Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

उस्ताद बिस्मिल्लाह खान का किरदार निभाये आमिर खान : सोमा घोष

0
0
aamir-should-play-bismillah-khan-role-sapna-ghosh
पटना 21 मार्च, भारत रत्न और पदमविभूषण सम्मान से अंलकृत उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की दत्तक पुत्री मशहूर गजल गायिका और पद्मश्री डॉ. सोमा घोष चाहती हैं कि आमिर खान उनके पिता का किरदार निभायें। शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खां साहब का जन्म बिहार के बक्सर जिले के डुमरांव शहर में 21 मार्च 1916 को हुआ था । उनकी 101वीं जयंती समारोह में शिरकत करने डुमरांव आयीं डॉ. घोष ने बताया कि वह चाहती हैं कि उनके पिता के जीवन पर फिल्म बनायी जाये जिससे उनके बारे में अधिक से अधिक लोग जान सकें। उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में आमिर खान ऐसे अभिनेता हैं जो खां साहब के किरदार को रूपहले पर्दे पर सही तरह से जीवंत कर सकते हैं। डॉ. घोष ने कहा, “अपने बाबा बिस्मिल्लाह खां साहब की जन्मस्थली डुमरांव आने की मुझे बेहद खुशी है। वैसे तो मुझे संगीत नाटक अकादमी के माध्यम से डुमरांव में संगीत प्रस्तुत करना है लेकिन सच पूछिए तो उस्ताद पर पिछले 24 सालों से लगातार शोधपरक काम कर रहे लेखक मुरली मनोहर श्रीवास्तव की मैं दिल से सम्मान करती हूं जिनकी लगन मुझे यहां तक खींच लायी। ऐसे ईमानदार और संगीत के प्रति सच्ची लगन के साथ काम करने वाले मुरली जी उस्ताद के नाम पर जो भी कार्य करेंगे हम उसमें इनका साथ हमेशा निभाएंगे।” 



संगीत की दुनिया में डॉ. सोमा प्राचीन वाद्यों को प्रतिष्ठा दिलाने के लिए संघर्षरत हैं। पदमश्री ने बताया “मेरी अगली परियोजना यूनेस्को की रचनात्मक शहरों में कार्यक्रम के तहत वाराणसी में एक संगीत ग्राम स्थापित करना है। संगीत ग्राम परियोजना भारत के लुप्तप्राय भारतीय उपकरणों और घरानों को बचाने के लिए है। ऐसी ही परिकल्पना पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने भी की थी जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पहल के रूप में आगे बढ़ाया है। संगीत ग्राम 'गुरु-शिष्य परम्परा'पर आधारित है। श्री मोदी गुजरात में भी लुप्तप्राय भारतीय उपकरणों के संग्रहालय की स्थापना कर चुके हैं।” डॉ. सोमा घोष ने बताया कि वह चाहती हैं कि डुमरांव में उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की याद में विश्वविद्यालय की स्थापना की जाये। उन्होंने कहा कि वह वर्ष 2006 में बाबा के निधन से हर साल उनकी याद में ‘याद-ए-बिस्मिललाह’ कार्यकम का आयोजन किया करती हैं। उन्होंने बताया कि मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान देश के जाने माने सात शहनाई वादकों ने एक साथ मंच पर प्रस्तुति दी जिससे अभिनेत्री हेमा मालिनी काफी प्रभावित हुयी थी। डॉ. सोमा घोष ने युवाओं के बीच शास्त्रीय संगीत के प्रचार-प्रसार की अपील की साथ ही कहा कि जो मिठास भारतीय संगीत में है वो बात और कहां है। उन्होंने कहा कि बाबा कहा करते थे, “मैं नहीं रहूंगा तो तू रहेगी तू गाएगी तो बिस्मिल्लाह की शहनाई तेरे गले में बजेगी। आज की जो तथाकथित फास्ट म्यूजिक है, उसमें धूम-धड़ाका तो खूब है, पर कहीं कोई रिलैक्स नहीं है। संगीत सुना जाता है रिलैक्स के लिए। हमारी जो परंपरा है वह आनंद की है। हम गाते है तो आनंद में रहते है और सुनते है तो भी आनंद में ही रहते है। शायद इसका ही असर है कि हमारा बचपना आज तक बचा हुआ है।” बिस्मिल्लाह खां पर शोधपरक पुस्तक लिख चुके और डॉक्यूमेंट्री का निर्माण कर चुके मुरली मनोहर श्रीवास्तव ने कहा कि उस्ताद के नाम पर मैंने खुद को समर्पित कर दिया है। गया जिले के उसास देवरा में वृद्धाश्रम का निर्माण कार्य जारी है। वर्ष 2013 से डुमरांव में बिस्मिल्लाह खां विश्वविद्यालय खोलने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। 

पटना से संदिग्ध बंगलादेशी अहमद गिरफ्तार

0
0
bangladeshi-arrest-in-patna
पटना 21 मार्च, बिहार में राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने आज संदिग्ध बंगलादेशी अहमद अलफहाद को गिरफ्तार कर आपत्तिजनक सामान बरामद किया है ।  पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि राजधानी के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र स्थित पासपोर्ट कार्यालय में अहमद फर्जी दस्तावेज देकर जब पासपोर्ट बनवाने में लगा था तभी अधिकारियों को संदेह हुआ । पासपोर्ट कार्यालय के अधिकारियों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी ।  सूत्रों ने बताया कि जानकारी मिलते ही अहमद को गिरफ्तार कर पूछताछ किये जाने पर यह पता चला कि उसने बिहार के मधुबनी जिला से फर्जी आधार कार्ड अपने नाम पर बनवाया है । आधार कार्ड बनवाने में मधुबनी जिले के कुछ स्थानीय लोगों ने उसकी मदद की थी । आधार कार्ड में दिये गये पता की छानबीन के लिये मधुबनी पुलिस से सम्पर्क किया गया है । अहमद दुबई जाने के लिये पासपोर्ट बनवाने का प्रयास कर रहा था ।



सूत्रों ने बताया कि अहमद के पास से बरामद कुछ दस्तावेज से यह पता चला है कि वह बंगलादेश के माइलेन सिंह जिले का रहने वाला है । पुलिस अहमद के पास से बरामद सभी दस्तावेजों को खंगालने में लगी हुयी है । हालांकि पुलिस इस संबंध में विस्तार से अभी कुछ भी बताने से इंकार कर रही है । इसबीच पुलिस अधीक्षक (नगर) चंदन कुशवाहा संदिग्ध अहमद से गहन पूछताछ कर रहे हैं । पुलिस यह पता लगाने में लगी हुयी है कि मधुबनी में अहमद के सम्पर्क में कौन-कौन से लोग थे जिनके सहयोग से उसने आधार कार्ड बनवाया था । साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि आधार कार्ड बनवाने के लिये अहमद ने कौन-कौन से फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराया था । गिरफ्तार अहमद से पूछताछ के लिये बिहार पुलिस की आतंक निरोधक दस्ता (एटीएस) को भी लगाया गया है ।अभी तक अहमद से पूछताछ में एटीएस ने क्या अहम जानकारी ली है इसका खुलासा नही हो सका है । उल्लेखनीय है कि नेपाल से लगे बिहार के मधुबनी जिले से पहले भी कई आतंकियों को गिरफ्तार किया जा चुका है ।

धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की मौत

0
0
dhanbad-ex-mayor-shoot-dead
धनबाद 21 मार्च, झारखंड में धनबाद जिले के सरायढेला में आज शाम बैखाैफ अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या कर दी। इनमें नीरज सिंह के बाडीगार्ड अशोक यादव,चालक और सरकारी सुरक्षा गार्ड शामिल है। पुलिस सूत्रों के अनुसार नीरज सिंह अपनी टोयेाटा गाड़ी से अपने आवास रघुकुल जा रहे थे। श्री सिंह की गाड़ी जैसे स्टील गेट के पास पहुंची तो पहले से घात लगाये बैठे हमलावारों ने उनकी गाड़ी पर ए के 47 रायफल से ताबड़तोड़ गोलीबारी की । इस घटना में घायल हुये श्री सिंह और अन्य तीनों को सेंट्रल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। झारखंड के पूर्व मंत्री बच्चा सिंह भी अस्पताल पहुंच गये हैं। घटना के बाद धनबाद में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। इस घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। साथ ही झरिया के विधायक और नीरज सिंह के चचेरे भाई संजीव सिंह की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस बीच अस्पताल के आसपास केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान तैनात किये गये हैं। 

झारखंड : दस किलो का लैंड माईंन बरामद

0
0
land-mines-jharkhand
रांची 21 मार्च, झारखंड और उड़ीसा के सीमावर्ती क्षेत्र में दीघा गांव के निकट आज केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बलों के जवानों ने दस किलोग्राम का लैंड माईन बरामद किया । राज्य पुलिस मुख्यालय सूत्रों ने यहां बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपी एफ) 174 बटालियन के कमांडेंट के नेतृत्व में झारखंड के दीघा और ओडिशा में चिरूबेरा के पगडंडी वाले रास्ते पर चलाये गये तलाशी अभियान के दौरान दस किलोग्राम का लैंड माइंन बरामद किया गया। सूत्रों ने बताया कि झारखंड के सारंडा, ओडिशा और झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र में अभी भी कई विस्फोटक होने की संभावना है। इसके मद्देनजर सुरक्षा बलों का तलाशी अभियार अभी भी जारी है। 

बिजली दर में वृद्धि का प्रस्ताव जनता पर एक और कहर : नंदकिशोर

0
0
power-hike-bihar-anti-people-nand-kishore-yadav
पटना 21 मार्च, बिहार विधान सभा की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने आज कहा कि राज्य सरकार अप्रैल से बिजली दर में दुगुनी से अधिक वृद्धि कर जनता पर एक और कहर ढाने की तैयारी में जुटी है जिसका सीधा असर गरीब जनों से लेकर खेत-खलिहान तक पर पड़ेगा। श्री यादव ने यहां कहा कि राज्य में शराबबंदी के बाद खाली हुए खजाने को भरने के लिए सरकार ने पहले तो कई प्रकार के नये करों के जरिये जनता-जनार्दन की कमर तोड़ी और अब रही सही कसर विद्युत दर में वृद्धि कर पूरी करने वाली है। उन्होंने कहा कि विद्युत दर में वृद्धि का सीधा असर एक ओर जहां खेत-खलिहान पर पड़ेगा वहीं उद्योग-धंधे भी इससे अछूते नहीं रहेंगे । भाजपा नेता ने कहा कि शहरी क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं से विद्युत दर में दुगुनी वृद्धि कर राशि वसलूने की तैयारी चल रही है। बिहार विद्युत विनियामक आयोग के समक्ष आम उपभोक्ताओं के अलावा उद्योग, व्यापार से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपनी गहरी आपत्ति दर्ज कर दी है लेकिन सरकार कान में तेल डाले सोयी है। उन्होंने कहा कि सरकार की एक मात्र सोच सिर्फ यही है कि शराबबंदी से सरकारी राजस्व को प्रतिवर्ष पांच हजार करोड़ रुपये के लग रहे चूने की भरपाई कैसे हो । श्री यादव ने कहा कि अभी शहरी क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं से एक सौ यूनिट बिजली की खपत करने पर प्रति यूनिट तीन रुपये लिये जाते हैं जिसे बढ़ाकर छह रुपये 30 पैसा करने का प्रस्ताव है। उन्होंने कहा कि स्पष्ट है कि इसका सीधा असर आम जन-जीवन पर पड़ेगा और उपभोक्ता सामग्री की कीमतों में वृद्धि होगी। खेती पर इसकी ज्यादा भार पड़ेगी और उत्पादन प्रभावित होगा। 

भाजपा शासित झारखंड में अपराध चरम पर : तेजस्वी

0
0
crime-in-bjp-state-jharkhand
पटना 21 मार्च, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने झारखंड में धनबाद जिले के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर अपराध को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुये आज कहा कि भाजपा शासित इस राज्य में अपराध चरम सीमा पर पहुंच गया है। श्री यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कहा, “पूर्व डिप्टी मेयर की हत्या के बाद धनबाद में कर्फ्यू जैसे हालात हो गये हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा अपराध को बढ़ावा दे रही है इसलिए भाजपा शासित राज्य झारखंड में अपराध चरम सीमा पर पहुंच गया है।” उल्लेखनीय है कि धनबाद में सरायढेला के पास अपराधियों की अंधाधुंध फायरिंग में श्री सिंह सहित चार लोगों की मौत हो गई। 

जनवितरण प्रणाली की दुकानों में भी मिलेगा एलईडी बल्ब : रघुवर

0
0
led-bulb-in-government-shop-raghubar-das
रांची 21 मार्च, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऊर्जा बचत की मुहिम में अपना योगदान सुनिश्चित करते हुये आज जनवितरण प्रणाली की दुकानों के माध्यम से भी लोगों को एलईडी बल्ब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। श्री दास ने यहां उर्जा विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रथम चरण में इसे रांची जिला से शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वैश्विक निवेशक सम्मेलन के बाद जो निवेशक झारखंड में संयंत्र लगाना चाहते हैं, उनके लिए निर्धारित समय में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। वहीं, ट्रांसफर्मर निर्माण में निवेश करने वाले निवेशकों को प्राथमिकता के तौर पर सहयोग दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिसम्बर 2018 तक झारखंड के प्रत्येक घर में विद्युत पहुंचाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है इसके लिए पारेषण लाईन के निर्माण के साथ ही सबस्टेशन का निर्माण कार्य भी समानांतर रूप से चल रहा है। जिन दुर्गम क्षेत्रों में पारेषण कार्य चल रहा है, वहां सामग्रियों के भण्डारण तथा इसकी सुरक्षा में पुलिस सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि जिन संवेदकों के कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं हो रही है,उनके खिलाफ कार्रवाई कर ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। श्री दास को अधिकारियों ने बताया कि बिजली की चोरी रोकने के लिए 10140 ट्रांसफर्मरों की मीटरिंग की गई है। तीस शहरों के लिए जीआईएस कन्ज्यूमर इंडेकिंसन एवं एसेट मैपिंग कार्य पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि यह भी देखा गया है कि कम्पनियां एवं आपूर्तिकर्ता द्वारा समय पर सामग्रियों की आपूर्ति नहीं की जाती है। इससे योजना समय पर पूरा नहीं हो पाता है। इसके लिए संबंधित कम्पनी में एक पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी की जा सकती है, ताकि वहां से नियमित अन्तराल पर सामग्रियों की आपूर्ति होती रहे। 

युवा उद्यमियों का हरसंभव मदद करेगी सरकार : नीतीश

0
0
government-suport-young-enterprenure-nitish-kumar
पटना 21 मार्च, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवा उद्यमियों को हरसंभव मदद करने का भरोसा देते हुये आज कहा कि सरकार स्टार्टअप शुरू करने के लिए आवेदन करने वाले सभी युवाओं को प्रत्येक स्तर पर सहायता करेगी। श्री कुमार ने यहां बिहार उद्यमिता सम्मेलन स्टार्टअप बिहार का उद्घाटन करने के बाद कहा, “युवा उद्यमियों के लिए विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में इनकुवेशन सेंटर की स्थापना की जा रही है। राज्य में युवाओं को उद्यमशीलता के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से अब तक आइडिया के आधार पर नीति का निर्माण किया गया और अब उसका क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सहायता के लिये आवेदन करने वाले सभी युवा उद्यमियों को प्रत्येक स्तर पर मदद दी जाएगी।” मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2015 में इसी तरह के एक कार्यक्रम में वह शामिल हुये थे। वहां उद्यमियाें की चर्चा के आधार पर अधिकारियाें की एक कमिटी बनाई गई और उन्हें सभी उद्यमियाें से बातचीत के आधार पर योजना बनाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार के सात निश्चयों में से एक निश्चय के तहत युवा उद्यमियाें काे बढ़ावा देन के लिये 500 करोड़ रुपये का वेंचर कैपिटल फंड बनाया गया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में स्टार्टअप नीति बनी थी जिसे इस वर्ष 17 मार्च को लागू कर दिया गया।


श्री कुमार ने कहा कि युवाओं को सशक्त बनाये बिना देश और राज्य का विकास नहीं हो सकता। बिहार में सर्वाधिक युवा आबादी है। यदि युवाओं को शिक्षित कर उद्यमशीलता को बढ़ावा दिया जाए तो एक से बढ़कर एक काम हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि सहायता प्राप्त करने के लिए आ रहे आवेदनों का पारदर्शी तरीके से मूल्यांकन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में आये युवा उद्यमियों से कहा, “स्टार्टअप के जरिये आप रोजगार की तलाश नहीं करेंगे बल्कि आप दूसरों को रोजगार मुहैया कराएंगे। आपके लिए इससे बेहतर और क्या हो सकता है। बिहार में हर क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं । हमें उद्यमिता को बढ़ावा देना है।” उन्होंने कहा कि यदि बिहार के युवाओं को चांद पर रोजगार का अवसर मिले तो वे वहां भी चले जाएंगे। श्री कुमार ने कहा राज्य में सामाजिक परिवर्तन की जरूरत थी जो शराबबंदी के जरिये पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी का व्यापक प्रभाव हुआ है। कुछ लोग इसे निजी अधिकार से जोड़कर देखते हैं लेकिन देश के संविधान और उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि शराब पीना या शराब का कारोबार करना किसी का मौलिक अधिकार नहीं है। शराबबंदी से लोगों को पैसे की बचत हो रही है। इसके अलावा पारिवारिक हिंसा, सड़क दुर्घटना और अपराध में भी कमी आई है। 

आईसीसी के नये संविधान से स्वायत्तता पर खतरा: बीसीसीआई

0
0
bcci-oppose-icc-new-constitution
नयी दिल्ली,21 मार्च, दुनिया के सबसे अमीर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) का प्रस्तावित नया संविधान उसके सदस्य देशों की स्वायत्तता के लिये खतरा साबित होगा और आईसीसी का वित्तीय मॉडल भी उसे मंजूर नहीं है। बीसीसीआई ने साथ ही कहा कि आईसीसी का नया संविधान उसकी कार्यशैली को पूरी तरह से बदल कर रख देगा। बोर्ड ने आईसीसी के प्रस्तावित संविधान की समीक्षा के बाद कहा है कि संविधान में किये गये बदलाव स्पष्ट नहीं हैं। वैश्विक संस्था के इस कदम का विरोध कर रहे भारतीय बोर्ड ने साथ ही आईसीसी चेयरमैन के अधिकारों, सदस्यता के मानकों और बोर्ड निदेशकों एवं मुख्य रूप से नये प्रस्तावित वित्तीय मॉडल को लेकर अपने कई सुझाव भी दिये हैं। बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने आईसीसी के मुख्य संचालन अधिकारी लेन हिगिन्स को एक ईमेल भेजा है और प्रस्तावित संविधान के कुछ प्रावधानों को लेकर बदलाव की मांग की है। जाैहरी ने कहा है कि आईसीसी का नया संविधान उसे सदस्यों के एक संगठन के बजाय एक केंद्रीय राष्ट्रीय संस्था बनाने का काम करेगा और ऐसा करने से इसके सदस्य राष्ट्रों की स्वायत्तता को खतरा होगा। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार जौहरी ने कहा“ कई प्रस्तावित बदलाव स्पष्ट नहीं है जबकि संचालन में पारदर्शिता अहम है। यह अनिवार्य है कि प्रावधानों में स्पष्टता हो ताकि सदस्य राष्ट्र इसे आसानी से समझ सकें।” बीसीसीआई अधिकारी ने साथ ही आईसीसी चेयरमैन के बोर्ड निदेशक की बैठक में वोट के अधिकार को वापिस लेने, सदस्यता समिति के स्वतंत्र रहने और एसोसिएट सदस्यों की संख्या को बोर्ड में घटाकर तीन से एक करने और पूर्व खिलाड़ी को गैर मताधिकार के साथ शामिल करने जैसे कुछ बिंदु शामिल हैं। हालांकि इन सभी में मुख्य रूप से बीसीसीबाई का विरोध आईसीसी के नये वित्तीय मॉडल को लेकर है। बीसीसीआई ने इस नो माॅडल को मनमाना और अस्वीकार्य बताया है। बीसीसीआई ने कहा है कि नये वित्तीय मॉडल में भारतीय बोर्ड के आईसीसी के राजस्व में योगदान को पूरा महत्व दिया जाना चाहिये जबकि आईसीसी का कहना है कि उसका वित्तीय मॉडल समानता पर आधारित होगा।

एयरटेल भारत का सबसे तेज नेटवर्क पर विवाद

0
0
airtel-or-reliance
नयी दिल्ली 21 मार्च, रिलायंस इंडस्ट्रीज की दूरसंचार इकाई रिलायंस जियो ने डाटा स्पीड के मामले में भारती एयरटेल को देश की नंबर एक सेवा प्रदाता बताने वाली कंपनी ओकला के ‘स्पीडटेस्ट’ की प्रणाली में खामी की बात कहकर इस संबंध में एयरटेल द्वारा दिये गये विज्ञापनों की शिकायत की है जबकि ओकला ने दोहराया है कि एयरटेल भारत का सबसे तेज नेटवर्क है। ओकला ऐप के मोबाइल उपभोक्ताओं को इंटरनेट की स्पीड जाँचने की सुविधा देता है। साथ ही वह इस आँकड़े का इस्तेमाल अपनी रिपोर्ट तैयार करने के लिए भी करती है। उसने आज जियो की आपत्तियों का खंडन करते हुये कहा कि उसकी प्रणाली में कोई खामी नहीं है। ओकला द्वारा 24 फरवरी को “भारत का सबसे तेज मोबाइल कैरियर” का सम्मान मिलने के बाद एयरटेल ने सबसे तेज डाटा स्पीड का दावा करते हुये विज्ञापन भी दिये हैं। इस पर भी आपत्ति जताते हुये एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया से शिकायत की है। जियो का कहना है कि अधिकतर ग्राहक अपने पुराने नंबर के साथ जियो का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं। उसका कहना है कि ओकला ने इस संबंध में पूछे जाने पर यह बताया है कि दो सिम वाले माेबाइल में चाहे ग्राहक किसी भी सिम पर डाटा इस्तेमाल करे ऐप उसे पहले सिम के ऑपरेटर के नाम दर्ज करेगा। ओकला को सोमवार को भेजे एक पत्र में उसने ओकला की वेबसाइट से देश के सबसे तेज ऑपरेटर के रूप में एयरटेल के नाम दिखाने वाले सभी कंटेंट हटाने की माँग की है। वहीं, ओकला के मुख्य परिचालन अधिकारी जेमी स्टिवेन ने आज एक बयान जारी कर कहा कि भारत जैसे देशों के आँकड़े एकत्र करते समय दो सिम वाले मोबाइल, नेटवर्क प्रौद्योगिकी तथा उपकरण का प्रकार जैसे कारकों का भी ध्यान रखा जाता है। उन्होंने कहा “हमने दो सिम की जानकारी को भी गणना में शामिल किया है और पूरी तरह इस पर अडिग हैं कि एयरटेल भारत का सबसे तेज नेटवर्क है।” भारती एयरटेल के मुख्य ब्रांड अधिकारी राजीव मठरानी ने कहा कि एयरटेल के विज्ञापन ओकला के आँकड़ों पर आधारित हैं जो स्पीडटेस्ट और इंटरनेट डायग्नोस्टिक्स में दुनिया में सबसे आगे है। 

छह माह में आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले 3.7 लाख ट्विटर खाते बंद

0
0
twitter-close-3.7-lakhs-account
वाशिंगटन, 22 मार्च, माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने वर्ष 2016 की दूसरी छमाही में आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले 3.7 लाख से ज्यादा खातों को बंद कर दिया है। पिछले 18 माह में ट्विटर कुल छह लाख से ज्यादा खाते बंद कर चुकी है। एक रपट के अनुसार ट्विटर ने कहा है कि वर्ष 2016 की दूसरी छमाही में उसने आतंकवाद का प्रसार करने वाले 3,76,890 खातों को बंद किया है। कंपनी ने कहा कि करीब-करीब तीन तिमाहियों में उसने जिन खातों को बंद किया है वह उसके खुद बनाए टूल से पकड़ में आए हैं। अमेरिकी मीडिया सीनेट की कल की खबर के अनुसार एक अगस्त 2015 के बाद उसने 6,36,248 ट्विटर खातों को बंद किया है। लंबे समय से अतिवादी और आतंकवादी संगठन ट्विटर का उपयोग राष्ट्रवाद, अलगाववाद और नस्लवाद इत्यादि फैलाने के लिए करते रहे हैं। कंपनी ने इन बातों को रोकने के लिए कई समूहों के साथ काम किया जिसमें ‘पीपुल अगेंस्ट वॉयलेंट एस्ट्रीमिज्म’ और ‘ल्यूमेन प्रोजेक्ट’ शामिल हैं।

जीएसटी एक जुलाई से लागू करने का प्रयास : वित्त मंत्री

0
0
try-to-implement-gst-in-july-finance-minister
नयी दिल्ली, 22 मार्च, वित्त मंत्री अरण जेटली ने आज कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अप्रत्यक्ष कर क्षेत्र की नई व्यवस्था वस्तु एवं सेवाकर :जीएसटी: को एक जुलाई से लागू कर लिया जायेगा। जीएसटी लागू होने से वस्तुयें और सेवायें सस्ती होंगी और कर चोरी मुश्किल होगी। वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि सात से आठ प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि हासिल करना मुमकिन है और यदि वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में स्थिति सुधरती है तो देश की आर्थिक वृद्धि दर इससे भी बेहतर हो सकती है। जेटली ने कहा कि नोटबंदी से समानांतर अर्थव्यवस्था को हतोत्साहित किया जा सकेगा और अनौपचारिक अर्थव्यवस्था को औपचारिक अर्थव्यवस्था के साथ जोड़ने में मदद मिलेगी। इससे सकल घरेलू उत्पाद :जीडीपी: का आकार बढ़ेगा और यह अधिक साफ सुथरी होगी। जेटली ने यहां राष्ट्रकुल देशों के महालेखाकारों के 23वें सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा, ‘‘सबसे बड़ा कर सुधार जिसे हम एक जुलाई 2017 से लागू करने की कोशिश कर रहे हैं वह वस्तु एवं सेवाकर है ..।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इससे कराधान बढ़ेगा। जीएसटी लागू होने के बाद कर के उपर कर नहीं लगेगा और वस्तुऐं, उपभोक्ता जिंस और सेवायें कुछ सस्ती और अधिक सुविधाजनक होंगी।’’

अंडर-17 विश्व कप : फीफा संतुष्ट, तैयारी के काम में तेजी लाने को कहा

0
0
fifa-satisfied-with-preparation
नयी दिल्ली, 22 मार्च, फीफा का जांच दल आज जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में प्रगति से पूरी तरह संतुष्ट दिखा जो अंडर-17 विश्व कप के स्थलों में से एक है। लेकिन उन्होंने अधिकारियों को महत्वपूर्ण क्षेत्र जैसे प्रतिस्पर्धा और ट्रेनिंग के क्षेत्र में काम में तेजी लाने को कहा। इस प्रतियोगिता के लिये अब बस 200 दिन से कम का समय बचा है। आठ सदस्यीय दल फीफा के इस टूर्नामेंट के प्रमुख जैमे यार्जा की अगुवाई में देश के चुने गये छह केंद्रों का मुआयना करने पहुंचा है जिसकी शुरूआत राजधानी से हुई। यार्जा ने कहा, ‘‘हम सतुंष्ट हैं, हमने चीजें आगे बढ़ती हुई देखी हैं, हमने चीजें सुधरती हुई देखी हैं। लेकिन दिल्ली दुनिया में सबसे अहम शहर है और इसके स्टेडियम को शहर का बेहतरीन नमूना पेश करना चाहिए, इसका मतलब है कि स्टेडियम को सचमुच शानदार होना चाहिए। ’’ परेशानी वाले क्षेत्रों के बारे में पूछने पर यार्जा ने कहा कि इस समय चिंता की कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में अभी थोड़ा काम रह गया है और ट्रेनिंग क्षेत्र में भी ऐसा ही है, जो खिलाड़ियों के अहम क्षेत्र हैं। उनके :आयोजकों: के पास बहुत अच्छी योजना है और वे रणनीति के मुताबिक काम कर रहे हैं। इसलिये मेरे लिये ये दोनों मुख्य चीजें हैं। ’

दुनिया का 114वां और भारत का 27वां टेस्ट स्थल बनेगा धर्मशाला

0
0
world-114-indias-27-test-venyu-dhrmshala
नयी दिल्ली, 22 मार्च, धौलाधर पहाड़ियों की गोद में बसा और समुद्र तल से 1317 मीटर की उंचाई पर स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ : एचपीसीए : स्टेडियम धर्मशाला दुनिया का 114वां और भारत का 27वां टेस्ट स्थल बनने के लिये तैयार है। अपनी खूबसूरती के लिये मशहूर इस स्टेडियम में शनिवार से भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चौथा और अंतिम टेस्ट मैच शुरू होगा। धर्मशाला इससे पहले तीन एकदिवसीय और आठ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन कर चुका है। भारत ने अब तक धर्मशाला में तीनों वनडे मैच खेले हैं जिनमें से उसे दो में जीत और एक में हार मिली। भारत ने हालांकि अब तक इस मैदान पर केवल एक टी20 मैच खेला है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2015 में खेले गये इस मैच में उसे हार मिली थी। आस्ट्रेलियाई टीम को भी इस मैदान पर खेलने का अनुभव है। उसने पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां विश्व टी20 का सुपर 10 मैच खेला था जिसमें उसे आठ रन से हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में भी आस्ट्रेलियाई कमान स्टीव स्मिथ ने ही संभाली थी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पिछले साल से टेस्ट मैचों का आयोजन नये स्थलों पर करवाने का निर्णय किया और यही वजह है कि पिछले छह महीनों के अंदर एचपीसीए धर्मशाला पहली बार टेस्ट मैचों की मेजबानी करने वाला छठा स्थल बनेगा। अक्तूबर 2016 में इंदौर के होलकर स्टेडियम में पहली बार टेस्ट मैच का आयोजन किया गया था। इसके बाद एससीए स्टेडियम राजकोट, एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम विशाखापत्तनम, एमसीए स्टेडियम पुणे और जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम रांची भी इस सूची में जुड़े।

विराट की छवि धूमिल करना चाहते हैं दो-तीन आस्ट्रेलियाई पत्रकार : क्लार्क

0
0
aussi-media-targeting-virat-clark
नयी दिल्ली, 22 मार्च, पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली को आस्ट्रेलिया के दो . तीन पत्रकारों से परेशान होने की जरूरत नहीं है जो कि ‘उनकी छवि धूमिल’ करने की कोशिश कर रहे हैं। आस्ट्रेलिया के ‘डेली टेलीग्राफ’ ने अपनी रिपोर्ट में कोहली की तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से की थी। आस्ट्रेलिया टीम के फिजियो पैट्रिक फारहर्ट पर दबाव बनाने के कोहली के आरोप के संदर्भ में रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘ इसमें कहा गया ,‘‘ट्रंप की ही तरह कोहली अपनी कमियों को छिपाने के लिये मीडिया को दोषी ठहरा रहे हैं।’’ लेकिन क्लार्क ने आज भारतीय कप्तान का समर्थन किया। क्लार्क ने ‘आज तक इंडिया टुडे’ समाचार चैनल से कहा, ‘‘विराट कोहली की डोनाल्ड ट्रंप से तुलना यह क्या बेवकूफी है। विराट ने क्या किया, यहां तक कि स्मिथ ने भी किया होगा। ध्यान में रखिये कि मैं कोहली को पसंद करता हूं और आस्ट्रेलियाई जनता कोहली से प्यार करती है। वह जिस तरह से खेलता है मुझे हमेशा उसमें एक आस्ट्रेलियाई दिखता है और वह जिस तरह से चुनौतियों को स्वीकार करता है मुझे वह बहुत पसंद हैं केवल दो या तीन रिपोर्टर उसकी छवि धूमिल करना चाहते हैं लेकिन विराट को इससे परेशान नहीं होना चाहिए। ’’ क्लार्क ने कहा कि आस्ट्रेलियाई मीडिया जो कुछ लिख रहा है उससे यहां तक कि स्टीव स्मिथ भी परेशान होगा। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि आस्ट्रेलयाई मीडिया जो कुछ कह रहा है उससे स्टीव स्मिथ भी परेशान होगा। असल में दोनों कप्तान अपनी टीमों से इस पर ध्यान देने के लिये कहेंगे कि धर्मशाला में कैसे जीत दर्ज की जाए। ’


खेल मंत्री से मिली युवा किक बाक्सर तजामुल इस्लाम

0
0
tajamul-islam-meet-sports-minister
नयी दिल्ली, 22 मार्च, पिछले साल नवंबर में इटली में विश्व किक बाक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने और जम्मू कश्मीर में खेलों में सुविधाओं के अभाव का वीडियो जारी करके सुखिर्यों में आने वाली युवा खिलाड़ी तजामुल इस्लाम ने आज यहां खेल मंत्री विजय गोयल से मुलाकात की। यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार जम्मू कश्मीर की रहने वाली आठ वर्षीय तजामुल भारतीय किक बाक्सिंग महासंघ के पदाधिकारियों के साथ गोयल से उनके आवास पर मिली और उन्होंने अपनी समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। गोयल ने महासंघ को भरोसा दिलाया कि उनका मंत्रालय उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए हर संभव मदद देने को तैयार है। उन्होंने तजामुल की प्रतिभा की सराहना की और उसे भारत का गौरव बढ़ाने पर बधाई दी । खेल मंत्री ने कहा, ‘‘खेल मंत्रालय और उनके घर के दरवाज़े खिलाड़ियों के लिए हर समय खुले हैं और वह बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। तजामुल पिछले दिनों तब सुर्खियों में आयी जब उसने एक वीडियो के जरिए अपनी समस्याओं और सुविधाओं के अभाव के बारे में बताया था। गोयल ने इस पर संज्ञान लिया और तुरंत जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को पत्र लिख कर सुविधाएं और आर्थिक मदद देने की अपील की थी। राज्य की खेल परिषद ने खेल मंत्री के पत्र पर कार्रवाई करते हुए तजामुल को दस लाख रूपए की राशि जारी करने की घोषणा की थी। महासंघ की उपाध्यक्ष सुकन्या पाटिल ने गोयल से मुलाकात को बहुत संतोषजनक बताया और कहा कि कहा कि मंत्री ने उन्हें महासंघ को मान्यता देने की मांग पर विचार करने का भरोसा दिलाया है।

नेताओं को असहिष्णुता, नस्लवाद के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए: संरा प्रमुख

0
0
world-should-raise-voice-against-intolerance-un-secretary
संयुक्त राष्ट्र, 22 मार्च, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने विश्व के नेताओं से असहिष्णुता के खिलाफ और नस्ल, धार्मिक विश्वास एवं जातीयता के आधार पर भेदभाव मिटाने के लिए ‘‘आवाज उठाने’’ का अनुरोध किया। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कल महासभा में ‘अंतरराष्ट्रीय नस्ली भेदभाव उन्मूलन दिवस’ के मौके पर कहा, ‘‘उथल पुथल और बदलाव के समय में, असुरक्षित समुदायों को समस्याओं की जड़ बताना आसान है, लोगों को उनकी नस्ल, राष्ट्रीयता, जातीयता, धर्म या लैंगिक रूझान के कारण निशाना बनाया जा रहा है।’’ गुटेरेस ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कानून देशों से आह्वान करता है कि सामान्य, आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक जीवन के सभी क्षेत्रों में सभी आधारों पर भेदभाव बंद करने के लिए असरदार कदम उठाए जाने चाहिएं। उन्होंने कहा कि देशों को सतर्क और तत्काल रूप से कदम उठाने वाला बनना चाहिए जिसमें नस्ली, राष्ट्रीय और धार्मिक घृणा का उकसावा बंद होना शामिल है। उन्हें अंतरराष्ट्रीय शरणार्थी संरक्षण व्यवस्था की शुद्धता को बरकरार रखना चाहिए। नेताओं को घृणा फैलाने वाले भाषण के खिलाफ बोलना चाहिए और इसका जवाब देना चाहिए। शरणार्थी, महिलाओं और अल्पसंख्यकों की दुर्दशा पर विशेषरूप से प्रकाश डालते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने ‘‘बेहतर करने’’ की सामूहिक जिम्मेदारी एवं सभी मानवों के अधिकारांे के संरक्षण को रेखांकित किया।

पाकिस्तान के ऑपरेशन में एक मेजर की मौत, मारे गए पांच आतंकी

0
0
five-terrorist-and-a-major-killed-in-pakistan
पेशावर, 22 मार्च, पाकिस्तान के अशांत उत्तरपश्चिमी कबायली इलाके में तालिबान आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में तालिबान के एक प्रमुख कमांडर समेत पांच आतंकी मारे गए। इसी दौरान सुरक्षा बलों का एक मेजर और एक सैनिक भी शहीद हो गया। सेना ने एक बयान में कहा कि ये झड़पें सुरक्षा बलों द्वारा खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए जा रहे एक अभियान के दौरान लोवर ओरकजेई एजेंसी के उत्मनखेल क्षेत्र में हुईं। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के पांच आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। इनमें संगठन का एक कमांडर शाह दौरान भी शामिल था। झड़पों के दौरान मेजर मुदासिर और सिपाही मतीउल्लाह मारे गए। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी के बाद खोजी अभियान चलाया था और इसके बाद उन्होंने कई आतंकियों को यहां से गिरफ्तार किया। आतंकियों के पास से भारी हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। ओरकजेई उत्तरपश्चिम पाकिस्तान में स्थित सात अर्ध-स्वायत्त कबायली इलाकों में से एक है। इसे पाकिस्तानी तालिबान और अल कायदा से जुड़े आतंकियों का गढ़ बताया जाता है। पाकिस्तान ने पिछले माह सुदूर कबायली क्षेत्र में आतंकियों के ठिकानों को नष्ट करने के बाद उनके अवशेषों को मिटाने के लिए रद्द-उल-फसाद नामक अभियान शुरू किया था।

स्कॉटलैंड यार्ड पर जासूसी के लिए भारतीय हैकरों का इस्तेमाल करने का आरोप

0
0
scotlandyard-blme-indian-hackers
लंदन, 22 मार्च, ब्रिटेन की पुलिस निगरानी संस्था को लिखे एक अनाम पत्र में दावा किया गया है कि स्कॉटलैंड यार्ड :महानगर पुलिस: ब्रिटिश पत्रकारों, पर्यावरण के हिमायती लोगों और कार्यकर्ताओं के ईमेल अकाउंट की अवैध जासूसी करने के लिए भारत में हैकरों का इस्तेमाल करने के आरोप का सामना कर रही है। भंडाफोड़ करने वाले एक शख्स :व्हिसलब्लोअर: के एक पत्र में आरोप लगाया है कि मेट्रोपोलिटन पुलिस की एक गुप्त इकाई ने कई बरसों तक भारतीय पुलिस में मौजूद संपर्कों का इस्तेमाल किया, ताकि पासवर्ड हासिल कर सकें और लक्षित लोगों की निगरानी कर सकें। ब्रिटेन के स्वतंत्र पुलिस शिकायत आयोग :आईपीसीसी: ने एक जांच शुरू की है। दरअसल, पत्र ग्रीन पार्टी के पूर्व नेता बैरोनेस जेनी जोंस को भेजा गया था। इस पत्र में ग्रीनपीस के लिए अभियान चलाने वाले चार लोगों के और पत्रकारों तथा फोटोग्राफरों के ईमेल अकाउंट के पासवर्ड हैं। ‘द गार्डियन’ अखबार में प्रकाशित पत्र के अंश के मुताबिक, ‘‘कई बरसों तक इकाई कार्यकर्ताओं का ईमेल अकाउंट अवैध रूप से हासिल करती रही।’’ अखबार ने इस बात की पुष्टि की है कि ज्यादातर पासवर्ड सही हैं। जोंस ने कहा, ‘‘मैंने स्वतंत्र पुलिस शिकायत आयोग से तेजी से काम करने का अनुरोध किया है ताकि और अधिक साक्ष्य मिल सके और यह पता चल सके कि इस हरकत से पीड़ित कितने लोग हैं।’’ अखबार के प्रवक्ता ने बताया कि यह आरोप कि महानगर पुलिस ने गार्डियन के पत्रकारों का ईमेल अकाउंट हासिल कर लिया बहुत अधिक चिंताजनक है और हम इन दावों की एक पूर्ण और गहन जांच की उम्मीद करते हैं।

चीन ने अनुशासनहीनता के लिए सैन्य अधिकारियों को दंडित किया

0
0
china-punish-army-for-indiscipline
बीजिंग, 22 मार्च, चीन के सैन्य निरीक्षकों ने आज कहा कि गलत प्रतिपूर्ति का दावा करके और सार्वनिक धनराशि का इस्तेमाल निजी इस्तेमाल के वास्ते करके अनुशासन तोड़ने के लिए 46 अधिकारियों को दंडित किया गया है। सेंट्रल मिल्रिटी कमीशन :सीएमसी: के तहत आने वाली एक अनुशासन एजेंसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कर्मियों को अनुशासन तोड़ने के 10 मामलों में लिप्त पाये जाने पर दंडित किया गया। इसमें गलत प्रतिपूर्ति दावा, सार्वजनिक धनराशि का इस्तेमाल निजी मेहमानों के स्वागत में करना, सरकारी कार का इस्तेमाल निजी उद्देश्यों के लिए करना शामिल है। इन मामलों में ऐसे 19 अधिकारियों को भी दंडित किया गया है जो सीधे तौर पर इन मामलों में शामिल नहीं थे लेकिन वे अपने समकक्षों पर प्रभावी तरीके से नजर नहीं रख पाये।

Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images