Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

रोनाल्डो के डबल से जीता पुर्तगाल

$
0
0
ronaldo-double-purtgal-won
लिस्बन, 26 मार्च, करिश्माई स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के दो शानदार गोलों के दम पर पुर्तगाल ने हंगरी को विश्वकप फुटबाॅल क्वालीफायर में 3-0 से पराजित कर दिया। इस जीत से यूरोपियन चैंपियन पुर्तगाल ग्रुप बी में शीर्ष पर चल रहे स्विटजरलैंड से तीन अंक पीछे ही रह गया है। स्विटजरलैंड ने लात्विया को 1-0 से हराकर पांच मैचों में पांचवी जीत और 15 अंकों के साथ अपना शतप्रतिशत रिकॉर्ड कायम रखा है। राेनाल्डो ने इन दो गोलों से अपने अंतरराष्ट्रीय गोलों की संख्या 138 मैचों में 70 पहुंचा दी है। पुर्तगाल के लिये आंद्रे सिल्वा ने रोनाल्डो की मदद से पहला गोल दागा। पुर्तगाल के कप्तान रोनाल्डो ने 25 मीटर की दूरी से अपना पहला और टीम का दूसरा गोल किया। रोनाल्डो ने दूसरे हाफ में लंबी दूरी पर मिली फ्री किक पर अपना दूसरा गोल दाग दिया। पुर्तगाल की टीम यूरो 2016 में हंगरी के हाथों बाहर होते होते बच गई थी और उसने तीन बार पिछड़ने के बाद 3-3 से बराबरी की थी। यूरोप में नौ ग्र्रुपों में से हर ग्रुप का विजेता रूस में अगले वर्ष होने वाले विश्वकप में सीधे पहुंचेगा जबकि आठ सर्वश्रेष्ठ रनरअप चार और स्थानों के लिये प्लेआफ राउंड खेलेंगे। इस बीच बुल्गारिया ने हॉलैंड को ग्रुप ए में 2-0 से हराकर 1998 के बाद पहली बार विश्वकप में खेलने की अपनी उम्मीदें मजबूत कर ली जबकि बेल्जियम और यूनान ने ग्रुप एच में 1-1 का ड्रा खेला।

पटना के नागेश्वर कॉलनी में पांच करोड़ की डकैती

$
0
0
crores-robbery-in-patna
पटना 26 मार्च, बिहार की राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के पॉश इलाके नागेश्वर कॉलनी में आज दिनदहाड़े सशस्त्र अपराधियों ने पांच करोड़ रुपये मूल्य की कथित रत्नजड़ित अंगुठी समेत कई कीमती सामान लूट लिये। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि नागेश्वर कॉलनी निवासी और बैंक के सेवानिवृत प्रबंधक बबन चौबे जब अपने घर पर थे तभी किसी ने दरवाजा खटखटाया। चौबे ने जब दरवाजा खोला तो चार लोग जबरन अंदर प्रवेश कर गये । अपराधियों ने श्री चौबे पर पिस्तौल तान दी और सीधे उनसे बेशकीमती अंगुठी की मांग की । सूत्रों ने बताया कि श्री चौबे घर की आलमारी खोलकर जब अपराधियों को अंगुठी देने लगे तो अपराधियों ने लॉकर में रखे 70 हजार रूपये नगद और करीब ढाई लाख रूपये के आभूषण भी लूट लिये और फरार हो गये । इस सिलसिले में संबंधित थाना में एक मामला दर्ज कराया गया है । इस बीच बबन चौबे ने बताया कि लूटी गयी बेशकीमती अंगुठी करीब पांच करोड़ रूपये की है जो उनके पड़ोसी की है । उन्होंने बताया कि पड़ोसी इस समय पटना से बाहर गये हुए है और अंगुठी रखने के लिये उन्हें दी थी । 

जयशंकर गुप्ता प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित

$
0
0
jaishankar-gupta-new-president-press-association
नयी दिल्ली, 26 मार्च, केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकारों के सर्वोच्च संगठन प्रेस एसोसिएशन के चुनाव में जयशंकर पैनल ने जीत दर्ज की है। संगठन के कल हुए द्विवार्षिक चुनाव के नतीजों की घोषणा वोटों की गिनती के बाद चुनाव अधिकारी अशोक टुटेजा, अरुण केसरी और श्री कृष्णा ने शनिवार देर रात किया। श्री जयशंकर गुप्ता प्रेस एसोसिएशन के नए अध्यक्ष चुने गए जबकि श्री शिशिर सोनी उपाध्यक्ष और श्री सी के नायक को महासचिव निर्वाचित घोषित किया गया।इसके साथ ही संयुक्त सचिव पद के लिए श्री आनंद मिश्र और कोषाध्यक्ष के लिए श्री जे सी वर्मा का निर्वाचन किया गया।एसोसिएशन पर वर्षों से काबिज राजीव रंजन नाग पैनल का सूपड़ा इस बार साफ़ हो गया।प्रेस एसोसिएशन का गठन 1966 में पत्रकारों और केंद्र सरकार के बीच बेहतर संवाद के लिए किया गया था।

पश्चिम बंगाल में घटती हिन्दू जनसंख्या चिंता का विषय : जायसवाल

$
0
0
hindu-population-in-bangal-anxity
देहरादून, 26 मार्च, पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र (उत्तराखंड, मेरठ एवं ब्रज प्रांत) के सामाजिक समरसता प्रमुख एवं उत्तराखंड के पूर्व प्रांत कार्यवाह लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल ने पश्चिम बंगाल में घटती हिंदू जनसंख्या, राज्य सरकार द्वारा मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति के चलते राष्ट्र विरोधी तत्वों को दिए जा रहे प्रोत्साहन के प्रति गहरी चिंता प्रकट की है। श्री जायसवाल कोयम्बटूर में 19-20-21मार्च को सम्पन्न त्रिदिवसीय अखिल भारतीय प्रतिनिधी सभा की बैठक से लौटने के पश्चात रविवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में राजपुर रोड स्थित विश्व संवाद केंद्र में संवाददाताओं से वार्ता कर रहे थे।ज्ञात हो कि अ.भा.प्रतिनिधि सभा ने पश्चिम बंगाल में बढ़ती जिहादी गतिविधियां-राष्ट्रीय हितों को चुनौती"शीर्षक से एक प्रस्ताव पारित कर कट्टरपंथी हिंसा तथा राज्य सरकार की मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए समस्त देशवासियों से आवाहन किया है कि जिहादी हिंसा व राज्य सरकार की साम्प्रादायिक राजनीति के विरुद्ध जनजागरण करें और राज्य सरकार वोटों की क्षुद्र राजनीति से उपर उठकर अपने संवैधानिक दायित्व का निर्वहन करें। प्रतिनीधि सभा ने केंद्र सरकार से भी आग्रह किया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को दृष्टिगत रख राज्य के राष्ट्र विरोधी जिहादी तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें। श्री जायसवाल ने बताया कि पश्चिम बंगाल में राष्ट्रविरोधी जिहादी तत्वों द्वारा पुलिस स्टेशन पर आक्रमण ,लूटपाट ,हिंदू महिलाओं के साथ जघन्य अपराध ,गो तस्करी, जाली मुद्रा का प्रचलन आम बात हो गई है। वे राष्ट्रीय सुरक्षा व कानून व्यवस्था के लिए एक गंभीर चुनौती बन गए हैं। भारत बंगलादेश सीमा पर कट्टरपंथियों के आतंक के कारण भारी मात्रा में हिंदुओं को बंगलादेश से पलायन करने के लिए विवश होना पड़ा रहा है । परिणामस्वरूप हिंदुओं के पश्चिम बंगाल में आने के बावजूद भी पश्चिमबंगाल में जहां 1951 में हिंदुओं की जनसंख्या 78.45 प्रतिशत थी वह घट कर 2011 में 70.54 प्रतिशत रह गई है। श्री जायसवाल ने संघ कार्य के विस्तार की जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में देश भर में 36729 स्थानों पर कुल 57233 शाखाएं हैं। दैनिक शाखाओं के अतिरिक्त 14896 साप्ताहिक मिलन तथा 7594 मासिक मंडली भी चलती है। देश में कुल 6238 खंडों में से 5509 खंडों में संघ कार्य चल रहा है। उत्तराखंड में भी संघ कार्य का विस्तार हुआ है। उत्तराखंड में 670 मंडलों में से 456 मंडलों में दैनिक 1211 शाखाएं चलती है तथा अन्य 117 मंडलों में साप्ताहिक मिलन व मासिक मंडली के माध्यम से संघ का काम चल रहा है। पूरे देश में बाल कार्य तथा महाविद्यालयीन छात्रों में तेजी से कार्य बढ़ रहा है। इसका प्रमाण है पिछले साल सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग में एक लाख युवाओं ने भाग लिया था। 20 दिवसीय प्रथम वर्ष प्रशिक्षण वर्ग में 17500 ,द्वितीय वर्ष प्रशिक्षण वर्ग में 4130 तथा तृतीय वर्ष प्रशिक्षण वर्ग में 973 स्वयंसेवकों ने भाग लिया था। श्री जायसवाल ने बताया कि केरल में मार्क्सवादियों के विपरीत विचारधारा वाले विशेष कर संघऔर समविचारी संगठनों के कार्यकर्ताओं की हो रही हत्याओं के प्रति भी प्रतिनिधि सभा में चिन्ता व्यक्त किया गया। ज्ञात हो कि मार्च के प्रथम सप्ताह में देश भर में लोकमंचों के आह्वान पर धरने प्रदर्शनों का आयोजन किया गया। इन विरोध प्रदर्शनों में तीन लाख 72 हजार लोगों की सहभागिता हुई जिसमें 32 हजार महिलाएं भी शामिल थी। उन्होंने बताया कि अब 25 अप्रैल को उत्तराखंड में सभी जिला केंन्द्रों पर धरना-प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे। श्री जायसवाल ने बताया कि विगत कई वर्षों से स्पृश्यों तथा अस्पृश्यों के बीच विषमता को समाप्त करने हेतु सामाजिक समरसता निर्माण के लिए संघ प्रयत्नशील है । इसके अतिरिक्त परिवार प्रबोधन, ग्राम विकास, सामाजिक सद्भाव, गो सेवा, पर्यावरण संरक्षण आदि गतिविधियों को तेजी से बढाने हेतु भी संघ प्रयत्नशील है जिसके सुखद परिणाम आ रहे है।

सच्चा ‘सबका साथ, सबका विकास’ तभी जब आखिरी व्यक्ति लाभान्वित हो : भागवत

$
0
0
sabka-sath-sabka-vikas-for-all-mohan-bhagwat
नयी दिल्ली, 26 मार्च, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मोदी सरकार के ‘सबका साथ सबका विकास’ नारे का आज समर्थन किया लेकिन साथ ही कहा कि इसकी असली परीक्षा तब होगी जब सबसे गरीब को उसका लाभ मिले। आरएसएस सरसंघचालक भागवत ने यह सुनिश्चित करने की जरूरत पर भी जोर दिया कि विकास और पर्यावरण साथ साथ आगे बढ़ें। उन्होंने सरकार को परोक्ष रूप से संदेश देते हुए कहा कि एक वर्ग का विकास दूसरे को नजरंदाज करने की कीमत पर नहीं होना चाहिए क्योंकि विकास व्यापक आधारित प्रक्रिया होनी चाहिए। भागवत ने विकास के स्वदेशी विकास के मॉडल पर यहां सातवां नानाजी देशमुख स्मारक व्याख्यान देते हुए कहा कि भारत कभी भी किसी पर हमला नहीं करता, वह स्वयं की रक्षा करने में सक्षम है। उन्होंने ‘सबका साथ सबका विकास’ नारे का उल्लेख करते हुए कहा कि यह एक ‘‘धार्मिक’’ नारा है लेकिन इस मामले में धर्म से उसके आधुनिक संकेतार्थ से भ्रमित नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि धर्म कुछ ऐसा है जो किसी व्यक्ति को उसका कर्तव्य निर्वहन के लिए प्रेरित करता है। धर्म एक संतुलन बनाने में मदद करता है ताकि सभी साथ चलें। उन्होंने कहा कि नारे की असली परीक्षा तब होगी जब विकास का फल पंक्ति में आखिरी व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि संघ के दूरदृष्टा दीन दयाल उपाध्याय और महात्मा गांधी ‘अंत्योदय’ या आखिरी व्यक्ति के विकास की बात करते थे। आरएसएस प्रमुख ने इसके साथ ही विकास और पर्यावरण को ‘‘मित्र’’ की तरह साथ होने की जरूरत पर बल दिया। पर्यावरण पर उनकी टिप्पणी महत्व रखती है क्योंकि सरकार ने अक्सर इस बात पर जोर दिया है कि पर्यावरणीय चिंताएं और विकास परियोजनाएं साथ चलनी होंगी। कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं का आरोप है कि विकास के लिए पर्यावरण और पारिस्थितिकी से समझौता किया गया।भागवत ने कहा कि विकास के फल के लिए लोगों को कड़ी मेहनत करनी होगी। इसी तरह से चुनाव जीतने के लिए राजनीतिज्ञों को कड़ी मेहनत करनी होगी ताकि उनका रिपोर्ट कार्ड प्रभावशाली हो। संघ प्रमुख ने विकसित देशों की इसके लिए आलोचना की जिन्होंने उनके अनुसार विकास के अपने माडल को विश्व के अन्य हिस्सों पर थोपा है। 

एनटीपीसी ने भादला में 55 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना चालू की

$
0
0
ntpc-plant-bhadla
नयी दिल्ली, 27 मार्च, सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने राजस्थान में भादला सौर बिजली परियोजना चालू की है। एनटीपीसी ने आज बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘..राजस्थान में 55 मेगावाट क्षमता की भादला सौर बिजली परियोजना चालू की गयी है। इसके साथ भादला सौर बिजली परियोजना की स्थापित क्षमता 260 मेगावाट हो गय है। इसके साथ कंपनी की कुल सौर बिजली परियोजना 620 मेगावाट पहुंच गयी है।’’ कंपनी के अनुसार एकल आधार पर उसकी कुल स्थापित क्षमता 43,032 मेगावाट हो गयी है जबकि एनटीपीसी समूह की कुल क्षमता 49,998 मेगावाट पहुंच गयी है। एनटीपसी ने 2017 तक अक्षय उर्जा स्रोत से करीब 1,000 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा है।
>

जब हार्डकोर्ट पर खेलती हूं, मेरा घुटना अब भी दर्द करता है: साइना

$
0
0
ankle-pain-saina-nehwal
नयी दिल्ली, 27 मार्च, वापसी कर रही भारतीय शटलर साइना नेहवाल ने आज कहा कि उनके घुटने में कभी कभार दर्द होने लगता है और उन्हें चोट का डर हमेशा लगा रहता है। ओलंपिक कांस्य पदकाारी को रियो ओलंपिक से पहले घुटने में गंभीर चोट लगी थी जिसके लिये उन्हें पिछले साल अगस्त में सर्जरी करानी पड़ी लेकिन उन्होंने जनवरी में वापसी करते हुए मलेशिया मास्टर्स में जीत दर्ज की। साइना ने इंडिया ओपन की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘‘मंै नहीं जानती कि सर्जरी कैसी थी लेकिन जब यह हो गयी तो मुझे महसूस हुआ कि इससे वापसी करना कितना मुश्किल था। आपका मूवमेंट बंद हो जाता है और फिर से पूरी तरह से फिट होना बहुत मुश्किल हो जाता है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप जल्दी से इससे उबर नहीं सकते। यह शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक भी होती है। अब भी हमेशा मुझे तनाव रहता है और डर लगा रहता है कि अगर मैं दोबारा चोटिल हो गयी थी। ’’ साइना ने कहा, ‘‘यहां तक कि आल इंग्लैंड में जिस मैच में मैं हारी थी, यह बराबरी का सा था, यह किसी भी खिलाड़ी के पक्ष में जा सकता था। इसलिये मैं जानती हूं कि समय के साथ मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म में वापसी कर लूंगी। ’’
>

मैरीकाम की निगाहें एशियाई चैम्पियनशिप के जरिये वापसी पर

$
0
0
mary-kom-comeback
नयी दिल्ली, 27 मार्च, पांच बार की विश्व चैम्पियन और लंदन ओलंपिक की कांस्य पदकधारी महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकाम अपने भविष्य पर फैसला करने से पहले इस साल वियतनाम में होने वाली एशियाई चैम्पियनशिप में रिंग में वापसी पर निगाह लगाये हैं। राज्यसभा सासंद पिछले साल विश्व चैम्पियनशिप के बाद से नहीं खेली हैं, उन्होंने फिलहाल संन्यास पर फैसला नहीं किया है। इस 34 वर्षीय मुक्केबाज ने कहा, ‘‘अभी नहीं। मैं अभी अ5यास कर रही हूं और अभी अपने कार्यक्रम के अनुसार ही अ5यास कर रही हूं। मैं अब भी मुक्केबाजी में एक साल और खेलना चाहती हूं। ’’ उन्होंने यहां भारत के विशेष ओलंपिक दल के लिये आयोजित सम्मान समारोह के मौके पर कहा, ‘‘मेरा अगला लक्ष्य नवंबर में एशियाई चैम्पियनशिप है। मैं खुद को एक मौका देना चाहती हूं और अपना सर्वश्रेष्ठ करना चाहती हूं ताकि भारत के लिये पदक जीत सकूं। ’’
>

भारतीय अमेरिकी नागरिकों ने शिकागो में सीएनएन के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया

$
0
0
india-protest-against-cnn-in-chicago
वाशिंगटन, 27 मार्च, अमेरिका में सीनएनएन पर प्रसारित एक डॉक्युमेंट्री में कथित रूप से हिन्दुत्व की नकारात्मक छवि पेश करने के विरोध में बड़ी तादाद में भारतीय अमेरिकी नागरिकों ने शिकागो स्थित चैनल के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। सीएनएन के शिकागो स्थित कार्यालय के बाहर चैनल के खिलाफ हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन में शामिल हुए स्थानीय भारतीय-अमेरिकी भारत बराई ने कहा, ‘‘सीएनएन की ओर प्रसारित डॉक्युमेंट्री में हिंदुत्व को नकारात्मक तरीके से चित्रित किया गया है। अब यह मामला हिन्दुत्व का है।’’ हल्की बारिश के बावजूद सैकड़ों की संख्या में भारतीय-अमेरिकी प्रदर्शन में हिस्सा लेने पहुंचे थे। बराई ने आरोप लगाया कि सीएनएन के लिए हिंदुत्व पर बनी इस डॉक्युमेंट्री का निर्माण स्पेशल रिपोर्टर रेजा असलान ने किया था। इसमें अघोरी प्रथा दिखायी गयी थी। इस मौके पर वितरित एक प्रदर्शन पत्र के अनुसार, ‘‘सीएनएन पर प्रसारित इस डॉक्युमेंट्री के जरिये दुनियाभर को हिंदुत्व की जो तस्वीर पेश की गयी वह उनकी :रेजा की: अपनी गढ़ी तस्वीर है।’’ बराई ने कहा, ‘‘पांच व्यक्तियांे की जो विकृत प्रथा दिखायी गयी है उसका हिंदुत्व से कोई वास्ता नहीं है। वे किसी हिंदू ग्रंथ या हिंदू शिक्षाओं का हिस्सा नहीं हैं।’’ पांच मार्च को प्रदर्शित डॉक्युमेंट्री के बाद हिंदू अमेरिकी समूहों ने न्यूयार्क, वाशिंगटन, ह्यूस्टन, अटलांटा, सान फ्रांसिस्को और लॉस एंजिलिस समेत समूचे देश में सीएनएन के खिलाफ कई प्रदर्शन किये। यह अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन था। सान फ्रांसिस्को यूनीवर्सिटी में मीडिया अध्ययन के प्रोफेसर वामसी जुलुरी ने इस कार्यक्रम को ‘‘विवेकहीन, नस्ली और खतरनाक प्रवासी-विरोधी’’ बताया है। असलान ने फेसबुक पर पोस्अ किए गए अपने बयान में कहा है, उनकी डॉक्युमेंटरी हिन्दुत्व के बारे में नहीं है। यह अघोरियों के बारे में है। हिन्दुओं का यह पंथ अपने चरमपंथी रिवाजों के लिए जाना जाता है।
>

यूनाइटेड एयरलाइंस ने लेगिंग पहनने वाली दो लड़कियों को यात्रा करने से रोका

$
0
0
united-airlines-not-permitted-girls-in-legging
वाशिंगटन, 27 मार्च, अमेरिका की बड़ी विमानन कंपनियों में शामिल यूनाइटेड एयरलाइंस ने दो लड़कियों को विमान में चढ़ाने से सिर्फ इसलिए इनकार कर दिया क्योंकि उन्होंने लेगिंग पहनी थी। एयरलाइंस के इस बर्ताव की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई और लोगों ने कंपनी के इस बर्ताव को लैंगिक भेदभाव से भरी नीति बताया। विमानन कंपनी के प्रवक्ता जॉनथन गुरिन ने कहा कि रविवार की सुबह डेनवर से मिनिपोलिस जाने वाले विमान पर इन लड़कियों को इसलिए नहीं चढ़ने दिया गया क्योंकि वे कर्मचारी पास पर यात्रा कर रही थीं और इस सुविधा का लाभ लेने वालों के लिए विशेष ड्रेस कोड का पालन करना जरूरी होता है। हालांकि इन लड़कियों की उम्र का जिक्र नहीं किया गया है। लेगिंग पहनी एक अन्य लड़की को भी विमान में सवार होने से अपने कपड़े बदलने पड़े थे। न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार, विमानन कंपनी की ड्रेस कोड नीति कर्मचारी पास पर यात्रा करने वाली महिलाओं को लाइक्रा या स्पैनडेक्स पैंट. जैसे लेगिंग पहनने से प्रतिबंधित करती है। लेकिन कंपनी की इस कार्रवाई ने ट्विटर पर लोगों का गुस्सा भड़का दिया है। डेनवर की एक कार्यकर्ता शैनन वाट्स ने ट्वीट किया कि उन्होंने इस घटनाक्रम को देखा है। उन्होंने महिलाओं के वस्त्र पर यूनाइटेड एयरलाइंस के इस फैसले पर सवाल उठाया। वाट्स ने लिखा, लड़कियों में से एक के पिता को हाफ पैंट पहनकर अंदर जाने दिया गया। उन्होंने इस नीति को लिंगभेद बताया।
>

इवांका ट्रंप बर्लिन में महिला आर्थिक शिखर सम्मेलन में ले सकती है हिस्सा

$
0
0
iwanka-trump-will-participate-economical-meet
वाशिंगटन, 27 मार्च , अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के विषय पर जर्मनी में आयोजित होने वाले शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने की योजना बना रही हैं। प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इवांका को इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल ने व्हाइट हाउस के अपने दौरे के दौरान आमंत्रित किया था। इवांका ट्रंप 20 देशों के समूह वाले डब्ल्यू20 शिखर सम्मेलन के महिला केंद्रित प्रयासों में शामिल होने की योजना बना रही हैं। यह सम्मेलन अप्रैल के अंत में बर्लिन में आयोजित होगा। 
>

भ्रष्टाचार और अपराध की तरह उत्तराखंड में अब अवैध खनन पर भी ‘नो टॉलरेंस’

$
0
0
no-tolerance-in-uttrakhand
देहरादून, 27 मार्च, उत्तराखंड में कोसी नदी खनन क्षेत्र में गत 24 मार्च को कथित खनन माफिया द्वारा वनकर्मी की हत्या किये जाने को ‘अत्यंत निंदनीय’ बताते हुए राज्य सरकार ने आज विधानसभा में कहा कि वह भ्रष्टाचार और अपराध के साथ ही अवैध खनन पर भी ‘नो टॉलरंेस’ की नीति अपनायेगी और आने वाले समय में प्रदेश में इसके परिणाम दिखायी देने लगेंगे। विपक्षी कांग्रेस सदस्य प्रीतम सिंह द्वारा इस संबंध में लाये गये कार्यस्थगन प्रस्ताव का जवाब देते हुए संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि इस गंभीर घटना पर त्वरित कार्रवाई करने में सरकार ने कोई कोताही नहीं की और मामले के दोषियों को कतई बख्शा नहीं जायेगा। प्राथमिकी में दर्ज किये गये घटना से संबंधित विवरण को ‘मानवता को शर्मसार’ करने वाला बताते हुए मंत्री ने कहा कि मामले में आरोपी बनाये गये एक नामजद जसवंत सिंह उर्फ जस्सी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है जबकि अन्य नामजद अभियुक्तों को भी जल्द ही गिरफ्त में ले लिया जायेगा। इस संबंध में उन्होंने यह भी कहा कि घटना के आरोपी प्रयासरत थे कि वे किसी का संरक्षण लेलें लेकिन इस मामले में तत्काल कार्रवाई हुई। पंत ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को उसी दिन एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी और अब उन्होंने परिवार की आर्थिक स्थिति के मददेनजर चार लाख रूपये और देने की घोषणा की है। उन्होंने मृतक की पत्नी को भी मानकों के आधार पर सरकारी नौकरी में सेवायोजित करने पर भी विचार करने की बात कही। उन्होंने कहा कि घटना की नैतिक जिम्मेदारी भी तय की जा रही है और भ्रष्टाचार तथा अपराध की तरह राज्य सरकार अवैध खनन पर भी ‘नो टालरेंस’ की नीति अपनायेगी।
>

सपने में भी नहीं सोचा था कि एक सांसद ऐसे मामले में घिरेंगे : अशोक गजपति राजू

$
0
0
never-imagin-mp-like-this-ashok-ganpati-raju
नयी दिल्ली, 27 मार्च, शिवसेना के सांसद रविन्द्र गायकवाड़ को एयरलाइंस अधिकारी के साथ कथित र्दुव्‍यवहार को लेकर सभी एयरलाइंस द्वारा उन पर प्रतिबंध लगाए जाने के मामले में नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने आज लोकसभा में कहा कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि एक सांसद ऐसे मामले में घिरेंगे। साथ ही उन्होनंे कहा कि एयरलाइंस की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। गजपति राजू ने साथ ही कहा कि डीजीसीए : नागर विमानन महानिदेशालय : के नियम एयरलाइंस की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखते हैं और किसी भी प्रकार की हिंसा एयरलाइंस के लिए भीषण आपदा हो सकती है। उन्होंने साथ ही कहा कि डीजीसीए को यह अधिकार प्राप्त है कि वह किसी भी यात्री का व्यवहार नियमानुरूप नहीं होने पर उसे विमान यात्रा करने से रोक सकती है। गजपति राजू ने कहा, ‘‘ एक सांसद भी एक यात्री है और किसी भी यात्री से अलग श्रेणी के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाता है।’’ उन्होंने कहा कि एयरलाइंस ने जो कदम उठाया वह सुरक्षा के मद्देनजर उठाया गया और एयरलाइंस की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। मंत्री के जवाब से संतुष्ट होकर इस मुद्दे को उठाने वाले शिवसेना सांसद आनंद राव अड़सूल पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ आसन के समक्ष आ गए। अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदस्यों से अपनी सीटों पर जाने की अपील की और साथ ही कड़े शब्दों में कहा, ‘‘ आप लोग गलत बात का समर्थन कर रहे हैं। अड़सूल इस मुद्दे को उठाना चाहते थे इसलिए उन्हें अनुमति दी गयी और मंत्री उसका जवाब दे चुके हैं। ’’ उन्होंने कहा कि इस सदन में कोई भी एक जनप्रतिनिधि के ऐसे व्यवहार का समर्थन नहीं करेगा। इस बात को सभी समझते हैं। उन्होंने कहा कि सदस्यों के आसन के समक्ष आने से देश में कोई अच्छा संदेश नहीं जाएगा। 
>

योगी ने किया गोमती रिवरफ्रण्ट परियोजना का निरीक्षण

$
0
0
yogi-inspect-gomti-river-front
लखनऊ, 27 मार्च, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने आज पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ रहे ‘गोमती रिवरफ्रण्ट विकास परियोजना’ का निरीक्षण किया और उसकी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया। योगी ने करीब 1500 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली गोमती रिवरफ्रण्ट परियोजना का निरीक्षण करते हुए कहा कि मई 2017 तक पूरी हो जाने वाली इस परियोजना का अभी तक 60 फीसदी से भी कम काम हो पाया है। इस पर अब तक 1427 करोड़ रुपये खर्च हो चुकने के बावजूद विभाग द्वारा लगभग 1500 करोड़ रुपये अतिरिक्त उपलब्ध कराने की मांग की जा रही है। योगी ने इस बात पर नाराजगी व्यक्त की कि लगभग 1400 करोड़ रुपये से अधिक व्यय करने के बाद भी गोमती नदी में गिरने वाले नालों को रोका नहीं जा सका है। कार्यदायी संस्थाओं ने फव्वारे जैसे गैर-जरूरी कामों पर जनता की गाढ़ी कमाई को खर्च कर दिया और लखनऊ की जनता को इसका कोई लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। मालूम हो कि गोमती रिवरफ्रण्ट पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की स्वप्निल परियोजना थी। मुख्यमंत्री ने परियोजना की प्रगति एवं इसकी उपादेयता के प्रति असंतोष व्यक्त किया और गोमती नदी को गंगा की सहायक नदी बताते हुए कहा कि इस परियोजना को ‘नमामि गंगे’ परियोजना से जोड़कर नदी में गिरने वाले सभी गन्दे पानी के नालों को बन्द करने की दिशा में काम किया जाना चाहिए था, जिससे नदी की अविरलता बनाये रखने एवं पानी को शुद्घ करने में मदद मिलती, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। योगी ने निर्देशित किया कि सबसे पहले गन्दे नालों को नदी में गिरने से रोकने के लिए निर्माणाधीन सेप्टिक ड्रेन का काम आगामी मई तक पूरा कराया जाए। इसके साथ ही, दोनों तरफ बन रहे डाइफ्राम वॉल को कलाकोठी तक बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव इस परियोजना से सम्बन्धित प्रमुख सचिव अपने स्तर पर एक सप्ताह में समीक्षा करते हुए इस पर आने वाले वास्तविक व्यय के सम्बन्ध में अपनी राय दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार परियोजनाओं में हो रहे भ्रष्टाचार को हर हाल में बन्द करने के लिए दृढ़संकल्पित है। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने की इजाजत नहीं दी जा सकती।
>

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 27 मार्च

$
0
0
प्रदेश में नशामुक्ति का आंदोलन चलेगा - मुख्यमंत्री
  • नर्मदा कोष स्थापित होगा, नदियों, वृक्षों और पहाड़ों से प्रेम करें - राष्ट्रसंत श्री मुरारी बापू
  • नर्मदा सेवा यात्रा के 100वें दिन ग्राम जैत में जनसंवाद 

sehore news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में नशामुक्ति का आंदोलन चलेगा। इसके प्रथम चरण में नर्मदा नदी के दोनों तटों पर पाँच-पाँच किलोमीटर की शराब की दुकानें आगामी एक अप्रैल से बंद कर दी जायेगी। उन्होंने कहा कि नदियां बचेंगी तो मानव सभ्यता और संस्कृति बचेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज नर्मदा सेवा यात्रा के 100 वें cq/kuh ds दिन    ग्राम जैत में आयोजित जनसंवाद को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में राष्ट्र संत श्री मुरारी बापू और संत श्री कमल किशोर नागर विशेष रूप से उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आगामी दो जुलाई को अमरकंटक से बड़वानी तक नर्मदा के तट पर लाखों लोग करोड़ो पेड़ लगायेंगे। नर्मदा मध्यप्रदेश की जीवनदायिनी है। यह मध्यप्रदेश की समृद्धि का आधार है। प्रदेश के दर्जनों शहरों को पेयजल उपलब्ध कराती है। इसकी कृपा से मध्यप्रदेश को चार बार कृषि कर्मण अवार्ड मिला है। यह प्रदेश को सिंचाई के लिए जल और बिजली उपलब्ध कराती है। नर्मदा सेवा यात्रा नर्मदा को बचाने और उसका कर्ज उतारने की यात्रा है। उन्होंने कहा कि नर्मदा के दोनों तटों के शहरों में ट्रीटमेंट प्लांट बनाये जाएंगे। उन्होंने संकल्प दिलाया कि नर्मदा के तटों पर पेड़ लगायें, इसके किनारे के गाँवों में हर घर में शौचालय बनायें, पूजन-सामग्री पूजन कुण्ड में डालें। नर्मदा के किनारे चेजिंग रूम और मुक्तिधाम बनाये जायें। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटियों के साथ दुराचार करने वालों को फाँसी की सजा देने का कानून बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि बेटियों को बचायें, हर बच्चे को स्कूल भेंजे। उन्होंने कहा कि नर्मदा के लिये नर्मदा कोष की स्थापना की जायेगी। इस कोष की शुरूआत संत मुरारी बापू ने 11 हजार रूपये का योगदान दिया। राष्ट्र संत श्री मुरारी बापू ने कहा कि नदियों, वृक्षों और पहाड़ों को प्रेम करें क्योंकि जिससे हम प्रेम करेंगे उसे प्रदूषित नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान एक अनुष्ठान के रूप में शासन चला रहे हैं। अनुष्ठान के रूप में शासन से अद्भुत परिणाम मिलते हैं। ऐसा मानव होना चाहिए जो सर्वभूतों के कल्याण में रत हो। सबके कल्याण का संकल्प लें। सरकार के साथ जन-जन जुड़े। स्वच्छता अभियान से जुड़ें। प्रदेश सरकार को आगामी एक अप्रैल से नर्मदा तट की शराब की दुकानें बंद करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि वे स्वयं पाँच पेड़ लगायेंगे।
>

संत श्री कमल किशोर नागर ने कहा कि माँ नर्मदा का जल भगवान महादेव के शरीर से निकला हुआ परम तत्व है। नदी के इस पवित्र जल को पूजन सामग्री एवं गंदगी डालकर गंदा नहीं करें। नर्मदा का प्रवाह अगर कमजोर हुआ तो भावी पीढ़ियों प्रभावित होंगी। उन्होंने बेटियों के मान-सम्मान की रक्षा करने की अपील की। अच्छे कार्य को सदैव प्रोत्साहित और बुरे कार्य को हतोत्साहित करना चाहिए। यूनिसेफ के भारत के प्रमुख श्री ल्यूस जार्ज ने कहा कि नर्मदा सेवा यात्रा विश्व का अनूठा अभियान है। जिसमें नदी के संरक्षण के लिए समाज और सरकार मिलकर काम कर रहे हैं।  सिक्ख धर्मगुरू श्री ज्ञानी दिलीप सिंह ने कहा कि पानी जीवन है। नर्मदा सेवा यात्रा जीवन को बचाने का अभियान है। भोपाल शहर काजी ने कहा कि सभी धर्मों में पानी को साफ रखने और पेड़ लगाने की बात कही गयी है। पूरे देश में यह अभियान चलना चाहिए इससे आने वाली पीढ़ियों को फायदा होगा। स्वागत भाषण मुख्यमंत्री के पुत्र श्री कार्तिकेय ने दिया। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीताशरण शर्मा, वन मंत्री डॉ गौरीशंकर शेजवार, जल संसाधन एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, श्रम मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य, सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान, यूनिसेफ के प्रदेश प्रमुख श्री माइकल जूमा, श्री सुहास भगत, स्वामी कापरी, संत श्री अखिलेशवरानन्द जी सहित साधु-संतगण, मुख्यमंत्री की पत्नी श्रीमती साधना सिंह और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।  

मुख्यमंत्री ने अपने ग्राम जैत में नर्मदा सेवा यात्रा की अगवानी की
नर्मदा सेवा यात्रा के आज ग्राम जैत आगमन पर भारी उत्साह से स्वागत किया गया। यात्रा के स्वागत के लिये ग्रामीणों ने ग्राम जैत में जगह-जगह स्वागत द्वार बनायें। मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं श्रीमती साधना सिंह ने ग्रामीणों के साथ यात्रा की अगवानी की। श्री चौहान यात्रा का ध्वज लेकर और श्रीमती साधना सिंह सिर पर कलश लेकर यात्रा के साथ चलें। उन्होंने सपत्नीक कन्यापूजन और संतों का सम्मान किया।  यात्रा के पहुंचने पर ग्रामीणजनों ने भारी उत्साह-उमंग, आस्था और श्रद्धाभाव के साथ बैण्ड बाजा और महिलाओं ने सिर पर कलश लिए यात्रियों का स्वागत किया। यात्रा में बच्चे, बुजुर्ग, महिलाओं सहित हर वर्ग के लोग शामिल हुए। यात्रा में हर-हर नर्मदे के उद्घोष से आसमान गूँज उठा। यहाँ पर यात्रा में विभिन्न जिलों से उपयात्रा के रूप में आये हुए लोग भी शामिल हुए। इसके बाद माँ नर्मदा की भव्य महाआरती की गई। इस मौके पर प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पोडवाल और गायक श्री कैलाश खेर ने अपनी मनभावन प्रस्तुति भी दी। 
>

निर्भयाकांड : सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

$
0
0
nirbhaya-gangrape-case-supreme-court-reserves-order
नयी दिल्ली 27 मार्च, उच्चतम न्यायालय ने निर्भयाकांड के चारों दोषियों की फांसी की सजा के खिलाफ अपील पर आज फैसला सुरक्षित रख लिया, निर्भयाकांड के दोषियों अक्षय, पवन, विनय और मुकेश सिंह को निचली अदालत ने फांसी की सजा सुनायी थी, जिस पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने मुहर लगा दी थी। उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ इन लोगों ने उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। दिल्ली पुलिस के वकील सिद्धार्थ लुथरा ने बताया कि शीर्ष अदालत ने 16 दिसम्बर 2012 को हुए निर्भया सामूहिक बलात्कार कांड के दाषियों की अपील पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। श्री लुथरा ने मामले की सुनवाई कर रही न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ से चारों दोषियों की मौत की सजा बरकरार रखने का अनुरोध किया। इस कांड के छह आरोपियों में से एक आरोपी नाबालिग था, जिसे किशोर न्याय बोर्ड ने सुधार गृह में भेज दिया था, जबकि एक आरोपी ने तिहाड़ जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। शेष चारों आरोपियों को दोषी करार देते हुए त्वरित अदालत ने फांसी की सजा सुनाई थी।
>

अात्महत्या का प्रयास अब नहीं माना जाएगा अपराध

$
0
0
the-attempt-of-suicide-will-not-considered-as-crime-now
नयी दिल्ली,27मार्च,, मानसिक रोगियों को सामुदायिक माहौल में बेहतर इलाज उपलब्ध कराने तथा आत्महत्या के प्रयास को गंभीर अवसाद की श्रेणी में डालते हुए उसे अपराध नहीं मानने की व्यवस्था वाले ‘मानसिक स्वास्थ्य देख रेख विधेयक 2016’ को आज संसद की मंजूरी मिल गई। लोकसभा ने इस विधेयक को आज ध्वनिमत से पारित कर दिया जबकि राज्य सभा इसे पहले ही पारित कर चुकी है। विधेयक में मानसिक रोगियो की परिभाषा और उन्हे अबतक उपलब्ध उपचार की व्यवस्था में आमूल बदलाव के प्रावधान किए गए है। उन्हें समानता,निजता और इच्छा अनुरूप इलाज पाने की पूरी छूट दी गई है। इसके साथ ही आत्महत्या के प्रयास को अपराध की श्रेणी से हटाने का प्रावधान किया गया है। साथ ही मानिसक रूप से अस्वस्थ माताओं से तीन वर्ष तक की आयु के शिशुओं को अलग करने के लिए ठाेस कारण बताने का प्रावधान जोड़ा गया है। इसमें मानसिक रोगियों की नसबंदी तथा आपात स्थितियों में उनका इलाज बिजली के झटकों से करने पर रोक की व्यवस्था है। बिना रोगी की इच्छा के उसपर किसी तरह का इलाज जबरन नहीं थोपा जा सकेगा। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने विधेयक पर सदन में हुई चर्चा का जवाब देते हुए आज कहा कि यह एक प्रगतिगामी विधेयक है जिसमें इलाज की व्यवस्था पूरी तरह से रोगियों पर केन्द्रित है। उन्हें अपने इलाज के बारे में फैसला लेने के लिए अधिकार संपन्न बनाया गया है। अब देश में मानसिक रोगियों को उपेक्षा और सामाजिक दंश का शिकार नहीं होना पड़ेगा ,उनका इलाज अलग थलग बंद कमरों में करने की बजाए सामुदायिक माहौल में करने की व्यवस्था होगी। श्री नड्डा ने कहा कि विधेयक के प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कानूनी व्यवस्था की गई है। इसकी व्यस्थाओं का उल्लंघन करने वालों के लिए जेल और जुर्माने का प्रावधान किया गया है।
>

जीएसटी की अधिकतम दर 40 प्रतिशत रखने का प्रस्ताव

$
0
0
gst-bill-come-in-ls-govt-seeks-40--peak-tax-and-provisions-for-arrest-for-tax-evasion
नयी दिल्ली 27 मार्च, सरकार ने आज वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से जुड़े चार विधेयक लोकसभा में पेश किये जिसमें जीएसटी की अधिकतम दर 40 प्रतिशत तय की गयी है, साथ ही इसे लागू करने से राज्यों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए वित्त वर्ष 2015-16 को आधार वर्ष बनाया गया है और क्षतिपूर्ति के लिए लगने वाले उपकर की दरें भी तय कर दी गयी हैं। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सदन में क्षतिपूर्ति से संबंधित ‘वस्तु एवं सेवा कर (राज्यों को प्रतिकर) विधेयक’, ‘संघ राज्यक्षेत्र वस्तु एवं सेवा कर विधेयक’ (यूटी-जीएसटी), केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विधेयक’ (सी-जीएसटी) और ‘एकीकृत वस्तु एवं सेवा कर विधेयक’ (आई-जीएसटी) पेश किया। सी-जीएसटी विधेयक में कर की अधिकतम दर 40 प्रतिशत तय की गयी है। हालाँकि, वित्त मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि 40 प्रतिशत की दर का प्रावधान सिर्फ आपात स्थिति के लिए रखा गया है जबकि सामान्य स्थिति में अधिकतम दर 20 प्रतिशत होगी। क्षतिपूर्ति संबंधी विधेयक में कहा गया है कि क्षतिपूर्ति की गणना के लिए आधार वर्ष 2015-16 होगा। साथ ही गणना में 14 प्रतिशत सालाना वृद्धि को शामिल करते हुये किसी वित्त वर्ष के लिए क्षतिपूर्ति की राशि की गणना की जायेगी। क्षतिपूर्ति पाँच साल तक देने का प्रस्ताव है। गणना में पेट्रोल, डीजल, विमान ईंधन, प्राकृतिक रिपीट प्राकृतिक गैस तथा शराब को छोड़कर अन्य किसी भी तरह की वस्तु अथवा सेवा पर राज्यों द्वारा लगाये जाने वाले करों को शामिल किया जायेगा। हालाँकि, राज्य सरकारों द्वारा लगाये जाने वाले, लेकिन स्थानीय निकायों द्वारा वसूले जाने वाले मनोरंजन कर को गणना में शामिल नहीं किया जायेगा। विधेयक पेश करने से पहले इसे लेकर सदन में थोड़ा हो-हल्ला भी हुआ। प्रश्नकाल के बाद आवश्यक दस्तावेज सदन में रखे जाने के बाद लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने जीएसटी से जुड़े विधेयक पेश करने के लिए श्री जेटली का नाम पुकारा जिस पर विपक्षी सदस्य इसे गलत तरीके से कार्यसूची में शामिल करने का आरोप लगाते हुये हल्ला करने लगे। कांग्रेस सदस्य के.सी. वेणुगोपाल ने नियम 72 का हवाला देते हुये कहा कि सरकार ने इसे संशोधित कार्यसूची में भी शामिल नहीं कर सदस्यों को बहस के लिए तैयारी करने का मौका नहीं दिया जो गलत है। अन्य विपक्षी सदस्यों ने भी इस पर हंगामा किया। श्रीमती महाजन ने कहा कि इन विधेयकों को पेश करने का फैसला शुक्रवार शाम को किया गया था और शनिवार सुबह सभी सदस्यों को इसके बारे में सूचना दे दी गयी थी। हालाँकि, शनिवार और रविवार गैर-कार्यदिवस होने के कारण इसे कार्यसूची में शामिल नहीं किया जा सका। उन्होंने कहा कि शनिवार को सूचना दे दिये जाने के कारण इसे आज सदन में पेश किया जा सकता है और उन्होंने श्री जेटली को इसकी अनुमति दी है। इसके बाद श्री जेटली ने एक-एक करके एस-जीएसटी, आई-जीएसटी, यूटी-जीएसटी और राज्यों को क्षतिपूर्ति संबंधी विधेयक सदन में पेश किये।
>

नामवर सिंह को दिया गया साहित्य अकादमी का “फेलो”

$
0
0
namwar-singh-sahity-academy-felow-award
नयी दिल्ली, 27 मार्च, हिंदी के प्रख्यात मार्क्सवादी आलोचक और प्रसिद्ध विद्वान डॉ नामवर सिंह को साहित्य अकादमी की महत्तर सदस्यता (फेलो) आज प्रदान की गई। साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ विश्वनाथ प्रसाद तिवारी ने यहां एक समारोह में डॉ सिंह को फेलो सम्मान प्रदान किया। 92 वर्षीय डॉ सिंह को फेलो (महत्तर सदस्यता) बनाया जाना अकादमी का सर्वाेच्च सम्मान है। हिंदी सहित सभी भारतीय भाषाओं के अधिकतम 21 लेखक अकादमी के फेलो बनाये जाते हैं। साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष के कृष्णराव ने बताया कि अकादमी के सामान्य परिषद की 22 फरवरी को हुई बैठक में डॉ सिंह को फैलोशिप प्रदान करने का निर्णय लिया गया था। डॉ सिंह ने हिंदी भाषा में बनारस हिंदु विश्वविद्यालय से पीएचडी की है। वे हिंदी के प्रोफेसर और संपादक रहे हैं और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के भारतीय भाषा केंद्र और कोलकाता के राजाराम मोहन राय फाउंडेशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार हिंदी अकादमी के सलाहकार सम्मान और हिंदुस्तानी एकेडमी पुरस्कारों सहित कई सम्मानों से नवाजा गया है। डॉ सिंह की प्रसिद्ध कृतियों में कबीर पर उनकी पुस्तक, दूसरी परम्परा की खोज में, हिंदी के विकास में अपभ्रंश का योग, कविता के नए प्रतिमान आदि शामिल हैं। श्री सिंह को 1974 में कविता के नये प्रतिमान के लिए साहित्य अकादमी कर पुरस्कार मिला था। वह महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी रह चुके हैं। इससे पहले प्रख्यात आलोचक डॉ रामविलास शर्मा, बाबा नागार्जुन, डॉ विद्यानिवास मिश्र और कृष्णा शोभति को भी यह सम्मान मिल चुका है।
>

500 रन-50 विकेट का डबल बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने जडेजा

$
0
0
jadeja-500-50-double
धर्मशाला, 27 मार्च, विश्व के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज रवींद्र जडेजा एक सत्र में 500 रन बनाने के अलावा 50 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गये हैं। जडेजा ने कल ही टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन और 100 विकेट का डबल पूरा किया था। ऑलराउंडर जडेजा ने अास्ट्रेलिया के खिलाफ यहां चल रहे चौथे और अंंतिम टेस्ट के तीसरे दिन सोमवार को पहली पारी में 63 रन की बदौलत यह उपलब्धि अपने नाम कर ली। जडेजा के 2016-17 के सत्र में अब 13 मैचों में 556 रन और 71 विकेट हो गये हैं। इससे पहले यह उपलब्धि महान कपिल देव और आस्ट्रेलिया के मिशेल जॉनसन के नाम थी। कपिल ने 1979-80 के सत्र में 13 मैचों में 535 रन बनाने के अलावा 63 विकेट हासिल किये थे। जॉनसन ने 2008-09 के सत्र में 12 मैचों में 527 रन बनाने के अलावा 60 विकेट लिये थे। जडेजा एक सत्र में रन बनाने और विकेट लेने के मामले में इन दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों से आगे निकल गये हैं। जडेजा का इस सत्र में यह 50 से ज्यादा छठा स्कोर है। उन्होंने इसके साथ ही एक सत्र में 50 से अधिक के छह स्कोर बनाकर विराट कोहली, मुरली विजय और लोकेश राहुल की बराबरी कर ली है। केवल चेतेश्वर पुजारा (12) ने एक सत्र में इस तरह के ज्यादा स्कोर बनाए हैं।
>
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images