Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

विशेष : नव निर्माण के लिए हुआ ध्वंस "हॉल ऑफ नेशंस"

$
0
0
दिल्ली की वह मशहूर इमारत जो, राजधानी के प्रगति मैदान को पहचान थी, ढहा दी गयी है. इस हॉल ऑफ नेशंस नामक ऐतिहासिक हॉल में अमिताभ बच्चन और शशि कपूर स्टारर फिल्म त्रिशूल की भी शूटिंग हुई थी। हाल ही में दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित जिन दो मशहूर इमारतों को ढहाया गया उनमें हॉल ऑफ नेशंस भी एक थी। कभी इसे 20वीं सदी के सबसे मशहूर वास्तुकला ढांचों की एक प्रदर्शनी के लिए चुना गया था। इसे ढहाने का काम काम वाणिज्य मंत्रालय के तहत आने वाले इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन के आदेश के बाद हुआ। रात के अंधेरे में चुपचाप हॉल ऑफ नेशंस को ढहाने के पीछे अधिकारियों ने यह ‘अकाट्य’ तर्क दिया कि इसकी जगह पर एक अत्याधुनिक सम्मेलन स्थल बनाया जाएगा। लेकिन इसको लेकर कई सवाल हो रहे हैं। हॉल ऑफ नेशंस का डिजाइन आर्किटेक्ट रवि रेवाल ने तैयार किया था। प्रगति मैदान में बने इस ‘हॉल ऑफ नेशंस’ का उद्घाटन स्वतंत्रता दिवस के सिल्वर जुबली वर्ष में 3 नवंबर, 1972 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने किया था। देश-विदेश के बड़े-बड़े वास्तुकारों ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर हॉल ऑफ नेशंस को बचाने की अपील भी की थी। बाजजूद इसके दिल्ली की एक प्रतीक-पहचान बन चुके इस खूबसूरत हॉल ऑफ नेशंस को ढहाने की कार्रवाई इसके बावजूद हुई कि इससे जुड़े एक अदालती मामले पर सुनवाई बाकी थी। लेकिन अधिकारियों को इससे क्या फर्क पड़ता है। उन्हें तो शायद यह दिख रहा हो कि नयी इमारत के निर्माण में कुछ उनका भी उद्धार हो जाएगा।


आप अपने शहर में भी गौर करेंगे तो पाएंगे कि सड़कों के बीच डिवाइडर बार बार तोड़े और बनाये जाते हैं। नये नये रूपों में। आखिर क्यों? ताकि ठेकेदारों और अधिकारियों को उनका हिस्सा मिलता रहे। कभी इसकी सोशल एडिटिंग नहीं होती कि आखिरकार एक बार बना हुआ डिवाइडर कम से कम कितने साल चलना चाहिए था। और कम चला तो इसकी जिम्मेवारी किसकी है। इसी तरह सड़कें, पुल और सरकारी इमारत बिना किसी निश्चित ड्यूरैबिलिटी प्लान के बनाये जाते हैं। ताकि फिर बनाने का मौका मिले। फिर कुछ कमाने का मौका मिले। इस भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए एक नहीं सैकड़ों मोदी चाहिए। बहरहाल बात हॉल ऑफ नेशंस की हो रही थी। कुछ लोगों का मानना है कि ये इमारत इसलिए ढहा दी गयी, क्योंकि इस इमारत की वास्तुकला शैली एक बहुलतावादी और समावेशी भारत वाले नेहरू के सपने की याद दिलाती थी, जो हो सकता है कि मौजूदा सत्ता को नहीं भाई हो। जिसके बारे में कहा जाता है कि वह एक अलग- कुछ के मुताबिक परेशान करने वाला - तरह का देश देखना चाहती है, जिसमें सब एक जैसे हों। लेकिन दूसरी तरफ भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के समर्थक भी विरोधी कांग्रेस द्वारा इमरजेंसी के समय किए गए कामों का उदाहरण दे रहे हैं। खासकर तुर्कमान गेट का वह प्रकरण याद दिलाया जा रहा है, जिसमें जबर्दस्ती हटाए जाने का विरोध करते हुए कई लोग मारे गए थे।

हालांकि हॉल ऑफ नेशंस का गिराया जाना दो राजनीतिक दलों के बीच की लड़ाई नहीं है। और न इस द्वंद में अपनी रोटी सेंकने वाले अफसरों-नेताओं की चाल। बहरहाल हमारा आपका हॉल ऑफ नेशंस काल कवलित हो गया। यह बात तो सही है कि जो देश, जो समाज अपने प्राचीन और आधुनिक धरोहरों की कद्र नहीं करता, इतिहास उसकी कद्र नहीं करता। और फिर ऐसे समाजों को इसकी कीमत अपनी संस्कृति के विनाश के रूप में चुकानी पड़ती है। सार्वजनिक स्मारक वैचारिक प्रतियोगिताओं के प्रतीक होते हैं। उनका बनना और मिटना एक ऐसे संघर्ष को जाहिर करता है, जिसकी अक्सर उपेक्षा की जाती है। वैसे तो भारतीय पुरातत्व विभाग भी मान चुका है कि हमारे देश की अनेक संरक्षित धरोहरें तक गायब होती जा रही हैं। और इसके लिए हम सिर्फ लोगों की उपेक्षा को ही जिम्मेदार मानकर अपनी जिम्मेवारी से नहीं बच सकते। सच तो ये है कि इसके लिए नेताओं-अफसरों की भ्रष्ट मिलीभगत भी जिम्मेदार है। लेकिन हॉल ऑफ नेशंस का ध्वंस एक नये निर्माण के लिए किया गया है। चार दशक पुरानी यह धरोहर कानूनन संरक्षित होने योग्य विरासत व इमारत की श्रेणी में आने से पहले ही काल कवलित हो गयी। यह कुछ हमें भी सालता है। हॉल ऑफ नेशंस कोई विवादास्पद बाबरी ढांचा तो था नहीं, जिसे भाजपा ने बाकायदा निशाने पर लेकर ढहाया हो। इस इमारत का दुश्मन कोई राजनीतिक दल हो, ऐसा भी नहीं लगता। नये निर्माण की जरूरत, और सरकारी अधिकारियों की अनुशंसा पर हॉल ऑफ नेशंस  को दिल्ली हाई कोर्ट के ऑर्डर के बाद गिराया गया। अदालत ने यह फैसला धरोहर इमारतों की रक्षा के लिए गठित हेरिटेज कंजर्वेशन कमिटी की सिफारिश पर दिया था। कमिटी ने कहा था कि सिर्फ 60 साल या उससे अधिक पुरानी इमारतों पर धरोहर के दर्जे के लिए विचार किया जाएगा। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि हॉल ऑफ नेशंस सिर्फ 45 साल पुराना है और कमिटी के दिशा-निर्देशों के अनुसार यह विरासती ढांचे के तौर पर विचार किए जाने का हकदार नहीं है। बिल्डिंग न ढहाने के लिए इसके आर्किटेक्ट राज रेवल ने याचिका भी दायर की थी। लेकिन उनकी याचिका को भी अदालत ने खारिज कर दिया था।

हॉल ऑफ नेशंस को ढहाने के पीछे उद्धेश्य दरअसल प्रगति मैदान का मेकओ‌वर करना है। इसके पुनर्विकास प्रस्ताव को मंजूरी साल 2006 में आर्थिक मामलों की संसदीय समिति ने दी थी। समिति की अनुशंसा के तहत प्रगति मैदान में एक होटल बनाए जाने का प्रस्ताव भी है। इसके तहत सन 2019 तक प्रगति मैदान में एक बड़ा कन्वेशन सेंटर, एक अंडरग्राउंड पार्किंग लॉट, नई ऐक्सेस सड़कें और एग्जिबिशन हॉल्स होंगे। 2,254 करोड़ रुपये की लागत वाले इस प्रॉजेक्ट को फास्ट ट्रैक पर रखा जा रहा है। प्रगति मैदान राजधानी दिल्ली के बीच में स्थित है और 115 एकड़ में फैला हुआ है। नवनिर्माण का कार्य दो फेज में हो रहा है। पहले फेज में 25 हजार वर्ग मीटर के बिल्ट-अप एरिया को हटाकर 1।2 लाख वर्ग मीटर का बनाया जाएगा। फेज-2 में 88,000 वर्ग मीटर की अतिरिक्त क्षमता बढ़ाई जाएगी। सभी नई इमारतें दो फ्लोर ऊंची होंगी और हर फ्लोर का क्षेत्रफल 10 हजार वर्ग मीटर होगा। आने वाले दिनों में प्रगति मैदान का रूप-रंग पूरी तरह से बदल जाएगा। दिल्ली के प्रगति मैदान में अब आप आएंगे, तो कुछ नया नया सा लगेगा। पर जिनने इस इमारत को देखा था, जिया था, महसूस किया था, इसके नीचे बैठकर चाट खाये थे, वे इसको जरूर मिस करेंगे।





liveaaryaavart dot com
(ओंकारेश्वर पांडेय)

प्रेस की आज़ादी में भारत 136 वें पायदान पर

$
0
0
press-freedom-in-india
आर्यावर्त डेस्क,4 मई,2017, वर्ष 2017 की "रिपोर्टर्स विथाउट बॉर्डर्स"संस्था के सर्वे में वैश्विक स्तर पर "प्रेस की स्वतंत्रता"की 180  देशों की श्रंखला में भारत को 136 वां स्थान मिला है. पिछले वर्ष भारत 133 वें स्थान पर था. 7.60 अंक पाकर नॉर्वे प्रथम और 8.27 अंक प्राप्त कर स्वीडन दूसरे स्थान पर हैं.प्रेस की आज़ादी के मामले में 22.26 अंक पाकर यूनाइटेड किंगडम 20 वें स्थान पर और 23.88 अंक प्राप्त कर अमेरिका 23वें स्थान पर हैं. 42.94 अंक प्राप्त कर भारत पिछले वर्ष के मुकाबले 3 पायदान गिरकर 136 वें स्थान पर है जबकि 43.55 अंक हासिल कर पाकिस्तान 139 वां और 77.66 अंक प्राप्त कर चीन 176 वां स्थान पा सका. 84.98 अंक प्राप्त करने वाले उत्तरी कोरिया का रैंक 180 यानि अंतिम स्थान है.

मधुबनी : अग्नि काण्ड में दो घर समेत दो बैल जल कर राख ।

$
0
0
fire-in-madhubani
मधुबनी/अंधराठाढी (मोo आलम ) अंधरा गोठ गांव में मंगलवार की रात रामविलास चौधरी के मवेशी व जलावन घर में आग लगने से दो बैंल समेत हजारो के सम्पति जल जाने की खवर है। प्राप्त जानकारी के मुताविक बंठू चौधरी के पुत्र रामविलाश चौधरी गांव से हटकर खेत खलीहान के पास मवेशी घर व जलावन घर बना कर रहता था । वीती रात को मवेशी घर में घूरा के चिगारी से आग लग गयी । घर के बरामदे पर सोये श्री चौधरी किसी तरह भागने में सफल रहे । आग की लपटे इतनी तेज थी की अपने बैंल को भी घर से निकाल नहीं सका । जव तक बीच बचाव करने ग्रामीण वहॉ पहुचते तब तक दोनो बैंल समेत दोनो घर जल कर स्वाहः हो गया था। किसान रामविलाश चौधरी के दौनो बैंल आग में झुलस कर मरजाने से पूरी तरह खेती वारी समाप्त होने की वात लेकर सारे दिन पूरे परिवार रोते रहे । स्थानीय मुखिया बीणादेवी पंसस देवचन्द्र कामत ने घटना की जानकारी होते ही मैके पर पहुच कर जायजा ली । पंसस ने तत्काल इसकी जानकारी स्थानीय थाना व अंचल अधिकररी को दी । चौकीदार के सिवा अव तक कोई अधिकारी किसान का हाल पुछने तक नहीं पहुंचा था।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 04 मई

$
0
0
ग्राम संसदों में प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण 31 मई तक करने के निर्देश

sehore news
जिले में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान का तृतीय चरण एक मई से प्रारंभ हो चुका है। अभियान के दौरान ग्राम संसदों में प्राप्त समस्त आवेदनों का निराकरण तृतीय चरण में 31 मई तक अनिवार्य रूप से किया जाना है। ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के तृतीय चरण में जिन पर कार्यवाही की जाना है उनमें अधोसंरचना विकास के जिला स्तर पर स्वीकृत होने वाले कार्यो को प्रारंभ कराना, प्रत्येक ग्राम पंचायत में न्यूनतम दो वृक्षारोपण की परियोजनाएं स्वीकृत कर कार्य प्रारंभ कराना, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी पात्र हितग्राहियों का कार्य प्रारंभ करना, प्रत्येक ग्राम में एक तालाब जीर्णोद्धार - निर्माण का कार्य प्रारंभ करना और हितग्राही मूलक योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को देय लाभ, सहायता के आवेदनों एवं शिकायतों का परीक्षण तथा पात्र प्रकरणों की स्वीकृति की प्रक्रिया पूरी करना शामिल हैं। 


माटीकला प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आवेदन आमंत्रित

मध्य प्रदेश माटीकला बोर्ड के माध्यम से शासन द्वारा नर्मदा सेवा मिशन अंतर्गत मिट्टी से कुल्हड एवं प्लेट बनाने की आधुनिक छोटी-छोटी इकाईयॉ स्थापित करने एवं मिट्टी से मूर्ति बनाने के लिए प्रशिक्षण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । जिले के उद्यमियों को मिट्टी के कुल्हड, प्लेट एवं मूर्तियॉ बनाने का प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। प्रशिक्षण अवधि 15 दिवस की होगी एवं प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क है। माटीकला बोर्ड की कौशल उन्नयन विकास कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण ब्ल्यू पाटरी जयपुर अथवा सेरिमिक प्रशिक्षण केन्द्रीय ग्लास एवं सेरिमिक केन्द्र खुर्जा जिला बुलंदशहर में प्रदान किया जायेगा। इच्छुक आवेदक आवेदन पत्र का प्रारूप मार्गदर्शन एवं विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला पंचायत ग्रामोद्योग से प्राप्त कर सकते हैं।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 04 मई

$
0
0
प्रशासन और जनसहयोग से जारी, तालाबोें का गहरीकरण

vidisha news
जलाभिषेक अभियान के तहत जिले में जल संचय की नवीन संरचनाओं का निर्माण कराया जा रहा है वही जिले के पुराने तालाबों का जीर्णोद्वार, गहरीकरण कार्य भी साथ-साथ किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा विगत दिनों इमलिया में कृषक संसद में इमलिया को आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में बनाए जाने हेतु तमाम प्रबंध सुनिश्चित करने की घोषणा की गई थी के परिपालन में आज ग्राम इमलिया में प्रशासन और जनसहयोग से ग्राम के तालाब का गहरीकरण और जीर्णोद्वार कार्य गुरूवार की सुबह शुरू हुआ।  कलेक्टर श्री अनिल सुचारी, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी और ग्रामीणों ने तालाब के गहरीकरण में सहभागिता निभाई। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि जिले की सभी ग्राम पंचायतांे में जलाभिषेक अभियान के तहत नई-नई संरचनाओं का निर्माण कराया जा रहा है वही पुरानी जलस्त्रोतो का जीर्णोद्वार किया जा रहा है। आज ग्राम इमलिया में तालाब के गहरीकरण कार्य में मीडियाकर्मी, एसएटीआई का स्टाॅप, स्थानीय ग्रामीणजनों के साथ-साथ एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, एसएटीआई के संचालक श्री जेएस चैहान, तहसीलदार श्री संतोष बिटौलिया, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणजनों ने श्रमदान किया।जनसहयोग से किए जा रहे उक्त तालाब के गहरीकरण कार्य मेें अधिक से अधिक श्रमदान की आहूति देने का आग्रह एसडीएम द्वारा किया गया है। उन्होंने तालाब की मिट्टी को अपने खेतों में डालने हेतु इच्छुक कृषक स्वेच्छा से परिवहन कर सकते है। उन्हें किसी भी प्रकार की रायल्टी देने की आवश्यकता नही होगी। 


कृषि विज्ञान मेला का समापन

vidisha news
जिला मुख्यालय पर तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेला एवं कृषक वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन नवीन कृषि उपज मंडी मिर्जापुर के प्रागंण में किया गया था। जिसका आज समापन हुआ। विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर ने समापन कार्यक्रम में कहा कि जिले के कृषको के लिए कृषि मेला वरदान साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि किसानों के हितो में चलाई जा रही नई-नई योजनाओं की जानकारी दी गई है। उन्हांेने मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना को रेखांकित करते हुए कहा कि इस योजना में नब्बे प्रतिशत अनुदान मुहैया कराया जा रहा है। हर किसान मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना का लाभ जरूर लें। इसे लगवाने से बिजली कनेक्शन लेने की आवश्यकता नही है। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे नरवाई में आग ना लगाएं। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने कहा कि लगातार तीन दिन तक किसानों को कृषि क्षेत्र में हुए बदलाव की जानकारी सुगमता से दी गई है। कृषि वैज्ञानिकों द्वारा बतलाई गई विधियों का उपयोग अब किसान भाई अपने खेतों में कर आमदनी में वृद्वि कर सकते है। उन्होंने हर खेत की मिट्टी का परीक्षण कराने की बात करते हुए कहा कि शासन द्वारा निःशुल्क मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाए जा रहे है इसके पीछे की मंशा को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि किसान भाई को पता होना चाहिए कि हमें अपने खेत में कौन-कौन से खाद का कितनी मात्रा में उपयोग करना है। अनावश्यक खाद डालने से धन की हानि होती है वही खेत की मिट्टी पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चैकसे ने तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेला में दिवसवार आयोजित गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों से रू-ब-रू संवाद स्थापित कर उनकी खेती संबंधी समस्याओं का समाधान किया गया है। वही किसानों को खेती में कम लागत से मुनाफा अधिक हो के उपायो से भी अवगत कराया गया। किसान भाईयों को खेती के साथ-साथ उद्यानिकी, पशुपालन, की महत्वता से भी अवगत कराया गया है। सभी किसान भाईयों को मिट्टी परीक्षण की उपलब्धता से अवगत कराते हुए आग्रह किया गया कि वे अपने खेतों की मिट्टी का परीक्षण जरूर कराएं। कार्यक्रमों के दौरान कृषकों से कृषि संबंधी प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी आयोजित किए गए थे। प्रश्नों के सही उत्तर देने वाले कृषकों को मौके पर पुरस्कृत किया गया। अंतिम दिन उक्त प्रश्नोत्तरी में पुरस्कृत होने वाले कृषकों में एक महिला कृषक श्रीमती हरीबाई भी शामिल है। लगातार तीन दिन तक आयोजित किए गए उक्त कृषि विज्ञान मेले में पशु चिकित्सा सेवाएं के उप संचालक डाॅ एमएल मेहरा ने पशुओं की महत्वता और उनसे होने वाले फायदों की जानकारी दी। वही विभाग के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं से अवगत कराते हुए कृषकों से आग्रह किया कि क्रियान्वित योजनाओं का लाभ जरूर लें। उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक श्री केएल व्यास ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा उद्यानिकी विभाग की तमाम योजनाआंे पर पचास प्रतिशत अनुदान मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने उद्यानिकी क्षेत्रों से होने वाले लाभों को रेखांकित किया। वही पाली हाउस अधिक से अधिक संख्या में किसान भाई बनवाएं का आग्रह करते हुए पाॅली हाउस से होेने वाले फायदों को बताया। इसी प्रकार मत्स्य विभाग के अधिकारी के द्वारा विभागीय योजनाओें की जानकारी दी गई। समापन कार्यक्रम में श्री विजयपाल सिंह राजपूत, श्री रामविलास ठाकुर, श्रीमती सुभाषिनी बोहत समेत अन्य जनप्रतिनिधि, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी और कृृषकगण मौजूद थे।

मधुबनी : मूसलाधार बारिश , आँधी - तूफान और लट्टू जैसे बर्फ के गोले गिरने से भारी तबाही ।

$
0
0
  • वहीं बच्चे आसमानी बर्फौ के साथ खेलते नजर आये, भीषण गर्मी से भी राहत ॥


storm-in-madhubani
मधुबनी (दिनेश सिंह) जिले में आज मूसलाधार बारिश एवं आँधी तूफान के साथ ओले गिरने से काफी तबाही हुई है । बता दे की शाम ढलते ही अचानक बादल छा गये , बिजली कड़कने लगी , फ़िर मूसलाधार बारिश और साथ में बड़े बड़े बर्फ के गोले । जहाँ आँधी और तूफान से कई घर के छप्पर उर गये तो वहीं कई जगह पेड़ भी उखड़ गये । वहीं लट्टू के आकार के बड़े बड़े बर्फ के गोले गिरने से खपरैल मकान के खपरा फुट गया , वहीं कई घर के एलेबेस्टर टूट गया । राहत की बात यह रही की बारिश और बर्फ गिरने के कारण जिले वासियों को भीषण गर्मी से निजात मिली , वहीं बच्चे बर्फ गिरते देख खुशी से बर्फ के साथ खेलने नजर आए । वहीं बच्चो के साथ साथ बड़े बुजुर्ग भी बर्फ लेकर एक दूसरे पर फेंकते नजर आए । जैसे लगता था मौसम , कश्मीर के हसीन वादियों की तरह खुशनुमा हो गया है ।

बैंकिंग की दमदार तेजी से नये शिखर पर निफ्टी

$
0
0
nifty-on-new-peak-due-to-strong-banking
मुंबई 04 फरवरी, आईसीआईसीआई बैंक की नौ फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ पूरे बैंकिंग सेक्टर में जबरदस्त लिवाली और दवा कंपनियों में लौटी मजबूती से आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.51 प्रतिशत यानी 47.95 अंक चढ़कर अब तक के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर 9,359.90 अंक पर बंद हुआ, बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स भी 0.77 प्रतिशत यानी 231.41 अंक की तेजी में अब तक दूसरे उच्चतम स्तर 30,126.21 अंक पर रहा। आईसीआईसीआई बैंक के बुधवार को घोषित परिणाम के अनुसार, 31 मार्च को समाप्त तिमाही में उसका मुनाफा बढ़कर पाँच गुणा हो गया। साल दर साल आधार पर यह 406.71 करोड़ रुपये से पाँच गुना होकर 2,082.75 करोड़ रुपये पर पहुँच गया। उसके निदेशक मंडल ने दो रुपये अंकित मूल्य के हर 10 शेयर पर शेयरधारकों को एक बोनस शेयर जारी करने की भी मंजूरी दी है। इससे आज सुबह से ही कंपनी के शेयरों में निवेशकों ने खूब लिवाली की। उसके शेयर 9.24 प्रतिशत चढ़कर 297.95 रुपये प्रति शेयर पर पहुँच गये। इसके अलावा एक्सिस बैंक में साढ़े तीन फीसदी और भारतीय स्टेट बैंक में तीन फीसदी से अधिक की तेजी रही। सेंसेक्स 174.92 अंक की बढ़त में 30,069.72 अंक पर खुला और इसके बाद पूरे दिन 30 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर बना रहा। दोपहर बाद 30,007.40 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतरने के बाद इसमें लगातार और मजबूती देखी गयी। कारोबार की समाप्ति से पहले 30,169.95 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूकर यह गत दिवस की तुलना में 231.41 अंक ऊपर 30,126.21 अंक पर बंद हुआ। यह 26 अप्रैल के बाद का सूचकांक का उच्चतम बंद स्तर भी है। 26 अप्रैल को सेंसेक्स 30,133.35 अंक के अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 49 अंक की तेजी में 9,360.95 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 9,323.25 अंक के दिवस के निचले और 9,365.65 अंक के उच्चतम स्तर से होता हुआ यह बुधवार के मुकाबले 47.95 अंक की तेजी के साथ 9,359.90 अंक पर बंद हुआ।

स्मृति ईरानी के पति पर स्कूल की जमीन में अतिक्रमण का आरोप, एसडीएम को सौंपी जांच

$
0
0
case-against-smriti-irani-s-husband-over-school-s-land-encroachment
उमरिया, 04 मई, मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ टाइगर रिजर्व के समीप ग्राम कुचवाही में शासकीय प्राथमिक पाठशाला की भूमि पर केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी के पति जुबीन फरदून ईरानी पर अतिक्रमण का आरोप लगने से विवाद खड़ा हो गया है, विवाद के बीच इसकी जांच मानपुर के अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) जे पी यादव को सौंपी गई है। मानपुर तहसील अंतर्गत ग्राम कुचवाही प्राथमिक पाठशाला के हेडमास्टर जानकी प्रसाद तिवारी ने मार्केज हास्पिटेलिटी हैरिटेज के डायरेक्टर जुबीन फरदून ईरानी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने ग्राम कुचवाही की खसरा नम्बर 75 की लगभग पांच एकड़ जमीन वर्ष 2016 में खरीदी थी। खरीदी गई भूमि पर बाउंड्री वॉल बनाते समय उससे लगी स्कूल की भूमि पर भी अतिक्रमण कर लिया गया है। इसकी शिकायत उन्होंने सरपंच और उच्चाधिकारियों से भी की है। श्री तिवारी ने श्री ईरानी द्वारा खरीदी गई जमीन को ही गलत ठहराया है। उनका कहना है कि यह जमीन हजारी बानी के अचानक गायब होने के उपरांत जयकरण बानी के नाम की गई थी। हजारी बानी का कोई वारिस नहीं था और जालसाजी के तहत उस जमीन को रामसुमेर शुक्ला ने खरीद कर वर्ष 2016 में मार्केज हास्पिटेलिटी हैरिटेज कंपनी के डायरेक्टर को बेच दी। हेडमास्टर श्री तिवारी ने आरोप लगाते हुये कहा कि हजारी बानी के लापता होने पर उसकी लगभग पांच एकड़ भूमि खसरा में शिकस्त भूमि के रूप में दर्ज हो गई थी। इस भूमि को वर्ष 1998 तक स्कूल के नाम दर्ज करने की मांग निरंतर शासन से की जाती रही है। जालसाजी से बेची गई जमीन पर अब फेंसिंग और बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जा रहा है। स्कूल के ढाई एकड़ के खेल के मैदान पर अतिक्रमण किया जा रहा है। कलेक्टर अभिषेक सिंह ने कहा कि उन्हें मीडिया से इस मामले की जानकारी लगी है। अगर स्कूल की भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है और फर्जी तौर पर जमीन की खरीद और बिक्री की गई है, तो यह एक गंभीर मामला है। उन्होंने मानपुर के एसडीएम जे पी यादव को जांच करने के निर्देश दे दिये हैं। श्री सिंह का कहना है कि जांच उपरांत ही कोई कार्रवाई की जायेगी। मानपुर एसडीएम श्री यादव ने बताया कि उन्होंने संबधित भूमि का रिकॉर्ड देखा है। उसमें रामसुमेर शुक्ला ने जमीन श्री ईरानी और और उनके पार्टनर को बेची है। हेडमास्टर के आरोपों और स्कूल की जमीन में अतिक्रमण की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही वस्तुस्थिति स्पष्ट हो सकेगी। बहरहाल मामला हाई प्रोफाइल और बांधवगढ़ से जुड़ा होने के कारण सुर्खियों में है। श्रीमती ईरानी 30 अप्रैल को बांधवगढ़ आई थीं और विवादित स्थल पर जाकर जमीन का मुआयना किया था।


आधार मामला : सुप्रीम कोर्ट में फैसला सुरक्षित

$
0
0
apex-court-reserves-order-on-mandatory-linking-of-aadhar-with-pan
नयी दिल्ली, 04 मई, उच्चतम न्यायालय ने पैन कार्ड बनवाने और आयकर रिटर्न (आईटीआर) भरने में आधार संख्या को अनिवार्य किये जाने से संबंधित आयकर कानून की नयी धारा 139(एए) की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज फैसला सुरक्षित रख लिया। न्यायमूर्ति अर्जन कुमार सिकरी और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की पीठ ने सभी संबंधित पक्षों की विस्तृत दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा। याचिकाकर्ताओं-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता विनय विश्वम, दलित अधिकार कार्यकर्ता बेजवाडा विल्सन और सेवानिवृत्त अधिकारी एस जी वोम्बटकेरे की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम दीवान ने, जबकि केंद्र की ओर से एटर्नी जनरल मुकुल रोहतगी तथा वरिष्ठ अधिवक्ता अर्घ्य सेनगुप्ता ने पैरवी की। श्री रोहतगी ने अपनी दलील में कहा है कि पैन फर्जी भी हो सकता है, मगर आधार पूरी तरह सुरक्षित है। अभी तक करीब दस लाख पैन रद्द किये जा चुके हैं, जबकि अब तक जारी किये गये एक अरब 13 करोड़ 70 लाख आधार कार्ड की नकल का एक भी मामला सरकार के पास नहीं आया है। उन्होंने दलील दी कि आधार कार्ड आतंकी गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराने की समस्या और काले धन के प्रचलन पर अंकुश लगाने का प्रभावी तरीका है। केंद्र सरकार ने पीठ से कहा कि आधार डाटा पूरी तरह सुरक्षित है, क्योंकि इसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आयकर अधिनियम के तहत जोखिम पूर्ण बुनियादी संरचनाओं की श्रेणी में रखा है। केंद्र ने हालांकि यह माना कि कोई भी तकनीक 100 फीसदी पूर्ण रूप से सुरक्षित नहीं होती। श्री रोहतगी ने यह भी कहा था कि आधार कार्ड ऐच्छिक नहीं है, बल्कि अनिवार्य है। जो जानबूझकर आधार कार्ड नहीं बनवा रहे हैं, वे एक तरह से अपराध कर रहे हैं। न्यायालय ने, हालांकि केंद्र के इस जवाब पर गहरा ऐतराज जताते हुए कहा था कि सरकार यह नहीं कह सकती कि जिन्होंने आधार नहीं बनवाया वे अपराधी हैं। याचिकाकर्ता ने भी केंद्र की उक्त दलील का कल यह कहते हुए पुरजोर विरोध किया था कि एक तरफ यूआईडीएआई का कहना है कि आधार स्वैच्छिक है तो दूसरी तरफ एटर्नी जनरल कहते हैं कि यह अनिवार्य है। याचिकाकर्ता ने कहा, “हम नहीं चाहते कि 24 घंटे कोई हम पर नजर रखे।” इससे पहले श्री दीवान ने दलील दी कि आईटीआर भरने और पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार की अनिवार्यता का सरकार का फैसला अनुचित है। न्यायालय ने हालांकि उनसे यह सवाल किया था कि क्या किसी व्यक्ति को अपनी सहूलियत के हिसाब से आईटीआर भरने की इजाजत दी जा सकती है। न्यायालय में आज बहस पूरी हो गयी और उसके बाद उसने फैसला सुरक्षित रख लिया। 

पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने की जरूरत : रामविलास पासवान

$
0
0
now-paswan-bats-for--tit-for-tat--against-pakistani-forces
नयी दिल्ली.04 मई, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रमुख और खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने दो जवानों के साथ बर्बरता पर कड़ी नाराजगी जताते हुए आज कहा कि पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया जाना चाहिए और सेना को इसके लिए पूरे अधिकार मिलने चाहिए। श्री पासवान ने यहां प्रेस क्लब में ‘प्रेस से मिलिये’ कार्यक्रम में कहा कि कश्मीर की स्थिति पूर्व की तुलना में काफी खराब हुई है और पाकिस्तान के सुरक्षाकर्मी जिस प्रकार की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई कर रहे है उससे साफ हाे गया है कि अब बातचीत से समस्या का समाधान करने के बजाय पडोसी देश को उसी की भाषा में जवाब दिया जाये। उन्होंने कहा कि कश्मीर समस्या का समाधान पाकिस्तान से बातचीत से नहीं हो सकता। पहले की तुलना में कश्मीर की स्थिति में बड़ा बदलाव आया है और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद तथा पत्थरबाजी की घटना के लिए बच्चों का इस्तेमाल ढाल के रूप में किया जा रहा है जिसके कारण सैनिक शहीद हो रहे है। उन्होंने कहा कि कश्मीर को लेकर अब रूख में बदलाव लाकर सेना को अधिकार दिये जाने की जरूरत है ताकि वह पाकिस्तान को जैसा का तैसा जवाब दे सके। श्री पासवान ने कहा,“ कश्मीरी हमारे भाई है और वह उतने ही देशभक्त है जितना हम है। भगत सिंह और अशफाकुल्लाह खान ने देश की आजादी के लिए शहादत दी थी।” उन्होंने कहा कि पूर्व में उन्होंने अलगाववादी नेता मीर वाइज उमर फारूक, सैयद अली शाह गिलानी और यासीन मलिक से अलग-अलग मुलाकात की थी लेकिन उस समय की स्थिति और अब की स्थिति में बहुत बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में आतंकवाद की समस्या है और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद भी है। सेना को इस प्रकार का अधिकार मिलना चाहिए की जिस प्रकार की पाकिस्तान की कार्रवाई हो उसी प्रकार का जवाब उसे दे।

बिलकिस बानो कांड: 11 लोगों की उम्र कैद की सजा बरकरार

$
0
0
balkis-bano-case-11-people-s-continues-life-imprisonment
मुंबई 04 मई, मुंबई उच्च न्यायालय ने वर्ष 2002 में गुजरात दंगो के दौरान हुए बिलकिस बानो कांड में आज महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए 11 लोगों की उम्र कैद की सजा को बरकरार रखा। इस मामले में सत्र न्यायालय के वर्ष 2008 के फैसले को चुनौती दी गयी थी। न्यायमूर्ति विजया कापसे और न्यायमूर्ति मृदुला भाटकर की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने तीन प्रमुख्य आरोपियों के लिए मौत की सजा की मांग की थी जिसे न्यायालय ने ठुकरा दिया। गोधराकांड के बाद हुए गुजरात दंगे में बिलकिस बानो के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुयी थी आैर उसके 14 रिश्तेदारों को मौत के घाट उतार दिया गया था।

चुनाव आयोग ने 12 मई को ईवीएम और वीवीपैट के मुद्दे पर बुलाई सर्वदलीय बैठक

$
0
0
election-commission-all-party-meet-to-discuss-issue-of-evm-and-vvpat-on-may-12
नयी दिल्ली, 04 मई, चुनाव आयोग ने इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वीवीपैट के इस्तेमाल को लेकर विवाद को देखते हुए इस मुद्दे पर 12 मई को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। आयोग की आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार बैठक के लिए सभी सात राष्ट्रीय और राज्यों के 48 दलों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में ईवीएम और वीवीपैट के बारे में विचार विमर्श करने के अलावा चुनावों में रिश्वत को संज्ञेय अपराध बनाने के बारे में भी चर्चा होगी। इसके साथ ही चुनाव में रिश्वत के आरोप तय होने पर उम्मीदवार को अयोग्य घोषित करने और वीवीपैट के नियमों के बारे में सुझाव पर भी विचार विमर्श होगा। आयोग ने सभी दलों से इन मुद्दों पर सात मई तक लिखित जवाब मांगा हैं। सूत्रों ने बताया कि पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनाव एवं दिल्ली नगर निगम के चुनाव में ईवीएम के इस्तेमाल में गड़बड़ी के आरोपों के मद्देनज़र आयोग ने यह बैठक बुलाने का फैसला किया हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. नसीम जैदी ने कहा था कि चुनाव आयोग इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाएगा। उत्तर प्रदेश विधानसभा और पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ईवीएम में भारी गड़बड़ी की शिकायतें करते हुए बैलेट पेपर से चुनाव करने की मांग की थी। कांग्रेस ने इस मामले में जांच करने की मांग की थी। इसके बाद पूरे देश में ईवीएम को लेकर राष्ट्रीय बहस छिड़ गयी। तब आयोग ने स्पष्टीकरण दिया कि ईवीएम मशीनों में किसी तरह की कोई छेड़छाड़ नहीं की जा सकती हैं। उसने लोगों को ईवीएम मशीन में छेड़छाड़ को चुनौती भी दी और राजनीतिक दलों के इस आरोप को ख़ारिज भी किया कि ईवीएम में गड़बड़ी की गयी। चुनाव आयोग ने कहा कि वह सभी मतदान केन्द्रों पर वीवीपैट मशीन लगाने को तैयार है लेकिन केंद्र सरकार इसके लिए आर्थिक मदद तो करे क्योंकि बार-बार स्मरण दिलाने के बाद भी सरकार ने मदद नहीं की लेकिन, अंत में सरकार ने आयोग को वीवीपैट की खरीद के लिए 31 हज़ार 73 करोड़ रुपये कैबिनेट से मंज़ूर किये और चुनाव आयोग ने उन मशीनों की खरीद की प्रक्रिया भी शुरू कर दी। आयोग कुल 16 लाख 15 हज़ार वीवीपैट मशीनें खरीदेगा। चुनाव आयोग की यह बैठक महत्वपूर्ण होगी इसमें सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अलावा मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस, जनता दल (यू) समाजवादी पार्टी (सपा), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), राकांपा के अलावा बसपा, तृणमूल कांग्रेस, अन्नाद्रमुक, द्रमुक, शिवसेना आदि के लोग भाग लेंगे।

हम कार्रवाई के बाद ही कुछ कहेंगे : सेना प्रमुख

$
0
0
we-ll-say-something-after-the-action-army-chief
नयी दिल्ली, 04 मई, पाकिस्तान के सैनिकों द्वारा भारत की सीमा में घुसकर दो भारतीय जवानों की हत्या एवं शवों काे क्षत-विक्षत किये जाने के तीन दिन बाद आज सेना प्रमुख ने कहा कि सुरक्षाबल पड़ोसी देश की इस घृणित कार्रवाई का बदला जरूर लेंगे। सुरक्षा बलों की तैयारियों के बारे में बातचीत करते हुए सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा, “हम अपनी भावी योजनाओं के बारे में पहले बाहर बात नहीं करते हैं। हम कार्रवाई के बाद विवरण देते हैं। हम कदम उठा रहे हैं, हमने स्थिति को देखते हुए घुसपैठ रोकने के लिये अपनी चौकसी बढ़ा दी है। ” जनरल रावत ने कहा कि सेना द्वारा शोपियां जिले सहित जम्मू कश्मीर के कई हिस्सों में आज चला खोजबीन अभियान नया नहीं है और यह एक नियमित प्रक्रिया है। उन्होंने कहा, “बैंकों को लूटा गया है और पुलिसकर्मियों की हत्या हुई हैं। इसलिये वहां सघन अभियान चलाया गया है।” उन्होंने कहा कि आज के अभियान का उद्देश्य स्थिति को नियंत्रण में लाना है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिशें गर्मियों में बढ़ने वालीं है क्योंकि बर्फ पिघलने वाली है। ऐसा हर साल होता है। सेना ने इससे निपटने के लिये बर्फ पिघलने से पहले ही चाक चौबंद तैयारी कर ली है।

फिल्म को हिट कराने का फार्मूला खान त्रिमूर्ति के पास : ऋचा चड्ढा

$
0
0
khans-have-the-formula-of-success-richa-chadha
मुंबई 04 मई, बॉलीवुड अभिनेत्री और फिल्मकार ऋचा चड्ढा का कहना है कि फिल्म को हिट कराने का फार्मूला खान त्रिमूर्ति के पास है। ऋचा चड्ढा 'खून आली चिट्ठी'के माध्यम से निर्माता बन गई हैं। उन्होंने बताया कि भले ही वह इस फिल्म के माध्यम से निर्माता बन गई हो पर फिल्में हिट करने का नुस्खा बॉलीवुड के तीनों खान के पास ही है। उन्होंने कहा कि अभी वह इतनी जानकार नहीं हुई हैं कि उन्हें फिल्में हिट करने का फार्मूला समझ में आ सकें। इसका फार्मूला सलमान ख़ान, आमिर ख़ान और शाहरुख़ ख़ान के पास है। ऋचा ने कहा कि उन्हें अभी दर्शकों के टेस्ट को समझने में समय लगेगा। उन्होंने कहा फिल्मों का हिट या फ्लॉप होना ठीक उसी तरह है जैसे कि भारत में चुनाव होते हैं। रिजल्ट आने तक पता नहीं होता कि कौन जीतेगा और सभी को लगता है कि वही जीतने वाला है। हमारे पास एक शानदार कहानी थी, जिसे मैं बनाना चाहती थी फिर क्या था मेरे भाई को संगीत से प्यार है तो उसने म्यूजिक का जिम्मा संभाल लिया। वहीं अन्य लोग भी प्यार-मोहब्बत में फिल्म से जुड़ते चले गए और यह फिल्म बन गई।

सभी को हो अपनी बात कहने का अधिकार : मलाइका

$
0
0
everyone-has-the-right-to-say-their-thing-malaika
मुंबई 04 मई, बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री मलायका अरोड़ा खान का कहना है कि लोकतांत्रिक समाज में सभी को अपनी बात कहने का अधिकार होना चाहिये। मलाइका का मानना है कि समाज के नियमों का पालन करना चाहिए लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि कोई भी किसी दूसरे व्यक्ति को यह बताए कि उसे क्या करना चाहिए और क्या नहीं। आज के समय में हर किसी पर सभी की नजर होती है और इस बीच आपकी निजता खो गई है। हम एक लोकतांत्रिक समाज में रहते हैं और हम जो चाहते हैं, हमें वह कहने का अधिकार होना चाहिए। मलायका ने कहा आपको समाज के नियमों का पालन करना चाहिए, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि मुझे कोई निर्देश दे या बताएं। बिना दूसरों के निर्देश के मुझे अपनी जिंदगी कैसे जीनी चाहिए, मुझे अपने विचारों और अपनी सोच के साथ जीने का अधिकार होना चाहिए।


आदिल हुसैन के साथ काम करना चाहती हैं सोनम कपूर

$
0
0
sonam-kapoor-wants-to-work-with-adil-hussain
मुंबई 04 मई, बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर, आदिल हुसैन के साथ काम करना चाहती है। 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सोनम के अलावा आदिल हुसैन को भी स्पेशल मेन्शन (विशेष उल्लेख) दिया गया है। सोनम को 2016 में प्रदर्शित ‘नीरजा’ फिल्म में नीरजा भनोट के किरदार के लिए यह विशेष उल्लेख मिला, वहीं आदिल को उनकी दो फिल्मों ‘मुक्ती भवन’ और ‘मज राती केतकी’ में उनके अभिनय के लिए विशेष उल्लेख सम्मान दिया गया। आदिल ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा पुरस्कार प्राप्त करती सोनम कपूर की एक फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा, “वह प्रसन्नचित और खुश थीं। ” आदिल को जबाव देते हुए सोनम ने उत्तर दिया, “मेरे साथ विशेष उल्लेख के सह पुरस्कार प्राप्त करने वाले। एक ही मंच पर आपके साथ आना सम्मान की बात। आपके साथ काम करने का बेसब्री से इंतजार है।

गंभीर के साथ काॅफी नहीं पी सकता : आफरीदी

$
0
0
cant-take-cofee-with-gambhir-fridi
दुबई, 04 मई, पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अाफरीदी ने कहा है कि उनकी ज्यादातर भारतीय क्रिकेटरों के साथ अच्छे संबंध रहे हैं लेकिन वह सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के साथ कॉफी पीते हुए नहीं दिख सकते। भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में अाफरीदी को टीम इंडिया की ऑटोग्राफ की हुई जर्सी पेश की थी जिसमें कप्तान विराट कोहली समेत कई भारतीय खिलाड़ियों के हस्ताक्षर थे। इंग्लैंड में एक जून से शुरु हो रही आईसीसी चैंपियंस ट्राफी में भारत और पाकिस्तान चार जून को आमने सामने होंगे। अाफरीदी ने इस महामुकाबले से पहले भारत के खिलाफ खेलने के अपने अनुभव को आईसीसी कॉलम में लिखा है। उन्होंने लिखा ,“भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों का आपस में तालमेल काफी बढ़िया है। निश्चित रूप से कुछ अपवाद हैं जैसे गौतम गंभीर, मैं कहूंगा कि उनके साथ ऐसा नहीं है। ” बूम बूम आफरीदी आगे लिखते हैं,“ हम कभी भी काॅफी की दुकान में एक साथ बैठे हुए नहीं मिल सकते। कुछ साल पहले हम दोनों के बीच मैदान पर गर्मागर्मी हुई थी जो दुनियाभर में सुर्खियां बनी थी। लेकिन मैं अब इसे भूल गया हूं। मेरा मानना है कि ये चीजें खेल का हिस्सा होती हैं। हालांकि कुछ कारणों से गंभीर इससे उबर नहीं सके हैं। ” अाफरीदी और गंभीर की लड़ाई की शुरुआत 2007 के ट्वंटी-20 विश्वकप से हुई थी जब दोनों एक मैच के दौरान मैदान में झगड़ा पड़े थे। उस समय अाफरीदी गेंदबाजी कर रहे थे, और गंभीर बल्लेबाजी। गंभीर रन लेन के लिए दौड़े ही थे कि बीच पिच पर उनकी अाफरीदी से टक्कर हो गई। फिर दोनों ने एक दूसरे को कथित तौर पर अपशब्द कहे थे।

फाइनल में जगह बनाने के लिये मलेशिया से भिड़ेगा भारत

$
0
0
confident-india-take-on-malaysia-with-an-eye-on-summit-clash
इपोह, 04 मई, जापान पर रोमांचक जीत के बाद आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय सीनियर पुरूष हॉकी टीम शुक्रवार को यहां मलेशिया के खिलाफ जीत से 26वें अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने के लिये उतरेगी। गत चैंपियन आस्ट्रेलिया को फाइनल में जगह बनाने के लिये अब मात्र ड्रा की जरूरत है जो अगले मैच में जापान से भिड़ेगी। भारतीय टीम यदि मलेशिया के खिलाफ जीत से चूकती हे तो उसकी स्थिति खतरे में पड़ सकती है क्योंकि फिर ब्रिटेन उससे आगे निकल सकता है जो अभी तालिका में उसी के समान सात अंक लेकर तीसरे नंबर पर है। आस्ट्रेलिया चार मैचों में तीन जीत और एक ड्रा के साथ शीर्ष पर है जबकि भारत चार मैचों में दो जीत, एक ड्रा और एक हार के साथ दूसरे पायदान पर है। भारत एक गोल के अंतर से ब्रिटेन से आगे है। ब्रिटेन का अगला मैच न्यूजीलैंड से होगा। टीम के स्टार गोलकीपर और कप्तान पी आर श्रीजेश के चोट के कारण अजलान कप से बाहर होने से भारत को झटका लगा है लेकिन जापान के खिलाफ मनदीप की हैट्रिक ने उसे जिस तरह जीत दिलाई है उसके बाद उसके हौसले मजबूत हुये हैं। लेकिन भारत का मलेशिया के साथ यह आखिरी लीग मैच है और उसे हर हाल में बेहतर गोल अंतर से जीत अपने नाम करनी होगी। पिछले मैच के हीरो रहे मनदीप और आकाशदीप सिंह फिलहाल भारतीय टीम के सबसे महत्वपूर्ण स्ट्राइकर हैं। इसके अलावा भारत सबसे अधिक पेनल्टी कार्नर विशेषज्ञ रूपिंदरपाल सिंह और हरमनप्रीत सिंह पर ही निर्भर दिखती है। मलेशिया जैसी मजबूत घरेलू टीम के खिलाफ हालांकि भारत को ज्यादा बेहतर रणनीति के साथ उतरना होगा।

राष्ट्रपति चुनाव में भाजपा को समर्थन दे सकती है टीआरएस

$
0
0
trs-may-support-bjp-in-presidential-election
हैदराबाद,04 मई, तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने आज संकेत देते हुये कहा कि पार्टी राष्ट्रपति पद के चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) के साझा उम्मीदवार का समर्थन कर सकती है। लोकसभा में टीआरएस के सांसद एपी जीतेंद्र रेड्डी के अनुसार टीआरएस इस मामले में सही समय पर अंतिम फैसला लेगी। इससे पहले पार्टी यह आकलन करेगी कि क्या राजग को उसके सहयोग की जरूरत है या नहीं। एक प्रश्न के उत्तर में श्री रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना के नुकसान होने के स्थिति में हम राजग के साथ नहीं हैं। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है। ऐसे में उससे पहले इस पद के लिए चुनाव होना है। लोकसभा में टीआरएस के 15 सांसद हैं।

येचुरी की पटनायक से अपील: साझा धर्मनिरपेक्ष राष्ट्रपति उम्मीदवार चुने

$
0
0
yetury-apeel-to-patnaik-for-presidential-election
भुवनेश्वर 04 मई, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने अाेडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष नवीन पटनायक से अगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिये आम सहमति से धर्मनिरपेक्ष उम्मीदवार चुनने की आज अपील की। पार्टी की राज्य कमेटी की बैठक में शामिल होने यहां पहुंचे श्री येचुरी ने आज शाम श्री पटनायक से राज्य सचिवालय में मुलाकात कर राष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर चर्चा की। मुलाकात के बाद श्री येचुरी ने संवाददाताअों से कहा कि श्री पटनायक के साथ उनकी मुलाकात बहुत सौहार्दपूर्ण थी और उन्होंने मुख्यमंत्री से राष्ट्रपति चुनाव के लिये एक धर्मनिरपेक्ष आैर उपयुक्त उम्मीदवार चुनने की अपील की। माकपा महासचिव ने कहा कि राष्ट्रपति भवन और देश के धर्म निरपेक्ष पर्यवेक्षण के लिए राष्ट्रपति पद के लिए एक साझा और धर्मनिरपेक्ष उम्मीदवार का चुनाव जरूरी है। जब श्री येचुरी से इस मुद्दे पर श्री पटनायक के जवाब के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा, “हम साझा धर्म निरपेक्ष उम्मीदवार की कोशिश करेंगे। ” हालांकि, उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए किसी नाम पर कोई चर्चा नहीं की गयी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के पद के लिए साझा धर्म निरपेक्ष उम्मीदवार के लिए कांग्रेस, जद (एस), जद (यू), राजद और एनसीपी से पहले ही चर्चा हुई है। श्री येचुरी ने कहा कि जुलाई में राष्ट्रपति चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के बाद सभी धर्म निरपेक्ष पार्टियां इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए एक साथ बैठेगी। संविधान के अनुसार नए राष्ट्रपति 25 जुलाई से पहले कार्यालय ग्रहण करेंगे।

Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images