Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (12 अप्रैल)

$
0
0
यह चुनाव नही कांग्रेसजनो की अग्नि परीक्षा है --डा0 विक्रांत भूरिया
  • झाबुआ संसदीय क्षेत्र से लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड रहे

,क्षेत्रीय सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया के चुनाव प्रचार में सक्रिय रूप से भागीदारी कर रहे सासद प्रतिनिधि, व सासंद पुत्र डाॅ0 विक्रांत भूरिया ने आज रतलाम ग्रामीण क्षेत्र का सघन दौरा करने के बाद बिलपांक ब्लाक कांग्रेस क्षेत्र के ग्राम बदनारा में कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर तथा कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी 24अप्रैल 2014 को इस ससंदीय क्षेत्र का चुनाव होने जा रहा है जो चुनाव न होकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं की अग्नि परीक्षा का दौर है। इस दौरान जरा सी भी लापरवाही कांग्रेस के लिए ही नहीं वरन कांग्रेसजनों के साथ पूरे संसदीय क्षेत्र के लिए चुनौति होगी।डाॅ. विक्रांत ने मतदान के दिन बूथ प्रभारियों एवं कांग्रेस जनों को सतर्कता बरतने के साथ अनेक सावधानियां बरतने हेतु विस्तारपूर्वक जानकारी दी और कहा कि इस संसदीय क्षेत्र में कांतिलाल भूरिया द्वारा न केवल आदिवासी-गैर आदिवासियों में सामंजस्यता स्थापित की है। वरन क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। जिसे अक्षुण्य बनाये रखने के लिए हमे समर्पित भाव से इस चुनावी संग्राम में जुट कर भूरिया को विजयी बनाना है।भाजपा एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा नरेन्द्र मोदी को आडे हाथ लेते हुए डाॅ. विक्रांत ने कहा कि भाजपा व उसके नेता झूूठ ,भ्रम भूलावे एवं छल कपट की राजनीति कर सत्ता में घुसपेटी कर रहे है किन्तु क्षेत्र के मतदाताओं ने कांग्रेस को विजयश्री दिलाने हेतु अपना मन मस्तिष्क बना लिया है। आपने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी के दोहरे चरित्र का उजागर चुनाव आयोग ने करवाकर आम लोगों के बीच में उसकी सच्चाई प्रकट कर दी है जो अपनी पत्नि की पहचान छुपाकर राजनीति में बडे ओहदे पर बैठना चाहते है। भला ऐसा व्यक्ति महिलाओं के सम्मान को क्या तरहीज देगा यह अपने आप में एक प्रश्नवाचक है।

पूर्व मण्डी अध्यक्ष राजेश योगी ब्लाक अध्यक्ष , जगदीश पाटीदार ब्लाक

सम्मेलन में जिला कंाग्रेस अध्यक्ष प्रकाश प्रभू राठौड, सांसद प्रतिनिधि श्रीराजेश दवे, चुनाव संचालक श्री अंनंत कुमार आचार्य ,चन्द्रशेखर शर्मा, प्रदेश काग्रेस सचिव एवं रतलाम ग्रामीण एवं शहर के प्रशिक्षण प्रभारी निर्मल मेहता ंकांग्रेस अध्यक्ष, राजेश भरावा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष, डाॅ. मुकेश जैन, डी.पी.. धाकड, अमृत मालवीय, कैलाश पाटीदार, सविता भंवर मण्डी संचालक, कैलाश पाटीदार, रामचन्द्र मालवीय आदि ने सम्बोधित किया।कार्यक्रम का संचालन पूर्व मण्डी अध्यक्षी दिनेश शर्मा एवं आभार प्रदर्शन डाॅ. राजेन्द्र पाटीदार द्वारा किया गया। उक्त जानकारी संसदीय क्षेत्र के प्रवक्ता आचार्य नामदेव ने देते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षणार्थीयों के साथ बडी संख्या में पंच, सरपंच जनपद व विभिन्न सहकारी सस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता किसान,आदि उपस्थित थे।

कांतिलाल भूरिया 13 अप्रेल को रतलाम ग्रामीण एव रतलाम शहर का दौरा करेंगे

झाबुआ-- क्षेत्रीय सांसद एवं पूर्व प्रदेश कांग्रे्रस अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय कांग्रेस के रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया राष्ट्रीय कांग्रेस के महामंत्री मोहन प्रकाश की सैलाना, बांगरोद तथा रतलाम शहर  में 13 अप्रेल रविवार को चुनावी सभा में सम्मिलित होंने के साथ रतलाम शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों का प्रभावी जनसंपर्क करंेगे। जिसमें रतलाम जिला कांग्रेस के अध्यक्ष प्रकाश प्रभु राठौर, सैलाना के पूर्व विधायक प्रभु दयाल गेहलोत, एवं सैलाना क्षेत्र के चुनाव प्रभारी हर्ष गेहलोत एवं प्रदेश कांग्रेस के सचिव निर्मल मेहता ,सांसद प्रतिनिधि  व रतलाम ग्रामीण के कार्यवाहक चुनाव प्रभारी राजेश दवे उपस्थित रहेंगे। श्रीभूरिया दोपहर 01 बजे सैलाना, तथा 2.30 बजे बांगरोद एवं शाम 04 बजे रतलाम शहर की सभाओं में श्रीमोहन प्रकाश के साथ सिरकत करंेगे। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता आचार्य नामदेव ने दी।

हनुमान जयंती की तैयारियाॅं जोर शोर से हनुमान टेकरी पर 15 अप्रैल को हनुमान जयंती भव्य स्तर पर मनायी जाएगी 

jhabua news
झाबुआ-जिले के हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र हनुमान टेकरी झाबुआ नगर की आध्यात्मिक धरोहर है ।  हाथीपावा की सुरम्य पहाडि़यों से लगा हुआ यह पावन तीर्थ स्थल सैकड़ो भक्तों की पावन अनुभूतियों का साक्षी है । यहाॅं वर्षभर भक्तों का ताता लगा रहता है । हनुमान टेकरी के सर्वांगीण विकास के लक्ष्य को लेकर चल रहीं श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति, हनुमान टेकरी पर प्रतिवर्ष भव्य स्तर पर हनुमान जयंती को समारोहपूर्वक मनाती रहीें है ।  नगर की जनता के भरपूर सहयोग से इस वर्ष भी 14 व 15 अप्रैल को दो दिवसीय समारोह हनुमान जयंती के उपलक्ष में समिति  द्वारा भव्य स्तर पर मनाया जायेगा ।  नगर के आध्यात्मिक क्षेत्र में अपना विशिष्ट स्थान रखने वाला यह पावन तीर्थ हनुमान टेकरी नागरिकों के जीवन में विशेष स्थान रखता है ं समिति अध्यक्ष श्री प्रेमअदीबसिंह पंवार व प्रवक्ता श्री सुभाष गिदवाणी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार समिति विगत कई वर्षो से टेकरी को पूर्ण पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने को लेकर प्रयासरत है जिसको लेकर यहाॅं कई निर्माण कार्य करवाये जा चुके है और आगामी योजनानुसार प्रस्तावित है ।  नगर की जनता, प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का टेकरी को लेकर सहयोग व मार्गदर्शन मिलता रहता है । 15 अप्रैल मंगलवार को हनुमान जयंती है । वर्षो में ऐसा दुर्लभ संयोग बनता है जब मंगलवार को हनुमान जयंती आए इस दृष्टि से इस बार की हनुमान जयंती तिथी और वार की दृष्टि से काफी मंगलकारी व कल्याणकारी है । श्रद्धालुओं को इस दुर्लभ संयोग का लाभ अवश्य लेना चाहिए । इस बार होने वाले कार्यक्रमों में 14 अप्रैल सोमवार को प्रातः 06 बजे से सायं 06 बजें तक अखण्ड़ श्री राम नाम जाप, सायं 07 बजे प्रश्न मंच प्रतियोगिता (सुंदरकांड़ पर आधारित) रात्रि 09 बजें भजन संध्या श्री अनिरूद्धजी मुरारी रतलाम के मुखारविंद से, रात्रि 12 बजे से सुंदरकांड़ व रात्रि जागरण ।  इसी तरह हनुमान जयंती पर प्रातः 06 बजे जन्मोत्सव आरती, प्रातः 07 बजे श्री पंचकुंड़ीय मारूती यज्ञ, दोप0 12 बजे महाआरती, दोप0 12ः30 बजे से सायं 05 बजे तक अन्नकूट प्रसादी भंड़ारा व सायं 07 बजे नृत्य प्रतियोगिता (धार्मिक गीत व भजनों पर आधारित) । उक्त कार्यक्रमांे प्रतिवर्ष भक्तगणों का अपार सहयोंग व मार्गदर्शन प्राप्त होता रहता है इस वर्ष भी समिति सदस्यांे श्री सुधीर कुशवाह, तरूण बैरागी, श्री दिनेश चैहान, मुकेश नीमा, दिलीप चंदेल, पल्लूसिंह चैहान, विवके दुबे, जीवन पडियार, सुशील सिसौदिया,अरूण भावसार, महेश नागर, राकेश झरबड़े, महेन्द्रसिंह गेहलोद इत्यादि ने अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्मलाभ लेंवे ।

तलवार मार कर कि हत्या मर्ग कायम 

झाबूआ---फरियादी मृतक रमेश पिता रामसिंह अमलियार उम्र 30 वर्ष निवासी हेडावा ने बताया कि आरोपी कालु पिता रामसिंह निवासी हेडावा ने मृतक के सिर में तलवार मारकर चोट पहुचाई थी ईलाज के लिए ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। प्रकरण में थाना काकनवानी में मर्ग क्र्र 14/14, धारा 174 जाफौ. कायम कर विवेचना में लिया गया।

चोरी के 02 अपराध पंजीबद्ध

झाबूआ--फरियादी कपिल पिता लक्ष्मीनारायण पाठक उम्र 40 वर्ष निवासी थांदला ने बताया कि उसने मो0सा0 क्र0 एमपी 45 एमसी 6214 डिस्कवर को रात में अपने घर के सामने रखी थी कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्र0 196/14, धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादिया रीटाबाई पति कमलेश मेहता उम्र 26 वर्ष निवासी कल्याणपुरा ने बताया कि अज्ञात परिवार के साथ सामान खरीदने घर पर ताला लगाकर इंदौर गई थी अज्ञात आरोपी घर का दरवाजा तोडकर चिल्लर 10-12 हजार व अन्य नगदी कुल 25000/-रू0 की चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्र0 98/14, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

यूपीए में 'हर नेता सोनिया भक्त'

$
0
0

sanjaya baru
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश अन्य मंत्रियों की ही तरह अपनी निष्ठा मात्र सोनिया गांधी के प्रति प्रदर्शित करते रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के प्रति निष्ठा कभी प्रदर्शित नहीं की। संप्रग-1 (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की पहली सरकार) के कार्यकाल में मनमोहन सिंह को लज्जित करने के लिए उन्होंने सोनिया द्वारा प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र को मीडिया में लीक कर दिया था। इस आशय का खुलासा मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू ने अपनी किताब में की है।

बारू ने लिखा है, 'कांग्रेस सांसदों और नेताओं का मकसद केवल सोनिया को खुश करना होता है। वे यह नहीं देखते कि प्रधानमंत्री के प्रति निष्ठा दिखाना राजनीतिक आवश्यकता है और न ही डॉ. सिंह ने उस तरह की निष्ठा की उम्मीद की जिस तरह सोनिया और उनके सहयोगी चाहते थे।'

'जयराम की निष्ठा उनके मंत्री बनने के एक सप्ताह के भीतर ही खुलकर तब सामने आ गई जब उन्होंने सोनिया गांधी का डॉ. सिंह को लिखा वह पत्र लीक कर दिया जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को आसियान के सदस्य देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की पहल पर कदम बढ़ाने पर सचेत किया था।'

शुक्रवार को बिक्री के लिए उपलब्ध पेंग्विन से प्रकाशित पुस्तक 'एक्सीडेंटल प्राइममिनिस्टर : मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह'में बारू ने लिखा है, "डॉ. सिंह ने पाया था कि भारत-आसियान एफटीए एक अनिवार्य भू-राजनीतिक पहल है और इसका लक्ष्य तेजी से उभर रही एशियाई अर्थव्यवस्थाओं के साथ भारत को एकजुट करना है।"

सोनिया का पत्र कांग्रेस की केरल इकाई की पहल पर लिखा गया था, जिसमें आसियान के साथ फाटा से प्लांटेशन कामगारों के हितों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई गई थी। बारू ने लिखा है कि 'सोनिया इस तरह के औपचारिक पत्र प्रधानमंत्री को नहीं लिखती थीं। वे हमेशा गंभीर चिंताएं मौखिक रूप से और सीधे या अहमद पटेल और पुलोक चटर्जी के माध्यम से अवगत कराती थीं। चूंकि उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था इसलिए उन्हें भी एफटीए के बचाव में पत्र का जवाब देना ही था। और उन्होंने लिखा।'

"कुछ सप्ताह बाद सोनिया का पत्र मीडिया में पाया गया। बिजनेस स्टैंर्डड ने इसे पहले पóो की खबर के रूप में प्रकाशित किया था। आगबबूला मनमोहन ने मुझसे पूछा कि किसने इसे लीक किया।"बारू ने कहा, "अखबार के संपादक टी. एन. नाइनन से बात की लेकिन उन्होंने समाचार का स्रोत बताने से इनकार कर दिया। एक जान पहचान के पत्रकार ने हालांकि यह बता दिया कि इसके पीछे जयराम रमेश का हाथ है। मैंने इसकी जानकारी प्रधानमंत्री को दी और उन्होंने तुरंत फोन कर जयराम रमेश से बात की। इसके बावजूद जयराम ने इस लीक में अपना हाथ होने से इनकार किया।"

झारखंड में नक्सली हमले की चेतावनी

$
0
0

jharkhand naxal
देश में जारी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर झारखंड में सुरक्षा बलों पर नक्सली हमले की आशंका को देखते हुए राज्य में चेतावनी जारी कर दी गई है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को ले जा रही ट्रेन पर हमले की आशंका को देखते हुए राज्य पुलिस को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।" अधिकारी ने आगे बताया, "झारखंड में पहले चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न होने से नक्सलियों में गुस्सा है।"

अधिकारी ने बताया कि नक्सली सुरक्षा बलों पर एक बड़ा हमला करने के लिए बेताब हैं। अधिकारी ने कहा, "सड़क और रेलमार्ग दोनों पर हमले की आशंका है, क्योंकि दोनों ही जंगली इलाके से होकर गुजरते हैं।"झारखंड में गुरुवार को हुए पहले चरण के मतदान के दौरान नक्सलियों द्वारा बहिष्कार किए जाने के बावजूद 58.03 फीसदी मतदाताओं ने मत डाले, जो पिछले लोकसभा चुनाव की अपेक्षा आठ फीसदी अधिका है। राज्य में पहले चरण के मतदान के दौरान राज्य पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने पूरे इलाके की घेरेबंदी कर ली थी।

राज्य में दूसरे चरण के मतदान के दौरान छह लोकसभा सीटों, रांची, गिरिडीह, हजारीबाग, धनबाद, खुटी और चाईबासा में मतदान होंगे। नक्सली हमले की आशंका को देखते हुए एहतियातन सुरक्षा बलों को हवाई मार्ग से ले जाया जा रहा है। खूंटी लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी दयामणि बारला ने पुलिस से नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ अपने समर्थकों को धमकाने की शिकायत दर्ज कराई है।

राहुल गांधी के पास 8 करोड़ रुपये की सम्पत्ति

$
0
0
rahul gandhi
अमेठी से शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करने वाले कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी भले ही देश के सबसे बड़े सियासी घराने से ताल्लुक रखते हों, लेकिन परिवार के कद के मुताबिक उनकी आय बहुत ज्यादा नहीं है। उनके पास आठ करोड़ रुपये की संपत्ति है। सम्पत्ति के मामले में वह अपनी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी पीछे हैं। सोनिया ने बीते दिनों रायबरेली से नामांकन के दौरान जहां अपने पास 9 करोड़ 28 लाख 95 हजार रुपये की सम्पत्ति घोषित की। वहीं राहुल की कुल सम्पत्ति 8 करोड़ 7 लाख 58 हजार 265 रुपये है।

राहुल गांधी के शपथ पत्र के मुताबिक चल सम्पत्ति के तहत उनके पास 35 हजार रुपये नकद हैं, जबकि बैंक के विभिन्न खातों, फिक्स डिपोजिट आदि को मिलाकर 9 लाख 50 हजार 575 रुपये जमा हैं। इनमें सिटी बैंक के एक खाते में 8 लाख 91 हजार 272 रुपये, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के एक खाते में 54 हजार 914 रुपये तथा एचडीएफसी के खाते में 4 हजार 389 रुपये हैं। 

विभिन्न तरह के बॉण्डस, शेयर, म्यूचल फण्ड आदि में लगाये रुपयों की कीमत 1 लाख 90 हजार है। इसी तरह 81 लाख 28 हजार 153 रुपये उन्होंने म्यूचल फण्ड और दूसरी जगह लगाए हैं। इसके अलावा राहुल के एनएसएस, पोस्टल सेविंग, इंश्योरेंस पॉलिसी आदि की कीमत 20 लाख 70 हजार 146 रुपये की है। 

राहुल के पास खुद की कोई गाड़ी या दूसरा वाहन नहीं है, वहीं ज्वैलरी आदि कीमती सामान की कीमत 2 लाख 87 हजार 915 है। इस तरह राहुल की कुल सम्पत्ति 8 करोड़ 7 लाख 58 हजार 265 रुपये है। अचल सम्पत्ति की बात की जाए तो दिल्ली के महरौली में अपनी बहन प्रियंका के साथ खेती योग्य जमीन, फार्म हाउस आदि में उनके हिस्से की कीमत 1 करोड़ 32 लाख 48 हजार 284 रुपये है। 

भड़काऊ भाषण : अमित शाह व आजम पर केस दर्ज

$
0
0
amit aazam khan
भड़काऊ भाषण देने के मामले में घिरे भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी अमित शाह व समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान पर केस दर्ज कर लिया गया है। निर्वाचन आयोग ने भड़काऊ भाषण देने के मामले में कड़ा कदम उठाते हुए शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश प्रभारी अमित शाह और राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्री आजम खां के जनसभा, रोड शो और अन्य समारोह में भाग लेने पर रोक लगाई थी। साथ ही शासन को इन दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

प्रदेश पुलिस ने शनिवार को मुजफ्फरनगर में अमित शाह के खिलाफ दो नई एफआईआर दर्ज की है। शाह के खिलाफ एक केस ककरौली पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है जबकि दूसरा केस न्यूमंडी पुलिस स्टेशन में रजिस्टर किया गया है। वहीं गाजियाबाद जिला प्रशासन ने कारगिल युद्ध के बारे में विवादास्पद बयान देने के मामले में राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आजम खां के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों अमित शाह ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दंगाग्रस्त इलाके में जाटों की जनसभा में कहा था कि चुनाव के जरिए उनके पास बदला लेने का मौका है। वहीं आजम खान ने आठ अप्रैल को समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नाहिद हसन के समर्थन में रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि कारगिल युद्ध मुस्लिम सैनिकों की वजह से जीता गया था। 

खान के इस बयान की कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी और अन्य दलों ने कड़ी निंदा करते हुए कहा था कि सपा नेता चुनावों को साम्प्रदायिक रंग दे रहे हैं। इस मामले को लेकर कांग्रेस और भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी।

गरीब, गरीबी पर बात करना कांग्रेस का फैशन : मोदी

$
0
0

narendra modi
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उन्होंने गरीबी भोगी है, लेकिन कुछ लोगों के लिए गरीब और गरीबी पर बात करना फैशन हो गया है। राजस्थान में बांसवाड़ा जिले के आदिवासी बहुल इलाके सलादिया में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, "जिस तरह परीक्षा भवन में जाता हुआ बच्चा भगवान को याद करता है, उसी तरह चुनाव सामने आते ही कांग्रेसियों ने गरीबों का नाम लेना शुरू कर दिया है। यह उनके लिए फैशन हो गया है।" भाजपा नेता ने कहा कि कुछ लोगों के लिए गरीबी 'पर्यटक स्थल'हो गया है।

उन्होंने कहा, "वे अपने साथ कुछ फोटोग्राफरों को साथ लेकर चलते हैं और किसी गरीब घर के बच्चे के साथ तस्वीर खिंचवाते हैं और दावा करते हैं कि वे गरीबों के लिए काम कर रहे हैं।"मोदी ने कहा, "शाहजादा किस तरह से दावा करते हैं कि वे गरीबी जानते हैं? समय गुजारने के लिए लोग सिनेमा और क्रिकेट की बात करते हैं और शाहजादा के लिए गरीबी पर बात करना समय गुजारने का अच्छा बहाना है।""मैं जानता हूं कि गरीबी क्या होती है। मैंने लोगों को ट्रेनों में चाय बेची और रात को भूखे पेट सोया। मैं गरीबी की असलियत जानता हूं, क्योंकि मैंने इसे जीया है।"गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा का चुनाव परिणाम लोग जानते हैं।

उन्होंने कहा, "मौजूदा सरकार हारेगी। काला जादू भी उसे नहीं बचा सकता क्योंकि आजादी के साठ वर्ष गुजर गए लेकिन कांग्रेस ने आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया। केवल वाजपेयीजी ने आदिवासियों के लिए पृथक मंत्रालय का गठन किया था।"इससे पहले बाड़मेर जिले के पचपर्दा में आयोजित रैली में मोदी पेट्रोलियम एवं गैस के लिए राजस्थान में आधारभूत संरचना के विकास पर जोर देते हुए कहा कि इस राज्य की असीमित संभावना देश को नई मजबूती दे सकती है और राज्य को देश का गौरव बना सकती है। 

उन्होंने को कहा, "मुझे पता है कि आप कितने परिश्रमी हैं और आपके लिए पानी कितना जरूरी है। हम नदियों को जोड़ना चाहते हैं। हम नदियों को जोड़ने का अटल बिहारी वाजपेयी का सपना पूरा करना चाहते हैं। यह देश को नई मजबूती दे सकता है।"गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा, "पानी, गैस और पेट्रोल इस प्रदेश को देश का गौरव बना सकता है। यही हमारी वास्तविक प्राथमिकता है।"

मोदी ने कहा कि जनता वोट बैंक की राजनीति के लिए नहीं बल्कि सुशासन के लिए वोट देने का फैसला कर चुकी है। गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा, "मुझे इस बात से बेहद तकलीफ होती है कि वोट बैंक की राजनीति देश को कमजोर करती है और अलगाव पैदा करती है। हमें इससे भारत को बचाने की जरूरत है।"

सिक्किम में 70 प्रतिशत और त्रिपुरा में 83 प्रतिशत मतदान

$
0
0

poll in sikkim
सिक्किम की एकमात्र लोकसभा सीट और विधानसभा की 32 सीटों के लिए शनिवार को हुए मतदान कुल मिलाकर 70 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया वैसे-वैसे मतदान में तेजी आती गई। राज्य भर में बनाए गए 538 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने उत्साह दिखाया।राज्य चुनाव आयोग में अतिरिक्त सचिव अनिल राज राय ने बताया, "किसी जगह से अप्रिय घटना की खबर नहीं है और मतदान शांतिपूर्ण तरीके से कराए जा रहे हैं।" राज्य में 362,326 योग्य मतदाताओं में से 1,75,549 महिला हैं। 24.62 फीसदी मतदाताओं की उम्र 18-25 साल के बीच ही है। यह देश में सबसे कम आबादी वाले राज्यों में से एक है। वर्ष 2009 में लोकसभा चुनाव में 83.76 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

अनिल राज राय ने कहा, "शाम 3 बजे तक 69.32 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था।"उन्होंने कहा, "दोपहर से पहले 11 बजे तक 27.42 प्रतिशत और 1 बजे 52.49 प्रतिशत मतदान हो चुका था।"उन्होंने कहा, "सुदूर इलाकों से आंकड़ अभी तक मिल ही रहा है और मिलान के बाद मतदान के प्रतिशत में वृद्धि दर्ज हो सकती है।"मतदान के लिए 3,228 मतदान अधिकारियों की तैनाती की गई थी।  यहां सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के मौजूदा सांसद प्रेम दास राय, कांग्रेस के अकर धोज लिंबु, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नर बहादुर खटिवारा और आम आदमी पार्टी (आप) के कौशल राय सहित छह उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है। 

प्रेम दास कहते हैं कि यहां सरकार विरोधी लहर मुद्दा नहीं है और उन्होंने कहा कि 1996 से लेकर सभी पांच लोकसभा चुनाव में एसडीएफ ने सिक्किम में जीत हासिल की है और उम्मीद जाहिर की कि इस बार भी एसडीएफ की जीत होगी। राज्य में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा के चुनाव भी कराए गए हैं। विधानसभा चुनाव में एसडीएफ, एसकेएम और कांग्रेस ने सभी सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं, जबकि भाजपा के उम्मीदवार 13 और तृणमूल कांग्रेस के सात सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। 

त्रिपुरा की दो लोकसभा सीटों में से दूसरी लोकसभा सीट के लिए चौथे चरण के तहत शनिवार को लगभग 83 फीसदी मतदान दर्ज हुआ। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आशुतोष जिंदल ने बताया, "जनजातियों के लिए आरक्षित त्रिपुरा पूर्व सीट पर अब तक किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है, तथा मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा।" त्रिपुरा पूर्व संसदीय क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 11.3 लाख है, जिनमें अधिकांश जनजातीय हैं। शनिवार को 9,40,000 मतदाताओं ने 1,490 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पिछले लोकसभा चुनाव-2009 में भी इस संसदीय सीट पर 83 फीसदी के लगभग ही मतदान हुआ था। सात अप्रैल को पहले चरण के अंतर्गत त्रिपुरा पश्चिम सीट पर 86 फीसदी मतदान हुआ था। आरक्षित इस सीट पर 12 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है। यहां दो महिलाएं भी चुनाव मैदान में हैं।

जिंदल ने बताया, "गर्मी के बावजूद महिलाओं सहित बड़ी संख्या में मतदाता सुबह सात बजे से पहले मतदान केंद्र पहुंच गए।"एक अन्य अधिकारी ने बताया, "निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारियों तथा कलेक्टरों से मतदान की अंतिम रिपोर्ट मिलने तक मतदान फीसदी में इजाफा हो सकता है। मतदान की अंतिम समयसीमा पांच बजे के बाद भी अनेक मतदान केंद्रों पर मतदाता कतारें लगाए देखे गए।"जिंदल ने आगे कहा, "इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से कुछ मतदान केंद्रों में मतदान में देरी हुई, लेकिन इंजीनियरों ने 10-15 मिनट के अंदर या तो उन्हें बदल दिया या फिर दुरुस्त कर दिया, जिसके बाद मतदान सुचारु रूप से चलने लगा।" 1,490 मतदान केंद्रों में से छह महिलाओं के लिए हैं जिनमें सिर्फ महिला अधिकारी तैनात की गई हैं।

शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए मणिपुर स्टेट राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), असम राइफल्स, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और राज्य सुरक्षा बल के 12,000 जवान तैनात किए गए हैं। मतदान केंद्रों के हवाई सर्वेक्षण के लिए हेलिकॉप्टर की सेवाएं भी ली जा रही हैं। इस सीट पर मुख्य मुकाबला मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के उम्मीदवार और त्रिपुरा के उद्योग, वाणिज्य व ग्रामीण विकास मंत्री जितेंद्र चौधरी और कांग्रेस के सचित्र देबबर्मा के बीच है।  त्रिपुरा पूर्व से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने परीक्षित देबबर्मा और तृणमूल कांग्रेस ने भृगुराम रेयांग और आम आदमी पार्टी (आप) ने कर्ण बिजॉय जमातिया को मैदान में उतारा है। राज्य में 1952 से कराए जा रहे लोकसभा चुनाव में वाम मोर्चे ने 10 बार त्रिपुरा पूर्व सीट पर जीत हासिल की है तथा पांच बार कांग्रेस के उम्मीदवार जीते हैं।

पांचवें चरण में लाखों लोगों ने किया मतदान

$
0
0

assam voting
देश में 10 चरणों वाले आम चुनाव के लिए शनिवार को चार राज्यों में हुए पांचवें चरण के मतदान में लाखों मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। देश भर में 111 क्षेत्रों के लिए हो चुके मतदान में अभी तक 17 करोड़ लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। 7 अप्रैल से शुरू हुई चुनाव प्रक्रिया के तहत जिन क्षेत्रों में मतदान हो चुका है उनमें 1500 से ज्यादा प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो चुका है। अंतिम चरण 12 मई को होगा और मतों की गिनती 16 मई को होगी। शनिवार को असम में तीन, गोवा में दो, त्रिपुरा में दूसरे (एक में मतदान पहले ही संपन्न) और सिक्किम की एक सीट के लिए मतदान कराया गया। सिक्किम में विधानसभा के चुनाव भी साथ ही साथ कराए गए हैं। चारों राज्यों में मतदान का प्रतिशत उच्च रहा और मतदान शांतिपूर्ण रहा।

निर्वाचन आयोग के निदेशक धीरेंद्र ओझा ने दिल्ली में कहा कि त्रिपुरा में दूसरे लोकसभा क्षेत्र के लिए हुए मतदान में 81.8 प्रतिशत जबकि सिक्किम में 76 प्रतिशत मतदान हुआ। ओझा ने कहा कि असम के तीन और गोवा के दोनों सीटों पर 75 प्रतिशत मतदान हुआ है। अपने बीच (समुद्र तटों) के लिए दुनिया भर में मशहूर गोवा में सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने मतदान करने के बाद कहा कि भाजपा दोनों सीटों पर विजयी रहेगी क्योंकि कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की भ्रष्ट सरकार को सत्ता से खदेड़ने के लिए लोग घरों से बाहर आए हैं।

त्रिपुरा की दो लोकसभा सीटों में से दूसरी लोकसभा सीट के लिए चौथे चरण के तहत शनिवार को लगभग 83 फीसदी मतदान दर्ज हुआ।  मुख्य निर्वाचन अधिकारी आशुतोष जिंदल ने बताया, "जनजातियों के लिए आरक्षित त्रिपुरा पूर्व सीट पर अब तक किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है, तथा मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा।"त्रिपुरा पूर्व संसदीय क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 11.3 लाख है, जिनमें अधिकांश जनजातीय हैं। शनिवार को 9,40,000 मतदाताओं ने 1,490 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

पिछले लोकसभा चुनाव-2009 में भी इस संसदीय सीट पर 83 फीसदी के लगभग ही मतदान हुआ था। सात अप्रैल को पहले चरण के अंतर्गत त्रिपुरा पश्चिम सीट पर 86 फीसदी मतदान हुआ था। इस आरक्षित सीट पर 12 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है। यहां दो महिलाएं भी चुनाव मैदान में हैं। 1,490 मतदान केंद्रों में से छह महिलाओं के लिए हैं जिनमें सिर्फ महिला अधिकारी तैनात की गई हैं। इस सीट पर मुख्य मुकाबला मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के उम्मीदवार और त्रिपुरा के उद्योग, वाणिज्य व ग्रामीण विकास मंत्री जितेंद्र चौधरी और कांग्रेस के सचित्र देबबर्मा के बीच है। 

त्रिपुरा पूर्व से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने परीक्षित देबबर्मा और तृणमूल कांग्रेस ने भृगुराम रेयांग और आम आदमी पार्टी (आप) ने कर्ण बिजॉय जमातिया को मैदान में उतारा है। असम की तीन लोकसभा सीटों, सिल्चर, करीमगंज और दीफू (स्वायत्त जिला) में चौथे चरण के अंतर्गत शनिवार को हुए मतदान में भारी संख्या में मतदाताओं ने हिस्सा लिया तथा मतदान के 75 फीसदी तक पहुंच जाने की उम्मीद है।

निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि वे अभी भी विभिन्न मतदान केंद्रों से मिल रहे मतदान रिपोर्ट एकत्रित करने में लगे हुए हैं, तथा उन्हें तीनों लोकसभा सीटों पर कुल 75 फीसदी से अधिक मतदान पहुंच जाने की उम्मीद है। अपराह्न 3.0 बजे तक 62.14 फीसदी मतदान हो चुका था। अधिकारियों ने बताया, "हमें अभी भी मतदान की रिपोर्ट मिल रही है। मतदान फीसदी की आखिरी रिपोर्ट मिलने में अभी समय लगेगा।"

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजेंद्र ने कहा कि मतदान सभी तीन सीटों पर शांतिपूर्ण रहा। "किसी भी स्थान से अब तक किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।"लगभग 3,698 केंद्रों पर करीब 30 लाख मतदाता थे।इस चरण में 37 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। पांच सीटों के लिए सात अप्रैल को मतदान कराए गए थे। अंतिम चरण में 24 अप्रैल को शेष छह सीटों पर मतदान होगा।  सिल्चर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा सांसद कबिंद्र पुरकायस्थ, कांग्रेस विधायक सुष्मिता देब और ऑल इंडिया युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईडीयूएफ) के कुतुब अहमद मजूमदार के बीच मुख्य मुकाबला है। 

करीमगंज में भाजपा के कृष्णा दास, कांग्रेस के ललित मोहन सुकलाबैद्य और एआईडीयूएफ के राधेश्याम बिस्वास सहित 15 उम्मीदवार मैदान में हैं।  कांग्रेस के मौजूदा सांसद बिरेन सिंह एंगती, भाजपा के जोयराम एंगलेंग सहित पांच उम्मीदवार दिफु से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सिक्किम की एकमात्र लोकसभा सीट और विधानसभा की 32 सीटों के लिए शनिवार को हुए मतदान कुल मिलाकर 70 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया वैसे-वैसे मतदान में तेजी आती गई। राज्य भर में बनाए गए 538 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने उत्साह दिखाया। राज्य चुनाव आयोग में अतिरिक्त सचिव अनिल राज राय ने बताया, "किसी जगह से अप्रिय घटना की खबर नहीं है और मतदान शांतिपूर्ण तरीके से कराए जा रहे हैं।"राज्य में 362,326 योग्य मतदाताओं में से 1,75,549 महिला हैं। 24.62 फीसदी मतदाताओं की उम्र 18-25 साल के बीच ही है। यह देश में सबसे कम आबादी वाले राज्यों में से एक है। वर्ष 2009 में लोकसभा चुनाव में 83.76 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

हिंदुस्तान का नौकर हूं : राहुल गांधी

$
0
0

rahul gandhi
कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि चुनाव के बाद अगर सांसद उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए चुनते हैं तो वह जिम्मेदारी लेने से हटने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वह हिंदुस्तान के नौकर हैं और जनता के लिए काम करते हैं। समाचार चैनल हेडलाइंस टुडे के साथ बातचीत में राहुल गांधी से जब पूछा गया कि क्या वह प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं? इस पर उन्होंने कहा, "संविधान में लिखा है कि प्रधानमंत्री को सांसद चुनेंगे। चुनाव के बाद अगर हमारे सांसद मुझे चुनेंगे तो मैं जिम्मेदारी से हटने वाला नहीं हूं।" 

राहुल ने नरेंद्र मोदी की दावेदारी का माखौल उड़ाते हुए कहा, "मैं एक प्रकार से नौकर हूं, हिंदुस्तान का नौकर हूं और मैं अपनी जनता के लिए काम करता हूं"क्या कांग्रेस को बहुमत मिलेगा, इस सवाल के जवाब में राहुल ने कहा, "बहुमत मिलना चाहिए, मगर हमारी लड़ाई असल में विचारधारा की लड़ाई है। चुनाव में दो विचारधाराएं हैं, हमारी सोच है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को शक्ति दी जाए। हम विकेंद्रीकरण की बात करते हैं, अधिकार की बात करते हैं। उनकी सोच सत्ता की शक्ति है, एक व्यक्ति सारी शक्ति ले जाए और हिंदुस्तान को अपनी मर्जी से चलाए। यह बिल्कुल अलग तरह की विचारधारा है।

गुजरात मॉडल पर राहुल ने कहा, "गुजरात जब खड़ा हुआ था तो वह छोटे उद्योगों पर खड़ा हुआ था। अमूल जैसे को-ऑपरेटिव आंदोलन पर खड़ा हुआ था और उसकी वह ताकत है। आप अब गुजरात मॉडल को देखें तो एक व्यक्ति के बिजनेस का टर्नओवर 3 हजार करोड़ से बढ़कर 40 हजार करोड़ पहुंच गया।"

उन्होंने कहा, "हम विनिर्माण कॉरिडोर की बात कर रहे हैं, दिल्ली से लेकर मुंबई, मुंबई से लेकर चेन्नई, चेन्नई से बेंगलुरू, दिल्ली से कोलकाता। हम एक मैनिफेक्चरिंग बैकबोन बना रहे हैं। बिजली-पानी, पूरा इन्फ्रास्ट्रक्चर, पूरा डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, इसके लिए हमने जापान से साथ गठजोड़ किया है। इससे लोगों को करोड़ों रोजगार मिलेंगे।"शादी के सवाल पर राहुल ने कहा कि जब कोई अच्छी लड़की मिल जाएगी तब कर लूंगा। 

आजम खान को चुनाव प्रचार की इजाजत मिले : मुलायम

$
0
0
mulayam singh yadav
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि आजम खान को चुनाव प्रचार करने से रोका जाना गलत है। मेरी चुनाव आयोग से अपील है कि वह अपने फैसले पर पुनर्विचार करे और आजम खान को चुनाव प्रचार करने के लिए इजाजत दे। उन्होंने कहा कि आजम खान और अमित शाह के मामले अलग-अलग हैं। दोनों मामलों को एक नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए। आंवला लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार सर्वराज सिंह के पक्ष में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा कि आजम खान सेक्युलर नेता हैं जबकि अमित शाह पर गुजरात में दंगे करवाने का आरोप है। इसलिए मेरी चुनाव आयोग से अपील है कि वह आजम खान और अमित शाह के मामलों को अलग-अलग देखे। 

अमित शाह ने बिजनौर में भड़काऊ भाषण दिया था जबकि आजम खान ने अपने भाषण में करगिल की लड़ाई में मुसलमानों की भूमिका के बारे में बताया था। कोई इस बात से इनकार नहीं कर सकता कि हिन्दुस्तान में रहने वाले हिन्दू और मुसलमान भाई-भाई हैं और दोनों ने ही देश के विकास में अहम योगदान दिया है। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि मोदी साहब चाहे जितनी मेहनत कर लें लेकिन लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत नहीं मिलेगा। सपा अकेले भारतीय जनता पार्टी को रोक देगी। मोदी का प्रधानमंत्री बनने का सपना पूरा नहीं होगा। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भी चुनाव में बहुमत नहीं मिलेगा। कांग्रेस अपनी जन विरोधी नीतियों और जनता के साथ की गयी वादा खिलाफी के चलते कमजोर हुई है। देश में केवल समाजवादी पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो साम्प्रदायिक शक्तियों से मजबूती के साथ लड़ रही है। उन्होंने बहुजन समाज पार्टी का नाम लिए बिना उस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ दल यह प्रचार कर रहे हैं कि वे साम्प्रदायिकता से लड़ रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि वे साम्प्रदायिक शक्तियों को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। ऐसे राजनीतिक दलों से लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की लहर है। सपा के नेताओं और कार्यकतार्ओं ने अगर अपने वोटरों के वोट ठीक से डलवा दिए तो लोकसभा चुनाव में सपा सबसे ज्यादा सीटें जीतेगी। उत्तर प्रदेश की तरह देश के ज्यादातर राज्यों में कांग्रेस और भाजपा की नहीं बल्कि तीसरे दलों की जीत होगी। चुनाव के बाद देश में तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी। तीसरे मोर्चे की सरकार में समाजवादी पार्टी की अहम भूमिका होगी। 

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (12 अप्रैल)

$
0
0
कलेक्टर-एसपी ने किया संयुक्त भ्रमण, लोकसभा चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा
  • दूरस्थ क्षेत्र में मतदान केन्द्रों एवं थानांे का किया निरीक्षण

chhatarpur news
छतरपुर/13 अप्रैल/लोकसभा चुनाव 2014 के तहत की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर एवं पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार ने आकस्मिक रूप से जिले में संयुक्त भ्रमण किया। उन्होंने खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत चंदला एवं राजनगर विधानसभा में भ्रमण किया। चंदला विधानसभा के अंतर्गत दूरस्थ क्षेत्र में स्थित मतदान केन्द्रों एवं पुलिस थानों की व्यवस्थाओं का उन्होंने जायजा लिया। उन्होंने शासकीय हाईस्कूल बंशिया, शासकीय उ0मा0 विद्यालय सरबई, शासकीय माध्यमिक शाला महोई खुर्द सहित अन्य मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस थाना बंशिया एवं सरबई में विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेकर संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0 विद्यालय, लवकुशनगर में मतदान दलों को वितरण हेतु बनाये गये सामग्री के सेट का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां डाकमतपत्रों की व्यवस्था एवं स्ट्रांग रूम को भी देखा। उन्होंने लवकुशनगर में कृषि उपज मंडी प्रांगण में बनाये गये गेहूं उपार्जन केन्द्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से चुनाव संबंधी व्यवस्थाओं के अलावा राशन मिलने एवं अन्य समस्याओं के सबंध में चर्चा की। कलेक्टर डाॅ. अख्तर एवं पुलिस अधीक्षक श्री शाक्यवार अपने भ्रमण के दौरान सबसे पहले लवकुशनगर पहुंचे। उन्होंने यहां शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0 विद्यालय में लोकसभा निर्वाचन के लिये चल रही विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने यहां उपस्थित तहसीलदार आर एन त्रिपाठी से कहा कि 17 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिये मतदान दलों को सामग्री का वितरण करने हेतु सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित् की जायें। उन्होंने यहां मतदान सामग्री के बनाये जा रहे सेट का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सामग्री के सेट सावधानीपूर्वक बनाये जायें। मतपत्र लेखा के फाॅर्म आदि को रखना न भूलें। उन्होंने यहां स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने डाकमतपत्र के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने अवगत कराया कि 15 अप्रैल तक डाकमतपत्र पेटी में डाले जा सकेंगे। इसके बाद यदि कोई कर्मचारी अपना डाकमतपत्र भेजना चाहता है तो वह डाक से ही भेज सकेगा। 

गेहूं उपार्जन केंद्र का निरीक्षण 
कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कृषि उपज मण्डी प्रांगण लवकुशनगर में गेहूं उपार्जन की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुये गेहूं उपार्जन केंद्र प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गेहूं उपार्जन केंद्र पर आने वाले किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत महसूस न हो। उन्होंने गेहूं उपार्जन केंद्र पर तौलकांटों, सिलाई मशीन एवं वारदानों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित् करने के निर्देश दिये। उन्होंने गेहूं के भण्डारण एवं परिवहन के संबंध में भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गेहूं का परिवहन समय पर सुनिश्चित् किया जाये। यहां उन्होंने गेहूं खरीदी के संबंध में जानकारी ली तो बताया गया कि गेहूं विक्रय के लिये किसानों का आना शुरू हो गया है। फिलहाल 500 क्ंिवटल गेहूं की खरीदी 1550 रूपये प्रति क्ंिवटल के हिसाब से की गई है। इसमें 150 रूपये प्रति क्ंिवटल म0प्र0 शासन का बोनस एवं 1400 रूपये प्रति क्ंिवटल समर्थन मूल्य शामिल है। 

मतदान केंद्रों का निरीक्षण
कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने शासकीय हाई स्कूल बंशिया में मतदान केंद्र का निरीक्षण कर ग्रामीणों से मतदाता पर्ची वितरण के संबंध में जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि बीएलओ द्वारा उन्हें मतदान पर्ची का वितरण कर दिया गया है। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने वितरित की गई मतदान पर्चियों का अवलोकन किया। उन्होंने यहां उपस्थित बीएलओ को मतदान केंद्र पर मतदान का समय प्रातः 7 से सायं 6 बजे तक का लिखवाने के निर्देश दिये। उन्होंने मतदान केंद्र पर साफ-सफाई, पानी आदि की व्यवस्थायें भी सुनिश्चित् करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक श्री शाक्यवार ने मतदान केंद्र के क्रिटिकल होने संबंधी जानकारी ली तो बताया गया कि यह मतदान केंद्र क्रिटिकल नहीं है। इसके बाद कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने खजुराहो लोकसभा के मतदान केंद्र शासकीय माध्यमिक शाला महोईखुर्द का जायजा लिया। यहां भी उन्होंने उपस्थित बीएलओ को मतदान का समय लिखवाने के निर्देश दिये। उन्होंने शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल, सरबई स्थित मतदान केंद्र का भी निरीक्षण किया। यहां भी उन्होंने मतदान का समय लिखवाने के निर्देश दिये, साथ ही फर्नीचर, पेयजल आदि की व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। 

पुलिस थानों का निरीक्षण
कलेक्टर डाॅ. अख्तर एवं पुलिस अधीक्षक श्री शाक्यवार ने पुलिस थाना बंशिया एवं सरबई का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत् सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस थाना बंशिया में कम्प्यूटर को चालू हालत में रखने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक श्री शाक्यवार ने पुलिस थाना बंशिया में जनरेटर का उपयोग करने एवं अन्य व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के संबंध में निर्देश दिये। वहीं पुलिस थाना सरबई में विभिन्न व्यवस्थाओं की उन्होंने सराहना की। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने यहां ग्रामीणों से विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा कर उनकी समस्यायें दूर करने का भरोसा दिया। भ्रमण के दौरान एसडीओपी एम पी पौराणिक, थाना प्रभारी कमलेश साहू, उप निरीक्षक परमात्मा सिंह आदि अधिकारी उपस्थित थे।  

अतिरिक्त मशीनों का किया गया रेण्डमाइजेशन

chhatarpur news
छतरपुर/13 अप्रैल/लोकसभा निर्वाचन 2014 के तहत प्राप्त अतिरिक्त ईव्हीएम मशीनों का कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रेण्डमाइजेशन किया गया। रेण्डमाइजेशन के दौरान जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी रचना श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि प्रत्येक एआरओ स्तर पर दस-दस अतिरिक्त मशीनें दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि चंदला एवं राजनगर विधानसभा में दो-दो बैलेट यूनिट लगाई जायेंगी। इसलिये यहां दोगुनी बैलेट यूनिट दी जा रही हैं। रेण्डमाइजेशन के दौरान टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्री अहमद हुसैन, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर, एसपी श्री ललित शाक्यवार, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, पीओ डूडा निरंकार पाठक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

प्रेक्षक अहमद हुसैन ने संवेदनशील मतदान केंद्र का लिया जायजा

छतरपुर/13 अप्रैल/लोकसभा क्षेत्र टीकमगढ़ के सामान्य प्रेक्षक श्री अहमद हुसैन ने विधानसभा क्षेत्र बिजावर के संवेदनशील मतदान केंद्र बिहिरवारा का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां संबंधितों को मतदान केंद्र पर छाया एवं पानी की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। उन्होंने मतदान केंद्र पर मतदान का संशोधित समय प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक लिखवाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बिजावर में एआरओ द्वारा की गई लोकसभा चुनाव तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने यहां उपस्थित जनपद सीईओ सुश्री प्रतिष्ठा जैन को सेक्टर अधिकारियों के क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों के पहुंच मार्ग एवं मतदान केंद्रों पर विभिन्न व्यवस्थायें सुनिश्चित् कराने के निर्देश दिये। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ डाॅ. सतेन्द्र सिंह, एआरओ बिजावर बी के पाण्डेय आदि अधिकारी उपस्थित थे। 

नुक्कड़ सभा का खर्चा अभ्यर्थी के खाते में जोड़ने के निर्देश

छतरपुर/13 अप्रैल/टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र की समाजवादी पार्टी से उम्मीदवार डाॅ. अम्बेश कुमार अहिरवार द्वारा पंचायत भवन के पास, अलीपुरा में गत् 12 अप्रैल को नुक्कड़ सभा आयोजन हेतु अनुमति ली गई थी, किंतु वीडियो निगरानी दल द्वारा मौके पर वीडियोग्राफी करते समय पाया गया कि अनुमति प्राप्त स्थल को छोड़कर अन्य स्थल पर नुक्कड़ सभा आयोजन की तैयारी की जा रही थी। सूचना मिलने एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर, 48-महाराजपुर श्रीमती दिव्या अवस्थी के निर्देश पर थाना प्रभारी अलीपुरा एवं व्हीएसटी दल की संयुक्त कार्यवाही किये जाने पर सभा निरस्त की गई एवं आयोजन हेतु की गई तैयारियों का व्यय अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय लेखा में जोड़ने का निर्णय लिया गया।

फायर ब्रिगेड पुलिस थाने में रखने के निर्देश

छतरपुर/13 अप्रैल/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने जिले के फायर ब्रिगेड उपलब्धता वाले नगरीय निकायों के सीएमओ को अग्नि दुर्घटनाओं की त्वरित रोकथाम हेतु 30 जून 2014 तक के लिये संबंधित पुलिस थाना परिसर में फायर ब्रिगेड रखवाने के निर्देश दिये हैं, साथ ही फायर बिग्रेड हेतु अमला उपलब्ध कराने तथा आवश्यकतानुसार लोकसभा निर्वाचन में भी फायर ब्रिगेड वाहन भेजने के लिये आदेशित किया गया है। उन्होंने कहा है कि निकाय सीमा से बाहर अग्नि दुर्घटना की रोकथाम हेतु नियामानुसार व्यय प्रतिपूर्ति के देयक प्रेषित किये जायें।   

लापरवाह पंचायत सचिवों के विरूद्ध कार्यवाही करें 

छतरपुर/13 अप्रैल/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने जनपद पंचायत के सीईओ को ऐसे पंचायत सचिवों के विरूद्ध कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिये गये हैं, जिन्होंने अब तक समग्र पोर्टल में दर्ज पात्रता श्रेणी के परिवारों की पर्ची को राशनकार्ड पर चस्पा नहीं करवाया है। पंचायत सचिवों की इस लापरवाही से पात्रता परिवार खाद्यान्न, कैरोसीन सहित अन्य सामग्री उचित मूल्य दुकान से प्राप्त करने से वंचित हैं। जिन पंचायत सचिवों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं, उनमें पिपट, नयागांव, गोपालपुरा, हटवाहा, जसगुवांखुर्द, किशनगढ़, जैतुपुरा, विहरबारा, झरकुआं, लखनगुवां, पाली, जखरोनकला, दौरिया, तालगांव, बमारी, गौरा, नहदौरा, नैगुवां आदि शामिल हैं। कलेकटर डाॅ. अख्तर ने सीईओ से भी 2 दिवस में पात्रता पर्ची का कार्य पूरा न होने के कारण स्पष्टीकरण मांगा है, साथ ही निर्देशित किया है कि दो विस में समस्त पात्रता परिवार की पर्चियां संबंधितों के राशनकार्ड पर चस्पा करायें, जिससे पात्र परिवारों को खाद्यान्न प्राप्त हो सके।  

राशन सामग्री वितरण में लापरवाही पर विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही होगी

छतरपुर/13 अप्रैल/राज्य शासन द्वारा मार्च 2014 माह का संशोधित एवं अप्रैल 2014 माह का आवंटन जारी किया गया था, जिसे लीड समितियों के माध्यम से जिले की समस्त पीडीएस दुकानों में भण्डारण कराया जा चुका है। जिला आपूर्ति अधिकारी बी के सिंह द्वारा जिले के समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि राशन सामग्री का वितरण तत्काल पात्र परिवारों को पात्रतानुसार किया जाये। भ्रमण के दौरान दुकान खुली न पाये जाने तथा सामग्री वितरण न होने पर विक्रेता के विरूद्ध पुलिस अभियोजन की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा है कि जिन पात्रता परिवारों की पर्ची में विसंगतियां हैं ऐसे परिवारों से विक्रेता घोषणा पत्र भरवाकर परिवार की सूची तैयार कर संबंधित पंचायत सचिवों को उपलब्ध करायेंगे, जिससे पंचायत सचिव समग्र पोर्टल में सुधार करा सकें एवं परिवार को पात्रतानुसार सामग्री प्राप्त हो सके। 

मतदान पश्चात् सामग्री प्राप्त करने हेतु अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित

छतरपुर/13 अप्रैल/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 159 के अंतर्गत लोकसभा निर्वाचन के सफल संचालन हेतु 17 अप्रैल को मतदान उपरांत मतदान सामग्री प्राप्त करने के लिये विधानसभावार अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त कर दिये हैं। नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी 17 अप्रैल को सायं 5 बजे महाराजा महाविद्यालय के काॅमर्स ब्लाॅक में उपस्थित होकर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार सामग्री प्राप्त कर संबंधित विधानसभा के एआरओ के निर्देशन में व्यवस्थित रूप से रखने के लिये जिम्मेदार होंगे। महाराजपुर विधानसभा के लिये मतदान सामग्री वापसी का प्रभारी अधिकारी सीईओ जनपद पंचायत नौगांव सैयद मजहर अली, पालीटेक्निक महाविद्यालय में विभागाध्यक्ष आर के गोस्वामी, नौगांव नायब तहसीलदार डाॅ. आलोक जैन, महाराजपुर नायब तहसीलदार के के सुल्लेरे तथा बीढीओ जनपद पंचायत नौगांव बी आर बरार को बनाया गया है। इसी प्रकार चंदला विधानसभा हेतु सीईओ निर्देशक शर्मा एवं डी आर एस राणा एवं बारीगढ़ नगर पंचायत सीएमओ के पी गुप्ता को, राजनगर विधानसभा के लिये सहायक सांख्यिकी अधिकारी एन के मौर्या, लेखाधिकारी संजय चतुर्वेदी एवं उपयंत्री सुरेन्द्र कुमार जैन को, छतरपुर विधानसभा हेतु नायब तहसीलदार संजय गर्ग एवं एस एन त्रिपाठी तथा राजस्व निरीक्षक रामा अंदे सिंह को, बिजावर विधानसभा के लिये व्याख्याता विष्णु नामदेव, लेखाधिकारी संजय चतुर्वेदी एवं प्राचार्य पी एल अहिरवार को तथा मलहरा विधानसभा के लिये प्राचार्य व्योम जार्ज, व्याख्याता एस के गुप्ता एवं प्राचार्य अरविंद कुमार तिवारी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। प्रभारी अधिकारी की सहायता के लिये रिजर्व तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है। 

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (12 अप्रैल)

$
0
0
मतदान से करेंगे मजबूत लोकतंत्र में भागीदारी 
  • ज्ञानमंदिर विधि महाविद्यालय में हुआ शपथ का आयोजन 

neemuch news
नीमच। हम अपने मताधिकारी का प्रयोग कर मजबूत  लोकतंत्र में अपनी भागीदारी करेंगे और मतदान बिना किसी लालच के निष्पक्ष रूप से करेंगे साथ ही दूसरों को भी अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। इस बात की शपथ ज्ञानमंदिर विधि महाविद्यालय में विद्यार्थियों ने ली। शनिवार सुबह 11 बजे काॅलेज में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शपथ विधि का आयोजन हुआ। इसमें प्राचार्य विवके नागर ने काॅलेज स्टाफ सहित विद्यार्थियों को शपथ दिलाई। इस अवसर प्रो. रजनीष शर्मा, ओम्रपकाष चैधरी, गुरूबच्चन नरवले, भरत उपाध्याय, प्रवीण पाटीदार, गीतांजलि योगी, रूचि वर्मा, सरोज बेनीवाल आदि विद्यार्थी व स्टाफ सदस्य मौजूद थे। 

देखा आदर्ष मतदान केंद्र-
शपथ विधि के बाद सभी पुरानी नपा कार्यालय पहुंचे। जहां स्थित परिषद हाॅल में बने आदर्ष मतदान केंद्र का अवलोकन किया।  आदर्ष मतदान केंद्र पर मौजूद डेमो प्रदर्षन के माध्यम से विद्यार्थियों को चुनाव प्रक्रिया के बारे में समझाया गया।  साथ ही इस बार आदर्ष मतदान केंद्र का उदेष्य भी बताया। इस दौरान विद्यार्थी ने डमी के रूप में रखी वोटिंग मषीन पर मतदान करने की प्रक्रिया भी समझी। 

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (12 अप्रैल)

$
0
0
सीधी संसदीय क्षेत्र में 9 लाख 86 हजार 625 मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का उपयोग
      
sidhi map
सीधी 12 अप्रैल 2014-लोकसभा निर्वाचन 2014 के अंतर्गत संसदीय क्षेत्र 11-सीधी की कुल आठों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 17 लाख 35 हजार 176 मतदाताओं में से 9 लाख 86 हजार 625 मतदाताओं ने वोट डाले। जिसमें 5 लाख 46 हजार 499 पुरूष मतदाता तथा 4 लाख 40 हजार 126 महिला मतदाता शामिल हैं। सीधी संसदीय क्षेत्रांतर्गत सीधी जिले के विधानसभा क्षेत्र 076-चुरहट में कुल 2 लाख 17 हजार 780 मतदाताओं में से एक लाख 21 हजार 126 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें 65 हजार 516 पुरूष तथा 55 हजार 610 महिला मतदाता शामिल हैं।  इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 077-सीधी में  कुल 2 लाख 13 हजार 793 मतदाताओं में से एक लाख 23 हजार 185 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें 67 हजार 366 पुरूष तथा 55 हजार 819 महिला मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 078-सिहावल में  कुल 2 लाख 14 हजार 726 मतदाताओं में से एक लाख 21 हजार 690 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें 65 हजार 173 पुरूष तथा 56 हजार 517 महिला मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 082 धौहनी में कुल 2 लाख 16 हजार 202 मतदाताओं में से एक लाख 22 हजार 896 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें 67 हजार 547 पुरूष तथा 55 हजार 349 महिला मतदाता शामिल हैं। सीधी संसदीय क्षेत्रांतर्गत सिंगरौली जिले के विधानसभा क्षेत्र 79-चितरंगी में कुल 2 लाख 17 हजार 94 मतदाताओं में से एक लाख 24 हजार 386 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें 68 हजार 939 पुरूष तथा 55 हजार 447 महिला मतदाता शामिल हैं।  विधानसभा क्षेत्र 80-सिंगरौली में कुल 2 लाख 09 हजार 768 मतदाताओं में से एक लाख 15 हजार 261 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें 68 हजार 454 पुरूष तथा 46 हजार 807 महिला मतदाता शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्र 81-देवसर में कुल 2 लाख 04 हजार 247 मतदाताओं में से एक लाख 07 हजार 266 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें 64 हजार 692 पुरूष तथा 42 हजार 574 महिला मतदाता शामिल हैं। सीधी संसदीय क्षेत्रांतर्गत शहडोल जिले के विधानसभा क्षेत्र 83-ब्यौहारी में कुल 2 लाख 41 हजार 566 मतदाताओं में से एक लाख 50 हजार 815 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें 78 हजार 812 पुरूष तथा 72 हजार 03 महिला मतदाता शामिल हैं।  

मनमोहन को आत्मचिंतन करना चाहिए : जेटली

$
0
0

arun jaitely
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को गंभीरता से आत्मचिंतन करना चाहिए कि उनके कार्यकाल ने प्रधानमंत्री कार्यालय को एक संस्था के रूप में कितना प्रभावित किया है। 

जेटली ने अपने ब्लॉग पर लिखा है, "मनमोहन सिंह गंभीरता से आत्मचिंतन करें कि उनके कार्यकाल ने प्रधानमंत्री नामक संस्था पर कितना असर डाला है। क्या सभी विषयों पर अंतिम निर्णय उनका होता है? या यह कम्युनिस्ट राज्यों जैसी व्यवस्था है, जहां पार्टी महासचिव शासनाध्यक्ष की तुलना में हमेशा अधिक महत्वपूर्ण होता है।"

जेटली ने कहा, "प्रधानमंत्री इस बात के लिए नहीं याद किए जाते कि वे कितने वर्ष पद पर रहे, बल्कि वे इस बात के लिए याद किए जाते हैं कि उन्होंने अपने पीछे कैसी विरासत छोड़ी है।"जेटली की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब प्रधानमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू द्वारा लिखी गई किताब 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर'शुक्रवार को जारी की गई है। इस पुस्तक ने एक विवाद को जन्म दे दिया है।

जेटली ने लिखा है, "संजय बारू की किताब देश में सामान्य तौर पर जताई जा रही आशंका की पुष्टि भर करती है। प्रधानमंत्री को अपने अधिकांश निर्णयों पर कांग्रेस अध्यक्ष की स्वीकृति लेनी पड़ती है। संप्रग के कार्यकाल में जिन विभिन्न संस्थानों का कद घटा है, उनमें से सबसे प्रमुख प्रधानमंत्री कार्यालय था।"

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (13 अप्रैल)

$
0
0
उर्मिला ठाकुर के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी 

शिमला,13 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमत्रीं वीरभद्र सिंह ने कहा कि उर्मिला ठाकुर के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि उनके ससुर स्वर्गीय जगदेव चन्द से उनके निजी मधुर संबध थे। भले ही वह जनसंघ से संबध रखते थे, बावजूद इसके वें एक परिपक्व राजनेता व मधूरस्वाभावी थे। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लंम्मवलू में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए वीरभद्र सिंह ने कहा कि स्वर्गीय जगदेव चन्द के आशीर्वाद से ही प्रेम कुमार धूमल राजनीति में आए और धूमल ने ही उन्हें और उनके परिवार को षडयंत्र के तहत राजनीति से बाहर कर दिया। मुख्यमत्रीं ने कहा कि उर्मिला ठाकुर का कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का वे स्वागत करते हैं और उन्हें पार्टी के भीतर पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। इससे पूर्व उर्मिला ठाकुर ने अपने संबोधन में मुख्यमत्रीं वीरभद्र के नेतृत्व विश्वास जताते हुए कहा कि धूमल ने उनके परिवार को षडयंत्र के तहत कभी बागी तो कभी दागी करार दिया। उन्होंने कहा कि वे अब कांग्रेस में शामिल हो गई हैं और पूरी मजबूती के साथ कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी राजेन्द्र राणा के लिए काम करेगीं। राजेंन्द्र राणा ने उर्मिला ठाकुर के पार्टी में शामिल होने के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके पार्टी में शामिल होने से उन्हें और मजबूती मिलेगी।

हिमाचली पर्यटन में और निखार की जरूरत 

शिमला,13 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा)। डेढ़ करोड़ पर्यटन आमद और 10 फीसदी सकल घरेलू उत्पाद में योगदान देने वाला हिमाचली पर्यटन में और निखार की जरूरत महसूस की जा रही है। वह भी इस अंदेशे के मद्देनजर कि यदि घाटी के पर्यटन में स्थायी निखार आता है तो इससे हिमाचल को कहीं न कहीं असर भी पड़ सकता है। वैसे भी विशेषज्ञ हिमाचल में पर्यटन के लिए कमजोर आधारभूत ढांचे को मजबूत करने की जरूरत पर जोर देते आ रहे हैं। हिमाचल के पर्यटन में सबसे ज्यादा दिक्कतें सैलानियों के ठहराव की हैं। यहां आने वाले पर्यटक मुश्किल से दो या तीन दिन के लिए ही रुकते हैं, जबकि पर्यटन उद्योग के लिए इस ठहराव में बढ़ोतरी की अपेक्षा की जाती रही है। हिमाचल में स्तरीय वैटलैंड भी हैं। हैरानी की बात है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की रामसर साइट घोषित हो चुके पौंग बांध के लिए वन विभाग ने 1800 करोड़ रुपए का बड़ा प्रोजेक्ट तैयार किया था। कभी केंद्र उसे नकारता रहा तो कभी सरकारी लेटलतीफी पौंग में योजनाओं को सिरे चढ़ाने के आड़े आती रही। नतीजा यह रहा कि रामसर साइट तो घोषित हुआ, मगर पर्यटकों के लिए आज भी कोई बड़ा आकर्षण पौंग में मौजूद नहीं है। यही आलम धार्मिक पर्यटन का भी है। हिमाचल में नयनादेवी, चिंतपूर्णी, ज्वालाजी, ब्रजेश्वरी, चामुंडा, शाहतलाई में प्रमुख धार्मिक शक्तिपीठ हैं, जबकि जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी व अमरनाथ जी दो ही प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थलों की फेहरिस्त में शूमार है। इनमें पर्यटक आमद व प्रबंधन संबंधी तुलनात्मक आंकड़ों पर यदि गौर करें तो हिमाचल की व्यवस्था मुंह चिढ़ाते दिखती है। यही नहीं साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में भी हिमाचल बीड़ बिलिंग से बाहर नहीं निकल सका है। जबकि शिमला, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन व सिरमौर के साथ किन्नौर में भी संभावनाएं कम नहीं हैं। जानकारों की राय में यदि बड़े प्रोजेक्ट्स में निजी निवेश को आकर्षित नहीं किया गया तो हिमाचल को आने वाले समय में और नई दिक्कतें भी झेलनी पड़ सकती हैं।

हिमाचल में पिछले एक दशक से गरीबों के चयन राम भरोसे

शिमला,13 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश में पिछले एक दशक से गरीबों के चयन के लिए सर्वे नहीं हो पाया है। ऐसे में गरीबी रेखा से नीचे रह रहे लोगों का चयन मात्र पंचायत प्रधानों की दया दृष्टि पर निर्भर होकर रह गया है। हालात यह हैं कि पक्के मकान और चौपहिया वाहन का सुख भोगने वाले तो बीबीपीएल का लाभ उठा रहे हैं, लेकिन गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों को सुविधा नहीं मिल रही है। पंचायत स्तर पर ग्राम सभाओं की बैठकों में होने वाले इस चयन के लिए प्रशासन ने दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं, लेकिन धरातल पर कुछ और ही दिख रहा है। नया सर्वे न होने के कारण न तो पंचायतों में बीपीएल परिवारों की संख्या बढ़ पाई है और न ही एक दशक से लाभ ले रहे लोग आसानी से सूची से बाहर हो रहे हैं। वर्ष 2003-04 के बाद गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों की पहचान ही नहीं की गई है, जो दस साल पहले गरीब थे, आज भी वह गरीबी का जीवन गुजार रहे हैं। दूसरी ओर जो परिवार बीपीएल के पात्र हैं, उन्हें इसलिए स्थान नहीं मिल रहा कि पुराने लोग साधन संपन्न होने के बाबजूद अपना नाम कटवाने को तैयार नहीं हैं। पंचायत प्रधान भी वोटों की राजनीतिक के चलते गांव में बिना किसी का विरोध किए अधिकतर पुराने नामों पर ही मुहर लगा देते हैं। कहीं फेरबदल हो भी रहा है तो वहां प्रधानों के चहेतों को ही लाभ मिल रहा है। ऐसे में प्रदेश के हजारों पात्र परिवार इस बड़ी सुविधा से अछूते रह रहे हैं। ग्राम सभाओं की बैठकों में प्रशासन की ओर से विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटियां तो लगाई जाती हैं पर अधिकतर स्थानों पर वह भी नहीं पहुंच रहे। ऐसे में यह व्यवस्था सवालों के कटघरे में घिरने लगी है। उधर, एसडीएम विनय कुमार का कहना है कि सर्वे सरकार के निर्देशों के बाद ही हो पाएगा। ग्राम सभाओं में पारदर्शिता लाने के लिए कई नियम बनाए गए हैं। इसके लिए ग्रामीणों को जागरूकता दिखाते हुए आगे आना होगा। किसी भी पात्र व्यक्ति को अपात्र व्यक्ति का नाम हटाकर अपना नाम पंजीकृत करवाने के लिए संबंधित एसडीएम कार्यालय में प्रार्थना पत्र देने का अधिकार है। जब तक सर्वे नहीं होता लोग मनमानी करने वाली पंचायतों के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं।

प्रदेश में आयुर्वेदिक औषधालय तो खुल गए हैं, लेकिन डाक्टरों की कमी 

शिमला,13 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा)। प्रदेश में आयुर्वेदिक औषधालय तो खुल गए हैं, लेकिन डाक्टरों की कमी को प्रदेश सरकार अभी तक पूरा नहीं कर पाई है। अभी तक 162 डिस्पेंसरियां बिना डाक्टर के चल रही हैं। जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। डाक्टरों के न होने से मरीजों को समय पर इलाज की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है। दूसरी ओर जहां डाक्टर की कमी है, वहीं 400 डिस्पेंसरियां बिना फार्मासिस्टों के चल रही हैं।प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में आयुर्वेदिक औषधालय तो खुल गए हैं, लेकिन स्टाफ की कमी आज तक पूरी नहीं हो पाई है। जिससे कई औषधालय ग्रामीण क्षेत्रों में दो ही दिन खुलते हैं। अभी तक आयुर्वेदिक डिस्पेंसरियां ऐसी हैं, जहां प्रतिनियुक्ति के आधार पर डाक्टरों की नियुक्तियां की गई हैं। रोजाना मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है, लेकिन स्टाफ की कमी आज तक सरकार द्वारा पूरी नहीं हो पाई है। प्रदेश में 1160 से अधिक आयुर्वेदिक छोटे-बड़े स्वास्थ्य केंद्र खुले हैं, लेकिन इन केंद्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं चरमरा गई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में मरीज इलाज के लिए डिस्पेंसरियों के चक्कर लगा रहे हैं और वहां से निराश होकर लौट रहे हैं। प्रदेश में जहां आयुर्वेदिक डिस्पेंसरियों के लिए सरकार के पास एक तरफ सरकारी भवन नहीं हैं, जिससे लाखों रुपए हर वर्ष किराए पर खर्च हो रहे हैं। बावजूद इसके स्टाफ की किल्लत आजतक पूरी नहीं कर पाई है।

बेरोजगारी भत्ते के नाम पर युवाओं को ठगा 

हमीरपुर,13 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा)। कांग्रेस सरकार ने जिस तरह से हिमाचल के युवाओं को धोखा  देते हुए अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वायदे में बेरोजगारी भत्ते के नाम पर युवाओं को ठगा है। कांग्रेस सरकार ने बोला कुछ और किया कुछ। जिस आस को लेकर युवाओं ने कांग्रेस को वोट दिए थे उस वायदे पर कांग्रेस सरकार सही नहीं उतर पाई है। यह बात भाजयुमो  जिला मीडिया प्रभारी विशाल पठानिया ने जारी प्रेस बयान में कही।  उन्होंने कहा कि बड़ी चालाकी से उसने युवाओं के साथ छल करते हुए बेरोजगारी भत्ते का नाम कौशल विकास भत्ता रख दिया और उस पाने के लिए इस तरह के नियम बना डाले कि युवाओं को इसका लाभ न मिल सके। जिसकी वजह से यह कौशल विकास भत्ता दिखावे का ही भत्ता रह गया है। कांग्रेस सरकार जब से सत्ता में आई है युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध करवाने में फिसडडी साबित हुई। भाजयुमो कांग्रेस के उन नेताओं से प्रश्न पूछता है कि उन्होंने पढ़े लिखे लाखों युवाओं के लिए कितने रोजगार व स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए। जिससे युवा रोजगार प्राप्त कर सकें।  कांग्रेस सरकार अभी तक उन पदों को भी भरने में नाकाम रही है जो पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के समय में हजारों की संख्या में प्रकाशित हुए थे। उल्टा कांग्रेस सरकार ने खाली पदों को भरने के वजाए उनको खत्म करने पर जोर दिया। क्योंकि जब भी कांग्रेस सरकार  सत्ता में आई तो वह युवाओं के विरोध में ही रही है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण हमीरपुर में स्थिती हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड को बंद करके यहां पर मुर्गीखाना खोलने के बयान कांग्रेस सरकार देती रही है। ऐसा ही बदले की भावना से कांग्रेस सरकार ने इसी अधीनस्थ सेवाएं कर्मचारी चयन बोर्ड से लगभग दो दर्जन विभिन्न विभागों के पदों को भरने की आड़ में  बदले की भावना से काम करते हुए शिमला में स्थित लोक सेवा आयोग में चुपके से  ले गए। यही बात दर्शाती है कि कांग्रेस सरकार हमेशा क्षेत्रवाद और बदले की भावना से कार्य करती रही है। जब प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की सरकार थी तो पांच सालों में लगभग 60 से 50 हजार सरकारी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान किए गए और इससे ज्यादा निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करवाए। परंतु जिस तरह से कांग्रेस ने इस कौशल विकास भत्ते का युवाओं का शोषण कर रही है। दुकानों में ट्रेनिंग संस्थान चलाकर युवाओं को गुमराह किया जा रहा है। जिस तरह से प्रदेश में पढ़े लिखे बेरोजगारों की संख्या बढ़ रही है। कांग्रेस सरकार उसके प्रति बिलकुल भी गंभीर नहीं है। कांग्रेस सरकार बताए कि वह किस विकास की बात करती है। कांग्रेस के नेता सिर्फ बदला-बदली में ही विश्वास रखते हैं। यही कारण कि यह नेता समय-समय पर अपने आकाओं को खुश करने के लिए और जनता को गुमराह करने के लिए झूठी और बेतुकी बयानबाजी अकसर करते हैं। यही कारण कि प्रदेश के युवा भी मानते हैं कि भाजपा के कार्यकाल में ही अथाह रोजगार के अवसर मिले हैं। यही कारण है कि इस बार देश और प्रदेश में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के पक्ष में ही लहर चल रही है और संसदीय क्षेत्र हमीरपुर में अनुराग ठाकुर को भारी मतों से विजयी बनाकर मोदी को प्रधानमंत्री बनने में अपना वोट भाजपा को दें।

चुनाव आयोग द्वारा तय दरें ही होंगी मान्य - व्यय पर्यवेक्षक
  • - स्वयं सहायता समूह एवं  स्वयंसेवी तथा धार्मिक संस्थाओं की गतिविधियों पर भी रखी जाएगी नजऱ

himachal news
धर्मशाला, 13 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा)।  लोकसभा चुनाव में भाग ले रहे उम्मीदवारों द्वारा किसी भी प्रकार के धार्मिक समागम या अन्य समारोहों (लंगर, भोज) समारोहों में सम्मिलित होने पर समारोह का व्यय संबंधित उम्मीदवार के खाते में जोड़ा जा सकता है। यह जानकारी व्यय पर्यवेक्षक अभय कुमार ने सहायक निर्वाचन अधिकारियों एवं व्यय निगरानी समितियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। श्री अभय ने बताया कि व्यय से संबंधित दरों की बुकिंग (निर्धारण) निर्वाचन आयोग द्वारा तय की गई दरों के अनुरूप की जाएगी जिसमें समस्त व्यय सम्मिलित किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार अपने पास कुछ अग्रिम राशि नकद भुगताने हेतु रख सकते हैं जिसका भी उन्हें पूर्ण विवरण देना होगा। उन्होंने बताया कि इस चुनाव को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष करवाने के लिए जिला में समस्त प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजऱ रखी जाएगी तथा इस दौरान मतदाताओं को किसी प्रकार का कोई प्रलोभन न दिया जाए, इसपर विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला में चुनाव के दौरान धन एवं शराब के उपयोग को रोकने के लिए व्यवस्था की जाएगी। जिला में प्रत्येक दिन बिकनी वाली शराब की रेशो पर भी कड़ी नजऱ रखी जाएगी। उन्होंने व्यय निगरानी समितियों के अध्यक्षों को निर्देश देते हुए बताया कि वह समय-समय पर शेडो ऑबर्जवेशन रजिस्टरों में इंद्राज करते रहे तथा चुनाव से पूर्व तीन बार संबंधित रजिस्टरों का निरीक्षण पर्यवेक्षक द्वारा किया जाएगा। उन्होंने जिला में कार्यरत समस्त बैंकों से सभी प्रकार के लेन-देन की कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए तथा किसी भी संदिग्ध लेन-देन पर जिला निर्वाचन अधिकारी को सूचित करने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान जिला में कीमती वस्तुओं एवं एटीएम मशीनों के लिए कार्य कर रही कैश वैन का भी निरीक्षण किया जाएगा। पर्यवेक्षक ने बताया कि जिला में कार्यरत सभी गैर सरकारी एवं सरकारी संगठनों द्वारा की जा रही गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला में कार्यरत विभिन्न स्वयं सहायता समूहों एवं धार्मिक संगठनों द्वारा इस दौरान आयोजित किए जाने वाले समारोहों व आयोजनों पर भी कड़ी नजऱ रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला के हवाई अड्डे पर जहाजों के आवागमन के समय फलाईंग स्कवार्ड टीमें आंगुतकों की जांच करेंगी तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति एवं उनके समान की गहन जांच की जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस दौरान होने वाले किसी भी प्रकार के राजनीतिक समारोह की वीडियोग्राफी की जाएगी ताकि उम्मीदवार द्वारा किए जा रहे व्यय का आकलन किया जा सके। श्री अभय ने बताया कि जिला में आदर्श चुनाव आचार संहित के उल्लघंन एवं धन व अन्य वस्तुओं के दुरूपयोग की शिकायत के लिए चौबीस घंटे कार्य करने के लिए शिकायत कक्ष स्थापित किए गए हैं जिनके दूरभाष क्रमश: 01892-223318, 222541 और 222581 व टॉल-फ्री नम्बर 1800-180-8017 हैं। उन्होंने जिला के समस्त मतदाताओं से बैठक के माध्यम से आवाह्न किया है कि इन नम्बरों पर चुनाव से संबंधित कोई भी शिकायत दर्ज करवाएं। उन्होंने जिला में गठित मीडिया प्रमाणीकरण एवं निगरानी समिति के सदस्यों से पेड न्यूज एवं विज्ञापनों की मॉनीटिरिंग के लिए समस्त समाचार-पत्रों एवं प्रदेश में प्रचलित समाचार चैनलों व लोकल केबल नेटवर्क की चौबीस घंटे मॉनीटिरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला के विभिन्न स्थानों पर चल रहे केबल नेटवर्क की भी संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारी मॉनीटिरिंग करेंगे। 
    उन्होंने जिला के समस्त मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान में भाग लेने का आग्रह किया। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा सी$पॉलरासु ने जिला में चुनाव संबंधी तैयारियों की विस्तृत जानकारी व्यय पर्यवेक्षक को दी तथा बताया कि लोकसभा क्षेत्र के लिए 17 विभिन्न व्यय निगरानी समितियां गठित की गई हैं जबकि इस लोकसभा क्षेत्र के 17 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अन्य विभिन्न समितियों का गठन भी कर दिया गया है जो सुचारू रूप से कार्य कर रही हैं। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सुदेश मोक्टा, एडीएम राकेश शर्मा, एसडीएम डॉ हरीश गज्जु, आबकारी एवं कराधान अधिकारी राकेश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित चुनाव से संबंधित विभिन्न समितियों के पदाधिकारी उपस्थित थे। 

हमीरपुर के कांग्रेस नेताओं को अपना ज्ञान बढाने की सलाह 

हमीरपुर,13 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा)। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्यारे लाल शर्मा,काँगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन रसील सिंह मनकोटिया एवं जिला मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय शर्मा ने आज यहाँ जारी प्रेस बयान में हमीरपुर के कांग्रेस नेताओं को अपना ज्ञान बढाने की सलाह दी है7कि हिमाचल को बेचने का आरोप लगाने से पहले उन्हें यह पता होना चाहिए कि उनके नेता और मु यमंत्री वीरभद्र सिंह ने विधानसभा में यह माना है कि भाजपा सरकार के समय में एक इंच भी सरकारी भूमि नहीं बेचीं गई है7 उन्होंने कहा की भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर की लोकप्रियता को कांग्रेस के नेता पचा नहीं पा रहे हैं और कांग्रेस की हार निश्चित देखकर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं 7धर्मशाला में अन्तराष्ट्रीय स्तर का खेल स्टेडियम बनाकर अनुराग ठाकुर ने हिमाचल को अन्तराष्ट्रीय मानचित्र पर ला दिया है और प्रदेश में खेलों को बढ़ाबा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं7हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में भी उन्होंने अभूतपूर्व विकास करवाया है जिसमें रेलवे विस्तार ,केन्द्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना,बिभिन्न महिला मंडलों एवं युवक मंडलों का निर्माण ,खेल मैदानों का निर्माण शामिल है 7इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय स्तर पर अलगाववाद के खिलाफ राष्ट्रीय एकता यात्रा का आयोजन किया और प्रदेश का मान बढ़ाया7देश में कई युवा आन्दोलन खड़े किये 7यही कारण है की क्षेत्र की जनता अनुराग ठाकुर को लगातार तीसरी बार जिताकर नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमन्त्री बनाने का मन बना चुकी है

शांता कुमार ने अपने राजनैतिक जीवन में केवल विवेकानन्द अस्पताल बनाया 

धर्मशाला,13 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा)। शहरी विकास मन्त्री सुधीर शर्मा ने शांता कुमार के विवेकानन्द अस्पताल के सम्बन्ध में लगाए गए आरोपों को  सिरे से खारिज करते हुए कहा कि शांता कुमार ने अपने राजनैतिक जीवन में केवल विवेकानन्द अस्पताल बनाया वो भी अपने स्वार्थ के लिए जिसमे ईलाज केवल पैसे वाले लोग ही करवा सकते है और उन्होनें शांता कुमार से सवाल पूछा है कि इस अस्पताल में आज तक कितने गरीबों का मुफत ईलाज किया गया है, और इससे जो कमाई हो रही है वह किस खाते में जा रही है। सुधीर शर्मा ने कहा कि शांता कुमार को तो सरकार का आभारी होना चाहिए जिसके द्वारा एक रू लीज़ पर 66 एकड़ भूमि दी गई है। सुधीर शर्मा ने यह कहा कि टांडा मैडिकल कॉलेज खुलने से शांता कुमार को बड़ी तकलीफ हुई है क्योकिं यह अस्पताल उतरी भारत में एम्स स्तर का बन रहा है, और टीएमसी में गरीब लोगों को नि:शुल्क अत्याधुनिक सेवाएं मिल रही हैं। और इस अस्पताल का सीधा लाभ कांगड़ा-चम्बा के साथ-2 सीमा पर लगते जम्मू और कश्मीर तथा पंजाब के लोगों को मिल रहा है। उन्होनें कहा कि टांडा मैडिकल कॉलेज भी वीरभद्र सिंह की देन है और इस अस्पताल को सुपर स्पैश्लिटी बनाने में भी इन्हीं का ही योगदान रहा है। और इस कॉलेज से हर वर्ष 50 से ज्यादा डा0 बनकर निकल रहे हैं। सुधीर ने यह भी बताया कि शांता कुमार जी अब टूरिज़म की बड़ी-2 बातें कर रहे हैं, मै यह भी बताना चाहूगां कि वीरभद्र सिंह के अथक प्रयासों के फलस्वरूप कांगड़ा-चम्बा में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एशियन विकास बैंक द्वारा करोड़ों रू की परियोजना स्वीकृत की गई है जिसका बैंक के विशेषज्ञ टीम द्वारा सर्वेक्षण भी पूरा किया जा चुका है, उन्होनें बताया कि इस परियोजना के आरम्भ होने से कांगड़ा-चम्बा के असंख्य लोगों को रोजग़ार के अवसर घरद्वार पर मिलेगें। सुधीर शर्मा ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार केवल क्षेत्रवाद, जातिवाद, उपरला हिमाचल, निचला हिमाचल के नाम पर, राजनीति करके लोगों को गुमराह करती रही है। वीरभद्र सिंह के सश्रा में आते ही कांगड़ा में विकास का एक नया अध्याय शूरू हुआ है। उन्होनें शांता कुमार को बताते हुए कहा कि वीरभद्र सरकार द्वारा चम्बा के होली से चामुण्डा के मध्य सुरंग के निर्माण के लिए डीपीआर भी तैयार कर दी गई है। और स्वीकृति मिलने पर शीघ्र ही काम भी शूरू हो जाएगा। सुधीर शर्मा ने प्रेम कुमार धूमल को आढ़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर उन्होनें कुछ नहीं किया और सच्चे है तो जांच से क्यूं  डर रहे है, उन्होनें यह भी कहा कि धूमल को वीरभद्र सिंह का फोबिया हो गया है, जिस कारण धूमल अपना मानसिक सन्तुलन खोकर अनाप-शनाप ब्यानबाजी कर रहे है।उन्होनें कहा कि यदि धूमल ने प्रदेश का विकास किया होता तो प्रदेश की जनता 2012 के विधानसभा चुनावों मे उन्हें ना नकारती। और उन्होनें यह भी कहा कि कांगड़ा के इलावा प्रदेश की सभी लोकसभा की सीटों को भारी मतों से जीतेगें जिसका पता 16 मई के दिन भाजपा को लग जाएगा।

नरेंद्र मोदी और प्रो. धूमल का जादू वीरभद्र के सर चढक़र बोल रहा 

हमीरपुर,13 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा)। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रभारी एवं पूर्व मंत्री प्रवीण शर्मा ने आज जारी एक प्रेस बयान में कहा कि ऐसा लगता है कि नरेंद्र मोदी और प्रो. धूमल का जादू वीरभद्र के सर चढक़र बोल रहा है, इसलिए वे कांग्रेस पार्टी का प्रचार करने के बजाय नरेंद्र मोदी, प्रो. धूमल और अनुराग ठाकुर का प्रचार करते दिख रहे है. ऐसा लग रहा है की जैसे वीरभद्र सिंह कांग्रेस के नहीं भाजपा के स्टार प्रचारक की तरह काम कर रहे है.  अपने गुस्से में, वे यह तक भूल जाते है कि वो क्या कह रहे है. हमीरपुर के दौरे के दौरान वो बौखलाहट भरी बयानबाज़ी करते दिख रहे है और प्रो. धूमल और भाजपा के कार्यकाल की ही बातें कर रहे है. यदि वे अपने आप को 6 बार के मु यमंत्री कहते है और उन्होंने बहुत काम किये है तो वे जनता को अपनी डेढ़ साल की उपलब्धियों के बारे में चर्चा करे. वे जनता को भी यही बताएं की प्रदेश की जनता को डेढ़ साल से पीडीएस की दुकानों पर राशन क्यों नहीं मिल रहा. बच्चों की स्कूल की वर्दी और स्कूल टाइम पर स्कूल बसें क्यों नहीं चल रही. बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता क्यों नहीं मिल रहा. कर्मचारियों को 4-9-14 स्केल अबतक नहीं मिला. पुलिसवालों की पे फिक्सेशन पिछले स्केल पर क्यों तय की गई. पीटीए टीचर्स अभीतक क्यों रेगुलर नहीं किये गए है, इन सारे सवालों पर वीरभद्र सिंह को जवाब देना चाहिए. पिछले 10 सालों से दिल्ली में कांग्रेस की सरकार है. इस सरकार के कार्यकाल में राशन, पेट्रोल, डीजल, खाद, बीज, दवाई, गैस का सिलिंडर इन चीजों की महंगाई क्यों बढ़ी है?इन सभी चीजों के दाम एनडीए सरकार की तुलना में 300 - 600त्न तक बढ़े है, इसका वीरभद्र सिंह के पास क्या जवाब है?जनता यह भी जानना चाहती है कि यूपीए शासन के कार्यकाल में 10 लाख करोड़ से ज्यादा के घोटाले हुए है, क्या इस बारें में वीरभद्र सिंह बोलेंगे?कांग्रेस के कार्यकाल में महिला सुरक्षा और देश की आतंरिक और बाहरी सुरक्षा खतरें में पड़ी है. वीरभद्र सिंह इस बारे में मौन क्यों है?जनता वीरभद्र सिंह से यह भी जानना चाहती है की ये यह चुनाव केंद्र की सरकार चुनने के लिए हो रहा है तथा इसमें वीरभद्र सिंह केंद्र के मुद्दों पर स्वयं को केन्द्रित क्यों नहीं कर रहे है.यदि उन्हें कांग्रेस पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व पर बड़ा गर्व है तो उन्हें चाहियें की कांग्रेस पार्टी की पिछले 10 साल की उपलब्धियों की चर्चा करें और इधर उधर की बात कर अपना और प्रदेश की जनता का समय बर्बाद न करें क्योंकि यह पब्लिक है, सब जानती है और सबको पहचानती है. 

वीरभद्र सिंह पर आरोप लगाया है कि वो रजवाड़ा शाही की मानसिकता से ग्रसित हैं 

हमीरपुर,13 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा)। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रभारी पूर्व मंत्री प्रवीण शर्मा मु यमंत्री वीरभद्र सिंह पर आरोप लगाया है कि वो रजवाड़ा शाही की मानसिकता से ग्रसित हैं और एक हिंदी समाचार पत्र मन उनका बयान जिसमे उन्होंने राजपूत होने पर गर्व जताया है और कहा है कि प्रदेश का विकास केवल उन्होंने किया है 7 प्रवीण शर्मा ने कहा कि प्रदेश में लोकतांत्रिक व्यवस्था है और प्रदेश के विकास में सभी वर्गों एवं स प्रदायों का योगदान होता है चाहे वो अनुसूचित जाती वर्ग हो या ओबीसी वर्ग हो 7 इस प्रकार के बयान प्रदेश की जनता को जाती के आधार पर बांटने का घृणित प्रयास है 7 उन्होंने कहा कि इन दिनों प्रदेश का नहीं लोकसभा का चुनाव हो रहा है 7 वीरभद्र सिंह ने जनता को कांग्रेस की केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता को बताना चाहिए बजाय इसके की प्रो. धूमल और अनुराग ठाकुर पर मनगढ़ंत आरोप लगाकर सुर्खियाँ बटोरें. एचपीसीए के मामले में क़ानूनी कारवाई चल रही है और वे कानून का समान न करते हुए बयानबाज़ी करने से बाज नहीं आ रहे 7 इससे उनकी ओंछी मानसिकता का परिचय होता है.  चुनाव के मुद्दे राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ रही महंगाई ,लाखों करोड़ रु का भ्रष्टाचार ,महिलाओं की सुरक्षा ,देश की आंतरिक एवं बाहय सुरक्षा ,और देश की आर्थिक अव्यवस्था है7 उन्होंने कहा कि मु यमंत्री बताएं कि दस साल यू पी ए सरकार और उनकी प्रदेश सरकार ने महंगाई पर काबू क्यों नहीं पाया और यह भी स्पष्ट करें की यदि कांग्रेस पार्टी के हालात इतने अच्छे हैं तो कांग्रेस के दिग्गज नेता चुनाव लडऩे से क्यों घबरा रहे हैं 7 उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिस प्रकार मु यमंत्री की जनसभाएं लाप हो रही हैं ,लोग उनकी बात सुनने को तैयार नहीं हैं केवल इसी कारण से वो जातीवाद का सहारा लेने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन अब देश और प्रदेश की जनता उनके किसी नारे और विलाप में नहीं आएगी 7 देश भर में प्रचंड लहर मोदी के नाम की चली हुई है जिसमें वीरभद्र सिंह के अरमान और चालाकियां उड़ जाएँगी

हाथीथान में निरंकारी समागम में उमड़े हजारों, डा. जगरनाथ हंस ने की प्रवचनों की अमृत वर्षा

कुल्लू,13 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा)। जीवन में सच्चा सुख, शांति और अन्नत ईश्वर से संबंध स्थापित करके ही प्राप्त किया जा सकता है तथा ईश्वर से नाता जोडऩे के लिए सदगुरू की शरण में आना नितांत आवश्यक है। ये उदगार रविवार को भुंतर के हाथीथान में आयोजित त्रैमासिक क्षेत्रीय संत निरंकारी समागम के आयोजन के दौरान डा. जगरनाथ हंस ने कहे। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने जीवन में ईश्वर को विशेषता देता है, वह स्वयं ही विशेष हो जाता है और भौतिक संसार में रहते हुए भी अध्यात्मिक तरक्की पा लेता है। उन्होंने कहा कि संतों का जीवन सदैव ही दूसरों के लिए कल्याणकारी होता है। सत्संग को तीर्थराज की संज्ञा देते हुए डा. जगरनाथ हंस ने बताया कि सत्संग करने से मन पवित्र हो जाता है और उसमें सकारात्मक सोच पैदा होती है तथा साधारण व्यक्ति भी संत मति प्राप्त कर लेता है। डा. हंस ने कहा कि संत निरंकारी मिशन परमात्मा का बोध करवाने के साथ-साथ समाज में परोपकारी कार्य भी कर रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि यूएनओ के एक सर्वेक्षण में निरंकारी सदगुरू को सर्वश्रेष्ठ मानवता कल्याणकारी सदगुरू के रूप में आंका गया है। इस अवसर पर मिशन के जोनल इंचार्ज मंडी तेज सिंह चौधरी ने संत निरंकारी मिशन द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों का वर्णन करते हुए बताया कि यह मिशन रक्तदान में पूरे देश में प्रथम स्थान पर है। मिशन द्वारा वर्ष में अनेकों बार निर्धारित तिथियों के मुताबिक रक्तदान शिविर आयोजित करके मानवता की सेवा की जाती है। तेज सिंह चौधरी ने बताया कि मई और जून में बिलासपुर, कुल्लू तथा मंडी में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। मिशन के स्थानीय संयोजक ठाकुर जालफू राम ने सत्संग में आए सभी महापुरूषों का धन्यवाद किया तथा सत्संग के सफल आयोजन में सहयोग देने के लिए प्रशासन, ग्राम पंचायत तथा स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिला लाहौल-स्पीति, कुल्लू, मंडी और बिलासपुर जिलों के संयोजक व मुखी भी उपस्थित थे। इस समागम में मनाली, कटराईं, बैंची, कुल्लू, बंजार, सैंज, आनी, बागीपुल, पंडोह, मंडी, डडौर, सरकाघाट, जाहू, सुंदरनगर, सलापड़, नेर चौक और बरमाणा आदि स्थानों से आए हजारों लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए लंगर व प्याउ की व्यवस्था भी की गई थी तथा पुस्तकों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस आयोजन का संचालन मिशन के क्षेत्रीय संचालक मंडी केके ठाकुर, क्षेत्रीय संचालक कुल्लू किशन दास और मिशन के अन्य पदाधिकारियों ने किया। 

डा. जगरनाथ हंस की 107 पुस्तकें हो चुकी हैं प्रकाशित

संत निरंकारी मिशन के डा. जगरनाथ हंस ने शिक्षा, साहित्य, पत्रकारिता, समाज सेवा, धर्म प्रचार हित भ्रमण और प्रकाशन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किए हैं। इनकी कविता-कहानी, समालोचना और शोध पर आधारित 107 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं तथा वे कई पत्रिकाओं का संपादन कर चुके हैं। उनके मार्गदर्शन में 43 शोधार्थी अपने शोध कार्य पूरे कर चुके हैं। 

व्यय पर्यवेक्षक ने विभिन्न कमेटियों के साथ की बैठक    

कुल्लू,13 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा)। मंडी लोकसभा क्षेत्र के लिए चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक अभिराम खरे ने जिला कुल्लू के चारों विधानसभा क्षेत्रों में गठित वीडियो सर्विलैंस टीम, वीडियो व्यूइंग टीम, अकाउंटिंग टीम, उडऩ दस्तों और निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित अन्य सभी टीमों के प्रभारियों से निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान चुनाव आयोग दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें, ताकि मतदाता निष्पक्ष, स्वतंत्र और निर्भयता से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। रविवार को बचत भवन में निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित सभी कमेटियों के प्रभारियों व अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए अभिराम खरे ने उक्त शब्द कहे। कुल्लू जिला में विभिन्न समितियों द्वारा किए जा रहे चुनाव कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने उडऩ दस्तों व स्टैटिक सर्विलैंस टीमों को अवैध धनराशि और शराब के वितरण पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान बैंक खातों से अधिक धनराशि निकलना और शराब के ठेकों में शराब की बिक्री का बढ़ जाना भी चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करता है। इसलिए संबंधित कमेटियों को इन प्रक्रियाओं पर विशेष निगरानी रखनी पड़ेगी, ताकि मतदाताओं को दिए जाने वाले सभी तरह के प्रलोभनों को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में प्रत्येक प्रत्याशी 70 लाख रूपये तक की धनराशि चुनाव प्रचार-प्रसार पर खर्च कर सकता है। उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवारों के चुनाव खर्च पर कड़ी नजर रखने के लिए ही चुनाव आयोग ने विभिन्न कमेटियों का गठन किया है। समीक्षा बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राकेश कंवर, एडीएम विनय सिंह ठाकुर, आयकर विभाग के अधिकारी देशराज यादव और निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित सभी कमेटियों के प्रभारी भी उपस्थित थे।

अनुराग का सांसद बनना अब दोबरा सांसद बनना रहेगा एक सपना

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के हाईप्रोफाइल सांसद अनुराग ठाकुर का दोबारा सांसद बनना एक सपना ही रहेगा। पिछले सात वर्ष के अपने कार्यकाल में जिस तरह से अनुराग अपने क्षेत्र के लोगों से दूरियां बनाए बैठे रहे। चुनावों में भी लोग अब बर्तमान सांसद को वोट डालने से अपनी दूरी बनाकर कांग्रेस के प्रत्याशी राजेंद्र राणा को लाखों वोटों से जिताकर संसद में भेजेंगे। ऊना कांग्रेस के नेता एवं उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री, विधायक राकेश कालिया, विधायक कुलदीप कुमार, ऊना कांग्रेस के प्रधान वीरेंद्र धर्माणी, राम दास मलागड़, ऊना महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुरेखा देवी व सोनी राणा का कहना है कि इस समय राजेंद्र राणा के पक्ष में काफी लहर चली हुई है। जिस तरह से बर्तमान सांसद अनुराग ठाकुर ने अपने क्षेत्र की अनदेखी की है जिससे कि लोग काफी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा अब मोदी का नाम भगवान से जोडक़र वोट मांगने की कोशिश कर रही है। भाजपा की यह परंपरा रही है कि वह जाति के आधार पर लोगों को बांटकर हमेशा वोट हथियाती आई है। लेकिन इस बार प्रदेश के लोग भाजपा को कड़ा सबक सिखाने के मूड़ में है। कांग्रेस को प्रदेश में सता हासिल किए हुए अभी मात्र डेढ़ वर्ष होने को है। लेकिन अपने इस छोटे से कार्यकाल में राज्य सरकार ने करोड़ों रुपयों की राशि प्रदेश के विकास कार्यों पर खर्च कर भाजपा की नींद को हमेशा के लिए उड़ा दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा व प्रदेश में सतासीन थी तो उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं का भी श्रेय लेने की पूरी-पूरी कोशिश की थी, लेकिन प्रदेश के लोग भाजपा का सच जान गए थे। जिसके चलते भाजपा को विधानसभा चुनावों में लोगों ने धूल चटा दी थी। वहीं भाजपा का हाल लोकसभा चुनावों में भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा तो बदले की राजनीति कर लोगों को गुमराह भी करने का हर संभव प्रयास करती है। लेकिन लोग प्रदेश कांग्रेस के एक साल के कार्यकाल से काफी खुश हैं।

जिला कांग्रेस कमेटी शिमला शहरी की बैठक का आयोजन 

शिमला/ जिला कांग्रेस कमेटी शिमला शहरी की बैठक का आयोजन कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी शहरी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह भुज्जा ने की। इस बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी शिमला शहरी के प्रभारी हमेन्द्र ठाकुर भी उपस्थित थे। बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई और वार्ड स्तर पर चुनाव प्रचार के लिए कमेटीयों का गठन व लोकसभा प्रत्याशी के नांमाकन के लिए शहरी कांग्रेस की रणनीति बैठक मे विशेष मुददे रहे। शहरी अध्यक्ष प्रदीप भुज्जा ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाऐं दी व कहा कि राहुल गांधी जी की सोच के तहत ही संगठन का कायाकल्प किया जा रहा है। संगठन में अच्छा काम करने वालों का पद दिया गया है व आगे भी कार्यकर्ताओं के प्रोत्साहन हेतु जिला कांग्रेस कमेटी का विस्तार किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव हरभजन सिंह, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र चैहान, पूर्व विधायक आर्दश सूद, सहित उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों में सीमा शर्मा, पूर्व महापौर मधू सूद, जैनी प्रेम, पूर्व पार्षद कौशल्या चन्ना, सहित संजीव कुठियाला, अनिल बक्शी, धिरेन्द्र गुप्ता, जितेन्द्र राणा (जुग्ना), कवलजीत सिंह, वेद प्रकाश ठाकुर, आन्नद कौशल, विपन वैद्य, पार्षद शशी शेखर चिन्नू, अतुल महाजन, अमरजीत आहूजा, राकेश कालिया, रंजन भारद्वाज, सुरेन्द्र सिंह मण्डोत्रा, मनोज अधिकारी,  विनोद भाटिया, चरणजीत सिंह राणा, किशोर शर्मा, यशपाल राणा, महिला कांग्रेस व जिला कांग्रेस शहरी से गीतांजली भागडा, तनू चैहान, जयवंती, मंजू राणा, अनिता ठाकुर, पूनम भारद्वाज व लोकेश्वरी देवी, व अन्य सदस्य उपस्थित रहें। जिला कांग्रेस कमेटी शिमला शहरी के प्रवक्ता दीपक सुद्रियाल ने सभी कार्यकर्ताओं से आवाह्न किया कि 16 अप्रैल 2014 को उपायुक्त कार्यालय में मोहन लाल ब्राक्टा के नांमाकन भरने के अवसर पर अपनी भागेदारी सुनिश्चित करें।

नरेन्द्र मोदी के नाम के आगे भाजपा कौन हो गई है

हमीरपुर ,मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी के नाम के आगे भाजपा कौन हो गई है ऐसा लगता है कि अब भाजपा का नाम मोदी ही हो गया है और यही वजह है कि इसके नेता देष में मोदी सरकार के सपने देख रहे है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में पार्टी प्रत्याषी राजेन्द्र राणा के पक्ष में आज दूसरे दिन लम्बलू, चम्बोह, भरेडी, लदरौर, पांडवी और ताल में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के दिग्गज आज कही गायब हो गये है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को तो इन्होंने उनके जीते जी भुला दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धमूल व उनके पुत्र अनुराग को क्रिकेट व आई0पी0एल0 से ज्यादा प्रेम है तथा क्रिकेट के नाम पर राजनीति कर रहे और झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है। मुुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय धूमल बौखलाये हुए हैं उन्हें एक तरफ अपने पुत्र अनुराग के हारने का गम सता रहा है और दूसरे उन पर चल रही जांच का डर। प्रदेष सरकार को 16 मई के बाद चलता करने की घोशणा कर रहे है ऐसा लगता है कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ता जा रहा है। वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेष सरकार पूरी तरह स्थिर है और मजबूती के साथ खडी है, धूमल की किसी भी धमकी से वे ड़रने वाले नही है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय सीट पर राजेन्द्र राणा को पार्टी हाईकमान ने पूरी तरह सोच समझकर पार्टी प्रत्याषी बनाया है। उन्होंने कहा कि राजेन्द्र राणा हमीरपरु संसदीय क्षेत्र से भारी मतो से जितेगंे उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि एकजुट होकर प्रदेष में भाजपा के दुश्प्रचार का मुॅंहतोड़ जवाब दे और भारी संख्या में कांग्रेस प्रत्याषियों के पक्ष में मतदान करें।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (13 अप्रैल)

$
0
0
एक बार फिर बगावत के मूड में एनडी तिवारी, नैनीताल से लड़ सकते हैं चुनाव

देहरादून,13 अप्रैल,। उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और आंध्रप्रदेश के राज्यपाल रहे दिग्गज कांग्रेसी नारायण दत्त तिवारी एक बार फिर से पार्टी के खिलाफ झंडा उठाने का संकेत दिया है। तिवारी के नजदीकी सूत्रों के अनुसार वे 16 अप्रैल को नैनीताल लोकसभा से निर्दलीय पर्चा दाखिल कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि नारायण तिवारी पहले भी कांग्रेस से बगावत कर तिवारी कांग्रेस नाम की राजनीतिक पार्टी बनाकर चुनाव लड़ा चुके हैं। लखनऊ स्थित तिवारी के खास सूत्रों ने बताया कि वे नैनीताल लोकसभा से खुद या बेटे रोहित शेखर के लिए कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे लेकिन पार्टी ने उनकी एक नहीं सुनी इतना ही नहीं उन्होने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी बीते दिनों दिल्ली में रूककर तीन बार समय मांगा लेकिन सोनिया दरबारियों ने उनकी मुलाकात सोनिया से न होने दी इसी से बौखलाये तिवारी अब कांग्रेस के खिलाफ ही चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं। इसके बाद उन्होंने नैनीताल जिले का सघन दौरा कर जनता से अपने और बेटे रोहित शेखर के चुनाव लड़ने की संभावना पर रायशुमारी की जिसमें उनको सकारात्मक संकेत मिले इसके बाद उन्होंने इस सीट पर स्वयं निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है।वहीं उन्होने बीते दिन नामांकन के लिए निर्वाचन कार्यालय नैनीताल से नामांकन प्रपत्र भी खरीदा है। उधर इस मामले पर प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कोई भी टिप्पणी करने से इंकार किया है जबकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि श्री तिवारी पार्टी के बुजुर्ग और समर्पित नेता है इसलिए उम्र के इस पड़ाव पर उनके द्वारा पार्टी के खिलाफ कोई भी कार्य करने की संगठन को उम्मीद नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि एनडी तिवारी द्वारा ऐसा कोई कदम नहीं उठाया जाएगा।जिससे पार्टी को कोई नुकसान होगा। नैनीताल जिले में एनडी तिवारी के चुनाव लड़ने की अटकलों ने उनके समर्थकांे में खुशी की लहर दौड़ा दी है जबकि वहां से कांग्रेस उम्मीदवार और चंद राजपरिवार से संबंध रखने वाले केसी सिंह बाबा के समर्थकों और कांग्रेस की जिला इकाई को इस खबर ने परेशान कर दिया है। ज्ञातव्य है कि नारायण दत्त तिवारी का गृह जिला नैनीताल ही है और वहां उनकी अच्छी खासी पैठ भी मानी जाती है। उनके निर्दलीय चुनाव लड़ने से कांग्रेस को खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है जबकि उनके इस निर्णय से भाजपा को फायदा मिलने की बात राजनैतिक पर्यवेक्षक भी मान रहे हैं। 

मतदाता जागरूकता अभियान जरूरीः सोनोवाल


uttrakhand news
देहरादून,13 अप्रैल,(निस)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के लिए नामित मतदाता जागरूकता पर्यवेक्षक सुश्री रीना सोनोवाल कौली द्वारा रविवार को परेड ग्राउण्ड देहरादून में स्वीप प्रभारी श्रीमती कौशल्या बन्धु एवं जिला सूचना कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में लगाई गई मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी एवं नुक्कड नाटक का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का अवलोकन करते हुए पर्यवेक्षक सुश्री रीना सोनोवाल ने जिला सूचना कार्यालय देहरादून द्वारा लगाई गई मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी पर कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से मतदाताओं के साथ ही युवा वर्ग अपने मताधिकार का प्रयोग करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होने कहा कि विभाग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए किया गया यह एक सराहनीय प्रयास है तथा इस तरह के कार्यक्रम आम जनता को और जागरूक करने के लिए ग्रामीण स्तर पर भी आयोजित किये जाने चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोग मतदान के प्रति जागरूक किया जा सके। स्वीप कार्यक्रम की नोडल अधिकारी महाप्रबन्धक उद्योग श्रीमती कौशल्य बन्धु द्वारा पर्यवेक्षक को मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में अब तक किये गये कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए यह भी बताया गया कि 15 अप्रैल से मतदान दिवस तक विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जायेगा। इस अवसर पर एक नुक्कड नाटक का भी आयोजन किया गया जिसमें सरल भाषा मेें निष्पक्ष एवं र्निभीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम में एन.एस.एस. के छात्र-छात्राओं एवं खिलाडियों द्वारा एक मानव श्रृखला बना कर मतदाता जागरूकता पोस्टर बैनर आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया।इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिका, स्वीप कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती कौशल्या बन्धु, जिला क्रीडा अधिकारी कार्की, एन.एस.एस. के समन्वयक सहायक निदेशक सूचना पीडी पाण्डे, श्रीमती नीलम ढौडियाल, श्रीमती रेखा बडोनी, कार्यक्रम से जुडे अनेक सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।

चीला रेंज में मिला औषधी सालन मिश्री के दुर्लभ प्रजाति

देहरादून, 13 अपै्रल (निस)। संसाधनों की भारी कमी एवं गहन वन क्षेत्र के वावजूद वन कर्मचारी अनुसंधान मंे अपनी पुरी ताकत लगाये हुए है। दुर्लभ जीव हो या दुर्लभ वनस्पति इन सब के बीच सीमित संसाधनों के साथ वन कर्मचारी आज भी वनस्पति की खोज मे जुटा हुआं है। विलुप्त होने के कगार पर वन अनुसंधान संस्थान हल्द्वानी अपने स्तर से अनेक वनस्पतियो को बचाये रखने की मुहिम छेड़े हुआ है । घने एवं पर्वतीय वनांे के बीच वन अनुसंधान संस्थान के सिल्वा हिल कालसी  के वन दरोगा जयप्रकाश ने हिमालयी क्षेत्र से सटे चीला रेंज की कक्ष संख्या सात में विलुप्त प्रायः प्रजाति की दुर्लभ औषधी सालन मिश्री के पौधें की खोज की है। 23 फरवरी 2014 को वन कर्मचारी द्वारा खोजी गयी इस दुर्लभ पौधौं को पाकर वन कर्मचारियों के साथ साथ अधिकारी भी फूले नही समा रहे है। अधिकारियों ने इस पौधे के संरक्षण एवं संबर्धन के भी निर्देश दे दिये है तथा अधिकारियों ने मौंके पर जाकर इस पौधौ के बारे मे विस्तृत जानकारी हासिल भी की है । मुख्य वन संरक्षक अनुसंधान एस के सिह ने बताया की यह एक दुर्लभ औषधीय पौधा है करीब एक फुट से थोड़ा बड़ा यह पौधा सफेद रंग के खूबसूरत फूल वाला है। इसके नीचे जड़ मंे एक बल्व होता है जिसमे प्रचूर मात्रा मे औषधि पायी जाती है । जिसका जिक्र आर्युवेद में भी किया गया है यह पौधा जनवरी से लेकर अपै्रल मध्य तक दिखाई देता है। जिसमे पुरी तरह से हर्बल ग्लुकोज पाया जाता है जोकि लकवा एवं कमजोरी के काम आता है तथा चवनप्रास मे भी इसका प्रयोग किया जाता है । श्री सिंह ने बताया कि वन अनुसंधान संस्थान के सिल्वा हिल कालसी के वन दरोगा जयप्रकाश अनुसंधान कार्य के तहत पिछले कई माह से हिमालयी क्षेत्र से सटे राजाजी नेशनल पार्क के चीला रेंज मे जड़ी बूटी संबद्र्वन के कार्य मे लगे थे। इस बीच उन्हंे  कक्ष संख्या सात में विलुप्त प्रायः एक दुर्लभ पौघों को खिले हुए पाया जिसकी सूचना उन्होंने दी । मैंने खुद मौंके पर पहुंच कर उसके संरक्षण करने को कहा । उन्हांेने बताया कि इस जड़ी बूटी के संरक्षण एवं संबर्धन के निर्देश दिये गये है तथा इस जड़ी बूटी को  हरिद्वार,कोटद्वार आदि जगहों पर ढूड़ने के प्रयास किये जा रहे है।  

बैसाखी पर गौतम कुण्ड चंद्रबनी मंदिर मंे हुआ मेले का आयोजन

देहरादून, 13 अपै्रल (निस)। बैसाखी के उपलक्ष्य में गौतम कुण्ड़ चंद्रबनी मंदिर में धूमधाम से मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि ले.ज. राम सिंह प्रधान ने ध्वजारोहण कर की। इस मौके पर मंदिर समिति की ओर से रंगारग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम शुरूआत गंगा आरती के साथ हुई। इस मौके पर मंदिर प्रांगण में विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर मन्नत मांगी। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रधान ने गौतम कुण्ड के पौराणिक महत्तव पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी दर्शन भारती ने कार्यक्रम की प्रशांसा करते हुए कहा कि यह मेले हमें पौराणिक विरासत से जोडे रखते हैं। मंदिर के मंहत श्री हेमराज महाराज कार्यक्रम में शामिल हुए सभी श्रृद्धालुओं  व अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों व स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम कर मेले में उपस्थित लोगों का मनोरंजन कर खूब तालियां बटोरी। साथ ही भक्ति गीतों से सम्पूर्ण वातावरण को भक्तिमय बना दिया।  गौरतलब है कि मंदिर के बारे में कहा जाता है कि गौतम कुण्ड़ से निकलने वाली गंगा को आसन नदी का उद्गम माना जाता है। इसकी दूसरी बड़ी विशेषता है कि यह पश्चिम वाहिनी है। माघ महात्म के मुताबिक गंगा जमुना में स्नान करने से सौ गुना फल मिलता है और पश्चिम वाहिनी गंगा में स्नान का फल सहस्र गुना होता है। गौतम कुण्ड़ चंद्रबनी कई पौराणिक गाथाओं का साक्षी रहा है। गौतम कुण्ड़ में बैशाखी के दिन गंगा का अवतरण हुआ था इसलिये इस दिन यहां पर विशेष पूजा अर्चना की जाती है तथा मेले का आयोजन होता है। एक पौराणिक कथा में उल्लेख है कि शिव भक्त ऋषि गौतम का यह नित्य का नियम था कि वे स्नान के लिये सुबह सवेरे गंगा तट पर जाया करते थे। वहीं देवताओं के राजा इंद्र ने अभिमान वश चंद्रमा से संसार की सबसे रूपमति स्त्री के बारे में मालूम किया और ऋषि गौतम की पत्नी अहिल्या को छल से पाना चाहा लेकिन सती अहिल्या के शाप से वे राख हो गये। मां गंगा के द्वारा इंद्र के छल का पता चलने पर आवेश में आकर ऋषि गौतम अहिल्या को श्राप दे बैठे। लेकिन जब उन्होंने अहिल्या के निर्दोष होने का पता चला तो उन्होंने उनकी मुक्ति के लिये सृष्टि चक्र को ही बदल दिया। यही कारण है कि सतयुग के बाद आने वोल द्वापर से पहले आज भी त्रैतायुग आता है। चंद्रबनी में ऋषि गौतम व अहिल्या की पुत्री अंजना से हनुमान उत्पन्न हुए। इसके पहले इस पवित्र धाम में त्रिदेवों ब्रहमा, विष्णु और महेश ने संयुक्त रूप से विश्व कल्याण के लिये यज्ञ किया और परिणाम स्वरूप गरूड़ की उत्पति हुई। यज्ञ के दौरान ऋषि बालखिल्य जो कि अंगूठे के बराबर आकार के थे, का इंद्र ने उपहास किया जिससे नाराज होकर बाल खिल्य ऋषि ने उन्हें श्राप दे दिया। ऐसे अनेक पौराणिक गाथाओं को गौतम कुण्ड़ चंद्रबनी अपने आप में समेटे हुए हंै। इस दौरान महंत हेमराज महाराज, नितिन अग्रवाल, श्यामलाल चैधरी, माधुरी थापा, मुकेश रावत, किशोर मंगवानिया, नवीन जंग थापा आदि मौजूद रहे।

लाखों ने गंगा में लगाई डुबकी, गुरूद्वारे में मना खालसा साजना दिवस

देहरादून, 13 अपै्रल (निस)। गढवाल में हो रही हल्की बूंदा बांदी के बाद मौसम के करवट  लेने के चलते ठण्ड के बावजूद बैशाखी के अवसर पर देश के विभिन्न प्रांतों से आए लाखों श्रद्धालुओं  ने प्रातः से ही गंगा में डुबकी लगाकर बैशाखी का पर्व जहां हर्षोल्लास से मनाया वहीं गुरूद्वारा श्री हेमुकुण्ड साहिब में श्री गुरू गोबिन्द सिंह महाराज का खालसा साजना दिवस भी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान उच्च कोटी के कीर्तनी जत्थांे व विद्वान संगतों को कथा कीर्तन द्वारा निहाल किया गया। गुरूद्वारा हेमकुण्ड साहिब में ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी नरेन्द्रजीत ंिसह बिन्द्रा की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रातः गुरू ग्रन्थ साहिब का अखण्ड पाठ का समापन व चोला सेवा निशान साहिब चढ़ाया गया। इस अवसर पर रागी जत्था भाई प्रदीप सिंह,भाई चरनजीत ंिसह, भाई कंवरपाल ंिसह आदि ने अपनी प्रस्तुतियों भी दी। बैशाखी को लेकर शहर के गुरूद्वारो में भव्य सजावट की गई थी। वहीं ग्रामीण क्षेत्रो में किसानेा ने खेतों में गेहूं की फसल कटाई का काम भी शुरू कर दिया। तीर्थनगरी में बैसाखी को लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आयां। सभी श्रद्धालुओं ने गुरूद्वारे में आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया। उधर गुमानीवाला, श्यामपुर, खदरी गढ़ी, खैरीखुद्र आदि क्षेत्रों में किसानों ने खेतों में तैयार गेहू की फसल की कटाई का काम भी शुरू किया। चार दिन की छुटटी व बैसाखी के पर्व पर देश के विभिन्न कोनों से आए गंगा स्नान हेतु श्रद्धालुओं व लाखों पर्यटकों के कारण जहां नगर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई थी। वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा घाटों पर कड़े बंदेाबस्त किये गये थे। यहां तक की गोताखोर भी गंगा स्नान करने वाले प्रत्येक श्रद्धालु पर अपनी पैनी नजर गढ़ाये हुए थे। सुरक्षा व्यवस्था की कमान सम्भाल रहे पुलिस क्षेत्राधिकारी हरभजन सिंह व नगर कोतवाली प्रभारी अर्जुन सिंह रावत ने जगह जगह पुलिस बल तैनात कर रखा था। जिसके कारण किसी प्रकार की घटना की सूचना नहीं मिली। 

रेणूका ने रोड शो में मांगी वोट

देहरादून, 13 अपै्रल (निस)। हरिद्वार लोकसभा सीट की कांग्रेस प्रत्याशी रेणूका रावत ने हरिपुरकलां से देहरादून तक अपने रोड शो के दौरान मतदाताओं से उन्हंे वोट देने की अपील की। रेणूका रावत के रोड शो का शुभारम्भ हरिपुकलां से रायवाला श्यामपुर, आईडीपीएल, ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर पहुंचा जहां देवभूमि उत्तराचंल उद्योग व्यापार मण्डल की ओर से गंगा पूजा का आयोजन किया था। जिसमें रेणूका रावत ने पूजा में भाग लिया। तत्पश्चात उ़द्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल के कार्यालय पर आयोजित सभा मे रेणूका रावत ने कहा कि कांग्रेस ही ऐसा संगठन है जो कि सभी के विकास और उत्थान की बात करता है और कंाग्रेस ही देश मे स्थिर सरकार दे सकती है। सभा के उपरान्त रोड शो  देहरादून मार्ग से होता हुआ रानीपोखरी, डोईवाला से होता हुआ देहरादून पहुंचा। जगह जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर, प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत,नगर अध्यक्ष  मं0विनय सारस्वत, राजपाल खरोला, जयेन्द्र रमोला, अरविन्द भटट, राव रईस अहमद, एमएन फारूखी, अरविन्द जैन, राजू शर्मा, योगेश शर्मा , जयपाल जाटव, नन्दकिशोर जाटव, वेदप्रकाश ढींगरा, सीताराम, सहित काफी संख्या मे काग्रेंसजन शामिल थे। 

जीजा साले बहे, जीजा को गोताखोरों ने बचाया

ऋषिकेश/ देहरादून, 13 अपै्रल (निस)। शिवपुरी गंगा मे नहाते समय तेज बाहव की चपेट में आकर बह रहे युवक को बचाने के प्रयास मे दूसरा युवक डूब गया। दोनो रिश्ते में जीजा साला बताए जा रहे है। जीजा को राफ्टिंग कर्मियो ने बचा लिया। लापता की तलाश में जल पुलिस ने नदी की खाक छानी लेकिन सफलता नहीं मिली। अंधेरा होने पर राहत बचाव कार्य बीच मंे रोकना पड़ा। वीकेंड मंे दिल्ली और सिरसा हरियाणा से पर्यटको का एक दल रिवर राफ्टिंग के लिए शिवपुरी स्थित एडवेंचर कैंप पहुंचा था। बताया जा रहा हैं कि शाम को दल मे शामिल तीन लोग नहाने के लिए गंगा में उतर गए इसी बीच मनीष गुप्ता 30 वर्ष निवासी फस्र्ट/289 सेक्टर 17 रोहिणी दिल्ली पानी की तेजधार की चपेट मे आकर बहने लगा। साथ मे नहा रहा साला रवनीत सिंह 21 वर्ष पुत्र स्व. सुखदेव सिंह निवासी सेक्टर 12 रोहिणी दिल्ली जीजा को डूबते देख बचाने का प्रयास करने लगा तीसरे साथी ने शोर मचा दिया शोर सुनकर राफ्टिंग कर्मी मौके पर पहुंचें और गंगा मे डूब रहे जीजा साले को बचाने मंे जुट गए। उन्होंने जीजा मनीष गुप्ता को पानी से सकुशल बाहर निकाल लिया लेकिन रवनीत पानी मंे लापता हो गयां। मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक गणेश सामंत अधीनस्थो के साथ मोैके पर पहुंचे। बेहोशी की हालत मंे मनीष को 108 सेवा से राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भिजवाया। लापता की तलाश मंे जल पुलिस ने नदी में सर्च आपरेशन किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। 

उत्तराखण्ड के पचास गाँवों के लिए जैविक खेती की बनी योजना

देहरादून, 13 अपै्रल (निस)। उत्तराखण्ड के ग्रामीण अंचलों में जैविक खेती शुरू कराने की वृहद् योजना पर काम करने की रणनीति आज परमार्थ निकेतन में बनाई गई। इस कार्यक्रम के तहत दो सौ गाँव लिए जायेंगे, जिनमें से प्रथम चरण में पचास गाँवों में इस पर कार्य किया जायेगा। गंगा एक्शन परिवार-प्रोजेक्ट होप, टीएचडीसी तथा लखनऊ स्थित आर्गेनिक इण्डिया इस योजना पर मिलकर कार्य करेंगे। आज परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष एवं गंगा एक्शन परिवार के प्रणेता श्री स्वामी चिदानन्द सरस्वती तथा आर्गेनिक इण्डिया के संस्थापक श्री भारत मित्र की उपस्थिति में इन संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने इसकी पूरी योजना तैयार की। बैठक में बनाई गई योजना के अन्तर्गत टिहरी, उत्तरकाशी एवं रुद्रप्रयाग जिलों के 50 ग्रामों का चयन प्रथम चरण में किया गया है। बैठक में टीएचडीसी के मुख्य महाप्रबन्धक राकेश खरे, उप महाप्रबन्धक राजेश्वर गिरि, हे.नं.बहुगुणा केन्द्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डाॅ. मोहन पवांर, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के एसोसियेट प्रोफेसर डाॅ. किशोर चैहान, आर्गेनिक इण्डिया के सीएमडी किशन गुप्ता, पेड़ पंचायत के अध्यक्ष डाॅ. एस. एन. मिश्र ने भी भाग लिया। योजना तैयार करने के बाद आर्गेनिक इण्डिया, टीएचडीसी एवं गंगा एक्शन परिवार के प्रतिनिधियों ने टिहरी जनपद के सम्बन्धित गाँवों का भ्रमण भी किया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने बताया कि गंगा एक्शन परिवार एवं प्रोजेक्ट होप के नेतृत्व में शुरू हो रहे इस कार्यक्रम के तहत तुलसी की खेती सहित कई कार्यक्रम आरम्भ किए जायेंगे, जिससे किसानों को सीधा आर्थिक लाभ प्राप्त हो सके। आर्गेनिक इण्डिया प्रमुख भारत मित्र ने बताया कि बाई बैक प्रोग्राम के अन्तर्गत आर्गेनिक इण्डिया गाँव में मौके पर ही तुलसी जैसे उत्पादों को खरीदेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के बुन्देलखण्ड एवं आजमगढ़ आदि मण्डलों के हजारों ग्रामों में चल रहे सफल कार्यक्रमों का विस्तार उत्तराखण्ड के ग्रामीण अंचलों में होने से यहाँ के ग्रामवासियों की आर्थिक स्थिति में आशातीत सुधार होगा। जैविक खेती के अलावा ग्रामवासियों को स्वावलम्बी बनाने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आर्गेनिक इण्डिया एवं गंगा एक्शन परिवार द्वारा चलाये जायेंगे।

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (13 अप्रैल)

$
0
0
निःषुल्क रक्त परीक्षण षिविर में 750 जांचें हुई

neemuch map
नीमच 13 अप्रैल। आज के इस आधुनिक युग में स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से जैन सोषल ग्रुप संगिनी ग्रेटर एवं रेडक्रास सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर राठौर परिसर में आयोजित निःषुल्क रक्त परीक्षण षिविर में कुल 755 जांच, ब्लड बैंक के सत्येन्द्रसिंह राठौड एवं उनकी टीम के सदस्यों द्वारा की गई। संगिनी ग्रेटर की अध्यक्ष संगीता जारोली एवं सचिव अनिता खाबिया ने बताया कि षिविर में 255 हिमोग्लोबिन 260 षुगर, 240 ब्लड ग्रुप की जांच की गई। डाॅ.अभिषेक वरूण और डाॅ. कमल चैरडिया ने लोगों को चिकित्सा परामर्ष प्रदान किया। कार्यक्रम का षुभारंभ महावीर स्वामी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित के साथ श्री डाॅ. कमल चैरडिया, डाॅ. अभिषेक वरूण, पारस लसोड, अषोक नांदेचा के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। षिविर में अनिता सालगिया, आभा विनायका, लेखारानी हिंगड, निर्मला नांदेचा, कल्पना मोगरा, रानी राजा, मधु लोढा, सुनीता आंचलिया का योगदान उल्लेखनीय रहा। 

सकल जैन समाज ने शोभायात्रा निकालकर मनाया महावीर का जन्म कल्याणक

नीमच 13 अप्रैल। अहिंसा के अवतार जीओ और जीने दो, जीवदया के संवाहक, आदिपुरूष महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव 13 अप्रैल को सकल जैन श्रीसंघ ने 5 वर्षों की परम्परागत सामूहिक रूप से मनाया।
इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए। महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव की श्रृंखला में 13 अप्रैल रविवार को प्रातः 5.30 बजे दिगम्बर जैन समाज द्वारा नगर में प्रभात फेरी निकाली गई। 8.30 बजे फोर जीरो विद्युत केन्द्र से सकल जैन समाज द्वारा महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव की सामूहिक षोभायात्रा निकाली गई। षोभायात्रा में समस्त नवकार मंत्र आराधक बडी संख्या में सामूहिक रूप से उपस्थित थे। षोभायात्रा में सबसे आगे दो युवक सुनहरी धार्मिक ध्वजा लिये चलायमान थे। साथ ही महावीर बैण्ड पर महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक से सम्बंधित धार्मिक भजनों की स्वर लहरियां बिखर रही थीं। षोभायात्रा में महिलाएं पीताम्बरी पीले परिधानों में मंगल कलष षिरोधार्य किए हुए पंक्ति में चलायमान थीं। षोभायात्रा उदीतरत्नसागरजी म.सा. की पावन निश्रा में निकाली गई। भगवान महावीर के बेवाण को इन्द्र बने युवा कांधों पर विराजित कर चल रहे थे। षोभायात्रा के मार्ग में स्थान स्थान पर विभिन्न समाजसेवी लोगांे द्वारा ठण्डे पेय पदार्थों का वितरण कर स्वागत किया। नया बाजार में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याषी सुश्री मीनाक्षी नटराजन, पूर्व मंडी अध्यक्ष उमरावसिंह गुर्जर, पूर्व विधायक नंदकिषोर पटेल, पूर्व नपाध्यक्ष रघुराजसिंह चैरडिया, पूर्व विधायक डाॅ.सम्पतरूवरूप जाजू, प्रभु चंदेल, तरूण बाहेती, संजय पंवार, मोनू लोक्स, हरगोविन्द दीवान, दिग्विजयसिंह आमलीखेडा, भगवतीप्रसाद जायसवाल, संजीव पगारिया, अनिल चैरसिया, मनीष जाट ने स्वागत किया। सर्राफा एसोसिएशन एवं अग्रवाल समाज नीमच द्वारा तिलक मार्ग पर पेयजल वितरण कर स्वागत किया गया। अखिल भारतीय वैष्य महासम्मेलन जिला इकाई के संतोष चैपडा एवं पदाधिकारियों द्वारा कमल चैक पर, नया बाजार में अंजुमन इत्तिहादुल मुस्लेमीन कमेटी के सदर साबिर मसूदी, अब्दुल गफ्फार, इकबाल गोल्डन, मास्टर यासिन, सईद अल्लाबेली, पार्षद इकबाल कुरैषी, षराफत षाह आदि ने पुष्पमाला एवं जलसेवा से स्वागत कर साम्प्रदायिक सौहाद्र की अनूठी मिसाल प्रस्तुत की।

जीवदया ही सच्ची मानवता - उदितरत्नसागरजी म.सा.

नीमच। जीवदया ही सच्ची मानवता है। महावीर के बताये मार्ग पर यानि उनके सिद्धान्तांे पर चलने की कोषिष करें, तभी हमारा जीवन सुखमय त्यागमय षांतिप्रिय हो सकता है। भगवान महावीर के सिद्धान्त न केवल जैन समाज बल्कि पूरे विष्व के लिए कल्याणकारी हैं। आवष्यकता है उन्हें समझने की अपने जीवन में आत्मसात करने की। महावीर के सिद्धान्त आत्मा से परमात्मा बनाने का मार्ग दिखाते है। उक्त विचार श्री सकल श्रीसंघ द्वारा महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में मीडिल स्कूल मैदान पर आयोजित धर्मसभा में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए संतश्री उदितरत्नसागरजी महाराज ने व्यक्त किए। संतश्री ने कहा कि मनुष्य ईष्र्या को त्यागकर परमार्थ के सेवा कार्य करे अच्छा है लेकिन घर परिवार में भाई अषक्त है  तो उसकी सहायता करना भी प्रथम नैतिक दायित्व है। तभी उसका संसार में परमार्थ की सेवा करना सार्थक साबित होगा। इस अवसर पर सामूहिक स्वामी वात्सल्य का धर्मलाभ के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सकल जैन समाज के पदाधिकारियों ने नेमीचंद ज्ञानचंद चैरडिया परिवार की श्रीमती मोहनबाई धर्मपत्नी स्व.रूपचंद चैरडिया का बहुमान श्री भीडभंजन पाष्र्वनाथ ष्वेताम्बर जैन समाज के अध्यक्ष प्रेमप्रकाष जैन, श्री वर्धमान स्थानकवासी समाज के महेन्द्र बम्ब, श्री साधुमार्गी जैन समाज दषरथ कोठारी, श्री वर्धमान स्थानकवासी समाज नीमचसिटी के उमरावसिंह राठौड, ष्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ के अजयसिंह चैधरी, दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष निर्मल विनायका, तेरापंथ समाज के ओमप्रकाष भंसाली ने प्रषस्ति पत्र, षाॅल श्रीफल, मोती माला प्रदान कर किया। उन्होंने समारोह में महावीर स्वामी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर षुभारंभ भी किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में संत उदितरत्न सागरजी म.सा. ने मंगलाचरण कर सभी को आषीर्वाद प्रदान किया। सामूहिक गुरूवंदना कमल नागौरी ने करवाई मंगल गीत श्रीमती रेणु सुराणा ने प्रस्तुत किया। अभिनंदन पत्र का वाचन केषरीमल कोठीफोडा ने किया। स्वामी वात्सल्य में अरविन्द चैपडा, जावद विधायक ओमप्रकाष सखलेचा, पूर्व नपाध्यक्ष रघुराजसिंह चैरडिया भी सहभागी बने। कार्यक्रम का संचालन राजेष डूंगरवाल ने किया तथा आभार महेन्द्र बम्ब ने किया।

डाॅ. अम्बेडकर ने समाज के  बेडि़या तोड़कर हर वर्ग को अधिकार दिलाए
  • विजडम स्कूल में मनाई जयंती, लगाई चित्रों की प्रदर्शनी

नीमच। भारत रत्न महापुरूष डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की आज 14 अप्रेल को 12 वीं जयंती है जिस अवसर पर गरीबों के मसीहा बाबा सा. की जयंती विजडम हाईस्कूल में मनाई गई। कार्यक्रम में उनके चित्र पर व जीवन से जुड़ी सामग्री लगाई गई तथा बच्चों ने उनके व्यक्ति पर प्रकाश डाला। शनिवार को विजडम हाई स्कूल में आयोजित जयंती सभा में छात्रा हर्षिता ने कहा कि बाबा सा. का छोटी जाति से संबद्ध होने की वजह से उन्हें समाज की वजह से उन्हें समाज की उपेक्षा का सामना करना पड़ा लेकिन मजबूत इरादों के बल पर उन्होंने समाज की बेडि़या तोडकर विकास के लिए कार्य किए। छात्र राहुल ने कहा कि मध्यप्रदेश के महू में 14 अप्रेल 1891 को जन्में डाॅ. अम्बेडकर अपने गांधी और कांग्रेस की कटू आलोचक होने के बावजूद अद्वितीय विद्वान थे। जिसके कारण उन्हें देश के पहले कानून मंत्री के रूप में सेवा करने के लिए आमंत्रित किया। अन्य छात्रों ने अपने विचार रखें। कार्यक्रम की संयोजक शिक्षिका श्रीमती रानी ने डाॅ. अम्बेडकर के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डालकर बताया कि डाॅ. अम्बेडकर द्वारा तैयार किया गए संविधान पाठ में संवैधानिक गांरटी, धार्मिक स्वतंत्रता, अस्पश्यता का अंत और भेदभावों को गैरे कानूनी करार दिया गया। डाॅ. अम्बेडकर ने महिलाओं के लिए व्यापक अधिक और सामाजिक अधिकारों की ओर एससी, एसटी के लोगों के लिए आरक्षण प्रणाली शुरू करने के लिए सभा समर्थन भी हासिल किया। इस अवसर पर स्कूल में डाॅ. अम्बेडकर के जीवन से जुडीं जानकारी प्रदर्शित की गई। जिसमें रिजर्व बैंक का गठन, धारा 370 पर उनके व्यक्तित्व जीवन की जानकारी प्रमुख थी। कार्यक्रम में स्कूल चेयरमेन श्रीमती मंजू पाटीदार, स्टाफ एवं स्कूली बच्चों ने भाग लिया। 

बिहार : सत्तारूढ़ दल के प्रत्याषी के मदद का आरोप

$
0
0
pappu yadav election
राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार पप्पू यादव ने मधेपुरा के जिला पदाधिकारी गोपाल मीना पर सत्तारूढ दल के प्रत्याषी शरद यादव को नियमों को ताक पर रखकर मदद करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग का स्पष्ट निर्देष है कि जो पदाधिकारी व कर्मचारी एक ही स्थान पर तीन वर्ष से ज्यादा अवधी से पदस्थापित है उनका स्थानातरण किया जाना है। उसके बावजूद अभी तक अनेक पदाधिकारी अपने पदों पर पदस्थापित हैं। श्री यादव ने इन पदाधिकारियों पर सत्तारूढ दल को मदद करने का आरोप लगाया। 

इसके साथ ही उन्होंने जदयू प्रत्याषी पर घेलाढ़ प्रखंड में  निर्धारित समय सीमा के उपरांत भी आम सभा कर आचार संहीता का उल्लंघन किया गया। इसके बावजूद उनके उपर आदर्ष आचार संहीता उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। राजद प्रत्याषी ने आरोप लगाया कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रखंडों में अधिसूचित प्रखंड विकास पदाधिकारीयों को प्रखंडों में पदस्थापित न कर समाहरणालय में रखा गया है। जिला बदर की कार्यवाई को श्री यादव ने एक खास जाति के लोगों को ही परेषान किया जाना कहा है। उन्होंने कहा कि क्या सत्तारूढ़ दल के सभी समर्थक दूध के धूले हुए है। 

वही दूसरी ओर मधेपुरा संसदीय क्षेत्र से षिवसेना उम्मीदवार प्रवीण आनंद ने अपना नामांकन वापस कर लिया। नामांकन वापसी के पाष्चात उन्होंने कोषी व सहरसा के विकास के लिए राजद प्रत्याषी पप्पू यादव को समर्थन कर दिया। राजद प्रत्याषी पप्पू यादव ने जिला पार्षद प्रवीण आनंद संघर्षषील व्यक्ति है। इनके विकास के मुद्दे को सफल करने का पुरा प्रयास किया जायेगा। 




मनीष कुमार सिंह
सहरसा 

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (13 अप्रैल)

$
0
0
विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही जनता जनार्दन पार्टी

chhatarpur map
छतरपुर। नव गठित जनता जनार्दन पार्टी ने रविवार को अपना चुनावी घोषण पत्र जारी कर दिया है। पार्टी के संयोजक श्याम खरे ने बताया कि इस चुनाव में उनकी पार्टी ने खजुराहो से अपना प्रत्याषी उतारा है। इस चुनाव में उनकी पार्टी ने घोषण की है कि यदि हमारा प्रत्याषी जीत कर लोकसभा पहुंचता है तो प्राथमिकता के तौर पर खजुराहो में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम, खजुराहो में एम्स स्थापित करने, छतरपुर को संभाग बनाने, छतरपुर यूनिवर्सिटी को शीघ्र पं्रारंभ कराने, कटनी पन्ना को एसईजेड घोषित कराने, पन्ना को एजुकेषन हब बनाने, एमबीडीए नर्मदा घाटी परियोजना के तहत पन्ना अजयगढ़ को लाभांवित करने, खजुराहो को अष्चर्य स्थल घोषित कराने, अजयगढ़ रेलवे लाईन पूरी कराने के साथ साथ लवकुषनगर को जिला घोषित कराने के लिये संघर्ष करेगी। श्री खरे ने कहा कि उनकी पार्टी के प्रत्याषी जयंत उर्फ विजय सिंह इन्हीं मुद्दों को लेकर मतदाताओं के बीच जा रहे हैं। लोग कांग्रेस और भाजपा से ऊब चुके हैं, ऐसी स्थिति में उनके प्रत्याषी को अपार जन समर्थन मिल रहा है।  

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (13 अप्रैल)

$
0
0
स्वीप गतिविधियों से अवगत हुए राज्य स्तरीय नोड््ल अधिकारी

vidisha news
स्वीप कार्यक्रम के राज्य स्तरीय नोड््ल अधिकारी श्री संजय सिंह बघेल ने रविवार को विदिशा जिले में मतदाताओं को जागृृत करने हेतु क्रियान्वित कार्यक्रमों की जाानकारियों से अवगत हुए। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में आहूत बैठक में श्री बघेल ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम तीन स्तरों पर क्रियान्वित है जिसमें जिला पंचायत के सीईओ के माध्यम से जिला स्तर पर, एआरओ के माध्यम से विधानसभा स्तर पर और बीएलओ के माध्यम से ग्राम स्तर पर संचालित किया जा रहा है। उन्होंने त्रि-स्तरीय स्वीप कार्यक्रम में सभी की महती भूमिका बतलाते हुए कहा कि मतदाता जागरूक हो और मतदान प्रक्रिया में भाग लें का संदेश विभिन्न स्तरों से मतदाताओं तक पहुंचाया जाएं ताकि आयोग की मंशा के अनुरूप लोकसभा एवं विधानसभा में मतदान के प्रतिशत में आशातीत वृृद्धि हो। श्री बघेल ने कहा कि आगामी चार पांच दिनों में विशेष प्रयास उन मतदान केन्द्रों पर किए जाएं जिन मतदान केन्द्रों पर पिछले चुनावों के दौरान मतदान का प्रतिशत कम रहा है। उन्होंने एडीएस की तर्ज पर घर-घर जाकर ऐसे मतदाताओं का चिन्हांकन किया जाएं जिनके द्वारा पिछले चुनाव में मतदान प्रक्रिया में भाग नही लिया है उनसे सम्पर्क कर कारणों को पंजीबद्ध किया जाएं। श्री बघेल ने कहा कि अब सभी एसडीएम कार्यालयों हर रोज सांय पांच से छह के मध्य टेलीफोन के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ यह जानकारी देगे कि उनके कार्य क्षेत्र के कितने व्यक्तियों द्वारा मतदान प्रक्रिया में भाग नही लिया गया है उक्त कार्यवाही विशेष तौर पर विदिशा एवं बासौदा विधानसभा क्षेत्र में क्रियान्वयन कराने की अपेक्षा उन्होंने जाहिर की। श्री बघेल ने इस दौरान स्वीप कार्यक्रम के केम्पस एम्बेसडरों से कहा कि आम सहयोग से सभी शासकीय भवनों की दीवारों पर निर्वाचन से संबंधित नारे अधिक से अधिक अंकित कराए जाएं ताकि मतदाताओं की मनन स्थिति वोट देने के प्रति अधिक से अधिक बढे़। स्वीप कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह ने इस दौरान कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों पर स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से किए जा रहे जनजागृृति कार्यक्रमों पर फोकस किया। उन्होंने कहा कि आयोग की मंशा के अनुरूप वोटर-टर्न-आउट बढ़ाने के लिए जनजागृृति के माध्यम से संदेश देने का काम विभिन्न स्तरों पर किया जा रहा है। 

प्रचार रथ
विदिशा नगरपालिका के द्वारा तैयार कराएं गए मतदाता जागरूकता प्रचार रथ को जिला पंचायत कार्यालय के प्रागंण में स्वीप कार्यक्रम के राज्य स्तरीय नोड््ल अधिकारी श्री बघेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इससे पहले कलेक्टर श्री ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने कलेक्टेªट प्रागंण से मतदाता जागरूक रथ को रवाना किया। 

मतदान केन्द्रों का जायजा
श्री बघेल ने नगर के उत्कृृष्ट विद्यालय, शेरपुर और डाइट में बनाएं गए मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और मतदाताओं को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराएं जाने के निर्देश दिए।

युवाजन मतदान अवश्य करें
शासकीय कन्या महाविद्यालय में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में भी श्री बघेल शामिल हुए। यहां उन्होंने काॅलेज की छात्राओं से कहा कि वे स्वंय मतदान करें और अन्य को अभिप्रेरित कर उन्होंने घरोें के आसपास मतदाता जागरूकता श्लोगन लिखने की सलाह दी। इस दौरान श्री बघेल ने मतदान क्यों आवश्यक है पर विस्तृृत प्रकाश डाला। इससे पहले स्वीप कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री शशिभूषण सिंह ने विद्यालयों के माध्यम से मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में किए गए कार्यो को रेखंाकित किया। वही कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालयीन छात्राओं, अध्यापकगणों को शपथ दिलाई गई कि वे स्वंय मतदान करेंगे और अन्य को अभिप्रेरित करेंगे। कार्यक्रम के अंत में संस्था के प्राचार्य श्री सतीश जैन ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम स्थल पर विदिशा एवं बासौदा के एसडीएम समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

शुष्क दिवस घोषित 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2014 के परिपेक्ष्य में जारी दिशा निर्देशों के परिपालन में विदिशा जिले में लोकसभा सामान्य निर्वाचन को ध्यानगत रखते हुए 15 अपै्रल की सांय छह बजे से 17 अपै्रल मतदान समाप्ति तक विदिशा जिले में शुष्क दिवस घोषित करने के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि उक्त अवधि में सम्पूर्ण मदिरा दुकाने बंद रहेगी एवं इस दौरान मदिरा का परिवहन पर भी प्रतिबंध रहेगा।
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images