Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

अयोध्या में राम मंदिर बन कर रहेगा : संगीत सोम

$
0
0
ram-temple-will-be-made-sangit-som
मेरठ, 20 अप्रैल, उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सरधना क्षेत्र के भाजपा विधायक संगीत सोम ने आज यहां है कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनकर रहेगा। यह देश के सौ करोड़ लोगों की आस्था का सवाल है। भाजपा नेता संगीत सोम एक कार्यक्रम में लोगांे के सवालों के जवाब दे रहे थे। सपा सरकार के समय निर्दोष लोगों को जेल भेजने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि अब दोषी जेल में रहेंगे। निर्दोष जेल से बाहर आएंगे। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधियों पर कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि गुंडागर्दी खत्म होगी। पूर्व मंत्री आजम खां के बारे में पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि आजम खां व्यवस्था बिगाड़ना चाहते हैं और वे व्यवस्था बनाना चाहते हैं।


गांधी की डाक टिकटें ब्रिटेन में नीलामी में करीब चार करोड़ रूपये में बिकी

$
0
0
gandhi-stamp-sold-in-4crores-in-london
लंदन, 21 अप्रैल, महात्मा गांधी के छायाचित्र वाले चार दुर्लभ डाक टिकट ब्रिटेन में एक नीलामी में लगभग चार करोड़ रपये की रिकार्ड कीमत पर बिके है। डाक टिकट बेचने वाले व्यक्ति ने बताया कि यह भारतीय डाक टिकटों के लिए मिली अब तक की सबसे बड़ी रकम है। ब्रिटेन स्थित डीलर स्टेनली गिबन्स ने कहा कि 1948 की गांधी की 10 रपये वाली पर्पल ब्राउन और लेक ‘सर्विस’ वाली केवल 13 डाक टिकट सर्कुलेशन में है। चार डाक टिकटों को एक निजी आस्ट्रेलियाई कलेक्टर को बेचा गया है। भारतीय डाक टिकटों के लिए यह अभी तक मिली सबसे बड़ी राशि है। ये भारतीय डाक टिकट इस लिहाज से दुर्लभ है कि ये डाक टिकट चार के सेट में है। बयान में कहा गया है, ‘‘इस वर्ष मार्च में 9,106,434.63 रपये में बिकी प्रसिद्ध ‘चार आना’ टिकट के बाद हाल ही में बिकी डाक टिकटें भारतीय टिकटों का अन्य दुर्लभ संग्रह है।’’ बहरहाल, नीलामी में बिकने वाली डाक टिकट की रिकार्ड कीमत 9 करोड़ 50 लाख रपये है। बीबीसी ने स्टेनली गिबन्स में निवेश प्रबंध निदेशक कीथ हेडल के हवाले से बताया, ‘‘उच्च गुणवत्ता वाली भारतीय दुर्लभ वस्तुओं का बाजार कई वषरें से काफी मजबूत है और अमीर भारतीय समुदाय की आकांक्षाओं और इन ऐतिहासिक संपत्तियों को संजोकर रखने वाले अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों से इनकी मांग को बल मिला है।’’

प्रतिभावान लोगों को आकषिर्त करने के लिए एच1बी वीजा अहम : अमेरिकी सांसद

$
0
0
hi-visa-important-to-attract-quality-people-usa-mp
वाशिंगटन, 20 अप्रैल, एक अमेरिकी सांसद ने ट्रंप प्रशासन को उन लोगों को देश से बाहर निकालने के खिलाफ चेताया जो प्रतिद्वंदी बन सकते हैं और उन्होंने कहा कि एच1बी वीजा कार्यक्रम देश की अर्थव्यवस्था में योगदान देने वाले सबसे अच्छे और प्रतिभावान लोगों को आकषिर्त करने का महत्वपूर्ण साधन है।  कांग्रेस के सदस्य एरिक पॉलसेन ने एक बयान में कहा, ‘‘एच-1बी वीजा कार्यक्रम विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित के क्षेत्र में पेशेवरों को आकषिर्त करने तथा उच्च प्रतिभाशाली लोगों को पदों पर बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण औजार है और हमें इन लोगों को देश से बाहर नहीं निकालना चाहिए क्योंकि वे हमारे प्रतिद्वंदी बन सकते है खासतौर से अगर वे अमेरिका में प्रशिक्षित और शिक्षित हैं।’’ पॉलसेन मिनेसोटा का प्रतिनिधित्व करते हैं जो कई चिकित्सा प्रौद्योगिकी कंपनियों का घर है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस कार्यक्रम का दुरपयोग ना हों लेकिन साथ ही यह भी अहम है कि दुनिया के कुछ प्रतिभावान लोग दूर ना जाएं, जो हमारी अर्थव्यवस्था की वृद्धि में मदद और योगदान दे सकते हैं।’’ आव्रजन मामलों पर एक विशेषज्ञ ने कहा कि भारतीय आईटी पेशेवरों के बीच लोकप्रिय एच-1बी वीजा कार्यक्रम में किसी भी तरह का बदलाव करने के लिए अमेरिकी कांग्रेस की ओर से विधायी कदम उठाने की  जररत पड़ेगी। ट्रंप ने मंगलवार को एक शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर कर श्रम, विदेश, होमलैंड सुरक्षा और न्याय विभागों को  निर्देश दिए कि वह यह सुनिश्चित करें कि सबसे कुशल और अधिक वेतन पाने वाले लोगों को ही वीजा मिले। अंतरराष्ट्रीय कानूनी कंपनी डोर्सी एंड विटनी में साझेदार और प्रसिद्ध आव्रजन विशेषज्ञ रेबेका बर्नहार्ड ने कहा, ‘‘किसी भी बदलाव के लिए या तो संवैधानिक जररतों को बदलने के लिए कांग्रेस की कार्रवाई की आवश्यकता होगी या अधिनियमों में बदलाव करना होगा, जिससे एजेंसियों को हर नए प्रस्तावित अधिनियम के लिए दो अधिनियमों को रद्द करने का आदेश देने वाले राष्ट्रपति ट्रंप के पहले के आदेश पर असर पड़ेगा।’’

पेरिस गोलीबारी की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली

$
0
0
islamic-state-claims-paris-shooting
पेरिस, 21 अप्रैल, फ्रांस की राजधानी पेरिस में राष्ट्रपति चुनाव से ठीक एक दिन पहले हुई गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी की मौत हाे गयी और दो अन्य घायल हो गये जिसकी जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है। राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांदे ने कहा कि वह आश्वस्त थे कि चैम्प्स एलीसीस बुलेवार्ड में गोलीबारी की घटना एक आतंकवादी घटना थी जिसमें हमलावर ने पुलिस की गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि इस घटना में दो हमलावर शामिल थे जिसमें से एक को मार गिराया गया है। पुलिस अधिकारी पूर्वी पेरिस में मृत हमलावर के घर का पता लगा रही है। मौके पर मौजूद पुलिस ने कहा कि वे एक संभावित दूसरे हमलावर की खोज कर रहे हैं। आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता पियरे-हेनरी ब्रैंडेट ने कहा कि इस गोलीबारी में इसके अलावा कोई अौर शामिल नहीं हो सकता, इससे इनकार नहीं किया जा सकता है।

ट्रंप करेंगे टैक्स कम करने के एक आदेश पर हस्ताक्षर

$
0
0
rump-to-order-us-treasury-to-delve-into-taxes-post-crisis-reforms
वाशिंगटन, 21 अप्रैल, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प टैक्स बोझ को कम करने और कॉरपोरेट नियमों की समीक्षा करने के लिए आज एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे। व्हाईट हाउस के अधिकारी ने कहा कि इस ज्ञापन में ट्रेजरी सेक्रेटी से 2008-2009 की आर्थिक मंदी के बाद राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन के तहत लागू किये गये डोड-फ्रैंक कानून के दोनों हिस्से, ऑर्डरली लॉसिडेशन अथॉरिटी और फाइनेंसियल स्टैब्लिटी ओवरसाइट काउंसिल की समीक्षा करने को कहा गया है। इस कार्यकारी आदेश में ट्रेजरी सेक्रेट्री को 2016 में जारी किए गए महत्वपूर्ण कर नियमों की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया है जिसमें कहा गया है कि इसकी समीक्षा की जाये कि किसी भी अमेरिकी करदाताओं पर अनुचित आर्थिक बोझ तो नहीं पड़ रहा है।

परमाणु समझौते को लेकर अमेरिका और ईरान ने लगाए एक दूसरे पर आरोप

$
0
0
us-iran-trade-barbs-over-landmark-2015-nuclear-deal
बेरूत/वाशिंगटन, 21 अप्रैल, ईरान और अमेरिका ने 2015 में हुए ऐतिहासिक परमाणु समझौते को लेकर एक दूसरे पर उसकी शर्तों का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है। अमेरिका ने ईरान पर परमाणु समझौते के नियमों का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है जबकि ईरान के वरिष्ठ राजनयिक ने अमेरिका को समझौते के तहत किए गए वादों को पूरा करने के लिए कहा है। दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक परमाणु समझौते को लेकर शुरू हुआ यह आरोप-प्रत्यारोप का दौर अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन की ओर से ईरान पर से अंतरराष्ट्रीय आर्थिक प्रतिबंध हटाए जाने के कदमों की समीक्षा के बारे में कांग्रेस को एक पत्र के माध्यम से सूचित किए जाने के बाद आया है। श्री टिलरसन ने अपने पत्र में कहा कि ईरान समझौते के दायरे में परमाणु कार्यक्रमों पर तो अमल कर रहा है लेकिन कई माध्यमों के जरिए ‘प्रायोजित आतंकवाद’ में उसकी भूमिका अहम है जिस पर चर्चा की आवश्यकता है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। गौरतलब है कि वियाना में जुलाई 2015 में तेहरान और छह विश्व शक्तियों के बीच हुए ऐतिहासिक परमाणु समझौते के अनुरूप प्रतिबंध संबंधित कदम उठाया गया था। श्री ट्रम्प ने इस समझौते को सबसे बुरा करार दिया था। ईरान के विदेश मंत्री मोेहम्मद जावेद जरीफ ने ट्वीट कर कहा कि अमेरिका को परमाणु समझौते के तहत किए गए अपने वायदों को पूरा करना चाहिए। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी को यह जांच करने का आदेश दिया था कि ‘समग्र संयुक्त कार्ययोजना’ (जेसीपीओए) के तहत ईरान पर से हटाए गये प्रतिबंध देश की सुरक्षा के हित में हैं अथवा नहीं।

मिस्र में हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट के 19 सदस्यों की मौत

$
0
0
egypt-says-air-strikes-kill-19-islamic-state-leaders-in-sinai
काहिरा, 21 अप्रैल, मिस्र के उत्तरी सिनाई प्रांत में हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट के तीन शीर्ष नेता सहित 19 सदस्यों की मौत हाे गयी है। मिस्र की सेना ने यह जानकारी दी है। मिस्र की सेना के इस दावे के जबाव में इस्लामिक स्टेट की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं आयी है। सेना ने अपने फेसबुक पेज पर दिये बयान में बताया कि सिनाई आधारित संगठन अंसार बीत अल मकदिस ने सैंकड़ों मिस्र की सैनिक और पुलिस की हत्या करने का दावा किया था जिसके खिलाफ हवाई हमले किये गये हैं। सेना ने हालांकि हमले में मारे गये शीर्ष नेताओं के नाम नहीं बताये हैं लेकिन उन्होंने बताया कि इसमें से एक समूह का सबसे प्रमुख व्यक्ति जबकि दूसरा इस्लामिक कानून समिति का प्रमुख और तीसरा पूछताछ से संबंधित एक अधिकारी था। उल्लेखनीय है कि इसी हफ्ते दक्षिण सिनाई में सेंट कैथरीन मठ के निकट सुरक्षाबलाें पर किये गये हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी।

पिछले 47 वर्षोंं से मनाया जा रहा है पृथ्वी दिवस

$
0
0
earth-day-is-being-celebrated-for-the-last-47-years
नयी दिल्ली, 21 अप्रैल, धरती के पर्यावरण को बचाने के लिए पूरी दुनिया में पिछले 47 सालों से पृथ्वी दिवस मनाया जा रहा है लेकिन प्रदूषण घटने की बजाए बढ़ता ही जा रहा है और जलवायु परिवर्तन के खतरे से यह संकट और गहरा होता जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय भूगोल संघ के उपाध्यक्ष प्रोफ आर बी सिंह ने पृथ्वी दिवस की पूर्व संध्या पर यूनीवार्ता से बातचीत में यह टिप्पणी की। दिल्ली विश्वविद्यालय में भूगोल विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर सिंह ने कहा कि अमेरिका के सीनेटर गेलोर्ड नेल्सन के प्रयासों से 1970 में पहली बार पूरी दुनिया में पृथ्वी दिवस मनाया गया और तब से लेकर आज तक पिछले 47 सालों से विश्व हर साल पृथ्वी दिवस मनाता है। प्रोफेसर सिंह ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए भारत समेत कई देशों में कानून भी बनाये गए लेकिन प्रदूषण पर काबू नहीं पाया जा सका जिससे पर्यावरण का संतुलन बिगड़ गया है। आज विश्व का औसत तामपान भी 1.5 डिग्री बढ़ गया है। देश की राजधानी दिल्ली में अप्रैल में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि औद्योगिक उत्पादन के बढ़ने और अंधाधुंध विकास कार्यों और पेट्रोल, डीजल तथा गैसों के अधिक इस्तेमाल से भारत काॅर्बन उत्सर्जन के मामले में विश्व में चौथे स्थान पर पहुंच गया है और हिमालय के ग्लेशियर भी पिघलने लगे हैं इससे भयंकर बाढ़ और प्राकृतिक आपदा की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं। काॅर्बन उत्सर्जन के मामले में अमेरिका और चीन पहले तथा दूसरे स्थान पर हैं।अगर यही रफ़्तार रही तो जिस तरह आबादी और वाहनों की संख्या बढ़ रही है ,भारत काॅर्बन उत्सर्जन के मामले में और आगे न बढ़ जाये। इसलिए नीति निर्धारकों के साथ -साथ हर नागरिक को सचेत होने की जरुरत है क्योंकि पर्यावरण असंतुलन से जलवायु परिवर्तन तो हो ही रहा है कृषि उत्पादन और स्वास्थ्य भी प्रभावित हो रहा है।


के चंद्रशेखर राव दोबारा टीआरएस के अध्यक्ष चुने गये

$
0
0
k-chandrasekhar-rao-was-elected-president-of-trs-again
हैदराबाद, 21 अप्रैल, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को आज सर्वसम्मति से सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) का दाेबारा अध्यक्ष चुन लिया गया। श्री राव आठवीं बार पार्टी के अध्यक्ष बने हैं। गृहमंत्री एन नरसिम्हा रेड्डी ने यहां बंजारा हिल्स स्थित टीआरएस के मुख्यालय ‘तेलंगाना भवन’ में श्री राव को सर्वसम्मति से पार्टी का अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की। मंगलवार को नामांकन भरने की तिथि समाप्त होने के बाद श्री राव के अलावा और किसी का नामांकन पत्र नहीं था। अत: श्री राव को दोबारा अध्यक्ष चुना गया। श्री रेड्डी ने कहा, “सभी की इच्छा थी कि केसीआर ही पार्टी के अध्यक्ष बने रहें। उन्होंने 2001 में टीआरएस का गठन किया था।”

जम्मू-कश्मीर में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत

$
0
0
our-people-killed-in-road-accident-in-jammu-and-kashmir
जम्मू, 21 अप्रैल, जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आज हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला समेत कम से कम चार लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि आज सुबह सात बजे डोडा जिले के गुरसो खेलानी क्षेत्र में डोडा-बटोटे सड़क पर यात्रियों से भरी एक टैक्सी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गयी। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जम्मू रेफर कर दिया गया है। मृतकों की पहचान भदेरवा तहसील के चिली भलेसा निवासी खदम हुसैन, हाजी अली, हाजी कसम और बख्या बेगम के रूप में की गयी है। जबकि घायलों की पहचान भदेरवा तहसील निवासी चिली भलेसा निवासी हसन दीन, हनीफा बानो, लियाकत अली, शायदा बानो और तालिब हुसैन के रूप में हुई है। वहीं डोडा जिले के गुवारी क्षेत्र में हुई एक अन्य सड़क दुर्घटना में एक वेैन के पलट जाने से आकिब वानी और मुजफ्फर वानी नामक दो व्यक्ति घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए गंदोह के उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मैत्रेय परियोजना पर पुनर्विचार की आवश्यकता : योगी

$
0
0
reconsideration-of-the-maitreya-project-yogi
लखनऊ 21 अप्रैल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैत्रेय परियोजना पर पुनर्विचार की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि भूमि अधिग्रहण के कारण इससे प्रभावित किसान इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं और किसी भी परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण से पहले किसानों की राय अवश्य ली जानी चाहिए। संस्कृति एवं लोक सेवा प्रबन्धन विभाग का प्रस्तुतिकरण के दौरान कुशीनगर जिले में चलायी जा रही मैत्रेय परियोजना का जिक्र आने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना पर पुनर्विचार की आवश्यकता है, क्योंकि अनावश्यक भूमि अधिग्रहण के कारण इससे प्रभावित किसान इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं। इस परियोजना की संकल्पना एवं इसको लागू करने का तरीका ठीक न होने के कारण यह अभी तक मूर्त रूप नहीं ले पायी है। किसी भी परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण से पहले किसानों की राय अवश्य ली जानी चाहिए। जहां तक सम्भव हो जिलों में मौजूद ऊसर, बंजर जैसी अनुपजाऊ भूमि का उपयोग परियोजनाओं को स्थापित करने के लिए किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस परियोजना की व्यापक समीक्षा करते हुए इस पर पुनर्विचार किया जाए और इसे रोक दिया जाए, क्योंकि इस परियोजना में शामिल ट्रस्ट ने 14 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी आज तक इसे आगे बढ़ाने की दिशा में कोई कार्य नहीं किया।

बरखा शुक्ला सिंह दिल्ली कांग्रेस से छह साल के लिए निष्कासित

$
0
0
barkha-shukla-singh-expelled-from-delhi-congress-for-six-years
नयी दिल्ली, 21 अप्रैल, दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष बरखा शुक्ला सिंह को दल विरोधी गतिविधियों के चलते पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। बरखा शुक्ला सिंह ने कल प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, उन्होंने कहा था कि वह पार्टी में बनी रहेंगी। उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी कार्यकर्ताओं की बात नहीं सुनने के आरोप लगाए थे। दिल्ली के तीनों निगमों के 23 अप्रैल को होने वाले चुनाव से पहले सुश्री सिंह के इस बयान को पार्टी विरोधी गतिविधि मानते हुए आज छह साल के लिए दल से निष्कासित कर दिया गया। दिल्ली कांग्रेस की चार सदस्यीय अनुशासन समिति की सुबह हुई बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करके सुश्री सिंह को निष्कासित करने का फैसला लिया गया। समिति में दिल्ली के पूर्व मंत्री नरेन्द्र नाथ, पूर्व प्रदेश महिला अध्यक्ष आभा चौधरी, महमूद जिया और सुरेन्द्र कुमार शामिल हैं। दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष रहीं सुश्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में अब बहुत फर्क है। एक साल से वह श्री गांधी से मिलने का प्रयास कर रही हैं लेकिन आज तक मुलाकात का समय नहीं मिला। कांग्रेस को अलग विचारधारा की पार्टी बताते हुए सुश्री सिंह ने कहा कि इसलिये वह कांग्रेस नहीं छोड़ेंगी। कांग्रेस नेतृत्व कमजोर है, इस बात को पार्टी का हर छोटा बड़ा नेता कहता है पर किसी की सामने आकर बोलने की हिम्मत नहीं है। गौरतलब है कि दिल्ली कांग्रेस के कद्दावर नेता और शीला सरकार में मंत्री रहे अरविंदर सिंह लवली ने भी मंगलवार को कांग्र्रेस नेतृत्व पर नगर निगम चुनावों में टिकटों की बिक्री का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) में शामिल हो गये थे। सुश्री सिंह ने आरोप लगाया कि दिल्ली नगर निगम चुनावों के लिये महिलाओं को पर्याप्त संख्या में टिकट नहीं दिये गये। इसकी शिकायत श्री गांधी से भी की गयी थी लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गयी । उन्होंने कहा, “ बहुत दु:खी होकर मुझे यह कहना पड़ रहा है कि श्री गांधी और श्री माकन की अगुवाई में महिलाओं के अधिकार और सुरक्षा के मसले पर केवल वोट बटोरने के लिये बात की जाती है। श्री माकन ने न केवल मेरे साथ दुर्व्यवहार किया बल्कि महिला कांग्रेस की कई अन्य पदाधिकारियों के साथ भी ऐसा बर्ताव किया। यह बात जब श्री गांधी के संज्ञान में लायी गयी तो उन्होंने अनदेखी कर दी।”

मधुबनी : राजनगर बना जिले का फिल्मसीटी । फिल्मों की शूटिंग के लिये

$
0
0

  • निर्माता - निर्देशक की पहली पसंद.बना राज़नगर राज पैलेस ।

rajnagar-madhubani-film-city
मधुबनी/राजनगर (दिनेश सिंह),जिला मुख्यालय से महज दस किलोमीटर दूर ,राजनगर राज परिसर फ़िल्मकारों के लिये पहली पसंद बनती जा रही है । आये दिन यहाँ फिल्मों के गाना एवं एलबम के लिये शूटिंग होती रहती है । इसी के तहत आजकल यहाँ भोजपूरी फिल्म , खिलाड़ी भैया , की शूटिंग जोड़ - शोर से चल रही है । जिसे देखने के लिये काफी संख्या में खजौली , बाबूबरही एवं अन्य जगहों से लोग आते हैं । जिस कारण प्रड्युसर डाइरेक्टर को भीड़ नियंत्रण करने के लिये स्थानीय प्रशासन का भी सहारा लेना पड़ता है । मुम्बई से आये ,फिल्म के निर्माता ने राजनगर राज पैलेस की प्रशंसा करते हुये बताया कि  यहाँ का सेट फिल्म बनाने के लिये अनुकूल है । यहाँ हमलोगों को सेट लगाने के लिये ज्यादा परेशानी नहीँ होती है । मुम्बई , दिल्ली या कोई और महानगरों में ऐसा सेट बनाने के लिये लाखो खर्च करने पड़ते हैं । फ़िर भी इतने कम समय में ऐसा सेट तैयार नहीँ हो पाता है । वहीँ यहाँ इसतरह के आयोजन से रोजगार के अवसर एवं स्थानीय कलाकारों को काम करने का अच्छा अवसर मिलेगा । बताते चले कि राजनगर राज परिसर को पर्यटन स्थल बनाने की माँग हमेशा से स्थानीय निवासियों के द्वारा की जाती रही है , परंतु स्थानीय जनप्रतिनिधि के लचर रवैये के कारण ,राज पैलेस का उद्धार नहीँ हो सका है । 

मधुबनी : सिविल सेवा दिवस कार्यक्रम को मधुबनी प्रशासन ने वेबकास्टिंग से देखा

$
0
0
madhubani-administration-watch-civil-service-programe
मधुबनी, 21 अप्रैल; 20-21 अप्रैल, 17 को दिल्ली के प्लेनरी हाॅल में आयोजित सिविल सेवा दिवस कार्यक्रम को आज समाहरणालय सभा कक्ष में वेव कास्टिंग के माध्यम से जिला पदाधिकारी श्री गिरिवर दयाल सिंह सहित अन्य सभी प्रमुख जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने देखा। कार्यक्रम में छत्तीसगठ के पालनार को नकद रहित भुगतान गाँव के रूप में विकसित करने के लिए, डुँगरपुर (राजस्थान) को सोलर उर्जा विकास के लिए, मणिपुर के स्याहा जिला को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए, बनासकांठा (गुजरात) को जल संरक्षण योजना के लिए, गोमती जिला (त्रिपुरा) को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए, जालना (महाराष्ट्र) को इसी योजना के लिए, सोलान (हिमाचल प्रदेश) तथा निजामाबाद (तेलंगाना) को ई-नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट के लिए, उत्तरी एवं मध्य जिला अंडमान निकोबार तथा गुजरात राज्य को स्टार्ट अप इंडिया के लिए तथा नालंदा जिला (बिहार) को दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना के लिए सम्मानित किया गया। संबंधित जिलों के जिला पदाधिकारी ने श्री नरेंन्द्र मोदी, प्रधान मंत्री, भारत सरकार के हाथों सम्मान ग्रहण किया। प्रधानमंत्री ने दो पुस्तक के विमोचन के साथ अपना संबोधन भी दिया।  इस अवसर पर अपर समाहर्ता.डी.ओ., मधुबनी, सिविल सर्जन, वरीय उप समाहर्ता गण सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी, श्री गिरिवर दयाल सिंह ने सभी पदाधिकारियों को ऐसे समारोह से प्रेरणा लेने की सलाह दी।

जेटली ने एच-1बी वीजा का मुद्दा अमेरिकी वाणिज्य सचिव के समक्ष उठाया

$
0
0
jaetely-raise-h-1b-visa-in-usa
वाशिंगटन, 21 अप्रैल, वित्त मंत्री अरूण जेटली ने अमेरिका के वाणिज्य मंत्री विलबर रोस के समक्ष एच-1बी वीजा के मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाया और अधिक कुशल भारतीय पेशेवरों की अमेरिका में महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार ऐसा समझा जाता है कि यहां बैठक के दौरान रोस ने कहा कि अमेरिका ने एच-1बी वीजा मामले की समीक्षा शुरू की है और इस पर अबतक कोई फैसला नहीं हुआ है। ट्रंप प्रशासन के अंतर्गत दोनों देशों के बीच पहली कैबिनेट मंत्री स्तर की वार्ता है। एक भारतीय अधिकारी ने कहा कि भारतीय आईटी कंपनियों तथा पेशेवरों के मामले को उठाते हुए जेटली ने रोस से अमेरिका तथा भारत के आर्थिक विकास में अत्यधिक कुशल भारतीयों के योगदान के बारे में बताया और जोर दिया के यह बना रहना चाहिए जो दोनों देशों के हित में है। ऐसा माना जा रहा है कि रोस ने कहा कि समीक्षा प्रक्रिया के जो भी नतीजा आएगा, ट्रंप प्रशासन का गुण आधारित आव्रजन नीति का लक्ष्य है जो उच्च दक्ष पेशेवरों को तरजीह दे। ट्रंप ने इस सप्ताह सरकारी आदेश पर दस्तखत किये जिसमें विदेश, श्रम, आतंविका सुरक्षा एवं न्याय विभागें द्वारा एच-1बी वीजा क समीक्षा बात ही गयी है। जेटली अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष तथा विश्वबैंक की सालाना गृष्मकालीन बैठक में भाग लेने के लिये प्रतिनधिमंडल के साथ यहां आये हुए हैं।


भारत ने संयुक्त राष्ट्र की दो सहायक इकाइयों का चुनाव जीता

$
0
0
india-won-two-seats-in-un
संयुक्त राष्ट्र, 21 अप्रैल, भारत ने सामाजिक एवं आर्थिक मामलों पर केंद्रित संयुक्त राष्ट्र की एक संस्था की दो सहायक इकाइयों का चुनाव जीत लिया है। भारत को संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद :ईसीओएसओसी: की एक सहायक इकाई कमेटी फॉर प्रोग्राम एंड कोआर्डिनेशन :सीपीसी: में 12 अन्य सदस्यों के साथ चुना गया है। देश को एशियाई समूह में सर्वाधिक मत मिले। ईसीओएसओसी के 50 में से 49 सदस्यों ने भारत के समर्थन में मतदान किया। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन ने कल ट्वीट किया, ‘‘भारत संयुक्त राष्ट्र के चुनाव में एशियाई समूह में एक बार फिर शीर्ष पर रहा। आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के 50 में से 49 सदस्यों ने कमेटी फॉर प्रोग्राम एंड कोऑर्डिनेशन में भारत को चुना।’’ जनवरी 2018 से शुरू हो रहे तीन वर्षीय कार्यकाल के लिए जिन 13 सदस्यों को चुना गया है उनमें फासो, इराक, जापान, पाकिस्तान, बेलारूस, बुल्गारिया, मोलदोवा, ब्राजील, चिली, क्यूबा, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं। सीपीसी योजना, प्रोग्रामिंग और समन्वय के लिए आर्थिक एवं सामाजिक परिषद और महासभा की अहम सहायक इकाई है। इसके अलावा भारत को इंटरनेशनल नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड में 19 अन्य देशों के अलावा अगले साल जनवरी से शुरू हो रहे चार साल के कार्यकाल के चुना गया। चुने गए 20 देशों में फासो, कोत दिव्वार, टोगो, अल्जीरिया, अफगानिस्तान, इराक, किर्गिस्तान, क्रोएशिया, चेक गणराज्य, रूस, ब्राजील, चिली, कोलंबिया और क्यूबा शामिल हैं।

प्रियंका ने रॉबर्ट डी नीरो, व्हूपी गोल्डबर्ग के साथ बिताया वक्त

$
0
0
priyanka-spend-time-with-robert-de-nero
न्यूयार्क, 21 अप्रैल, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं रॉबर्ट डी नीरो, व्हूपी गोल्डबर्ग और फिल्म निर्माता एवं ट्रिबेका फिल्म समारोह की आयोजक जेन ट्रिबेका के साथ समय व्यतीत किया। 34 वर्षीय अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा की है जिसमें वह वर्ष 2017 के फिल्म पुरस्कार समारोह से पहले इन लोगों के साथ नजर आ रही हैं। प्रियंका ने फोटो साझा करते हुए लिखा है, ‘‘दिग्गजों के साथ एक दोपहर। व्हूपी गोल्डबर्ग, जेन ट्रिबेका, रॉबर्ट डी नीरो को रचनात्मकता और प्रेरणा के 16 वषरें पर बधाई। मुझे शामिल करने का शुक्रिया।’’ ‘क्वांटिको’ की अभिनेत्री प्रियंका 12 दिन तक चलने वाले इस सालाना फिल्म समारोह के जूरी सदस्यों में से एक हैं।

उत्तर प्रदेश में योगी ने आज से खत्म की वीआईपी संस्कृति

$
0
0
yogi-finish-vip-culture
लखनउ, 21 अप्रैल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘वीआईपी’ संस्कृति खत्म करने के मकसद से लाल और नीली बत्ती के इस्तेमाल को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। योगी और उनके कैबिनेट सहयोगियों ने यहां कल देर रात विभिन्न विभागों के प्रस्तुतीकरण के बाद तय किया कि वीआईपी संस्कृति को खत्म करने के उद्देश्य से राज्य में लाल ब}ाी और नीली ब}ाी के प्रयोग को पूरी तरह से समाप्त कर दिया जाए। योगी ने कहा, ‘‘लाल और नीली ब}ाी के प्रयोग को समाप्त करने का फैसला तात्कालिक प्रभाव से लागू किया जाएगा।’’ राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि इसके क्रम में राज्य में आज यानी 21 अप्रैल से लाल एवं नीली ब}ाी के प्रयोग को समाप्त करने की अपेक्षा की गई है। यह फैसला जरूरी सेवाओं जैसे दमकल, एम्बुलेन्स, सेना और पुलिस वाहनों पर लागू नहीं होगा। योगी ने अति विशिष्ट व्यक्तियों :वीआईपी: की सुरक्षा में लगे अतिरिक्त बलों को भी कम किये जाने का निर्णय लिया है। लाल और नीली ब}ाी के प्रयोग को खत्म कर वीआईपी संस्कृति को समाप्त करने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई देते हुए उनके प्रति आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा लिया गया यह एक जन-उपयोगी और बड़ा फैसला है, जिससे देश में वीआईपी संस्कृति समाप्त होगी और आम लोगों को राहत तथा सुविधा मिलेगी।

पन्नीरसेल्वम की शर्तों के बाद पलानीस्वामी गुट में विचार विमर्श शुरू

$
0
0
pannirselvam-palaniswami-meeting
चेन्नई, 21 अप्रैल, ओ पन्नीरसेल्वम गुट की विलय वार्ता के लिए पार्टी महासचिव वी के शशिकला और उप महासचिव टीटीवी दिनाकरन को औपचारिक तौर पर पार्टी से निकालने की शर्त रखने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी के नेतृत्व में अन्ना द्रमुक के अम्मा धड़े में विचार विमर्श का दौर शुरू हो गया है। पलानीस्वामी के साथ उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी डी जयकुमार, सी वी षणमुगम, एस पी वेलुमणि, राज्यसभा सांसद आर वैथिलिंगम पार्टी मुख्यालय पर एकत्रित हुए। विलय वार्ता के लिए अपना रूख कड़ा करते हुए पन्नीरसेल्वम गुट ने कल मांग की थी कि पलानीस्वामी के नेतृत्व वाला धड़ा शशिकला और दिनाकरन के अलावा उनके परिवार के 30 अन्य सदस्यों को पार्टी से औपचारिक तौर पर बख्रास्त करें। दिनाकरन के खिलाफ इस सप्ताह मंत्रिमंडल की बगावत के बाद उन्होंने कहा था कि वह पार्टी के हित के लिए ‘‘पद छोड़’’ रहे हैं। पन्नीरसेल्वम धड़े के एक शीर्ष नेता केपी मुनासामी ने कल कहा था कि पहली मांग शशिकला और दिनाकरन का इस्तीफा लेने और बाद में उनके परिवार के 30 अन्य सदस्यों के साथ उन्हें औपचारिक तौर परनिष्कासित करना है। पन्नीरसेल्वम गुट ने गत वर्ष पांच दिसंबर को जिन परिस्थितियों में पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का निधन हुआ, उसकी सीबीआई जांच की भी मांग की है।

सुधारों के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी नहीं: प्रधानमंत्री

$
0
0
will-power-for-development-modi
नयी दिल्ली, 21 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जोर देकर कहा है कि सुधारों को लेकर राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी उनमें नहीं है। उन्होंने लोकसेवकों से कहा है कि वे आपस में समन्वय बढ़ाते हुए और एकसाथ मिलकर काम करें एवं बदलाव लाएं। लोकसेवा दिवस के अवसर पर नौकरशाहों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि अब समय आ गया है कि कुछ हटकर सोचा जाए और सरकार एक नियामक की जगह सक्षम बनाने वाली इकाई के तौर पर सामने आए। उन्होंने कहा, ‘‘राजनीतिक इच्छाशक्ति सुधार ला सकती है लेकिन अफसरशाही का काम और जनता की भागीदारी बदलाव ला सकती है। हमें इन सबको एकसाथ लाना होगा।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘सुधार के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति जरूरी है। मुझमें इसकी कमी नहीं है बल्कि थोड़ी ज्यादा ही है।’’ मोदी ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों को इस बात का आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि क्या उनका अ नुभव एक बोझ बनता जा रहा है? उन्होंने कहा कि अफसरशाही में पदक्रम एक समस्या है, जो कि औपनिवेशिक शासकों से आई है और ‘‘उसे मसूरी :जहां लोकसेवा अकादमी स्थित है: में छोड़कर नहीं आया जाता।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार की भूमिका बहुत प्रबल है लेकिन पिछले 15 साल में चीजें बदल गई हैं। उन्होंने लोकसेवकों से जनता तक पहुंचकर उसके कल्याण के लिए सोशल मीडिया, ई-गवर्नेंस और मोबाइल गवर्नेंस का इस्तेमाल करने के लिए भी कहा।

Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images