Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live

बिहार में बालिका शिशु मृत्यु दर में 17 प्रतिशत की वृद्धि

0
0
child-death-increase-in-bihar-minister
पटना 17 मार्च, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने आज स्वीकार किया कि राज्य में बालिका शिशु मृत्यु दर में 17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है ,लेकिन सरकार इसमें कमी लाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है । श्री यादव ने बिहार विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तारकिशोर प्रसाद के अल्पसूचित प्रश्न के उत्तर में कहा कि बालिका शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए सरकार समाज में जागरुकता पैदा करने के साथ स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए भी प्रयास कर रही है । उन्होंने कहा कि समाज में जागरुकता पैदा करने के लिए बेटी रक्षक रथ चलाया जा रहा है । स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में 36 विशेष न्यू बॉर्न केयर (एनबीसी) यूनिट चल रहे हैं और छह अन्य एनबीसी यूनिट खोलने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में 550 एनबीसी यूनिट खोले जा चुके हैं। श्री यादव ने कहा कि एनबीसी यूनिट में नवजात बालिका को लाने के लिए आशा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि देने पर सरकार विचार कर रही है । उन्होंने कहा कि इसके साथ ही नवजात बालिका को एनबीसी में लाने के लिए माता-पिता को भी प्रोत्साहित किया जायेगा ।



इस पर भाजपा के वरिष्ठ नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि बालिका शिशु मृत्यु दर में 17 प्रतिशत की वृद्धि गंभीर चिंता का विषय है और मंत्री एनबीसी में नवजात बालिका को लाने पर प्रोत्साहन राशि देने के प्रस्ताव पर विचार करने की बात कह रहे हैं । उन्हें बताना चाहिए कि इस पर सरकार निर्णय कब लेगी । श्री यादव ने कहा कि बालिका शिशु मृत्यु दर पर गंभीरता से ध्यान देने की जरुरत है । सरकार को ध्यान देना चाहिए कि एनबीसी यूनिट काफी पहले से चल रही है , बावजूद इसके बालिका शिशु मृत्यु दर में वृद्धि हो रही है । उन्होंने कहा कि बालिका शिशु मृत्यु दर में वृद्धि के कारण महिला-पुरुष अनुपात में बड़ा अंतर उत्पन्न हो रहा है । उर्जा मंत्री विजेन्द्र यादव ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि समाज में बेटी को लेकर हीन भावना है जिसे दूर करना होगा । उन्होंने कहा कि सिर्फ सरकार की योजनाओं से इस गंभीर समस्या का हल नहीं होगा । आम लोगों में इसके लिए जागरुकता होना जरुरी है । सभाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने भी सरकार को ग्रामीण इलाकों में भी एनबीसी की यूनिट खोली जानी चाहिए ।

बिहार : यौन शोषण मामले में कारोबारी निखिल और उसके पिता को जेल भेजा गया

0
0
nikhil-priyadarshi-and-his-father-sent-to-jail
पटना 17 मार्च, पूर्व मंत्री की नाबालिग पुत्री के साथ यौन शोषण के मामले में पटना की एक विशेष अदालत ने आज मुख्य अभियुक्त निखिल प्रियदर्शी और उसके पिता कृष्ण बिहारी प्रसाद को न्यायिक हिरासत में लेते हुए 31 मार्च तक के लिए जेल भेज दिया। उत्तराखंड के गढ़वाल जनपद के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत से जारी ट्रांजिट रिमांड के आधार पर पटना पुलिस ने आज अनुसूचित जाति एवं जनजाति अदालत रिपीट अनुसूचित जाति एवं जनजाति (एससी:एसटी) के विशेष न्यायाधीश अखिलानंद दूबे की अदालत में दोनों अभियुक्तों को पेश किया गया जहां अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में लेने के बाद 31 मार्च 2017 तक के लिए पटना के आदर्श केन्द्रीय कारा बेउर भेजे जाने का आदेश दिया। दूसरी ओर पिता-पुत्र के खिलाफ दर्ज एक अन्य मामले में भी इसी अदालत ने पुलिस के अनुरोध पर इन्हें न्यायिक हिरासत में लेते हुए 31 मार्च तक के लिए जेल भेजा। 


इस बीच पुलिस की ओर से पांच दिनों के हिरासती पूछताछ के लिए निखिल प्रियदर्शी को पुलिस रिमांड पर दिये जाने का आवेदन दाखिल दिया गया जिस पर सुनवाई 18 मार्च को होगी। वहीं, निखिल के पिता कृष्ण बिहारी प्रसाद की ओर से अदालत में एक आवेदन दाखिल कर उन्हें बीमार और चोटिल बताते हुए इलाज के लिए पीएमसीएच भेजे जाने का अनुरोध किया गया। इसपर अदालत ने बेउर काराधीक्षक को इस संबंध में उचित कार्रवाई करने और अभियुक्त को चिकित्सा सुविधा मुहैय्या कराने का निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि पूर्वमंत्री की बेटी के साथ यौन शोषण मामले में लंबे समय तक फरार रहे पटना के ऑटोमोबाईल कारोबारी निखिल प्रियदर्शी और उसके पिता को उत्तराखंड पुलिस ने 14 मार्च को वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद दोनों अभियुक्तों को उत्तराखंड की एक अदालत में पेश किया गया। इसके बाद यहां से उत्तराखंड पहुंची विशेष जांच दल (एसआईटी) टीम दोनो को तीन दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर लेकर उत्तराखंड से पटना रवाना हो गई थी। 

निजी स्वार्थ की पूर्ति के लिए लोगों को गुमराह कर रहे हैं नामधारी नेता : रघुवर

0
0
namdhari-leader-confusing-people-raghubar-das
दुमका 17 मार्च, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आरोप लगाते हुए कहा कि झारखंड नामधारी दल के नेताओं पर निजी स्वार्थ की पूर्ति के लिए आदिवासी,दलित और पिछड़ा वर्ग के लोगों को गुमराह कर उनका शोषण करने कर रहे हैं। श्री दास ने आज दुमका में भारतीय जनता पाटी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के तत्वावधान में आयोजित संताल परगना प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाने के कृत संकल्प है और इस दिशा में तेजी से कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने वर्ष 2000 झारखंड राज्य का निर्माण कर इस क्षेत्र के गरीब आदिवासी, दलित और पिछड़ों के विकास के मार्ग को प्रशस्त कर दिया। इसके बाद इस राज्य में अब झारखंड मुक्ति मोर्चा का कोई औचित्य नहीं रह गया है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से गांव-गांव जाकर संताल परगना को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) मुक्त बनाने के लिए कार्य करने की अपील की। 


श्री दास ने राज्य सरकार द्वारा गरीब आदिवासी और दलितों के उत्थान के उद्धेश्य से शिक्षा,स्वास्थ्य और कौशल विकास सहित विभिन्न समस्याओं के निदान के किये जा रहे कार्यों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने 2019 तक राज्य के 60 प्रतिशत गांवों में शुद्ध पेयजल मुहैया कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके तहत संताल परगना के पाकुड़ जिले के सुदूरवर्ती लिट्टिपाड़ा क्षेत्र में 217 करोड़ की पेयजलापूर्ति योजना को स्वीकृत किया है। इस योजना के अन्तर्गत प्रत्येक गांवों मे पाईप लाईन से शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में अवस्थित 419 गांव चिन्हित किये गये हैं, जहां सोलर के द्वारा बिजली पहुंचाने की योजना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य निर्माण के बाद सल 2001 में ही स्थानीय नीति बना दी जाती तो आज राज्य के हजारों नौजवानों को बेरोजगार नहीं रहना पड़ता। उनकी सरकार ने दो साल के छोटे से कार्यकाल में स्थानीय नीति बनाकर शिक्षक और अन्य रिक्त पदों पर नियुक्ति की दिशा में तजी से कदम बढ़ाया है। अगले जुलाई महीने तक शिक्षक सहित लगभग 45 हजार रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी। सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य की समाज कल्याण मंत्री डा.लुईस मरांड़ी, पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू,भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार पाहन,उपाध्यक्ष सुनील सोरेन सहित कई प्रमुख नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने गरीब आदिवासियों और मूल रैयतों के हित में सीएनटी और एसपीटी एक्ट में किये गये संशोधन किया है। इससे जमीन के मूल रैयत निजी रोजगार के लिए अपनी जमीन का उपयोग कर रैयतों के हित में किया गया संशोधन झामुमो को नहीं पच रहा है । 

राजगीर में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन शुरू

0
0
baudhh-sammelan-rajgeer-starts
राजगीर 17 मार्च, बिहार की प्रमुख बौद्ध पर्यटन स्थलों में शुमार राजगीर में आज से तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध समेलन शुरू हो गया। बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने राजगीर के अंतर्राष्ट्रीय कंवेसन सेंटर में दीप प्रज्वलित कर औपचारिक रुप से अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुये बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा ने कहा ,“ प्रेम और करूणा बौद्ध धर्म का प्राण है । आज दुनियां में युद्ध और बुद्ध के बीच संघर्ष हो रहा है। यदि हम बौद्ध धर्म और भगवान बुद्ध को सही मायनें में समझ लेगें तब हम विध्वंस नहीं प्रेम का संदेश बांटेगें । ” बौद्ध धर्मगुरु ने भावनाओं की शुद्धि करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि व्यक्ति को भावनात्मक होना स्वाभाविक है लेकिन बाहर की दुनियां जो दिखती है उसे मन के आंखो से भी देखना चाहिये । उन्होनें भारत की प्रशंसा करते हुये कहा कि भारत विभिन्न धर्मों और सांस्कृतियों का संगम है। भारत विश्वभर में एकलौता ऐसा देश है जो अपने धर्मर्निपेक्षता को साथ लेकर विश्व शांति के साथ विश्व बंधुत्व का संदेश पूरे विश्व को दे रहा है।


वहीं सम्मेलन को संबोधित करते हुये केन्द्रीय सांस्कृतिक सह पर्यटन मंत्री महेश शर्मा नें कहा कि नालन्दा की धरती धन्य है ,जो यह भगवान बुद्ध की चरणों से पवित्र हुई थी। भगवान बुद्ध के जीवन के अधिकांशतः महत्वपूर्ण क्षेत्र उत्तर प्रदेश और बिहार में रहा है जो दोनों प्रदेश के लिए गौरव कि बात है । उन्होनें कहा कि आज दुनियां भर के पर्यटक बिहार के विभिन्न पर्यटक एवं ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण के लिए आते हैं । इनमें सबसे ज्यादा राजगीर, बौद्ध, गया और नालन्दा आते है । केन्द्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय के संयुक्त सचिव अमर श्रीवास्तव नें आगत अतिथियों स्वागत करते हुए नव नालन्दा महाविहार के अब तक के सफर की चर्चा किया तथा इसके इतिहास पर संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम के दौरान धर्मगुरु दलाई लामा नें देवनागरी में रचित त्रिपिटक के पुनमुद्रित 41 खंडो का विमोचन किया। सम्मेलन में कंबोडिया, लाओस, श्रीलंका, पोलैंड, रूस ,नार्वे, नेपाल, म्यांमार, मंगोलिया, मलेशिया,कजाकिस्तान, इटली, इंडोनेशिया, हांगकांग, जर्मनी, बांग्लादेश, सिंगापुर समेत कुल 35 देशों के प्रतिनिधियों ,विद्धानों नें भाग लिया । 

बिचौलियों के कारण नहीं मिल पाता किसानों को लाभकारी मूल्य : राजनाथ

0
0
can-not-get-due-to-middlemen-beneficial-to-farmers-rajnath
सूरजकुंड, 18 मार्च, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि मोदी सरकार किसानों को उनके उत्पादों का लाभकारी मूल्य दिलाना चाहती है लेकिन बिचौलियों और कुछ अन्य कारणों से उन्हें कृषि उत्पादों का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है। श्री सिंह ने यहां हरियाणा की दूसरी एग्रीटेक लीडरशिप समिट को सम्बोधित करते हुए कहा कि कृषि लागत अधिक होने, सिंचाई सुविधा की कमी, बाजारों में बिचौलियों की सक्रियता, देश की मंडियों में विभिन्न फसलों के मूल्यों की जानकारी का अभाव ,प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्द्धन के प्रति उदासीनता के कारण किसानों को उनके उत्पाद का सही मूल्य नहीं मिल पाता है। उन्होंने कृषि उत्पादों के मूल्य निर्धारण की चर्चा करते हुए कहा कि किसानों को मूल्य निर्धारण की शक्ति होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा संकट कृषि लागत मूल्य है जिसे सरकार तकनीक और अन्य प्रकार से घटाने का प्रयास कर रही है। उर्वरकों का रिकार्ड उत्पादन किया गया है और उनकी कीमतें कम हुयी है। करीब 20 हजार करोड की लागत से सिंचाई सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है 2019 तक लगभग 76 लाख हेक्टेयर अतिरिक्त क्षेत्र में सिंचाई सुविधा विकसित की जा सकेगी। इसके साथ ही नदी जोड़ो अभियान भी शुरू किया गया है जिससे किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी।

जितना बड़ा अपराधी, उसकी उतनी बड़ी पहुंच : जस्टिस केहर

0
0
more-serious-the-culprit-the-greater-its-reach-justice-kehar
नयी दिल्ली, 18 मार्च, उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जगदीश सिंह केहर ने देश में अपराधियों और उनके रहनुमाओं के बुलंद हौसले का जिक्र करते हुए आज कहा कि जो जितना बड़ा अपराधी है, उसकी उतनी बड़ी पहुंच होती है। न्यायमूर्ति केहर ने बम विस्फोटों, तेजाब हमलों और बलात्कार की घटनाओं के शिकार लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए न्यायिक सेवा प्राधिकरणों से अपील की कि वे ऐसे लोगों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहें। किसी खास मुकदमे का नाम लिये बिना न्यायमूर्ति केहर ने कहा कि यहां तक कि पुनर्विचार याचिकाएं निरस्त होने के बाद भी आतंकवादियों को कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए बहुत सारे लोग आगे आते हैं, लेकिन बम विस्फोटों, तेजाब हमलों और अन्य घटनाओं के पीड़ितों के कानूनी अधिकारों की रक्षा के लिए कोई सामने नहीं आता। उनका इशारा 1993 के मुंबई बम विस्फोटों के दोषी याकूब मेमन की ओर थी, जिसकी फांसी की सजा पर रोक के लिए कई अधिवक्ता और सामाजिक संगठन सामने आये थे और रात में सुनवाई की गयी थी। मुख्य न्यायाधीश ने कहा, “हमारा देश भी विचित्र है, जो जितना बड़ा अपराधी होता है, उसकी उतनी बड़ी पहुंच होती है। लेकिन मुझे इस बात को लेकर हैरानी होती है कि उन परिवारों का क्या, जिन्होंने इन आपराधिक घटनाओं में अपने प्रियजनों को खोया है।” उन्होंने कहा, “तेजाब हमलों की उन पीड़ितों का क्या जिनके चेहरे खराब हो गये और समाज में जीने लायक उनकी स्थिति नहीं रहती। मैं उन बलात्कार पीड़िताओं के बारे में सोचता हूं, जिनके लिए कोई कानूनी सहायता का हाथ सामने नहीं आता।” वह राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणों की 15वीं अखिल भारतीय बैठक के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उच्चतम न्यायालय के दूसरे सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश दीपक मिश्रा, विधि एवं न्याय राज्य मंत्री पी पी चौधरी और अन्य न्यायिक अधिकारी भी उपस्थित थे।

त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की ली शपथ

0
0
trivendra-singh-rawat-sworn-in-as-chief-minister-of-uttarakhand
देहरादून,18 मार्च, त्रिवेंद सिंह रावत ने आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, राज्यपाल के के पॉल ने श्री रावत और मंत्री पद के अन्य सदस्यों को पद एवं गाेपनीयता की शपथ दिलायी, इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह और केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। देहरादून स्थित परेड मैदान में भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। श्री रावत के बाद सतपाल महाराज ने शपथ ग्रहण की। इसके अलावा, हरक सिंह रावत, प्रकाश पंत, मदन कौशिक, यशपाल आर्य, सुबोध उनियाल और अरविंद पांडे को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। सुश्री रेखा आर्य और श्री धन सिंह रावत को राज्य मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। श्री रावत के साथ कुल नौ मंत्रियों ने शपथ ली। गौरतलब है कि हाल ही संपन्न राज्य विधानसभा चुनाव में 70 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी को 57 सीटें मिली हैं। शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, विदेश राज्य मन्त्री वी के सिंह, भाजपा सांसद बी सी खंडूरी समेत तमाम नेता भी मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। श्री रावत को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ-साथ श्री शाह का काफी नजदीकी माना जाता है। वह 2013 में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव नियुक्त हुए। श्री रावत डोईवाला विधानसभा सीट से कांग्रेस के हीरा सिंह बिष्ट को भारी मतों से हराकर विजयी हुए। वर्ष 2002 के बाद इस सीट से श्री रावत की यह तीसरी जीत है। वर्ष 2000 के उत्तराखंड गठन के बाद 57 वर्षीय श्री रावत भाजपा के पांचवें मुख्यमंत्री हैं। अलग राज्य बनने पर श्री नित्यानंद स्वामी उत्तराखंड के पहले मुख्यमंत्री बने थे। श्री रावत को राज्य के प्रभावशाली ठाकुर समुदाय का बड़ा नेता माना जाता है।

उत्तर प्रदेश की कमान योगी आदित्यनाथ के हाथ, कल लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

0
0
yogi-adityanath-willbe-next-cm-will-takeoath-on-tomorrow
लखनऊ,18 मार्च, उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनिर्वाचित विधायकों ने सर्वसम्मति से गोरखपुर के सांसद और हिन्दुत्व का चेहरा माने जाने वाले योगी आदित्यनाथ को अपना नेता चुनकर प्रदेश में भविष्य की राजनीति का संदेश दे दिया। इसके साथ ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य तथा पार्टी उपाध्यक्ष और लखनऊ के महापौर डा0 दिनेश शर्मा को उपमुख्यमंत्री चुना गया। इनके नाम का प्रस्ताव भाजपा विधानमंडल दल नेता रहे सुरेश कुमार खन्ना ने रखा जिसको विधायको ने ध्वनिमत से समर्थन दे दिया। विधायक दल का नेता चुने जाने के लिये पार्टी के केन्द्रीय पर्यवेक्षक नगर विकास मंत्री एम वेंकैयानायडू और पार्टी महासचिव तथा राज्यसभा सदस्य भूपेन्द्र यादव मौजूद थे । इस अवसर पर पार्टी उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश प्रभारी ओम माथुर तथा केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र भी उपस्थित थे। श्री योगी कल यहां कांशीराम स्मृति उपवन में अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ अपरान्ह 2़ 15 बजे शपथ लेंगे। भाजपा के प्रदेश कार्यालय में सुबह से ही गहमागहमी शुरु हो गयी थी । विधायकों और उनके समर्थकों का हुजूम कार्यालय परिसर में इकट्ठा होना शुरु हो गया था। लोग “ हर हर मोदी -घर घर मोदी ” के नारे लगा रहे थे। भाजपा के सभी 312 नवनिर्वाचित विधायक साढे चार बजते बजते कार्यालय से सटे लोकभवन पहुंच गये। लोकभवन के आसपास कडी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी । सुरक्षा के लिये केन्द्रीय बलों की तैनाती की गयी थी। शाम पांच बैठक शुरु हुई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद के नारे लगे । थोडी देर में श्री योगी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया। भाजपा की 15 साल बाद सत्ता में वापसी हुई है। योगी को नेता चुनते ही उनके समर्थक खुशी से झूम उठे। देश-विदेश की मीडिया से खचाखच भरे लोकभवन में नेता को लेकर काफी देर तक संशय बना रहा। करीब एक घंटे चली बैठक के बाद उक्त निर्णय सामने आया। बैठक में वरिष्ठ नेताओं में सबसे पहले कलराज मिश्र पहुंचे थे। इसके बाद भूपेन्द्र यादव, सुनील बंसल तथा केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे। बाद में पहुंचने वाले नेताओं में योगी आदित्यनाथ और दिनेश शर्मा शामिल थे। भाजपा प्रदेश कार्यालय के बगल स्थित लोक भवन में नेता चुने जाने की प्रक्रिया समाप्त होते ही युवाओं की टोलियां ‘मोदी-मोदी’ की तर्ज पर ‘योगी-योगी’ के नारे लगाने लगी। इन युवाओं ने केसरिया रंग के गमछे लपेट रखे थे। विधानभवन, लोकभवन और हजरतगंज इलाके में ‘योगी-योगी’ के नारे ही सुनाई दे रहे थे। 



इससे पहले श्री योगी सुबह एक विशेष विमान से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बुलावे पर दिल्ली गये थे और दोपहर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के साथ लखनऊ लौट आये। योगी आदित्यनाथ के पीठ गोरखपुर का गोरक्षनाथ मंदिर अयोध्या के राम मंदिर आंदोलन का कभी केन्द्र रहा है। आंदोलन की शुरुआत करने वाली संस्था श्रीरामजन्मभूमि मुक्ति यज्ञ समिति के अध्यक्ष योगी आदित्यनाथ के गुरु महन्त अवैद्यनाथ थे। सन् 1984 में महन्त अवैद्यनाथ की अगुवाई में ही राम मंदिर आंदोलन की शुरुआत हुई थी। योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपकर भाजपा ने आगे की राजनीति का संदेश दे दिया है। राजनीतिक विश्लेषक मान बैठे हैं कि अब प्रदेश में हिन्दुत्व की बयार बहेगी,हालांकि नवनिर्वाचित उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि पार्टी ‘सबका साथ-सबका विकास’ के फार्मूले पर चलेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इसी नारे के साथ अपनी सरकार चला रहे हैं। गौरतलब है कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में कोई मुस्लिम उम्मीदवार नहीं खडा किया था। जानकारों ने तभी कह दिया था कि भाजपा ने आगे की राजनीति तय कर दी है। अब योगी को मुख्यमंत्री बनाकर भाजपा ने हिन्दुत्व का साफ संदेश दे दिया है। योगी के साथ पिछडे वर्ग के केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा को उपमुख्यमंत्री बनाकर वर्ग संतुलन बनाने की भी कोशिश की गयी है। योगी को जहां हिन्दुत्व का चेहरा माना जाता है वहीं उपमुख्यमंत्री बनाये गये श्री मौर्य भी काफी दिनों तक विश्व हिन्दू परिषद(विहिप) और बजरंग दल से जुडेे रहे। डा0 दिनेश शर्मा भाजपा उपाध्यक्ष के साथ ही पार्टी मामलों के गुजरात प्रभारी भी हैं। उन्हें पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का काफी करीबी माना जाता हैे। एक बात तीनों में खास है कि श्री योगी, श्री मौर्य और श्री शर्मा राज्य विधानसभा या राज्य विधान परिषद के सदस्य नहीं हैं। तीनों को ही विधानमंडल के दोनों सदनों में से किसी एक का सदस्य छह महीने के अन्दर बनना अनिवार्य होगा। श्री योगी और श्री माैर्य लोकसभा के सदस्य हैं जबकि श्री शर्मा अभी तक किसी सदन के सदस्य नहीं बने हैं। योगी आदित्यनाथ का जन्म उत्तराखण्ड के गढवाल में पांंच जून 1972 को राजपूत परिवार में हुआ था। 22 वर्ष की उम्र में उन्होंने सन्यास ग्रहण कर लिया। उन्होंने विज्ञान वर्ग से स्नातक तक शिक्षा ग्रहण की। वह छात्र जीवन में विभिन्न राष्ट्रवादी आन्दोलनों से जुड़े रहे। श्री योगी को शिक्षा के साथ-साथ सनातन हिन्दू धर्म की विकृतियों एवं उस पर हो रहे प्रहार से व्यथित किया। आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर के पूर्व महन्त अवैद्यनाथ के उत्तराधिकारी हैं। वह 2014 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के टिकट पर गोरखपुर से लोकसभा क्षेत्र से पांचवीं बार सांसद चुने गये। वह 1998 से लगातार इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वह हिन्दू युवा वाहिनी के संस्थापक हैं। वह अपने इस संगठन को हिन्दू युवाओं का सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी समूह मानते हैं। योगी आदित्यनाथ का वास्तविक नाम अजय सिंह है। आदित्यनाथ बारहवीं लोकसभा (1998-99) के सबसे युवा सांसद थे। उस समय उनकी उम्र महज 26 वर्ष थी। उन्होंने हेमवती नंनद बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से गणित से बी.एस.सी किया है। उन्होंने धर्मांतरण, गौवध रोकने की दिशा में सार्थक कार्य किये हैं। महंत योगी आदित्यनाथ का पूर्वी उत्तर प्रदेश में अच्छा खासा प्रभाव माना जाता है। इससे पहले उनके पूर्वाधिकारी तथा गोरखनाथ मठ के पूर्व महन्त, महन्त अवैद्यनाथ भी भारतीय जनता पार्टी से 1991 तथा 1996 का लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। महन्त अवैद्यनाथ के गुरु महन्त दिग्विजयनाथ भी गोरखपुर से सांसद चुने गए थे। योगी आदित्यनाथ सबसे पहले 1998 में गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े और तब उन्होंने बहुत ही कम अंतर से जीत दर्ज की। उसके बाद हर चुनाव में उनका जीत का अंतर बढ़ता गया और वह 1999, 2004, 2009 व 2014 में जीतेे। योगी ने अप्रैल 2002 मे हिन्दु युवा वाहिनी बनायी। उनका दावा है कि उनके कार्यकर्ता हिन्दू धर्म विरोधी कार्यो को रोकने का काम करते हैं1

अपनी पीठ की परम्परा के अनुसार श्री योगी ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में व्यापक जनजागरण का अभियान चलाया। सहभोज के माध्यम से छुआछूत और अस्पृश्यता की भेदभावकारी रूढ़ियों पर जमकर प्रहार किया। हिन्दू समाज को संगठित कर राष्ट्रवादी शक्ति के माध्यम से हजारों मतान्तरित हिन्दुओं की ससम्मान घर वापसी का कार्य किया। 
उन्होंने गोरक्षा के लिए आम जनमानस को जागरूक करके गोवंशों का संरक्षण एवं सम्वर्धन करवाया। बहुआयामी प्रतिभा के धनी योगी जी, धर्म के साथ-साथ सामाजिक, राजनीतिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से राष्ट्र की सेवा में रत रहते हैं। 
संसद में सक्रिय उपस्थिति एवं संसदीय कार्य में रुचि लेने के कारण श्री योगी को केन्द्र सरकार ने खाद्य एवं प्रसंस्करण उद्योग और वितरण मंत्रालय, चीनी और खाद्य तेल वितरण, ग्रामीण विकास मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी, सड़क परिवहन, पोत, नागरिक विमानन, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालयों के स्थायी समिति के सदस्य तथा गृह मंत्रालय की सलाहकार समिति, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय और अलीगढ़ विश्वविद्यालय की समितियों में सदस्य के रूप में समय-समय पर नामित किया। श्री योगी श्रमसाध्य कार्य के साथ-साथ समय-समय पर अपने विचार को स्तम्भ के रूप में समाचार-पत्रों में भेजते रहते हैं। उन्होने ‘यौगिक षटकर्म’, ‘हठयोग स्वरूप एवं साधना’, ‘राजयोग स्वरूप एवं साधना’ तथा ‘हिन्दू राष्ट्र नेपाल’ नामक पुस्तकें लिखीं। वह गोरखनाथ मन्दिर से प्रकाशित होने वाली वार्षिक पुस्तक ‘योगवाणी’ के प्रधान सम्पादक हैं तथा ‘हिन्दवी’ साप्ताहिक समाचार पत्र के प्रधान सम्पादक रहे। नाथ सम्प्रदाय के श्री योगी गोरक्षपीठाधीश्वर के साथ ही बलरामपुर के प्रसिद्ध देवीपाटन मंदिर के भी न्यासी हैं। 

राम नाईक से मिलकर योगी ने सरकार बनाने का पेश किया दावा

0
0
yogi-met-governor-ram-naik-claim-t0-form-government
लखनऊ, 18 मार्च, उत्तर प्रदेेश में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल राम नाईक से मिलकर सरकार बनाने का औपचारिक दावा पेश किया। भाजपा का राज्य विधानसभा में पूर्ण बहुमत है। राज्य विधानसभा की कुल 403 सीटों में से भाजपा गठबंधन के 325 उम्मीदवार जीत कर आए हैं। योगी आदित्यनाथ और उनका मंत्रिमंडल कल अपरान्ह दो बजकर 15 मिनट पर काशीराम स्मृति उपवन में शपथ ग्रहण करेगा।

रांची में संपन्न हुआ स्वस्थ भारत यात्रा का कार्यक्रम

0
0
swsthy-bharat-yatra-in-ranchi
गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के मार्गदर्शन में स्वस्थ भारत न्यास द्वारा निकाली गई स्वस्थ भारत यात्रा का कार्यक्रम रांची में संपन्न हुआ। इस यात्रा के प्रमुख तथा स्वस्थ भारत (ट्रस्ट) के अध्यक्ष श्री आशुतोष कुमार सिंह और वरिष्ठ पत्रकार प्रसून ने अपनी टीम के साथ रांची शहर से कुछ दूर स्थित चिपरा राजकीय मध्य विद्यालय के प्रांगण में छात्राओं की सभा को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में बालिकाओं ने भाग लिया। छात्राओं को स्वस्थ संबंधित कई तरह की जानकारी दी गई। स्कूल की छात्राओं ने भगवान बिरसा मुंडा] महात्मा गांधी और कल्पना चावला को याद करते हुए अपनी जागरूकता का परिचय दिया। उन्होंने बताया कि वे तुलसी की चाय नहीं पीती हैं] पर वह दांतों की सफाई के लिए ब्रश और पेस्ट का इस्तेमाल न करके दातुन का इस्तेमाल करती है। इस मौके पर स्कूल की पांच छात्राओं को “स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज” का गुडविल एंबेसडर बनाया गया] जिनके नाम शिवानी कुमारी] ज्योति कुमारी] सोनम कुमारी] संध्या तिर्की तथा दामिनी तिर्की हैं। स्कूल में छात्राओं द्वारा गठित बाल संसद के प्रधानमंत्री और उनकी सहयोगी मंत्रियों ने अपने कार्यों के साथ विस्तार से स्कूल में चलनेवाले सफाई अभियान की जानकारी दी। इस मौके पर श्री राजेश्री दास और विनोद रोहिला ने भी बालिकाओं को संबोधित किया।


इससे पूर्व टीम के सदस्य रांची स्थित आंचल शिशु आश्रम गये और वहां की बालिकाओं से संवाद किया। बालिकाओं से स्वास्थ संबंधित कई सवाल पूछे गये] जिनका जवाब देकर बालिकाओं ने यह एहसास दिलाया कि वह अनाथ जरूर हैं लेकिन असहाय और कायर नहीं। संवाद के दौरान बालिकाओं को स्वास्थ की जरूरी बातों से अवगत कराया। इस आश्रम से भी चार बालिकाओं को “स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज” का गुडविल एंबेसडर बनाया गया, जिनके नाम अनिता कुमारी, मीरा कुमारी, प्रियंका कुमारी तथा नीलू उरांव हैं। इस मौके पर आश्रम के केंद्रीय प्रमुख और पत्रकार निराला ने स्वस्थ भारत यात्रा की टीम के सदस्यों का स्वागत किया और यात्रा की कामयाबी की कामना की।

swsthy-bharat-yatra-in-ranchi
गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के मार्गदर्शन में स्वस्थ भारत न्यास द्वारा यह यात्रा निकाली गयी है. इस बावत यात्री दल के प्रमुख एवं स्वस्थ भारत (न्यास) के चेयरमैन आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि भारत छोडो  आंदोलन के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर देश से बीमारी को भगाने हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए यह यात्रा निकली है। उन्होंने कहा की जिस तरह महात्मा गांधी ने अंग्रेजों को भारत से भगाने के लिए भारत छोडो आंदोलन चलाया था, उसी तरह हमलोग भी बीमारी को भगाने के लिए अभियान चला रहे हैं। स्वस्थ भारत द्वारा चलाये गए कैम्पेन मसलन कंट्रोल मेडिसिन मैक्सिमम रिटेल प्राइस, जेनेरिक लाइए पैसा बचाइए, तुलसी लगाइये रोग भगाइए, नो योर मेडिसिन की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अब हम अपने पांचवे कैम्पेन स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज को लेकर यात्रा पर निकले हैं. तुलसी पौधे एवं  नीम के पेड़ के  औषधीय गुण के बारे में जागरूक किया। 

गौरतलब है कि स्वस्थ भारत यात्रा, भारत छोड़ो आंदोलन के 75 वीं वर्षगांठ पर गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के मार्गदर्शन में स्वस्थ भारत (न्यास) द्वारा शुरू किया गया है। नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इसे हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था। इस यात्रा को गांधी दर्शन स्मृति एवं दर्शन समिति, संवाद मीडिया, राजकमल प्रकाशन समूह, नेस्टिवा अस्पताल, मेडिकेयर अस्पताल, स्पंदन, जलधारा, हेल्प एंड होप फाउंडेशन, आर्यवर्त लाइव, आइडिया क्रेकर्स, वल्र्ड टीवी न्यूज, पंचायत खबर सहित कई अन्य संस्थानों का समर्थन है

अंगप्रदेश की 5 बालिकाएं बनीं गुडविल अम्बेसडर

0
0
  • 48 दिन की यात्रा कर स्वस्थ भारत यात्री पहुँचे भागलपुर, दिया स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज का सन्देश


swasthy-bharat-yatra-bhagalpur
स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज का सन्देश प्रचरित करने के लिए भागलपुर की 5 लड़कियों को गुड विल अम्बेसडर मनोनीत क़िया गया . अंग मदद फाउंडेशन द्वारा स्वस्थ भारत यात्री दल का भागलपुर पहुँचने पर आयोजित समारोह में जिन लड़कियों को गुडविल अम्बेसडर मनोनीत किया गया उनके नाम जैनब, निशा आफरीन, अमरीन, साबरीन कौशर और काजल कुमारी है. इन सभी को नाथ नगर के प्रसिद्ध समाजकर्मी सजय कुमार झा ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. 17 राज्यों का दौरा कर भागलपुर पहुँचे स्वस्थ भारत ट्रस्ट के चेरमेन और समाजकर्मी आशुतोष कुमार सिंह, गांधीवादी चिंतक प्रसून लतांत, कुमार कृष्णन और विनोद रोहिल्ला ने कार्यक्रम में बालिकाओं से संवाद किया. आशुतोष ने स्वास्थ्य के मामले में होने वाले भेदभाव और लापरवाही को उजागर करते हुए कहा कि स्वस्थ घर और समाज के निर्माण के लिए बालिकाओं का स्वस्थ होना बहुत जरुरी है. उन्होंने कहा की चुकित्सा के नाम पर भारी लूट हो रही है, बीमार के इलाज की ज्यादा चिंता की जा रही है लेकिन कोई बीमार ही न पड़े इस पर कम ध्यान दिया जा रहा है. सजय कुमार झा ने कहा कि स्वस्थ रहने के के लिए लोगों को स्वयं ही सचेत होना पड़ेगा...उन्होंने यात्री दल के सदस्यों का शाल ओढ़ाकर अभिनन्दन किया. उन्होंने यात्रा की मकसद की सराहना करते हुए कहा की लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का बेहद अभाव है. अंग मदद फॉउंडेशन की सचिव बन्दना झा, सोनी खानम, नगमा खानम, फिरोज रंगरेज ने यात्री दल का अपने स्नेह शब्दों से स्वागत किया. इस मौके पर गुड विल अम्बेसडर के रूप में मनोनीत जैनब ने कहा कि सेहत का मतलब अछी आदत है. 


swasthy-bharat-yatra-bhagalpur
गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के मार्गदर्शन में स्वस्थ भारत न्यास द्वारा यह यात्रा निकाली गयी है. इस बावत यात्री दल के प्रमुख एवं स्वस्थ भारत (न्यास) के चेयरमैन आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि भारत छोडो  आंदोलन के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर देश से बीमारी को भगाने हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए यह यात्रा निकली है. उन्होंने कहा की जिस तरह महात्मा गांधी ने अंग्रेजों को भारत से भगाने के लिए भारत छोडो आंदोलन चलाया था, उसी तरह हमलोग भी बीमारी को भगाने के लिए अभियान चला रहे हैं. स्वस्थ भारत द्वारा चलाये गए कैम्पेन मसलन कंट्रोल मेडिसिन मैक्सिमम रिटेल प्राइस, जेनेरिक लाइए पैसा बचाइए, तुलसी लगाइये रोग भगाइए, नो योर मेडिसिन की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अब हम अपने पांचवे कैम्पेन स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज को लेकर यात्रा पर निकले हैं. 

तुलसी पौधे एवं  नीम के पेड़ के  औषधीय गुण के बारे में जागरूक किया. 
गौरतलब है कि स्वस्थ भारत यात्रा भारत छोड़ो आंदोलन के 75वीं वर्षगांठ पर गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के मार्गदर्शन में स्वस्थ भारत (न्यास) द्वारा शुरू किया गया है। नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इस यात्रा को गांधी स्मृति एंव दर्शन समिति, संवाद मीडिया, राजकमल प्रकाशन समूह, नेस्टिवा अस्पताल, मेडिकेयर अस्पताल, स्पंदन, जलधारा, हेल्प एंड होप फाउंडेशन, आर्यावर्त लाइव, आइडिया क्रैकर्स, वर्ल्ड टीवी न्यूज, पंचायत खबर सहित अन्य कई संस्थानों का समर्थन है।

दशकों तक गलत नीतियों पर चलता रहा देश : मोदी

0
0
nation-moved-on-wrong-path-for-decades-modi
नयी दिल्ली, 18 मार्च, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि दशकों तक हम गलत नीतियों के साथ गलत दिशा में चलते रहे और दो दशक पहले गलती सुधारने की जो कोशिश हुई उसे ही सुधार मान लिया गया। श्री मोदी ने मुंबई में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में वीडियो कांफ्रेंस के जरिये लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला किया। उन्होंने 1990 में आर्थिक सुधारों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अनेक दशकों तक हम गलत नीतियों के साथ गलत दिशा में चले। सब कुछ सरकार करेगी यह भाव प्रबल हो गया। कई दशकों के बाद गलती ध्यान में आई और इसे सुधारने का प्रयास हुआ और सोचने की सीमा बस इतनी थी कि उस गलती को सुधारने के एक प्रयास को ही सुधार मान लिया गया। उन्होंने कहा ज्यादातर समय देश ने या तो एक ही तरह की सरकार देखी या फिर मिली-जुली। उसके कारण देश को एक ही तरह की सोच और गतिविधि नजर आई। हमें स्वीकार करना होगा कि 200 साल में तकनीक जितनी बदली, उससे ज्यादा पिछले 20 साल में बदली है। हमें स्वीकार करना होगा कि 30 वर्ष पहले के युवा और आज के युवा की आकांक्षाओं में बहुत अंतर है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार एक भारत-श्रेष्ठ भारत का सपना लेकर चल रही है। समस्याओं को देखने का तरीका कैसा हो, इस पर दृष्टिकोण अलग है। उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया है कि कल इंडिया टुडे ग्रुप के एडिटर इन चीफ ने मुझे नया पद दे दिया है- “डिसरप्टर- इन- चीफ” का। लेकिन चीजें बदल रही हैं और तरीका अलग है। इसलिए आपका ये शब्द इन सब बातों के लिए छोटा पड़ रहा है। ये व्यवस्थाओं को ध्वस्त करने वाली सोच नहीं है। ये कायाकल्प है जिससे इस देश की आत्मा अक्षुण्ण रहे, व्यवस्थाएं समय के अनुकूल होती चलें। यही 21वीं सदी के जनमानस का मन है। इसलिए “डिसरप्टर- इन- चीफ” अगर कोई है तो देश के सवा सौ करोड़ हिन्दुस्तानी है। जो हिंदुस्तान के जन-मन से जुड़ा है वो भली-भांति समझ जाएगा कि डिसरप्टर कौन है।

किसानों का भविष्य उज्जवल, 2022 तक दोगुनी होगी आय

0
0
farmers-income-double-in-2022
सूरजकुंड :हरियाणा:, 18 मार्च, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज देश के किसानों को आश्वस्त किया कि वर्ष 2022 तक उनकी आय दोगुनी हो जायेगी। उन्होंने कृषि क्षेत्र में विकास की व्यापक संभावनायें बताते हुये उसे 21वीं सदी का उभरता हुआ क्षेत्र बताया। राजनाथ सिंह ने इन आशंकाओं को दरकिनार किया कि खेती-किसानी का भविष्य अंधकारमय है। इसके विपरीत उन्होंने कहा कि किसानों का भविष्य काफी उज्जवल है। गृहमंत्री यहां हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री ने किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करने की अपनी योजना पहले ही बता दी है और हम उनकी इस योजना को वास्तविकता में बदलेंगे।’’ गृहमंत्री ने किसानों के समक्ष आने वाली चुनौतियों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि किसानों के समक्ष खेती की उंची लागत और कृषि उपज को उचित दाम पर बेचने जैसी कई समस्यायें हैं। सिंह ने इन आशंकाओं को दूर किया कि भारतीय किसानों का कोई भविष्य नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं और मुझ जैसे कई लोगों का यह मानना है कि कृषि क्षेत्र में वृद्धि की संभावना न तो समाप्त हुई है और न ही यहां किसानों का भविष्य अंधकारमय है।’’ गृहमंत्री ने अपनी बात को और मजबूती देते हुये कहा कि दुनियाभर में कई लोग यह मानने लगे हैं कि 21वीं सदी में खेतीबाड़ी ही एकमात्र उभरता हुआ क्षेत्र है। इसमें उत्पादन बढ़ाने के लिये जो प्रौद्योगिकी अपनाई जा रही है उसका काफी योगदान है।

आयकर विभाग ने 448 करोड़ रुपये का कर नहीं चुकाने वालों की सूची सार्वजनिक की

0
0
448-it-defaulters-public
नयी दिल्ली, 18 मार्च, आयकर विभाग ने ऐसी 29 कंपनियों और लोगों के नाम सार्वजनिक किये हैं जिनके उपर 448.02 करोड़ रपये का कर बकाया है और वह उसका भुगतान नहीं कर रहे हैं। बकाया कर नहीं चुकाने वालों के नाम सार्वजनिक कर उन्हें शर्मिंदा करने की रणनीति के तहत विभाग ने यह कदम उठाया है। देश के प्रमुख समाचार पत्रों में विज्ञापन जारी कर आयकर विभाग ने आयकर और कंपनी कर नहीं चुकाने वालों की सूची जारी की है। विभाग ने इन लोगों को ‘‘बकाया कर जल्द से जल्द चुकाने’’ की भी सलाह दी है। आयकर विभाग ने इससे पहले भी यह कदम उठाया था। उस समय भी विभाग ने ऐसे 67 लोगों की सूची जारी की थी जिनके उपर भारी कर देनदारी बकाया है। लेकिन तब ऐसे लोगों का या तो अता-पता नहीं चला या फिर उनके पास वसूली के लिये कोई संपत्ति ही नहीं थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक की गई सूची में ऐसे व्यक्तियों अथवा कंपनियों के पैन कार्ड नंबर, उनका अंतिम उपलब्ध पता और उन पर बकाया राशि के बारे में जानकारी प्रकाशित की गई है ताकि आम जनता को उनके बारे में जागरक किया जा सके और कोई भी जानकारी होने पर वह विभाग को सूचित कर सकें। विज्ञापन में प्रकाशित 29 व्यक्तियों और कंपनियों पर कुल मिलाकर 448.02 करोड़ रपये का कर बकाया है। आयकर विभाग की नीति निर्माता संस्था केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड :सीबीडीटी: ने कुछ साल पहले इस रणनीति को अपनाया था। इसके तहत विभाग ऐसे पुराने बकायादारों के नामों को सार्वजनिक करती है और अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी उन्हें डालती है।

धोनी ने दिल जीता लेकिन बंगाल ने मैच

0
0
bangal-beat-jharkhand-dhoni-won-heart
नयी दिल्ली, 18 मार्च, महेंद्र सिंह धोनी ने कुछ शानदार छक्कों से सभी का मन जीत लिया जबकि बंगाल की युवा टीम ने आज यहां बेहतरीन जज्बा दिखाते हुए झारखंड को 41 रन से पराजित कर विजय हजारे ट्राफी के फाइनल में प्रवेश किया। अब बंगाल की भिड़ंत फाइनल में तमिलनाडु से होगी। बंगाल की टीम दिनेश कार्तिक एंड कंपनी से 2008-09 और 2009-10 में दो लगातार फाइनल में हार चुकी है। अभिमन्यु ईश्वरन :101 रन: और श्रीवत्स गोस्वामी :101 रन: के दो शतकों तथा कप्तान मनोज तिवारी की 75 रन की आक्रामक पारी की बदौलत बंगाल ने 50 ओवर में चार विकेट पर 329 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। खेल के बेहतरीन फिनिशर में से एक धोनी ने 62 गेंद में 70 रन की पारी से विपक्षी टीम के खेमे में हलचल मचा दी लेकिन टीम निर्धारित 50 ओवरों में 288 रन पर सिमट गयी। धोनी की पारी में चार छक्के जड़े थे जिससे उन्हें देखने पहुंचे 2000 से ज्यादा दर्शक निराश नहीं हुए। वे तब बहुत खुश हुए जब अशोक डिंडा ने लांग आफ पर कैच छोड़ दिया जो बाउंड्री पर चला गया। आफ स्पिनर आमिर गनी हैरत से देखते रह गये जब धोनी ने उनकी गेंद पर लांग आन में दो गगनचुंबी छक्के जड़े।


भारतीय अमेरिकी इंजीनियर को ह्यूस्टन में पीडब्ल्यूई विभाग का प्रमुख बनाया जाएगा

0
0
indian-engineer-chief-in-huston-pweusa
ह्यूस्टन, 18 मार्च, शहर के मेयर सिलवेस्टर टर्नर ने भारतीय अमेरिकी इंजीनियर करूण श्रीराम को ह्यूस्टन के लोकनिर्माण एवं अभियांत्रिकी विभाग का प्रमुख बनाने की घोषणा की है। श्रीराम :53 साल: शहर के दो अरब डॉलर और 4,000 से अधिक कर्मचारियों वाले विभाग के प्रमुख के पद पर डेल रूडिक की जगह लेंगे। रूडिक निदेशक के पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। परिषद से मंजूरी मिलने पर हैदराबाद के रहने वाले श्रीराम तीन अप्रैल से काम शुरू कर देंगे और साथ ही वह ह्यूस्टन के विभाग के पहले एशियाई निदेशक बन जाएंगे। श्रीराम एक बेहद सम्मानित इंजीनियर हैं जिनके पास अमेरिका एवं विदेशों में करोड़ों डॉलर की परियोजनाओं के प्रबंधन का अनुभव है। वह एक पंजीकृत पेशेवर इंजीनियर हैं और सिविल इंजीनियरिंग में डॉक्टरेट हैं। साथ ही उनके पास व्यापार प्रबंधन में स्नातकोत्तर की डिग्री भी है।

ट्विटर पर नहीं होता, तो मैं आज यहां नहीं होता : ट्रंप

0
0
trump-said-due-to-tweeter-i-m-here
वाशिंगटन, 18 मार्च, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ट्विटर एवं सोशल मीडिया मंच ने उन्हें मीडिया से मुकाबला करने में मदद की जिसकी वजह से वह इस पद पर पहुंच पाए। ट्रंप से पूछा गया था कि क्या उन्हें अपने ट्वीट को लेकर कभी कोई खेद हुआ है। जर्मनी के एक रिपोर्टर ने ट्रंप से पूछा, ‘‘मेरा प्रश्न है कि आप समय-समय पर जो ट्वीट करते हैं, क्या आपको कभी उन्हें लेकर खेद हुआ है।’’ ट्रंप ने यहां दौरे पर आई जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के साथ व्हाइट हाउस में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं संभवत: आज यहां नहीं होता। हमारे पास लोगों का एक शानदार समूह है जो बात सुनता है और जब मीडिया सच नहीं बताता तो मैं उससे मुकाबला कर सकता हूं, इसलिए मुझे यह पसंद है।’’ एजेंला के साथ मंच पर मौजूद ट्रंप ने फोन टैपिंग से जुड़े मुद्दे पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि उनके और जर्मनी की नेता के बीच ओबामा प्रशासन के संबंध में कुछ बातें संभवत: साझी हंै। उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक पूर्ववर्ती प्रशासन द्वारा फोन टैप किए जाने की बात है, तो मुझे लगता है कि हमारे बीच संभवत: कुछ बात साझी है।’’

डिजिटल अर्थव्यवस्था से कानून स्नातकों के समक्ष नये रास्ते खुलेंगे : रविशंकर

0
0
new-way-open-in-digitl-era-ravishankar-prasad
गांधीनगर, 18 मार्च, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिये तकनीक और विधिक नवोन्मेष दोनों की जरूरत होगी और ऐसे में विधि छात्रों के समक्ष डिजिटल इंडिया को आगे बढ़ाने के लिये प्रचूर अवसर होंगे। कानून और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने यहां गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में दीक्षांत भाषण दिया। प्रसाद ने कहा कि विधि छात्रों के समक्ष नये मौके आयेंगे खास तौर पर ‘‘बौद्धिक संपदा, स्पर्धा, आंकड़ों की निजता और दूसरे नवोन्मेष कानूनों की एक पूरी श्रृंखला’’ के क्षेत्र में। उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय डिजिटल अर्थव्यवस्था अगले 5-7 सालों में एक खरब डालर की अर्थव्यवस्था हो जायेगी। संचार, सूचना प्रौद्योगिकी, ई-कॉमर्स, साइबर सुरक्षा, डिजिटल भुगतान भी कानूनी क्षेत्र के लिये अये अवसर पैदा करने जा रहे हैं।’’

जाट आंदोलन : हरियाणा में धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवायें निलंबित

0
0
144-in-hariyana-jat-andolan
चंडीगढ़, 18 मार्च, हरियाणा के संवेदनशील जिलों में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा आदेश लागू की गयी है और इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गई है। ऐसा 20 मार्च को जाट निकाय के संसद के घेराव के मद्देनजर किया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि रोहतक, झज्जर, भिवानी, चरखी दादरी और हिसार सहित हरियाणा के कई संवेदनशील जिलों में आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता प्रक्रिया :सीआरपीसी: की धारा 144 के तहत लोगों के अवैध तौर पर जमा होने पर रोक लगा दी। इन इलाकों की इंटरनेट सेवा अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर-ट्रोलियों के एक जिले से दूसरे जिले में आने-जाने पर भी रोक लगा दी गई है। स्थिति से निपटने के लिए सेना को बुलाया गया है। इस बीच, ऑल इंडिया जाट आरक्षण संघर्ष समिति :एआईजेएएसएस: 20 मार्च से राष्ट्रीय राजधानी की घेराबंदी करने पर अड़ी है। उनका आरोप है कि उनकी मांगे नहीं मानी गई हैं। यह संगठन आरक्षण के लिए आंदोलन की अगुवाई कर रहा है। एआईजेएएसएस अध्यक्ष यशपाल मलिक ने कहा कि केंद्र को मुद्दा हल करने के लिए दखल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले साल फरवरी से हम हरियाणा सरकार से छह मौकों पर बातचीत कर चुके हैं लेकिन हमारी मांगे अबतक नहीं मानी गई हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मनोहर लाल नीत राज्य सरकार दुविधा में है और मुद्दे के समाधान के लिए गंभीरता नहीं दिखा रही है।

जाट आंदोलन : 20 मार्च को दिल्ली सीमा से बाहर नहीं जाएगी मेट्रो

0
0
tomorrow-metro-will-not-go-outside-delhi
नयी दिल्ली 18 मार्च, जाट आरक्षण की मांग को लेकर 20 मार्च को दिल्ली घेराव के मद्देनजर मेट्रो का परिचालन आंशिक तौर पर प्रभावित रहेगा। दिल्ली पुलिस ने दिल्ली मेट्रो रेल कापरेरेशन :डीएमआरसी: से 20 मार्च को मेट्रो का परिचालन दिल्ली सीमा से बाहर एनसीआर के नोएडा, फरीदाबाद और गुड़गांव में नहीं करने को कहा है। डीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस के अनुरोध पर रविवार रात 11:30 बजे से मेट्रो का परिचालन सिर्फ दिल्ली शहर तक सीमित रहेगा। वहीं केन्द्रीय सचिवालय, पटेल चौक और राजीव चौक सहित मध्य दिल्ली के 12 स्टेशन रविवार रात 8 बजे से अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगे। जाट आंदोलन के मद्देनजर कानून व्यवस्था की स्थिति को बरकरार रखने के लिए यह फैसला किया गया है। जाट समुदाय के लोगों को नौकरियों में आरक्षण देने की मांग को लेकर आंदोलनरत जाट आरक्षण संघर्ष समिति 20 मार्च को संसद का घेराव करने के साथ दिल्ली के प्रवेश मार्गों से जुड़े राजमार्गों पर चक्काजाम करेगी। इस अंतरिम व्यवस्था के तहत येलो लाइन पर गुड़गांव, ब्लू लाइन पर नोएडा, गाजियाबाद और वॉयलेट लाइन पर फरीदाबाद से मेट्रो परिचालन बंद रहेगा। इस दौरान मध्य दिल्ली के 12 स्टेशन राजीव चौक, पटेल चौक, केन्द्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, लोककल्याण मार्ग, जनपथ, मंडी हाउस, बाराखंभा रोड, आरके आश्रम मार्ग, प्रगति मैदान, खान मार्केट और शिवाजी स्टेडियम बंद रहेंगे। हालांकि इन स्टेशनों से इंटरचेंज सुविधा बहाल रहेगी। अधिकारी ने बताया कि घेराव के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस की हरी झ्ांडी मिलने पर ही मेट्रो की सामान्य सेवा बहाल हो सकेगी।

Viewing all 73714 articles
Browse latest View live




Latest Images