Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live

उ.कोरियाई परीक्षण उकसावे वाला : अमेरिका

0
0
us-national-security-adviser-says-north-korea-missile-test-provocative
वाशिंगटन, 16 अप्रैल, अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एच आर मैकमास्टर ने आज उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण को उकसावे वाला बताते हुए कहा कि चीन समेत अन्य सहयोगी देशों के साथ हम विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। श्री मैकमास्टर ने एक कार्यक्रम में कहा 'उत्तर कोरिया की ओर से यह नवीनतम मिसाइल परीक्षण सिर्फ उत्तेजक और अस्थिर और धमकी के रूप में है। 'उन्होंने कहा कि चीनी नेतृत्व समेत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब सहमति बनी है कि ऐसी स्थिति आगे और नहीं जारी रहने नहीं दिया जाएगा।


ट्रंप की आक्रामक नीतियों से सोने-चांदी में जबरदस्त उछाल

0
0
trump-policy-hike-gold-silver
नयी दिल्ली 16 अप्रैल, सीरिया को लेकर रूस के साथ नये सिरे से संबंधों में तनाव आने और उत्तर कोरिया के साथ संभावित युद्ध की स्थिति बनने से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में दोनों कीमती धातुओं में बीते सप्ताह जबरदस्त तेजी रही। वैश्विक तेजी के दम पर समीक्षाधीन सप्ताह में दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 650 रुपये चमककर 29,900 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसी तरह चांदी भी 1,250 रुपये की छलांग लगाकर 43,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बोली गयी। हालांकि, चांदी में इससे पिछले सप्ताह 900 रुपये की भारी साप्ताहिक गिरावट रही थी। लंदन से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर बीते सप्ताह के मुकाबले 34.10 डॉलर की अप्रत्याशित बढ़त के साथ सप्ताहांत पर 1,287.85 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इसमें इससे पिछले सप्ताह मात्र 4.85 डॉलर की तेजी दर्ज की गयी थी। इसी तर्ज पर अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 34 डॉलर चमककर 1,290.1 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। इसमें इससे पिछले सप्ताह 4.50 डॉलर की बढ़त रही थी। भू राजनैतिक स्थतियों काे लेकर बनी निवेशकों की नकारात्मक धारणा से सफेद धातु में भी जबरदस्त तेजी देखी गयी। विदेशी बाजार में चांदी ने 0.56 डॉलर की छलांग लगायी और शुक्रवार को बाजार बंद होने पर 18.51 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी। सप्ताहांत पर अंतरराष्ट्रीय बाजार बंद होने से पहले भले ही सोना पांच माह के उच्चतम स्तर से लुढ़क गया लेकिन इसकी साप्ताहिक बढ़त ने पिछले नौ माह से अधिक के रिकॉर्ड तोड़ दिये। उत्तर कोरिया और सीरिया को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियाें ने दोनों कीमती धातुओं को निवेशकों के लिए पसंदीदा बना दिया है। विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका द्वारा रूस पर सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद को जहरीली गैस हमले के आरोप से बचाने का प्रयास करने का आरोप लगाने से रूस के साथ नये सिरे से संबंधों में तनाव आने और उत्तर कोरिया के साथ संभावित युद्ध की स्थिति बनने से सोने को अप्रत्याशित बल मिल रहा है। इसके अलावा मजबूत डॉलर को अमेरिकी की अर्थव्यवस्था के लिए खतरनाक बताने वाले श्री ट्रंप के बयान से डॉलर भी मुंह के बल गिरा है, जिससे पीली धातु और आकर्षक बन गयी है। लगातार तीन सप्ताह की तेजी में रहे डॉलर में बीते सप्ताह गिरावट दर्ज की गयी है।

सोनाक्षी के नृत्य के मुरीद हैं ऋतिक

0
0
hritik-fan-sonakshi-sinha-dance
मुंबई 16 अप्रैल, बॉलीवुड के माचो मैन ऋतिक रोशन जानी-मानी अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के नृत्य के मुरीद हैं। ऋतिक हाल ही में डांस रियलिटी शो 'नच बलिये'के सेट पर पहुंचे। ऋतिक वहां सोनाक्षी से मिलकर काफी खुश हुए। उन्होंने बताया कि वह सोनाक्षी सिन्हा के बहुत बड़े प्रशंसक है। ऋतिक ने बताया, “दबंग देखने के बाद मुझे लगा कि सोनाक्षी इंडस्ट्री की बेहतरीन डांसर में से एक है। मैंने उनकी सभी फिल्में देखी है। अपने हर चरित्र को वह बहुत दिल से निभाती है। मैं वैसे किसी का ऑटोग्राफ नहीं लेता हूं लेकिन आज मैं उनका एक्सक्लूसिव ऑटोग्राफ लेना चाहूंगा, क्योंकि अभिनय और नृत्य में ये एक प्ररेणा है। 

गोपीचंद की बेटी गायत्री ने जू. ग्रां प्री में जीता खिताब

0
0
gopichand-daughter-won-junior
नयी दिल्ली, 16 अप्रैल, राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद की बेटी गायत्री सहित तीन भारतीय खिलाड़ियों समिया इमाद फारूकी और कविप्रिया सेलवम ने रविवार को जकार्ता में अंतरराष्ट्रीय जूनियर ग्रां प्री में पोडियम पर अपनी धाक जमाते हुये अंडर-15 वर्ग के तीनों पदक भारत की झोली में डाल दिये। भारत के लिये रविवार को दिन शटलरों के लिये खास प्रभावशाली रहा जहां बी साई प्रणीत ने हमवतन किदाम्बी श्रीकांत को हराकर सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज का खिताब अपने नाम किया तो दूसरी ओर जकार्ता में अंतरराष्ट्रीय जूनियर टूर्नामेंट में गोपीचंद की बेटी गायत्री ने अंडर-15 वर्ग में लड़कियों का एकल खिताब अपने नाम किया। गायत्री ने हमवतन सामिया को 56 मिनट में 21-11, 18-21, 21-16 से हराकर खिताब जीता जबकि कविप्रिया को इस वर्ग का कांस्य मिला। गायत्री ने युगल में सामिया के साथ जोड़ी बनाई और इंडोनेशिया की कैली लारिसा और शेलेंड्री वोएला को मात्र 28 मिनट में 21-17, 21-15 से हराकर इस वर्ग का युगल खिताब जीता। वहीं युगल का कांस्य कविप्रिया और मेघना रेड्डी ने भारत को दिलाकर जूनियर चैंपियनशिप में भारतीय शटलरों का वर्चस्व कायम रखा। दिलचस्प है कि रियो ओलंपिक की रजत विजेता पीवी सिंधू के कोच गोपीचंद की अकादमी में ही ये सभी खिलाड़ी खेलती हैं। यह पहली बार है जब गोपीचंद की अकादमी से अंडर-15 वर्ग के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिये भेजा गया है। 

धनबाद का सिंह मेंशन हत्याओं के भंवर में

0
0
dhanbad-singh-mension
धनबाद 16 अप्रैल, झारखंड में धनबाद के पूर्व उप महापौर नीरज सिंह हत्याकांड के बाद एक बार फिर चर्चा में आया राजनीतिक रसूख रखने वाला 'सिंह मेंशन'आज पूरी तरह से हत्याओं के भंवर में फंस चुका है।  झारखंड से लेकर उत्तर प्रदेश के बलिया तक हुकूमत चलाने वाले झरिया के पूर्व विधायक एवं कोयला नगरी में दबंगई का पर्याय कहे जने वाले कर्मचारी यूनियन जनता मजदूर संघ के संस्थापक सूर्यदेव सिंह के आवास सिंह मेंशन के सभी प्रमुख सदस्य आज किसी न किसी दिग्गज की हत्या के आरोप में या तो फरार हैं या सलाखों के पीछे हैं। राजनीतिक दबदबे का पर्याय कहे जाने वाले सिंह मेंशन परिवार पर कोयले की काली कमाई, वर्चस्व की लड़ाई, मजदूर राजनीति को लेकर हुई हत्याओं और अभी हाल ही में पूर्व उप महापौर, कांग्रेस नेता एवं इसी परिवार के सदस्य नीरज सिंह की हत्या का शनि पूरी तरह से हावी हो चुका है। साठ के दशक में बलिया से धनबाद आए सूर्यदेव सिंह ने बड़ी तेजी से कोयलांचल में न सिर्फ अपना पैर जमाया बल्कि उनका आशियाना सिंह मेंशन धनबाद की पहचान बन गया। विधायक जी के नाम से प्रख्यात सूर्यदेव सिंह वर्ष 1977 में पहली बार झरिया विधानसभा क्षेत्र के चुनावी अखाड़े में उतरे और विजयी भी रहे। वर्ष 1991 में हृदय गति रुक जाने से उनका देहांत हो गया लेकिन तब तक वह लगातार विधायक रहे। सूर्यदेव सिंह के निधन के बाद झरिया विधानसभा सीट सिंह मेंशन के हाथ से निकल चुका था लेकिन वर्ष 2000 में श्री सिंह के छोटे भाई बच्चा सिंह ने जीत हासिल कर पुन: झरिया सीट पर सिंह मेंशन का कब्जा कामय किया। इसके बाद सूर्यदेव सिंह की पत्नी कुंती सिंह इसी सीट से दो बार विधायक रहीं फिर उनका बेटा संजीव सिंह वर्ष 2014 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की टिकट पर चुनाव जीतकर झरिया सीट पर सिंह मेंशन का दबदबा बरकरार रखने में कामयाब हुआ। बलिया से भी सूर्यदेव सिंह के छोटे भाई विक्रमा सिंह विधायक रहे तो रामाधीर सिंह वर्ष 2006 में बलिया जिला परिषद के अध्यक्ष चुने गए। रामाधीर की बहु अभी भी बलिया से जिला परिषद की सदस्य हैं। मजदूर राजनीति में गहरी पैठ रखने वाला संजीव सिंह वर्ष 2011 में कोल इंडिया की स्टैंडिंग कमिटी का सबसे कम उम्र का सदस्य बना।

             
इस दौरान राजनीति की बुलंदियों पर चढ़ता सिंह मेंशन गैंगवार की आंच में भी झुलसता रहा है। कभी मजदूर नेता बी. पी. सिन्हा की हत्या तो कभी एस. के. राय और एस. पी. राय के साथ भिड़ंत। दो सगे भाइयों सकलदेव सिंह और विनोद सिंह की दिनदहाड़े नृशंस हत्या को लेकर सिंह मेंशन विवादों में रहा है। कोयला व्यवसायी संजय सिंह, प्रमोद सिंह, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता राजू यादव, कांग्रेस नेता और कोयला टाइकून सुरेश सिंह और अब पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या का दंश भी सिंह मेंशन झेल रहा है। यह सभी हाई प्रोफाइल हत्याएं सार्वजनिक स्थलों पर की गई। कोयला कारोबार एवं राजनीति में प्रतिद्वंद्वियों का सफाया करने के आरोपों से घिरा सिंह मेंशन आज अपने ही परिवार के सदस्य नीरज सिंह की हत्या के भंवर में फंस गया है। धनबाद के कतरास क्षेत्र में वर्ष 1998 में कोयला व्यापारी विनोद सिंह और एक साल बाद वर्ष 1999 में विनोद सिंह के बड़े भाई सकलदेव सिंह की भी दिनदहाड़े हीरक रोड पर हत्या कर दी गयी थी। इन हत्याओं में सिंह मेंशन के सदस्यों का नाम आया था। वर्तमान में सूर्यदेव सिंह के छोटे भाई रामाधीर सिंह विनोद हत्याकांड मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे हैं। सरायढेला में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नेता मणीन्द्र मण्डल की हत्या से सुर्खियो में आये सूर्यदेव सिंह के बड़े बेटे राजीव रंजन सिंह वर्ष 2003 में प्रमोद हत्याकांड के बाद से लापता है। ब्रजेश सिंह पर राजीव की हत्या करा देने का आरोप है।

कोयला कारोबार से लेकर झरिया विधानसभा चुनाव तक में सिंह मेंशन को कड़ी टक्कर देने वाले सुरेश सिंह की हत्या वर्ष 2011 में एक शादी समारोह के दौरान कर दी गई। सिंह मेंशन के राजनीतिक दबदबे का पता सुरेश हत्याकांड से चल जाता है कि हत्या के बाद से फरार चल रहे रमाधार सिंह के पुत्र और हत्या के मुख्य अभियुक्त शशि सिंह की शादी भी हुई, वह पिता भी बना और उसकी पत्नी बलिया में जिला परिषद की सदस्य भी चुनी गई लेकिन शशि सिंह की आज तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी और अब अदालत ने भी उसे भगोड़ा घोषित कर दिया। हत्याओं का यह सिलसिला थमा नहीं। सरायढेला में 21 मार्च 2017 को नीरज सिंह सहित चार लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड का साजिश रचने के आरोप में विधायक संजीव सिंह 11 अप्रैल को जेल भेज दिए गए। इस हत्याकांड में संजीव सिंह का भाई मनीष भी नामजद अभियुक्त है। इस हत्याकांड के पीछे पिछली विधान सभा चुनाव में नीरज के अपने चचेरे भाई संजीव सिंह के खिलाफ कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने तथा सिंह मेंशन की ट्रेड यूनियन जनता मजदूर संघ पर कब्जा करने को लेकर नीरज और संजीव के बीच चल रहे विवाद को प्रमुख कारण माना जा रहा है। ताकतवर सिंह मेंशन के पुरुष सदस्यों पर खून के छींटे पड़ चुके हैं। विधायक, मेयर, जिला परिषद, अध्यक्ष और नगर निगम सदस्य देने वाले इस घराने के लोग हत्या जैसे संगीन जुर्म में कानून के चंगुल में जकड़े हुए हैं।

सुशील मोदी ने लालू के अवैध मॉल निर्माण को रोके जाने की मांग की

0
0
sushil-modi-demand-stop-lalu-mall
पटना 16 अप्रैल, बिहार भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) विधान मंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज राज्य पर्यावरण प्राधिकार के अध्यक्ष से राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के सात सौ करोड़ के मॉल के अवैध निर्माण को तत्काल रोकने के साथ ही उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का आग्रह किया है । श्री मोदी ने यहां इस सिलसिले में प्राधिकार के अध्यक्ष को भेजे पत्र की प्रति मीडिया में जारी की । पत्र में उन्होंने कहा कि रेलवे के झारखंड के रांची और ओडीशा के पूरी के दो होटलों के एवज में हर्ष कोचर से बेनामी लिखवाई गई 200 करोड़ की दो एकड़ जमीन पर पटना में राजद अध्यक्ष श्री यादव का बिहार के सबसे बड़ा मॉल का निर्माण पिछले एक वर्ष से राज्य पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकार की अनुमति लिए बिना कराया जा रहा है। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के प्रावधानों का उल्लंघन है। इस संबंध में उन्होंने प्राधिकार के अध्यक्ष को पत्र लिख कर तत्काल निर्माण कार्य रोकवाने एवं श्री यादव के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। 


श्री मोदी ने कहा कि प्रावधान है कि 20 हजार वर्ग मीटर से अधिक का कोई निर्माण कार्य प्राधिकार की अनुमति के बिना नहीं कराया जा सकता है लेकिन जून, 2016 से श्री यादव की 200 करोड़ की दो एकड़ बेनामी जमीन पर उनकी ही पार्टी राजद के सुरसंड से विधायक अबु दोजाना की कम्पनी नियमों का उल्लंघन कर निर्माण कार्य करा रही है । उन्होंने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर किसी भी अधिकारी में राजद अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं है। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जबकि इसके पहले प्राधिकार की अनुमति लेना आवश्यक था । पहले प्राधिकार की अनुमति नहीं लिए जाने के कारण ही इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान शेखपुरा पटना , पावापुरी मेडिल कॉलेज भवन और गया में प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान के निर्माण के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। श्री मोदी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार गिरने के डर से मुख्यमंत्री श्री कुमार कार्रवाई कर मॉल के निर्माण कार्य को बंद कराने की हिम्मत नहीं दिखा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्राधिकार तत्काल श्री यादव के 700 करोड़ के मॉल के अवैध निर्माण को रोकवाएं और आपराधिक मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दें। 

बिहार : 21 अप्रैल को अधिवक्ता नये विधेयक का राष्ट्रव्यापी विरोध करेंगे

0
0
lawyers-will-protest-at-21st-in-patna
पटना 16 अप्रैल, विधि आयोग की अनुसंशा पर तैयार एडवोकेट संशोधन विधेयक 2017 को काला विधेयक बताते हुए अधिवक्ताओं ने 21 अप्रैल को राष्ट्रव्यापी विरोध किये जाने की घोषणा की है । बार कॉसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने आज यहां बिहार के 130 से अधिक विभिन्न अधिवक्ता संगठनों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रस्तावित एडवोकेट संशोधन विधेयक 2017 के विरोध में देश में 21 अप्रैल को न्यायालयों के समक्ष अधिवक्ता भोजनावकाश के बाद एकत्रित होकर प्रस्तावित विधेयक की प्रतियां जलायेंगे । उन्होंने कहा कि संबंधित राज्यपाल और जिलाधिकारियों के माध्यम से अधिवक्ता केन्द्र सरकार को ज्ञापन देकर इसे वापस लेने का अनुरोध करेंगे । श्री मिश्रा ने प्रस्तावित विधेयक को काला विधेयक बताते हुए कहा कि इससे बार कॉसिल में चुने गये प्रतिनिधियों की संख्या कम होगी और उच्च न्यायालय तथा उच्चतम न्यायालय प्रशासन को इसके लिये प्रतिनिधियों को नामित किये जाने का अधिकार मिलेगा । ऐसे प्रतिनिधियों में 50 प्रतिशत उन क्षेत्रों से होंगे जिन्हें विधिक पेशा से कोई लेना -देना नहीं होगा ।उन्होंने कहा कि चिकित्सा , प्रबंधन , लेखा और समाज विज्ञान क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधियों को नामित किया जायेगा जिससे बार कॉसिल के स्वतंत्रता और स्वायत्ता पर खतरा उत्पन्न होगा । बार कॉसिल के अध्यक्ष ने कहा कि 21 अप्रैल को विरोध के बाद भी केन्द्र सरकार प्रस्तावित विधेयक को वापस लेने का निर्णय नहीं लेती है तो 02 मई को बार कॉसिल के सदस्य और बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि पटियाला हाउस कोर्ट से प्रतिरोध मार्च निकालेंगे । उन्होंने कहा कि इसके बाद उसी दिन पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में एक बैठक कर आगे की रणनीति तय की जायेगी । 

दरभंगा : दो गुटों के बीच झड़प , पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल

0
0
darbhanga-skirmish-during-shobhayatra-rocking-fiercely-on-two-sides-dm-sp-took-the-lead
दरभंगा , 16 अप्रैल, बिहार में दरभंगा जिले के बहेड़ा थाना के हाविभौआर गांव में शोभायात्रा निकालने को लेकर दो गुटों में शनिवार से जारी तनाव के बाद आज पथराव की घटना में पुलिस उपाधीक्षक समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के हाविभौआर गांव में पिछले नौ दिनों से चल रहे नवाह संकीर्तन के समापन पर शनिवार देर शाम विसर्जन जुलूस निकाला गया था लेकिन दूसरे गुट के लोगों को जुलूस के मार्ग को लेकर आपत्ति थी । इसी को लेकर दोनों गुटों के बीच झड़प में दस से अधिक लोग घायल हो गये थे । हालांकि पुलिस के वरीय अधिकारियों ने तत्काल मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित कर लिया था।  सूत्रों ने बताया कि मामले को लेकर आज सुबह दोनों पक्षों को वार्ता के लिये आमंत्रित किया गया था लेकिन इसी बीच एक गुट के लोगों ने नारेबाजी करते हुए विवादित मार्ग से एक बार फिर जुलूस को निकाल दिया । पुलिस उपाधीक्षक अंजनी कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने भीड़ को रोकने का प्रयास किया तो उग्र भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। पथराव की घटना में श्री कुमार समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गये । सूत्रों ने बताया कि उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिये पुलिस ने पहले आंसू गैस के गोले छोड़े और फिर लाठीचार्ज किया । इस सिलसिले में पुलिस ने अब तक बीस से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है । इस बीच जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह , वरीय पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह समेत पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर कैम्प कर रहे हैं । जिलाधिकारी ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है । वहीं, दूसरी तरफ पूरे मामले को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने बहेड़ा के थाना प्रभारी को लाईन हाजिर होने का आदेश दिया है । थाना प्रभारी पर गैर लाइसेंसी जुलूस निकालने देने एवं जुलूस को नियंत्रित नहीं कर पाने का आरोप है । 


आरक्षण का विरोध ही भाजपा का वास्तविक चरित्र : जदयू

0
0
bjp-against-reservation-jdu
पटना 16 अप्रैल, जनता दल यूनाईटेड (जदयू) ने उत्तर प्रदेश के निजी तकनीकी शिक्षक संस्थानों में पिछड़े वर्ग के आरक्षण को खत्म करने के योगी सरकार के निर्णय की आलोचना करते हुए आज कहा कि इस फैसले से आरक्षण को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का वास्तविक चरित्र उजागर हो गया है। जदयू प्रवक्ता अरविन्द निषाद ने यहां कहा कि भाजपा का चरित्र ही आरक्षण विरोध का रहा है। उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित योगी सरकार ने निजी तकनीकी शिक्षण संस्थानों में पिछड़े वर्गों का आरक्षण समाप्त करने की घोषण की है। इस निर्णय से भाजपा का वास्तविक चरित्र उजागर हो गया है। वर्ष 1977 में जननायक कर्पूरी ठाकुर की सरकार ने बिहार में पिछड़ों के लिए आरक्षण की व्यवस्था की, लेकिन सरकार में शामिल जनसंघ ने कर्पूरी सरकार को गिराकर आरक्षण की धारा को कमजोर करने का प्रयास किया। मंडल आंदोलन के उभार से केन्द्र में वी.पी. सिंह के नेतृत्व में केन्द्र में सरकार बनी। तत्कालीन प्रधानमंत्री ने पिछड़ों के आरक्षण के लिए मंडल आयोग की अनुसंशाओं को लागू करते हुए पिछड़ों को आरक्षण दिया जिसके परिणामस्वरुप भाजपा ने केन्द्र से समर्थन वापस लेकर सरकार को अस्थिर कर दिया। श्री निषाद ने कहा कि नीतीश कुमार और पूर्ववर्ती राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की सरकारों ने पिछले तीन दशक में पिछड़े/अतिपिछड़े वर्ग को राज्य के सरकारी नौकरी, तकनीकी शिक्षण संस्थान, पंचायती राज संस्था, पैक्स चुनाव, विभिन्न विभागों की बहाली में पिछड़े वर्गों को सभी स्तर पर आरक्षण देकर राज्य सरकार ने आरक्षण के विशेष अवसर के सिद्वांत को प्रतिपादित किया है। 

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी कल स्वतंत्रता सेनानियों को करेंगे सम्मानित

0
0
tomorow-president-will-award-freedom-fighter-patna
पटना, 16 अप्रैल, महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह के मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सोमवार को बिहार समेत देशभर के स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करेंगे। राजधानी पटना में आयोजित भव्य समारोह में देश के विभिन्न हिस्सों से यहां पहुंचे स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान किया जायेगा । इस अवसर पर बिहार से 550 स्वतंत्रता सेनानियों के अलावा देश के विभिन्न राज्यों के 264 सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। राष्ट्रपति श्री मुखर्जी करीब15 स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करेंगे। वहीं , कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी कुछ सेनानियों को सम्मानित करेंगे।


बिहार सरकार ने राजधानी पटना के श्रीकृष्ण स्मारक भवन में आयोजित चंपारण सत्याग्रह समारोह को लेकर व्यापक तैयारियां की गयी है। स्वतंत्रता सेनानियों की मुफ़्त यात्रा की व्यवस्था करने के अलावा, राज्य सरकार विभिन्न होटलों में उनके ठहरने की व्यवस्था की है। स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किये जाने से पूर्व ही राज्य सरकार ने चंपारण के ऐतिहासिक क्षणों को पुनर्जीवित करने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन कर चुकी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में महात्मा गांधी के संदेश को पूरे बिहार में फैलाने के लिए ऑडियो विजुअल तकनीक से लैस अत्याधुनिक 'गांधी रथ'को रवाना किया है जो पूरे एक माह तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में जाकर लोगों को चंपारण सत्याग्रह से जुड़ी ऐतिहासिक तथ्यों की जानकारी देगा। इससे पहले, 10-11 अप्रैल को राजधानी पटना में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया था जिसमें महात्मा गांधी के पोते गोपाल कृष्ण गांधी, पोती तारा गांधी , जानी मानी सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर सहित अन्य प्रमुख व्यक्तियों ने शिरकत की थी। पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से  महात्मा गांधी के साथ जुड़े महत्वपूर्ण स्थानों को जोड़कर राज्य सरकार "गांधी सर्किट"विकसित करने के प्रयास भी कर रही है।

जरुरत पड़ने पर आेपिनंग भी करूंगा: रोहित

0
0
can-open-rohit-sharma
मुंबई, 16 अप्रैल, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि टीम के हित के लिये अगर उन्हें ओपनिंग करना पड़े तो वह इसके लिये भी तैयार हैं। रोहित ने गुजरात लायंस के खिलाफ मिली जीत के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,“ मुझे पारी की शुरुआत करना अच्छा लगता है। लेकिन आपको टीम के हित के बारे में सोचना होता हैं और मैच जीतने के लिये आपको संतुलन बनाने की जरूरत पड़ती है। मेरे चौथे या तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने से टीम को सही संतुलन मिलता है।” मुंबई के कप्तान रोहित भारतीय टीम में वनडे और ट्वंटी-20 में ओपनिंग करते हैं लेकिन आईपीएल में वह मुंबई इंडियंस के लिये चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने गुजरात के खिलाफ नंबर चार पर आकर 40 रन की मैच विजयी पारी खेली। उन्होंने कहा,“ गत वर्ष हमें ऐसे बल्लेबाज की कमी महसूस हुई जो आखिर तक बल्लेबाजी करे। ऐसा नहीं हो रहा था और हम मैच का सही अंत नहीं कर पा रहे थे। मैं टीम की जरूरत के हिसाब से हर भूमिका निभाने के लिए तैयार हूं। मैं भी पारी की शुरुआत कर सकता हूं और मेरे लिए यह विकल्प खुले हुये हैं। लेकिन इस समय तीन और चार नंबर पर बल्लेबाजी के लिहाज से मेरे लिये सर्वश्रेष्ठ नंबर हैं।” मुंबई इंडियंस में नंबर तीन पर नीतीश राणा इस समय शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। राणा ने अब तक 53, 11, 45, 50 और 45 रन बनाये हैं और उनके पास अभी ओरेंज कैप है। रोहित ने कहा,“ मैं बल्लेबाजी क्रम में अभी कोई बदलाव नहीं करना चाहता हूं क्योंकि अभी एक बेहतरीन बल्लेबाज राणा नंबर तीन पर खेल रहे हैं। उनके पास ओरेंज कैप है। वह खुलकर अपना शॉट खेलते हैं और गेंदबाजों पर हावी रहता है। यह उनके लिए सही बल्लेबाजी क्रम हैं।” 

जाधव मामले में संयुक्त राष्ट्र को डोजियर सौंपेगा पाकिस्तान

0
0
pakistan-will-hand-over-dojier-in-kulbhushan-jadhav-issue-to-un
नयी दिल्ली/इस्लामाबाद, 16 अप्रैल, पाकिस्तान, सैन्य अदालत की ओर से भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव के खिलाफ फांसी की सजा के लिए लगाये गये आरोपों का नया डोजियर संयुक्त राष्ट्र (संरा) और विदेशी राजनयिकों को सौंपने की तैयारी में है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने यहां पत्रकारों से कहा ''हमने विदेश मंत्रालय से आरोप पत्र के साथ फैसले की की एक प्रमाणित प्रति की मांग की है लेकिन उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।''पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावले ने पाकिस्तान की विदेश सचिव तहमिना जंजुआ से शुक्रवार को मुलाकात कर जाधव पर लगाए गए आरोपों और सजा की प्रमाणित प्रतिलिपि मांगी थी। रिपोर्टों के अनुसार नये डोजियर को श्री जाधव के कुबूलनामे और सैन्य अदालत में दिये गए बयानों के आधार पर तैयार किया जा रहा है। रिपोर्टों के अनुसार श्री जाधव को ईरान से अगवा पाकिस्तानी एजेंसियों ने अगवा किया था जहां वह व्यावसाय के सिलसिले में गया था लेकिन पाकिस्तान का दावा है कि उसने श्री जाधव को बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया है। भारत की ओर से श्री जाधव की सजा का विरोध किया गया है तथा कहा गया है कि अगर उसे फांसी दी जाती है तो उसे हत्या माना जाएगा। 

लिंगराज मंदिर में प्रधानमंत्री ने की पूजा

0
0
modi-pray-in-lingraj-temple
भुवनेश्वर, 16 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां स्थित लिंगराज मंदिर में पूजा अर्चना की और 11वीं शताब्दी के इस शिव मंदिर के बाहर अभिवादन कर रहे उत्साही लोगों को गर्मजोशी भरी प्रतिक्रिया दी। मोदी जैसे ही मंदिर पहुंचे, बाहर मौजूद लोगों ने उनका अभिवादन किया। लोग उनकी एक झलक पाने के लिए अपने अपने मकानों की छतों पर भी खड़े थे। प्रधानमंत्री ने लोगों की ओर देख कर हाथ हिलाया। इसके बाद भाजपा नेता और पुजारी उन्हें मंदिर के अंदर ले गए। प्रधानमंत्री के साथ अंदर गए एक पुजारी ने बताया कि मंदिर के अंदर मोदी करीब 25 मिनट रहे। उन्होंने कड़ी सुरक्षा के बीच पूजा की और भगवान लिंगराज को फूल, बेल पत्र, दूध, नारियल पानी तथा मिठाइयां अर्पित कीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मंदिर परिसर को देखा और पार्वती देवी सहित अन्य देवी देवताओं की पूजा की। प्रधानमंत्री ने मंदिर के सेवायतों से भी बात की और मंदिर से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में पूछताछ की। एक सेवायत ने बताया कि प्रधानमंत्री को मंदिर के इतिहास, परंपराओं और वास्तु के बारे में बताया गया। प्रधानमंत्री ने मंदिर परिसर को साफ सुथरा रखे जाने तथा हर ओर ‘स्वच्छता’ सुनिश्चित करने पर जोर दिया। कुछ सेवायत प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी लेते भी देखे गए। एक सेवायत ने बताया ‘‘यह दुर्लभ अवसर था और हम इसे जाने नहीं देना चाहते थे।’’ मंदिर से जाने से पहले प्रधानमंत्री ने वीवीआईपी पुस्तिका में हस्ताक्षर किए। बाहर उत्साहित भीड़ इंतजार कर रही थी। हाथ हिलाते हुए प्रधानमंत्री कुछ दूर तक नंगे पैर चले फिर अवरोधक की ओर बढ़ गए। उत्साहित भीड़ ‘‘मोदी, मोदी’’ चिल्ला रही थी और मोदी भाजपा की कार्यकारिणी बैठक के दूसरे दिन की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए जनता मैदान की ओर बढ़ गए।

लालू ने भ्रष्टाचार के आरोपों को खारिज किया

0
0
lalu-refuse-corruption-charges
पटना, 16 अप्रैल, राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने अपने परिवार के सदस्यों द्वारा गलत ढंग से जमीन लिखवा लेने के वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी के आरोप को आज खारिज करते हुए कहा कि वह उनकी बातों का नोटिस नहीं लेते। बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी लगातार लालू और उनके परिवार के सदस्यों पर नामभर की कंपनियों के जरिए दूसरों की जमीन अपने नाम करवा लेने के आरोप लगा रहे हैं । आरोपों की जद में पटना के पॉश इलाके सगुना मोड़ के पास दो एकड़ के भूखंड पर बिहार का सबसे बड़ा निर्माणाधीन मॉल भी शामिल है। अपने बड़े पुत्र और बिहार के स्वास्थ्य, वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव के 28वें जन्मदिन के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए लालू ने कहा कि सुशील मोदी को बिहार भाजपा में किनारे कर दिया गया है। अब वह सीन से बाहर हैं और मेरी छवि धूमिल करने के लिए जनता के बीच भ्रम पैदा करते रहते हैं। लालू ने सुशील को ‘मुकदमेबाज’ की संज्ञा देते हुए कहा कि उनकी आदत दूसरों का चरित्रहनन करना तथा मुकदमा करना है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने हाल ही में बिंदुवार जवाब दिया है और अब उनकी घिग्घी बंधी हुई है और बोलती बंद हो गयी है। वहीं सुशील ने आज फिर लालू पर अपना प्रहार जारी रखते हुए आरोप लगाया कि रेलवे के रांची और पुरी के दो होटलों के एवज में हर्ष कोचर से बेनामी लिखवाई गई करोड़ों रपये की दो एकड़ जमीन पर लालू प्रसाद के बिहार के सबसे बड़ा मॉल का निर्माण पिछले एक साल से राज्य पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकार की अनुमति लिए बिना कराया जा रहा है। यह पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के प्रावधानों के उल्लंघन है।

एम्बी वैली की नीलामी का सुप्रीम कोर्ट का आदेश

0
0
amby-vally-nilam
नयी दिल्ली, 17 अप्रैल, उच्चतम न्यायालय ने सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय को करारा झटका देते हुए एम्बी वैली सिटी को नीलाम करने का आज आदेश दिया । न्यायालय ने बम्बई उच्च न्यायालय के नीलामी अधिकारी को नीलामी प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया। साथ ही सहारा प्रमुख को 28 अप्रैल को अदालत के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का आदेश भी दिया । न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति ए के सिकरी की पीठ ने सहारा समूह को निर्देश दिया है कि वह एम्बी वैली सिटी से संबंधित सभी जरूरी जानकारी 48 घंटे के भीतर उपलब्ध कराये । न्यायालय ने भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड और बम्बई उच्च न्यायालय के अधिकारियों को निर्देश दिया कि आवश्यक दस्तावेज मिलने के बाद वे नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दें । उच्चतम न्यायालय ने गत 21 मार्च को सहारा समूह को आगाह किया था कि यदि उसने वायदे के मुताबिक 17 अप्रैल तक 5,092 करोड़ 60 लाख रुपये जमा नहीं कराये, तो उसकी पुणे की एम्बे वैली की 39,000 करोड़ रुपये मूल्‍य की प्रमुख संपत्ति की नीलामी की जायेगी । पीठ ने न्यूयार्क के प्लाजा होटल में सहारा की हिस्सेदारी 55 करोड़ डॉलर में लेने की इच्छा जताने वाली अंतरराष्ट्रीय रीयल एस्टेट कंपनी को निर्देश दिया है कि वह अपनी सही मंशा दिखाने के लिए शीर्ष अदालत की रजिस्ट्री के बजाय सेबी-सहारा रिफंड खाते में 750 करोड़ रुपये जमा कराये ।


पूर्वोत्तर राज्यों में शहरी मिशनों की समीक्षा के लिए गुवाहाटी में कल बैठक

0
0
meeting-for-north-east-development
नयी दिल्ली.17 अप्रैल, पूर्वोत्तर क्षेत्र के आठ राज्यों में नये शहरी मिशनों की प्रगति की समीक्षा करने के लिए शहरी विकास और आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री वेंकैया नायडू कल गुवाहाटी में बैठक करेंगे। दोनों शहरी मंत्रालयों के सचिव, केन्द्र सरकार द्वारा शुरू किये गये नये शहरी मिशनों के राष्ट्रीय मिशन निदेशक और वरिष्ठ अधिकारी राज्य स्तरीय मिशन निदेशकों और राज्य के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अाज अधिकारी स्तर की समीक्षा के लिए पहले ही गुवाहाटी पहुंच चुके हैं। राज्यों के मुख्यमंत्री तथा शहरी विकास एवं नगर निगम मामलों तथा आवास मंत्री कल श्री नायडू के साथ समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। बैठक में पूर्वाेत्तर राज्यों में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), स्मार्ट सिटी मिशन और स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के कार्यान्वयन की समीक्षा की जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के अंतर्गत पूर्वोत्तर के आठ राज्यों के लिए पिछले दो साल के दौरान शहरी गरीबों के लिए 99 हजार 940 किफायती मकानों के निर्माण को मंजूरी दी गयी है जबकि जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण योजना और राजीव आवास योजना के तहत वर्ष 2004 से 14 के दौरान 31 हजार 778 अावासों के निर्माण को मंजूरी दी गयी थी, जिनमें से इस दौरान केवल बीस हजार 991 मकानों का निर्माण हुआ।

बिहार : तनवीर अख्तर एमएससी के नेतृत्व में सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात।

0
0
meeting-with-nitish
पटना। तनवीर अख्तर एमएससी के नेतृत्व में सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात। फादर प्रेम, सिसिल साह आदि उपस्थित। ईस्टर पर्व की शुभकामनाएं। सीएम ने भी ईसाई समुदाय को ईस्टर की बधाई दी।  ईसा मसीह के दुखभोग खत्म। ईसा मसीह मृतकों में जी उठते हैं। ईस्टर पर्व भी खत्म। चालीसा अवधि में माता कलीसिया द्वारा विवाह करने पर प्रतिबंध समाप्त। अब ईसाइयों का जश्न शुरू हो गया है। चैदह मुकाम की झांकी में येसु मसीह की भूमिका अदा करने वाले विक्टर फ्रांसिस ने कहा कि येसु मसीह मरे नहीं मगर आज भी जीवित हैं। इसका मतलब येसु मसीह चले गये और उनके मार्ग पर चलकर कार्य करने वाले विराजमान होकर कार्य कर रहे हैं। यह सच भी है। तब येसु मसीह बीमारों को चंगा कर देते थे। अब भव्य हाॅस्पीटल खोल दिया गया है। इसके सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से बीमारों को चंगा करने का कार्य बदस्तूर जारी है। येसु मसीह चमत्कार कर रोगग्रस्त को ठीक कर देते थे। अब करिश्माई केन्द्र खोला गया है। रोगग्रस्त पर प्रार्थना के बल पर चमत्कारिक ढंग से ठीक किया जा रहा है। येसु मसीह अनौपचारिक ढंग से लोगों को शिक्षित किया करते थे। अब औपचारिक एवं अनौपचारिक ढंग से शिक्षा दी जा रही है। आलिशान भवनों में शिक्षित की जाती है। माॅटेंसरी, प्राइमरी,हाई,काॅलेज,महाविश्वविघालय,नर्सेंज ट्रेनिंग सेंटर,पारा मेडिकल सेंटर, जूनियर डाॅक्टरों को शिक्षित किया जाता है। ईश मंदिरों में उपदेश देते थे। अब भव्य चर्च निर्माण किया गया है। इसमें लोगों को बैठाकर उपदेश दिया जा रहा है। जल संस्कार दिया ही जा रहा है। पूजा पाठ किया ही जा रहा है। इसका मतलब येसु मसीह का कार्य निरंतर जारी है। येसु मसीह अन्याय के विरूद्ध आवाज बुलंद करते थे। इसी कारण डर समा गया कि हमलोगों के बराबरी कर राजा बन जाएगा। इसी बातों को आधार बनाकर साबित करने का प्रयास किया जाता है कि येसु मसीह जीवित हैं। 


उस समय और इस समय में काफी अन्तर है। उस समय येसु मसीह पेशेवर नहीं थे। अभी पूर्णतः पेशेवर हो गये हैं। बिना पैसे के काम नहीं होता है। पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा ने बाजाप्ता धार्मिक कार्यों को इतिश्री करने के लिए रेट निर्धारित कर दिये हैं। इसी रेट के अनुसार धार्मिक कार्य किया जाता है। भव्य हाॅस्पीटल गरीबों से दूर हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सैम्पल दवाई देकर समाज सेवा किया जा रहा है। अन्याय के विरूद्ध आवाज उठाने वालों को सजा दी जाती है। अगर नौकरी में है तो नौकरी से निकाला। अगर नौकरी में नहीं हैं तो गुगों से पिटाई भी करा दी जाती है। अब तो ईश मंदिर को चन्दालय बना दिया गया है। हर मूर्ति के नीचे दान पेटी लगा दी गयी है। ऐसा प्रतीत होता है कि बिना दान दक्षिणा के काम होने वाला नहीं है।
यह जरूर है कि आवाज उठाने के बाद सुधार किया गया है। 

- स्कूलों में दाखिला के समय में बपतिस्मा प्रमाण-पत्र के अलावे वैकल्पिक प्रमाण -पत्र जन्म तिथि में मान्य है। अस्पताल,नगर निगम और शपथ पत्र दिये जा सकते हैं। 
- मिशनरी स्कूलों में ईसाई बच्चों को नामांकन हो जाता है। कुछ शिकायत विराजमान है। इसमें सुधार करने की जरूरत है।
- अ से आया, बी से बार्वची,सी से चम्मचा,डी से दरवान में कार्यरत लोगों को पदोन्नत दिया जा रहा है। योग्यता के आधार पर नौकरी में प्राथमिकता। 
- जहां पर सुविधा है वहां पर वहीं के लोगों को प्रमुखता से प्रशिक्षण केन्द्रों में बहाली की जा रही है। पहले कुर्जी अस्पताल में छोटानागपुरिया को एएनएम और मलयालम बोलने वालों को जेनरल नर्सिंग में प्रशिक्षण दिया जाता था। इसमें बदलाव आ गया है। स्थानीय लोगों को प्रशिक्षण में शामिल किया जा रहा है।
-येसु समाज में दलितों को भी पुरोहित बनाया जा रहा है।पहले दलितों का चयन नहीं किया जाता था। केवल धर्मप्रांतीय पुरोहित बनते थे।

अभी सुधार की जरूरत है
जिस स्कूल में बच्चे नामांकन ले रहे हैं उसी स्कूल से मैट्रिक उत्र्तीण और हायर एडुकेशन पूर्ण करने का दायित्व स्कूल के जिम्मे हो। कई बहानों में कमजोर बच्चा करार कर स्कूल से बाहर कर दिया जाता है। इसमें सुधार हो। 
संविदा में बहाली बंद करों। शिक्षा के अधिकार के तहत ईसाइयों में गरीब बच्चों को शामिल कर पढ़ाई की व्यवस्था करों। 

वीवीपैट के लिए तुरंत धन आवंटित करे सरकार : कांग्रेस

0
0
govt-immediately-allocate-funds-for-vvpat-congress
नयी दिल्ली,17 अप्रैल, कांग्रेस ने चुनाव प्रक्रिया की विश्वसनीयता बरकार रखने के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन( ईवीएम) के साथ वोटर वैरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रायल सिस्टम(वीवीपैट) लगाने के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से मांगी गई तीन हजार करोड़ रुपए की राशि तुरंत जारी करने की मांग की है । कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु संघवी ने आज यहां पार्टी की नियमित ब्रीफ्रिंग में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह आरोप कि ईवीएम में गड़बड़ी का मुद्दा एक सोची-समझी साजिश के तहत उठाया जा रहा है, सरासर गलत है। उन्होंने इस बारे में प्रधानमंत्री के कल भुवनेश्वर में दिए गए बयान का हवाला देते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि श्री माेदी और सरकार दोनों इसे लेकर रक्षात्मक मुद्रा में हैं और डरे हुए हैं। हकीकत यह है कि निष्पक्ष और विश्वसनीय चुनाव प्रक्रिया देश के संविधान के मूल ढ़ांचे का आधार है। एेसे में इसकी विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए ईवीएम के साथ वीवीपैट लगाना भी जरुरी हैं। इसे देखते हुए सरकार को ईवीएम जितनी संख्या में ही वीवीपैट की व्यवस्था के लिए निर्वाचन आयोग को तीन हजार करोड़ रुपए की मांगी गई राशि तुरंत जारी करनी चाहिए । श्री सिंघवी ने कहा कि यह सिर्फ कांग्रेस की मांग नहीं है बल्कि 2013 में दिए अपने एक फैसले में खुद उच्चतम न्यायालय ने वीवीपैट के संबध में कहा था कि चुनाव प्रक्रिया में मतदाताओं का भरोसा बनाए रखने के लिए ईवीएम के साथ इनका होना भी जरुरी है। उन्हाेंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी कई बार वीवीपैट की जरुरत का मुद्दा उठा चुके हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि देश में इस समय कुल 16 लाख ईवीएम की तुलना में वीवीपैट सिर्फ 58 हजार हैं। साढ़े पन्द्रह लाख ईवीएम के साथ वीवीपैट नहीं हैं। हर साल केवल ढ़ाई हजार मशीनें आती हैं ये रफ्तार रही तो ईवीएम जितनी संख्या में वीवीपैट के आने में 150 वर्ष लग जाएंगे ।

बनेगा कानून ताकि सस्ती दवा लिखें डाक्टर : प्रधानमंत्री

0
0
govt-to-bring-law-cheaper-law-to-be-so-cheap-in-medicine-prescription
सूरत/सिलवासा 17 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि उनकी सरकार ऐसा कानून बनायेगी जिससे डाक्टरों के लिए सस्ती जेनरिक दवाएं ही पर्ची पर लिखना अनिवार्य हो जाएगा, उन्होंने लोगों से इस भ्रम को भी दूर करने का आहवान किया कि सस्ती जेनरिक दवाएं उतनी कारगर नहीं होतीं जितनी कि महंगी दवाएं। श्री मोदी ने सिलवासा में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि सरकार ने करीब 800 दवाओं को सस्ता किया है और जगह जगह सस्ती जेनरिक दवाओं के स्टोर खोले जा रहे हैं। जेनरिक और अन्य दवाओं में कोई फर्क नहीं है। ऐसा नहीं है कि सस्ती होने की वजह से ये खराब हैं। इस तरह के भ्रम के चक्कर मे मत पडिये। सरकार ऐसे अफवाहों के जरिये गरीब और मध्यमवर्ग को लूटने नहीं देगी। श्री मोदी ने इससे पहले सूरत में 500 करोड की लागत से बने एक निजी अस्पताल के उद्घाटन के बाद कहा कि उनकी सरकार ने लोगों काे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने के लिए सस्ती दवाओं की उपलब्धता और जरूरी दवाओं के मूल्य तय करने समेत कई कदम उठाये हैं। इसी कडी में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के 15 साल बाद उनकी सरकार स्वास्थ्य नीति लेकर आयी है। देश में स्वास्थ्य क्षेत्र में डाक्टरों की कमी समेत कई समस्यायें थी। मध्यम वर्ग के परिवार में एक भी व्यक्ति के बीमार हो जाने से परिवार को पूरा अर्थतंत्र गडबड हो जाता है। मकान खरीदने और बेटी की शादी जैसे अन्य बेहद जरूरी काम रूक जाते हैं। उन्होंने कहा कि वह समाज के एक ताकतवर तबके की नाराजगी मोल लेकर भी गरीब और मध्यम वर्ग के लिए स्वास्थ्य सुविधा बढाने के प्रयास जारी रखे हुए हैं। उन्होंने 700 जरूरी दवाओं के दाम तय करने तथा हृदय रोग के लिए जरूरी स्टेंट की कीमत घटाने का काम किया है। फिर भी अभी कई डाक्टर पर्चा लिखते है तो इस तरीके से लिख देते हैं कि मरीजों को महंगी दुकान पर जाना पडता है। पर जल्द ही वह ऐसा कानून बनायेंगे और व्यवस्था करेंगे कि डाक्टरो के लिए सस्ती जेनरिक दवाएं लिखना जरूरी होगा। श्री मोदी ने अपने खास लहजे में कहा कि मै गुजरात में था तो बहुत लोगों को नाराज करता था। अब दिल्ली में गया हूं तो भी लोगों को नाराज करता रहता हूं। रोज एक काम ऐसा करता हूं जिससे कोई ना कोई नाराज हो जाए। अब दवा कंपनियां मुझसे नाराज हैं। उन्होंने अपने स्वच्छता अभियान को भी स्वास्थ्य से सीधे तौर पर जुडा बताया। श्री मोदी ने कहा कि आजादी के बाद से देश में ऐसा माहौल बन गया था कि सब कुछ सरकार को ही करना चाहिए जबकि पुरातन समय से समाज के काम जनशक्ति के जरिये करने की परंपरा था। एक बार फिर यह भावना वापस जाेर पकड रही है। उन्होंने उक्त अस्पताल का शिलान्यास तथा उद्घाटन दोनो स्वयं करने की चर्चा करते हुए कहा कि देश में केवल योजनाओं का शिलान्यास करने का फैशन बन गया था। वह इसे खत्म करना चाहते थे। उन्होंने यह भी कहा कि वह जुलाई माह में जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री के पहले इजरायल दौरे पर जायेंगे तो सूरत के हीरा उद्योग के प्रतिनिधि बन कर भी जायेंगे।

विविधता में एकता हर हाल में बरकरार रखें : राष्ट्रपति

0
0
maintain-unity-in-diversity-at-any-situation-pranav
पटना 17 अप्रैल, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने ..कड़े संघर्ष और बड़े त्याग.. से मिली आजादी के बाद देश को एकजुट रखने की जरूरत पर बल देते हुए आह्वान किया विविधता में एकता भारत की बड़ी विशेषता है और इसे हर हाल में बरकरार रखना चाहिए । श्री मुखर्जी ने चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के मौके पर यहां श्रीकृष्ण स्मारक भवन में आयोजित अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में लोग अपने दैनिक कार्यों के लिये करीब दो सौ भाषाओं का इस्तेमाल करते हैं और यहां सात प्रमुख धर्म है, बावजूद इसके लोग एक पहचान .. मैं भारतीय हूं .. , एक तिरंगा और एक संविधान के अंदर कार्य करते हैं । यह इस देश की खूबी है । भारत की इस विविधिता में एकता की सराहना होनी चाहिए और इसे हर हाल में बरकरार रखना चाहिए । राष्ट्रपति ने आजादी की लड़ाई में महात्मा गांधी और बिहार के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि चम्पारण आजादी की लड़ाई का प्रयोगशाला बना जहां से ..सत्याग्रह.. को पहचान मिली । उन्होंने कहा कि अफ्रीका से वकालत कर लौटे मोहनदास करमचंद गांधी का महात्मा गांधी में परिर्वतन बिहार के चम्पारण में ही हुआ था । श्री मुखर्जी ने कहा कि जीसस क्राइस्ट ने सदियों पहले विश्व को प्रेम और सद्भाव का संदेश दिया था और उसी तरह महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा का संदेश दिया । उन्होंने पूरे विश्व को बताया कि शासन के अत्याचार का मुकाबला सत्य और अहिंसा के जरिये भी किया जा सकता है । उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में बिहार का लम्बा इतिहास रहा है । लोगों को अपना इतिहास नहीं भूलना चाहिए और अपनी जड़ों को जानना चाहिए । राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें आजादी की लड़ाई में हिस्सा लेने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ क्योंकि जब देश को आजादी मिली उस समय वह दस-बारह वर्ष के ही थे लेकिन वह स्वतंत्रता सेनानी परिवार से है इसलिये वह आजादी की लड़ाई और संघर्षों से वाकिफ हैं । उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े सेनानियों को सम्मानित करने का उन्हें सौभाग्य मिला है । इस मौके पर बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने कहा कि चम्पारण की धरती ने ही मोहनदास करमचंद गांधी को महात्मा गांधी बना दिया । गांधी जी ने भी कहा था कि ..चम्पारण की धरती पर उन्हें ईश्वर, अहिंसा और सत्य का साक्षात्कार हुआ । इसी धरती ने उन्हें असली भारत का परिचय कराया.. । उन्होंने कहा कि यह सत्य है कि बिहार ने पूरे भारत का महात्मा गांधी से परिचय कराया था ।



इससे पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी ने देश की आजादी की लड़ाई को चम्पारण से ही नयी दिशा दी । आजादी की लड़ाई को उन्होंने यहीं जनांदोलन का स्वरूप दिया । इसके बाद उन्होंने अनेकों आंदोलन किये और चम्पारण यात्रा के 30 साल के बाद देश को आजादी दिला दी । उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की इसी चम्पारण यात्रा और उनके सत्याग्रह आंदोलन का शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है । श्री कुमार ने कहा कि समाज में आज जो टकराव और असहिष्णुता का माहौल है उसमें गांधी जी के विचार आज भी प्रासंगिक है । चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह के मौके पर 10 अप्रैल को यहां राष्ट्रीय विमर्श आयोजित किया गया था जिसमें गांधीवादियों से कहा गया कि वे देश के लिये नयी रूप रेखा तय करें । इस पर विमर्श के दौरान कई लोगों ने अपने विचार रखे हैं । इन विचारों को संकलित कर पुस्तक के तौर पर प्रकाशित किया जायेगा । मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी को चम्पारण बुलाने वाले राजकुमार शुक्ला के गांव में 27 अप्रैल को सरकार की ओर से कार्यक्रम आयोजित है जिसमें वह भी हिस्सा लेंगे । इसके अलावा भी अन्य कार्यक्रम शताब्दी वर्ष में होना है । उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में सभी राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया गया था लेकिन कुछ लोग आये और कुछ नहीं । जो नहीं आये उनकी मर्जी । गांधी जी ने भी कहा था कि जो उनसे सहमत हैं तो अच्छा है और जो नहीं है उनके प्रति भी कोई घृणा नहीं है । श्री कुमार ने कहा कि श्री राजनाथ सिंह को केन्द्रीय गृह मंत्री और केन्द्र सरकार के सबसे वरिष्ठ मंत्री के नाते आज के कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था । उन्होंने इस कार्यक्रम में आने के लिये सहमति भी दे दी थी लेकिन न जाने क्यों अंतिम समय में उन्होंने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया । हालांकि इसके बावजूद उन्हें उनसे कोई शिकायत नहीं है । मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है । स्वतंत्रता सेनानियों ने संघर्ष नहीं किया होता तो देश को आजादी नहीं मिलती और देश में लोकतांत्रिक सरकारें नहीं बनती । उन्होंने कहा कि सरकार का यह दायित्व है कि वह सेनानियों का सम्मान करें और वह ऐसा नहीं करती है तो इसका अर्थ है कि वह अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक नहीं है । श्री कुमार ने कहा कि इस देश में बापू का नाम लेने वाले तो बहुत लोग हैं लेकिन उनके विचारों को मानने वाले नाम मात्र के लोग ही बच गये हैं । उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बापू के विचारों को जन जन तक पहुंचाना चाहती है और इसी के तहत हर दरवाजे पर दस्तक देकर ..बापू आपके द्वार.. के जरिये उनके विचारों को पहुंचायेगी । इसके साथ ही सभी विद्यालयों में बापू से जुड़ी कहानियां सुनायी जायेगी ताकि बच्चे उनके जीवन से परिचित हों । मुख्यमंत्री ने कहा कि बापू ने भी कहा था कि उनका जीवन ही संदेश है । ऐसे में यदि नयी पीढ़ी बापू के जीवन से परिचित होंगी और दस से पन्द्रह प्रतिशत लोग भी उनके विचारों को ग्रहण कर लेंगे तो अगले दस-पन्द्रह वर्ष में बदलाव आ जायेगा और लोगों को आज के माहौल से छुटकारा मिल जायेगा । मुख्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ विकास की बात हो रही लेकिन इसके लिये सही माहौल बनाना जरूरी है । उन्होंने कहा कि बापू के विचारों पर आधारित शिक्षा और उनसे जुड़े स्थलों को सरकार पुनर्जीवित करेगी । उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने शराबबंदी कर सामाजिक परिवर्तन की बुनियाद डाल दी है और अब बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ भी आंदोलन शुरू किया जा रहा है ।


राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि एक तरफ गांधी के हत्यारे गोड्से को समर्थन करना और दूसरी ओर राष्ट्रपिता माला पहनाना यह ढकोसला नहीं चलेगा । आज देश को धर्म और कट्टरपंथ के नाम पर अलग दिशा में ले जाने की कोशिश हो रही है । ऐसे में स्वतंत्रता सेनानियों को आगे आकर मार्गदर्शन करना चाहिए । उन्होंने कहा कि अमर सेनानी वीर कुंवर सिंह ने 80 वर्ष की उम्र में अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिये थे । श्री यादव ने कहा कि भारत सभी धर्मों का देश है । हिंदू-मुस्लिम के नाम पर देश को बांटा जा रहा है। राम-रहीम के रूप में नफरत फैलायी जा रही है। लोग एक-दूसरे को लड़ाने में लगे हुए हैं। देश में जो आडंबर चल रहा है, वह नहीं चलने देंगे। उन्होंने कहा कि सभी को पता है कि किस परिस्थिति में बिहार में महागठबंधन बना । देश में गांधी जी के विचारों को दरकिनार किया जा रहा था और ऐसे में गांधी के देश को बचाने के लिए बिहार में महागठबंधन बना । राजद प्रमुख ने कहा कि आज आरक्षण खत्म करने और संविधान को बदलने की साजिश रची जा रही है । आज तीन तलाक की बात छेड़कर मूल समस्या से लोगों का ध्यान बंटाने की कोशिश हो रही है । उन्होंने कहा कि अमरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को जब गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया था तब उन्होंने कहा था कि मजहब के आधार पर भेदभाव ठीक नहीं है । यहां से जाने के बाद उन्होंने बयान दिया कि भारत में असहिष्णुता है । श्री यादव ने कहा कि गांधी जी ने जो देश को संदेश दिया, उसे आज लोग भूल चुके हैं। यदि आज गांधी होते तो वह लज्जित होते। उन्होंने कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के नहीं आने पर तंज कसते हुए कहा ..राजनाथ को पता था कि मंच पर राहुल गांधी और लालू प्रसाद मौजूद रहेंगे, इसलिए वह नहीं आये.. । उनके नहीं आने की वजह से मंच से नाम काटना पड़ा और कुर्सी हटानी पड़ी । कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कोई जरूरी नहीं है कि जिसके पास सत्ता हो, उसमें सच्चाई हो । सत्ता और सच्चाई में फर्क हो सकता है । उन्होंने कहा कि लोग सोचते हैं कि सत्ता में हैं इसलिए उसकी बात में सच्चाई होगी लेकिन यह सोच सही नहीं है । कई बार सत्ता होती है लेकिन सच्चाई नहीं । श्री गांधी ने कहा कि अंग्रेजों के पास सत्ता थी और लोगों को डराकर भी रखा था लेकिन उनके पास आत्मविश्वास नहीं था । तब गांधी जी ने देश की जनता से कहा था कि अंग्रेजों के पास सत्ता है लेकिन सत्य नहीं । सत्य जनता के पास है इसलिए जीत पक्की होगी । कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि जिसके हाथ में सत्ता है वह नफरत फैलाने की कोशिश करता है और डराने की कोशिश भी करेगा लेकिन देश की जनता उनकी बात मानने को तैयार नहीं है । इसलिए देश में नफरत फैलाने वाले कभी सफल नहीं होंगे । उन्होंने कहा कि हिन्दू-हिन्दू का शोर करने वालों को ये पता नहीं है कि हिन्दू का मतलब सच्चाई की रक्षा करना है। उसके हर धर्म ग्रंथ में लिखा है हर किसी का आदर करें, सत्य बोलें और अन्याय तथा असत्य के खिलाफ लड़ें। श्री गांधी ने कहा कि भारत ने 1857 में अंग्रेजों के खिलाफ पहली लड़ाई लड़ी, इस लड़ाई में हिंदू, मुसलमान, सिख सभी एक साथ खड़े थे । उन्होंने कहा कि तिरंगा सिर्फ कपड़े का टुकड़ा नहीं है यह रिश्ता, भाईचारा और प्यार का प्रतीक है । यदि हम आपस में लड़ते रहेंगे तब तिरंगा नहीं लहरायेगा । समारोह में राष्ट्रपति ने देश भर से आये 15 स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया । इसके अलावा बिहार सरकार  की ओर से एक हजार से अधिक स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया गया। समारोह में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी भी उपस्थित थे ।
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live




Latest Images