Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

दीपिका ने अपनी मां की इच्छा पूरा कर दिल जीता

$
0
0
deepika-wins-heart-after-fulfilling-her-mother-s-wish
मुंबई, 18 अप्रैल, बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण ने अपनी मां की एक इच्छा पूरी कर उनका दिल जीत लिया। दीपिका की मां उज्ज्वला की इच्छा थी कि दीपिका ऋषिकेश में जाकर महाआरती में हिस्सा ले। दीपिका ने अपनी मां की इस इच्छा को पूरा करते हुए ऋषिकेश में होने वाली संध्याकाल की महाआरती में हिस्सा लिया। उन्होंने बड़ी श्रद्धापूर्वक गंगा मां की आरती उतारी। दीपिका ने ऋषिकेश में मां गंगा की खस्ताहालत को देख स्थानीय लोगों से गंगा को साफ रखने की अपील भी की।


झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 18 अप्रैल

$
0
0
मोहम्मद हुसैन मंसुरी पाकीजा़ जिला झाबुआ काॅ आर्डिनेटर मनोनीत

jhabua news
झाबुआ । पिछले कई वर्षो से हज यात्रा पर जाने वाले दोनो जिलो को हज यात्रीयों को बडी समस्या का सामना करना पडता था। यात्रीयों की इन समस्याओ को आसान करने के लिये हमैशा टत पर रहने वाले भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के युवा नेता तथा म,प्र, राज्य जिला हज कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद हुसैन पाकीजा़ के इन कार्यो से प्रभावित होकर म,प्र, राज्य हज कमेटी चैयरमेन राज्यमंत्री (म,प्र, शासन) तथा हज कमेटी आॅफ इंडिया मेम्बर विदेश मंत्रालय (भारत सरकार) हाजी इनायत हुसैन कुरैशी जी ने एम,एस, पाकीजा़ द्वारा हज यात्रीयों के प्रति निष्ठा इमानदारी मेहनत व लगन से किये जा रहे सफल कार्यो को देख श्री एम,एस पाकीजा़ को उन के ही समीप पडोसी जिला झाबूआ काॅ आर्डिनेटर मनोनित किया। ताकि आगामी हज 2017-18 में हज आवेदको को तथा चयनित यात्रीयों को आवेदन, कवर नम्बर, तथा चयनित हो जाने पर प्रशिक्षण, टीकाकराण बैंक चालान, चिकित्सा स्वास्थ्य प्रमाण प्रत्र, तथा इम्बोर्केशन पाॅइंट तक इत्यादि कार्यो से दोनों जिलो झाबुआ तथा अलीराजपुर के हज यात्रीयों कों सहयोग कर सरलता प्रदान कर सके। श्री एम,एस पाकीजा़ की इस नियुक्ति से दोेनो जिलों के भाजपा के कार्यकर्ताओं व हज आवेंदकों में बहुत ही उत्साह दिखाई दिया


इन्होने दी बधाईयां
विधायक नागरसिंह चैहान, माधुसिंह डाॅवर, निर्मला भुरिया, शांतिलाल बिलवाल, झाबुआ भाजपा जिला अध्यक्ष दौलत भावसार सेलेष दुबे दिलीप कुशवाह इरशाद कुरैशी सलीम कुरैशी अलीराजपुर जिलाध्यक्ष राकेश आग्रवाल भदु पचाया जिला महामंत्री मकु परवाल दिलीप कुशवाह संतोष थैपडिया दिपक मोदी कांति राठौर समद मुगल रियाज मामु मोंटु शाह जहुर मकरानी मेहबुब पठान डाॅ शकील शब्बीर मुस्तकीत गुलाम अमजद मंसुरी जावेद फैजान हुसैन पाकीजा़ बिलाल खत्री सहित दोनो जिलो के भाजपा कार्यकर्ता इष्ट जन मित्रों ने बधाई देकर राज्य मंत्री इनायत हुसैन कुरैशी के इस निर्णय को बहुत बहुत सराहनीय बताया। श्री एम,एस पाकीजा़ ने सभी का आभार मानकर ये कहा कि मुझपर विश्वास कर जो दायित्व दिया गया है में उस पर सभी का मार्गदर्शन प्राप्त कर हमैशा सही दिशा में कार्य को पुर्ण करने का प्रयास करूंगा।

जनसुनवाई में आवेदक पहुॅचे समस्या लेकर कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने लिए आवेदन

jhabua news
झाबुआ । आज 18 अप्रैल को शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना  एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने लिये। आवेदको से आवदेन प्राप्त कर संबंधित कार्यालय प्रमुखो को निराकरण के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये। दिलीप पिता मन्सूर गामड निवसी कालीदेवी ब्लाक रामा ने कोटवार के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन दिया। रमेशचन्द्र पिता गब्बाजी निवासी ग्राम पंचायत करडावद विकासखण्ड पेटलावद ने प्रधानमंत्री आवास सूची में नाम जोडने के लिए आवेदन दिया। नरसिंह पिता मडिया निवासी झौसंर तहसील पेटलावद ने कपिल धारा कूप की बजाय प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करवाने के लिए आवंेदन दिया। श्रीमती सुगरबी पति सिकन्दर निवासी मेघनगर ने स्वीकृत इंदिरा आवास की दूसरी किश्त का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। गुल्ला पिता हवसिंह निवासी भैंसाकराई जनपद पंचायत रामा ने माछलिया से छकतला तक की 04 कि.मी. की रोड की स्वीकृति वन विभाग द्वारा दिलवाने के लिए आवेदन दिया। सुरसिंह पिता सकरिया एवं सुरसिंह पिता गलिया निवासी झरियापाडा तहसील थान्दला ने एसबीआई शाखा खवासा के बैंक मेनेजर द्वारा मुख्यमंत्री आवास की किश्त जारी नही करने की शिकायत की एवं भवन निर्माण के लिए किश्त का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया।

सी एम हेल्पलाईन एवं जनशिकायत के प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करे
  • समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न

झाबुआ । सभी कार्यालय प्रमुख जनशिकायत,सी.एम.हेल्पलाइन, जनसुनवाई के प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करे। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने समयावधि पत्रो ंकी समीक्षा बैठक में दिये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में निर्देश दिये गये कि आगामी ग्रीष्म ऋतु में पेयजल व्यवस्था के लिए सभी एसडीएम. पीएचई के साथ समन्वय कर आवश्यक व्यवस्थाएॅ सुनिश्चित करे। बैठक में विभागवार, सी.एम.हेल्प लाइन, समयावधि पत्रों, जनशिकायत जनसुवाई की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये।

जेईई(एडवांस) की कोचिंग आज 18 अप्रैल से प्रारंभ

झाबुआ । राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षा जेईई(एडवांस) की कोचिंग आज 18 अप्रैल से शासकीय कन्या उमावि.झाबुआ में संचालित हो गई है। सहायक आयुक्त श्रीमती शकुन्तला डामोर द्वारा बताया गया की जेईई(मेन्स) में चयनित अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियों के आवेदन शुल्क की राशि रू.1200/-विभाग द्वारा जमा की जावेगी। जेईई(मेन्स) परीक्षा देने वाले ऐसे विद्यार्थी,जिनको जेईई(एडवांस) के लिये क्वालिफाईंग होने की संभावना हो(अजजा वर्ग के लिये-48 अंक,अजा वर्ग के लिये-52 अंक-न्यूनतम संभावित हैं) ऐसे विद्यार्थी उक्त कोचिंग में शा.कन्या उ मा वि.झाबुआ में उपस्थित होकर अपना पंजीयन कराकर,कोचिंग का लाभ लेवें। प्राप्त कार्यक्रम अनुसार जेईई एडवांस की परीक्षा आगामी 21 मई 2017 को आयोजित होगी। अतः विद्यार्थी,18 अप्रेैल से परीक्षा दिनांक तक उक्त कोचिंग का लाभ ले सकते हैं।

ग्राम संसद में विधवा एवं वृद्वजनो के पेंशन के प्रकरण स्वीकृत करें
  • आज ग्राम संसद, कृषि संसद एवं महिला संसद का हुआ आयोजन
  • कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने संसद मे की सहभागिता

jhabua news
झाबुआ । ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान ग्राम पंचायतो में आयोजित ग्राम संसदो का जायजा लेने के लिए  करडावदबडी एवं मसूरिया पहुचे कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने ग्राम संसद मे सहभागिता की। ग्रामीणो की मांग अनुसार गाॅव मे तालाब निर्माण के काम मनरेगा योजना मे तत्काल प्रारंभ करवाने एवं सभी विधवा महिला एवं सभी वृद्वाजनो के पेंशन के प्रकरण ग्राम संसद में स्वीकृत कर पेंशन दिलवाने के निर्देश रोजगार सहायक ,सीईओ जनपद एवं एसडीएम को कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने दिये। भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना के साथ एसडीएम श्री बालोदिया,तहसीलदार झाबुआ अंजली गुप्ता,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री जमरा,सीएमएचओ श्री अरूण कुमार शर्मा,ई ई पीएचई श्री मावी सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

जल संचय के लिए जनभागीदारी से करे काम
उपस्थित ग्रामीणो से कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने पानी रोकने के काम को प्राथमिकता से करने की अपील की। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने कहा कि जमीन मे पानी की कमी हो जाने से आपके हेण्डपंपो मे पानी नही आ पा रहा है। इस कारण सभी लोग परेशान है, जमीन मे पानी का संचय हो, इसके लिए नदी नालो पर छोटे छोटे स्टापडेम बनाये। इसके लिए कार्ययोजना बनाकर जनभागीदारी से काम करने के लिए ग्राम संसद मे पारित कर काम प्रारंभ करे ,ताकि भविष्य मे गंभीर पेयजल समस्या से बचा जा सके। ग्राम संसद मे कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने कुपोषित बच्चो के माता पिता को मनरेगा योजना के काम तत्काल प्रारंभ उपलब्ध करवाने के निर्देश रोजगार सहायक ,सीईओ जनपद एवं एसडीएम को दिये।  भविष्य में सभी शासकीय योजनाओं का लाभ हितग्राही को सामाजिक आर्थिक गणना 2011  के डाटा के आधार पर दिया जाना है। ग्राम संसद मे सामाजिक आर्थिक गणना के डाटा का वाचन अवश्य करे ,जिन ग्रामीणो के नाम गणना की सूची में छूटे हुए है उनके नाम जोडे जाये। ग्राम संसद मे कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने निर्देश दिये कि ग्राम सभा में ग्राम पंचायत के प्रत्येक गाॅव के लिए शान्तिधाम, खेल का मैदान, पंचायत भवन, आंगनवाड़ी भवन बने हुए नही है,तो प्रस्ताव को मंजूर कर कार्यवाही प्रारम्भ करवाना सुनिश्चित करे,  सुदूर ग्राम में संपर्क के लिए पक्की सड़को का निर्माण कार्य के लिए प्रस्ताव तैयार करवाये ,ग्रामीण क्षेत्र में 2 हेक्टेयर से अधिक जमीन उपलब्ध होने पर सामाजिक वानिकी के तहत वृक्षारोपण की कार्य योजना को मूर्त रूप देकर 2 जुलाई को वृक्षारोपण के लिए कार्यवाही सुनिश्चित करे। तालाब किनारे भी वृक्षारोपण की कार्यवाही को मूर्त रूप दिया जाये। ग्राम संसद में प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची का वाचन कर समीक्षा करे और पात्रों को शामिल कर अपात्रों को बाहर किये जाने की कार्यवाही करे। पेंशन योजना के पात्र हितग्राहियो को सूचीबद्ध कर पेंशन स्वीकृति की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। सभी विधवा महिला एवं सभी वृद्वाजनो के पेंशन के प्रकरण ग्राम संसद में स्वीकृत कर पेंशन दिलवाना सुनिश्चित करें। सभी ग्रामीणो के बैंक खातो को उनके मोबाईल नम्बर एवं आधार नम्बर से लिंक करने की कार्यवाही करे,पुराने तालाबो के गहरीकरण के लिए जनसहयोग से कार्यवाही करे, सब इंजीनियर तालाब मे चूने से लाईन डालकर चिन्हित कर दे एवं ग्रामीणजन तालाब की उपजाऊ मिटटी अपने स्वयं के संसाधनो का उपयोग कर खोदकर अपने खेतो मे डाले। इस तरह तालाब का गहरीकरण भी हो जाएगा एवं किसानो को अपने खेत के लिए  उपजाऊ मिटटी भी निःशुल्क मिल जाएगी। तालाबो के गहरीकरण से तालाब की जलधारण क्षमता भी बढ जाएगी। इससे जमीन मे जलस्तर भी बढेगा एवं ग्रामीणो को पानी की समस्या भी नही होगी।


कृषि संसद मे किसानो से हुई फसल की बात
ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान आयोजित तीन दिवसीय ग्राम संसद के तीसरे दिन आज 18 अप्रैल को रामा ब्लाक के ग्राम आमलीयापाडा, कालीदेवी, माछलिया एवं बावडी में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम लोहारिया, भगोर, मेहन्दीखेडा, एवं डंूगरालालू में, रानापुर ब्लाक के ग्राम लंबेला, रूपाखेडा, बन एवं पाडलवा में, मेघनगर ब्लाक के ग्राम आमलीयामाल, बीसलपुर, घोसलियाबडा एवं गडवाडा में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम गेहण्डी, गंगाखेडी, मोहनपुरा, एवं बावडी में, थांदला ब्लाक के ग्राम झारणी, बिहार, चिकलिया, एवं पाडाधामन्जर में कृषि संसद का आयोजन किया गया। कृषि संसद मंे किसानो को कृषि संबधी जानकारी दी गई।
महिला संसद मे महिलाओं का स्वास्थ परीक्षण हुआ एवं

बच्चो का वजन लिया गया
आज 18 अप्रैल को रामा ब्लाक के ग्राम धामन्दा, हत्यादेली, झकेला एवं पलासडी में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम संदला, कल्लीपुरा, नेगडिया एवं करडावद बडी में, रानापुर ब्लाक के ग्राम नागनखेडी, माडलीनाथु, जुनागांव में, मेघनगर ब्लाक के ग्राम अगासिया, पतरा, कांजलीडुगरी एवं डूंडका में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम मोईचारणी, मोर, कसारबर्डी, एवं डाबडी में, थांदला ब्लाक के ग्राम वठठा, भीमपुरी, रूपगढ, एवं मादल्दा में में महिला संसद का आयोजन किया गया। संसद में महिलाओं से संबंधी योजनाओं के बारे में चर्चा की गई एवं महिलाओ का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाईया प्रदान की गई। किशोरी बालिकाओ को लालिमा अभियान अंतर्गत आयरन की गोलियो का वितरण किया गया,गंभीर बिमारी से पीडित महिलाओ को सूची बद्ध किया गया। एवं ग्रामीण बच्चो का वजन लेकर सूची बद्ध किया गया। स्वास्थ्य परिक्षण के बाद आवश्यक दवाईयां भी वितरित की गई। संसद के तीसरे दिन 19 अप्रैल को उक्त ग्रामो में कृषि संसद का आयोजन कर किसानो को कृषि संबधी जानकारी दी जायेगी।

ग्राम संसद मे बनी ग्रामीण विकास की योजना
18 अप्रैल से रामा ब्लाक के ग्राम दुधी उमरकोट, छापरी काली,भुराडाबरा, कलमोडा, में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम आमलीपठार, बिजलपुर, अन्तरवेलिया, मसुरिया, में, रानापुर ब्लाक के ग्राम रेतालुजां, कुशलपुरा, पुवाला, मातासुला में, मेघनगर ब्लाक के ग्राम चैखवाडा, गुवाली, रम्भापुर, हत्यादेली में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम कसारपुरा, घुघरी, माण्डन, कालीघाटी, में, थांदला ब्लाक के ग्राम छायन, काकनवानी, मानपुर, सेमलपाडा ग्राम संसद का आयोजन किया गया। उक्त ग्रामो में निरतंर 3 दिवस 18 से 20 अप्रैल तक ग्राम संसद का आयोजन किया जायेगा। पहले दिन 18 अप्रैल को ग्राम संसद में ग्रामीण विकास संबंधी योजनाओं के बारे में चर्चा की गई एवं पात्र हितग्राहियो को सूची बद्ध किया गया। दूसरे दिन 19 अप्रैल को ग्राम संसद में महिलाओं से संबंधी योजनाओं के बारे में चर्चा की जायेगी एवं महिला स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन किया जायेगा। गंभीर बिमारी से पीडित महिलाओ को सूचीबद्ध किया जायेगा। संसद के तीसरे दिन 20 अप्रैल को कृषि संसद का आयोजन कर किसानो को कृषि संबधी जानकारी दी जायेगी।

19 अप्रैल से यहा प्रारंभ होगी ग्राम संसद
19 अप्रैल को रामा ब्लाक के ग्राम गोपालपुरा, डोकरवानी, भुतेडी, सागीया में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम नवापाडा नवीन, जुलवानिया, नरवलिया एवं नवागंाव में, रानापुर ब्लाक के ग्राम भांडाखेडा, समोई, मोरडूंडिया, धामनीनाना में, मेघनगर ब्लाक के ग्राम मदरानी, पीपलखुटा, सजेली सूरजी मोगजी साथ, अगराल में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम दुलाखेडी, गोदडिया, मठमठ, जामली में, थांदला ब्लाक के ग्राम छापरी, डुंगरीपाडा, खान्दन, खोखंरखादन में ग्राम संसद का आयोजन किया जाएगा।

नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए आरक्षण प्रक्रिया 19 अप्रैल को

झाबुआ । म0प्र0 नगरपालिका अधिनियम 1994 के नियम 5 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए 19 अप्रैल को झाबुआ जिले की नगरपालिका झाबुआ, नगरपरिषद पेटलावद, थांदला, रानापुर में वार्डो के आरक्षण की कार्यवाही कलेक्टर सभागृह झाबुआ में 11.00 बजे से की जावेगी।  आरक्षण की प्रक्रिया के समय नागरिक/जनप्रतिनिधि/राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहेगे।

कृषि महोत्सव के दौरान कृषि क्रांति रथ, गाॅव-गाॅव घुमकर देगे तकनीकी खेती संबंधी सलाह

jhabua news
झाबुआ । कृषि महोत्सव का आयोजन जिले में 2 मई तक किया जाएगा इस दौरान हर विकास खण्ड में दो-दो कृषि क्रांति रथ गाॅव-गाॅव धूमकर किसानो को कृषि आय को दो गुना करने के लिए तकनीकी सलाह देगे। झाबुआ ब्लाक मे आज 18 अप्रैल को मेहदीखेडा, डुंगरालालू, लोहारिया, भगोर में में रथो ने भ्रमण किया। 19 अप्रैल को नेगडिया, करडावद, बडी, सदला, कल्लीपुरा में, 20 अप्रैल को अंतरवेलिया, मसूरिया, आमलीपठार, बिजलपुर में, 21 अप्रैल को नवागांव, नरवालिया, नवापाडा नवीन, जुलवानिया, 22 अप्रैल को ढेकलबडी, नल्दीछोटी, बिसौली, गुंदीपाडा में, 23 अप्रैल को गेहलर छोटी, मिण्डल, गोपालपुरा, मानपुरा में, 24 अप्रैल को कोटडा, भीमफलिया, झायडा, बरखेडा एवं हडमतिया में, 25 अप्रैल को बलवन, खेडी, बरोड, पिलियाखदान में, 26 अप्रैल को बावडीबडी, गोलाछोटी, देवझिरी पण्डा एवं माकनकुई में, 27 अप्रैल को पिपलीपाडा, फूलधावडी, उमरी एवं बामसेमलिया एवं सजवानीछोटी में, 28 अप्रैल को ढेकलछोटी, आम्बााखोदरा, कुशलपुरा, मोहनपुरा में, 29 अप्रैल को कालापीपल, कुण्डला, उमरिया वैजत्री एवं तलावली में, 30 अप्रैल को भोयरा, पिटोलबडी, फुटिया एवं चारोलीपाडा में, 1 मई को कांकरादरा, आमलीफलिया, गडवाडा एवं सेमलिया बडा में एवं 2 मई को डूमपाडा, कालाखूंट, पिपलिया पारा रोड एवं परवट में रथ भ्रमण करगे । रामा ब्लाक मे आज 18 अप्रैल को आमलीपाडा, कालीदेवी, माछलीया, बावडीें में रथो का भ्रमण हुआ। 19 अप्रैल को धामन्दा,हत्यादेली,झकेला, पलासडी में, 20 अप्रैल को दुधी उमरकोट, छापरी कालीदेवी, भूराडाबरा, कलमोडा में, 21 अप्रैल को गोपालपुरा, डोकरवानी, भूतेडी,सागीया मे , 22 अप्रैल को झिरी,खेडा, धांधलपुरा बडा, रजला में, 23 अप्रैल को पालेडी, मुण्डत, कोकावद, महुडीपाडा में, 24 अप्रैल को साड, पाडलधाटी, नवापाडा, रोटला, सीलखोदरा में, 25 अप्रैल को सदावा, काकडकुआ, खरडूबडी, वागलावाट भूरिया में, 26 अप्रैल को उमरकोट, रसोडी, छापरी रजला एव झुमका में, 27 अप्रैल को दूधी खेडा, बोचका, पीथनपुर, दोलतपुरा में, 28 अप्रैल को धमोई, देवली बलोला में, 29 अप्रैल को चुडेली, रेहन्दा में, 30 अप्रैल को आम्बा पीथनपुर, गुलाबपुरा में, 1 मई को ढोचका, नरसिंहपुरा में एवं 2 मई को छापरी रणवास, रातीमाली में रथ भ्रमण करगे। रानापुर ब्लाक मे आज 18 अप्रैल को रूपाखेडा, लम्बेला, बन, पाडलवा में रथो ने भ्रमण किया। 19 अप्रैल को नागनखेडी, रत्ना, माण्डलीनाथू, टिकडी बोडिया, जुनागाॅव में, 20 अप्रैल को रेंतालुंजा, मातासुला, कुशलपुरा, पुवाला में, 21 अप्रैल को धामनी नाना, भाण्डाखेडा, समोई, मोरडूण्डिया, 22 अप्रैल को सुरडिया, धामनी चमना, माछलिया झीर, छागोला में, 23 अप्रैल को चुई, बुंधाशाला, खेडा अंधारवड, ढोल्यावाड में, 24 अप्रैल को गलती, कालापान, डिग्गी, सरदापुरा में, 25 अप्रैल को दोतड, भूतबयडा, सनोड, अगेरा में, 26 अप्रैल को उबेराव, गवसर, छापरखण्डा, भूतखेडी में, 27 अप्रैल को भूरीमाटी, भौरकुण्डिया में, 28 अप्रैल को मोहनपुरा भुरका में, 29 अप्रैल को खडकुई में, 30 अप्रैल को वागलावाट मोह में, 1 मई को भोडली में एवं 2 मई को वगई बडी में रथ भ्रमण करगे। पेटलावद ब्लाक मे आज 18 अप्रैल को गेहण्डी, गंगाखेडी, बावडी, मोहनपुरा मे रथो का भ्रमण हुआ। 19 अप्रैल को मोर, कसारबर्डी, डाबडी, मोई चारिणी में, 20 अप्रैल को घुधरी, केशरपुरा, कालीघाटी, माडन में, 21 अप्रैल को दुलाखेडी, गोदडीया, मठमठ, जामली में, 22 अप्रैल को अमरगढ, रूणजी, देवली, छोटाबोलासा में, 23 अप्रैल को रायपुरिया,रूपगढ, बोलासा, झकनावदा में, 24 अप्रैल को अलस्याखेडी, उन्नई, सेमलिया, पिठडी में, 25 अप्रैल को झोसर असालिया, बडीदेहण्डी, बैकल्दा, बखतपुरा, रताम्बा में, 26 अप्रैल को गोपालपुरा, मातापाडा, गुणावद, रामपुरिया, बोडायता, महुडीपाडा कला, घोलीखाली में, 27 अप्रैल को रामगढ, मुलथानिया, मोईवागली, कुडवास, पाॅचपिपला, भैरूपाडा में, 28 अप्रैल को नाहरपुरा, मोहनकोट, हनुमंत्या, हमीरगढ, कोटडा, टोडी में, 29 अप्रैल को पारेवा, कोदली, टेमरिया, बैगनबर्डी,सलुनियाबडा, मोकमपुरा में, 30 अप्रैल को गामडी, बाछीखेडा, बैडदा, अन्नतखेडी, तारखेडी,बनी में, 1 मई को झावलिया, खोरीया, सामली, कुम्भाखेडी में एवं 2 मई को करडावद, कांजबी, कसराखदान, धतुरिया में रथ भ्रमण करगे। थांदला ब्लाक मे आज 18 अप्रैल को झारणी, बिहार, पाडाधामंजर, चिकलिया मे रथो का भ्रमण हुआ। 19 अप्रैल को वठठा,  भीमपुरी, रूपगढ, मादलदा में, 20 अप्रैल को काकनवानी, छायन, मानपुर, सेमलपाडा, में, 21 अप्रैल को छापरी, डुंगरीपाडा, खांदन, खांेखर खांदन में, 22 अप्रैल को पांच खेरिया, हरीनगर, उदयपुरीया, खजुरी में, 23 अप्रैल को छोटा जुलवानीया, मियाटी, मुॅजाल, देवगढ में, 24 अप्रैल को टिमरवानी, बडा जुलवानिया, खवासा, छोटी धामनी  में, 25 अप्रैल को कलदेला, नवापाडा कस्बा, सेमलिया चैनपुरी, चापानेर, रन्नी में, 26 अप्रैल को झोसली, हेडावा, मछलईमाता, नारेला, रतनाली, बडी धामनी में, 27 अप्रैल को भीमकुण्ड, पाटेडी, धूमडीया में, 28 अप्रैल को मोरझिरी, थेथम, कोटडा, भैरूगढ, मकोडिया में, 29 अप्रैल को देवका, आमली, बोरडी, नरसिंगपाडा, नाहरपुरा में, 30 अप्रैल को दौलतपुरा, गोरियाखांदन, वालाखोरी, कुकडीपाडा,  भामल में, 1 मई को सुजापुरा, नौगावा नगला, परवाडा में एवं 2 मई को सागवा, तलावडा, सेमलिया नारेला में रथ भ्रमण करगे। मेघनगर ब्लाक मे आज 18 अप्रैल को आमलीयामाल, बिसलपुर, बडा घोसलिया, गडवाडा में रथो ने भ्रमण किया। 19 अप्रैल को अगासिया, पतरा, डुण्डका, काजली डुगंरी में, 20 अप्रैल को गुवाली, चैखवाडा, रम्भापुर, हत्यादेली में, 21 अप्रैल को मदरानी, पीपलखुटा, अगराल, सजेलीसुरजी मोगजी साथ मे, 22 अप्रैल को ढाढनिया, चरेल, नौगांवा, छोटा घोसलिया में, 23 अप्रैल को ढेबर, बेडावली, सजेली नानीया साथ, छायन में, 24 अप्रैल को ओचका, वडलीपाडा, देदला, चैनपुरा में, 25 अप्रैल को तलाई, फुटतलाब, शिवगढ, सजेली तेजाजी भीमजी साथ में, 26 अप्रैल को उमरादरा, फुलेडी, सजेली मालजी साथ, बावडी फारेस्ट में, 27 अप्रैल को गुजरपाडा, तलावली, छोटा नाहरपुरा में, 28 अप्रैल को कडवापाडा, खालखण्डवी में, 29 अप्रैल को जामनीया, माण्डली, मालखण्डवी, झापादरा में, 30 अप्रैल को कचलदारा, खच्चरटोडी, ईटावा, पचंपिपलीया में, 1 मई को पिपलोदाबडा, नागनवाट बडी, जामदा, गोपालपुरा में एवं 2 मई को रामपुरा, तांदलादरा, राजपुरा एवं देवीगढ में रथ भ्रमण कर किसानो को खेती संबंधी तकनीकी जानकारी देगे।

अपहरण का अपराध पंजीबद्धः
      
झाबुआ । फरियादिया सुमन पति राधेश्याम बसोड उम्र 40 साल निवासी मेघनगर ने बताया कि मेरीं लडकी रानी उम्र 15 साल 06 माह को आरोपी शिवम पिता कालू बसोड व अंकित पिता कनखमल हटिला निवासीगण मेघनगर के कुम्हार मोहल्ले बावडी फलिया के पिछे से जबरन हाथ पकडकर बहला फुसलाकर ले गये। प्रकरण थाना मेघनगर मे अपराध क्रं 134/17, धारा 363, 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

छेड़छाड़ के दो अपराध पंजीबद्ध
       
झाबुआ ।  फरियादिया ने बताया कि आरोपी अनिल पिता दरियावसिंह हटिला निवासी कुशलपुरा घर पर आया व दरवाजा ठोका फरियादिया के दरवाजा खोलकर बाहर आने पर मै तुझे अपनी औरत बनाउंगा कहकर बुरी नियत से हाथ पकड़ा, फरि. के चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 304/17, धारा 354(1), 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादिया ने बताया कि आरोपी नवलसिंह पिता फत्तु मेंडा निवासी पलासडी ने बुरी नियत से फरि. का हाथ पकडा, चिल्लाने व बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 306/17, धारा 354(1), 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मर्ग की दो कायमी 

झाबुआ । काजल पिता राकेश डामोर उम्र 05 साल निवासी वटठा की पानी की कुण्डी में गिरने व पानी में डुबने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना काकनवानी में मर्ग क्रं. 16/17 धारा 174 जा.फौ. में कायमी कर विवेचना मे लिया गया रामसिंह पिता धन्ना नलवाया उम्र 45 साल निवासी कंजावानी की दुर्घटना में आयी चोंटा के कारण मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रानापुर में मर्ग क्रं. 15/17 धारा 174 जा.फौ. में कायमी कर विवेचना मे लिया गया।

पेरोल पर छुटा अपराधी 11 साल बाद पकडाया

झाबुआ । आज दिनांक 18.04.17 को मुखबीर से सुचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम रूनखेडा में अवैध रूप से हाथ में धारधार तलवार लेकर सार्वजनिक स्थान पर खडा होेकर मार्ग में आने-जाने वालों को डरा धमका रहा है। उक्त सूचना पर थाना कल्याणपुरा एवं चैकी अंतरवेलिया के पुलिस फोर्स निरीक्षक कौशल्या चैहान, उनि राजीवसिंह, उनि बी.आर. बघेल, प्रआर 04 लालसिंह, प्रआर 473 चतरसिंह, आर. 497 पवन, आर. मनोज, आर. रामअवतार द्वारा मौके पर पहंुचकर उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर हिकमतअमली से उक्त व्यक्ति के हाथ से धारधार तलवार को पुलिस कब्जे में लिया। बाद उक्त व्यक्ति का नाम पता पुछा तो अपना नाम पिदिया पिता मडिया सिंगाडिया निवासी-ग्राम रूनखेडा का होना बताया। बाद आरोपी के विरूद्ध थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 121/17 धारा 25(बी) आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की गयी। विवेचना के दौरान उक्त आरोपी के संबंध में आपराधिक रिकार्ड देखते आरोपी थाना कल्याणपुरा के अपराध क्रमांक 193/98 धारा 395, 397, 376 भादवि में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। तथा वर्ष 2006 में पैरोल पर आने के पश्चात हाजिर नही हुआ जिस पर से थाना एमजी रोड इन्दौर में उक्त आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 223/06 धारा 224 भादवि का प्रकरण पंजीबध्द किया गया है। तथा तभी से आरोपी की तलाश जारी थी। तथा उक्त आरोपी को पकडने के लिए तात्कालिन उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय इन्दौर द्वारा दिनांक 24.12.15 को उक्त आरोपी की गिरफ्तारी पर 10,000/-(दस हजार) रूपये की उद्घोषणा कि गई है।

विशेष आलेख : कठोर तप की पूर्णता के पचास वर्ष

$
0
0
hard-prey-50-years
आज के भौतिकवादी एवं सुविधावादी युग में जबकि हर व्यक्ति अधिक से अधिक सुख भोगने के प्रयत्न कर रहा है, ऐसे समय में एक जैनसंत जैन धर्म के कठोर तप - वर्षीतप का पचासवां वर्षीतप कर एक नया इतिहास बनाया है। अध्यात्म के क्षेत्र में तप का सर्वाधिक महत्त्व है। भारत के ख्यातनामा ऋषि-महर्षि-संतपुरुष आत्मसाक्षात्कार के लिए बड़ी-बड़ी तपस्याएँ करते रहे हैं और उत्कृष्ट कोटि की साधना में लीन रहे हैं। जो एक आत्मा को समग्र रूप से जान लेता है वह पूरे ब्रह्मांड को जान लेता है। आत्मा की पहचान अथवा आत्मोपलब्धि के बाद व्यक्ति में होने वाली युगदर्शन की क्षमता सहज ही पुष्ट हो जाती है। इस दृष्टि से उसी युगद्रष्टा को प्रशस्त माना जा सकता है, जो परमार्थ की वेदिका पर खड़ा होकर युगबोध देता है। आज ऐसे संतपुरुषों की अपेक्षा है जो आत्मद्रष्टा, युगद्रष्टा और भविष्यद्रष्टा एक साथ हों। इस दृष्टि से आचार्य श्रीमद् विजय वसंत सूरीश्वरजी एक विलक्षण उदाहरण हैं। वे एक मनीषी संत और आध्यात्मिक योगी के साथ-साथ घोर तपस्वी हैं। जिन्होंने 50 वर्षीतप कर एक नया इतिहास रचा है। 


वर्षीतप अनेक समस्याओं का समाधान है। शरीर की पहली आवश्यकता है रोटी। रोटी के बिना शरीर सौष्ठव, सौन्दर्य और जीवन नहीं रह सकता। रोटी की जुगाड़ में ही आदमी की हर सुबह होती है और हर शाम ढलती है। व्यक्ति उम्र भर की अपनी शक्ति, समय, सोच, श्रम, सुख सबकुछ रोटी के नाम लिख देता है। यदि भूख की समस्या नहीं होती तो संसार में न इतना दुख होता, न शोषण, न कानून की सीमाएं टूटतीं, न न्याय का कद छोटा पड़ता, न मनुष्य-मनुष्य के बीच ऊंच-नीच का भेदभाव जनमता और न वैर-विरोध की दीवारें खड़ी होतीं। सारे पापों की जन्मभूमि है पेट और संग्रह की भूख। भोजन सबको चाहिए। चाहे अमीर हो या गरीब, मनुष्य हो या संत अथवा पशु-पक्षी वर्ग इसके अभाव में मौत की दस्तक होने लगती है। इसलिए भोजन जीवन का दूसरा नाम है। भूख को जीतना बहुत कठिन तपस्या है। इस तपस्या की शुरुआत तब होती है जब रोटी के प्रति व्यक्ति का दृष्टिकोण बदल जाता है। मूल्य पदार्थ का नहीं, आसक्ति का है। इसी आसक्ति का संयमन करना तपस्या है। 

जैनधर्म में वर्षीतप की साधना भगवान ऋषभ से जुड़ी हुई है और इसके साधक को एक वर्ष तक लगातार तपस्या करनी होती है। विश्व परिदृश्य पर एक विशेष अनुष्ठान के रूप में प्रतिष्ठित धार्मिक उपक्रम का नाम है -उपवास। दुनिया के लगभग सभी धर्मों एवं धर्मग्रंथों में उपवास का प्रावधान है। यह अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विश्वमान्य धार्मिक उपक्रम है। जैन, बौद्ध, हिन्दु, मुसलमान, सिक्ख, ईसाई आदि सभी मतावलंबी धर्मनिष्ठा से उपवास करते  हैं। लेकिन जैन धर्म का वर्षीतप का उपवास और साधना सबसे विलक्षण, कठोर एवं अद्भुत है, इस असंभव सरीखे तप को करने वाले लोग सचमुच प्रणम्य है, लेकिन 50 वर्ष तक वर्षीतप करके आचार्य वसन्त सूरिजी ने तपस्विता एवं तेजस्विता का सफरनामा तय किया है। इस तपोयज्ञ में तपस्वी का सिर्फ शरीर ही नहीं, मन, इन्द्रियां, कषाय सभी कुछ तपते हैं। 

इसी 29 अप्रैल 2017 को अक्षय तृतीया के अवसर पर प्रमुख ऐतिहासिक एवं जैन तीर्थ हस्तिनापुरजी में वे अपने 50वें वर्षीतप का पारणा कर तप की चेतना का बहुमान करेंगे। यूं तो इस दिन प्रतिवर्ष हजारों साधक एवं तपस्वी देश के कोने-कोने से हस्तिनापुरजी में पहुंचकर पारणा करते है और इस वर्ष भी करेंगे। लेकिन उनमें 50वें वर्षीतप का पारणा संभवतः उस पवित्र माटी के इतिहास की पहली और ऐतिहासिक घटना होगी और जब सभ्यता और संस्कृति को एक नया मुकाम प्राप्त होगा।

तपस्वी सम्राट  के नाम से चर्चित  आचार्य श्रीमद् विजय वसंत सूरीश्वरजी सतत् महान् तपोधनी, शांतमूर्ति, परोपकारी संत हैं। आप वर्तमान में आचार्य श्रीमद् विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी की परंपरा के प्रखर एवं घोर तपस्वी संत हैं। आपका जन्म वि॰सं॰ 1998 दीवाली के दिन जीरा, जिला फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ। आपके पिता का नाम लाला अवधूमल तथा माता का नाम श्रीमती वचनदेवी था। बचपन का नाम यशदेव था। चार-पांच वर्ष की आयु में यशदेव ऐसा बीमार पड़ा कि उसके बचने की कोई आशा ही नहीं रही थी। डाॅक्टरों-वैद्यों ने कह दिया कि रोग असाध्य है बच्चा जीवित नहीं रहेगा। हम लोगों के पास इसका कोई इलाज नहीं है। लाचार होकर माता-पिता ने चिकित्सा करना छोड़ दिया। इन दिनों आचार्य श्रीमद् विजय वल्लभ सूरीश्वरजी अपने मुनि समुदाय के साथ जीरा में आए हुए थे। मरणासन्न पुत्र को अंतिम दर्शन देने के लिए अवधूमल आचार्यश्री को अपने घर ले गये और रोते हुए कहा कि यदि आप के प्रताप से यह बालक बच गया तो इसे आपश्री के चरणों में समर्पित कर दूंगा। गुरुदेव ने बालक के सिर पर अपने हाथों से मंत्रित वासक्षेप डाला और उपाश्रय में वापिस लौट आये। कुछ दिन बाद बालक एकदम स्वस्थ हो गया। कुछ समय बाद अवधूमल की मृत्यु हो गई। माता ने अपने वचन का पालन करते हुए इस बालक को आठ वर्ष की आयु में वि॰सं॰ 2007 वैसाख वदी 10 के दिन सादड़ी (राजस्थान) में गुरु वल्लभ ने दीक्षा दी। नाम मुनिश्री बसंत विजय रखा तथा अपने अन्तेवासी मुनिश्री विचार विजयजी का शिष्य बनाया।

आचार्य श्रीमद् विजय वसंत सूरीश्वरजी आज के वैज्ञानिक युग में अपनी कठोर तपस्या के माध्यम से धर्म की वैज्ञानिकता प्रमाणित कर रहे हैं। लगातार 50 वर्षीतप इसका उदाहरण है। उनकी दृष्टि में तपस्या स्वयं बदलाव की एक प्रक्रिया है। यह जीवन निर्माण की प्रयोगशाला है। इसमें भौतिक परिणाम पाने की महत्वाकांक्षा नहीं, सभी चाहो का संन्यास है। इस तप यात्रा में तपस्वी में अहं नहीं, निर्दोष शिशु भाग जागता है। कष्टों में मन का विचलन नहीं, सहने का धैर्य रहता है। भोजन न करने का आग्रह नहीं, मन का अनासक्त दृष्टिकोण जुड़ता है। सचमुच वर्षीतप की साधना जीवन को उजालने एवं मांजने का एक दुर्लभ अवसर है। क्योंकि आज हर व्यक्ति का मन प्रदूषित है, वासना एवं लालसा से आक्रांत है। इन्द्रियां उद्धत है। ऐसे समय में आत्म-शांति, संतुलन एवं मनोदैहिक रोगों के उपचार के लिये वर्षीतप की साधना एवं उपवास रामबाण औषधि है।  


आचार्य वसंत सूरीश्वरजी के पास लोककल्याणकारी कार्यों की एक लंबी सूची है। चाहे हस्तिनापुर में अष्टापद का निर्माण हो या जीर्ण-शीर्ण ऐतिहासिक जैन मंदिरों का जीर्णोद्धार, प्रसिद्ध जैन तीर्थ पालीताना में कमल मंदिर की कल्पना हो या देश के विभिन्न हिस्सों में शैक्षणिक संस्थाओं की स्थापना, दिल्ली में भव्य वल्लभ स्मारक हो या सेवा के विविध आयाम- अस्पताल, गौशाला, कन्या छात्रावास- उनकी प्रेरणा के ये आयाम जन-जन के कल्याण के लिए, संस्कार निर्माण के लिए, शिक्षा, सेवा और परोपकार के लिए संचालित हैं। उन्होंने गणि राजेन्द्र विजयजी के नेतृत्व में संचालित सुखी परिवार अभियान के आदिवासी उन्नयन एवं उत्थान के साथ-साथ परिवार संस्था मजबूती देने के संकल्प में भी निरंतर सहयोग एवं आशीर्वाद प्रदत्त किया है। उनकी संपूर्ण ऊर्जा संस्कृति और संस्कारों के उन्नयन में नियोजित हो रही है। आध्यात्मिक एवं धार्मिक सिद्धांतों के अन्वेषण, प्रशिक्षण और प्रयोग के माध्यम से वे धर्म की तेजस्विता और व्यावहारिकता का प्रमाण प्रस्तुत कर रहे हैं। वे पवित्र प्रज्ञा के प्रयोक्ता इक्कीसवीं सदी के प्रेरक आचार्य हैं, वे युग को अध्यात्म का बोधपाठ पढ़ा रहे हैं। उनकी दिव्य वाणी ने हजारों, लाखों के साधना के राजपथ पर प्रस्थित किया है, उनके जादुई हाथों के स्पर्श ने न जाने कितने व्यक्तियों में नयी चेतना का संचार किया। उनके प्रेरक जीवन ने अनेकों की दिशा किरणें बिखेरती रहीं अतः वे साधक ही नहीं, लाखों साधकों के प्रेरक हैं, जिससे जन-जन का उद्धार हो रहा है। 

आचार्य वसंत सूरीश्वरजी एक महाशक्ति हैं। ज्ञान के महासमंदर हैं। उनकी महत्ताओं का आकलन संभव नहीं। सत्य के प्रति अंतहीन आस्था है। परम सत्य के अन्वेषक को अपने ही पुरुषार्थ से स्वयं मार्ग बनाना होता है। सत्य की अनुभूति अत्यंत वैयक्तिक और निजी है। अपने अस्तित्व का एक-एक क्षण सत्य के लिए समग्रता से समर्पित किये हुए हंै। उनके हृदय से करुणा का अजस्रसोत प्रवाहित है। विश्व-क्षितिज पर अशांति की काली छाया है। रक्तपात, मारकाट की त्रासदी है। मानवीय चेतना का दम घुट रहा है। कारण चाहे राजनीतिक हो या सामाजिक, आर्थिक हो या धार्मिक, कश्मीर का आतंकवाद हो या सांप्रदायिक ज्वालामुखी या अन्य दर्दनाक घटनाएँ हिंसा की पराकाष्ठा है। आर्थिक असंतुलन, जातीय संघर्ष, मानसिक तनाव, छुआछूत आदि राष्ट्र की मुख्य समस्याएँ मुँह बाए खड़ी हैं। जन-मानस चाहता है, अंधेरों से रोशनी में प्रस्थान। अशांति में शांति की प्रतिष्ठा किंतु दिशा दर्शन कौन दे? यह अभाव-सा प्रतीत हो रहा था। ऐसी स्थिति में आचार्य वसंत सूरीश्वरजी की अहिंसक जीवनशैली वस्तुतः मानव-मानव के दिलो-दिमाग पर गहरा प्रभाव निर्मित कर रहे हंै।

आचार्य श्री आचार्य वसंत सूरीश्वरजी सरस्वती के वरद् पुत्र इसलिए हैं कि उन्होंने अनेक ग्रंथों का लेखन एवं प्रकाशन करवाकर सरस्वती के भंडार को खूब अच्छे साहित्य से भरा है। उनका व्यक्तित्व बहुमुखी, बहुविध, बहु रूपों में अभिव्यक्त हुआ है। जिस ओर से उन्हें आँकने और देखने की कोशिश करते हैं, उसे अभिव्यक्ति देने की कोशिश करते हैं कि इतने विराट रूप में अवशेष रह जाता है। सचमुच उनका व्यक्तित्व विलक्षण और अद्भूत है। इसलिये वे शिष्यों एवं श्रद्धालुओं के लिए श्रद्धेय बन गए, बहुत सौभाग्य की बात होती है सद्गुरु का आशीर्वाद उपलब्ध होना। यह भी सृजनात्मक संभावना, जिसके फलस्वरूप आपके निर्माण की बहुआयामी दिशाएँ उद्घाटित होती गईं। सचमुच आचार्य वसंत सूरीश्वरजी के जीवन का एक-एक क्षण विकास की रेखाएँ खींचता गया और आज न केवल मूर्तिपूजक समाज व जैन समाज बल्कि पूरा मानव समाज अपलक आपकी ओर निहार रहा है कि आप क्या कर रहे हैं तथा आप क्या चाह रहे हैं? वास्तव में आपकी चाह वर्तमान परिप्रेक्ष्य में जन-जन की राह बन गई है। उन्होंने कहा है कि स्वस्थ और दीर्घ जीवन का रहस्य है वर्षीतप और आहार संयम। पचास वर्षों से वर्षीतप के प्रयोगों से उन्होंने आध्यात्मिक ऊंचाइयों का स्पर्श किया है, अलौकिक क्षमताओं का जागरण किया है। वे शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य के साथ आध्यात्मिक अनुभवों की अकूत संपदा के स्वामी बन गए। इन सब संदर्भों से यह विश्वास परिपुष्ट हो जाता है कि धार्मिक आस्थाओं से अनुबंधित वर्षीतप की साधना और तप आध्यात्मिक उजास का स्रोत है। 




(ललित गर्ग)
ई-253, सरस्वती कुंज अपार्टमेंट
25, आई0पी0 एक्सटेंशन, पटपड़गंज, 
दिल्ली-92, फोन: 22727486

मधुबनी : अनियंत्रित होकर बस पलटी , डेढ़ दर्जन यात्री घायल , चार की हालत नाजुक , डीएमसीएच रेफर ।

$
0
0
bus-accident-sakri
मधुबनी (दिनेश सिंह), मधुबनी -- सकरी थानान्तर्गत एन एच - 57  पर कनकपुर के पास दरभंगा से अंधराठाढ़ी जा रही स्टार बस BR32F 4545 अनियंत्रित हो सड़क पर पलट गयी । जिसमे 17 यात्री घायल हो गये । घायलों में छः की हालत गम्भीर है , जिसे बेहतर इलाज के लिये डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया है । बताते चले की स्टार बस दरभंगा से ओभरलोड यात्री को लेकर अंधराठाही के लिये निकला । संकरी के पास कनकपूर में एक साइकल सवार को बचाने के चक्कर में बस के चालक का बस से नियंत्रण हट गया ,और बस अपनी लेन छोड़कर दूसरी लेन के डिभाइडर से टकरा गयी । चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग घायलों को बस के अंदर से निकालकर निजी अस्पताल में पहुँचाया । जहाँ अन्धराठार्ही के बरहरा निवासी अरुण राय , गंगाधर चौधरी एवं चार अन्य की गम्भीर स्थिति को देखते हुए दरभंगा रेफर कर दिया । इस दौरान ख़बर पाकर सकरी थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार गुप्ता , अस्पताल पहुँचे । सड़क दुर्घटना के कारण कूछ देर के लिये एनएच 57 पर यातायात बाधित रहा । वहीँ घटना के तुरंत बाद बस चालक व खलासी वहाँ से भाग गये । दुर्घटनाग्रस्त बस को पुलिस ने जप्त कर थाने लें गयी । वहीँ घायलों का जायजा लेने बीडीओ विभू विवेक व सीआइ अशोक झा अस्पताल पहुँचे ।बीडीओ ने घायलों की सूची उपलब्ध होने के उपरान्त उन्हे हर प्रकार के सरकारी मदद देने का आश्वासन दिया । 

सिद्धांत और मलिका ने हासिल किया पेरिस का टिकट

$
0
0
sidant-mallika-will-playfrnch-open-junior
नयी दिल्ली, 19 अप्रैल, सिद्धांत जे बंटिया और मलिका मराठे ने फ्रांस के पेरिस में होने वाले रोंदेवू जूनियर फ्रेंच ओपन वाइल्ड कार्ड टूर्नामेंट का टिकट हासिल कर लिया है। सिद्धांत और मलिका ने यहां आर के खन्ना टेनिस स्टेडियम में फ्रेंच ओपन जूनियर वाइल्ड कार्ड प्रतियोगिता मास्टर्स टूर्नामेंट में बुधवार को क्रमश: लड़के अौर लड़कियाें का खिताब जीता और पेरिस का टिकट हासिल किया। इन दोनों विजेताओं को अब पेरिस में होने वाले जूनियर फ्रेंच ओपन के वाइल्ड कार्ड प्लेआफ में खेलने का मौका मिलेगा जहां वे अमेरिका ,जापान, चीन ,ब्राजील और दक्षिण कोरिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से मुकाबला करेंगे। 16 वर्षीय सिद्धांत ने फाइनल में कर्नाटक के अभिमन्यु वेनमरेड्डी को लगातार सेटों में 6-1,6-0 से हराया। अपनी जीत के बाद सिद्धांत ने कहा,“ यहां खेलना एक शानदार अनुभव था। मैं उम्मीद करता हूं कि मैं फ्रेंच ओपन के लिये वाइल्ड कार्ड प्रवेश पा सकूंगा।” 13 वर्षीय मलिका मराठे ने फाइनल में युवरानी बनर्जी को 6-1, 6-3 से पराजित किया। अपनी जीत से खुश मलिका ने कहा,“ मैं उम्मीद करती हूं कि इस फार्म को पेरिस में भी बरकरार रखूंगी।” स्पेन की पूर्व दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी अरांशा सांचेज ने फाइनल को देखा और फाइनल के बाद विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। अरांशा पहली बार भारत दौरे पर आयीं थीं और उन्होंने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले 16 खिलाड़ियों के लिये एक क्लीनिक भी आयोजित किया था। अरांशा ने विजेताओं को पेरिस के लिये अपनी शुभकामनाएं दीं।

बिहार जू. राष्ट्रीय हॉकी के सेमीफाइनल में

$
0
0
bihar-reached-junior-hockey-semi-final
भोपाल,19 अप्रैल, बिहार ने बेंगलुरू को शूटआउट में बुधवार को 3-2 से हराकर हॉकी इंडिया सातवीं जूनियर राष्ट्रीय पुरूष प्रतियोगिता(बी डिवीजन) के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। बिहार और बेंगलुरू के बीच निर्धारित समय तक मुकाबला 1-1 से बराबर था। गुलशन एक्का ने 57वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर बिहार को बढ़त दिलाई। सी जॉन बास्को ने 63वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल कर बेंगलुरू को बराबरी पर ला दिया। शूटआउट में बिहार ने 3-2 से बाजी मार ली। एक अन्य क्वार्टरफाइनल में पंजाब एंड सिंध बैंक ने केरल को 5-4 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। केरल ने डी सारंग के गोल से 20वें मिनट में बढ़त बनाई। बैंक टीम के लिये प्रिंस ने 22वें और 32वें तथा चरणजीत सिंह ने 33वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को आधे समय तक 3-1 से आगे कर लिया। क्रिस्टो सेबेस्टियन ने 41वें मिनट में गोल कर बैंक टीम की बढ़त को कम किया। बैंक टीम ने अपनी बढ़त कायम रखी और प्रिंस ने 44वें मिनट में गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की। बैंक टीम ने अंत में 5-4 के अंतर से यह मुकाबला जीत लिया।

आईपीएल 10 में छाया हुआ है लेग स्पिनरों का जादू

$
0
0
leg-spiner-spacil-ipl-10
नयी दिल्ली, 19 अप्रैल, आईपीएल 10 में इस बार लेग स्पिनरों का जादू छाया हुआ है और ये गेंदबाज शुरूआती 20 मैचों में 39 विकेट हासिल कर चुके हैं। सभी आईपीएल में अगर शुरूआती 20 मैचों के आंकड़े देखे जाएं तो लेग स्पिनरों द्वारा 39 विकेट सबसे ज्यादा हैं। लेग स्पिनरों के मुकाबले ऑफ स्पिनर , लेफ्ट आर्म स्पिनर और चाइनामैन गेंदबाजों का कुल प्रदर्शन देखें तो वे इस बार अब तक कुल मिलाकर 37 विकेट हासिल कर पाए हैं। आईपीएल 10 में लेग स्पिनरों ने अन्य स्पिनरों के मुकाबले कहीं ज्यादा ओवर फेंके हैं और उन्होंने आॅफ स्पिनरों के मुकाबले दोगुनी गेंदें डाली हैं। आईपीएल में खेल रहे सभी स्पिनरों ने अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान पांच मैचों में नौ विकेट लेकर सबसे आगे और सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में अब तक दूसरे नंबर पर हैं।राशिद का यह पदार्पण आईपीएल है और वह चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे हैं। आईपीएल 10 की नीलामी में दक्षिण अफ्रीका के जिस धुरंधर लेग स्पिनर इमरान ताहिर को किसी ने खरीदने योग्य नहीं समझा था उसे अंत में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने अपनी टीम में शामिल किया और वह पांच मैचों में आठ विकेट ले चुके हैं।  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की ओर से खेल रहे युवा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने छह मैचों में सात विकेट लिये हैं। बेंगलुरू की ओर से ही खेल रहे वेस्टइंडीज के सैमुअल बद्री ने दो मैचों में पांच विकेट लिये हैं जिसमें हैट्रिक भी शामिल है। दिल्ली डेयरडेविल्स के लिये खेल रहे अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा चार मैचों में पांच विकेट ले चुके हैं। 


आईपीएल 10 के शीर्ष 15 गेंदबाजों में जो छह स्पिनर शामिल हैं उनमें पांच तो लेग स्पिनर ही हैं। एक अन्य स्पिनर किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेल रहे लेफ्ट अार्म स्पिनर अक्षर पटेल हैं जिन्होंने पांच मैचों में छह विकेट लिये हैं। इस ट्वंटी 20 टूर्नामेंट में छह ओवर के पावर प्ले का खासा महत्व होता है जो मैच की दिशा निर्धारित करता है। लेग स्पिनरों ने छह ओवर के पावर प्ले में 6.39 के इकोनोमी रेट से कुल 11 विकेट हासिल किये हैं और उनका औसत 10.45 रहा है जबकि अन्य स्पिनरों ने कुल मिलाकर पावर प्ले में मात्र पांच विकेट लिये हैं और उनका इकोनोमी रेट 7.6 रहा है। इन ओवरों में लेग स्पिनरों का औसत 10.45 और अन्य स्पिनरों का औसत 53.2 रहा है। पावर प्ले में राशिद खान चार विकेट लेकर सबसे आगे हैं जबकि बद्री ने तीन विकेट हासिल किये हैं और उनके ये तीन विकेट मुंबई इंडियन्स के खिलाफ हैट्रिक के रूप में रहे थे। इमरान ताहिर और एक अन्य लेग स्पिनर पीयूष चावला ने दो दो विकेट लिये हैं। पिछले सभी नौ आईपीएल में 19 मैचों के बाद पावर प्ले में लेग स्पिनरों ने कुल नौ विकेट हासिल किये थे लेकिन इस बार एक ही सत्र में यह आंकड़ा पीछे छूट चुका है। इस सत्र के 20 मैचों में सिर्फ एक मैच मुंबई इंडियन्स और गुजरात लायंस के बीच मुंबई में हुआ था जिसमें लेग स्पिन का कोई ओवर नहीं डाला गया था। इस सत्र में पावर प्ले में ऑफ स्पिनरों को कोई विकेट नहीं मिला है जो आईपीएल में पहली बार है। 

ट्वंटी 20 में पहला 10 हजारी बनना विशेष : गेल

$
0
0
first-ipl-10k-spacial-gayel
राजकोट,19 अप्रैल, रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरू के विस्फोटक कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा है कि मैच से पहले ही उनके दिमाग में यह बात लगातार घूम रही थी कि वह अपने 10 हजारी बनने के आंकड़े के बेहद करीब हैं और इसलिये वह यह पारी खेल सके। गेल ने 38 गेंदों पर 77 रन की पारी खेलकर बेंगलुरू को गुजरात के खिलाफ 21 रन से जीत भी दिला दी। कैरेबियाई खिलाड़ी इसी के साथ ट्वंटी 20 में 10 हजार से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गये हैं जो एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा“ सैमुअल बद्री ने मैच से ठीक पहले मुझे कहा था कि क्रिस तुम मात्र तीन रन ही दूर हो अौर यह सुनिश्चित करना कि तुम इस आंकड़े तक पहुंच जाओ। इसलिये जब मैं खेलने आया तो यह बात मेरे दिमाग में घूम रही थी और जब मैं उस आंकड़े को पार कर गया तो मैंने खुद से कहा चलो अब समय आ गया है कि तुम अच्छा खेलाे। मैं रन बनाकर बहुत खुश हूं।” अपने बल्ले से निराश कर रहे और पिछले मैच में बाहर बैठाये गये गेल ने फार्म में वापसी को लेकर भी खुशी जताई और कहा“ लोग अब भी क्रिस गेल की तरफ देखते हैं। इस ब्रम्हांड का बाॅस यहां है और जिंदा है। मेरे लिये यह पारी मजेदार थी और वापसी करके मैं खुश हूं।” गेल ने कहा“ मुझे इस पारी की बहुत सख्त जरूरत थी। लेकिन उससे पहले वह 10 हजार रन तक पहुंचना मेरे लिये अहम था क्योंकि मेरे दिमाग में यही बात लगातार घूम रही थी। मैं इस तरह की उपलब्धि से अच्छा महसूस कर रहा हूं। मेरे लिये पहला 10 हजारी बनना विशेष है। उम्मीद है कि मैं प्रशंसकों को आगे भी मनोरंजन करता रहूंगा।”


रोनाल्डो की हैट्रिक से सेमीफाइनल में रियाल

$
0
0
ronaldo-hatrik-riyal-in-semifinal
मैड्रिड,19 अप्रैल, स्टार पुर्तगाली फुटबाल क्रिस्टियानो रोनाल्डो की हैट्रिक की बदौलत रियाल मैड्रिड ने बायर्न म्युनिख के खिलाफ अतिरिक्त समय में मिली 4-2 की विवादास्पद जीत के साथ चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। रियाल ने क्वार्टरफाइनल के दूसरे चरण में कुल औसत के हिसाब से 6-3 के अंतर से जीत दर्ज करते हुये सेमीफाइनल में प्रवेश किया। रोनाल्डो ने 76वें, 105वें और 110वें मिनट गोल किये और मार्काे एसेंसियो ने 112वें मिनट में रियाल के लिये गोल किये। बायर्न के लिये राबर्ट लेवानोवस्की ने 53वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया जबकि सर्जियो रामोस ने 78वें मिनट में आत्मघाती गोल किया। रियाल और बायर्न के बीच यह मुकाबला काफी विवादास्पद रहा जिसमें आर्टूरो विदाल को दो येलो कार्ड दिखाकर बाहर कर दिया गया जिसका बायर्न ने काफी विरोध किया। अंतत: मैच में रियाल ने अतिरिक्त समय में 4-2 के अंतर से जीत अपने नाम कर ली और रिकार्ड लगातार सातवें वर्ष सेमीफाइनल में जगह बना ली। हालांकि रियाल को बायर्न ने कड़ी टक्कर दी जिसे पहले चरण में 2-1 से पिछड़ने के बाद वापसी का प्रयास कर रही थी और मैच को अतिरिक्त समय में पहुंचा दिया। वहीं मैच में रोनाल्डो ने अपनी हैट्रिक लगाने के साथ ही अपने 100 चैंपियंस लीग गोल की उपलब्धि भी हासिल कर ली और शुरू से आखिर तक मैच में छाये रहे। हालांकि रोनाल्डो के दोनों गोल ऑफ साइड थे।


पुर्तगाली स्ट्राइकर ने अपनी उपलब्धि के बाद कहा"बायर्न जैसी बढ़िया टीम के खिलाफ छह गोल करना आसान नहीं था लेकिन हमने ऐसा किया और सेमीफाइनल में जाने के हकदार हैं। रियाल मैड्रिड तो रियाल मैड्रिड ही है और हम परेशानियों को झेलने के आदी हैं लेकिन सेमीफाइनल में दोबारा जगह बनाने पर खुश हैं।"हालांकि बायर्न के कोच कार्लाे एंसेलोती ने अार्टूरो को बाहर भेजे जाने और रोनाल्डो के ऑफ साइड गोल को लेकर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा"आर्टूरो को दिया गया रेड कार्ड गलत था और रोनाल्डो को जिस तरह से ऑफ साइड गोल दिये गये उससे हम बहुत नाराज हैं। मुझे लगता है कि क्वार्टरफाइनल में बेहतर रेफरी रखना चाहिये था और अब समय आ गया है जब वीडियो रेफरी की जरूरत है क्योंकि अब बहुत गलतियां हो रही हैं।"जर्मन चैंपियनों को स्पेन में इससे पहले चार बार मैचाें में भी हार झेलनी पड़ी है। हालांकि लीग चरण में आगे बढ़ने के लिये बायर्न ने रियाल को कड़ी टक्कर दी और मैच के आठवें मिनट से ही प्रहार शुरू कर दिया। पहले चरण की तरह रियाल ने पहले हाफ से पूर्व काफी मौके बनाये। वहीं डिफेंंडर जेरोम बोएटांग ने काफी रक्षात्मक खेला। 


लेकिन मैदान के भीतर खिलाड़ियों के बीच जिस तरह का विवाद रहा वैसा ही विवाद मैदान के बाहर प्रशंसकों के बीच रहा जिनके बीच ब्रेक के समय कुछ छुटपुट हिंसा हो गयी और पुलिस को इसमें हस्तक्षेप करना पड़ा। इसके कुछ देर बाद ही बायर्न के लिये लेवानोवस्की ने स्पॉट से गोल कर इस सत्र में अपना 39वां गोल पूरा किया और प्रशंसकों को चीयर करने का मौका दिया। रोनाल्डो ने इसके 14 मिनट बाद केसमिरो के क्रास पर गोल कर रियाल को बराबरी दिला दी। हालांकि रियाल की यह खुशी कुछ देर रही क्योंकि रामोस अपने ही नेट में गोल कर बैठे। रोमांचक मुकाबले में फिर मैड्रिड ने पांच मिनट शेष रहते रोनाल्डो के गोल से फिर बढ़त बना ली जबकि बायर्न 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने को मजबूर हो गयी। इस स्थिति का फायदा उठाते हुये रोनाल्डो ने बायर्न के गोलकीपर नियूर को छकाते हुये चैंपियंस लीग में अपने गोलों का शतक पूरा कर लिया। दूसरे हाफ के अतिरिक्त समय में पुर्तगाली फुटबालर ने मार्सेलो के पास पर आसान गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी कर ली। वहीं एसेंसिया ने बायर्न के जख्मों पर नमक रगड़ते हुये दायीं ओर से बिना किसी मदद के एक निचला गोल कर रियाल के लिये चौथा गोल दाग दिया।

बिहार में 35 जिलों के 101 नगरपालिका चुनाव की अधिसूचना जारी

$
0
0
municiple-election-bihar
पटना 19 अप्रैल, बिहार में 35 जिलों के 101 नगरपालिकाओं के चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी गयी है। राज्य निर्वाचन आयोग के संयुक्त सचिव मिथिलेश कुमार साहू ने यहां ..यूनीवार्ता.. को बताया कि 35 जिलों के 101 नगरपालिकाओं के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है । अधिसूचना जारी किये जाने के साथ ही इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है । इसके साथ ही चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है जो चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने तक प्रभावी रहेगा ।  श्री साहू ने कहा कि नगरपालिका चुनाव 2017 के तहत सात नगर निगम ,31 नगर परिषद और 63 नगर पंचायतों का चुनाव कराया जाना है । उन्होंने कहा कि पटना नगर निगम चुनाव की अधिसूचना अलग से 29 अप्रैल को जारी की जायेगी । 

केन्द्र के निर्णय के तत्काल बाद गिरिराज ने अपने वाहन से लाल बत्ती हटाई

$
0
0
griraj-remove-lal-batti-self
पटना 19 अप्रैल, केन्द्रीय सूक्ष्म ,लघु एवं मध्यम उपक्रम राज्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने वीआईपी संस्कृति को समाप्त करने के इरादे से केन्द्र सरकार के लाल बत्ती हटाये जाने के निर्णय का आज स्वागत करते हुए कहा कि उन्होंने निर्णय के तुरंत बाद अपने वाहन से बत्ती हटा दी है । श्री सिंह ने यहां ..यूनीवार्ता.. से बातचीत में कहा कि लाल बत्ती लगाने की व्यवस्था को एक मई से समाप्त करने की जानकारी मिलते ही तत्काल उन्होंने अपने वाहन पर से इसे हटा दिया है । यह एक स्वागत योग्य कदम है । उन्होंने कहा कि लाल बत्ती आम और खास की परिभाषा बन गयी थी । केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार के इस निर्णय से रोगी वाहन (एम्बुलेंस) को प्राथमिकता मिलेगी । कई बार लाल बत्ती लगे वाहनों के कारण गंभीर रूप से बीमार लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है । 

बिहार : बीएसएससी प्रश्नपत्र लीक मामले में दो और गिरफ्तार

$
0
0
two-more-arrest-in-bssc-scam-patna
पटना 19 अप्रैल, बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) के इंटर स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में पुलिस ने दो और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।  वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने आज यहां बताया कि बीएसएससी की इंटर स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा से पूर्व पवन कुमार एवं उसके दो अन्य सहयोगियों को परीक्षा में कदाचार के लिए इस्तेमाल होने वाले अत्याधुनिक उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान इस मामले में गिरोह के अन्य अभियुक्तों कौशलेंद्र कुमार उर्फ कौशिक उर्फ गोरेलाल, अतुल सिन्हा और भोला उर्फ नितेश का नाम सामने आया था।  श्री महाराज ने बताया कि प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) इन अभिुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी क्रम में सूचना मिली कि गोरेलाल एक अन्य परीक्षा माफिया से मिलने राजधानी पटना के अगमकुआं थाना अंतर्गत कांटी फैक्ट्री के समीप आने वाला है। सूचना के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुये सादे लिबास में उपस्थित एसआईटी जवानों ने यहां पहुंचे गोरेलाल और राकेश रंजन उर्फ रॉकी को गिरफ्तार कर लिया। 


वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच दौरान यह बात सामने आई थी कि रॉकी नालंदा जिला निवासी एक पेशेवर और पुराने परीक्षा माफिया संजीव कुमार उर्फ गुरूजी का पटना जिले का मुख्य एजेंट है। बाद में रॉकी ने गोरेलाल गिरोह से जुड़कर बीएसएससी इंटर स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा के लिए कई अभ्यर्थियों से सौदा किया था। श्री महाराज ने बताया कि तलाशी के क्रम में गिरफ्तार गोरेलाल और रॉकी के पास से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज और मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं। उन्होंने कहा कि इन दोनों परीक्षा माफियाओं से लगातार पूछताछ की जा रही है और उनकी निशानदेही पर इनके अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।  उल्लेखनीय है कि प्रश्नपत्र लीक कांड मामले में बीएसएससी के अध्यक्ष सुधीर कुमार एवं उनके अन्य रिश्तेदार, सचिव परमेश्वर राम सहित कई अन्य लोग जेल में बंद हैं। वहीं, इंटर स्तरीय परीक्षा का इवैल्यूएटर अनंतप्रीत बरार को भी एसआईटी की टीम ने दिल्ली से करीब एक माह पूर्व गिरफ्तार किया था। पूछताछ के क्रम में बरार ने पेपर लीक प्रकरण में कई अहम खुलासे किये हैं। बिहार से जुड़े प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए होने वाली सौदेबाजी में बरार को बड़ा शिक्षा माफिया माना जाता है। 

सुशील मोदी ने केंद्रीय मंत्री से की जांच कराने की मांग

$
0
0
sushil-modi-demand-investigation-agaisnt-lalu
पटना 19 अप्रैल, बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के खिलाफ कथित मॉल-मिट्टी घोटाले को लेकर जारी हमले को आगे बढ़ाते हुये केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अनिल दवे से संजय गांधी जैविक उद्यान में बिना आवश्यकता के मिट्टी भराई करने एवं चार फुट ऊंचा मार्ग निर्माण मामले की जांच कराने की मांग की है। श्री मोदी ने आज श्री दवे को लिखे पत्र में राजद अध्यक्ष के राजधानी पटना के सगुना मोड़ स्थित 700 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन शॉपिंग माॅल की मिट्टी खपाने के लिए संजय गांधी जैविक उद्यान में बिना किसी आवश्यकता के ही 90 लाख रुपये की मिट्टी भराई एवं चार फुट ऊंचा पाथ वे (मार्ग) के निर्माण की शिकायत कर केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम से इसकी जांच कराने की मांग की है। भाजपा नेता ने पत्र में कहा कि चिड़ियाघर में पिछले तीन महीने में हर रात ट्रक से करीब 1000 ट्रिप लगाकर अभी तक पांच लाख घनफुट मिट्टी की ढुलाई की जा चुकी है जबकि स्थापित नियम के अनुसार वन्य प्राणी क्षेत्र में शाम से लेकर सुबह तक किसी भी तरह के निर्माण कार्य वर्जित है।


पूर्व उप मुख्यमंत्री ने पत्र में शिकायत की है कि संजय गांधी जैविक उद्यान में नियमों की अवहेलना करते हुये बिना किसी जरूरत के श्री यादव के माॅल की मिट्टी को खपाने के लिए पाथ वे का निर्माण किया गया है।इस पाथ वे का निर्माण केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत मास्टर प्लान को दरकिनार कर कराया गया है। उन्होंने कहा कि चार फुट ऊंचे तटबंध जैसे इस रास्ते के निर्माण से चिड़ियाघर का पूरा क्षेत्र न केवल अनेक भागों में बंट जायेगा बल्कि इसके अंदर के प्राकृतिक नाले भी अवरुद्ध हो जायेंगे तथा बरसात के दिनों में पूरा उद्यान झील में तब्दील हो जायेगा।  श्री मोदी ने कहा कि इस मिट्टी की कीमत बिहार वन्यप्राणी संरक्षण कोष से चुकायी गई जबकि 334.41 करोड़ रुपये से गठित संरक्षण कोष के ब्याज की राशि केवल वन्य प्राणियों के संरक्षण पर ही खर्च की जा सकती है। उन्होंने कहा कि 90 लाख रुपये की लागत से बन रहे इस रास्ते का निर्माण कार्य बिना टेंडर के कराया जा रहा है, जो नियम विरूद्ध है।  भाजपा नेता ने कहा कि चिड़ियाघर में मिट्टी भराई की कोई आवश्यकता नहीं थी फिर भी एक राजनेता के निर्माणाधीन माॅल की मिट्टी खपाने और उसे आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया। 

पटना में पांच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला कल से

$
0
0
patna-trade-fair-from-tomorrow
पटना 19 अप्रैल, बिहार में उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उद्योग एवं वाणिज्य संगठन पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से राजधानी पटना में पांच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मेले का शुभारंभ कल होगा। पीएचडी की बिहार कमेटी के अध्यक्ष सत्यजीत सिंह ने आज यहां बताया कि इंदिरा गांधी साइंस कॉम्पलैक्स एंड प्लैनिटोरियम (तारामंडल) परिसर में 20 से 24 अप्रैल तक चलने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में पड़ोसी देशों थाईलैंड, मलेशिया, श्रीलंका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान एवं बंगलादेश के कारोबारी अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगे। श्री सिंह ने कहा कि इस मेले में देश और विदेश के कुल 60 स्टॉल होंगे। इनमें पाकिस्तान के वस्त्र, सरगोधा के सॉल्ट लैंप, अफगानिस्तान के ऑनिक्स मार्बल, थाईलैंड के डेकोरेटिव उत्पाद, मलेशिया के फर्नीचर और बैंकॉक के रिक्लाइनर सहित पंजाब, हैदराबाद, दिल्ली एवं मुंबई के फर्नीचर, चंडीगढ़, कोलकाता, लखनऊ, दिल्ली एवं गुडगांव के वस्त्र, बिहार के गॉर्गोनट और जयपुर के मार्बल के साथ देश के अन्य क्षेत्रों के मशहूर उत्पाद मेले में आकर्षण का केंद्र होंगे। उन्होंने कहा, “बिहार में व्यापार और कारोबार को बढ़ावा देने के उद्देश्य के साथ पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स लगातार चौथे वर्ष इस अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का आयोजन करने जा रही है। इसमें देश-विदेश के कारोबारी हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा इस दौरान इंटरनेशनल फूड फेस्टिवल का भी आयोजन किया जा रहा है। इसमें पाकिस्तान, दिल्ली, लखनऊ और आजमगढ़ के शाकाहारी एवं मांसाहारी व्यंजनों को प्रदर्शित किया जाएगा। 

बिहार में आवास बोर्ड की संपदाओं की फ्री होल्ड राशि पर ही लगेगा निबंधन शुल्क

$
0
0
bihar-holding-tax-on-free-hold
पटना  19 अप्रैल, बिहार की नीतीश सरकार ने राज्य आवास बोर्ड की ओर से अावंटित  होने वाली संपदाओं को लीज से फ्री होल्ड (मालिकाना हक) करने के लिये तय राशि पर ही निबंधन शुल्क निर्धारित करने का फैसला किया है। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। उन्होंने बताया कि इस निर्णय के तहत बिहार राज्य आवास बोर्ड की ओर से आवंटित होने वाली संपदाओं पर मालिकाना हक हासिल करने के लिए निर्धारित संपदा के वर्तमान बाजार मूल्य की 10 प्रतिशत राशि पर ही मुद्रांक एवं निबंधन शुल्क देना होगा। श्री मेहरोत्रा ने कहा कि केवल परिवर्तन शुल्क पर ही मुद्रांक एवं निबंधन शुल्क लिये जाने से संपदा पर लीज की बजाय मालिकाना हक हासलि करने में आसानी होने के साथ ही राज्य सरकार के राजस्व में भी वृद्धि होने की संभावना बढ़ेगी। उल्लेखनीय है कि सरकार ने पिछले सप्ताह हुई मंत्रिमंडल की बैठक में बिहार राज्य आवास  बोर्ड की ओर से आवंटित एवं भविष्य में आवंटित की जाने वाली संपदाओं  को लीज-होल्ड से फ्री-होल्ड में परिवर्तित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।


प्रधान सचिव ने बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा नियमावली 2005 के नियम आठ में संशोधन के प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके तहत गृह रक्षा वाहिनी के समादेष्टा संवर्ग के अंतर्गत उप महासमादेष्टा के पद का सृजन किया गया है। श्री मेहरोत्रा ने बताया कि राजधानी पटना में चल रहे बाढ़ प्रबंधन सुधार सहायक केंद्र में पहले से कार्यरत छह विशेषज्ञों की सेवाओं का वित्त वर्ष 2017-18 में विस्तार करने एवं उनके मानदेय भुगतान के लिए 32,34,000 रुपये व्यय की प्रशासनिक मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में जल संसाधन विभाग के अंतर्गत विश्व बैंक की सहायता से बाढ़ प्रबंधन सूचना प्रणाली का विकास किया जा रहा है। इससे भविष्य में बेहतर बाढ़ प्रबंधन के साथ-साथ विभाग द्वारा तटबंधों के कटाव निरोधक कार्यों पर निर्णय लेने में मदद मिलेगी। साथ ही प्रतिवर्ष बाढ़ से हाेने वाली क्षति को कम करने के प्रयास को भी बल मिलेगा। प्रधान सचिव ने बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में कुल पांच प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई ।

शिक्षा के प्रसार से ही झारखंड का विकास संभव : रघुवर दास

$
0
0
throug-education-jharkhand-development-possible-raghubar-das
दुमका 19 अप्रैल, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि शिक्षा के प्रसार से ही राज्य का विकास संभव है। श्री दास ने यहां आयोजित ‘विद्यालय चलें चलायें अभियान’ को संबोधित करते हुये कहा कि शिक्षा के प्रसार के बिना राज्य के विकास का सपना अधूरा रह जाएगा। सरकार राज्य की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और शिक्षा के जरिये ही उनके जीवन में व्यापक परिवर्तन लाया जा सकता है। इसके लिए विद्यालय में बच्चों प्रतिदिन उपस्थिति सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार राज्य के सरकारी विद्यालयों में निजी स्कूलों जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने युवाओं से बच्चों को शिक्षादान देने का आह्वान करते हुये कहा कि शिक्षक अकेले ही देश का भविष्य बदल सकते हैं। यदि शिक्षक ईमानदारी से अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करने लग जाये तो समाज में बदलाव आना शुरू हो जाएगा। उन्होंने लोगों से बच्चियों की शिक्षा-दीक्षा पूरी होने के बाद ही शादी करने की अपील करते हुये कहा कि शिक्षा के प्रसार में लड़कियों की अहम भूमिका होती है। श्री दास ने संताल परगना इलाके के विकास पर बल देते हुए झारखंड का विकास संतालपरगना के विकास से जुड़ा हुआ है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आदिवासियों से जबरन जमीन नहीं ली जाएगी और बिचौलियों का पूरी तरह से सफाया कर दिया जाएगा। इस अवसर पर राज्य की कल्याण मंत्री लुईस मरांडी, मानव संसाधन विकास विभाग की सचिव अराधना पटनायक, संताल परगना के आयुक्त दिनेश चंद्र मिश्रा सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

झारखंड में बिजली बिल के ऑनलाइन भुगतान पर मिलेगा कैशबैक

$
0
0
chashback-on-online-electricity-payment-jharkhand
रांची 19 अप्रैल, झारखंड सरकार ने राज्य में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान करने पर कैशबैक देने की घोषणा की है। अपर मुख्य सचिव एवं विकास आयुक्त अमित खरे ने आज यहां झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की बैठक के बाद कहा कि बिजली बिल के ऑनलाइन भुगतान पर कैशबैक देने के प्रस्ताव को झाारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग से स्वीकृति प्राप्त हो गई है। श्री खरे ने कहा कि प्रत्येक बिजली बिल के ऑनलाइन भुगतान पर अधिकतम 50 रुपये कैशबैक दिया जाएगा। इससे उपभोक्ताओं में नियमित ऑनलाइन बिल भुगतान की प्रवृत्ति बढ़ेगी। पचास दिनों की वैद्यता वाले इस कैशबैक को अगले बिल का भुगतान करते समय इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कैशबैक स्कीम से राज्य के 25 लाख उपभोक्ताओं को लाभ होगा। साथ ही इससे विद्युत वितरक कंपनियों को बिल का संग्रह करने में मदद मिलेगी। 

पटना उच्च न्यायालय से पप्पू को एक मामले में मिली जमानत

$
0
0
pappu-grant-bail-in-one-case
पटना 19 अप्रैल, पटना उच्च न्यायालय ने बिहार के मधेपुरा से सांसद और जनअधिकार पार्टी(जाप) के राष्ट्रीय संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को राजधानी के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में प्रदर्शन के दौरान विधि -व्यवस्था की समस्या उत्पन्न किये जाने के मामले में आज जमानत दे दी । न्यायमूर्ति राजेन्द्र कुमार मिश्रा की अदालत ने श्री यादव और अभियोजन पक्ष की दलीलें सुनने के बाद यह आदेश दिया । श्री यादव की ओर से वरीय अधिवक्ता पी. के. शाही ने पक्ष रखा । अदालत से इस मामले में जमानत मिलने के बाद भी विधानसभा घेराव करने के मामले को लेकर श्री यादव फिलहाल अभी पटना के आदर्श केन्द्रीय कारा बेउर में ही रहेंगे । उल्लेखनीय है कि श्री यादव को गांधी मैदान थाना क्षेत्र में इस वर्ष 24 जनवरी को प्रदर्शन के दौरान भड़काउ भाषण देने के आरोप में हाल ही में गिरफ्तार किया गया था ।

गोमांस प्रतिबंध मामले में कानून का होगा पालन : पर्रिकर

$
0
0
cow-meat-ban-implimented-parrikar
पणजी, 19 अप्रैल, गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) की ओर से गोमांस पर पूर्ण प्रतिबंध लगाये जाने की मांग पर आज कहा कि राज्य में कानून का पालन किया जाएगा। श्री पर्रिकर ने संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा “हम कानून में विश्वास करते हैं, हम कानून का पालन करेंगे। मैं किसी की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर कुछ नहीं कर सकता है। जहां तक मेरा सवाल है, मैं यहां सुनिश्चित करता हूं कि कानून का पालन किया जाएगा। ” उन्होंने कहा “ सरकार कानून का पालन करना सुनिश्चित करेगी, अगर कोई कानून को हाथ में की कोशिश करेगा तो उससे निपटा जाएगा। ” गौरतलब है कि विहिप के एक वरिष्ठ नेता ने कहा था कि गोवा में गोहत्या तथा गोमांस पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए संगठन सक्षम है और इस काम को बजरंग दल तथा दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओं के माध्यम से पूरा किया जाएगा।

अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया में भारतीयाें का रोजगार सुरक्षित : सरकार

$
0
0
jobs-in-usa-austrelia-safe-government
नयी दिल्ली, 19 अप्रैल, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में विदेशी कामगारों से निपटने के लिये वीजा नियमों में किये गये बदलाव पर आज सरकार ने कहा कि भारतीय कामगरों पर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ेगा और उनका रोजगार सुरक्षित है। अमेरिका के एच1बी वीजा में बदलाव और ऑस्ट्रेलिया के ‘457 वीजा’ को खत्म करने की घोषणा के बीच भारतीय पेशेवरों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा कि दोनों देशों के वीजा नियमों में बदलाव से भारतीय कामगारों पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया की सरकारों के संपर्क में है और सभी संबंधित पक्षों से विमर्श कर इन बदलावों के प्रभाव का पूरा आंकलन कर रही है। श्री बागले ने कहा, “ ऑस्ट्रेलिया के वरिष्ठ अधिकारियों ने भारत को बताया है कि भारतीय कामगारों पर इसका प्रभाव ना के बराबर होगा क्योेंकि ज्यादातर भारतीय कामगार उच्च कौशल की श्रेणी में आते हैं। ” विदेशों में रोजगार सृजन करने के लिये सरकार की विदेश नीति पर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार की विदेश नीति के कारण देश में ही रोजगर के मौके बढ़ रहे हैं। सराकर मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और स्किल इंडिया जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से विदेशी निवेश आकर्षित कर कार्यबल का विस्तार कर रही है।

Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images