Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

मधुबनी : पेंशन राशि शीघ्र भुगतान की मांग ।

$
0
0
demand-pension-payment-madhubani
मधुबनी/अंधराठाढी। (मोo.आलम ) भाजयुमो अध्यक्ष रामचन्द्र यादव ने पत्र जारी कर बीडीओ अंधराठाढी से अविलंव पेंशन राशि भुगतान करने की मांग किया है। उन्होने वताया है कि प्रखंड के अठारहो पंचायत के हजारो पेंशन लाभूको को समय पेंशन राशि उनके खाता पर स्थानान्तरण नहीं होता है। जिस कारण बृद्ध विकलांग निसहाय गरीव गुरवा विधवा परेशान हो रहे है। उनके पेशन भुगतान में कोताही वरतने वाले मुलाजिम को बक्से नहीं जायेगे। इस को लेकर भाजयुमो चरण वद्ध आन्दोलन भी करेगा।


चुपके-चुपके अनोखी शादी की कहानी...

$
0
0
chupke-chupke-on-tv
ऋषिकेश मुखर्जी निर्देशित फिल्म ‘चुपके चुपके’ मे प्यार तकरार और शादी जैसे मुददे को कहानी में ढालकर एक फिल्म का निर्माण किया,जो बाक्स आफिस पर हिट साबित हुई। अब शादी की परंपरा और उसकी पवित्रता को एक ट्विस्ट के साथ सामने लेकर आ रहा है एंड टीवी का आने वाला शो चुपके चुपके। हल्की-फुलकी प्रेम कहानी में दो युवाओं मीरा और अभिषेक की कहानी दिखाया गया है। जिनका ध्यान कॅरियर पर केंद्रित है। वे दोनों शादी के बंधन से भागने की कोशिश करते हैं, लेकिन उसका अंत उनकी शर्तों और नियमों पर आकर होता है....जो इस शादी को सुविधाजनक बनाता है! लेकिन क्या इस बनावटी रिश्ते में वे प्यार पा सकेंगे? शो में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं मोहित मल्होत्रा और पृथ्वी हट्टे। शो का प्रसारण 24 अप्रैल से सोमवार-शुक्रवार, शाम 6.30 बजे एंड टीवी दर्शेकों के बीच है। 


साॅफ्टवेयर इंजीनियर  अभि ने यूएसए में बसने का सपना देखा है। हालांकि, उसका परिवार उसे शादी जैसे बड़े सवाल पर वापस बुला लेता है। दूसरी ओर मीरा बहुत पढ़ी-लिखी, कामकाजी प्रोफेशनल है। और विज्ञापन की दुनिया में उसकी खुद की अलग पहचान बनाई है। उसके पिता की व्यर्थ कोशिश कि वह उसके लायक दूल्हे के साथ जिंदगी बसा ले। हालांकि, मीरा और अभि एक धुरी के दो छोर हैं, यह कहना सही होगा कि उन्हें अपने-अपने कामों में अपना प्यार मिल गया है! वैसे उन दोनों के बीच एक चीज एक जैसी है- अपने-अपने कॅरियर के लिये प्यार, क्या अभि और मीरा एक दूसरे के लिये बेहतर मैच होंगे? 

एंड टीवी अभि किरदार को निभाने वाले मोहित मल्होत्रा ने बताया‘ शो चुपके चुपके का आॅफर से पूर्व मेरा टारगेट बाॅलीवुड था। कांट्रैक्ट मैरिज पर आधारित अच्छी स्क्रिप्ट ने मुझे इस शो का हिस्सा बनने के लिये मजबूर किया। मुझे लगता है कि मैं अभिषेक के अपने किरदार के साथ न्याय कर पाऊंगा। मेरे कई ऐसे दोस्त हैं जो अपने कॅरियर के लिये ज्यादा समर्पित हैं और जिनके लिये शादी प्राथमिकता नहीं है। लेकिन हालातों में, एक कांट्रैक्ट मैरिज का विचार बुरा नहीं है...यह एक ऐसी शादी है जो एक्सपायरी डेट के साथ, एक-दूसरे की सहमति से होती है। दिल टूटने से बचाता है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों के सामने इस तरह की दिलचस्प सोच लाने पर उन्हें पसंद आयेगाा।’’


पृथ्वी हट्टे ने बताया कि ‘शादी एक पवित्र संस्था है और मैं पूरी तरह से इस पर यकीन करती हूं। लेकिन आजकल के बदलते समय में खुद को सुरक्षित करना जरूरी हो गया है। इतना ही नहीं, मुझे लगता है कि कांट्रैक्ट मैरिज एक इंश्योरेंस पाॅलिसी की तरह है, कोई भी नहीं चाहता कि चीजें बिगड़ें लेकिन कवर मिलने पर कोई तकलीफ नहीं होती।’’ इंडियन मैजिक आई द्वारा निर्मित इस शो के अन्य कलाकारों में शामिल हैं, तनाज ईरानी, कुणाल पंडित, फरीदा दादी, मिकी मखीजा, मेजर बिक्रमजीत, राजीव भारद्वाज ।

मधुबनी : शिवलिंग को लेकर दो गुटों में तनाव ।

$
0
0
  • प्रशासन पर वादा तोड़ने का आरोप । रोड जाम कर हरहर महादेव का लगाया नारा ॥

comunal-problame-madhubani
मधुबनी (दिनेश सिंह ), शिवलिंग की मांग और उसकी स्थापना, प्रशासन द्वारा की गई 107 की कार्यवाई को वापस लेने की मांग को लेकर बेला सहित अन्य पंचायतों के दर्जनों गांवों के आम-आवाम भूपट्टी गैस गोदाम के पास मधुबनी-लौकहा मेन रोड, भूपट्टी-नासपटी, भूपट्टी-अंधराठाढ़ी मेन रोड सहित तीन अलग अलग मेन रोड पर बांस-बल्ला लगाकर ,चक्का जाम कर परिचालन ठप कर दिया । सुबह ढलते ही बेला, भूपट्टी पंचायतों के दर्जनों गांवों से हजारों की तादाद में लोग जाम स्थल पर पहुंचे । जाम के कारण मधुबनी, राजनगर, खुटौना, लौकहा, फुलपरास, लदनियां, अंधराठाढ़ी आदि रूट की वाहनों के साथ साथ आम राहगीरों को गंतव्यों तक आने-जाने में भारी परेशानी झेलनी पड़ी। आंदोलनकारियों ने बाबा भोलेनाथ का जयकारा लगाया और प्रशासन के झूठे वादे के खिलाफ रोष जताया। जाम स्थल पर आंदोलनकारी की माँग थी कि , खुदाई स्थल पर शिवलिंग को स्थापित करने, जिन जिन लोगों पर बीते दिनों प्रशासन ने 107 नोटिस की कार्रवाई की है उसे वापस लेने, अविलंब शिवलिंग मुहैया करने आदि मांग कर रहे थे। बीते 5 अप्रैल 2017 को खुदाई के दौरान शिवलिंग निकला था । जिसे स्थानीय निवासियों ने शिवलिंग को खोजपूर मंदिर में स्थापित कर दिया । जिसके बाद दूसरे क्षेत्र के लोगों ने शिवलिंग पर यह कहकर अपना दावा पेश किया कि शिवलिंग हमारे सीमा से निकली है , तो शिवलिंग हमारे मंदिर में रहेगा । इस कारण दोनो गुटों में आक्रामक तनातनी होने लगी । प्रशासन ने दोनो के मध्य मध्यस्ता कर माहौल को शांत की कोशिश की । वही आंदोलनकारियों ने बल देते हुए कहा कि उनसे प्रशासन ने जो वादे किए वे पूरे नहीं हुए। विवाद सुलह करने के बजाय प्रशासन ने विवाद को और उलझा दिया । 


प्रशासन ने सुलह के लिये दोनों पक्ष के लोगों से वार्ता की। 10-10 लोगों की बनाई गई कमेटी से प्रशासन की वार्ता हुई जहां कई आश्वासन दिये । जहां शिवलिंग मिली उसकी सीमांकन होगी, जिस गांव की सीमा होगी शिवलिंग उसे दे दी जाएगी। जाम स्थल पर बाबा भोलेनाथ की-जय, हर-हर महादेव आदि नारा बुलंद होती रही। उसी बीच जाम से राहत पाने वास्ते कोई आम राहगिर या कोई वाहन सवार लगे बांस बल्ला को फांदने की कोशिश की तो ये नाकाम हुए। इसकी निगाहें पड़ते ही घेरों, दौड़ो, पकड़ो की आवाज आती रही ।

मधुबनी : अंधराठाढी में जीविका समूहो द्वारा दो हजार किचेन गार्डेन संचालित।

$
0
0
jeevika-works-in-madhubania
मधुबनी/अंधराठाढी (मोo आलम ), अंधराठाढी। प्रखंड में श्रीविधि से दो हजार से अधिक किचेन गार्डेन संचालित हो रहे है। जीविका समूह से जूडी दीदी हरी सब्जी उत्पादन कर आर्थिक स्वावलम्बन की ओर बढ रही है। अंधराठाढी प्रखंड में 1747 जीविका समूह गठित है इनमें 1030 समूहो का बैंक लिंकअप हो गया है। तकरीवन 921 समूहो को परियोजना राशि भी विमुक्त कर दी गयी है।कुल समूहो मे से  740 समूहो को अब तक ऋण राशि मुहैया करा दी गयी है।उपरोक्त जानकारी प्रखंड  परियोजना प्रबंधक विजय कुमार राय ने दी । उन्होने वताया कि कुल 102 ग्राम संगठनो में से 71 ग्राम संगठन का भी बैंक लिकअप हो चुका हैं । पुरे प्रखंड के जिविका समूह तीन संकूलो में बाट दिये गये है। जिविका के कार्या के सफल संचालन वास्ते 147 जिविका मित्र 14 बूक कीपर , 01 मुख्य बूक कीपर और छः बैंक मित्र है। स्थानीय पंजाव नेशनल बेंक में 101 समूह, स्टेट बैंक अंधराठाढी में 96 समूह, इलाहावाद बेंक ननौर में 88 उत्तरविहार ग्रामीण बैंक महरैल मे152, रूद्रपुर में 152 गोनैली में 185अंधराठाढी 178 एवं भटसिमर में 97 जिविका समूहो का खाता संचालित हो रहा है। हाल के दिनो में 76 समूहो के बीच कृा विभाग के सहयोग से बीज उपलब्ध कराया गया है। जिविको पार्जन विशेज्ञ विनोद प्रसाद के मुताविक प्रखंड में किचेन गार्डेन के अलावे मूर्गी पालन भी चल रहा हैं । अंधराठाढी और मदनेश्वर स्थान में मूर्गी पालन का मदर यूनिट हैं । 250 परिवारो के बीच मूर्गी पालन हेतु 25 चूजा उपलव्ध कराये गये हैं । प्रखंड जीविका कार्यालय में परियोजना प्रबंधक के अलावे ,एक जिविकोपार्जन विशेज्ञ ,क्षेत्रीय समन्वयक ,07 कम्यूनीटी कोडिनेटर एवं एक लेखापाल कार्यरत हैं ।

कहते है परियोजना प्रवंधक  विजय कुमार राय - प्रत्येक परिवार में जीविकोपार्जन का साधन मुहैया कराना जीविका का मूल उदेश्य है। इसका लक्ष्य है कि समुदाय आधारित यह संस्था अपने बलबूते चलने लगे।

29 राज्यों का दौरा कर स्वस्थ भारत यात्रा पहुंची दिल्ली

$
0
0
  • गांधी स्मृति में महात्मा गांधी के शहादत स्थल पर पहुँचकर दिया उन्हें पुष्पांजलि
  • स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज का सन्देश देकर लौटी है यात्रा
  • 90 दिनों की यात्रा में 20000 किमी की पूरी की यात्रा
  • 375 बालिकाओं को बनाया स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज का गुडविल एमबेस्डर
  • 150 आयोजनों में 1 लाख 25 हजार से ज्यादा बालिकाओं से की प्रत्यक्ष संवाद

swasthy-bharat-yatra-reached-delhi
नई दिल्ली, 29 राज्यों का दौरा कर स्वस्थ भारत यात्री दल 29 अप्रैल को दिल्ली पहुँच रहे हैं. यहाँ पर चंपारण सत्याग्रह के अवसर पर गांधी स्मृति से इण्डिया गेट तक होने वाले मैराथन में भाग लेंगे और गांधी के शहादत स्थल पर जाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. स्वस्थ भारत यात्रा पिछले 90 दिनों से चल रही है.  स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता आशुतोष कुमार सिंह की अगुवाई में चल रही यह यात्रा अब तक 20000 किमी की यात्रा पूरी कर चुकी. इस बावत स्वस्थ भारत के धीप्रज्ञ द्विवेदी ने बताया कि प्रसून लतांत, कुमार कृष्णन, संतोष सिंह, धर्मेन्द्र उपाध्याय और विनोद रोहिल्ला ने मिलकर इस यात्रा को अपने लक्ष्य तक पहुचाया हैं. उन्होंने बताया कि गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के मार्गदर्शन में स्वस्थ भारत द्वारा निकाली गयी यह यात्रा विगत 30 जनवरी को राजघाट से शुरू हुई थी. इस यात्रा में यात्री दल ने स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज विषय पर 150 से ज्यादा परिसंवाद देश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में किया और 1 लाख 25 हजार से ज्यादा बालिकाओं से प्रत्यक्ष संवाद किया. इस परिसंवाद में 375 बालिकाओं को इस अभियान का गुड विल अम्बेसडर मनोनीत किया गया है. उन्होंने बताया कि इस यात्रा को गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा जी, तब रक्षा मंत्री रहे मनोहर पर्रिकर, खेल मंत्री, विजय गोयल, महिला बाल विकास राज्य मंत्री कृष्णा राज, मालिनी अवस्थी सहित देश के प्रबुद्ध वर्ग की शुभकामनाये मिली है. यात्रा के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार रामबहादुर राय, समाजवादी चिंतक एचएन शर्मा, हास्य कवि सर्वेश अस्थाना और जाने माने फ़िल्म निर्देशक सुनील अग्रवाल हैं.


swasthy-bharat-yatra-reached-delhi
गौरतलब है कि स्वस्थ भारत यात्रा भारत छोड़ो आंदोलन के 75वीं वर्षगांठ पर गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के मार्गदर्शन में स्वस्थ भारत (न्यास) द्वारा शुरू किया गया है। नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इस यात्रा को गांधी स्मृति एंव दर्शन समिति, संवाद मीडिया, राजकमल प्रकाशन समूह, नेस्टिवा अस्पताल, मेडिकेयर अस्पताल, स्पंदन, जलधारा, हेल्प एंड होप फाउंडेशन, आर्यावर्त लाइव, आइडिया क्रैकर्स, वर्ल्ड टीवी न्यूज,  सर्च फाउंडेशन , पंचायत खबर सहित अन्य कई संस्थानों का समर्थन है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 30 अप्रैल

$
0
0
एक ही मण्डप में निकाह और वैवाहिक सम्मेलन सम्पन्न, जिले में करीब एक हजार कन्याओं का विवाह हुआ 

vidisha-news
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आज जिले के विदिशा, शमशाबाद, सिरोंज एवं बासौदा, ग्यारसपुर अनुविभाग क्षेत्र में वैवाहिक सम्मेलन सम्पन्न हुए। जिले के अनुविभाग क्षेत्रों में हुए सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रमों में 945 जोड़े दाम्पत्य जीवन में बंधे। जिसमें से 18 मुस्लिम जोड़े भी शामिल है। उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) वन राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा, कलेक्टर श्री अनिल सुचारी, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ग्राम खामखेडा, ग्राम खलाखेडी और शमशाबाद में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रमों में शामिल हुए। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आज जिले में सम्पन्न हुए वैवाहिक कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों ने नव दम्पतियों को आशीर्वाद दिया। वैवाहिक कार्यक्रमों में शामिल हुए राज्यमंत्री श्री मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में अतुलनीय है। एक ही मण्डप में वैवाहिक और निकाह एक साथ सम्पन्न किए जा रहे है जो एकजुठता का प्रतीक है। गरीब घरों की कन्याओं के विवाह हेतु पूर्व में माता-पिता द्वारा कर्ज लेकर किया जाता रहा है। वे आजीवन कर्ज के बोझ में वे सदैव दबे रहते थे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने गरीबों के दर्द को समझा और उनके लिए अनेक योजनाओं का प्रदेश में क्रियान्वयन कराया है जिसमें से एक मुख्यमंत्री कन्यादान योजना भी शामिल है। अब गरीब ही नही किसी भी वर्ग के सम्पन्न व्यक्ति योजना के तहत अपनी कन्या का विवाह सुगमता से बिना किसी कर्ज लिए करा सकते है। शासन द्वारा नवदम्पतियों को उपहार स्वरूप बर्तन, कपड़ों के अलावा अन्य दैनिक उपयोगी चीजे दी जा रही है। पहली बार वधुओं के लिए स्मार्ट फोन देने के भी प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। राज्यमंत्री श्री मीणा ने नवयुगल दम्पतियों को शुभाशीर्वाद देते हुए कहा कि उनका जीवन खुशियों और प्रगति पथ रहेे। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में जाति, धर्म की कोई बाधा नही है। उन्होंने इस योजना को अतिमहत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि पहले गरीब वर्गो के मां-बाप अपनी बच्ची के विवाह हेतु विभिन्न प्रकार का कर्ज लेते थे जो आजीवन चुकाते रहते थे। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना ने उन सबको कर्ज लेने की परिपाटी से निजात दिलाई है। अब वे शान और शौकत से अपनी कन्या का विवाह करा सकते है जिसका सम्पूर्ण खर्चा योजना के अंतर्गत शासन द्वारा मुहैया कराया जाता है। उन्होंने बताया कि नवदम्पतियों को 17 हजार रूपए का चेक, पांच हजार रूपए का सामान और तीन हजार रूपए का स्मार्ट फोन वधु को दिया जा रहा है। इसके अलावा सामाजिक संस्थाओं के द्वारा नवदम्पतियों को उपहार प्रदाय किए जा रहे है। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने कहा कि बेटी का विवाह खुशी का पल है। पूरा जीवन बेटी के विवाह की चिन्ता अब नही रहेगी। राज्य सरकार द्वारा विवाह की ऐसी योजना प्रारंभ कराई गई है जो गरीब ही नही सभी के लिए हितार्थ है। उन्होंने नवदम्पतियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि उनका जीवन आनंद खुशियों से सदैव भरा रहें। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आज जिले में सम्पन्न हुए सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रमों के तहत ग्राम हांसुआ में 47, देहरी में छह, खामखेडाकस्बा में 31, शमशाबाद अनुविभाग क्षेत्रांतर्गत ग्राम खलाखेडी में 136, रावन में सात, करैया में पांच और शमशबादा में 23, बासौदा के एसबीएस काॅलेज परिसर में 305, सिरोंज के एलबीएस काॅलेज में 279, गुलाबगंज तहसील क्षेत्र में 106 कन्याओं का विवाह सम्पन्न हुआ है।

मधुबनी :ट्रक ने मोटरसाइकल सवार को कुचला , एक की मौत एक गम्भीर

$
0
0
bike-accident-madhubani-ranti
मधुबनी (दिनेश सिंह )मधुबनी राटी मुख्यमार्ग पर ट्रक और मोटरसाइकल के टक्क्कर मे मोटरसाइकल सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत एक गम्भीर रुप से घायल । घायल का इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया । मिली जानकारी के अनुसार छातापट्टी निवासी मोहम्मद इलियास एवं उसके साथी , मोटरसाइकल से मधुबनी जा रहे थे । ज्योंही रान्टी चौक के समीप पहुँचा , उसी समय पीछे से तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने दोनो को कुचल दिया । जिस कारण मोहम्मद इलियास की मौत मौके पर ही हो गयी वही उनका साथी गम्भीर रुप से जख्मी हो गये । स्थानीय निवासियों के सहयोग से जख्मी को अस्पताल ले जाया गया , जहाँ घायल की स्थिति नाजुक बनी हुई है । वही ट्रक ड्राइवर एवं खलासी घटनास्थल से फरार है । गिट्टी से लदे ट्रक का नम्बर बीआर50G - 5049 है जिसे राजनगर पुलिस ने जप्त कर थाने ले गई ।

मधुबनी : कॉग्रेस कार्यकर्ताओ की बैठक

$
0
0
madhubani-congress-meeting-andhrathadi
मधुबनी/अंधराठाढी  (मोo आलम ),  प्रखंड मुख्यालय कोशी निरिक्षण भवन परिसर में शनिवार को कॉग्रेस कार्यकर्ताओ की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राजनारायण उर्फ़ छोटू राय ने की। बैठक में संगठन के विस्तार, युवाओं की अधिकतम भागीदारी और पार्टी की मजबूती को लेकर चर्चा की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए राजनारायण ने कहा कि आगामी 8 मई तक पार्टी से 5000 लोगो को जोड़ने का संकल्प किया गया है। उन्होंने कार्यकर्ताओ से अपील की की सभी पुरे जोश के साथ पार्टी के विस्तार में जुट जाये। केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए राजनारायण ने कहा कृषि प्रधान देश में किसान अपने आप को ठगा महसुस कर रहे है। किसान बैंक लोन नहीं चूका पाने के कारण आत्म हत्या कर रहे है। दूसरी ओर केन्द्र सरकार नोट जमा करा कर उद्योगपतियों की तिजोडी भर रही है। मौके पर जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार यादव ने केंद्र सरकार पर चोट करते हुए कहा कि मौजूदा केन्द्र सरकार ने युवाओं को दिग्भ्रमित कर दिया है। नोट बंदी कर भारत को मंदी के शिकंजे में धकेल दिया है। छोटे छोटे उद्योग धंधे वंद होने लगी है। महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गयी है। श्री यादव मोदी सरकार पर काफी हमलावर दिखे। श्री यादव ने कहा मोदी सरकार देश और समाज के सामाजिक सद्भाव के लिए खतरा है। अंग्रेजो की तरह भाजपा भी फुट डालो और राज करो की नीति पे चल रही है। मगर कांग्रेस पार्टी देश के लोगों के खिलाफ किसी भी साजिश का पुरजोर विरोध करेगी और नापाक मंसूबो को कामयाब नहीं होने देगी। मौके पर मिथिलेश चौधरी, वरुण झा, सुजीत पासवान, रणजीत यादव, वीरेंदर राय, अभिलाष झा, चरित्तर राम, मो अली राजा, मो मुस्तफा सहित दर्ज़नो नेता और कार्यकर्त्ता शामिल हुए।


मधुबनी : विधायक ने किया आरसीसी सड़क का शिलान्यास

$
0
0
mla-inaugrate-pcc-road-andhrathadi
मधुबनी/अंधराठाढी (मोo आलम ), अंधराठाढी। विधायक रामप्रीत पासवान ने प्रखंड में शुक्रवार को मुखमंत्री सडक संपर्क योजना के तहत दो पीसीसी सडको के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस योजना के तहत पहली सड़क बिदुलिया मुख्य सडक से पासवान टोला तक और दूसरा सिजौल में मुख्य सडक से इंजिनीयरिंग कॉलेज होते हुए सकतैर टोला तक पीसीसी सडक का निर्माण कराया जायेगा। मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बनने वाले इन सड़कों का निर्माण  कार्य ओम कंस्ट्रक्शन के द्वारा किया जा रहा है। शिलान्यास के बाद ग्रामीणों ने विधायक और अतिथियों को पाग दुप्पटे से सम्मानित किया। मौके पर उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए विधायक श्री पासवान ने कहा कि सडके और पुल क्षेत्र के विकास का द्वार खोलती है। गॉवो का विकास  बिना अच्छी सडक के संभव नही है। क्षेत्र मे कई सडक, पुल, तालाबघाट, एवं सडकों को जोडनेवाली पुल पुलियों का निर्माण कराया जा रहा है। बहुत जल्द ही वे इस इन सड़कों का उद्घाटन करने भी आएंगे। मौके पर  विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के काम काज से न केवल भारत का विकास तेज हुआ है वल्कि विश्व स्तर पर देश के आन बान शान में बृद्धि हुई है। इनके नेतृत्व में भारत एक नये और मजबुत राष्ट्र की शक्ल ले रहा है। इस अवसर पर एसडीओ सुमन कुमार, मंडल अध्यक्ष हरिशंकर राय, सांसद प्रतिनिधि श्रवण चौधरी, मुखिया सज्जन ठाकुर, जिला भाजपा उपाध्यक्ष महेंद्र पासवान, रामचंद्र यादव, मंडल महामंत्री रंजन झा, मिडिया प्रभारी  संजय सिंह, कृष्णमोहन चौधरी, देवचन्द्र चौधरी, रंजीत महतो आदि दर्ज़नो ग्रामीण और भाजपा कार्यकर्ता मौजुद थे।

दुमका : बिरसा आवास योजना मंे बड़ी धांधली, डीसी से उच्चस्तरीय जाँच की मांग

$
0
0
birdasa-awas-yojna
अमरेन्द्र सुमन (दुमका), ग्राम पंचायत व गांव चिगलपहाड़ी (प्रखण्ड जामा) दुमका में मेसो परियोजना, दुमका से वर्ष 2008-09 में बिरसा आवाज योजनान्तर्गत राजेन्द्र पुजहर, जितेंद्र पुजहर, सीता पुजहरनी, भारती पुजहरनी, साधनी पुजहरनी, सावित्री पुजहरनी, येशिया पुजहरनी, चिन्तामणी पुजहरनी, सोनामुनी पुजहरनी, महासरी पुजहरनी व रंजन पुजहर के नाम पर आवास आवंटित हुआ था, किंतु उपरोक्त लाभुकों को आज तक लाभ से वंचित रखा गया। सामाजिक कार्यकर्ता देवी सिंह पहाड़िया व मनोहर गृहि ने संयुक्त रूप से आरोप लगाते हुए कहा कि मेसो कार्यालय में पिछले 10-15 वर्षों से कुंडली मार कर जमें कनीय अभियन्ता लाल चन्द दास व आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय के नाम पर राजनीति करने वाले नेता मनोज सिंह पहाड़िया ने आपसी मिलीभगत से जहां एक ओर लाखों रूपये की हेराफेरी कर रखी है वहीं अब तक सिर्फ दो लाभुकों के घरों की छप्पर-छावनी की गई है। सामाजिक कार्यकर्ता देवी सिंह पहाड़िया व मनोहर गृहि ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति (लाभुक) को इस योजना के अंतर्गत 1, 20, 000 के हिसाब से आवास निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई थी। देवी सिंह पहाड़िया व मनोहर गृहि (सामाजिक कार्यकर्ता) की मांग है कि डीसी, दुमका एक उच्चस्तरीय जांच समिति का गठन कर इस पूरे मामले की छानबीन करें, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी स्पष्ट हो जाएगा। विदित हो उपरोक्त योजना के अंतर्गत तीन-तीन मर्तबा अग्रिम राशि की निकासी की जा चुकी है। इनकी मांग है कि कनीय अभियन्ता लाल चन्द दास के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। उपरोक्त ने यह भी कहा है कि जहाँ एक ओर सरकार ने आदिम जनजाति पहाड़िया समाज के उत्तरोत्तर विकास के लिये पहाड़िया बटालियन व सीधी नियुक्ति का कार्यक्रम चला रही है वहीं समाज के इस वर्ग को विभागीय योजनाओं का समुचित लाभ उन्हें प्राप्त नहीं हो पा रहा है। इन योजनाओं का अधिकाधिक लाभ जूनियर इंजीनियर इसी समुदाय के नेताओं को आपस में मिलाकर उनके अधिकारों का हनन कर रहे हैं। 

गायत्री की जमानत अर्जी मंजूर करने वाले न्यायाधीश निलंबित

$
0
0
judge-saspended-after-gronting-bail-to-gayatri
लखनऊ 29 अप्रैल, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने गैंगरेप के आरोपी उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की जमानत अर्जी मंजूर करने वाले पाक्सो न्यायालय के विशेष न्यायाधीश ओ पी मिश्रा को निलंबित कर दिया। न्यायाधीश ओ पी मिश्रा कल सेवानिवृत्त होने वाले थे जबकि बीती रात उन्हे अपने निलंबन का आदेश मिला। अदालत ने न्यायाधीश सुधीर अग्रवाल की अध्यक्षता में एक सदस्यीय जांच समिति गठित की है जो कल से मामले की जांच करेगी। अधिकारियों ने जज के निलंबन की आज पुष्टि की है। मुख्य न्यायाधीश दिलीप बी भोसले ने कल प्रजापति की जमानत पर रोक लगा दी थी जिसके बाद श्री मिश्रा के निलंबन की कार्रवाई की गयी। मुख्य न्यायाधीश ने जमानत देने वाले न्यायाधीश पर कडी टिप्पणी करते हुये कहा कि अपराध की प्रवृत्ति को नजरअंदाज करते हुये जल्दबाजी में जमानत देने का आदेश दिया गया। पिछली 25 अप्रैल को एक स्थानीय अदालत ने गैंगरेप और धमकी दिये जाने के बहुचर्चित मामले में गायत्री प्रजापति और दो अन्य आरोपियों पिंटू सिंह और विकास वर्मा गैंगरेप और धमकी दिये जाने के मामले में 17 फरवरी को उच्चतम न्यायालय के निर्देश के अनुसार आरोपी पूर्व मंत्री के खिलाफ लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी और उन्हे 14 मार्च को गिरफ्तार किया गया था।

तीन तलाक का राजनीतिकरण नहीं हो ,मुस्लिम महिलायें सोचें : मोदी

$
0
0
three-divorc-matter-should-not-be-politicized-muslim-women-think--modi
नयी दिल्ली 29 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि तीन तलाक के मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिये और इस पर मुस्लिम समाज की महिलाओं को सोचना चाहिये । श्री मोदी ने यहां बसवा समिति के बसवाचार्य जयंती कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि तीन तलाक राजनीति का विषय नहीं है और समस्या के समाधान के लिए खुद मुस्लिम समाज को लडना होगा । उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्ग के लोग एक है और इसी से मजबूत राष्ट्र का निर्माण होता है । यह नीति निर्देशक तत्व है और महिलाओं के हक के लिए सभी को आगे आना होगा तथा इसी से समाज के भीतर से ही बदलाव की शुरूआत होगी । यही सबका साथ सबका विकास का मूलमंत्र है । उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का सशक्तिकरण किया जाना जरूरी है और इसी से समाज की मजबूत नींव की स्थापना होगी । उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के हरेक को घर , 24 घंटे बिजली , हर गांव तक सडक , सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था होनी चाहिये और इसी के लिए वह सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं । 

तीन तलाक का राजनीतिकरण करने में मोदी ‘चैंपियन’ : कांग्रेस

$
0
0
modi-champion-in-politisize-the-issue-of-triple-talaq-congress
नयी दिल्ली, 29 अप्रैल, कांग्रेस ने तीन तलाक के मुद्दे का राजनीतिकरण न करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर आज कहा कि इस मामले में राजनीति करने में स्वयं श्री मोदी ‘चैंपियन ’बनकर उभरे हैं। कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद ने यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में संवाददाताओं के सवालों पर कहा कि यह बयान देकर श्री माेदी खुद इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहे हैं ताकि यह मुद्दा ठंडा न पड़ने पाय। कांग्रेस समेत किसी भी विपक्षी दल ने कभी भी इस मुद्दे की शुरुआत नहीं की। उन्होंने सिर्फ इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं हैं। उन्होंने कहा कि सच्चाई तो यह है कि लोकसभा चुनाव से पहले और उसके बाद भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी ने राजनीतिक फायदे के लिए बाकायदा इसे एक एजेंडे की तरह आगे बढ़ाया। श्री आजाद ने कहा कि दूसरों को नसीहत देने की बजाय श्री माेदी को खुद पर और अपनी पार्टी के लोगों पर नियंत्रण रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब यह मामला अदालत में विचाराधीन है और मुस्लिम समाज इस पर चिंतन कर रहा है तो भाजपा को मुस्लिम महिलाओं में अपना नया वाेट बैंक बनाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि तीन तलाक को लेकर गलतफहमियां पैदा की जा रही हैं। चलते-फिरते तीन तलाक को मुस्लिम समाज में उचित नहीं माना जाता क्योंकि यह कुरान सम्मत नहीं है। तीन तलाक की लंबी-चौडी प्रक्रिया होती है। सती प्रथा का उदाहरण देकर उन्होंने कहा कि हर धर्म और समाज की बुराइयां समय के साथ समाप्त हो जाती है। उल्लेखनीय है कि श्री मोदी ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि तीन तलाक के मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए क्योंकि यह राजनीति का विषय नहीं है।

आतंकवाद विश्व, समाज के लिए बड़ा खतरा : अंसारी

$
0
0
terrorism-big-threat-to-world-and-society-ansari
29 अप्रैल, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने आतंकवाद को पूरे विश्व और सभी समाज के लिए बड़ा खतरा बताते हुए आज कहा कि इसने महामारी का रूप ले लिया और दुनिया का लगभग हर देश छोटे या बड़े रूप में इससे पीड़ित है। श्री अंसारी ने आर्मेनिया और पोलैंड की पांच दिन की यात्रा की समाप्ति के बाद स्वदेश लौटते समय अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद पर समग्र संधि (सीसीआईटी) के बारे में पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवाल पर कहा कि 1994 में वह संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि थे, उस दौरान भारत ने सीसीआईटी पर एक प्रस्ताव पेश किया था लेकिन आतंकवादी की परिभाषा के संबंध में मतभेद होने के कारण इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समझौते करते समय सभी तरह की कानूनी समस्यायें आती हैं और जो लोग इन्हें आगे नहीं बढ़ने देना चाहते हैं, वे कानूनी कायदे बीच में ले आते हैं। इससे कुछ देश को इस तरह के समझौतों में शामिल न होने का बहाना मिल जाता है। श्री अंसारी के साथ यहां सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री गिरिराज सिंह भी थे। श्री अंसारी ने कहा, “आर्मेनिया और पोलैंड-दोनों मैत्रीपूर्ण देश हैं और हम द्विपक्षीय सहयोग में दिलचस्पी फिर बढ़ाने में सफल रहे हैं।” उन्होंने कहा कि आमेर्निया हालांकि छोटा देश है लेकिन वह परम्परागत रूप से भारत के लिए बहुत मैत्रीपूर्ण है। पोलैंड का उल्लेख करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि मध्य यूरोप में यह सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और भारत ने उससे व्यापार बढ़ाया है। पोलैंड में भारतीय निवेश और भारत में पोलैंड का निवेश है और विचार विमर्श के दौरान दोनों देशों ने सहयोग के कुछ विशेष क्षेत्रों-स्वच्छ कोयला खनन प्रौद्योगिकी, कृषि उत्पाद और तकनीक तथा रक्षा सहयोग की पहचान की है, जिनमें काम शुरू हो रहा है या जल्दी ही शुरू किया जा सकता है। 

गरीबों को न्याय दिलाने में पीएलवी भूमिका निभायें : जस्टिस केहर

$
0
0
to-bring-justice-for-poor-plav-should-act--justice-khehar
नयी दिल्ली, 29 अप्रैल, उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जगदीश सिंह केहर ने आज कहा कि देश के गरीबों और निरक्षरों को समय पर न्याय न मिलने से भारतीय विधिक प्रणाली की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिह्न लग रहे हैं, और ऐसे में पैरा-लीगल स्वयंसेवकों (पीएलवी) से अपेक्षाएं अधिक हो जाती हैं। न्यायमूर्ति केहर ने यहां पैरा-लीगल स्वयंसेवकों के दो-दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि देश की न्यायिक प्रणाली की खामियों का सबसे अधिक खामियाजा गरीबों और वंचितों को भुगतना पड़ता है। उन्होंने कहा कि न्यायाधीशों का कर्तव्य पुनीत कार्य तो है, लेकिन ऐसे स्वयंसेवकों द्वारा गरीबों की सेवा करना ‘परम’ पुनीत कार्य है। मुख्य न्यायाधीश ने इस बात को लेकर अफसोस जताया कि सुदूर गांवों और इलाकों के गरीबों और वंचितों को आज भी वकीलों और पैरा-लीगल स्वयंसेवकों की मुफ्त सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा, “पैरा-लीगल स्वयंसेवक योजना के तहत सुदूर इलाकों के लोग विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत कार्यरत पैरा-लीगल स्वयंसेवकों से जुड़े होते हैँ।” न्यायमूर्ति केहर ने कहा कि ये स्वयंसेवक ही ग्रामीणों के बीच कानून एवं कानूनी व्यवस्था के प्रति जागरूकता पैदा करते हैं। उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि अब समय आ गया है कि प्रत्येक स्वयंसेवक के पास कार्य योजना हो और वे प्रत्येक दिन के कामकाज से संबंधित एक डायरी रखें।” इस मौके पर कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि मोदी सरकार का लक्ष्य हर उस गरीब व्यक्ति को न्याय दिलाना है, जो न्याय से वंचित रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा शुरू की गयी ‘मेक इन इंडिया’, ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘स्टार्ट अप इंडिया’ जैसी योजनाएं वंचितों के लिए ही हैं।


मिस्ड कॉल देकर जान सकेंगे पेट्रोल-डीजल की कीमत

$
0
0
petrol-diesel-price-will-be-know-by-giving-missed-call
नयी दिल्ली 29 अप्रैल, पेट्रोल-डीजल की कीमत एक मई से रोजाना तय होगी और इसके मद्देनजर तेल विपणन कंपनियां ऐसी व्यवस्था कर रही हैं कि कोई भी व्यक्ति अपने शहर में कीमत जानने के लिए मिस्ड कॉल कर जानकारी हासिल कर सकेगा। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) के एक वरिष्ठ अधिकारी कहा,“हम जल्द ही एक नंबर जारी करेंगे जिस पर मिस्ड कॉल देने से आपके शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत का एसएमएस आपके मोबाइल फोन पर आ जायेगा।” उन्होंने कहा कि इसके अलावा पेट्रोल पंपों पर डिस्प्ले बोर्ड भी लगाये जायेंगे जिन पर “आज की कीमत” उपलब्ध होगी। अधिकारी ने बताया कि आईओसीएल की वेबसाइट पर आधी रात से पहले ही अगले दिन के लिए कीमत अपलोड कर दी जायेगी और मीडिया के जरिये भी लोगों को कीमतों के बारे में अपडेट रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि कीमत तय करने का फार्मूला पुराना ही रहेगा। अंतर बस यही होगा कि समीक्षा हर दिन होगी और कीमत एक पखवाड़े के बदले एक दिन के लिए तय की जायेगी।

केजरीवाल ने आखिरकार चुप्पी तोड़ी, गलती स्वीकारी

$
0
0
kejriwal-finally-broke-the-silence-accepted-the-mistake
नयी दिल्ली ,29 अप्रैल, पंजाब और गोवा विधानसभा चुनावों के बाद दिल्ली नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) को मिली करारी हार के बाद पार्टी में चौतरफा उठ रहे विरोधोंं सुरों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज चार दिन बाद चुप्पी तोड़ते हुए गलती स्वीकार की है। अभी तक इलैक्ट्रानिक वाेटिंग मशीनों (ईवीएम)को हार का कारण बताने वाले श्री केजरीवाल ने कहा“मेरी पिछले दो दिन के दौरान कईं पार्टी वालंटियर और मतदाताओं से बातचीत हुई है और वास्तविकता की जानकारी मिली है। सच्चाई यह है कि हमने गलतियां की हैं और हम इन पर आत्म चिंतन कर इन्हें सुधारेंगें।” श्री केजरीवाल ने आज सुबह टिवटर पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा“ समय आ गया है कि हम अपनी गलतियों को स्वीकारें और इन्हें ठीक करने का प्रयास करें। यह करना आवश्यक है और हमें चिंतन करना होगा,बहाने बनाने का समय नहीे है। अब कार्रवाई करने की जरूरत है और हमें फिर से अपने काम में जुट जाना होगा।” पार्टी संयोजक ने कहा“ हम समय समय पर फिसले लेकिन अहम बात यह होगी कि हम खुद को पहचाने और उठ खड़े हाेकर वापसी करें।” मुख्यमंत्री ने कहा “ इन पराजयों से उनकी सरकार के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा और पार्टी बदलाव के रास्ते पर आगे बढ़ती रहेगी और दिल्ली की जनता को वह सब देने का प्रयास करेगी जिसके वे लायक हैं।” गाैरतलब है कि 26 अप्रैल को निगम चुनावों में पार्टी को मिली करारी हार के बाद पार्टी में चौतरफा विरोध के स्वर उठ रहे हैं। कल पार्टी के प्रमुख नेता और संस्थापक सदस्याें में से एक कुमार विश्वास ने पिछले वर्ष केन्द्र सरकार के सर्जिकल स्ट्राइक और नाेटबंदी के निर्णयों पर पार्टी के बयानों पर सवाल खड़ा करते हुए कहा था “हमें जनता ने हराया है ईवीएम ने नहीं।” इससे पहले भी कईं पार्टी नेता चुनावों में करारी हार को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। राजधानी दिल्ली में निगम चुनावों में अाप को मात्र 48 सीटें मिली है जबकि भारतीय जनता पार्टी को 181 सीटें हासिल हुई हैं।

छात्राओं को तकनीकी शिक्षा में लाने पर सरकार का जोर

$
0
0
girl-student-technical-education-government
नयी दिल्ली 29 अप्रैल, केन्द्र सरकार तकनीकी शिक्षा विशेष कर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अधिक से अधिक छात्राअों के आकर्षित करने की योजना पर काम कर रही है। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री महेन्द्र नाथ पांडे ने आज यहां ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ और बाल श्रम को लेकर जगरूकता फैलाने वाली फीचर फिल्म ‘बावली’ के स्क्रीनिंग के मौके पर यूनीवार्ता से कहा कि तकनीकी शिक्षा खास कर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बड़ी संख्या में छात्राएं प्रवेश परीक्षा में सफल होने के बाद भी कॉलेजों में दाखिला नहीं लेती हैं जिसे सरकार गंभीरता से ले रही है और इसके समाधान के लिये नयी योजना तैयार कर रही है। डाॅ. पांडे ने कहा, “ केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर के नेतृत्व में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान(आईआईटी) काउंसिल की बैठक में हमने यह फैसला किया है कि तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में छात्राओं की संख्या बढायी जाये।” उन्होंने कहा, “ इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अब तक लडकों की अपेक्षा लड़कियां बहुत कम प्रवेश लेती हैं। पिछली बार इंजीनियरिंग के लिये हुयी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) में 4570 लड़कियों उत्तीर्ण हुयीं, लेकिन दाखिला लगभग आठ सौ लड़कियों ने लिया।” उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सरकार इंजीनिरिंग कॉलेजों में छात्राओं के लिये सीटों बढ़ाने पर भी गंभीरता से विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि लड़कियों की तकनीकी शिक्षा को लेकर अभिभावक भी ज्यादा गंभीर नहीं होते। इस काम के लिये अभिभावकों को लड़कियों को प्रेरित करना होगा ताकि वे इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आगे आयें।

ढींगरा आयोग मामले में सच्चाई सामने आयेगी : राबर्ट वाड्रा

$
0
0
truth-shall-prevail-says-robert-vadra-on-observations-of-the-dhingra-commission-report
नयी दिल्ली, 29 अप्रैल, हरियाणा में वाड्रा जमीन सौदे की जांच के लिए गठित ढींगरा आयोग की रिपोर्ट को लेकर मचे बवाल के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा ने कहा है कि इस मामले में सच्चाई सामने आयेगी। श्री वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट होस्पिटेलिटी और रियल्टी क्षेत्र की बड़ी कंपनी डीएलएफ के बीच वर्ष 2008 में जमीन का एक सौदा हुआ था। श्री वाड्रा की कंपनी पर आरोप है कि उसने इस सौदे में गैर कानूनी ढंग से 50 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। इसकी जांच के लिए हरियाणा सरकार ने 2015 में ढींगरा आयोग का गठन किया था। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार ढींगरा आयोग ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस कंपनी ने एक भी पैसा खर्च किये बिना गलत ढंग से मुनाफा कमाया है। ढींगरा आयोग की रिपोर्ट से जुड़ी खबरें मीडिया में आने पर श्री वाड्रा ने सोशल मीडिया में अपनी पोस्ट में लिखा , “सच्चाई सामने आयेगी।” श्री वाड्रा का यह पोस्ट उनकी पत्नी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की पुत्री प्रियंका वाड्रा के उस बयान के दो दिन बाद आया है जिसमें कहा गया था कि उनकी संपत्ति की खरीद में उनके पति ने कोई राशि नहीं दी है। कांग्रेस ने इस मामले में सरकार पर आरोप लगाया है कि उसने राजनीतिक बदले की भावना से आयोग की रिपोर्ट लीक की है। पार्टी ने कहा कि न्यायालय के इस रिपोर्ट को सीलबंद करके उसे सौंपने के आदेश के बावजूद लीक किया गया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार ढींगरा आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उसे सुश्री प्रियंका द्वारा 2010 में अमीपुर गांव में जमीन खरीदने की जानकारी मिली है। सुश्री प्रियंका वाड्रा ने कहा है कि उन्होंने जो जमीन खरीदी और बेची उसमें तथा उनके पति के व्यवसाय में कोई संबंध नहीं है।

बच्चों के साथ काम करना था चुनौतीपूर्ण: नवीन अग्रवाल

$
0
0
to-work-with-children-is-a-challenge
नयी दिल्ली 01 मई , बेटी बचाआे और बेटी पढाओ’ जैसे गंभीर विषय पर बनी फिल्म ‘बावली’ के निर्देशक नवीन अग्रवाल ने कहा कि बच्चों के साथ काम करना काफी चुनौतीपूर्ण था। यहां फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के मौके पर यूनीवार्ता से खास बातचीत में नवीन अग्रवाल ने कहा कि बच्चों पर फिल्म बनाना काफी चुनौती का काम होता है लेकिन हमने बाल कलाकारों का पूरा ख्याल रखा था आैर सेट पर उनके लिये विशेष इंतजाम किया। उन्होंने कहा, “हमने फिल्म की शूटिंग बच्चों की सुविधा के अनुसार की है। जब वह सहज होते थे तभी हम शूट करते थे। सेट पर उनके खेलने और आराम करने का भी इंतजाम रहता था। बच्चों के साथ हमें काफी धैर्य रखना होता था।” उन्होंने कहा कि फिल्म की निर्माता प्रेरणा अग्रवाल के साथ मिलकर उन्होंने बच्चों के साथ काफी थियेटर किया है, वह अनुभव यहां काम आया। प्रेरणा ने कहा कि जिस दिन फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी, उसी दिन नोटबंदी की घोषणा हो गयी जिसके कारण फिल्म निर्माण में थोड़ी समस्या भी हुई लेेकिन मुश्किल समय में फिल्म से जुड़ी टीम ने उनका पूरा साथ दिया। उन्होंने कहा, “इस विषय पर डॉक्यूमेंट्री तो बहुत बनीं है लेकिन पहली बार हमने ही फिल्म बनाने का साहस किया है।” स्कूली बच्चों के गर्मी की छुट्टियों के दौरान रिलीज होने वाली इस फिल्म के बारे में उन्होंने कहा, “इस फिल्म को बनाने का मेरा मकसद पैसा कमाना नहीं ‘बेटी बचाआे और बेटी पढ़ाओ’ आैर बाल श्रम जैसे मुद्दे पर लोगों को जागरूक करना है। इस फिल्म को फिल्म फेस्टिवल में ले जाने की योजना है। बच्चों से जुड़ी इस फिल्म में गंभीर विषय के साथ हास्य व्यंग्य भी है।”

Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images