Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

तुर्की ने सीरिया में सैन्य अभियान को किया समाप्त

$
0
0
turkey-ends-shield-military-operation-in-syria-pm-says
अंकारा, 30 मार्च, तुर्की ने पिछले वर्ष अगस्त में सीरिया में शुरू किए गए अपने ‘युफ्रेट्स शील्ड’ नामक सैन्य अभियान को समाप्त करने की घोषणा की है। तुर्की के प्रधानमंत्री बिनअली एलद्रिम ने आज इस बात की जानकारी दी। टीवी चैनल एनटीवी को दिए गए एक साक्षात्कार में श्री एलद्रिम ने कहा कि सीरिया में तुर्की सेना की ओर से चलाया गया अभियान सफल रहा है। श्री एलद्रिम ने कहा कि सीरिया में अब किसी भी अन्य सैन्य अभियान को एक अलग नाम के तहत किया जाएगा। गौरतलब है कि तुर्की ने इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों को सीरिया की सीमा से दूर रखने और कुर्दिश लड़ाकों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए छह महीने पहले सीरिया में प्रवेश कर अपने सैन्य अभियान की शुरूआत की थी।


इवांका होंगी ट्रम्प के सलाहकार

$
0
0
mrs-ewanka-will-be-trump-consultant
वाशिंगटन, 30 मार्च, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बड़ी बेटी इवांका ट्रम्प व्हाइट हाउस में अपने पिता के सलाहकार के रूप में काम करेंगी। व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान में श्रीमती इवांका के सलाहकार बनने की पुष्टि की गयी है। उनके पति जैरेड कुशनर (36) मौजूदा समय में श्री ट्रम्प के वरिष्ठ सलाहाकार हैं। श्रीमती इवांका ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह अपने के लिए अनौपचारिक तौर पर सलाहकार के रूप में काम करने की योजना बना रही है। हालांकि नैतिकता विशेषज्ञों ने इसकी आलोचना की थी।

बगदाद में आत्मघाती ट्रक बम विस्फोट, 17 की मौत

$
0
0
suicide-truck-bomb-blast-in-baghdad-17-killed
बगदाद, 30 मार्च, इराक की राजधानी बगदाद के दक्षिण में आज जांच चौकी के पास एक आत्मघाती ट्रक बम विस्फोट हुआ जिसमें कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई जबकि 60 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने जांच चौकी के पास तलाशी के लिए खड़े अन्य वाहनों के पास जाकर अपने ट्रक को बम से उड़ा लिया जिसके कारण वहां खड़े अन्य वाहन भी धमाके की चपेट में आ गए। हालांकि, इस हमले की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। यह धमाका ऐसे समय में हुआ है जब इराकी सेना मोसुल में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों से लड़ रही है।

महोबा में महाकौशल एक्सप्रेस हुई बेपटरी, 22 यात्री घायल

$
0
0
maha-kaushal-express-disrupted-mahoba-22-passengers-injured
महोबा/नयी दिल्ली 30 मार्च, उत्तर प्रदेश में महोबा के कुलपहाड क्षेत्र में महाकौशल एक्सप्रेस के आठ डिब्बे आज तडके पटरी से उतर जाने के कारण 22 यात्री घायल हो गये। जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन जा रही महाकौशल एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर गये। इस दुर्घटना में किसी यात्री की मृत्यु की सूचना नहीं हैं। उधर, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने हादसे में 22 यात्रियों के घायल होने की पुष्टि की है। श्री सिंह के अनुसार घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों ने घायलों की संख्या एक सौ से अधिक बतायी है। हादसे की वजह से रेल यातायात बाधित हुआ है। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 12189 महाकौशल एक्सप्रेस के आठ डिब्बे महोबा और कुलपहाड़ के बीच गेट नंबर 420, 1250 किलोमीटर पर तडके करीब तीन बजे पटरी से उतर गये। बेपटरी हुये डिब्बों में चार एसी कोच ए-1 बी-1 बी-2 बी एक्स्ट्रा तथा एक स्लीपर एस-8 और दो सामान्य तथा एक एसएलआर शामिल है। रेलवे बोर्ड के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने नई दिल्ली में बताया कि 22 घायलों में से तीन को छोड़ कर सबको प्राथमिक उपचार के बाद गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया है। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक और झांसी के मंडल रेल प्रबंधक घटनास्थल पहुंच चुके हैं। घटना की जांच शुरू कर दी गयी है। लखनऊ से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को घटनास्थल जाने के निर्देश दिये हैं। मौके पर रेलवे और स्थानीय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गये हैं। बचाव एवं राहत कार्य जारी है। रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिए है। हेल्पलाइन नम्बर झांसी 0510-1072 ग्वालियर 0751-1072 बांदा 05592-1072 है। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले महोबा के पास स्थित कानपुर में इसी तरह के दो हादसे हुये थे। दोनों में 150 से अधिक यात्रियों की मृत्यु हुई थी। कई घायल हुये थे। जांच में मामला आतंकवाद से जुडा पाया गया था। उन हादसों की तफ्तीश राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) भी कर रही है।

नवाजुद्दीन की फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ का पोस्टर जारी

$
0
0
nawjuddin-new-movie-babumoshay-bandokbaj-poster-release
मुंबई, 30 मार्च, अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी आने वाली फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ का आज पहला टीजर पोस्टर जारी किया। इस फिल्म का निर्देशन कुशन नंदी ने किया है। यह कम समय में ठेके पर लोगों को मारने वाले हत्यारे की विचित्र कहानी है। फिल्म में बाबू का किरदार सिद्दीकी ने निभाया है। फिल्म के पोस्टर में अभिनेता को पीछे से दिखाया गया है, जो एक खुले मैदान में टहल रहा है। उसके एक हाथ में डिब्बा है, जबकि उसके कंधे में एक रेडियो और लुंगी को एक बंदूक खुसी हुई है। सिद्दीकी ने सोशल मीडिया ट्विटर पर पोस्टर साझा करते हुये लिखा, ‘‘मेरी अगली फिल्म का टीजर पोस्टर ।’’ उन्होंने इस पोस्ट के साथ निर्देशक कुशन नंदी और फिल्म का शीषर्क बाबूबंदूकबाज को टैग किया है। फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने फेसबुक पर इस पोस्टर की तारीफ की है। उन्होंने लिखा ‘‘पोस्टर सही है..पिक्चर का इंतजार है।’’

हवाई में जज ने ट्रंप के यात्रा प्रतिबंध पर रोक लगाने वाले आदेश को विस्तार दिया

$
0
0
ban-on-trump-in-hawaii
होनोलूलू, 30 मार्च, हवाई के एक संघीय न्यायाधीश ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के यात्रा प्रतिबंध पर रोक लगाने वाले अपने आदेश को विस्तार देने का फैसला किया है। अमेरिकी जिला जज डेरिक वॉटसन ने दलीलें सुनने के कुछ ही घंटे बाद प्रतिबंध पर लंबे समय तक रोक का आदेश जारी किया। हवाई राज्य का कहना है कि यह नीति मुस्लिमों के खिलाफ है और राज्य की उस अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाती है, जो पर्यटकों पर निर्भर है। अटॉर्नी जनरल डगलस चिन ने न्यायाधीश से कहा कि संशोधित प्रतिबंध में छिपा संदेश एक ऐसे चमकने वाले संकेतक की तरह है, जो बार-बार ‘मुस्लिम प्रतिबंध, मुस्लिम प्रतिबंध’ दिखा रहा है और सरकार ने इस संकेतक को बंद करना भी जरूरी नहीं समझा। राज्य ने कहा है कि राज्य के मुकदमे के निपटारे तक अस्थायी आदेश की अवधि को विस्तार देने से यह सुनिश्चित होगा कि पिछले दो माह के उतार-चढ़ाव के बाद अमेरिका में मुस्लिम नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों पर आंच न आए। न्याय मंत्रालय के अटॉर्नी चाड रीडलर ने फोन पर न्यायाधीश को बताया कि सरकार का कहना है कि प्रतिबंध राष्ट्रीय सुरक्षा की हिफाजत करने के राष्ट्रपति के अधिकार में आता है। हवाई ने इस प्रतिबंध से छात्रों और पर्यटन पर पड़ने वाले असर से जुड़ी आम चिंताओं को ही व्यक्त किया है। 

कोहली ने कहा कि उनके बयान पर तिल का ताड़ बनाया गया

$
0
0
played-with-my-statement-kohli
नयी दिल्ली, 30 मार्च, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज दावा किया कि आस्ट्रेलियाई टीम से दोस्ती के उनके बयान पर ‘तिल का ताड़ ’ बनाया गया और अभी भी आस्ट्रेलिया के कई क्रिकेटर उनके अच्छे दोस्त हैं । चार मैचों की श्रृंखला 2 . 1 से जीतने के बाद कोहली ने कहा था कि आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से दोस्ती को लेकर उनकी राय बदल गई है । उन्होंने कहा था ,‘‘ नहीं, अब यह बदल गया है । मैने पहले टेस्ट से पूर्व जो कहा था , मुझे गलत साबित कर दिया गया और अब मुझे आप ऐसा कहते कभी नहीं सुनेंगे ।’’ कोहली ने हालांकि सिलसिलेवार ट्वीट में स्पष्ट किया कि उनका बयान पूरी आस्ट्रेलियाई टीम के लिये नहीं था । उन्होंने लिखा ,‘‘ मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में मेरे जवाब को अतिरंजित करके पेश किया गया । मैने यह नहीं कहा था कि पूरी आस्ट्रेलियाई टीम मेरी दोस्त नहीं है लेकिन ..।’’ उन्होंने आगे लिखा ,‘‘ सिर्फ कुछ खिलाड़ियों के बारे में कहा था । कुछ खिलाड़ियों से मेरी अभी भी दोस्ती है जो आरसीबी के लिये खेलते हैं और उसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है ।’’ इस श्रृंखला में कई विवाद देखने को मिले जिसकी शुरूआत आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने की जब उन्होंने डीआरएस फैसला लेने से पहले ड्रेसिंग रूम से मदद मांगी । कोहली ने उन्हें लगभग धोखेबाज कह डाला था । इसके बाद आस्ट्रेलियाई मीडिया ने कोहली को निशाना बनाते हुए खेलों का डोनाल्ड ट्रंप कहा । क्रिकेट आस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने कहा कि कोहली को शायद ‘सॉरी’ शब्द की स्पेलिंग नहीं पता

निक्की हेली ने यात्रा प्रतिबंध संबंधी ट्रंप के शासकीय आदेश का किया बचाव

$
0
0
niukki-defend-trump-for-travel-ban
न्यूयॉर्क, 30 मार्च, संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की दूत निक्की हेली ने कहा है कि धर्म के आधार पर यात्रा प्रतिबंध नहीं लगना चाहिए लेकिन उन्होंने मुस्लिम बहुल छह देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के ट्रंप के शासकीय आदेश का बचाव करते हुए कहा कि ऐसा देश को सुरक्षित रखने के लिए किया गया है। निक्की ने कहा कि कानूनी आव्रजन अमेरिका का ‘ताना बाना’ है। ‘काउंसिक ऑन फोरेन रिलेशंस’ थिंक टैंक में अपने भाषण के बाद एक सवाल के जवाब में निक्की ने कहा, ‘‘मैं भारतीय प्रवासी की बेटी हूं, जिन्होंने मेरे भाइयों, मेरी बहन और मुझे हर दिन यह याद दिलाया कि हम भाग्यशाली हैं कि हम इस देश में रह रहे हैं।’’ निक्की ने कहा कि कभी धर्म के आधार पर प्रतिबंध नहीं लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि यह यात्रा प्रतिबंध इस आधार पर लगाया गया है। क्योंकि यदि इस आधार पर प्रतिबंध लगाया गया होता तो दर्जनों अन्य मुस्लिम बहुल देश हैं जो ट्रंप के शासकीय आदेश की सूची में शामिल होते लेकिन ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि ट्रंप के यात्रा प्रतिबंध का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि अमेरिका में कोई खतरा नहीं आए। निक्की ने कहा, ‘‘यह इस बारे में नहीं है कि हम लोगों को अंदर नहीं आने देना चाहते। यह इस बारे में है कि आतंकवादियों को बाहर रखा जा सके।’’ हेली ने प्रतिबंध को उचित ठहराते हुए हाल ही में लंदन में हुए आतंकवादी हमले का हवाला दिया। उन्होंने कहा, ‘‘जब आप लंदन में जो हुआ, उसे देखते हैं तब सिर्फ राष्ट्रपति ही नहीं बल्कि सभी यह सुनिश्चित करने की कोशिश करते हैं कि हम अपने लोगों को सुरक्षित रखें।’’ ब्रिटेन में संसद के बाहर हुए हमले का षडयंत्र रचने वाले की पहचान खालिद मसूद के रूप में हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वह प्रवासी नहीं था और उसका जन्म इंग्लैंड की केंट काउंटी में हुआ था।


अमेरिका को ऐसी जगह बनाएंगे जहां महिलाएं तरक्की कर सकें : ट्रंप

$
0
0
usa-where-women-grow-fst-trump
वाशिंगटन, 30 मार्च, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल की अमेरिकी निक्की हेली और सीमा वर्मा समेत अपनी सभी महिला सहयोगियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका प्रशासन अमेरिका को एक ऐसी जगह बनाने के लिए काम करेगा जहां महिला्रंए उस तरह से काम कर सकें और उन्नति कर सकें जैसे ‘‘पहले कभी नहीं’’ हुई हो। महिला सशक्तिकरण पर व्हाइट हाउस पैनल चर्चा में, ट्रंप ने कहा संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत हेली 45 वर्षीय एक कड़ी प्रतिद्वंदी हैं अपना काम ‘‘बहुत अच्छी तरह से’’ कर रही हैं। ट्रंप प्रशासन में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक प्रमुख पद पर आसीन सीमा वर्मा और राष्ट्रपति की पत्नी मेलानिया ट्रंप भी चर्चा में मौजूद रहीं। ट्रंप ने कहा, ‘‘मेरा मंत्रिमंडल असाधारण महिला नेताओं से भरा है। इनमें लंबे समय से मेरी दोस्त रहीं लिंडा मैकमोहन ने व्यवसाय के क्षेत्र में अविश्वसनीय काम किया है। इन महिलाओं में सीमा वर्मा, मंत्री बेट्सी डेवोस और दक्षिण कैरोलिना से मेरी अच्छी दोस्त निक्की हेली शामिल हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरा प्रशासन प्रत्येक दिन हमारे देश को एक ऐसी जगह बनाने के लिए काम करेगा जहां महिलाएं उस तरह से काम कर सकें, सफल हो सकें और उन्नति कर सकें जैसा पहले कभी नहीं की हो । इसमें वह लड़ाई भी शामिल है जिसमें यह सुनिश्ति करने की कोशिश की जाएगी कि सभी माताओं और सभी परिवारों को किफायती चाइल्ड केयर उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि अमेरिका में हर एक बेटी एक ऐसे देश में बड़ी हो जहां वह खुद पर विश्वास कर सके, भविष्य में विश्वास कर सके, अपने दिल की सुन सके और अपने सपनों को पूरा कर सके।’’

मध्यप्रदेश : उपचुनाव के पहले मोहन प्रकाश ने उठाए ईवीएम पर सवाल

$
0
0
mohan-prakash-raises-questions-before-evm
भिंड, 30 मार्च, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई के प्रभारी मोहन प्रकाश ने प्रदेश के दो स्थानों पर हो रहे उपचुनाव के पहले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर सवाल उठाते हुए कहा कि लोगों को इससे दिए जाने वाले वोटों पर शंका है और केंद्र सरकार को इसका समाधान करना चाहिए। अटेर और बांधवगढ में होने वाले उपचुनाव के पहले कल प्रदेश के भिंड जिले में संवाददाताओं से बातचीत में श्री प्रकाश ने कहा कि मशीन को लेकर देश में बहस छिड गई है। वोटिंग मशीन के उपयोग को लेकर आमजन के मन में शंका होना लोकतांत्रिक व्यवस्था में सही नहीं है, इसलिए केन्द्र सरकार को चाहिए कि वह इस मशीन के उपयोग को बंद कर लोकतांत्रिक व्यवस्था के अनुरुप बैलेट पेपर से चुनाव कराएं। उन्होंने ईवीएम मशीन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री को अगर अपनी लोकप्रियता पर इतना भरोसा है तो वह एक बार फिर प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए वाराणसी से बैलेट पेपर द्वारा चुनाव लड लें, सच्चाई खुद सामने आ जाएगी। श्री प्रकाश अटेर विधानसभा क्षेत्र में कल कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे के समर्थन में चुनावी सभाएं लेने आए थे। संवाददाताओं से चर्चा में पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अरुण यादव ने आरोप लगाया कि भिण्ड में पदस्थ अधिकारी चुनाव को प्रभावित कर रहे है और भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। कांग्रेस ने इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से की है।

नडाल सेमीफाइनल में, निशिकोरी बाहर

$
0
0
nadal-in-semifinal-miami-open
मियामी, 30 मार्च, स्पेन के राफेल नडाल ने अमेरिका के जैक सॉक को लगातार सेटों में हराकर मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, जबकि दूसरी सीड जापान के केई निशिकोरी उलटफेर का शिकार होकर मुकाबले से बाहर हो गये हैं। नडाल ने यहां क्रैंडन पार्क में पुरूष एकल क्वार्टरफाइनल में सॉक को लगातार सेटों में 6-2 6-3 से मात देकर अंतिम चार में प्रवेश कर लिया। हालांकि एक उलटफेर में निशिकोरी को गैर वरीय इटली के फाबियो फोगनिनी ने 6-4 6-2 से हराकर बाहर कर दिया है। हालांकि दूसरे सेट में सॉक ने स्पेनिश खिलाड़ी के सामने कुछ चुनौती रखी। 13वीं सीड अमेरिकी खिलाड़ी ने एक समय 15-40 की बढ़त बनाई और नडाल को संघर्ष के लिये मजबूर कर दिया। नडाल ने कहा“ मेरे लिये उस समय काफी मुश्किल क्षण था। मैं तो उस समय तीसरे सेट के बारे में सोचने लगा था। मेरे लिये यह अच्छा है कि मैंने गेम बचाया।” नडाल यदि सेमीफाइनल में जीत जाते हैं तो फाइनल में उन्हें चिर प्रतिद्वंद्वी रोजर फेडरर की चुनौती का सामना करना पड़ सकता है जो फिलहाल उनके लिये बड़ा खतरा बने हुये हैं। हाल में आस्ट्रेलियन ओपन फाइनल के बाद इंडियन वेल्स में भी फेडरर ने स्पेनिश खिलाड़ी को हराया है। 14 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन के सामने सेमीफाइनल में फिलहाल फोगनिनी की चुनौती है जिनके खिलाफ नडाल का 7-3 का करियर रिकार्ड है। हालांकि फोगनिनी ने 2015 के यूएस ओपन मुकाबले में पांच सेटों में हराया था। फोगनिनी 10 वर्षाें में पहले गैर वरीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने मियामी सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।

महिला सदस्य के साथ दुर्व्यवहार के मामले में कार्रवाई की मांग

$
0
0

पटना 30 मार्च, बिहार विधान परिषद में आज सत्ता पक्ष के सदस्यों ने परिषद परिसर में कल एक महिला सदस्य के साथ कथित दुर्व्यवहार के मामले को उठाया और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की ।

सभापति अवधेश नारायण सिंह के आसन ग्रहण करते ही सत्तारुढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की रीना यादव ने कहा कि कल परिषद परिसर में एक महिला सदस्य के साथ दुर्व्यवहार से वह बहुत ही क्षुब्ध है । दोषी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि वह अपनी बात को सदन में नहीं उठायेंगी तो और कहां ।

जद यू के नीरज कुमार ने कहा कि इस तरह की घटना चिंता का विषय है । उन्होंने कहा कि विधान मंडल के स्थापना काल से लेकर आज तक ऐसी घटना नहीं हुयी थी। सभी सदस्यों को चिंता है और श्रीमती यादव ने जो प्रस्ताव रखा है उसपर कार्रवाई की जाये ।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने ही घर की महिला को नहीं समझते हैं । ऐसे में बाहर की महिला को क्या समझेंगे । उन्होंने कहा कि यह मामला स्थानीय अखबारों में आया है और दोषी पर कार्रवाई की जानी चाहिए । 

जदयू के ही रणवीर नंदन ने कहा कि परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी इस पर कह रहे हैं कि कुछ नहीं हुआ है और वह इस मामले पर गैर जिम्मेदाराना बयान भी दे रहे है । दूसरे को दुहाई देने वालों में चुप्पी बनी हुयी है । इसके बाद प्रतिपक्ष के नेता श्री मोदी ने कहा कि इस मामले पर संबंधित लोगों से उन्होंने बात की है और दोनों ने इससे इंकार किया है। कोई घटना नहीं हुयी है । उन्होंने कहा कि जबतक कोई लिखित शिकायत नहीं करेगा तबतक कैसे संज्ञान में आयेगा । 
इस पर सभापति श्री सिंह ने कहा कि वह सदस्यों को विश्वास दिलाते है कि अपने कार्यकाल को वे कलंकित नहीं होने देंगे । जरुरत पड़ी तो यह मामला आचार समिति को सौंपी जायेगी । उन्होंने कहा कि सदस्यों की भावनाओं को गंभीरता से लिया गया है । 

उल्लेखनीय है कि कल विधान परिषद परिसर में भाजपा के विधान पार्षद लाल बाबू प्रसाद और विधानसभा के सदस्य नीरज कुमार बबलू के बीच कथित तौर पर हाथापायी हुयी थी । श्री बबलू की पत्नी लोजपा से विधान परिषद की सदस्य हैं और कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवाहार हुआ था ।

दलित-गरीबों के भूमि अधिकार की गारंटी करे सरकार: धीरेन्द्र झा

$
0
0
  • चास-आवास सहित अन्य मुद्दों पर माले ने किया विधानसभा के समक्ष सत्याग्रह मार्च, माले व खेग्रामस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल 23 सूत्री मांगों के साथ भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार

cpi logo
पटना 30 मार्च, चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के मौके पर 25 से 31 मार्च तक चल रहे सत्याग्रह सप्ताह के तहत पटना में आज माले-खेग्रामस व किसान महासभा के बैनर तले हजारों दलित-गरीबों व बटाईदार किसानों ने विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन किया. चितकोहरा गोलबंर से 12 बजे मार्च आरंभ हुआ और गर्दनीबाग धरनास्थल पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गयी. प्रदर्शन का नेतृत्व खेग्रामस के महासचिव काॅ. धीरेन्द्र झा, पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य काॅ. अमर, ऐपवा की बिहार राज्य सचिव शशि यादव, खेग्रामस के राज्य सचिव गोपाल रविदास, पटना नगर के सचिव अभ्युदय, किसान नेता गोपाल सिंह आदि ने किया. धीरेन्द्र झा ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार इस वर्ष चंपारण सत्याग्रह की मना रही है. लेकिन यह नौटंकी नहीं तो क्या है? चंपारण सत्याग्रह की मूल अंतर्वस्तु को मार दिया गया है और इस नाम पर सरकार केवल अपनी राजनीति चमका रही है. चंपारण सत्याग्रह अंग्रेजों के जुल्म के खिलाफ किसानों की लड़ाई थी. शताब्दी वर्ष पर आज पूरे बिहार में दलित-गरीब वास-आवास भूमि, बटाईदार अपने पंजीकरण, भूमि सुधार की सिफारिशों को लागू करने आदि मांगों पर एक सप्ताह से सत्याग्रह पर हैं, लेकिन बिहार सरकार एक शब्द तक नहीं बोल रही है. लोगों केा बिना वैकल्पिक व्यवस्था के उजाड़ा जा रहा है, शहरों में गरीबों के आवास के लिए कोई कानून नहीं है. इस पर सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए.


गोपाल रविदास ने कहा कि आज पटना जिले के विभिन्न इलाकों से हजारों की संख्या में दलित-गरीब, मजदूर-किसान-महिलायें यहां पहुंचकर अपने अधिकार की मांग कर रहे हैं. हमारी मांग है कि जो गरीब जहां बसे हैं, उसे उनका परचा दिया जाए. सभी भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन दिया जाए. बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए गरीबों को उजाड़ने पर रोक लगे. शहरों में भी गरीबों को पर्चा दिया जाए और भूमाफियाओं पर नियंत्रण के लिए नया शहरी भू-हदबंदी कानून बनाया जाए. किसान नेता गोपाल सिंह ने कहा कि राज्य की खेती बटाईदारों पर निर्भर है. लेकिन बटाईदारों को कोई कानूनी हक नहीं मिल रहा है. उनका पंजीकरण नहीं हो रहा है. सिकमी बटाईदारों को बेदखल किया जा रहा है. यह किसानों के साथ घोर अन्याय व चंपारण सत्याग्रह का मजाक बनाना है. अन्य नेताओं ने कहा कि बिजली बिल बढ़ाना जनता के खिलाफ है. इसे अविलंब वापस लिया जाना चाहिए. विकास के कार्र्याें में पैन व आधार कार्ड को आवश्यक बना देना निजता का हनन है. इसे हम स्वीकार नहीं करेंगे. शशि यादव ने कहा कि जल्ला क्षेत्र में जल निकासी की मांग लंबे समय से की जाती रही है, लेकिन सरकार ने आज तक इस पर ध्यान नहीं दिया. मोकामा प्रखंड में जमीन का आज तक सर्वे नहीं हुआ है. नलकूप बंद पड़े हैं. आखिर सरकार बिहार में कैसा विकास कर रही है.

भूमि सुधार के प्रधान सचिव से प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात
प्रदर्शन के उपरांत धीरेन्द्र झा, गोपाल रविदास, गुरूदेव दास, गोपाल सिंह, बृजमोहन की पांच सदस्यीय टीम ने भूमि सुधार के प्रधान सचिव से मुलाकात कर अपना 23 सूत्री ज्ञापन सौंपा. प्रधान सचिव ने इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया. माले, खेग्रामस व किसान नेताओं ने कहा है कि यदि इस दिशा में त्वरित कार्रवाई नहीं की जाती है, तो हम और व्यापक आंदोलन खड़ा करेंगे.

विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए विश्वविद्यालय सेवा आयोग का होगा गठन-नीतीश

$
0
0
पटना 30 मार्च, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि विश्वविद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने के उद्देश्य से जल्द ही विश्वविद्यालय सेवा आयोग का गठन किया जायेगा । 

श्री कुमार ने विधानसभा में पटना विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक 2017 पर हुई चर्चा पर शिक्षा मंत्री के जवाब के दौरान हस्तक्षेप करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में काफी संख्या में शिक्षकों का पद रिक्त है । उन्होंने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) को कई पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षाऐं आयोजित करनी पड़ती है और इस कारण विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया में विलम्ब होता है । 

मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय सेवा आयोग का गठन होने से शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी आयेगी । उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से पूरा प्रयास किया जायेगा कि विश्वविद्यालय सेवा आयोग के माध्यम से पारदर्शी तरीके से शिक्षकों की बहाली हो सके । पूर्व में सेवा आयोग के जरिये शिक्षकों की नियुक्ति में हुई गड़बड़ी से यह धारणा नहीं बननी चाहिए कि नये आयोग के गठन के बाद भी इसके माध्यम से होने वाली नियुक्ति में फिर से अनियमितता होगी।


श्री कुमार ने कहा कि बिहार में उच्चतर शिक्षा में ग्रॉस एनरॉलमेंट रेशियो लगभग 13 प्रतिशत है जो राष्ट्रीय औसत से काफी कम है । सरकार 2020 तक इसे 30 प्रतिशत तक बढ़ाना चाहती है । इसके लिए विश्वविद्यालय में रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया में तेजी लाये जाने की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि हर प्रमंडल मुख्यालय में कम से कम एक विश्वविद्यालय हो ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्रों को शिक्षा के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराया जाना सरकार की प्राथमिकता है । उनकी सरकार के वर्ष 2005 में सत्ता में आने के बाद उच्चस्तरीय बैठक में उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि विश्वविद्यालय के स्वायत्ता को बनाये रखना आवश्यक है । उन्होंने कहा कि सरकार विश्वविद्यालय के काम काज में हस्तक्षेप नहीं करना चाहती है । राज्यपाल विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति होते है और उन्हीं के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाया जाता है ।

श्री कुमार ने कहा कि उनकी सरकार ने वर्ष 2005 में सत्ता में आने के बाद यह स्पष्ट कर दिया था कि विश्वविद्यालय को एकेडमिक कैलेंडर बनाना चाहिए । उन्होंने कहा कि समय पर परीक्षा होने से सत्र ठीक रहता है । सत्र के विलम्ब होने से बिहार के छात्र राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो जाते हैं ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति और राज्य कर्मचारी चयन आयोग में अनियमितता के उजागर होने के बाद उन्होंने स्वयं कार्रवाई करने का आदेश दिया था । उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जा रही है ।

ससे पूर्व शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने बिहार राज्य विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक 2017 और पटना विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक 2017 पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि सरकार विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाना चाहती है । उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से दोनों विधेयक को सदन की मंजूरी के लिए पेश किया गया है ताकि विश्वविद्यालय सेवा आयोग के गठन का मार्ग प्रशस्त हो सके । बाद में सदन ने बिहार राज्य विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2017 और पटना विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक 2017 को ध्वनिमत से पारित कर दिया । 

इसके बाद वित्त मंत्री अब्दुलबारी सिद्दिकी ने सदन की मंजूरी के लिए बिहार जमाकर्ताओं के हितों का संरक्षण (वित्तीय स्थापनाओं में) संशोधन विधेयक पेश किया । उन्होंने कहा कि कई निजी वित्तीय संस्थान बिहार के लोगों के रूपये जमा करा कर उनकी गाढ़ी कमाई को हड़प जाते हैं । ऐसे संस्थानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के उद्देश्य से इस विधेयक को सदन में लाया गया है । 

बाद में सदन ने बिहार के जमाकर्ताओं के हित के लिए बिहार जमाकर्ताओं के हितों का संरक्षण (वित्तीय स्थापनाओं में) संशोधन विधेयक 2017 को ध्वनिमत से पारित कर दिया ।

बिहार में 32 लाख का जाली नोट बरामद ,दो गिरफ्तार

$
0
0

दरभंगा/कटिहार 30 मार्च, बिहार में दरभंगा और कटिहार जिले से पुलिस ने करीब 32 लाख रुपये के जाली नोट बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। 

रेल पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र नारायण झा (मुजफ्फरपुर) ने यहां बताया कि सूचना के आधार पर स्टेशन परिसर से एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान युवक के पास से एक-एक सौ रुपये मूल्य वर्ग के 100 और 500 रुपये मूल्य के पांच नोट बरामद किये गये। उन्होंने बताया कि युवक से बरामद सौ रुपये के नोटों की जब बारीकी से जांच की गयी तो सभी नोट नकली पाये गये। हालांकि 500 मूल्य वर्ग के सभी नोट सही मिले। 

श्री झा ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान कटिहार जिले के कुरसेला निवासी उदेश मंडल के रुप में की गयी। पूछताछ के क्रम में उदय ने बताया कि नकली नोटों की खेप लेने के लिए एक व्यक्ति आने वाला है। उन्होंने बताया कि उदय के मोबाइल से दूसरे व्यक्ति को कॉल कर जल्द रुपये लेने का कहा गया। इसके कुछ देर बाद एक युवक आया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान मधुबनी जिले के रुद्रपुर निवासी सुफल चौधरी के रुप में की गयी है जिसके पास से बीस हजार रुपये नगद बरामद किये गये हैं। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार उदेश मंडल की निशानदेही पर कटिहार जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र के जमाई टोला इलाके के अयोध्यागंज बाजार स्थित उसके घर पर छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान घर से 30 लाख 71 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किये हैं। हालांकि इससे पहले जानकारी मिली थी कि छापेमारी के समय उदेश मौके पर से फरार हो गया था।

झारखंड में सरहुल हर्षोल्लास के साथ संपन्न , अच्छी बारिश की भविष्यवाणी

$
0
0

रांची 30 मार्च, झारखंड की राजधानी रांची समेत राज्य भर में प्रकृति पर्व सरहुल आज पूरे पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ मनाया गया। प्रकृति पर्व सरहुल के मौके पर राजधानी रांची समेत प्रदेश के कई जिलों में भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी। रांची में निकाली गयी शोभायात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा में पुख्ता इंतजाम किये थे। पारंपरिक तरीके से पूजा-अर्चना के साथ ही नृत्य -संगीत के साथ सरना आदिवासियों ने शोभायात्रा में हिस्सा लिया।

राजधानी में सरहुल के विधान और घड़े में रखे जल की पद्धति को देखने के बाद प्रमुख पहान जगलाल पाहन ने इस साल अच्छी बारिश होने की भविष्यवाणी की। रांची के हातमा स्थित सरना स्थल पर प्रमुख पहान जगलाल पहान ने घड़े में रखे पानी को देखकर भविष्यवाणी की है कि इस वर्ष खासकर उत्तरी दिशा में अधिक वर्षा होगी और अच्छी बारिश किसानों के लिए लाभकारी साबित होगा।

स बीच रांची कॉलेज स्थित जनजातीय विभाग में भी आज प्रकृति पूर्व सरहुल पूरे धूमधाम से मनाया गयी। इस मौके पर रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश पांडेय, रजिस्ट्रार अमर कुमार चौधरी और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। सरहुल पर्व के मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने सभी से प्रकृति से प्रेम करने और प्रकृति को बचाने की अपील की।

रांची शहर के विभिन्न अखाड़ों में आज सुबह सभी सरना स्थलों पर जनजातीय विधि-विधान के साथ पूजा.अर्चना की गयी और दोपहर बाद विभिन्न अखाड़ों ने भव्य शोभायात्रा में हिस्सा लिया। सरहुल पूजा को लेकर रांची और आसपास के अलग-अलग क्षेत्रों से सरना धर्मावलम्बी परंपरागत नृत्य और वेशभूषा के साथ शोभायात्रा के रुप में केन्द्रीय सरना स्थल सिरमटोली पहुंचे।
मुख्य शोभायात्रा कांके स्थित हातमा सरना स्थल से निकाली गयी जो सिरमटोली सरना स्थल पहुंच कर संपन्न हो गयी। इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में जहां सरना आदिवासी शामिल हुए ,वहीं भव्य शोभायात्रा को देखने के लिए भी सड़क के दोनों ओर विभिन्न मकानों की छतों पर हजारों की संख्या में पुरुष एवं महिलाएं एकत्रित हुई थी। शहर में मुख्य शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान इस मार्ग पर और विभिन्न मुख्य सड़कों पर वाहनों का परिचालन बंद रहा।

इससे पहले उपवास और प्रार्थना के साथ प्रकृति पर्व सरहुल की शुरुआत हुई। इस दौरान सरना धर्मावलम्बियों की ओर से विभिन्न मौजा और सरना स्थलों में पाहन और पूजा में बैठने वाले सदस्यों ने उपवास के साथ सरना स्थलों की साफ-सफाई की। पाहन और उसके सहयोगियों ने जल स्रोतों में जाकर मछली और केंकड़ा पकड़ कर पूजन विधि की परंपरागत शुरुआत की। 

सरना धर्मावलम्बियों की मान्यता है कि पूजन विधि के बाद खेतों में इनका समर्पण करने के बाद लहलहाते फसल की प्राप्ति का आशीर्वाद मिलता है। पूजा-अर्चना के बाद शोभायात्रा निकाली गयी। इस दौरान हजारों की संख्या में जनजातीय महिलाएं और पुरुष युवा-बच्चे एवं बुजुर्ग ढोल-बाजे के साथ नृत्य करते नजर आये। 

राजधानी रांची का मेन रोड सरहुल के मौके पर सरना झंडों से पटा नजर आया। दोपहर बाद सरहुल शोभायात्रा गुजरी।शोभायात्रा के दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों के नेतृत्व में जवानों की तैनाती की गयी थी। सीसीटीवी कैमरे से शोभायात्रा पर नजर रखी गयी। इसके अलावा ड्रोन कैमरे की भी सहायता ली गयी।

नीतीश ने पुस्तक डिटेरियोरेशन इन हायर एजुकेशन का विमोचन किया

$
0
0
पटना 30 मार्च, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लेखक कन्हैया प्रसाद सिन्हा की पुस्तक ‘डिटेरियोरेशन इन हायर एजुकेशन’ का आज यहां विमोचन किया। 

श्री कुमार ने यहां बिहार विधान परिषद स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय कक्ष में ‘डिटेरियोशन इन हायर एजुकेशन’ पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, विधान पार्षद श्री रणवीर नंदन और पुस्तक के लेखक कन्हैया प्रसाद सिन्हा उपस्थित थे।

बिहार में लोकआस्था का महापर्व चैती छठ कल से, तैयारियां जोरों पर

$
0
0
पटना 30 मार्च, बिहार में सूर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व चैती छठ शुक्रवार से शुरु होगा। पर्व को लेकर राजधानी पटना , सूर्य नगरी के रुप में विख्यात देव समेत राज्य के विभिन्न जिलों में लोग तैयारियों को अंतिम रुप देने में लगे हैं। 

सूर्योपासना के चार दिवसीय महापर्व के पहले दिन छठव्रती श्रद्धालु नर-नारी अंत:करण की शुद्धि के लिए कल नहाय खाय के संकल्प के साथ नदियों -तालाबों के निर्मल एवं स्वच्छ जल में स्नान करने के बाद शुद्ध घी में बना अरवा भोजन ग्रहण कर व्रत को शुरू करेंगे। महापर्व के दूसरे दिन श्रद्धालु दिन भर बिना जलग्रहण किये उपवास रखने के बाद सूर्यास्त होने पर पूजा करते हैं और उसके बाद एक बार ही दूध और गुड़ से बनी खीर खाते हैं तथा जब तक चांद नजर आये तब तक पानी पीते हैं और उसके बाद से उनका करीब 36 घंटे का निराहार व्रत शुरू होता है। 

लोक आस्था के महापर्व के तीसरे दिन व्रतधारी अस्ताचलगामी सूर्य को नदी और तालाब में खड़े होकर प्रथम अर्घ्य अर्पित करते हैं। व्रतधारी डूबते हुए सूर्य को फल और कंद मूल से अर्घ्य अर्पित करते है। महापर्व के चौथे और अंतिम दिन फिर से नदियों और तालाबों में व्रतधारी उदीयमान सूर्य को दूसरा अर्घ्य देते हैं जिसके बाद श्रद्धालुओं का 36 घंटे का निराहार व्रत समाप्त होता है और वे अन्न ग्रहण करते हैं।

भाजपा के हंगामे के कारण परिषद की कार्यवाही स्थगित

$
0
0

पटना 30 मार्च, बिहार विधान परिषद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने राज्य के एक मंत्री के भयादोहन के कारण हीरा कटिंग एवं पॉलिश कारखाना के बंद किये जाने को लेकर आज भारी शोरगुल और नारेबाजी की जिससे परिषद की कार्यवाही भोजनावकाश से पहले स्थगित कर दी गयी ।

शून्यकाल के शुरु होते ही भाजपा के विनोद नारायण झा ने इस मामले को उठाते हुए कहा कि राज्य का एकमात्र हीरा कटिंग एवं पॉलिश कारखाना बिहार सरकार के एक मंत्री के भयादोहन किये जाने से बंद है । उन्होंने कहा कि मंत्री द्वारा कुछ माह पूर्व हीरा कारखाना में जाकर पैसे की मांग करना एवं धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। श्री झा ने कहा कि राज्य के सारे उद्योग धंधे बंद हो गये हैं । ऐसे में मंत्री के इस कारनामे से भविष्य में प्रदेश में उद्योग धंधे स्थापित होने पर प्रश्न खड़ा हो गया है ।

इस पर सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि इस मामले को शून्यकाल में उठाने की अनुमति नहीं दी गयी है । इसके बाद भाजपा के सदस्य नारेबाजी और शोरगुल करते हुए सदन के बीच में आ गये । सदन को अव्यवस्थित होते देख सभापति ने कार्यवाही को भोजनावकाश तक के लिए स्थगित कर दी । 

बाद में परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी ने अपने कक्ष में संवादाताओं से बातचीत में कहा कि वर्ष 2013 के मई में राजधानी पटना के पाटलिपुत्र औद्योगिक क्षेत्र में हीरा कटिंग एवं पॉलिश कारखाना लगाया गया था । उन्होंने कहा कि 108 वर्ष पुरानी गुजरात की कंपनी ने इसे खोला था । 

श्री मोदी ने कहा कि इस कारखाना में 100 श्रमिक काम कर रहे थे जो पिछले कुछ माह से बंद पड़ा हुआ है । उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य के श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश ने निरीक्षण के नाम पर कारखाना गये और उसके बाद से ही कंपनी के मालिक से राशि की मांग की जाने लगी । इस संबंध में कंपनी के प्रबंधन ने आरोप भी लगाया है । उन्होंने कहा कि मर्यादा का उल्लंघन करने वाले ऐसे मंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाना चाहिए । बिहार में जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल की सरकार बनने के बाद से ही लोगों में डर का माहौल बना हुआ है । 
 

रामजस कॉलेज विवाद: मजिस्ट्रेट ने कार्रवाई रिपोर्ट पर पुलिस से पूछे सवाल

$
0
0
नयी दिल्ली 30 मार्च, दिल्ली की एक अदालत ने रामजस कॉलेज में कथित तौर पर राष्ट्रविरोधी नारेबाजी को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा सौंपी गयी कार्रवाई रिपोर्ट में देशद्रोह के आरोप नहीं होने को लेकर आज सवाल पूछा। 

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अभिलाश मल्होत्रा ने अदालत ने पुलिस से कार्रवाई रिपोर्ट में देशद्रोह के अारोप नहीं लगाये जाने को लेकर सवाल पूछा और तीन हफ्ते के अंदर नयी प्राथमिकी दर्ज किये जाने के आदेश दिये। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 28 अप्रैल मुकर्रर की है। 

शिकायतकर्ता और अधिवक्ता विवेक गर्ग अदालत के समक्ष पेश हुए और कहा कि ऑल इंडिया स्टूडेंट् एसोसिएशन (आइसा)/स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के छात्रों/नेताओं ने रामजस कॉलेज में एक सेमिनार के दौरान गत 21 फरवरी को कथित तौर पर राष्ट्रविरोधी नारे लगाये थे। श्री गर्ग ने अपनी आपराधिक शिकायत में कहा कि यह गंभीर मुद्दा था क्योंकि रामजस कॉलेज में आईसा और एसएफआई के छात्रों के समूहों ने राष्ट्रविरोधी नारे लगाये थे और पिछले साल जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में इसी तरह की घटना से देश पर बड़े पैमाने पर प्रभाव पड़ा था।
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images