Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74210 articles
Browse latest View live

नारदन्यूज स्टिंग आॅपरेशन मामले में तृणमूल कांग्रेस के 13 नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी

$
0
0
cbi-files-fir-in-naradanews-sting-operations-against-13-trinamool
कोलकाता, 17 अप्रैल, उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर नारदन्यूज स्टिंग आपरेशन मामले की जांच कर रही केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के मंत्रियों, सांसदों और विधायकों समेत 13 आरोपियों के खिलाफ आज प्राथमिकी दर्ज की । भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 7 और धारा 13 के तहत ये प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं। उच्चतम न्यायालय ने एक महीने में नारदस्टिंग आपरेशन की जांच करने और मामला दाखिल करने का आदेश दिया था। उसने हालांकि जांच एजेंसी को यह छूट दी थी कि जांच के लिए और भी समय मांग सकती है। सूत्रों ने यहां बताया कि सीबीआई को दी गई समय सीमा आज समाप्त हो रही थी और इसी क्रम में जांच एजेंसी ने प्राथमिकी दर्ज की । प्राथमिकी में राज्यसभा सांसद मुकुल रॉय,पूर्व मंत्री मदन मित्रा और सांसद सौगत रॉय और तृणमूल कांग्रेस के 13 नेताओं के नाम हैं। इस बीच, नारदन्यूज डॉट कॉम के प्रमुख मैथ्यू सैमुएल ने सीबीआई की प्राथमिकी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह तो होना ही था और रिश्वत मामले की जांच जरूर होनी चाहिए। 


मलप्पुरम उपचुनाव में यूडीएफ की जीत विभाजनकारी राजनीति के विरुद्ध स्पष्ट संदेश : राहुल

$
0
0
malappuram-election-a-message-rahul-gandhi
नयी दिल्ली 17 अप्रैल, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि केरल में मलप्पुरम लोकसभा सीट के उपचुनाव में यूनियन डेमोक्रेटिक फ्रंट(यूडीएफ) की जीत विभाजनकारी राजनीति के विरुद्ध स्पष्ट संदेश है । श्री गांधी ने इस उपचुनाव में जीत हासिल करने पर कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ के उम्मीदवार पी के कुन्हलीकुट्टी को बधाई देते हुए ट्वीट किया,“ मलप्पुरम में यूडीएफ की जीत विभाजनकारी राजनीति के विरुद्ध स्पष्ट संदेश है। इस बड़ी जीत पर पी के कुन्हलीकुट्टी और हमारे कार्यकर्ताओं/नेताओं को बधाई। ” श्री कुन्हलीकुट्टी ने मलप्पुरम सीट एक लाख 71 हजार 38 मतों से जीती थी। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार एम बी फैसल दूसरे स्थान पर रहे जबकि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ए श्रीप्रकाश को तीसरा स्थान हासिल हुआ ।

आतंकवाद के सभी रूपों से निपटने की जरूरत : मैकमास्टर

$
0
0
need-action-against-all-formet-of-terrorisam-mcmaster
इस्लामाबाद, 17 अप्रैल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एच आर मैकमास्टर ने आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से मुलाकात की और आतंकवाद के सभी रूपों से निपटने की जरूरत पर बल दिया । अमेरिका में जनवरी में नये राष्ट्रपति के पदभार ग्रहण करने के बाद से पहले दक्षिण एशियाई दौरे पर निकले श्री मैकमास्टर ने पाकिस्तान के लोकतांत्रिक और आर्थिक विकास की सराहना की । श्री शरीफ के कार्यालय की आेर से जारी एक बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री ने श्री मैकमास्टर को अवगत कराया कि पाकिस्तान अफगान संकट से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है । बयान में यह भी कहा गया है कि श्री शरीफ कश्मीर मसले को लेकर भारत के साथ विवाद को सुलझाने में अमेरिका की मध्यस्थता का स्वागत करेंगे । श्री ट्रंप ने पहले इस मसले को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच जारी मतभेद को दूर करने की इच्छा जतायी थी । इससे पहले श्री मैकमास्टर कल अफगान समाचार चैनल 'टोलो न्यूज'को दिए एक साक्षात्कार में कहा,“हम सब कई सालों से यह उम्मीद कर रहे हैं कि पाकिस्तानी नेता यह समझेंगे कि पहले की चुनींदा कार्रवाई की रणनीति की बजाय इन समूहों के खिलाफ व्यापक तौर पर कार्रवाई करना उनके अपने हित में है । ” उन्होंने कहा, “अफगानिस्तान और अन्य जगहों पर उनके हितों को जारी रखने का सर्वश्रेष्ठ तरीका कूटनीति का इस्तेमाल करना है न कि छद्म रवैये का इस्तेमाल करना, जिससे हिंसा को बढ़ावा मिलता है । ” गौरतलब है कि पाकिस्तान पर तालिबान को छद्म बल के तौर पर इस्तेमाल करने और इसके नेताओं को शरण देने के आरोप लगते रहे हैं ।

उ. कोरिया के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई नहीं करें अमेरिका : रूस

$
0
0
no-one-sided-action-against-n-korea-russia
मास्को.17 अप्रैल, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने आज कहा कि मास्को उत्तर कोरिया की परमाणु कार्रवाई को सहन नहीं कर सकता लेकिन उसे उम्मीद है कि अमेरिका प्योंगयोंग के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई नहीं करेगा । श्री लावरोव ने चेताया कि उत्तर कोरिया के व्यवहार के जवाब में उसके खिलाफ कोई अंतरराष्ट्रीय कानून तोड़कर कोई कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए । उन्होंने कहा कि रूस अमेरिका के साथ रिश्ते सामान्य बनाने के लिए तैयार है और अब यह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को तय करना है कि वह इसके लिए तैयार है या नहीं । 

गठबंधन नीति स्पष्ट करे भाजपा : शिव सेना

$
0
0
bjp-do-clear-policy-ask-shivsena
मुंबई, 17 अप्रैल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की भुवनेश्वर में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह की ओर से हर बूथ स्थर पर पार्टी को सशक्त बनाने और देश में राजनीतिक नक्शे को बदलने के आह्वान पर शिव सेना ने आज भाजपा से सहयोगी पार्टियों के प्रति गठबंधन नीति को स्पष्ट करने के लिए कहा है। शिव सेना के मुख पत्र सामना के आज के संपादकीय मे कहा है कि पार्टी के विस्तार के संबंध में विचार करना सही है लेकिन भाजपा को यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एनडीए में शामिल 33 सहयोगी दलों को भोज में आमंत्रित किया गया था उनके संबंध में भाजपा को अपनी नीति स्पष्ट करनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि अकाली दल, टीडीपी और शिव सेना जैसी पार्टी अपने-अपने राज्यों मे पूरी ताकत के साथ खडी है। यह स्पष्ट होना चाहिए कि भाजपा को हमारी दोस्ती की जरूरत है या नहीं। हर पार्टी को अधिकार है कि वह अपनी पार्टी को आगे बढाये लेकिन भारत जैसे इतने बडे देश में सत्ताधारी पार्टी की जिम्मेदारी है कि विपक्षी पार्टी को भी मजबूत बनाये और यह सुनिश्चित करे कि संसदीय लोकतंत्र जारी रहे। शिव सेना ने कहा कि जो लोग सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ बोलते हैं उन्हें देशद्रोही नहीं समझा जाय अन्यथा जो लोकतंत्र बचा है वह समाप्त हो जायेगा। लेख में श्री शाह के उस टिप्पणी की भी आलोचना की गयी है जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा का स्वर्णकाल तब आयेगा जब पार्टी पंचायत से विधानसभा और संसद तक सत्ता में होगी। सामना में लिखा गया है कि किसी एक राजनीतिक पार्टी के लिए स्वर्णिम युग नहीं हो सकता लेकिन पूरे देश के लिए स्वर्णिम युग हो सकता है।

विटोरी ने गेल को बाहर रखने केे फैसले का बचाव किया

$
0
0
vetory-defend-droping-gail
बेंगलुरु, 17 अप्रैल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कोच डेनियल विटोरी ने विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को बाहर रखे जाने के फैसले का बचाव करते हुये कहा है कि टीम प्रबंधन इस समय सही टीम संयोजन का चयन करने में लगी हुई है। बेंगलुरु को रविवार को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच का गेल की जगह ऑलराउंडर शेन वाटसन काे खेलाया गया था जिसके बाद अब टीम चयन को लेकर सवाल उठने लगे हैं। विटोरी ने कहा ,“ट्वंटी- 20 में सर्वश्रेष्ठ टीम को मैदान पर उतारना मुश्किल होता है। हम सभी को पता है कि गेल एक शानदार बल्लेबाज हैं और जब अपने रंग में होते है तो मैच को अपने दम पर जिताने का माद्दा रखते हैं। लेकिन इस समय हम अभी सही टीम संयोजन की तलाश में लगे हुए हैं।” गेल की जगह वाटसन को टीम में शामिल किया गया था लेकिन उन्होंने 18 गेंदो में मात्र 14 रन ही बनाए। वाटसन ने गेंदबाजी में चार ओवर में 44 रन लुटाए। कोच ने बेंगलुरु की चिन्नास्वामी स्टेडियम की विकेट के बारे में कहा,“ बल्लेबाज बेंगलुरु की विकेट को लेकर अपना नजरिया बदल दें, यह विकेट अब पहले से ज्यादा धीमी हो गयी है। यहां हम ऐसी विकेट पर कभी नहीं खेले हैं। विकेट पहले के मुकाबले काफी धीमी हो चुकी है। हमें अपने खेल को लेकर अब सावधानी बरतनी होगी।”

आईसीसी बैठक में जाएंगे जौहरी-अमिताभ : कोर्ट

$
0
0
jauhri-amitabh-repersent-bcci-in-icc
नयी दिल्ली, 17 अप्रैल, सर्वाेच्च अदालत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) की 24 अप्रैल को होने वाली बैठक में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) का प्रतिनिधित्व करने के लिये मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी और संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी को नियुक्त किया है। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के दुबई में होने वाली आईसीसी की इस बैठक में बतौर भारतीय प्रतिनिधि उतरने की योजना थी और समझा जाता है कि बोर्ड एवं राज्य संघों के कई सदस्य इसके समर्थन में थे। लेकिन सोमवार को सर्वाेच्च अदालत ने श्रीनिवासन की उम्मीदों पर पानी फेरते हुये जौहरी और अमिताभ को बीसीसीआई का प्रतिनिधि नियुक्त कर दिया। सर्वाेच्च अदालत में न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता में न्यायामूर्ति एएम खानविलकर और न्यायामूर्ति डीवाई चंद्रचूण सिंह की खंडपीठ ने अपने निर्णय में कहा"अदालत निर्देश देती है कि आईसीसी की बैठक में अमिताभ चौधरी और राहुल जौहरी बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करें।"इससे पहले बीसीसीआई ने नौ अप्रैल को अपनी विशेष आम बैठक बुलाई थी जिसमें इन नामों पर चर्चा होनी थी लेकिन इस बैठक में पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन सहित कुछ अयोग्य अधिकारियों के पहुंचने के बाद इस बैठक को स्थगित कर दिया गया था। इस बैठक काे बीसीसीआई का संचालन कर रही प्रशासकों की समिति(सीओए) ने बुलाया था। 


सीओए ने आईसीसी की बैठक में बीसीसीआई के प्रतिनिधियों और उसकी बैठक में अयोग्य अधिकारियों के हिस्सा लेने या नहीं लेने को लेकर सर्वोच्च अदालत ने निर्देश जारी करने के लिये कहा था। इस बैठक में श्रीनिवासन के अलावा निरंजन शाह, टीसी मैथ्यू, रंजीब बिस्वाल और जी गंगा राजू ने हिस्सा लिया था जिन्हें बीसीसीआई में लोढा समिति की सिफारिशों को लागू करने के बाद अयोग्य करार दिया गया है। ये अधिकारी 70 वर्ष से अधिक उम्र के हैं और इसके अलावा अन्य कई मानकों पर भी वे अयोग्य अधिकारी हैं। सर्वाेच्च अदालत ने 10 अप्रैल को कहा था कि जो व्यक्ति बीसीसीआई या राज्य क्रिकेट संघों में पदाधिकारी के पद के लिये अयोग्य करार दिये गये हों, आईसीसी की बैठक में हिस्सा नहीं ले सकते हैं। वहीं इस महीने की शुरूआत में सीओए ने सभी राज्य क्रिकेट संघों को यह सूचना दी थी कि आईसीसी की बैठक में भारतीय बोर्ड के प्रतिनिधि को चुनने के लिये सुप्रीम कोर्ट से अनुमति लेनी होगी। इससे पहले दो फरवरी को भी दुबई में हुई आईसीसी की बैठक में बोर्ड के संयुक्त सचिव अमिताभ ने बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व किया था और अब वह 24 अप्रैल को होने वाली बैठक में जौहरी के साथ बोर्ड का प्रतिनिधित्व करने के लिये मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि लोढा समिति की सिफारिशों के आधार पर श्रीनिवासन तीन अहम पहलूओं पर भारतीय बोर्ड का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकते हैं जिसमें उनकी 72 वर्ष की आयु, तमिलनाडु क्रिकेट संघ और बीसीसीआई में नौ वर्ष का कार्यकाल शामिल हैं। वहीं श्रीनिवासन अभी भी टीएनसीए के अध्यक्ष पद पर बने हुये हैं जो सर्वाेच्च अदालत के निर्देशों का भी उल्लंघन है।

एशिया के सुपर अचीवर लिस्ट में दीपा और साक्षी

$
0
0
deepa-sakshi-super-achiver-in-asia
न्यूयार्क, 17 अप्रैल, ओलंपियन जिमनास्ट दीपा करमाकर और महिला पहलवान साक्षी मलिक को प्रतिष्ठित फोर्ब्स मैगजीन ने एशिया में 30 वर्ष से कम उम्र के ‘सुपर अचीवर्स’ की लिस्ट में शामिल किया है। इस सूची में 50 से अधिक भारतीय शामिल हैं। फोर्ब्स की 30 अंडर 30 एशिया लिस्ट 2017 में 300 युवा कारोबारियों को 10 विभिन्न वर्गाें में जगह दी गयी है जिसमें मनोरंजन, वित्त, वेंचर कैपिटल, रिटेल, सामाजिक कारोबार और तकनीक शामिल हैं। वे युवा जो 30 वर्ष से कम आयु के हैं और लगातार नयी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। इस सूची में भारत की 53 शख्सियतों को शामिल किया गया है और वह चीन के 76 लोगों के बाद दूसरे स्थान पर है। दिलचस्प है कि फोर्ब्स की इस सूची में 23 वर्षीय दीपा सबसे आगे हैं जो ओलंपिक के फाइनल में क्वालीफाई करने वाली भारत की पहली महिला जिमनास्ट बनीं। वह चौथे स्थान पर रहकर पदक से चूकी गयी थीं। रियो ओलंपिक में 58 किग्रा वर्ग में कांस्य जीतने वाल 24 वर्षीय साक्षी को भी इस सूची में जगह मिली है। सुपर अचीवर्स में भारत के पहले पैरालंपिक तैराक 25 वर्षीय शरत गायकवाड़ भी शामिल हैं। अर्जुन अवार्ड विजेता शरत के पास 96 पदक हैं। फोर्ब्स ने शरत की प्रशंसा करते हुये कहा“ शरत को लगा कि केवल तैराकी ही काफी नहीं है बल्कि देश में तैराकी के लिये सही कपड़े ढूंढना अभी भी कठिन है तो उन्होंने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू विक्रेताओं के बीच एक मध्यस्थ गमाटिक्स की स्थापना कर दी।”


ग्राफ को हराना जीवन का सबसे बड़ा क्षण : सांचेज विकारियो

$
0
0
sanchez-vicario-in-delhi
नयी दिल्ली, 17 अप्रैल, स्पेन की पूर्व दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी अरांशा सांचेज का मानना है कि उनके जीवन का सबसे बड़ा पल 1989 में तत्कालीन नंबर एक खिलाड़ी जर्मनी की स्टेफी ग्राफ को हराना था। अरांशा सांचेज रोंदेवू जूनियर फ्रेंच ओपन वाइल्ड कार्ड टूर्नामेंट की घोषणा के अवसर पर सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में मौजूद थीं। अरांशा पहली बार भारत आयी हैं और उन्होंने पहली भारत यात्रा को अपने लिये एक बड़ा सम्मान बताया। तीन फ्रेंच ओपन सहित चार ग्रैंड स्लेम खिताब जीतने वाली अरांशा ने अपने करियर के बारे में बातचीत करते हुये प्रेस कांफ्रेंस में उपस्थित जूनियर टेनिस खिलाड़ियों से कहा"मैंने चार वर्ष की उम्र में टेनिस खेलना शुरू किया था और 14 साल में मैं प्रोफेशनल बन गयी थी। मैंने 1989 में अपना पहला फ्रेंच ओपन खिताब जीता और 1994 में एकल और युगल दोनों में ही दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बन गयीं।"उन्होंने कहा"स्टेफी ग्राफ को हराकर 1989 में पहली बार फ्रेंच ओपन जीतना मेरे करियर का सबसे बड़ा क्षण था। ग्राफ उस समय ढाई साल से अपराजित चल रही थीं। उन्होंने 1988 में चारों ग्रैंड स्लेम और ओलंपिक स्वर्ण सहित गोल्डन ग्रैंड स्लेम बनाया था। ऐसी खिलाड़ी के खिलाफ जीतना मेरे लिये बहुत बड़ी बात है। उस समय की नंबर एक खिलाड़ी को हराने से मुझे यह मनोबल मिला था कि मैं ग्रैंड स्लेम भी जीत सकती हूं।"


स्पेनिश खिलाड़ी ने कहा"मैं जब फाइनल में उतर रही थी तो मैं कुछ नर्वस थी। मैं नर्वस इसलिये नहीं थी कि मैं ग्राफ से खेल रही थी बल्कि इसलिये थी कि मैं स्पेन की पहली महिला खिलाड़ी थी जो फ्रेंच ओपन का फाइनल खेल रही थी। मेरे पास गंवाने के लिये कुछ नहीं था।"फाइनल को याद करते हुये अरांशा ने कहा"मैंने पहला सेट 7-6 से जीता लेकिन दूसरा सेट स्टेफी ने 6-3 से जीत लिया। निर्णायक सेट में 5-5 की बराबरी के बाद मैंने स्टेफी की सर्विस तोड़ी और फिर 7-5 से सेट जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया। साढ़े तीन घंटे में मैच जीतने के बाद मैं लाल बजरी पर लोट पोट हो गयी। मैं उस समय बच्चों की तरह रो रही थी। ट्राफी मेरे हाथ में थी और मैं यकीन नहीं कर पा रही थी कि मैंने ऐसा किया है।"अरांशा ने कहा"जब मैं फाइनल खेलने जा रही थी तो एक पत्रकार ने मुझसे पूछा था कि आप कितने गेम जीतेंगीं। मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में मैंने उस पत्रकार से कहा कि अब आप क्या कहेंगे, तो उस पत्रकार ने मुझसे माफी मांग ली।"चार ओलंपिक पदक जीतने वाली अरांशा से ग्रैंड स्लेम और ओलंपिक पदक के बीच अंतर के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा"ग्रैंड स्लेम हर साल होता है लेकिन ओलंपिक चार साल बाद आता है। मैंने बार्सिलोना ओलंपिक में अपनी मेजबानी में रजत और कांस्य जीता था। तब मुझपर काफी दबाव था कि मैं पदक जीतूं क्योंकि ओलंपिक हमारे देश में हो रहा था। यदि आप ओलंपिक में चूकते हें तो फिर आपको चार वर्ष इंतजार करना पड़ता है। मैंने 1992 और 1996 में भी दो पदक जीते थे।"


अरांशा ने यहां मौजूद युवा टेनिस खिलाड़ियों से कहा कि आप भी ऐसे लक्ष्य हासिल कर सकते हैं और मेरी आपको यही सलाह है कि कभी हिम्मत मत हारो और संघर्ष करो। यहां जीतने पर आपको फ्रेंच ओपन में खेलने का मौका मिलेगा। फ्रेंच ओपन जूनियर वाइल्ड कार्ड प्रतियोगिता का मास्टर्स यहां 18 और 19 अप्रैल को आर के खन्ना स्टेडियम में खेला जाएगा जिसमें आठ लड़के अौर आठ लड़कियां हिस्सा लेंगे। इसके क्वालिफाइंग चरण कोलकाता और पुणे में हुये थे और इसका अंतिम चरण दिल्ली में हो रहा है। टूर्नामेंट का यह तीसरा सस्करण है। यहां विजेताओं को पेरिस में होने वाले जूनियर फ्रेंच ओपन के वाइल्ड कार्ड के प्लेआफ में खेलने का मौका मिलेगा जहां वे अमेरिका , जापान, चीन , ब्राजील और दक्षिण कोरिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से मुकाबला करेंगे। अरांशा युवा खिलाड़ियों के लिये एक क्लीनिक भी आयोजित करेंगी और उन्हें खेल की बारीकियों से अवगत करायेंगी। उन्होंने साथ ही कहा कि इस तरह के टूर्नामेंटों से भविष्य के लिये क्ले कोर्ट प्रतिभाएं ढूंढने में मदद मिलेगी।

जज्बे से दुनिया जीतने वाली 21 महिलाओं को नारी सशक्तिकरण पुरस्कार

$
0
0
21-women-awarded-in-patna
पटना 17 अप्रैल, हर किसी की जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन कभी न हारने के संकल्प और जज्बे के साथ विषम परिस्थितियों से लड़कर खुद का मुकाम हासिल करने वाली 21 महिलाओं को महिला सशक्तिकरण सम्मान से नवाजा गया है।  राजधानी की जानी-मानी नृत्यांगना मौसम शर्मा ने अपने नृत्य संस्थान नृत्यांगना हॉबी सेंटर की तरफ से मेहनत और लगन के बल पर विशिष्ट पहचान बनाने वाली 21 महिलाओं को कल रात यहां आयोजित एक रंगारंग कार्यक्रम में सम्मानित किया। संस्थान की छठवीं वर्षगांठ के मौके पर सुश्री शर्मा ने देशभर की 21 महिलाओं को नारी सशक्तिकरण पुरस्कार से नवाजा। इस मौके पर मौसम ने कहा, “ संस्था ने वैसी महिलाओं को सम्मान दिया है जिन्होंने जीवन में काफी संघर्ष के बाद अपनी अलग पहचान बनाई है। इनमें हर क्षेत्र से जुड़ी महिलाएं शामिल हैं। महिला चाहे घरेलू हो या कामकाजी अपने अंदर असीम शक्ति संजाये हुये है और इसी वजह वह विषम परिस्थिति में भी हर हालात से मुकाबला करने में सक्षम है। ” 



नृत्यांगना ने कहा, “ मैंने पैसे को कभी महत्व नहीं दिया । बस महिलाओं को सशक्त बनाने का जुनून सवार हो गया। जो सक्षम नही है उन्हें नि:शुल्क प्रशिक्षण दे रही हूँ । मेरे लिये नकारात्मक बातों के लिये स्थान नहीं है। जब भी विचलित होती हॅूं तो माँ दुर्गा की ओर देखती है और उनसे मुझे फिर नई ऊर्जा मिल जाती है। हमेशा सकारात्मक सोच रहती है।”  कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने आये भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी गंगा कुमार ने मौसम शर्मा को उनके अनूठे पहल के लिये बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि महिलायें हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है। जानी-मानी अभिनेत्री सारा खान ने मौसम शर्मा को बधाई दी और कहा कि वह कार्यक्रम में बुलाये जाने पर खुद को गौरान्वित महसूस कर रही है। इस दौरान सारा खान ने मंच पर डांस प्रस्तुति कर लोगों का दिल जीत लिया।  कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मौसम शर्मा की डांस प्रस्तुति रही । इस दौरान संस्था के बच्चों ने भी शानदार प्रस्तुति देकर लोगों का दिल जीत लिया। सम्मानित की जाने वाली महिलाओं में कल्याणी सिंह , मन्ना बहादुर , मोनी त्रिपाठी ,रत्ना पुरकास्था , उमा सिंह ,संध्या सिन्हा , भावना सिंह ,चांदनी सिंह , नंदिनी वर्मा ,नलिनी सिंह समेत अन्य नाम शामिल हैं। 

लालू की बेनामी सम्पत्ति की जांच सीबीआई को सौंपे मुख्यमंत्री : सुशील मोदी

$
0
0
modi-demand-cbi-investigation-against-lalu
पटना 17अप्रैल, बिहार भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) विधान मंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के दबाव और सरकार गिरने के डर को छोड़कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हिम्मत दिखायें तथा श्री यादव परिवार की बेनामी सम्पत्ति की केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) को जांच के लिये सौंपे । श्री मोदी ने यहां कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार राजद अध्यक्ष श्री यादव के परिवार की बेनामी सम्पति और जमीन से जुड़े तमाम मामलों की जांच तत्काल सीबीआई को सुपुर्द करें। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री कुमार भ्रष्टाचार के जरिये अकूत सम्पत्ति अर्जित करने में लगे राजद अध्यक्ष के दोनों मंत्री पुत्र तेज प्रताप यादव एवं तेजस्वी यादव को अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें । पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2008 में मुख्यमंत्री श्री कुमार के ही निर्देश पर पूर्व सांसद शिवानन्द तिवारी और जनता दल यूनाइटेड(जदयू ) के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने तत्कालीन रेलमंत्री श्री यादव पर झारखंड के रांची और ओडीशा के पुरी स्थित रेलवे के दो होटलों के बदले हर्ष कोचर से 200 करोड़ की बेनामी जमीन पटना में डिलाइट मार्केटिंग कम्पनी के नाम से लेने का पर्दाफास किया था। उन्होंने कहा कि अब इस मामले की जांच कराने और कार्रवाई करने से मुख्यमंत्री श्री कुमार क्यों भाग रहे हैं । श्री मोदी ने कहा कि राजद अध्यक्ष श्री यादव ने आज तक इसका जवाब नहीं दिया है कि आखिर ओम प्रकाश कत्याल ने राजधानी पटना की करोड़ों रूपये की कीमती जमीन और ए .के. इंफोसिस्टम कम्पनी श्री यादव के परिवार को क्यों सौंप दिया। उन्होंने कहा कि इसी तरह हर्ष कोचर की डिलाइट मार्केटिंग कम्पनी और उसकी 200 करोड़ रूपये की जमीन पर श्री यादव के परिवार का कब्जा कैसे हो गया। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राजद अध्यक्ष श्री यादव के बड़े पुत्र पर्यावरण एवं वन मंत्री तेज प्रताप यादव ने बिहार के औरंगाबाद जिले में वर्ष 2010 में 53 लाख रूपये में ली गई 45 डिसमिल जमीन जिसकी आज की कीमत 15 करोड़ रुपये है की जानकारी चुनाव आयोग से छुपा लिया । उन्होंने कहा कि इसी तरह राज्य सरकार से भी यह जानकारी छुपा ली गयी है । 

बिहार में काला सोमवार , विभिन्न सड़क हादसों में नौ की मौत

$
0
0
9-dead-road-accident-bihar
पटना, 17 अप्रैल, बिहार के मुजफ्फरपुर, कैमूर, वैशाली, गया और रोहतास जिलों में आज विभिन्न सड़क हादसों में एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत नौ लोगों की मौत हो गयी जबकि 13 अन्य घायल हो गए।  मुजफ्फरपुर जिले में सड़क हादसे में जहां एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी, वहीं कैमूर और वैशाली में दो-दो जबकि गया एवं रोहतास में एक-एक की मौत हुई है। मुजफ्फरपुर से यहां प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में मोतिहारी-मुजफ्फरपुर मार्ग पर एक तेज रफ्तार कंटेनर से कुचल कर मोटरसाइकिल सवार युवक , उसकी पत्नी और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान संजय राय (35), कृष्ण देवी (30) और निशा कुमारी (14) के रूप में की गयी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है। वहीं, भभुआ से प्राप्त समाचार के अनुसार कैमूर जिले के सोनहन थाना के बरहुली गांव के समीप मोटरसाइकिल के पलट जाने से दो युवकों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया । बारात में शामिल होने के बाद सभी युवक आज सुबह मोटरसाईकिल से वापस लौट रहे थे तभी बरहुली गांव के निकट उनका वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया । इस दुर्घटना में रिपु गौड़ और धर्मेन्द्र गौड़ की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि सूरज प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो 


हाजीपुर से प्राप्त सूचना के अनुसार , वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर अड्डा के निकट आज एक सवारी गाड़ी के पलट जाने से दो बारातियों की मौत हो गयी जबकि सात अन्य घायल हो गये । हाजीपुर पतालेश्वर मंदिर में शादी संपन्न कराकर बाराती पक्ष के लोग निजी वाहन से पतेरीबेलसर गांव लौट रहे थे तभी उनका वाहन असंतुलित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में नंदकिशोर महतो (32) और दूल्हे के बहनोई कैलाश महतो (35) की मौके पर ही मौत हो गयी । एक अन्य घटना में रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना में सुअरा गांव के निकट ट्रक से कुचलकर मोटरसाइकिल सवार हरेन्द्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया । घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर कई घंटे तक सड़क जाम रखा। गया से प्राप्त समाचार के अनुसार गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के पहाश्वर मोड़ के समीप दो वाहनों के बीच टक्कर में महिला मुन्नी देवी की मौत हो गयी जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मुन्नी देवी की छोटी बेटी की सास के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पूरा परिवार निजी वाहन से रविवार को मुजफ्फरपुर गया था। लौटने के क्रम में आज सुबह जैसे ही उनका वाहन गया के पहाश्वर मोड़ के समीप पहुंचा विपरीत दिशा से आ रहे एक वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। घायलों को इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

हजारीबाग में जापानी इन्सेफेलाइटिस से लड़ाई के लिए टीकाकरण अभियान शुरु

$
0
0
encephalitis-vaccine-jharkhand
हजारीबाग 17 अप्रैल, झारखंड के हजारीबाग जिले में जापानी इंसेफलाइटिस (जापानी बुखार) के कहर से बच्चों को बचाने के लिए टीकाकरण अभियान जारी है।  आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि इस टीकाकरण अभियान के तहत जिले के सभी सरकारी, निजी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों का टीकाकरण किया जाना है। जापानी इंसेफलाइटिस एक गंभीर तथा मानसिक विकलांगता पैदा करने वाली बीमारी है जो क्यूलेक्स नामक मच्छर के काटने से फैलती है। इस बीमारी के वायरस के विरुद्ध एंटीबायोटिक दवाएं भी कारगर नहीं है। इसलिए इसे रोकने के लिए भारत सरकार ने जेई नामक टीकाकरण अभियान की शुरुआत की है। हजारीबाग जिले के सभी प्रखंडों में टीकाकरण अभियान की शुरुआत 12 अप्रैल से कर दी गई है। जिले के बरही, बरकट्ठा, विष्णुगढ़, बड़का गांव, चुरचू के साथ सभी प्रखंडों में टीकाकरण के लिए कर्मचारियों की टीम सिविल सर्जन के द्वारा गठित कर दी गई है ताकि जिले के सभी प्रखंड के बच्चों तक जो 01 साल से 15 साल के हैं उन्हें इस टीका का लाभ मिल सके। यह अभियान 15 दिनों तक चलेगा । 

खादी एवं ग्रामोद्योग की दो दिवसीय कार्यशाला शुुरु

$
0
0
khadi-workshop-ranchi
रांची, 17 अप्रैल, झारखंड की राजधानी रांची में आज से खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की दो दिवसीय कार्यशाला शुरु हो गयी। राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने आज यहां केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय के खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा आयोजित दो दिवसीय ‘‘अभ्यारण्य कार्यशाला’’ का उद्घाटन करते हुए कहा कि झारखंड में कई ऐसे सपूत और महानायक हुए जिन्होंने अपने समाज एवं देश के लिए सबकुछ न्योछावर कर दिया। अमर शहीद बिरसा मुंडा, सिद्धो-कान्हू, चाँद-भैरव, शेख भिखारी, टिकैत उमराव सिंह, ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव, टाना भगत आदि कई महान विभूति इसके उदाहरण हैं। श्रीमती मुर्मू ने कहा कि भारत का यह भू-भाग प्राकृतिक दृष्टिकोण के साथ-साथ खनिज सम्पदा के मामले में भी समृद्ध है। इसके साथ ही यहां के युवा भी मेहनती हैं, लेकिन जरूरत है उन्हें सही मार्गदर्शन की। विडम्बना है कि अपार खनिज सम्पदा तथा वन उत्पाद के बावजूद इन प्रदेशों की आबादी का एक बड़ा हिस्सा अपेक्षा के अनुरूप विकास नहीं कर पाया है। कई राज्य इस समस्या से जूझ रहे हैं और विकास के प्रति चिन्तनशील है। ऐसे में बेरोजगार युवाओं को भटकाव से रोकने एवं विकास की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए सर्वप्रथम उन्हें रोजगार मुहैया कराने की दिशा में पहल करनी होगी। इससे वे आर्थिक रूप से मजबूत एवं सशक्त होंगे एवं सामाजिक दशा में भी सुधार होगा। राज्यपाल ने कहा कि इस अवसर पर वह झारखण्ड के टाना भगत समुदाय का उल्लेख करना चाहेंगी जिन्होंने गांधी जी के बतलाये मार्ग पर चलकर सत्याग्रह आन्दोलन में बढ़-चढ़ कर भाग लिया और स्वदेशी को पूर्णतः अपनाया। आज भी टाना भगत समुदाय महात्मा गाँधी जी द्वारा बताये गये मार्ग का पालन करते हैं और स्वनिर्मित खादी का कुर्ता, धोती एवं गांधी टोपी पहनते हैं। ये अपने आंगन में चरखा तथा तिरंगा का पूजा करते हैं। इसकी जितनी भी सराहना की जाये कम है। श्रीमती मुर्मू ने कहा कि पिछले कुछ सालों से टाना भगत समुदाय उचित सहायता की आशा में है। ऐसे में खादी और ग्रामोद्योग आयोग इन टाना भगतों के आर्थिक विकास में अहम भूमिका अदा कर सकता है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का भी यही विचार था कि ग्रामीणों, आदिवासियों को उनके कार्य की उचित मजदूरी मिले जिससे उनका समग्र विकास हो। 

सांसद पप्पू यादव की रिहाई के लिए कैंडल मार्च

$
0
0
candle-march-for-pappu-yadav-in-patna
पटना 17 अप्रैल, जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्‍ट्रीय संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव समेत जेल में बंद छात्र नेताओं की अविलंब रिहाई की मांग को लेकर पार्टी के छात्र परिषद ने आज राजधानी में कैंडल मार्च निकाला। छात्र जन अधिकार परिषद के प्रदेश सचिव अमित यादव के नेतृत्‍व में आज शाम पटना के बाइपास इलाके से कैंडल मार्च निकाला। मार्च की समाप्ति पर अमित ने कहा कि राज्‍य सरकार की तानाशाही लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। लोकतंत्र में सबको अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने का अधिकार है, लेकिन राज्‍य सरकार की तालिबानी फरमान में इसका हनन हो रहा है। प्रदेश सचिव ने कहा कि जनता की मांगों को लेकर शांति पूर्ण आंदोलन करने का अधिकार संविधान देता है, लेकिन सरकार ने संवैधानिक अधिकारों का हनन कर साजिश के तहत सांसद पप्‍पू यादव समेत कई छात्र नेताओं को जेल भिजवा दिया। कैंडल मार्च में चंदन स्‍वराज, पंकज, राहुल मंडल समेत सैकड़ों छात्र शामिल हुए। 


प्रणव मुखर्जी की सुरक्षा में चूक, युवक ने मंच पर छूआ राष्ट्रपति का पैर

$
0
0
miss-in-presient-security
पटना 17 अप्रैल, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए आज एक युवक उनके करीब पहुंच गया और पैर छूकर उनका आशीर्वाद भी लिया । चंपारण सत्‍याग्रह शताब्‍दी वर्ष के मौके पर यहां श्रीकृष्ण स्मारक भवन में देश भर से आये स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने के लिए आयोजित समारोह में जब राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर रहे थे तभी मंच पर एक युवक उनके करीब पहुंच गया और उनके पैर छू लिये । युवक सफेद कुर्ता पायजामे में था इसलिए राष्ट्रपति को भी भ्रम हो गया और उन्होंने उसे आशीर्वाद दे दिया । इसी बीच उनकी सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने उसे धर दबोचा और उसे तुरंत बाहर ले गये । पुलिस उससे पूछताछ कर रही है ।

मोदी, डोवाल से मिलेंगे ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

$
0
0
trump-advisor-will-meet-modi-dobhal
नयी दिल्ली/इस्लामाबाद 17 अप्रैल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल एच.आर मैकमास्टर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल से कल मुलाकत करेंगे।श्री मैकमास्टर आज अचानक इस्लामाबाद के दाैरे पर पहुंचे थे और देर रात नयी दिल्ली पहुंचेंगे। ऐसी उम्मीद है कि भारत के शीर्ष नेतृत्व से उनकी मुलाकात के दौरान आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के विस्तार और तालिबान के पुनरुत्थान के कारण अफगानिस्तान की सुरक्षा के लिए उत्पन्न हुये खतरे के बारे में चर्चा होगी। सूत्रों के अनुसार वह श्री मोदी और श्री डोवाल के अलावा विदेश सचिव एस जयशंकर से भी मिलेंगे। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि वह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से उनकी मुलाकात होगी या नहीं। श्री मैकमास्टर ने इस्लामाबाद में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से मुलाकात की और आतंकवाद के सभी रूपों से निपटने की जरूरत पर बल दिया । अमेरिका में जनवरी में नये राष्ट्रपति के पदभार ग्रहण करने के बाद से पहले दक्षिण एशियाई दौरे पर निकले श्री मैकमास्टर ने पाकिस्तान के लोकतांत्रिक और आर्थिक विकास की सराहना की। 


श्री शरीफ के कार्यालय की आेर से जारी एक बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री ने श्री मैकमास्टर को अवगत कराया कि पाकिस्तान अफगान संकट से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है। बयान में यह भी कहा गया है कि श्री शरीफ कश्मीर मसले को लेकर भारत के साथ विवाद को सुलझाने में अमेरिका की मध्यस्थता का स्वागत करेंगे। श्री ट्रंप ने पहले इस मसले को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच जारी मतभेद को दूर करने की इच्छा जतायी थी। इससे पहले श्री मैकमास्टर कल अफगान समाचार चैनल 'टोलो न्यूज'को दिए एक साक्षात्कार में कहा,"हम सब कई सालों से यह उम्मीद कर रहे हैं कि पाकिस्तानी नेता यह समझेंगे कि पहले की चुनींदा कार्रवाई की रणनीति की बजाय इन समूहों के खिलाफ व्यापक तौर पर कार्रवाई करना उनके अपने हित में है ।"उन्होंने कहा, "अफगानिस्तान और अन्य जगहों पर उनके हितों को जारी रखने का सर्वश्रेष्ठ तरीका कूटनीति का इस्तेमाल करना है न कि छद्म रवैये का इस्तेमाल करना, जिससे हिंसा को बढ़ावा मिलता है ।"गौरतलब है कि पाकिस्तान पर तालिबान को छद्म बल के तौर पर इस्तेमाल करने और इसके नेताओं को शरण देने के आरोप लगते रहे हैं ।

आलेख : थियेटर और फ़िल्मी दुनियाँ

$
0
0
theater-and-film
आज थियेटर के कलाकारों की स्थिति भी फ़िल्मी कलाकारों से कम नहीं,हाँ ये अलग बात है की थियेटर के कलाकारों के पास दौलत और शौहरत फ़िल्मी कलाकारों के इतना नहीं मिल पाता फिर भी अगर मैं 80 के दशक की बात करुँ तो थियेटर के कलाकार निर्देशक अपने रंग मंच से काफी खुश और संतुष्ट रहा करते थे।जबकि 80 के दशक में कलाकार रंगमंच के लिए अपने समय के साथ-साथ अपना धन भी लगा दिया करते थे और जी-जान से नाट्य प्रस्तुति में लगकर सफलता पूर्वक नाट्य मंचन कर समीक्षा भी करने बैठ जाते थे।एक कलाकार बैनर लगाता था,दर्शकों को नाटक देखने के लिए प्रेरित करता था,2रुपये,5रुपये एवं 10रुपये का टिकिट भी बेचा करता था इतना ही नहीं टिकिट नहीं बिकने पर अपने हिस्से का टिकट लोगों में बाँटकर उनका पैसा अपने जेब से भरता था ताकि उसके मिहनत को ध्यान में रखते हुए आगामी होने वालों नाटक में उसे बढ़िया भूमिका अदा करने को मिले।और नाटक के दर्शक भी बनें शायद इसीलिए अपने जेब से पैसे भरते थे।उस समय दर्शकों की बड़ी आभाव रहा करता था और आज दर्शक तो हैं मगर वैसे नाटकों का ही आभाव सा हो गया है।उस वक़्त का नाटक अन्धा युग,कोर्ट मार्शल,आषाढ़ का एक दिन,जात ही पूछो साधू की,त्रिशंकु,नाग मण्डलम्,रक्त कल्याण,खामोश अदालत जारी है आदि जैसे नाटकों का मंचन हुआ करता था आज ऐसे नाटकों का आभाव खलता है उन दशकों के कलाकारों को,हालांकि उस वक़्त भी संगीत नाटक एकेडमी,एन एस डी आदि कई संस्थानो से सहयोग राशि भी मिला करते थे।उस वक़्त अभिनय के लिए महिला पात्र की भी भारी कमी थी मगर आज,आज की दौड़ में महिला व पुरुष पात्रों की कोई कमी नहीं।


कारण सभी व्यवसायिक हो गए हैं एन जी ओ के माध्यम,केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के साथ-साथ कई ऐसे संस्थान हैं जो नाटक को बढ़ावा देने के लिए सहयोग राशि आवंटित कर रहे हैं मगर आज के तथा-कथित रंगकर्मियों को छोड़कर कोई भी सन्तुष्ट नहीं हैं नतीजा सभी कलाकार फ़िल्म की ओर मुखातिब हो रहे हैं।वालीवुड में अभिनय करना बड़ी टेढ़ी खीर साबित होता है अतः कुछ सीरियलों में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं तो कुछ स्थानीय पैसेवालों को प्रेरित कर फ़िल्म बनवाते हैं और उसमे कार्य करते हैं।कुछ ऐसे भी पैसेवाले हैं जो अपना नाम प्रोड्यूसर के डायरी में अंकित करवाने के लिए अपने रिश्तेदारों अपने पुत्रों को हीरो बनाने के लिए फ़िल्म निर्माण के कार्य में जुट गए हैं,मगर ऐसे लोगों से सफलता कोसों दूर ही है।क्षेत्रीय भाषा में तो हर जगह फ़िल्म बन ही रही है,आज से पहले भी बनती थी और आगे भी बनेगी अपने अपने प्रदेश के फिल्मों की अपनी गरिमा है और वो फ़िल्म चलती भी है और व्यवसाय के क्षेत्र में सफल भी होती है तभी तो भोजपुरी,बंगाली,मराठी,असमिया, तेलुगु,कन्नड़ आदि भाषाओं में आज भी फ़िल्म निर्माण का कार्य जारी है।बिहार से भी कई फिल्में बनीं कमोवेश बिजनेस भी हुआ परन्तु बॉक्स ऑफ़ीस के कसौटी पर कोई खरा नहीं उत्तरा।इसका एक मात्र कारण फ़िल्मी व्याकरणों के जानकारियों का आभाव। चाचा भतीजाबाद मुँह देखी कलाकारों का चयन और सबसे बड़ी बात तो ये की अर्थ की कमी,जो है सो किसी तरह फ़िल्म बनाकर सिनेमा घरों के मालिक को मुनाफे में 60 से 70 % मुनाफ़ा देने पर रज़ामन्दि आदि के जरिए फ़िल्म को प्रदर्शित कर गुड़ बेचकर साहूकार कहलाने की मुहावरे को जिवंत करना ही तो है।और ऐसे क्षेत्रीय फिल्मो को नहीं चलने का कारण टी व्ही,मोबाइल भी कुछ हद तक जिम्मेवार है।कुल मिलाकर यदि देखा जाये तो आज भी समाज के लिए प्रेरणा श्रोत नाटक ही है अगर कागजी तोर पर राशि आवंटित करनेवाली संस्थान,केंद्र और राज्य सरकार पूरी जाँच पड़ताल कर सभी कलाकारों को यथा योग्य कार्य के आधार पर पैसों का आवंटन करे तो नाटक जैसी विधा जीवित रह सकती है।और नाटक { रंगमंच } से ऊपर कुछ हो ही नहीं सकता।




अरुण शांडिल्य,
बेगुसराय।

फुलपरास : भाजपा के कार्यकर्त्ताओं ने साइकिल जुलूस निकाला

$
0
0
bjp-foolparas-celebrate-ambedkar-jayanti
फुलपरास (जयलेंद्र कुमार यादव)फुलपरास में आज भाजपा के कार्यकर्त्ता ने डा0 भीमराम अम्बेदकर के जयंती पर भाजपा के प्रखण्ड  अध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह यादव के  अध्यक्षता में फुलपरास लोहिया चौक से मुरली चौक तक साइकिल  जुलूस निकाला गया मुरली चौक से फुलपरास लोहिया चौक सफाई अभियान चलाया साथ में पूर्व प्रतयाशी फुलपरास रामसुन्दर यादव उप प्रमुख रामबिलास शाह सरपंच तेजनारायण शाह राम कुमार ठाकुर धीरज सिंह लालपासवान राम कुमार झा सेकड़ो कार्यकर्ता ने भाग लिया.

कानूनी प्रक्रिया पूरी कर माल्या को लाया जाएगा वापस : गंगवार

$
0
0
malaya-will-be-brought-back-after-completing-legal-process-gangwar
नयी दिल्ली, 18 अप्रैल, सरकार ने आज कहा कि कानूनी प्रक्रिया पूरी कर भगोड़े उद्योगपति विजय माल्या को स्वदेश लाया जायेगा तथा ब्रिटेन में माल्या की गिरफ्तारी और बाद पर जमानत पर छोड़ा जाना इस प्रक्रिया का हिस्सा है, भारत के प्रत्यर्पण के आग्रह पर ब्रिटेन की पुलिस ने माल्या को आज गिरफ्तार पर अदालत में पेश किया जहां उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। इस घटनाक्रम पर वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि माल्या को जमानत पर छोड़े जाने को किसी तरह की कोताही के तोर पर नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जमानत कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि माल्या जैसे किसी भी आर्थिक धोखाधड़ी करने वालों को छोड़ा नहीं जायेगा। माल्या को भारत लाना सुनिश्चित किया जायेगा और अदालत के समक्ष पेश किया जायेगा। माल्या के मामले की पूरी जांच की जायेगी। माल्या के प्रत्यर्पण पर उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय स्तर पर वार्ता जारी है और इसके सकारात्मक परिणाम मिलने की संभावना है। माल्या पिछले वर्ष देश छोड़कर ब्रिटेन चले गये थे। उसके बाद सरकार ने उनका पासपोर्ट रद्द कर दिया और उनके प्रत्यर्पण का प्रयास कर रही है। माल्या ने अपनी विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस के लिए कई बैंकों से 9000 करोड़ रुपये का ऋण लिया था और इसी मामले में उन्हें देश की अदालत में पेश किया जाना है। किंगफिशर एयरलाइंस का परिचालन बंद हो चुका है।

Viewing all 74210 articles
Browse latest View live


Latest Images