Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

माल्या लंदन में गिरफ्तार, जमानत पर छूटे

$
0
0
mallya-arrested-in-london-bail-granted
नयी दिल्ली ,18 अप्रैल, भारतीय स्टेट बैंक सहित कई बैंकों के करोड़ों रुपये का कर्ज अदा न करने के आरोपी शराब कारोबारी विजय माल्या को स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस ने आज लंदन में गिरफ्तार कर लिया, बाद में, हालांकि, उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के सूत्रों ने यहां बताया कि माल्या को भारत की ओर से प्रत्यर्पण अनुरोध के आधार पर गिरफ्तार किया गया है । जल्दी ही वहां सीबीआई की एक टीम भेजी जायेगी । लंदन से प्राप्त समाचार के अनुसार, माल्या को वेंस्टमिंस्टर की मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां उसकी जमानत मंजूर कर ली गयी । माल्या पर भारतीय स्टेट बैंक सहित विभिन्न बैंकों का 9000 करोड़ रुपये का ऋण न चुकाने का आरोप है । माल्या पिछले वर्ष ब्रिटेन चला गया था, तब से उसे भारत लाने के प्रयास किये जा रहे हैं । इस बीच सरकार ने दावा किया कि किंगफिशर के मालिक माल्या की लंदन में हुई गिरफ्तारी ब्रिटिश सरकार से उसके अनुरोध का परिणाम है और उसके प्रत्यर्पण की कानूनी कार्यवाही जारी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने माल्या की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि भारत सरकार के ब्रिटेन सरकार को माल्या के प्रत्यर्पण के अनुरोध के परिणामस्वरूप उसकी गिरफ्तारी हुई है । ब्रिटेन में प्रत्यर्पण की कानूनी प्रक्रिया जारी है। दोनों सरकारें इस बारे में एक दूसरे के संपर्क में हैं । इस बीच माल्या की गिरफ्तारी और तत्काल जमानत को लेकर राजनीति शुरू हो गयी है । केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने यहां कहा कि ब्रिटेन में माल्या की गिरफ्तारी और बाद पर जमानत पर रिहा किया जाना कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है । उन्होंने कहा कि माल्या को जमानत पर छोड़े जाने को किसी तरह की कोताही के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि जमानत कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है । उधर, कांग्रेस ने कहा कि शराब कारोबारी माल्या की लंदन में गिरफ्तारी नरेंद्र मोदी सरकार पर लगातार बनाये जा रहे दबाव का परिणाम है । कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यहां कहा कि माल्या को स्वदेश लाने के लिए कांग्रेस लगातार सरकार पर दबाव बना रही है । इसी दबाव में सरकार ने इस वर्ष फरवरी में माल्या के प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटिश सरकार से अनुरोध किया था । गिरफ्तारी के बाद माल्या की जमानत मंजूर होने पर कांग्रेस नेता ने कहा कि इस मामले में सरकार देशवासियों को गुमराह कर रही है । उन्होंने कहा, “एक घंटे के भीतर विजय माल्या की जमानत मंजूर हो गयी। इसलिए सरकार को भारतीयों को गुमराह नहीं करना चाहिए ।” अपनी गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए माल्या ने कहा कि भारतीय मीडिया हमेशा की तरह मामले को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहा है। माल्या पिछले वर्ष देश छोड़कर ब्रिटेन चला गया था । उसके बाद सरकार ने उसका पासपोर्ट रद्द कर दिया और उसके प्रत्यर्पण का प्रयास किया जा रहा है ।


फुलपरास : अनिश्चित कालीन हड़तालके पूर्व संध्या पर नियोजित शिक्षको ने निकाला मशाल जुलूस

$
0
0
teachers-strike-protest
फुलपरास (जयलेंद्र कुमार यादव), फुलपरास अनुमंडल के घोघरडीहा प्रखण्ड के बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने   में मशाल जुलूस निकाला। अनिश्चित कालीन हड़तालके पूर्व संध्या पर नियोजित शिक्षको ने मंगलवार को अपनी मंग को ले कर निकाला मशाल जुलूस। नियोजित शिक्षको ने बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ  के  प्रखण्ड अध्यक्ष नवीन कुमार के देख रेख में बैनर तले  मंगलवार कीे देर शाम ,  जुलूश निकाला गया अपने विभिन्न मांगों के समर्थन में मशाल जुलूस निकाला। संघ की पूर्व घोषणा के अनुसार 19 अप्रैल से नियोजित शिक्षक समान काम के बदले समान वेतनमान की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे है. 

नेपाल-भारत रिश्तों को आर्थिक संबंधों से सुदृढ बनाने की जरुरत : भंडारी

$
0
0
negative-need-to-strengthen-nepal-india-relations-with-economic-relations-bhandari
नयी दिल्ली 18 अप्रैल, नेपाली की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने आज कहा कि भारत और नेपाल के बीच रिश्ते सदियों पुराने हैं जिन्हें आर्थिक संबंधों से और अधिक सुदृढ बनाने की आवश्यकता है। सुश्री भंडारी ने भारतीय उद्योग जगत से नेपाल में निवेश करने का आह्वान करते हुए यहां कहा कि आर्थिक क्षेत्र में भारत की उपलब्धियां उल्लेखनीय है और नेपाल इससे सीखना चाहता है तथा इनका लाभ लेने का इच्छुक है। उन्होंने कहा कि नेपाल में भारतीय उद्याेगों को कई रियायतें दी जाती है। राष्ट्रपति ने कहा कि नेपाल में ऊर्जा, पर्यटन और कृषि प्रसंस्करण उद्याेग क्षेत्र में भारतीय उद्योग के लिए व्यापक संभावनाएं हैंं। भारतीय उद्योगपति इनमें निवेश कर सकते हैं और रियायतों का फायदा उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि नेपाल में कर कम है और श्रम सस्ता तथा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। इसके अलावा श्रम कानून उद्योगों के लिए अनुकूल हैं। सुश्री भंडारी पांच दिन की भारत यात्रा पर हैं। इस दौरान वह ओडिशा में पुरी के जगन्नाथ मंदिर और गुजरात के सोमनाथ मंदिर भी जाएंगीं।  

युवाओं को धरोहरों के संरक्षण के लिए शिक्षित किया जाए : अंसारी

$
0
0
youth-shoul-aware-to-save-heritage-ansari
नयी दिल्ली, 18 अप्रैल, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने आज कहा कि देश की धरोहरों के संरक्षण के लिए युवाओं को बहुलवादी धरोहरों के महत्व के बारे में शिक्षित करना आवश्यक है। श्री अंसारी ने भारतीय ग्रामीण धरोहर एवं विकास ट्रस्ट द्वारा यहां विश्व धरोहर दिवस समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में यह विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे। उपराष्ट्रपति ने कहा कि देश की धरोहरों का संरक्षण सुनिश्चित करने के लिए युवाओं को बहुलवादी धरोहरों के महत्व के बारे में शिक्षित करना सबसे अच्छा तरीका है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति अपने बहुलवादी और सामासिक चरित्र के कारण अन्य संस्कृतियों से विशिष्ट है और इसमें समय-समय पर विभिन्न सांस्कृतिक धाराएं आकर मिलती रही हैं। श्री अंसारी ने कहा कि भारतीय संस्कृति की यह विविधता नये और विभिन्न तत्वों के प्रति सहिष्णुता के कारण ही नहीं है बल्कि यह इनकी स्वीकृति के कारण भी है। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि वैश्वीकरण के इस दौर में भी भारतीय संस्कृति अपनी पहचान कायम रखने में न केवल सफल रहेगी बल्कि वैश्वीकृत संस्कृति में अपना एक आयाम भी जोड़ेगी।

शाजिया ने अभद्र टिप्पणी करने पर आप कार्यकर्ताओं के खिलाफ किया मामला दर्ज

$
0
0
sajia-laudge-fir-against-aap-worker
नयी दिल्ली, 18 अप्रैल, भारतीय जनता पार्टी की नेता शाजिया इल्मी ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में आज आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया। श्रीमती इल्मी ने यहां मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। इससे पहले उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि आम आदमी पार्टी छोड़ने पर उनके खिलाफ आप के कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा था उन पर गंदी टिप्‍पणियां करने वाले आप समर्थकों पर मंदिर मार्ग पुलिस थाने में मामला दर्ज कराएंगी।

ट्वंटी-20 के पहले 10 हजारी बने गेल

$
0
0
chris-gayle-10k-t20
राजकोट, 18 अप्रैल, दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार वेस्टइंडीज क्रिस गेल ट्वंटी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुुरु के ओपनर गेल ने आईपीएल 10 में गुजरात लायंस के खिलाफ मंगलवार को अपनी पारी का तीसरा रन बनाते ही इस विशेष उपलब्धि को हासिल कर लिया। आईपीएल का 10वां संस्करण शुरु होने से पहले गेल इस शानदार उपलब्धि को हासिल करने से मात्र 63 रन दूर थे। गेल ने गुजरात के खिलाफ मात्र 38 गेंदों में 77 रन की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उन्होंने पांच चौके और सात छक्के उड़ाये। गेल के अब ट्वंटी-20 में 10074 रन हो गये हैं। 37 वर्षीय गेल ने पिछले पांच सत्रों में बेंगलुरु को अपने बल्ले के दम पर कई मैच जीताये हैं। वह 2011 और 2012 सीज़न में आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे। गेल ने ट्वंटी-20 में सबसे ज्यादा 18 शतक लगाए हैं। उनके नाम 60 अर्धशतक भी हैं। ट्वंटी-20 में सर्वाेच्च स्कोर गेल (175) के ही नाम दर्ज है। क्रिकेट के इस सबसे छाेटे प्रारूप में गेल के नाम सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज गेल ने आईपीएल में 2009 से अब तक 96 मैचों में 3563 रन बनाये हैं। इस दौरान उन्होंने अब तक पांच शतक और 21 अर्धशतक लगाये हैं। ट्वंटी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में गेल के बाद न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज बैंडन मैकुलम हैं। मैकुलम के ट्वंटी-20 में अब तक 7371 रन हैं। 

टीम इंडिया ने आफरीदी को भेंट की खिलाड़ियों के हस्ताक्षर की हुयी जर्सी

$
0
0
team-india-gif-to-shahid-afridi
नयी दिल्ली,18 अप्रैल, भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध भले ही बहाल नहीं हो रहे हों लेकिन टीम इंडिया ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अाफरीदी को भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों के हस्ताक्षर की हुई जर्सी भेंट कर नयी मिसाल पेश की है। एक पाकिस्तानी पत्रकार फैजान लखानी ने ट्विटर पर विराट की हस्ताक्षर की हुई जर्सी पोस्ट की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के हस्ताक्षर हुयी जर्सी अाफरीदी को भेजी गई है जिस पर हस्ताक्षर के अलावा एक संदेश लिखा है,“ शाहिद भाई के लिए, आपके खिलाफ खेलना हमेशा मजेदार रहा।” जर्सी पर स्टार बल्लेबाज विराट के अलावा युवराज सिंह, आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह, सुरेश रैना, पवन नेगी, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अजिंक्या रहाणे, शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन, हार्दिक पांड्या और रवि शास्त्री के हस्ताक्षर हैं। उल्लेखनीय है स्टार आलराउंडर आफरीदी ने इस वर्ष फरवरी में आधिकारिक तौर पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। उन्होंने गत वर्ष भारत की मेजबानी में हुए ट्वंटी-20 विश्व कप में टीम का नेतृत्व किया था। अाफरीदी ने 27 टेस्ट मैचों में 1716 रन और 48 विकेट लिए वहीं 398 वनडे में 8064 रन और 395 विकेट झटके। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप ट्वंटी-20 के सबसे तूफानी बल्लेबाजों में शुमार अाफरीदी ने 98 ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1405 रन और 97 विकेट लिए। 

दृष्टिहीन सागर ने बोस्टन मैराथन पूरी कर रचा इतिहास

$
0
0
blind-sagar-baheti-made-history
नयी दिल्ली, 18 अप्रैल, भारतीय खेलों के इतिहास में दृष्टिहीन सागर बहेती ने एक गौरवशाली अध्याय जोड़ते हुए बोस्टन मैराथन पूरी कर इतिहास रच दिया। वह इस मैराथन में हिस्सा लेने वाले पहले दृष्टिहीन भारतीय भी हैं। बेंगलुरु के रहने वाले बहेती की यह उपलब्धि इस मायने में खास है कि इस मैराथन के लिए क्वॉलीफाई करना बेहद मुश्किल और प्रतिस्पर्धी है। सागर ने शारीरिक अक्षमता की सभी मुश्किलों को पार कर यह मुकाम हासिल किया है। बहेती ने 42.16 किमी की इस मैराथन को महज चार घंटे में ही पूरा कर लिया। बहेती को इस ऐतिहासिक मुकाम तक पहुंचते देखने के लिये उनके माता-पिता विश्वकांता और नरेश बहेती भी यहां मौजूद थे। 31 साल के सागर बहेती दौड़ में हिस्सा लेने वाले पहले दृष्टिहीन भारतीय हैं। एक पुराने कॉलेज के दोस्त और बॉस्टन निवासी देविका नारायण की मदद से उन्होंने यह मुश्किल मैराथन पूरी की। मैराथन में 30 हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। बहेती की यह सफलता इसलिये भी मायने रखती है कि यह मैराथन इस दशक की दूसरी सबसे गर्म मौसम की मैराथन रही। 


बेगूसराय : नहर में डूबकर दो बच्चियों की मौत

$
0
0
two-girl-dead-in-canal-begusarai
बेगूसराय 18 अप्रैल, बिहार में बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव के समीप आज नहर में डूबकर दो बच्चियों की मौत हो गयी पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के तुलसीपुर गांव की रहने वाली तीन बच्चियां आज सुबह नहर में स्नान करने गयी थी। स्नान करने के दौरान सभी बच्चियां गहरे पानी में चली गयी और डूबने लगी। बच्चियों का शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह एक बच्ची को डूबने से बचा लिया लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूत्रों ने बताया कि बच्ची का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है। वहीं, दो अन्य बच्चियों का शव नहर से निकाल कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। 

लालू के लिए बेनामी जमीन खरीदती है ए. के. इंफोसिस्टम्स : सुशील मोदी

$
0
0
ak-infotek-working-for-lalu-illigel-work-sushil-modi
पटना 18 अप्रैल, बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं उनके परिवार के कथित जमीन घोटाला मामले में एक और खुलासा करते हुये आज कहा कि कात्याल परिवार ने श्री यादव के लिए बेनामी जमीन खरीदने के उद्देश्य से ही कंपनी ए. के. इफोसिस्टम्स बनाई थी। श्री मोदी ने यहां जनता दरबार के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, “बिहटा में शराब कारखाना लगाने में मदद देने के एवज में उद्योगपति ओमप्रकाश कात्याल परिवार द्वारा बनाई गई कंपनी ए.के.इंफोसिस्टम्स का उद्देश्य केवल तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के लिए बेनामी जमीन खरीदना था ताकि भविष्य में जमीन समेत पूरी कंपनी लालू परिवार को सौंपी जा सके।” भाजपा नेता ने कहा कि ए. के. इंफोसिस्टम्स ने मार्च 2007 में 39 लाख रुपये में पटना के पानापुर में 28.57 डिसमिल और चितकोहरा में 43 डिसमिल यानि कुल 72 डिसमिल जमीन खरीदी। इसके अलावा इस कंपनी ने श्री यादव के दोनों मंत्री पुत्रों तेजप्रताप यादव (पर्यावरण एवं वन मंत्री) और तेजस्वी यादव (उप मुख्यमंत्री) को उनके चाचा (श्री यादव के भाई) प्रभुनाथ यादव से उपहार में मिली 13 लाख रुपये मूल्य की सलेमपुर डुमरा में दो कट्ठा एक धुर जमीन समेत उस पर बने दो मंजिला मकान को 70 लाख रुपये में खरीद ली। इस संपत्ति को खरीदने के लिए ओमप्रकाश कात्याल ने ए. के. इंफोसिस्टम्स को 80 लाख रुपये और अमित कात्याल ने 35 लाख रुपये (कुल एक करोड़ 15 लाख रुपये) कर्ज के तौर पर दिये।


पूर्व उप मुख्यमंत्री ने श्री यादव पर इस कंपनी के जरिये कालाधन को छुपाने के लिए मदद देने के एवज में कंपनी बनवाकर जमीन में निवेश करने और फिर उस कंपनी को अपने परिवार के नाम करने का आरोप लगाते हुये कहा, “प्रभुनाथ यादव से उपहार में मिली संपत्ति में 26 जुलाई 2006 को मकान का मूल्य छह लाख 95 हजार रुपये और जमीन की कीमत छह लाख पांच हजार रुपये घोषित की गई्”। उन्होंने कहा कि महज 45 माह बाद ही इस 13 लाख रुपये की संपत्ति को ए. के. इंफोसिस्टम्स ने करीब 70 लाख रुपये में खरीद ली। इस दौरान मकान का मूल्यांकन 54 लाख 25 हजार रुपये और जमीन की कीमत 16 लाख पांच हजार रुपये बताई गई। श्री मोदी ने कहा कि उपहार में मिले छह लाख 95 हजार रुपये के मकान को कात्याल परिवार की कंपनी को नौ गुणा अधिक दाम पर 54 लाख 25 हजार रुपये में बेच दिया गया। इस प्रकार लालू परिवार को जमीन के एवज में 70 लाख रुपये भी मिल गये और जमीन भी उस कंपनी के पास रह गई, जिसकी शत-प्रतिशत हिस्सेदारी वर्ष 2014 में कात्याल परिवार ने लालू परिवार को दे दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ए. के. इंफोसिस्टम्स में 85 प्रतिशत शेयर पूर्व मख्यमंत्री और श्री यादव की पत्नी राबड़ी देवी और 15 प्रतिशत हिस्सेदारी पर्यावरण एवं वन मंत्री तेजप्रताप यादव के पास है। इसके अलावा श्री यादव की पुत्री रागिनी लालू और चंदा यादव इस कंपनी की निदेशक हैं। भाजपा नेता ने लालू परिवार के खिलाफ उनकी ओर से लगाये जा रहे आरोपों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से चुप्पी तोड़ने का आग्रह करते हुये कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री के लिए जरूरी हो गया है कि बिहार विशेष न्यायालय अधिनियम के तहत राजद अध्यक्ष परिवार की आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच करा कर उसे जब्त कराने की पहल करें। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच के लिए वह प्रवर्तन निदेशालय, आयकर विभाग और केंद्रीय जांच ब्यूरो का दरवाजा भी खटखटाएंगे। 


पूर्व उप मुख्यमंत्री ने सवालिया लहजे में कहा कि स्वयं को भूमिहीन बताने वाले प्रभुनाथ यादव के पास राजधानी पटना में इतनी जमीन कहां से आई। साथ ही उनके पास उस जमीन पर मकान बनाने के लिए पैसे कहां से आये। उन्होंने अपनी जमीन और मकान महज 13 लाख रुपये में राजद अध्यक्ष के दोनों मंत्री पुत्रों को उपहार में क्यों दे दिया। श्री मोदी ने कहा कि बिहटा में शराब फैक्ट्री लगाने वाले कात्याल परिवार ने श्री यादव के रेल मंत्री के कार्यकाल में ही ए. के. इंफोसिस्टम्स का गठन क्यों किया। इस कंपनी ने लालू परिवार के लिए जमीन खरीदने के अलावा कोई दूसरा कारोबार क्यों नहीं किया। कात्याल परिवार ने इस कंपनी को एक करोड़ 15 लाख रुपये का कर्ज क्यों दिया। साथ ही कात्याल परिवार ने ए. के. इंफोसिस्टम्स की शत-प्रतिशत हिस्सेदारी लालू परिवार को क्यों सौंप दी। भाजपा नेता ने कहा कि घोटाले की राह पर चलकर श्री यादव ने अपनी जिंदगी तो बर्बाद कर ही ली और अब अपने बच्चों को भी उसी राह पर चलाकर उनका जीवन भी तबाह करने में लगे हुये हैं। उन्होंने कहा कि राजद अध्यक्ष ने अपने बच्चों को पढ़ने-लिखने की उम्र में घोटाला करके उन्हें करोड़ो रुपये की जमीन का मालिक बना दिया। 

बापू के विचारों से प्रेरणा ले युवा पीढ़ी : नीतीश

$
0
0
youth-should-folow-gandhi-nitish-kumar
मोतिहारी 18 अप्रैल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों और संदेशों को प्रासंगिक बताया और कहा कि वह बापू के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना चाहते हैं ताकि नई पीढ़ी बापू के विचारों से प्रेरित हो सकें। श्री कुमार ने आज यहां चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह के मौके पर चंद्रहिया से मोतिहारी तक आयोजित स्मृति यात्रा (पद यात्रा) में शामिल हुये। यात्रा पूरी होने के मुख्यमंत्री ने चंपारण की धरती से बापू के जुड़ाव की चर्चा करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए वह बापू के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, "गांधीजी 15 अप्रैल 1917 को मोतिहारी पधारे थे और यहां आने के बाद उन्हें जानकारी मिली कि जशौलीपट्टी के किसानों पर जुल्म हो रहा है। बापू ने अगले दिन 16 अप्रैल को जशौलीपट्टी जाने का निर्णय लिया और मोतिहारी से जशौलीपट्टी के लिये चल दिये। रास्ते में चंद्रहिया में उन्हें नोटिस दिया गया कि आपको चम्पारण छोड़ना है। बापू चंद्रहिया से मोतिहारी वापस आये। आज का दिन ऐतिहासिक दिन है इसलिये आज के दिन स्मृति यात्रा का आयोजन किया गया है। "          


श्री कुमार ने कहा, "18 अप्रैल 1917 को गांधी जी की अदालत में पेशी हुई, जहां पर उन्होंने ऐतिहासिक वक्तव्य दिया था। अदालत में ही उन्होंने कहा था कि आपने जो मेरे ऊपर प्रतिबंध लगाया है और वापस जाने को कहा है, मैंने उसका उल्लंघन किया है। ऐसा करने के लिये आपको जो भी सजा देनी है, दे सकते हैं। मैं चम्पारण में किसानों के दुख को देखने आया हूं। यहां जो कुछ भी हो रहा है, उसकी जांच-पड़ताल करनी है। यह मेरी अंतर्रात्मा की आवाज है। हम किसी भी सूरत में यहां से वापस नहीं जा सकते।"मुख्यमंत्री ने कहा कि अंततोगत्वा अदालत ने तीन दिन बाद 21 अप्रैल 1917 की तारीख फैसला सुनाने के लिये निर्धारित किया। इससे पहले ही उस समय के लेफ्टिनेंट गवर्नर की सरकार ने गांधीजी पर जो मुकदमा चलाया जा रहा था, उसे वापस ले लिया। 18 अप्रैल को अदालत में दिया गया गांधीजी का वक्तव्य ऐतिहासिक एवं स्मरणीय है, यही सत्याग्रह की मूल भावना है इसलिये आज के दिन स्मृति यात्रा का आयोजन किया गया है। इसी प्रकार बापू 22 अप्रैल को बेतिया गये थे। राजकुमार शुक्ल जिन्होंने गांधी जी को चम्पारण आने के लिये आमंत्रित किया था। इसकी वजह से अंग्रेजों ने श्री शुक्ल के घर को उजाड़ दिया था। श्री कुमार ने कहा, "बापू का जीवन ही उनका संदेश है। हमें उनके संदेशों को जन-जन तक पहुंचाना चाहते हैं। नई पीढ़ी को बापू के विचारों से अवगत कराना चाहते हैं।  पूरे साल चम्पारण सत्याग्रह के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।"इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने 'चंद्रहिया का महत्व शिलापट्ट'का लोकार्पण किया। इस मौके पर राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ0 मदन मोहन झा, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह समेत अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।

किसानों की आमदनी बढ़ाने पर सरकार का विशेष जोर : रघुवर दास

$
0
0
governmet-focus-on-fermer-income-raghuvar-das
राँची,18 अप्रैल, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य के विकास में किसानों की भूमिका को अहम बताया और कहा कि उनकी सरकार किसानों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में निवास कर रहे लोगों की आमदनी बढ़ाने पर विशेष जोर दे रही है।  श्री दास से आज यहां केंद्रीय ग्रामीण विकास सचिव अमरजीत सिन्हा ने मुलाकात के दौरान उन्हें राज्य में चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि राज्य के लोगों को पशुपालन, बागवानी समेत अन्य रचनात्मक कार्यों से जोड़ा जा रहा है। इसके साथ ही महिलाओं एवं युवाओं का कौशल विकास कर उन्हें भी स्वरोजगार से जोड़ने का काम शुरू किया गया है। इसके अलावा राज्य सरकार किसानों और ग्रामीणों की आमदनी बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में ग्रामीण और शहरी सड़कें बेहतर बन रही हैं। उन्हें आपस में जोड़ने वाली सड़क भी अच्छी बन जाये, तो ग्रामीणों को लाभ होगा। किसान आसानी से शहर आकर अपनी फसल अच्छी कीमत पर बेच सकेंगे। झारखंड में युवाओं को ग्रामीण बस सेवा के तहत आसान किस्तों में बस भी उपलब्ध कराने की योजना है, जिससे उन्हें रोजगार मिलेगा और लोगों को आवागमन में आसानी होगी। राज्य सरकार का प्रयास है कि लोगों को यहीं रोजगार मिले, ताकि पलायन रूके। बैठक के दौरान श्री सिन्हा ने राज्य में किये जा रहे कार्यों की सराहना की। इस दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार भी उपस्थित थे। 

केवल डिग्री नहीं , गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हासिल करें युवा : द्रौपदी मुर्मू

$
0
0
student-focus-on-quality-education-draupdi-murmu
रांची 18 अप्रैल, झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने युवाओं से डिग्री हासिल करने वाली शिक्षा लेने की बजाए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का आह्वान करते हुए आज कहा कि प्रतिस्पर्धा के वर्तमान युग में केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही बेहतर भविष्य का निर्माण किया जा सकता है। श्रीमती मुर्मू ने चाईबासा में कोल्हान विश्वविद्यालय अंतर विश्वविद्यालय चांसलर ट्रॉफी प्रतियोगिता के तीरंदाजी एवं बास्केटबॉल स्पर्धा के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “मात्र डिग्री हासिल करने के लिए शिक्षा ग्रहण नहीं करें बल्कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हासिल करें ताकि इस प्रतिस्पर्धात्मक युग में बेहतर कर सके।” उन्होंने कहा कि बच्चे अध्ययन के साथ-साथ खेलकूद एवं व्यायाम की गतिविधियों में उत्साह के साथ शिरकत करें तो निश्चित रूप से उनका तन-मन स्वस्थ रहेगा। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। उन्होंने कहा कि यहां के बच्चों के जीन में खेल प्रतिभा है, आवश्यकता है केवल उन्हें प्रोत्साहित करने की। राज्यपाल ने कहा कि झारखंड सरकार बालिका शिक्षा के प्रति कृतसंकल्पित है। उन्होंने बालिकाओं का आह्वान करते हुए कहा, “आप आगे बढ़ेगे तो देश अागे बढ़ेगा। संघर्ष करने से ही इंसान महान बनता है इसलिए विपरीत परिस्थितियों में नहीं घबराएं और स्वस्थ एवं शिक्षित झारखंड के निर्माण में अपना योगदान दें।” उन्होंने महिला सुरक्षा पर कहा कि लड़कियों की सुरक्षा के लिए उन्हें मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण देने की जरुरत है। 

दुमका : सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत, छह घायल

$
0
0
4-in-a-family-killed-in-accident-dumka
दुमका 18 अप्रैल, झारखंड में दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में मलूटी-लोरीपहाड़ी मार्ग पर घटकपुर गांव के समीप कल देर रात एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक ही परिवार को चार लोगों की मौत हो गयी तथा छह अन्य घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में मलूटी-लोरीपहाड़ी पथ पर घटकपुर गांव के समीप एक बोलेरो के पलट जाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि सात अन्य घायल हो गये। घायलों को तत्काल जिले की सीमा से लगे पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिलान्तर्गत रामपुरहाट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान एक बच्ची ने दम तोड़ दिया। सू्त्रों ने बताया कि सभी लोग पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिलान्तर्गत नारायणपुर थाना क्षेत्र के डमरा गांव से मोहम्मद बाजार जा रहे थे। इस बीच लोरीपहाड़ी-मलूटी पर पथ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया जिससे यह हादसा हुआ। मृतकों की पहचान सिमांतो लेट, पार्वती लेट, शिवानी लेट और दस वर्षीय तिथि लेट के रूप में हुई है। 

आचरण और सिद्धांत में एकरूपता अत्यन्त आवश्यक : कोविंद

$
0
0
character-needed-kovind
पटना 18 अप्रैल, बिहार के  राज्यपाल राम नाथ कोविन्द ने वर्तमान समय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के प्रयोग को आचरण में उतारने की आवश्यकता पर बल देते हुए आज कहा कि जातीयता, धार्मिक रूढ़ियां, बाह्याडम्बर, क्षेत्रवाद, संकीर्णता आदि से ऊपर उठकर राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानना ही चम्पारण सत्याग्रह के शताब्दी आयोजन की  सही सार्थकता होगी। श्री कोविन्द ने राजधानी पटना के बिहार विद्यापीठ सभागार में  चम्पारण सत्याग्रह-शताब्दी वर्ष के सिलसिले में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि गांधीजी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांत की पहली वास्तविक प्रयोगशाला बनने का सौभाग्य चम्पारण की धरती को प्राप्त है। सत्य और अहिंसा के प्रयोग को आज आचरण में उतारने की आवश्यकता है। जातीयता, धार्मिक रूढ़ियां, बाह्याडम्बर, क्षेत्रवाद, संकीर्णता आदि से ऊपर उठकर राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानना ही चम्पारण सत्याग्रह के शताब्दी आयोजन की सही सार्थकता होगी। राज्यपाल ने कहा कि आचरण और सिद्धांत में एकरूपता अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने कहा कि गांधीजी के विचारों से नयी पीढ़ी को अवगत कराते हुए उसे राष्ट्र-निर्माण के प्रति अभिप्रेरित करना बहुत जरूरी है। उन्होंने राष्ट्रपिता के ट्रस्टीशिप के सिद्धांत का उल्लेख करते हुए कहा कि सबको अपने उपयोग भर की संपत्ति के प्रति ही चिंतित होना चाहिए और समाज-कल्याण मानव जीवन का व्यापक उद्देश्य होना चाहिए।


श्री कोविंद ने कहा कि सत्याग्रह का उपयोग व्यापक जनहित में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि संपूर्ण बिहार और विशेषकर चंपारण की धरती का भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन में अविस्मरणीय योगदान है। उन्होंने बिहार विद्यापीठ के विकास के लिए किये गये अनुरोध के आलोक में आवश्यक पहल के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से चर्चा करने की बात कही। राज्यपाल ने लेखक भैरवलाल दास की पुस्तक 'चम्पारण में गांधी की सृजन यात्रा'को लोकार्पित भी किया। राज्यपाल ने इस श्रमसाध्य और प्रेरणादायी सारस्वत प्रयास के लिए लेखक को बधाई दी। उन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी आर. यू. सिंह को भी गांधीजी पर काव्य-पुस्तक लिखने पर बधाई दी। समारोह को संबोधित करते हुए बिहार विद्यापीठ के अध्‍यक्ष विजय प्रकाश ने कहा कि विद्यापीठ चंपारण सत्‍याग्रह का बाई–प्रोडक्‍ट है। चंपारण सत्‍याग्रह के क्रम में ही महात्‍मा गांधी ने इसकी आवश्‍यकता महसूस की और स्‍वयं सन् 1921 में इसका उद्धाटन किया। अंतरिम सरकार में खाद्य मंत्री के रूप में दिल्‍ली जाने के पूर्व तक और राष्‍ट्रपति पद से निवृत्त होने के बाद भी डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने यहीं रहना पसंद किया था। जीवन के अंतिम काल में भी वे बिहार विद्यापीठ में रहे। श्री प्रकाश ने कहा कि बिहार विद्यापीठ राष्‍ट्रीय आंदोलन एवं अन्‍य राष्‍ट्रीय भावनाओं से उत्‍सृजित साहित्‍य का प्रकाशन करती है। इस अवसर पर समारोह के विशिष्‍ट अतिथि सुप्रसिद्ध साहित्‍यकार प्रो. रत्‍नेश्‍वर मिश्र ने चंपारण सत्‍याग्रह के ऐतिहासिक पृष्‍ठभूमि की चर्चा करते हुए राष्‍ट्रीय राजनीति पर उसके प्रभावों का उल्‍लेख किया।

बिहार के मुंगेर में तीन मिनी गन फैक्ट्री, चार गिरफ्तार

$
0
0
mini-gun-factory-munger
मुंगेर 18 अप्रैल, बिहार में मुंगेर जिले के उग्रवाद प्रभावित पहाड़ी जंगल क्षेत्र में अवैध रुप से संचालित तीन मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सूचना के आधार पर जंगल क्षेत्र में उन्नी वनवर्षा और बसबिट्टी में छापेमारी कर तीन मिनी गन-फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है। छापेमारी के दौरान अवैध शस्त्र के निर्माण में लगे चार कारीगरों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों में चन्दन भगत, अनिल कुमार यादव, चंचल यादव और केशो यादव शामिल है। श्री भारती ने बताया कि अवैध कारखानों की तलाशी के दौरान एक 18 ईंच की देशी बन्दूक, दो अर्द्ध-निर्मित देशी पिस्तौल, दो अर्द्ध-निर्मित देशी कट्टा, पन्द्रह मैगजीन, तीन बेस मशीन और शस्त्र बनाने के कई उपकरण और कच्चा माल बरामद किया गया है। हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही कई शस्त्र-कारीगर फरार होने में सफल रहे छापेमारी अभियान में जिला पुलिस को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सी0आर0पी0एफ) से भी सहयोग मिला। 

शशिकला परिवार को अन्नाद्रमुक से बाहर करने का निर्णय

$
0
0
shashikala-and-family-will-be-discharge-from-party
चेन्नई, 18 अप्रैल, तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी अखिल भारतीय द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) की ताकतवर महासचिव शश‍िकला के पूरे परिवार को ही पार्टी से बाहर करने का निर्णय लिया गया। तमिलनाडु सरकार के मंत्री डी. जयकुमार ने पत्रकारों को बताया पार्टी में कोई विभाजन नहीं होना चाहिए इसलिए टीटीवी दिनाकरन सहित पूरे शशिकला परिवार को पार्टी से बाहर करने का निर्णय लिया गया है। उन्हाेंने कहा कि यह फैसला पार्टी के पदाधिकारियों और सांसदों से परामर्श लेने के बाद लिया गया है और राज्य की जनता भी यही चाहती है। इस बीच, मिली रिपोर्टों के अनुसार पन्नीरसेल्वम से खेमे ने टीटीवी दिनाकरण और शशिकला को पार्टी से निष्कासित करने के निर्णय का स्वागत किया है। राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री मणिकंदन ने कहा, “हम पार्टी में एकता चाहते हैं, कोई विभाजन नहीं।” उन्होंने कहा कि पार्टी के दोनों धड़ों के विलय की योजना बनाने के लिए एक समिति का गठन किया जायेगा जो श्री पन्नीरसेल्वम खेमे से वार्ता करेगी। राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री तथा महासचिव जे जयललिता के निधन के बाद पार्टी दो खेमे बंट गयी है जिसमें शशिकला के धड़े का नाम एआईएडीएमके (अम्मा) और पन्नीरसेल्वम के धड़े का नाम एआईएडीएमके (पुरची तलैवी अम्मा) है। 

योगी ने शासकीय जमीनों को अवैध कब्जादारों से मुक्त कराने के दिए निर्देश

$
0
0
yogi-order-to-relese-government-property
लखनऊ 18 अप्रैल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एन्टी भू-माफिया टास्क फोर्स का गठन कर राज्य की शासकीय जमीनों को अवैध कब्जादारों से मुक्त कराने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए। श्री योगी ने कहा कि ऐसी परिसम्पत्तियों को आगामी 01 माह के भीतर चिन्हित कर शासकीय सम्पत्तियों को अवैध कब्जादारों से मुक्त कराने और लावारिस शासकीय सम्पत्तियों को विभागवार चिन्हित करने के लिए अभियान चलाया जाये। उन्होंने कहा कि स्थानीय नगर निकायों को जनोपयोगी कार्यों में स्वतंत्रता अवश्य दी जाये लेकिन फिजूलखर्ची कतई नहीं करने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकायों को आम जनता की बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने हेतु कारगर कदम उठाने होंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि आम जनता को बुनियादी सुविधाओं के विस्तार हेतु कार्यों में तेजी लाने के लिए त्रिस्तरीय कमेटी का गठन किया जायेगा जिसके तहत जिला स्तर पर जिलाधिकारी एवं मण्डल स्तर पर मण्डलायुक्त तथा राज्य स्तर पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता मेें गठित समितियों द्वारा निरन्तर अनुश्रवण सुनिश्चित हो। मुख्यमंत्री ने आज यहां अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में वित्त विभाग के प्रस्तुतिकरण के समय यह निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की भांति प्रदेश की समान योजनाएं होने पर उन्हें अलग से संचालित न कराकर केन्द्र सरकार की योजना से ही संचालित कराया जाये ताकि अधिक से अधिक लोग योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के तहत भारत सरकार से प्राप्त होने वाली धनराशि को प्राप्त करने हेतु सम्बन्धित विभागों द्वारा उपयोगिता प्रमाण-पत्र समय से भेजा जाना सुनिश्चित कराया जाये ताकि भारत सरकार द्वारा प्राप्त होने वाली धनराशि में किसी प्रकार से विलम्ब न होने पाये।


श्री योगी ने कहा कि प्रदेश के लोगों को दैवीय आपदाओं के समय तत्काल राहत उपलब्ध कराने के लिए एसडीआरएफ का गठन नियमानुसार प्राथमिकता से तत्काल सुनिश्चित कराया जाये ताकि दैवीय आपदा के समय एनडीआरएफ की भांति एसडीआरएफ द्वारा प्रशिक्षित कर्मियों द्वारा दैवीय आपदा पीड़ितों को तत्काल राहत उपलब्ध कराने में आवश्यक मदद मुहैया कराई जा सके। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कार्यरत 18 कोषागारों के अतिरिक्त क्रियाशील 232 उप कोषागारों की उपयोगिता न होने के कारण नियमानुसार समाप्त कर इन उप कोषागारों में तैनात मैनपावर का उपयोग अन्यत्र किये जाने के लिए भी निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि पेंशनरों की सुविधा के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र आधार से लिंक कराकर प्रदेश में प्रभावी ढ़ंग से क्रियान्वित कराया जाये। उन्होंने प्रदेश के लगभग 12 लाख पेंशनरों प्रत्येक माह की पहली तारीख को पेंशन की धनराशि उनके खाते में आॅनलाइन सुविधा के तहत भेजा जाना सुनिश्चित कराया जाये। पेंशन स्वीकृर्ता अधिकारी द्वारा पेंशन प्रकरण की आॅनलाइन चेकिंग के उपरान्त आॅनलाइन निर्गत पेंशन भुगतान आदेश की सूचना सेवानिवृत्त कार्मिकों को उनके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर एसएमएस द्वारा प्रत्येक दशा में भेजा जाना सुनिश्चित कराया जाये। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये हैं कि आगामी 100 दिन में कोषागार पोर्टल के माध्यम से सम्बन्धित विभागों के द्वारा डीडीओ द्वारा वेब-बेस्ड बिल बनाकर कोषागार को शत-प्रतिशत् आॅनलाइन प्रेषित कराया जाना सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने पंचायती राज एवं सहकारी समितियों के आॅडिट बोर्ड, स्थानीय निधि लेखा परीक्षण की आॅडिट रिपोर्ट की भांति विधानमण्डल में प्रस्तुत किये जाने के लिए प्रस्तावित योजना का क्रियान्वयन कराने हेतु अगले सत्र में आवश्यकतानुसार अधिनियम लाने के लिए आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित करा ली जाये। उन्होंने कास्ट ओवर रन एवं टाइम ओवर रन को समाप्त करने के उद्देश्य से परियोजनाओं को सम्बन्धित निर्माण इकाईयों द्वारा निर्धारित समय-सीमा में प्रत्येक दशा में पूर्ण कराने के लिए समय-सारिणी की गाइडलाइन अवश्य निर्गत करा दी जायें। उन्होंने ऊर्जा क्षेत्र के वितरण क्षेत्र/लाइन हानियों में कमी तथा लागत वसूली में वृद्धि कराने के लिए शत-प्रतिशत मीटरिंग कराने के भी निर्देश दिये।

श्री योगी ने विभिन्न विभागों में अनुपयोगी पदों को समाप्त करते हुये ऐसे तैनात कर्मियों को अन्य विभागों में अन्यत्र समायोजित कराये जाने के लिए तत्काल सूची बनाये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लाभार्थीपरक सभी योजनाओं में लाभार्थियों को दी जाने वाली सहायता डी0बी0टी0 के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में प्रत्येक दशा में भेजा जाना सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने राजस्व बचत के दृष्टिकोण से निर्मित भवनों की शत-प्रतिशत् उपयोगिता सुनिश्चित हो जाने के बाद ही यथाआवश्यकता नया निर्माण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं का बार-बार पुनरीक्षण कतई न किया जाये बल्कि प्रथम बार में स्वीकृत धनराशि से परियोजना के कार्यों को पूर्ण कराया जाये। मुख्यमंत्री ने राजस्व संसाधन केे वृद्धि के नये उपायों पर सुझाव प्राप्त करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों एवं अच्छे अर्थशास्त्रियों की संसाधन कमेटी वित्त मंत्री की अध्यक्षता में गठित किये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि   वित्त मंत्री की अध्यक्षता में करापवंचन पर नियंत्रण के सुझाव प्राप्त करने के लिए भी आवश्यकतानुसार समिति गठित किये जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। उन्होंने कर-करेत्तरों राजस्व प्राप्ति वाले विभागों की शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए मुख्य सचिव स्तर पर प्रत्येक माह की जाने वाली समीक्षा के साथ-साथ उच्चतम स्तर से भी समय-समय पर समीक्षा किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने राजस्व संसाधन वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुये अपंजीकृत ट्रान्सपोर्टर को नियमानुसार पंजीकृत कराने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिये ताकि अवैध माल के आवागमन पर प्रत्येक दशा में रोक लग सके। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बाहर से आने वाले वाहनों द्वारा अवैध ढुलान को रोकने के लिए आरएफआईडी रीडर्स लगाये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अवैध खनन पर प्रभावी कार्यवाही नियमानुसार सुनिश्चित कराई जाये तथा न्यायालयों में संसाधन अर्जन सम्बन्धी लम्बित मुकदमों की प्रभावी पैरवी कर शीघ्र निस्तारण के प्रयास प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराये जाये। 

मोदी की नीति बांटो और राज करो की : दिग्विजय

$
0
0
devide-rule-modi-policy-digvijay-singh
हुब्बली, 18 अप्रैल, कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सत्ता में आये हैं तब से बांटों और राज करो की नीति पर काम कर रहे हैं। श्री सिंह ने यहा हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि श्री मोदी हिन्दुओं और मुसलमानों के बीच तनाव उत्पन्न कर रहे हैं जिससे देश में अराजकता का माहौल है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से देश में कोई प्रत्यक्ष परिणाम सामने नहीं आया है। काले धन को उजागर करने का या इसे विदेशों से भारत वापस लाने का उद्देश्य पूरा नहीं हुआ है। दूसरी तरफ काले धन के कारोबार में वृद्धि हुई है लेकिन प्रधानमंत्री अपनी विफलताओं से बचने की कोशिश कर रहे हैं।

भारत की विकास दर 7.2 प्रतिशत रहेगी: आईएमएफ

$
0
0
india-growth-rate-7.2-imfनयी दिल्ली 18 अप्रैल, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने वर्ष 2017 में भारत को दुनिया में सबसे तेज गति ने बढने वाला अर्थव्यवस्था बताते हुये आज कहा कि यह वैश्विक विकास के इंजन के रूप में काम करेगा और इस दौरान भारत की विकास दर 7.2 प्रतिशत रहेगी। आईएमएफ ने आज जारी अपनी वैश्विक आर्थिक परिदृश्य रिपोर्ट में कहा कि वर्ष 2016 में भारत की विकास दर 6.8 प्रतिशत रहेगी जो चालू वर्ष में बढ़कर 7.2 प्रतिशत और अगले वर्ष में 7.8 प्रतिशत पर पहुंच जायेगी। अाईएमएफ ने इससे पहले की अपनी रिपोर्ट में भी चालू वर्ष में भारत के 7.2 प्रतिशत की गति से बढ़ने का अनुमान लगाया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि भारत आपूर्ति से जुड़ी बाधाओं को दूर करते हुये उचित वित्तीय एवं मौद्रिक नीति अपनाता है और प्रमुख सुधारों को क्रियान्वित करता है तो आगे आठ फीसदी विकास दर हासिल कर सकता है। नोटबंदी का अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभावों के मद्देनजर आईएमएफ ने इस वर्ष जनवरी में जारी अपने अनुमान में भारत के विकास दर में 0.4 प्रतिशत की कटौती की थी। पहले इसके 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया था। नयी रिपोर्ट में उसने भारत में जारी ढांचागत सुधारों की सराहना करते हुये कहा कि इससे घरेलू विकास को गति मिलेगी जिससे वैश्विक अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा। इस संगठन ने वर्ष 2017 में वैश्विक विकास 3.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है और वर्ष 2018 में इसके मामूली बढ़कर 3.6 प्रतिशत पर पहुंचने की संभावना जतायी है।

Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images