Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live

लालू के बेटे तेजप्रताप के पास 20 साल की उम्र में 53 लाख रुपये कहां से आये : सुशील

0
0
lalu-son-get-53-lakhs-at-the-age-of-20-from-where
पटना 14 अप्रैल, बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कथित जमीन घोटाले को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार पर लगातार जारी हमले में नयी कड़ी जोड़ते हुये आज कहा कि श्री यादव को बताना चाहिए कि उनके पुत्र एवं राज्य के पर्यावरण एवं स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के पास महज 20 वर्ष की उम्र में जमीन खरीदने के लिए 53 लाख रुपये कहां से आये। श्री मोदी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वर्ष 2010 में श्री तेजप्रताप यादव ने महज 20 वर्ष की उम्र में औरंगाबाद जिले में सात लोगों से 53 लाख 34 हजार रुपये में कुल 45.24 डिसमिल जमीन खरीदी थी। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि श्री यादव को बताना होगा कि इतनी कम आयु में उनके बेटे के पास इतनी बड़ी राशि कहां से आई। वर्तमान में इस जमीन पर राजद अध्यक्ष के परिवार की कंपनी लारा डिस्ट्रीब्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड का आलीशान तीन मंजिला शोरूम है। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि सुजाता होटल के मालिक हर्ष कोचर को वर्ष 2008 में गलत तरीके से रेलवे के पुरी और रांची स्थित होटल देने के एवज में डिलाइट मार्केटिंग के जरिये राजधानी पटना में 200 करोड़ रुपये की दो एकड़ जमीन और बिहटा में कात्याल परिवार को शराब कारखाना लगवाने में मदद देने के बदले ए. के. इंफोसिस्टम्स कंपनी के जरिये करोड़ों रुपये की जमीन हथियाने वाले लालू परिवार ने औरंगाबाद में भी लारा डिस्टीब्यूटर्स के माध्यम से 45.24 डिसमिल जमीन पर कब्जा कर लिया, जिसका वर्तमान बाजार मूल्य करीब 15 करोड़ रुपये है।


समुद्री मार्ग से हज यात्रा फिर शुरू करने पर कर रही है सरकार विचार

0
0
haz-may-start-via-sea-route
मुंबई, 14 अप्रैल, सरकार समुद्री मार्ग से हज यात्रा फिर शुरू करने पर सक्रिय विचार कर रही है और इस संबंध में पोत परिवहन मंत्रालय के साथ बातचीत की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज यहां हज हाउस में हज, 2017 के सम्बन्ध में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कहा कि हज नीति, 2018 तय करने के लिए गठित उच्चस्तरीय समिति यात्रियों को पानी के जहाज से सऊदी अरब के जेद्दा शहर भेजने के विकल्प पर सक्रिय विचार कर रही है और वह अपनी रिपोर्ट जल्द ही सरकार को सौंप देगी। उन्होंने कहा कि सरकार समुद्री मार्ग सहित सभी विकल्पों पर गौर कर रही है और अगर चीजें तय होती हैं तो यह एक क्रांतिकारी और हज यात्रियों के हित में फैसला होगा। हज यात्रियों के मुंबई से समुद्री मार्ग के जरिये जेद्दा जाने का सिलसिला 1995 में रुक गया था। श्री नकवी ने कहा कि हज यात्रियों को जहाज (समुद्री मार्ग) से भेजने पर यात्रा संबंधी खर्च करीब आधा हो जाएगा। मौजूदा समय में मुंबई और दिल्ली सहित 21 स्थानों से हज की उड़ानें जेद्दा के लिए जाती हैं। नयी तकनीक एवं सुविधाओं से युक्त पानी का जहाज एक समय में चार से पांच हजार लोगों को ले जाने में सक्षम है। मुंबई और जेद्दा के बीच 2,300 समुद्री मील की एक ओर की दूरी सिर्फ दो-तीन दिनो में पूरी कर सकते हैं जबकि पहले पुराने जहाज से 12 से 15 दिन लगते थे। उन्होंने कहा कि नयी हज नीति का उद्देश्य हज की संपूर्ण प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाना है और इसमें हज यात्रियों के लिए विभिन्न सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि इस बार अल्पसंख्यक मंत्रालय ने संबंधित एजेंसियों के साथ मिल कर हज 2017 की तैयारी बहुत पहले से शुरू कर दी थी। सरकार का उद्देश्य है कि हज यात्रा के दौरान हाजियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलें।

24 घंटे में 84 लाख लोगों ने देखा सचिन का ट्रेलर

0
0
84laks-people-watch-sachin-tailor
नयी दिल्ली,14 अप्रैल, क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के जीवन पर बनी फिल्म ‘सचिन ए बिलियन ड्रीम्स’ का टेलर लांच होने के 24 घंटे के अंदर ही लगभग 84 लाख लोगों ने इस ट्रेलर को देख लिया। ‘सचिन ए बिलियन ड्रीम्स’ का ट्रेलर मुंबई के जुहू स्थित ऑडीटोरियम में उनके प्रशंसकों की मौजूदगी में लांच किया गया। इस बहुचर्चित फिल्म का ट्रेलर लांच होने के साथ ही इसे 24 घंटे के अंदर लगभग 84 लाख देख चुके हैं। इस ट्रेलर को लगभग पौने तीन लाख लोगों ने पसंद भी किया है जबकि छह हजार लोगों ने इस पर अपनी निराशा भी जाहिर की है। इस ट्रेलर पर नौ हजार से ज्यादा लोगों की प्रतिक्रियाएं आ चुकी हैं। सचिन ने अपने ट्रेलर पर ट्वीट करते हुये लिखा,“ मंच तैयार है और हम भी तैयार हैं। सचिन का ट्रेलर आपके सामने आ चुका हैं। ” सचिन के इस ट्वीट को सात हजार से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट किया और करीब 19 हजार लोगों ने इसे पसंद भी किया। फिल्म स्टार अभिषेक बच्चन ने सचिन के ट्वीट पर लिखा,“ अपनी तारीख बुक करा लें। भगवान आपके नजदीक के सिनेमाघर में अा रहे हैं। ” क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी लिखा कि वह फिल्म देखने के लिये बेताब है जबकि सचिन की प्रशंसक बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल ने लिखा,“ बधाई सचिन सर। मुझे भी इस फिल्म को देखने का इंतजार है। ” सचिन ने पद्मश्री पाने वाली रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता महिला पहलवान साक्षी मलिक को बधाई दी तो साक्षी ने कहा,“ धन्यवाद सचिन सर। अपनी जीवन यात्रा हमसे साझा करने के लिये। मुझे भी ‘सचिन ए बिलियन ड्रीम्स’ देखने का इंतजार है। ” अभिनेत्री सोनम कपूर, क्रिकेटर हेमांग बदानी और कमेंटेटर हर्षा भाेगले ने भी सचिन को इस ट्रेलर के लिये बधाई दी है और सभी इस फिल्म को देखने के लिये बेताब है।

सोनाक्षी के साथ अच्छा महसूस कर रहे हैं पूरब कोहली

0
0
purab-feel-happy-to-work-with-sonakshi
मुंबई, 14 अप्रैल, बॉलीवुड अभिनेता पूरब कोहली दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा के साथ काम कर अच्छा महसूस कर रहे हैं। पूरब ने सोनाक्षी के साथ सुन्हिल सिप्पी के निर्देशन में बनी फिल्म नूर में काम किया है। पूरब फिल्म ‘नूर’ में सोनाक्षी के पेशेवर व्यवहार से प्रभावित हैं। पूरब ने कहा, “मैं उनके पेशेवर व्यवहार से बहुत अधिक प्रभावित हूं। मैं स्वीकार करता हूं कि कई बार वह मुझसे पहले सेट पर तैयार रहतीं थीं और इससे मुझे शर्मिदगी होती थी। इस तरह की मेहनती और प्रतिभाशाली अभिनेत्री के साथ काम करना अच्छा महसूस होता है। ” सोनाक्षी ने कहा, “ ‘नूर’ अच्छी प्रतिक्रिया प्राप्त कर रही है। मैं खुश हूं कि लोग गानों और फिल्म के ट्रेलर को पसंद कर रहे हैं। फिल्म को लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और मैं आशा करती हूं कि फिल्म की रिलीज के बाद लोग इसका आनंद उठाएंगे।

पवन सिंह की दुल्हनियां बनना चाहती है अंशिका सिंह

0
0
anshika-wants-to-work-with-pawan-singh
पटना, 14 अप्रैल, भोजपुरी सिनेमा की नवोदित अभिनेत्री अंशिका सिंह सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जायेंगे’ के रीमेक में काम करना चाहती है। अंशिका सिंह ने रंगमंच, टीवी की दुनिया के बाद वर्ष 2015 में प्रदर्शित ई हमार हा से भोजपुरी सिनेमा में अपने करियर की शुरूआत की थी। अंशिका इन दिनों इश्क बड़ा बेदर्दी है और जर्नादन जैसी कई फिल्मों में काम कर रही है। अंशिका सिंह ने “यूनीवार्ता” को बताया कि वह बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान की फिल्मों की दीवानी हैं। अंशिका ने कहा, “शाहरुख ने बॉलीवुड में जो मुकाम बनाया है वह कम लोगों को ही नसीब होता है। उन्होंने हर तरह की फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखाया है।

मुझे कुछ खोने का डर नही है : स्वरा भास्कर

0
0
i-am-not-afraid-to-lose-anything-swara-bhaskar
मुंबई 14 अप्रैल, बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर का कहना है कि उनके पास कुछ खोने का डर नहीं है। स्वरा का कहना है कि उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है। उन्होंने कहा, “मेरे पास ऐसा कुछ नहीं है, जिसके खोने का मुझे डर हो। मैं शाहरुख खान या आमिर खान नहीं हूं। मेरे पास खोने के लिए करोड़ों रुपये के विज्ञापन भी नहीं हैं। मेरे पास बहुत संपत्ति या कंपनी भी नहीं है। मुझे क्या नुकसान होगा? और, मुझे नहीं लगता कि बॉलीवुड इतनी संकीर्ण सोच का है कि मेरे विचारों की वजह से मुझे किसी फिल्म में न लिया जाए। ” स्वरा ने कहा कि उनकी फिल्मों के निर्माताओं को उनके इस रुख से शायद थोड़ी परेशानी होती है, जिसका समाधान भी उन्होंने निकाल लिया है। स्वरा ने कहा , “निर्माताओं की चिंता को देखते हुए मैंने तय किया है कि फिल्म रिलीज होने से दो महीने पहले तक मैं किसी भी मुद्दे पर वह सब कुछ कहना जारी रखूंगी, जो कहना चाहती हूं। इसके बाद सिर्फ फिल्म के बारे में बोलूंगी।

बद्री की हैट्रिक पर पोलार्ड ने पानी फेरा, मुंबई जीती

0
0
pollard-fifty-overcomes-badree-hat-trick
बेंगलुरु, 14 अप्रैल. लेग स्पिनर सैमुअल ब्रदी की तीसरे ही ओवर में ही ली गई हैट्रिक पर कीरोन पाेलार्ड (70) और क्रुणाल पांड्या (नाबाद 37) ने पानी फेरते हुये मुंबई इंडियंस को रॉयल चेलैंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल 10 के रोमांचक मुकाबले में शुक्रवार को चार विकेट से जबर्दस्त जीत दिला दी। मुंबई ने बेंगलुुरु को पांच विकेट पर 142 रन पर रोक दिया था। छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुये वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर सैमुअल ब्रदी ने तीसरे ही ओवर में पार्थिव पटेल, मिशेल मैकक्लेनेगन और मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा काे दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर आउट कर मुंबई को झकझोर दिया। ब्रदी की इस आईपीएल 10 की पहली हैट्रिक के बावजूद मुंबई ने 18.5 ओवर में छह विकेट पर 145 रन बनाकर शानदार जीत हासिल कर ली। मुंबई की जीत के सूत्रधार रहे वेस्टइंडीज के ही पोलार्ड जिन्होंने मात्र 47 गेंदों पर तीन चौके अौर पांच छक्के उड़ाते हुये 70 रन की मैच विजयी पारी खेली। पोलार्ड ने क्रुणाल पांड्या के साथ छठे विकेट के लिये 9.3 अोवर में 93 रन की मैच विजयी साझेदारी की। क्रुणाल ने 30 गेंदों पर नाबाद 37 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया।

सरकार अनुसूचित जाति के कामगारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध : स्मृति

0
0
govenment-commited-for-st-worker-smriti-irani
नयी दिल्ली 14 अप्रैल, केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने आज कहा कि सरकार दस्तकारी, हथकरघा और रेशम उद्योग में काम करने वाले अनुसूचित जाति के लगभग 20 लाख कामगारों के कल्याण के लिए विशेष प्रयास कर रही है और हथकरघा क्षेत्र को मजबूत करने के लिए इस समुदाय के लाभार्थियों को 75 प्रतिशत सबसिडी दी गयी है। संविधान निर्माता डॉ़ भीमराव अम्बडेकर की 126 वीं जयंती के अवसर यहां आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में श्रीमती ईरानी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पांच राज्यों में विभिन्न स्थानों पर हथकरघा बुनकरों, दस्तकारों, रेशम उद्योग के कामगारों, कौशल विकास प्रशिक्षुओं तथा लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार ने कार्यस्थल पर शेड लगाने के लिए अनुसूचित जाति के बुनकरों को शत प्रतिशत सबसिडी देने का फैसला किया है। इसके अलावा सरकार ने अनुसूचित जाति के बुनकरों और दस्तकारों के परिवारों के लिए राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयों के जरिये स्कूली शिक्षा तथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के माध्यम से विश्वविद्यालय की शिक्षा के लिए फीस में 75 प्रतिशत सबसिडी देने का निर्णय लिया है । इस अवसर पर श्रीमती ईरानी ने देश के विभिन्न भागों के अनुसूचित जाति से जुड़े लाभार्थियों को अपने मंत्रालय की कल्याण योजनाओं के तहत लाभ प्रदान किये और कपड़ा मंत्रालय में विकास आयुक्त (हथकरघा) और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर भी किये गये । केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने समझौते के बारे में कहा कि यह समझौता सरकार की ‘सबका साथ-सबका विकास’ के दर्शन के अनुरूप अनुसूचित जाति से जुड़े लोगों के कल्याण कार्य को बढ़ायेगा। इस अवसर पर केन्द्रीय सिल्क बोर्ड के अध्यक्ष के एम हनुमंतरयप्पा, वस्त्र मंत्रालय में सचिव रश्मि वर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय में सचिव जी लता तथा अन्य उच्चाधिकारी मौजूद थे ।


विविधतापूर्ण किरदार निभाना चाहती हैं साक्षी तंवर

0
0
sakshi-tanwar-wants-multi-role
नयी दिल्ली, 14 अप्रैल, बॉलीवुड अभिनेत्री साक्षी तंवर फिल्मों में विविधितापूर्ण किरदार निभाना चाहती हैं। टीवी शो ‘कहानी घर-घर की’ से घर-घर में मशहूर हुईं साक्षी ने अपनी हालिया फिल्म ‘दंगल’ में दया कौर के रूप में और टीवी श्रृंखला ‘24 : सीजन-2’ में शिबानी मलिक के रूप में वाहवाही बटोरी। साक्षी अब वेब श्रृंखला ‘कर ले तू भी मोहब्बत’ के जरिए डिजिटल दुनिया में आगाज करने जा रही हैं। साक्षी का कहना है कि उन्हें विविधतापूर्ण किरदार निभाना पसंद है और फिलहाल वह किरदारों के साथ प्रयोग करने की आजादी का खुलकर आनंद ले रही हैं। साक्षी तंवर ने कहा,“मैं अब जीवन के उस मोड़ पर हूं जहां मैं खुद को मिलने वाले किरदारों के साथ जितना प्रयोग कर सकूं, उतना करना चाहती हूं। शो ‘24 : सीजन-2’ में शिबानी मलिक के किरदार को निभाने में मुझे सबसे ज्यादा मजा आया क्योंकि इसने मुझे बतौर कलाकार एक शेड को दिखाने का मौका दिया ‘24’ जैसे शोज बन रहे हैं और विभिन्न विषयों पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश कर रहे हैं।

सिख का किरदार नहीं निभा रहे हैं अमिताभ

0
0
amitabh-is-not-playing-a-sikh-character
मुंबई 14 अप्रैल, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आने वाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में सिख का किरदार नही निभा रहे हैं। सोशल मीडिया पर अमिताभ की तस्वीर लीक हुई, जिसे देख माना गया कि ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ में अमिताभ ऐसे दिखेंगे। जब अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया। साथ में कुछ तस्वीरें भी शेयर की, जिनमें बिग बी लंबी दाढ़ी के साथ नजर आए। अमिताभ ने इन तस्वीरों के साथ लिखा, ‘मेरी नानी अमर कौर सोढ़ी और मेरे नाना खजान सिंह सोढ़ी आज मुझे अपनी सिख जड़ों की ओर लौटता देख बहुत खुश होंगे। ’ अमिताभ ने स्पष्ट किया है कि आगामी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ में उनके लुक का अभी खुलासा नहीं हुआ है। अमिताभ ने कहा , ‘नहीं सर, यह एक विज्ञापन से है, जिसमें मैंने आज काम किया। ठग्स का नहीं है। ’ गौरतलब है कि इस फिल्म में अमिताभ के साथ आमिर खान और श्रद्धा कपूर भी हैं। यह फिल्म फिलिप मीडोव्स टेलर के उपन्यास ‘कन्फेशंस ऑफ अ ठग’ पर आधारित है।

सिंधू बाहर, श्रीकांत और प्रणीत सेमीफाइनल में

0
0
kidambi-srikanth-joins-sai-praneeth-in-semis-carolina-marin-advances
सिंगापुर, 14 अप्रैल, भारतीय स्टार पीवी सिंधू ने विश्व और ओलंपिक चैंपियन स्पेन की कैरोलिना मारिन के सामने शुक्रवार को क्वार्टरफाइनल में घुटने टेक दिये और लगातार गेमों में हारकर सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गयीं लेकिन किदांबी श्रीकांत और बी साई प्रणीत ने अपना हैरतअंगेज प्रदर्शन जारी रखते हुये पुरूष एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। पांचवीं सीड सिंधू ने इस महीने के शुरू में मारिन को हराकर इंडिया ओपन का खिताब जीता था लेकिन मारिन ने यह मुकाबला 35 मिनट में 21-11 21-15 से जीतकर इंडिया ओपन की हार का बदला चुका लिया। सिंधू ने सिंगापुर ओपन में अपने पहले दाे राउंड तीन गेमों के संघर्ष में जीते थे लेकिन क्वार्टरफाइनल में मारिन ने सिंधू को कोई मौका नहीं दिया। मारिन ने गत वर्ष अगस्त में हुये रियो ओलंपिक के स्वर्ण पदक मुकाबले में सिंधू को पराजित किया था। पुरुष एकल वर्ग में दो भारतीय खिलाड़ियों श्रीकांत और प्रणीत ने तिरंगा बुलंद रखते हुये सेमीफाइनल में जगह बना ली। गैर वरीय बी साई प्रणीत ने तहलका मचाते हुये विश्व के 11वें नंबर के खिलाड़ी तानाेंगसाक साएनसाेमबूनसुक को एक घंटे 11 मिनट के कड़े संघर्ष में 15-21 21-14 21-19 से हराया। प्रणीत का सेमीफाइनल में कोरिया के ली डोंग क्यून से मुकाबला होगा। प्रणीत का कोरियाई खिलाड़ी के खिलाफ 0-1 का रिकार्ड है। श्रीकांत ने भी पांचवीं सीड चेन के शी यूकी को 36 मिनट में 21-14, 21-16 से लुढ़काते हुये सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। विश्व रैंकिंग में 29वें नंबर के श्रीकांत ने आठवीं रैंकिंग के चीनी खिलाड़ी के खिलाफ करियर के पहले मुकाबले में ही जीत हासिल की। श्रीकांत का सेमीफाइनल में इंडोनेशिया के एंथोनी गिंटिंग से मुकाबला होगा जिनके खिलाफ श्रीकांत का 1-1 का करियर रिकॉर्ड है।

बिहार : शराबबंदी क़ानून पर भारी शराब के अवैध कारोबारी

0
0
liquor-ban-and-law-bihar
प्रद्योत कुमार,दलसिंहसराय,समस्तीपुर।बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद भी शराब का अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कहीं न कहीं पुलिस द्वारा शराब की बरामदगी का सिलसिला जारी है।इसी क्रम में गुरुवार की रात एएसपी संतोष कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर एक सूमो विक्टा को संदेह के आधार पर पकड़ा जांच—पड़ताल के दौरान पता चला कि शराब की यह खेप कारोबारी द्वारा देवघर से लाया गया था,इस दौरान तीन कारोबारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि अंधेरे का फायदा उठाते हुये एक कारोबारी भागने में सफल हो गया,जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।इस बाबत थाने पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शुक्रवार को एएसपी संतोष कुमार ने बताया की देवघर झारखण्ड से एक सूमो विक्टा से शराब के कारोबारियों द्वारा भारी मात्र ने शराब ले कर यहां लाया जा रहा था,एनएच 28 स्थित ढेपुरा गांव के समीप संदेह के आधार पर जब सूमो गाड़ी की तलाशी ली गयी तो इसमें भारी मात्रा में शराब एवं बीयर के साथ तीन कारोबारी को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली,जबकि एक कारोबारी भागने में सफल हो गया।गिरफ्तार किये गये तीनो दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मोख्तियारपुर सलखन्नी के रामकरण कुमार, उजियारपुर थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर ब्रहनडा के प्रेम कुमार साह एवं इसी गांव के आनंद कुमार उर्फ राजा शामिल है। जिसके पास से रॉयल स्टेग प्रीमियर ह्विस्की 750 एमएल का आठ कार्टून 96 बोतल के अलावा अन्य ब्रांड के भी शराब भारी मात्रा में बरामद किया गया है,इसके अलावा तीन मोबाइल एवं 22,000 हजार नकद भी बरामद किया गया है।इस अभियान में थानाध्यक्ष नरेश पासवान, दारोगा सुनील कुमार, संजय कुमार, पीटीसी कृष्णकांत सिंह, टाइगर मोबाइल के जवान राजन चौधरी, धनंजय कुमार आदि शामिल थे.

भारत-रूस के बीच कुडनकुलन के पांचवें, छठवें संयंत्र पर होगा करार

0
0
agreement-will-be-on-fifth-sixth-plant-of-kudankulan-between-india-and-russia
नयी दिल्ली 14 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आगामी रूस यात्रा बेहद खास होगी और इस दौरान कुडनकुलम परमाणु परियोजना के पांचवें एवं छठवें संयंत्र के निर्माण के समझौते सहित अनेक महत्वपूर्ण करार होने की संभावना है। श्री मोदी एक जून को सेंटपीटर्सबर्ग इकॉनोमिक फोरम के शिखर सम्मेलन में भाग लेने रूस जायेंगे जिसमें भारत को मेहमान देश के तौर पर आमंत्रित किया गया है। वह रूस की इस पुरानी राजधानी में रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के साथ शिखर बैठक में हिस्सा लेंगे। भारत और रूस के राजनयिक संबंधों के 70 साल पूरे होने के मौके पर हो रही यह यात्रा बेहद खास होगी। दोनों नेताओं ने इस विशेष अवसर पर भारत एवं रूस के अखबारों के लिये एक संयुक्त लेख लिखा है जिसके पाठ का आदान-प्रदान किया जा रहा है। समझा जाता है कि इस लेख के माध्यम से भारत और रूस के बीच विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने के लिये दोनों देशों का नेतृत्व प्रतिबद्धता व्यक्त करेगा। सूत्रों ने बताया कि इस यात्रा के पहले नयी दिल्ली में अगले माह के मध्य में भारत रूस अंतर्सरकारी आयोग की बैठक होगी जिसकी अध्यक्षता रूसी उपप्रधानमंत्री दिमित्रि रोगोजिन और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज संयुक्त रूप से करेंगी। सूत्रों के अनुसार श्री रोगोजिन की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री एवं रूसी राष्ट्रपति की शिखर बैठक की भी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जायेगा । इस दौरान दोनों देशों के बीच ऊर्जा, निवेश एवं व्यापार के क्षेत्र में अहम करार होने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार भारत एवं रूस के बीच रूस में तेल एवं प्राकृतिक गैस के क्षेत्र में निवेश पर बातचीत चल रही है। इस बारे में कुछ बड़े फैसले होने की संभावना है। इसके अलावा रूस के सहयोग से स्थापित कुडनकुलम परमाणु परियोजना के पांचवें एवं छठवें संयंत्र की स्थापना पर करार होना लगभग तय है। भारत रूस द्विपक्षीय व्यापार को लेकर कुछ महत्वपूर्ण करार हो सकते हैं। दोनाें देशों ने 2025 तक द्विपक्षीय व्यापार को 30 अरब डॉलर तक ले जाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किया है। ईरान के बंदर अब्बास से बारास्ता अस्त्राखान, सेंटपीटर्सबर्ग तक माल परिवहन के अंतर्राष्ट्रीय उत्तर दक्षिण परिवहन गलियारे को खोलने के लिये दोनों देश आगे कदम बढ़ाने का विचार कर रहे हैं। सूत्रों ने श्री मोदी के कार्यक्रम के बारे में बताया कि वह एक जून को सेंटपीटर्सबर्ग इकॉनोमिक फोरम की बैठक में भाग लेंगे और अगले दिन फोरम से जुड़े अन्य कार्यक्रमों, प्रदर्शनियों एवं बैठकों में हिस्सा लेंगे। बाद में उनका रूस का द्विपक्षीय दौरा शुरू होगा। दोनों नेता अपने संयुक्त घोषणापत्र में आतंकवाद के विरुद्ध सहयोग को लेकर कोई अहम घोषणा कर सकते हैं।

तेजी से लैंगिक समानता की ओर बढ़ रहा है भारत : जेटली

0
0
india-is-fast-approaching-towards-gender-equality-jaitley
नयी दिल्ली 14 अप्रैल, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि दुनिया भर में भारत बदलाव अपनाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए जाना जा रहा है और यह बड़ी तेजी से लैंगिक समानता की ओर बढ़ रहा है। फिक्की के महिला संगठन ‘एफएलओ ’ के 33वें वार्षिक सत्र में ‘लैंगिक समानता सूचकांक ’ को जारी करते हुए वित्त मंत्री ने यहां कहा,“ एक ऐसे समाज में, जो पारपंरिक रुप से समानता और समतुल्यता के खिलाफ रहा है, भेदभाव को खत्म करने के लिए काफी प्रयास किये गये लेकिन फिर भी हमें ईमानदारी से यह स्वीकार करना होगा कि ऐसा अब भी होता है। हम इतिहास के बहुत ही महत्वपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं। देश के लोगों की मानसिकता और विचारधारा बहुत तरीके से बदल रही है। ” उन्होंने कहा,“ आप देखेंगे कि जिस तरह से दुनिया आगे बढ़ रही है, उससे दुनिया के सामने कई चुनौतियां हैं। अगर उन चुनौतियों की तुलना भारत से की जाये तो आप पायेंगे कि भारत अब पहले से कहीं अधिक सुधार के लिए तैयार है। भारतीय समाज किसी अन्य देश की अपेक्षा बदलाव के लिए अधिक खुला है और यहां की अर्थव्यवस्था आइडिया, ज्ञान और उन्नयन से परिभाषित होती है। ”

सीतामढ़ी है सीता की जन्मभूमि : डॉ. बीरबल झा

0
0
sitamarhi-sita-birth-place-birbal-jha
सुप्रसिद्ध अंग्रेजी लेखक व मिथिलालोक फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. बीरबल झा ने केंद्रीय संस्कृति मंत्री श्री महेश शर्मा द्वारा राज्यसभा में दिए गए उस बयान का जोरदार खंडन किया है कि सीता की जन्मभूमि का मामला केवल आस्था का विषय है और इस संबंध में हमारे पास कोई ऐतिहासिक या पुरातात्विक साक्ष्य उपलब्ध नहीं है कि सीता का जन्मस्थान वर्तमान बिहार प्रदेश का सीतामढ़ी क्षेत्र है. डॉ. झा ने कहा कि मैं माननीय मंत्री के इस विवादित बयान से बेहद दुखी और हैरान हूँ. दरअसल, बाल्मीकि कृत विश्वप्रसिद्ध महाकाव्य 'रामायण'में जिस राजा जनक का उल्लेख हुआ है, उनका क्षेत्र आज का सीतामढ़ी है जिसे कई साक्ष्यों द्वारा समय-समय पर प्रमाणित किया जाता रहा है. जनक की पुत्री और अयोध्या के राजा श्रीराम की पत्नी सीता का जन्म इसी सीतामढ़ी में हुआ जिसे लेकर लाखों-करोड़ों हिन्दुओं के मन में कभी कोई भ्रम या विवाद नहीं रहा है. स्पष्ट है कि हिन्दुओं के आदर्श चरित्र और उनकी आस्था की प्रतीक सीताजी पर केंद्रीय मंत्री का यह बयान हिन्दुओं की भावनाओं को आघात पहुँचाने वाला है.


उल्लेखनीय है कि सीता का जन्मस्थान जो 'सीताकुंड'के नाम से प्रसिद्ध है, वह सीतामढ़ी जिले से पांच किमी की दूरी पर अवस्थित है जहाँ सालों भर हिन्दू श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है. यहाँ देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग आते रहते हैं और यह स्थान श्रीराम के जन्मस्थान अयोध्या की तरह ही हिन्दुओं के लिए एक पवित्र तीर्थस्थल रहा है. लेकिन आज इसपर सवाल उठाया जा रहा है जो न केवल मिथिलांचल के लोगों बल्कि समूचे हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुँचाने जैसा है. यह कितनी हैरानी कि बात है कि संस्कृति मंत्री द्वारा जिस 'रामायण सर्किट'के निर्माण की बात की जा रही है उसमें सीता जन्मभूमि को भी शामिल करने की योजना है जबकि दूसरी ओर उसे जन्मभूमि मानने से इंकार भी किया जा रहा है.  आज यह सवाल उठाना भी प्रासंगिक है कि श्रीराम की बात करने वाली भाजपा सरकार जितना महत्व राम जन्मभूमि को देती है उतना और वैसा ही महत्व सीता जन्मभूमि को क्यों नहीं देती? क्या इसका कारण वह पुरुषवादी मानसिकता है जो पुरुष की तुलना में स्त्री को अपेक्षाकृत कम महत्व देती है? आखिर लैंगिक समानता की बात करने वाले लोगों की सोच क्या है, यह भी जाहिर होना चाहिए।

डॉ. झा का कहना है कि हमारी संस्था 'मिथिलालोक फाउंडेशन'मिथिलांचल के सामाजिक-सांस्कृतिक व आर्थिक विकास के लिए कृतसंकल्प है जो सीता जन्मभूमि विवाद को मिथिला के सम्मान से जोड़कर देखती है और इसलिए ऐसे किसी भी विवाद का पुरजोर विरोध करती है.


बिहार : 25 राज्यों का दौरा कर समस्तीपुर पहुँची स्वस्थ भारत यात्रा

0
0
swasthy-bharat-reached-samastipur
समस्तीपुर, स्वस्थ भारत यात्रा  दल के सदस्य 75 वें दिन समस्तीपुर पहुँचे हैं. यहाँ के  उत्क्रमित उच्च विद्यालय खोरी में कल दिनाक 15 अप्रैल को स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज राष्ट्रीय संवाद श्रृंखला में भाग लेंगे. यह आयोजन स्थानीय स्तर पर आइसा हेल्थ केयर ने आयोजित किया है. गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के मार्गदर्शन में स्वस्थ भारत न्यास द्वारा यह यात्रा निकाली गयी है. इस बावत स्वस्थ भारत न्यास के चेयरमैन आशुतोष कुमार सिंह ने बताया की भारत  भारत छोडो आंदोलन के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर देश से बीमारी को भगाने हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए यह यात्रा निकली है. उन्होंने कहा की जिस तरह महात्मा गांधी ने अंग्रेजों को भारत से भगाने के लिए भारत छोडो आंदोलन चलाया था, उसी तरह हमलोग भी बीमारी को भगाने के लिए अभियान चला रहे हैं.  20000 किमी की यह यात्रा अबतक 16000 किमी की दूरी तय कर चुकी है. इस दौरान यात्री दल ने 100 से ज्यादा आयोजनों में तकरीबन 100000 बालिकाओं से प्रत्यक्ष संवाद किया है. ज्ञात हो कि स्वस्थ भारत यात्रा 25 राज्यों से होते हुए 14 अप्रैल को समस्तीपुर पहुची है.  गौरतलब है कि स्वस्थ भारत यात्रा भारत छोड़ो आंदोलन के 75वीं वर्षगांठ पर गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के मार्गदर्शन में स्वस्थ भारत (न्यास) द्वारा शुरू किया गया है। नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इस यात्रा को गांधी स्मृति एंव दर्शन समिति, संवाद मीडिया, राजकमल प्रकाशन समूह, नेस्टिवा अस्पताल, मेडिकेयर अस्पताल, स्पंदन, जलधारा, हेल्प एंड होप फाउंडेशन, आर्यावर्त लाइव, आइडिया क्रैकर्स, वर्ल्ड टीवी न्यूज,  सर्च फाउंडेशन , पंचायत खबर सहित अन्य कई संस्थानों का समर्थन है।

शारापोवा ने डोपिंग के लिये आईटीएफ को ठहराया दोषी

0
0
sharapova-blame-itf-for-doping
लंदन, 14 अप्रैल, पांच बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन रूस की मारिया शारापोवा ने मेलडोनियम को प्रतिबंधित दवाओं की श्रेणी में डाले जाने से पूर्व जानकारी नहीं देने के लिये अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) को दोषी ठहराया है। शारापोवा को 2016 आस्ट्रेलियन ओलंपिक के दौरान प्रतिबंधित पदार्थ मेलडोनियम के सेवन का दोषी पाया गया था जिसके लिये उन पर दो वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया था। इसके बाद उनके निलंबन को घटाकर 15 महीने कर दिया गया जिसके बाद अब वह इस वर्ष कोर्ट पर वापसी को तैयार हैं। मेलडोनियम को विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी(वाडा) ने वर्ष 2016 के शुरूआत में ही प्रतिबंधित दवाओं की श्रेणी में डाला था जिसे एथलीट शरीर में खून के प्रवाह को बढ़ाने के लिये इस्तेमाल करते हैं। 29 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी ने कहा“ क्यों नहीं कोई अधिकारी मेरे पास आया और मुझसे व्यक्तिगत तौर पर बात की। यह एक गोपनीय मुद्दा था जिसके बारे में वे बाद में बात कर रहे थे लेकिन पहले इसे लेकर कुछ नहीं कहा गया।” शारापोवा ने हालांकि माना कि वह डोपिंग को लेकर कुछ लापरवाह हो गयी थीं और ड्रग टेस्ट फेल होने के लिये खुद ही जिम्मेवार हैं। उन्होंने कहा“ अंत में तो गलती मेरी ही है। मुझे पहले हर बार हर टेस्ट के लिये क्लीन चिट मिल जाती थी और पिछले सात वर्षाें में कोई परेशानी नहीं हुई तो मैं भी लापरवाह हो गयी।” शारापोवा अंतरराष्ट्रीय टेनिस में 24 अप्रैल को स्टटगार्ट ग्रां प्री से वापसी करेंगी।

मधुबनी में युवक की गला रेतकर हत्या

0
0
youth-killed-madhubani
मधुबनी 14 अप्रैल, बिहार में मधुबनी जिले के पतौना थाना क्षेत्र में कल रात एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गयी।  पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बरदाहा गांव से कुछ दूर सुनसान स्थान से युवक का शव बरामद किया । मृतक की पहचान बरदाहा गांव निवासी फुलचंद साह के पुत्र सुनील कुमार (20) के रुप में की गयी है । पुलिस के अनुसार हाल ही में युवक की शादी तय हुयी थी । सूत्रों ने बताया कि संभवत: प्रेम प्रसंग को लेकर युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गयी है । शव पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया गया है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है । 

बिहार की तरक्की से विपक्ष के कागजी नेता परेशान : तेजस्वी

0
0
bihar-growth-effected-opposition-tejaswi
पटना 14 अप्रैल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानमंडल दल के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की ओर से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के परिवार पर कथित मिट्टी-मॉल घोटाले को लेकर लगातार जारी हमलों पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए आज कहा कि राज्य सरकार के कार्यों एवं प्रदेश की तरक्की से कुछ कागजी शेर परेशान हैं , इसलिए अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। श्री यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपने ट्वीट के जरिए किसी का नाम लिए बगैर कहा, “ राज्य सरकार के कार्यों एवं प्रदेश की तरक्की से कुछ कागजी शेर परेशान हैं। विपक्षी दल के कुछ कागज़ी शेर हमारी सरकार की बेहतरीन विकास कार्यो से इतने हैरान, परेशान एवं विचलित है कि उनको कुछ सूझ ही नहीं रहा है। हमारे बेहतरीन प्रदर्शन से हैरान विरोधी दलों को बोलने के लिए कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है तो अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। ” उप मुख्यमंत्री ने आगे लिखा, “ हम युवा हैं, इसलिए सिर्फ सकारात्मक सोचते हैं। विकास और प्रगति की बात करना जानते हैं। नकारात्मक बातों में उलझना हमारी फितरत में नहीं। ऐसी बातें विपक्ष के नकारात्मक लोगों को ही मुबारक हो। बिहार सरकार बिना भेदभाव के काम कर रही है। विरोधी दलों के विधायकों के क्षेत्रों में काम कराये जा रहे हैं। यही कारण है कि विपक्षी विधायक भी महागठबंधन सरकार की सराहना कर रहे हैं। बेरोज़गार विरोधी पार्टी को हमारी सरकार के ख़िलाफ़ बोलने को कुछ नहीं मिलता क्योंकि हम जुमले नहीं धरातल पर काम करते है ।”

नक्सली दामोदर ने आत्मसमपर्ण किया

0
0
naxal-damodar-surrender-in-latehar
लातेहार 14 अप्रैल, झारखंड के उग्रवाद प्रभावित लातेहार जिले का कुख्यात और पांच लाख रुपये के ईनामी माओवादी सब जोनल कमांडर दामोदर प्रसाद ने आज पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि प्रतिबंधित संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) माओवादी के सब जोनल कमांडर दामोदर ने पलामू प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक विपिन शुक्ला के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। हालांकि इस दौरान माओवादी ने पुलिस को कोई हथियार नहीं सौंपा। इस मौके पर श्री शुक्ला ने कहा कि राज्य सरकार की नई पुनर्वास नीति के तहत दामोदर के परिवार को सहायता उपलब्ध करायी जायेगी।  सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार माओवादी कमांडर जिले के मनिका थाना क्षेत्र के मटलौंग का रहने वाला है। वह माओवादी नकुल दस्ता गिरोह का सक्रिय सदस्य रहा है और उसके खिलाफ पलामू समेत अन्य राज्य के विभिन्न थानों में 24 मुकदमे दर्ज हैं। 

Viewing all 73692 articles
Browse latest View live




Latest Images