Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

बिहार में सड़कों की गुणवत्ता की ड्रोन से होगी जांच : नीतीश

0
0
drone-will-watch-bihar-road-nitish-kumar
पटना 05 अप्रैल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सड़कों की गुणवत्ता पर आज विशेष बल देते हुए कहा कि इसकी गुणवत्ता की जांच ड्रोन के माध्यम से की जायेगी । श्री कुमार ने यहां ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि सड़कों की गुणवत्ता हर हाल में सुनिश्चित की जाये । उन्होंने कहा कि सड़कों का समूह बनाकर निविदा की जाती है तो ऐसी स्थिति में उसकी गुणवत्ता सुनिश्चित होनी चाहिए । सड़कों की गुणवत्ता पर विशेष बल देते हुए उन्होंने कहा कि अब ड्रोन के माध्यम से सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच की जायेगी । मुख्यमंत्री ने बसावटों के आंकड़ों का जनसंख्या के आधार पर वर्गीकरण करने को कहा ताकि सौ से ढ़ाई सौ तक की आबादी वाले बसावटों की संख्या स्पष्ट हो सके । उन्होंने लक्ष्य के अनुरूप नीति बनाये जाने पर भी बल दिया । उन्होंने कहा कि निविदा की प्रक्रिया में बनायी गयी आरक्षण नीति का हर हाल में पालन किया जाना चाहिए। 


श्री कुमार ने कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग जितना बेहतर काम करेगा उतना ही अर्थ व्यवस्था का विकास होगा। ग्रामीण कार्य विभाग के बेहतर काम-काज से लोगों को रोजगार उपलब्ध होता है । उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग की क्षमता बढ़ाये जाने पर भी विस्तार से चर्चा की । इससे पूर्व विभाग के सचिव विनय कुमार ने मुख्यमंत्री के समक्ष पावर प्वांइट प्रजेंटशन भी दिया । बैठक में मुख्यमंत्री श्री कुमार के साथ ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, विकास आयुक्त शिशिर कुमार सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चंद्रा, मनीष कुमार वर्मा और सचिव ग्रामीण कार्य विभाग विनय कुमार समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे । इसके बाद मुख्यमंत्री श्री कुमार ने नगर विकास एवं आवास विभाग के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की । बैठक में विभाग से संबंधित मामलों पर विस्तार से चर्चा की गयी । इसके बाद विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने पावर प्वांइट प्रजेंटेशन के माध्यम से विभाग के कार्यो की जानकारी दी । 

नित्यानंद राय आपराधिक सरगना की तरह कार्य कर रहे हैं : सुधीर शर्मा

0
0
nityanand-rai-working-like-fasisit-sudhir-sharma
पटना 05 अप्रैल, बिहार भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की नयी कमिटी में जगह नहीं मिलने से नाराज पार्टी के पूर्व प्रदेश महामंत्री सुधीर शर्मा ने आज आरोप लगाया कि प्रदेश अध्यक्ष एवं उजियारपुर से सांसद नित्यानंद राय आपराधिक सरगना की तरह काम कर रहे हैं । श्री शर्मा ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री राय ने पार्टी को .. बेच.. दिया है । श्री राय के काम करने की शैली पूरी तरह से एक आपराधिक सरगना की तरह है । उन्होंने कहा कि पार्टी को मनमाने तरीके से चलाया जा रहा है और किसी की बात नहीं सुनी जा रही है ।भाजपा नेता ने कहा कि प्रदेश की नयी कमिटी में राज्य में सत्तारूढ़ महागठबंधन राष्ट्रीय जनता दल (राजद)-जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के कई नेताओं को पदाधिकारी बनाया गया है । प्रदेश अध्यक्ष श्री राय की पृष्ठभूमि आपराधिक रही है । उन्होंने कहा कि श्री राय की औकात चार वोट दिलवाने की नहीं है । 


श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष श्री राय रेलवे के ठेकेदार हैं और उनके पास अरबों रूपये की सम्पत्ति है । पार्टी के उचित फोरम पर सभी बातों को वह उठायेंगे । उन्होंने कहा कि श्री राय की नयी कमिटी को बदला जाना चाहिए और इसी में पार्टी की बेहतरी है । इस बीच प्रदेश अध्यक्ष श्री राय ने श्री शर्मा के लगाये हुए आरोप के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि उन्हें किसी की नाराजगी की जानकारी नही है । सैकड़ों में से किसी एक को चुनना आसान नहीं होता है । उन्होंने कहा कि भाजपा में नेताओं की कमी नहीं है । उल्लेखनीय है कि श्री शर्मा भाजपा विधान मंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के करीबी माने जाते हैं । पार्टी की नयी कमिटी में सुशील मोदी गुट के नेताओं को दरकिनार किये जाने के कारण श्री शर्मा बागी तेवर दिखा रहे हैं ।

जब मिट्टी घोटाले की जांच के लिए लालू तैयार हैं तो नीतीश पहल करें : सुशील

0
0
nitish-should-investigate-mud-scam-sushil-modi
पटना 05 अप्रैल, बिहार के उप मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने मिट्टी खरीद घोटाले के खुलासे के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के इस मामले की जांच के लिए तैयार होने के बयान पर आज कहा कि जब श्री यादव किसी भी जांच के लिए तैयार हैं तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अविलम्ब सर्वदलीय समिति बना कर इसकी जांच करानी चाहिए। श्री मोदी ने यहां कहा, “मैं अपनी बात पर पूरी तरह से कायम हूं कि लालू परिवार से जुड़े शाॅपिंग माॅल का निर्माण राजद के सुरसंड से विधायक सैयद अबु दौजाना की कंपनी मेरिडियन कंस्ट्रक्शन (इंडिया) लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है और मॉल के बेसमेंट से निकाली गई मिट्टी को खपाने के लिए बिना किसी आवश्यकता के, बिना टेंडर निकाले राजद से जुड़े नेता को 90 लाख रुपये में दे दिया गया ताकि राजद के मंत्री के विभाग में मिट्टी की आपूर्ति की जा सके।” उन्होंने कहा कि जब लालू यादव किसी भी जांच के लिए तैयार हैं तो मुख्यमंत्री को अविलम्ब सर्वदलीय समिति बना कर इस मामले की जांच करानी चाहिए। उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता ने कल ‘मिट्टी खरीद घोटाले’ का खुलासा करते हुये आरोप लगाया था कि राजधानी पटना में बन रहे एक शॉपिंग मॉल की मिट्टी को पर्यावरण एवं वन विभाग ने बिना टेंडर निकाले 90 लाख रुपये में खरीद लिया और इस घोटाले का पूरा लाभ श्री लालू प्रसाद यादव के परिवार को मिला। उन्होंने कहा था कि डिलाइट मार्केटिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड को हस्तांतरित की गई जमीन पर शॉपिंग मॉल बन रहा है और इस कंपनी में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष के बड़े पुत्र एवं राज्य के पर्यावरण एवं वन मंत्री तेजप्रताप यादव, छोटे पुत्र एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तथा उनकी पुत्री चंदा यादव निदेशक हैं।



पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि लालू-राबड़ी के राज में चारा, अलकतरा, दवा समेत दर्जनों घोटाले हुये और इन घोटालों की शुरुआत में राजद अध्यक्ष कहते रहे कि कुछ नहीं हुआ है लेकिन जब उन घोटालों की जांच हुई तो स्वयं लालू प्रसाद यादव और इलियास हुसैन समेत उनके मंत्रिमंडल के कई मंत्रियों को जेल जाना पड़ा था। इसी प्रकार अब मिट्टी घोटाले से भी श्री लालू प्रसाद यादव इनकार कर रहे हैं। श्री मोदी ने कहा कि मिट्टी घोटाले से जुड़े तमाम दस्तावेजों को तत्काल जब्त कर सील कर दिया जाना चाहिए क्योंकि पिछली तारीख में दस्तावेजों को छेड़छाड़ कर दुरूस्त किया जा रहा है। उन्होंने चुनौती देते हुये कहा कि शाॅपिंग माॅल और संजय गांधी जैविक उद्यान की मिट्टी की जांच करा ली जाए ताकि मालूम पड़ जाए कि कहां की मिट्टी है। भाजपा नेता ने कहा कि सरकार बताये कि यदि मिट्टी खरीद का टेंडर हुआ तो कब और किन-किन अखबारों में उसका विज्ञापन प्रकाशित हुआ, कौन-कौन सी कम्पनियाें ने टेंडर में भाग लिया और किन-किन लोगों की कमेटी थी जिसने टेंडर को स्वीकृति दी। उन्होंने कहा कि टेंडर के मामले में राजद अध्यक्ष का बयान सफेद झूठ है। उन्होंने कहा, “सरकार को एक बार फिर मेरी चुनौती है कि वह मेरे द्वारा उठाये गये सभी बिन्दुओं की सर्वदलीय समिति बना कर जांच करायें।” 

बिहार के दस में से नौ बच्चों को नहीं मिलता पर्याप्त आहार : क्राई

0
0
9-out-of-10-not-geting-full-meal-in-bihar-cri
पटना 05 अप्रैल, स्वास्थ्य सेवाओं की चिंताजनक स्थिति और लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता की कमी के कारण बिहार और झारखंड में प्रत्येक दस में से नौ बच्चे ऐसे हैं जिन्हें पर्याप्त आहार नहीं मिल पाता है। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस 2015-16) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बाल अधिकारों की रक्षा के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठन चाइल्ड राइट्स एंड यू (क्राई) ने आज कहा कि बिहार और झारखंड में छह से 23 माह के आयुवर्ग वाले दस में से नौ बच्चों को पर्याप्त आहार नहीं मिल पाता है, जो राष्ट्रीय औसत से काफी कम है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बिहार में छह से 23 माह आयुवर्ग के केवल 7.5 प्रतिशत और झारखंड में 7.2 प्रतिशत बच्चों को ही पर्याप्त आहार मिल पाता है जबकि तमिलनाडु में यह आंकड़ा 31 प्रतिशत है। रिपोर्ट के अनुसार शुरुआती वर्षों में बच्चों में होने वाला कुपोषण मां के स्वास्थ्य की स्थिति से जुड़ा होता है। इन दोनों राज्यों में प्रसव पूर्व महिलाओं की देखरेख के लिए की जाने वाली व्यवस्था और गर्भावस्था में पोषक तत्वों की विशेष जरूरतों की पूर्ति नहीं हो पाना चिंताजनक है, जो बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालता है। 


क्राई की कार्यक्रम प्रमुख (पूर्वी भारत) महुआ चटर्जी ने रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि बिहार में केवल 3.3 प्रतिशत और झारखंड में आठ प्रतिशत महिलाओं को ही प्रसव पूर्व देखरेख की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध हो पाती है। इस कारण दोनों राज्यों में जन्म लेने वाले कुल बच्चों में एक तिहाई से अधिक का जन्म घर में ही होता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि स्वास्थ्य सेवाओं की बदतर स्थिति के अलावा इन दोनों राज्यों के लोगों में बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं की बेहतर चिकित्सीय देखभाल की जानकारी की कमी भी चिंता का विषय है। रिपोर्ट में बच्चों के स्तनपान एवं उनके स्वास्थ्य की वास्तविक स्थिति पर चिंता प्रकट करते हुये कहा गया है कि इन राज्यों में तीन साल तक की उम्र के ऐसे करीब दो तिहाई बच्चे हैं (बिहार में 65 प्रतिशत और झारखंड में 67 प्रतिशत) जिन्हें जन्म के पहले घंटे के दौरान मां का दूध नहीं पिलाया गया है। सुश्री चटर्जी ने कहा, “बच्चों के जीवन में कुपोषण एक ऐसी दशा है जिसे बदला नहीं जा सकता है। यह बचपन से बड़े होने तक बढ़ता ही चला जाता है। इन राज्यों में कुछ ही महिलाएं हैं जिन्हें गर्भावस्था और स्तनपान के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र से पोषक तत्व प्राप्त होते हैं। ऐसे में बच्चों और महिलाओं को कुपोषण से बचाने के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश बढ़ाने के साथ ही इसके लिए बेहतर नीति एवं योजना तैयार किये जाने की जरूरत है।” उन्होंने कहा कि जन्म के पहले घंटे के दौरान शिशु को स्तनपान कराना उनके पोषण का संकेतक है। यह शिशुओं के लिए सर्वोत्तम पोषक तत्व होने के साथ ही उनमें रोग निरोधक क्षमता को बढ़ाता है। रिपोर्ट के अनुसार बिहार में छह से 59 माह आयुवर्ग के 63.5 प्रतिशत और झारखंड में 69.9 प्रतिशत बच्चे एनीमिया (खून की कमी) से ग्रसित हैं। वहीं, बिहार में 15 से 49 वर्ष आयुवर्ग की 58.3 प्रतिशत और झारखंड में 63.5 प्रतिशत महिलाएं एनीमिया की शिकार है। रिपोर्ट में कहा गया है कि गर्भावस्था के 100 दिन में बिहार में केवल नौ प्रतिशत और झारखंड में 15 प्रतिशत महिलाएं ही आयरन और फॉलिक एसिड की टैबलेट का सेवन करती हैं। 

प्रेस क्लब और आईडब्ल्यूपीसी ने की पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज करने की आलोचना

0
0
press-club-and-iwpc-criticiseblme-again-women-journalist
नयी दिल्ली 05 अप्रैल, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया और इंडियन वुमेंस प्रेस कोर (आईडब्ल्यूपीसी) ने पत्रकार पूनम अग्रवाल के खिलाफ सरकारी गोपनीयता अधिनियम (ओएसए) और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करने की आज आलोचना की है। प्रेस क्लब और आईडब्ल्यूपीसी की तरफ से जारी साझा बयान में कहा गया, “ हम ‘क्विंट” की पत्रकार पूनम अग्रवाल के खिलाफ सरकारी गोपनीयता अधिनियम (ओएसए) और आत्महत्या के लिये उकसाने के मामले को दर्ज करने की निंदा करते है। यह स्पष्ट है कि वह सेना में ‘सहायक के रूप में काम करने का’ खुलासा करना चाहती थी और इससे राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता है। प्रेस क्लब के अध्यक्ष गौतम लाहिड़ी और आईडब्ल्यूपीसी की अध्यक्ष शोभना जैन द्वारा संयुक्त रूप से जारी इस बयान में कहा गया है कि पत्रकार ने पहले ही कहा है कि उसने खबर के लिए सेना का बयान भी लिया है। उन्होंने कहा कि, “ पूनम अग्रवाल द्वारा प्राप्त सूचना से देश की अखंडता पर कोई असर पड़ने की संभावना नहीं है। हमें लगता है कि उनके खिलाफ ओएसए का मामला अनुचित है और इसे वापस लेना चाहिए। ” सेना के जवान लांस नायक रॉय मैथ्यू की आत्महत्या के बाद पिछले माह नासिक पुलिस ने पूनम अग्रवाल के खिलाफ ओएसए, अवैध तरीके से घुसपैठ और आत्महत्या के लिए मजबूर करने के तहत मामला दर्ज किया था। पूनम अग्रवाल ने स्टिंग ऑपरेशन के जरिए सैन्य अधिकारियों के घर पर सहायक के रूप में तैनात जवानों का मुद्दा उठाया था और इस स्टिंग के बाद पूनम को साक्षत्कार देने वाले जवान मैथ्यू ने आत्महत्या कर ली थी। सोशल मीडिया पर वायरल हुये इस स्टिंग में कथित रूप से आरोप लगाया गया था कि सेना के वरिष्ठ अधिकारी अपने कनिष्ठ अधिकारियों से बूट पोलिस, कपड़े धाेना और पालतू जानवरों की देख रेख जैसे काम करवाते है।

प्रधानमंत्री कल झारखंड में परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे

0
0
tomorow-pm-will-be-in-jharkhand
नयी दिल्ली, पांच अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल झारखंड में गंगा नदी पर एक ‘मल्टी मॉडल टर्मिनल’ की आधारशिला रखंेगे। यह परियोजना वाराणसी और हल्दिया के बीच प्रस्तावित राष्ट्रीय जलमार्ग का एक अहम हिस्सा है। अपनी झारखंड यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री गोविंदपुर - जामतारा - दुमका - साहेबगंज राजमार्ग का उद्घाटन करेंगे और साहेबगंज जिला अदालत परिसर एवं साहेबगंज जिला अस्पताल में एक सौर उर्जा केंद्र को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय :पीएमओ: ने आज कहा कि साहेबगंज में ‘मल्टी मॉडल टर्मिनल’ वाराणसी से हल्दिया तक राष्ट्रीय जलमार्ग -1 के विकास का एक अहम हिस्सा होगा। इसने बताया कि इस अत्याधुनिक टर्मिनल में माल चढ़ाने उतारने की सालाना क्षमता 22.4 लाख टन होगी। पीएमओ ने बताया कि साहेबगंज में मल्टी मॉडल टर्मिनल के बनने से झारखंड में व्यापार और रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इस परियोजना से खासतौर पर झारखंड के ग्रामीण इलाकों को फायदा होगा।

उच्च न्यायालय ने नोटबंदी से जुड़ी याचिका पर आदेश देने से किया इनकार

0
0
sc-refuse-to-hearing-on-demonetization
नयी दिल्ली, पांच अप्रैल, दिल्ली उच्च न्यायालय ने भारतीय रिजर्व बैंक :आरबीआई: को चलन से बाहर हो चुके 500 और 1000 के नोटों को स्वीकार करने का निर्देश देने की मांग को लेकर दायर एक अमेरिकी नागरिक की याचिका पर किसी तरह का आदेश देने से इनकार कर दिया। केंद्र ने न्यायालय को सूचित किया कि नोटबंदी से जुड़ा मामला उच्चतम न्यायालय में लंबित है, जिसके बाद न्यायमूर्ति हिमा कोहली ने मामले की सुनवाई नहीं की। केंद्र सरकार के वकील ने उच्च न्यायालय को सूचित किया कि कैंसर से जूझ रही हरजोत कौर राजपाल की याचिका पर सुनवाई नहीं की जा सकती क्योंकि उच्चतम न्यायालय पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि कोई अन्य अदालत इस मुद्दे से जुड़ी किसी रिट याचिका..प्रक्रिया पर सुनवाई नहीं करेगी और ना ही फैसला सुनाएगी। इसका संज्ञान लेते हुए न्यायालय ने याचिकाकर्ता को याचिका वापस लेने और उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर करने की अनुमति दे दी।

लाहौर में आत्मघाती हमला, सात की मौत, 19 घायल

0
0

7killed-in-sucide-bomb-pakistan
लाहौर, पांच अप्रैल, पाकिस्तान के लाहौर शहर में एक तालिबान आत्मघाती हमलावर द्वारा जनगणना दल की सुरक्षा में तैनात पाकिस्तानी जवानों को निशाना बनाकर किए गए हमले में सात लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य लोग घायल हो गए। पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ को लाहौर पुलिस की ओर से सौंपी गई रिपोर्ट के अनुसार आत्मघाती हमलावर उज्बेग नागरिक की तरह दिख रहा था। वह सुबह 7:45 बजे बैदियान रोड पर सैन्यकर्मियों को ले जा रहे वाहन के निकट पहुंचा और खुद को उड़ा लिया। यह धमाका पंजाब प्रांत की प्रांतीय राजधानी लाहौर में छावनी इलाके के नजदीक हुआ। पंजाब प्रांत की सरकार के प्रवक्ता मलिक मोहम्मद खान ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हमले में पांच जवान भी मारे गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि 19 अन्य लोग घायल भी हो गए। यह धमाका तब हुआ जब सेना के जवानों की सुरक्षा में एक दल जनगणना के आंकड़े जुटा रहा था। पाकिस्तान में बीते 19 वषरें में यह पहली जनगणना हो रही है। इसकी शुरूआत मार्च माह में हुई थी। लाहौर में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। लाहौर पुलिस के एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि युवा आत्मघाती हमलावर सेना के वाहन के नजदीक पैदल ही आया था और उसके बाद उसने खुद को उड़ा लिया। सूत्र ने कहा, ‘‘आत्मघाती हमलावर का धड़ से अलग हो चुका सिर मिला है। ऐसा लगता है कि हमले में आठ से दस किलो विस्फोटकों का इस्तेमाल हुआ था।’’ एक प्रत्यक्षदर्शी तैमूर शाहिद ने बताया कि वह घटनास्थल के नजदीक एक दुकान पर सामान लेने जा रहा था तभी उसने कुछ मीटर की दूरी पर तेज धमाके की आवाज सुनी। तैमूर ने कहा, ‘‘मैं घटनास्थल पर पहुंचा, वहां देखा कि कुछ सैनिक खून में लथपथ पड़े हैं। स्थानीय लोग उन्हें नजदीकी अस्पताल लेकर गए। बाद में घटनास्थल पर बचाव दल और सेना के अधिकारी पहुंच गए जिन्होंने इलाके की घेराबंदी कर दी।’’ कानून मंत्री राणा सानाउल्लाह ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवाद तब तक खत्म नहीं होगा जब तक कि अफगानिस्तान में जमातउल अहरार और अन्य आतंकी संगठनों के आतंकी शिविरों का सफाया नहीं हो जाता।


युवराज की पारी के दम पर सनराइजर्स ने आरसीबी को हराया

0
0
ipl-hyderabad-beat-bangalore
हैदराबाद, पांच अप्रैल, चैम्पियन बल्लेबाज युवराज सिंह की आक्रामक पारी के बाद अपने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर गत चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद ने विराट कोहली के बिना खेल रही रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को 35 रन से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग के दसवें सत्र का शानदार आगाज किया । सनराइजर्स के लिये मैन आफ द मैच युवराज ने 27 गेंद पर 62 रन बनाये जबकि अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिनर राशिद खान अरमान ने चार ओवर में 36 रन देकर दो विकेट लिये । सनराइजर्स ने सपाट विकेट पर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 207 रन बनाये । जवाब में आरसीबी 19 . 4 ओवर में 172 रन पर आउट हो गई । आईपीएल में 23 मैचों के बाद बेंगलूर टीम आल आउट हुई है । उसके चारों शीर्ष बल्लेबाजों क्रिस गेल : 32 :, मनदीप सिंह : 24 :, ट्रेविस हेड : 30 : और केदार जाधव : 31 : ने उम्दा शुरूआत की लेकिन अपने विकेट गंवा बैठे । केदार का विकेट गिरने के बाद से आरसीबी मैच में नहीं लौट सकी । केदार अपनी 16 गेंद की पारी के दौरान काफी खतरनाक लग रहे थे लेकिन डीप से बेन कटिंग के सीधे थ्रो पर वह रन आउट हो गए । सनराइजर्स के कप्तान डेविड वार्नर ने अपने स्पिनरों को बखूबी रोटेट किया । आईपीएल में खेलने वाले अफगानिस्तान के पहले क्रिकेटर राशिद ने मनदीप को फुल लैंग्थ गेंद पर आउट किया । उसने ट्रेविस हेड को भी पवेलियन भेजा ।


इससे पहले सनराइजर्स की पारी का आकषर्ण युवराज की पारी रही । युवराज ने आरसीबी के गेंदबाजों को मैदान के चारों ओर धुना । इससे पहले उन्हें डीप स्क्वेयर लेग सीमा पर श्रीनाथ अराविंद ने जीवनदान दिया था जिस समय वह 26 रन पर थे । उन्होंने 23 गेंद में 50 रन पूरे किये जो आईपीएल में उनका सबसे तेज अर्धशतक है । मोइजेस हेनरिक्स ने 37 गेंद में 52 रन बनाये । युवराज और हेनरिक्स ने सिर्फ 4 . 5 ओवर में 58 रन की पारी खेली । इससे पहले शिखर धवन : 40 : के साथ दूसरे विकेट की साझेदारी में हेनरिक्स ने 74 रन जोड़े थे । युवराज ने अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाये जबकि हेनरिक्स ने तीन चौके और दो छक्के जड़े । कप्तान डेविड वार्नर ने पहले ओवर में अनिकेत चौधरी को दो चौके और एक छक्का लगाया था लेकिन फिर बैकवर्ड प्वाइंट पर मनदीप सिंह को कैच दे बैठे । धवन ने विरोधी कप्तान शेन वाटसन को पावरप्ले के आखिरी ओवर में चार चौके जड़े । हेनरिक्स ने ट्रेविस हेड को छक्का लगाया । धवन को स्टुअर्ट बिन्नी ने डीप में लपकवाया जिसके बाद युवराज मैदान पर उतरे । युवराज ने चौधरी को एक ओवर में दो चौके और एक्स्ट्रा कवर पर एक छक्का जड़ा । आईपीएल के महंगे खिलाड़ी टाइमल मिल्स को 19वें ओवर में दो चौके लगाने के बाद युवराज अगली गेंद पर बोल्ड हो गए । आरसीबी के लिये युजवेंद्र चहल ने चार ओवर में 22 रन देकर एक विकेट लिया जबकि मिल्स ने 31 रन देकर एक विकेट चटकाया ।

भारत के अस्वीकार करने के बाद पाकिस्तान ने अमेरिकी मध्यस्थता का स्वागत किया

0
0
pakistan-welcome-usa-proposal-on-kashmir
वाशिंगटन, पांच अप्रैल, पाकिस्तान ने भारत के साथ तनाव कम करने में अमेरिका की ओर से की गई मदद की पेशकश का स्वागत किया है और कहा है कि दक्षिण एशिया में शांति एवं स्थिरता लाने के लिए अमेरिका द्वारा निभाई जाने वाली ‘किसी भी सकारात्मक भूमिका’ से क्षेत्र का भला होगा। यह जानकारी आज एक मीडिया रिपोर्ट में दी गई है। वाशिंगटन में पाकिस्तान के दूत एजाज अहमद चौधरी ने संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निकी हेली की सोमवार की टिप्पणियों को सकारात्मक बताया जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने के प्रयासों में अपना ‘‘स्थान बनाने’’ की कोशिश करेगा। डॉन ने वाशिंगटन से दी गई खबर में चौधरी का हवाला देते हुए कहा, ‘‘दक्षिण एशिया में शांति एवं स्थिरता लाने के लिए अमेरिका जो भी सकारात्मक भूमिका निभाता है, वह क्षेत्र के भले के लिए होगा।’’ चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान की दिलचस्पी ऐसे प्रयासों में है क्योंकि वह ‘‘भारत के साथ अच्छे पड़ोसियों वाले संबंध चाहता है।’’ किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता के प्रति पाकिस्तानी समर्थन ऐसे समय पर आया है, जब कि भारत ने भारत-पाक मामलों में अमेरिका की किसी भी भूमिका को कल नकार दिया था। भारत ने कहा कि भारत-पाक संबंधी सभी मुद्दों को आतंक और हिंसा से मुक्त माहौल में द्विपक्षीय ढंग से सुलझाने का उसका रूख बदला नहीं है।

गया में पुल निर्माण कार्य स्थल पर नक्सली हमला, मजदूरों की पिटायी

0
0

गया 06 अप्रैल, बिहार में उग्रवाद प्रभावित गया जिले के आमस थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने लेवी की मांग को लेकर कल देर रात पुल निर्माण कार्य स्थल पर हमला कर मजदूरों की पिटायी कर दी । 

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि शेखबीघा गांव के निकट बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा दो करोड़ रुपये की लागत से बन रहे पुल निर्माण कार्यस्थल के निकट बेस कैंप पर देर रात प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुती कमिटी (टीएसपीसी) के करीब 15-20 सदस्यों ने हमला बोला । नक्सलियों ने लेवी के रुप में पांच प्रतिशत राशि देने की मांग की और नहीं देने पर पुल निर्माण कार्य बंद करने की धमकी दी । 

सूत्रों ने बताया कि नक्सलियों को देख कई मजदूर वहां से भाग निकले जबकि मज़दूर मो. रिंकू शेख के अलावा कुछ मजदूरों की नक्सलियों ने पिटायी कर दी । नक्सलियों ने घटनास्थल पर एक पर्चा भी छोड़ा है जिसमे टीएसपीसी के सबजोन कमांडर तरुण जी का नाम लिखा हुआ है। पर्चा में लिखा गया है कि पांच प्रतिशत लेवी की राशि दी जाए, वरना कार्रवाई की जाएगी। ठेकेदार मो. ताहिर के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है ।

श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग दूसरे दिन भी बंद

0
0
श्रीनगर 06 अप्रैल, कश्मीर घाटी में ताजा हिमपात, भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात आज दूसरे दिन भी बंद रहा। इस बीच लद्दाख क्षेत्र को कश्मीर से जोड़ने वाले राजमार्ग पर हिमपात की ताजा घटना के बाद से बर्फ साफ करने की कारवाई में बाधा उत्पन्न हो रही है।   

वहीं जम्मू क्षेत्र के ऐतिहासिक मुगल रोड पर भी बर्फबारी हुयी है। एक यातायात पुलिस अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग आज दूसरे दिन भी बंद है। उन्होंने बताया कि कुछ वाहनों को कल दोपहर में आगे जाने की इजाजत दी गयी थी लेकिन रामबन और रामसु के बीच भूस्खलन के बाद यातायात सेवा स्थगित कर दी गयी। उन्होंने बताया कि राजमार्ग बंद होने की वजह से सब्जियां और अन्य जरूरी वस्तुएं लेकर कश्मीर जा रहे सैकड़ों वाहन वाहन जम्मू,उधमपुर और नगरौटा में फंसे हुए हैं। सीमा सड़क संगठन के जवान लगातार मशीनों और लोगों की सहायता से सड़कों पर बर्फ हटाने के कार्य में लगे हुए हैं लेकिन लगातार बारिश और भूस्खलन की वजह से बर्फ हटाने के कार्य में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

शुंगलू समिति रिपोर्ट पर कांग्रेस ने सीबीआई की जांच और केजरीवाल का इस्तीफा मांगा

0
0
नयी दिल्ली 06 अप्रैल, आपराधिक मानहानि मामले में वकील की फीस को लेकर विवादों में घिरे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की दिक्कतें दिल्ली के तीनों निगमों के चुनावों से पहले सामने आयी शुंगलू समिति की रिपोर्ट में भ्रष्टाचार से जुड़े गंभीर आरोपों से और बढ़ सकती है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने रिपोर्ट की केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) से जांच कराने की मांग करते हुए श्री केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की है।



श्री माकन ने कहा कि श्री केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार के विरोध में दिल्ली कांग्रेस कल काला दिवस मनायेगी और सभी वार्डों में पार्टी के कार्यकर्ता धरना-प्रदर्शन करेंगे।




पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिल्ली सरकार के प्रशासनिक फैसलों में संविधान और प्रक्रिया से जुड़े नियमों के उल्लंघन की जांच के लिये पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) वी के शुंगलू की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित की थी।श्री माकन ने सूचना के अधिकार के तहत इस रिपोर्ट को हासिल किया है और 101 पृष्ठाें की रिपोर्ट में समिति ने श्री केजरीवाल की अगुवाई वाली दिल्ली सरकार पर सत्ता का बेजा इस्तेमाल कर कई फैसले करने पर सवाल उठाये है। श्री जंग ने पिछले साल सितम्बर में समिति का गठन किया था और कुल 440 निर्णयों से जुड़ी फाइलों को इसकी जांच के लिये सौंपा था। इनमें से 36 फाइलें निर्णय लंबित होने के कारण लौटा दी गयी थी जबकि 404 जांच के दायरे में थी। इस समिति के अन्य सदस्यों में पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एन गोपाल स्वामी और पूर्व मुख्य सतर्कता आयुक्त प्रदीप कुमार शामिल है। समिति का गठन पिछले साल 30 अगस्त को किया गया था।


श्री माकन ने आज संवाददाता सम्मेलन में रिपोर्ट का खुलासा करते हुए कहा कि इसमें बहुत गंभीर आरोप है । केजरीवाल सरकार पर रिपोर्ट में जमीन आवंटित , नौकरियों में भाई भतीजावाद और बिना सरकारी अनुमति के विदेशी दौरे पर सवाल उठाये गये है। उन्होंने कहा कि सरकार ने मंत्री के घर को गलत तरीके से पार्टी ऑफिस के तौर पर आवंटित कर दिया । सरकार के पास जमीन का अधिकार नहीं है तो उसके विधायक को किस कानून के तहत जमीन आवंटन किया गया। स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन की पुत्री को स्वास्थ्य मंत्रालय में पद देने के अलावा निकुंज अग्रवाल की नियुक्ति गलत तरीके से की गयी । मंत्री के साथ 42 लोगों को गलत तरीके से नौकरी दी गयी। 18 माह के दौरान 24 विदेशी दौरे किये गये और इनकी अनुमति नहीं ली गयी । उन्होंने कहा कि पार्टी ने सरकार से समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की है। 

समिति ने सरकार के प्रशासनिक प्रक्रिया संबंधी नियमों के उल्लंघन की जांच पड़ताल की और बड़ी संख्या में नियमों की धज्जियां उड़ाये जाने का खुलासा किया । रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिकारियों के सतर्क करने के बावजूद उनकी नहीं सुनी गयी। जांच में अधिकारियों की सलाह को श्री केजरीवाल की सरकार ने अनदेखा किया । दिल्ली के प्रशासनिक मुखिया होने के बावजूद उपराज्यपाल से या तो पहले अनुमति नहीं ली गयी अथवा निर्णय लेने के बाद मंजूरी ली गयी और सरकार ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर फैसले किये । 

रिपोर्ट में स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन की पुत्री को लेकर किये गये कई फैसलों पर सवाल किये गये है । इसके अलावा सरकार के शासकीय अधिकारों का दुरूपयोग कर अधिकारियों की तैनाती, तबादले और पार्टी के नेताओं से जुड़े करीबियों को विभिन्न पदों पर मोटे वेतन पर नियुक्त किये जाने का उल्लेख है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मिशन में श्री जैन ने अपनी पुत्री को “मिशन निर्देशक” नियुक्त किया। दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को आवास आवंटन में भी नियमों की धज्जियां उड़ायी गयीं। 

"समिति ने अपनी रिपोर्ट में श्री केजरीवाल की सरकार पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा है कि फैसले लेने में सरकार ने अधिकारों का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन किया । रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा में अधिकारी को नियुक्त करने में भी नियमों का उल्लंघन किया गया।

मोदी ने पार्टी की स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को दी बधाई

0
0
नयी दिल्ली 06 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर आज पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह “अभिमान” की बात है कि देश के सभी वर्गों ने पार्टी में विश्वास जताया है। श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा,“ भाजपा के स्थापना दिवस पर देश भर में काम कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति मैं आभार व्यक्त करता हूं।

” उन्होंने कहा,“ यह अभिमान की बात है कि देश के सभी वर्गों ने पार्टी में विश्वास जताया है। लोगों को धन्यवाद।” श्री मोदी ने कहा,“हम गर्व के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत को याद करते हैं जिन्होंने समाज की सेवा के प्रयास के तहत ईंट दर ईंट पार्टी का निर्माण किया है।” भाजपा के प्रमुख अमित शाह ने भी ट्वीट कर कहा,“पार्टी ने पिछले 37 सालों से राष्ट्र की सेवा में खुद को समर्पित कर दिया है।” उन्होंने कहा,“ पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के चलते अच्छे इरादों और वैचारिक नींव के साथ पार्टी आगे बढ़ रही है। मैं कार्यकर्ताओं के सामने नतमस्तक होता हूं।” गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व 1980 में भाजपा का गठन किया गया था। श्री वाजपेयी इसके पहले अध्यक्ष थे।

श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विमानों का संचालन शुरू

0
0

श्रीनगर 06 अप्रैल, कश्मीर में हुई बर्फबारी के बाद आज सुबह बंद किये गये श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से दोपहर बाद हवाई यातायात फिर से बहाल कर दिया गया। खराब मौसम के कारण सुबह सात उड़ानों को रद्द किया गया था। 

हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने  बताया कि ताजा बर्फबारी, बारिश और दृश्यता के खराब स्तर के बाद सुबह सात उड़ानों को रद्द किया गया था लेकिन दोपहर में दृश्यता के स्तर में सुधार होने के बाद विमानों के परिचालन की अनुमति दे दी गयी। 

उन्होंने कहा कि दृश्यता के स्तर में सुधार के बाद लगभग 37 विमानों ने हवाई अड्डे से उड़ान भरी। घाटी के इस एकलौते हवाई अड्डे से रोजाना श्रीनगर-दिल्ली और श्रीनगर-जम्मू की 44 उड़ानों का संचालन होता है। उल्लेखनीय है कि जनवरी में इस मौसम की पहली बर्फबारी के बाद से कई बार हवाई यातायात प्रभावित हुआ है। 

राष्ट्रपति ने वीरता पुरस्कार प्रदान किये

0
0
नयी दिल्ली 06 अप्रैल, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने देश के लिए प्राणों की बाजी लगाने वाले रण बांकुरों को आज वीरता पदकों से सम्मानित किया, राष्ट्रपति भवन में आयोजित रक्षा सम्मान समारोह के दूसरे चरण में एक कीर्ति चक्र , 13 शौर्य चक्र , 15 परम विशिष्ट सेवा पदक और दो उत्तम युद्ध सेवा पदक प्रदान किये गये। 

गोरखा रायफल के लांस हवलदार प्रेम बहादुर रेश्मी मगर को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया। तेरह शौर्य चक्रों में से चार मरणोपरांत दिये गये हैं। जम्मू कश्मीर पुलिस के हैड कांस्टेबल संजवान सिंह , राष्ट्रीय रायफल के नायब सुबेदार के वी सुब्बा रेडडी , एनएसजी के लेफि्टनेंट कर्नल निरंजन ई के और राष्ट्रीय रायफल के नायक गावडे पांडुरंग महादेव को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया।

लोकपाल मामले में जिम्मेदारी से भाग रही है सरकार : कांग्रेस

0
0
नयी दिल्ली 06 अप्रैल, कांग्रेस ने लोकपाल की नियुक्ति नहीं करने के लिए सरकार की आलोचना करते हुए आज कहा कि वह जिम्मेदारियों से बचना चाहती है इसलिए इस पद पर नियुक्ति के मामले में बहाने बना रही है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में संवाददाताओं से कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लोकायुक्त के नाम पर देश की जनता को खूब गुमराह किया है लेकिन पिछले तीन साल में इस पद पर नियुक्ति के बारे में एक भी प्रयास नहीं किया गया। 

उन्होंने कहा कि सरकार से जब इस पद पर नियुक्ति नहीं करने के बारे में पूछा जाता है तो उसका जवाब होता है कि इसमें कुछ तकनीकी कमियों को दूर किया जा रहा है और उसके बाद नियुक्ति कर दी जाएगी। सरकार की तकनीकी कमी सिर्फ यही है कि इसके चयन वाली समिति में विपक्ष का नेता होना जरूरी है लेकिन यहां विपक्ष के नेता की जगह उसे सिर्फ ‘लोकसभा में सबसे बड़े दल के नेता’ लिखना है। प्रवक्ता ने कहा कि सरकार सिर्फ बहाने बना रही है। वह जिम्मेदारी से भाग रही है इसलिए इस तरह के बहाने बना रही है। उन्होंने कहा कि सरकार जिस तरह से कई विधेयकों को धन विधेयक के रूप में पारित करा रही है इसी तरह वह यहां मनमानी कर रही है।

रूडी ने डायलिसिस लैब का किया उद्घाटन

0
0
नयी दिल्ली 06 अप्रैल, केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कौशल विकास योजना युवाओं में रोजगार की समस्या को दूर करने में बेहद कारगर साबित हो रही है। 

श्री रूडी ने यहां किंग्सवे कैम्प स्थित टेक महिंद्रा स्मार्ट अकादमी फाॅर हेल्थकेयर में डायलिसिस लेबोरेट्री का उद्घाटन करते हुए कहा कि पहले की सरकारों ने अपना ध्यान लोगों को डिग्रियां देने पर ही केन्द्रित रखा जबकि देश में ऐसे काफी स्नातक हैं जिनके पास रोजगार नहीं हैं। 
श्री मोदी ने इसे महसूस करते हुए कौशल को अत्यधिक महत्व प्रदान किया और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि टेक महिन्द्रा स्मार्ट एकेडमी के लड़के एवं लड़कियां न केवल भारत में बल्कि दुनिया में हर जगह स्वास्थ्य के क्षेत्र में कामयाबी हासिल करेंगे। 

उन्होंने कहा कि इस डायलिसिस लैब की शुरूआत होने से युवकों के लिए तकनीशियन के रूप में कौशल हासिल करने का मार्ग प्रशस्त होगा। इस अवसर पर श्री रूडी ने लास्ट माइल कनेक्ट प्रोजेक्ट के तहत 80 नयी साइकिलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह परियोजना मेट्रो स्टेशनों को सार्वजनिक साइकिल शेयरिंग प्रणाली के जरिए काॅलेजों को जोड़ने की ग्रीन राइड पहल है। यह स्मार्ट कार्ड आधारित प्रणाली है, जिसमें छात्रों को साइकिल दी जाती है ताकि वे विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन और जीटीबी नगर मेट्रो स्टेशन के बीच तथा दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर में उन साइकिलों का निःशुल्क इस्तेमाल कर सकें। डायलिसिस लेबोरेट्री की शुरूआत टेक महिन्द्रा लिमिटेड के काॅरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व प्रभाग - टेक महिन्द्रा फाउंडेशन की स्थापना के 10 साल पूरे होने तथा फाउंडेशन के 100 कौशल केन्द्रों की स्थापना के सिलसिले में की गयी है। इस अवसर पर आयोजित समारोह में टेक महिंद्रा लिमिटेड के कार्यकारी उपाध्यक्ष विनीत नायर और निदेशक राजलक्ष्मी राव तथा टेक महिंद्रा फाउंडेशन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. लवलीन कक्कड़ उपस्थित थीं।

केंद्र ने हमेशा बिहार की उपेक्षा की : जदयू

0
0
पटना 06 अप्रैल, जनता दल यूनाईटेड (जदयू) ने केंद्र सरकार पर बिहार की हमेशा उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुये आज कहा कि आगे बढ़े राज्यों को ही और आगे बढ़ाने की केंद्र की नीति से पीछे छूट गए राज्यों और लोगों का विकास प्रभावित हुआ है। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने यहां कहा कि बिहार हमेशा ही केंद्र की उपेक्षा का शिकार रहा है। आगे बढ़े राज्यों को ही और आगे बढ़ाने की केंद्र की नीति ने पीछे छूट गए राज्यों और लोगों का विकास प्रभावित किया। इसके बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीछे छूट गए सभी वर्गों के लोगों को ध्यान में रखकर काम करना शुरू किया है। 

प्रवक्ता ने कहा कि विकास की दौड़ में हाशिये पर छोड़ दिए गए बिहार में गरीबों, अल्पसंख्यकों, दलितों, पिछड़ों और सभी वर्गों की महिलाओं को ऊपर उठाने और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का पिछले वर्षों में जितना काम हुआ है, उतना किसी दूसरे राज्य में नहीं हुआ। इसके पीछे मुख्यमंत्री न्याय के साथ विकास की नीति है। आज बिहार में महिलाओं समेत इन सभी वंचित वर्ग के लोग सामाजिक-राजनीतिक फैसलों में निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं और पढ़ाई-लिखाई, रोजगार तथा उद्योग-व्यवसाय में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी कर रहे हैं। श्री प्रसाद ने कहा कि नीतीश सरकार में पहली बार पीछे छूट गए सभी वर्गों के लोगों को ध्यान में रखकर काम करना शुरू हुआ है। पिछड़ों-अति पिछड़ों, दलितों-महादलितों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं के लिए उनके द्वारा किये गए काम देशभर के लिए नजीर बने। कई राज्य बिहार में मुख्यमंत्री द्वारा किए गए कामकाज की अपने यहां नकल कर रहे हैं। श्री नीतीश कुमार केवल उच्च वर्ग को ऊपर उठाने की बजाय निचले तबके को ऊपर उठाकर विकास हासिल करने में विश्वास करते हैं।

देश को गरीबी मुक्त बनाने के लिए केन्द्र प्रतिबद्ध-रामकृपाल

0
0
गोपालगंज 06 अप्रैल, केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार देश के गांव को गरीबी से मुक्त करने के लिए मिशन अन्त्योदय योजना ला रही है जिसके तहत पचास हजार ग्राम पंचायत को गरीबी मुक्त किया जायेगा। 

श्री यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वर्ष 2019 तक चयनित इन पंचायतो को विभिन्न योजनाओं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, सहित सभी को एक ही में समाहित कर विकास किया जायेगा। प्रत्येक सांसद के लिये अपने अपने क्षेत्र के एक गांव को गोद लेकर आदर्श बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। लेकिन राज्य सरकार के सहयोग नहीं दिये जाने के कारण यह योजना विफल रही। इसलिए केन्द्र सरकार अन्त्योदय मिशन योजना को स्थानीय खामियों को दूर कर धरातल पर लाने जा रही है। 

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मार्च के अंत में बिहार के 26 जिलो के लिए 1063 किलोमीटर लम्बाई में सड़क बनाने के लिए 526 योजना तथा 129 पुल बनाने का 873 करोड़ रूपये राज्य सरकार को उपलब्ध करायी गयी। लेकिन राज्य सरकार ने इन सभी योजनाओ को अभी तक लम्बित रखे हुए है। उन्होंने शराबबंदी की चर्चा करते हुए कहा कि शराब बंदी पूरे प्रदेश में शत प्रतिशत विफल है। इसके लिए कड़े कानून तो बनाये गये। पहले काउन्टर डिलीवरी होता था लेकिन अब होम डिलीवरी हो रही है।
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images