Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

सांसद पप्‍पू यादव ने जेल में उपवास शुरू किया

$
0
0
pappu-yadav-fast-in-jail
पटना 14 अप्रैल, जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने विभिन्न मांगों के समर्थन में आज आदर्श केन्द्रीय कारा बेउर में 24 घंटे का उपवास शुरू किया। पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्‍ता प्रेमचंद सिंह ने यहां बताया कि श्री यादव इस संबंध में लिखित सूचना जेल प्रशासन को पहले ही दे चुके थे। उन्होंने आज सुबह नौ बजे उपवास की शुरुआत की। उन्‍होंने बताया कि सांसद ने जेल अधीक्षक को भेजे ज्ञापन में मोतिहारी के चीनी मील के आत्‍मदाह करने वाले मजदूरों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये का मुआवजा देने और बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) के पेपर लीक घोटाले और जमीन घोटाले की केंद्रीय जांच ब्यूरो से जांच कराने की मांग की। श्री सिंह ने कहा कि सांसद ने आंदोलनकारियों के खिलाफ पुलिस की दमनकारी कार्रवाई बंद करने की मांग की है। राज्‍य सरकार एक ओर बाबा साहेब भीम राव अंबेदकर की जयंती मना रही है वहीं दूसरी ओर लोकतांत्रिक मर्यादाओं का दमन कर रही है, जो दुर्भाग्‍यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सांसद ने ज्ञापन के माध्‍यम से जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ दायर मुकदमा वापस लेने की मांग की है। सांसद ने कहा कि उनकी मांगों पर प्रशासन ध्‍यान नहीं देता है तो कार्यकर्ता अनिश्चित कालीन धरना देंगे।


दहेजबंदी पर नीतीश ने बढ़ाया एक और कदम, कहा लेनदेन वाली शादी में शरीक न हों

$
0
0
nitish-one-more-step-for-dowry
पटना 14 अप्रैल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘दहेजबंदी’ की दिशा में आज एक कदम आगे बढ़ते हुए दहेज के चलन की जोरदार आलोचना की और प्रदेशवासियों से लेन-देन वाली शादियों में शरीक नहीं होने का आग्रह किया है। श्री कुमार ने राजधानी के श्रीकृष्ण मेमोरियल स्मारक भवन में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती के मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमें अपने रास्ते से दहेज व्यवस्था को हटाना है। ऐसे विवाह समारोह में शामिल नहीं हो जहां आपको दहेज के लेन-देन की जानकारी हो।” उन्होंने बाल विवाह के खिलाफ भी आवाज बुलंद करते हुए लोगों से इस सामाजिक बुराई को जड़ से उखाड़ फेंकने की अपील की। उन्होंने जोर देकर कहा कि बाल विवाह पर सचेत होने की जरुरत हैं क्योंकि कुपोषण का मुख्य कारण बाल विवाह है।  मुख्यमंत्री ने कहा, “हम न्याय में यकीन करते हैं। बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान के अनुरूप चलना चाहते हैं। हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों का भारत बनाना चाहते हैं। शराबबंदी की तरह दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा। हमें बाबा साहेब के सिद्धांत एवं उनके नारे को अपनाना चाहिये। शिक्षित बनो, इसके लिये सभी को पढ़ना चाहिये, संगठित होना चाहिये ताकि अपनी आवाज को बुलंद कर सके।” श्री कुमार ने कहा कि देश को दिशा देने में संविधान निर्माता बाबा साहेब के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने जीवन भर संघर्ष किया, उस समय समाज में छुआछूत हावी था। ऐसे कठिन समय में एक दलित परिवार में पैदा होकर भी उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त की। कदम-कदम पर उन्हें कठिनाइयां झेलनी पड़ी लेकिन सभी बाधाओं से पार पाते हुए अनेक विषयों में पीएचडी एवं डिलिट आदि की उपाधि हासिल की। उन्होंने समाज को एक नई दिशा देने में अपने शिक्षा का उपयोग किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि संविधान निर्माता ने दलित, शोषित, वंचित समाज और देश में वर्ण व्यवस्था के शिकार रहे सभी तबकों को जगाया। उन्होंने ‘शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष’ करो का नारा दिया जो आज भी प्रासंगिक हैं। जब तक लोग शिक्षित नहीं बनेंगे, तब तक अपने अधिकार के प्रति जागरूक नहीं होंगे। इसी तरह जब तक लोग संगठित नहीं होंगे, अपनी आवाज बुलंद नहीं कर पायेंगे और जब तक संघर्ष नहीं करेंगे, अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में कामयाब नहीं होंगे। श्री कुमार ने संविधान निर्माण में बाबा साहेब के योगदान की चर्चा करते हुए संविधान बनाने के समय कई बड़े नेता थे लेकिन सभी ने बाबा साहेब अंबेडकर को ड्राफ्ट कमेटी का चेयरमैन बनाया। इतना ही नहीं संविधान सभा में बहस के दौरान बाबा साहेब ने एक-एक चीज को सभी के सामने रखा इसलिये उन्हें संविधान का निर्माता कहा जाता है। 


श्री कुमार ने कहा कि छुआछूत के कारण वंचित समाज के कितने लोग क्षमता होते हुए भी पीछे रह गये। यदि सब लोगों को समान अवसर मिले तो समाज का ज्ञान कितना बढ़ेगा, कितने लोग सामने आयेंगे। आज कुछ लोगों को भ्रम होता है कि वही सब जानते हैं, वही काबिल हैं, वही विद्वान हैं। ज्ञान, काबिलियत तो किसी के अंदर हो सकती है। हर इंसान में भगवान का वास है। बाबा साहेब ने इसे प्रमाणित किया था। सभी को आगे बढ़ने का अवसर मिले इसलिये संविधान में विशेष अवसर के सिद्धांत को अपनाया गया। संविधान में यह प्रावधान किया गया कि जो सामाजिक एवं शैक्षणिक रूप से पिछड़े हैं, वैसे लोगों को मुख्य धारा में लाने के लिये, उन्हें अवसर देने के लिये, सम्मान देने के लिये आरक्षण लागू किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस देश में सामाजिक न्याय के बुनियाद संविधान के कारण ही पड़ी है। राज्य सरकार उसी रास्ते पर चलने की कोशिश कर रहे हैं। बिहार में इसी सिद्धांत को अपनाया गया है, न्याय के साथ विकास। ऐसा विकास जिसमें सभी की भागीदारी हो। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भी कहा था कि विकास का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को मिले। इसे देखते हुए ही नीति निर्धारण होना चाहिये, हमारा मार्गदर्शक सिद्धांत यही है और उसी के आधार पर हमलोग आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। श्री कुमार ने कहा कि समाज के जितने भी वंचित तबके के लोग हैं, चाहे दलित समाज के हो या दलित समाज में भी हाशिये पर हैं महादलित समाज के हों, पिछड़ा वर्ग के हों, अति पिछड़ा वर्ग के हों, महिलाओं के लिये सरकार ने विशेष नीति बनायी है। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई प्रयास किये गये हैं। उन्होंने कहा कि यदि आधी आबादी की ऊर्जा विकास में नहीं लगेगी तो देश का विकास कैसे होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यकों के विकास के लिये भी विशेष नीति बनायी गयी है। उन्होंने कहा कि अनेक कदम उठाये गये हैं इसलिये आज हर तबके के लोग आगे आये हैं। सरकार की योजनाओं का लाभ सभी को मिले, इसका ध्यान रखा गया है। महागठबंधन सरकार ने सात निश्चय योजनाओं को लागू करने का निर्णय लिया। इन योजनाओं के लिये भी प्राथमिकता तय की गयी है। श्री कुमार ने कहा कि राज्य में शराबबंदी से नई सामाजिक क्रांति का सूत्रपात हुआ है। शराबबंदी से आज सबके जीवन में नया उत्साह आया है। पहले हर शाम कोलाहल का माहौल रहता था, हर जगह का वातावरण बिगड़ा रहता था। आज शराबबंदी के पश्चात हर तरफ शांति का माहौल है। शराबबंदी के कारण लोगों के बच रहे पैसे से उनके जीवन स्तर में सुधार आ रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार सभी तबके की भलाई एवं बेहतरी के लिये काम करती है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री समेत समारोह में उपस्थित अन्य विशिष्ठ अतिथियों ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। 

कुलभूषण के न्याय के लिए सरकार किसी भी हद तक जाएगी : राजनाथ

$
0
0
government-will-go-to-any-extent-to-judge-kulbhushan-rajnath
कोलकाता, 14 अप्रैल, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि कुलभूषण जाधव को न्याय दिलाने के लिए सरकार किसी भी हद तक जाएगी। कुलभूषण को फांसी की सजा सुनाए जानें के पाकिस्तानी सैैन्य अदालत के फैसले पर दुख जताते हुए श्री सिंह ने कहा कि सभी प्रकार के कदम उठाए जायेंगें और न्याय सुनिश्चित करने के लिए हम किसी भी हद तक जायेंगें। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सिंह ने कहा कि अगले आम चुनाव में भाजपा पश्चिम बंगाल में सत्ता में आएगी। श्री सिंह ने बल्लीगंज और अलीपुर के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में इस आशय का दावा किया। उन्होंने कहा कि पूर्व मेदिनीपुर में कांठी दक्षिण सीट पर हुए उपचुनाव के बाद भाजपा के दूसरे स्थान पर आने के बाद इसके बढ़ते असर के बारे में पूछा जा रहा है। उस सीट पर राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का कब्जा हुआ जबकि वामपंथी दलों काे अपनी जमानत भी गंवानी पड़ी। श्री सिंह, ने विशेषकर तृणमूल कांग्रेस सरकार की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बारे में पूछे गये तमाम सवालों से परहेज किया। श्री सिंह ने राज्य में बांग्लादेश के जेएमबी कार्यकर्ताओं की कथित उपस्थिति पर पूछे गये सवालों का भी कोई उत्तर नहीं दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र देश में होने वाली हर चीज पर करीबी नजर रख रहा है।

मधुबनी : पटरी पर लौटने लगी है जिंदगी ।

$
0
0

  • रामनवमी के हिंसक झरप के एक सप्ताह बाद
  • प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद ॥

life-on-way-in-rampatti-madhubani
मधुबनी (दिनेश सिंह ) : रामनवमी के दिन दो गुटों में हुए हिंसक झरप के एक सप्ताह बाद रामपट्टी - गौसनगर एवं भगवतीपुर में तनाव धीरे धीरे कम होता जा रहा है । लोगों के बीच अब बात चीत भी होने लगी है । दुकान खुलने लगा है ।इधर प्रशासन ने दोनों पक्षों के 67 लोगों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई की है । हालांकि अब तक भारी संख्या में पुलिस के जवान एवं अधिकारी गांवों में मौजूद है ।लगातार दोनों पक्षों के बीच शांति समिति की बैठक की जा रही है । लोगों से शांति बनाये रखने, अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील प्रशासन के द्वारा की जा रही है । क्षेत्र में तनाव कम हो एवं आपसी समन्वय के साथ समाज में सदभाव फिर कायम हो इसके लिए जहां एक तरफ प्रशासन द्वारा पहल की जा रही है वहीं दूसरी तरफ रामपट्टी, गौसनगर, भगवतीपुर सहित अन्य कई गांवों में दोनों पक्षों के लोग अपने अपने टोला में शांति बहाली के लिए बैठके कर रहे हैं सदर एसडीओ ने बताया कि स्थिति सामान्य होने लगा है । दोनों पक्ष आपस में शांति बहाल करने के प्रयास में जुटे हैं । एहतियात बरतते हुए अब भी रामपट्टी - गौसनगर में कई थानों की पुलिस मौजूद है । जानकारी के अनुसार कम से कम दस थानों के थाना प्रभारी व पुलिस बल के साथ भारी संख्या में महिला पुलिस बल भी मौजूद है । पुलिस अधिकारी खुद गांवों में घूम घूम कर लोगों से शांति बनाये रखने की अपील कर रही है । वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों से भी इस मामले में सहयोग लेते हुए दोनों पक्षों में शांति बनाये रखने की अपील की जा रही है ।  इस बाबत एसपी दीपक बरनवाल ने बताया है कि स्थिति नियंत्रण में हैं । पुलिस पूरी तरह तत्पर है । पटरी पर लौट रही है जिंदगी । वहीँ शांति बहाल करने के लिए गांव में अब भी प्रशासन मुस्तैद है ।

मूक बघिर लड़की का किरदार निभायेगी तमन्ना

$
0
0
tamanna-will-play-deff-and-dumm
मुंबई 15 अप्रैल, बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया अपनी आने वाली फिल्म में मूक बघिर लड़की का किरदार निभाती नजर आयेगी। तमन्ना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'बाहुबली 2'के प्रमोशन में व्यस्त है। तमन्ना ने कहा कि वाशु भगनानी के साथ उनकी आगामी फिल्म में वह एक मूक बधिर लड़की की भूमिका में हैं। उन्होंने कहा,“बाहुबली'से मुझे यह एहसास करने में मदद मिली कि लोग मुझे अलग-अलग भूमिकाओं में देखना चाहते हैं, जैसे इस फिल्म में मूक बधिर लड़की की भूमिका की शूटिंग कर रही हूं, यह वाशु भगनानी सर द्वारा निर्मित एक हिंदी फिल्म है। प्रभुदेवा और सोनू सूद के साथ 'तूतक तूतक तूतिया'में नजर आ चुकीं तमन्ना ने कहा, “मैं प्रभु (प्रभुदेवा) सर के साथ फिर से काम कर रही हूं, लेकिन यह पूरी तरह अलग है, इसलिए दर्शकों के लिए हमें अलग तरह के किरदार और अलग रूपरेखा में देखना दिलचस्प होगा। ” 'बाहुबली : द कनक्लूजन' 28 अप्रैल को रिलीज होगी।

अखिलेश भी महागठबंधन के लिए तैयार

$
0
0
akhilesh-is-also-ready-for-grand-alliance
लखनऊ, 15 अप्रैल, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि गैर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) दलों के किसी भी महागठबंधन में शामिल होने के लिए सपा तैयार है, पार्टी की सदस्यता अभियान की शुरूआत करने के अवसर पर श्री यादव ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि आने वाले समय में भाजपा के खिलाफ जो भी गठबंधन बनेगा सपा उसमें पूरी भूमिका निभायेगी, क्योंकि लोकसभा के अगले चुनाव की मुख्य लडाई उत्तर प्रदेश से ही होगी। इस राज्य में लोकसभा की सर्वाधिक 80 सीटें हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि हाल ही में अपने दिल्ली दौरे के दौरान उनहोंने राष्ट्रवादी कांग्रेस के शरद पवार, बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार और बंगाल की मुख्यमंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी से मुलाकात की थी। गौरतलब है कि बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने भी कल गैर भाजपा दलों का गठबंधन बनाने की जरूरत बतायी थी।

नौसेना का जंगी पोत 'आईएनएस चेन्नई'चेन्नई पहुँचा

$
0
0
navy-s-warship-ship--ins-chennai--reached-chennai
चेन्नई, 15 अप्रैल, निर्देशित मिसाइल विध्वंसक पोत आईएनएस चेन्नई आज यहां पहुंचा, इस पोत को गत नवम्बर में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था, यह तीसरा ऐसा निर्देशित मिसाइल विध्वंसक पोत है जिसका डिजायन स्वदेशी है। आईएनएस चेन्नई को आज शाम पांच बजे से रात 11.30 तक प्रदर्शनी के लिए रखा जाएगा ताकि चेन्नई के लोग भारतीय नौसेना के इस जंगी पोत को देख सकें। रक्षा सूत्रों ने बताया कि सूर्यास्त होने पर यह जहाज रोशनी की लड़ियों से जगमग हो उठेगा। इस जंगी पोत की लम्बाई 163 मीटर और चौड़ाई 17.4 मीटर है। यह पोत 7500 टन सेे ज्यादा का वजन लेकर जा सकता है। इस पोत में सतह से सतह पर मार करने में सक्षम सुपर सोनिक ब्रह्मोस मिसाइलें और सतह से हवा में लम्बी दूरी तक वार कर सकने वाली मिसाइलें लगीं हैं। इस पोत को पश्चिमी नौसैनिक कमान, मुम्बई के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ के संचालन और प्रशासनिक नियंत्रण में रखा गया है।

निजी क्षेत्र में आरक्षण का कोई प्रस्ताव नहीं : गहलोत

$
0
0
no-proposal-for-reservation-in-private-sector-gehlot
नयी दिल्ली, 15 अप्रैल, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने आज कहा कि सरकार के पास निजी क्षेत्र में अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण का कोई प्रस्ताव नहीं है, हालांकि इसके लिए माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। श्री गहलाेत ने यहां डा. भीमराव अम्बेडकर की 126 वीं जयंती के उपलक्ष्य में किए गए कार्यों की जानकारी देने के लिए आयोजित किए गए एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सरकार समाज के निचले एवं वंचित वर्ग के सामाजिक, शैक्षिक एवं आर्थिक सशक्तीकरण के प्रयास कर रही है और इसके लिए विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के माध्यम से कई कार्यक्रम और योजानओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले भी मौजूद थे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र में अनुसूचित जाति, जनजाति आैर अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण देने का कोई प्रस्ताव फिलहाल सरकार के पास नहीं है लेकिन इसके लिए माहौल बनाने की कोशिश हो रही है। उन्हाेंने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण में क्रीमी लेयर की समीक्षा प्रत्येक तीसरे वर्ष करने का प्रावधान है लेकिन अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने की प्रक्रिया चल रही है। इससे संबंधित विधेयक लोकसभा में पारित हो गया है और राज्यसभा में यह प्रवर समिति के पास भेजा गया है इसलिए क्रीमी लेयर की समीक्षा का समय तय करना अभी संभव नहीं है।


कुमार विश्वास का केजरीवाल की कार्यशैली पर निशाना

$
0
0
kumar-vishwas-targets-kejriwal-s-style-of-functioning
नयी दिल्ली.15 अप्रैल, आम आदमी पार्टी (आप) के पांच बड़े नेताओं में एक कवि कुमार विश्वास दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार्यशैली को लेकर खासे नाराज नजर आ रहे है और इशारो-इशारों में ही उन्हें आगाह करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। श्री विश्वास का सोशल मीडिया पर एक लम्बा वीडियों आया है जिसमें उन्होंने श्री केजरीवाल की कार्यशैली को लेकर निशाना साधा है। इससे पहले पंजाब विधानसभा चुनाव में पार्टी में टिकट बंटवारे और दिल्ली के तीनों निगमों में उम्मीदवारों के चयन को लेकर श्री विश्वास ने अप्रत्यक्ष रूप से अपनी नाराजगी जतायी थी । वह पंजाब विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रचार करने भी नहीं गये थे। दिल्ली की राजौरी गार्डन सीट उपचुनाव के बाद श्री विश्वास ने जिस तरह से ट्वीट और वीडियों जारी कर अपना दर्द बयां किया है उससे यह आभास होता है कि आप में सब कुछ सही नहीं चल रहा । वीडियों में श्री केजरीवाल पर निशाना साधते हुए श्री विश्वास ने कहा कि अगर आप भ्रष्टाचार मुक्ति का पर्व लेकर दिल्ली में सरकार बनायेंगे और उसके बाद आप ही के लोग भ्रष्टाचार के घेरे में होंगे और आप मौन हो जायेंगे। उन्हें बचाने की कोशिश करेंगे तो लोग आप से सवाल पूछेंगे। उन्होंने कहा है कि ये सरकारें आनी-जानी है। पांच साल इन महलों में , सात रेसकोर्स में , मुख्यमंत्री निवासों में आपकी अस्थियां नहीं गाड़ी जानी है । ये देश याद रखता है फकीरों को, यह देश याद रखता है गाँधी को, ये देश याद रखता है जयप्रकाश नारायण को। इसलिए आप सबसे अनुरोध है कि अपने - अपने कोठरों से बाहर निकले । संकट बहुत बड़ा है। तेरह मिनट के इस वीडियों में कश्मीर में कुछ शरारती तत्वों की करतूतों को जवानों के शांति से बर्दाश्त करने पर श्री विश्वास ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी इशारों-इशारों में निशाना बनाया है। उन्होंने केन्द्र सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा है कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार जब पाकिस्तान से बातचीत करती थी तो विपक्ष और हम सभी लोग उस पर सवाल खड़ा करते थे कि पाकिस्तान हमले कर रहा है और हम उससे बातचीत कर रहे है। बातचीत होनी चाहिए । लोकतंत्र में महत्व यही है कि हम बातचीत करते रहे लेकिन अब कोई भी अचानक पाकिस्तान चला जाता है । लाशें आती रहती है, पठानकोठ में हमला होता रहता है। वीडियों में आईएसआई की टीम को देश में बुलाने , सीमा सुरक्षा बल के जवान तेज बहादुर यादव की खाने की गुणवत्ता को लेकर उठाये गये सवाल का भी जिक्र है।

माकपा ने कश्मीरी युवक को जीप से बांधकर घुमाने की आलोचना की

$
0
0
cpm-condemn-army-to-tied-youth-in-jeep
नयी दिल्ली, 15 अप्रैल, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने जवानों पर पत्थर फेंकने के आरोप में एक कश्मीरी युवक को जीप से बांधकर गाँव में घुमाये जाने की कड़ी निंदा की है। पार्टी पोलित ब्यूरो ने आज यहाँ जारी एक बयान में कहा कि केन्द्रीय सुरक्षा बल की एक जीप से फारूक अहमद डार नमक एक 26 वर्षीय युवक को बांधकर आठ-दस गाँवों में घुमाया गया लेकिन मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार उस युवक का कहना है कि वह पत्थर फेंकने का काम कभी नहीं करता था बल्कि वह तो शाल पर कढ़ाई का काम करता है। पार्टी द्वारा यहाँ जारी विज्ञप्ति के अनुसार जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने जीप से युवक को बांधकर घुमाने के मामले की जांच करने की घोषणा की है और कहा है कि इस घटना के दोषियों के खिलाफ कारवाई की जायेगी। गौरतलब है कि गत दिनों में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें चुनाव की ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ के एक जवान पर पथराव की घटना को दिखाया गया था। सीआरपीएफ़ ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और तीन कश्मीरी युवक पकड़े गए।

जाधव प्रकरण:पाकिस्तान जो कर रहा है, वह खतरनाक है : पर्रिकर

$
0
0
pakistan-denger-step-on-kuldeep-parrikar
पणजी, 15 अप्रैल, गोवा के मुख्यमंत्री एवं पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि पाकिस्तान पर ‘थोथा चना- बाजे घना’ कहावत पूरी तरह चरितार्थ होती है और वह ऐसी करतूतें करता है जिससे लगे कि वह कुछ कर रहा है । श्री पर्रिकर ने दूरदर्शन को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि पाकिस्तान पूर्व नौसैनिक अधिकारी कुलभूषण जाधव के साथ खतरनाक खेल खेल रहा है। उन्होंने कहा, “ वे जो कर रहे हैं, वह एक खतरनाक खेल है। पाकिस्तान को एक बात अपने दिमाग में रखनी चाहिए कि अगर भारत ने जवाबी कार्रवाई शुरू की तो उसकी जवाब देने की हैसियत नहीं है, लेकिन हम शांति चाहते हैं, हम उकसाऊ कार्रवाई नहीं चाहते। जाधव पाकिस्तान में नहीं थे, वह ईरान में थे। ईरान ने भी कहा है कि तालिबान ने जाधव को अगवा करके पाकिस्तान भेजा था। ” पूर्व रक्षा मंत्री ने कहा, “ जाधव के बारे में मैं केवल इतना कह सकता हूं कि पाकिस्तान जो करने जा रहा है, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उसका माकूल जवाब दिया है। हम चुप नहीं बैठेंगे। इस दिशा में जो कुछ भी करने की जरूरत है, देश वह करेगा। अगर पाकिस्तान ने कुछ भी गलत करने की कोशिश की तो हम उससे निपट लेंगे। ” श्री पर्रिकर ने कहा,“ वे परमाणु शक्ति के उपयोग की बात कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि वे समझते हैं कि भारत को ब्लैकमेल नहीं किया जा सकता क्योंकि उसके पास उनका मुकाबला करने की ताकत है। 

दिलकश अदाओं से दीवाना बनाया लारा दत्ता ने

$
0
0
lara-dutta-made-people-crazy-with-her
मुंबई 15 अप्रैल, बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री लारा दत्ता को एक ऐसी अभिनेत्री के तौर पर शुमार किया जाता है जिन्होंने अपनी दिलकश अदाओं से दर्शकों को अपना दीवाना बनाया है। 16 अप्रैल 1978 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर में जन्मी लारा ने अपने कैरियर की शुरूआत बतौर मॉडल वर्ष 1995 में की। वर्ष 2000 में लारा मिस यूनिवर्स टाइटिल से नवाजी गयी। उन्होंने बॉलीवुड में अपने कैरियर की शुरूआत वर्ष 2003 में प्रदर्शित फिल्म ‘अंदाज’ से की। इस फिल्म में लारा के अपोजिट अक्षय कुमार थे। यह फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुयी। इस फिल्म के लिये उन्हें फिल्म फेयर द्वारा सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अभिनेत्री का पुरस्कार भी दिया गया। वर्ष 2004 में लारा की फिल्म ‘मस्ती’ प्रदर्शित हुयी जिसने टिकट खिड़की पर शानदार सफलता हासिल की। इस वर्ष प्रदर्शित फिल्म खाकी में लारा दत्ता ने कैमियो किया। इस फिल्म में उन पर फिल्माया यह गीत..ऐसा जादू डाला रे..दर्शकों के बीच काफी पसंद किया गया। वर्ष 2005 में प्रदर्शित बोनी कपूर की फिल्म ‘नो इंट्री’ लारा दत्ता के कैरियर की एक और सुपरहिट फिल्म साबित हुयी। वर्ष 2007 में प्रदर्शित डेविड धवन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पार्टनर’ लारा के कैरियर की सुपरहिट फिल्मों में शुमार है। इस फिल्म में सलमान के साथ लारा दत्ता की जोड़ी काफी पसंद की गयी। वर्ष 2009 में लारा को शाहरूख खान के साथ ‘बिल्लू बार्बर’ में काम करने का अवसर मिला लेकिन यह फिल्म टिकट खिड़की पर कोई खास कमाल नही दिखा सकी। वर्ष 2010 में लारा की सुपरहिट फिल्म ‘हाउसफुल’ प्रदर्शित हुयी। वर्ष 2011 में लारा ने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रख दिया और चलो दिल्ली का निर्माण किया। यह फिल्म टिकट खिड़की पर हिट साबित हुयी। इसी वर्ष लारा ने मशहूर टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति के साथ शादी कर ली। लारा इन दिनों ‘चलो दिल्ली’ के सीक्वल ‘चलो चाइना’ के निर्माण में व्यस्त है।

गोपाल राय के ओएसडी को मकान खाली करने का नोटिस

$
0
0
gopal-rai-osd-house-notice-vacate
नयी दिल्ली, 15 अप्रैल, आम आदमी पार्टी(आप) की मुसीबतें कम होती नजर नहीं आ रहे है। पार्टी के राऊज एेवन्यू कार्यालय को खाली कराने का नोटिस देने के बाद लोक निर्माण विभाग ने अब दिल्ली के श्रम मंत्री गोपाल राय के विशेष कर्त्तव्यनिष्ठ अधिकारी (ओएसडी) अभिनव राय को भी अब नोटिस थमा दिया है। रोहतास नगर से आप पार्टी की विधायक सरिता सिह के पति अभिनव को श्रम मंत्री का ओएसडी नियुक्त किये जाने पर ई-9 मॉडल टाउन स्थित टाईप थ्री का मकान आवंटित किया गया था। पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक वी के शुंगलू की तीन सदस्यीय कमेटी ने जिन 404 फाइलों की जांच की थी उसमें अभिनव को मकान आवंटित करने का मामला भी था। रिपोर्ट में अभिनव के नियुक्ति आधार को गलत ठहराया गया है और उन्हें आवंटित मकान को खाली करने का नोटिस दिया गया है। इससे पहले विभाग ने आप पार्टी को राऊज ऐवन्यू स्थित कार्यालय को खाली करने का नोटिस दिया था। शुंगलू कमेटी ने इस आवंटन को लेकर भी आपत्ति जतायी थी। शीला दीक्षित सरकार के समय यह बंगला ऊर्जा मंत्री हारून यूसुफ को आवंटित था। विभाग के एक अधिकारी ने अभिनव को नोटिस दिये जाने के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि दो सप्ताह पहले मकान खाली करने के लिये सामान्य नोटिस भेजा गया था किन्तु अभी तक मकान खाली नहीं किये जाने पर दोबारा नोटिस भेजा गया है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 15 अप्रैल

$
0
0
कृषि क्रांति रथ गांव की ओर रवाना हुए

vidisha news
कृषि महोत्सव के अंतर्गत आज से दो मई तक कृषि क्रांति रथ गांव में भ्रमण कर कृषि क्षेत्र में हुई अद्यतन प्रगति की जानकारी देंगे और किसानोें को अभिप्रेरित करेंगे। कृषि महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आज जिला मुख्यालय पर कृषि संगोष्ठी एवं कृषि क्राति रथों को हरी झंडी दिखाने का कार्यक्रम नवीन कृषि उपज मंडी प्रागंण में सम्पन्न हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर समेत अन्य अतिथियों के द्वारा कृषि क्रांति रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। शुभांरभ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों के हितों में चहुंओर कार्य किए जा रहे है। मुख्यमंत्री जी का प्रयास है कि खेती लाभ का धंधा बने इसके लिए हम सबकी भी महती जिम्मेदारी है। आज जो क्रांति रथ गांव-गांव के लिए रवाना हुए है उसका उद्वेश्य है कि किसानों में जागृति आए ओर वैज्ञानिक तकनीकियों की जानकारी प्राप्त करते हुए उनका खेतों में उपयोग करें। विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर ने कहा कि किसान भाई मेहनत के क्षेत्र में पीछे नही रहते है बस उन्हें अब आधुनिक कृषि के क्षेत्र में हुए परिवर्तन को आत्मसात करते हुए खेतों में उसका उपयोग करना है। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे अपने खेतों की मिट्टी का परीक्षण अवश्य करें ताकि आवश्यक उर्वरकों की पूर्ति सुगमता से हो सकें। रथ के साथ चलने वाले कृषि वैज्ञानिक किसानों की हर समस्या का समाधान करेंगे। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे अपने कृषि संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या की जानकारी कृषि वैज्ञानिकों से अनिवार्यतः प्राप्त करें। कार्यक्रम को श्री विजयपाल सिंह राजपूत, श्री लालाराम अहिरवार, श्री रघुवीर सिंह दांगी, श्री सोहन पाठक और श्री तुलसीराम ठाकुर ने भी सम्बोधित किया।  एसडीएम श्री आरपी अहिरवार ने राजस्व कार्यो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कृषि क्रांति रथ जब गांव में पहुंचे तो हम सब एकत्रित होकर उसके पहुंचने के कारणो को जाने। उन्होंने परम्परागत खेती की जगह आधुनिक खेती का उपयोग करने का आग्रह किया। एसडीएम श्री अहिरवार ने कहा कि खेती के अलावा अन्य सहयोेगी व्यवसायों का भी क्रियान्वयन करने की ओर किसानबंधु ध्यान दें। उन्होंने कहा कि कृषि क्रांति रथ का स्वागत ग्रामीणजन अनाज से करेंगे जो अनाज प्राप्त होगा उसे आंगनबाडी केन्द्रों को भेट किया जाएगा जिसका उपयोग कुपोषित बच्चों के आहार के रूप में किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान कृषि वैज्ञानिकों द्वारा संगोष्ठी के माध्यम से कृषि क्षेत्र में हुई नई-नई तकनीकियों की जानकारी दी गई। इस दौरान उन्नत कृषक के द्वारा कृषि क्षेत्र में किए गए अभिनव प्रयोगों की भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान ग्राम सोंठिया के कृषक प्रहलाद सिंह सिलावट को टेªक्टर की चाॅबी श्री लालाराम अहिरवार ने सौंपी। कार्यक्रम का संचालन श्री विनोद चैधरी ने किया और आभार हरी सिंह राजपूत ने व्यक्त किया। 

जाधव तक राजनयिक पहुंच हासिल करने के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं : वी के सिंह

$
0
0
try-to-reache-jadhav-v-k-singh
नयी दिल्ली, 15 अप्रैल, विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह ने आज कहा कि पाकिस्तान के ‘‘13 बार’’ इनकार करने के बावजूद सरकार भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव तक राजनयिक पहुंच हासिल करने के लिए सभी उपाय कर रही है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पाकिस्तान सरकार ने जाधव तक राजनयिक पहुंच देने से मना कर दिया है जबकि भारत ने 13 बार इसके लिए कोशिश की। हम जाधव तक पहुंचने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।’’ सिंह ने दोहराया कि जाधव को ईरान से अपहृत किया गया था। पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने गत 10 अप्रैल को बंद कमरे में की गयी सुनवाई में जाधव को मौत की सजा सुनायी। उन्हें कथित रूप से अशांत क्षेत्र बलूचिस्तान और कराची में ‘‘जासूसी एवं विध्वंसकारी गतिविधियों’’ में शामिल होने के आरोप में यह सजा दी गयी। वियना संधि के अनुसार किसी दूसरे देश के नागरिक को बंदी बनाने वाले राष्ट्र के लिए उस देश के दूतावास के अधिकारियों को बंदी तक पहुंच स्थापित करने की मंजूरी देना जरूरी है। भारत ने कल कहा था कि वह मौत की सजा के खिलाफ अपील दायर करेगा और साथ ही उसने पाकिस्तान से आरोप पत्र और सैन्य अदालत के मौत की सजा के फैसले की प्रमाणित प्रति मांगी तथा जाधव तक राजनयिक पहुंच प्रदान करने को कहा। सिंह ने कश्मीर में युवाओं द्वारा सीआरपीएफ जवानों को परेशान करने से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘ना तो मैं इस तरह के वीडियो देखता हूं और ना ही जमीनी सच्चाई जाने बिना उनपर टिप्पणी करता हूं।’’ उन्होंने ‘‘राष्ट्रवाद एवं देशभक्ति’’ विषय पर पूर्व सैनिकों द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में ये बातें कहीं।


धार्मिक आजादी के लिये गंभीर खतरा है आतंकवाद : डोनाल्ड ट्रम्प

$
0
0
relegion-denger-trump
वाशिंगटन, 15 अप्रैल, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि आतंकवाद दुनियाभर में धार्मिक आजादी के लिये सबसे बड़े खतरों में से एक है और उन्होंने ऐसे ‘‘बेहतर कल’’ की उम्मीद जतायी जब हिंदू सहित सभी धर्मों के लोग अपनी चेतना मुताबिक पूजा कर सकें। रेडियो और वेब में अपने साप्ताहिक संबोधन में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका ने ‘‘शुरू से’’ पूजा अर्चना करने की आजादी पोषित की है। उन्होंने कल कहा, ‘‘यही वो वादा है जिसे सबसे पहले बसने वालो ने हमारे विशाल महाद्वीप में देखा था-- और यही वादा हमारे बहादुर योद्धाओं ने सदियों से, लंबे वक्त से हमारे तमाम नागरिकों की रक्षा करके निभाया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दुखद बात यह है कि दुनियाभर में अनेकों के पास ऐसी आजादी नहीं है -- और धार्मिक आजादी के लिये सबसे गंभीर खतरों में से एक आतंकवाद का खतरा है।’’ उन्होंने कहा कि ईसाइयों के पवित्र सप्ताह की शुरआत में जब दुनिया ‘पाम संडे’ का जश्न मना रही थी तब आईएस ने मिस्र में ईसाइयों के दो गिरजाघर में 45 लोगों की हत्या कर दी और 100 अधिक लोगों को घायल कर दिया। ट्रम्प ने कहा, ‘‘हमलोग इस बर्बर हमले की निंदा करते हैं और अपने प्रियजनों को खोने वाले लोगों के प्रति अपना शोक जताते हैं तथा बेहतर कल के लिए मजबूती एवं विवेक पाने की प्रार्थना करते हैं -- जहां ईसाई, मुस्लिम और यहूदी तथा हिंदू, सभी धर्मों के अच्छे लोग हों और वे अपने दिल की सुनें तथा अपनी चेतना के मुताबिक पूजा करें।’’

यह साल अब तक शानदार रहा है : सानिया

$
0
0
this-year-marveluos-sania
चेन्नई, 15 अप्रैल, भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने आज कहा कि यह साल अभी तक उनके लिये बहुत अच्छा रहा है और उम्मीद जतायी कि कजाखस्तान की अपनी नयी जोड़ीदार यारोस्लावा शेवेदोवा के साथ मिलकर महिला युगल में आगे भी बेहतर प्रदर्शन जारी रखेंगी। सानिया की चेक गणराज्य की बारबरा स्ट्राइकोवा के साथ जोड़ी प्राथमिकताएं अलग अलग होने के कारण कुछ सप्ताह पहले समाप्त हो गयी थी। स्ट्राइकोवा के साथ उनकी जोड़ी दस टूर्नामेंट तक चली। इससे पहले इस भारतीय ने स्विस स्टार मार्टिना हिंगिस के साथ सफल जोड़ी बनायी थी। सानिया ने पीटीआई से कहा, ‘‘इस साल मेरी शुरूआत बहुत अच्छी रही है। मैं एक ग्रैंडस्लैम फाइनल : आस्ट्रेलियाई ओपन मिश्रित युगल : में खेल चुकी हूं। एक खिताब : ब्रिस्बेन : जीत चुकी हैं और कुछ टूर्नामेंट के फाइनल : मियामी और सिडनी : में पहुंची हूं। इसके अलावा कई बार सेमीफाइनल में भी जगह बनायी। मैं अपनी सबसे बड़ी आलोचक हूं और हमेशा सोचती हूं कि मैं इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकती थी। ’’ शेवेदोवा के साथ जोड़ी बनाने को लेकर सानिया ने कहा, ‘‘मैं उसे काफी पहले से जानती हूं। वह बेहतरीन खिलाड़ी है और ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुकी है। उम्मीद है कि हमें तालमेल बिठाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। वह काफी ताकतवर खिलाड़ी खिलाड़ी है और कोर्ट के बैकहैंड साइड पर खेलती है। उम्मीद है कि कोर्ट पर हम अपनी भागीदारी का लुत्फ उठाएंगे और अच्छा परिणाम भी हासिल करेंगे। ’’

अमेरिका का चीन को मुद्रा दर में हेरफेर करने वाला देश बताने से इनकार

$
0
0
usa-refuse-to-say-china-money-changer-nation
वाशिंगटन, 15 अप्रैल, अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने आधिकारिक तौर पर चीन को मुद्रा दर में हेराफेरी करने वाले देश के रूप में चिन्हित करने से इनकार किया है। अमेरिका के राष्ट्रपति के लिए यह एक और बड़ा यू-टर्न है। ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान बार-बार इस मुद्दे को उठाया था और कहा था कि सत्ता में आने पर वह इस मुद्दे पर कारवाई करेंगे। वित्त मंत्रालय का यह हालिया फैसला उन लगभग छह मामलों में से एक है, जिनमें ट्रंप या उनका प्रशासन चुनावी वादों से पीछे हटता दिखा है। अमेरिका ने चीन को आधिकारिक तौर पर मुद्रा दर में हेरफेर करने वाला देश तो नहीं ठहराया लेकिन निगरानी सूची में उसका नाम शामिल किया है। चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने नाटो को ‘अप्रासंगिक’ करार दिया था लेकिन इस सप्ताह उन्होंने कहा कि अब नाटो अप्रासंगिक नहीं है। रूस और सीरियाई राष्ट्रपति बशर-अल असद के मुद्दे पर भी ट्रंप का रूख पूरी तरह पलट चुका है। अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने कांग्रेस को सौंपी अपनी छमाही रिपोर्ट में कहा कि उसने चीन, जर्मनी, जापान, कोरिया, स्विट्जरलैंड और ताइवान को मुद्रा विनिमय दर के मामले में ‘निगरानी सूची’ वाले देशों में डाला है। चीन को मुद्रा दर में हेरफरे करने वाला देश घोषित नहीं करने के इस आधिकारिक कदम की उम्मीद पहले से ही की जा रही थी क्योंकि इस सप्ताह की शुरूआत में ट्रंप ने ऐसा कहा था। मंत्रालय ने कहा कि चीन और जर्मनी दोनों को ही अमेरिका के साथ व्यापार में उनकी भारी अधिशेष मात्रा को कम करने के लिए अधिक प्रयास करने चाहिए।

आयकर विभाग का ‘स्वच्छ धन अभियान’ का दूसरा चरण, 60 हजार लोग जांच के घेरे में

$
0
0
it-swach-dhan-abhiyaan-60-in-servilance
नयी दिल्ली, 14 अप्रैल, आयकर विभाग ने नोटबंदी के बाद कालेधन का पता लगाने के लिए आज ‘स्वच्छ धन अभियान’ का दूसरा चरण शुरू किया जिसके तहत 60 हजार लोगों की जांच की जाएगी। नोटबंदी के बाद कालेधन का पता लगाने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है। कंेद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड :सीबीडीटी: ने कहा कि अगले चरण के अभियान के तहत जिस श्रेणी के लोगांे की विस्तृत जांच की जाएगी उनमें ऐसे उद्यमी हैं जो नकद बिक्री को नकद जमा का स्रोत बता रहे हैं। इस श्रेणी में पेट्रोल पंप और अन्य आवश्यक सेवाएं मसलन अस्पताल आदि आते हैं। इसके अलावा आयकर विभाग उन सरकारी या सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमांे के कर्मचारियांे की भी जांच करेगा जिन्हांेने बड़ी राशि जमा कराई है, या फिर ऐसे लोग जिन्हांेने उंचे मूल्य की खरीद की है, ऐसे लोग जिन्हांेने छद्म कंपनियांे के जरिये धनशोधन किया है या फिर जिन्हांेने पहले चरण में कर अधिकारियों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ताजा अभियान तक पहचाने गए मामलों में जमा की कोई सीमा नहीं है। सभी संदिग्ध मामलांे को इसमें शामिल किया गया है। अधिकारी ने कहा कि ताजा अभियान में जिन जमाओं की जांच की जा रही है वे निश्चित रूप से उंचे मूल्य के हैं। अधिकारी ने बताया कि इन 60,000 लोगों से शुरआती संपर्क ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। अभियान के तहत कर अधिकारी छानबीन और सर्वे करंेगे और आयकरदाता से दस्तावेजांे की भी मांग करंेगे। पहले चरण के 31 जनवरी को शुरू होकर 15 फरवरी को समाप्त अभियान के दौरान नकद जमा की सीमा पांच लाख रपये या अधिक रखी गई थी।

बीसीसीआई की लाभार्थी महिला क्रिकेटरों में एडुल्जी भी शामिल

$
0
0
diana-edulji-get-bcci-benefit
नयी दिल्ली, 15 अप्रैल, प्रशासकों की समिति : सीओए : की सदस्या और पूर्व भारतीय कप्तान डायना एडुल्जी देश की महिला क्रिकेटरों के लिये इस साल शुरू किये गये एकमुश्त अनुग्रह राशि पाने की सीधे लाभार्थी बन गयी हैं। पूर्व भारतीय महिला खिलाड़ियों को उनके अंतरराष्ट्रीय मैचों के आधार पर 15 लाख रूपये से लेकर 25 लाख रूपये तक की अनुग्रह राशि मिलेगी। एडुल्जी ने 20 टेस्ट और 24 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और वह इस लाभ को हासिल करने की हकदार है। उन्होंने सीओए सदस्य बनने के बाद यह लाभ मिला है। एडुल्जी ने सीओए की उस बैठक में हिस्सा नहीं लिया था जिसमें महिला क्रिकेटरों को आर्थिक लाभ देने पर चर्चा हुई थी। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने एडुल्जी के पक्ष में कहा, ‘‘सीओए की बैठक के विवरण में भी यह दिया गया है कि डायना एडुल्जी ने महिला क्रिकेटरों पर चर्चा के दौरान खुद को अलग रखा था ताकि हितों के टकराव का मामला नहीं बने। ’’ लेकिन जिस तरह से लाभार्थियों के लिये अनुग्रह राशि तय की गयी और बीसीसीआई की आम सभा में रखे बिना इसे पारित करने को लेकर सवाल उठने लगे हैं। बीसीसीआई के एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर उन्हें : एडुल्जी : को लाभ मिलना चाहिए लेकिन वह उस समिति की सदस्य है जिसने फैसला किया। ’’ बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान विभिन्न मैदानों पर पूर्व महिला खिलाड़ियों को सम्मानित करना भी शुरू कर दिया है। खिलाड़ियों को टोकन चैक दिये जा रहे हैं और धनराशि उनके बैंक खातों में जमा की जा सकती है।

Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images