Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74218 articles
Browse latest View live

निर्भया मामला : सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनायेगा फैसला

$
0
0
decision-on-nirbhaya-tomorrow
नयी दिल्ली, 04 अप्रैल, राजधानी के कुख्यात निर्भया सामूहिक बलात्कार मामले के दोषियों को फांसी की सजा मिलेगी या राहत, इस पर उच्चतम न्यायालय में कल फैसला आ सकता है। न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की पीठ के समक्ष मुकेश, पवन, विनय और अक्षय की अपील को कल फैसले के लिए सूचीबद्ध किया गया है। शीर्ष अदालत कल अपराह्न दो बजे फैसला सुनायेगी। न्यायालय ने गत 27 मार्च को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। न्यायालय यह तय करेगा कि राजधानी में 16 दिसम्बर 2012 को एक पैरा-मेडिकल छात्रा के साथ हुए सामूहिक बलात्कार मामले के दोषियों को दी गयी फांसी की सजा बरकरार रखी जाये या उन्हें कुछ ढील दी जाये। राजधानी की एक त्वरित अदालत ने निर्भया मामले के चारों आरोपियों को दोषी ठहराते हुए फांसी की सजा सुनायी थी, जिसे दिल्ली उच्च न्यायालय ने 14 मार्च 2014 को सही ठहराया था। इसके खिलाफ इन लोगों ने शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया है। इन चारों के अलावा एक आरोपी राम सिंह ने तिहाड़ जेल में ही आत्महत्या कर ली थी, जबकि एक अन्य नाबालिग आरोपी को बाल अपराध न्याय बोर्ड ने सुधार गृह भेज दिया था। उसने सुधार गृह में सजा के अपने तीन साल पूरे कर लिये हैं। दोषियों की अपील पर उच्चतम न्यायालय ने फांसी की सजा पर रोक लगा दी थी। इसके बाद तीन न्यायाधीशों की पीठ को यह मामला भेज दिया गया था। न्यायालय ने अपनी मदद के लिए दो न्याय-मित्र नियुक्त किये थे।


उपग्रह प्रक्षेपण पर दक्षेस देशों ने जताया भारत का आभार

$
0
0
 saarc-countries-express-gratitude-on-satellite-launch
नयी दिल्ली 05 मई, दक्षिण एशिया उपग्रह के सफल प्रक्षेपण पर दक्षिण एशियायी क्षेत्रीय सहयोग संघ (दक्षेस) के देशों ने आज भारत का आभार जताते हुए कहा कि यह क्षेत्र में मैत्री और सहयोग बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे समृद्धि और विकास के नये रास्ते खुलेंगे। उपग्रह के सफल प्रक्षेपण के बाद अफगानिस्तान, बंगलादेश, भूटान, नेपाल, श्रीलंका और मालदीव के शासनाध्यक्षों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में इसके लिए भारत सरकार और श्री मोदी का आभार जताया तथा भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों को बधाई दी । अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने इस प्रक्षेपण को एक बड़ा कदम बताते हुए कहा,“ हम मिलकर समृद्धि और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेंगे। अापसी सहयोग से हमें गरीबों और वंचितों के लिए काम करना है।” उन्होंने कहा कि विकास नागरिकों को केन्द्र में रखकर किया जाना चाहिए। आज का यह प्रक्षेपण बच्चों और महिलाओं पर केन्द्रित है और इससे शासन तक लोगों की पहुंच बनाने में सफलता मिलेगी। श्री गनी ने कहा कि उपग्रह के जरिये प्रकृति को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। 

बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने प्रक्षेपण पर भारत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपसी सहयोग से ही क्षेत्र में समृद्धि आ सकती है और लोगों का जीवन बेहतर बनाया जा सकता है। इससे क्षेत्र में शांति, समृद्धि आने के साथ ही नये क्षेत्रों में सहयोग बढ़ेगा। भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने प्रक्षेपण को दुनिया के लिए ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे क्षेत्रीय सहयोग के नये युग की शुरूआत हुई है। उन्होंने इस उपग्रह को दक्षिण एशिया क्षेत्र की साझा प्रगति के लिए समर्पित करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया और कहा,“ हमारा यह उपग्रह इस क्षेत्र और भूटान जैसे छोटे देशों के लाभप्रद होगा, जिनके पास प्राैद्योगिकी नहीं है। इससे शिक्षा तथा टेलीमेडिसिन जैसे क्षेत्रों और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने में मदद मिलेगी तथा वन एवं जल प्रबंधन को बेहतर बनाया जा सकेगा। मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने प्रपेक्षण को पड़ोसियों को प्राथमिकता देने की भारत की नीति का उदाहरण बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नारे ‘सबका साथ, सबका विकास’ उल्लेख किया, जिस पर श्री मोदी मुस्कुरा पड़े। श्री यामीन ने कहा,“ हमें साझा बेहतरी तथा बेहतर आर्थिक संभावनाओं के लिए काम करना चाहिए।”  नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत सरकार को बधाई देते हुए कहा कि इससे पूरे दक्षिण एशिया क्षेत्र के साथ साथ नेपाल के दूर दराज के पर्वतीय इलाकों में भी संचार सम्पर्क बढ़ाने में मदद मिलेगी। प्राकृतिक आपदाओं से निपटने में भी यह मददगार होगा। श्रीलंका के राष्ट्रपति सिरीसेना मैत्रीपाला ने कहा कि उपग्रह से प्राथमिकता वाले कई क्षेत्रों में सहायता मिलेगी। इससे क्षेत्र में गरीबी दूर करने और आर्थिक स्थिति सुधारने में भी मदद मिलेगी। 

एनपीए अध्यादेश को मिली राष्ट्रपति की मंजूरी

$
0
0
npa-ordinance-gets-presidents-approval
नयी दिल्ली 05 मई, राष्ट्रपति ने बैकिंग विनियमन (संशोधन) अध्यादेश, 2017 (एनपीए अध्यादेश) को मंजूरी दे दी है जिसमें सरकार को जोखिम वाले ऋण को इसोल्वेंसी रिजॉल्यूशन के तहत निटपाने के लिए बैंकों को निर्देश देने के लिए रिजर्व बैंक (आरबीआई) को अधिकृत करने का अधिकार मिल गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार रात हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस अध्यादेश को मंजूरी प्रदान कर राष्ट्रपति के पास भेजा गया था। राष्ट्रपति ने कल इसे अनुमोदित कर दिया। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज यहाँ संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुये कहा कि इसमें जोखिम में फँसी परिसंपत्ति के निपटाने के संबंध में बैंकों को सलाह देने के लिए किसी अथॉरिटी या समिति से संपर्क करने का सुझाव भी आरबीआई दे सकेगा। रिजर्व बैंक को जोखिम में फंसी परिसंपत्तियों पर बैंकों को निर्देश देने के साथ ही अधिकारी या समिति बनाने का अनुमोदन करने का भी अधिकार मिल गया है। उन्होंने कहा कि इसका जोखिम में फँसे ऋण पर सीधा असर होगा क्योंकि रिजर्व बैंक को कंसोर्टियम या कई बैंकों के लिए गये ऋण के विशेष मामले में हस्तक्षेप करने का अधिकार दिया गया है। इस तरह के एनपीए के मामले का समाधान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जोखिम में फँसी परिसंपत्ति का बोझ कम करने के लिए रिजर्व बैंक और सरकार मिलकर काम कर रही है। श्री जेटली ने कहा कि सरकार से पूँजीकरण चाहने वाले बैंकों के लिए विशेष सहमति पत्र की योजना बनायी गयी है जिस पर उसे सरकार के साथ हस्ताक्षर करना होगा। इसमें अपनी परिसंपत्तियाँ बेचने, घाटे में चल रही शाखाओं को बंद करने और एनपीए घटाने जैसी शर्तें होंगी। 

देश के किसानो और युवाओ को भाजपा से मोह भंग : पवन कुमार यादव

$
0
0
bjp-lost-faith-pavan-yadav
मधुबनी/अंधराठाढी, (मोo आलम) देश के किसानो और युवाओ को भाजपा से मोह भंग हो चंकार है। उक्त वाते जिला काग्रेस कमीटी के उपाध्यक्ष पवन कुमार यादव ने बुधबार को प्रेस वार्ता में कही। किसानो से नोटवंदी के बहाने पैसा जमा कर कर्ज में कटवा दिया । देश के किसान कर्ज के खातीर जान गवा रहे है। प्रधानमंत्री दूसरे देश को कडोरो आर्थिक मदद कर अपना नाम कमाते है।  उन्होने बताया कि महागठबंधन समय की मांग है। सपना दिखाकर भाजपा ने केन्द्र की सत्ता हथिया ली है। तीन वर्शो में एक भी युवाओ को रोजगार का अवसर नहीं मिला ।अच्छे दिनो के सपना दिखाकर सत्ता में आना भाजपा की मकशद थी । देश में अच्छे दिन आने के वजाय नोटवंदी कर बुडे दिन आ गया । देश के विभिन्न हिस्ससो में छोटे छोटे कल कारखाने वंद होने से हजारो लोगो का रोजगार बंद हो गया है । वे खाली हाथ घर लौट रहे है। दैनिक उपयोग की सामग्रियो के दाम कई गुणा बढता जा रहा है। पारित बजट में राजग सरकार ने रोजगार बढाने का उपवन्ध नही किये है। सीमा असुरक्षित होती जारही है। परोशियो के साथ संबंध बिगरता जारहा है। भ्रश्टाचार पर अंकु नहीं लग रहा है। कालाधन वावत भाजपा सरकार की घेशणा फिसडी साबित हो गयी है। श्रीयादव ने बताया कि देश की जनता समाजिक सदभाव तोडने बाली पाटियो को कतई बरदास्त नहीं करेगी। प्रेसवार्ता में काग्रेस महिला सेल की जिला अध्यक्षा आभापांडेय, प्रखंड अध्यक्ष राजनारायण उर्फ छोटू राय थे ।

मधुबनी: बाबूबरही थानान्तर्गत भुपट्टी चौक के पास बस पलटने से एक की मौत , दर्जनों घायल ।

$
0
0
bus-accident-madhubani
मधुबनी (दिनेश सिंह),बाबूबरही थानान्तर्गत भुपट्टी चौक के नज़दीक बस पलटने से एक बच्चे की मौत एवं दर्जनों यात्री घायल हो गये है । जिसमे अधिकाँश घायल की हालत नाजुक है । बता दे कि दरभंगा केसरी बस लौकहा तरफ़ से राजनगर मधुबनी के लिये आ रही थी । ज्यों ही भुपट्टी चौक के नज़दीक पेट्रोल पम्प के पास पहुँची उसी समय एक साइकल सवार को बचाने के कारण बस पलट गयी । बस पलटते हुए कई फीट दुर जा गिरी । जिसमे चार महीने के बच्चे की मौत मौके पर ही हो गयी , वहीं दर्जनों यात्री घायल हो गये , जिसमे कई की हालत गंभीर है । घटना की सूचना मिलते ही बाबूबरही थाना दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर घायलों को स्थानीय निवासियों के मदद से नज़दीक के अस्पताल लें गये । जहाँ डाक्टरों ने गम्भीर रुप से घायल यात्री को मधुबनी रेफर कर दिया । बबूबरही थाना से बात की तो उन्होंने एक बच्चे के मौत की पुष्टि की है । वहीं स्थानीय निवासियों के द्वारा बताया गया की बस में यात्रियों की संख्या हद से ज्यादा थी और बस की स्पीड भी बहुत ज्यादा थी ॥

बिहार : दो दिवसीय गाँधी पैनोरमा फिल्म समारोह बेतिया में आयोजित

$
0
0
gandhi-samaroh-betiyaah
बेतिया(पश्चिम  चम्पारण) चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष, 2017-18 के अवसर पर आगामी 7-9 मई, 2017 को गाँधी पैनोरमा फिल्म समारोह का आयोजन पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत नगर भवन, बेतिया में किया गया है।  फिल्म महोत्सव को लेकर दिनांक-7 मई, 2017 को 4.00 बजे उद्घाटन समारोह संपन्न होगा और ’क्षमा’ फिल्म की स्क्रीनिंग की जायेगी। इसी दिन 5.00 बजे अपराह्न से 7.00 बजे अपराह्न तक ’बापू ने कहा था’ एवं ’रोड टू गाँधी’ फिल्म का प्रदर्शन किया जायेगा। दिनांक-8 मई, 2017 को 11.00-11.15 तक गाँधीजी पर वृतचित्र का प्रदर्शन किया जायेगा। 11.15 बजे पूर्वाह्न से 1.30 बजे अपराह्न तक ’मैने गाँधी को नहीं मारा’ एवं 2.00 बजे अपराह्न से 5.00 बजे अपराह्न तक ’रोड टू संगम’ फिल्म प्रदर्शित की जायेगी। दिनांक-9 मई, 2017 को 11.00 बजे पूर्वाह्न से 2.30 बजे अपराह्न तक ’मेकिंग आॅफ महात्मा’/’महात्मा गाँधी’/’साबरमती आश्रम’ फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा वहीं 3.00 बजे अपराह्न से 6.00 बजे अपराह्न तक ’लगे रहो मुन्ना भाई’ फिल्म का प्रदर्शन किया जायेगा। जिला प्रशासन द्वारा गाँधी पेनोरमा फिल्म समारोह के अंतर्गत निर्धारित फिल्मों/वृत चित्र का प्रदर्शन कराने हेतु आवश्यक तैयारियां की जा रही है। प्रभारी जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, राजेश कुमार मीणा द्वारा गाँधी पैनोरमा फिल्म महोत्सव के सफल संचालन हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किया गया है। कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, बेतिया को कार्यक्रम स्थल नगर भवन, बेतिया के अंदर एवं बाहरी क्षेत्र की साफ-सफाई/महोत्सव में आने वाले आगंतुकों/प्रतिभागियों के पीने हेतु पानी के टैंकर की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है। जबकि कार्यक्रम स्थल की साज-सज्जा, गणमान्य व्यक्तियों/पदाधिकारियों के बैठने हेतु वीआईपी कुर्सी, टेबुल/सामान्य कुर्सी/अच्छी गुणवत्ता के साउण्ड सिस्टम, माईक/रोशनी/पंखा आदि की व्यवस्था करने हेतु प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा/जिला प्रभारी पदाधिकारी, जिला नजारत शाखा को निदेशित किया गया है। प्रचार-प्रसार की जवाबदेही जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी सुषील कुमार षर्मा की होगी। जिला के विभिन्न स्कूलों की टैगिंग कर कार्यक्रम स्थल पर विद्यार्थियों को फिल्म देखने हेतु लाने की जवाबदेही जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गयी है।

समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं को पहुँचाना हमारा लक्ष्य : डा. लुईस मराण्डी

$
0
0
scheems-shoud-reach-people-louis-marandi
अमरेन्द्र सुमन (दुमका), उप राजधानी दुमका के मसलिया प्रखंड कार्यालय परिसर में दिन शुक्रवार (05 मई 2017) को जनता दरबार का आयोजन किया गया। सूबे की समाज कल्याण मंत्री डाॅ लोईस मरांडी ने जनता दरबार में लोगों की समस्याओं को सुना। मंत्री डा0 मराण्डी के जनता दरबार में काफी लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएँ रखीं। इस अवसर पर आम जनता को संबोधित करते हुए मंत्री डाॅ मराण्डी ने कहा कि आपकी समस्याओं के समाधान के लिए ही जनता दरबार का आयोजन किया गया है। आपके दरवाजे पर पहुंचकर अपकी हर समस्याओं का समाधान किया जायेगा। उन्होंने कहा जनता दुखी रहेगी तो राज्य कभी विकास नहीं कर सकेगा। उन्होनें कहा आपके सुख में ही राज्य सुखी व समृद्ध बन सकेगा। समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहण ईमानदारी पूर्वक करें। सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में अधिकारी अपना योगदान दें। अधिकारी अगर अपने कर्तव्य को नहीं निभायेंगे तो सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल पाएगा। अधिकारी जनता को बरगलाएँ नहीं अपितु उनकी समस्याओं का त्वरित निष्पादन करें। उन्होनें कहा अधिकारियों के खिलाफ कई मर्तबा शिकायतें उन्हें मिल चुकी है। विधवा पेंशन लोगों को नहीं मिल पा रहा, जबकि विधवा पेंशन सिर्फ व सिर्फ विधवाओं के लिये है। अधिकारियों को निर्देश देते हुए मंत्री ने कहा कि 15 दिनों के भीतर विधवा पेंशन देने का कार्य पूरा करें। जरूरतमंद लोगों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचायें तभी समाज व राज्य का भला हो सकेगा। घर-घर  तक पहुंचकर सर्वे करें व योजनाओं को पहुंचाएँ। अधिकारियों को से कहा कि कम से कम वर्किंग आवर मंे अपने मोबाईल फोन को आॅन रखें। अपनी कार्यशैली में वे सुधार लाएँ।  सरकार के पैसे को बरबाद न करें। सीधी-साधी जनता को परेशान ना करें तथा संवेदनशील होकर लोगों की सेवा करें। उन्होंने कहा कि जनता की जरूरतों को समझें, महसूस करें व उनकी समस्याओं का समाधान करें। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शशिरंजन ने कहा कि आपकी हर समस्याओं का समाधान किया जाएगा। सरकार आपके लिए योजना बनाती है। योजना का लाभ प्राप्त करना आपका हक है। उन्होंने कहा कि सारी योजना पारदर्शी तरीके से लागु हों ताकि अधिक से अधिक लोग सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा समस्याओं की लिखित जानकारी अवश्य दें। योजनाओं की जानकारी अपने आसपास के लोगों को दें ताकि योजना का लाभ व ेले सकें। उन्हें प्रेरित करें व जगरूक करें। विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, बीपीएल, बिजली, पानी इत्यादि के लिए प्रखण्ड के लोगों ने समाज कल्याण मंत्री को लिखित आवेदन दिया। अधिकांश लोगों की समस्याओं की उपस्थित अधिकारियों द्वारा स्वीकृति प्रदान कर तुरंत उसे निष्पादित किया गया। जनता दरबार के दौरान कई विभागों द्वारा स्टाॅल लगाये गये थे जिसमें लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही थी। समाज कल्याण मंत्री डाॅ लोईस मरांडी ने मंटु हेम्ब्रम, जानकी सिंह, कामदेव रजक, करूण रजक, कार्तिक कुमार दत्ता, घुटू हेम्ब्रम, बाबुसर मुर्मू आदि को आपदा राशि प्रदान किया। झुमरी टुडू, रासमुनी बास्की, शांति देव, रौषनी हेम्ब्रम, सरोटी टुडू, मेरी टुडू, विनिता देवी आदि को पारिवारिक लाभ प्रदान किया गया। कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा समाज कल्याण मंत्री डाॅ लोईस मरांडी का पारम्परिक रिति-रिवाज के साथ स्वागत किया गया। $2 मसलिया बालिका विद्यालय के बच्चों द्वारा इस अवसर पर स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस दौरान निदेशक डीआरडीए दिलेश्वर महतो, अपर समाहर्ता इन्दू गुप्ता, 20 सुत्री के उपाध्यक्ष दिनेश दत्ता, सीडीपीओ, रीता बेसरा, प्रखंड प्रमुख दुलाली सोरेन, 20 सुत्री के सदस्यगण, जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक अरूण कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिवनारायण यादव, जिला योजना पदाधिकारी अजय कुमार, नजारत उप समाहर्ता डाॅ सुदेश कुमार सिन्हा, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल विनोद कुमार, जिला समाजिक सुरक्षा पदाधिकरी अनिल टुडू, प्रखंड विकास पदाधिकारी नरेश रजक, अंचल अधिकारी परमेश्वर मुण्डा एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे। 

धोखा : ये कंपनी नहीं देती कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र, मिलता है सिर्फ धोखा!

$
0
0
company-cheated-employee
नई दिल्‍ली। पिछले तीन सालों में मोदी सरकार की पूरी कोशिश रही है कि देश के सभी वर्गों के लोगों का सामान रूप से विकास हो। इसी के तहत सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 7वें वेतन आयोग लागू किया तो वहीं प्राइवेट सेक्‍टर के कर्मचारियों के हित में भी कई अहम फैसले लिए। लेकिन कुछ निजी कंपनियां कर्मचारियों के हितों से लगातार खिलवाड़ कर रही हैं। ताजा मामला हरियाणा की कंपनी सनबीम इंटरप्राइजेज का है। दरअसल, कंपनी के सिस्‍टर कंसल्‍ट एआर प्‍लास्टिक के मानेसर स्थित मोल्‍डिंग डिविजन में बतौर प्रोडक्‍शन मैनेजर काम कर चुके हेमंत तिवारी ने आरोप लगाया है कि कंपनी उनके त्‍यागपत्र को नहीं स्‍वीकार कर रही है और उनकी सैलरी भी रोक रखी है।


नियुक्ति पत्र भी नहीं देती कंपनी   
हेमंत तिवारी का आरोप है कि कंपनी न तो अपने कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र देती है और न ही उनके त्‍यागपत्र को स्‍वीकार करती है। हेमंत ने बताया कि उन्‍होंने करीब 2 सालों तक बतौर प्रोडक्‍शन मैनेजर काम करने के बाद पिछले साल दिसंबर में त्‍याग पत्र दिया लेकिन कंपनी ने अब तक स्‍वीकार नहीं किया है। इसके साथ ही कंपनी ने दिसंबर की सैलरी भी नहीं दी है।

फिर से ज्‍वाइन करने की सलाह
हेमंत के मुताबिक उन्‍होंने जब इस बाबत कंपनी के एचआर समेत अन्‍य सीनियर अधिकारियों से मेल और अन्‍य तरीकों से बात की तो उन्‍हें फिर से ज्‍वाइन करने की सलाह दी गई। अधिकारियों ने इशारों में यह भी बताया कि मेरी सैलरी समेत सारे हिसाब कंपनी के अकाउंट डिपार्टमेंट के पास है लेकिन वो ज्‍वाइन करने की स्थिति में ही मिलेगा।

कोर्ट तक ले जाएंगे मामला
हेमंत का कहना है कि वो जल्‍दी हार नहीं मानने वाले हैं और इस मामले को लेबर कोर्ट तक ले जाएंगे। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे को जोरों –शोर से उठाएंगे। उन्‍होंने कहा कि यह मामला सिर्फ मुझसे जुड़ा नहीं है बल्कि वहां काम कर रहे कर्मचारियों के साथ भी यही हो रहा है। हेमंत ने कहा कि किसी कंपनी को यह अधिकार नहीं है कि वह बिना नियुक्ति पत्र के कर्मचारियों से काम कराए और त्‍यागपत्र को स्‍वीकार भी न करे। स्‍पष्‍ट कर दें कि इस बाबत हमने कंपनी की प्रतिक्रिया नहीं ली है। 


दुमका : मंत्री से मिलकर अधिवक्ताओं ने समस्याओं को रखा

$
0
0
lawyers-meet-minister-dumka
प्रभारी बंदोवस्त पदाधिकारी,  संताल परगना प्रमंडल दुमका के रैयत विरोधी कार्यशैली से उत्पन्न गतिरोध व कार्यशैली में अविलम्ब सुधार की मांग को लेकर दिन शुक्रवार को झारखंड राज्य बार कौंसिल के सदस्य गोपेश्वर प्रसाद झा और जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव राघवेन्द्र नाथ पांडेय के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य की समाज कल्याण मंत्री व दुमका की विधायक डा.लुईस मरांडी से मिलकर आम  रैयतों को त्वरित न्याय प्राप्त हो सके के मद्देनजर परेशानी ने उन्हें अवगत कराया और समस्या से अविलम्ब निजात दिलाने का आग्रह किया। अधिवक्ताओं की समस्याआें के निदान की दिशा में त्वरित पहल करते हुए समाज कल्याण मंत्री डा.मरांडी ने मौके पर ही दूरभाष से संबंधित विभाग के मंत्री अमर बाउरी से बात कर उन्हें दोनों अधिकारियों के कारण लोगों को त्वरित न्याय मिलने में हो रही परेशानी से अवगत कराते हुए उन्हें अधिवक्ताओं को अविलम्ब उत्पन्न समस्या से निजात दिलाने का भरोसा दिया। प्रतिनिधि मंडल ने बातचीत के क्रम में मंत्री को बताया कि पूर्व बंदोस्त पदाधिकारियों द्वारा जारी आदेश की अवहेलना करने और सेटलमेंट नियम के विपरीत और रैयतों को त्वरित व सुलभ न्याय दिलाने के विपरीत दोनां बंदोवस्त पदाधिकारियां द्वारा बंद कमरे में कार्य का भी आरोप लगाया। अधिवक्ताओं ने मंत्री से बंदोवस्त पदाधिकारी द्वारा एसपीटी एक्ट के नियमों के विपरीत कार्य करने एवं पर्चा की अभिप्रमाणित निकालने पर रोक लगाकर संताल परगना के दूर दराज के इलाकों में रहनेवाले रैयतों को परेशान करने की भी शिकायत की। अधिवक्ताओं ने समाज कल्याण मंत्री को एसपीटी एक्ट के प्रावधानों के विपरीत अपीलीय वादों को कैम्पों में सहायक बंदोवस्त पदाधिकारी के पास बंदोवस्त कैम्प में भेज जाने के संबंध में भी जानकारी दी। अधिवक्ताओं ने दोनां बंदोवस्त पदाधिकारियांं को यहां अविलम्ब हटाने की मांग की। मालूम हो कि पूर्व के बंदोवस्त पदाधिकारी द्वारा जारी आदेशों की अवहेलना कर एसपीटी एक्ट के विपरीत आदेश पारित किये जाने के खिलाफ पिछले करीब डेढ़ माह से बंदोवस्त न्यायालय के कार्यों से अपने को अगल रखे हुए हैं और कार्य बहिष्कार आंदोलन चला रहे हैं। इससे बंदोवस्त न्यायालय का कार्य पूरी तरह ठप हो गया है।

गैर सरकारी संस्थानों के खिलाफ दिव्यांग छात्रों का जोरदार धरना।

$
0
0
  • जिला प्रशासन द्वारा संज्ञान नहीं लेने पर उग्र हुए छात्र। 12 मई को करेंगे राज्य सरकार का घेराव।

aisf-protest-bihar
पटना: आज दिनांक 5 मई 2017 को ए॰आई॰एस॰एफ॰ और दिव्यांग स्टूडेन्ट्स फेडरेशन ;क्ैथ्द्ध के बैनर तले पटना विश्वविद्यालय मुख्य द्वार के समीप सैकड़ों दिव्यांग छात्रों ने धरना दिया। धरना को संबोधित करते हुए ।प्ैथ् के राज्य उपाध्यक्ष सुशील उमाराज ने कहा कि दिव्यांगों के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं मंे कटौती की जा रही है। 2015 से दिव्यांगों को मिलने वाली छात्रवृति नहीं दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर दिव्यांगों के सुविधा बहाली के नाम पर गैर सरकारी संस्थान ;छळव्द्ध छंजपवदंस ।ेेवबपंजपवद वित जीम ठसपदक एवं सुलभ प्दजमतदंजपवदंस ।ेेवबपंजपवद वित ठसपदक द्वारा व्यापक पैमाने पर आर्थिक लूट किया जा रहा है इस लूट ने लिली गुप्ता सहित कई लोग शामिल हैं। ऐसे संस्थान लगातार दिव्यांगों का शोषण कर रहा है। जिसपर लगाम लगाने की आवश्यकता है। धरना को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रणय ने कहा कि राज्य सरकार ऐसे संस्थानों को चिन्हित कर उचित कारवाई करे अन्यथा आनेवाले 12 मई को राज्य सरकार के समक्ष दिव्यांग छात्र प्रदर्शन करेंगे।

धरना के माध्यम से संगठन ने राज्य सरकार से माँग किया है कि-
1.दृष्टि बाधित बच्चों की सुविधाएँ कागजी कार्रवाही से आगे हकीकत में बदले।
2.छळव् की संचालिका लिली गुप्ता की सम्पत्ति की जाँच हो।
3.सुलभ इंटरनेशनल से मिलनेवाली सुविधाएँ वास्तविक तौर पर उपलब्ध करायी जाए।
4.2000 रु॰ नामांकन शुल्क और 500 रु॰ मासिक शुल्क की वापसी हो।
5.छळव् का अनुज्ञा ;स्पबमदेमद्ध रद्द हो।
6.सुलभ इंटरनेशनल से लिली गुप्ता को बर्खास्त किया जाए।
7.सुलभ इंटरनेशनल, पटना शाखा में कार्यरत कर्मचारियों को नौकरी का स्थायित्व करें।
धरना में मुख्य रूप से दिव्यांक स्टूडेन्ट्स फेडरेशन के सचिव विद्यानन्द पासवान, सहसचिव राजीव कुमार, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार, राज्य परिषद् सदस्य राजीव रंजन, बिट्टु कुमार, आदर्श कुमार, संजीत कुमार, मुकुल कुमार, सुनील कुमार, विजेन्द्र कुमार, अभिजीत कुमार, प्रिंस कुमार, नीतेश कुमार, मनोज कुमार, विकास कुमार, धर्मेन्द्र कुमार ठाकुर, धीरज कुमार, मो॰ मीजान अफरोज, श्याम बाबु साहु, अनिरुद्ध राज, सुमित कुमार, धीरज कुमार, रामजी कुमार, शशिकांत सिंह, आफताब आलम, बिहार विकलांग अधिकार मंे के राज्य सचिव राकेश कुमार, समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष धीरज सिंह यादव, एस॰पी॰ पटियाला, छात्र लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाहिद अहमद, सुनयना सिंह सहित सैकड़ों छात्र शामिल हुए।

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर 05 मई

$
0
0
किशोरियों के कल्याण हेतु शुरू हुई समृद्धि योजना

chhatarpur-news
छतरपुर/05 मई/संयुक्त राष्ट जनसंख्या कोष ;यूएनएफपीएद्ध तथा एसबीआई फाउन्डेशन द्वारा आज छतरपुर जिले में समृद्धि परियोजना का शुभारम्भ किया गया। विश्व के 12 देशों में किशोरियों के लिए यूएनएफपीए की एक पहल के तहत शुरू की गयी इस योजना के पहले चरण में बिजावर और बडामलहरा विकासखण्डों के करीब 150 गांवों की 3500 से अधिक किशोरियों को इसका लाभ मिलेगाँ अगले चरणों में यह परियोजना राज्य के अन्य कई जिलों और विकासखण्डों में भी लागू की जायेगी। छतरपुर के होटल ला कैपिटल में परियोजना का शुभारम्भ करते हुए मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ललिता यादव  ने कहा परिवर्तन की प्रेरणा सबसे पहले अपने अंदर से ही मिलती है। यह परियोजना 10 से 19 वर्ष आयु वर्ग की किशोरियों को ध्यान में रखते हुये योजना बनायी गई है। इसमें हम सभी का संपूर्ण योगदान समय समय पर रहेगा। परियोजना के बारे में  बताते हुये यूएनएफपीए के कंटी हेैड डीएगो पेलेशिओस ने कहा कि यह योजना भारत में राजस्थान एवं उडीसा में सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के पश्चात समृद्वि के नाम से इस योजना के नाम से मप्र में भी लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किशोरियों के अधिकारों और उनकी बेहतरी के लिए निवेश करने के प्रति संकल्पित है विशेषकर वे लडकियां जो सबसे पिछडे क्षेत्रों से है।  सागर संभाग के आयुक्त डॉ मनोहर अगनानी ने कहा लिंगभेद समाप्त करने की दिशा में यह एक जरूरी कदम है और इससे इन किशोरियों की पहुंच उपलब्ध संसाधनों तक हो पायेगी जो इनके सशक्तिकरण के लिए आवश्यक है। सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए कडे करने के लिए कडे प्रयास करने की जरूरत है। छतरपुर जिले के कलेक्टर रमेश भण्डारी ने कहा कि किशोरों एवं युवतियों में कुपोषण एक समस्या है और इस परियोजना के जरिये किये जाने वाले कार्यों से जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों को भी बल मिलेगा। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 05 मई

$
0
0
अपर प्रमुख सचिव द्वारा सीएमसीएलडीपी कक्षाओं का निरीक्षण रविवार को

vidisha news
मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठयक्रम की जिले में संचालित कक्षाओं का श्रम विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री बीआर नायडू सात मई रविवार को भ्रमण कर जायजा लेंगे। जन अभियान परिषद के द्वारा जिले के सभी उत्कृष्ट विद्यालयांे में उक्त कक्षाओं का संचालन प्रत्येक रविवार को किया जा रहा है। इन कक्षाओं में जिले के ऐेसे छात्र जो बारहवीं पास हो गए है और आगे की पढाई किन्ही कारणों से नही कर पाए है उन छात्रों को (सोशल डिग्री स्नातक) में प्रवेश दिया जाता है ताकि वे तीन वर्षीय पाठ्यक्रम पूर्ण करने के उपरांत स्नातक की डिग्री प्राप्त कर सकते है। जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती पूजा बंधैया ने अपर मुख्य सचिव श्री नायडू के दौरा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि अपर मुख्य सचिव रविवार की प्रातः 10.15 बजे विदिशा के एमएलबी गल्र्स विद्यालय में संचालित सीएमसीएलडीपी कक्षा का निरीक्षण करेंगे और छात्रों से संवाद स्थापित करेंगे। इसी प्रकार विकासखण्डो के उत्कृष्ट विद्यालयों में संचालित कक्षाआंे का जायजा उनके द्वारा लिया जाएगा। तदानुसार दोपहर 12.30 बजे नटेरन में तथा दोपहर तीन बजे बासौदा उत्कृष्ट विद्यालय में चल रही कक्षा का जायजा और छात्रों एवं प्रस्फुटन सदस्यों से चर्चा करेंगे। 


उपार्जन कार्य 20 मई तक केन्द्रों पर तिरपाल के प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश

जिले में समर्थन मूल्य पर रबी फसल विक्रय हेतु पंजीकृत किसानों से उपार्जन केन्द्रों पर बीस मई तक खरीदी की जाएगी कि जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मोहन मारू ने बताया कि जिले में अब तक 23 हजार 577 किसानों से 2.683 लाख मैट्रिक टन खरीदी की गई है। कुल खरीदी का 93 प्रतिशत अर्थात 2.495 लाख मैट्रिक टन गेहूं वेयर हाउसों में भण्डारण कराया गया है। अब तक 22 हजार 922 किसानों को राशि का भुगतान किया जा चुका है। जिले में प्रतिदिन उपार्जन केन्द्रों पर चालीस हजार क्ंिवटल आवक हो रही है। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने उपार्जन कार्य के क्रियान्वयन में लगे अमले को निर्देशित किया है कि वे शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार खरीदी कार्य समय सीमा में करें। साथ-साथ खाद्य विभाग के अधिकारियों को सघन निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि उपार्जन केन्द्रों पर आने वाले किसानों को असुविधाआंे का सामना ना करना पडे का विशेष ध्यान रखा जाए। सभी उपार्जन केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में वारदाना उपलब्ध कराए गए है। मौसम की प्रतिकूलता को देखते हुए सभी उपार्जन केन्द्रों में तिरपाल के प्रबंध सुनिश्चित कराने के भी निर्देश जारी किए गए है।

मतदाता सूची में नाम जोड़ने का विशेष अभियान एक जुलाई से

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छूटे हुए युवा 18 से 21 वर्ष आयु के पात्र मतदाताओं का नाम अब तक मतदाता सूची में किन्ही कारणों से नही जुड़ पाया है उन सबके नाम जोड़ने हेतु विशेष अभियान क्रियन्वित करने के निर्देश जारी किए है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रप्रताप गोहल ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने का विशेष अभियान एक जुलाई से शुरू होगा जो 31 जुलाई तक जारी रहेगा। एक माह की अवधि के लिए क्रियान्वित उक्त विशेष अभियान के तहत कोई भी वोटर छूट ना पाए थीम पर क्रियान्वित किया जाएगा। 

एक प्रकरण में मदद जारी

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने एक प्रकरण में आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि पठारी तहसील के ग्राम सिमरधान निवासी आठ वर्षीय कृष्ण कुमार पुत्र श्री जगदीश कुर्मी की मृत्यु कुएं में गिरने से हो जाने के कारण मृतक के पिता श्री जगदीश कुर्मी को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता कुरवाई एसडीएम के जांच प्रतिवेदन के आधार पर आरबीसी के प्रावधानों के तहत जारी कर दी है।

निर्भया को मिला न्याय: सोनिया गांधी

$
0
0
nirbhaya-gets-justice-sonia
नयी दिल्ली 05 मई, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने निर्भया के साथ सामूहिक बलात्कार मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले पर आज कहा कि भारत की आत्मा को झकझोरने वाले निर्भया मामले में न्याय किया गया है। श्रीमती गांधी ने यहां एक संदेश में कहा ,“ मेरी संपूर्ण संवदेना भारत की साहसी बेटी के बहादुर परिजनों के साथ है।” उन्होंने कहा कि इन परिजनों का संघर्ष यौन हिंसा के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाली प्रत्येक महिला के संघर्ष का प्रतीक बन गया है। इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने पार्टी मुख्यालय में नियमित ब्रीफिंग में कहा कि कांग्रेस उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करती है और ऐसे समाज का निर्माण करने का आह्वान करती है जिसमें ऐसे अपराध नहीं हो। चार वर्ष के बाद भी समाज में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के संदर्भ में हालात नहीं बदले हैं। सरकार और समाज को ऐसा माहौल बनाने की जरुरत है जहां महिलाओं के खिलाफ हिंसा नहीं हो।

शिवपाल ने किया सेक्युलर मोर्चा बनाने का ऐलान

$
0
0
shivpal-declares-to-make-a-secular-front
इटावा 05 मई, समाजवादी पार्टी (सपा) में वर्चस्व को लेकर ‘यादव कुनबे’ में जारी विवाद ने आज एक नया मोड ले लिया जब पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने नया मोर्चा बनाने का एेलान किया। श्री यादव ने यहां कहा कि वह समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के नाम से नई पार्टी बनाने जा रहे हैं। नयी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव होंगे। मुलायम की मंजूरी उन्हे मिल गयी है। सेक्यूलर मोर्चा सामाजिक न्याय की दिशा में काम करेगा। नये दल के गठन का फैसला श्री मुलायम सिंह यादव के साथ सलाह मशविरे के बाद लिया गया। उन्होने कहा कि “ हम सभी सेक्युलर लोगों से बातचीत करेंगे। हम नई पार्टी के माध्यम से पिछड़े, अति पिछड़े वर्ग के लोगों को न्याय दिलाएंगे। इससे देश के सभी बड़े सेक्युलर नेताओं को जोड़ेंगे। साम्प्रदायिक शक्तियों से लड़ने के लिए इसके इलावा कोई दूसरा चारा नहीं है। ” शिवपाल ने कहा कि वह मुलायम सिंह यादव का बहुत सम्मान करते हैं। हर मौके पर मुलायम सिंह यादव ने उनका साथ दिया है। उन्होंने कहा कि नेताजी (मुलायम) के सम्मान को ठेस पहुंची थी। बाकी की बातचीत लखनऊ में होगी। 

‘नो फ्लाई सूची’ में तीन महीने से लेकर आजीवन प्रतिबंध का प्रस्ताव

$
0
0
government-proposal-three-months-to-life-ban-is-no-fly-list
नयी दिल्ली, 05 मई, सरकार ने उद्दंड/उपद्रवी यात्रियों को हवाई यात्रा से रोकने संबंधी संशोधनों का प्रारूप आज जारी कर दिया जिसमें ऐसे यात्रियों पर तीन महीने से लेकर आजीवन प्रतिबंध का प्रस्ताव किया गया है। नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने आज यह प्रारूप जारी करते हुये कहा “पिछले संसद सत्र के दौरान कुछ ऐसी घटनाएँ हुई थीं जिनके मद्देनजर सिविल एविएशन रिक्वायरमेंट (सीएआर) में बदलाव की जरूरत महसूस की गयी।” यात्रियों के इस तरह के बर्ताव के लिए पहली बार नवंबर 2014 में सीएआर में नियमों का प्रावधान किया गया था जिसमें “गायकवाड़ घटना” के बाद संशोधन किया जा रहा है। नागरिक उड्डयन सचिव राजीव नयन चौबे ने बताया कि यात्रियों को व्यवहार को तीन श्रेणियों में रखा गया है। पहले स्तर के तहत उद्दंड बर्ताव से बाधा डालने वाले व्यवहार होंगे जैसे शारीरिक मुद्राएँ, मौखिक प्रताड़ना आदि। इसके लिए तीन महीने तक नो फ्लाई सूची में नाम शामिल किया जायेगा। दूसरे स्तर में मारपीट, धक्का देना, पकड़ना, अनुचित तरीके से छूना और यौन प्रताड़ना आदि को शामिल किया जाएगा। इसमें छह महीने के प्रतिबंध का प्रस्ताव किया गया है। तीसरे स्तर में जानलेवा बर्ताव काे रखा गया है - जैसे, विमान की ऑपरेटिंग प्रणाली को नुकसान पहुँचाना, गला दबाना, जान से मारने की कोशिश करना या चालक दल के कंपार्टमेंट में जबरन घुसने की कोशिश आदि। इसके लिए दो साल से लेकर आजीवन प्रतिबंध तक का प्रस्ताव किया गया है। प्रारूप पर 30 दिन के भीतर सभी संबद्ध पक्षों से टिप्पणियाँ एवं सुझाव आमंत्रित किये गये हैं जिसके बाद जून के अंत तक अंतिम नियम जारी करने का प्रयास किया जायेगा।


बैंकिंग विनियमन अध्यादेश को राष्ट्रपति की मंजूरी

$
0
0
pranav-approves-banking-regulation-ordinance
नयी दिल्ली 05 मई, राष्ट्रपति ने बैकिंग विनियमन (सुधार) अधिनियम, 2017 को मंजूरी दे दी है जिसमें सरकार को रिजर्व बैंक (आरबीआई) के माध्यम से बैंकों का ऋण नहीं चुकाने वालों से वसूली के लिए निर्देश देने का अधिकार दिया गया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज यहाँ संवाददाताओं को बताया कि राष्ट्रपति ने गुरुवार को इस अध्यादेश पर हस्ताक्षर किया था। इसमें जोखिम में फँसी परिसंपत्ति के समाधान के संबंध में बैंकों को सलाह देने के लिए किसी अथॉरिटी या समिति से संपर्क करने का सुझाव भी आरबीआई दे सकेगा। उन्होंने कहा कि जोखिम में फँसी परिसंपत्ति का बोझ कम करने के लिए रिजर्व बैंक और सरकार मिलकर काम कर रही है। श्री जेटली ने कहा कि सरकार से पूँजीकरण चाहने वाले बैंकों के लिए विशेष सहमति पत्र की योजना बनायी गयी है जिस पर उसे सरकार के साथ हस्ताक्षर करना होगा। इसमें अपनी परिसंपत्तियाँ बेचने, घाटे में चल रही शाखाओं को बंद करने और एनपीए घटाने जैसी शर्तें होंगी।

क्षेत्रीय सहयोग के लिए आसमान छोटा : मोदी

$
0
0
sky-is-not-a-limit-for-regional-cooperation-modi
नयी दिल्ली 05 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि उपग्रह जीसैट-9 से दक्षिण एशियायी क्षेत्रीय सहयोग संघ( दक्षेस) के देशों के बीच साझेदारी के नये युग की शुरूआत हुई है और क्षेत्रीय सहयोग के लिए आसमान भी कोई सीमा नहीं है, श्री मोदी ने ‘दक्षिण एशिया उपग्रह’ के सफल प्रपेक्षण के बाद दक्षेस के छह देशों -अफगानिस्तान, बंगलादेश, भूटान, नेपाल, मालदीव तथा श्रीलंका के शासनाध्यक्षों के साथ यहां वीडियो कांफ्रेंसिंग में कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ दक्षिण एशिया में सहयोग और कार्य के लिए मार्गदर्शक हो सकता है। उन्होंने प्रक्षेपण को सफल बनाने में सहयोग के लिए दक्षेस देशों के शासनाध्यक्षों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी हमें इस तरह की खुशियां मनाने के और मौके मिलेंगे। उन्होंने कहा कि भारत ने दो साल पहले दक्षिण एशिया में अपने भाई- बहनों की समृद्धि और विकास के लिए आधुनिक अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी देने का वादा किया था। इस उपग्रह के प्रक्षेपण से हमने अपनी साझेदारी के नये आयाम की शुरूआत की है। प्रधानमंत्री ने उपग्रह के प्रक्षेपण को ऐतिहासिक बताते हुए कहा,“ हमने अंतरिक्ष में अपने निकट संबंधों को आगे बढ़ाया है। ” उन्होंने प्रक्षेपण की खुशी मनाने में साथ देने के लिए अफगानिस्तान, बंगलादेश, भूटान, नेपाल, मालदीव तथा श्रीलंका के नेताओं का आभार जताते हुए कहा कि सबका एक साथ आना अपने लोगों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता देने के सबके संकल्प को दर्शाता है। इस उपग्रह के माध्यम से दक्षेस देश दूरदराज के इलाकों में बेहतर संचार सेवाएं, प्रशासन, बैंकिंग सेवाएं तथा शिक्षा उपलब्ध कराने में सक्षम होंगे। अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी से इस क्षेत्र के लोगों का जीवन सुधारने में मदद मिलेगी। श्री मोदी ने कहा कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन( इसरो) के वैज्ञानिकों ने दक्षिण एशिया उपग्रह को क्षेत्र की जरूरतों के हिसाब से विकसित करने और सफलतापूर्वक प्रक्षेपित करने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। उन्होंने कहा,“ मुझे यकीन है कि एक साथ आकर और विकास, प्राैद्योगिकी तथा ज्ञान को आपस में बांटकर इनका उपयोग करके हम क्षेत्र में विकास और समृद्धि बढ़ा सकते हैं। ”

दक्षिण एशियाई संचार उपग्रह जीसैट-9 का सफल प्रक्षेपण, मोदी का छह देशों को तोहफा

$
0
0
successful-launch-of-south-asian-communications-satellite-gsat-9
श्रीहरिकोटा 05 मई, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से अपने भारी रॉकेट भूस्थैतिक उपग्रह प्रक्षेपण यान जीएसएलवी-एफ09 के माध्यम से दक्षिण एशियाई संचार उपग्रह जीसैट-9 का आज यहां सफल प्रक्षेपण किया और इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दक्षेस के छह देशों को एक नई सौगात दी, इसरो ने बताया कि दक्षिण एशियाई संचार उपग्रह जीसैट-9 पाकिस्तान को छोड़कर भारत के अन्य पड़ोसी देशों नेपाल, भूटान, मालदीव, बंगलादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान को अपनी सेवाएं देगा। स्वदेशी तकनीक पर आधारित 2230 किलोग्राम के इस उपग्रह की सेवाएं अन्य देश भी ले सकेंगे। उपग्रह जीसैट-9 को चार बजकर 57 मिनट पर प्रक्षेपित किया गया। यह उपग्रह 12 वर्षों तक अपनी सेवाएं दे सकेगा। पचास मीटर ऊंचे इस रॉकेट के प्रक्षेपण में क्रॉयोजेनिक इंजन के उन्नत संस्करण का उपयोग किया जाएगा।

दोषियों को फांसी होने तक लड़ाई जारी रखेंगे निर्भया के माता -पिता

$
0
0
parents-of-nirbhaya-will-continue-fighting-until-the-guilty-are-hanged
नयी दिल्ली 05 मई, देश को झकझोर देेने वाले निर्भया सामूहिक बलात्कर की पीड़िता के माता -पिता ने उच्चतम न्यायालय के फैसले को न्याय की जीत बताते हुए आज कहा कि दोषियों काे फांसी होेने तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी। न्यायालय का फैसला आने के बाद निर्भया की मां आशा देवी और पिता बद्रीनाथ सिंह ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि फैसले से पूरे देश को इंसाफ मिला है और इससे भविष्य के लिए यह संदेश जाएगा कि कोई भी महिलाओं के साथ अन्याय करेगा तो ऐसी ही सजा मिलेगी। यह अपराधी प्रवृत्ति वाले लोगों के लिए एक सबक है । श्रीमती आशा देवी ने कहा कि इस मामले में नाबालिग को सजा न मिलने का उन्हें दुख रहेगा । उन्होंने इसके लिए पूरी कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली । यदि कोई नाबालिग इसतरह का अपराध करता है तो वह बच्चा नहीं होता । इसलिए सजा देते समय उसकी उम्र नहीं देखी जानी चाहिए । श्री सिंह ने नाबालिग के मुद्दे पर सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाया । श्रीमती आशा ने कहा कि यह लड़ाई अभी समाप्त नहीं हुई है और देश को हर बच्ची के लिए पूरी तरह सुरक्षित बनाने तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी । वह हर पीड़िता की मदद करेंगी ।

निर्भया गैंगरेप : सुप्रीम कोर्ट ने भी लगायी मृत्युदंड पर मोहर

$
0
0
nirbhaya-gangrape-case-supreme-court-confirms-death-sentence
नयी दिल्ली, 05 मई, राजधानी ही नहीं, बल्कि पूरे देश को हिलाकर रख देने वाले निर्भया सामूहिक बलात्कार कांड के दोषियों की फांसी की सजा पर आज उच्चतम न्यायालय ने भी मोहर लगा दी, शीर्ष अदालत ने राजधानी के निर्भया सामूहिक बलात्कार के मामले में चारों दोषियों की फांसी की सजा बरकरार रखी। न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की पीठ ने दिल्ली उच्च न्यायाल के फैसले के खिलाफ मुकेश, पवन, विनय और अक्षय की अपील ठुकराते हुए कहा कि इस मामले में उच्च न्यायालय का फैसला बिल्कुल सही है। न्यायालय ने निर्भया के साथ हुई बर्बर घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि यह जघन्य अपराध था और इसे विरलों में विरलतम (रेयरेस्ट ऑफ दि रेयर) की श्रेणी में रखा जाना सही है। तीनों न्यायाधीशों ने सहमति का फैसला सुनाया, लेकिन न्यायमूर्ति भानुमति ने इस मामले में अलग से अपना फैसला सुनाया। दो सदस्याें की ओर से न्यायमूर्ति मिश्रा ने 315 पृष्ठ के फैसले और न्यायमूर्ति भानुमति ने 114 पृष्ठ के फैसले के मुख्य अंश पढ़े। वकीलों और मीडियाकर्मियों से खचाखच भरे अदालत कक्ष में निर्भया के माता-पिता भी मौजूद थे।

Viewing all 74218 articles
Browse latest View live




Latest Images