Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

सायना नहीं, पहले मैच पर है ध्यान: सिंधू

$
0
0
focus-on-first-match-sindhu
नयी दिल्ली, 27 मार्च, ओलंपिक रजत विजेता पीवी सिंधू इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में हमवतन सायना नेहवाल के साथ संभावित क्वार्टरफाइनल भिड़ंत को ज्यादा महत्व नहीं दे रही हैं और उनका ध्यान टूर्नामेंट के अपने पहले मैच पर लगा हुआ है। सिंधू ने सोमवार को पांच साल के लिये पैनासोनिक बैटरीज का ब्रांड एंबेसेडर नियुक्त किये जाने के बाद संवाददाताओं से कहा,“ मेरा हमेशा एक समय पर एक ही मैच पर ध्यान रहता है। मेरा इंडिया आेपन में पहला मुकाबला सिंगापुर की खिलाड़ी के साथ है और मैं फिलहाल उसी पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही हूं।” रियो ओलंपिक की रजत विजेता से यह पूछा गया था कि क्या वह सायना के खिलाफ संभावित क्वार्टरफाइनल को लेकर कोई दबाव तो महसूस नहीं कर रही हैं, उन्होंने कहा,“ मैं अपना पहला मैच सिंगापुर की खिलाड़ी से खेलने के बाद ही दूसरे राउंड और फिर क्वार्टरफाइनल मैच पर अपना ध्यान लगाऊंगी।” 21 वर्षीय सिंधू ने साथ ही कहा,“ मेरा ध्यान सिर्फ अपने खेल पर रहता है। ओलंपिक पदक के बाद मेरे लिये बहुत कुछ बदला है। लेकिन मैं अपने खेल पर ही केंद्रित रहती हूं। दूसरे क्या सोचते हैं, मेरा उसपर ध्यान नहीं जाता क्योंकि इस बारे में सोचने से आपकी एकाग्रता पर असर पड़ता है।”
>

यह पूछने पर कि क्या सायना उनकी दोस्त है और क्या उन्होंने रियो ओलंपिक के बाद उन्हें बधाई दी थी, सिंधू ने हंसते हुये कहा,“ ओलंपिक के समय मेरे पास मोबाइल फाेन नहीं था इसलिये मुझे यह अंदाजा नहीं कि उन्होंने मुझे कब बधाई दी थी। वह मेरी दोस्त हैं और उन्होंने मुझे ओलंपिक पदक के लिये बधाई दी थी।” सिंधू ने कहा कि ऊर्जा और कड़ी मेहनत उन्हें खेल में आगे बढ़ने में लगातार मदद करते हैं। उन्होंने कहा,“ मैं अपने पदक के लिये अपने माता-पिता और कोच की शुक्रगुजार हूं। यह एक दो साल नहीं बल्कि 12 साल की कड़ी मेहनत का परिणाम था क्योंकि मैंने आठ साल की उम्र से बैडमिंटन खेलना शुरु किया था।” भारतीय स्टार ने बैडमिंटन में चीनी दबदबे को खारिज करते हुये कहा,“ चीन की दीवार पहले ही टूट चुकी है। हाल के परिणाम देखें तो भारतीय खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चीन के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है आैर लगातार अच्छा कर रहे हैं।” 
>

भारत बार्डर-गावस्कर ट्राफी से चंद कदम दूर

$
0
0
jadeja-brings-india-within-87-of-series-win
धर्मशाला, 27 मार्च, भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चौथे क्रिकेट टेस्ट का तीसरा दिन सोमवार को बेहद ही रोमांचक रहा। आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को सस्ते में निपटाने के बाद 106 रन के आसान लक्ष्य का पीछा कर रही मेजबान टीम अब जीत से मात्र 87 रन दूर है जबकि उसके सभी 10 विकेट सुरक्षित हैं। सीरीज के चौथे और निर्णायक टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में छह ओवर में बिना किसी विकेट नुकसान के 19 रन बना लिये हैं। बल्लेबाज लोकेश राहुल 18 गेंदों में तीन चौके लगाकर 13 रन और मुरली विजय 18 गेंदों में छह रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत को अब जीत के लिये 87 रन की और जरूरत है। इससे पहले सुबह आस्ट्रेलिया ने भारत की पहली पारी को 118.1 ओवर में 332 रन पर समेट दिया था जिससे भारत को 32 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हुई जो बाद में काफी अहम साबित भी हुई। लंच के बाद शुरू हुई आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को फिर मेजबान टीम ने चायकाल के कुछ देर बाद 53.5 ओवर में 137 रन के मामूली स्कोर पर ढेर कर दिया। इसकी बदौलत आस्ट्रेलिया को मात्र 105 रन की बढ़त हासिल हुई और उसने भारत के सामने जीत के लिये 106 रन का आसान लक्ष्य रख दिया। सुबह खेल की शुरूआत में भारत ने अपनी पहली पारी को कल के 248 रन पर छह विकेट से आगे बढ़ाया और निचले क्रम में जडेजा तथा साहा ने सातवें विकेट के लिये 96 रन की साझेदारी कर भारत को 300 के पार पहुंचाया तथा 32 रन की बढ़त भी दिला दी। लंच के बाद आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरू हुई लेकिन उसकी शुरूआत ही खराब रही और आस्ट्रेलिया ने चायकाल तक 92 रन पर अपने पांच विकेट गंवाये और चायकाल के कुछ देर बाद 31 रन के अंतर पर उसके बाकी के पांच विकेट भी गिर गये। वह मुश्किल से ही 105 रन की बढ़त ही हासिल कर सका और पूरी टीम 137 रन पर ढेर हो गयी। मेहमान टीम की दूसरी पारी में अकेले ग्लेन मैक्सवेल की 45 रन की पारी ही सर्वाधिक रही जबकि मैथ्यू वेड 25 रन पर नाबाद लौटे। आस्ट्रेलियाई पारी को सस्ते में निपटाने का श्रेय भारतीय गेंदबाजों को जाता है जिनमें स्पिनरों ने ही छह विकेट निकाले। लेफ्ट आर्म स्पिनर जडेजा ने 24 रन पर तीन विकेट और ऑफ स्पिनर अश्विन ने 29 रन पर तीन विकेट लिये। तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 29 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। भुवनेश्वर कुमार ने 27 रन पर एक विकेट निकाला। अास्ट्रेलिया के लिये भारत को पहली पारी में 32 रन की बढ़त देना भी अंतत: काफी महंगा पड़ गया और उसे दूसरी पारी में एक एक रन के लिये जूझना पड़ गया। मेहमान टीम की शुरूआत काफी खराब रही और इस सीरीज में लगातार खराब फार्म से जूझ रहे डेविड वार्नर यादव के हाथों चौथे ही ओवर में मात्र छह रन बनाकर पवेलियन लौट गये। इसके बाद अन्य तेज गेंदबाज भुवनेश्वर ने कप्तान स्टीवन स्मिथ को बोल्ड कर दूसरा विकेट भी सस्ते में गिरा दिया। 
>

स्मिथ 15 गेंदों में तीन चौके लगाकर 17 रन ही बना पाये। आस्ट्रेलियाई कप्तान भुवनेश्वर की शॉर्ट बॉल पर आउट होने के साथ ही इस सीरीज में अपने 500 रन पूरे करने से मात्र एक रन भी दूर रह गये। इसी स्कोर पर आस्ट्रेलिया को तीसरा झटका सलामी बल्लेबाज मैट रेनशॉ(आठ) के रूप में लगा जब यादव ने उन्हें भी विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों आउट करा दिया। पीटर हैंड्सकोंब 18 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर अजिंक्या रहाणे को कैच दे बैठे और आफ स्पिनर ने इस मैच में अपना दूसरा विकेट झटका। हैंड्सकोंब ने 46 गेंदों में तीन चौके लगाये। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल के साथ चौथे विकेट के लिये 56 रन की एकमात्र अहम अर्धशतकीय साझेदारी की। मैक्सवेल ने 60 गेंदों में छह चौके और एक छक्का लगाकर 45 रन बनाये जो दूसरी पारी में किसी बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर रहा। शॉन मार्श एक ही रन बनाकर जडेजा की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा को कैच दे बैठे और भारत ने 92 रन पर आस्ट्रेलिया के पांच विकेट निकाल लिये। चाय के बाद मैक्सवेल अपने अर्धशतक को पूरा करने से मात्र पांच रन दूर रह गये और अश्विन ने उन्हें पगबाधा कर 106 रन पर मेहमान टीम को छटा झटका दे दिया। आस्ट्रेलिया के लगातार विकेट गिरते रहे और उसके आखिरी तीनों बल्लेबाज स्टीव ओ कीफे, नाथन लियोन तथा जोश हेजलवुड सभी शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे। अश्विन ने हेजलवुड को पगबाधा कर आस्ट्रेलिया की पारी को 137 रन पर समेट दिया। मैथ्यू वेड 90 गेंदों में दो चौके लगाकर 25 रन पर नाबाद लौटे। तीसरे दिन के रोमांचक मुकाबले में भारत ने बेहतरीन गेंदबाजी से पहले जबरदस्त बल्लेबाजी का हरफनमौला खेल दिखाया। सुबह की शुरूआत भारत ने अपने कल के 248 रन पर छह विकेट से आगे की थी और सुबह के सत्र में उसने अपने स्कोर में 84 रन का इजाफा किया और लंच तक उसकी पहली पारी 118.1 ओवर में 332 के स्कोर पर सिमटी जिससे उसे 32 रन की बढ़त मिली। साहा ने 10 रन और जडेजा ने 16 रन से अपनी कल की पारियाें को आगे बढ़ाते हुये 30 ओवर में सातवें विकेट के लिये 96 रन की अहम साझेदारी की। जडेजा निचले क्रम पर अहम साबित हुये और उन्होंने 95 गेंदों में चार चौके और चार छक्के लगाकर 63 रन बनाये। साहा ने 102 गेंदों पर दो चौके लगाकर 31 रन का योगदान दिया। जडेजा के आउट होने के बाद भारत ने जल्दी विकेट गंवाये और मात्र 15 रन के अंतर पर उसके चार विकेट गिर गये। भारतीय टीम ने ओपनिंग बल्लेबाजों लोकेश राहुल(60), चेतेश्वर पुजारा(57) और अजिंक्या रहाणे(46 रन) के संताेषजनक प्रदर्शन के बाद मैच के दूसरे दिन छह विकेट पर 248 रन जोड़ लिये थे और आठवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे जडेजा ने साहा के साथ मिलकर सुबह अर्धशतकीय साझेदारी कर भारत की उम्मीदों को बांधे रखा। जडेजा ने 83 गेंदों में अपने 50 रन पूरे कर टेस्ट में सातवां अर्धशतक बनाया। इसी के साथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज जडेजा तीसरे एेसे ऑलरांउडर भी बन गये हैं जिन्होंने एक सत्र में 50 से अधिक विकेट निकालने के अलावा 500 से अधिक का स्कोर भी बनाया है। जडेजा ने मौजूदा 2016-17 सत्र में यह उपलब्धि दर्ज की है और उनसे इस मामले में कपिल देव(1979-80) और मिशेल जानसन (2008-09) ही आगे हैं। हालांकि तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने सुबह करीब 21 ओवर के खेल के बाद जाकर आस्ट्रेलिया को पहली और अहम सफलता दिलाई जब कई शॉर्ट गेंद के बाद उनकी एक फूल लेंथ गेंद को समझने में जडेजा गलती कर बैठे और गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेेते हुये सीधे स्टम्प्स में जा घुसी। भारत का सातवां विकेट 317 के स्कोर पर गिरा। भुवनेश्वर कुमार खाता खोले बिना ही स्टीव ओ कीफे की गेंद पर कप्तान स्टीवन स्मिथ को कैच दे बैठे। इसके बाद 318 के इसी स्कोर पर साहा ने भी अपना विकेट दे दिया और कमिंस ने ही उन्हें स्मिथ के हाथों कैच कराकर भारत का नौवां विकेट हासिल कर लिया। कुलदीप यादव ने 17 गेंदाें में एक चौका लगाकर सात रन बनाये और लियोन ने उन्हें जोश हेजलवुड के हाथों लपकवाकर भारत की पारी समेट दी और साथ ही पारी में अपने पांच विकेट भी पूरे कर लिये। उमेश यादव दो रन पर नाबाद लौटे। कमिंस ने 94 रन पर तीन विकेट निकाले जबकि लियोन ने 92 रन देकर भारत के सर्वाधिक पांच विकेट हासिल किये। लियोन के लिये यह नौवां मौका है जब टेस्ट की एक पारी में उन्होंने पांच विकेट निकाले हैं। हेजलवुल और कीफे को एक एक विकेट मिला।
>

स्पेशल एथलीटोें से प्रेरणा लेती हैं मैरी, हीना,सायना

$
0
0
saina-heena-mary-com-inspiration
नयी दिल्ली, 27 मार्च, पांच बार की विश्व चैंपियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता एमसी मैरीकॉम, पूर्व नंबर वन बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल और 10 मीटर एयर पिस्टल महिला निशानेबाज हिना सिद्धू जब भी खराब दौर से गुजरती हैं और निराश होती हैं तो वे दिव्यांग एथलीटों से प्ररेणा लेती हैं। मैरीकॉम, सायना और सिद्धू ने यह बात यहां स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम 2017 में रिकॉर्ड 73 पदक हासिल कर इतिहास रचने वाली भारतीय स्पेशल ओलंपिक टीम के एक सम्मान समारोह में सोमवार को कही। मैरीकॉम ने कहा,“ स्पेशल ओलंपिक टीम को मैं बहुुत बधाई देना चाहती हूं जिन्होंने अपने इस शानदार प्रदर्शन से पूरे देश को गौरवान्वित कर दिया है। 73 पदक जीतना बहुत बड़ी उपलब्धि है और हम जब भी खराब दौर से गुजरते हैं या निराश होते हैं तो आप लोगों से ही प्रेरणा लेते हैं। जिस तरह से आप लोगों ने हाल में प्रदर्शन किया है मुझे विश्वास है कि आप आगे भी अपने इसी प्रदर्शन को जारी रखेंगे और देश को गौरवान्वित करेंगे।” सायना ने कहा,“ हम जनसंख्या के मामले में चीन से पीछे हैं लेकिन स्पोर्ट्स में बहुत कम लोग आ रहे हैं। आने वाले भविष्य को हम यह बताएं कि देश में डॉक्टर और इंजीनियर तो बनना आसान है लेकिन खिलाड़ी बनना बहुत मुश्किल काम है। स्पेशल ओलंपिक एथलीटों के प्रदर्शन पर हमें गर्व है और यही वजह है कि जब भी हम खराब दौर से गुजरते हैं तो इन एथलीटों के प्रदर्शन से प्रेरणा लेते हैं।
>

राज्यसभा सांसद मैरीकॉम ने कहा,“ राज्य सभा सांसद होने के नाते मैं इन एथलीटों की हरसंभव मदद करने को तैयार हूं। मुझे लगता है कि इन एथलीटों ने जो जज्बा दिखाया है वह पदक से भी ज्यादा मायने रखता है। यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।” मैरीकॉम ने संन्यास की खबरों को दरकिनार करते हुये कहा,“ संन्यास लेने का अभी मेरा कोई इरादा नहीं है और नवंबर में होने वाले एशियन चैंपियनशिप में भाग लेने के लिये मैं रोज अभ्यास कर रही हूं। इन एथलीटों से मैं प्रभावित हूं और जिस तरह से इन एथलीटाें ने पदक जीतकर देश को नाम रोशन किया है वैसे ही मैं भी एशियन चैंपियनशिप में पदक जीतकर फिर देश को झूमने का मौका देना चाहती हूं।” वहीं महिला निशोनबाज हिना सिद्धू ने कहा,“ आप सारे एथलीट हमारे लिये प्ररेणास्रोत है। मुझे नहीं लगता है कि आप लोगों को किसी चीज की जरुरत है बल्कि आप लोगों ने हमें प्रोत्साहित किया है। स्पेशल एथलीटों ने जाे जज्बा दिखाया है और वह पदक से ज्यादा मायने रखता है। आप लाेेगों ने हमें काफी प्रभावित किया है। हमें आप पर गर्व है। 
>

बिहार : TET-STET उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ (TSUNSS) ने उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के बहिष्कार का किया ऐलान

$
0
0
teacher-bycott
मधुबनी (बृजेश चन्द्र)  माननीय सुप्रीम न्यायलय द्वारा दिये गये ऐतिहासिक निर्णय समान काम के बदले समान वेतन को लागू करवाने के लिए TET-STET उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के आवाह्न पर सोमवार को पटना में आंदोलन और अनशन कर रहे शिक्षकों पर सरकार द्वारा हिटलरशाही रवैया अपना कर निर्दोष व निहत्थे शिक्षकों पर बर्बरता पूर्वक कराये गये पुलिसिया लाठीचार्ज से सैकड़ों शिक्षक बुरी तरह से घायल हो गये। जिनमे कई शिक्षकों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस द्वारा किये गये लाठीचार्ज के विरोध में TSUNSS के द्वारा राज्य के सभी जिलों में होने वाले वार्षिक परीक्षा मूल्यांकन कार्य का मंगलवार से बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। इसी निर्णय के आलोक में TSUNSS जिला इकाई मधुबनी ने भी मंगलवार से जिले के सभी 21 प्रखण्डों के सभी शंकुल संसाधन केन्द्रों पर मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करने का ऐलान किया गया है।उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला उपाध्यक्ष राकेश रंजन ने कहा कि - "लोकतान्त्रिक ठंग से आंदोलन और अनशन कर रहे TET-STET शिक्षकों पर आदमखोर सरकार द्वारा  जानवरो से भी ज्यादा  बुरा बर्ताव करते हुए आज गर्दनीबाग पटना को शिक्षकों के खून से लाल कर दिया  गया ! जिससे सुशासन की सरकार कहे जाने वाली सरकार का हिटलरशाही रूप उजागर हो गया है। शिक्षकों द्वारा पुरे जिले में मंगलवार से मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया जायेगा।* वहीं जिलाध्यक्ष वसी अख्तर ने कहा कि- "इस निकम्मी सरकार को निर्दोष शिक्षकों के बहाये गये एक-एक बूंद खून का खामयाजा उठाना होगा ! राज्य संघ के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि राज्य के तमाम TET-STET शिक्षक बार्षिक मूल्यांकन का बहिष्कार करेंगे !"
>

बिहार : मुख्यमंत्री राहत कोष में 16 करोड़ से अधिक की राशि जमा

$
0
0
16-crores-in-cm-relief-fund
पटना 27 मार्च, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने आज विभिन्न निगमों की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में 16 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा करायी। विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में उप मुख्यमंत्री श्री यादव ने बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड और बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड की ओर से क्रमश: छह करोड़ और सात करोड़ रुपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिया। वहीं, राज्य के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने भी बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम और बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कॉरपोरेशन निगम लिमिडेट की तरफ से क्रमश: दो करोड़ चालीस लाख और एक करोड़ रुपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दिया है। श्री कुमार ने ‘मुख्यमंत्री राहत कोष’ में राशि देने के लिए उप मुख्यमंत्री श्री यादव और शिक्षा मंत्री श्री चौधरी को धन्यवाद दिया। इस मौके पर विभिन्न विभाग के प्रधान सचिव समेत अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।
>

छोटे उद्योगों से भी बड़ी संख्या में रोजगार हो सकते हैं सृजित : रघुवर

$
0
0
small-industries-may-increase-job-raghubar-das
रांची 27 मार्च, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने छोटे उद्योगों की महत्ता को रेखांकित करते हुए आज कहा कि छोटे-छोटे उद्योगों से भी बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सकता है। श्री दास ने झारखंड मंत्रालय में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत विभिन्न श्रेणियों में उद्यमियों को राज्य स्तरीय पुरस्कार-2016 के तहत पुरस्कार प्रदान करते हुए कहा कि उनकी सरकार राज्य में छोटे उद्योगों का जाल फैलाने पर काम कर रही है। लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए लघु एवं मध्यम उद्योग बोर्ड का भी गठन किया जा रहा है, जो ऐसे उद्योगों को बढ़ावा देने का काम करेगा। उन्होंने राज्य की महिलाओं को परिश्रमी और साहसी बताते हुए कहा कि सरकार महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए कई योजनाएं चला रही है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान ने आठ श्रेणियों में पुरस्कार दिये। इनमें सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम पुरस्कारों के तहत प्रिसीजन इंजीनियरिंग, मिकी वायर वर्क्स प्रा0 लि0, स्टील सिटी कम्प्टो एड्स प्रा0 लि0, माइक्रो मेटल क्राफ्ट, अलकास्ट, ज्योति सेरो रबर और अशोका फाउंड्री एंड इक्वीपमेंट प्रा0 लि0 जबकि सूक्ष्म उद्योग पुरस्कार के तहत हर हर गंगे इंडस्ट्रीज, ग्लोबल फाइबर टेक, डी0डी0एस0 इंटरप्राइजेज एवं लारी गारमेंट्स को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में उद्योग विभाग के सचिव सुनील कुमार बर्णवाल समेत बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित थे। 
>

हर घर नल का जल योजना के लिए ढ़ांचा विकसित नहीं कर पायी सरकार : सीएजी

$
0
0
cag-report-bihar-government
पटना 27 मार्च, भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय के तहत पांच साल में ..हर घर नल का जल.. पहुंचाने की प्रतिबद्धता से संबंधित योजना के लिए ढ़ांचा विकसित नहीं किये जाने पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि इसके कारण ही एक वर्ष के बाद भी यह योजना शुरू नहीं हुई है ।  बिहार के महालेखाकार (लेखापरीक्षक) धर्मेन्द्र कुमार ने विधानमंडल में आज भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक का 31 मार्च 2016 को समाप्त हुए वर्ष का राज्य का वित्त ,राजस्व प्रक्षेत्र ,सामान्य, सामाजिक एवं आर्थिक प्रक्षेत्र तथा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम पर प्रतिवेदन वित्तमंत्री अब्दुलबारी सिद्दिकी द्वारा पेश किये जाने के बाद संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय के तहत पांच साल में ..हर घर नल का जल.. पहुंचाने की प्रतिबद्धता के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की ओर से ग्रामीण बसावटों में पाइप से जलापूर्ति योजना का ढ़ांचा नहीं विकसित किया गया । इसके कारण एक वर्ष बीत जाने के बाद भी इस योजना के तहत कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है । श्री कुमार ने कहा कि बिहार सरकार की ओर से प्रतिबद्ध समय के भीतर ग्रामीण क्षेत्र में पानी की जलापूर्ति के लिए हैंड पम्प (चापाकल) पर निर्भरता कम करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के लक्ष्य के साथ ही सरकार के सात निश्चयों की प्राप्ति के लिए कड़े कदम उठाये जाने की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि मार्च 2016 तक बिहार में केवल छह प्रतिशत आबादी ही पाइप जलापूर्ति योजना से आच्छादित थी जबकि राष्ट्रीय औसत 41 प्रतिशत था । 
>

श्री कुमार ने कहा कि आर्सेनिक ,फ्लोराइड एवं लौह संदूषण से प्रभावित जनसंख्या को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने में सरकार विफल रही है । उन्होंने कहा कि 609 करोड़ रूपये खर्च किये जाने के बावजूद 4.67 लाख आर्सेनिक , 16.51 लाख फ्लोराइड एवं 79.06 लाख लौह प्रभावित जनसंख्या सुरक्षित पेयजल से वंचित रही । महालेखाकार ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के लेखापरीक्षण से यह स्पष्ट होता है कि वर्ष 2012-13 के बाद इस योजना में पात्र नये गांवों को स्वीकृत नहीं किया गया था । उन्होंने कहा कि संवेदकों द्वारा कार्यों को छोड़ देने एवं सड़क कार्यों की अपूर्णता के कारण वर्ष 2011-16 के दौरान 1398.16 करोड़ रूपये खर्च किये जाने के बावजूद पहले से चयनित 183 पात्र गांवों को मार्च 2016 तक सड़कों से संपर्क नहीं किया जा सका । श्री कुमार ने कहा कि निधि की उपलब्धता के बावजूद 2014-15 तक निर्मित सड़कों में अनुरक्षण का कार्य 78 प्रतिशत नहीं किया गया था । मधेपुरा जिला में पुरानी डुमरैल चौक से मकदमपुर तक वर्ष 2008-09 में निर्मित सड़क का अनुरक्षण 2013-14 तक करना था जो नहीं हो पाया । उन्होंने कहा कि इसी तरह रोहतास जिले के चंडी में गोरारी- निरंजनपुर सड़क के पास पुल से किराहीन तक नवम्बर 2012 में कार्य पूर्ण किया गया था लेकिन नवम्बर 2017 तक अनुरक्षण नहीं किया जा सका । इन दोनों सड़कों को क्षतिग्रस्त अवस्था में पाया गया । 
>

महालेखाकार ने कहा कि मध्याह्न भोजन योजना के संचालन के लेखा परीक्षण से यह पता चलता है कि बिहार में वर्ष 2011-16 के दौरान 77 प्रतिशत इस योजना के लिये आवंटित राशि का उपयोग नहीं किया जा सका । उन्होंने कहा कि योजना के तहत कम बच्चों के नामांकन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिससे 33 से 57 प्रतिशत नामांकित बच्चे मध्याह्न भोजन योजना से वंचित रह गये थे । श्री कुमार ने कहा कि कई मामलों में आवंटित खाद्यान्न का उठाव जिला स्तर पर राज्य से नहीं किया गया था । इसके कारण नमूने के तौर पर जांच किये गये विद्यालयों में मध्याह्न भोजन को अनिवार्य दिनों की अपेक्षा कम दिनों तक वितरित किया गया था । उन्होंने कहा कि उचित रसोईघर या शेड के अभाव में मध्याह्न भोजन ,विद्यालयों के वर्ग कक्षों एवं गलियारों में तैयार किये जाते थे । महालेखाकार ने कहा कि बच्चों को वितरित किये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता सुनिचित करने के लिए राज्य में खाद्यान्न की जांच के लिए कोई संस्थान उपलब्ध नहीं था । उन्होंने कहा कि जांच के दौरान यह बात सामने आयी कि औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा स्थित सिमरा मध्य विद्यालय में सीढ़ियों के नीचे भोजन तैयार किया जा रहा था । 

बिहार में साइबर अपराध के नियंत्रण के लिए हर जिले में बनेंगे विशेष सेल

$
0
0
each-district-will-have-spacial-cell-for-cyber-crime-bihar
पटना 27 मार्च, बिहार विधानसभा में सरकार ने आज कहा कि देश में बढ़ते साइबर अपराध को देखते हुए राज्य में इस पर नियंत्रण के लिए पुलिस मुख्यालय और जिला स्तर पर साइबर सेल का गठन किया जा रहा है । प्रभारी गृह मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने सदन में गृह विभाग के वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए बजट मांग पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि देश में बढ़ते साइबर अपराध के मद्देनजर इस पर काबू पाने के लिए राज्य में पुलिस मुख्यालय और जिलास्तर पर साइबर सेल का गठन किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि आधुनिक उपस्कर से लैश इस साइबर सेल में आधुनिक तकनीक से साइबर अपराधियों तक पहुंचने के लिए अनुसंधान किया जा सकेगा । श्री यादव ने कहा कि राज्य में साम्प्रदायिक सद्भाव ,नक्सल गतिविधि ,आर्थिक अपराध एवं संगठित अपराध पर निगरानी रखने के लिए विशेष शाखा का पुनर्गठन किया जा रहा है । इसके लिए मुख्यालय एवं क्षेत्रीय स्तर विषयवार पटलों का गठन कर मानक कार्यप्रणाली बनायी जायेगी । उन्होंने कहा कि इस योजना का कार्यान्वयन अंतिम चरण में है । प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य में पुलिस अवर निरीक्षकों एवं अन्य वर्दीधारी विभागों में समकक्ष पदों पर नियुक्ति के लिए बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग अधिनियम 2016 के तहत गृह विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण में बिहार पुलिस अवर सेवा चयन आयोग का गठन किया गया है । उन्होंने कहा कि इस आयोग के अध्यक्ष एवं अन्य पदों का सृजन किया जा चुका है । 
>

श्री यादव ने कहा कि आयोग से अवर निरीक्षक संवर्ग जो पुलिस कार्यवाही की धुरी है ,कि नियुक्ति में गति आयेगी और इससे पुलिस कार्यवाही की गुणवत्ता में सुधार आयेगा । पुलिस सुधार एवं अपराध नियंत्रण के लिए आधुनिकतम तकनीक के प्रयोग को सुनिश्चित करने के लिए सभी थानों में अनुसंधान एवं विधि-व्यवस्था के कार्य को अलग-अलग किया गया है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में 24 घंटे कार्यरत रहने वाले हेल्प लाइन समेत पुलिस नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है । उन्होंने कहा कि हेल्प लाइन में आठ टेलिफोन स्थापित किये जाने के साथ-साथ कम्यूटर एवं अन्य उपस्कर भी उपलब्ध कराये गये हैं । श्री यादव ने कहा कि पुलिस महानिरीक्षक स्तर के पदाधिकारी के नेतृत्व में आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) का गठन किया गया है । आतंकवाद निरोधक दस्ता के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को विभिन्न राष्ट्रीय एवं राजकीय प्रशिक्षण संस्थानों में उच्च कोटी के प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है । एटीएस में स्पेशल विपंस एवं एसल्ट टीम (स्वाट) का गठन किया गया है जिसमें एनएसजी मंसेर, हरियाणा से प्रशिक्षण प्राप्त कमांडो और पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री ने जैसे ही जवाब देना शुरू किया तभी मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य शोरगुल और नारेबाजी करते हुए सदन से बहिर्गमन किया । बाद में सदन ने गृह विभाग के वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए 74,47,94,90,000 रूपये की बजट मांग को ध्वनिमत से पारित कर दिया । 
>

विधानसभा घेराव के बाद सांसद पप्पू यादव गिरफ्तार

$
0
0
pappu-yadav-arrested
पटना 27 मार्च, जन अधिकार पार्टी (जाप) के संरक्षक एवं बिहार के मधेपुरा से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है । पटना के पुलिस अधीक्षक (नगर) चंदन कुशवाहा ने यहां बताया कि श्री यादव को उनके राजधानी के मंदिरी स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया है । इस वर्ष के जनवरी माह में राजधानी के प्रतिबंधित गांधी मैदान थाना क्षेत्र में विभिन्न मांगों को लेकर सांसद श्री यादव पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जब प्रदर्शन कर रहे थे तभी पुलिस के साथ झड़प हुई थी जिसमें कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए थे ।
>

श्री कुशवाहा ने कहा कि इसी मामले में सांसद को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी के बाद सांसद को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया जायेगा । गिरफ्तार करने गयी पुलिस के साथ चिकित्सकों का एक दल भी साथ था । बड़ी संख्या में जाप कार्यकर्ताओं के सांसद के घर पर पहुंच जाने के कारण अभी तक पुलिस उन्हें मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष नहीं ले जा पा रही है । इसबीच श्री यादव ने ..यूनीवार्ता.. को बताया कि आज सुबह जब वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शांतिपूर्ण ढ़ंग से बिजली की दर में अप्रत्याशित वृद्धि के खिलाफ और बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) घोटाले की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने समेत अन्य मांगो को लेकर विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे तभी पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज की । इस लाठीचार्ज में उन्हें और 24 से अधिक कार्यकर्ताओं को गंभीर रूप से चोट लगी है । सांसद श्री यादव ने आरोप लगाया कि पुलिस उनकी हत्या की साजिश करने में लगी हुई है । शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान भी उन पर लाठीचार्ज किया गया । उन्होंने कहा कि आम लोगों की समस्याओं को लेकर राजधानी पटना में इस वर्ष के जनवरी माह में उनके नेतृत्व में किये गये प्रदर्शन के एक पुराने मामले में पुलिस उनकी गिरफ्तारी बता रही है । 
श्री यादव ने कहा कि पुलिस ने आज उन्हें कई घंटे तक प्रताड़ित करने का काम किया है । आज का प्रदर्शन पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा है । उन्होंने कहा कि इस मामले की लिखित सूचना वह लोकसभा अध्यक्ष को देंगे । 

50,000 रेहड़ी-खोमचा वालों को दिया जायेगा प्रशिक्षण

$
0
0
road-vendor-get-training
नयी दिल्ली 27 मार्च, भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) और कोका-कोला इंडिया मिलकर अगले तीन साल में रेहड़ी-खोमचों पर खाने-पीने का सामान बेचने वाले 50 हजार लोगों को स्वास्थ्य, हाइजिन और संरक्षा के लिए प्रशिक्षित करेगी। एफएसएसएआई और कोका-कोला ने आज यहाँ इस आशय के एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षार किये। दोनों ने एक संयुक्त बयान में बताया कि पूरे देश भर में “क्लीन स्ट्रीट फूड” कार्यक्रम के तहत यह प्रशिक्षण दिया जायेगा। उनके की खाद्य सामग्री की गुणवत्ता बढ़ाकर रेहड़ी-खोमचों पर खाने का सामान बेचने वालों की सामाजिक और आर्थिक उन्नति भी सुनिश्चित की जा सकेगी। एफएसएसएआई की ओर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी पवन अग्रवाल और कोका-कोला इंडिया की ओर से उसके अध्यक्ष वेंकटेश किनि ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये। प्रशिक्षण की विषय वस्तु तय करने और निगरानी का काम एफएसएसएआई का होगा जबकि कार्यक्रम के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी कोका-कोला की होगी। एफएसएसएआई “क्लीन स्ट्रीट फूड” कार्यक्रम के तहत पहले भी कई रेहड़ी-खोमचे वालों को प्रशिक्षित कर चुका है। कौशल विकास मंत्रालय के साथ मिलकर उसने दिल्ली में 20 हजार रेहड़ी-खोमचे वालों को प्रशिक्षित किया है।
>

दो साल बाद गुजरात विधानसभा में दिखायी देंगे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह

$
0
0
bjp-president-amit-shah-will-be-seen-in-gujarat-assembly-after-two-years-later
अहमदाबाद, 28 मार्च, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह आगामी 30 मार्च को यहां नाराणपुरा क्षेत्र के विधायक के तौर पर करीब दो साल की लंबी अनुपस्थिति के बाद गुजरात विधानसभा की कार्यवाही में शिरकत करेंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी ने आज बताया कि इससे पहले श्री शाह ने 16 मार्च 2015 को विधानसभा के छठे सत्र में भाग लिया था। अब वह दो वर्ष के बाद फिर से इसमे शिरकत करेंगे। ज्ञातव्य है कि गत 20 फरवरी से शुरू हुआ बजट सत्र 31 मार्च को समाप्त हो रहा है। विधानसभा के सचिव डी एम पटेल ने यूनीवार्ता को बताया कि नियम के मुताबिक एक सदस्य छह माह से अधिक समय तक सदन से अनुपस्थित नहीं रह सकता पर सदन की अवकाश संबंधी समिति से मंजूरी मिलने पर वह ऐसा कर सकता है। श्री शाह को समिति ने अवकाश के लिए मंजूरी दे रखी थी। उत्तर प्रदेश और उत्तरखंड के विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद पहली बार अपने गृह प्रदेश गुजरात आ रहे श्री शाह कल यहां पहुंचेगे। हवाई अड्डे पर उनके स्वागत के लिए मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, राज्य सरकार के सभी मंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वाघाणी के अलावा पार्टी के अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। श्री शाह यहां साबरमती रिवरफ्रंट पर विजय विश्वास कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। ज्ञातव्य है कि गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए बन रही व्यापक योजना : रिजिजू

$
0
0
a-comprehensive-plan-to-safeguard-important-establishments-rijiju
नयी दिल्ली,27मार्च, सरकार ने कहा है कि हवाई अड्डों और परिवहन प्रणाली समेत देश के सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा चाक चौबंद करने के लिए व्यापक योजना बनाई जा रही है। गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने लोकसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान देश के विभिन्न प्रतिष्ठानों की सुरक्षा और इसके लिए केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों को और सक्षम बनाने के उपायों के सबंध में भाजपा की हिना गावित की ओर से पूछे गए सवाल पर कहा कि सीआईएसएफ इस समय देश के 59 हवाई अड्डो समेत करीब 329 औद्योगिक इकाइयों,राष्ट्रीय स्मारकों और सरकारी भवनों को सुरक्षा मुहैया करा रहा है। केवल श्रीनगर और लेह के हवाई अड्डे की सुरक्षा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल को दी गई है। उन्होंने कहा कि देश की परिवहन प्रणाली को भी सुरक्षित रखने के लिए रेल और नागर विमानन मंत्रालय के साथ व्यापक विचार विमर्श चल रहा है। उन्होंने कहा कि महत्पूर्ण प्रतिष्ठानों की जिम्मेदारी संभाल रहे सीआईएसएफ के जवानों को लगातार प्रशिक्षण और आधुनिक उपकरण उपलब्ध करा कर ज्यादा सक्षम बनाया जा रहा है। सीआईएसएफ के जवानों से हवाई अड्डे पर टिकट चेक का काम कराने और शहीद होने वाले सेना तथा सीआईएसएफ के जवानों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि में अंतर के सवाल पर श्री रिजिजू ने कहा कि सरकार इस सबंध में सदस्यों के सुझावों पर विचार करेगी।

भारत-बेबरिया जल संरक्षण के लिए बनाएंगे संयुक्‍त दल

$
0
0
india-bavaria-to-set-up-joint-group-to-identify-areas-of-co-operation-in-water-sector
नयी दिल्‍ली, 28 मार्च, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने जर्मनी के साथ जल क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं का पता लगाने के लिए संयुक्‍त दल के गठन का सुझाव दिया है। सुश्री भारती ने जर्मनी के बवेरिया प्रांत की पर्यावरण मंत्री उलरिक शाफ के साथ मुलाकात के दौरान जल संसाधन क्षेत्र में पारस्‍परिक सहयोग की संभावनाओं पर विचार विमर्श के दौरान यह सुझाव दिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जर्मनी की डेन्‍यूब नदी की सफाई के बारे में बवेरिया प्रांत का अनुभव अच्छा है और भारत गंगा संरक्षण कार्यक्रम में उसके इस अनुभव का लाभ उठा सकता है। बैठक के दौरान उन्होंने न‍मामि गंगे कार्यक्रम में बवेरिया के सहयोग की अपील की। गंगा संरक्षण के लिए सुश्री भारती के प्रयासों की सराहना करते हुए बवेरिया की मंत्री ने कहा कि बवेरिया और भारत जल संसाधन के क्षेत्र में अपने अनुभवों और ज्ञान का आदान प्रदान करेंगे। उन्होंने सुश्री भारती को बवेरिया आने का भी निमंत्रण दिया।

नाईजीरियाई युवकों के साथ हिंसा के मामले में सुषमा ने योगी से बात की

$
0
0
sushma-talks-to-yogi-m-j-akbar-assures-nigerian-diplomat-security-for-nigerians
नयी दिल्ली 28 मार्च, विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर ने नाईजीरिया के कार्यवाहक राजदूत को आज आश्वासन दिया कि उनके देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिये सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने यहां कहा कि सरकार भारत में रह रहे सभी विदेशी नागरिकों की सुरक्षा के लिये प्रतिबद्ध है। अफ्रीका के लोग, छात्र, युवा हमारे सम्मानित साझीदार हैं। ग्रेटर नाेएडा की घटना को लेकर एक सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने कहा कि कल ग्रेटर नोएडा की घटना निंदनीय है जिसमें अफ्रीकी मूल के कई लोग घायल हुए हैं। इसके बारे में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है। पुलिस ने कई लोगों को पकड़ा है और इस मामले की जांच कर रही है। वे स्थिति को नियंत्रित करने के लिये आवश्यक कदम उठा रहे हैं। रिपोर्टों के अनुसार स्थानीय नागरिकों ने कल रात एक 12 साल के भारतीय छात्र की ड्रग के अोवरडोज़ के कारण मर जाने की खबरों के बाद नाईजीरियाई नागरिकों पर हमला कर दिया। सूरजपुर थाने में एक मामला पंजीकृत कराया गया है।

उत्तराखंड में चार माह के लिए किसी भी तरह के खनन पर पूर्ण प्रतिबंध

$
0
0
high-court-bans-mining-in-uttarakhand-for-four-months
नैनीताल, 28 मार्च, उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने पूरे राज्य में अगले चार माह के लिए खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आज आदेश दिया। राज्य में आगे खनन कार्य के बारे में फैसला लेने के लिए न्यायालय ने एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति गठित की है। उच्च न्यायालय ने यह आदेश बागेश्वर निवासी नवीन चंद्र पंत और मनोज पंत द्वारा दायर जनहित याचिका पर दिया है। पिछले वर्ष दायर जनहित याचिका में कहा गया था कि बागेश्वर जिले के गरवा सिरमोली, भारखण्डे, अधेलिया गांवों में कई सालों से खनन कार्य किया जा रहा है। ये खनन भूू-माफिया की मदद से गांव वालों की निजी भूमि और सरकारी भूमि पर किया जा रहा है। सरकारी भूमि पर खनन माफियाओं ने सड़क तक बना दी है। माफियाओं द्वारा न केवल दिन बल्कि रात में भी खनन किया जा रहा है जिससे उनकी पेयजल लाइन, बिजली की लाइन तथा अन्य संपत्ति को नुकसान हो रहा है। खनन का मलुवा गधेरों में डाला जा रहा है जिससे कभी भी केदारनाथ जैसी आपदा आ सकती है। न्यायमूर्ति राजीव शर्मा और न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की खंडपीठ में इस मामले की सुनवाई हुई। खंडपीठ ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। आज जारी आदेश में खंडपीठ ने पूरे प्रदेश में खनन पर अगले आदेश तक पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। न्यायालय ने अपने आदेश में कहा है कि सचिव वन एवं पर्यावरण की अगुवाई में उच्चाधिकार प्राप्त समिति में तीन सदस्य होंगे जिनमें वन अनुसंधान संस्थान देहरादून के महानिदेशक़, वाडिया इंस्टीट्यूट देहरादून के निदेशक और जियोलाॅजिकल सर्वे आफ इंडिया के निदेशक शामिल होंगे। यह समिति अगले नौ महीने में प्रदेश में खनन को लेकर अपनी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी और खंडपीठ के समक्ष रखेगी।


खाद्य पदार्थों के मूल्य पर नोटबंदी का असर नहीं : पासवान

$
0
0
the-value-of-food-items-is-not-affected-by-the-ban-on-sale-paswan
नयी दिल्ली 28 मार्च, सरकार ने आज कहा कि नोटबंदी का जरूरी खाद्य पदार्थों के मूल्यों पर असर नहीं पड़ा है और इस दौरान कीमतों में कमी आयी है। उपभोक्ता मामले तथा खाद्यापूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने आज लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि नोटबंदी से पहले पिछले साल 08 नवंबर को 22 आवश्यक खाद्य पदार्थों की जो कीमतें थीं नोटबंदी के बाद उनमें बढ़ोतरी नहीं हुई है। अधिकतर खाद्य पदार्थों की कीमतों में कमी आयी है। सरकार जिन 22 आवश्यक खाद्य पदार्थों की कीमतों की निगरानी करती है उनमें चावल, गेहूँ, पाँच तरह की दालें, गुड़, चीनी, तेल, आलू, प्याज, टमाटर आदि शामिल हैं। श्री पासवान ने कहा कि पिछले साल 08 नवंबर से इस साल 23 मार्च के बीच खुदरा बाजार में चना दाल के दाम 27.36 प्रतिशत, अरहर दाल के 25.55 प्रतिशत, उड़द दाल के 18.35 प्रतिशत, मूँग दाल के 6.06 प्रतिशत, मसूर दाल के 9.25 प्रतिशत, आलू के 36.61 प्रतिशत, प्याज के 7.22 प्रतिशत और टमाटर के 23.31 प्रतिशत कम हुये हैं। थोक में भी इनकी कीमतों में कमी आयी है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के डॉ. सत्यपाल सिंह के विमुद्रीकरण से आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर पडे प्रभाव और मूल्य स्थिरीकरण कोष के कृषि उत्पादों के मूल्य को नियंत्रित रखने में किस हद तक मददगार रहने के सवाल पर उपभोक्ता मामलों एवं खाद्यपूर्ति राज्य मंत्री छोटू राम चौधरी ने कहा कि नोटबंदी के बाद से सरकार ने 10.5 लाख टन दाल, 85 लाख टन गेहूँ और 120 लाख टन से ज्यादा चावल की खरीद की है। इनके लिए किसानों को पूरा भुगतान चेक के माध्यम से किया गया है तथा किसानों को नोटबंदी से कोई समस्या नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार डिजिटल भुगतान पर जोर दे रही है और देश के विकास के लिए बैंकिंग माध्यमों से लेनदेन जरूरी बनाया है ताकि कालेधन पर लगाम लगायी जा सके। श्री पासवान ने कहा कि सरकार ने जमाखोरी के खिलाफ नवंबर 2016 से फरवरी 2017 के बीच 17,506 छापे मारे हैं, 1,524 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, 837 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गयी है, 163 लोगों को दोषी करार दिया गया है। उन्होंने बताया कि 46 कालाबाजारियों को हिरासत में लेकर चार करोड़ 33 लाख रुपये मूल्य का अनाज बरामद किया गया है।

बुडगाम में मुठभेड़ समाप्त, एक जवान घायल

$
0
0
militant-killed-soldier-injured-as-encounter-ends-in-budgam
श्रीनगर, 28 मार्च, मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच 10 घंटे लंबे चले मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और इस दौरान सेना का एक जवान भी घायल हो गया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने यूनीवार्ता को बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है और एक एके-47 के साथ उसके शव को बरामद कर लिया गया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में एक जवान भी घायल हो गया है जिसे तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। कर्नल कालिया ने बताया कि क्षेत्र में व्यापक कार्रवाई के बाद अभियान को समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर आज सुबह बड़गाम जिले में चादूरा के दरबग गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सेना और राज्य पुलिस के विशेष अभियान दस्ते ने एक विशेष अभियान चलाया। सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबल जिस समय गांव में घटनास्थल की ओर जा रहे थे तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर आंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। इससे पहले आतंकवादियों के विरुद्ध कार्रवाई में व्यवधान उत्पन्न करने वाले प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के दौरान दो लोगों की मौत हो गयी थी और कई घायल हो गये थे। इस बीच बडगाम में दुकान और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे और सड़कों से वाहन नदारद रहे। यहां केवल सुरक्षा बलों के वाहनों को चलते देखा गया है।

अरहर दाल और गेहॅू पर दस प्रतिशत आयात शुल्क लगा

$
0
0
ten-percent-import-duty-imposed-on-arhar-dal-and-wheat
नयी दिल्ली, 28 मार्च, देश में इस वर्ष रिकार्ड उत्पादन और किसानों के हितों के मद्देनजर सरकार ने अरहर दाल और गेहॅू के आयात पर 10 प्रतिशत आयात शुल्क लगा दिया है। वित्त राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल ने आज लोकसभा में इसकी घोषणा की । उन्होंने कहा कि 17 मार्च 2012 की अधिसूचना को और संशोधित किया गया है। इसके परिणामस्वरूप गेहॅू और अरहर दाल पर तुरंत प्रभाव से दस प्रतिशत आयात शुल्क लागू हो गया है। श्री मेघवाल ने कहा कि दोनों जिंसों की वर्तमान कीमतों के आधार पर सरकार को इस निर्णय से करीब 840 करोड रूपये की प्राप्ति होगी। सरकार ने पिछले साल दिसम्बर में ही गेहॅू पर आयात शुल्क दस से घटाकर शून्य कर दिया था। घरेलू बाजार में दामों में बढोतरी के मद्देनजर आपूर्ति बढ़ाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया था। अरहर दाल पर आयात शुल्क पहले ही शून्य था।

अल्पसंख्यक और अन्य आयोगों के मुद्दों पर विपक्ष ने ठप की राज्यसभा

$
0
0
oppn-uproar-in-rs-minorities-and-rther-commissions-adjourned-for-the-day
नयी दिल्ली, 28 मार्च, एकजुट विपक्ष ने अल्पसंख्यक आयोग और अन्य आयोगों में खाली पदों को भरने की मांग तथा इन संस्थानों को कमजोर किये जाने के विरोध में आज राज्यसभा में जबरदस्त हंगामा किया जिससे सदन की कार्यवाही पूरी तरह ठप रही। हंगामे में आज सदन में न तो शून्यकाल हुआ और न ही प्रश्नकाल तथा छह बार के स्थगन के बाद सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गयी। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख सुश्री मायावती, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव , जनता दल यू के शरद यादव और कांग्रेस समेत कई नेताओं ने इस मुद्दे पर नियम 267 के तहत कार्यस्थगन का नोटिस दिया था। लेकिन सभापति मोहम्मद हामिद अंसारी ने इसे अस्वीकार कर दिया जिसके कारण विपक्षी सदस्य उत्तेजित हो गये और वे अासन के निकट आकर हंगामा तथा नारेबाजी करने लगे। हंगामे के कारण भोजनावकाश से पहले चार बार और बाद में दो बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। इसके बाद तीन बजे सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी। 

मेसी पर लगा चार मैचों का प्रतिबंध

$
0
0
4match-ban-on-messy
ज्यूरिख ,28 मार्च, अंतरराष्ट्रीय फुटबाल महासंघ (फीफा) अर्जेटीना के स्टार फुटबाल खिलाड़ी लियोनेल मेसी पर एक मैच के दौरान दुर्व्यवहार करने के कारण चार मैचों का प्रतिबंध लगा दिया है। स्टार खिलाड़ी अब इस प्रतिबंध के चलते विश्वकप क्वालिफाइंग मुकाबलों में अपने देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर पायेंगे। अर्जेंटीना टीम के लिये यह एक करारा झटका है क्योंकि उसे मंगलवार से शुरू हो रहे चार अंतरराष्ट्रीय मैचों (विश्वकप क्वालिफायर मैचों) में हिस्सा लेना है। फीफा ने एक बयान में बताया कि मेसी ने गत सप्ताह चिली के खिलाफ हुये मैच के दौरान सहायक रेफरी को अपमानजनक शब्द कहे थे। मेसी का यह व्यवहार अनुचित था और इसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता है। मेसी पर चार मैचाें का प्रतिबंध लगाया गया है और इसके चलते वह विश्वकप क्वालिफाइंग मैचों में नहीं खेल पायेंगे। 

Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images