Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

आईपीएल में नहीं चुने जाने से बहुत दुखी था: इमरान

$
0
0
disappointed-when-not-selected-in-ipl-imran-tahir
पुणे, 07 अप्रैल, आईसीसी रैंकिंग में वनडे और ट्वंटी 20 के नंबर एक गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर ने अपनी टीम राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिये जबरदस्त प्रदर्शन के बाद कहा है कि वह लीग के दसवें संस्करण की नीलामी में नहीं खरीदे जाने से काफी निराश हो गये थे। ताहिर ने पुणे और मुंबई के बीच मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुये 28 रन पर तीन विकेट निकाले। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज को इस बार नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा था लेकिन चोट के कारण बाहर हुये मिशेल मार्श की जगह ताहिर को टीम में शामिल किया गया जो पहले ही मैच में सबसे अहम साबित हुये। अपने पहले ही दो ओवर में तीन विकेट निकालने वाले ताहिर ने कहा“ मेरे लिये हर विकेट अहम है। एक समय तो लग रहा था कि मुंबई 200 रन बना लेगा। लेकिन मुझे चुनौतियां पसंद है और जब मैं उतरा तो मेरा लक्ष्य विकेट लेना था। मुझे खुशी है कि मैंने पार्थिव पटेल का विकेट लिया। विपक्षी टीम के खिलाड़ी स्पिन को बहुत अच्छा खेलते हैं। लेकिन मेरी टीम ने मेरा भरोसा बढ़ाया है।” हालांकि ताहिर ने साथ ही इस बात को भी नहीं छुपाया कि लीग की नीलामी में नहीं चुने जाने पर वह कितने निराश हो गये थे। ताहिर का बेस प्राइस 50 लाख रूपये था और उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने गत वर्ष खराब प्रदर्शन के कारण रिलीज कर दिया था। लेकिन इस बार उन्हें किसी ने नहीं खरीदा। उन्होंने कहा“ मैं लीग का हिस्सा नहीं बन पाने से काफी निराश था। लेकिन मैं इस बारे में कुछ नहीं कर सकता।” दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन पर खुशी जताते हुये कहा“ मैं अपने परिवार और खासकर पत्नी का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मेरा उस समय समर्थन किया जब मैं लीग में नहीं चुने जाने से काफी दुखी हो गया था। लेकिन यह जिंदगी है और मैं यहां खुद को साबित करने आ गया।” 


सीओए ने श्रीनिवासन की वापसी के प्रयासों पर लगाया ब्रेक

$
0
0
coa-asked-to-take-permission-for-srinivasan
नयी दिल्ली ,07 अप्रैल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को चलाने के लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को बीसीसीआई पदाधिकारी और राज्य संघ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) में बोर्ड की नुमाइंदगी के लिए चुनते हैं तो उन्हें इसके लिये पहले सुप्रीम कोर्ट की अनुमति लेनी होगी। बीसीसीआई ने सभी राज्य संघों को भेजे गये पत्र में कहा है कि नौ अप्रैल को बोर्ड ने दिल्ली में जो विशेष आम बैठक बुलाई है उसमें किसी भी फैसले को उनकी मंजूरी की जरूरत होगी। बीसीसीआई पदाधिकारी इस महीने के अंत में दुबई में होने वाली आईसीसी बैठक में श्रीनिवासन को बोर्ड का प्रतिनिधि बनाना चाहते हैं। पिछले कुछ दिनों में बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी, कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी और कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने प्रशासकों की समिति से मुलाकात की है ताकि अपने अधिकारों के बारे में निश्चितता ला सकें। प्रशासकों की समिति ने उच्चतम न्यायालय के फैसले का हवाला देकर तीनों पदाधिकारियों को भी बता दिया है कि बोर्ड पदाधिकारी समिति की निगरानी और नियंत्रण की परिधि में काम करेंगे। श्रीनिवासन योग्यता के तीन बिंदुओं पर असफल पाये गये हैं। वह 70 वर्ष से ऊपर की आयु के हैं। वह बीसीसीआई तथा तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) दोनों में मिलाकर नौ वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। श्रीनिवासन ने लोढा समिति की अनुसंशाओं के चलते पिछले वर्ष टीएनसीए के अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया था। इसके बावजूद सीओए के साथ हुयी बैठक में बीसीसीआई पदाधिकारियों ने जोर देकर कहा कि राज्यों या बोर्ड पर किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं है कि वह आईसीसी बैठक के लिये प्रतिनिधि का चयन न कर सके। 

कोलकाता नाइटराइडर्स ने लायंस को दस विकेट से पीटा

$
0
0
kolkata-beat-gujrat-10-wickets
राजकाेट 07 अप्रैल, कप्तान गौतम गंभीर (नाबाद 76) और क्रिसलिन (नाबाद 93) की जबरदस्त पारियों तथा उनके बीच 184 रन की शानदार ओपनिंग साझेदारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात लायंस को आईपीएल दस के मुकाबले में शुक्रवार को दस विकेट से पीट दिया। कोलकाता ने 14.5 ओवर में ही बिना कोई विकेट खोए 184 रन बनाकर गुजरात के चार विकेट पर 183 रन के स्कोर को 31 गेंदे शेष रहते पार कर लिया। कोलकाता के दोनाें ओपनरों ने अपने टीम मालिक शाहरुख खान की मौजूदगी में विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। कप्तान गंभीर ने 48 गेंदों में 12 चौको की मदद से नाबाद 76 रन और ऑस्ट्रेलिया के क्रिस लिन ने 41 गेंदों में छह चौके और आठ छक्के उडाते हुये नाबाद 93 रन ठोककर गुजरात का दम निकाल दिया। दो बार की चैंपियन कोलकाता ने इस तरह टूर्नामेंट में अपने अभियान की तूफानी शुरूआत की। 


इससे पहले कप्तान सुरेश रैना की नाबाद 68 रन की संयमित पारी और दिनेश कार्तिक के विस्फोटक 47 रन के दम पर गुजरात लायंस ने चार विकेट पर 183 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन उसके गेंदबाज इसका बचाव नहीं कर सके और एक भी विकेट नहीं ले पाये। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की अनुबंध प्रणाली से बाहर किये गये बांये हाथ के बल्लेबाज रैना ने धैर्य का परिचय देते हुए 51 गेंदों में सात चौकों की मदद से नाबाद 68 रन की शानदार पारी खेली । रैना ने कार्तिक के साथ चौथे विकेट के लिये महत्वपूर्ण 87 रन जोड़े। विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक ने आतिशी अंदाज में खेलते हुए मात्र 25 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 47 रन ठोक डाले। कार्तिक पारी के आखिरी आेवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए। उस समय तक गुजरात का स्कोर 179 रन तक पहुंच चुका था। रैना ने अंतिम गेंद पर चौका मारकर टीम को 183 तक पहुंचा दिया। ब्रैंडन मैकुलम ने 24 गेंदों में 35 रन में चार चौके और दो छक्के लगाये। जैसन राय ने 12 गेंद में 14 रन में तीन चौके उड़ाये जबकि आरोन फिंच ने आठ गेंदों में 15 रन में दो छक्के जड़े। राय और मैकुलम ने पहले विकेट के लिये 22 रन जोड़े। इसके बाद मैकुलम और रैना ने दूसरे विकेट के लिये 50 रन जोड़ डाले। मैकुलम और फिंच नौवें तथा 11 वें ओवर में आउट हुए लेकिन इसके बाद रैना ने कार्तिक के साथ शानदार साझेदारी की। इस साझेदारी ने ही गुजरात को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचा दिया। नाइटराइडर्स के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने चार ओवर में 25 रन देकर मैकुलम और फिंच के विकेट लिये। जैसन को पीयूष चावला ने और कार्तिक को ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया। बोल्ट ने 40 और चावला ने 33 रन दिये। कैरेबियाई स्पिनर सुनील नारायण चार ओवर में 33 रन देकर कोई विकेट हासिल नहीं कर सके। 

रामकुमार- गुणेश्वरन ने भारत को दिलायी 2-0 की बढ़त

$
0
0
india-lead-2-0-in-devis-cup
बेंगलुरू ,07 अप्रैल, युवा खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन और प्रजनेश गुणेश्वरन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को उज्बेकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार को डेविस कप एशिया-ओसनिया जोन ग्रुप एक के दूसरे दौर के मुकाबले में 2-0 की मजबूत बढ़त दिला दी। रामकुमार ने तैमूर इस्माइलोव को पहले एकल मैच में 6-2, 5-7, 6-2, 7-5 से हराकर भारत को 1-0 से आगे किया जबकि अपना पदार्पण डेविस कप मुकाबला खेल रहे प्रजनेश गुणेश्वरन ने संजार फैजीव को चार सेटों में 7-5, 3-6, 6-3, 6-4 से हराकर इस बढ़त को 2-0 पहुंचा दिया। पहले दिन दोनों एकल जीतने के बाद अब अनुभवी रोहन बोपन्ना तथा एन श्रीराम बालाजी की जोड़ी पर दारोमदार रहेगा कि वे शनिवार को युगल मैच में फारुख दुस्तोव और संजार फैजीव को हराकर भारत को 3-0 की अपराजेय बढ़त दिलाते हुए विश्व ग्रुप प्लेआफ में पहुंचा दें। विश्व रैंकिंग में 267 वीं रैंकिंग के रामकुमार ने 406 वीं रैंकिंग के इस्माइलोव के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया। देश के नंबर एक एकल खिलाड़ी यूकी भांबरी के चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर हो जाने के बाद रामकुमार ने भारतीय चुनौती की जिम्मेदारी संभाली और चार सेटों में पहला एकल जीतकर भारत को आगे कर दिया। 23 वर्षीय रामकुमार ने यह मुकाबला तीन घंटे 14 मिनट तक चले संघर्ष में जीता। इस्माइलोव ने भारतीय खिलाड़ी के सामने दूसरे और चौथे सेट में चुनौती रखी लेकिन रामकुमार ने घरेलू प्रशंसकों के अपार समर्थन के दम पर पहला मैच अपने नाम कर लिया।


अनुभवी खिलाड़ी लिएंडर पेस को डेविस कप टीम से बाहर किये जाने के कल उठे विवाद के बाद आज भारत की इन दो शानदार जीत से शांति और खुशी छा गयी। हालांकि देश के सबसे सफल डेविस कप खिलाड़ी पेस स्टैंड में मौजूद थे। उन्होंने टीम के गैर खिलाड़ी कप्तान महेश भूपति के उन्हें बाहर करने के फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई थी। अपना चौथा डेविस कप मुकाबला खेल रहे रामकुमार ने मैच में 16 एस लगाये और छह बार विपक्षी खिलाड़ी की सर्विस तोड़ी। उन्होंने मैच में सिर्फ दो बार अपनी सर्विस गंवायी। रामकुमार ने पहली सर्विस पर 78 फीसदी और दूसरी सर्विस पर 67 फीसदी अंक जीते जबकि उज्बेक खिलाड़ी ने पहली सर्विस पर 71 फीसदी और दूसरी सर्विस पर 38 फीसदी अंक जीते। रामकुमार ने कुल 145 अंक जीते जबकि इस्माइलोव के हिस्से में 120 अंक आये। इस्माइलोव ने पहले सेट में पहला गेम जीता जबकि रामकुमार ने अपनी सर्विस बरकरार रखी। भारतीय खिलाड़ी ने जल्द ही 3-1 की बढ़त हासिल कर ली। पांचवें गेम में उज्बेक खिलाड़ी ने अपनी सर्विस गंवाई और स्कोर 4-1 हो गया। रामकुमार ने फिर स्कोर 5-1 कर दिया। इस्माइलोव ने सातवें गेम में जाकर अपनी सर्विस बरकरार रखी और स्कोर 5-2 कर दिया लेकिन रामकुमार ने आठवें गेम में अपनी सर्विस कायम रखते हुए पहला सेट 6-2 से जीत लिया। 

दूसरे सेट में चार गेम तक स्कोर 2-2 से बराबर था। मुकाबला टक्कर का चलता रहा और फिर स्कोर 4-4 तथा 5-5 से बराबर हो गया लेकिन 11 वें गेम में उज्बेक खिलाड़ी ने रामकुमार की सर्विस तोड़ी और 6-5 की बढ़त बनाने के बाद 7-5 से दूसरा सेट समाप्त कर दिया। रामकुमार ने दूसरे सेट के झटके से संभलते हुए तीसरे सेट में बेहतरीन खेल दिखाया और जल्द ही 5-2 से आगे हो गये। हालांकि एक समय वह इस सेट में 1-2 से पिछड़े हुए थे। रामकुमार ने आठवें गेम में एस लगाते हुए 6-2 पर तीसरा सेट समाप्त कर दिया। चौथे सेट में दूसरे सेट जैसी कहानी रही। इस सेट में 2-2 और फिर 5-5 की बराबरी रही लेकिन इस बार 11 वें गेम में रामकुमार ने ब्रेक हासिल किया और फिर 12 वां गेम जीतकर चौथा सेट 7-5 से जीता तथा मैच भारत के नाम कर दिया। दूसरे एकल में विश्व रैंकिंग में 287 वें नंबर के प्रजनेश गुणेश्वरन ने 376 वीं रैंकिंग के संजार फैजीव के खिलाफ पहला सेट 7-5 से जीत लिया। उज्बेक खिलाड़ी ने दूसरा सेट 6-3 से जीतकर बराबरी हासिल की और फिर तीसरे सेट में 2-0 और 3-1 की बढ़त बना ली लेकिन डेविस कप में पदार्पण कर रहे 28 वर्षीय प्रजनेश ने गजब की वापसी करते हुए लगातार पांच गेम जीतकर तीसरा सेट 6-3 से अपने नाम कर लिया। चौथे सेट में गुणेश्वरन ने फैजीव को कोई मौका नहीं दिया और 6-4 से यह सेट जीतकर भारत को 2-0 से आगे कर दिया। गुणेश्वरन की इस जीत के बाद भारतीय खेमे में खुशी का माहौल छा गया और पहली बार डेविस कप की कप्तानी संभाल रहे महेश भूपति ने अपने दोनों विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। 

सहरसा जिला ने बनाया सर्वाधिक खर्च, मानव दिवस और महिला रोजगार का रिकार्ड

$
0
0
  • बिहार के 10 जिलों पर सहरसा का एक प्रखंड भारी
  • 22 अरब भुगतान के बावजूद बिहार में 14276 परिवारों को ही 100 दिन का काम 

saharsa-leader-in-mgnrega-works
पटना 07 (अप्रैल ) ग्रामीण इलाकों में जरुरतमंद लोगों को प्रति वर्ष एक निश्चित अवधि का रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लागू किये गये महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत बिहार के सहरसा जिले का एक प्रखंड खर्च करने के मामले में पटना समेत दस जिलों से आगे निकल गया है। बिहार में वितीय वर्ष 2016-17 में कुल 2201 करोड़ खर्च हुये हैं, जो प्रति जिला औसत 57 करोड़ और प्रति प्रखंड औसत 04 करोड़ है। सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड ने पिछले दो साल में 58 करोड़ 36 लाख खर्च किये हैं, जो राज्य में एक रिकार्ड है। वित्तीय वर्ष 2016-17 में इस प्रखंड ने कुल 40 करोड़ 73 लाख रूपये खर्च किये है जबकि सवा चार करोड़ रूपये बकाया है। वहीं, वित्त वर्ष 2015-16 में प्रखंड में मनरेगा योजना के तहत कुल 17 करोड़ 63 लाख खर्च किया था। जिला एवं प्रखंड स्तर पर सर्वाधिक खर्च तथा मानव दिवस एवं महिला रोजगार के चार रिकार्ड सहरसा जिला के खाते में है जबकि 100 दिन रोजगार उपलब्ध कराने में नीचे से 18वें स्थान पर है। मनरेगा के तहत सर्वाधिक खर्च करने के मामले में सहरसा जिला न सिर्फ पूरे राज्य में अव्वल रहा बल्कि कई नये रिकार्ड बना दिये। दस प्रखंडो वाले इस जिले ने वितीय वर्ष 2016-17 में करीब 145 करोड़ का कार्य कराया है। इसमें 120 करोड़ भुगतान और 24 करोड़ 67 लाख बकाया है। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2015-16 में कुल 66 करोड़ का कार्य कराया गया था। यानी महज दो वितीय वर्ष में दो अरब 11 करोड़। सहरसा का एक प्रखंड सिमरी बख्तियारपुर कुल खर्च और बकाया में राज्य के दस जिलों से आगे निकल गया है। यहां 2016-17 में करीब 45 करोड़ का काम हुआ जिसमें करीब 41 करोड़ का भुगतान हो चुका है। सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड से बिहार के 12 जिले यथा पटना, रोहतास, भोजपुर, मुंगेर, कैमूर, किशनगंज, लखीसराय, शिवहर, अरवल, खगड़िया, शेखपुरा और सिवान आदि पीछे है। मनरेगा में खर्च करने के मामले में दूसरे स्थान पर समस्तीपुर (102 करोड़ खर्च 30 करोड़ बकाया) और तीसरे स्थान पर 11 प्रखंड़ों वाला बक्सर जिला (83 करोड़ खर्च 14 करोड़ बकाया) है। सहरसा सर्वाधिक मानव दिवस सृजन एवं अधिकतम परिवारों एवं महिलाओं को रोजगार देने में प्रथम है। यहां कुल 372311 जॉब कार्डधारी परिवारों में 93 हजार (25 प्रतिशत) को रोजगार मिला, जबकि राज्य का औसत 16 प्रतिशत है। महिलाओं को राजेगार देने में भी यह जिला अव्वल (सवा 19 लाख) है। जिलों का औसत महिला मानव दिवस साढ़े नौ लाख है। 100 दिनों के रोजगार देने में सहरसा (266) राज्य के औसत 375 से बहुत पीछे है। इस 11 प्रखंड़ों वाला बक्सर जिले का वित्त वर्ष 2016-17 में सवा 83 करोड़ खर्च और सवा 14 करोड़ बकाया है। इस जिले ने कुल 02 लाख 80 हजार जॉब कार्डधारी परिवारों के विरूद्ध 53 हजार 526 परिवारों (19 प्रतिशत) को रोजगार दिया जबकि 100 दिन रोजगार वाले परिवारों की संख्या 283 है। बिहार में 1 करोड़ 40 लाख जॉब कार्डधारी परिवारों के विरुद्ध 22 लाख 76 हजार परिवारों को रोजगार मिला, जिससे 08 करोड़ 40 लाख मानव दिवस का सृजन हुआ है। 100 दिनों का रोजगार प्राप्त करने वाले परिवारों की संख्या मात्र 14276 है। यह कुल जॉब कार्डधारी परिवारों की तुलना में करीब एक प्रतिशत है। वर्ष 2016-17 में नोटबंदी के बावजूद बिहार में कुल 2878 करोड़ का कार्य हुआ जिसमें 22 अरब का भुगतान हो चुका है। वितीय वर्ष 2016-17 में 38 जिलों में खर्च किये गये 2201 करोड़ रुपये वर्ष 2015-16 के कुल खर्च 1625 करोड़ से 576 करोड़ अधिक है। 2015-16 में कुल बकाया मात्र 92 करोड़ था जबकि 2016-17 में 678 करोड़ बकाया है। बिहार में कुल जॉब कार्ड धारी 01 करोड़ 40 लाख है। इनमें अनुसूचित जाति 35 लाख 53 हजार, अनुसूचित जनजाति 02 लाख 40 हजार एवं अन्य 01 करोड़ 2 लाख हैं। इनमें से 29 लाख 79 हजार परिवारों (21.27 प्रतिशत)ने जॉब मांगी, लेकिन जॉब मिला मात्र 22 लाख 76 हजार 988 परिवारों (16.25 प्रतिशत) को। जॉब कार्ड होने के बावजूद 07 लाख 2 हजार 198 परिवारों को मांगने के बावजूद रोजगार नहीं मिला। बिहार जैसे लेबर बेस्ड राज्य में मात्र 14276 परिवारों को 100 दिनों का रोजगार मायने नहीं रखता, क्योंकि 2201 करोड़ में से महज 25 से 28 लाख रूपये (अकुशल और कुशल मजदूरी मिलाकर) 100 दिनी रोजगार वाले परिवारों के यहां जाना कोई मायने नहीं रखता। 38 जिलों में औसतन 375 परिवारों को 100 दिनों का रोजगार। 100 दिन रोजगार में सारण जिला 1734, औरंगाबाद 1355, समस्तीपुर 1082, और जहानाबाद 869 है। 

मिट्टी घोटाले की जांच के लिए पटना उच्च न्यायालय में याचिका दायर

$
0
0
case-against-mud-scam-patna
पटना 07 अप्रैल, बिहार में 90 लाख रुपये के कथित मिट्टी घोटाले की निष्पक्ष जांच के लिए आज पटना उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई। अधिवक्ता मणिभूषण प्रताप सेंगर की आेर से दायर जनहित याचिका(पीआईएल) में उच्च न्यायालय से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार के सदस्यों की जमीन से निकाली गई मिट्टी को बिना टेंडर किये संजय गांधी जैविक उद्यान को 90 लाख रुपये में बेचने के घोटाले की निष्पक्ष जांच कराने के लिए बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार को निर्देश देने का आग्रह किया गया है। याचिका में कहा गया है कि राज्य के पर्यावरण एवं वन मंत्री एवं श्री लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुये दबाव बनाकर अधिकारियों को उद्यान के सौंदर्यीकरण के नाम पर मिट्टी खरीदने के लिए बाध्य किया। मिट्टी खरीदने का सौदा डिलाइट मार्केटिंग कंपनी लिमिटेड के जरिये हुआ और इस कंपनी में पर्यावरण एवं वन मंत्री तथा उनके छोटे भाई और राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव निदेशक हैं। याचिकाकर्ता ने याचिका में कहा, “संजय गांधी जैविक उद्यान ने बिहार वन्य जीव संरक्षण कोष से 90 लाख रुपये की निकासी की है। नियमानुसार इस कोष से धनराशि की निकासी केवल वन्य प्राणियों की देखरेख के लिए ही की जा सकती है। यह दर्शाता है कि उद्यान के सौंदर्यीकरण के नाम पर सार्वजनिक कोष का गलत इस्तेमाल किया गया है।” 

बदनाम करने की राजनीति कर रहे सुशील मोदी : तेजस्वी

$
0
0
sushil-modi-blaminig-fake-conspiracy-tejasvi-yadava
पटना 07 अप्रैल, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी के 90 लाख रुपये के कथित मिट्टी घोटाले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार के शामिल होने के आरोप पर आज कहा कि श्री मोदी बेबुनियाद और झूठे आरोप लगाकर बदनाम करने की राजनीति कर रहे हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री मोदी शुरू से ही श्री लालू प्रसाद यादव, उनके परिवार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को झूठे आरोप लगाकर बदनाम करने की कोशिश करते रहे हैं। ऐसा वह अपनी राजनीति चमकाने के लिए करते हैं। उन्होंने राजद अध्यक्ष श्री यादव तथा अपने बड़े भाई और पर्यावरण एवं वन मंत्री तेजप्रताप यादव का बचाव करते हुये कहा कि दोनों ईमानदार हैं और उनपर झूठा आरोप लगाया जा रहा है । श्री यादव ने भाजपा नेता को चेतावनी देते हुये कहा, “राज्य में पहले की राजनीति अब समाप्त हो गई है और मोदी जी एवं भाजपा मुझे हल्के में लेने की गलती न करें।” उन्होंने कहा कि भाजपा में श्री मोदी की पूछ खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की नजर में अच्छा बनने के लिए अब वह दिखाना चाहते हैं कि धरती पर वही एक इंसान हैं जो श्री लालू यादव के खिलाफ लड़ सकते हैं। उप मुख्यमंत्री ने श्री मोदी पर मुद्दों से भटकने का आरोप लगाते हुये कहा कि पहले उन्होंने जांच की मांग की, जब पर्यावरण एवं वन विभाग ने जांच के आदेश दिये तो वह कह रहें हैं कि निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब किसी मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होने लगता है तो दूसरा मुद्दा उठाने लग जाते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह श्री मोदी झूठा आरोप लगाकर बदनाम करने की राजनीति कर रहे हैं, जब सच सामने आ जायेगा तो वह उन्हें छोड़ेंगे नहीं और जनता से माफी मंगवायेंगे।


श्री यादव ने मिट्टी घोटाले में अपने उपर लगे आरोपें के बारे में पूछे जाने पर कहा कि जब एस एस इंटरप्राइजेज के लोग कहने लगे कि संजय गांधी जैविक उद्यान में लाई गई मिट्टी का शॉपिंग मॉल से कोई लेनादेना नहीं है तो श्री मोदी मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए अब मॉल की जमीन की बात करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि श्री मोदी झूठे आरोप लगाकर बदनाम करने की राजनीति करते रहेंगे लेकिन इससे उन्हें कोई लाभ होने वाला नहीं है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रिश्वत लेने के मामले में श्री नरेन्द्र मोदी का नाम सहारा डायरी में आया तो उस पर जांच क्याें नहीं हुई । उन्होंने कहा कि श्री सुशील मोदी कितना झूठ बोलते हैं वह तो उस प्रकरण से ही पता चल गया था जब विधानमंडल परिसर में महिला सदस्य के साथ छेड़-छाड़ करने वाले भाजपा सदस्य (लालू बाबू प्रसाद) का उन्होंने सदन में बचाव किया था। जो व्यक्ति इतने झूठ बोलता हो उसकी बातों पर मीडिया कैसे विश्वास कर रही है। उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता ने 04 अप्रैल को ‘मिट्टी खरीद घोटाले’ का खुलासा करते हुये आरोप लगाया था कि राजधानी पटना में बन रहे एक शॉपिंग मॉल की मिट्टी को पर्यावरण एवं वन विभाग ने बिना टेंडर निकाले 90 लाख रुपये में खरीद लिया और इस घोटाले का पूरा लाभ श्री लालू प्रसाद यादव के परिवार को मिला। उन्होंने कहा था कि डिलाइट मार्केटिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड को हस्तांतरित की गई जमीन पर शॉपिंग मॉल बन रहा है और इस कंपनी में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष के बड़े पुत्र एवं राज्य के पर्यावरण एवं वन मंत्री तेजप्रताप यादव, छोटे पुत्र एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तथा उनकी पुत्री चंदा यादव निदेशक हैं। 

‘रूस्तम’ के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार पाकर खुश हैं अक्षय

$
0
0
akshay-is-excited-to-receive-national-award-for-rustom
मुंबई 07 अप्रैल, बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार फिल्म ‘रूस्तम’ के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार पाकर बेहद खुश हैं। अक्षय को 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में 'रुस्तम'के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए चुना गया है। पहली बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने के बाद अभिनेता अक्षय ने कहा है कि इस जीत ने 'रुस्तम'को उनके लिए और भी खास बना दिया है। अक्षय ने ट्विटर पर अपना धन्यवाद वीडियो साझा किया। उन्होंने कहा,“इस समय अपनी भावनाओं को जाहिर करने के लिए शुक्रिया एक बहुत छोटा शब्द है। मैं यह सम्मान पाकर बहुत खुश हूं। मैं राष्ट्रीय पुरस्कार के निर्णायक मंडल और अपने सभी प्रशंसकों का तहे-ए-दिल से शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मेरे हुनर में विश्वास रखा।  ” उन्होंने कहा,“ ‘रुस्तम’ का किरदार मेरे लिए काफी विशेष था। अपने देश की नौसेना की वर्दी पहनना अपने आप में ही एक खास बात है, चाहे वह किसी फिल्म के लिए ही क्यों न हो और अब इस राष्ट्रीय पुरस्कार ने तो इसे हमेशा के लिए खास बना दिया है। ” अक्षय ने अपना यह पहला राष्ट्रीय पुरस्कार अपने माता-पिता के साथ ही अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना को समर्पित किया है। ट्विंकल ने अक्षय के वीडियो पर ट्वीट करते हुए लिखा,“मुझे नहीं पता कि मैं रोऊं या हंसू। अक्षय कुमार पर गर्व है।


धोखाधड़ी के आरोप में एक्सिस बैंक के अधिकारियों पर मामला दर्ज

$
0
0
fraud-case-on-axis-bank-officials
नयी दिल्ली, 07 अप्रैल, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पिछले साल नवंबर-दिसंबर में नोटबंदी के दौरान कथित तौर पर किये गये धोखाधड़ी के आरोप में एक्सिस बैंक के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने आज एक विज्ञप्ति में बताया कि गुजरात के अहमदाबाद में मेमनगर शाखा स्थित एक्सिस बैंक के दो अधिकारियों और शाखा प्रबंधक के खिलाफ आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। इन अधिकारियों पर आराेप है कि इन्होंने गैर कानूनी रूप से चलन से बाहर किये जा चुके नोटों को खाताें में जमा किये। विज्ञप्ति में बताया गया है कि नकद प्रबंधकर्ता के कम से कम तीन समूहों ने ब्रांच मैनेजर के साथ मिलकर लगभग 100.57 करोड़ रूपये बैंक में जमा किये। ये रूपये लगभग 25 शेल कंपनियों के थे। सीबीआई ने इस मामले में अागे की कार्रवाई के लिये अहमदाबाद में आज कम से कम 16 स्थानों पर छापेमारी की।

चुनाव सुधारों से ही हो सकेगी संवैधानिक मूल्यों की रक्षा : प्रणव

$
0
0
pranav-will-be-protected-from-electoral-reforms-pranab
नयी दिल्ली 08 अप्रैल, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए चुनाव सुधारों पर जोर देते हुए कहा है कि इन सुधारों से ही देश की जनता को न्याय मिल पाएगा और संवैधानिक मूल्यों और उसके आदर्शों की रक्षा हो सकेगी। श्री मुखर्जी ने भारतीय अधिवक्ता महासंघ द्वारा आज यहां ‘चुनाव के संबंध में आर्थिक सुधार’ विषय पर आयोजित सेमिनार में यह बात कही। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में गठबंधन की सरकारों के रहने से अस्थिरता का माहौल रहा और इस वजह से देश में बार-बार चुनाव होते रहे क्योंकि ढीले-ढाले गठबंधनों पर आधारित सरकारें अधिक दिनों तक टिकती नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे में यह जरूरी हो गया है कि चुनावी प्रक्रिया का गंभीरता से विश्लेषण किया जाए ताकि इस प्रणाली की खामियों को दूर किया जा सके। उन्होंने लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदाताओं को भी जिम्मेदार बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि संसद केवल बहस मुबाहिसा करने की संस्था नहीं है बल्कि वह निर्णय लेने वाली इकाई भी है। राष्ट्रपति ने कहा कि पहले 1976 में किये गये संविधान के 40 वें संशोधन के मुताबिक 1971 की जनगणना को लोकसभा सीटों का आधार बनाया गया था और बाद में 2001 में 84 वां संशोधन कर 2026 तक इसी जनगणना को इन सीटों का आधार बनाया गया लेकिन इस बीच कई दशकों में देश की आबादी काफी बढ़ गई और अब अस्सी करोड़ मतदाता हो गये हैं। इसीलिए एक बार फिर संसद के निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन को लेकर कानूनों पर पुनर्विचार करने की जरूरत पड़ गयी है। उन्होंने कहा कि अगर ब्रिटेन जैेसे छोटे देश में 600 से अधिक संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हो सकते तो भारत में संसद की अधिक सीटें क्यों नहीं हो सकती। उन्होंने भारतीय अधिवक्ता संघ को इस आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस संगोष्ठी से चुनाव सुधार की दिशा में कई महत्वपूर्ण और ठोस सुझाव सामने आयेंगे। 

हसीना ने मुक्ति संग्राम में शहीद सात भारतीय सैनिकों के परिजनों को किया सम्मानित

$
0
0
sheikh-hasina-honours-martyred-indian-soldiers
नयी दिल्ली 08 अप्रैल, बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारतीय सशस्त्र सैनिकों के लिए अपने देश की ओर से कृतज्ञता व्यक्त करते हुए आज उन सात भारतीय सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया, जो 1971 में बंगलादेश मुक्ति संग्राम में शहीद हो गये थे। I सुश्री हसीना ने यहां मॉनेकशा सेंटर में खचाखच भरे जोरावर हाल में कहा कि वह कुछ बहुत विशेष भारतीय मित्रों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पर अत्यधिक सम्मानित महसूस कर रही हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि 1971 के संग्राम में जीत उन लोगों की जीत का प्रतीक थी, जो मानवाधिकार और मानवीय मूल्यों में विश्वास करते थे। यह उन लोगों के विरुद्ध संग्राम था, जिन्होंने इन मानवीय मूल्यों और मानवाधिकार का दमन करने की कोशिश की थी।

भारत ने बंगलादेश को दिया पांच अरब डॉलर का ऋण, किया परमाणु करार

$
0
0
india-provides-five-billion-doller-loan-to-bangladesh-singhs-nuclear-deal
नयी दिल्ली, 08 अप्रैल, भारत ने बंगलादेश के साथ अपने रिश्तों को क्षेत्र की जनता की खुशहाली एवं समृद्धि के लिये समर्पित करते हुए पांच अरब डॉलर का आसान ऋण देने और परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग के लिये सहयोग सहित 22 समझौतों पर हस्ताक्षर किये तथा कोलकाता से खुलना के लिये बस एवं रेल सेवा और राधिकापुर-बीरोल रेललिंक का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय शिखर बैठक के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में बंगलादेश को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार शेख हसीना सरकार के साथ मिल कर अरसे से लंबित तीस्ता जल बंटवारे को लेकर जल्द समाधान खोज लेगी। श्रीमती हसीना ने श्री मोदी के भारत-बंगलादेश संबंधों को लेकर नेतृत्व की सराहना की और विश्वास व्यक्त किया कि पद्मा, गंगा और तीस्ता नदियों को लेकर दोनों देशों के बीच समाधान जल्द खोजा जायेगा। दोनों नेताओं ने आतंकवाद और मज़हबी कट्टरवाद के खिलाफ मिल कर काम करने और सीमा को अपराधों से मुक्त एवं शांतिपूर्ण रखने का भी संकल्प जताया। भारत द्वारा बंगलादेश को आज दिया गया 4.5 अरब डॉलर का आसान शर्तों वाला ऋण इस तरह का तीसरा ऋण है जो बंगलादेश अपनी प्राथमिकता के क्षेत्रों में व्यय कर सकेगा जबकि 50 करोड़ डॉलर का ऋण रक्षा उपकरणों की खरीद के लिये दिया गया है। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 08 अप्रैल

$
0
0
नरवाई में आग लगाने वालो के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही होगी

vidisha map
खेतों में खडी नरवाई में आग लगाने वालो के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही होगी। नरवाई में आग लगाने से जनधन के साथ-साथ शासकीय परिसम्पत्ति और वन संपदा की भी क्षति होने का खतरा बना रहता है। मानव जीवन की सुरक्षा एवं परिशांति बनाए रखने को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट श्री अनिल सुचारी ने धारा-144 के तहत आदेश जारी कर सभी उपखण्ड मजिस्टेªट, कार्यपालिक मजिस्टेªट तथा कृषि विभाग के अधिकारियों को जारी आदेश का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराने के आदेश प्रसारित किए है। आदेश में कहा गया है कि नरवाई काटने हेतु रीपर वाईपर का और अग्निशामक यंत्र का अग्नि विस्तार रोकने के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। जिले के कृषकों से कहा गया है कि गेहूं की फसल कटाई के लिए हार्वेस्टर एवं रीपर वाइन्डर का उपयोग करने के पश्चात् थे्रसिंग करते समय जो भूसा निकला जाता है उसके आसपास अग्निशामक यंत्रों को अनिवार्यत रखंेे। जारी आदेश की सूचना सभी ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार की जाए। इसके लिए ध्वनि विस्तार यंत्रो के उपयोग के साथ-साथ कार्यालयों के सूचना पटलों पर एवं पुलिस थानो के नोटिस बोर्ड पर आदेश की प्रति चस्पा की जाए। कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट ने सभी अनुविभागीय अधिकारियांें से कहा है कि उनके क्षेत्राधिकार में नरवाई में आग लगने की सूचना प्राप्त होती है या आग लगने के बाद साक्ष्य के रूप में मौके पर आग लगाना पाया जाता है तो संबंधित के विरूद्व दण्डात्मक कार्यवाही की जाए और की गई कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उक्त कार्यवाही में यदि किसी के द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो उनके विरूद्व कार्यवाही की जाएगी।


लोक अदालत 890 प्रकरण निराकृत हुए

आज सम्पन्न हुई नेशनल लोक अदालत में 890 प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह से हुआ है इन प्रकरणों में से दो करोड दस लाख 73 हजार 29  समझौता राशि जमा की गई है वही 1816 व्यक्ति लाभांवित हुए है। जिला सत्र न्यायाधीश श्रीमती विभावरी जोशी के मार्गदर्शन में आहूत की गई नेशनल लोक अदालत के संबंध में जिला विधिक सहायता अधिकारी ने बताया कि प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के रूप में विद्युत, बैंक तथा नगरपालिका का केवल जलकर वसूली से संबंधित कुल 12108 प्रकरणों में से 712 निराकृत हुए है। इन प्रकरणों में 54 लाख 64 हजार 335 समझौता राशि जमा की गई है। नेशनल लोक अदालत में न्यायिक न्यायालयों में विभिन्न प्रकृति के कुल 2559 समझौतायुक्त प्रकरणों में से 178 प्रकरण निराकृत हुए है। इन प्रकरणों में एक करोड़ 56 लाख आठ हजार 694 समझौता राशि जमा की गई है।

विध्वंस अौर आतंक पसंद है पाकिस्तान को : मोदी

$
0
0
pm-flays-pak-for-bangladesh-oppression-says-islamabad-still-prefers-terror-destruction
नयी दिल्ली 08 अप्रैल, धानमंत्री नरेन्द्र माेदी ने 1971 के बंगलादेश के मुक्ति संग्राम के दाैरान मानवाधिकारों के उल्लंघन के लिए पाकिस्तान की कड़ी आलोचना करते हुए आज कहा कि भारत का यह पश्चिमी पड़ोसी अभी भी हिंसा, आतंक और विध्वंस की नीति पर चल रहा है। श्री माेदी ने मुक्ति संग्राम के दौरान शहीद हुए सात भारतीय सैनिकों के परिजनों को बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा सम्मानित किए जाने के यहां आयोजित एक समारोह में कहा, ‘ दक्षिण एशिया में अभी भी एक दृष्टिकोण है जहां आतंक को सहेजने, प्रेरित और प्रोत्साहित करने का काम होता है। यह एक बड़ी चुनौती है।’ श्रीमती हसीना तीन दिन की भारत यात्रा पर हैं। उन्होंने कहा कि बंगलादेश की स्थापना से एक उम्मीद की एक किरण जगी थी। इतिहास में 1971 दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के लिए याद किया जाता है जब मानवाधिकारों का पूरी तरह से उल्लंघन किया गया था। उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा कि भारत और बंगलादेश के बीच संबंधों के दाे प्रमुख आधार शांति अौर विकास है जबकि दूसरी ओर विकास से ज्यादा विध्वंस पर भरोसा किया जाता है तथा पूरी ताकत आतंकवाद फैलाने में लगाई जाती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान का एक दृष्टिकोण है लेकिन यह मानवता पर आधारित नहीं है। उन्हाेंने कहा, “ ऐसी सोच है जिसका वैल्यू सिस्टम मानवता पर नहीं (बल्कि) हिंसा,अतिवाद तथा आतंक पर आधारित है। अब समय ऐसी ताकतों के विरूद्ध लड़ने का है जो विकास के बदलने विनाश में विश्वास करते हैं।

अनूप मित्तल ब्रिक्ससीसीआई के अध्यक्ष, विश्वास त्रिपाठी बने कोषाध्यक्ष

$
0
0
anoop-mittal-becomes-president-of-bricscci-vishwas-to-be-becomes-treasurer
नयी दिल्ली 08 अप्रैल, निर्माण क्षेत्र की सरकारी कंपनी नेशनल बिल्डिंग क्रंस्ट्रक्शन कंपनी (एनबीसीसी) के अध्यक्ष अनूप मित्तल ब्रिक्स देशों के उद्यमियों एवं कारोबारियों के शीर्ष संगठन ब्रिक्स चैंबर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री (ब्रिक्ससीसीआई) के अध्यक्ष और संवाद समिति यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (यूएनआई) बोर्ड के अध्यक्ष एवं जाने माने चाटर्ड अकाउटेंट विश्वास त्रिपाठी संगठन के कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुये हैं। ब्रिक्ससीसीआई की आज यहाँ हुयी पाँचवीं आम वार्षिक बैठक में श्री मित्तल के साथ ही संगठन के उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह और श्री त्रिपाठी ने कार्यभार ग्रहण किया। श्री मित्तल ने संगठन के निवर्तमान अध्यक्ष बी.आर. सैनी का स्थान लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के अवसर पर श्री मित्तल ने कहा कि छोटे एवं युवा उद्यमियों को बढ़ावा दे रहे इस संगठन के अभी 86 सदस्य हैं। सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए अभियान चलाने की घोषणा करते हुये उन्होंने कहा कि भारत में ब्रिक्स देशों के राजदूतों के साथ नियमित बैठकें आयोजित की जानी चाहिये। इस अवसर पर ब्रिक्ससीसीआई के महासचिव बी.बी.एल. मधुकर ने कहा कि ब्रिक्स देशों के साथ ही आसपास के देशों में भी संगठन के विस्तार की योजना बनायी गयी है। इसी क्रम में हाल ही में संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने श्रीलंका के राजदूत से भेंट की थी। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स में और देशों को भी शामिल करने की चर्चा चल रही है।


हमारे हौसले पस्त नहीं होंगे,सड़कों पर बैठकर भी काम करते रहेंगे : केजरीवाल

$
0
0
we-will-fight-and-work-kejriwal
नयी दिल्ली. 08 अप्रैल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय को दिल्ली में दी गई जमीन का आवंटन रद्द करने पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए आज कहा कि इससे उनके हौसले पस्त होने वाले नहीं है और वह सड़कों पर बैठकर भी जनहित के काम करते रहेंगे। श्री केजरीवाल ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि उनके खिलाफ सभी तरह की साजिश भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर हो रही है। वह जनता के लिए काम कर रहे हैं इसलिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने तल्ख शब्दों में कहा,“ वे हमसे हमारा दफ्तर छीन सकते हैं लेकिन हमारे हौसले पस्त नहीं कर सकते और हम सड़कों पर बैठकर भी जनता की भलाइ के लिए संघर्ष करते रहेंगे। ” उन्हाेंने कहा कि राजधानी में कांग्रेस के चार कार्यालय और एक जमीन है। भाजपा के पास सात कार्यालय और एक जमीन है। राष्ट्रीय जनता दल और बहुजन समाज पार्टी के कार्यालय तक यहां है लेकिन विधानसभा में 67 सीट जीतकर आने वाली आम आदमी पार्टी के पास एक कार्यालय भी नहीं है जो था उसे भी छीन लिया गया है। श्री केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी एक मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल है और ऐसे में उसके पास एक दफ्तर होना उसका अधिकार बनता है। उन्हाेंने कहा कि आजाद भारत में ऐसा पहली बार हो रहा है जब एक सत्तारूढ़ पार्टी के पास उसका कार्यालय नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके दफ्तर की जमीन इसलिए छीनी गई क्योंकि उन्होंने नगर निगम चुनाव में जीतकर आने पर भाजपा के 10 साल के कुशासन को खत्म करने और आवास कर समाप्त करने की बात कहीं है। उन्होंने कहा,“ ये लोग हमें खत्म करना चाहते हैं। आम आदमी पार्टी को बंद कर देना चाहते हैं। लेकिन ऐसा हो नहीं पाएगा। क्योंकि हम सच्चाई के रास्ते पर चल रहे हैं। इन लोगों को जनता चुनाव में सबक सिखाएगी। दिल्ली में 23 अप्रैल को नगर निगम के चुनाव होने हैं। उन्हाेंने कहा कि उनकी पार्टी 206 रॉस एवेन्यू बंगले को अपना दफ्तर बनाने के लिए फिर से आवंटित कराने की कोशिश करेगी। वैसे भी उनके पास जगह की कमी नहीं है। बहुत सारे लोगों ने अपना घर पार्टी कार्यालय के लिए देने की पेशकश की है। उपराज्यपाल अनिल बैजल ने लोकनिर्माण विभाग के अनुरोध पर कल एक आदेश जारी कर रास एवेन्यू में आप के कार्यालय के लिए दी गई जमीन का आवंटन रद्द कर दिया था।

केवल कांग्रेस ही कर सकती है भाजपा से मुकाबला : एंटनी

$
0
0
only-congress-can-figh-bjp-antony
मलप्पुरम, (केरल) 08 अप्रैल, कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य एवं पूर्व रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने आज कहा कि देश में कांग्रेस ही इकलौती ऐसी पार्टी है जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मुकाबला कर सकने में सक्षम है। श्री एंटनी ने राज्य में 12 अप्रैल को मलप्पुरम लोकसभा रिपीट लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस नीत यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट की ओर से चुनाव मैदान में उतारे गये इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के महासचिव पी के कनहालीकुट्टी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां तक कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने भी स्वीकार किया है कि कांग्रेस के सहयोग वाला धर्मनिरपेक्ष मोर्चा ही संघ परिवार को टक्कर दे सकता है लेकिन मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) अब तक वस्तुस्थिति समझ नहीं पायी है। उन्होंने कहा कि माकपा की केरल और त्रिपुरा को छोड़कर देश के किसी भी हिस्से में बहुत अधिक पैठ नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि माकपा संघ परिवार को रोकने के लिए धर्मनिरपेक्ष ताकतों की ओर किये जा रहे प्रयासों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रही है। श्री एंटनी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भी उनकी पार्टी ने तृणमूल कांग्रेस को चुनौती देने के लिए ही माकपा से हाथ मिलाया है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे उपचुनाव में श्री कनहालीकुट्टी को विजयी बनाकर माकपा को करारा झटका दें। उपचुनाव में श्री कनहालीकुट्टी के अलावा आठ उम्मीदवार मैदान में हैं। यह सीट इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ई अहमद के निधन के कारण खाली हुई है।

वेंटीलेटर को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने से गौरवान्वित और खुश है प्रियंका

$
0
0
priyanka-is-happy-and-excited-as-ventilator-gets-national-award
मुंबई, 08 अप्रैल, बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री-निर्माता प्रियंका चोपड़ा वेंटीलेटर को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने से गौरवान्वित हैं। प्रियंका के घरेलू बैनर पर्पल पेबल पिक्चर्स के बैनर तले बनी पहली मराठी फिल्म वेंटीलेटर ने तीन राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं। इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार राजेश मापुसकर, सर्वश्रेष्ठ संपादन का पुरस्कार रामेश्वर भगत और सर्वश्रेष्ठ साउंड मिक्सिंग का पुरस्कार आलोक डे ने जीता है। प्रियंका का कहना है कि उन्होंने मराठी फिल्म ‘वेंटीलेटर’ अपने दिवंगत पिता लेफ्टिनेंट कर्नल अशोक चोपड़ा के लिए बनाई थी। प्रियंका ने ट्वीट किया,“ मैं बहुत उत्साहित, खुश और गौरवान्वित हूं। हमारी पहली मराठी फिल्म ‘वेंटीलेटर’ ने एक, दो नहीं, बल्कि तीन राष्ट्रीय पुरस्कार जीते। मैंने यह फिल्म अपने पिता के लिए बनायी और मैं यह मधु चोपड़ा और प्रोडक्शन टीम के बगैर नहीं कर पाती! शाबाश टीम। राजेश मापुसकर, रामेश्वर भगत और आलोक डे को बधाई।

सिने प्रेमियों को पसंद आयेगी बेगम जान : विद्या

$
0
0
cinema-lover-will-like-begum-jaan-vidya
मुंबई 08 अप्रैल, बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर विद्या बालन का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘बेगम जान’ सिने प्रेमियों को बेहद पसंद आयेगी।विशेष फिल्म्स तथा प्ले इंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और श्रीजीत मुखर्जी निर्देशित ‘बेगम जान’ बंगाली फिल्म ‘राजकहिनी’ का हिंदी रूपातंरण है। फिल्म में विद्या के अलावा गौहर खान, नसीरुद्दीन शाह, चंकी पांडे, इला अरुण, पल्लवी शारदा आदि कलाकार भी हैं। विद्या उम्मीद करती हैं कि उनकी नई फिल्म ‘बेगम जान’ के साथ लोग जुड़ाव महसूस करेंगे। फिल्म में वह एक वेश्यालय की मालकिन की भूमिका में नजर आएंगी। उन्होंने कहा, “फिल्म के ट्रेलर और गीतों को दर्शकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और वे फिल्म देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ” विद्या ने कहा, “हर समय मैं दर्शकों के लिए नई और असाधारण कहानी पेश करने की कोशिश करती हूं और जब इस फिल्म का प्रस्ताव आया तो मैं बहुत उत्साहित हो गई और मैं उसी दिन शूटिंग शुरू करने बारे में सोचने लगी। ‘बेगम जान’ का किरदार और संवाद बहुत दमदार और ढेर सारे मनोभावों के साथ हैं, जिसके चलते खुद को यह फिल्म करने से नहीं रोक पाई। ” यह फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होगी।

डेविस कप : भारत विश्व ग्रुप प्लेआफ में

$
0
0
devis-cup-india-in-world-group
बेंगलुरु ,08 अप्रैल, अनुभवी रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी की जोड़ी ने उज्बेकिस्तान की जोड़ी फारुख दुस्तोव और संजार फैजीव को शनिवार को लगातार सेटों में 6-2, 6-4, 6-1 से हराकर भारत को डेविस कप एशिया-ओसनिया जोन ग्रुप एक से विश्व ग्रुप प्लेआफ में पहुंचा दिया। भारत ने दूसरे दौर के इस मुकाबले में पहले दिन रामकुमार रामनाथन और प्रजनेश गुणेश्वरन के शानदार प्रदर्शन की बदौलत 2-0 की बढ़त बनाई थी और अब बोपन्ना-बालाजी ने युगल मैच जीतकर भारत को उज्बेकिस्तान के खिलाफ 3-0 की अपराजेय बढ़त दिला दी। गैर खिलाड़ी कप्तान और पूर्व युगल दिग्गज महेश भूपति ने पहली बार डेविस कप में देश की कप्तानी संभाली और टीम को विश्व ग्रुप प्लेआफ में पहुंचा दिया। भूपति ने इस मुकाबले के लिये युव खिलाड़ियों की जो टीम चुनी उसने अपने कप्तान का भरोसा कायम रखा। भूपति ने इस मुकाबले के लिये भारतीय टीम घोषित किये जाने के समय देश के नंबर एक युगल खिलाड़ी बोपन्ना और 43 वर्षीय लिएंडर पेस को रिजर्व में रखा था। भूपति ने मुकाबले की पूर्व संध्या पर जब टीम घोषित की तो उन्होंने बोपन्ना को पेस के ऊपर प्राथमिकता देते हुए युगल मैच के लिये टीम में शामिल किया। भारतीय कप्तान का यह दाव पूरी तरह सफल रहा और बोपन्ना ने बालाजी के साथ मिलकर आसानी से युगल मैच जीत लिया। भारतीय जोड़ी ने मैच में 16 एस लगाये और आठ में से पांच बार विपक्षी टीम की सर्विस तोड़ी। उज्बेक जोड़ी मैच में एक बार भी भारतीय जोड़ी के खिलाफ ब्रेक अंक हासिल नहीं कर पायी। बोपन्ना और बालाजी ने अपनी पहली सर्विस पर 92 फीसदी अंक और दूसरी सर्विस पर 94 फीसदी अंक जीते। दुस्तोव और फैजीव के लिये यह आंकड़ा क्रमश: 62 फीसदी और 50 फीसदी रहा। उज्बेक जोड़ी ने मैच में छह डबल फाल्ट भी किये जो उन्हें भारी पड़े। बोपन्ना-बालाजी ने मैच में कुल 88 अंक जीते जबकि विपक्षी जोड़ी 48 अंक ही जीत पाई। पहला सेट आसानी से 6-2 से जीतने के बाद बोपन्ना-बालाजी को दूसरे सेट में थोड़ी चुनौती मिली लेकिन उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी बोपन्ना के विशाल अनुभव से पार नहीं पा सके। विश्व युगल रैंकिंग में 24 वें स्थान के साथ बोपन्ना इस मुकाबले के सबसे शीर्ष युगल खिलाड़ी थे। बालाजी की युगल रैंकिंग 223 है जबकि दुस्तोव की 1201 और फैजीव की 437 है। उज्बेकिस्तान को अपने शीर्ष खिलाड़ी डेनिस इस्तोमिन के चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर हो जाने का भारी नुकसान उठाना पड़ा। भारतीय जोड़ी ने पहले दो सेट जीतने के बाद तीसरे सेट में बातों ही बातों में 5-0 की बढ़त बना ली। उज्बेक जोड़ी ने छठे गेम में जाकर बड़ी मुश्किल से अपनी सर्विस बचाई लेकिन बोपन्ना और बालाजी ने सातवें गेम में मामला समाप्त कर दिया। मुकाबले में 3-0 की अपराजेय बढ़त बनाने के बाद रविवार को होने वाले उलट एकल अब परिणाम के लिहाज से औपचारिकता मात्र रह गये हैं और अब ये बेस्ट आफ थ्री में खेले जायेंगे। उलट एकल में रामकुमार रामनाथन का मुकाबला संजार फैजीव से और प्रजनेश का मुकाबला तैमूर इस्माइलोव से होगा। 

Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images