Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

आतंकवादियों के हमले में सीआरपीएफ का जवान शहीद, पांच जवान घायल

$
0
0
j-k-crpf-convoy-attacked-in-srinagar-1-jawan-martyred-5-injured
श्रीनगर 03 अप्रैल, जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में आज आतंकवादियों के हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) का एक जवान शहीद हो गया, जबकि पांच अन्य जवान घायल हो गये। आतंकवादी संगठन लश्करे-तैयबा ने हमले की जिम्मेदारी ली है। सीआरपीएफ के प्रवक्ता ने यूनीवार्ता को बताया कि एक निजी बस में सवार सीआरपीएफ का दल श्रीनगर और अनंतनाग लोकसभा सीटों के लिये नौ और 12 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव की ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान श्रीनगर के बाहरी छोर पर पंथा चौक के समीप आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की। गोलीबारी में छह जवान घायल हो गये , जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक जवान शहीद हो गया। घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है। गोलीबारी में एक महिला भी घायल हुई है। उन्होंने बताया कि सेना की रोड ओपनिंग पार्टी ने तत्काल इलाके की घेराबंदी कर दी और समीप के स्थानों पर तैनात अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गया, हालांकि आतंकवादी वहां से भाग निकले।


रैंकिंग में भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु पहले स्थान पर

$
0
0
indian-institute-of-science-bangalore-ranked-first-in-ranking
नयी दिल्ली, 03 अप्रैल, भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु ने देश में उच्च शिक्षा के संस्थानों की इस वर्ष सम्पूर्ण रैंकिंग में एक बार फिर पहला स्थान प्राप्त किया है जबकि आईआईटी मद्रास दूसरे और आईआईटी मुंबई तीसरे स्थान पर है। केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क की ओर से तैयार रैंकिंग 2017 जारी कर दी है। इस रैंकिंग को मानव संसाधन एवं विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज यहां जारी किया। गत वर्ष कई विवादों में घिरे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छठे स्थान पर ,बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय दसवें, दिल्ली विश्वविद्यालय पन्द्रहवें , अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय 19वें तथा जामिया मिल्लिया इस्लामिया 20वें स्थान पर है। देश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में भी भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु पहले स्थान पर है जबकि जेएनयू इस श्रेणी में दूसरे तथा बीएचयू तीसरे स्थान पर है। दिल्ली विश्विद्यालय आठवें, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय 11वें एवं जामिया मिल्लिया इस्लामिया 12 वें स्थान पर है। इस साल से काॅलेजों की रैंकिंग भी शुरू हुई है जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय का मिरांडा हाउस काॅलेज देश में पहले स्थान पर है। लोयला काॅलेज चेन्नई दूसरे स्थान पर और डीयू का श्री राम कालेज ऑफ कॉमर्स तीसरे स्थान पर है। रैंकिंग स्पर्धा में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रसिद्ध सेंट स्टीफन काॅलेज, हिन्दू काॅलेज एवं दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स ने भाग नहीं लिया था। इस रैंकिंग की स्पर्धा में 3319 संस्थानों ने भाग लिया था। राष्ट्रीय रैंकिंग फ्रेमवर्क गत साल से शुरू हुआ था। इस वर्ष रैंकिंग की दो और श्रेणियां शुरू हुई हैं जिनमें एक काॅलेजों की रैंकिंग भी है ,गत वर्ष चार श्रेणियों में रैंकिंग हुई थी।

860 करोड रुपये के रक्षा सौदों को मंजूरी

$
0
0
860-crores-of-defense-deals-approved
नयी दिल्ली.03 अप्रैल, सरकार ने नौसेना के युद्धपोतों के लिए अतिरिक्त बराक मिसाइलों की खरीद सहित 860 करोड़ रुपये के रक्षा सौदों से संबंधित प्रस्तावों को मंजूरी दी है। रक्षा मंत्री अरूण जेटली की अध्यक्षता में आज यहां हुई रक्षा खरीद परिषद की बैठक में इन प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी। पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के गोवा का मुख्यमंत्री बनने के बाद रक्षा मंत्री का अतिरिक्त प्रभार संभालने वाले श्री जेटली ने पहली बार परिषद की बैठक की अध्यक्षता की। रक्षा सूत्रों के अनुसार बैठक में समुद्री सुरंग रोधी उपकरणों और समुद्र में तापमान का पता लगाने वाली प्रणाली की खरीद के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गयी है।

कर्नल सहरावत को नहीं मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत

$
0
0
नयी दिल्ली, 03 अप्रैल,  उच्चतम न्यायालय ने बिजवासन से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक कर्नल देवेंद्र सहरावत का वह अनुरोध आज ठुकरा दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि उनकी पार्टी उन्हें निष्कासित करती है तो उन्हें निर्दलीय सदस्य के तौर पर मान्यता प्रदान की जाये। न्यायमूर्ति जस्ती चेलमेश्वर और न्यायमूर्ति एस ए नज़ीर की पीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता ने केवल आशंका के आधार पर याचिका दायर की है, जबकि उनके खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। श्री सहरावत के वकील ने दलील दी कि यदि उनके मुवक्किल के खिलाफ आम आदमी पार्टी कार्रवाई करती है तो उन्हें निर्दलीय विधायक के तौर पर मान्यता दी जानी चाहिए और विधानसभा अध्यक्ष को विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार नहीं होना चाहिए। याचिका में कर्नल सहरावत ने कहा था कि दिल्ली की आप सरकार लोगों को दिये गये भरोसों को पूरा करने में नाकाम रही है। केजरीवाल सरकार के कामकाज का विरोध करने के लिए उन्हें विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित करने के वास्ते विधानसभा अध्यक्ष के पास कार्यवाही चल रही है। अत: शीर्ष अदालत इस मामले में दखल दे और उन्हें संरक्षण दे। हालांकि न्यायालय ने उनकी दलील ठुकरा दी। गौरतलब है कि कर्नल सहरावत ने दिल्ली सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए इन पर जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने का आरोप लगाया था जिसके बाद पार्टी विरोधी बयानबाजी के चलते पार्टी ने उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त करने की कार्रवाई शुरू की है। यह मामला विधानसभा अध्यक्ष के अधीन चल रहा है। कर्नल सहरावत ने एक पत्र लिखकर आम आदमी पार्टी की अंदरुनी कलह को तो उजागर कर दिया है, साथ-साथ विपक्षी पार्टियों को भी बैठे-बिठाये एक मुद्दा दे दिया है। सहरावत ने अपने पत्र में दिल्ली डायलॉग कमीशन की उपयोगिता पर सवाल खड़े किये हैं। साथ ही इसकी तुलना सफेद हाथी से करते हुए इसे तत्काल प्रभाव से बंद करने की सलाह दी है।

सेंट पीटर्सबर्ग में मेट्रो स्टेशनों में विस्फोट, 10 मरे, 50 घायल

$
0
0
blast-at-st-petersburg-metro-station-10-killed-50-injured
सेंट पीटर्सबर्ग 03 अप्रैल, रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में दो मेट्रो स्टेशनों के बीच एक ट्रेन में आज विस्फोट से 10 लोगों की मौत हो गयी जबकि करीब 50 लोग घायल हुये हैं, रूस की आपदा सेवा के सूत्रों ने बताया कि मेट्रो सेन्नाया(प्लोश्चाड) से रवाना होकर टैक्नालॉजी इंस्टीट्यूट स्टेशन पहुंची थी, तभी विस्फोट हो गया। इससे पहले रूसी मीडिया ने दो विस्फोट की रिपोर्ट दी थी। सेंट पीटर्सबर्ग में बेलारुस के नेता अलेक्जेंडर लुकाशेंको के साथ एक बैठक में मौजूद रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने कहा कि विस्फोटों का अभी अज्ञात है, लेकिन इसका पता लगाया जा रहा है। उन्होंने हालांकि यह भी संदेह जताया कि घटना के पीछे आतंकवाद अथवा अन्य कारण भी हो सकते हैं। सिटी गवर्नर प्रेस सर्विस प्रमुख आंद्रे किबितोव ने बताया कि मेट्रो ट्रेनों में विस्फोट से करीब 50 की संख्या में लोग घायल हुये हैं।

पीपी पांडेय के सेवा विस्तार के खिलाफ याचिका का निपटारा

$
0
0
sc-disposes-off-petition-against-extension-of-gujrat-dgp
नयी दिल्ली 03 अप्रैल, उच्चतम न्यायालय ने गुजरात के पुलिस महानिदेशक पी पी पांडेय को सेवा विस्तार दिये जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिका का निपटारा आज उस वक्त कर दिया जब गुजरात सरकर ने उनके पद छोड़ने की इच्छा के बारे में उसे अवगत कराया। गुजरात सरकार की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने मुख्य न्यायाधीश जे एस केहर और न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की पीठ को अवगत कराया कि श्री पांडेय ने तत्काल प्रभाव से पदमुक्त किये जाने का सरकार से अनुरोध किया है। श्री मेहता ने बताया कि राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने सरकार को पत्र लिखकर तत्काल प्रभाव से पदमुक्त किये जाने की गुहार लगायी है। इसके बाद न्यायालय ने कहा कि राज्य सरकार की दलीलों के मद्देनजर श्री पांडेय को दिये गये सेवा विस्तार के खिलाफ दायर याचिका निष्प्रभावी हो चुकी है। इस याचिका का निपटारा किया जाता है। राज्य सरकार ने श्री पांडेय को तीन माह का सेवा विस्तार दिया था, जिसकी अवधि 30 अप्रैल को समाप्त हो रही है। सेवा विस्तार के खिलाफ दायर याचिका पर न्यायालय ने राज्य सरकार को गत 31 मार्च को नोटिस जारी करके उससे जवाब तलब किया था।

म्यांमार एसएएसईसी में शामिल, हर वर्ष दो करोड़ रोजगार के अवसर सृजित करने पर जोर

$
0
0
myanmar-enters-in-sasec-emphasize-on-generating-20-million-jobs-every-year
नयी दिल्ली 03 अप्रैल, दक्षिण एशिया उपक्षेत्रीय आर्थिक सहयोग (एसएएसईसी) कार्यक्रम में म्यांमार नये सदस्य के रूप में आज शामिल हो गया और सदस्य देशों ने वर्ष 2025 तक का एक रोडमैप जारी किया है जिसमें कहा गया है कि आपसी आर्थिक सहयोग से हर वर्ष 70 अरब डॉलर का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) बढ़ने के साथ ही दो करोड़ लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के इस कार्यक्रम की शुरुआत वर्ष 2001 में की गयी थी और उस समय बंगलादेश, भूटान, भारत और नेपाल इसके सदस्य थे। लेकिन, अब तक इसमें मालदीव और श्रीलंका भी जुड़ चुके हैं। इस वर्ष इसमें म्यांमार शामिल हुआ है। वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में यहां हुयी एसएएसईसी की बैठक में मंत्री स्तर पर संयुक्त बयान जारी किया गया जिसमें कहा गया है कि उपक्षेत्रीय सहयोग से इस क्षेत्र के प्राकृतिक संसाधनों, उद्योग और इंफ्रास्ट्रक्चर की क्षमताआें का हाल के वर्षाें में दोहन किया गया है। इसमें कहा गया है कि प्राकृतिक संसाधन आधारित उद्योगों के जरिये इस क्षेत्र की औद्योगिक मांग की पूर्ति करने के साथ ही उद्योग से उद्योग को जोड़ने के लिए क्षेत्रीय सर्वद्धन नेटवर्क बनाया जायेगा और प्रतिस्पर्धी क्षमता बढ़ायी जायेगी। सदस्य देशों में कनेक्टिविटी बढ़ाने के साथ ही आपस में भी कनेक्टिविटी बढ़ायी जायेगी ताकि आर्थिक गतिविधियों में सुधार होने के साथ व्यापार और कारोबार में भी बढोतरी हो सके। सदस्य देशों ने समान धराेहर एवं सांस्कृतिक संबंधों में लोगोें में मेजलोज बढ़ाकर सुधार करने के साथ ही वैश्विक बाजार में इस क्षेत्र की पहुंच बढ़ाने पर जाेर दिया है। इसमें कहा गया है कि सदस्यों के बीच बेहतर तालमेल से इस कार्यक्रम में शामिल देशों के जीडीपी में वर्ष 2025 तक सलाना 70 अरब डॉलर की बढोतरी होगी और दो करोड़ लोगोें को रोजगार मिलेगा।

कांग्रेस नेता अमरीश गौतम भाजपा में शामिल

$
0
0
congress-leader-amrit-gautam-joins-bjp
नयी दिल्ली, 03 अप्रैल, दिल्ली विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमरीश सिंह गौतम अपने पुत्र अविनाश गौतम और बड़ी संख्या में समर्थकों सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये। भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में श्री गौतम ने आज पार्टी उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता बिजेन्द्र गुप्ता की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने की घोषणा की। तीन बार के विधायक श्री गौतम ने कहा कि बहुत समय से वह कांग्रेस में घुटन महसूस कर रहे थे और उचित समय पर भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री शिला दीक्षित के करीबी और कांग्रेस के अनुसूचित जाति समुदाय का बड़ा चेहरा माने जाने वाले श्री गौतम ने कहा कि वह भाजपा में बिना शर्त शामिल हुये हैं। वह 1998 से 2008 तक पटपड़गंज और 2008 से 2013 तक कोण्डली से विधायक रहे। श्री गौतम 2008 से 2013 तक विधान सभा उपाध्यक्ष भी रहे। दिल्ली के तीनों निगमों के 23 अप्रैल हो होने वाले चुनाव से पहले श्री गौतम के भाजपा में शामिल होने से कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है। निगमों में टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी नेताओं में काफी नाराजगी चल रही है। भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘सबका साथ सबका विकास’ में विश्वास व्यक्त करते हुये श्री गौतम ने कहा कि कांग्रेस में मेरी और मेरे क्षेत्र की उपेक्षा की गयी। मुझसे सलाह मशविरा किये बिना मेरे क्षेत्र के वार्डों में निगम चुनाव के लिये टिकट बांटे गये। उन्होंने भाजपा की नीतियों में विश्वास व्यक्त करते हुये कहा कि वह निस्वार्थ भाव से पार्टी को अपने क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिये काम करेंगे। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बवाना से आम आदमी पार्टी के विधायक वेद प्रकाश ने भी पार्टी छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी।


नडाल को हरा फेडरर बने मियामी ओपन चैंपियन

$
0
0
frdrar-beat-nadal-miami-open
मियामी, 03 अप्रैल, इस वर्ष आस्ट्रेलियन ओपन जीत चुके स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ने अपनी शानदार लय जारी रखते हुए स्पेन के दिग्गज राफेल नडाल पर एक बार फिर श्रेष्ठता साबित की और उन्हें यहां फाइनल में लगातार सेटों में 6-3,6-4 से हराकर मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। 18 ग्रैंड स्लेम खिताब जीत चुके फेडरर की यह 91 वीं करियर खिताबी जीत है जबकि यहां उनका तीसरा खिताब है। फेडरर के खिलाफ इस साल लगातार तीन पराजयों का सामना करने वाले नडाल यहां अपने पहले खिताब की तलाश में थे लेकिन फेडरर ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया और मेलबोर्न फाइनल आैर इंडियन वेल्स की हार की तरह यहां भी उनकी चुनौती को पीछे छोड़ते हुए खिताब अपने नाम किया। खिताब जीतने के बाद चौथी सीड फेडरर ने कहा,“ यह वर्ष मेरे लिये बेहतरीन साबित हो रहा है। मेरे लिये यह सपने के सच होने जैसा है।” सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को मैराथन संघर्ष में 7-6, 6-7, 7-6 से हराने वाले पूर्व नंबर एक फेडरर ने फाइनल में जबरदस्त अंदाज में खेल दिखाते हुए अपने पुराने पुतिद्वंद्वी को कोई मौका नहीं दिया और स्पेन के इस स्टार खिलाड़ी पर लगातार चौथी जीत दर्ज की। मैच में फेडरर ने जबरदस्त सर्विस करने के अलावा ब्रेक अंक भी बचाये।


35 वर्षीय फेडरर ने जीत के बाद कहा,“ पहला सेट जीतना काफी अहम रहा। मैं इसे जीतकर नडाल पर दबाव बनाने में सफल रहा। नडाल हमेशा की तरह बेहतर थे लेकिन मुझे खुशी है कि मैं अंत में उन पर बढ़त बना सका।” चोट के कारण गत वर्ष अधिकतर कोर्ट से बाहर रहने वाले फेडरर वापसी के बाद पुरानी लय में खेल रहे हैं और इस वर्ष उन्होंने 19 मैचों में 18 में जीत दर्ज की है। फेडरर ने इससे पहले 2005 में 36 मैचों में एक पराजय झेली थी और अब उनके पास इस रिकार्ड को बेहतर करने का मौका है। उन्हें इस वर्ष एकमात्र हार दुबई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में 116 वीं रैंकिंग के रूस के एवगेनी डोन्स्कॉय के खिलाफ झेलनी पड़ी थी। यहां अपना पांचवां फाइनल गंवाने वाले नडाल ने निराशा जाहिर करते हुए कहा,“ हर तीसरे वर्ष मैं यहां इस पोजीशन में पहुंचता हूं कि खिताब जीतूं लेकिन मैं इस मौके को गंवा देता हूं जोकि बेहद निराशाजनक हैं। मैं अब उम्मीद ही कर सकता हूं कि तीन वर्ष बाद मैं यहां फाइनल में जीत हासिल कर खिताब जीतूंगा।” नडाल इससे पहले यहां 2005, 2008,2011 तथा 2014 के फाइनल में पहुंचे थे लेकिन वह एक बार भी इस खिताब को जीतने में सफल नहीं रहे। 
नडाल ने फेडरर को जीत पर बधाई देते हुए कहा,“ मैं फेडरर को उनकी शानदार जीत पर बधाई देता हूं। उनके लिये यह सत्र वाकई शानदार साबित हो रहा है। उन्होंने चोट के बाद वापसी करते हुए कमाल का प्रदर्शन किया है।” 

बेलारूस को 1-0 से हरा सेमीफाइनल में भारत

$
0
0
india-beat-belaruse-women-hocky
वेस्ट वेंकूवर, 03 अप्रैल, भारतीय सीनियर महिला हॉकी टीम ने उरूग्वे के खिलाफ धमाकेदार शूटआउट के बाद यहां महिला हॉकी वर्ल्ड लीग राउंड टू में बेलारूस के खिलाफ 1-0 की लगातार दूसरी रोमांचक जीत दर्ज कर ली है। भारत ने इसी के साथ सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया है। भारत ने वर्ल्ड लीग के अपने दूसरे पूल ए मैच में वंदना कटारिया के 26वें मिनट में एकमात्र गोल की बदौलत बेलारूस को परास्त कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की जिसकी बदौलत वह पूल ए में शीर्ष पर है और सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। उरूग्वे के खिलाफ शूटआउट में 4-2 की रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद ऊंचे मनोबल के साथ भारतीय महिलाओं ने बेलारूस के खिलाफ भी अपने अभियान की शुरूआत आक्रामकता के साथ की। पहले क्वार्टर में दोनों ही टीमों ने पेनल्टी कार्नर हासिल किया लेकिन उसपर गोल नहीं कर सकीं। मैच के दूसरे क्वार्टर में भारत ने 21वें मिनट में ही अपना दूसरा पेनल्टी कार्नर हासिल किया।


भारत हालांकि इस बार भी मौके को भुना नहीं सका। लेकिन पिछले मैच की स्टार रहीं भारतीय गोलकीपर सविता ने बेलारूस के 22वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल के बेहतरीन प्रयास को बेकार कर विपक्षी टीम को बढ़त लेने से रोक दिया। लेकिन फिर 26वें मिनट में वंदना ने जबरदस्त मैदानी गोल दागते हुये भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी। यह वंदना का टूर्नामेंट में दूसरा गोल भी है। भारतीय टीम ने हाफटाइम में मिली इस बढ़त को फिर बरकरार रखा और अधिक आक्रामकता दिखाई। महिलाओं ने साथ ही बेलारूस के सर्किल में भी घुसने के प्रयास किये। तीसरे क्वार्टर में भारत ने एक और पेनल्टी कार्नर हासिल किया लेकिन उसे भी वह गोल में बदल नहीं सका। वहीं बेलारूस ने बराबरी के प्रयास तेज करते हुये 58वें मिनट में पेनल्टी कार्नर हासिल की। लेकिन इस बार भी सविता ने कमाल की डाइव के साथ विपक्षी टीम को बराबरी से राेका और भारत ने एकमात्र गोल के अंतर से मुकाबला जीत लिया। भारतीय टीम का अब सेमीफाइनल में आठ अप्रैल को अगला मुकाबला होगा। विपक्षी टीम का फिलहाल फैसला नहीं हुआ है। 

भारतीय टीम में जल्द वापसी करना चाहता हूं : शिखर

$
0
0
shikhar-wnts-comeback-soon
हैदराबाद, 03 अप्रैल, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा है कि वह आईपीएल जैसे घरेलू टूर्नामेंटाें में शानदार प्रदर्शन करके भारतीय क्रिकेट टीम में फिर से वापसी करना चाहते हैं। वर्ष 2012-13 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में शानदार पदार्पण करने वाले शिखर आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा न बनने से काफी दुखी हैं। लेकिन अब वह पांच अप्रैल से शुरु हो रहे आईपीएल के 10वें सत्र में गत चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय टीम में फिर से जगह बनाना चाहते हैं। शिखर ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा,“ मैं बहुत दुखी हूं क्योंकि मुझे लगता है कि मेरे अंदर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की क्षमता है। चाहे आस्ट्रेलिया हो या फिर कोई अन्य टीम। मैं फिर से राष्ट्रीय टीम में वापसी करना चाहता हूं और इसके लियेे मैं घरेलू टूर्नामेंटों में बेहतर प्रदर्शन करना चाहता हूं।’’ 31 वर्षीय शिखर काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट गत वर्ष सितंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ और आखिरी ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच गत वर्ष मार्च में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। भारतीय बल्लेबाज ने हाल ही में देवधर ट्राफी शानदार प्रदर्शन किया है। शिखर ने कहा,“ जब से मैं भारतीय टीम से बाहर हूं, तब से मेरे लिए हर टूर्नामेंट काफी अहम है। चाहे वह ट्वंटी-20 हो या घरेलू या फिर दिल्ली की टीम की तरफ से वनडे मैच। दुर्भाग्य से मैं वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाया जैसा चाहता था। लेकिन अब मुझे लगता है कि चीजें मेरे अनुकूल चल रही हैं और मैं लंबे समय तक अपनी अच्छी फॉर्म बरकरार रखना चाहूंगा।” शिखर ने आईपीएल में हैदराबाद की तरफ से अपने खेल के बारे में कहा,“ मैं पहले मैच को लेकर काफी उत्साहित हूं और मुझे यह सुनिश्चित करना होगा कि मैं शांत होकर खेलूं।” 

भाजपा को रोकने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर महागठबंधन बनाने की पहल करे कांग्रेस : नीतीश

$
0
0
congress-take-iniciative-unite-opposition-nitish-kumar
पटना 03 अप्रैल,  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को दुबारा केंद्र की सत्ता पर काबिज होने से रोकने के लिए मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को महागठबंधन बनाने की पहल करनी चाहिए। श्री कुमार ने यहां सवांददाताओं से कहा कि कांग्रेस ने पंजाब में सरकार बनाई वहीं वह गोवा और मणिपुर में बड़ी पार्टी बनकर उभरी। हालांकि यह अलग बात है कि भाजपा इन दोनों राज्यों में जोड़-तोड़ की बदौलत सरकार बनाने में सफल रही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बड़ी पार्टी है इसलिए विपक्ष को एकजुट करने की सबसे अधिक जिम्मेवारी उसकी है । मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में यदि समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी को प्राप्त मतों को जोड़ दिया जाए तो यह राजग को मिले मतों से 10 प्रतिशत से अधिक होगा। उन्होंने कहा कि जहां विपक्ष में एकता होती है वहां अच्छे परिणाम आते हैं। यदि उत्तर प्रदेश में विपक्ष के बीच एकता होती और तीनों पार्टियों ने महागठबंधन बनाकर चुनाव लड़ा होता तो उत्तर प्रदेश चुनाव का परिणाम आज कुछ और होता।” श्री कुमार ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश में भाजपा को सरकार बनाने से रोकने के लिए बिहार की तर्ज पर महागठबंधन बनाने की लगातार वकालत करते रहे लेकिन उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया गया। लेकिन, वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले राजग को केंद्र में सरकार बनाने से रोकने के लिए कांग्रेस को महागठबंधन बनाने की पहल करनी चाहिए। 


मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पूर्व महागठबंधन को मूर्त रूप देने के लिए वामदलों भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) को अन्य दलों से भी बातचीत करनी चाहिए क्योंकि इस दिशा में वामदलों की अहम भूमिका हो सकती है। श्री कुमार ने उच्चतम न्यायालय के 01 अप्रैल से सभी राजमार्गों के आसपास शराब की दुकानों को बंद करने के फैसले के बारे में पूछे जाने पर कहा कि पूर्ण शराबबंदी लागू करने की दिशा में बिहार ने पूरे देश को रास्ता दिखाया है। उन्होंने कहा कि राजमार्गों पर 500 मीटर के दायरे में शराब की दुकानों को हटाने के उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद यदि राज्य सरकारें राजमार्गों पर खुली हुयी शराब की दुकानों को शहर या गांव में ले जायेगी तो इससे कोई समाधान नहीं होगा बल्कि देश में पूर्ण शराबबंदी लागू करने की पहल होनी चाहिए और जनता इसके समर्थन में है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी और उसके बाद नोटबंदी से बिहार को राजस्व का नुकसान नहीं हुआ है और हमारा राजस्व संग्रह कमोबेश पहले की तरह ही है। उन्होंने कहा कि पहले शराब पर लागू वैट और उत्पाद शुल्क से राज्य को पांच हजार करोड़ रुपये की आमदनी होती थी लेकिन शराबबंदी के बाद आये आंकड़ों से स्पष्ट हो गया है कि सरकार को जितना राजस्व वर्ष 2015-16 में प्राप्त हुआ था उतनी ही आमदनी वर्ष 2016-17 में भी हुई है, अभी इसमें और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू करने के बाद राजस्व में पहली बार कमी जरूर आती है लेकिन लाेगों ने शराब की लत छूटने से हुई 10 हजार करोड़ रुपये की बचत को रेडिमेड वस्त्रों, फर्नीचर एवं अन्य क्षेत्रों में खर्च किया। इससे राजस्व की शुरुआती कमी की भरपाई करने में मदद मिली। 


श्री कुमार ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के अवैध बूचड़खानों को बंद करने की कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर कहा, “भाजपा को लोकहित के अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।” उन्होंने कहा कि बिहार में अवैध बूचड़खाने न के बराबर हैं। यहां इसके खिलाफ वर्ष 1955 से कानून बना हुआ है। अवैध बूचड़खाने चलाने की अनुमति नहीं है। यह एक अनावश्यक मुद्दा है, जिसे उठाया जा रहा है। सही मुद्दों पर बहस होनी चाहिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में रोजगार की कमी एवं बढ़ रहे कृषि संकट जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बहस होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि असल मुद्दों से ध्यान हटाने के लिये यह सब चलता रहता है लेकिन यह ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि यदि मुद्दा उठाना ही है तो शराबबंदी की उठाई जाये क्योंकि कोई भी धर्म शराब पीने की अनुमति नहीं देता है। श्री कुमार ने कहा कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने लोगों से वादा किया था कि यदि उनकी सरकार बनी तो विदेशों से कालाधान वापस लाकर देश के प्रत्येक गरीब के खाते में 15 लाख रुपये जमा कर दिया जाएगा लेकिन सरकार बने ढाई साल होने के बावजूद इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा, “मैने केंद्र से नोटबंदी की तरह बेनामी संपत्ति जब्त करने की मांग की थी लेकिन यह पता नहीं चल पाया कि अभी तक कितनी बेनामी संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं।” 

शराबबंदी के कारण वाणिज्य कर विभाग का राजस्व साढ़े तीन हजार करोड़ घटा : भाजपा

$
0
0
liquar-ban-reduce-income-bjp-blame
पटना 03 अप्रैल, बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह बताना चाहिए कि यदि शराबबंदी के बाद राज्य के राजस्व संग्रह में कमी नहीं आई तो फिर वाणिज्य कर विभाग अपने लक्ष्य से साढ़े तीन हजार करोड़ तथा निबंधन विभाग 700 करोड़ रुपये पीछे कैसे रह गया।  भाजपा विधान मंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यहां कहा कि जब शराबबंदी से हुई 10 हजार करोड़ की बचत से लोगों ने जमकर दूध, मिठाई, रसगुल्ला, रेडीमेड कपड़े और सिलाई मशीन सहित अन्य घरेलू सामानों की खरीददारी की तो फिर लक्ष्य पूरा क्यों नहीं हुआ। कपड़े, मिठाई एवं सभी प्रकार के वस्तुओं पर भारी कर लगाने और डीजल-पेट्रोल पर सरचार्ज लगाने के बावजूद कर वसूली का तय लक्ष्य कोसो दूर क्यों रहा।  श्री मोदी ने कहा कि नोटबंदी के बावजूद यदि केन्द्र सरकार के राजस्व में वृद्धि हुई तो फिर बिहार में कर संग्रह का लक्ष्य क्यों नहीं पूरा हो सका। कर संग्रह में फिसड्डी रहने का ठीकरा नोटबंदी पर फोड़ने की बजाय राज्य सरकार बताये कि नोटबंदी के पहले क्या प्रत्येक तिमाही में वाणिज्य कर संग्रह में नकारात्मक वृद्धि दर्ज नहीं हो रही थी। उन्होंने कहा कि अंतिम तिमाही में बड़े पैमाने पर व्यापारियों पर दबाव डाल कर अग्रिम कर वसूलने के बावजूद लक्ष्य हासिल क्यों नहीं किया जा सका।  पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि क्या यह सच नहीं है कि राजस्व में कमी के कारण ही जहां सरकार को वर्ष 2016-17 में अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं में कटौती करनी पड़ी वहीं राजस्व में भारी कमी के कारण बजट प्रावधान के बावजूद 16,797 करोड़ रुपये की व्यवस्था नहीं हो पायी। योजना राशि खर्च नहीं करने वालों में कृषि, पिछड़ा-अति पिछड़ा, ऊर्जा, स्वास्थ्य, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास जैसे विभाग प्रमुख रहे। 

हजारीबाग में रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन की अनोखी पहल

$
0
0
rmnvmi-jharkhand
हजारीबाग 03 अप्रैल, झारखंड में हजारीबाग जिला प्रशासन ने हजारीबाग की ऐतिहासिक व सुविख्यात रामनवमी के मद्देनजर एक अनोखी पहल करते हुए कल मंगला जुलूस के दिन प्रशासन ने स्वच्छता के जरिये सामाजिक सद्भावना का संदेश देने की योजना बनायी है। उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग के उप जनसंपर्क निदेशक आनन्द ने आज यहां बताया कि इस अभियान के तहत 04 अप्रैल को प्रातः छह बजे से साढ़े आाठ बजे तक पूरे शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान की खासियत यह है कि इसमें प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा आम लोगों की भी सहभागिता रहेगी। अभियान के तहत पूरे शहर के सभी मार्ग, गली-मुहल्लों की नालियों की सफाई करायी जाएगी। उन्होंने कहा कि आम नागरिक भी अपने घर के सामने सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश देंगे। उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बताया कि हजारीबाग में रामनवमी की ऐतिहासिकता के मद्देनजर अन्य शहरों से लोग यहां रामनवमी उत्सव देखने आते हैं। महापर्व के मौके पर आये अतिथियों को शहर साफ सफाई से परिपूर्ण, परिष्कृत और प्रदूषण मुक्त दिखे ऐसा प्रयास किया जा रहा है ताकि आगंतुक अतिथियों के बीच हजारीबाग जिले के लिए सकारात्मक संदेश जा सके। 

झारखंड में हुआ नौ लाख शौचालयों का निर्माण

$
0
0
9-lakhs-toilet-in-jharkhand
रांची 03 अप्रैल, झारखंड सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुये वर्ष 2016-17 में कुल नौ लाख शौचालयों का निर्माण कराया है।  झारखंड की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने आज यहां बताया कि राज्य में वर्ष 2016-17 के दौरान कुल नौ लाख शौचालयों का निर्माण किया गया, जो वर्ष 2015-16 के मुकाबले तीन गुना अधिक है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 तक सभी जिलों को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए लक्ष्य के अनुरूप कार्ययोजना तैयार करने के साथ ही ग्रामवार लक्ष्य निर्धारित करते हुए सभी रोजगार सेवकों, प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों, मुखिया और पंचायत सेवकों की जवाबदेही सुनिश्चित की गई है। मुख्य सचिव ने वर्ष 2017-18 में 2000 पंचायतों को लक्षित करते हुए 15 लाख व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण के लिए कार्ययोजना बनाने का निर्देश देते हुये कहा कि ग्राम वार लक्ष्य प्राप्ति हेतु कार्यबल, मैटेरियल तथा वित्त की पूरी कार्ययोजना बनाई जाये ताकि निर्माण के वक्त किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017-18 में राज्य के 12 और जिलों को ओडीएफ करने का लक्ष्य रखा गया है। श्रीमती वर्मा को विभाग ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत अबतक करीब 12 लाख शौचालय का निर्माण पूरे राज्य में किया जा चुका है तथा करीब 600 ग्राम पंचायतों को ओडीएफ घोषित किया गया है। रामगढ़ राज्य का पहला खुले में शौच से मुक्त जिला बन गया है। जिले के सभी छह प्रखंडों में शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। वर्ष 2016-17 में 77 हजार 701 शौचालय निर्माण का लक्ष्य था, जिसे पूरा किया जा चुका है। 


राजद का दिल्ली एमसीडी चुनाव लड़ना गलत नहीं : नीतीश

$
0
0
nitish-back-rjd-to-fight-in-mcd
पटना 03 अप्रैल, बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने आज कहा कि चुनाव लड़ना प्रत्येक राजनीतिक दल का लाेकतांत्रिक अधिकार है तो ऐसे में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव लड़ने में क्या बुराई है। श्री कुमार ने यहां सवाददाताओं से कहा कि जदयू की दिल्ली इकाई के नेताओं ने एमसीडी चुनाव में उतरने के संबंध में उनसे अनुमति मांगी थी जिसकी उन्होंने इजाजत दे दी। बाद में राजद ने भी एमसीडी चुनाव लड़ने की घोषणा की तो इसमें क्या बुराई है। यह प्रत्येक दल का लाेकतांत्रिक अधिकार है। मुख्यमंत्री ने बिहार में महागठबंधन में जदयू और राजद के शामिल होने के बावजूद दिल्ली में दोनों दलों के अलग-अलग चुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि मुद्दों का इस संदर्भ में आंकलन नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आखिरकार यह तो केवल नगर निगम का चुनाव है और दिल्ली में यह चुनाव पार्टी के आधार पर लड़ा जाता है। उन्होंने कहा कि जदयू तो दिल्ली में रह रहे बिहार के लोगों का आशीर्वाद लेने का प्रयास कर रहा है।


श्री कुमार ने कहा कि कांग्रेस 15 सालों तक दिल्ली की सत्ता पर काबिज रही है और यह उसके लिए स्वाभाविक है कि वह चुनाव लड़े। उन्होंने कहा कि वैसे पहले भी एमसीडी में कांग्रेस का दबदबा रहा है। जदयू अध्यक्ष ने एमसीडी चुनाव में पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार अभियान करने के बारे में पूछे जाने पर कहा, “मैने अभी तक प्रचार अभियान में शामिल होने का फैसला नहीं किया है। यदि जदयू की दिल्ली इकाई आग्रह करेगी तो मैं 10 अप्रैल से पहले एक दिन के लिए प्रचार अभियान में शामिल हो सकता हूं क्योंकि महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह की शताब्दी वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राज्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर मैं काफी व्यस्त हूं।” श्री कुमार ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के अवैध बूचड़खानों को बंद करने की कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर कहा, “भाजपा को लोकहित के अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।” उन्होंने कहा कि बिहार में अवैध बूचड़खाने न के बराबर हैं। यहां इसके खिलाफ वर्ष 1955 से कानून बना हुआ है। अवैध बूचड़खाने चलाने की अनुमति नहीं है। यह एक अनावश्यक मुद्दा है, जिसे उठाया जा रहा है। सही मुद्दों पर बहस होनी चाहिये। 

अफ्रीकी छात्रों पर हमला नस्लीय नहीं: विदेश मंत्रालय

$
0
0
attack-to-africa-not-ressisiam-foreign-ministry
नयी दिल्ली 03 अप्रैल, भारत में अध्ययनरत अफ्रीकी छात्रों पर पिछले दिनों हुये हमले के परिप्रेक्ष्य में आज विदेश मंत्रालय ने कहा कि इसे ‘नस्लीय हमला’ कहा जाना न्यायसंगत नहीं है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने आज कहा कि हमने भारत में एरिट्रिया के राजदूत का बयान देखा है, जो अफ्रीकी प्रमुखों के डीन भी हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि संदिग्ध परिस्थितियों में एक भारतीय छात्र की असामयिक मृत्यु के बाद एक आपराधिक कृत्य को नस्लीय कहा गया है। भारतीय किशोर की मौत और उसके बाद उपजे हालात की जांच स्थानीय अधिकारी कर रहे है। सरकार का यह बयान अफ्रीकी देशों के राजदूतों की उस धमकी के बाद आया है जिसमें इन देशों के छात्रों एवं युवाओं पर हाल में हुए हमलों को ‘नस्लीय हमले’ करार दिया देते हुये भारत सरकार की कार्रवाई को ‘अपर्याप्त’ मानते हुए इस विषय पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के समक्ष जाने का निश्चय किया है। उन्होंने कहा, “ ग्रेटर नोएडा में कुछ नाइजीरियाई नागरिकों पर हमले की घटना को सरकार ने अस्वीकार्य करार दिया है। मामले की भारत की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगया जा सकता है कि इस पर संसद में चर्चा के दौरान विदेश मंत्री ने विस्तृत बयान दिया था। ” उन्होंने कहा कि हम पहले भी कहा चूके है कि सरकार भारत में सभी विदेशी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें अफ्रीकी नागरिक भी शामिल हैं, अफ्रीका हमारा मूल्यवान सहयोगी हैं। कुछ अपराधियों से निपटने के लिये सशक्त भारतीय संस्थान पर्याप्त हैं। गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा में हाल ही में नशीला पदार्थ अधिक मात्रा में खा लेने से एक स्‍थानीय युवक की मौत के बाद गुस्साए कुछ लोगों ने नाइजीरिया के कुछ छात्रों को निशाना बनाया था। मामले ने जब तूल पकड़ा तो विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की दखल के बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। विदेश राज्यमंत्री एम जे अकबर ने भी नाइजीरिया के कार्यवाहक उच्चायुक्त से बात की थी और उन्हें नाइजीरियाई नागरिकों की सुरक्षा के लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से उठाए गए कदमों से भी अवगत कराया था।

असम सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे रामदेव

$
0
0
will-work-for-assam-ramdev
गुवाहाटी 03 अप्रैल, योग गुरु रामदेव ने आज कहा कि वह असम के विकास के लिये राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे। रामदेव ने यहां ‘नमामि ब्रह्मपुत्र’ के प्रमुख आयोजन स्थल पर एक जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि असम की अपनी विशेषतायें हैं और इसके पीछे राज्य का इतिहास रहा है। मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल की सरकार अगले पांच वर्ष में असम को अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिये काफी मेहनत कर रही है। उन्होंने कहा, “ मैं असम को अग्रणी राज्य बनाने के उद्देश्य से काम करने के लिये प्रतिबद्ध हूं और इस दिशा में तेजपुर से पहले ही शुरुआत कर दी गयी है। अगर हम मिलकर काम करें तो इस लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। ” योग गुरु ने कहा कि उनका संगठन राज्य में स्कूल, अस्पताल और गौशालाओं का निर्माण करेगा तथा पांच वर्षों में राज्य में रोजगार के अवसर निर्मित करेंगे।

कोलम्बिया में भूस्खलन में मृतकों की संख्या हुई 262

$
0
0
262-died-in-landslide-colombia
मोकोआ (कोलंबिया) 03 अप्रैल, दक्षिण अमेरिकी देश कोलम्बिया के मोकाेआ शहर में भूस्खलन में मृतकों की संख्या 262 हो गयी है। कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सांतोस ने दूसरी बार आज घटनास्थल का दौरा कर कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण यह आपदा आयी है। उन्होंने कहा कि एक महीने में होने वाली बारिश एक रात में हो गयी जिसके कारण नदियां ऊफान पर आ गयी। भारी बारिश के बाद शनिवार को तड़के नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया जिसके कारण पश्चिमी पुटुमायो प्रांत में नदियों का पानी,कीचड़ और पत्थर सड़कों पर आ गये थे। गौरतलब है कि कोलंबिया में 1985 में सबसे खतरनाक भूस्खलन की घटना हुई थी जिसमें 20 हजार से अधिक लोगों की मौैत हो गयी थी।

सांप्रदायिक एजेंडे की ओर लौट रहे मोदी: कांग्र्रेस

$
0
0
bjp-on-comunal-agenda-congress-blame
नयी दिल्ली 03 अप्रैल, कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि विकास के वादे को पूरा न कर पाने वाली केंद्र की मोदी सरकार लोगों का ध्यान बंटाने के लिये योगी आदित्य नाथ के जरिये उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक कार्ड खेल रही है। कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यहां नियमित प्रेस ब्रीफिंग में एक प्रश्न के जवाब में कहा कि मोदी सरकार 2014 के चुनाव में किये गये वादों को पूरा करने में पूरी तरह विफल रही है और इस सरकार का अब तक प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। श्री तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लाखों रोजगार देने का वादा किया था , लेकिन सरकार के स्वयं के आंकड़े बताते हैं कि और रोजगार उपलब्ध कराये जाने के बजाय घट रहे है। उन्होंने कहा, “ एक सरकार को ‘रोजी और रोटी’ की उपलब्धता के लिये अपनी क्षमता काे आकलन करना चाहिये, लेकिन मोदी दोनों ही मोर्चों पर विफल रही है। ” उन्होंने आरोप लगाया कि श्री मोदी ने विकास के एजेंडे पर 2014 का चुनाव जीता था लेकिन वह ऐसा कर पाने में विफल रहे और इसलिये अब लोगों का ध्यान भटकाने के लिये सांप्रदायिक कार्ड खेला जा रहा है।

Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images