Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

बिहार पर्यावरण एवं वन विभाग ने कथित मिट्टी घोटाले की शुरू की जांच

$
0
0

पटना 06 अप्रैल, बिहार के पर्यावरण एवं वन विभाग ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार के सदस्यों की जमीन से बिना निविदा के 90 लाख रुपये की मिट्टी खरीद घोटाले की जांच शुरू कर दी है ।

राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने आज बातचीत में कहा कि राज्य सरकार ने मीडिया में कथित मिट्टी घोटाले से संबंधित आ रही खबरों के संबंध में कोई जांच का आदेश नहीं दिया है। पर्यावरण एवं वन विभाग ने स्वत: विपक्ष के आरोपों के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

श्री सिंह ने कहा कि इस मामले से संबंधित संचिका को देखने के लिये उन्होंने मंगवायी है। इससे संबंधित संचिका उनके समक्ष आने के बाद ही कोई निर्णय लिया जायेगा। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधान मंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट किया, “मिट्टी घोटाले की सरकारी जांच लालू के परिवार को क्लीन चीट देने की साजिश है। नीतीश जी में हिम्मत है तो सर्वदलीय समिति से जांच करायें। किसी अधिकारी की हिम्मत है कि लालू परिवार के खिलाफ जांच करें। सरकार गिर जायेगी।” जू निदेशक ने स्वीकार किया कि मिट्टी का टेंडर (निविदा) नहीं हुआ क्योंकि वन विभाग में टेंडर नहीं होता है।

श्री मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “44 लाख की पांच लाख घन फुट मिट्टी एक हजार हाइवा से ढोया गया। इतनी मिट्टी मॉल के अलावा कहां से आ सकती है। लोगों को गोबर हटवाने के लिये पैसा खर्च करना पड़ता है । लेकिन, लालू जी ने सरकारी खर्च पर गोबर हटवा दिया । वाह रे लालू .. ।” 

इसी तरह भाजपा नेता ने फिर दूसरा ट्वीट किया, “बाप ने किया जानवारों के चारा का घोटाला, बेटों ने किया मिट्टी का घोटाला..।” 

उल्लेखनीय है कि भाजपा विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री मोदी ने आरोप लगाया है कि राजद अध्यक्ष श्री यादव के दोनों मंत्री पुत्र तेजप्रताप यादव, तेजस्वी यादव और उनकी पुत्री चंदा यादव जिस निजी कंपनी के निदेशक हैं उसी कंपनी की जमीन पर बिहार का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल बनाया जा रहा है, जिसके बेसमेंट से निकाली गई मिट्टी को बड़े पुत्र तेज प्रताप के पर्यावरण एवं वन विभाग के अधीन पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान को 90 लाख रुपये में बगैर निविदा के ही बेच दिया गया।

जन्म के पहले छह महीने में बच्चों को स्तनपान कराना जरूरी : आईसीडीएस

$
0
0
पटना 06 अप्रैल, बाल कल्याण क्षेत्र में प्रत्यनशील बिहार के एकीकृत बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) ने जन्म के पहले छह महीने में बच्चों को स्तनपान कराने की जरूरत पर बल देते हुये आज कहा कि इस अवधि में स्तनपान कराने से बच्चों को आवश्यक पोषक तत्व प्राप्त होने के साथ ही उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।


आईसीडीएस के निदेशक रमाशंकर प्रसाद दफ्तुआर ने आज यहां एक कार्यक्रम में कहा, “जन्म के पहले घंटे के अंदर और अगले छह माह तक बच्चे को स्तनपान कराना काफी महत्वपूर्ण है। इस अवधि में नवजात को पानी नहीं पिलाना चाहिए क्योंकि बच्चे को स्तनपान से ही सभी जरूरी पोषक तत्व मिल जाते हैं और उसे गर्मी के महीनों में भी अतिरिक्त पानी की जरूरत नहीं पड़ती।”



आईसीडीएस निदेशक ने कहा कि यह प्रमाणित हो चुका है कि विश्व के कई देश कुपोषण के कारण एक सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती का सामाना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सूक्ष्म-पोषक तत्वों की कमी का औसत एशिया तथा अफ्रीका में 11 प्रतिशत है, जो 2008-10 में आई वैश्विक आर्थिक मंदी से हुए नुकसान से काफी अधिक है। बच्चों के कमजोर विकास से सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर प्रभावित होती है। इसलिए बच्चों को स्तनपान कराने के प्रति महिलाओं को प्रेरित करने के लिए व्यापक स्तर पर जागरुकता अभियान चलाने की जरूरत है।

श्री दफ्तुआर ने इस दिशा में जागरुकता फैलाने में मीडिया के सहयोग को जरूरी बताया और कहा कि मीडिया ने लोगों के बीच अच्छी प्रथाओं के लिए जागरूकता फैलाने में काफी अहम भूमिका निभाई है और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों के लिए जागरूकता निर्माण करने में उनका सहयोग महत्वपूर्ण रहेगा।



निदेशक ने राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस 2015-16) का हवाला देते हुये कहा कि बिहार ने बाल स्वास्थ्य एवं राज्य के पोषण स्तर में महत्वपूर्ण प्रगति दर्ज की है। उन्होंने कहा कि जन्म के पहले एक घंटे में स्तनपान कराये जाने वाले तीन साल से कम उम्र के बच्चों की संख्या में नौ गुणा यानि वर्ष 2005-06 में यह संख्या महज चार प्रतिशत थी, जो वर्ष 2015-16 में 34.9 प्रतिशत पर पहुंच गई। उन्होंने कहा कि इस आंकड़े को शत-प्रतिशत तक ले जाने के लिए लोगों को जागरूक बनाना बेहद जरूरी है।



श्री दफ्तुआर ने बच्चों को स्तनपान कराये जाने के मामले में पिछले एक दशक में लगभग 30 प्रतिशत वृद्धि यानि प्रतिवर्ष करीब तीन प्रतिशत की धीमी रफ्तार रहने में जागरुकता की कमी के अलावा अन्य कारणों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि इस दिशा में धीमी प्रगति का एक बड़ा कारण लोगों में जागरुकता की कमी तो है ही। इसके अलावा अन्य फ्रंट पर बेहतर परिणाम के लिए सरकार अब मातृत्व लाभ और अन्नप्रासन जैसे कार्यक्रम शुरू करने जा रही है।

निदेशक ने केयर इंडिया के विभिन्न सर्वेक्षणों के आधार पर कहा कि आमतौर पर यह देखा गया है कि ठंड से लेकर गर्मी के महीने तक में सिर्फ स्तनपान के मामलों में 16 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं, 71 प्रतिशत से अधिक महिलाओं ने ठंड के महीनों (नवंबर एवं दिसंबर) में बच्चों को केवल स्तनपान कराने की बात स्वीकार की है। यह संख्या गर्मी के महीनों (मई एवं जून) में 55 प्रतिशत तक कम हुई है। 



उन्होंने कहा कि पिछले दशक के दौरान राज्य में प्रमुख भोजन प्रथाओं में सुधार हुअा है। एनएफएचएस के आंकड़ों के मुताबिक स्तनपान कराए गए छह माह से कम आयु के बच्चों की संख्या में लगभग दोगुनी वृद्धि हुई है, जो 2005-06 के 28 प्रतिशत से बढ़कर 2015-16 में 53.5 प्रतिशत पर पहुंच गई। हालांकि, माता-पिता अभी भी काल्पनिक बातों पर भरोसा करते हैं जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर अब भी जोखिम बना हुआ है। उन्होंने कहा कि प्राय: ऐसा देखा गया है कि माता-पिता गर्मी के महीनों में छह माह से कम आयु के बच्चों को पानी पिलाते हैं। ऐसा करके वे संक्रमण का खतरा बढ़ाते हैं जिससे छोटी अवधि और लंबी अवधि के दुष्परिणाम हो सकते हैं। 



इस अवसर पर डॉ. सुरेंद्र कुमार, एसपीओ (बाल स्वास्थ्य), राज्य स्वास्थ्य समितिय डॉ. प्रबीर मोहराना, क्वालिटी एश्योरेंस स्पेशलिस्ट (आरएमएनसीएएच) और डॉ. सेबांती घोष, कार्यक्रम निदेशक, एलाइव एंड थ्राइव ने भी जन्म के छह माह तक बच्चों को केवल स्तनपान कराने के महत्व पर जोर दिया।

भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी : मोदी

$
0
0

साहेबगंज 06 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार एवं कालेधन के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का संकल्प दुहराते हुए आज कहा कि गरीबों को लूटने वालों को उनका पैसा लौटाना पड़ेगा। श्री मोदी ने झारखंड के साहेबगंज में गंगा नदी पर फोर लेन पुल का शिलान्यास, 311 किलोमीटर लंबे गोविन्दपुर-जामताड़ा-दुमका-साहेबगंज हाईवे का लोकार्पण, साहेबगंज में गंगा नदी पर बंदरगाह का शिलान्यास, साहेबगंज जिला न्यायालय परिसर में 90 किलो वाट एवं सदर अस्पताल साहेबगंज में 70 किलोवाट सौर ऊर्जा यूनिट का लोकार्पण समेत अन्य कार्यक्रमों का लोकापर्ण रिपीट लोकापर्ण करते हुये कहा, “भ्रष्टाचार और कालाधन के खिलाफ मेरी लड़ाई जारी रहेगी और जिन्होंने गरीबों को लूटा है उन्हें उनका पैसा लौटाना पड़ेगा। इसके लिये एक के बाद एक कदम उठाता रहूंगा।” 

प्रधानमंत्री ने कहा कि साहेबगंज की धरती पर एक साथ शत धारा विकास योजनाओं का शिलान्यास हो रहा है। संथाल परगना के इस इलाके में इतनी बड़ी विकास योजनाओं का एक साथ शुरू होना शायद आजादी के बाद किसी एक कार्यक्रम में सबसे अधिक होगा, ऐसा मेरा विश्वास है। श्री मोदी ने विकास की प्रतिबद्धता को दुहराते हुए कहा, “पूरे संथाल इलाके में लोगों का भला करना है। समस्या का समाधान करना है। गरीब से गरीब पिछड़े भाई-बहनों की जिन्दगी में बदलाव लाना है तो एक ही उपाय है विकास। जितनी तेजी से संथाल इलाके का विकास होगा उतनी तीव्रता से हम लोगों की जिन्दगी बदलने में सफल होंगे।” उन्होंने कहा कि झारखंड और बिहार के बीच गंगा नदी पर बनने वाले इस पुल से दो राज्यों के दिल आपस में जुड़ेेंगे। यह पुल न केवल दो राज्यों को जोड़ेगा बल्कि विकास के नये द्वार खोलेगा। इस पुल की बदौलत झारखंड पूर्वी भारत के साथ सीधा जुड़ जायेगा।”

श्री मोदी ने मंच पर मौजूद केन्द्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा, “गडकरीजी ऐसे मंत्री हैं जो समय सीमा के अंदर काम कराने में कुशल हैं और उन्हें पक्का विश्वास है कि आज होने वाले शिलान्यास योजनाओं के लिये जिस दिन लोकार्पण की तारीख तय होगी उससे पहले यह काम पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से इस क्षेत्र के नौजवानों को रोजगार मिलेगा और उनका कौशल विकास होगा और बाद में यहां के नौजवानों की मांग दूसरी जगह भी होगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि साहेबगंज से गोविन्दपुर तक जिस सड़क का लोकार्पण हुआ है वह लोगों के लिए विकास की नई राह साबित होगा। पहले साहेबगंज से गोविन्दपुर जाने में दस से 14 घंटे का समय लगता था लेकिन अब पांच से सात घंटे में लोग गोविंदपुर पहुंच सकेंगे। उन्होंने कहा कि मां गंगा झारखंड को दुनिया से सीधा जोड़ने का मार्ग बन रही है। साहेबगंज में गंगा नदी पर बंदरगाह बन जाने से झारखंड से कोयला समेत अन्य पैदावार विश्व के बाजार में सीधे पहुंच सकेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने कार्य काल में स्वर्णिम चतुर्भुज योजना और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना शुरू की थी जिसके माध्यम से पूरे देश को गांवों से जोड़ने में मदद मिली है।

श्री मोदी ने कहा कि देश में पहले से हाईवे, एयरवे और रेलवे था लेकिन अब वाटरवे पर काम चल रहा है। जलमार्ग से पर्यावरण को सुरक्षित रखते हुये नदियों के माध्यम से कम खर्च में माल की ढुलाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस वाटरवे के जरिये झारखंड बंगाल की खाड़ी से जुड़ सकेगा।

प्रधानमंत्री ने झारखंड में डेयरी उद्योग को बढ़ावा देने के लिये मुख्यमंत्री रघुवर दास को बधाई देते हुये कहा कि डेयरी के साथ मधुमक्खी पालन भी जोड़ दिया जाये तो कृषकों को बेहतर आमदनी होगी वहीं पशुपालन से भी उन्हें ताकत मिलेगी। शहद का वैश्विक बाजार है और कृषक डेयरी के साथ शहद उत्पादन का भी काम कर सकते हैं। इससे उन्हें हर माह अच्छी आमदनी हो सकती है। उन्होंने कहा कि पूरे संथाल इलाके का इससे भाग्य बदल सकता है। डेयरी के काम में गुजरात काफी आगे है और झारखंड को गुजरात से हरसंभव सहयोग दिलायेंगे।

श्री मोदी ने कहा कि 02 अक्टूबर 2015 को झारखंड का खूंटी पहला सौर न्यायालय बना था और उस कार्यकम में उन्हें आने का मौका मिला था। झारखंड सरकार ने सौर उर्जा को बढ़ावा देने के लिये अच्छी पहल की है। देश में 100 गीगावाट सौर उर्जा उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि अभी भी कुछ परिवार घरों में बिजली कनेक्शन नहीं लेना चाहते हैं इसलिये वैसे परिवारों को बैट्री चालित लैम्प देने का बीड़ा उठाया है ताकि बच्चे अपनी पढ़ाई कर सकें। उन्होंने कहा कि सोलर पम्प भी लगाने का काम किया जा रहा है और केंद्र के साथ झारखंड सरकार भी इन कार्यों में कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। देश में एलईडी बल्ब अभियान के कारण 11 हजार करोड़ रुपये से अधिक की बचत हुई है।

प्रधानमंत्री ने पहाड़िया विशेष बटालियन गठन करने के मौलिक चिन्तन के लिये मुख्यमंत्री को बधाई देते हुये कहा कि इसके लिये योग्यता में भी छूट दी गयी है जिसके कारण आज ये पहाड़िया बेटियां मुख्यधारा से जुड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि इन बच्चियों का आत्मविश्वास उनकी शान और ताकत बन गयी है और यह कदम नये भारत की नींव बनाने वाला है।

श्री मोदी ने कहा कि हाशिये पर खड़े पहाड़ियों की पिछली चार पीढ़ियों को शिक्षा प्राप्त करने का अवसर नहीं मिला लेकिन आज इनका जीवन धन्य हो गया। उन्होंने कहा कि गरीब से गरीब भी भारत की विकास यात्रा से जुड़ गया और यह नये भारत की नींव बनाने वाला है। उन्होंने कहा कि सखी मंडल महिला को मोबाईल फोन देते समय उन्होंने उनसे एेप के सम्बन्ध में जानना चाहा और अति पिछड़ा इस संथाल इलाके की महिलायें उन्हें एेप और भीम एेप सिखाने लगी हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने संसद के मित्रों को बतायेंगे कि देश में डिजिटल इंडिया की क्रांति हो रही है और इसमें सभी भागीदार बन रहे है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो गुजरात के सबसे सुदूर इलाके कपरारा गये थे। वहां डेयरी में दूध पहुंचाने वाली महिलायें मोबाईल से उनका फोटो खींच रही थीं तभी मैंने पूछा कि आप इस फोटाे का क्या करेेंगी तो उन महिलाओं ने जवाब दिया कि इस फोटो को अपलोड करेंगे। यह सुनकर मैं हैरान रह गया। भारत के सामान्य लोगों में भी आधुनिक विज्ञान को समझने की क्षमता है। डिजिटल क्रांति के इस अभियान को सफल बनाने में झारखंड सरकार भी सहयोग कर रही है ।

श्री मोदी ने कहा कि भारत का गरीब से गरीब व्यक्ति भी आज सम्मान के साथ जीना चाहता है। उन्हें केवल अवसर चाहिये, वह अपना भाग्य लिखने के लिये तैयार हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद वह देश के कुछ नौजवानों से मिले थे और उन नौजवानों ने कहा कि अब ईमानदारी का युग है और हम बेईमानी का कोई कारोबार नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं में यह भावना देश के लिये शुभ संकेत है। नौजवान अब सुख-चैन की जिन्दगी जीना चाहते हैं। वर्ष 2022 में देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने वाले हैं और जो लोगों ने देश स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जेल गये, शहीद हुये, उन लोगों ने देश के लिये जो सपना देखा उसे पूरा करने के लिये हरेक देशवासी कुछ करने का एक-एक संकल्प ले तो हिन्दुस्तान अगले पांच वर्ष में सवा सौ करोड़ कदम आगे बढ़ जायेगा ।

प्रधानमंत्री ने जल मार्ग विकास परियोजना के तहत गंगा नदी पर वाराणसी और हल्दिया के बीच 1380 किलोमीटर लम्बे जलमार्ग की भी आधारशिला रखी। इसके निर्माण से मालवाहक जहाज सुगमता से यहां आ जा सकेंगे। विश्व बैंक के तकनीकी और वित्तीय मदद से बनने वाली इस परियोजना पर कुल 5369 करोड़ रूपए खर्च होंगे। परियोजना के पूरा होने पर 1500 टन से 2000 टन तक के वजनी जहाज़ के व्यावसायिक परिवहन की सुविधा सुलभ हो सकेगी। परियोजना के अंतर्गत नदी पर बंदरगाह, रो.रो टर्मिनल, नदी सूचना तंत्र, चैनल मार्किंग, नेविगेशनल लॉक, रिवर ट्रेनिंग और संरक्षण कार्य प्रस्तावित हैं। 

श्री मोदी ने गुमला की इलिमा कुमारी, सुनीता बंग, लालिड़ी कुमारी असुर, लातेहार की शांति कुमारी और गोड्डा की उषा कुमारी को पहाड़िया विशेष बटालिन के आरक्षी का नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इसके अलावा साहेबगंज की मीणा देवी, जमशेदपुर की उर्मिला सोरेन, रांची की आर. टोप्पो, खूंटी की सुनीता कश्चय, सखी मंडल महिला को एक -एक स्मार्टफोन प्रदान किया । 

इस अवसर पर केन्द्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं जहाज रानी मंत्री नितिन गड़करी ने अपने मंत्रालय की उपलब्धियों की चर्चा करते हुये कहा कि साहेबगंज में गंगा नदी पर फोर लेन के पुल का निर्माण पूर्व से पश्चिम को जोड़ने वाला होगा। उन्होंने कहा कि साहेबंगज में बंदरगाह के निर्माण से यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा तथा पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की उपलब्घियों की चर्चा करते हुये कहा कि आदिवासियों के विकास के लिये 18 हजार करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है। इसके अलावा वन बंधु योजना से भी आदिवासी क्षेत्रों का विकास किया जायेगा । उन्होंने कहा कि तीन वर्ष में संतालपरगना को पिछड़ा से विकसित प्रमंडल बनाने का काम किया जायेगा ।

आईएस को नष्ट करेगा अमेरिकी गठबंधन सेना : ट्रम्प

$
0
0
वाशिंगटन, 06 अप्रैल, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि अमेरिकी गठबंधन सेना आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) को नष्ट करके सभ्यता को संरक्षित करेगी। श्री ट्रम्प ने जॉर्डन के किंग अब्दुल्लाह के साथ व्हाइट हाउस में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कल कहा कि आईएस को नष्ट किया जाएगा। 

उन्होंने कहा 'किंग अब्दुल्लाह आईएस के खिलाफ लड़ाई लड़ने तथा उसे हराने वाले एक नेता के रूप में जाने जाते हैं।'गौरतलब है कि आईएस को समाप्त करने के लिए ट्रंप प्रशासन ने पहले ही योजना तैयार की है। इस संबंध में अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने पेंटागन की प्रारंभिक रिपोर्ट ह्वाइट हाउस को सौंप चुके हैं।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 07 अप्रैल

$
0
0
उज्वला योजना मे विधायक ने वितरित किए गेस कनेक्शन

jhabua-news
पारा-- जिला थोक उपभोक्ता भण्डार झाबुआ ने आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री उज्वला योजना के अंर्तगत रामा विकास खण्ड के पारा क्षेत्र के हितग्राहीयो को निःशुल्क गेस कनेक्शन वितरित किए। जिला थोक उपभोक्ता भण्डार झाबुआ ने आज ग्राम पंचायत पारा के मांगलिक भवन मे वृहद कार्यक्रम का आयोजन करते हुए पेटलावद विधानसभा क्षेत्र के रामा विकास खण्ड के पारा क्षेत्र के ग्राम पंचायत दोलतपुरा के बेहडवी, ग्राम पंचायत बावडी के दात्याघाटी, ग्राम पंचायत बलोला, ग्राम पंचायत रातिमाली, ग्राम पंचायत पारा व रातिमाली गोमला के 43 महिला हितग्राहीयो को समपुर्ण गेस कनेक्शन गेस टंकी, चुल्हा रेग्युलेटर  सहीत गेस नली का वितरण कार्यक्रम के दोरान क्षेत्र कि विधायक सुश्री निर्मला भुरिया के कर कमलो द्वारा  किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही विधायक सुश्री भुरिया ने देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिह चोहान सरकार के द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो व योजनाओ को उपस्थित जन समुदाया को विस्तार से बताया व कहा की देश के इतिहास मे आज तक किसी सरकार ने किसानो गरिबो व जनहित के लिए कई योजनाए चलाई हे। वे दिन रात देश का विकास किस तरह हो इसी के लिए सोचते हे। उज्वला गेेस योजना भी इसी तरह महिलाओ के लिए हे देश कि महिलाए सदीयो से लकडी से चुल्हा जला कर व फुंक फुंक कर अपना स्वास्थ्य खराब कर रही थी महिलाओ के स्वास्थ्य को दृष्टीगत रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उज्चला गेस योजन बनाई जिसमे गरीबी की रेखा के निचे जिवन यापन करने वाले परिवार की महीलाओ को मुफ्त मे गेस कनेक्शन देने का काम किया जा रहा हे। ताकी गरीब परिवार की महीलाओ के स्वास्थ्या पर प्रतिकुल प्रभाव न पडे। इससे पुर्व भजापा नेता व समाजसेवी प्रकाश छाजेड ,मार्केटीग सोसायटी अध्यक्ष सोमसिह सोलंकी, दिलीप डावर ने भी उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार की विभिन्न योजनाए बताई। जिला थोक उपभोक्ता भण्डार के अधयक्ष अनोखीलाल मेहता ने स्वागत भाषण देते हुए कहा की समनवय के साथ प्रयास करते हुए अच्छे लोगो को हमेश सहयोग करे। इससे पुर्व उपस्थित अतिथीयो का स्वागत पुष्पमाला से किया गया। इस अवसर पर भाजपा पारा मण्डल अध्यक्ष ओकारसिह डामोर, मण्डल महामंत्री अमृत राठोर, जिला थोक उपभोक्ता भण्डार के प्रंबधक लोकेन्द्र सिह राठोर, जिला सहकारी केन्दीय बेक् के संचालक सहकार भारती के राष्ट्रीय सदस्य संजय श्रीवास, जिलाध्यक्ष गणेश प्रजापत, राजेश पारगी,सरदारसिह डावर, सेकु रावत,वेस्ता बामनिया,दिलीप डावर, बसंत परमार,कुंजर सिह रावत सहीत क्षेत्र के कई पंच सरपंच भाजपा कार्यकर्ता सहीत गणमान्य नागरीक व हीतग्राही उपस्थित थे।


बिजली की दरों में वृद्धि को लेकर कांगे्रस ने किया धरना-प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम एसडीएम को सोंपा ज्ञापन

jhabua news
झाबुआ । प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष श्री अरूण यादव के निर्देश पर 7 अप्रैल 2017 को जिला मुख्यालय पर कांग्रेसजनों द्वारा एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता एवं कार्यवाहक अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया के नेतृत्व में महामहीम राज्यपाल महोदय के नाम एसडीएम बालोदियाजी को ज्ञापन सोंपा गया। ज्ञापन का वाचन जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रकाश रांका ने किया। आज पूर्वाहन 11 बजे से कांग्रेसजन स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर इकट्ठा हुए तथा वहां से कांग्रेस के झंडे के साथ दोपहिया वाहन पर जिला मुख्यालय पर पहुंचकर जमकर धरना प्रदर्शन कर विद्युत नियामक आयोग द्वारा विद्युत की बढाई गई दरों के विरोध में प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने कहा कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बिजली की दरों में भारी वृद्वि की गई है जिससे आम जनों एवं किसानों का जीना दुभर हो गया है। बिजली वितरण कंपनियों एवं विद्युत नियामक आयोग द्वारा प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं के साथ दरे बडाकर करोडों रूप्ये की खुली लुट की जा रही है। बिजली की दरें बडाने के साथ-साथ भारी-भरकम बिजली के बिल आम उपभोक्ताओं एवं किसानों को थोपे जा रहें है जिससे की वे परेशानी अनुभव कर रहें है। कई लोगों के बिजली के बिल ना भरने पर उनके कनेक्शन काटे जा रहें है साथ ही वसुली के नाम पर उनका सामान जब्त किया जा रहा है जिसका कांग्रेस पूर्ण रूप् से विरोध करती है। जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया ने कहा कि विद्युत नियामक आयोग एवं भाजपा सरकार द्वारा बार-बार बिजली की दरों में वृद्वि से लोगों को काफी परेशानियो का सामना करना पड रहा है। किसानों को सबसे ज्यादा 13.32 प्रतिशत, उद्योगों को 5 प्रतिशत और घरेलु बिजली 7.8 प्रतिशत महंगी प्रदान की जा रही है जो पूर्ण रूप से अनुचित है। बिजली की दरों में वृद्धि के अलावा फिक्स चार्ज, मीटर किराया, फयुल चार्ज, एनर्जी चार्ज जैसे तरह-तरह के चार्ज वसुलें जा रहें है एवं फिक्स चार्ज में भी बडोत्तरी कर बिजली के बिलों में बेतहाशा वृद्धि की जा रही है। जिला कांग्रेस, ब्लाॅक कांग्रेस, शहर कांग्रेस, किसान कांग्रेस ने नियामक आयोग द्वारा बिजली की दरो में हुई अप्रत्याशित वृद्धि का विरोध करती है तथा ओर किसानों और आम जनता को हो रही परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश सरकार से मांग करती है कि तत्काल बिजली की दरों में की गई वृद्धि को वापस ले जिससे आमजनों को राहत मिलें। अगर सरकार द्वारा बडी हुई दरें वापस नहीं ली जाती है तो कांग्रेस आमजनता के हक के लिए सडकों पर उतरने से भी नहीं चुकेगी। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर ने किया एवं आभार शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष गौरव सक्सेना ने माना। इस अवसर पर  पूर्व विधायक जेवियर मेडा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य रूपसिंह डामोर, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष विजय पांडे, जिला महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव शायरा बानो, महिला ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष मालू डोडियार, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रामा केमता डामोर, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट, आचार्य नामदेव, महिला नेत्री बेबी बारिया, लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाबोर, पूर्व जनपद अध्यक्ष शंकर भूरिया, आदिवासी विकास परिषद अध्यक्ष विजय भाबोर, पार्षद अविनाश डोडियार, धुमा डामोर, रसीद खान, वरूण मकवाना, कांग्रेस नेता बबलु कटारा, ऋषी डोडियार, गोपाल शर्मा, प्रशंात बामनिया, अजीतसिंह बैस, फतेहसिंह, जोगडिया भाई, कालु भाई रेहंदा, वरसिंह सरपंच रोटला, छगन सरपंच, थावरिया रूपसिंह, भारू मावी, तेरसिंह परवट, जहीर खाॅन, राजेश डामोर, सहित कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

शहर कांग्रेस ने किया भाजपा स्‍थापना दिवस के शासकीय कार्यालय में मनाए जाने का विरोध
  • कलेक्‍टर से की दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग

झाबुआ । भाजपा के वार्ड क्रमांक 18 के पदाधिकारियों ने आज अपनी पार्टी का स्‍थापना दिवस शासकीय पशु चिकित्‍सालय परिसर कार्यालय में मनाया। भाजपा द्वारा शासकीय विभाग में अपनी पार्टी का स्थापना दिवस मनाए जाने पर शहर कांग्रेस कमेटी ने कडे शब्‍दो में निंदा की है। शहर कांग्रेस अध्‍यक्ष बंटु अग्निहोत्रीए कार्यवाहक अध्‍यक्ष गौरव सक्‍सेनाए प्रवक्‍ता साबीर फिटवेल एवं  पार्षद अविनाश डोडियारए वरूण मकवानाए रशीद खॉनए धुमा डामोर ने संयुक्‍त विज्ञप्ति जारी कर कहा कि किसी भी पार्टी विशेष का निजी कार्यक्रम शासकीय विभागों के परिसरों में मनाना असंवैधानिक है। शहर कांग्रेस ने इसे गंभीरता से लेते हुए कहा कि क्‍या यह कार्यक्रम पशु चिकित्‍सालय के अधिकारियों की सहमति से मनाया गया। यदि यह कार्यक्रम उनकी सहमति से हुआ है तो किस आधार पर उन्‍होने सहमति दी। और यदि सहमति के बिना यह कार्यक्रम हुआ है तो शासकीय कार्यालय में यह कार्यक्रम कैसे आयोजित किया गया। इसकी कलेक्‍टर महोदय से जांच कर दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने की  मांग की है। शहर कांग्रेस ने इसे जिला कांग्रेस कमेटीए प्रदेश कांग्रेस कमेटी को पूरी जानकारी से अवगत कराया है तथा उनसे भी इस मामले में राज्‍यपाल महोदय से शिकायत कर दोषियों के विरूद्ध दंडात्‍मक कार्यवाही की मांग की गई है।

झाबुआ में आज से मिलना शुरू होगी दीनदयाल थाली,

झाबुआ । आज 7 अप्रैल से झाबुआ जिले में दीनदयाल रसोई योजना की शुरूआत हो गई है, पहली दीनदयाल रसोई की शुरूआत मुख्य अतिथि   विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल, नगरपालिका अध्यक्ष श्री धनसिंह बारिया, कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना, सीएमओ नगरपालिका झाबुआ, श्री निगवाल, जनप्रतिनिधि एवं आम जन की उपस्थिति में हुई। प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री शिविराज सिंह चैहान ने ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में लाईन प्रसारण के माध्यम से आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि दीनदयाल रसोई में सिर्फ 5 रूपए में खाना उपलब्ध कराया जाएगा, इस रसोई को खोलने का उद्देश्य शहरो में दूरदराज के गांवों और दूसरे राज्यों से आए मजदूरों के अलावा गरीबों को कम कीमत पर पौष्टिक खाना देना है। इसके पहले चरण की शुरूआत में आज 7 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर दीनदयाल रसोई योजना की शुरूआत कर दी गई है। सरकार की कोशिश है कि हर जिला मुख्यालय में कम से कम एक दीनदयाल रसोई जरूर हो लेकिन बडा शहर है तो वहां एक से ज्यादा दीनदयाल रसोई खोली जा सकती है। दीनदयाल योजना की 5 रूपए की इस थाली में 4 रोटी, एक सब्जी और दाल शामिल होगी, हालांकि ये थाली सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक ही मिलेगी।

वर्षा प्रारंभ होने तक नलकूप खनन प्रतिबंधित, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सक्सेना ने किया आदेश पारित
   
झाबुआ । जिले में भूमिगत जलस्तर में लगातार कमी होने एवं आगामी ग्रीष्म ऋतु में ओर अधिक पेयजल की कमी व लोकहित को दृष्टिगत रखने हुए मध्यप्रदेश पेयजल परीक्षण अधिनियम 1986 की धारा 3 के तहत सम्पूर्ण झाबुआ जिले को जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित किया जा कर उक्त अधिनियम की धारा 6 के अंतर्गत नलकूप खनन को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सक्सेना ने प्रतिबंधित कर दिया है। यह आदेश 30 जून 2017 तक अथवा वर्षा में विलम्ब हुआ तो वर्षा प्रारंभ होने तक लागू रहेगा। जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित होने के कारण निम्नानुसार प्रतिबंध रहेगे। जिले के समस्त सार्वजनिक पेयजल स्त्रोतो से कोई भी व्यक्ति सिंचाई औद्योगिक प्रयोजन, किसी अन्य प्रयोजन के लिये जल का उपयोग बिना अनुमति नही करेंगे। नलकूप खनन एवं निजी नल कनेक्शन कार्य बिना अनुमति नही किया जावेगा। विशेष परिस्थितियों में निजी नलकूप खनन एवं निजी नल कनेक्शन की विधिवत अनुमति हेतु आवेदन-पत्र संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्धारित प्रारूप में मय चालान फीस रू, 50/- बैंक में जमा कर प्रस्तुत किए जाएगे। जो पेयजल परीरक्षण अधिनियम 1986 में अंकित शर्तो के अधीन परीक्षण पश्चात अनुमति दे सकेगे। आदेश का उल्लघ्ंान करने पर उल्लघंनकर्ता को 02 वर्ष का करावास या रूपये 2000/ के अर्थदण्ड या दोनो से दण्डनीय किया जा सकेगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा ।

अब बीपीएल सूची की बजाय एसईसीसी द्वारा चिन्हित 7 अभाव स्तर के आधार पर हितग्राहियों को मिलेगा शासकीय योजनाओ का लाभ

झाबुआ । शासन द्वारा ग्राम पंचायत एवं नगरीय क्षेत्र अंतर्गत अतिगरीब परिवारो के चिन्हांकन के लिए एसईसीसी द्वारा चिन्हित 7 अभाव स्तर के आधार पर शासकीय योजनाओ का लाभ हितग्राहियो को दिया जाएगा । अब तक शासन की अधिकांश योजनाओ का लाभ बीपीएल सूची के आधार पर दिया जाता था । इस कारण कुछ अभाव ग्रस्त जरूरतमंद परिवार शासन की योजनाओ का लाभ लेने से वंचित रह जाते थे । इसलिए शासन द्वारा अब 7 अभाव स्तर के आधार पर योजनाओ का लाभ देने का निर्णय लिया गया है । जिसमें - 1. ऐसा परिवार जिसके एक या एक से कम कमरे हो, कच्ची दीवार और कच्ची  छत वाले घर में रहने वाले परिवार। 2. जिस परिवार में 18 से 59 वर्ष उम्र के बीच का कोई वयस्क सदस्य न है ।    3. महिला मुखिया का परिवार जिसमें 16 से 59 वर्ष उम्र का कोई वयस्क पुरूष  सदस्य न है । 4  दिव्यांग सदस्य का परिवार जिसमें कोई अन्य वयस्क सक्षम सदस्य न हो ।
5  अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति परिवार। 6 परिवार जिसमें 25 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी साक्षर सदस्य न हो । 7 भूमिहीन परिवार जो कि अपनी आय का एक बडा हिस्सा शारीरिक श्रम से  अर्जित करते है ।

दीनदयाल रसोई के लिए गेहू चावल आवंटित

झाबुआ । दीनदयाल  रसोई योजनान्तर्गत नगरीय क्षेत्र झाबुआ में 5 रूपये प्रति थाली के मान से हितग्राहियो को पका हुआ भोजन वितरण करने के लिये अप्रैल 2017 तथा मई 2017 दो माह हेतु कुल गेहूॅ 120 क्विंटल व चावल 30 क्विंटल का आवंटन शासन से प्राप्त हुआ है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद झाबुआ को नगर पालिका झाबुआ में दीनदयाल रसोई योजनान्तर्गत हितग्राहियो को 5 रूपये प्रति थाली के मान से पका हुआ भोजन उपलब्ध कराने के लिये रियायती दर पर गंेहूं 120 क्विंटल व चावल 30 क्विंटल माह अप्रैल 2017 तथा मई 2017 हेतु कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना द्वारा आवंटित किया गया है।


सुरक्षा जवान भर्ती केम्प 11 अप्रैल से 16 अप्रैल 2017 तक

झाबुआ । भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं एस.आई.एस. इंडिया लिमिटेड नीमच के द्वारा भर्ती केम्प शिविर का आयोजन 11 अप्रैल से 16 अप्रैल तक झाबुआ जिले में किया जाएगा । जिसमें बेरोजगार अभ्यार्थियो को रोजगार प्रदाय करने हेतु एस.आई.आई.एस. इंडिया लिमिटेड के द्वारा 11-4-2017 को शासकीय उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक विधालय पेटलावद में, 12 अप्रैल को शासकीय उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय राणापुर में 13 अप्रैल को शासकीय उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय थांदला में 14 अप्रैल को उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय रामा में 15 अप्रैल 2017 को शासकीय उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय झाबुआ में एवं 16 अप्रैल 2017 को शासकीय उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय मेघनगर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा । आयोजन का समय सुबह 10 बजे से शाम 04 बजे तक रहेगा। रोजगार मेले में अभ्यार्थियो जिनकी योग्यता 10 वी उत्र्तीण या अनुत्तीर्ण हो एवं 20 से 35 वर्ष की आयु हो तथा लम्बाई न्यूनतम 168 से,मी, हो वो आवेदन कर सकते है । चयन के बाद अभ्यर्थी  प्रशिक्षण प्राप्त कर राष्ट्रीयकृत बैंक व औद्योगिक प्रतिष्ठानो जैसे स्टेट बैंक, पंजाब बैंक, सोलर प्लाट अम्बुजा सीमेन्ट रिलाइन्स कार्पोरेशन टाटा बिरला खजुराहो के किले प्रीतमपुर, आयसर कंपनी इन्दौर और दिल्ली तथा गुडगााव हीरोहोन्डा कंपनी में 8 हजार रूपये से 12 हजार रूपये के मासिक वेतन पर कार्य कर सकेगे । बेरोजगार अभ्यर्थी 10 उत्तीर्ण या अनुत्तीर्ण हो अंकसूची की छाया प्रति 2 फोटो रजिस्ट्रेशन शुल्क 200- के साथ भर्ती केम्प में उपस्थित हो सकते है ।

झाबुआ जिले के आदिवासी वित्त विकास निगम एवं अंत्व्यावसायी को भोपाल में सम्मानित किया गया

झाबुआ ।  जिले में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लिए आदिवासी वित्त विकास निगम एवं अंत्व्यावसायी द्वारा स्वरोजगार योजना में 101 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने पर भोपाल में अंत्व्यावसायी विभाग के सीईओ श्री मण्डलोई एवं आदिवासी वित्त विकास निगम के फील्ड इन्सपेक्टर श्री दिनेश श्रीवास्तव को भोपाल में श्री अशोक शाह प्रमुख सचिव अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति विभाग म.प्र. शासन द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

अपहरण का अपराध पंजीबद्ध
        
झाबुआ ।  फरि. जवका पिता नाहरसिंह मोहनिया उम्र 75 साल नि. डाबतलाई ने बताया कि अपहर्ता दितु पुत्री मांगीया मोहनिया उम्र 17 साल घर से कपडे सिलवाने के लिये रानापुर बाजार गयी थी जिसे आरोपी राकेश पिता गोपाल भूरिया नि. दोतड ने बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रं. 125/17 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गयज्ञं

दुर्घटना का अपराध पंजीबद्ध
        
झाबुआ । आरोपी मोगजी पिता वेस्ता गरवाल उम्र 40 वर्ष नि. सोयला ने तीन पहिया साईकिल को लापरवाही पूर्वक धक्का मारा जिससे फरि. रमेश पिता जितरा भरिया नि. सोयला का लडका सुनिल गिर गया जिससे चोंट आयी। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रं. 129/17 धारा 337 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ट्रेन से गीरने पर अज्ञात की मोत
       
झाबुआ । अज्ञात पुरूष उम्र 45 साल करीबन की ट्र्ेन से गिरने से आई चोंट के कारण मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना मेघनगर में मर्ग क्रं. 15/17 धारा 174 जा.फौ. में कायमी कर विवेचना मे लिया गया

संघर्षशील कलाकारों के असल जीवन की कहानी है ‘बाॅलीवुड डायरीज़’

$
0
0
bollywood-diries
संघर्षशील कलाकारों के असल जीवन को पर्दे पर उतारने जा रहे निर्माता डाॅ. सत्तार दीवान फिल्म ‘बाॅलीवुड डायरीज़’ के द्वारा । पेशे से चिकित्सक (मशहूर फार्मा राजस्थान औषधालय फेम) डाॅ. दीवान ने बाॅलीवुड का सच सामने लाने की पूरी-पूरी कोशिश की। आखिर सच सामने लाने का प्रयास किसलिए किया डाॅ. सत्तार ने ? डाॅ. सत्तार कि वास्तविकता उनका जवाब और सच्चाई जानकर मैं बहुत असमंजस मंे खोते ही चला जा रहा था। जैसे-जैसे ‘बाॅलीवुड डायरीज़’ के पन्ने खुलते जा रहे थे हर कलाकार का संघर्ष सामने चला आ रहा था। यह फिल्मी संघर्ष बाॅलीवुड की चमक दमक भरी दुनिया मंे क़दम रखने पर क्या-क्या तकलीफ़ें, ज़िल्लतें और मानसिक त्रास झेलता है उसका पूर्वालोकन ह,ै फिल्म ‘बाॅलीवड डायरीज़’।


फिल्म ‘बाॅलीवुड डायरीज़’ तीन युवा जो तीन अलग-अलग शहर से  बाॅलीवुड में किस्मत आजमाने आए हैं। उनकी रियल लाइफ और रील लाइफ में क्या घटता क्रम घटता है उसी को पर्दे पर उतारने का प्रयास किया है। यह कहना अनुचित नहीं होगा कि हर सिनेमा संघर्षी (जिसे हम स्ट्रगलर कहते हैं) बाॅलीवुड की राह पकड़ने से पहले एक बार यह फिल्म ‘बालीवुड डाॅयरज़ी’ ज़रूर देख लेनी चाहिए। विशेष बात तो यह है कि फिल्म को ईमानदार प्रस्तुति देने के लिए निर्माता डाॅ. सत्तार ने फिल्म की भूमिका अपने छोटे भाई सलीम दीवान से अभिनीत करवाई है, जो इस फिल्म में मुख्य भूमिका कर रहे हैं। फिल्म की नायिका का किरदार राइमा सेन ने बड़े ही ईमानदारी से निभाया है। फिल्म में उनका अभिनय तारीफे काबिल है और नेचुरल लगता है। और अधेड़ उम्र के कलाकार की भूमिका मशहूर कलाकार आशीष विद्यार्थी ने निभाई है जो एवार्ड विनिंग हैं। जो भी इस फिल्म को सिनेमा हाॅल से देखकर बाहर निकलेगा तो उसे फिल्मी दुनिया की सच्चाई का पता चलेगा। फिल्म के नायक सलीम दीवान युवा वर्ग को रिप्रेजेन्ट करते हैं। वह एक थियेटर आर्टिस्ट हैं। अपने पारिवारिक व्यवसाय (मेडिकल से हट कर) सलीम को फिल्मांे का शौक लगा था। इस शौक की इंतिहा और समर्पण को महसूस करते हुए बड़े भाई ने जाना की सिनेमा आज के युग के लिए एक रिलेजन जैसा है। फिर क्यांे ना एक बार आईना बनाकर फिल्मी दुनिया के सामने पेश किया जाए। 

फिल्मी संघर्षीयों के सामने जो अंजाने मंे फिल्मी दुनिया की तरफ क़दम उठाता है उन्हें एक राह दिखाने की एक भरपूर कोशिश की है। संघर्ष की यही सोच लड़कियों में भी हैं। काॅलेज की पढ़ाई पूरी कर रही लड़कियां या आफिस गोइंग लड़किया या स्त्रियां सिनेमा सबके लिए एक ख़्वाब है। और इस ख़्वाब की कभी-कभी किसी को बहुत बड़ी कीमत भी जाने-अनजाने में चुकानी पड़ती है। फिल्म के नायक सलीम दीवान ने पर्दे पर अपने किरदार को जिस तरह पूरी ईमानदारी से और लगन से और सच्चाई के साथ पेश किया है सलीम ने एक ऐसा किरदार निभाया है जो सिनेमा में हर क्षेत्र में अपना क़दम रखने की कोशिश करता है। चाहे नायक हो, चाहे खलनायक हो, चाहे काॅमेडियन हो। यहां तक कि सलीम फिल्म में प्ले बैक सिंगर बनने का भी मौका नहीं छांेड़ना चाहते। और यही वास्तविकता है आज के उन स्ट्रगलरों की मायानगरी में जो आते तो हैं नायक बनने लेकिन अंत मंे जो भी काम मिले उसे अपनाकर अपने आपको इस बाॅलीवुड मंे स्थापित करें। 


मधुबनी : 19वीं सदी जैसा पंचायत , मूलभूत सभी सुविधाओं से वंचित

$
0
0
  • जनप्रतिनिधि का सौतेला व्यवहार । विकास का कोई नामोनिशान नहीँ ॥

no-development-since-independence
मधुबनी (दिनेश सिंह) जहाँ बिहार सरकार हर गाँव को सड़क से जोड़ने का दावा करती है , वहीँ बिहार में एक ऐसा पंचायत है जहाँ सड़क का नामोनिशान नहीँ है । ये समस्या , मधुबनी जिला अन्तर्गत हरलाखी विधानसभा क्षेत्र के करहारा पंचायत का है।  जहाँ आज भी ग्रामीण सड़क के बिना जीवन यापन करने को मजबूर है । लगभग पंद्रह से बीस हजार आबादी वाले इस पंचायत का बुरा हाल धौंस नदी के कारण है । ये नदी पूरे पंचायत को चारो दिशाएं से घेर रखा है । पंचायत से बाहर निकलने के लिये धौंस नदी पर एक भी पुल नहीँ है । मजबूरन ग्रामीणों के द्वारा खुद चचरी का पुल निर्माण कर कूछ हद तक आवाजाही का साधन बना रखा है । चचरी के पुल से रोज़ सैकड़ो की संख्या में यात्री आवाजाही करते है । ग्रामीणों की माने तो चचरी पुल से गिरकर कई बच्चे की जान भी जा चुकी है । ग्रामीणों को स्कूल , कालेज , बजार या कहीँ भी बाहर जाना हो इसी चचरी पुल का सहारा लेना पड़ता है । ये पंचायत अनुमंडल से सिर्फ पाँच किलोमीटर की दूरी पर रहने के बाद भी यहाँ के निवासियों का जीवन सौ साल पहले जैसी है । सरकारी योजनाओं के लाभ एवं  पंचायत के विकास जैसी कोई भी कार्य यहाँ नहीँ हुआ है । अगर गाँव में आगलगी जैसी घटना होती है तो गाँव जलकर राख हो जाता है , क्योंकि अग्निशमन गाड़ी गाँव में नहीँ आ सकता । वहीँ किसी बीमार को बेहतर इलाज के लिये बाहर लें जाना हो तो खटिया का सहारा लेना पड़ता है ।  भीज्वल में आप साफ देख सकते है की चचरी पुल कितना खतरनाक है । इस पुल का नाम मौत का पुल रख दें तो कोई गलत नहीँ होगा । ग्रामीणों के द्वारा समय समय पर पुल निर्माण की माँग होती आयी है । आठ साल पहले मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आवेदन के द्वारा ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से पुल निर्माण की माँग की गई थी , जिसे मुख्यमंत्री ने पुल बनाने के लिये कूछ इन्जीनिर को भेजकर मिट्टी जाँच वगैरह भी की ।   मगर किसी कारणवश मुख्यमंत्री के सभी प्रयास विफल हो गया । ग्रामीणों का कहना है कि पुल के निर्माण में दो विधानसभा क्षेत्र पड़ता है , बेनिपट्टी एवं हरलाखी ।  बेनिपट्टी के विधायक भावना झा एवं हरलाखी के विधायक सुधांशु शेखर है । वहीँ यहाँ के सांसद हूकूमदेव नारायण यादव है । संयोग ही  है कि तीनो प्रतिनिधि भाजपा से है । ग्रामीणों का आरोप है कि इस पंचायत में यादव , मुशलमान , एवं ज्यादातर दलित समुदाय है । राजनीतिक पार्टी इसे राजद बेल्ट मानते हैं , इस कारण ही इस पंचायत का विकास भाजपा प्रतिनिधि नहीँ करते हैं । हमारे संवादादाता दिनेश सिंह ने , जब इस बाबत स्थानीय विधायक  सुधांशु शेखर से बात की तो उन्होंने राजद बेल्ट होने के कारण वहाँ विकास नहीँ करने वाली ग्रामीणों के आरोपों को सिरे से खारीज कर दिया । उन्होंने कहा कि , मैने कई बार उस पंचायत का दौरा किया है । करहरा पंचायत बहुत ही पीछरा हुआ है ,वहाँ एक भी कार्य धरातल पर दिख नहीँ रहा है । वहाँ बहुत कार्य होना बाँकी है । हम भी चाहेंगे कि , जो हमारी योजना है , जो हमारी कार्य क्षेत्र है , उसपर कार्य करें । उन्होने धौंस नदी पर पुल बनने के सवाल पर कहा कि कोई भी काम एक दिन में नहीँ होता , पंचायत के विकास के लिये पुल का निर्माण ज़रूर होगा ।

विकास के एजेंडो को हर क्षेत्र में लाने के लिए कटिबद्ध है : जेबी तुबिद

$
0
0
comitted-for-development-jb-tubid
अमरेन्द्र सुमन (दुमका), बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद ने तुफानी दौरा करते हुए सिंगारसी, गोपीकान्दर, लिट्टीपाड़ा के क्षेत्रों बूथस्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जिसमें बूथ स्तर के सभी कार्यकर्ताओं मौजूद थे। बैठक में उन्होंने बूथस्तर के कार्यकर्ताओं का आहवान करते हुए कहा कि झारखण्ड में विकास की जो बयार बह रही है उसे लिट्टीपाड़ा के हर व्यक्ति तक हर हाल में पहुंचाना है। बूथस्तर कार्यकर्ताओं को विशेष जानकारी देते हुए बोगस मतदान से सतर्क रहने व असमाजिक तत्वों पर नजर बनाए रखने को कहा ताकि शांतिपूर्ण व निर्भिक तरीके से लोग मतदान कर सकें। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जेबी तुबिद ने कहा कि बूथ स्तर पर विरोधी पक्ष के बूथ लुटेरों पर विशेष  निगरानी रखने की आवश्यकता है। पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सजग रह कर जनता के मताधिकारों को सुनिश्चित करने का अवसर प्रदान करें। लिट्टीपाड़ा विधान सभा क्षेत्र में 40 वर्षों में विकास की रुक गई रफतार को आगे बढ़ाना है। विकास की रफतार को कायम रखने के लिए भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित कर इस क्षेत्र के लोगों को भी विकास की मुख्यधारा में लाने का यह सबसे सुनहरा मौका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री रघुवर दास का सपना ’सबका का साथ, सबका विकास’ तभी संभव हो पाऐगा जब लोग भारी मतों से भाजपा को जिताऐगें।  


राज्य की खनिज सम्पदा को कैसे लूटा जाए, पीएम का भाषण इसी पर केन्द्रित था : हेमन्त सोरेन

$
0
0
pm-speech-loot-jharkhand-soren
अमरेन्द्र सुमन (दुमका) पीएम नरेन्द्र मोदी के भाषण से काफी आश्चर्य हुआ। 48 मिनट के अपने भाषण में पीएम ने झारखण्ड की जनता के विकास की कोई ठोस बात नहीं कही। वे झारखण्ड को अमेरिका बनाना चाहते हैं। प्रतीत हो रहा था कि वे अमेरिका में भाषण दे रहे हैं। लोगों को शब्जबाग दिखलाने का प्रयास किया गया। खिजुरिया स्थित आवास में नेता प्रतिपक्ष व झामुमों के कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त सोरेन ने दिन सोमवार को पत्रकार वार्ता में उपरोक्त बातें कही। श्री सोरेन ने कहा कि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश में विकास का पैमाना देश में सबसे पिछड़ा क्यों है ? पीएम का भाषण राज्य के विकास का नहीं अपितु राज्य को कैसे लूटा जा सके इससे संबंधित था। किसानों-मजदूरों के लिये कुछ भी नहीं था भाषण में। साहेबगंज में पुल व बन्दरगाह अमीरों, लुटेरों व माफियाओं के लिये एक बड़ा प्लेटफार्म साबित होने वाला है। इस राज्य का माफियाओं का चारागाह बनाने का प्रयास किया जा रहा है। देश में भ्रष्टाचार को नये रुप से परिभाषित करने का यह प्रयास है। काॅरपोटेर घरानों ,द्वारा पहले पाॅलिटिकल पार्टी को बतौर चंदा 7.5 प्रतिशत दिया जाता था, अब वे जितना चाहे दे सकेगें। इसकी कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है। राज्य की प्राकृतिक संपदाओं को सड़क, जल व वायू मार्गो से लूटने का प्रयास है यह। श्री मोदी के भाषण से यही निष्कर्ष निकलता है। श्री सोरेन ने कहा कि राजधानी राँची में लोग पानी के लिये आपस में लड़ते-भिड़ते हुए देखे जाते है। राजधानी की स्थिति यह है तो फिर साहेबगंज की स्थिति क्या होगी, समझा जा सकता है। पीएम का साहेबगंज दौरा एक मात्र राजनीतिक प्रक्रिया थी। यहाँ के आदिवासियों-दलितों को कैसे बेइज्जत किया जाए यह साफ दिखता है। हमारे एमपी सभास्थल पर मौजूद थे, उन्हें बोलने तक नहीं दिया गया। प्रोटोकाॅल का कोई ख्याल नहीं रखा गया। लिट्टीपाड़ा विधानसभा चुनाव भारी बहुमत से झामुमों जीतेगी। भाजपा का सारा स्वप्न धरा का धरा रह जाऐगा। श्री सोरेन ने कहा सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन से राज्य की आदिवासी जनता भाजपा के विरोध में है। इसी चुनाव में वह सब दिखने वाला है कि संताल परगना में भाजपा दिखेगी या फिर झामुमों। 

दुमका (झारखण्ड) हलचल 07 अप्रैल

$
0
0
मतदान से लेकर उप चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति तक धारा 144 रहेगा लागू

04 लिट्टीपाड़ा (अ0ज0जा) विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत गोपीकान्दर प्रखण्ड क्षेत्र में  09 अ्रप्रैल .2017 से उपचुनाव प्रक्रिया समाप्ति तक द0प्र0स0 की धारा 144 के तहत् प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए एसडीओ ने कई शर्तो के साथ निषेधाज्ञा लागू कर दिया है। पाँच या पाँच से अधिक व्यक्ति किसी भी प्रकार के घातक हथियार यथा, लाठी, भाला, गड़ासा, तीर कमान, किसी भी प्रकार के आग्नेयास्त्र, हथियारों के साथ लोग जन प्रदर्शन नहीं करेंगे। चुनाव जुलुस या चुनाव सभा का आयोजन भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा निर्गत अनुदेश के आलोक में किया जा सकेगा तथा इसकी पूर्व सूचना सक्षम पदाधिकारी एवं संबंधित थाना प्रभारी को निश्चित रुप में देनी होगी। ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग सक्षम पदाधिकारी की अनुमति के वगैर नहीं किया जा सकेगा। पाँच या पाँच से अधिक व्यक्तियों द्वारा मतदान केन्द्र या मतदान केन्द्र के परिसर के 100 मीटर के अंदर नयायज मजमा लगाना व मतदान केन्द्र परिसर में ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग करना, उत्तेजक नारे लगाना वर्जित होगा। कोई भी व्यक्ति मतदान पदाधिकारी एवं मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर जाने मतदान करने के कार्य में व्यवधान उत्पन्न नहीं करेंगे। तीन से अधिक वाहनों का काफिला का आवागमन वर्जित रहेगा। यह निषेधाज्ञा निर्वाचन तथा मतदान कार्य में नियुक्त/प्रतिनियुक्त पदाधिाकारियों एवं कर्मचारियों तथा विधि व्यवस्था में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों/पुलिस कर्मियों पर लागू नहीं होगा। उसी प्रकार शवयात्रा में शामिल व्यक्तिओं अस्पताल ले जा रहे मरीजों के साथ जाने वाले व्यक्तियों बारात पार्टी के सदस्यों विद्यालय/महाविद्यालय में जानेववाले छात्रों/छात्राओं एवं वर्तमान में चल रही परीक्षा में शमिल होनेवाले परीक्षार्थियों पर लागू नहीं होगा।


जिला समन्वय समिति की बैठक

दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक दिन सोमवार को समाहरणालय सभागार में हुई। बैठक में मनरेगा, प्रधान मंत्री आवास योजना, समाजिक सुरक्षा, 14वीं वित्त आयोग एवं शौचालय निर्माण से संबंधित योजना की समीक्षा हुई। मनरेगा में मजदूरों के खातों पर आधार सीडिंग करने का निदेष दिया। उपायुक्त ने कहा कि मनरेगा से वित्तीय वर्ष 2016-17 में स्वीकृत किये गये डोभा को जल्द ही पूर्ण करने का निदेष दिया। सभी प्रखण्डों को मानव दिवस हर माह लक्ष्य के विरूद्ध शत प्रतिशत प्राप्त करने का निदेश उप विकास आयुक्त द्वारा दिया गया। घर-घर में शौचालय बन जाये, यह बात उपायुक्त, दुमका द्वारा बैठक में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को कहा गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा योजनाबद्ध होकर कार्य करने का निदेश दिया।  बैठक में शशि रंजन, उप विकास आयुक्त दुमका, शिवनारायण यादव जिला पंचायती राज पदाधिकारी, दुमका, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं सभी प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) आदि उपस्थित थे।

साधारण मरम्मती से 53 ड्रिल्ड नलकूपों को चालू किया गया।

उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा द्वारा दिनांक 01. 04. 2017 को शौचालय निर्माण एवं पेयजल संबंधी बैठक में दिये गये निदेश के आलोक में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल-2 द्वारा दिनांक 07 अप्रैल को साधारण मरम्मती से 53 ड्रिल्ड नलकूपों को चालू किया गया। जिनमें दुमका प्रखण्ड के 07, मसलिया प्रखण्ड के 09, जामा प्रखण्ड के 08, रामगढ़ प्रखण्ड के 05, जरमुण्डी प्रखण्ड के 17, तथा सरैयाहाट प्रखण्ड के 07 नलकूप शामिल है।

रघुवर दास की विकास गंगा से किसी को लाभ होने वाला नहीं है : गौतम सागर राणा

gautam-sagar-rana
सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन से राज्य की आदिवासी जनता पूरी तरह नाराज चल रही है। सर्वण हिन्दुओं का प्रभुत्व लगातार बढ़ता जा रहा है। जिन उद्देश्यों के लिये यह राज्य बना है वे सारे उद्देश्य समाप्त हो चुके हैं। के0 बी0 बाटिका में दिन सोमवार को राजद के वरिष्ठ नेता गौतम सागर राणा ने उपरोक्त बातें कही। राजद नेता भोलानाथ यादव, अरविन्द यादव, जिलाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार यादव की मौजूदगी में पत्रकार वार्ता में श्री राणा ने कहा कि एक्ट में सरलीकरण बड़े घरानों के लिये किया गया है। मोमेटम झारखण्ड में 3.3 लाख करोड़ रुपये के निवेश की बात कही गई है। देश में प्रचलन में जो रुपया था उसका चैथाई हिस्सा है यह। झारखण्ड बनने के बाद विस्थापन एक प्रमुख मुद्दा था, अभी भी यह उसी तरह बना हुआ है। श्री राणा ने कहा संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन में जो कानून बना था उसमें जमीन लेने पर कई तरह की व्यवस्था बनी थी। सीएम ने शराब बेचने की अनुमति मुखिया को दे दिया है। निर्णय बड़ा ही सुनियोजित है। सरकार राज्य का विकास किस तरह चाह रही है समझ के परे है। रधुवर दास सरकार की विकास गंगा से किसी को लाभ होने वाला नहीं है। निवेश का मतलब सिर्फ संसाधनों का दोहन ही नहीं अपितु राज्य की जनता के सर्वागिण विकास से जुड़ी होनी चाहिए। उन्होनें कहा राजद व काॅग्रेस ने झामुमों को अपना पूरा समर्थन दिया है। बिना किसी पूर्वाग्रह के यह समर्थन भाजपा के विरोध में है। झाविमों क्यों चुनाव मैदान में खड़ी है यह बाबूलाल मराण्डी ही बतला सकते हैं। लिट्टीपाड़ा विधानसभा में झामुमों प्रत्याशी साईमन मराण्डी की भारी मतों से जीत सुनिश्चित है। 

अमेरिकी मिसाइल हमलों से सीरिया में नौ मरे

$
0
0
nine-dead-in-syria-in-us-missile-attack
बेरुत, 07 अप्रैल, सीरिया के होम्स शहर के पास स्थित वायुसैनिक अड्डे पर आज अमेरिकी मिसाइल हमलों में नौ लोगों की मौत हुई है, सीरिया की सरकारी संवाद समिति सना ने बताया कि मिसाइल हमले में मारे गये सभी लोग वायुसैनिक अड्डे के पास एक गांव के निवासी थे, हमलों में सात लोग घायल भी हुए हैं अौर क्षेत्र में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं। इससे पहले होम्स के गवर्नर तलाल बाराजी ने मृतकों की संख्या सात बतायी थी। वहीं सीरियाई सेना ने मृतकों की संख्या छह बतायी थी और संपत्ति एवं युद्ध उपकरणों को भी खासी क्षति पहुंचने की जानकारी दी थी। सैन्य कमान की आेर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इन हमलों ने अमेरिका को इस्लामिक स्टेट, नुसरा फ्रंट और अन्य आतंकवादी संगठनों का साझीदार बना दिया है। गौरतलब है कि अमेरिकी सेना ने आज अमेरिकी नौसेना विध्वंसक पोत से सीरियाई विमानों और हवाई रक्षा प्रणाली को निशाना बनाकर 59 टोमाहॉक मिसाइलें दागी। पेंटागन के कैप्टन जेफ डेविस के प्रवक्ता ने आज संवाददाताओं को बताया कि इन मिसाइलों को यहां विमान आश्रयों, पेट्रोलियम एवं भंडारण क्षेत्रों, गोला-बारूद आपूर्ति बंकरों, वायु रक्षा प्रणालियों और रडार को क्षतिग्रस्त करने के लिये दागा गया था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा हित में इन हमलों का आदेश दिया। दरअसल वाशिंगटन की ओर से सीरिया में रासायनिक हमले के लिए राष्ट्रपति बशर अल असद को जिम्मेदार ठहराया गया था और इसी प्रतिक्रिया के तहत सीरिया में हवाई हमले किये गये हैं। मंगलवार को हुए इस रासायनिक हमले में 70 से अधिक लोग मारे गये थे और 100 से अधिक प्रभावित हुए थे।

अलवर की घटना पर कांग्रेस का राज्यसभा में हंगामा

$
0
0
congress-made-chaos-in-rajya-sabha-on-alwar-incident
नयी दिल्ली 07 अप्रल, कांग्रेस सदस्यों ने राजस्थान के अलवर में गौरक्षकों के हमले की घटना को लेकर आज राज्यसभा में भारी हंगामा किया और कार्यवाही बाधित करने की कोशिश की लेकिन उप सभापति पी जे कुरियन ने कार्यवाही स्थगित करने से इंकार कर दिया, सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर शून्यकाल में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने इस मुद्दे को उठाया और कहा कि कल भी कई सदस्यों ने इस मुद्दे को उठाया था लेकिन संसदीय कार्य राज्य मंत्री ने इस घटना के होने से इंकार किया था जबकि दूसरे सदन में गृह मंत्री ने घटना की बात मानी थी। संसदीय कार्य राज्य मंत्री ने सदन को गुमराह किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुछ महीने पहले गौरक्षकों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी थी लेकिन गौरक्षकों पर उसका कोई असर नहीं हुआ है। इस मामले में गृह मंत्री को सदन में बयान देना चाहिए। इस पर संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस के मधुसूदन मिस्त्री ने कल गुराजत, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गौरक्षकों से जुड़ा मामला उठाया था जबकि गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में ऐसी कोई घटना नहीं हुयी है। राजस्थान के अलवर में एक घटना हुयी है और इसको लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है और छह लोग गिरफ्तार किये गये हैं। राज्य सरकार कार्रवाई कर रही है और किसी भी अपराधी को छोड़ा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अभी दिल्ली से बाहर हैं और सोमवार को वह सदन में बयान देंगे। हालांकि कांग्रेस सदस्य श्री नकवी के बयान से संतुष्ट नहीं हुये और सदन के बीचोंबीच आकर नारेबाजी करने लगे और माफी मांगों माफी मांगो के नारे लगाने लगे। करीब छह सात मिनट तक नारेबाजी करते रहे। इस दौरान श्री कुरियन ने कहा कि अधिकांश सदस्य कार्यवाही चलने देना चाहते हैं और कुछ सदस्य सदन को बाधित नहीं कर सकते हैं। अनुशासन का पालन करने वाले सदस्यों के अधिकारों का हनन हो रहा है। इसके मद्देनजर वह कार्यवाही स्थगित नहीं करेंगें। कांग्रेस सदस्य गैर जिम्मेदाराना काम कर रहे हैं और कार्यवाही स्थगित करने का दवाब बना रहे हैं जबकि वह ऐसा नहीं करेंगें। मंत्री किसके लिए माफी मांगेंगे। मंत्री माफी नहीं मांगेंगे। इसी दौरान जनता दल यूनाइटेड के शरद यादव ने कहा कि संसदीय कार्य राज्य मंत्री ने कल सदन में बयान दिया था लेकिन लोकसभा में गृहमंत्री ने जो बयान दिया था वह अलग था जबकि दोनों सदनों के बयान एक जैसे होने चाहिए। श्री आजाद ने कहा कि यह सरकार हमेशा राज्यसभा का अपमान करती आ रही है। चार दिनों के बाद बयान दिये जाने का क्या मतलब बनता है। यदि गृह मंत्री मौजूद नहीं हैं तो गृह राज्य मंत्री बयान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि अलवर की घटना में शामिल अपराधियों को एक दिन के रिमांड पर रखा गया है जबकि थपड़ मारने के अपराधी का रिमांड 15 दिनों का होता है। श्री नकवी ने कहा कि अपराधी, कातिल, गुंडा और बदमाश को हिन्दु मुसलमान की नजर से नहीं देखा जाना चाहिए। अपराधी सिर्फ और सिर्फ अपराधी होता है। अलवर घटना में शामिल अपराधियों को छोड़ा नहीं जायेगा अाैर इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। हालांकि इसके बाद कांग्रेस सदस्य शांत हो गये और अपनी अपनी सीटों पर लौट गये और फिर सदन में शून्यकाल हो सका।

साइबर अपराधों के डर से डिजिटलीकरण से मुँह नहीं मोड़ सकते : जेटली

$
0
0
enough-measures-in-place-to-secure-banks-from-cyber-attack-jaitley
नयी दिल्ली 07 अप्रैल, सरकार ने आज कहा कि बैंकिंग तंत्र के विस्तार और इसमें बढ़ते डिजिटलीकरण के साथ साइबर अपराधों के मामले बढ़ना स्वाभाविक है, लेकिन इसके डर से डिजिटलीकरण से मुँह नहीं मोड़ा जा सकता। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि बैंकिंग तंत्र का विस्तार सिर्फ बैकों तक सीमित नहीं है बल्कि इसके लिए बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट हैं और नये भुगतान बैंक भी बनाए गए हैं। उन्होंने कहा “स्वाभाविक रूप से डिजिटलीकरण का दायरा बढ़ रहा है। इसके साथ छेड़छाड़ का जोखिम भी होगा। इससे सुरक्षा के लिए बैंकिंग उद्योग के पास अपने विशेषज्ञ हैं। साइबर अपराध बढ़ेंगे, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम डिजिटलीकरण नहीं करेंगे।” कांग्रेस के सदस्य शशि थरूर ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आँकड़ों का हवाला देकर कहा कि वर्ष 2015 में देश में साइबर अपराध के मामले 21.6 प्रतिशत बढ़े हैं जिनमें अधिकतर बैंकिंग से जुड़े अपराध हैं। उन्होंने सरकार से इनसे निपटने के लिए किये गये उपायों के बारे में पूछा था। एक अन्य पूरक प्रश्न के उत्तर में श्री जेटली ने बताया कि ऐसे 18 लाख बैंक खातों की पहचान की गयी है जिनके खाताधारकों की आमदनी और लेन-देन का रिकॉर्ड नोटबंदी के दौरान उनमें जमा करायी गयी राशि से मेल नहीं खाते। ऐसे खाताधारकों को नोटिस भेजे जा रहे हैं और कुछ खाताधारकों के जवाब भी आने शुरू हो गये हैं।

राज्यपाल ने किया ‘आप’ कार्यालय का आवंटन रद्द

$
0
0
governor-canceled-allocation-of-aap-office
नयी दिल्ली 07 अप्रैल, आम अादमी पार्टी (आप) की दिक्कतें कम होती नजर नहीं आ रही है। शुंगलु कमेटी की रिपोर्ट के सामने आने के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आप पार्टी के राउज एवेन्यू स्थित मुख्य कार्यालय का अावंटन रद्द कर दिया है। पार्टी का यह कार्यालय राउज एवेन्यू 206 बंगले में स्थित था। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में सरकार बनने के बाद इसे आवंटित किया गया था। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कैग के पूर्व प्रमुख वी.के शुंगलु ने भी पार्टी को कार्यालय आवंटित करने में नियम एवं प्रक्रियाओं का पालन नहीं करने पर आपत्ति व्यक्त की थी। रिपोर्ट के आने के बाद पार्टी को कार्यालय खाली करने का आदेश दिया गया था। गाैरतलब है कि शीला दीक्षित की सरकार में मंत्री रहे हारून यूसुफ को यह बंगला आवास के रूप में मुफ्त में आवंटित था। आप के प्रमुख नेता संजय सिंह ने कार्यालय खाली कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि पार्टी के साथ अन्याय किया जा रहा है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुये कहा कि भाजपा को इतनी दुश्मनी नहीं निभानी चाहिये। इससे पहले उपराज्यपाल ने सरकारी खजाने से पार्टी के विज्ञापन पर खर्च की गयी 97 करोड़ रुपये की राशि को एक माह के भीतर वसूलने का आदेश भी दिया था। श्री अरुण जेटली अापराधिक मानहानि मामले में भी जाने-माने वकील राम जेठमलानी की करीब चार करोड़ रुपये की फीस अदायगी सरकारी खजाने से किये जाने को लेकर भी आप की काफी फजीहत हुई है।


अक्षय कुमार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और नीरजा सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म

$
0
0
akshay-kumar-best-actor-and-neeraja-best-hindi-film
नयी दिल्ली 07 अप्रैल,  हिन्दी फिल्मों के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार को फिल्म ‘रुस्‍तम’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सुरभि को मलयालम फिल्म ‘मिननामिनुंगू- द फायर फ्लाई ’के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के लिए चुना गया है, फिल्म ‘नीरजा’ को सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फीचर जबकि मराठी फिल्म ‘कसाव’ को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म तथा नागेश कुकूनूर निर्देशित फिल्म ‘धनक’ को सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है। अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म ‘पिंक’ को सामाजिक मुद्दे पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित किया गया। सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का पुरस्कार संयुक्त रूप से तीन बाल कलाकारों- अदिश प्रवीण, नूर इस्लाम एवं समीउल आलम तथा के मनोहरा को दिया जाएगा। इमाम चक्रवर्ती को बंगाली फिल्म ‘प्रकटन’ में ‘तुमि जाके भालो बाशो’ गीत के लिए सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका तथा सुंदरय्यर को तमिल फिल्म ‘जोकर’ में ‘जैस्मिन ए’ गीत के लिए सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक का पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है। फीचर फिल्म केन्द्रीय मंडल के अध्यक्ष प्रख्यात फिल्म निर्माता प्रियदर्शन ने आज यहां 64 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की । राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी 3 मई को यहां एक समारोह में ये पुरस्कार प्रदान करेंगे। सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार राजेश मपुस्कर को मराठी फिल्म ‘वेंटीलेटर’ के लिए दिया जाएगा। ‘दंगल’ फिल्म में पहलवान गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाने वाली जायरा वसीम को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री और मराठी फिल्म ‘दशक्रिया’ के लिए मनोज जोशी को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता चुना गया है।


तीन वर्षों में 1.37 लाख करोड़ रुपये की कर चोरी पकड़ी

$
0
0
tax-evasion-of-1-37-lakh-crore-detected-in-three-years
नयी दिल्ली 07 अप्रैल, सरकार ने कर अपवंचकों और मनी लांड्रिंग करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने की आज चेतावनी देते हुये कहा कि पिछले तीन वर्षों में देश में कालेधन के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की गयी है और इस दौरान 23064 छापे मारकर 1.37 लाख करोड़ रुपये की कर चोरी का पर्दाफाश किया गया है। आयकर विभाग ने इस संबंध में आज यहां जारी बयान में कहा कि राजस्व विभाग के तहत विभिन्न एजेंसियों ने पिछले तीन वर्षों में देश में कालेधन को लेकर यह सफलता हासिल की है। बयान में कहा गया कि विभिन्न एजेंसियां कर चोरी करने वालों और मनी लांड्रिंग करने वालों के विरूद्ध आने वाले दिनों में कड़ी कार्रवाई करेंगे ताकि उन्हें यह एहसास हो कि वे जो कर रहे उसके लिए उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। पिछले तीन वर्षों में कुल मिलाकर 23064 छापे मारे गये जिनमें आयकर को लेकर 17525, सीमा शुल्क के लिए 2509 , केन्द्रीय उत्पाद शुल्क को लेकर 1913 और सेवाकर के लिए 1120 छापे मारे गये। इन छापों में 1.37 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी पकड़ी गयी जिसमें आयकर में 69434 करोड़ रुपये, सीमा शुल्क में 11405 करोड़ रुपये, केन्द्रीय उत्पाद शुल्क में 13952 करोड़ रुपये और सेवा कर में 42727 करोड़ रुपये शामिल है। बयान में कहा गया है कि 2814 मामलों में आपराधिक कार्रवाई की गयी है और 3893 लोग गिरफ्तार किये गये हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने भी मनी लांड्रिंग के विरूद्ध कार्रवाई तेज करते हुये 519 मामले दर्ज किये और 396 स्थानों पर छापेमारी की। इन मामलों में से 79 में गिरफ्तारियां हुयी है और 14933 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गयी है। नवंबर 2016 से प्रभावी बेनामी निषेध कानून के तहत 245 बेनामी लेनदेन की पहचान की गयी है और 124 मामलों में 55 करोड़ रुपये की संपत्ति की अस्थायी कुर्की की गयी है। बयान में कहा गया है कि नकद लेनदेन को हतोत्साहित करने और इसकी पहचान करने के लिए कई उपाय किये गये हैं। इसी के तहत दो लाख रुपये से अधिक के नकद लेनदेन पर भारी जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है। पैन नंबर और आयकर रिटर्न भरने के लिए आधार को अनिवार्य बनाने के साथ ही 50 हजार रुपये से अधिक राशि जमा करने के लिए पैन नंबर को आवश्यक बनाया गया है। बैंक खातों से पैन नंबर को जोड़ने को अनिवार्य बनाया गया है। इसके साथ ही अचल संपत्ति के हस्तातंरण में 20 हजार से अधिक की नकद राशि लेनदेन पर इतनी ही राशि का जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है। इसके अतिरिक्त नोटबंदी के दौरान 9 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 के बीच बचत खातो में 2.5 लाख रुपये से अधिक और चालू खाते में 12.5 लाख रुपये के नकद जमा की रिपोर्टिंग को अनिवार्य बनाया गया है। बयान में कहा गया है कि फर्जी कंपनियों के विरूद्ध भी कार्रवाई की गयी है और वर्ष 2013-14 से लेकर 2015-16 के दौरान आयकर विभाग ने 1155 फर्जी कंपनियों का खुलासा किया जिनका 22 हजार लाभार्थियों ने उपयोग किया। इन लाभार्थियों ने 13300 करोड़ रुपये से अधिक के अवैध लेनदेन किये हैं।

एयर इंडिया ने गायकवाड़ पर से प्रतिबंध हटाया

$
0
0
air-india-lifted-ban-on-gaekwad
नयी दिल्ली, 07 अप्रैल, सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ के उसकी फ्लाइटों में यात्रा पर दो सप्ताह से लगा प्रतिबंध हटा लिया है। एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया “नागरिक उड्डयन मंत्रालय के निर्देश पर एयर इंडिया ने तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध हटा लिया है।” श्री गायकवाड़ पर 23 मार्च को एयर इंडिया के एक 60 वर्षीय कमर्चारी को चप्पल से पीटने का आरोप है। वह स्वयं एक टेलीविजन चैनल पर यह बात स्वीकार कर चुके हैं। इस मामले में उनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी जा चुकी है। इसके बाद 24 मार्च को एयर इंडिया तथा छह अन्य विमान सेवा कंपनियों ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया था।

भिंड में ईवीएम और वीवीपैट में छेड़छाड़ का सबूत नहीं : चुनाव आयोग

$
0
0
no-evidence-oftampering-in-evm-and-vvpat-at-bhind-election-commission
नयी दिल्ली 07 अप्रैल, चुनाव आयोग को मध्यप्रदेश के भिंड में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन(ईवीएम) और मतदानी की पर्ची वाली मशीन (वीवीपैट) में किसी तरह की छेड़छाड़ का कोई सबूत नहीं मिला है। आंध्र प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी भंवर लाल के नेतृत्व में गयी जांच टीम ने भिंड के अटेर में ईवीएम और वीवीपैट में छेड़छाड़ की शिकायत की जांच करने के बाद अपनी रिपोर्ट आयोग को सौंप दी है और उस रिपोर्ट में किसी तरह की गड़बड़ी की कोई जानकारी नहीं दी गयी है। गौरतलब है कि 31 मार्च को अटेर में हुए उपचुनाव आम आदमी पार्टी और कुछ अन्य राजनीतिक दलों ने ईवीएम और वीवीपैट में छेड़छाड़ और गड़बड़ी की शिकायत की थी और मीडिया में इस बारे में रिपोर्ट आयी थी। आयोग द्वारा आज शाम यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट की तकनीकी जांच और घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों की मौखिक जांच एवं ईवीएम से प्राप्त डाटा से पता चलता है कि बैलट यूनिट के चार बटन दबाये गये थे, जिनमें दो बार राजू पाल के लिए बटन दबाये गये, जिनका चुनाव चिह्न हैंडपंप है और एक बार सत्यदेव पचौरी के लिए बटन दबाया गया, जिनका चुनाव चिह्न कमल है और एक बार बटन राजीव शुक्ला के लिए दबाया गया, जिनका चुनाव चिह्न पंजे का निशान है। आयोग ने कहा है कि जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कई बार बटन दबाने से कमल छाप की पर्चियां निकलने की शिकायत गलत है। आयोग का कहना है कि भिंड में जो ईवीएम डेमो में प्रयोग किया गया था, वह उत्तर प्रदेश से नहीं लाया गया था जबकि डेमो में जिस वीवीपैट का इस्तेमाल किया गया, वह उत्तर प्रदेश से लाया गया था। आयोग का यह भी कहना है कि उत्तर प्रदेश से वीवीपैट लाना नियमत: गलत नहीं है। उसने कहा कि ईवीएम और वीवीपैट में किसी तरह की गड़बड़ी संदेह से परे है। आयोग का यह भी कहना है कि चुनाव प्रक्रिया में किसी तरह की लापरवाही के लिए कोई गुंजाइश नहीं है।

जयराम की हार के साथ भारतीय चुनौती खत्म

$
0
0
jayram-lost-in-maleshia
कुचिंग (मलेशिया),07 अप्रैल, गैर वरीयता प्राप्त भारत के अजय जयराम अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल करने के अगले ही अपनी लय को बरकरार नहीं रख सके और पुरूष एकल क्वार्टरफाइनल में मुकाबला गंवा बैठे जिसके साथ ही यहां मलेशिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की चुनौती का भी पटाक्षेप हो गया। जयराम को पांचवीं वरीयता प्राप्त कोरिया के सोन वान हो के हाथाें क्वार्टरफाइनल मुकाबले में मात्र 37 मिनट में लगातार गेमों में 18-21 14-21 से हार झेलनी पड़ी। जयराम टूर्नामेंट में अकेले भारतीय खिलाड़ी ही बचे थे। विश्व के 20वें नंबर के खिलाड़ी जयराम की पाचवीं रैंकिंग के वान हो के हाथों करियर में यह लगातार चौथी हार भी है। कोरियाई खिलाड़ी ने इससे पहले वर्ष 2012 में कोरिया ओपन और आस्ट्रेलियन ओपन में तथा वर्ष 2013 में चाइना ओपन में जयराम को पराजित किया था। दिल्ली में इंडिया ओपन सुपर सीरीज का खिताब जीतने वाले विक्टर एक्सेलसन को पिछले मैच में हराने वाले जयराम इस बार वान हो के खिलाफ कड़ी चुनौती नहीं रख सके और मैच दो गेमों में ही निपट गया। कोरियाई खिलाड़ी शुरू से ही आक्रामक रहे और पहले गेम में 3-3 की बराबरी के बाद 14-8 की बढ़त हासिल की। जयराम ने हालांकि उन्हें 17-17 पर जा पकड़ा लेकिन फिर वान ने लगातार तीन अंक लेकर गेम 21-18 से जीत लिया। दूसरे गेम में पांचवीं रैंक खिलाड़ी ने लगातार छह अंक लेकर 7-1 की बढ़त ली और 14-8 तथा 17-11 की बढ़त बनाई जिसे अंत तक कायम रखते हुये 21-14 से गेम और मैच जीत सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। वान हो का अब फाइनल में प्रवेश करने के लिये सातवीं सीड चीन के लिन डैन और इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टिन के बीच मैच के विजेता से मुकाबला होगा।

धाेनी को रेफरल मांगने पर लगी फटकार

$
0
0
dhoni-get-warning-in-ipl
पुणे ,07 अप्रैल, पूर्व कप्तान और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के विकेटकीपर महेन्द्र सिंह धोनी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 10 के मैच में भले ही मजाक-मजाक में रेफरल मांगा था लेकिन मैच रेफरी ने इस पर गंभीरता दिखाते हुए उन्हें कड़ी फटकार लगायी है। मामले के तहत मुंबई की पारी के 15 वें ओवर के दौरान लेग स्पिनर इमरान ताहिर की गेंद कीरोन पोलार्ड के पैड से जा टकराई थी। ताहिर ने पगबाधा की जोरदार अपील की थी लेकिन अंपायर एस रवि ने इस अपील को ठुकरा दिया था। हालांकि रिप्ले से साफ था कि गेंद पैड से ही टकराई थी और स्टंप्स में जा रही थी। ताहिर की अपील ठुकराये जाने पर विकेट के पीछे खड़े विकेटकीपर धोनी ने अपने हाथ उठाते हुए रेफरल का इशारा कर दिया था। हालांकि धोनी का इशारा सिर्फ मजाक में था लेकिन मैच रेफरी ने धोनी को आईपीएल आचार संहिता धारा की धारा 2.1.1 का दोषी पाते हुए उन्हें कड़ी फटकार लगायी है। मैच रेफरी ने कहा कि धोनी की यह हरकत खेल भावना के विपरीत है और उन्हें खेल नियमों के अधीन रहकर ही व्यवहार करना चाहिये।

Viewing all 74188 articles
Browse latest View live




Latest Images