Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

दूसरी ओर से गोली चले तो फैसला वहीं पर करना : राजनाथ

$
0
0
if-the-bullet-shot-from-the-other-side-then-do-the-same-on-the-spot-rajnath
ग्वालियर, 25 मार्च, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज बिना किसी देश का नाम लिए कहा कि पड़ोसी देश लगातार सीज फायर का उल्लंघन कर रहा है, हमने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को कहा है कि पहले गोली नहीं चलाना, अगर दूसरी ओर से गोली चले तो फैसला वहीं पर करना। श्री सिंह आज मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में स्थित बीएसएफ अकादमी टेकनपुर में सहायक कमांडेंट की दीक्षांत परेड के बाद प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दीक्षांत का मतलब संस्कार होता है। शिक्षा से ज्ञान तो प्राप्त किया जा सकता है, लेकिन संस्कार दीक्षा से ही मिलता है। गृह मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार भारत-पाकिस्तान और भारत-बांग्लादेश सीमा के लिए नया रोडमेप लेकर आई है। दोनों ही सीमाओं पर जहां तार बंदी नहीं की जा सकती, वहां पर तकनीकी सहायता से घुसपैठ रोकने का प्रयास करेंगे। श्री सिंह ने बताया कि हाल में उन्होंने चार पायलट प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। इसमें 73 बीओपी (बार्डर आउट पोस्ट) का निर्माण किया गया है, जिसमें से 38 बांग्लादेश सीमा तथा 35 पाकिस्तान सीमा पर हैं।


आपराधिक मानहानि मामले में केजरीवाल पर आरोप तय

$
0
0
kejriwal-to-face-trial-in-criminal-defamation-case
नयी दिल्ली, 25 मार्च, दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने दिल्ली जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) मामले में केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा दायर आपराधिक मानहानि को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप तय कर दिये हैं। चीफ मेट्रोपोलिटेन मजिस्ट्रेट सुमित दास ने श्री केजरीवाल और आम आदमी पार्टी(आप) के अन्य नेताओं पर आज आरोप तय करते हुए अगली सुनवाई की तारीख 20 मई तय की है। श्री जेटली ने डीडीसीए में वित्तीय गड़बड़ियों के आरोप लगाने पर श्री केजरीवाल और उनके पांच अन्य सहयोगियों पर आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज कराते हुए 10 करोड़ रुपये का दावा ठाेंका है। इस मामले में अन्य आरोपी आप नेता संजय सिंह, कुमार विश्वास, आशुतोष, दीपक वाजपेयी और राघव चड्ढा हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री का कहना है कि श्री केजरीवाल ने उन पर झूठे और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने वाले आरोप लगाये जिससे उनकी छवि पर असर पड़ा। वित्त मंत्री 13 वर्ष तक डीडीसीए के अध्यक्ष रहे और 2013 तक इस पद पर थे। श्री केजरीवाल और आप नेताओं का आरोप था कि श्री जेटली और उनके परिवार ने डीडीसीए में वित्तीय अनियमितताएं की थी।

डोभाल की यात्रा के दौरान भारत, अमेरिका ने सुरक्षा संबंध मजबूत करने का संकल्प लिया

$
0
0
dobhal-us-visit
वाशिंगटन, 25 मार्च, भारत और अमेरिका ने रक्षा संबंध मजबूत करने का संकल्प लिया है और समुद्री सुरक्षा तथा आतंकवाद के खिलाफ निपटने समेत कई क्षेत्रीय मामलों पर सहयोग करने का निर्णय लिया है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की अमेरिका के रक्षा मंत्री जनरल :सेवानिवृत्त: जेम्स मैटिस, गृह सुरक्षा मंत्री जनरल :सेवानिवृत्त: जॉन केली और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल एच आर मैकमास्टर के साथ मुलाकातों के दौरान यह निर्णय लिया गया। इन सभी बैठकों में दक्षिण एशिया में आतंकवाद से पैदा हुई चुनौती से मिलकर निपटने के लिए भारत और अमेरिका के बीच सहयोग को गहरा करने और विस्तार देने की बात की गई। उन्होंने शक्तिशाली सीनेट आम्र्ड सर्विसेस कमेटी के अध्यक्ष जॉन मैकेन और सीनेट सलेक्ट कमेटी ऑन इंटेलीजेंस के अध्यक्ष रिचर्ड बर से भी मुलाकात की। पेंटागन ने प्रवक्ता कैप्टन जेफ डेविस ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि मैटिस और डोभाल ने अंतरराष्ट्रीय कानूनों एवं सिद्धांतों को बरकरार रखने में सहयोग को लेकर अपनी भूमिका पर चर्चा की। उन्होंने कहा, ‘‘मैटिस ने दक्षिण एशिया क्षेत्र में स्थिरता को प्रोत्साहित करने के भारत के प्रयासों की प्रशंसा की। दोनों नेताओं ने हालिया वषरें में रक्षा सहयोग में की गई अहम प्रगति को आगे बढ़ाने की पुन: पुष्टि की।’’ 

आतंकवादियों की मौजूदगी का दावा पीओके को अशांत करने का प्रयास: जनरल बाजवा

$
0
0
propegenda-to-make-pok-disturb-bajwa
इस्लामाबाद, 24 मार्च, पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने आज आरोप लगाया कि नियंत्रण रेखा के पास आतंकवादियों की मौजूदगी के भारतीय दावे का लक्ष्य पाक के कब्जे वाले कश्मीर में अशांति पैदा करना है। एक बयान में कहा गया है कि सेना प्रमुख ने केल सेक्टर में नियंत्रण रेखा और शारदा स्थित अग्रिम चौकियों का दौरा किया। सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नियंत्रण रेखा के आसपास आतंकवादियों की मौजूदगी के भारतीय दावे का हवाला देते हुए जनरल बाजवा ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के लोग ‘भारतीय अत्याचारों और एजेंडा से पूरी तरह अवगत हैं।’

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने धरोहरों की रक्षा करने के लिए प्रस्ताव पारित किया

$
0
0
un-passed-bill-for-heritage-bill
संयुक्त राष्ट्र, 25 मार्च, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने वैश्विक सांस्कृतिक धरोहर स्थलों पर सशस्त्र संषघरें के खतरे के मद्देनजर इनकी सुरक्षा मजबूत करने का प्रस्ताव पारित करते हुए कहा कि अवैध तोड़ फोड़ करने वाले अपराधियों को युद्ध अपराधों के मामले में अभियुक्त बनाया जा सकता है। अफगानिस्तान में बामियान बुद्ध से लेकर टिम्बकटु के प्राचीन तीर्थस्थलों तक विश्व के महान विरासत स्थलों पर हालिया वषरें में जानबूझकर कई हमले किए गए हैं। सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव में सुरक्षा परिषद ने सांस्कृतिक धरोहर स्थलों की व्यवस्थित रक्षा की अपील की है। प्रस्ताव में हर संघर्ष क्षेत्र में ऐतिहासिक स्मारकों एवं स्थलों की रक्षा करने की अपील की गई है, फिर भले ही वे कहीं भी स्थित हों और हमले का प्रकार भले ही तोड़ फोड़ हो, चोरी हो या तस्करी हो। इसमें कहा गया है, ‘‘धर्म, शिक्षा, कला, विज्ञान एवं धर्मार्थ कार्यों के लिए बनी इमारतों एवं स्थलों या ऐतिहासिक स्मारकों पर अवैध हमले निश्चित परिस्थितियों में और अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार युद्ध अपराध के बराबर हो सकते हैं और इस प्रकार के हमलों के अपराधियों को न्याय के दायरे में लाया जाना चाहिए।’

बड़ी कंपनियों का यूट्यूब से विज्ञापन वापस लेने का सिलसिला जारी

$
0
0
big-compny-revert-bck-ds-on-youtube
सैन फ्रांसिस्को, 25 मार्च, बड़ी कंपनियों का यूट्यूब से अपने विज्ञापनों को वापस लेने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है जिससे यह संकेत मिलता है कि बड़े विज्ञापन देने वाली कंपनियों को आपत्तिजनक विषयों वाले वीडियो के साथ मार्केटिंग विज्ञापनों को दिखाने से रोकने की गूगल की क्षमता पर संदेह है। पेप्सिको, वॉलमार्ट स्टोर्स और स्टारबक्स ने यूट्यूब पर अपने विज्ञापनों को रद्द करने की कल पुष्टि की थी। उन्होंने यह कदम वॉल स्ट्रीट जर्नल की उस खबर के बाद उठाया जिसमें पाया गया कि गूगल के ऑटोमेटेड प्रोग्राम ने उनके ब्रांडों के विज्ञापनों नस्ली सामग्री वाले पांच वीडियो के साथ प्रदर्शित किए। इससे पहले एटीएंडटी, वेरिजोन, जॉनसन एंड जॉनसन, फॉक्सवैगन और कई अन्य कंपनियों ने यूट्यूब से अपने विज्ञापन वापस ले लिये थे। ब्रांडों की छवि खराब करने के लिए गूगल ने माफी मांगी थी और आपत्तिजनक वीडियो के साथ उनके विज्ञापन ना दिखाने के लिए कदम उठाने का जिक्र किया था। इसके बावजूद विज्ञापन वापस लेने का सिलसिला जारी है। गूगल, यूट्यूब वीडियो में विज्ञापन डालने के लिए ऑटोमेटेड प्रोग्राम पर निर्भर है। यूट्यूब पर हर मिनट करीब 400 घंटे के वीडियो डाले जाते हैं। कंपनी ने वीडियो की समीक्षा करने के लिए और अधिक लोगों को काम पर रखने और कम्प्यूटर द्वारा बेहद खराब वीडियो का पता लगाने के लिए अधिक प्रभावशाली प्रोग्राम विकसित करने की बात कही है। विज्ञापनदाताओं ने स्पष्ट किया है कि जब तक उन्हें भरोसा नहीं होगा कि स्थिति गूगल के नियंत्रण में है तब तक वे यूट्यूब पर विज्ञापन नहीं देना चाहेंगे। वालमार्ट ने एक बयान में कहा, ‘‘जिस सामग्री के साथ हमें जोड़ा जा रहा है वह घटिया है और हमारी कंपनी के मूल्यों के खिलाफ है।’’ वालमार्ट, पेप्सिको और कई अन्य कंपनियों ने कहा है कि वे यूट्यूब पर विज्ञापन देना बंद करने के अलावा उन वेबसाइटों पर भी विज्ञापन देना बंद कर देगी जिन पर गूगल विज्ञापन डालता है। गूगल विज्ञापनदाताओं को वापस लाने में नाकाम रहता है तो उसे राजस्व में अरबों डॉलर का नुकसान हो सकता है।

शिरीष कुंदर ने आदित्यनाथ योगी पर टिप्पणी के लिए माफी मांगी

$
0
0
sirish-kunder-sorry-to-yogi
मुंबई, 25 मार्च, फिल्म निर्माता शिरीष कुंदर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में अपने खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सोशल मीडिया पर माफी मांग ली है। कुंदर ने अपने ट्विटर पेज पर कहा, ‘‘मैं बिना शर्त माफी मांगता हूं। मेरा किसी की भावनाओं को आहत करने का इरादा नहीं था।’’ अयोध्या के ठाकुरद्वारा ट्रस्ट के सचिव अमित कुमार तिवारी की शिकायत पर कल लखनउ में फिल्म निर्माता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी। कुंदर ने लगातार कई ट्वीट में लिखा था, ‘‘किसी गुंडे को राजकाज सौंपकर यह उम्मीद करना कि वह दंगे करना बंद कर देगा ठीक वैसा ही है जैसे किसी बलात्कारी को बलात्कार की इलाजत दे कर यह उम्मीद करना कि वह बलात्कार नहीं करेगा।’’ ये ट्वीट अब हटा दिये गये हैं। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा था, ‘‘एक गुंडे को मुख्यमंत्री बनाना सही है तो दाउद को सीबीआई निदेशक और माल्या को आरबीआई गवर्नर बनाया जा सकता है।’’

चुनाव आयोग ने चेन्नई के पुलिस आयुक्त के स्थानांतरण का आदेश दिया

$
0
0
ec-trancfer-chennai-police-commissionor
नयी दिल्ली, 25 मार्च, चुनाव आयोग ने तमिलनाडु में आर के नगर विधानसभा उपचुनाव के पहले द्रमुक द्वारा शिकायत करने के बाद चेन्नई के पुलिस आयुक्त एस जॉर्ज का स्थानांतरण करने का आदेश दिया है। चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि कल रात को जॉर्ज के स्थानांतरण का आदेश जारी किया गया। उन्होंने बताया कि करण सिंह को शहर का नया पुलिस प्रमुख नियुक्त किया गया है। चुनाव निकाय ने तमिलनाडु की सरकार से जॉर्ज की जगह नियुक्त किये जाने वाले पुलिस आयुक्त का चयन करने के लिए अधिकारियों के एक पैनल की मांग की थी। आर के नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव 12 अप्रैल को होने वाला है।


महाराष्ट्र के रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल समाप्त

$
0
0
maharshtra-doctors-strike-end
मुंबई, 25 मार्च, महाराष्ट्र के रेजिडेंट डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से आश्वासन मिलने एवं बंबई उच्च न्यायालय के दखल के बाद अपनी हड़ताल समाप्त कर दी और आज वह काम पर वापस लौट आए। फडणवीस के कल रेजिडेंट डॉक्टरों को काम पर वापस लौटने या कानूनी कार्रवाई का सामना करने की अंतिम चेतावनी देने के बाद आज डॉक्टरों ने अपनी पांच दिन की हड़ताल को समाप्त कर दिया। बंबई उच्च न्यायालय ने हड़ताल कर रहे डॉक्टरों को गुरवार को फटकार लगाते हुए उनसे हड़ताल खत्म करने को कहा था। ‘महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर’ ने एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री के साथ कल हुई उनकी बैठक संतोषजनक रही। बयान में कहा गया ‘‘ राज्य सरकार ने आश्वासन पत्र जारी किया है और हमें लगता है कि हमारी मांगों पर ध्यान दिया जा रहा है। हमने अपने सदस्यों को शनिवार सुबह से काम पर लौटने को कहा है। ’’ राज्य के विभिन्न इलाकों में रेजिडेंट डॉक्टरों पर हुए अनेक हमलों के बाद 4500 से अधिक डॉक्टर पिछले पांच दिन से सामूहिक हड़ताल पर थे । सरकारी अस्पतालों के ओपीडी और जनरल वार्ड को छोड़ कर अन्य स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित नहीं हुई।

बिहार : बिजली दर में वृद्धि के विरोध में भाजपा का हंगामा, परिषद स्थगित

$
0
0
bjp-protest-for-power-hike-in-assembly
पटना 25 मार्च, बिहार विधान परिषद में आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने बिजली दर में अप्रत्याशित वृद्धि किये जाने के विरोध में जमकर हंगामा और नारेबाजी की जिसके कारण परिषद की कार्यवाही भोजनावकाश से पूर्व स्थगित कर दी गयी। सभापति अवधेश नारायण सिंह के आसन ग्रहण करते ही भाजपा के लाल बाबू प्रसाद ने कहा कि उन्होंने बिजली दर में अप्रत्याशित वृद्धि किये जाने को लेकर कार्यस्थगन की सूचना दी है। बिजली दर में वृद्धि किये जाने से राज्य के लोगों पर अतिरिक्त बोझ पड़ा है। उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बिजली दर के बढ़ने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस पर सभापति श्री सिंह ने कहा कि सरकार इस संबंध में शून्यकाल के बाद जवाब देगी। अभी प्रश्नकाल चलने दिया जाये। सभापति के आग्रह के बावजूद भाजपा सदस्य अपनी-अपनी सीटों के समक्ष खड़े होकर जोर-जोर से बोलने लगे। इसके बाद सभापति ने परिषद की कार्यसंचालन नियमावली का हवाला देकर कार्यस्थगन की सूचना को अस्वीकृत कर दिया। इसके बाद भाजपा सदस्य शांत होकर बैठ गये। 


शून्यकाल शुरू होते ही भाजपा के श्री प्रसाद ने इस मामले को फिर से उठाया और कहा कि बढ़ी हुयी बिजली दर को सरकार तत्काल वापस ले। बिजली दर में वृद्धि से आम लोग काफी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता कहां से पैसे लायेंगे यह सोंचने की बात है। श्री प्रसाद के इतना कहते ही भाजपा के संजय मयूख, प्रो. नवल किशोर यादव, सूरज नंदन कुशवाहा, विनोद नारायण झा, कृष्ण कुमार सिंह, लाल बाबू प्रसाद, आदित्य नारायण पांडेय और लोक जनशक्ति पार्टी की नूतन सिंह ने सदन के बीच में आकर नारेबाजी शुरू कर दी। सभापति के आग्रह के बाद भी भाजपा सदस्य नहीं माने। सदन को अव्यवस्थित होते देख सभापति ने कार्यवाही भोजनावकाश से पूर्व ही स्थगित कर दी। बाद में परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सरकार ने बिजली दर में 55 प्रतिशत की वृद्धि की है और जो शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता हैं उन्हें 47 से 92 प्रतिशत तक बढ़ी हुई बिजली दर का भुगतान करना होगा। शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को तीन रुपये से बढ़ाकर 5 रुपये 75 पैसे देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में उपभोक्ता 100 यूनिट बिजली खपत करते हैं तो उन्हें 5 रुपये 75 पैसे की दर से भुगतान करना पड़ेगा। 

श्री मोदी ने कहा कि इसी तरह ग्रामीण उपभोक्ता भी बढ़ी हुई दर से भुगतान करने को विवश होंगे। ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के लिए 123 से 174 प्रतिशत तक की वृद्धि कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि 50 यूनिट बिजली खपत करने वाले ग्रामीण उपभोक्ताओं को अब प्रति यूनिट 5 रुपये 75 पैसा देना होगा। प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि राज्य सरकार यदि अनुदान भी देती है तो भी यह वृद्धि 28 प्रतिशत होगी। इससे पूर्व बिजली में वर्ष 2012-13 में 6.97, 2015-16 में ढाई प्रतिशत की वृद्धि की गयी थी लेकिन इसबार की वृद्धि 28 प्रतिशत होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उपभोक्ताओं को यदि अनुदान भी देती है तब भी भुगतान करने में कठिनाई होगी। नयी दर लागू होने से उपभोक्ताओं पर चार हजार 700 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। श्री मोदी ने कहा कि ट्रांसमिशन लॉस लगभग 40 प्रतिशत की है। राज्य सरकार अपने अनुदान की राशि को बढ़ाए और ट्रांसमिशन लॉस को कम करने के साथ ही क्षमता को भी बढ़ाये। ऐसा नहीं करने से जनता भी एक झटके में सरकार को करंट लगा देगी । प्रतिपक्ष के नेता ने आरोप लगाया कि महागठबंधन सरकार में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रभाव वाले क्षेत्रों में बिजली का भुगतान नहीं हो रहा है और वहां के लोग कह रहे हैं कि अब उनकी सरकार आ गयी है। सरकार को अपने इस निर्णय को तत्काल वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बढ़ी हुई बिजली दर के विरोध में राज्यव्यापी आंदोलन चलायेगी और इसके लिए आगे की रणनीति तय करने के लिए आज ही बैठक बुलायी गयी है। 

बिजली की अनुदान राशि अब सीधे उपभोक्ताओं को देगी सरकार

$
0
0
power-subsidy-direct-to-customer-nitish
पटना 25 मार्च, बिहार सरकार ने आज स्पष्ट किया कि विद्युत विनियामक आयोग की ओर से बिजली की दरों में की गयी वृद्धि अनुदान रहित है और सरकार जल्द ही पड़ोसी राज्यों की बिजली दरों से तुलना करते हुए शीघ्र ही नई दर की घोषणा करेगी जिसके तहत अनुदान की राशि अब कम्पनी को नहीं बल्कि सीधे उपभोक्ता के खाते में जायेगी ।  राज्य के उर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने विधानसभा में कहा कि विद्युत विनियामक आयोग ने कल वर्ष 2017-18 के लिए बिजली दर की जो घोषणा की है वह अनुदान रहित है । नीतिगत निर्णय के तहत पहली बार राज्य में अनुदान रहित बिजली दर की घोषणा की गयी है । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि अब बिजली पर दी जा रही अनुदान की राशि विद्युत कम्पनी को नहीं बल्कि सीधे उपभोक्ताओं को दी जायेगी । श्री यादव ने कहा कि पड़ोसी राज्यों की बिजली दरों का तुलनात्मक अध्ययन करने के बाद सरकार शीघ्र ही अनुदान की नई दर की घोषणा करेगी । उन्होंने कहा कि सरकार इसमें किसानों, ग्रामीण इलाकों, व्यवसायियों से लेकर घरेलू उपभोक्ताओं तक सभी का ख्याल रखेगी और संतुलन बनाकर ही निर्णय की घोषणा करेगी । 


इससे पूर्व विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष डा0 प्रेम कुमार ने राज्य में बिजली की दरों में वृद्धि के मामले को उठाने की कोशिश की लेकिन जब सभाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने इसकी इजाजत नहीं दी और प्रश्नकाल को चलने देने का आग्रह किया तब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के सदस्य सदन के बीच में आकर नारेबाजी करने लगे । इसपर सभाध्यक्ष ने कहा कि कार्य संचालन नियमावली में ऐसे मामलों को सदन में उठाने का प्रावधान है । इसलिए विपक्ष जिस तरह से इस मामले को उठा रहा है उसका कोई औचित्य नहीं है । उन्होंने कहा कि सरकार ने इस मामले में अपनी बात सदन में रखने की इच्छा जाहिर की है । सरकार की ओर से उर्जा मंत्री इसपर जवाब देना चाहते हैं । शोरगुल के बीच ही नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार निजी बिजली कम्पनियों को लाभ पहुंचाना चाहती है । इसलिए बिजली दरों में की गयी अप्रत्याशित वृद्धि को तुरंत वापस लिया जाये । इसपर संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि भाजपा के सदस्य सदन के बीच में आकर नारे लगा रहे हैं और दूसरी ओर प्रतिपक्ष के नेता भाषण दे रहे हैं । यह ठीक नहीं है । पहले सदस्यों को अपनी सीट पर बैठना चाहिए फिर नेता प्रतिपक्ष को बोलने का मौका दिया जाना चाहिए। 

सभाध्यक्ष ने कहा कि यह ठीक बात नहीं है कि जब विपक्ष को बोलना होता है तो सदस्य सीट पर आ जाते हैं और जब दूसरा कोई बोलता है तो विपक्ष के सदस्य सदन के बीच में आ जाते हैं । इसके बाद नेता प्रतिपक्ष के आग्रह पर राजग के सदस्य अपनी सीट पर आ गये । इसके बाद ही प्रश्नकाल शुरू हुआ । प्रश्नकाल, ध्यानाकर्षण और शून्यकाल पूरा होने के बाद सभाध्यक्ष की अनुमति मिलने पर नेता प्रतिपक्ष ने बिजली की दरों में वृद्धि के मामले को उठाया । उन्होंने कहा कि बिजली की दरों में की गयी अप्रत्याशित वृद्धि से राज्य का हर वर्ग चिंतित है । इससे महंगाई बढ़ेगी और इसका कृषि समेत हर क्षेत्र पर असर पड़ेगा । इसलिए सरकार जनता पर डाले गये बोझ को कम करे । पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के जीतन राम मांझी ने कहा कि उनके मुख्यमंत्रित्व काल में ही यह फैसला लिया गया था कि पांच एकड़ भूमि वाले किसानों का बिजली बिल माफ किया जायेगा लेकिन सरकार कहीं का राजस्व घाटा कहीं और से पूरा करना चाहती है जो सही नहीं है । उन्होंने कहा कि पांच एकड़ भूमि वाले किसानों और ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ किया जाना चाहिए । भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी के महबूब आलम ने कहा कि दिल्ली की राज्य सरकार ने बिजली की दर आधी कर दी है तब बिहार ऐसा क्यों नहीं कर सकता है । उन्होंने राज्य सरकार से बिजली की दरों में की गयी वृद्धि को वापस लेने की मांग की । गौरतलब है कि बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने कल वर्ष 2017-18 के लिए बिजली दरों में 55 प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा की थी । 

देवघर हवाई अड्डा दिसम्बर 2019 तक बन कर होगा तैयार : रघुवर

$
0
0
airport-in-devghar-till-2019-rghubr
रांची 25 मार्च,  झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि प्रदेश के समग्र एवं समावेशी विकास में देवघर का हवाई अड्डा मील का पत्थर साबित होगा जिसके दिसम्बर 2019 तक बनकर तैयार हो जाने की पूरी संभावना है। श्री दास ने यहां अपने आवास के सभागार में झारखण्ड सरकार, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन तथा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के बीच त्रिपक्षीय सहमति पत्र (एम0ओ0यू) करवाने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के समग्र विकास में पूर्वोत्तर राज्यों के विकास को आवश्यक बताया है। इस दिशा में भी देवघर का हवाई अड्डा महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवघर में हवाई अड्डा के बनने से इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और देश-विदेश के पर्यटक आसानी से बाबा नगरी देवघर आ सकेंगे। पर्यटकों को आस पास के इलाकों तक पहुंचने में भी आसानी होगी। देवघर में खुलने वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के लिए भी यह उपयोगी होगा। उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पश्चात राज्य में कई निवेश धरातल पर उतरने जा रहे हैं। नए एयरपोर्ट एवं नए एयर कनेक्टिविटी से निवेश को काफी बढ़ावा मिलेगी। 


मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में जमशेदपुर, बोकारो, दुमका, पलामू, रांची एवं देवघर इत्यादि स्थानों के बीच एयर इन्टरकनेक्टिविटी के लिए भी कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा राजधानी रांची से चेन्नई और हैदराबाद के लिए भी फ्लाईट का प्रस्ताव रखा गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास में कनेक्टिविटी का महत्वपूर्ण योगदान होता है। श्री दास ने कहा कि झारखण्ड में सड़क कनेक्टिविटी, एयर कनेक्टिविटी के साथ-साथ वाटर कनेक्टिविटी पर भी तेजी से कार्य किया जा रहा है। साहेबगंज में गंगा नदी पर पुल एवं मल्टी मॉडल हब के निर्माण से इस क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी और क्षेत्र का विकास तेजी से होगा। उन्होंने कहा कि वैश्विक मंदी के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है और निश्चय ही 21वीं सदी भारत की होगी। इस अवसर पर केन्द्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, नगर विकास मंत्री सी0पी0सिंह, सांसद रामटहल चौधरी एवं निशिकांत दूबे, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, विकास आयुक्त अमित खरे समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे। 

गया : युवक ने छात्रा के चेहरे पर चाकू से किये कई वार , हालत गंभीर

$
0
0
girl-attacked-by-knife-gaya
गया 25 मार्च, बिहार में गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में आज अज्ञात युवक ने चाकू मारकर नवमीं कक्षा की एक छात्रा को गंभीर रुप से घायल कर दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के वजीरगंज उच्च विद्यालय, पाले की नवमीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा गुड़िया कुमारी पर एक युवक ने चाकू से अचानक हमला कर दिया। युवक ने छात्रा के चेहरे पर चाकू से कई वार किए जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गई। सूत्रों ने बताया कि छात्रा द्वारा शोर मचाये जाने पर स्थानीय लोगों को इकट्ठा होते देख हमलावर युवक फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने गुड़िया को इलाज के लिये वजीरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने छात्रा की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया है। इस बीच आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है जिससे पुलिस पूछताछ की जा रही है। 

चारा घोटाला मामले में क्षेत्रीय निदेशक समेत तीन दोषी करार

$
0
0
3-convicted-fodder-scam
पटना 25 मार्च, केन्द्रीय जांच ब्यूरो की एक विशेष अदालत ने राज्य के बहुचर्चित करोड़ो रुपयों के चारा घोटाला के एक मामले में आज पशुपालन विभाग के एक पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समेत तीन लोगों को दोषी करार दिया। चारा घोटाला मामलों की सुनवाई कर रहे ब्यूरो के विशेष न्यायाधीश देवराज त्रिपाठी ने मामले में सुनवाई के बाद पशुपालन विभाग में पूर्णियां के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक सीताराम सिंह , पशुपालन अधिकारी नागेन्द्र साह , लेखापाल चन्द्रशेखर प्रसाद को भारतीय दंड विधान और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की विभिन्न धाराओं में दोषी करार देने के बाद उनकी जमानत रद्द कर दी और उन्हें जेल भेज दिया गया। सजा के बिंदु पर सुनवाई 28 मार्च को होगी आरोप के अनुसार वर्ष 1995-96 के बीच तीन दोषियों ने दवा व्यवसायी और बजट अधिकारी के साथ मिलकर एक आपराधिक षड्यंत्र के तहत दवा खरीद के लिए फर्जी स्वीकृति आदेश और फर्जी विपत्रों के आधार पर लाखों रुपयों का घोटाला किया था। 

केन्द्र से पटना मेट्रो रेल परियोजना की अब तक नहीं मिली मंजूरी : मंत्री

$
0
0
center-yet-to-permiss-metro-in-patna
पटना 25 मार्च, बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी ने आज आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार ने पटना मेट्रो रेल परियोजना को अब तक मंजूरी नहीं दी जबकि इससे संबंधित प्रस्ताव लगभग एक वर्ष पूर्व ही भेजा जा चुका है । श्री हजारी ने विधानसभा में नगर विकास एवं आवास विभाग के वित्तीय वर्ष 2017-18 की बजट मांग पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने लगभग एक वर्ष पूर्व पटना मेट्रो रेल परियोजना को मंजूरी के लिए केन्द्र सरकार को भेजा था लेकिन अब तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है । उन्होंने कहा कि वह केन्द्रीय नगर विकास मंत्री वेंकैया नायडू से इस मामले को लेकर मिल चुके हैं और व्यक्तिगत रूप से प्रस्ताव को मंजूरी दिये जाने का अनुरोध किया है । नगर विकास मंत्री ने कहा कि श्री नायडू ने आश्वासन दिया है कि सरकार इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रही है और इस मामले में बिहार के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जायेगा । उन्होंने कहा कि उन्हें अफसोस है कि केन्द्र ने लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना को मंजूरी प्रदान कर दी है लेकिन पटना मेट्रो रेल परियोजना अभी भी अधर में लटका हुआ है ।


श्री हजारी ने कहा कि पटना में अंतरराज्यीय बस पड़ाव बनाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसके लिए 331 करोड़ रूपये खर्च करेगी । बस पड़ाव बनने से लोगों को काफी सहुलियत होगी । इसके साथ ही राज्य के अन्य शहरों में भी आधुनिक बस पड़ाव बनाने का निर्णय लिया गया है । नौ शहरों में अब तक बस पड़ाव बनाये जा चुके हैं। नगर विकास मंत्री ने कहा कि सरकार ने नयी आवास नीति बनाने का फैसला लिया है । इसके तहत समाज के कमजोर वर्गो को आवास की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी । उन्होंने कहा कि झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाकों में भी सरकार ने आवास की सुविधा उपलब्ध कराने की योजना बनायी है । मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर विपक्षी सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया । बाद में सदन ने नगर विकास एवं आवास विभाग के वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए 43,35,01,21,000 रूपये की बजट मांग को ध्वनिमत से पारित कर दिया । 

आमिर खान से टकराव नही चाहते हैं संजय दत्त

$
0
0
sanjay-dutt-does-not-want-to-clash-with-aamir-khan
मुंबई 25 मार्च, बॉलीवुड के ‘माचोमैन’ संजय दत्त ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान से बॉक्स ऑफिस पर टकराव नहीं चाहते हैं। बॉलीवुड में अपने सफल कमबैक के लिए संजय दत्त जी तोड मेहनत कर रहे हैं। संजय दत्त नहीं चाहते हैं कि उनकी कमबैक फिल्म ‘भूमि’ का किसी भी फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर टकराव हो। इसके कारण उन्होंने अपनी फिल्म ‘भूमि’ की रिलीज डेट बदलने का फैसला किया है। हालांकि अभी तक उन्होंने आधिकारिक तौर पर अपनी फिल्म की प्रदर्शन तिथि में बदलाव की घोषणा नहीं की है। चर्चा हो रही है कि आगामी 4 अगस्त को प्रदर्शित होने वाली संजय दत्त की फिल्म ‘भूमि’ का टकराव आमिर खान अभिनीत और निर्मित ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ से होने जा रहा है और संजय दत्त आमिर खान से टकराव लेना नहीं चाहते हैं। हालांकि इस फिल्म में आमिर खान मेहमान भूमिका में हैं। लेकिन चर्चा-संजय दत्त बनाम आमिर खान हो रही हैं। ऐसे में संजय दत्त ने अपनी फिल्म की प्रदर्शन तिथि में बदलाव करने का मन बनाया है। संजय दत्त ने कहा “मैं जानता हूँ एक फिल्म बनाने में कितनी मेहनत लगती है। मेरा मानना है कि इतनी मेहनत के बाद बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष से इसमें कमी नहीं की जा सकती है। आमिर मेरे अच्छे दोस्त हैं और मैं नहीं चाहता कि मेरी कमबैक फिल्म उनकी फिल्म से टकराए। इंडस्ट्री में सभी को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए।

महिला प्रधान फिल्मों में ही काम करना चाहती हैं माधुरी

$
0
0
madhuri-wants-to-work-only-in-female-lead-films
मुंबई 25 मार्च, बॉलीवुड की धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित महिला प्रधान फिल्मों में ही काम करना चाहती हैं। माधुरी ने बताया कि वह महिला प्रधान किसी कहानी के साथ परदे पर वापसी करेंगी। वह इन दिनों ऐसी ही स्क्रिप्ट की तलाश में हैं जिसमें महिला के किरदार को केंद में रखकर लिखा गया हो। माधुरी ने कहा“ पिछले कई सालों में फिल्म इंस्डट्री में बहुत अनुशासन आया है। इसी अनुशासन की वजह से फिल्में समय पर बनने लगी हैं और हर कोई अब वक्त का पाबंद हो गया है। इन दिनों फिल्म बनाने का कॉन्सेप्ट भी बहुत अलग हो गया है और हर तरह की फिल्में बहुत अच्छा बिजनस करती हैं। अब ऐसे फिल्म मेकर आ गए हैं जो सिर्फ गाने और डांस पर नहीं बल्कि फिल्म की कहानी पर भी ध्यान देते हैं। आज कई अभिनेत्रियां खुद फिल्में प्रड्यूज कर रही हैं जो सचमुच बहुत अच्छा है। ” माधुरी ने कहा “इन दिनों इस तरह काम हो रहा है जिससे ऐक्टर स्टोरी से बंध जाते हैं और उन्हें अपने रोल के बारें में अच्छी तरह पता होता है। कलाकार अपनी परफॉर्मेन्स पर फोकस करते हैं। फिल्म इंस्डट्री एक सही डायरेक्शन की तरह बढ़ रही है। ज्यादा से ज्यादा लेखकों को महिला प्रधान फिल्में लिखनी चाहिए, मैं जानती हूं यह बदलाव एक रात में नहीं आएगा। मैं ऐसे रोल देख रही हूं जो ऐक्ट्रेस को ही दिमाग में रख कर लिखे जाएं।

वार्न से सीखी ट्रिक काम आई : कुलदीप

$
0
0
warne-trick-works-kuldeep
धर्मशाला, 25 मार्च, अपने पदार्पण टेस्ट में चार विकेट लेकर सुर्खियों में आने वाले युवा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपने पहले टेस्ट विकेट का श्रेय आस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न से मिली ट्रिक को दिया। कुलदीप ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट में अपना पदार्पण किया और पहले ही दिन चार विकेट लेकर वह चर्चा में आ चुके हैं। 22 वर्षीय कुलदीप ने पहले दिन के खेल के बाद कहा,“ मेरा पहला विकेट चाइनामैन गेंद पर नहीं था बल्कि यह एक फ्लिपर थी जिसे मैंने वार्न से सीखा था। ” 22 वर्षीय कुलदीप ने अोपनर डेविड वार्नर को आउट कर अपना पहला टेस्ट विकेट लिया था। कुलदीप की यह गेंद आफ स्टंप के अासपास पड़ी और वार्नर के बल्ले का किनारा लेते हुये स्लिप में अजिंक्या रहाणे के हाथों में समा गई। कुलदीप की पिछले महीने पुणे में वार्न के साथ मुलाकात हुई थी जहां उन्होंने टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने के वाले दूसरे गेंदबाज वार्न से काफी कुछ सीखा था। कुलदीप ने कहा,“ वार्न मेरे आदर्श हैं। मैं अब भी उनके वीडियो देखता हूं। उनसे मिलना एक सपना पूरा होने जैसा था। मैंने उनसे गेंदबाजी पर बातचीत की आैर उनकी सलाह पर अमल किया। मैं उनसे एक और बार मिलूंगा। ” कानुपर के कुलदीप ने अपने पदार्पण के लिये कहा,“ मैं बहुत खुश हूं। मेरा तो जैसे सपना ही पूरा हो गया है। एक टेस्ट मैच में आप इससे ज्यादा की उम्मीद नहीं कर सकते। शुरुआत में मैं नर्वस था जब मैं पहले ओवर में फाइन लेग पर क्षेत्ररक्षण कर रहा था। लेकिन उसके बाद से खुद को मैं सामान्य महसूस करने लगा। मैंने अपने फिटनेस स्तर में काफी सुधार किया है जिसका मुझे गेंदबाजी में फायदा मिला।

अश्विन ने तोड़ा स्टेन का विश्व रिकॉर्ड

$
0
0
ashwin-shatters-steyn-s-record-for-most-wickets-in-a-test-season
धर्मशाला, 25 मार्च, भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक विकेट लेने का दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दुनिया के दूसरे नंबर के गेंदबाज अश्विन ने धर्मशाला में चौथे और आखिरी टेस्ट के पहले दिन शनिवार को आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ को आउट कर इस कैलेंडर सत्र में अपना 79 वां विकेट हासिल कर लिया और दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन से आगे निकल गये। अश्विन को पिछले रांची टेस्ट की दोनों पारियों में एक-एक विकेट ही मिल पाया था जिससे उनके 2016-17 सत्र में 78 विकेट हो गए थे और उन्होंने स्टेन की बराबरी कर ली थी। स्टेन ने 2007-08 सत्र में 78 विकेट हासिल किये थे। अश्विन अब स्टेन से आगे निकल गये हैं।

बंगलादेश में बम विस्फोट, तीन मरे,30 से अधिक घायल

$
0
0
blast-in-bangladesh-3-dead
ढाका, 25 मार्च, पूर्वाेत्तर बंगलादेश में आज आतंकवादियों के ठिकाने पर सुरक्षा बलाें की छापेमारी के दौरान बम विस्फोट की दो घटनाओं में एक पुलिसकर्मी समेत तीन लोग मारे गए और 30 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि विस्फोट की ये दो अलग-अलग घटनायें उस समय हुई जब कमांडो दस्ता आतंकवादियों के ठिकाने पर छापेमारी कर रहा था। पुलिस अधिकारी रोकोनउद्दीन ने बताया कि आतंकवादियों के ठिकाने के पास विस्फोट की एक घटना में दो लोग मारे गए और 30 से अधिक लोग घायल हो गए आैर भवन के सामने विस्फोट की दूसरी घटना में एक पुलिसकर्मी मारा गया। इस घटना की जिम्मेदारी किसी फिलहाल किसी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली है। दरअसल सेना के कमांडो गत वर्ष जुलाई में एक कैफे पर हमले के संबंध में स्थानीय आतंकवादी समूह के सदस्यों की तलाश में आज इस ठिकाने पर छापेमारी कर रहे थे। कमांडो ने इस पांच मंजिला इमारत में फंसे सभी 78 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पूरे एक दिन चला यह अभियान अभी भी जारी है। गौरतलब है कि कैफे पर हुए उस हमले में 22 लोग मारे गए थे जिनमें अधिकांश विदेशी नागरिक थे।

Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images