Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

राज्यसभा में विपक्ष ने लगाया ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप

0
0
opposition-blame-temparing-evm-in-up-election
नयी दिल्ली, 22 मार्च, विपक्ष ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत को लेकर राज्यसभा में आज ईवीएम से छेड़छाड़ की आशंका जताई और कहा कि चुनाव आयोग को वीवीपीएटी के लिए आवश्यक राशि उपलब्ध ना कराए जाने से सरकार की नीयत में खोट नजर आता है। उच्च सदन में चुनाव सुधारों पर अल्पकालिक चर्चा के दौरान नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद ने हालिया विधानसभा चुनावों, खासकर उत्तर प्रदेश में भाजपा की जबर्दस्त जीत के मद्देनजर ईवीएम :इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन: से छेड़छाड़ की आशंका जताई और कहा कि सरकार के व्यवहार से ऐसा लगता है कि दाल में काला नहीं, बल्कि ‘‘पूरी दाल ही काली है।’’ उन्होंने कहा कि अक्तूबर 2013 में उच्चतम न्यायालय ने निर्वाचन आयोग को ईवीएम मशीनों के साथ वीवीपीएटी :वोटर वेरीफाइड पेपर ऑडिट ट्रायल: की व्यवस्था करने को कहा था। 2014 में निर्वाचन आयोग ने केंद्र सरकार से इस व्यवस्था के लिए 3,100 करोड़ रपये की आवश्यक राशि मांगने के लिए पत्र लिखा। जब सरकार से राशि नहीं मिली तो निर्वाचन आयोग ने लगभग 10 रिमाइंडर भेजे। अंत में मुख्य चुनाव आयुक्त को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखना पड़ा। आजाद ने कहा कि सरकार के रवैये की वजह से अब तक सभी ईवीएम में वीवीपीएटी की व्यवस्था नहीं हो पाई। इसका मतलब है कि सरकार की नीयत में खोट था। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि दाल में काला नहीं, बल्कि ‘‘पूरी दाल ही काली है।’’


अजमेर बम विस्फोट मामले में भावेश पटेल और देवेन्द्र गुप्ता को आजीवन कारावास

0
0
ajmer-blast-life-sentence
जयपुर, 22 मार्च, एनआईए मामलों की विशेष अदालत ने सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दिन हसन चिश्ती की दरगाह परिसर में 11 अक्टूबर 2007 को आहता ए नूर पेड़ के पास हुए बम विस्फोट मामले में दोषी भावेश पटेल और देवेन्द्र गुप्ता को आज आजीवन कारावास की सजा सुनायी। विशेष न्यायाधीश दिनेश गुप्ता की अदालत ने भावेश पटेल :39: और देवेन्द्र गुप्ता :41: को आज आजीवन कारावास की सजा सुनायी। साथ ही पटेल पर दस हजार रूपये और गुप्ता पर पांच हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया है। अदालत ने गत आठ मार्च को इस मामले की सुनवाई करने के बाद स्वामी असीमानंद, हषर्द सोलंकी, मुकेश वासाणी, लोकेश शर्मा, मेहुल कुमार, भरत भाई को सन्देह का लाभ देते हुए बरी कर दिया था और देवेन्द्र गुप्ता, भावेश पटेल और सुनील जोशी को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दोषी मान कर दोनों को सजा सुनाने के लिए पहले 16 मार्च, 18 मार्च और फिर 22 मार्च की तिथि तय की थी। तीसरे दोषी ठहराये सुनील जोशी की पहले ही मौत हो चुकी है। सजा सुनाए जाने के दौरान भावेश पटेल और देवेन्द्र गुप्ता न्यायालय में मौजूद थे। बचाव पक्ष के वकील जगदीश सिंह राणा ने कहा कि सजा के खिलाफ शीघ्र ही राजस्थान उच्च न्यायालय में चुनौती देंगे। 

सरकारी आफिस, अस्पताल और स्कूल कालेजों में पान-गुटखे का सेवन बंद करने पर योगी सख्त

0
0
ban-on-pan-in-up
लखनउ, 22 मार्च, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने सरकारी कार्यालयों, अस्पतालों और स्कूल कालेजों में पान और गुटखे के सेवन को बंद करने के लिए सख्त रवैया अपनाया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से किये गये ‘ट्वीट’ में आज कहा गया कि मुख्यमंत्री ने सभी सरकारी कार्यालयों, अस्पतालों और स्कूल कालेजों में पान, गुटखे और तम्बाकू के सेवन पर ‘पूर्ण पाबंदी’ लगाने के निर्देश दिये हंै। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कि सरकारी कर्मचारी स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण में काम कर सकें। आदित्यनाथ ने सचिवालय भवन :एनेक्सी: का औचक निरीक्षण करके परिसर में साफ-सफाई के सख्त निर्देश दिये। उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के साथ एनेक्सी भवन पहुंचे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अपने दौरे के दौरान अधिकारियांे को समय से दफ्तर आने की हिदायत के साथ खासतौर से स्वच्छता को लेकर विशेष निर्देश दिये। मौर्य ने संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री ने एनेक्सी भवन के सभी तलों का निरीक्षण करके निर्देश दिये कि परिसर में स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाया जाए। सत्ता परिवर्तन के बाद सचिवालय भवन की व्यवस्था में भी बदलाव दिखना चाहिये। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों से कहा है कि वे स्वयं स्वच्छता का ध्यान रखें। पान गुटखा इत्यादि खाकर परिसर में गंदगी ना करें। उल्लेखनीय है कि पान, तंबाकू और गुटखा सेवन पर सरकारी कार्यालयों, अस्पतालों, स्कूल कालेजों सहित कई सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिबंध है लेकिन आम तौर पर इस पर सख्ती से अमल नहीं किया जाता।

अधिकारों का विभाजन न्यायपालिका के लिए भी लागू : रविशंकर प्रसाद

0
0
power-distribution-in-judiciary-rvishankar-prasad
नयी दिल्ली, 22 मार्च, सरकार ने आज लोकसभा में कहा कि अधिकारों का विभाजन न्यायपालिका पर भी उसी तरह लागू है जिस तरह लोकतंत्र के अन्य स्तंभों पर है और अदालतों के प्रबंधन तथा उनमें मामलों के निस्तारण में सरकार की कोई भूमिका नहीं है। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रश्नकाल में उक्त टिप्पणी तब की जब कुछ सदस्यों ने दावा किया कि उच्चतम न्यायालय अपने कुछ फैसलों से संसद के कानून बनाने के अधिकार में हस्तक्षेप कर रहा है। प्रसाद ने उच्चतम न्यायालय द्वारा संसद से पारित राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग :एनजेएसी: कानून को रद्द किये जाने की पृष्ठभूमि में यह भी कहा कि जब देश राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, केंद्रीय सतर्कता आयुक्त, तीनों सेनाओं के प्रमुखों आदि में प्रधानमंत्री की भूमिका को स्वीकार कर सकता है तो कानून मंत्री के माध्यम से न्यायाधीशों के रूप में उत्कृष्ट लोगों की नियुक्ति में उन पर भरोसा क्यों नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि न्यायाधीशों की नियुक्ति की कॉलेजियम प्रणाली को समाप्त करने के लिए संसद ने एनजेएसी कानून पारित किया था। लेकिन उच्चतम न्यायालय ने इसे खारिज कर दिया और सरकार ने इसे स्वीकार किया लेकिन इस फैसले पर सरकार की आपत्तियां हैं। प्रसाद के मुताबिक अदालत ने इसके पीछे वजह बताई कि किसी वादी को लग सकता है कि न्यायाधीश की नियुक्ति ऐसी समिति ने की है जिसमें कानून मंत्री सदस्य हैं और इसलिए ऐसी समिति निष्पक्षता से काम नहीं कर सकती। प्रसाद ने कहा कि काूनन मंत्री उस समिति में प्रधानमंत्री के नुमाइंदे के तौर पर होता। उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में उपस्थित थे। भाजपा के संजय जायसवाल ने कहा कि उच्चतम न्यायालय क्रिकेट प्रबंधन से लेकर मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं जैसे विषयों तक में अपने फैसले देकर कानून बनाने की प्रक्रिया में प्रवेश कर रहा है।

कृषि आय पर कर न लगा है और न ही लगेगा : जेटली

0
0
farming-always-tax-free-jaitley
नयी दिल्ली, 22 मार्च, कृषि से होने वाली आय पर कर लगाने की कुछ राजनीतिक दलों की आशंकाओं को सिरे से खारिज करते हुए वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आज दो टूक शब्दों में स्पष्ट किया कि ‘‘कृषि आय पर आयकर नहीं लगता है और न ही लगने वाला है।’’ अरूण जेटली ने वित्त विधेयक 2017 पर लोकसभा में हुई चर्चा का आज जवाब देते हुए कहा, ‘‘ कृषि आय पर आयकर नहीं लगता है और न ही लगने वाला है। कृषि के उपर आयकर लगाने का अधिकार कंेद्र सरकार के हाथ में ही नहीं है।’’ उन्होंने कई बार इस बात को दोहराया और विपक्ष को आश्वस्त करते हुए कहा, ‘‘ यह भ्रम पैदा करना कि कृषि आय पर आयकर लगाने का प्रावधान किया गया है , पूरी तरह गलत है। आयकर अधिनियम के सेक्शन दस के तहत स्पष्ट है कि कृषि पर आयकर नहीं लगेगा।’’ वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘ यह संसद के विधायी अधिकार से ही बाहर है।’’ उन्होंने कहा कि यह तो राज्य का विषय है। हालांकि बीजू जनता दल के भृतुहरि मेहताब ने कहा कि आयकर रिटर्न दाखिल करने पर कृषि आय को भी जोड़ने का प्रावधान है आनलाइन फार्म में है और यह प्रावधान कृषि आय को आयकर के दायरे में लाता है। बीजद ने वित्त मंत्री के जवाब से असंतोष जताते हुए सदन से वाकआउट किया। वित्त विधेयक पर चर्चा के दौरान विभिन्न दलों के सदस्यों ने कृषि आय पर आयकर का मुद्दा उठाते हुए केंद्र सरकार से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की थी।

नीतीश ने बिहार दिवस पर राज्यवासियों की दी बधाई

0
0
nitish-congratulate-bihar
पटना 22 मार्च, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहार दिवस के अवसर पर राज्य के लोगों और देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री कुमार ने यहां कहा, “हमें आशा है कि बिहार निरंतर प्रगति, समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा। बिहारवासी आपसी एकता, भाईचारा, सामाजिक समरसता एवं धार्मिक सद्भाव बनाये रखेंगे। हम सब मिलकर बिहार को प्रगति की नई ऊंचाई पर ले जाएंगे और राज्य का गौरव बढ़ायेंगे।” उल्लेखनीय है कि 22 मार्च 1912 को बिहार को बंगाल प्रेसिडेंसी से अलग कर राज्य बनाया गया था। इसलिए राज्य सरकार प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को बिहार दिवस मनाती है। आज बिहार को अलग राज्य बने 105 साल पूरे हो चुके हैं। 

शराबबंदी नीतीश सरकार का क्रांतिकारी कदम : विजय चौधरी

0
0
alcohol-ban-nitish-historical-step-vijay-choudhary
समस्तीपुर 22 मार्च, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने राज्य में लागू शराबबंदी को नीतीश सरकार का क्रांतिकारी कदम बताया और कहा कि इससे समाज में प्रेम और भाईचारा कायम हुआ है।  श्री चौधरी ने यहां बिहार के 105वें स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में शराबबंदी लागू कर एक क्रांतिकारी कदम उठाया है। इससे समाज मे शांतिपूर्ण माहौल बनने के साथ ही लोगों के बीच प्रेम और भाईचारा स्थापित हुआ है।  विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की ओर से चलाया जा रहा स्वच्छता कार्यक्रम धार्मिक अनुष्ठान से भी बड़ा अभियान है। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए शुरू किये गये कौशल विकास कार्यक्रम से युवा शिक्षित होंगे और उन्हें रोजगार भी मिलेगा।  सहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता ने इस अवसर पर कहा कि बिहार में सहकारिता के माध्यम से कृषि और औधोगिक विकास हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के प्रत्येक पंचायत में मसाला समेत अन्य क्षेत्रों में लघु उधोग लगाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि ये लघु उधोग लोगों की सहभागिता से स्थापित किये जायेंगे और इसके लिए सरकार ने एक महत्वाकांक्षी योजना भी तैयार की है।  विधानसभा अध्यक्ष एवं सहकारिता मंत्री के अलावा भारतीय जनता पार्टी के विधान पार्षद हरि नारायण चौधरी और जनता दल यूनाईटेड विधायक विधासागर निषाद समेत कई अन्य गणमान्य नेताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। 

नये एम्स के प्रति नीतीश सरकार की नीयत और नीति में खोट : नंदकिशोर

0
0
nitish-confusing-bihar-on-aiims
पटना 22 मार्च, बिहार विधानसभा की लोक लेखा समिति के सभापति और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने आज आरोप लगाया कि बिहार में दूसरे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना को लेकर नीतीश सरकार की नीयत और नीति साफ नहीं है। श्री यादव ने यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शपथ लेने के बिहार समेत पांच अन्य राज्यों में एम्स जैसे राष्ट्रीय स्तर के अस्पताल की स्थापना करने की घोषणा की थी। इसके लिए शहर और भूमि का चयन राज्य सरकारों को करना है। अन्य राज्यों में इसकी पहल शुरू हो गयी है लेकिन तीन साल बीत जाने के बावजूद नीतीश सरकार केन्द्र को यह नहीं बता सकी है कि बिहार में दूसरा एम्स कहां बनेगा। भाजपा नेता ने कहा कि एम्स की स्थापना के लिए कम से कम दो सौ एकड़ का भूखंड चाहिए जहां बिजली, पानी और सड़क उपलब्ध हो। अभी राजधानी पटना में एक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार पिछले तीन वर्षों से जमीन और जगह की प्रतीक्षा कर रही है लेकिन राज्य सरकार इस मामले में पूरी तरह उदासीन बनी हुई है। श्री यादव ने कहा कि वर्ष 2015-16 के बजट भाषण में वित्त मंत्री अरूण जेटली ने भी बिहार में एम्स की स्थापना की घोषणा की थी । तब से भी केन्द्र जमीन और जगह के इंतजार में है । नया एम्स कहां बनेगा यह तय करना बिहार सरकार की जिम्मेदारी है। इसके लिए कम से कम तीन और अधिक से अधिक चार स्थानों पर भूखंड का चयन करना होगा। इसके बाद ही तय होगा कि नये एम्स की स्थापना कहां होगी। भाजपा नेता ने कहा कि आश्चर्य है कि राज्य सरकार में केन्द्र की ओर से मिलने वाली इतनी बड़ी योजना के प्रति कोई सुगबुगाहट तक नहीं है । उन्होंने कहा कि दूसरी ओर बेवजह बिहार सरकार के मंत्री केन्द्र सरकार पर बिहार की उपेक्षा का ठीकरा फोड़ने से बाज नहीं आते हैं।


नीतीश ने कॉलेजों और विश्वविद्यलयों में शुरू की मुफ्त वाईफाई सेवा

0
0
nitish-launchd-wi-fi-in-college-university
पटना 22 मार्च,  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं को कनेक्टिविटी की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज बिहार दिवस के मौके पर राज्य के सभी सरकारी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में मुफ्त वाईफाई सेवा योजना शुरू की। श्री कुमार ने यहां राज्य की स्थापना की 105वीं वर्षगांठ पर आयोजित ‘बिहार दिवस’ कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर वाईफाई सेवा की शुरुआत करते हुये कहा, “वर्तमान आधुनिक दौर में बिना इंटरनेट के किसी भी प्रकार की सूचना और ज्ञान प्राप्त करने की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती। इसको ध्यान में रखते हुये इस ऐतिहासिक दिवस पर सात निश्चय के एक अंग के रूप में राज्य के सभी सरकारी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में आज मुफ्त वाईफाई सेवा शुरू कर दी गई।” श्री कुमार ने कहा कि सरकार ने केवल वाईफाई सेवा ही शुरू नहीं की है बल्कि कॉलेज और विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को निर्बाध इंटरनेट सुविधा देने के लिए लगातार बिजली उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था की है। साथ ही स्थानीय प्रशासन मुस्तैदी से वाईफाई सुविधा को बहाल रख सकें, इसकी व्यवस्था भी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अध्ययन जारी रखने के लिए अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), पिछड़ा (ओबीसी) और अतिपिछड़ा वर्ग (ईबीसी) के छात्र-छात्राओं को मिलने वाली पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति को आगे भी जारी रखेगी और कल ही मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। श्री कुमार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्य सरकार द्वारा पिछड़े एवं वंचित वर्ग के छात्र-छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति स्कीम बंद करने के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुये कहा कि ऐसे आरोप निराधार हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पिछड़े एवं वंचित वर्ग के विद्यार्थियों के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके मद्देनजर उन्हें इस स्कीम के लाभ आगे भी मिलते रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग समाज में भ्रम फैलाने में मशगूल हैं। इससे बिहार की छवि खराब होती है। सभी को मालूम होना चाहिए कि राज्य सरकार ने बिना भेदभाव किये विद्यार्थियों के लिए सार्वभौमिक योजनाएं लागू की है। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, साइकिल एवं पोशाक योजना का लाभ सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं को प्राप्त हो रहा है। 


श्री कुमार ने कहा कि उच्च शिक्षा को आगे भी जारी रखने के लिए ही सरकार ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम लांच की है। इस स्कीम के तहत विद्यार्थियों को राज्य सरकार की गारंटी पर चार लाख रुपये तक का ऋण मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह स्कीम ऐच्छिक है और छात्र-छात्राओं को पूरी स्वतंत्रता है कि वह या तो छात्रवृत्ति या क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों का सकल नामांकन अनुपात (जीईआर) केवल 13 प्रतिशत है, जो सरकार के लिए चिंता का विषय है। जीईआर के स्तर में सुधार करने के लिए सरकार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लागू किये जाने सहित कई आवश्यक कदम उठा रही है। श्री कुमार ने कहा कि राज्य में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए ही प्रत्येक जिले में एक इंजीनियरिंग कॉलेज और राज्य में पांच चिकित्सा महाविद्यालय खोले जायेंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा आने वाले दिनों में राज्य में बड़ी संख्या में पॉलिटेक्निक एवं नर्सिंग संस्थान भी स्थापित किये जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने पिछले साल 05 अप्रैल से पूरे राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू की है और इसके सकारात्मक परिणाम अब सामने आने लगे हैं। हालांकि यह अलग बात है कि शराबबंदी के बाद से राजस्व का नुकसान हुआ है लेकिन दूसरी ओर लोगों के शराब छोड़ने से 10 हजार करोड़ रुपये की बचत भी हुई है। उन्होंने कहा कि बचत की राशि को जनकल्याणकारी कार्यों में खर्च किया जाएगा। श्री कुमार ने कहा कि बिहार से पूरी दुनिया को नशामुक्ति का संदेश देने के लिए इस वर्ष 21 जनवरी को बनाई गई मानव श्रृंखला में चार करोड़ से अधिक लोगों ने भाग लेकर सरकार के शराबबंदी से नशामुक्ति की ओर बढ़ाये गये कदम को जबरदस्त समर्थन दिया है। इससे पूरे देश में मजबूत संदेश गया और कई राज्यों में शराबबंदी लागू करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। उन्होंने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब अन्य राज्य लागों के हित को ध्यान में रखते हुये शराबबंदी लागू करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिखों के 10वें गुरू गोविंद सिंह के 350वें प्रकाश पर्व के सफल आयोजन से पूरी दुनिया में बिहार की छवि बेहतर हुई है। अब लोग बिहारवासियों को सम्मान की दृष्टि से देखते हैं और राज्य में स्थापित प्रेम, सौहार्द्र और भाईचारा की सराहना भी करते हैं। 

सरकार ने पप्पू यादव के खिलाफ निषेधाज्ञा उल्लंघन का मुकदमा वापस लिया

0
0
case-against-pappu-yadav-took-back
पटना 22 मार्च, बिहार सरकार ने पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में मार्च निकालकर निषेधाज्ञा आदेश का उल्लंघन करने को लेकर जन अधिकार पार्टी (जाप) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव समेत 40 लोगों के खिलाफ चल रहे मुकदमे को न्यायालय की अनुमति से आज वापस ले लिया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ओमप्रकाश की अदालत ने बिहार सरकार से स्वीकृति प्राप्त कर पटना के जिला दंडाधिकारी की ओर से अभियोजन पदाधिकारी ने मामले में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 321 के तहत एक आवेदन दाखिल कर मुकदमा वापस लिये जाने की अनुमति मांगी थी। आवेदन पर सुनावाई के बाद अदालत ने मुकदमा वापस लेने की प्रार्थना स्वीकार करते हुये मामले के सभी 40 आरोपितों को आरोप मुक्त कर दिया।  उल्लेखनीय है कि मामले की प्राथमिकी 11 जुलाई 2015 को पटना के कोतवाली थाना में दर्ज की गई थी। आरोप के अनुसार बिहार बंद के आह्वान के दौरान जन अधिकार पार्टी (जाप) के सदस्यों ने डाक बंगला चौराहे पर घेराव कर यातायात बाधित किया और निषेधाज्ञा आदेश का उल्लंघन किया था। इस मामले में पुलिस ने 16 अगस्त 2016 को सांसद श्री यादव समेत 40 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। 

कोयलांचल के चार दशक में गैंगवार में 15 कद्दावर लोगों की हुई हत्या

0
0
15-killed-in-gangwar-dhanbad
धनबाद 22 मार्च, झारखंड में काले हीरे की राजधानी के नाम से देश विदेश में अपनी पहचान बना चुके धनबाद जिले में गैंगवार में पिछले चार दशक में 15 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।  गैंगवार के कारण धनबाद की काली धरती लाल होती रही लेकिन गैंगवार में हत्याओं का सिलसिला नहीं थमा। गैंगवार में अबतक वही होता रहा है जिसकी कोयलांचल के लोगो ने कभी कल्पना भी नहीं की थी। धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की कल हुई हत्या भी इसी कड़ी का हिस्सा है।  पिछले चार दशक पूर्व कोयलांचल मे गैंगवार की शुरूआत कांग्रेस के कद्दावर नेता बी. पी. सिन्हा की हत्या से हुई। मजदूर नेता श्री सिन्हा की हत्या वर्ष 1978 में कर दी गई। उसके बाद 1983 में शफी खान, इसके अगले वर्ष मोहम्मद असगर, 1985 में लालबाबू सिंह, 1986 में मिथलेश सिंह और शमीम खान, 1987 में जयंत सरकार, 1988 में उमाकांत सिंह,1989 में राजू यादव,1994 में मणीन्द्र मंडल, 1998 में मो. नजीर और विनोद सिंह, 1999 में सकलदेव सिंह की हत्या हुई। इसी तरह वर्ष 2000 में रवि भगत, 2001 में जफर अली, 2002 में गुरूदास चटर्जी, 2003 में राजीव रंजन सिंह, 2006 में गजेन्द्र सिंह, 2006 में वाहिद आलम, 2011 में इरफान खान और सुरेश सिंह और वर्ष 2012 में रंजय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसके बाद 21 मार्च 2017 को नीरज सिंह कह हत्या कर दी गई। 

बिहार दिवस पर विधानसभा अध्यक्ष के कार्यक्रम में हंगामा

0
0
roar-in-assembly-speeker-programe
समस्तीपुर 22 मार्च, बिहार में समस्तीपुर जिले के पटेल मैदान में आज बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के सम्बोधन के दौरान वित्तरहित शिक्षकों और होमगार्ड के जवानों ने अपनी-अपनी मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। सूत्रों ने यहां बताया कि बिहार दिवस के मौके पर समस्तीपुर पटेल मैदान में आयोजित समारोह के दौरान समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर वित्तरहित शिक्षकों और होमगार्ड के जवानों ने अपनी मांगों को लेकर जमकर हंगामा किया। सूत्रों ने बताया कि 15 मार्च से जारी इंटरमिडिएट परीक्षा के उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर रहे शिक्षक बांह पर काली पट्टी बांध कर अचानक समारोह में पहुँच गये। काफी देर तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी के विरोध में नारे लगाते हुए हंगामा करने लगे। हालांकि बाद में अनुमंडल पदाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष श्री चौधरी ने संवाददाताओं को बताया कि सरकार विधानसभा मे वित्त रहित शिक्षकों को आगामी मई तक लंबित मानदेय भुगतान करने की घोषणा कर चुकी है। 

महिलाओं को शिक्षित बनाने में समाज की अहम भूमिका : राज्यपाल

0
0
need-education-in-woman-draubpdi-murmu
रांची 22 मार्च, झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि महिलाओं को शिक्षित बनाने में समाज की अहम भूमिका होती है। राज्यपाल ने साहेबगंज में महिलाओं की साक्षरता दर कम रहने पर चिंता जाहिर करते हुये कहा कि इस जिले में महिलाओं की साक्षरता दर महज 28 प्रतिशत है और यह काफी कम है इसलिए इस दिशा में शिक्षा विभाग के साथ समाज को भी अहम भूमिका का निर्वाहन करना होगा।  श्रीमती मुर्मू ने कहा कि अभिभावकों को बच्चों को शिक्षा सुलभ कराने के लिए प्रेरित करना होगा। उन्होंने कहा कि आदिवासी बालिकाओं में असीम प्रतिभा है, जरुरत है इन्हें एक दिशा देने की और प्रोत्साहित करने की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कई विकास एवं कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं से लोगों को लाभ मिले, यह अधिकारियों को सुनिश्चित करना होगा। राज्यपाल ने कहा कि बच्चों के विकास से ही देश और राज्य का विकास होगा इसलिए बच्चों को चाहे वो बालक हो या बालिका, उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना होगा। उन्होंने कहा कि जीवन एक संघर्ष है। हमें सभी चुनौतियों का सामना करना है तथा उस पर विजय भी प्राप्त करनी है। बच्चों को सिर्फ नौकरी करने के लिए ही पढाई नहीं करनी चाहिए बल्कि उनका नैतिक एवं चारित्रिक विकास भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक भविष्य निर्माता हैं इसलिए बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए उन्हें समर्पित भाव से कार्य करना चाहिए। 

धनबाद में नीरज सिंह हत्याकांड की एसआईटी जांच शुरू

0
0
sit-investigation-neeraj-murder
धनबाद 22 मार्च, झारखंड में धनबाद जिले के कांग्रेस नेता एवं पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड की विशेष जांच दल (एसआईटी) ने जांच शुरू कर दी है। रांची से यहां पहुंची एसआईटी की फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल के साथ उस वाहन की भी बारीकी से जांच की जिसमें नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या हुई थी। एसआईटी का नेतृत्व एडीजी अजय कुमार सिंह कर रहे हैं। वहीं शहर में सुरक्षा को लेकर चाक चौंबद व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन ने एहतियात बरतते हुये केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की तीन कंपनी और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की अतिरिक्त टुकड़ी को शहर के सभी चौक चौराहों पर तैनात किया है। झरिया के विधायक संजीव सिंह के आवास सिंह मेंशन के बाहर भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं। इस बीच कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूर्व डप्टी मेयर नीरज सिंह का अंतिम संस्कार मोहलबनी घाट पर कर दिया गया। उनकी अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। इनमें सबसे अधिक संख्या उनके समर्थकों की है। इसके साथ सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता भी शामिल हुए। कांग्रेस ने नीरज सिंह सेमत चार लोगों की हत्या के विरोध में 23 मार्च को धनबाद बंद का आह्वान किया है। इस बंद को झारखंड मुक्ति मोर्चा, झारखंड विकास मोर्चा, राष्ट्रीय जनता दल और मार्क्सवादी समन्वय समिति ने भी समर्थन दिया है। सभी विपक्षी दलो ने धनबाद सहित पूरे राज्य में गिरती विधि व्यवस्था पर चिंता जताते हुए रघुवर सरकार की आलोचना की है। 

प्रधानमंत्री थेरेसा ने वेस्टमिनस्टर घटना के बाद आपातकालीन बैठक बुलाई

0
0
prime-minister-theresa-convenes-an-emergency-meeting-after-the-westminster-incident
लंदन 22 मार्च, ब्रिटिश संसद के बाहर आज एक हमले की घटना के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने आपातकालीन सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है। प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करेंगी और इसमें हमले से जुड़े पहलुओं पर विचार विमर्श किया जायेगा। ब्रिटिश पुलिस ने इसे आतंकवादी घटना करार दिया है। इस बीच लंदन एंबुलेंस सेवा ने बताया कि उसने वेस्टमिनस्टर पुल पर कम से कम 10 लोगों का ईलाज किया है। लंदन एंबुलेंस सेवा के उपनिदेशक पॉलिन क्रानर ने एक बयान में कहा, “ हम पुष्टि करते हैं कि हमने पुल पर कम से कम 10 लोगों का ईलाज किया है अौर इस घटना के मद्दनेजर सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट कर रखा है।”


झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 25 मार्च

0
0
नगरपालिका  के अभिनव वार्ड परिक्रमा का श्रीगणेष वार्ड 8 से  हुआ ।, 
  • लोगों ने वार्ड की समस्याओं एवं परेषानियों से अवगत कराया
  • नगरपालिका अध्यक्ष बता रहे किये गये विकास की जानकारी

jhabua news
झाबुआ । अनंतकोटी ब्रह्माण्ड नायक राजाधिराज योगीराज साई नाथ भगवान की जय तथा ओम नमः शिवाय महांमत्र के जयघोष उच्चारण के साथ शनिवार को  श्री शिरडी साई मंदिर एवं श्री शंकर भगवान के दर्शन पूजन के साथ नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, एवं भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य शैलेष दुबे के नेतृत्व में नगरपालिका द्वारा प्रथम चरण में 25 से 27 मार्च तक नगर के वार्ड क्रमांक 8,5 एवं 6 में नगर परिक्रमा नाम से जनता से सीधे मुखातिब होकर जन समस्याओं के त्वरित निराकरण एवं वार्ड में किये गये विकास कार्यो की जानकारी देने के लिये  कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । शनिवार को वार्ड क्रमांक 8 के  दत्त कालोनी, नेहरूमार्ग, गांधी आश्रम, कस्तुरबा मार्ग, रामद्वारा, गोविन्दनगर, सुभाष मार्ग में दिन भर नगरपरिक्रमा के तहत  नगरपालिका, भाजपा नगर मंडल, जिला भाजपा, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति  के पदाधिकारियों के साथ ही नगरपालिका का स्वास्थ्य एवं राजस्व अमला भी वार्ड में मय सफाई अमले के साथ रहा । नगरपालिका  अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने शनिवार को प्रारंभ किये गये प्रथम चरण में वार्ड क्रमांक 8 में इसके शुभारंभ की जानकारी देते हुए बताया कि  दिन भर वार्ड क्रमांक 8 में घर घर जाकर लोगों को साढे चार साल की अवधि में नगरपालिका द्वारा  किये गये कार्यो के बारे मे नागरिकों की राय जानने के साथ ही वार्ड एवं मोहल्लें किन किन सुविधाओं की कमिया है उनकी जानकारी लेकर त्वरित निराकरण किया जारहा है । श्री बारिया ने बताया कि वार्ड परिक्रमा में नगरपालिका के तीनों इंजिनियर्सश्री जोशी, अनेश मरावी एवं नीता भाबर के अलावा निर्माण शाख प्रभारी राजेश बारिया एवं चेतन सोंलंकी एवं  स्वच्छता निरीक्षक कमलेश जायसवाल एवं जहांगिरभाई  के नेतृत्व में सफाई कर्मियों का अमला भी साथ में चल कर स्वच्छता कार्य में अपनी भूमिका निभाता रहा । वही नगरपालिका के अन्य शाखाओं के प्रभारी भी वार्ड में लोगों की छोटी बडी समस्यायें जैसे राशन कार्ड, नामांतरण, जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र आदि के काम भी हाथोहाथ करके देगें । वार्ड परिक्रमा के दौरान दत्त कालोनी में रहवासी श्रीमती साधना दुबे ने बताया कि उनके वार्ड मे नालियों एवं सडकों की साफ सफाई उत्कृष्ठ तरिके से होती है तथा कालोनी में कोई भी मूल भूत समस्या नही है । वार्ड के नागरिक सुभाष गिडवानी ने भी बताया कि कालोनी में सीसी रोड, नालियों का निर्मा, स्ट्रीट लाईटे, हेंड पंप आदि सभी काम कर रहे है तथा कोई भी परेशानिया नही है, कालोनी निवासी ब्रजुश गुप्ता एवं दयावंती आहूजा ने भी बताया कि वार्ड 8 की इस कालोनी में नगरपालिका ने वेपर लेंप, हेंडपंप, के अलावा अच्छी साफ सफाई के अलावा नालियों का भी निर्माण करवाया है और अब तो बुजुर्गो की सुविधा के लिये 2 कुर्सिया भी लगवादी है । प्रदेश भाजपा कार्य समिति के सदस्य  शैलेष दुबे ने नगरपालिका के नगर परिक्रमा कार्यक्रम को एक अभिनव तथा जनता से सीधा जुडने का कार्यक्रम बताते हुए कहा कि नगरपालिका परिषद ने सिर्फ वार्ड 8 में ही 56 वेपर लेंप लगाये हे वे सभी चालू है वही खनन किये गये उसभी हेंड पंप भी कार्यशील होकर जनता के उपयोग में आरहे है । दत्त कालोनी मे ही 7 लाख की लागत से नालियों का निर्माण किया गया है तथा सडकों एवं नालियों की दो समय साफ सफाई हो रही हे । स्वच्छ एवं सुंदर झाबुआ के सपनो को नपा ने साकार करने में कोई कसर नही छोडी है । साथ ही भ्रमण के दौरान लोगों द्वारा बताई जारही हर समस्या को गंभीरता से लेकर उसका निराकरण किया जारहा हे यह नगर के लिये निश्चित ही एक अनुकरणीय पहल है । वार्ड परिक्रमा में लोगों का उत्साह चरम पर है और वे खुल कर अपनी बात एवं समस्यायें बता रहे है । वार्ड परिक्रमा के प्रथम दिन इसमें बडी संख्या में गणमान्य जनों एवं भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की । पूर्व नप उपाध्यक्ष विजय चैहान, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा, इरशाद कुर्रेशी, संजय शाह, श्रीमती बंसती बारिया, संजय डाबी, जुवानसिंह गुण्डिया, पार्षद जमुना वाखला, नदलाल रेड्डी, सीता सोलंकी, संजय डाबी , अजय गणावा, दिनेश बैरागी, नाना राठौर, अशोक त्रिवेदी, साधना दुबे दयावंती आहूजा, हर्षा गिडवानी,, नवीणागुप्ता, राकेश शर्मा, सुभाष गिडवानी, रवीन्द्र कटलाना, गोपीचंद आहूजा, गोकूलचंद गुप्ता, शोभाराम पंवार सहित बडी संख्या में नागरिक गण एवं महिलायें तथा पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे । सोमवार एवं मंगलवार को वार्ड परिक्रमा नगर के वार्ड क्रमांक  पांच एवं छः मे दिन पर आयोजित होगी । नपा अध्यक्ष ने वार्ड वासियों से अपनी समस्याओं की जानकारी देने की अपील की है ।


गणगौर सप्ताह के प्रथम दिन आयोजित हुए प्रश्नमंच का अभिनव आयोजन
  • महिलाओं ने बढ चढ कर लिया भाग

jhabua news
झाबुआ । ’’ भगवान कृष्ण को जन्म देने वाली माता का नाम क्या था ?......नेपाल मे कौन सा मंदिर है ?...... राजा दशरथ के पिता का नाम क्या था ?......वनवास के दौरान भीम ने किस राक्षसी से विवाह किया था ?.........महाभारत का यु़द्ध किस स्थान पर हुआ था? ऐसे कई धार्मिक प्रश्नो के त्वरित उत्तर जब उपस्थित महिलाओं ने दिये तो तालियों से पूरा पाण्डाल गुज उठा । श्री गणगौर उत्सव समिति के तत्वावधान में शुक्रवार की रात को पैलेस गार्डन में विभिन्न समाज की महिलाओं के लिये प्रश्नमंच का आयोजन किया गया जिसमें घार्मिक एवं पौराणिक ग्रंथों पर आधारित प्रश्न  संचालक कर्ता श्रीमती कुन्ता सोनी, विजया एन बजाज, एवं किरण माहेश्वरी द्वारा पुछे गये गणगौर उत्सव के आठ दिवसीय आयोजन के प्रथम दिन बडी संख्या में महिलायें जुटी । धार्मिक आधार पर तैयार प्रश्नों का उत्तर देने के लिये पांच ग्रुपों ने भाग लिया । सोनी समाज, माहेश्वरी समाज, अरोडा समाज, बा्रह्मण समाज, एवं राजपूत समाज की महिलाओं ने इस आयोजन में उत्साह के साथ भाग लिया वही दर्शको के रूप  में भी बडी संख्या में सर्व समाजों की महिलायें उपस्थित थी। प्रश्नमंच की निर्णायक श्रीमती रेखा माहेश्वरी, योगिता कोठारी, एवं राजकुमारी सोनी रही । इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोंजक नानालाल कोठारी, एवं अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर सयोजक रविराजसिंह राठौर विशेष रूप  से उपस्थित रहें । गणगौर पर्व मे नगर के सभी समाजों की महिलाओं द्वारा एक जूट होकर संयुक्त रूप  से आठ दिवसीय गणगौर महापर्व का आयोजन किया जारहा है और प्रति दिन आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत हो रहे है ।

इन्जिनियर्स एसोसिएषन ने चलाया स्वच्छता अभियान

jhabua news
झाबुआ । म.प्र. डिप्लोमा इंजीनियर्स ऐसोसिएशन के सचिव सुरेश बाबु शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रान्तीय आह्वान पर झाबुआ जिले के सभी अभियन्ता 21 मार्च से 4 अप्रेल तक सामूहिक अवकाश पर हैं । ऐसोसिएशन द्वारा अवकाश के दौरान प्रतिदिन के कार्यक्रम निर्धारित हैं । इसी क्रम में शनिवार को जिले के अभियंताओं द्वारा कलेक्टोरेट परिसर में स्थित बगीचे में ,तथा कार्यालय परिसर के अंदर, एवं आसपास स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई की गई । इस सफाई कार्यक्रम में धर्मेन्द्र सिंह तौमर, प्रदेश अध्यक्ष ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बिभागीय समिति, सावन गोसले अध्यक्ष, जिला समिति सुरेश बाबू शर्मा सचिव, शिल्पा सोलंकी कोषाध्यक्ष महेश कर्दम अध्यक्ष संघर्ष समिति आर. एस. पटेल,एस. एन. सिरोटिया, वी.के. चैहान, . जी. एस. चैधरी, . एस. के. तिवारी, . जयेश कुमार गुप्ता, दिलीप गुप्ता, पी. सी. दसोरे, एस. के. प्रजापति, दिलीप भूरिया, जी. सी. श्रीवास, रविन्द्र सिंह रावत, संदीप मेडा., नागर सिंह डावर, टी.एस. बामनिया, जी.एस. अहिरवार, के अतिरिक्त बडी. संख्या में इंजीनियर उपस्थित थे ।

कृषि महोत्सव 15 अप्रैल से 2 मई तक मनाया जाएगा, क्रियान्वयन के लिए कार्य योजना बनाने के लिए बैठक संपन्न
  • 1 अप्रैल से 30 मई तक कलेक्टर की अनुमति के बिना अवकाश स्वीकृत नही होगे

झाबुआ । जिले में 15 अप्रैल से 2 मई तक कृषि महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। कृषि महोत्सव के प्रभावी आयोजन के लिए कार्य योजना बनाने के लिए कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने की। बैठक में सीईओं जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, उप संचालक कृषि श्री त्रिवेदी सहित जिला स्तरीय समिति के सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने निर्देश दिये कि कृषि महोत्सव के दौरान हर गाॅव में एक किसान ऐसा चिन्हित करे। जो आदर्श किसान हो अच्छा पशुपालक हो एवं खेती की उन्नत तकनीको का उपयोग कर खेती करता हों। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि 1 अप्रैल से 30 मई तक जिले में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान एवं कृषि महोत्सव का आयोजन किया जाना है। इसके लिए कोई भी कार्यालय प्रमुख अपने अधीनस्थ शासकीय सेवक को कलेक्टर की अनुमति के बिना अवकाश स्वीकृत नहीं करेगे।

ये होगे काम
कृषि महोत्सव के दौरान किसानों की मिट्टी के स्वास्थ्य कार्ड बनाकर वितरित किये जायेगे, जैविक खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाएगा, दुग्ध उत्पादन की बढोत्तरी के लिए किसानो को सलाह दी जाएगी। उद्यानिकी फसलों की बढोत्तरी के लिए कार्य किया जाएगा। नवीन एवं अधिक लाभकारी फसलों की जानकारी किसानों को प्रदान की जाएगी। राजस्व विभाग द्वारा खसरा बिवन की नकल प्रदाय की जायेगी। इच्छूक किसानो को वन विभाग द्वारा निर्धारित शुल्क लेकर पौधे प्रदाय किये जायेगे।

कृषि क्रांति रथ धूमेगा गाॅव-गाॅव
महोत्सव के दौरान कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए तकनीकी संदेशो से सुसज्जित कृषि रथ भी गाॅव-गाॅव घुमकर किसानो को तकनीकी सलाह देगा। रथ में तकनीकी दल में कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशु पालन विभाग, मत्स्य विभाग, के अधिकारी एवं कृषि वैज्ञानिक रहेगे। एक-एक प्रगतिशील किसान भी भ्रमण दल के साथ रहकर किसानो को तकनीकी सलाह देगे। कृषि महोत्सव के दौरान गाॅव-गाॅव में कृषि रथ का स्वागत अनाज भेंट कर किया जाएगा। रथ के स्वागत में प्राप्त अनाज आंगनवाडी केन्द्रो को बच्चों के पोषण आहार के लिए प्रदान किया जाएगा। कृषि महोत्सव के आयोजन के दौरान विकासखण्ड स्तर पर किसान संगोष्टी एवं जिला स्तर पर कृषि विज्ञान मेले का आयोजन भी किया जाएगा। कृषि महोत्सव के दौरान नदी के किनारो पर वृक्षारोपण कार्य भी किया जाएगा।

गाॅव में बाल विवाह हुआ तो आंगनवाडी कार्यकत्र्ता सुपरवायजर,
  • स्वास्थ्य एएनएम, कोटवार की जाएगी नौकरी

झाबुआ । कलेक्टर आशीष सक्सेना ने जिले में बाल विवाह को रोकने के लिए सख्त आदेश दिया है। गाॅव में यदि कोई बाल विवाह होता पाया जाये तो आंगनवाडी कार्यकत्र्ता, सुपरवाईजर, स्वास्थ्य एएनएम, आशा एवं कोटवार अपने वरिष्ठ अधिकारी को सूचित करे। यदि आंगनवाडी कार्यकत्र्ता, सुपरवायजर, एएनएम आशा एवं कोटवार द्वारा बाल विवाह की सूचना नहीं दी गई, तो तत्काल उनकी सेवाएॅ समाप्त कर दी जाएगी।

तीन अनावेदक एक-एक वर्ष के लिए जिला बदर

झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सक्सेना ने शांति व्यवस्था बनाये रखने, एवं आमजन को भय मुक्तवातावरण प्रदान करने के लिए शांति व्यवस्था भंग करने वाले तीन अनावेदकों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए एक वर्ष के लिए जिला बदर कर दिया है। जारी आदेशानुसार राखी उर्फ रामेश्वर उर्फ रमेश कहार पिता कन्हैयालाल कहार निवासी अयोध्या बस्ती झाबुआ को झाबुआ में विगत वर्षो से लगातार खौफ का माहौल पैदा करने, अवैघ कारोबार में लिप्त होकर आपराधिक प्रवृत्ति का होने से एक वर्ष की अवधि के लिए जिला बदर कर दिया है। कालम उर्फ कासम पिता शब्बीर अली निवासी कैलाश मार्ग झाबुआ को लोक संपत्ति को नुकसान पहुॅचाने एवं लगातार आपराधिक प्रवृत्ति का होने से एक वर्ष के लिए जिला बदर किया गया है। यशवंत पिता पल्लू निवासी कल्याणपुरा जिला झाबुआ को लोगो के साथ मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने, क्षेत्र में शराब बनाने, शराब बेचने के अपराध में विगत वर्षो से लगातार लिप्त पाये जाने से एक वर्ष के लिए जिला बदर किया है। उक्त तीनों अनावेदको को लोक हित में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले की राजस्व सीमा व जिले के समीपवर्ती जिले इन्दौर, उज्जैन, रतलाम, धार, बडवानी, खरगोन, खण्डवा एवं अलीराजपुर की राजस्व सीमाओ से एक वर्ष की अवधि के लिए बाहर जाने हेतु आदेशित किया है एवं कलेक्टर न्यायालय झाबुआ की लिखित अनुमति के बिना वह उक्त क्षैत्रो में प्रवेश नहीं कर सकेगे।

गोकुल महोत्सव के अंतर्गत ग्रामवार पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर
  • पशुओं को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाए

झाबुआ । पशु पालन को अधिक लाभप्रद बनाने एवं ग्रामीण क्षैत्रों में पशु पालकों को प्रोत्साहन प्रदान करने हेतु जिले में 14 मार्च 2017 से 13 अप्रैल 2017 तक गोकुल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। गोकुल महोत्सव के अंतर्गत ग्राम स्तर पर विभागीय पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाकर 24 मार्च 2017 तक जिले के कुल 338 ग्रामों में पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें 4594 पशुओं का उपचार, 75356 पशुओं का टीकाकरण, 852 पशुओं का बधियाकरण, 480 बांझ पशुओं का उपचार, 128 पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान, 390 पशुओं का गर्भ परीक्षण, 03 पशुओं की शल्य क्रिया, 18353 पशुओं हेतु औषधि वितरण की गई एवं 44 पशुओं का राष्ट्रीय पशुधन बीमा योजनान्तर्गत बीमा किया गया है। महोत्सव के दौरान कुल 13829 पशुपालकों को लाभांवित किया गया है।

मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए प्रस्ताव 30 मार्च तक आमंत्रित

झाबुआ । मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार योजनांतर्गत शासकीय सेवा में कार्यरत शासकीय सेवको को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार वर्ष 2015-16 के लिए जिले के शासकीय सेवकों से 30 मार्च 2017 तक आवेदन आमंत्रित किये गये है। प्रदान किया जाने वाला पुरस्कार पूर्व वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल 2015 से 31 मार्च 2016 तक आवेदकों द्वारा किये गये कार्यो के लिये ही दिया जायेगा। जिला स्तर पर प्राप्त आवेदनो की स्क्रींनिंग गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा की जाएगी।

कोषालय के ईएसएस मांडयूल के लिए प्रशिक्षण संपन्न
  • अब आॅन लाइन आवेदन करने पर ही मिल सकेगा अवकाश

झाबुआ । आईएफएमआईएस अन्तर्गत कोषालय ईएसएस मांडयूल समस्त विभागों में माह अप्रैल 2017 से रोल आउट किया जाएगा । इसलिए सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों का प्रशिक्षण कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में आज 25 मार्च 2017 को आयोजित किया गया। प्रशिक्षण मे सभी डीडीओ एवं कम्प्यूटर में दक्ष कर्मचारी उपस्थित थे। प्रशिक्षण देते हुए कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने बताया कि समस्त विभागो के समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों से संबंधित अधिकारियों / कर्मचारियो के वेतन देयक जो वर्तमान में सीएसएफएमएस प्रणाली का उपयोग करते हूये बनाए जा रहे है। मई पेड इन जून 2017 से आईएफएमआईएस,का उपयोग करते हुये बनाये जाएगें । आहरण संवितरण अधिकारी द्वारा आईएफएमआईएस, एक्सेस कर अपने अधीनस्थ समस्त कर्मचारियों को लांगिन आई, डी, पासवर्ड उपलब्ध करवाये। इस व्यवस्था में प्रत्येक आई,डी, पासवर्ड के आधार पर लांगिन करते हुये कर्मचारी के अवकाश, जी,पी,एफ,टी,ए, मेडिकल अथवा अन्य कई दावे हेतु आवेदन आईएफएमआईएस, माध्यम से किये जाऐगे। आईएफएमआईएस, एप्लीकेशन का उपयोग व्यक्तिगत किसी भी स्मार्ट फोन यथा एन्ड्राइड विडोज फोन आदि पर भी उपलब्ध होगा। सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारी अपने अधीनस्थ शासकीय सेवकों की मेंपिंग का काम जल्द से जल्द पूर्ण कर ले। प्रशिक्षण कार्यक्रम में एटीओ श्री दिनेश पारगी, श्री शाह श्री शेखावत, सहित कोषालय स्टाॅफ ने ईएसएस माॅडयूल की जानकारी दी।

दो दिवसीय जिला स्तरीय उद्यानिकी सेमीनार 26 एवं 27 मार्च को

झाबुआ । जिले के कम क्षेत्र से अधिक उत्पादन करने हेतु उद्यानिकी फसलों फल, फुल, सब्जी व मसाले वाली फसलों के क्षेत्र विस्तार एवं नवीन तथा परिष्कृत वैज्ञानिक पद्धतियों से सुपरिचित करवाने तथा संरक्षित खेती को बढावा देने हेतु दो दिवसीय जिला स्तरीय उद्यानिकी सेमीनार व कृषक संगोष्ठी का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र फार्म परिसर में 26 एवं 27 मार्च को प्रातः 11.30 बजे से किया जाएगा।

सीईओ जिला पंचायत ने भ्रमण कर निर्माण कार्यो की स्थिति देखी

झाबुआ । जिला पंचायत सीईओ श्री अनुराग चैधरी ने आज ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यो शौचालय निर्माण प्रधानमंत्री आवास निर्माण, तालाब निर्माण का अवलोकन किया एवं आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत सिली खोदरी ब्लाक रामा में बिना मस्टर भरे हुए मजदूरी कार्य करते हुए पाये गये। शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय सिलखोदरी में मध्यान्ह भोजन मीनू अनुसार नहीं बनाने पर समूह पर कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिये। ग्राम सिलखोदरी में सुदुर सडक लिमडा फलिया बाबा देव तक रोड निर्माण कार्य पर उप यंत्री राजवीर सिंह एवं रोजगार सहायक हेमराज द्वारा मस्टर रिलीज नहीं दिखाये जाने पर एवं मजदूरों को मजदूरी का दर नहीं बताने पर दण्डात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये गये।   पिथनपुर रामा छात्रावास भवन का आकस्मिक निरीक्षण किया गया छात्रावास की व्यवस्था ठीक नही पाये जाने, चारो तरफ गदंगी अव्यवस्था पाये जाने ,छात्रावास अधीक्षक एवं भृत्य के अनुपस्थित पाये जाने, भोजन शाला अत्यन्त खराब स्थिति में पाये जाने, भोजन की गुणवत्ता अत्यन्त खराब पाये जाने, पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को कार्यवाही के निर्देश दिये गये। ग्राम पंचायत पिथनपुर मे कार्यो का निरीक्षण किया गया जिसमें प्रधानंमत्री आवास के हितग्राहियों से चर्चा की गई एवं कार्य का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत के शौचालय निर्माण अच्छे नहीं पाये जाने पर ब्लाक समन्वय के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये गये। शौचालय मे  बाथरूम नहीं होने से अप्रसन्नता व्यक्त की एवं उपयंत्री से 4 हजार रूपये वसूले जाने के निर्देश दिये गये। ग्राम पंचायत पिथमपुर के संचिव द्वारा दिव्यांग सरिता पिता जवानसिंह डामोर को पेंशन नहीं देने एवं विवाह के लिये प्रोत्साहन नहीं करने पर निलबिंत किये जाने के निर्देश दिये । पिथनपुर में रेत 3500 रूपये मिलने के कारण खनिज अधिकारी को निर्देश दिये कि भाव का निर्धारण करे। गाॅव में शान्ति धाम अपूर्ण है, तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। सरपंच के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये गये। गाॅव में मिस्त्रीयों की संख्या अधिक होने से उन्हें सुचारू रूप से नियमित कार्य देने की कार्य योजना बनाकर कार्य देने के निर्देश दिये गये। ग्राम पंचायत झुमका में दिव्यांग श्री कोदरसिंह को पेंशन नहीं देने एवं शादी के लिये प्रोत्साहन नहीं करने पर संचिव के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये गये। ग्राम बखतपुरा में प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया गया कार्य गुणवत्ता पूर्ण पाया गया। भ्रमण के दौरान एडीसनल सीईओ श्रीमती निशीबाला सिंह, सीईओ जनपद रामा श्री टांक सहित ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

प्रतियोगी परीक्षाओ की कोचिंग का डीईओ एवं सहायक आयुक्त ने किया निरीक्षण
    
झाबुआ । राष्ट्रªीय प्रतियोगी परीक्षाओ जेईई  मेन्स एवं नीट 2017 के लिए कोचिंग प्रशासन द्वारा निःशुल्क करवाई जा रही। जेईई मेन्स की कोचिंग शासकीय कन्या उमावि , झाबुआ में प्रारंभ हो गई है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर एवं डीईओ श्री सोलंकी ने कोचिंग का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये। मेडिकल परीक्षा नीट 2017 की कोचिंग 6 अप्रैल से विकासखण्ड स्तर पर होंगी। पेटलावद मे अध्यापन केंद्र मे, मेंघनगर मे शासकीय उत्कृष्ट स्कूल मेघनगर मंे, थांदला के विद्यार्थियों के लिए शासकीय मांडल एकलव्य विद्यालय अगराल में, झाबुआ, रामा, व राणापुर के विद्यार्थियों के लिए शासकीय कन्या उमावि झाबुआ में कोचिंग दी जाएगी ।

काम बहाने घर लेजाकर किया बलात्कार 

झाबुआ । फरि. ने बताया कि आरोपी थावरिया उर्फ थावरसिंह पिता बाबु डागी नि. कागलखों के द्वारा फरि. को पुरी बनाने चलना है कहकर उसके घर ले गया व घर का दरवाजा बंद कर फरि. की ईच्छा के विरू़द्ध खोटा काम किया व जान से मारने की धमकी देकर घर के दरवाजें का ताला बंद कर रखा,फरि. मौका देख कर भाग आयी। प्रकरण में थाना पेटलावद मे अपराध क्रं.140/17, धारा 376,344,506 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सट्््टे के दो अपराध पंजीबद्व
         
झाबुआ ।  आरोपी आशीष पिता शंकर भुरिया उम्र 25 वर्ष नि. झाबुआ को अवैध रुप से हार जीत का सट्टा अंक पर्ची लिखते कब्जे से सट्टा पर्ची,लीड पेन व नगदी 2340/-रु. जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 234/17 धारा 4 क धुत अधि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी रमेंशचंद पिता बाबुलाल जैन उम्र 62 वर्ष नि. रतलाम को अवैध रुप से हार जीत का सट्टा अंक पर्ची लिखते कब्जे से सट्टा पर्ची,लीड पेन व नगदी 360/-रु. जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रं. 93/17 धारा 4 क धुत अधि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अज्ञात वाहन की टक्कर से मोत
     
झाबुआ ।  आरोपी अज्ञात वाहन चालक ने वाहन को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाकर लाया व गुलिया पिता जवा नलवाया उम्र 65 वर्ष नि. कंजावानी कोे टक्कर मार दी जिससे मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना राणापुर में अपराध क्रं. 105/17 धारा 304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गुम इंसान के दो प्रकरण कायम
     
झाबुआ ।  फरि. बाबु पिता बच्चु बबेरिया उम्र 43 वर्ष नि. बावडी की लड़की मुक्का उम्र 19 साल बारात मे नागनखेडी गयी थी जो बिना बताये कही चली गयी है। प्रकरण में थाना कोतवाली गुम इंसान क्रं. 39/17 में पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।  फरि. भमर पिता दल्ला सिंगाड उम्र 50 वर्ष नि. खेरमाल की बहन संजु उम्र 18 साल घर से राणापुर बाजार करने जाने का कहकर गयी थी  जो घर वापस नही आयी है। प्रकरण में थाना राणापुर गुम इंसान क्रं16/17 में पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। 

कुलदीप की फिरकी में फंसे कंगारू

0
0
kuldeep-four-for-limits-australia-to-300
धर्मशाला, 25 मार्च, भारत के युवा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपने पदार्पण टेस्ट में करिश्माई गेंदबाजी करते हुये 68 रन पर चार विकेट लेकर आस्ट्रेलिया को उसके कप्तान स्टीवन स्मिथ (111) के सीरीज के तीसरे शतक के बावजूद चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शनिवार को 300 रन पर समेट दिया। अपना पदार्पण टेस्ट खेल रहे आैर भारत के 288वें टेस्ट खिलाड़ी बने उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के कुलदीप ने 23 ओवर की बेहतरीन गेंदबाजी में 68 रन पर चार विकेट लेकर आस्ट्रेलिया को एक विकेट पर 144 रन की बेहद मजबूत स्थिति से 88.3 ओवर में 300 रन पर निपटा दिया। भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक ओवर में कोई रन नहीं बनाया। सीरीज का निर्णायक टेस्ट शुरु होने से पहले इस बात की कहीं भी चर्चा नहीं थी कि कुलदीप को चुना जाएगा। लेकिन भारतीय टीम प्रबंधन ने इस युवा चाइनामैन गेंदबाज को उतारने का जो जुआ खेला वह कामयाब रहा। कुलदीप ने अपने पहले टेस्ट में चमत्कारिक प्रदर्शन कर टीम प्रबंधन के फैसले को सही साबित कर दिया। 22 वर्षीय कुलदीप ने खतरनाक ओपनर डेविड वार्नर (56),पीटर हैंड्सकोंब (8), ग्लेन मैक्सवेल (8) और पैट कमिंस (21) के विकेट झटके। तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 15 ओवर में 69 रन पर दो विकेट, भुवनेश्वर कुमार ने 12.3 ओवर में 41 रन पर एक विकेट, आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 23 ओवर में 54 रन पर एक विकेट और लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 15 ओवर में 57 रन पर एक विकेट लिया।

पाकिस्तान से लगी तीन हजार किमी से ज्यादा लंबी सीमा अभेद्य बनेगी : राजनाथ

0
0
more-than-3000-km-border-along-with-pakistan-will-be-fortified-rajnath
ग्वालियर, 25 मार्च, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज बताया कि पाकिस्तान से लगी 3323 किमी लंबी सीमा और भी अभेद्य बनेगी, सीमा पर कांक्रीट, लेजर बीम, राडार और सैटेलाइट सेंसर की दीवार खड़ी की जा रही है। श्री सिंह आज मध्यप्रदेश के ग्वालियर के टेकनपुर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) अकादमी की दीक्षांत परेड के बाद पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इसकी जिम्मेदारी बॉर्डर मैनेजमेंट डिवीजन को दी गई है। पंजाब में 45 जगहों पर और कश्मीर में 69 किलोमीटर लंबी लेजर वॉल पहले ही लगाई जा चुकी है। गृह मंत्री ने बताया कि जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात की सीमा पाकिस्तान से लगती है। चारों जगहों पर भौगोलिक परिस्थितियों के मुताबिक सुरक्षा दीवार बनाई जाएगी। पंजाब और जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर पक्की दीवार तो गुजरात के रण और सर क्रीक में लेजर वॉल और लेजर बीम से बॉर्डर सील होगी। उन्होंने कहा कि कैमरे, राडार और सैटेलाइट से कंट्रोल होने वाले सेंसर लगाए जाएंगे। इससे छोटी-छोटी हरकत की जानकारी कुछ सेकंड में मिल जाएगी। उन्होंने कहा है कि एंटी नक्सल गतिविधियों में लगे अर्धसैनिक बलों से अब नक्सलवाद में 50 से 55 प्रतिशत कमी आई है। यह राहत की बात है। पहले नक्सलवाद 135 जिलों में था और अब 65 जिलों में सीमित रह गया है।

निजामाबाद, करीमनगर के लोगों का वर्षों पुराना सपना हुआ साकार

0
0
years-old-dream-of-people-of-nizamabad-karimnagar
हैदराबाद,24 मार्च, रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने तेलंगाना में पेड्डापल्ली-निजामाबाद के बीच 180 किलोमीटर लंबी नवनिर्मित रेल लाइन का आज शुभारंभ किया और इसी के साथ ही विशेषकर निजामाबाद और करीम नगर जिलों के निवासियों का वह सपना साकार हो गया, जिसका वे 24 वर्ष से इंतजार कर रहे थे। श्री प्रभु ने यहां हाई-टेक सिटी रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक रंगारंग समारोह में वीडियो लिंक के जरिये नयी रेल लाइन तथा महबूबनगर-सिकन्दराबाद खंड पर रेल लाइन के दोहरीकरण सहित रेलवे के विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इसके अलावा उन्होंने निजामाबाद-माेरथाड़ और करीमनगर के बीच चलने वाली एक ट्रेन को हरी झंडी भी दिखायी। रेल मंत्री ने हैदराबाद, विजयवाड़ा,औरंगाबाद और तिरुपति सहित 10 रेलवे स्टेशनों को डिजिटल भुगतान सक्षम घोषित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के सहयोग से राज्य में और भी रेल परियोजनाओं को हाथ में लिया जायेगा। यह रेल लाइन देश के रेलवे के नक्शे में हृदयस्थल होगा और सभी प्रमुख रेलवे लाइनों से जुड़ेगा। इस लाइन के जरिये महाराष्ट्र और नयी दिल्ली के बीच दूरी के साथ ही सफर में भी कमी आयेगी। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1994 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पी वी नरसिंह राव ने इस रेल लाइन की आधारशिला रखी थी। यह परियोजना 23 साल में पूरी हुई है और इस पर 400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आयी है।

कैलाश मानसरोवर यात्रियों को एक लाख का अनुदान, बनेगा मानसरोवर भवन

0
0
one-lakh-grants-for-kailash-mansarovar-pilgrims
गोरखपुर 25 मार्च, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने “सबका साथ सबका विकास’ संकल्प को दोहराते हुए कैलाश मानसरोवर यात्रियों के लिये एक लाख रूपये का अनुदान और लखनऊ, नोएडा या गाजियाबाद में कैलाश मानसरोवर भवन बनाने की आज घोषणा की। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र और गोरक्षपीठ आये श्री योगी ने कहा कि सरकार का मूलमंत्र “सबका साथ सबका विकास’ ही होगा। विकास कार्यो में किसी के साथ जाति या धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं बरता जायेगा। अपने संबोधन के दौरान श्री योगी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह का कई बार नाम लिया1 उन्होंने कहा कि विकास की धारा प्रदेश के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार की जिम्मेदारी है। प्रदेश को भ्रष्टाचार और गुंडाराज से मुक्ति दिलानी है। पिछले 15 सालों से प्रदेश विकास से वंचित था। अवैध रुप से चल रहे बूचडखाने बंद होंगे लेकिन कानून का पालन कर रहे कत्लखानों को छेडा नहीं जाएगा।

Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images