Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

बिहार : जब नौकरशाहों को आईना दिखा गया

$
0
0
गया। जब गवई क्षेत्र में कार्यरत सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मात्रः तीन माह के अंदर आवासीय भूमिहीनों को 10 डिसमिल जमीन उपलब्ध कराने की रूपरेखा तैयार करके नौकरशाहों को आईना दिखा दिए। 

land-reform-bihar
गैर सरकारी संस्था प्रगति ग्रामीण विकास समिति के द्वारा आयोजित चार दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में शामिल प्रशिक्षणार्थियों ने दल में बैठक सामूहिक विचार विर्मशोपरांत मसौदा तैयार कर हैरत में डाल दिए। इस आवासीय शिविर में गया जिले के फतेहपुर, मानपुर, बाराचट्टी, मोहनपुर और बोधगया प्रखंड के कार्यकर्ता प्रशिक्षण ले रहे हैं। मानपुर प्रखंड में सेव द चिल्ड्रेन परियोजना में कार्यरत रीमा कुमारी के नेतृत्व में दल ने आवासीय भूमिहीनों के मुद्दे पर दलीय चर्चा के बाद अपनी प्रस्तुति में कहा कि सर्वप्रथम समस्याओं का आकलन करेंगे। इसके बाद आवसीय भूमिहीनों का सामूहिक आवेदन पत्र लिखेंगे। आवेदन को सीओ साहब को पेश करेंगे। 1 मई को सीओ साहब को आवेदन देंगे। आवेदन पत्र में प्राप्ति हस्ताक्षर करवा लेंगे। 15 मई को सीओ साहब से आवेदन के ऊपर होने वाले कार्रवाई के बाद में जानकारी लेंगे। उनको 30 मई तक समय देंगे। अगर आवेदन पर कुछ नहीं हुआ तो 1 जून को डीएम साहब के जनता दरबार में आवेदन देंगे। 15 जून को प्राप्ति रसीद और कृत कार्रवाई की जानकारी लेंगे। 30 जून तक इंतजार करने के बाद 1 अगस्त को मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जाकर आवेदन देंगे। 16 अगस्त को आवेदन की जानकारी लेंगे। 30 अगस्त तक इंतजारी करेंगे। ऐसा करने से आवासीय भूमिहीनों को जमीन मिल जाएगी। इस बीच लोगों के बीच में संगठन करेंगे। अगर कुछ नहीं हुआ तो गांधी,विनोबा,जयप्रकाश के बताये मार्ग पर चलकर सत्याग्रह करेंगे। 

यह सब बिहार सरकार के द्वारा संचालित राइट टू वर्क के अनुसार करेंगे। इसे मुख्यमंत्री लागू किये हैं। सूबे में राइट टू वर्क लागू कर रखा है। इसके तहत तयसीमा के अंदर कार्यालय के बाबूओं के द्वारा काम निष्पादन कर देना है। अगर तयसीमा के अंदर कार्य निपटारा नहीं किया जाता है। तो एसडीओ और डीएम तक जाकर अपील किया जा सकता है। काम में व्यवधान और काम नहीं करने वालों को अर्थ दंड का भी प्रावधान किया गया है। इसके बावजूद भी लोगों का कार्य युद्धस्तर पर नहीं हो पा रहा है। 

इसके कारण आजादी के 65 साल के बाद समस्याएं बरकरार है। इन समस्याओं का निराकरण किस प्रकार हो? उसके लिए ग्रुप बनाया गया। चार ग्रुप को अलग-अलग मुद्दा दिया गया। आवासीय भूमि, जीविकोपार्जन, पलायन और सामाजिक सुरक्षा योजना निर्धारित किया गया। 



आलोक कुमार
बिहार 

विजयम्मा लोकसभा, जगन विधानसभा चुनाव लड़ेंगे

$
0
0

jagan vijayaamma
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाई.एस.जगनमोहन रेड्डी पुलिवेंदुला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि उनकी मां और पार्टी की मानद अध्यक्ष वाई.एस.विजयम्मा विशाखापटनम लोकसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश करेंगी। सीमांध्र क्षेत्र में होने वाले लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की सूची में जगनमोहन के चाचा और चचेरे भाई का नाम भी शामिल है। विजयम्मा, वाई.एस.अविनाश रेड्डी और वाई.वी. सुब्बा रेड्डी सात मई को राज्य में होने वाले चुनाव के 24 उम्मीदवारों में शामिल हैं। पार्टी ने विधानसभा चुनाव के 170 उम्मीदवारों के नाम की भी घोषणा की है। 

जगन की नजर शेष आंध्र प्रदेश (सीमांध्र) के मुख्यमंत्री पद पर है, वह पुलिवेंदुला से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। विजयाम्मा अपने पति वाई.एस.राजशेखर रेड्डी की मौत के बाद दिसंबर 2009 में पुलिवेंदुला विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में जीती थीं। वाईएसआर कांग्रेस के गठन के लिए उनके द्वारा इस्तीफा देने के बाद 2011 में हुए उप चुनाव में वह पुलिवेंदुला सीट से 85,000 से अधिक वोट से जीती थीं। 

जगन के चचेरे भाई वाई.एस.अविनाश रेड्डी कडपा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। अविनाश रेड्डी, वाई एस.राजशेखर रेड्डी के भाई वाई.एस.भास्कर रेड्डी के बेटे हैं। जगन कडपा सीट से मौजूदा सांसद हैं। जगन के चाचा वाई.वी.सुब्बा रेड्डी को ओंगोले संसदीय सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया है। वाईएसआर कांग्रेस ने मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के साथ सीटों की साझेदारी के तहत लोकसभा की एक और विधानसभा की पांच सीटों पर उम्मीदवार खड़े नहीं किए हैं। 

आमजन की अनदेखी कर रहा बीजद : राहुल गांधी

$
0
0

rahul in odisha
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार चंद पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए आम जनता के हित को नजरअंदाज कर रही है। राहुल ने राजधानी भुवनेश्वर से 80 किलोमीटर दूर जगतसिंहपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी राज्य के विकास, कारखाने और उद्योग लगाने के पक्ष में है, लेकिन इन सबका लाभ कुछ ही लोगों तक सीमित नहीं होना चाहिए।

राहुल ने कहा, "वे (बीजद सरकार) चाहते हैं कि ओडिशा की सारी धन-संपदा तीन-चार चुनिंदा उद्योगपतियों के पास इकट्ठी रहे।"राहुल ने ओडिशा की सत्ता कांग्रेस को सौंपने की अपील करते हुए कहा, "अब ओडिशा में मौजूदा सरकार को थोड़ा विश्राम करने दें।"राहुल ने केंद्र में कांग्रेस नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार की 10 सालों की उपलब्धियां गिनाई और बताया कि यदि उनकी पार्टी जीतती है तो जनता के हित के लिए क्या क्या काम करेगी।

ओडिशा में लोकसभा की 11 सीटों और 77 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के तहत द्वितीय एवं अंतिम चरण के मतदान गुरुवार को कराए जाएंगे। पहले चरण में 10 लोकसभा सीटों और विधानसभा की 70 सीटों के लिए बीते 10 अप्रैल को मतदान कराए जा चुके हैं।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (14 अप्रैल)

$
0
0
कर्मचारियों को वाहन सुविधाएं मुहैया

vidisha map
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-05 सागर के लिए मतदान 17 अपै्रल को होगा। संसदीय क्षेत्र में आने वाली जिले की तीनों विधानसभाओं में मतदान प्रक्रिया को सम्पादित कराएं जाने के उद्धेश्य से जिन कर्मचारियों की ड््यूटी लगाई गई है उन्हें निर्वाचन सामग्री वितरण केन्द्र तक पहुंचने के लिए निःशुल्क बस सुविधाएं मुहैया कराई गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने बताया है कि शमशाबाद विधानसभा हेतु निर्वाचन सामग्री का वितरण कार्य जिला मुख्यालय पर एसएसएल जैन काॅलेज से किया जायेगा। जबकि सिरोंज के मतदानकर्मियों को सिरोंज में इसी प्रकार कुरवाई के मतदानकर्मियों को कुरवाई में ही सामग्री वितरण की जायेगी। कर्मचारियों के लिए 15 अपै्रल को बस सुविधाएं मुहैया कराई जायेगी ताकि वे निर्वाचन सामग्री वितरण केन्द्र पर सुगमता से पहुंच सकें। निःशुल्क बस सुविधाएं 15 अपै्रल की सायं चार बजे से जिन स्थानों से संबंधित मतदान सामग्री वितरण केन्द्र के लिए रवाना होगी उनमें कलेक्टेªट प्रागंण से छह बसे एवं तहसील कार्यालय बासौदा से दो बसें कर्मचारियों को लेकर सिरोंज के लिए रवाना होगी। इसी प्रकार तहसील कार्यालय लटेरी से दो एवं सिरोंज तहसील कार्यालय से एक बस कर्मचारियों को लेकर शमशाबाद विधानसभा की सामग्री वितरण केन्द्र एसएसएल जैन काॅलेज विदिशा के लिए रवाना होगी। इसके अलावा 15 अपै्रल की ही सायं चार बजे से मंडीबामोरा रेल्वे स्टेशन से तहसील कार्यालय कुरवाई जाने हेतु पर्याप्त बसों की व्यवस्था की गई है। सिरोंज एवं कुरवाई विधानसभा क्षेत्र के लिए जिन मतदानकर्मियांे की ड््यूटी लगाई गई है उन्हें क्रमशः सिरोंज, कुरवाई में ठहरने की समुचित व्यवस्थाएं की गई है। इसी प्रकार जिन कर्मचारियों की ड््यूटी शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के मतदान केेन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया को सम्पादित कराएं जाने के उद्धेश्य से ड््यूटी लगाई गई है उनके लिए विदिशा मुख्यालय पर ठहरने की व्यवस्थाएं की गई है। 

स्वीप गतिविधियों से अवगत हुए डीजी

भारत निर्वाचन आयोग के डायरेक्टर जनरल श्री अक्षय राउत ने आज वीडियो कांफे्रसिंग के माध्यम से वोटर-टर्न-आउट बढाएं जाने हेतु क्रियान्वित स्वीप कार्यक्रमों की जानकारियां प्राप्त की। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में हुए मतदान प्रतिशत से इस बार वृृद्धि हो और जो 70 से 75 प्रतिशत तक हो के प्रयास करें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले में किए गए नवाचार की बिन्दुवार जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आयोग द्वारा जारी किए गए श्लोगन हरेक बैेंक, उपार्जन केन्द्र, छात्रावास, स्कूलों, श्रमिक शेडो के अलावा कारखानों और शासकीय कार्यालयों में लगाए गए है। जिले में वोटर टर्नआउट बढ़ाएं जाने हेतु ग्राम स्तरों पर मतदाता चैपाल के माध्यम से संदेश देने का काम किया गया है वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग के ग्रामीण अमले द्वारा कार्य क्षेत्रों के मतदाताओं से सघन सम्पर्क कर उन्हें मतदान में अवश्य भाग लेने हेतु अभिप्रेरित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री  ओझा ने कहा कि मतदाताओं को मतदान केन्द्रों पर स्वच्छंद वातावरण मिले इसके लिए छांव, पानी की भी व्यवस्था की गई है मतदान दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर गाइड नियुक्त किए गए है। उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से उन मतदान केन्द्रों पर विशेष जोर दिया गया है जहां पिछले चुनाव के दौरान मतदान का प्रतिशत कम रहा है। उन क्षेत्रों के मतदाताओं से डोर टू डोर सम्पर्क किया जा रहा है और बीएलओ के द्वारा एएसडी सूची पंजीकृृत की जा रही है ताकि मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा सकें। एनआईसी के कक्ष में सम्पन्न हुई उक्त वीडियो कांफ्रेंसिंग कार्यक्रम के दौरान स्वीप कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री शशिभूषण ंिसह, अपर कलेक्टर डाॅ0के0डी0त्रिपाठी के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (14 अप्रैल)

$
0
0
पूरे देश में भाजपा की लहर: बच्ची सिंह रावत

uttrakhand news
देहरादून,14 अप्रैल(निस)। भाजपा के वरिष्ठ नेता बची सिंह रावत ने कहा कि पूरे देश में भाजपा की लहर चल रही है। उत्तराखण्ड में भी भाजपा लोकसभा की पांचो सीटों पर परचम लहराएगी। उन्हांेने कहा कि कांग्रेस के शासन में मंहगाई और भ्रष्टाचार ने जनता को पूरी तरह से आहत कर दिया है। लोगों की अब समझ में आ गया है कि भाजपा की छत्रछाया में देश के हित सुरक्षित रह सकते है। सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा के वरिष्ठ नेता बची सिंह रावत ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांगे्रस के बीच है। अपने दस साल के कार्यकाल को लेकर कांग्रेस चुनाव मैदान में है। कांग्रेस के कार्यकाल में भ्रष्टाचार, महंगाई,बेरोजगारी, मुद्रा स्फीति, विकास दर, रक्षानीति, विदेश नीति पर खामोश है। जिसके चलते कांग्रेस सवालों के घेरे में है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में जनता में काफी रोष है। चुनाव में जनता कांग्रेस को बाहर का रास्ता दिखाएगी। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधनमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित होने के बाद जनमानस नरेंद्र मोदी को भावी प्रधानमंत्री के रूप में देख रहा है। देश की जनता नरेंद्र मोदी को प्रधनमंत्री के रूप में देखना चाहते है। उन्होंने कहा कि चुनाव में भाजपा के पक्ष में लहर आ गयी है।  उन्होंने कहा कि जिस प्रकार गुजरात माॅडल नरेंद्र मोदी ने विकसित किया है। जनता देश के विकास के लिए नरेंद्र मोदी से उम्मीद लगाए हुई है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर बीते रोज प्रदेश कार्यालय में हुई चुनाव समिति की बैठक में विभिन्न समितियों को काम सौंपा गया है। चुनाव में विभिन्न समितियां काम कर रही है। स्पष्ट बहुमत की ओर बढ़ रही है भाजपाः बची सिंह पिता ने की बेटी से छेड़छाड़ भ्रष्टाचार, महंगाई, मुद्रा स्फीति के मुददे पर सवालों से घिरी कांग्रेस उन्हें एक सप्ताह के भीतर काम पूरा करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव का श्री गणेश 12 अप्रैल से गणेश पूजन से हो चुका है। लोकसभा चुनाव के स्वयंवर की तारीख नजदीक आरही है। इस चुनावी स्वयंवर में जनता को अपना प्रत्याशी चुनना है। असंतुष्ठों के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा में कोई असंतुष्ठ नहीं है। वह भी असंतुष्ठ नहीं थे,बल्कि उनकी शिकायत थी। पार्टी जो भी दायित्व देगी उसे निभाना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि भाजपा स्पष्ट बहुमत की ओर बढ़ रही है। भाजपा प्रत्याशी भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे। इस अवसर पर अभिमन्यू भी मौजूद थे।

ओझा ने व्यय पर्यवेक्षकों की ली बैठक

देहरादून, 14 अप्रैल (निस)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा टिहरी लोक सभा निर्वाचन हेतु नामित व्यय पर्यवेक्षक तरूण कांत ओझा द्वारा आज यहां कलैक्ट्रैट सभागार में टिहरी लोक सभा संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले जनपद टिहरी, उत्तरकाशी व देहरादून जनपदों के  सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों के सहायक व्यय पर्यवेक्षकों तथा व्यय लेखा टीम के सदस्यों की बैठक ली गई। इस अवसर पर व्यय पर्यवेक्षक ने कहा कि सभी सहायक व्यय पर्यवेक्षक चुनाव आयोग द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशों के अन्तर्गत ही कार्य करें। उन्होने प्रत्याशियों द्वारा किये जाने वाले विभिन्न व्ययों को व्यय छाया रजिस्टर में अंकित करने के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि व्यय लेखा टीम को विभिन्न माध्यमों द्वारा प्रत्याशियों के व्यय की जानकारी प्राप्त होते रहती है उसे सही प्रकार से अंकन करना उनका दायित्व है। उन्होने कहा कि सहायक व्यय पर्यवेक्षक अपने क्षेत्रों में नियमित भ्रमण भी करेगें। व्यय पर्यवेक्षक द्वारा बताया गया कि संदिग्ध रूप से नगदी, शराब आदि पकड़े जाने पर उसकी लगातार वीडियोंग्राफी कराकर सभी सम्बन्धितों को अवगत कराते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाये। व्यय पर्यवेक्षक ने बताया कि बैंक से 10 लाख रू0 की राशि अप्रत्याशित रूप से निकाले जाने पर गहन छानबीन की जाये तथा प्रत्याशियों द्वारा किये जाने वाले विभिन्न भुगतान चैक या बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से किये जाने हेतु निर्देश दिये। श्री ओझा ने बताया कि चूंकि टिहरी लोक सभा क्षेत्र के अन्तर्गत तीन जनपद आते है सभी जनपदों की एम.सी.एम.सी टीमें प्रत्याशियों को मुद्रण तथा विज्ञापन प्रकाशन की अनुमति दे सकती है। दी गई अनुमति की एक प्रति लेखा व्यय टीम को अवश्य भेजी जाये। उन्होने पेड न्यूज पर विस्तार  से जानकारी देते हुए कहा कि मीडिया प्रमाणन समिति बारीकी से ऐसे समाचारो का अवलोकन करते रहें जिनके पेड न्यूज होने की सम्भावना है। उन्होने उत्तरकाशी तथा टिहरी के मीडिया प्रमाणन समिति के सदस्यों को निर्देश दिये कि यदि उनके संज्ञान में सम्बन्धित क्षेत्र के समाचार पत्रों में पेड न्यूज अथवा विज्ञापन संज्ञान में आता है तो उसके सम्बन्ध में  रिर्टनिंग अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून को आवश्यक रूप से सूचित करें। उन्होने कहा कि पेड न्यूज का आशय ऐसे समाचारों से है जिसमें एक ही प्रत्याशी की प्रशंसा की जा रही हो तथा बार-2 एक ही प्रत्याशी के बारे में समाचार प्रकाशित हो रहा हो उसे पेड न्यूज में अंकन करते हुए इसकी सूचना व्यय पर्यवेक्षक को भी भेजी जाये। उन्होने देहरादून में स्थापित एम.सी.एम.सी कक्ष का निरीक्षण करने तथा वहां चल रहे कार्यो की विस्तार से जानकारी लेने के बाद कहा कि एम.सी.एम.सी देहरादून का कार्य संतोषजनक रूप से सम्पादित हो रहा है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वि/रा प्रताप शाह, मुुख्य कोषाधिकारी जगत सिंह चैहान, डिप्टी कलक्टर ललित नारायण मिश्र, सभी सहायक व्यय पर्यवेक्षक तथा व्यय लेखा टीम के सदस्यों के अलावा एम.सी.एम.सी. समिति के सदस्य सचिव जिला सूचना अधिकारी पी.डी पाण्डे आदि उपस्थित थे।

कांग्रेस-भाजपा के खिलाफ भाकपा माले विकल्प, कार्यकर्ताओं को सिखाया चुनाव जीतने का गुर

uttrakhand news
पिथौरागढ़ 14 अप्रैल। भाकपा माले के अल्मोड़ा संसदीय सीट के प्रत्याशी विजय कुमार ने कहा कि महंगाई और भष्ट्राचार से जनता त्रस्त है। इसका हल मोदी और राहुल कतई नहीं हो सकते। इससे छुटकारे और बेरोजगारी की समस्या के समाधान के लिए भाकपा माले ही एक मात्र विकल्प है। कार्यकर्ता सम्मेलन में दलित और शोषितों के अगवा डा0 भीम राव अम्बेटकर को भी याद किया गया। उत्सव गृह में आयोजित भाकपा माले के सम्मेलन में आशा, आगंनबाडी, भोजनमाता यूनियन के अलावा फडखोखा यूनियन, किसान संगठन और छात्र संगठन के पदाधिकारियों ने भाग लिया। सम्मेलन की शुरुवात दीपराज, सूरज कुमार, दिशा द्वारा प्रस्तुत जनगीत के साथ हुई। इस मौके पर विजय कुमार ने कहा कि अमीरपरस्त और जनविरोधी आर्थिक नीतियो के कारण आसमान छूती महंगाई, भुखमरि बेरोजगारी और किसानों की आत्महत्या ने काग्रेस की दो दशकों की सरकार से जनता उब चुकी है। शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषक आहार, आवास और सम्मानजनक जीवन की आवश्यकतायें आम लोगों के बस से बाहर होते जा रहें हैं। पूरे देश साम्प्रायिक एवं जातिगत जनसंहार किये जा रहें हैं। महिलाओं को उनकी आजादी और बरबारी के सम्मान से वंचित रखा जा रहा है। 

uttrakhand news
भाजपा नीत राज्य सरकारों ने भी यूपीए की नकल की है। भष्ट्राचार करने में काग्रेस और भाजपा के बीच प्रतिस्पर्दा हो रही है। कांग्रेस को छोड़ कर भाजपा को चुनने का अर्थ है कि कुऐं से निकल कर खाई में गिरना। उन्होंने कहा कि आर्थिक उदारिकरण के चलते शिक्षा और स्वास्थ्य को पीपीपी मोड़ में डाला जा रहा है। आशा, भोजनमाता और आंगनबाडी वर्कस को न्यूनतम वेतन तक नहीं दिया गया है। सोन्दर्यीकरण के नाम पर कारोबार चलाने वाले फड़खोखा वालों को बेरोजगार किया जा रहा है। आजादी के 66 वर्ष बीतने के बाद भी सवा अरब के भारतीय लोकतन्त्र. में दुनियां का हर दूसरा कुपोषित बच्चा भारत में रहता है। दुनियां के कुल निरक्षरों में 37 फीसदी निरक्षर इस देश में हैं। देश के 70 धनी परिवारों के पास 24 लाख 81 करोड़ की अकूत संपदा है जो देश की कुल सकल घरेलू आय का आधा हिस्सा है। जबकि आबादी का 80 फीसदी हिस्सा 20 रुपये या उससे कम की राशि पर गुजर बसर कर रहा है। इस समीकरण को पल्टे बिना व्यवस्था  परिर्वतन की बात बेमानी है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस और भाजपा की नकल कर के इनकी नीतियों को आगे बढ़ाने की बात कह चुकी है। अल्मोड़ा संसदीय सीट के चुनाव संयोजक पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि उत्तराखण्ड को तेरह वर्षों में आठ मुख्यमंत्री देने वाले कांग्रेस और भाजपा ने इस राज्य को लूट-खसोट का चारागाह बना दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता आपदा से कराह रही थी और कांग्रेस, भाजपा, बसपा, उक्रान्द ने मिलकर विधायक, पूर्व विधायक, मंत्रियों के वेतन और भत्ते दोगुने कर दिये। उन्होंने कहा कि बन्दरों और जंगली सुअरों ने खेती बरबाद कर दी। राज्य में मुख्यमंत्री बनने के लिए संघर्ष किया जा रहा है लेकिन राज्य को आम जनता के सपनों का राज्य बनाने के लिए सत्ता में आ चुकें इन दलों कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में राजनीति के नये विकल्प के लिए भाकपा माले ही बेहतर है। कभी भी कांग्रेस और भाजपा का विकल्प इनके नीतियों पर चलने वाले दल नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जनता को धोखा दे चुकीं आप कहीं भी नजर नहीं आ रही है।इस संसदीय सीट में माले हमेशा जनता के संघर्षों को आगे बढाते रही है। पार्टी के नगर इकाई द्वारा आयोजित सम्मेलन का संचालन विमल दीप फिलिप ने किया और अध्यक्षता जिला सचिव जगत मर्तोलिया ने की। सम्मेलन में जिला प्रवक्ता गोविन्द कफलिया, सुरेद्र बृजवाल, सुशील खत्री, हीरा भट्ट, पिंकी कलौनी, हेमन्ती, ललित ढोकटी, प्रमोद यादव, पूर्व छात्रसघ अध्यक्ष हेमन्त खाती, हीरा सिंह मेहता, उमा मेहरा, सरोज पंत, इन्द्रा देउपा, सुनीता बसेरा, भावना भट्ट, रीता बल्दिया, लीला जोशी, मन्नू चौहान, कमला धामी, क्रीति बल्लभ उपाध्याय, विजय कुमार, हेमा पुजारी, राधा डांगी, पुष्पा रावत, चंचल बोरा ने बिचार व्यक्त किये।

वार्ड स्तर पर प्रचार समितियो के गठन का फैसला

देहरादून, 14 अप्रैल (निस)। काग्रेस ने अपने चुनाव अभियान को अधिक गति देने के लिए अब वार्ड स्तर पर पार्टी प्रचार समितियो के गठन का फैसला किया है। आज यहां कांग्रेस भवन में लोकसभा चुनाव के संदर्भ में प्रदेश सह प्र्रभारी व सांसद चैधरी लाल सिंह की अध्यक्षता में पार्षदों, पूर्व पार्षदों व पार्षद का चुनाव लड़े प्रत्याशियों की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें विशेष रूप से टिहरी संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी साकेत बहुगुणा उपस्थित थे। बैठक मंे पार्टी पदाधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव के सफल संचालन के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर सह प्रभारी श्री सिंह ने निर्देश दियेे कि अपने-अपने वार्ड में कमेटी बनाकर सक्रिय रूप से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में कार्य करें तथा प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जीतायें। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया गया कि केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता पूरी शिद्दत से प्रचार अभियान चलाये। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए साकेत बहुगुणा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल में अनेक जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को अमलीजामा पहनाया है, जिसे आम जनमानस तक पहुंचाने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है। बैठक का संचालन पार्षद जगदीश धीमान द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, प्रदेश महामंत्री (प्रशासन) विजय सारस्वत, प्रदेश प्रवक्ता धीरेन्द्र प्रताप एवं मथुरा दत्त जोशी, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष नीनू सहगल, पार्षद अरूण वाल्मीकि, बीना बिष्ट, डा. बिजेन्द्र पाल, अशोक कोहली, निखिल कुमार, आशीष ग्रोवर, पंकज अग्रवाल, मोहन जोशी, कमलेश रमन, कुसुम गुप्ता, महेश सचदेवा मुकेश बंगवाल, आईटी प्रकोष्ठ के सरदार अमरजीत सिंह, ललित मोहन जोशी, नवीन रमोला, विशाल मौर्य, नासीर हुसैन, गौरव कांत सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अनेकों युवाओं ने जतायी काग्रेस में आस्था

देहरादून, 14 अप्रैल (निस)। रायपुर विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ो युवा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सह प्रभारी व सांसद चैधरी लाल सिंह, उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, महामंत्री विजय सारस्वत एवं प्रवक्ता धीरेन्द्र प्रताप की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर प्रदेश सह प्रभारी ने सदस्यता ग्रहण करने वाले कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस का एक गौरवशाली इतिहास रहा है। कांग्रेस पार्टी द्वारा देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। हम सब को कांग्रेस की नीतियों तथा युवा नेता श्री राहुल गांधी जी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है। चैधरी लाल सिंह द्वारा युवाओं का आह्वान किया है कि आज के समय की आवश्यकता है कि युवा भारत निर्माण मंे अपनी सहभागिता करते हुए राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करें। कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी, नीनू सहगल, एसजीआरआर छात्र संघ के अध्यक्ष संजू पांडे, महादेव सुतेड़ी, अमरजीत सिंह, ललित मोहन जोशी, नवीन रमोला, विनीत गुप्ता, विशाल मौर्य, नासीर हुसैन, गौरव कांत आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में अजय पंवार, प्रवेश, सचिन, हैरी, आशीष, सूर्या सती, आदित्य, पंकज, साजिद कुरैशी, आरिफ, अनिरूद्ध, गोपाल जोशी सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

रेणुका आज करेंगी नामांकन 

देहरादून, 14 अप्रैल (निस)। हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी श्रीमति रेणुका रावत कल (आज) अपना नामांकन पत्र हरिद्वार जिला मुख्यालय में दाखिल करेंगी, जिसमें विशेष रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक एवं प्रदेश सह प्रभारी चैधरी लाल सिंह उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी देते हुए कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री (प्रशासन) विजय सारस्वत ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सहित कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेतागण एवं सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

मतदान को दस्तावेज तय

हल्द्वानी/ देहरादून, 14 अप्रैल (निस)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला अधिकारी अक्षत गुप्ता ने बताया है 07 मई को होने वाले मतदान मंे मतदाता आफीसर द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र के अलावा अन्य फोटो दस्ताविजों के आधार पर भी मतदान कर सकेंगंे। उन्होने बताया कि प्रत्येक मतदाता को अपना फोटो युक्त पहचान पत्र, प्रमाणित मतदान पर्ची के अलावा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ऐसे निर्वाचको के लिए जिनकी फोटो निर्वाचक नामावली में नही है, उन निर्वाचको को अपनी पहचान स्थापित करने के लिए अन्य दूसरे परिचय पत्र प्रस्तुत करने होगे, जिनमें उनका फोटो हों। उन्होंने बताया कि पासर्पोट, ड्राइविंग लाइसेंस, राज्य, केन्द्र सरकार सार्वजनिक उपक्रमो पब्लिक कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र, बैकों डाकघरों द्वारा जारी की गई पास बुक, आयकर पहचान पत्र (पेनकार्ड) आधार कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज तथा निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रमाणित फोटो मतदाता पर्ची को प्रस्तुत करने पर भी मतदाता वोट दे सकेगंें। मतदाता की सूची नाम होना जरूरी है। उन्होने कहा कि अगर आपका नाम मतदाता सूची मेें है तो उक्त परिचय पत्र लेकर जांए आपको वोट जरूर डालने दिया जाऐगा।

बढ़ती महंगाई के लिए भाजपा एवं कांग्रेस जिम्मेदारः पांडे

रुद्रपुर, देहरादून, 14 अप्रैल (निस)। देश के अधिकांश राजनीतिक दलों के नेता भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले ने हमेशा महंगाई व बेरोजगारी के साथ साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ देश में जोरदार आवाज उठायी है और इन्हीं मुद्दों को लेकर आगामी लोकसभा में संगठन ने राज्य में लोकसभा प्रत्याशी उतारे हैं। यह बात नैनीताल उधमसिंहनगर लोकसभा सीट के पार्टी प्रत्याशी कैलाश पांडे ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई के लिए भाजपा एवं कांग्रेस की केंद्र में रही सरकारों की आर्थिक नीतियां जिम्मेदार हैं और इसमें उनके सहयोगी संगठनों का भी पूरा हाथ रहा है। उन्होंने कहा कि आज समाज में आम जनता महंगाई, भ्रष्टाचार, वेतन, विद्युत, सड़क, पेयजल, चिकित्सा आदि मूलभूत समस्याओं से जूझ रही है तो वहीं कई दलों के नेता भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। प्रतिदिन नये नये घोटाले जनता के सामने आ रहे हैं जबकि आरोपियों के खिलाफ काई कार्यवाही नहीं की जा रही। उन्होंने कहा कि भाकपा माले देश की व्यवस्थाओं में बदलाव लाने के लिए सभी संभव उपाय करेगा। उन्होंने बताया कि आर्थिक नीतियों को आम जनता की पक्षधर बनायी जानी चाहिए। देश मंे महिलाओं का सम्मान सुरक्षित रहे इसके लिए संविधान में भी और अधिक संशोधन की जरूरत है। श्री पांडे ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जहां चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों की खर्च सीमा को निश्चित किया है वहीं आज कई राजनीतिक दलों की एक रैली में उससे कहीं अधिक ज्यादा धनराशि खर्च की जा रही है जिस पर चुनाव आयोग कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। वार्ता के दौरान राजा बहुगुणा, केके बोरा, बहादुर सिंह जंगी, निशान सिंह, शम्भूनाथ शर्मा, दिनेश तिवारी, ललित मटियाली, कमल जोशी, पंकज इंकलाबी व एनडी जोशी आदि मौजूद थे।

कलयुगी बाप पर हुई हैवानियत सवार, बेटी से की अश्लील हरकत

देहरादून, 14 अप्रैल (निस)। कलयुगी बाप पर हैवानियत इस कदर हावी हुई कि उसने अपनी मासूम बेटी को ही नहीं बख्शा। रविवार देर रात दीलिप कुमार निवासी माजरा, पटेलनगर ने अपनी 14 साल की बेटी के साथ अश्लील हरकत की। जिसपर लडकी ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर उसकी मां लड़की के कमरे तक जब पहंुची तब तक अश्लील हरकत करने वाला पिता फरार हो चुका था। जिसके बाद पटेलनगर थाना क्षेत्र में आरोपी के खिलाफ तहरीर  दी गई । पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार माजरा स्थित शिवमन्दिर वाली गली में रहने वाली कक्षा 7 की छात्रा (14) ने अपने पिता दिलीप पुत्र विजय पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया है। छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मां 3 बहनों व भाई के साथ अपने घर में रहती है। उसके पिता दलीप मजदूरी का कार्य करते है। उसने बताया कि बीती रात लगभग नौ बजे जब उसके सारे परिजन दूसरे कमरे में थे तो इस दौरान नशे में धुत उसके पिता ने उसके साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया। जिससे उस समय तो वह डर गयी लेकिन जब उसके पिता ने दोबारा ऐसी हरकत की तो उसने अपने पिता का विरोध किया और हल्ला मचा दिया। उसका शोर सुन कर उसकी मां, भाई व बहनें उस कमरे में आये लेकिन तब तक उसका पिता दलीप वहां से फरार हो गया था। छात्रा नेअपने पिता की इस हरकत के बारे में अपनी मां व भाईयों को बताया तो वे भी सन्न रह गये। पिता द्वारा पुत्री के साथ किये गये इस व्यवहार से आहत उसकी मां ने सीधे थाने की राह पकड़ी। थाने में उसने अपने पिता के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने छात्रा द्वारा रिपोर्टदर्ज कराने के बाद दलीप की तलाश में कई जगह छापे मारे लेकिन वह नहीं मिला। दोपहर के समय पुलिस को सूचना मिली की आरोपी दलीप लालपुल के पास खड़ा है और कहीं भागने की फिराक में है। यह सूचना मिलते ही पुलिस ने दलीप को गिरफ्तार कर लिया।

प्रशासन कर रहा मतदाताओं को जागरूक

देहरादून, 14 अप्रैल (निस)। लोकसभा चुनाव में वोट डालने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से नगर में दीवारों पर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। लोकसभा चुनाव के लिए सात मई को होने वाले मतदान के लिए जनता को वोट करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। चुनाव मैदान में उतरे विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों द्वारा लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है। चुनाव लडने वाले प्रत्याशी जनता के बीच जाकर बडे-बडे दावे तो कर देते है लेकिन चुनाव जीतने के बाद कोई जनता की सुध लेने तक नहीं आते है। जिससे मतदाताओं में नेताओं के प्रति विश्वास उठता जा रहा है। चुनाव में किए गए वादे नेताजी भूल जाते है फिर जब चुनाव आते है तो दुबारा से नेताजी जनता के बीच जाकर फिर वही अलाप करने लग जाते है। चुनाव में कुछ लोग मतदान के दिन वोट डालने तक नहीं जाते है। मतदाताओं में जागरूकता के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्लोगन लिखकर प्रचार किया जा रहा है। मतदान करना सबका अधिकार है। मतदान कर जनता अपने पसंदीदा व अच्छे प्रत्याशी का चुनाव कर सकता है। जिससे देश में एक स्वच्छ छवि के नेता को देश की कमान सौंपी जाए। मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा शहर की दीवारों पर वोट के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य विभिन्न सामाजिक संगठन भी मतदान के लिए जनता को वोट के लिए प्रेरित कर रहे है।

कोर्ट कमिश्नर ने अधिकारियों के साथ चकराता रोड का निरीक्षण किया

uttrakhand news
देहरादून, 14 अप्रैल (निस)। सोमवार को कोर्ट कमिश्नर ने अधिकारियों के साथ चकराता रोड का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने रोड की नाप जोखकर सडक पर हुए अतिक्रमण को चिन्हित किया गया। सोमवार को कोर्ट कमीश्नर राजीव शर्मा बंटू ने दुकानदारों की दुकानों का बारीकियों से निरीक्षण किया और उनकी नपाई भी की। नपाई के दौरान सडक 24मीटर होनी चाहिए थी। कुछ स्थानों पर ठीक पाई गयी जबकि कुछ स्थानों में कम रही। निरीक्षण के दौरान आरजीएम के पीलरों को भी तोडने की बात सामने आई तो तथ्य सामने आया कि यदि पीलर को तोडा गया तो आरजी एम प्लाजा को नुकसान हो सकता है। कोर्ट कमीश्नर ने निरीक्षण के दौरान दुकानदारों से भी बातचीत की। दुकानदारों ने बताया कि अतिक्रमण अभियान के दौरान अधिकारियों को कागजात दिखाये जाने के बाद भी उनकी एक न सुनी गयी और अपना अभियान जारी रखा। जिससे आज उनके समक्ष रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। जिस पर कोर्ट कमीश्नर ने शीघ्र ही उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि शहर के सभी अतिक्रमण कोर्ट कमिश्नर ने किया चकराता रोड का निरीक्षण के बाद सबसे अंतिम दौर में पलटन बाजार को देखेंगे, वहां के दुकानदारों को समय रहते सचेत होना चाहिए। उनका कहना है कि घंटाघर स्थित शिव मंदिर द्वारा जो जमीन पर घेराबंदी की गई है उसकी भी नपाई कर ली गई है, वहीं उन्होंने पायनियर की दुकान, वासु स्टोर,सेखनुर हैंडलूप, अरोडा ट्रेडर्स के पासन पाई करते हुए वहां पर बिजली के खंभे से सटी दुकान पर अतिक्रमण पाया। अधिकारियों ने बताया कि अब किसी भी प्रकार का कोई अतिक्रमण इस मार्ग पर नहीं है, जो था उसे हटा लिया गया है। इस दौरान मेयर विनोद चमोली, सिटी मजिस्ट्रेट जीसी गुणवंत, एमडीडीए सचिव बंशीधर तिवारी, एएमएनए हर्षवर्धन मिश्रा,एसपी सिटी नवनीत भुल्लर समेत नगर निगम व पीडब्ल्यूडी के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

अग्निशमन दिवस के अवसर श्रद्धांजलि परेड का आयोजन

देहरादून,14 अप्रैल (निस)। अग्निशमन दिवस के अवसर पर सोमवार को दून के श्रद्धांजलि परेड व भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान फायर स्टेशन में फायर कर्मियों ने डेमोस्ट्रेशन भी दिया। सोमवार को दून के फायर स्टेशन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बाॅम्बे में एक डाॅक में शहीद हुए फायर कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गयी। जिसके बाद एसएसपी अजय रौतेला ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्य अग्निशमन अधिकारी एस के शर्मा ने बताया कि देहरादून में कुल पांच फायर स्टेशन हैं जिनमें से मुख्य फायर स्टेशन गांधी रोड में स्थित है। जबकि उपकेन्द्र वाटर वक्र्स दिलाराम बाजार में स्थापित है। इसके अलावा ऋषिकेश, मसूरी, विकासनगर तथा सेलाकुई में भी एक-एक फायर स्टेशन है। इन सभीप फायर स्टेशनों पर गतवर्ष में कुल 455 अग्नि दुर्घटनाओं की सूचनायें मिली थी जिन पर कार्यकरते हुए 4,44,76,230 रूपये की क्षति हुई थी। फायर सर्विस यूनिटों ने अपने उत्कृष्ट प्रयासों के चलते 35,88,37,208 रूपये की संपत्ति को जलने से बचा लिया था। उन्होंने बताया कि वर्ष 2013 में देहरादून में जलभराव के कारण आपदा की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी। फायर सर्विस कर्मचारियों व पुलिस के संयुक्त प्रयासों के द्वारा कई व्यक्तियों व पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया और जल निकासी कर लोगों को राहत पहंुचायी गयी। केदारनाथ में आयी आपदा में भी अग्निशमन दल के आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण प्राप्त कम्रियों ने उल्लेखनीय कार्य किया। इन कर्मचारियों ने सितंबर माह तक अपनी सेवाएं दी और जान जोखिम में डाल कर भी बचाव व राहत कार्यों को युद्ध स्तर पर चलाया। उन्होंने बताया कि फायर स्टेशनों पर अत्याधुनिक व उच्च तकनीकी वाले संयंत्र व उपकरणों को रखा गया है। जिससे अग्निकाण्डों व अन्य प्रकार की आपदा के समय त्वरित बचाव कार्य करने की क्षमता में वृद्धि हुई है। वर्तमान में फायर स्टेशनों में हाईप्रेशर वाटर टेण्डर, हाईप्रेशर फोम टेण्डर, पोर्टेबल पंप, डीसीपी टेण्डर, मिनी वाटर टेण्डर, हाईड्रोलिक स्प्रेडर कटर, डायमण्ड चेन शाॅ व एयर कम्प्रेशर मशीन आदि उपयोगी उपकरण उपलब्ध है।

अम्बेडकर के बतायेे मार्ग का हो अनुसरण: दुर्गापाल

लालकुआं/ देहरादून,14 अप्रैल (निस)। अम्बेडकर जन सेवा समिति के तत्वावधान में संविधान निर्माता डा0 भीम राव अम्बेडकर की 123वीं जयंती के अवसर पर सूबे के श्रम मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल ने अम्बेडकर को भारत का सच्चा मार्ग दर्शक बताते हुए कहा कि उनके बताये मार्ग का अनुसरण कर भारत शीघ्र ही विश्व का सबसे विकसित राष्ट्र बन सकता है। श्री दुर्गापाल यहां अम्बेडकर पार्क में अम्बेडकर जन सेवा समिति द्वारा आयोजित बाबा साहब की 123वंे जन्म दिवस समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के कुशल नेतृत्व ने भारत को विश्व का सबसे सशक्त सविधांन दिया है। जिसके बूते हमारा देश दिनों दिन तेजी के साथ तरक्की कर रहा है। श्री दुर्गापाल ने कहा कि हमें अम्बेडकर साहब के बताये गये मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम को नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा, पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी, अम्बेडकर जन सेवा समिति के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के आयोजक पूर्व चेयरमेंन मैकूलाल, समाजसेवी पृथ्वी पाल सिंह रावत, रविशंकर तिवारी, ग्राम प्रधान उमेश कबडवाल, सहित कई गणमान्य लोगों ने सम्बोधित किया। समारोह में मुख्य रूप से भुवन पाण्डे, शेखर उपाध्याय, सतीश भाटिया, उदयवीर सिंह, गुड्डू भारती, जीवन कबडवाल, मुकेश कुमार, शिव चरण लाल, बिहारी लाल, अवनीश त्यागी, कालीचरन, अजय कुमार, प्रेमपाल, चन्द्रपाल, भगवान दास, श्रीराम राजभर, स्यामा प्रसाद सहित सैकड़ों लोग सामिल थे। इससे पूर्व मुख्य अतिथि सहित तमाम लोगों ने बाबा की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी व डा0 अम्बेडकर समाज कल्याण समिति के कार्यकताओं ने भी अम्बेडकर जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर डा0 अम्बेडकर को पुष्पाजंली अर्पित की।कार्यक्रम का संचालन समता दल के प्रदेश अध्यक्ष लालचन्द सिंह ने किया।  

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जून के अन्तिम सप्ताह में होगा संस्कृत सम्मेलन 

देहरादून,14 अप्रैल (निस)। उत्तराखण्ड के राज्यपाल डा0 अजीज कुरैशी की संकल्पना के अनुसार विश्व की महान भाषाओं में अग्रणी स्ंास्कृत भाषा को जनभाषा के रूप में स्थापित करने के प्रयासों को साकार रूप देने के लिए 20 एवं 21 मई को प्रस्तावित राष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन अब 28, 29 एवं 30 जून को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होगा। संस्कृत के उत्थान हेतु अपनी संकल्पना को साकार रूप देने के लिए कुलाधिपति के रूप में राज्यपाल ने आज संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 महावीर अग्रवाल, सचिव अरूण ढौडि़याल, अपर सचिव डा0 निधि पाण्डेय, वित्त नियंत्रक पूनम सोबती, परिसहाय डा0 वाई. एस. रावत, मेजर चैधरी, कम्पट्रोलर प्रमोद चमोली, सी.एस.ओ. जे.सी आर्य, निजी सचिव राजेन्द्र चैहान तथा सहायक निदेशक सूचना हन्सी ब्रजवासी के साथ एक बैठक करके सम्मेलन के आयोजन पर व्यापक विचार विमर्श किया। राज्यपाल द्वारा, प्रस्तावित इस अन्तर्राष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन का उद्घाटन महामहिम राष्ट्रपति द्वारा कराये जाने पर विचार किया गया जो उनकी उपलब्धता पर निर्भर है। राज्यपाल ने कहा कि इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में जर्मनी, इंडोनेशिया, माॅरीशस, पाकिस्तान, नेपाल आदि देशों सहित भारत के सभी विश्वविद्यालयो,ं संस्कृत वि.वि.के कुलपतियों, संस्कृत अकादमी/संस्थानों के प्रमुख, संस्कृत के विद्धानों, संस्कृत भाषा के श्रेष्ठ व स्थापित लेखकों सहित अन्य भाषाओं के ऐसे भाषाविदों-विचारकों को भी आमंत्रित किया जाए जो संस्कृत भाषा का सभी प्रमुख भारतीय भाषाओं से सम्बन्ध जोड़ते हुए वैज्ञानिक/कम्प्यूटर की दृष्टि से भी संस्कृत के महत्व को स्थापित करने के लिए सार्थक प्रयास करने में लगे हों। कुलाधिपति/राज्यपाल ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड में प्रस्तावित इस अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के प्रथम संस्कृत सम्मेलन की सफलता हेतु ठोस रूप रेखा एवं कार्य योजना यथाशीघ्र तैयार करनी होगी। उन्होनें इसके लिए प्रो0 अग्रवाल को निर्देशित किया कि वे प्रस्तावित तिथियों में आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यास्थाओं एवं प्रबंधन का प्रारूप तैयार कर उनके सम्मुख प्रस्तुत करे। राज्यपाल ने बैठक में यह भी कहा कि संस्कृत भाषा भारतीय संस्कृति और सभ्यता का गौरव स्तम्भ होने के साथ ही हमारी अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर है। कम्प्यूटर के इस युग में संस्कृत को जनभाषा बनाये जाने के लिए दिल से प्रयास किए जाने की जरूरत है क्योकि वैज्ञानिक भाषा होने की विशेषता से संस्कृत की स्वीकार्यता सहज मानी जा रही है।

हम पर असली हमले चुनाव बाद होंगे : केजरीवाल

$
0
0

arvind kejriwal
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को सीधे-सीधे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी पर "असली हमले"लोकसभा चुनाव बाद होने की संभावना है। अरविंद केजरीवाल ने आप के सदस्य दिलीप पांडे और चंचल शर्मा द्वारा लिखे गए उपन्यास का लोकार्पण करने के बाद कहा कि अब तक उन पर और उनके कुछ सहयोगियों पर "थप्पड़, घूंसों और अंडों"से हमला किया गया।

केजरीवाल ने कहा, "मुझे लगता है कि चुनाव तक ऐसी कोई बड़ी घटना नहीं होगी, क्योंकि इसका असर उन पर ही उल्टा पड़ेगा।"केजरीवाल ने आगे कहा, "असली हमले तो चुनाव बाद शुरू होंगे। वे हमें चुनाव के बाद छोड़ेंगे नहीं।"वाराणसी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का फैसला कर चुके केजरीवाल ने परोक्ष रूप से भाजपा पर निशाना साधा।

केजरीवाल ने लोकार्पण के अवसर पर अपने भाषण में कहा कि उन्होंने स्टिंग ऑपरेशन के तहत बनाई गई एक वीडियो क्लिप देखी, जिसमें भाजपा के एक नेता कह रहे हैं कि "इस अभियान को जारी रखने के लिए हमारे अपने लोगों को मरना होगा।"केजरीवाल ने पहले भूलवश वीडियो में देखे गए व्यक्ति को विश्व हिंदू परिषद का नेता अशोक सिंघल बता दिया, लेकिन जल्द ही उन्होंने भूलसुधार करते हुए साक्षी महाराज का नाम लिया।

केजरीवाल ने कहा, "सत्ता में आने के लिए वे कुछ भी कर सकते हैं। हम जिस तरह की ताकतों के खिलाफ लड़ रहे हैं, उनसे सिर्फ रुपये की ताकत से नहीं लड़ा जा सकता।"केजरीवाल ने कहा, "हमें सिर्फ सच्चाई की राह पर चलने की जरूरत है..जैसा कि हमने दिल्ली विधानसभा चुनाव में किया।"

दलितों के देवता के साथ कांग्रेस ने जुर्म किया : मोदी

$
0
0

modi in lakhimpur kheri
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने कहा कि दलितों के देवता डा़ भीमराव अम्बेडकर के साथ कांग्रेस ने जुर्म किया। कांग्रेस ने कभी डा़ अम्बेडकर को भारत रत्न नहीं दिया। नरेन्द्र मोदी सोमवार को लखीमपुर खीरी जिले में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की मृत्यु के 40 वर्ष बाद केन्द्र में जब भाजपा समर्थन वाली राजग सरकार सत्ता में आई तो डा़ अम्बेडकर को भारत रत्न से नवाजा गया। 

उन्होंने कहा कि पिछले आम चुनाव में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में 10 करोड़ नौजवानों को रोजगार देने का वायदा किया था। केन्द्र की कांग्रेस सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है। इनको जनता के कल्याण की रत्ती भर भी चिंता नहीं है। नेपाली सीमा की चुनौतियों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि नकली नोट, नशीली चीजें बेरोकटोक सीमावर्ती क्षेत्रों से देश में लाई जा रही हैं। देश के नौजवानों का भविष्य चौपट किया जा रहा है। 

मोदी ने कहा कि अगर देश का नौजवान गलत रास्ते पर चला गया तो इस देश को कोई बचा नहीं पाएगा। राजनीतिक पार्टियों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उप्र में सबका राज चलता है। स माने सपा, ब माने बसपा और का माने कांग्रेस। स्थानीय मुद्दों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के 60 वर्ष बाद भी हमारी माताएं-बहने खुले में शौच जाती हैं। 70 प्रतिशत दलित महिलाएं अशिक्षित हैं।

अटल बिहारी बाजपेई को याद करते हुए उन्होंने कहा कि अटल ने नदियों को जोड़ने का सपना देखा था। उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था। कांग्रेस का नारा मर जवान मर किसान है। युद्घ में जितने जवान शहीद हुए उससे भी ज्यादा किसानों ने आत्म हत्या की है। आज देश की जनता हिसाब चाहती है और कांग्रेस सरकार से मुक्ति चाहती है।

मरांडी की पार्टी का नक्सलियों से संबंध : हेमंत सोरेन

$
0
0

hemant soren
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा-प्रजातांत्रिक (जेवीएम-पी) नक्सलियों से मिली हुई है। सोरेन ने कहा, "किस हैसियत से जेवीएम-पी चुनाव लड़ रही है? नक्सलियों के फरमान के बाद इसने भी राज्यसभा चुनाव का बहिष्कार किया। जनता ऐसी पार्टी को वोट क्यों देगी?" सोरेन ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने पिता और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) प्रमुख शिबू सोरेन के पक्ष में प्रचार करने का जिम्मा संभाला है। शिबू सोरेन दुमका निर्वाचन क्षेत्र से मरांडी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

मरांडी के आगमन से दुमका की सीट के लिए चुनावी जंग में रोचक मोड़ आ गया है। शिबू सोरेन दुमका सीट से छह बार झामुमो के टिकट पर विजयी रहे हैं, जबकि मरांडी ने 1998 लोकसभा चुनाव में शिबू को और 1999 में शिबू की पत्नी रूपी सोरेन को यहां पराजित किया था। सोरेन ने दुमका में संवाददाताओं से बात करते हुए यह भी कहा कि मरांडी चालाक लोमड़ी की तरह हैं।

झामुमो के गढ़ में सेंध लगाने की लगातार कोशिश कर रहे बाबूलाल मरांडी ने रविवार को मंत्री साइमन मरांडी से मुलाकात की थी। साइमन, झामुमो द्वारा अपने बेटे दिनेश को राजमहल सीट से टिकट न दिए जाने पर पार्टी से खफा हैं। कुछ दिनों पहले साइमन ने बयान दिया था कि झामुमो दुमका और राजमहल दोनों सीटों पर हारेगी।

बाबूलाल और साइमन की मुलाकात को इस नजरिये से देखा जा रहा है कि साइमन का समर्थन दुमका चुनाव में बाबूलाल के हक में जाएगा। साइमन ने कहा कि वह 21 अप्रैल के बाद वह चुनाव को लेकर अपना पक्ष रखेंगे। इस बीच, साइमन और बाबूलाल की मुलाकातों और साइमन के बयान को झामुमो के लिए शुभ संकेत नहीं माना जा रहा है।

बिहार के कृषि-खाद्य उद्योग में प्रचुर संभावना

$
0
0

bihar map
बिहार के कृषि और खाद्य उद्योग में इतनी क्षमता है कि वर्ष 2015 तक इसका उपार्जन 10 खरब रुपये तक पहुंच सकता है। यह बात उद्योग संघ एसोचैम द्वारा कराए गए एक अध्ययन में सामने आई। अध्ययन के मुताबिक, बिहार में कृषि आधारित कच्चे माल की प्रचुरता है। यह प्रतिस्पर्धी मूल्य पर उपलब्ध है। यहां का पशुधन, जल संसाधन और सबसे ऊपर उद्योग अनुकूल नीति ये सभी इस लक्ष्य को हासिल करने में योगदान कर सकते हैं।

अध्ययन में कहा गया है, "बिहार में 1.5 करोड़ अनाज का उत्पादन होता है, जिसमें चावल, गेहूं, मक्का शामिल हैं, इसके अलावा कई प्रकार के फलों और सब्जियों का उत्पादन होता है। इसके कारण वैश्विक कंपनियां और ब्रांड बिहार की ओर आकर्षित हुए हैं, जो राज्य के कृषि-खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाना चाहते हैं।"

एसोचैम के महासचिव डी.एस. रावत ने रिपोर्ट में कहा, "प्रसंस्करण, गोदाम और भंडारण तथा उत्पादन क्षेत्रों में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के जरिए माल ढुलाई और अधोसंरचना के तेज विकास से बिहार में कृषि और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में और विकास होगा।"

रावत ने कहा, "आयात और निर्यात की सुविधा बढ़ाने के अलावे सस्ते माल ढुलाई प्रबंधन से बिहार को घरेलू और वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने में मदद मिल सकती है।"बिहार में 80 फीसदी श्रम शक्ति का इस्तेमाल इस क्षेत्र में होता है। यह राज्य के कुल सकल घरेलू उत्पादन (जीएसडीपी) में आधे से अधिक योगदान करता है।

यूपीए ने अल्पसंख्यकों के लिए बेहतर काम किया : सोनिया

$
0
0

sonia gandhi moradabad
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) ने अल्पसंख्यकों का जीवन स्तर सुधारने की दिशा में भी बेहतर काम किए हैं। सोनिया ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, "हमने मौलाना आजाद फाउंडेशन के तहत युवाओं विशेषकर लड़कियों को छात्रवृत्ति देने के माध्यम से उन्हें उच्च शिक्षा मुहैया कराने की नीतियां लागू कीं।"

सोनिया ने कहा, "कांग्रेस ने हमेशा पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्गो के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए काम किया है और आगे भी करेगी।"उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गरीबों के लिए निशुल्क उपचार और दवाओं की व्यवस्था की। 

कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो कांग्रेस के घोषणापत्र के मुताबिक 25 फीसदी महिला पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति की जाएंगी और अधिक पुलिस थाने खुलवाए जाएंगे।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (14 अप्रैल)

$
0
0
लोकनिर्माण विभाग के कार्यों में जितना ंभ्रष्टाचार हुआ उस सब की जांच की जा रही 

anurag thakur
शिमला,14 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमत्रीं वीरभद्र सिंह ने कहा है कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में लोकनिर्माण विभाग के कार्यों में जितना ंभ्रष्टाचार हुआ उस सब की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषी लोगों के खिलाफ सरकार कडी कारवाई करेगी। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के टीरा, रकोह, सूजा पीपलु व मंडप में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए वीरभद्र सिंह ने कहा कि वे इस क्षेत्र से परिचित हैं और इस क्षेत्र की समस्याओं को जानते हैं। सरकार का उदेश्य है कि इस क्षेत्र में सडकों का विकास व पेयजल योजनाओं का विस्तार हो। पूर्व सरकार ने इस क्षेत्र के ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। अब उनकी सरकार यहां के विकास कार्यों की गति को तेज करेगी।मुख्यमत्रीं ने कहा कि पूर्व मुख्यमत्रीं प्रेम कुमार धूमल व उनके पुत्र अनुराग ठाकुर की हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन पर नीयत बिगडी हुई है। इसी के चलते उन्होंने इसे सोसायटी सें अपनी निजी कंपनी बना डाला। मुख्यमत्रीं ने कहा कि वे किसी को भी प्रदेश की करोडों संपति हडपने नहीं देगें। धूमल को आज उनके पर चल रही जांच से चोट लगी है और वह पूरी तरह छटपटाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास प्रदेश में वोट मांगने के निए कोई मुद्दा नहीं वह केवल मोदी के नाम पर अपनी नैया पार लगाना चाहते हैं। हालांकि अभी प्रदेश में मोदी का कोई असर नहीं है। मुख्यमत्रीं ने कहा कि प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर में आज राजेन्द्र राणा के नामांकन में उमडी भीड से साफ हो गया कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में राजेन्द्र राणा भारी मतों से जीतेगें। वैसे  भी अनुराग ठाकुर को क्रिकेट से ज्यादा प्रेम है। इसलिए धूमल  अनुराग ठाकुर को क्रिक्रेट की दुनिया में भेज देना चाहिए। इससे पूर्व कांग्रेस नेता चंद्रशेखर ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मत्रीं और यहां के विधायक की कडी आलोचना करते हुए कहा कि विकास के नाम पर उन्होंने लोगों को गुमराह किया व झूठे वायदे किए। राजेन्द्र राणा ने भी अपने संबोधन में कहा कि वे क्षेत्र की सेवा सेवक बनकर करगें और विकास को प्राथमिकता देगें। उन्होने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर ने इस संसदीय क्षेत्र के लोगों के साथ एक बडा धोखा किया। उनके पास इस क्षेत्र में सांसद निधी खर्च करने तक का भी समय नहीं मिला क्योंकि वह क्रिकेट की दुनिया व फिल्मी दुनिया में ही मस्त रहे। 

रोटरी क्लब, हमीरपुर के प्रयासों की सराहना 

शिमला,14 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्राी श्री वीरभद्र सिंह ने रोटरी क्लब, हमीरपुर के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि क्लब राष्ट्रीय महत्व के विभिन्न सामाजिक मुद्दों को लेकर लोगों को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। वह हमीरपुर में गत सायं रोटरी क्लब, हमीरपुर द्वारा आयोजित ‘आपका मत, आपका अध्किार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विश्व भर में रोटरी क्लब पीडि़त मानवता की सेवा करने के लिए कृतसंकल्प है तथा विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता एवं कल्याण कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। मुख्यमंत्राी ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे लोकतंत्रा की मजबूती के लिए मताध्किार का उपयोग करे, विशेषकर युवा मतदाता, जो पहली बार अपने मताध्किार का उपयोग करेंगे।

हि.प्र. लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ने किया फोटा प्रदर्शनी का दौरा

शिमला,14 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री के.एस. तोमर ने प्रदेश सरकार से फोटोग्राफी के क्षेत्र में युवा एवं समर्पित कलाकारों को सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया है ताकि वे अपने रचनात्मक कला को आगे बढ़ा सकें।  श्री तोमर ने आज शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में छाया चित्रकार श्री एम.आर. शर्मा की छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद यह बात कही। यह प्रदर्शनी भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा प्रायोजित की गई है।  श्री तोमर ने छायाचित्र प्रदर्शनी में गहरी रूचि लेते हुए कहा कि श्री शर्मा के छायाचित्र हिमाचल प्रदेश की कला एवं संस्कृति को प्रदर्शित करते हैं तथा सभी छायाचित्रों में विभिन्न विषयों की विविधता मौजूद है। यह प्रदर्शनी अन्र्तात्मा को शांति एवं खुशी की अनुभूति करवाती है। युवा पत्रकार ने विभिन्न छायाचित्रों के माध्यम से अपनी रचनात्मकता को प्रदर्शनी के माध्यम से सामने लाया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनियां जिला एवं तहसील स्तर पर भी आयोजित की जानी चाहिए ताकि अधिक से अधिक छाया चित्रकारों को मौका मिल सके। उन्होंने युवा एवं नवोदित कलाकारों की रचनात्मक एवं नवीन कार्यों को मंच उपलब्ध करवाने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनियां हिमाचल प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को भी उचित मंच प्रदान करते हैं, क्योंकि वे छायाचित्रों से प्रोत्साहित होते हैं और परिणामस्वरूप प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है।  श्री एम.आर. शर्मा की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए श्री तोमर ने आशा व्यक्त की कि गेयटी थियेटर में आयोजित यह प्रदर्शनी कला प्रेमियों को प्रोत्साहित करने में सहायक सिद्ध होगी।

राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को हिमाचल दिवस की बधाई दी

शिमला,14 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह तथा मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने प्रदेशवासियों को 66वें हिमाचल दिवस के अवसर पर बधाई दी है। उन्होंने अपने बधाई संदेश में आशा जताई कि राज्य समृद्धि के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ेगा और नई ऊंचाइयों को हासिल कर विकास का आदर्श बनकर उभरेगा तथा आगामी वर्षों में अन्य पहाड़ी राज्यों के लिए उदहरण प्रस्तुत करेगा। राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियासें की सफलता एवं खुशहाल जीवन की भी कामना की है। 

रविन्द्र रवि केन्द्रीय विश्वविद्यालय पर अनावश्यक राजनीति करके लोकसभा चुनावों में इसका लाभ लेना चाहते हैं  

धर्मशाला,14 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। शहरी विकास मन्त्री सुधीर शर्मा ने आज जोधामल सराय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्व भाजपा मन्त्री एवं विधायक रविन्द्र रवि केन्द्रीय विश्वविद्यालय पर अनावश्यक राजनीति करके लोकसभा चुनावों में इसका लाभ लेना चाहते हैं जबकि केन्द्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में ही खुलेगा जिसके लिए धर्मशाला में पर्याप्त मात्रा में भूमि उपलब्ध है, और जिसका चयन करके केन्द्र सरकार को प्रारूप बनाकर भेज दिया गया है। सुधीर शर्मा ने रविन्द्र रवि द्वारा केन्द्रीय विश्वविद्यालय देहरा में खोलने बारे दिए गए वकतव्य को भ्रांमक एवं आधारहीन बताया है उन्होनें कहा कि केन्द्र की यूपीए सरकार द्वारा कांगड़ा के लिए केन्द्रीय विश्वविद्यालय स्वीकृत किया गया था परन्तु पूर्व भाजपा सरकार की गलत नीतियों एवं आपसी खीच तान के चलते सीयू स्थापित नहीं हो सका, जबकि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में रविन्द्र रवि वरिष्ठ मन्त्री एवं शीर्ष नेताओं में से एक थे, परन्तु इन्होनें दोहरी राजनीति करके अपना स्वार्थ सिद्ध किया। उन्होनें यह भी कहा कि धर्मशाला में केन्द्रीय विश्वविद्यालय के लिए भूमि का चयन कर दिया गया है तथा आचारसहिता के समाप्त होने के उपरान्त शीघ्र ही इसका शिलान्यास कर दिया जाएगा। उन्होनें स्पष्ट किया कि देहरा में केन्द्रीय विश्वविद्यालय के मैडिकल एवं अन्य संकाय कार्यालय खोले जाऐगें, क्योकिं जो अन्य भूमि है वह बर्ड सैन्चुअरी के अन्र्तगत आती है जिस कारण यहां पर केन्द्रीय विश्वविद्यालय नहीं खोला जा सकता। सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला सीयू के लिए एक फोकल बिन्दु है जहां पर चम्बा और जि़ले के अन्य क्षेत्रों से विद्यार्थी यहां शिक्षा ग्रहण कर सकते है। उन्होनें रविन्द्र रवि को आढ़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होनें मन्त्री पद पर रहते हुए टांडा में लोकनिर्माण विभाग के मण्डल कार्यालय को बालकरूपी के लिए स्थानान्तरित कर दिया था। उन्होनेें कहा कि वीरभद्र सिंह के प्रयासों से कांगड़ा को सीयू के अतिरिक्त निफट, फूड एण्ड क्राफट इन्सटीचयूट सहित कई परियोजनाएं स्वीकृत की गई। जिसका सीधा लाभ यहां के लोगों को मिलेगा। उन्होनेें  कहा कि रविन्द्र रवि द्वारा गोरखा समुदाय पर अपमानजनक टिप्पणी की गई थी जिस बारे इन्होनें आजतक माफी नहीं मांगी। उन्होनें कहा कि गोरखा समुदाय द्वारा देश की रक्षा में अहम योगदान दिया गया है। और गोरखा समुदाय समाज में एक मानस्वरूप स्थान रखते है। जिनका आदर करना सबका कर्तव्य है। उन्होनें कार्यकर्ताओं को आहवान किया कि वह अपने-2 क्षेत्र में यूपीए तथा प्रदेश सरकार की उपलब्धियों बारे लोगों को जानकारी दे ताकि कांग्रेस प्रत्याशी चन्द्र कुमार भारी मतों से विजयी हो सके। आईटम नम्बर 2- अप्पर भागसू के भाजपा कार्यकर्ता कृष्ण लाल और प्रताप चन्द ने आज अपने सैकड़ो समर्थकों सहित भाजपा को छोडक़र कांग्रेस मे शामिल होने की घोषणा की। जिस पर शहरी विकास मन्त्री सुधीर शर्मा ने इनका कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया है।

पे्रम चंद विश्वकर्मा ने नामांकन भरा 

धर्मशाला, 14 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  लोकसभा चुनावों में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया के  तीसरे दिन आज कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से पे्रम चंद विश्वकर्मा सुपुत्र स्व0 श्री तूणु राम धीमान, धीमान भवन, गांव व डा0 नगरोटा सूरियां, तह0 ज्वाली, जिला कांगड़ा ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपने नामांकन पत्र की तीन प्रतियां जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, कांगड़ा सी$पॉलरासु के कार्यालय में दाखिल कीं। यह जानकारी निर्वाचन तहसीलदार चुन्नी लाल ने दी। उन्होंने बताया कि कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से चुनाव प्रत्याशी संबंधी विस्तृत जानकारी हेतु उनके वैबसाईट तथा कार्यालय दूरभाष नम्बर: 01892-223311 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

अनुराग करेंगे रोड़ शो

हमीरपुर,14 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। १६ अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले कल १५ अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी एवं निवर्तमान सांसद अनुराग ठाकुर कल रोड शो करेंगे. सुबह ९ बजें समीरपुर से अपने घर से शुरू कर ९.३०  बजें तरकबाड़ी, १०.३० बजें खरवाड़,  ११ बजें पट्टा, ११.३० बजें भोटा, १ बजें डीडवीं, १.१५ बजें कोहली, २ बजें दोसडका होते हुए २.१५ बजें हमीरपुर पहुचेंगे.   

मोहन लाल ब्राक्टा के पक्ष में चुनाव प्रचार किया 

शिमला,14 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  जिला कांग्रेस कमेटी शिमला शहरी के प्रवक्ता दीपक सुद्रियाल ने कहा कि आज दिनांक 14 अप्रैल 2014 को जिला कांग्रेस कमेटी शिमला शहरी ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत चैड़ा मैदान, समरहिल व बालूगंज क्षेत्र में मोहन लाल ब्राक्टा के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार कमेटी ने प्रचार से पहले चैड़ा मैदान में बाबा भीमराव अम्बेदकर जी की प्रतिमा पर श्रद्वासुमन अर्पित किए व संविधान निर्माण पर उनके योगदान पर उन्हें याद किया। प्रवक्ता दीपक सुद्रियाल ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी शिमला शहरी के अध्यक्ष प्रदीप भुज्जा व पदाधिकारियों ने चैड़ा मैदान, बालूगंज व समरहिल क्षेत्र की जनता को कांग्रेस द्वारा किये गये विकास कार्यो से अवगत करवाया। समरहिल क्षेत्र के युवाओं ने राहुल गांधी जी के प्रयासों की सराहना की व आश्वासन दिया कि युवा वर्ग कांग्रेस के साथ है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव हरभजन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जैसे युवा ही देश को विकास की राह पर ले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का कार्य कर रही हैं, परन्तु शिक्षित राष्ट्र को भ्रमित नही किया जा सकता। दीपक सुद्रियाल ने कहा कि जनता में मतदान को लेकर खासा उत्साह है और युवा वर्ग धर्म या जाति के नाम पर नही बल्कि विकासात्मक सोच पर मतदान करता है। कांग्रेस की विचारधारा भविष्य की विचारधारा है जो युवा वर्ग के साथ चलती है, जहां वरिष्ठों को पूरा सम्मान व युवाओं को भरपुर मौका दिया जाता है। प्रचार में वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक आर्दश सूद, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र चैहान, पार्षद शशी शेखर चिन्नू, संजय परमार सहित उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों में जोगिन्द्र कंवर, दिविज सूद, गौरव सूद, दवेन्द्र कुमार, भाग सिंह, पूर्व पार्षद कौशल्या चन्ना, सहित जितेन्द्र राणा (जुग्ना), वेद प्रकाश ठाकुर, विपन वैद्य, अतुल महाजन, अमरजीत आहूजा, राकेश कालिया, सुरेन्द्र सिंह मण्डोत्रा, विनोद भाटिया, महिला कांग्रेस व जिला कांग्रेस शहरी से गीतांजली भागडा, तनू चैहान, जयवंती, मंजू राणा, पूनम भारद्वाज व लोकेश्वरी देवी, व युवा कांग्रेस नेता जितेन्द्र (जितू) और जितेन्द्र ठाकुर सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहें।प्रवक्ता ने जानकारी दी कि 15 अप्रैल को प्रचार कमेटी लक्कड़ बजार व संजौली क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेगी।

राजेंद्र राणा के नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान हुई रैली को फलाप करार 

हमीरपुर,14 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। भारतीय जनता पार्टी जिला हमीरपुर ने आज कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राणा के नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान हुई रैली को फलाप करार दिया है 7  नादौन के विधायक तथा जिला भाजपा अध्यक्ष विजय अग्निहोत्री, महामंत्री विजय पाल सोहारु, राकेश ठाकुर एवं मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय शर्मा ने आज यहाँ जारी प्रेस बयान में कहा कि बड़े जनसमर्थन का दावा करनेवाली कांग्रेस पार्टी की रैली का लोगों ने समर्थन नहीं किया जिसमे खुद मु यमंत्री वीरभद्र सिंह शामिल हुए.  हमीरपुर की जनता ने कांग्रेस पार्टी के बह्कावें में न आकर इस कार्यक्रम से दूरी बनाई रखीं जिसमे कुर्सियां तक खाली थी. जनता को पता है कि किस पार्टी ने जनता की भलाई के लिए काम किया है और किसने खोखले वादें किये. किसने जनता को महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार की सौगात देकर जनता का जीना मुश्किल कर दिया है. इस सभा में केवल चंडीगढ़ और ऊना जिलें के कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता नजऱ आएं. इस कम हाजिरी के कारण मु यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भी खिन्न होकर केवल कुछ मिनटों में ही अपना भाषण समाप्त कर दिया. भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस ने सरकार में होने का गलत फायदा उठाकर कर्मचारियों को डरा धमकाकर सभास्थल को किसी तरह भरने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहें.  आज हमीरपुर नगर में आचारसंहिता की भी कांग्रेस नेताओं द्वारा जमकर धज्जियाँ उड़ाई लेकिन डरा सहमा प्रशासन मूक दर्शक बना रहा. कल तक व्यक्तिगत रंजिश, धमकी भरी और जातिगत बातें कर वर्ग विशेष को भडक़ाकर वोट माँगनेवाले नेता वीरभद्र सिंह आज अचानक ही आज शांति, प्यार और जनसेवा की बातें करने लगे क्योंकि हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस को पूछनेवाला कोई नहीं है और देश और प्रदेश में कांग्रेस का हाल 16 मई के बाद आई सी यू में भर्ती मरीज की तरह होनेवाला है. हमीरपुर की जनता ने संकल्प ले लिया है की वो अपने बेटे अनुराग ठाकुर की जीत की हैट्रीक बनायेंगे और नरेन्द्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनायेंगे. 

कांग्रेस ने किया नामांकन रैली में आचारसंहिता का उल्लंघन

हमीरपुर,14 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। आज तारीख 14 अप्रैल को हमीरपुर लोक सभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राणा के नामांकन रैली में सरेआम चुनाव आचार सहिंता का उल्लंघन मु यमंत्री वीरभद्र सिंह के आदेश पर होता रहा 7 कांग्रेस के नेताओ अपने संस्कारो के अनुरूप आज भी अपना असली चेहरा दिखाया 7 पूरे हमीरपुर नगर में झंडे बैनर और तोरण को बेतरतीब तरीके से सार्वजनिक एवं शासकीय भवनों और स्थानों में लगा कर बगैर अनुमति वाहनों में लोगों को ढो कर निर्वाचन आचार सहिंता के खुले उल्लंघन की लिखित शिकायत भारतीय जनता पार्टी ने मु य निर्वाचन आयुक्त दिल्ली,राज्य निर्वाचन अधिकारी शिमला,निर्वाचन अधिकारी हमीरपुर लोक सभा को संयुक्त रूप से की है 7 जिला प्रशासन के अधिकारी मौन साधे रहे. आज ऐसा लगा की निर्वाचन की पूरी व्यवस्था राज्य के मु यमंत्री, मंत्री और विधायकों की सेवा में लगी रहकर निष्पक्ष निर्वाचन को धत्ता बता रही थी. इसी तरह मु यमंत्री वीरभद्र सिंह, मंत्री और विधायकों ने अपने प्रभाव का इस्तमाल कर नामांकन रैली में सरकारी मशीनरी कर दुरूपयोग कर भीड़ जुटाई.

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (14 अप्रैल)

$
0
0
जिले में बाहरी व्यक्ति नहीं रहेंगे, मतदान से 48 घंटे पूर्व आमसभा प्रतिबंधित 
  • मतदान केन्द्रो में या उसके निकट ध्वनि विस्तारक यंत्र प्रतिबंधित रहेंगे
  • कलेक्टर ने दिये निर्देश, स्टेंडिग कमेटी की बैठक संपन्न 

tikamgarh map
टीकमगढ़, 14 अप्रैल 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया कि 15 अप्रैल 2014 की शाम 6 बजे के बाद जिले की किसी भी विधानसभा क्षेत्र में उस क्षेत्र के निवासी एवं निर्वाचन कार्य में संलग्न व्यक्ति के अलावा अन्य कोई व्यक्ति उपस्थित नहीं रहेगा। उन्होंने बताया कि किसी होटल में, लाॅज में या अन्य स्थानों पर भी अन्य क्षेत्रों के निवासी बिना किसी उपयुक्त कारण के नहीं रूकेंगे। उन्होंने लोगों को समझाईश दी कि ऐसे सभी लोग जो उस स्थान के निवासी नही हैं, वे उस स्थान को 15 अप्रैल 2014 की शाम 6 बजे के बाद आवश्यक रूप से छोड़ देंगे। डाॅ0 खाडे ने आज स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में ये निर्देश दिये। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।  

मतदान से 48 घंटे पूर्व आमसभा प्रतिबंधित 
कलेक्टर डाॅ0 खाडे ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन के लिए मतदान 17 अप्रैल 2014 को संपन्न होना है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा में वर्णित प्रावधानों के तहत मतदान समाप्ति के लिए नियत किए गए समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटों की काल अवधि के दौरान सार्वजनिक सभाओं पर प्रतिबंध रहेगा। अतएव 15 अप्रैल 2014 के सायं 6 बजे के बाद से जिले में चुनाव प्रचार पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार उक्त अवधि के दौरान कोई भी व्यक्ति निर्वाचन के संबंध में कोई सार्वजनिक सभा या जुलूस न बुलायेगा न आयोजित करेगा, न उसमें उपस्थित होगा, न उसमें सम्मिलित होगा और न उसे संबोधित करेगा, उक्त अवधि के दौरान कोई भी व्यक्ति चलचित्र टेलीविजन या वैसे ही अन्य साधनों द्वारा जनता के समक्ष किसी निर्वाचन संबंधी बात संप्रदर्शन नहीं करेगा। यदि कोई व्यक्ति प्रावधानों का उल्लंघन करेगा तो उसे 2 वर्ष की अवधि तक कारावास से अथवा जुर्माने से अथवा दोनों से दण्डित किया जाएगा। 

दूर वाले मतदान दल 15 अप्रैल को पहुंचंे
डाॅ0 खाडे ने बताया कि मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण 16 अप्रैल 2014 को प्रातः 6 बजे से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि टीकमगढ़, पृथ्वीपुर तथा खरगापुर विधानसभा क्षेत्रों के लिये सामग्री का वितरण स्थानीय कृषि महाविद्यालय, टीकमगढ़ से होगा । साथ ही जतारा विधानसभा क्षेत्र के लिये शा.बा.उ.मा.वि., जतारा से एवं निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिये शा. महाविद्यालय निवाड़ी से सामग्री का वितरण किया जायेगा । आपने बताया कि जो मतदान दल अधिकारी वितरण केंद्रों से दूर रहते है वे 15 अप्रैल की रात्रि में संबंधित वितरण केंद्र पर पहुंच सकते है जिससे वे प्रातः 6 बजे सामग्री वितरण स्थल पर उपस्थित हो सकें। उन्होंने बताया इस संबंध में समस्त एआरओ मतदान दलों की व्यवस्था करेंगे। 

मतदान केन्द्रो में या उसके निकट ध्वनि विस्तारक यंत्र प्रतिबंधित
कलेक्टर डाॅ0 खाडे ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए जिले की सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान 17 अप्रैल 2014 को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक संपन्न होगा। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 131 के प्रावधानों के अनुसार कोई भी व्यक्ति मतदान के दिन मानव ध्वनि के प्रवर्धन या प्रतयुत्पादन के लिए कोई मेगाफोन या ध्वनि विस्तारक जैसा साधित्र मतदान केन्द्र के भीतर या प्रवेश द्वार पर या उसके पड़ोस में किसी लोक स्थान या प्राइवेट स्थान में ऐसे न तो उपयोग में लाएगा और न ही चलाएगा और न मतदान केन्द्र के भीतर या प्रवेश द्वारा पर या उसके पडोस में किसी लोक स्थान या प्राइवेट स्थान में ऐसे चिल्लाएगा या विश्रृंखलता से ऐसा कोई अन्य कार्य करेगा कि मतदान के लिए मतदान केन्द्र में आने वाले किसी व्यक्ति को क्षोभ हो या मतदान केन्द्र में कर्Ÿाव्यारूढ आफीसरों या अन्य व्यक्तियों के काम में हस्ताक्षेप हो। यदि कोई व्यक्ति लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा का उल्लंघन करता पाया गया तो वह तीन मास तक का कारावास या जुर्माने से या दोनों से दण्डित किया जाएगा। 

मतदान केंद्रों पर मोबाइल की अनुमति नहीं होगी
डाॅ0 खाड ने निर्देशित किया कि मतदान केंद्रों पर किसी भी स्थिति में मोबाइल की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा यदि मतदान केंद्र के सौ मीटर के दायरे में मोबाइल पाया जाता है तो उसे जप्त कर लिया जायेगा।

मतदान दल 16 अप्रैल को रवाना होंगे 

टीकमगढ़, 14 अप्रैल 2014।कलेक्टर एवं जिला निर्वावन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया कि जिले में टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्र के लिये लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु आगामी 17 अप्रैल को मतदान संपन्न होगा। इसी क्रम में सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों से निर्वाचन हेतु मतदान दलों के लिये मतदान सामग्री वितरण का कार्य 16 अप्रैल 2014 को प्रातः 6 बजे से किया जायेगा। इस दौरान मतदान केन्द्रों से संबंधित सामग्री परिनियत अपरिनियत लिफाफें आदि  तथा ई.व्ही.एम. मशीन और निविदत्त मतपत्र आदि सौपकर संबंधित मतदान केन्द्रों में मतदान कराने हेतु विशेष वाहनो से रवाना किया जायेगा।

मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले से शराब की बिक्री रहेगी प्रतिबंधित
  • मतगणना का दिन भी “ड्राय डे”  रहेगा, कलेक्टर ने दिये निर्देश 

टीकमगढ़, 14 अप्रैल 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने भारत निर्वाचन आय¨ग के निर्देश पर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दिन शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं। ज्ञातव्य है कि 17 अप्रैल क¨ मतदान ह¨गा। इसीलिए मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व अर्थात 15 अप्रैल को सायं 6 बजे से 17 अप्रैल की सायं को मतदान समाप्ति तक शुष्क दिवस (ड्राय-डे) घ¨षित किया गया है। डाॅ0 खाडे ने ल¨क प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत मतदान के दिन शराब के विक्रय, वितरण क¨ प्रतिबंधित करते हुए संबंधित विधिक प्रावधान¨ं का सख्ती से पालन कराने क¨ कहा है। किसी निर्वाचन क्षेत्र में मतदान समाप्त ह¨ने के लिए नियत समय के साथ समाप्त ह¨ने वाली 48 घंटे की अवधि के द©रान उस मतदान क्षेत्र के भीतर, ह¨टल, भ¨जनालय, पाठशाला, दुकान में अथवा किसी अन्य पब्लिक या प्रायवेट स्थल पर क¨ई भी स्पिरिटयुक्त, किण्वित या मादक लिकर अथवा वैसी ही प्रकृति का अन्य पदार्थ न त¨ विक्रय अ©र न ही वितरित किया जाएगा। इसका उल्लंघन करने वाले व्यक्ति क¨ 6 माह के कारावास की सजा अथवा द¨ हजार रुपये के जुर्माने से या द¨न¨ं से दण्डित किया जा सकेगा। ल¨क प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत शराब की बिक्री अ©र वितरण पर र¨क लगाये जाने के साथ ही मतदान समाप्त ह¨ने के नियत समय के साथ समाप्त ह¨ने वाले 48 घंटे की अवधि के द©रान शुष्क दिवस घ¨षित किए जाने की अधिसूचना भी जारी की गई है। यह व्यवस्था पुर्नमतदान¨ं के दिन¨ं में भी लागू ह¨गी। गैर मालिकाना क्लब, स्टार ह¨टल, रेस्ट¨रेंट आदि ऐसे ह¨टल जिनके पास विभिन्न श्रेणिय¨ं की मदिरा प्राप्त तथा प्रदाय करने के लायसेंस हैं, उन्हें भी उल्लेखित दिवस¨ं में शराब बेचने आदि की अनुमति नहीं ह¨गी। इस अवधि के द©रान शराब के भण्डारण में कट©ती के निर्देश दिए गए हैं। बिना लायसेंस परिसर में शराब के भण्डारण पर आबकारी कानून के प्रतिबंध क¨ सख्ती से लागू कराने क¨ कहा गया है। सभी संबंधित अधिकारियों क¨ आय¨ग के निर्देश¨ं का प्रभावी ढंग से पालन कराने के निर्देश दिए गए है, ताकि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न ह¨ सके। 

यह वैकल्पिक पहचान दस्तावेज ह¨ंगे मान्य

टीकमगढ़, 14 अप्रैल 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया है कि भारत निर्वाचन आय¨ग ने मतदान दिवस के दिन मतदाता को मतदान की सुविधा देने के लिए वैकल्पिक फ¨ट¨ पहचान दस्तावेज प्रस्तुत करने की सुविधा दी है। जिले में लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए 17 अप्रैल 2014 गुरूवार क¨ मतदान प्रातः 7 बजे से शुरू ह¨कर शाम 6 बजे तक ह¨गा। वैकल्पिक फ¨ट¨ पहचान दस्तावेज की अनुमति केवल उन मतदाताअ¨ं के लिए ह¨गी, जिनका नाम मतदाता सूची में उपलब्ध है तथा उनके पास मतदाता परिचय पत्र/ईपिक नहीं है। मतदाताअ¨ं क¨ अपनी पहचान बताने के लिए पासप¨र्ट, ड्रायविंग लायसेंस, केन्द्रीय अथवा राज्य सरकार के कार्यालयों का कार्मिक परिचय पत्र, बैंक अथवा डाकघर द्वारा जारी फ¨ट¨ सहित पासबुक, पैनकार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जाॅबकार्ड, श्रम मंत्रालय की य¨जना के अधीन जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड अ©र फ¨ट¨ सहित पेंशन दस्तावेज प्रस्तुत करना होंगे। 

अतिक्रमणकारी की फसल कुर्क कर नीलाम, शासन को हुई 41 हजार रूपये की आय

टीकमगढ़, 14 अप्रैल 2014। कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे के निर्देशानुसार जिले में अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही हैै। इसी क्रम में तहसीलदार मोहनगढ़ द्वारा शासकीय भूमियों को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान जारी है। इसके लिये तहसीलदार द्वारा अतिक्रमण द्वारा बोर्ड गई फसल को कुर्क कर उसकी सार्वजनिक नीलामी करने का अनूठा प्रयोग किया जा रहा है। इसी तारतम्य में 12 अप्रैल को तहसील मोहनगढ़ के ग्राम मझगुंवा की भूमि ख.न. 770/3, एवं 1241 की 2.071 हेक्टेयर भूमि में अतिक्रमणकत्र्ता मुलायम सिंह तनय कुंवरलाल दांगी एवं ओमप्रकाश वीर प्रताप तनय मुलायम दांगी की फसल को नीलाम किया गया है। तहसीलदार श्री संजय दुबे द्वारा बताया गया कि सार्वजनिक नीलामी में अधिकतम बोलीदार कंुवरलाल तनय नन्हे भैया यादव निवासी खैरा द्वारा 41 हजार रू0 में लगाई गई बोली स्वीकृत हुई है। उन्होंने बताया कि इस तरह की और कार्यवाहियां की जाना है। इससे न केवल, अतिक्रमणकारियों के होसले पस्त होने बल्कि शासन को लाखों रूपये की आय भी हो सकेगी। उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पूर्व तहसीलदार श्री संजय दुबे द्वारा ग्राम टीलादांत की फसलें 67 हजार 5 सौ रू. में नीलाम की गई थी। 

मतदान हेतु 17 अप्रैल को शासकीय अवकाष रहेगा

टीकमगढ़, 14 अप्रैल 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वावन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2013 के मद्देनजर 17 अप्रैल 2014 गुरूवार को राज्य शासन ने अवकाश घोषित किया है । यह अवकाश (निगोशिएबल इन्स्ट्रमेंटस एक्ट) 1881 (1881 का क्रमांक 26) की धारा 25 के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य शासन ने लोकसभा आम निर्वाचन 2014 के अंतर्गत 17 अप्रैल 2014 गुरूवार को संपूर्ण मध्यप्रदेश में अवकाश घोषित किया है । 

सवैतनिक अवकाश प्रदान किया जायेगा
लोकसभा निर्वाचन-2014 में मतदान के दिन 17 अप्रैल 2014 गुरूवार को किसी भी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य स्थापना में काम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मतदान करने के लिए सवैतनिक अवकाश प्रदान किया जायेगा। श्रमायुक्त इन्दौर द्वारा बताया गया है कि उक्ताशय के निर्देश �भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135-ख में निहित प्रावधानों के मुताबिक लागू रहेंगे । यहां यह भी उल्लेख है कि यह निर्देश ऐसे निर्वाचकों पर लागू नहीं होंगे जिनकी अनुपस्थिति में नियोजन में कोई खतरा या सारवान हानि हो सकती है । 

आज का तापमान

टीकमगढ़, 14 अप्रैल 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 19.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (14 अप्रैल)

$
0
0
पाराषर ब्राम्हण समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 10 मई को

neemuch map
नीमच 14 अप्रैल। अ.भा.पाराषर ब्राम्हण महासभा, इन्दौर के तत्वावधान में अ.भा.पाराषर ब्राम्हण समाज का आदर्ष सामूहिक विवाह सम्मेलन 10 मई 2014, षनिवार को सांवलियाजी मंदिर परिसर मण्डफिया (राज.) में आयोजित किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए आयोजन समिति के संरक्षक नाथूलाल पाराषर एवं प्रचार प्रसार व्यवस्था समिति के रूद्र पाराषर ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रथम दिवस 9 मई को प्रातः 7.15 बजे गणपति स्थापना, प्रातः 9.15 बजे श्री सांवलियाजी का अभिषेक व निमंत्रण, दोप. 2 बजे अधिवेषन एवं प्रधान कार्यों की बोलियां, सायं 4.15 बजे मंगल कलष, सांवलियाजी की षोभायात्रा व वर वधुओं की सामूहिक बिन्दौली, सायं वरमाला, तोरण एवं आषीर्वाद समारोह, रात्रि 11 बजे भजन संध्या व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। द्वितीय दिवस 10 मई षनिवार को प्रातः 8.15 बजे पाणिग्रहण संस्कार, प्रातः 11.15 बजे आषीर्वाद समारोह, दोप. 2 बजे पाराषर वंष विकास ग्र्रंथ एवं पाराषर चिन्तन मासिक पत्रिका का विमोचन कार्यक्रम सम्पन्न होगा। इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के आचार्य जगतगुरू स्वामीश्री 1008 श्री रामदयालजी महाराज, षाहपुरा एवं मेवाड महामण्डलेष्वर महंत श्री चेतनदासजी महाराज मुंगाना धाम का विषिष्ट सानिध्य प्राप्त होगा। कार्यक्रम संयोजक भवानीषंकर पाराषर, अध्यक्ष महावीरलाल पाराषर, कार्यवाहक अध्यक्ष राजेन्द्रकुमार अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष मुकेष पाराषर, महासभा अध्यक्ष कैलाषचंद्र पाराषर, वरिष्ठ महासचिव सोहनलाल पाराषर, सत्यनारायण पाराषर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष षंकरलाल पाराषर, चुन्नीलाल पाराषर, स्वागताध्यक्ष जगदीषचंद्र पाराषर, कन्हैयालाल पाराषर ने मेवाड-मालवा अंचल के समस्त समाजजनों से अधिकाधिक संख्या में सपरिवार उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया है। 

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (14 अप्रैल)

$
0
0
कलेक्टर ने किया बिजावर, किशनगढ़ एवं बड़ामलहरा में भ्रमण
  • लोकसभा निर्वाचन की व्यवस्थाओं एवं गेहूं खरीदी केन्द्रों का किया निरीक्षण

chhatarpur news
छतरपुर/14 अप्रैल/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने बिजावर, किशनगढ़ एवं बड़ामलहरा क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान लोकसभा निर्वाचन के तहत की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का बिजावर एवं बड़ामलहरा के सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालय में निरीक्षण किया। उन्होंने किशनगढ़ एवं राईपुरा में मतदान केन्द्रों  का निरीक्षण किया। पनागर, देवरा एवं मंुगवारी में गेहूं खरीदी केन्द्रों का भी उन्होंने निरीक्षण किया। कलेक्टर डाॅ. अख्तर अपने भ्रमण के दौरान सबसे पहले गेहूं उपार्जन केंद्र पनागर में पहुंचे, जहां उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को गेहूं उपार्जन के पश्चात् उसकी सुरक्षा भी अच्छे ढंग से करने के निर्देश दिये। इसके बाद कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने बिजावर विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने यहां कर्मचारियों को निर्देशित किया कि मतदान केंद्रवार मतदान दलों को सामग्री वितरण के लिये तैयार किये जा सेट में भारत निर्वाचन आयोग के नये निर्देशों को जरूर रखें। उन्होंने यहां पोस्टल बैलेट एवं ईडीसी जारी होने की स्थिति काी जानकारी ली तो मालूम हुआ कि 333 कर्मचारियों के ईडीसी जारी कर दिये गये हैं, साथ ही 41 कर्मचारियों को डाकमतपत्र जारी कर दिये गये हैं। इसके बाद कलेक्टर डाॅ. अख्तर बिजावर विकासखण्ड के अंतर्गत स्थित गेहूं खरीदी केंद्र देवरा पहुंचे, जहां उन्होंने गेहूं खरीदी रजिस्टर का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान ज्ञात हुआ कि अभी तक 26 किसानों ने समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय किया है। यहां पर कुल 256 क्विंटल गेहूं की खरीदी हो चुकी थी। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने गेहूं खरीदी केन्द्र प्रभारी को गेहूं के परिवहन कराने के निर्देश दिये। उन्होंने किशनगढ़ पहुंचकर शासकीय माध्यमिक शाला में बनाये गये मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां ग्रामीणों से मतदाता पर्ची वितरण की जानकारी ली तो बताया गया कि बीएलओ द्वारा अधिकांश मतदाताओं को पर्ची का वितरण कर दिया गया है। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने यहां एक हैण्डपंप खराब स्थिति में पाया तो उन्होंने हैण्डपम्प ठीक कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। यहां पर उपस्थित सेक्टर अधिकारी एन के मेहरोत्रा ने जानकारी दी कि उन्होंने अपने सेक्टर के समस्त मतदान केंद्रों का भ्रमण कर लिया है। मतदान केंद्रों पर समस्त व्यवस्थायें ठीक पायी गई हैं। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने ग्राम राईपुरा में भी मतदान केंद्र का निरीक्षण किया जहां सभी व्यवस्थायें दुरूस्त पायी गईं। उन्होंने सहायक रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय बड़ामलहरा पहुंचकर उपस्थित तहसीलदार डाॅ. बबीता राठौर को लोकसभा निर्वाचन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने डाकमतपत्र एवं ईडीसी समय पर तैयार कर वितरित कराने एवं मतदान सामग्री वितरण व कर्मचारियों के ठहरने की व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम मुंगवारी स्थित गेहूं उपार्जन केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां गेहूं खरीदी केंद्र प्रभारी को गेहूं खरीदी संबंधी जानकारी प्रतिदिन कम्प्यूटर में अपडेट करने के निर्देश दिये। जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि यहां 2100 क्विंटल गेहूं की खरीदी की जा चुकी है। भ्रमण के दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी बिजावर एवं एसडीएम बी के पाण्डेय उपस्थित रहे। 

माइक्रो आॅब्जर्वर के प्रशिक्षण का लिया जायजा
लोकसभा निर्वाचन के संचालन हेतु नियुक्त किये गये माइक्रो प्रेक्षकों का द्वितीय प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष एवं महाराजा महाविद्यालय, छतरपुर में प्रदान किया गया। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने भ्रमण के पूर्व उक्त प्रशिक्षण में पहुंचकर नियुक्त किये गये माइक्रोआॅब्जर्वर को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने प्रशिक्षण को गंभीरतापूर्वक लेने के लिये माइक्रोआॅब्जर्वर को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में बताई गई जानकारी के आधार पर जिम्मेदारीपूर्वक लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराना सुनिश्चित् करें। 

जांच हेतु अधिकारी नियुक्त

छतरपुर/14 अप्रैल/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने 17 अप्रैल को मतदान उपरांत मतदान सामग्री वापसी पर प्राप्त होने वाले मतपत्र लेखा प्रारूप 17 ग व पीएस 05 की जांच करने के लिये तत्काल प्रभाव से विधानसभावार चार-चार अधिकारियों की नियुक्ति की है, जबकि रिजर्व में 6 अधिकारियों को रखा गया है। उक्त अधिकारी 17 अप्रैल को सायं 5 बजे सामग्री वापसी स्थल महाराजा महाविद्यालय छतरपुर के काॅमर्स ब्लाॅक में उपस्थित रहकर आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप एवं एआरओ के निर्देशानुसार प्रारूप 17 ग व पीएस 05 की जांच करने के लिये जवाबदेह होंगे। इनके कार्य की माॅनिटरिंग सुपरविजन स्टाॅफ में शामिल महाराजा महाविद्यलय के 3 प्राध्यापकों डाॅ. एम सी अवस्थी, ए के चतुर्वेदी एवं डाॅ. बहादुर सिंह परमार द्वारा की जायेगी। नियुक्त किये गये अधिकारियों को 15 अप्रैल को सायं 4 बजे से जिला पंचायत सभागार में प्रथम प्रशिक्षण तथा 17 अप्रैल को महाराजा महाविद्यालय में सायं 5 बजे से द्वितीय प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।  

प्रेरणा अभियान के तहत नसबंदी शिविरों का आयोजन 16 से

छतरपुर/14 अप्रैल/स्वास्थ्य विभाग द्वारा 16 से 30 अप्रैल 2014 के मध्य जिला चिकित्सालय सहित जिले के विभिन्न सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एनएसव्ही एवं एलटीटी आॅपरेशन शिविर आयोजित किये जायेंगे। जिसके तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में 16 अप्रैल को, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ामलहरा में 17 अप्रैल को, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवकुशनगर में 19 अप्रैल को, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरिहार में 21 अप्रैल को, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईशानगर में 23 अप्रैल को, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजावर में 24 अप्रैल को, जिला चिकित्सालय छतरपुर में 26 अप्रैल को, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजपुर में 28 अप्रैल को तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर में 30 अप्रैल को एनएसव्ही व एलटीटी आॅपरेशन के लिये शिविर आयोजित किये जायेंगे। शिविर का समय प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक रहेगा। 

खाद्यान्न का पुनरावंटन आदेश जारी 

छतरपुर/14 अप्रैल/खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय, भोपाल द्वारा जिले को 7 सदस्यों तक के अंत्योदय राशन कार्डधारियों को 30 किलो गेहूं एवं 5 किलो चावल प्रदान किये जाने हेतु कुल 11 हजार 150 क्विंटल गेहूं एवं 1 हजार 860 क्विंटल चावल प्रदान किया गया है। इसी प्रकार 8 एवं अधिक सदस्यों वाले अंत्योदय परिवार, बीपीएल राशनकार्डधारी परिवार तथा प्राथमिकता परिवारों के अंतर्गत चिन्हित अन्य श्रेणियों के परिवारों को प्रति सदस्य 4 किलो गेहूं एवं 1 किलो चावल प्रदान करने के लिये 25 हजार 560.4 क्विंटल गेहूं व 6 हजार 390.1 क्विंटल चावल प्रदान किया गया है। जिले को 1 हजार 768.48 क्विंटल शक्कर व इतनी ही मात्रा में नमक तथा लगभग 884.24 लीटर कैरोसीन का आवंटन प्राप्त हुआ है। मार्च 2014 माह के शेष हितग्राहियों को प्रदाय हेतु गेहूं, चावल का संशोधित आवंटन भी मिला है। अतः माह मार्च 2014 के शेष परिवारों को प्रदाय हेतु गेहूं, चावल, नमक एवं कैरोसीन का आवंटन अप्रैल 2014 माह की भांति जारी किया गया है। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा समस्त लीड समितियों के प्रबंधकों को राशन सामग्री पीडीएस दुकान में पहुंचाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने पीडीएस दुकानदारों से अप्रैल एवं मार्च माह के आवंटन के अंतर को लीड समितियों से प्राप्त कर शेष पात्रता पर्चीधारी हितग्राहियों को उनकी पात्रतानुसार अप्रैल माह के आवंटन के साथ ही मार्च का आवंटन नियत दर पर प्रदाय करने हेतु निर्देशित किया है।  

पात्रता परिवारों को खाद्यान्न वितरण के संबंध में निर्देश

छतरपुर/14 अप्रैल/जिला आपूर्ति अधिकारी बी के सिंह ने जानकारी दी है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत चिन्हित किये गये पात्र परिवार पात्रता पर्ची के आधार पर राशन सामग्री नियत दर पर संबंधित उचित मूल्य दुकान से प्राप्त कर सकते हैं। यदि उपभोक्ता को राशन सामग्री प्राप्त करने में कोई समस्या आती है तो वह कलेक्ट्रेट स्थित खाद्य शाखा के दूरभाष क्रमांक 07682-245240 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने कहा है कि यदि कोई बीपीएल राशनकार्डधारी राशन दुकान पर राशन के लिये उपस्थित होता है एवं किन्हीं कारणोंवश समग्र पोर्टल में सत्यापन के अभाव के कारण उसकी पात्रता पर्ची जारी नहीं हुयी है तो उसे पूर्वानुसार 20 किलो खाद्यान्न जिले में गेहूं, चावल के अनुपात अनुसार दिया जाये। किसी परिवार द्वारा 4 से अधिक सदस्य होने का दावा किया जाता है तो उससे घोषणा पत्र भरवाया जाकर 5 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति सदस्य के मान से उपलब्ध कराया जायेगा। विक्रेताओं को अप्रैल माह में खाद्यान्न वितरण पूर्वानुसार नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में निर्धारित समय सीमा में किया जाना सुनिश्चित् करना होगा साथ ही यह भी ध्यान रखना होगा कि जिन पात्र परिवारों को किसी कारणवश मार्च माह में खाद्यान्न वितरण नहीं हो पाया है, उन्हें अप्रैल माह में मार्च माह की पात्रता का खाद्यान्न भी उपलब्ध कराया जाये।  

4 अपराधियों के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही

छतरपुर/14 अप्रैल/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर कार्यवाही करते हुये 4 आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3 के तहत कार्यवाही कर जेल में रखने के आदेश जारी किये हैं। इनमें ग्राम पिपराही थाना चंदला निवासी 35 वर्षीय राजकुमार उर्फ रज्जू तनय जीवन अहिरवार, ग्राम ज्वाना थाना सटई निवासी 45 वर्षीय हन्नू लाल विश्वकर्मा तनय नाथूराम विश्वकर्मा एवं 22 वर्षीय ओम प्रकाश तनय हन्नू लाल विश्वकर्मा तथा बड़ी कुंजरेहटी थाना सिटी कोतवाली निवासी 26 वर्षीय वहीद उर्फ जगीरा जनय हनीफ उर्फ खलीफा मुसलमान शामिल हैं। 

छतरपुर विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचन सामग्री अब उत्कृष्ट विद्यालय से वितरित होगी 

छतरपुर/14 अप्रैल/अनुविभागीय अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 51 छतरपुर डी पी द्विवेदी ने जानकारी दी है कि पूर्व में छतरपुर विधानसभा क्षेत्र की सामग्री वितरण का कार्य महाराजा महाविद्यालय से किया जाना था, किंतु अपरिहार्य कारणों से अब मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री का वितरण शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0 विद्यालय क्रमांक 1 छतरपुर से किया जायेगा। अतः मतदान दल 15 अप्रैल को दोपहर 12 बजे उत्कृष्ट उ0मा0 विद्यालय में सामग्री प्राप्त करने के लिये उपस्थित होना सुनिश्चित् करें।   

धूम्रपान न करने की अपील

छतरपुर/14 अप्रैल/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. के के चतुर्वेदी ने आमजन से धूम्रपान न करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि धूम्रपान करने से कैंसर, टीबी, गले व फेफड़ों के रोग, ह्दयाघात सहित अन्य रोग हो सकते हैं। इससे औसत आयु घटने के साथ ही श्रमशक्ति घटती है, जिससे समाज का विकास अवरूद्ध होता है। अतः धूम्रपान का त्याग करना देश व समाज के साथ स्वयं के जीवन के लिये भी हितकारी है।

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (14 अप्रैल)

$
0
0
रेत के अवैध परिवहन पर लगातार कार्यवाही जारी

panna news
पन्ना 14 अप्रैल 14/अजयगढ तहसील में रेत के अवैध परिवहन तथा भण्डारण पर जिला प्रशासन द्वारा गत तीन दिनों से लगातार कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर आर.के. मिश्रा के निर्देश के अनुसार रेत के अवैध परिवहन करने वाले वाहनों की धरपकड करने के साथ अवैध भण्डारित रेत जप्त की जा रही है। राजस्व, पुलिस तथा खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा लगभग 300 घन मीटर रेत जप्त करके जनपद पंचायत अजयगढ में भण्डारित की गई है। इस संबंध मंे जिला खनिज अधिकारी के.पी. दिनकर ने बताया कि ग्राम उदयपुर में रेत के परिवहन के लिए बनाए गए दो मार्गो को जेबीसी मशीन से नष्ट किया गया। ग्राम बीरा में भी रेत के अवैध परिवहन के लिए बनाए गए कच्चे मार्गो को ध्वस्त करके उसमें जेबीसी मशीन से खाई खोद दी गई है जिससे मार्ग का उपयोग न किया जा सके। ग्राम मझगायं तथा फरस्वाहा में भी अवैध रूप से चलाई जा रही सभी रेत खदानों को नष्ट किया गया। एसडीएम अजयगढ विनोद भार्गव, तहसीलदार अजयगढ डी.एस. पेण्ड्रो तथा एसडीओपी अजयगढ द्वारा पुलिस बल के साथ रेत का अवैध परिवहन करने वालों पर कार्यवाही की गई। अवैध रूप से भण्डारित रेत की लगातार जप्ती की जा रही है। मोहाना, बीरा, मझगांय, फरस्वाहा तथा उदयपुर गांव से अवैध रूप से भण्डारित रेत जप्त की गई है। उन्होंने बताया कि रेत का अवैध कारोबार करने वालों पर कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। 

सीमावर्ती शराब दुकानें रहेंगी बन्द

पन्ना 14 अप्रैल 14/लोक सभा निर्वाचन के लिए पन्ना जिले के तीनों विधान सभा क्षेत्रों में 17 अपै्रल को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतदान दिवस के 48 घण्टे पूर्व जिले की सभी देशी तथा विदेशी शराब की दुकानों से बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। इसके साथ-साथ जिले की सीमा से जुडी हुई सतना जिले की सीमा तथा उत्तर प्रदेश राज्य के बांदा जिले की सीमावर्ती शराब की दुकानों में भी इस अवधि में बिक्री प्रतिबंधित रहेगी। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कलेक्टर सतना तथा कलेक्टर बांदा से निर्वाचन आयोग के निर्देशों अनुरूप पन्ना जिले की सीमा पर स्थित शराब दुकानों में मतदान दिवस में शराब बिक्री प्रतिबंधित करने के संबंध में उचित कार्यवाही का अनुरोध किया है। 

मतदान की निगरानी के लिए अधिकारी तैनात

पन्ना 14 अप्रैल 14/लोक सभा निर्वाचन के लिए पन्ना जिले की तीनों विधान सभा क्षेत्रों में 17 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। मतदान की निगरानी के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने चार अधिकारी तैनात किए हैं। कलेक्टर ने शाहनगर तहसील में डिप्टी कलेक्टर आर.एस. बाफना तथा सिमरिया तहसील में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पवई अवधेश सिंह को तैनात किया गया है। दूरस्थ क्षेत्र कल्दा एवं श्यामगिरी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गुनौर ओ.पी. आस्थाना तथा रैपुरा तहसील के हरदुआपटेल में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शाहनगर सिद्धगोपाल वर्मा को तैनात किया गया है। कलेक्टर इन्हें मतदान के संबंध में सभी आवश्यक प्रबंध करने, सूचनाओं के आदान-प्रदान तथा समन्वय के निर्देश दिए हैं। 

मतदान को सुविधाजनक बनाएगा कम्यूनिकेशन प्लान-श्री मिश्रा
  • कम्यूनिकेशन प्लान की हर तकनीकी जानकारी सावधानी से दर्ज करें

पन्ना 14 अप्रैल 14/जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में गत दिवस सभी मास्टर ट्रेनर तथा सेक्टर आफीसरों को कम्यूनिकेशन प्लान प्रशिक्षण दिया गया। इसके माध्यम से मतदान दिवस में मतदान से जुडी सभी सूचनाएं एसएमएस के माध्यम से जिला कन्ट्रोल रूम, जिला निर्वाचन अधिकारी तथा निर्वाचन आयोग की वेबसाईट पर तत्काल उपलब्ध होंगी। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने कहा कि कम्यूनिकेशन प्लान की हर तकनीकी की जानकारी सावधानी से दर्ज करें। कम्यूनिकेशन प्लान से मतदान से जुडी हर घटना की तत्काल जानकारी जिला स्तर पर उपलब्ध होगी। कम्यूनिकेशन प्लान मतदान को अधिक सुविधापूर्ण बनाएगा। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर आफीसर के उपलब्ध तथा चालू मोबाईल नम्बर  कम्यूनिकेशन प्लान में दर्ज कराए गए हैं। इसी के माध्यम से जानकारियों को आदान प्रदान होगा। सभी पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों से तृतीय प्रशिक्षण के दौरान उनके मोबाईल नम्बर प्राप्त कर प्लान में दर्ज कराएं। इसमें मतदान केन्द्र के बीएलओ का भी नम्बर रहेगा। पीठासीन अधिकारी अथवा कोई भी मतदान अधिकारी या बीएलओ अपने प्लान में दर्ज मोबाईल के माध्यम से एसएमएस करके जानकारी देगा। उसे केवल कुछ अक्षर तथा अंक लिखने हैं। इन्ही के माध्यम से पूरी सूचना चली जाएगी। बैठक में प्रशिक्षण प्रभारी श्रीमती भावना बालिम्बे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों के लिए कम्यूनिकेशन प्लान तथा उससे जुडे स्थानीय कर्मचारी के नम्बर प्लान में दर्ज कर दिए गए हैं। सेक्टर आफीसर के भी मोबाईल नम्बर दर्ज हैं। मतदान दल मतदान केन्द्र में पहुंचने, माकपोल, प्रति प्रत्येक दो घण्टे में मतदान की जानकारी सहित मतदान से जुडी हर प्रमुख जानकारी केवल कुछ नम्बर एसएमएस करके प्रदान कर दी जाएगी। इसके लिए पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों को दूसरे चरण के चुनाव प्रशिक्षण में पूरी जानकारी दें। सेक्टर आफीसर भी एसएमएस करने में दक्षता प्राप्त कर लें।कम्यूनिकेशन प्लान का प्रशिक्षण देते हुए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी प्रदीप अहिरवार तथा नोडल अधिकारी डीपीएम डीपीआईपी आनन्द त्रिपाठी ने बताया कि एनआईसी द्वारा तैयार किए गए कम्प्यूटर प्रोग्राम में मोबाईल नम्बर, प्रत्येक मतदान केन्द्र की स्थिति एवं पूरा विवरण दर्ज कर दिया गया है। एसएमएस करने के लिए हमवजंह का उपयोग किया जाएगा। इसके माध्यम से केवल हमवजंह लिखकर थोडा सा स्थान छोडकर अपना कोड तथा मतदान केन्द्र लिखें। विभिन्न जानकारियों के लिए एक से लेकर 9 तक अंक हैं। इन्हें क्रमवार एसएमएस करें। महिला, पुरूष मतदान की स्थिति, मतदान समाप्ति की सूचना, मतदान केन्द्र में कानून और व्यवस्था की स्थिति तथा मतदान मशीन में कठिनाई की भी सूचना एसएमएस से जाएगी। यदि गलत सूचना एसएमएस हो गई है तो सही सूचना एसएमएस करने पर पुरानी सूचना अपने आप हट जाएगी। सेक्टर आफीसर अपने सभी मतदान केन्द्रों की जानकारी केवल एक एसएमएस से भेज सकते हैं। उन्होंने एसएमएस बनाने के तरीके से लेकर पूरी जानकारी का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया। श्री अहिरवार ने बताया कि मतदान केन्द्र से भेजी गई जानकारी जिला कन्ट्रोल रूम तथा निर्वाचन आयोग को तत्काल प्राप्त होगी। प्राप्त सूचना का विश्लेषण करके कन्ट्रोल रूम आवश्यक व्यवस्था के लिए तत्काल प्राधिकृत अधिकारी से निर्देश जारी कराएगा। अब केवल एक छोटे से मोबाईल के माध्यम से चुनाव की पूरी सूचना मिल जाएगी।  

हर मतदान केन्द्र में आज निकलेगी रैली तथा लगेगी चैपाल, मतदाता जागरूकता रैली तथा चैपाल आज

panna news
पन्ना 14 अप्रैल 14/लोक सभा निर्वाचन में प्रत्येक मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिलेभर में लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के श्री अक्षय राउत ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक मतदान केन्द्र में 15 अप्रैल को जागरूकता रैली निकालने तथा शाम के समय चैपाल आयोजित करके मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने निर्देश दिए। इस संबंध में कलेक्टर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने बताया कि 15 अप्रैल को जिले के सभी 730 मतदान केन्द्रों में मतदाता जागरूकता रैली निकाली जाएगी। उन्होंने सभी बीएलओ को अनिवार्य रूप से रैली निकालने तथा चैपाल आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि आंगनवाडी कार्यकर्ता, शिक्षक, ग्राम पंचायत सचिव, पटवारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, रोजगार सहायक तथा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी इन रैलियों मंे अनिवार्य रूप से शामिल रहें। सभी तहसीलदार तथा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रत्येक मतदान केन्द्र में रैली तथा चैपाल का आयोजन सुनिश्चित करें। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट भी अपने-अपने सेक्टर में जाकर इन रैलियों में अनिवार्य रूप से शामिल रहे तथा प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।                                       

मतदान दलों का रेण्डमाईजेशन आज

पन्ना 14 अप्रैल 14/लोक सभा निर्वाचन के लिए जिले के 730 मतदान केन्द्रों में तैनात किए जा रहे मतदान दलों का रेण्डमाईजेशन 15 अप्रैल को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र में किया जाएगा। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान किए गए साफ्टवेयर के माध्यम से मतदान दलों की मतदान केन्द्रों में तैनाती रेण्डम विधि से की जाएगी। आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री गिरीराज सिंह तथा श्रीमती पी. भारती की उपस्थिति में रेण्डमाईजेशन की कार्यवाही की जाएगी। मतदान दलों के रेण्डामाईजेशन के बाद माईक्रों प्रेक्षकों का रेण्डमाईजेशन किया जाएगा। 

अतिरिक्त ईव्हीएम का रेण्डमाईजेशन आज

पन्ना 14 अप्रैल 14/लोक सभा निर्वाचन के लिए खजुराहो संसदीय क्षेत्र में 17 उम्मीदवार होने के कारण इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में अतिरिक्त वोटिंग मशीन जोडी जाएगी। एक कन्ट्रोल यूनिट के साथ दो वोटिंग यूनिट रहेंगी। अतिरिक्त ईव्हीएम का रेण्डमाईजेशन 15 अप्रैल को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र में निर्वाचन प्रेक्षकों की उपस्थिति में किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने सभी उम्मीदवारों तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से रेण्डमाईजेशन के समय उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। 

आज थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर 

पन्ना 14 अप्रैल 14/लोक सभा निर्वाचन के लिए जिले की तीनों विधान क्षेत्रों पन्ना, पवई और गुनौर के लिए मतदान 17 अप्रैल को कराया जाएगा। मतदान से पूर्व 15 अप्रैल को शाम 5 बजे चुनाव प्रचार पूरी तरह से बन्द हो जाएगा। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि 15 अप्रैल को शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार पूरी तरह से बन्द हो जाएगा। सभी उम्मीदवार इस अवधि के बाद चुनाव प्रचार न करें। चुनाव प्रचार के लिए वाहन तथा उपकरणों के लिए दी गई सभी अनुमतियां भी 15 अप्रैल को शाम 5 बजे निरस्त हो जाएंगी। इस अवधि के बाद प्रत्येक उम्मीदवार अनुमति प्राप्त करके मतदान दिवस में अधिकतम 10 वाहनों का उपयोग कर सकेंगे। इससे अधिक वाहनों का उपयोग करते पाए जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इस समय सीमा के समाप्त होने के बाद किसी तरह का चुनाव प्रचार करते पाए जाने पर भी कार्यवाही की जाएगी। 

मतदान दलों के आवास तथा भोजन के पुख्ता इंतजाम
  • मतदान दलों को आवास तथा उपचार की मिलेगी पूरी सुविधा-श्री मिश्रा

पन्ना 14 अप्रैल 14/लोक सभा चुनाव के लिए 17 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक जिलेभर के 730 मतदान केन्द्रों में मतदान कराया जाएगा। सभी मतदान दलों को 15 अप्रैल को मतदान सामग्री तथा 16 अप्रैल को वोटिंग मशीन प्रदान कर निर्धारित वाहनों से मतदान केन्द्र के लिए रवाना किया जाएगा। इन दलों को 15 अप्रैल को चुनाव कार्य का तीसरा प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। सभी मतदान दलों के सदस्य 15 अप्रैल को प्रातः 8 बजे जिला मुख्यालय पहुंच जाएंगे। इन दलों के आवास, भोजन तथा उपचार के लिए पूरे प्रबंध किए गए हैं। मतदान दलों को जिले में चिन्हित 20 शिक्षण संस्थाओं तथा अन्य भवनों में ठहरने की व्यवस्था की गई है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने बताया कि मतदान दलों को आवास, भोजन तथा उपचार की पूरी सुविधा दी जाएगी। दल के सभी सदस्यों को ठहरने के स्थान पर ही चुनाव कार्य का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मतदान कर्मियों के आवास की व्यवस्था के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में 6 सदस्यीय दल तैनात किया गया है। इसके द्वारा 20 भवनों का चयन किया गया है। इनमें प्रकाश, पानी तथा साफ-सफाई की व्यवस्था कराई जा रही है। कर्मचारियों को आपातकालीन उपचार सुविधा देने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी द्वारा उपचार दल तैनात किया गया है। कलेक्टर ने कहा कि मतदान दल के सदस्य मतदान जैसा महत्वपूर्ण कार्य सम्पन्न कराने जा रहे हैं। उनकी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें। जिससे मतदान दल के सदस्य बेहतर दृष्टि के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन कर सकें।कलेक्टर ने बताया कि पवई विधान सभा क्षेत्र के दल क्रमांक एक से 24 तक पालीटेक्निक छात्रावास, दल क्रमांक 25 से 54 तक चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल, 55 से 133 तक केन्द्रीय विद्यालय, 134 से 158 तक महाराजा नरेन्द्र सिंह महाविद्यालय, 159 से 183 तक प्रज्ञा ज्ञान मंदिर मे ठहराए जाएंगे। दल क्रमांक 184 से 246 को डाईट पन्ना, 247 से 276 तक आर.पी.उ.मावि. क्रमांक-2 में आवास की व्यवस्था की गई है। गुनौर विधान सभा क्षेत्र के दल क्रमांक एक से 29 तक छत्रसाल महाविद्यालय कलाभवन, 30 से 79 तक लिस्यु आनन्द विद्यालय, 80 से 109 तक आर.पी.उमावि.क्रमांक-2, 110 से 214 तक मनहर कन्या विद्यालय में आवास की व्यवस्था की गई है। विधान सभा क्षेत्र पन्ना के मतदान दल क्रमांक एक से 24 को हिरण बाग विद्यालय, 25 से 48 तक डिवाईन पब्लिक स्कूल, 49 से 72 तक सेन्टजोसेफ स्कूल, 73 से 107 तक गुरूकुल विद्यालय, 108 से 132 तक डायमण्ड पब्लिक स्कूल, 133 से 171 तक दुर्गाराज लक्ष्मी विद्यालय तथा 172 से 195 तक सरस्वती शिशु मंदिर अजयगढ चैराहा एवं रायल पब्लिक स्कूल में 196 से 213 तक एवं अरविन्दों स्कूल में 214 से 228 तक मतदान दलों को आवास की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को इन भवनों में साफ-सफाई तथा पेयजल की उचित व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मतदान दल के सदस्यों से नियत किए गए स्थानों में ही ठहरने के निर्देश दिए हैं। 

राहुल बोले, गुजरात मॉडल है 'टॉफी मॉडल'

$
0
0

rahul gandhi
लोकसभा चुनाव प्रचार के सिलसिले में सोमवार को महाराष्ट्र के लातूर पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि गुजरात मॉडल 'टॉफी मॉडल'है, क्योंकि वहां उद्योगपतियों के हाथों कौड़ियों के मोल कीमती जमीन बेच दी गई। चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, "गुजरात में गौतम अडानी को सिर्फ एक रुपये में जमीन दे दी गई। उतनी कीमत में तो आप एक टॉफी खरीदते हैं। इसलिए यह टॉफी मॉडल है।"


उन्होंने कहा कि गुजरात में सिर्फ एक उद्योगपति को उन किसानों और मजदूरों की कीमत पर फायदा पहुंचाया गया जो भूखों मर रहे हैं। चुनाव के बाद कांग्रेस फिर से सत्ता में आएगी, यह विश्वास जताते हुए राहुल ने कहा, "गुजरात में हर दो बच्चों में से एक भूख से मर रहा है, यही गुजरात मॉडल है जिसका भाजपा जोर-शोर से प्रचार कर रही है।"राहुल ने मोदी के साथ-साथ भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इससे पहले भाजपा में अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी के बीच दोस्ती थी, लेकिन "अब भाजपा में एक नया नेता मोदी आया है। अब भाजपा में एक नई दोस्ती पनपी है और वह मोदी और अडानी के बीच है।"



राहुल ने मोदी पर गुजरात में 45,000 एकड़ जमीन एक रुपये प्रति मीटर की दर पर सिर्फ तीन करोड़ रुपये में दे देने का आरोप लगाया। राहुल ने जमीन के आकार की तुलना महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर से की। राहुल ने मोदी पर आक्रमण जारी रखते हुए कहा, "गुजरात में स्वास्थ्य और शिक्षा पर खर्च की गई राशि से कहीं ज्यादा राशि, 10,000 करोड़ रुपये, नैनो कार बनाने के लिए कर्ज के रूप में दे दिए गए।"राहुल ने भाजपा पर कांग्रेस के घोषणा-पत्र की नकल करने के आरोप को भी दोहराया। राहुल ने कहा, "उन्होंने हमारे घोषणा-पत्र में से सिर्फ कांग्रेस का चुनाव चिह्न हाथ का पंजा मिटाकर अपना चुनाव चिह्न कमल बना दिया।"

दुष्कर्म दोष साबित होने पर ही दुष्कर्मी को सजा : सुप्रीम कोर्ट

$
0
0

supreme court of india
सर्वोच्च न्यायालय ने एक मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि दुष्कर्म एक निंदनीय कृत्य है और यह अपराध करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सख्त सजा दी जानी चाहिए, लेकिन उसे सजा तभी दी जानी चाहिए, जब आरोपी का दोष साबित हो जाए और उसके दोषी होने में कोई संदेह न हो। ऐसा कहने के साथ ही न्यायमूर्ति के.एस. राधाकृष्णन और न्यायमूर्ति विक्रमजीत सेन की पीठ ने हाल के एक आदेश में केरल उच्च न्यायालय के उस फैसले को खारिज कर दिया, जिसमें आरोपी को दोषी करार दिया गया था और चार साल के जेल की सजा दी गई थी।

पहले से विवाहित विनोद के दो बच्चे भी थे। इसके बाद भी उसकी कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ घनिष्ठ दोस्ती हो गई। छात्रा 19 अप्रैल 2000 को सुबह की पाली में परीक्षा देने के बाद विनोद के साथ भाग गई। एक दिन लड़की के चाचा अब्दुल राशिद ने दोनों को बाजार में पहचान लिया। विनोद का कहना है कि उसने लड़की को अपने विवाहित और बाल-बच्चेदार होने की बात बता दी थी, जबकि लड़की का कहना है कि उसे यह पता नहीं था, वरना वह लड़के से संबंध नहीं बनाती।

सर्वोच्च न्यायालय ने केरल उच्च न्यायालय द्वारा लड़की को भुक्तभोगी करार दिए जाने को खारिज कर दिया। क्योंकि यह रिश्ता एक फोन कॉल के साथ सहजता से बढ़ता गया था। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि संयोग से दोनों में प्यार हो गया और इसके बाद दोनों अपने संबंध की निर्थकता को समझ नहीं पाए। पीठ ने कहा, "दुष्कर्म निश्चित रूप से एक निंदनीय कृत्य है और यह अपराध करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को जल्द-से-जल्द और सख्त सजा दी जानी चाहिए, लेकिन यह तभी संभव है, जब आरोपी का दोष साबित हो चुका हो और उसके दोषी होने में कोई संदेह न हो।"सर्वोच्च न्यायालय के निष्कर्ष के मुताबिक लड़की को पता था कि विनोद पहले से शादीशुदा है।

सर्वोच्च न्यायालय ने हालांकि विनोद को भी निर्दोष नहीं कहा, क्योंकि उसने एक वैवाहिक संकल्प और पिता के रूप में अपनी जिम्मेवारी का उल्लंघन किया है। भले ही वह कानून में सजा का हकदार नहीं हो, लेकिन उसे महसूस करना चाहिए कि यदि वह कैद में रहा, तो उसे दूसरी तरह से अपने किए कि सजा मिली है।

कांग्रेस के काम से अनजान नहीं देश की जनता : सोनिया

$
0
0

sonia gandhiकांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उनकी (मोदी) पार्टी को लगता है कि जनता को देश में हरित क्रांति लाने और स्वास्थ्य तथा अवसंरचना के विकास कि दिशा में किए गए कांग्रेस के काम के बारे में कुछ पता ही नहीं है। सोनिया ने जयपुर ग्रामीण संसदीय क्षेत्र के पावटा में सोनिया ने चुनावी जनसभा में कहा, "मोदी का दावा है कि एक बार सत्ता मिल गई तो वह देश को स्वर्ग बना देंगे। मुझे नहीं पता उनके हाथ कौन सी जादू की छड़ी लग गई है।"

जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सी.पी. जोशी का मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी और ओलम्पिक में रजत पदक विजेता निशानेबाज राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से है। सोनिया ने मोदी द्वारा गुजरात का विकास करने के दावों पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, "एक राज्य का शासन चलाने और देश भर की सत्ता संभालने में बहुत फर्क है। भाजपा का कहना है कि कांग्रेस ने आजादी के बाद से कुछ किया ही नहीं। हो सकता है वे देश की जनता को अज्ञानी ही समझ रहे हों, और उन्हें लगता हो कि देश की जनता को सच्चाई की समझ ही नहीं है।"

सोनिया ने कांग्रेस के पुराने दिनों की याद दिलाते हुए कहा कि देश में हरित क्रांति लाने और देश को खाद्य उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने में कांग्रेस की पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी का ही प्रयास ही रहा है। पावटा के चुनावी जनसभा में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने भी जनता को संबोधित किया। राजस्थान की 25 सीटों पर दो चरणों में 17 और 24 अप्रैल को मतदान होंगे।

प्रधानमंत्री के मुंह पर लगा है ताला : नरेंद्र मोदी

$
0
0
narendra modi
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी सोमवार को कांग्रेस और सपा पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मुंह पर ताला लगा है। चुनावी रैली में मोदी ने कहा, "बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने हमें वाणी स्वंतत्रता का अधिकार दिया है, लेकिन मैं शहजादे व मैडम सोनिया से पूछना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बोलने का अधिकार किसने छीन लिया है? पूरा देश जानना चाहता है कि प्रधानमत्री के मुंह पर कहां का ताला लगा है।"

उन्होंने कहा कि कांग्रेसी सुबह शाम बाबा साहब को अपमानित करते रहते हंै। इस देश में एक ही परिवार के तीन-तीन लोगों को भारतरत्न मिला है। कांग्रेस ने बाबा साहब को कभी भारतरत्न नहीं दिया। भाजपा की सरकार बनी, तब उन्हें भारतरत्न दिया गया। मोदी ने कहा कि आज बाबा साहेब की जयंती के दिन दलितों, पीड़ितांे, शोषितों व गरीबों की दिवाली का दिवस है। मोदी सोमवार को लखीमपुर खीरी के धौरहरा व खीरी संसदीय सीट के चुनाव प्रचार के लिए जीआईसी ग्राउंड में सभा को संबोधित कर रहे थे।

मोदी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मुलायम सिंह दो दिन पहले लखीमपुर आए थे, तो उनके हेलीकॉप्टर के पास साड़ पहुंच गया था। उन्होंने कहा कि नेताजी से इंसान तो छोड़ो, यहां का साड़ भी नाराज है। इतनी बड़ी सरकार और इतने ताकतवर नेता एक सांड को नहीं सभाल पाए तो गुजरात के बब्बर शेर को कैसे सभाल पाएंगे। उन्होंने कहा कि यहां 75 प्रतिशत घर ऐसे हैं जिसमंे शौचालय नहीं है और यहां के 70-75 प्रतिशत लोगों को शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है। वहीं मैडम सोनिया बिस्लेरी का पानी पी रही हंै। 

मोदी ने कहा कि देश् में 20,000 मेगावाट की बिजली बनाने वाले कारखाने पर ताला पड़ा हुआ है, 21वीं सदी में भी अपना देश अंधेरे में जी रहा है। उन्होंने कहा कि इन लोगों का नारा है मर जवान मर किसान। जितने जवान मरे हैं उससे ज्यादा किसानों ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने कहा कि सपा व बसपा का जुर्म कम नहीं है। इन लोगांे कि सरकारों में दलितों का उत्पीड़न चरम पर रहता है। आजादी के बाद भी 70 प्रतिशत दलित महिलायें अशिक्षित हैं। आज देश को इन लोगों से मुक्ति चाहिए। "यदि आप लोग देश को संकट से बाहर निकालना चहते हैं तो उत्तर प्रदेश के पूरे 80 कमलों को दिल्ली भेजिए और 17 व 30 अप्रैल को कमल वाला बटन दबाकर अपने जिले के दोनों प्रत्याशियांे अजय मिश्रा व रेखा वर्मा को जिताकर दिल्ली भेजिए।"

जिसे इतिहास का ज्ञान नहीं वह देश क्या चलाएगा : मायावती

$
0
0

mayawati
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी को बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। उनको इतिहास का भी ज्ञान नहीं है। ऐसे आदमी को अगर देश का प्रधानमंत्री बना दिया गया तो देश कहां जाएगा यह सोचने की बात है। नरेद्र मोदी के बयान के बाद राजधानी में आनन फानन में संवाददाता सम्मेलन बुलाकार मायावती ने मोदी पर जमकर हमला बोला। मायावती ने कहा कि नरेंद्र मोदी के शब्दों की कोई अहमियत नहीं है। वह कहते कुछ और हैं और करते कुछ और हैं।

उन्होंने कहा कि बसपा ने ही दलितों का ध्यान रखा और उनको हक दिलाने के लिए संघर्ष किया। किसी भी पार्टी ने दलितों के उत्थान के लिए कोई काम नहीं किया। उनको सिर्फ वोट बैंक समझा। बसपा ने मंडल कमीशन लागू करने में मुख्य भूमिका अदा की। मायावती ने कहा कि हमने सर्व समाज के हित में काम किया और समाज को जोड़ने में मुख्य भूमिका निभाई।

लोकसभा चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ कांग्रेस की हालत बेहद खराब है। देश के लोग इन दोनों पार्टियों से ऊब चुके हैं। ऐसे में बसपा एक बेहतर विकल्प हो सकती है। उत्तर प्रदेश सरकार के बारे में मायावती ने कहा कि दंगों के बाद प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार की हालत बेहद खराब है। इस पार्टी के सत्ता में रहते हुए उप्र में कोई भी सुरक्षित नहीं है। पार्टी खुद ही दंगा कराने में आगे है। प्रदेश की कानून व्यवस्था का मजाक बन गया है। यहां अपराधी बेखौफ हैं और आम आदमी परेशान घूम रहा है।
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images