Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74122 articles
Browse latest View live

गांधी जी के सत्याग्रह का सम्मान करो, ढकोसला नहीं-गरीबों को जमीन दो : माले

$
0
0
  • चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष पर 10-11 अप्रील को मुजफ्फरपुर, 18-19 को मोतिहारी और 21-22 अप्रैल को बेतिया में सत्याग्रह का कार्यक्रम.
  • बेतिया के कार्यक्रम में माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य, राज्य सचिव कुणाल, पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद, विधायक सुदामा प्रसाद सहित भाग लेंगे वरिष्ठ पार्टी नेता.

cpi-ml-kunal
पटना 9 अप्रील, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के अवसर पर हमारी पार्टी द्वारा चल रहे भूमि अधिकार सत्याग्रह के तहत 10-11 अप्रैल को मुजफ्फरपुर में, 18-19 अप्रैल को मोतिहारी और 21-22 अप्रैल को पश्चिम चंपारण के बेतिया में सत्याग्रह आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि बेतिया के कार्यक्रम में पार्टी के महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य, पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद, पार्टी विधायक सुदामा प्रसाद सहित वरिष्ठ पार्टी नेता भाग लेंगे. उन्होंने आगे कहा कि आज एक तरफ जब केंद्र व बिहार सरकार चंपारण आंदोलन शताब्दी पर ढकोसला कर रही है, हमारी पार्टी दलित-गरीबों के चास-वास की जमीन और अन्य सवालों पर सत्याग्रह चला रही है. हमारी मांग है कि बिहार सरकार ढकोसले की बजाए दलित-गरीबों के सवालों का ठोस जवाब दे. उन्होंने पश्चिम चंपारण में जिला प्रशासन द्वारा सामंतों-इस्टेटों के इशारे पर माले की बैठक पर रोक लगाने की कड़ी आलोचना की और कहा कि यह साबित करता है कि नीतीश सरकार गांधीजी के नाम पर ढकोसला कर रही है. चंपारण सत्याग्रह आंदोलन के समय अंग्रेजों ने गांधी जी के चंपारण प्रवेश पर रोक लगायी थी, आज नीतीश सरकार हमारी बैठक पर रोक लगा रही है. उन्होंने कहा कि हमने इस आंदोलन के तहत नारा दिया है: गांधी जी के सत्याग्रह का सम्मान करो - ढकोसला नहीं, गरीबों को जमीन दो और बागमती तटबंध के जरिए किसानों की खेत-खेती की बर्बादी पर रोक लगाओ.


पूरी तरह सुरक्षित और छेडछाड मुक्त हैं ईवीएम : चुनाव आयोग

$
0
0
ec-reiterates-once-again-evms-its-systems-are-robust-secure-and-tamper-proof
नयी दिल्ली 09 अप्रैल, पांच राज्याें के विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में गडबडी की आशंका को लेकर उठाये जा रहे सवालों के बीच निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि ईवीएम और उससे संबंधित प्रणाली सुदृढ , सुरक्षित और छेडछाड मुक्त हैं। आयोग द्वारा जारी वक्तव्य में कहा गया है , “ पिछले दिनों भारतीय निर्वाचन आयोग की इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों को लेकर आमजनों के मस्तिष्क में कुछ सवाल उठे हैं। निर्वाचन आयोग बार-बार कहता रहा है कि ईसीआई-ईवीएम और उनसे संबंधित प्रणालियां सुदृढ़, सुरक्षित और छेड़छाड-मुक्त हैं।” आयोग ने कहा है कि ईवीएम अद्यतन प्रौद्योगिकी पर आधारित है और इनके विनिर्माण से लेकर भंडारण तक इनके इस्तेमाल के प्रत्येक चरण में कड़े प्रशासनिक उपाय किए जाते हैं। आयोग ने इस बारे में उठाये जा रहे सवालों का जवाब देते हुए कहा है कि टैम्परिंग या छेड़छाड का अर्थ है, कंट्रोल यूनिट (सीयू) की मौजूदा माइक्रो चिप्स पर लिखित साफ्टवेयर प्रोग्राम में बदलाव करना या सीयू में नई माइक्रो चिप्स इंसर्ट करके दुर्भावनापूर्ण साफ्टवेयर प्रोग्राम शुरू करना और बैलेट यूनिट में प्रेस की जाने वाली ऐसी ‘कीज़’ बनाना, जो कंट्रोल यूनिट में सही परिणाम दर्ज न करती हो। उसका कहना है कि इन मशीनों में ऐसा कुछ नहीं है। आयोग ने स्पष्ट कहा है कि इन मशीनों को हैक नहीं किया जा सकता। ईवीएम मशीनों के एम 1 (माडल 1) का विनिर्माण 2006 तक पूरा कर लिया गया था और तमाम दावों के विपरीत एम 1 मशीनों की सभी अनिवार्य तकनीकी विशेषताओं को ऐसा बनाया गया है कि उन्हें हैक न किया जा सके। उसका कहना है कि 2006 में तकनीकी मूल्यांकन समिति की सिफारिशों के आधार पर 2006 के बाद और 2012 तक विनिर्मित ईवीएम के एम 2 माडल में अतिरिक्त सुरक्षा विशेषता के रूप में एन्क्रिप्टिड फार्म यानी कूट रूप में प्रमुख कोड्स की डायनामिक कोडिंग शामिल की गई, जिसके फलस्वरूप बैलेट यूनिट से कंट्रोल यूनिट में की-प्रेस संदेश हस्तांतरित करना संभव हुआ। इसमें प्रत्येक की-प्रेस की रीयल टाइम सेटिंग भी शामिल है, ताकि तथाकथित दुर्भावनापूर्ण सीक्वेंस की गई की-प्रेस सहित की-प्रेस की सीक्वेंसिंग का पता लगाया जा सके और रैप्ड किया जा सके।

श्रीनगर संसदीय सीट पर उपचुनाव में मात्र 6.5 प्रतिशत मतदान

$
0
0
6-5-pc-polling-recorded-during-bypolls-in-srinagar-ls-seat
श्रीनगर.09 अप्रैल, जम्मू कश्मीर में श्रीनगर संसदीय सीट पर आज हुए उपचुनाव के दौरान विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में हिंसा की कई घटनाओं में सुरक्षा बलों और चुनाव विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच जोरदार झड़पों में छह युवकों की मौत हो गयी और हिंसा कारणों की वजह से मात्र 6.5 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शांतामनू ने आज शाम एक संवाददाता सम्मेलन में बताया,“ आज श्रीनगर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 80 हजार लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और मतदान 6.5 प्रतिशत दर्ज किया गया।” उन्होंने बताया कि श्रीनगर लोकसभा सीट पर वर्ष 2014 में हुए मतदान के मुकाबले इस बार मत प्रतिशत 26 प्रतिशत कम है। श्रीनगर सीट पर मतदान के दौरान हिंसा की 200 घटनाएं सामने आई है।

विकास के लिए छोडनी होगी संकीर्ण सोच : राजनाथ

$
0
0
narrow-thinking-rajnath
नयी दिल्ली 09 अप्रैल, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सद्भावना और परस्पर विश्वास को केन्द्र- राज्यों के सहयोग का आधार बताते हुए आज कहा कि सभी को संकीर्ण सोच से उपर उठकर देश के विकास के बडे लक्ष्य पर पूरा जोर देना चाहिए। श्री सिंह ने यहां विज्ञान भवन में अंतर राज्य परिषद की स्थायी समिति की बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही। अनेक राज्यों के मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में उन्होंने कहा कि देश को प्रगति के पथ पर ले जाना सभी का साझा लक्ष्य है और सब इस बात पर सहमत हैं कि समृद्धि शांति और स्थिरता के माहौल में ही हासिल की जा सकती है। उन्होंने कहा कि विविधता में एकता भारत की विशेषता है इसलिए यह जरूरी है कि परस्पर विश्वास और सद्भावना केन्द्र तथा राज्यों के बीच सहयोग का आधार बने। उन्होंने कहा ,“ हमें संप्रदाय से जुडी संकीर्ण सोच से उपर उठकर देश के विकास के बडे लक्ष्य पर ध्यान देना चाहिए। ” आज की बैठक अंतर राज्य परिषद की गत वर्ष जुलाई में हुई बैठक की पृष्ठभूमि में हुई और इसमें केन्द्र -राज्यों के संबंधों पर गठित पुंछी आयोग की सिफारिशों पर विस्तार से गहन चर्चा हुई। वर्ष 2005 में गठित पुंछी आयोग ने पांच साल बाद 2010 में अपनी रिपोर्ट दी थी जिसमें केन्द्र और राज्यों के संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर स्थिति स्पष्ट की गयी है। स्थायी समिति ने विशेष रूप से राज्यपालों की भूमिका , केन्द्रीय बलों की तैनाती , सत्ता के संघीय संतुलन , केन्द्र और राज्यों के बीच बेहतर तालमेल तथा कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों का विश्लेषण किया। बैठक में केन्द्र और राज्यों के संबंधों के वित्तीय पहलुओं विशेष रूप से वस्तु एवं सेवा कर कानून पर भी बातचीत हुई । राज्यों के मुख्यमंत्रियों और तथा उनके प्रतिनिधियों ने बैठक में सिफारिशों पर अपने विचार रखे तथा अपने राज्यों से संबंधित मुद्दों पर बात की । केन्द्रीय मंत्रियों ने भी केन्द्र का रूख स्पष्ट किया। स्थायी समिति की बैठक का ब्योरा अंतर राज्य परिषद की अगली बैठक में रखा जायेगा। श्री सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ , छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री रमन सिंह , त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मणिक सरकार और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक आदि ने हिस्सा लिया। आन्ध्र प्रदेश , राजस्थान और पंजाब के प्रतिनिधियों ने भी बैठक में हिस्सा लिया।

आग के आगोश में बेगुसराय

$
0
0
crop-in-fire-in-begusarai-biharप्रद्योत कुमार,बेगुसराय। झुलसा देने वाली तेज धूप व बह रही पछिया हवा के बीच अगलगी की घटनाओं में रविवार को लगभग 50 बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गया। बरौनी अंचल के असुरारी गांव के चउर में खेत में लगी गेंहू की फसल में आग लग गई,जिसमें लगभग 200 बीघा से अधिक फसल जल गई.वहीं बरौनी के ही गढहरा आसिफपुर में 11 हजार वोल्ट के बिजली तार टूटकर गिरने से लगी आग में लगभग एक बीघा गेंहू की फसल जल गई। इधर गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कोरियामा पंचायत की चौड़ी बहियार में रविवार को दिन के करीब 3:30 बजे आग लगने से करीब 5 बीघा से अधिक के गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है. जली फसल के किसानों में रौदी साहनी, घूरन सहनी, लक्ष्मी सहनी, ऋषि पासवान, राम उदय रजक, अकलू दास, कारी दास, उपेंद्र दास, पवन सिंह शामिल है. तेज गति से चल रहे पछुआ हवा के बीच आग बुझाने में लोगों को भारी मशक्कत करनी पड़ी. आग कैसे लगी इसका खुलासा तो नहीं हो पाया. परंतु लोगों का कहना है कि बहियार में गेहूं की फसल काट रहे मजदूरों में से ही किसी     बीड़ी पीने के क्रम में आग लगी है. बताया गया है कि कुछ किसान फसल काटकर खेत में ही छोड़कर दिये थे. बाद में समेट कर खलिहान में ले जाते. लेकिन बीच में ही अग्निदेव ने उसे राख कर दिया.वहीं कुछ किसान फसल काटने की तैयारी कर ही रहे थे. इसी बीच अगलगी की घटना घटी गई. अगलगी को लेकर किसानों के बीच कोहराम मच गया है. कई किसान बाजार से कर्ज लेकर खेती की थी. अब अपना पेट भरने व कर्ज चुकाने की चिंता में डूब गए हैं. सरकार से क्षतिपूर्ति की मांग किसान करने लगे हैं. वहीं नावकोठी के गम्हरिया में आग लगने से पांच घर जल गया. वहीं मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी भवानंदपुर टोला से आगे तेरहजरिया बाध के गेहूं खेत में भीषण आगने से कई बीघा फसल जल चुकी है. मटिहानी थाना प्रभारी सुनिल कुमार के अनुसार दमकल गाड़ी को आग बुझाने के लिए रवाना कर दिया गया है. खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का प्रयास जारी है. युवा कांग्रेस नेता रत्नेश कुमार टुल्लू ने बताया कि कई बीघा में लगी फसल जलकर राख हो गई है.बेगुसराय जिले के अलग अलग क्षेत्रों में अगलगी की घटनाओं में महादलित परिवार के पांच घर के अलावे 200 एकड़ से अधिक गेंहू की फसल जलकर राख हो गए।


पहली घटना  नावकोठी प्रखंड के पहसारा पूर्वी पंचायत के   पीरनगर गमहरिया की है जहां खाना बनाने के क्रम में एक चिंगारी से भीषण आग लग गई जिसमे महादलित परिवार के पांच अलग-अलग घर जल कर राख हो गये।पछिया हवा की तीव्रता इतनी थी कि  पल भर मे ही सबकुछ लील लिया। हालांकि ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पाया जा सका।अंचलाधिकारी के मुताबिक ब्रह्मदेव रजक पिता राजाराम रजक,पवन रजक,पिता चरित्र रजक,विनोद राम ,संजय राम तथा सुनील राम सभी पिता महगु राम का घर जला है जिनके लिए तत्काल प्रभाव से राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। वहीं गढ़हाडा थाना क्षेत्र के मस्जिद चौक के पास दमाही करने के दौरान लगभग एक बीघा गेंहूँ की फसल जल कर राख हो गयी।स्थानीय लोगों की माने तो दमकल हमेशा आग बुझाने के बाद ही घटनास्थल पर पहुँचता है।

नौ राज्यों में उपचुनाव संपन्न,श्रीनगर में हिंसा में छह मरे,कई घायल

$
0
0
by-poll-in-9-states-concluded-six-dead-in-violence-in-srinagar
नयी दिल्ली.09 अप्रैल, देश के नौ राज्यों में एक लोकसभा तथा दस विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान आज संपन्न हो गया। इस दौरान श्रीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हिंसा में छह लोगों की मौत हो गयी और कई घायल हो गये और वहां सिर्फ 6.5 प्रतिशत मतदान हुआ। जम्मू कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट के अलावा जिन राज्यों में विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हुआ उनमें असम की धीमाजी सुरक्षित, हिमाचल प्रदेश की धोरंज सु, मध्य प्रदेश की अटेर तथा बांधवगढ़ सु, पश्चिम बंगाल की कांठी दक्षिण, दिल्ली की राजौरी गार्डन, राजस्थान की धौलपुर, कर्नाटक की नंजनगुड तथा गुंडुलूपेट और झारखंड की लिटीपारा सु सीट शामिल है। श्रीनगर लोकसभा सीट पर आज हुए उपचुनाव के दौरान विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में हिंसा की कई घटनाओं में सुरक्षा बलों और चुनाव विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच जोरदार झड़पों में छह युवकों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये। हिंसा कारणों की वजह से मात्र 6.5 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शांतामनू ने आज शाम एक संवाददाता सम्मेलन में बताया,“ आज श्रीनगर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 80 हजार लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और मतदान 6.5 प्रतिशत दर्ज किया गया।” 

डेविस कप : भारत ने उज्बेकिस्तान को 4-1 से पीटा

$
0
0
india-beat-ujbekistan-41-in-devis-cup
बेंगलुरु ,09 अप्रैल, युवा खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए संजार फैजीव को रविवार को पहले उलट एकल में 6-3, 6-2 से पीटकर भारत को उज्बेकिस्तान के खिलाफ डेविस कप एशिया-ओसनिया जोन ग्रुप एक के दूसरे दौर के मुकाबले में 4-0 की बढ़त दिला दी। हालांकि तैमूर इस्माइलोव ने अंतिम मैच में प्रजनेश गुणेश्वरन को 7-5, 6-3 से हराकर अपनी टीम की हार का अंतर कम किया। भारत ने यह मुकाबला 4-1 से जीता। भारत कल युगल मैच जीतने के बाद 3-0 की अपराजेय बढ़त बनाकर विश्व ग्रुप प्लेआफ में अपना स्थान पहले ही सुनिश्चित कर चुका था। भारत के अपराजेय बढ़त बनाने के बाद उलट एकल मैचों को बेस्ट आफ थ्री सेट का कर दिया गया। विश्व रैंकिग में 267 वें नंबर के खिलाड़ी रामकुमार ने 376 वें नंबर के फैजीव को मात्र 66 मिनट में 6-3, 6-2 से धो दिया। रामकुमार ने इस तरह इस मुकाबले में अपना दूसरा मैच जीता। रामकुमार ने पहले एकल में तैमूर इस्माइलोव को 6-2, 5-7, 6-2, 7-5 से हराया था1 अंतिम एलट एकल मैच में 406 वीं रैंकिंग के इस्माइलोव ने 287 वीं रैंकिंग के प्रजनेश को एक घंटे 11 मिनट में 7-5, 6-3 से पराजित किया। बांये हाथ के खिलाड़ी प्रजनेश ने शुक्रवार को दूसरे एकल में फैजीव को 7-5, 3-6 ,6-3, 6-4 से हराया था। प्रजनेश के हारने से भारत उज्बेकिस्तान के खिलाफ क्लीन स्वीप करने से वंचित रह गया। भारत ने आखिरी बार फरवरी 2014 में चीनी ताइपे को क्लीन स्वीप किया था।


फैजीव अपने पहले ही सर्विस गेम में 0-40 से पिछड़ गये और उनकी सर्विस टूट गयी। रामकुमार ने तेजी दिखाते हुए बातों ही बातों में 4-0 की बढ़त बना ली1 भारतीय खिलाड़ी का नेट पर प्रदर्शन लाजवाब था जिससे फैजीव लगातार दबाव महसूस करते रहे और गलतियां करते रहे। रामकुमार ने 6-3 से पहला सेट समाप्त कर दिया। दूसरे सेट में रामकुमार ने सातवें गेम में एक और ब्रेक हासिल किया और 5-2 की बढ़त बनाने क बाद आठवें गेम में मैच समाप्त कर दिया। रामकुमार ने मैच में नौ एस लगाये और 10 में से तीन बार विपक्षी खिलाड़ी का सर्विस ब्रेक की। फैजीव ने मैच में पांच डबल फाल्ट किये। उनके पास दो बार सर्विस ब्रेक के मौके थे लेकिन वह उनका फायदा नहीं उठा पाये। रामकुमार ने मैच में कुल 63 अंक जीते जबकि फैजीव 44 अंक ही जीत पाये। 

धोनी की आलोचना से भड़के फैन्स

$
0
0
dhoni-supporter-blast-criticise-dhoni
नयी दिल्ली ,09 अप्रैल, राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के मालिक संजीव गोयनका के भाई हर्ष गाेयनका ने पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के खिलाफ विवादास्पद बयान देकर एक बार फिर इस बात को हवा दी है कि टीम के मालिक तथा धोनी के बीच संबंध मधुर नहीं हैं। आईपीएल के 10 वें संस्करण के लिये धाेनी के स्थान पर स्टीवन स्मिथ को पुणे की टीम का कप्तान बनाये जाने पर तमाम विवाद उठा था कि आखिर धोनी ने अचानक कप्तानी क्यों छोड़ दी या स्मिथ को उनके स्थान पर कप्तान क्यों बनाया गया है और अब हर्ष गाेयनका ने धोनी के खिलाफ बयान देकर धोनी के तमाम प्रशंसकों को एक बार फिर से नाराज कर दिया है। सत्र की शुरुआत में अपने पहले मैच में पुणे ने स्मिथ की कप्तानी पारी के दम पर मुंबई इंडियंस पर रोमांचक जीत दर्ज की थी। संजीव गोयनका के भाई हर्ष ने स्मिथ की प्रशंसा करते हुए ट्विटर पर कहा,“ स्मिथ ने दिखा दिया कि जंगल का राजा कौन है। यह पारी पूरी तरह धोनी पर भारी थी। यह एक नायाब कप्तानी पारी थी और दिखा दिया कि उन्हें कप्तान बनाये जाने का निर्णय सही था।” प्रशंसकों ने हर्ष के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। एक प्रशंसक ने लिखा ,“ हर्ष आपको शर्म आनी चाहिये। धोनी जैसे महान खिलाड़ी के लिये आपको दिल में सम्मान रखना चाहिये। विदेशी खिलाड़ियों को लेकर अपने खिलाड़ियों का अपमान न करें।” एक अन्य प्रशंसक ने लिखा,“ क्या आपका (हर्ष) दिमाग काम नहीं कर रहा है। खेल को छोड़कर आप तो पूरी तरह व्यवसायी हो गये। जब सबकुछ सही चल रहा है तो इस तरह के बयान देने का क्या औचित्य है।” दूसरे प्रशंसक ने कहा,“ मिस्टर गोयनका हम आपकी टीम का समर्थन आपकी वजह से कतई नहीं करते हैं बल्कि सिर्फ एक शख्स धोनी है जिसके खेल के हम दीवाने हैं और उन्हीं की वजह से हम टीम का अपार समर्थन करते हैं। यदि आज धोनी आपकी टीम से हट जायें तो आप 80 फीसदी प्रशंसकों का समर्थन खो देंगे।” 


पटना राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों से लूटपाट

$
0
0
patna-rajdhani-robery
बक्सर 09 अप्रैल, पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर रेल मंडल के दानापुर- मुगलसराय रेल खंड पर कल देर रात अपराधियों ने नयी दिल्ली से राजेन्द्र नगर टर्मिनल जा रही 12310 डाउन राजधानी एक्सप्रेस के तीन डिब्बों में यात्रियों से लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति लूट ली । रेल पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल रात दो बजकर 22 मिनट पर मुग़लसराय से राजधानी एक्सप्रेस के खुलते ही कुछ अपराधी सवार हो गये और लूटपाट करने लगे । बाद में गमहर स्टेशन के निकट लाल सिग्नल पर ट्रेन के रुकते ही अपराधी फरार हो गये । इस दौरान बोगी संख्या ए-4 , बी-7 और बी-8 में अपराधियों ने लूटपाट की । अपराधियों ने यात्रियों से कितनी संपत्ति लूटी है इसका पता नहीं चल सका है । इसबीच पटना के रेल पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मिश्र ने बताया कि इस मामले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक एएसआई और पांच जवानों को कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि लूटपाट के मामले में रेल कर्मचारियों की संलिप्ता से भी इंकार नहीं किया जा सकता । श्री मिश्र ने बताया कि यात्रियों के बयान पर पटना जंक्शन रेल थाना में मामला दर्ज किया गया है । उन्होंने बताया कि हालांकि घटना उत्तर प्रदेश की है , इसलिए मामले को इलाहाबाद रेल पुलिस अधीक्षक को भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि इस मामले में कोच अटेंडेंट की भी भूमिका की जांच की जा रही है और यदि वह दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कड़ी कारवाई की जायेगी । 

संजय गांधी जैविक उद्यान को एक रुपये की भी मिट्टी नहीं बेची गयी:लालू

$
0
0
no-mud-sold-lalu-yadav
पटना 09 अप्रैल, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने और परिवार पर बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधान मंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी के मॉल- मिट्टी के कथित घोटाले के आरोप पर आज पलटवार करते हुए उनके आरोप को बेबुनियाद बताया और कहा कि पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान को एक रुपये की भी मिट्टी नहीं बेची गयी । श्री यादव ने यहां दस सर्कुलर रोड स्थित अपने आवास पर पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रेम चंद गुप्ता की उपस्थिति में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले कई दिनों से श्री मोदी उनके और परिवार पर पटना के सगुना मोड़ स्थित निर्माणाधीन मॉल की मिट्टी 90 लाख रुपये में पटना के जैविक उद्यान में बेचे जाने का आरोप लगा रहे है । उनके पुत्र पर्यावरण एवं वन मंत्री तेज प्रताप यादव पर भी बगैर निविदा के ही मॉल की मिट्टी को अपने विभाग को बेचने का आरोप लगाया गया हैं जो मनगढ़ंत है । राजद अध्यक्ष ने कहा कि श्री मोदी आदतन आरोप लगाते रहते हैं । उन्होंने दावा करते हुए कहा कि मॉल से निकली एक रुपये की भी मिट्टी जू को नहीं बेची गयी है । इस संबंध में वन विभाग की ओर से आवश्यक जांच भी की जा रही है । उन्होंने कहा कि मिट्टी कहा से जैविक उद्यान में आयी है इसका खुलासा जांच से हो जायेगा । उन्होंने कहा कि मॉल की मिट्टी को फुलवारीशरीफ और दानापुर के कब्रिस्तान को भेजी गयी है । श्री यादव ने कहा कि जब यह सच्चाई भाजपा नेता श्री मोदी की समझ में आ गयी तब वह जू को मिट्टी बेचे जाने के संबंध में चुप्पी साध ली है । श्री मोदी के पांच दिनों से इस मामले पर लगाये जा रहे अनर्गल आरोपों का वह जवाब नहीं दे रहे थे लेकिन जब परिवार को बदनाम करने की कोशिश की जाने लगी तब उन्हें जवाब देना पड़ा । राजद अध्यक्ष ने कहा कि जो खुद घोटाला करते हैं वहीं इस तरह का आरोप लगाते हैं । ओडिशा के पूरी और झारखंड के रांची स्थित दो होटलों को कोचर बंधु को दिये जाने का मामला भी पूरी तरह से निराधार है । उन्होंने कहा कि 1999 में केन्द्र में जब अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार थी तब इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) का गठन किया गया था । श्री यादव ने कहा कि इसके गठन का उद्देश्य रेल यात्रियों को कैटरिंग एवं पर्यटन की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना है । इसके बाद आई आर सी टी सी द्वारा निविदा निकालकर ऊंची बोली लगाने वाले कोचर बंधुओं को 15 वर्ष के लीज पर पूरी और रांची में होटल दिया गया था । उन्होंने कहा कि इसमें रेल मंत्री की कोई भूमिका नहीं होती है । इसी तरह दिल्ली एवं कोलकाता यात्री निवासी को भी 15 वर्ष के लिए टाटा ग्रुप को आवंटित किया गया था । 


राजद अध्यक्ष ने कहा कि कोचर बंधु से डिलाइट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड ने फरवरी 2005 में पटना के सगुना मोड़ की मॉल वाली जमीन खरीदी थी। जमीन की खरीद कानून के तहत की गयी थी । उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 के दिसम्बर माह में रांची और पूरी में रेलवे के होटलों का लीज कोचर बंधु को दिया गया । जमीन निबंधन के 22 माह बाद कोचर बंधु को क्या कोई सपना आया था कि उन्हें दोनों होटलों का लीज मिलेगा । श्री यादव ने कहा कि एक साजिश के तहत उन्हें और परिवार को बदनाम करने की कुत्सित प्रयास किया जा रहा है । इसी तरह समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव , पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी , दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बहुजन पार्टी सुप्रीमो मायावती को बदनाम करने की साजिश भाजपा रच रही है । उन्होंने कहा कि एक तरफ साम्प्रदायिकता फैलायी जा रही है और दूसरी तरफ चरित्र हनन करने का प्रयास किया जा रहा है । राजद अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2008 में भी कुछ नेताओं ने उनपर इसी तरह का आरोप लगाया था । इसी नौ वर्ष पुराने मामले को फिर से श्री मोदी उठाकर जगहंसाई कर रहे है । उन्होंने कहा कि डिलाइट मार्केटिंग का बाद में नाम बदलकर लारा प्रोजेक्ट्स प्राईवेट लिमिटेड किया गया जिसके तहत वर्ष 2014 में श्रीमती राबड़ी देवी ने चेक के माध्यम से भुगतान कर उसे खरीदा था । श्री यादव ने कहा कि कानून के तहत लारा कंपनी बनायी गयी और उस समय वह मंत्री के पद पर भी नहीं थी । श्रीमती राबड़ी देवी प्रत्येक वर्ष दिये गये अपने आयकर रिटर्न में इसे दर्शाती है । उन्होंने कहा कि श्रीमती राबड़ी देवी ने ही अपने पुत्र तेज प्रताप और तेजस्वी यादव को गिफ्ट के रुप में इसका शेयर दिया था । चुनाव के समय दिये गये संपत्ति के ब्यौरा में भी इसे दिखाया जाता रहा है । राजद अध्यक्ष ने कहा कि चारा घोटाला का मामला न्यायालय में है और वह अदालत का सम्मान करते हैं । न्याय पर उन्हें पूरा भरोसा है । इस मौके पर राज्यसभा सांसद श्री गुप्ता ने कहा कि वर्ष 2008 में लिमिटेड लाइवलीटी पार्टनरशिप (एलएलपी) एक्ट आया । इसके तहत व्यापार की सुविधा के लिए कई कंपनियों को एलएलपी के अनुसार बदला गया। इसी के बाद डिलाइट मार्केटिंग कंपनी के निदेशक मंडल ने विवाद से बचने के लिए इस कंपनी को बेचने का निर्णय लिया था जिसके बाद इसके शेयर को कानून के तहत श्रीमती राबड़ी देवी और उनके दोनों पुत्रों को स्थानांतरण कर दिया गया । 

लालू ने मिट्टी-मॉल घोटाले के सभी आरोप स्वीकार किये : सुशील मोदी

$
0
0
lalu-accept-the-scam-sushil-modi
पटना 09 अप्रैल, बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कथित मिट्टी-मॉल घोटाला मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के आज दिये गये बयान पर पलटवार करते हुये कहा कि पांच दिन बाद ही सही लेकिन श्री यादव ने अपने और परिवार पर उनके लगाये गये आरोपों को स्वीकार कर लिया है। श्री मोदी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मैं श्री यादव को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने मेरे द्वारा लगाये गये आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुये इसे स्वीकार कर लिया है कि कैसे एक चपरासी का बेटा केवल चार लाख रुपये का निवेश करके 500 करोड़ रुपये से अधिक कमा सकता है। राजद अध्यक्ष और उनके परिवार ने डिलाइट मार्केटिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के जरिये राजधानी पटना में जमीन हस्तगत करवाने से लेकर उस जमीन पर शॉपिंग मॉल के निर्माण में 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है।” भाजपा नेता ने कहा, “श्री यादव ने स्वीकार किया कि जमीन हस्तगत करवाने से लेकर मॉल निर्माण के लिए अपनाई गई सभी प्रक्रियाएं कानूनी रूप से सही है। स्थापित कानून के मुताबिक सारे काम किये गये हैं। लेकिन, राजद अध्यक्ष ने एक बार भी डिलाइट मार्केटिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, लारा प्रोजेक्ट्स प्राईवेट लिमिटेड, इन कंपनियों में उनके दोनों मंत्री पुत्रों तेजप्रताप यादव (पर्यवरण एवं वन मंत्री) और तेजस्वी यादव (उप मुख्यमंत्री) के क्रमश: बतौर निदेशक होने और हिस्सेदारी होने की बात से इनकार भी नहीं किया है, जो यह साबित करता है कि इस घोटाले में उनकी ओर से लगाये गये आरोपों को श्री यादव ने स्वीकार कर लिया है।” 


श्री मोदी ने कहा कि डिलाइट कंपनी ने पिछले 15 वर्ष में बिहार में कोई कारोबार नहीं किया है। इतने वर्षों में उस कंपनी ने केवल एक ही काम किया है और वह है सुजाता होटल के मालिक हर्ष कोचर से दो एकड़ जमीन हस्तांतरित करवाना और उस जमीन को श्री लालू यादव को सौंप देना। उन्होंने कहा कि किसी भी कंपनी की स्थापना कारोबार करने और कमाई करने के उद्देश्य से की जाती है लेकिन इस कंपनी ने अपने उद्देश्यों के अनुरूप कोई काम नहीं किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजद अध्यक्ष ने इस कंपनी का इस्तेमाल केवल बेनामी संपत्ति को कानूनी रूप से सही बनाने के लिए किया है। भाजपा नेता ने कहा कि श्री यादव के दोनों पुत्र बिहार में मंत्री हैं लेकिन इन दोनों ने प्रत्येक वर्ष दिये जाने वाले संपत्ति के विवरण में डिलाइट कंपनी और लारा प्रोजेक्ट्स के उनकी हिस्सेदारी या उनके निदेशक मंडल में शामिल होने का कोई उल्लेख नहीं किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेनामी संपत्तियों को जब्त करने की हमेशा से वकालत करते रहे हैं, आज जब राज्य में ही इतनी बड़ी बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है तो उन्हें इसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करते हुये पर्यावरण एवं वन मंत्री तेजप्रताप यादव और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पद से बर्खास्त कर देना चाहिए। श्री मोदी ने कहा कि यह मामला प्रवर्तन निदेशालय, आयकर विभाग और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की जांच के दायरे में आता है और इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए वह इन एजेंसियों का दरवाजा खटखटायेंगे। उन्होंने राजद अध्यक्ष के उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा नहीं करने के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि इससे तो यही स्पष्ट होता है कि श्री यादव यह स्वीकार करते हैं कि उनके और परिवार के खिलाफ लगाये गये सभी आरोप सही हैं।

बिहार में 930 बोतल देशी शराब बरामद

$
0
0
930ltr-alcohal-recoverd-bihar
गोपालगंज 09 अप्रैल, बिहार में गोपालगंज जिले के माझा थाना क्षेत्र अंतर्गत छवही गांव के निकट से पुलिस ने आज 930 बोतल देशी शराब बरामद की। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि छवही गांव के निकट राष्ट्रीय उच्चपथ 28 पर पुलिस गश्त कर रही थी तभी मोटरसाइकिल सवार दो लोगों आ रहे थे। तभी पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल सवार फरार हो गये। मोटरसाइकिल पर रखे बैग से 930 बोतल देशी शराब बरामद की गई है।सूत्रों ने बताया कि बरामद शराब उत्तर प्रदेश निर्मित है। पुलिस मामले की छाबनीन कर रही है।  

झारखंड के लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न

$
0
0
littipara-election-peacefull
रांची 09 अप्रैल, झारखंड के लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान आज शांतिपूर्ण संपन्न हो गया और इस दौरान लगभग 72 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय सूत्रों ने यहां बताया कि लिट्टीपाड़ा उपचुनाव के लिये कुल 272 मतदान केन्द्रों पर एक लाख नब्बे हजार से अधिक मतदाताओं में से लगभग 72 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और दिन के तीन बजे समाप्त हो गया। सूत्रों ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिये सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे। मतदान के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी पर नजर रखने के लिए अलग-अलग वीडियो रिकॉर्डिंग टीम भी बनाई गयी थी। इस दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। इस उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हेमलाल मुर्मू और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के साइमन मरांडी समेत कुल दस उम्मीदवारों का भाग्य आज मतपेटी में बंद हो गया। हालांकि मुख्य मुकाबला भाजपा और झामुमो के बीच ही माना जा रहा है। इस क्षेत्र से सबसे कम मतों से चुनाव जीतने का रिकाॅर्ड स्टीफन मरांडी के नाम है जबकि सर्वाधिक मतों से चुनाव जीतने का रिकाॅर्ड झामुमो के अनिल मुर्मू ने 2014 में 25071 मतो से जीत कर बनाया था। श्री मुर्मू ने 2014 में भाजपा के साइमन मरांडी को हराया था । इस बार श्री मरांडी ने भाजपा से नाता तोड़कर झामुमो का दामन थाम लिया है। उल्लेखनीय है कि श्री मुर्मू के इस वर्ष निधन हो जाने के कारण इस क्षेत्र में उप चुनाव कराया जा रहा है । 

30 लाख छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही बिहार सरकार : नंदकिशोर यादव

$
0
0
nitish-not-serious-about-students-nand-kishore-yadav
पटना 09 अप्रैल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार सरकार पर सूबे के 30 लाख से अधिक छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुये आज कहा कि इंटरमीडिएट और मैट्रिक की दो करोड़ से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का जांच कार्य ठप रहने से इंजीनियरिंग और मेडिकल जैसी उच्च शिक्षा में प्रवेश पाने को इच्छुक छात्र गहरी चिंता में डूबे हैं। बिहार लोकलेखा समिति के सभापति और वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने यहां कहा कि राज्य सरकार की हठधर्मिता के कारण समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर राज्य नियोजित शिक्षक हड़ताल पर हैं। उच्च विद्यालय और इंटर काॅलेज के सभी नियोजित और वित्त रहित शिक्षक काॅपी जांच का बहिष्कार कर रहे हैं। इनके समर्थन में स्थायी शिक्षक भी इस आन्दोलन में कूद पड़े हैं। भाजपा नेता ने कहा कि सरकार इन शिक्षकों से समझौता वार्ता न कर नौकरी से बर्खास्त करने का तुगलकी फरमान जारी कर रही है, जिसका सीधा असर इंटर और मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं के जांच कार्य पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के स्कूलकर्मियों के मूल्यांकन कार्य से हाथ खींच लेने के कारण स्थिति और गंभीर हो गयी है। श्री यादव ने कहा कि इंटर की परीक्षा में शामिल साढ़े 12 लाख छात्रों की काॅपियों का 15 से 30 मार्च तक मूल्यांकन कार्य पूरा करना था। इसी प्रकार मैट्रिक की परीक्षा में शामिल साढ़े 17 लाख से अधिक छात्रों की काॅपियां 01 अप्रैल से जांची जानी थी। दोनों परीक्षाओं की लगभग दो करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के जांचने का काम पूरी तरह ठप होने से छात्र अपने भविष्य की उच्च शिक्षा की योजना को लेकर काफी चिंतित है। भाजपा नेता ने कहा कि यदि समय पर इंटर का परीक्षाफल प्रकाशित नहीं हुआ तो बड़ी संख्या में छात्र इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह जायेंगे क्योंकि इन दोनो तकनीकी शिक्षा का द्वार इंटर के रिजल्ट के बाद ही खुलता है। 

अलगाववादियों ने दो दिन की हड़ताल बुलाई

$
0
0
two-day-strike-called-in-kashmir
श्रीनगर.09 अप्रैल, जम्मू कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट पर आज हुए उपचुनाव के दौरान हुई हिंसा में सुरक्षा बलों की गोलीबारी में आठ युवकों के मारे जाने के खिलाफ अलगाववादियों ने कल से दो दिन की हड़ताल का आहवान किया है। हुर्रियत कांफ्रेंस के दोनों धड़ो और जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट ने लोगों से कल और मंगलवार को पूर्ण बंद रखने की अपील की है। श्रीनगर लोकसभा सीट पर आज प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों की गोलीबारी में आठ युवकों की मौत हो गई। इस सीट पर मात्र 7.14 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस बीच जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने श्रीनगर लोकसभा सीट पर मतदान के दौरान आठ युवकों के मारे जाने पर दुख व्यक्त करते हुए लोगों से हिंसा को रोकने में मदद की अपील की। 


मिस्र में चर्च के पास बम विस्फोटों में 43 मरे, 100 से अधिक घायल

$
0
0
43-killed-in-egypt-blast
टांटा/काहिरा,09 अप्रैल, मिस्र में आज दाे गिरिजाघरों पर बम हमलों की घटनाओं में 43 लोगों की माैत हो गयी और 100 से अधिक लाेग घायल हो गये। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बम विस्फोट की पहली घटना नील नदी के डेल्टाई शहर टांटा में एक चर्च पर हुई जिसमें कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 78 घायल हाे गए। दूसरी घटना अलेक्जेंड्रिया क्षेत्र में हुई जहां एक आत्मघाती हमलावर ने इस चर्च में खुद को उड़ा दिया। इस घटना में तीन पुलिसकर्मियों समेत 16 लोगों की मौत हो गई और 41 अन्य घायल हाे गए। गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि जिस समय सैंट मार्क्स कैथेड्रल चर्च पर हमला हुआ उस समय प्रार्थना के लिए वहां पोप तवाड्रोस भीतर ही थे । हालांकि वह सुरक्षित बताए जाते हैं। सरकारी संवाद समिति के अनुसार इन हमलों के बाद राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी तथा प्रधानमंत्री शेरिफ इस्माइल ने राष्ट्रीय रक्षा परिषद की आपातकालीन बैठक बुलाने का आदेश दिया। अभी तक किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है । यह हमला ऐसे समय किया गया है जब अगले हफ्ते पोप फ्रांसिस का मिस्र यात्रा का कार्यक्रम है। उल्लेखनीय है गत वर्ष दिसंबर में मिस्र के सबसे बड़े कैथलिक चर्च में हुये विस्फोट में 25 लोगों की मौत हो गयी थी और 49 लोग घायल हुए थे। 

योगी ने केन्द्र से बुंदेलखंड और पूर्वांचल के लिए मांगी अधिक राशि

$
0
0
yogi-demand-fund-for-bundelkhand-purwanchal
नयी दिल्ली, 09 अप्रैल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केन्द्र सरकार से बुंदेलखंड और पूर्वांचल के पिछड़े क्षेत्रों का विकास सुनिश्चित करने के लिए जल्द से जल्द अधिक धनराशि जारी करने का आग्रह किया है। याेगी आदित्यनाथ ने आज यहां आयोजित अंतरराज्यीय परिषद की स्थायी समिति की बैठक में केन्द्र सरकार से यह आग्रह किया। यहां विज्ञान भवन में अंतरराज्यीय परिषद की स्थायी समिति की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने की। श्री सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली , याेगी आदित्यनाथ , छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री रमन सिंह , त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मणिक सरकार और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक आदि ने हिस्सा लिया। आन्ध्र प्रदेश , राजस्थान और पंजाब के प्रतिनिधियों ने भी बैठक में हिस्सा लिया। गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिन पहले राज्य में किसानों के ऋण माफ करने की घोषणा की थी। इस घोषणा से उत्तर प्रदेश सरकार पर 36,359 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ आएगा।

पर्रिकर को सबसे सफल रक्षा मंत्री के रूप में याद रखा जायेगा:शाह

$
0
0
parrikar-successful-defence-minister-amit-shah
पणजी, 09 अप्रैल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की आज जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि श्री पर्रिकर को देश के सबसे सफल रक्षा मंत्री के रूप में याद रखा जायेगा। श्री शाह ने यहां एक कार्यक्रम में कहा,“श्री पर्रिकर जितनी भी अवधि तक रक्षा मंत्री रहे,मुझे यह कहने में कतई भी हिचक नहीं है कि लोग उन्हें लम्बे समय तक देश के सबसे सफल रक्षा मंत्री के रूप में याद रखेंगे।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारें पिछले 45 वर्षों के दौरान ‘वन रैंक वन पेंशन’ (ओआरओपी) मुद्दे को नहीं सुलझा सकी थी और उनके कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इस मुद्दे को एक वर्ष के भीतर ही सुलझा लिया गया। श्री शाह ने कहा कि श्री पर्रिकर के कार्यकाल के दौरान ही ‘मेक इन इंडिया’ और रक्षा बलों के आधुनिकीकरण की आधारशिला रखी गयी। श्री पर्रिकर के कार्यकाल के दौरान ही सर्जिकल स्ट्राइक हुई। उन्होंने कहा,“मोदी जी और श्री पर्रिकर की जोड़ी ने दुनिया को दिखा दिया कि हम हमारे पड़ोसी देशों के साथ शांति बनाये रखना चाहते है लेकिन हम हमारे सैनिकों का अपमान और हमारी सीमाओं का उल्लंघन सहन नहीं करेंगे।” भाजपा अध्यक्ष ने कहा,“ श्री पर्रिकर देश के रक्षा मंत्री का पद छोड़कर गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में यहां आये है। मैं आप लोगों को बताना चाहता हूं कि गोवा को एक आदर्श राज्य बनाने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को श्री पर्रिकर के नेतृत्व में जरूर पूरा किया जायेगा। मोदी जी दिल्ली में और श्री पर्रिकर गोवा में एक साथ मिलकर गोवा को आगे लेकर जायेगे।”

श्रीनगर संसदीय सीट पर उपचुनाव में मात्र 7.14 प्रतिशत मतदान

$
0
0
7-percent-poll-in-srinagar-bypoll
श्रीनगर.09 अप्रैल, जम्मू कश्मीर में श्रीनगर संसदीय सीट पर आज हुए उपचुनाव के दौरान विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में हिंसा की कई घटनाओं में सुरक्षा बलों और चुनाव विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच जोरदार झड़पों में आठ युवकों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये तथा हिंसा कारणों की वजह से मात्र 7.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शांतामनू ने आज शाम एक संवाददाता सम्मेलन में बताया,“ आज श्रीनगर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 12 लाख 61 हजार 395 मतदाताओं में से केवल 90,050 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और मतदान 7.14 प्रतिशत दर्ज किया गया।” उन्होंने बताया कि श्रीनगर लोकसभा सीट पर वर्ष 2014 में हुए मतदान के मुकाबले इस बार मत प्रतिशत 20 प्रतिशत कम है। श्रीनगर सीट पर मतदान के दौरान हिंसा की 200 घटनाएं सामने आई है। कितने मतदान केंद्रों पर पुन: मतदान कराया जाएगा, यह पूछे जाने पर श्री शांतामनू ने कहा कि संभवत: 50 अथवा 100 से अधिक मतदान केन्द्रों पर पुन: मतदान कराया जा सकता है। उन्होंने 12 अप्रैल को अनंतनाग लोकसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव को एक बड़ी चुनौती बताया है। उपचुनाव के विषय में अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि श्रीनगर समेत गंदेरबल और बड़गाम जिलों में कुल 1559 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। 


मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पथराव करने, पेट्रोल बम हमले और मतदान केन्द्र में तोड़फोड़ करने संबंधी हिंसा के कुल 200 मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि अलगाववादियों के उपचुनाव बहिष्कार के मद्देनजर प्रदर्शनकारी नारे लगाते हुये बड़गाम के चादौरा स्थित मतदान केंद्र की ओर बढ़ने लगे। प्रदर्शनकारियों को मतदान केंद्र की ओर आता देख वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े जिसका उन पर कोई असर नहीं हुआ। पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिये सुरक्षा बलों को मजबूरन उन पर गोलीबारी करनी पड़ी जिसमें छह युवकों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई झड़प में 100 से अधिक सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि इस सीट पर विभिन्न स्थानों पर कई वाहन को भी जला दिया गया। श्री शांतामनू ने बताया कि श्रीनगर लोकसभा सीट के आठ विधानसभा विधानसभा सीटों में श्रीनगर जिले में 24,574 वोट पड़े। हजरबल में 3,483 वोट,जादिबल में 3280,ईदगाह में केवल 383,खानयार में 2587,हब्बा कदाल में 2058,अमिरा कदाल में 3331,सोनवार में 4777 और बटमालू में 4675 वोट पड़े। 

मोतिहारी में बकाये के भुगतान की मांग कर रहे मजदूर-किसानों पर पुलिस फायिरंग बेहद निंदनीय: माले

$
0
0

  • चंपारण में नीलहों की जगह आज मिलहों राज, नीतीश सरकार का चंपारण सत्याग्रह महज ढकोसला.
  • 12 अप्रैल को माले ने किया मोतिहारी बंद का किया आह्वान.

firing-on-farmer-shamefull-cpi-ml
पटना 10 अप्रील, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि मोतिहारी में बिड़ला परिवार के बंद पड़े चीनी मिल के समक्ष बकाये बकाये मजदूरी की मांग कर रहे मजदूरों और गन्ना के बकाये मूल्य की मांग करे रहे किसानों के संयुक्त धरने पर मोतिहारी जिला प्रशासन द्वारा की गयी पुलिस फायरिंग बेहद निंदनीय है. चंपारण में कभी नीलहों का राज था, आज मिलहों की तानाशाही है. एक तरफ, नीतीश सरकार चंपारण सत्याग्रह का ढकोसला कर रही है, तो दूसरी ओर उसका प्रशासन मजदूर-किसानों पर गोलियां चला रहा है. यह गांधी के चंपारण सत्याग्रह के साथ घोर मजाक व उसका अपमान है. उन्होंने कहा कि 2005 में ही बिड़ला परिवार की मोतिहारी चीनी मिल बंद हो गयी, लेकिन उसमें तकरीबन 100 मजदूरों की मजदूरी और 200 किसानों के गन्ना का बकाया मूल्य आज तक उन्हें नहीं मिल सका है. मजदूर-किसानों ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी. सुप्रीम कोर्ट ने चीनी मिल मालिकों को बकाये का भुगतान करने का निर्देश दिया. इस आदेश के तहत पिछले 7 अप्रैल से मिल के गेट पर मजदूर-किसानों का संयुक्त धरना चल रहा था. लेकिन जब बिहार सरकार और प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी, तब दो धरनार्थियों नरेश श्रीवास्तव और सूरज बैठा ने आत्मदाह कर लिया. संवेदनहीन प्रशासन धरनार्थियों की मांग पर कार्रवाई करने की बजाए उलटे दमन पर उतारू हो गयी. डीएम, एसपी और एसडीओ धरनास्थल पर पहुंचे और उसके बाद पुलिस ने धरनार्थियों को चारो तरफ से घेरकर लाठियां चलानी शुरू कर दीं, आंसू गैस के गोले छोड़े और फायरिंग की. जिसमें तीन लोग बुरी तरह घायल हो गये. उन्होंने आगे कहा कि तीनों घायलों को फिलहाल पटना के पीएमसीएच में रेफर कर दिया गया है. प्रशासन ने धरनास्थल पर अब तक घेराबंदी कर रखी है. भाकपा-माले के स्थानीय नेता भैरादयाल सिंह, भाग्यनारायण चैधरी, राघव साह ने धारनास्थल का दौरा कर, घटना की विस्तृत जानकारी ली है. 11 अप्रील को भाकपा-माले के वरिष्ठ नेता वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता घटना स्थल का दौरा करेंगे और 12 अप्रैल केा इस बर्बर पुलिस कांड के खिलाफ माले ने मोतिहारी बंद का आह्वान किया है.

Viewing all 74122 articles
Browse latest View live




Latest Images