Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

जुलाई से पटना के लिए कई उड़ानें शुरू करेगी स्पाइसजेट

$
0
0
spice-jet-flight-from-patna-starts
नयी दिल्ली 05 मई, किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने 01 जुलाई से पटना से सेवाएँ शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी ने आज यहाँ बताया कि पटना के लिए सीधी तथा पटना होकर जाने वाली उड़ानों की शुरुआत कर रही है। इसके साथ ही देश भर में उसके गंतव्यों की संख्या बढ़कर 41 हो जायेगी। पटना के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गयी है। एयरलाइंस पटना से मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और बेंगलुरु की सीधी दैनिक उड़ानें शुरू करेगी। इन मार्गों पर बोइंग 737 विमानों का इस्तेमाल किया जायेगा। इसके अलावा पटना से कोलकाता होते हुये सूरत और चेन्नई होते हुये हैदराबाद की दैनिक उड़ानें भी शुरू की जायेंगी। कंपनी ने बताया कि निकट भविष्य में वह पटना और दिल्ली के बीच दो दैनिक उड़ानें शुरू करने की योजना बना रही है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि दुनिया के प्राचीनतम शहरों में एक बिहार की राजधानी पटना का सांस्कृतिक इतिहास काफी समृद्ध है। यह कारोबारी केंद्र के रूप में भी उभर रहा है। यह ईसा पूर्व के कई ऐतिहासिक स्मारक हैं। साथ ही यह वैशाली, राजगीर, नालंदा, बोध गया तथा अन्य लोकप्रिय पर्यटक स्थल तक पहुँचने का द्वार भी है।


नृत्य को पहला प्यार मानती है तापसी पन्नू

$
0
0
tapsi-pannu-thought-first-love-of-dance
लंदन, 5 मई, बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू नृत्य को अपना पहला प्यार मानती है। तापसी आने वाली फिल्म ‘जुड़वा 2′ में 1990 के बॉलीवुड गीतों पर थिरकने के लिए उत्साहित हैं। तापसी नृत्य को अपना पहला प्यार मानती हैं। वह वरुण धवन के साथ ‘जुड़वा 2′ की शूटिंग में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि फिल्म में नृत्य किए हुए मुझे काफी समय हो गया है। मुझे याद है कि मैंने कुछ वर्षो पहले अपनी दक्षिण फिल्म के लिए नृत्य किया था। नृत्य मेरा पहला प्यार है, क्योंकि मैं छह वर्ष की आयु से नृत्य कर रही हूं। मैंने अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में भारतीय शास्त्रीय और कुछ पश्चिमी प्रारूप में प्रशिक्षण लिया है। ” अभिनेत्री ने कहा , “जब आपके पास ‘जुड़वा 2′ में से एक बेहरीन गीत होता है तो अद्भुत अनुभव होता है। वरुण अच्छे डांसर हैं, इसलिए इस बात को लेकर निश्चित हूं कि उनके साथ डांस करने में मजा आएगा।

रूपहर्ले पर्दे की जीनत बनेगी प्रियंका

$
0
0
priyanka-chopra-will-make-zeenat-of-screen
मुंबई 05 मई, बॉलीवुड अभिनेत्री जीनत अमान का कहना है कि प्रियंका चोपड़ा सिल्वर स्क्रीन पर उनका किरदार बेहतर तरीके से निभा सकती है। जीनत का कहना है कि यदि उनकी बाॅयोपिक बनती है तो इसके लिए प्रियंका उपयुक्त होंगी। जीनत ने कहा , “मैं चाहती हूं कि प्रियंका चोपड़ा मेरी बाॅयोपिक करें। मुझे लगता है कि वह बहुत अच्छी और प्यारी है। प्रियंका मेरी भूमिका निभाने के लिए उपयुक्त होंगी” जीनत ने बताया कि एक प्रसिद्ध फिल्मकार ने उन पर बाॅयोपिक बनाने के लिए संपर्क किया था। उन्होंने कहा, “एक निर्माता ने मुझे बाॅयोपिक के लिए संपर्क किया था,लेकिन मुझे नहीं पता कि मैं इसके लिए तैयार हूं या नहीं।

खून की कमी दूर करने के लिये रात में भी रक्तदान की सुविधा: ममता

$
0
0
can-donate-blood-in-night-mamta-banerjee
कृष्णानगर 05 मई, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि गर्मी के मौसम में अस्पतालों में खून की कमी काे देखते हुये अब रात में भी रक्तदान करने की सुविधा शुरू की गयी है। नाडिया जिले के रवींद्र भवन में प्रशासनिक समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए सुश्री बनर्जी ने कहा, “ हम चिकित्सीय प्रतिस्थापना अधिनियम लेकर आये है जिससे खून की कमी से निपटने के लिये रात में भी रक्तदान कर सकते है। ” उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस 20 मई को रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पैसा मानव स्पर्श की जगह नहीं ले सकता है। सुश्री बनर्जी ने कहा, “ यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि ‘उचित मूल्य वाली दवाओं की दुकानों’ पर जीवन-रक्षक दवाएं उपलब्ध रहे। ” सुश्री बनर्जी ने कहा, “ नाडिया जिले में सौ प्रतिशत विद्युतीकरण का काम पूरा हो गया है और राशन कार्ड के डिजिटलीकरण का काम 98 प्रतिशत पूरा हो चुका है। ” बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने जल परिवहन के दौरान सुरक्षा बनाए रखने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया शुरू की। इस मौके पर सुश्री बनर्जी ने रानाघाट और नबाद्वीप नगर पालिकाओं के लिए जल आपूर्ति परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया।

तुर्की में 107 जज बर्खास्त, तख्तापलट की कोशिश में शामिल हाेने का आरोप

$
0
0
107-judge-discharged-in-turkey
अंकारा 05 मई, तुर्की में पिछले साल जुलाई में तख्तापलट की नाकाम कोशिश में कथित रूप से शामिल होने के आरोप में 107 जजों अौर वकीलों को आज बर्खास्त कर दिया गया। तुर्की के एक टेलीविजन चैनल ने यह जानकारी दी है। चैनल के मुताबिक बर्खास्त जजों और अभियोजकों के लिए हिरासत वारंट भी जारी किया गया है। तख्तापलट के असफल प्रयास के बाद तुर्की में अब तक कुल 1,45,000 से अधिक अधिकारियों को बर्खास्त या निलंबित कर चुका है जिस में 4238 जज भी है। इसके अलावा तख्तापलट में शामिल सेना, पुलिस और अन्य क्षेत्रों के लगभग 40,000 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तुर्की का आरोप है कि तख्तापलट के पीछे अमेरिका में रह रहे मौलवी फतेउल्लाह गुलेन का हाथ था। तख्तापलट की कोशिश के दौरान 240 लोग मारे गये थे जिसमें ज्यादातर नागरिक थे।

देश में ‘कानून के शासन’ की जीत हुई : रविशंकर

$
0
0
law-won-ravishankar
नयी दिल्ली 05 मई, केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने निर्भया सामूहिक बलात्कार मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले की सराहना करते हुए आज कहा कि इस फैसले से देश में ‘कानून के शासन’ की जीत हुई है। श्री प्रसाद ने भारतीय विधिज्ञ परिषद (बीसीआई) द्वारा यहां आयोजित एक कार्यक्रम में अलग से संवाददादताओं से बातचीत में कहा कि निर्भया बलात्कार कांड के सभी चारों दोषियों की फांसी की सजा बरकरार रखना ‘कानून के शासन’ की जीत है। उन्होंने कानून में मृत्युदंड के प्रावधान को बनाये रखने की वकालत करते हुए कहा, “मुझे इस बात की खुशी है कि हमारे देश में विरलों में विरलतम मामलों के लिए फांसी की सजा का प्रावधान है। ” कानून मंत्री ने कहा, “देश में कानून के शासन की दृष्टि से आज का दिन बहुत बड़ा है। इस घटना को लेकर देश भर में आक्रोश की लहर फैल गयी थी। लोगों में क्रोध की ज्वाला धधकने लगी थी। ” इस फैसले पर प्रतिक्रिया करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक टिवट् में कहा“यह फैसला हमें महिलाआें की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपनी जिम्मेदारी की याद दिलाता है क्याेंकि इस कांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था।

पुस्तक में नक्सली नेता किशनजी का नहीं, किशन पटनायक का है उल्लेख : NCERT

$
0
0
ncert-clarification-on-kishan-patnaik
नयी दिल्ली 05 मई,  राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् (एनसीईआरटी) ने मीडिया के कुछ वर्गों में छपी इस खबर को गलत बताया है कि दसवीं कक्षा के लिए राजनीति शास्त्र की उसकी पुस्तक के एक अध्याय में नक्सली नेता एम कोटेश्वर राव उर्फ किशनजी के विचारों का उल्लेख किया गया है। एनसीईआरटी ने आज जारी विज्ञप्ति में कहा कि वस्तुत: पुस्तक के अध्याय छह के पृष्ठ -76 में ‘किशनजी’ का उल्लेख समाजवादी नेता किशन पटनायक के लिए किया गया है, जो 1962 में ओड़िशा के सम्बलपुर से सांसद रहे थे और उनका 2004 में निधन हो गया था और पुस्तक में इस बात का भी उल्लेख है कि किशनजी अब नहीं हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि ‘किशनजी’ नाम के उल्लेख को भ्रमवश नक्सली नेता एम कोटेश्वर राव उर्फ किशनजी समझ लिया गया, जो 2011 में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। एनसीईआरटी ने स्पष्ट किया है कि यह पुस्तक मार्च, 2007 में प्रकाशित की गयी थी और तब से उसके इस अध्याय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। उसने कहा है कि नक्सली नेता किशनजी 2011 में मारा गया था और यह स्वाभाविक है कि 2007 में प्रकाशित पुस्तक में उसके जीवित न रहने का उल्लेख नहीं किया जा सकता है। उसने कहा है कि इस अध्याय में संवैधानिक तरीकों से लोकतांत्रिक सुधारों के बारे में चर्चा की गयी है। किसी भी नक्सली नेता का इसमें कोई उल्लेख नहीं किया गया है। इसमें चार महिलाएं राजनीतिक संगठनों की भूमिका के बारे में किशनजी के विचारों पर चर्चा कर रही हैं। पुस्तक के पृष्ठ-76 के अंत में छात्रों से सवाल किये गये हैं-“ किशनजी अब नहीं रहे। इन चार कार्यकर्ताओं के लिए आप की क्या सलाह होगी। क्या उन्हें एक नया राजनीतिक दल बनाना चाहिए। क्या एक राजनीतिक दल राजनीति में नैतिक शक्ति बन सकता है। यह दल कैसा होना चाहिए। ” एनसीईआरटी ने कहा है कि इस सबसे यह जाहिर है कि इस अध्याय में नक्सली नेता का उल्लेख नहीं है, जैसा कि मीडिया की कुछ रिपोर्टों में बताया गया है।

निर्भया के परिवार के साहस और प्रतिबद्वता को नमन : राहुल गांधी

$
0
0
salut-nitbhaya-family-rahul-gandhi
नयी दिल्ली,05 मई,  निर्भया सामूहिक बलात्कार मामले में चारों दाेषियों की मौत की सजा काे बरकरार रखने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि वह निर्भया के परिजनों तथा अन्य के साहस और प्रतिबद्वता को नमन करते है जो उन्होंने उस भीषण दुखद घड़ी में दर्शाई थी। श्री गांधी ने टिवट् करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा उन लोगों के साथ है जो हिंसा के शिकार हैं अथवा जिन्होेनें कभी न कभी किसी रूप में हिंसा का सामना किया है। गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने इस मामले में चारों दोषियों की माैत की सजा को बरकरार रखा है।


निर्भया मामले में सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय अच्छा : नीतीश

$
0
0
good-decision-by-court-in-nirbhaya-case-says-nitish
पटना 05 मई, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली के निर्भया कांड मामले में सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत करते हुए इसे एक अच्छा फैसला बताया है। श्री कुमार ने आज यहां मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद निर्भया कांड पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर पत्रकारों द्वारा पूछे गये प्रश्न के जवाब में कहा, “अंततोगत्वा न्यायालय का जो फैसला हुआ है, वह एक अच्छा फैसला है और मैं समझता हूं कि इसका अच्छा प्रभाव पड़ेगा। इस फैसले से वातावरण इस प्रकार का बनेगा कि किसी भी अपराध करने वाले के मन को एक भय जरूर सतायेगा। ”  उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने 16 दिसंबर 2012 के राजधानी दिल्ली के सनसनीखेज दुष्कर्म और हत्या मामले के चार दोषियों की मौत की सजा आज बरकरार रखी। अदालत ने कहा कि यह ‘रेयरेस्ट ऑफ द रेयर्स’ अपराध की श्रेणी में आता है जिसमें बहुत ही निर्दयता और बर्बरता के साथ 23 वर्षीय छात्रा पर हमला किया गया था। 

दक्षिणपूर्वी दिल्ली में गैस रिसाव की वजह से 85 छात्राएं अस्पताल में भर्ती

$
0
0
85-students-admitted-to-hospital-due-to-gas-leak-in-southeast-delhi
नयी दिल्ली 6 मई, दक्षिणपूर्वी दिल्ली के तुगलकाबाद क्षेत्र स्थित कंटेनर डिपो में गैस रिसाव की वजह से छात्राओं के आंखों में जलन की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन अस्पताल में 85 छात्राएं भर्ती हैं। दिल्ली सरकार ने इस घटना को लेकर न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस के मुताबिक सुबह करीब सात बजकर 35 मिनट पर तुगलकाबाद डिपो के एक हिस्से में कुछ रासायन रिसाव होने से संबंधित सूचना मिली थी। इस डिपो के निकट लड़कियों के लिए रानी झांसी स्कूल स्थित है। यह सरकारी स्कूल है। इस घटना के बाद पुलिस और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के दलों के साथ ही सीएटीएस एंबुलेंस को भी मौके पर भेजा गया। दक्षिणपूर्वी दिल्ली के डीसीपी रोमिल बानिया ने बताया, ‘‘तुगलकाबाद डिपो के एक हिस्से में रसायन रिसाव से रानी झांसी स्कूल की छात्राओं के आंखों में जलन होने लगी है।’’ छात्राओं को तीन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि रिसाव का स्रोत का पता अभी तक नहीं चल पाया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदया ने कहा है कि छात्राएं कुशल अवस्था में हैं। दिल्ली के शिक्षा मंत्री सिसोदिया ने कहा, ‘‘गैस रिसाव की वजह से आंखों में जलन की शिकायत करने वाली 85 छात्राओं को तीन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मैंने डॉक्टरों से बात की है और उन्होंने बताया है कि छात्राओं की स्थिति सामान्य है।’’ सिसोदिया ने बताया कि उन्होंने क्षेत्रीय जिला मजिस्ट्रेट और एसडीएम को डिपो में गैस रिसाव की घटना की जांच शुरू करने का आदेश दिया है। उपमुख्यमंत्री ने बताया, ‘‘स्कूल में परीक्षा होने वाली थी, जिसे इस घटना के बाद रद्द कर दिया गया है।’’

झारखंड में हर तीन माह में सबसे स्वच्छ विद्यालय को एक लाख रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा: मुख्यमंत्री

$
0
0
jharkhand-government-to-give-award-of-one-lakh--in-every-three-months-to-the-cleanest-school
रांची 5 मई, मुख्यमंत्री रघुबर दास ने आज यहां घोषणा की कि विद्यालयों के लिए स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार की योजना लागू की जायेगी जिसके तहत प्रत्येक तीन माह में सबसे स्वच्छ विद्यालय को एक लाख रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा।मुख्यमंत्री दास ने आज यहां एक समीक्षा बैठक में कहा कि स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए शौचालय की स्वच्छता नितांत आवश्यक होगी। लातेहार, गिरिडीह, बोकारो एवं पश्चिमी सिंहभूम में अनाथ/असहाय बच्चों के लिए आवासीय विद्यालयों की स्थापना की जाएगी। इसी प्रकार तस्करी की शिकार बच्चियों के लिए रांची एवं पश्चिमी सिंहभूम में एक-एक आवासीय विद्यालय की स्थापना की जाएगी। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्तमान में शिक्षकों के खाली पदों को भरने के साथ-साथ वे आगामी पांच वषरें में होने वाली रिक्तियों का भी आकलन करें।

2008 का बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन मामला: हरियाणा के उद्योगपति का बेटा दोषी ठहराया गया

$
0
0
son-of-industrialist-of-haryana-proved-guilty
नयी दिल्ली 5 मई, हरियाणा के एक उद्योगपति के बेटे उत्सव भसीन को लापरवाही से वाहन चलाने से एक व्यक्ति की हुई मौत के मामले में आज दोषी ठहराया। भसीन ने साल 2008 में अपनी बीएमडब्ल्यू कार से एक मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। अपराध के लिए सजा पर दलीलें 26 मई को दी जाएंगी। इस अपराध के लिए अधिकतम दो साल के कारावास या जुर्माना या दोनों सजा है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संजीव कुमार ने भसीन को आईपीसी की धारा 304 ए (लापरवाही से मौत) धारा 279, (लापरवाही से वाहन चलाने से मानव जीवन को जोखिम में डालने) और धारा 338 (गंभीर चोट पहुंचाने) के तहत अपराधों का दोषी ठहराया। भसीन 11 सितंबर 2008 को अपनी बीएमडब्ल्यू कार चला रहा था जब उसने दक्षिण दिल्ली के मूलचंद फ्लाईओवर पर एक दोपहिया वाहन में टक्कर मार दी, जिसमें अनुज सिंह की मौत हो गई। इस घटना में एक टीवी चैनल का पत्रकार भी घायल हुआ था।


प्रणब ने बद्रीनाथ में की पूजा-अर्चना

$
0
0
pranab-mukherjee-worships-at-badrinath-temple
बद्रीनाथ 6 मई, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उत्तराखंड में बद्रीनाथ मंदिर के कपाट पुन: खुलने पर आज सवेरे यहां पूजा की। सर्दियों में मंदिर के कपाट बंद रहते हैं। मुख्य पुजारी ईश्वरी प्रसाद नम्बूरी ने वैदिक मंत्रोच्चारण और शंखनाद के बीच तड़के सवा चार बजे मंदिर के कपाट खोले। राष्ट्रपति मुखर्जी समुद्र तट से 10,170 फुट की उंचाई पर स्थित सातवीं सदी के इस तीर्थस्थल पर पूजा करने के लिए सुबह आठ बजकर 25 मिनट पर यहां पहुंचे। मुखर्जी ने उत्तराखंड के राज्यपाल कृष्ण कांत पॉल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के साथ मंदिर में दो घंटे बिताए। इसके बाद वह वहां से पूर्वाह्न 10 बजकर 25 मिनट पर जॉलीग्रांट हवाईअड्डे के लिए रवाना हुए जहां से उन्हें दिल्ली के लिए उड़ान भरनी थी। बद्रीनाथ मंदिर के कपाट पुन: खुलने के साथ ही उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की पूरी तरह से शुरूआत हो जाती है क्योंकि तीर्थयात्रा के अन्य तीन धाम पहले की खुल जाते हैं। चारधाम यात्रा के एक अन्य बड़े मंदिर केदारनाथ के कपाट तीन मई को फिर से खुले थे और इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूजा की थी। राष्ट्रपति ने उत्तराखंड की अपनी दो दिवसीय यात्रा कल देहरादून से आरंभ की थी जहां उन्होंने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया था। रात में राज्य की राजधानी स्थित राज भवन में ठहरने के बाद मुखर्जी पूजा के लिए यात्रा कार्यक्रम के तहत आज बद्रीनाथ के लिए रवाना हुए थे।

पंडित मोतीलाल नेहरू को उनकी जयंती पर याद किया गया

$
0
0
pt-motilal-nehru-was-remembered-on-his-birth-anniversary
नयी दिल्ली 6 अप्रैल, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद तथा लाल कृष्ण आडवाणी ने आज पंडित मोतीलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए । लोकसभा सचिवालय की विज्ञप्ति के अनुसार, इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले विशिष्टजन को लोकसभा सचिवालय द्वारा प्रकाशित पंडित मोतीलाल नेहरू के जीवनवृत्त वाली पुस्तिका भेंट की गई । उल्लेखनीय है कि भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने 30 मार्च 1957 को संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में पंडित मोतीलाल नेहरू के चित्र का अनावरण किया था । पंडित मोतीलाल नेहरू को श्रद्धांजलि देने वाले विशिष्टजन में अनेक संसद सदस्य, भूतपूर्व संसद सदस्य और लोकसभा के महासचिव अनूप मिश्र शामिल थे।

जीएसटी एक जुलाई से हर हाल में होगा लागू - राजस्व सचिव

$
0
0
gst-will-be-implemented-from-1st-july-in-any-case-says-revenue-secretary
सूरत 06 मई,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करीबी माने जाने वाले गुजराती संवर्ग के अधिकारी सह केंद्रीय राजस्व सचिव हसमुख अढिया ने आज कहा कि वस्तु एवं सेवा कर प्रणाली (जीएसटी) को एक जुलाई से हर हाल में लागू किया जाएगा।  श्री अढिया ने वस्त्र उद्योग को जीएसटी प्रणाली से आगामी एक जनवरी तक बाहर रखने की मांग को भी विनम्रतापूर्वक ठुकराते हुए कहा कि वैधानिक कारणों से सरकार ऐसा नहीं कर सकती। दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के तत्वावधान में यहां जीएसटी पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने आये श्री अढिया ने यह भी दावा किया कि कुछ सर्वेक्षणों के अनुसार जीएसटी के लागू होने से आर्थिक वृद्धि दर में सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी के चार प्रतिशत तक की बढोत्तरी आयेगी और यह शीघ्र ही 12 प्रतिशत तक पहुंच सकता है। जीएसटी प्रणाली एक सरल कर प्रणाली है जिसके लागू होने से सभी को फायदा होगा और देश की अर्थव्यवस्था मजबूत बनेगी। अब इसे लागू करने में किसी भी हालत में विलंब नहीं किया जाएगा और यह हर हाल में एक जुलाई से लागू हो जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने सूरत के उद्योगपतियों और व्यापारियों विशेष रूप से यहां के हीरा और कपडा उद्योग से जुडे लोगों की जीएसटी से जुडी शंकाओं का समाधान भी किया। चैंबर के अध्यक्ष बी एस अग्रवाल ने इस अवसर पर श्री अढिया से इन दोनो उद्योगों को जीएसटी प्रणाली की उच्च कर श्रेणी में नहीं रखने की अपील भी की। 


पाकिस्तान का भारत के खिलाफ अघोषित युद्ध: तोगड़िया

$
0
0
pakistans-unannounced-war-against-india
तिरुमला 06 मई, विश्व हिंदू परिषद (विहिप)के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने आज कहा कि पाकिस्तान द्वारा दो भारतीय सैनिकों की हत्या करके उनके शवों को क्षत-विक्षत करने की घटना भारत के खिलाफ अघोषित युद्ध है। श्री तोगड़िया भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत को पाकिस्तान के 15 सैनिकों के सिर कलम करके उसे उसकी भाषा में जवाब देना चाहिए। कश्मीर में युवकों द्वारा सेना के जवानों पर पथराव की घटना के सवाल पर उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों पर पथराव करने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिये। श्री तोगड़िया ने कहा कि पुलिस अौर सेना पर कोई हमला करता है तो यह भारत के खिलाफ एक प्रकार से अघोषित युद्ध है। 

शिक्षा के प्रति पूर्ण समर्पित है नीतीश सरकार- जदयू

$
0
0
nitish-government-is-fully-devoted-to-education
पटना 6 मई, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए आज कहा कि श्री कुमार ने अपने शासन के प्रारंभिक वर्षो से ही शिक्षा को विशेष प्राथमिकता दी है। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने यहां कहा कि मानव जीवन में शिक्षा के महत्व को श्री कुमार बखूबी समझते हैं। उनकी सोच है , बिहार पढ़ेगा तभी आगे बढ़ेगा। मुख्यमंत्री ने अपने शासन के प्रारंभिक वर्षों से ही शिक्षा को फोकस में रखा है। उन्होंने कहा कि खुद इंजीनियरिंग के डिग्रीधारी मुख्यमंत्री क्षमता अनुसार एक-एक कदम चलने वाले व्यक्ति हैं। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ‘साइकिल योजना’ जैसे अभिनव प्रयोग से शुरुआत करने वाले श्री कुमार ने आज बिहार में उच्च और तकनीकी शिक्षण संस्थानों की झड़ी लगा दी है और उनकी मंशा बिहार के हर युवा को शिक्षित और हुनरमंद बनाने की है। श्री प्रसाद ने कहा कि देश में वचनबद्धता और दूरदर्शिता की मिसाल कायम करने वाले मुख्यमंत्री के सात निश्चय कार्यक्रम के तहत बिहार के छात्रों और युवाओं की शिक्षा एवं कौशल विकास के जितने कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं , उतना काम पूरे देश में और कहीं नहीं हो रहा है। यह श्री कुमार का शिक्षा के प्रति समर्पण और युवाओं को शिक्षित बनाने की उनकी चिंता का सबूत है। नीतीश राज में बिहार का प्रत्येक युवा या तो उच्च शिक्षित होगा , या फिर किसी न किसी कौशल में हुनरमंद होगा। क्योंकि शिक्षा ही विकासशील बिहार को विकसित बिहार बनाएगी। 

बिहार : आधी आबादी को नेतृत्व करने का मौका मिला

$
0
0
time-to-led-half-world
पटना। हां, किचन से निकल गयी हैं महिलाएं। पटना नगर निगम के चुनाव में भाग्य अजमाने। वार्ड नम्बर-22 बी की हैं रीना देवी। अपने जमीन समर्थकों के साथ नामांकन करने गयीं। वार्ड नम्बर-22 सी की प्रत्याशी रजनी देवी नामांकन करने आॅपेन जीप पर सवार होकर गयी। वार्ड नम्बर-22 बी की प्रत्याशी रीता देवी भी आॅपेन जीप पर सवार थीं। मगर कड़ी धूप के चलते ननद राखी देवी छतरी तानकर भाभी को राहत पहुंचा रही थीं। दो सदस्य बैंड के साथ चलकर वार्ड नम्बर- 22 बी की प्रत्याशी संजू राजन नामांकन करने गयी। वाहन और घोड़ा मार्च के बीच में टेम्पों पर सवार होकर वार्ड नम्बर-22 सी की प्रत्याशी मीना देवी नामांकन करने गयी। वार्ड नम्बर-22 सी की प्रत्याशी तुलिका राय उर्फ डौली ने पदयात्रा कर जनसम्र्पक अभियान शुरू कर दी है। तड़क और भड़क में अव्वल वार्ड नम्बर-22 सी की प्रत्याशी रजनी देवी रही। पहली बार निकाय चुनाव में शिरकत कर रहे हैं प्रत्याशी और वोटर।  



त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव के अवसर पर डोनर और एनजीओ की भूमिका जागरूकता अभियान चलाने की होती थी। अभी बिहार में निकाय का चुनाव हो रहा है। इस चुनाव में डोनर और एनजीओ खामोश है। बहरहाल पटना नगर निगम के अन्तर्गत 75 वार्ड है। इसमें 5 ग्राम पंचायत को मिलाकर 3 वार्ड बनाया गया है। पहली बार निकाय चुनाव में शामिल किया गया है। यह वार्ड है वार्ड नम्बर- 22 ए, 22 बी और 22 सी। आज भी गवंई परिवेश है। गांव के सीधे सादे लोग हैं। इन वार्ड के प्रत्याशियों और वोटरों को जागरूक बनाना अनिवार्य था। कारण कि वार्ड नम्बर-22 ए अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। वहीं महिलाओं के लिए आरक्षित 22 बी और 22 सी है। 

इस समय पटना नगर निगम चुनाव की प्रक्रिया जारी है। 29 अप्रैल से नामांकन शुरू है। रविवार 30 अप्रैल और सोमवार मजदूर दिवस होने के कारण नामांकन कार्य स्थगित रहा। 9 मई तक नामांकन जारी रहेगा। इसमें वार्ड नम्बर - 22 ए से  वार्ड नम्बर - 22 बी से रीता देवी, संजू राजन, वार्ड नम्बर-22 सी से रजनी देवी,मीना देवी नामांकन कर दिये हैं।  वार्ड नम्बर-22 सी की प्रत्याशी रजनी देवी ने नामांकन समय फस्र्ट इम्प्रेशन छोड़ने में सफल रही।  सामाजिक कार्यकर्ता गौरख राय की धर्मपत्नी और पप्पू राय की भाभी हैं रजनी देवी। नामांकन करने जाने के पहले घर में निर्मित मंदिर की देवताओं के साथ कुल देवताओं को भी नमन किया। इस तरह भगवान की दरबार में पहुंचकर देवताओं को नमन करने के जनता की दरबार में गयी। गणतंत्र के राजाओं से करबद्ध निवेदन कर नौकरशाहों की दरबार में पहुंची। 

इस बीच पटना नगर निकाय चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन के दौर के बीच ऐसा वाक्य हुआ कि कुर्जी गंगा किनारे रहने वाली है मंजू देवी। गंगा किनारे सब्जी बेचती है। वह वार्ड नम्बर-22 सी की प्रत्याशी रजनी देवी के खेमे में थीं। अगले दिन वार्ड नम्बर-22 बी की प्रत्याशी रीता देवी के खेमे में आ गयी। इस तरह के मौके का फायद केवल मंजू देवी ही नहीं उठा रही हैं बल्कि लोग भाड़े पर समर्थक ला रहे हैं। लेकिन एक बात है कि चुनाव आते ही ऐसे समर्थको की बल्ले-बल्ले हो जाती है। महीनो तक के इनके खाने का इंतजाम एक प्रत्याशी से दूसरे प्रत्याशी कर देते हैं।  अब इन लोगों का स्टैंडर्ड भी बदल गया है। पहले जहां समर्थकों को पूरी और सब्जी दिया जाता था वह भी क्षेत्र भ्रमण के बाद। अब वही ऐसे समर्थक मीट , मुर्गा , मछली से पेट पूजा करके प्रत्याशी के साथ क्षेत्र भ्रमण करते हैं। वही प्रत्याशी भी करे तो करे क्या उनको भी चुनाव में भीड़ जो जुटानी है अगर वह इनका कहना नहीं मानेंगे तो समझ लीजिए कि आज के इस दौर में भीड़ जुटाना एक प्रत्याशी के लिए मुश्किल हो जाएगा।

बिहार : उर्मिला देवी नहीं रहीं

$
0
0
urmila-devi-passed-away
पटना। महादलित मुसहर परिवारों के बीच में मातम। आखिर क्यों न हो? पटना नगर निगम के वार्ड नम्बर-22 बी के प्रत्याशी हैं दीपक कुमार मांझी। इनकी सास उर्मिला देवी को हृदय गति रूक जाने से निधन हो गया। वे 46 वर्ष की थीं। दो पुत्र और 1 पुत्री को छोड़ गयी।  बताया जाता है कि रोज की तरह उर्मिला देवी ठीक थीं। दोपहर में जोरदार हृदयाघात लगी। उनको लोकल हाॅस्पीटल ले जाते समय राह में ही दम तोड़ दी। इनके निधन से दीघा मुसहरी में मातम छा गया। रूदल मांझी की मां थीं उर्मिला देवी। नौजवान थे रूदल मांझी के पिताश्री रामेश्वर मांझी। स्कूल भवन के छत पर सोने गये। सोते समय ही छत पर गिरकर मौत के मुंह में चले गये।  मृतक उर्मिला देवी के पार्थिव शरीर को बांसघाट में अग्नि को समर्पित कर दिया गया। 

बिहार : मुनिया की आजादी नामक नुक्कड़ नाटक का मंचन

$
0
0
nukkad-natak-muniyan-ki-azadi
पटना। पटना नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल अन्तर्गत वार्ड नम्बर- 27 में स्थित चीनाकोठी में मुनिया की आजादी नामक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। नुक्कड़ नाटक मूल रूप से कन्या सुरक्षा पर केन्द्रित रहा। वल्र्ड विजन द्वारा संपोषित संस्था जीवन ज्योति युवा केन्द्र, गाजियाबाद, भोजपुर के कलाकारों ने 30 मिनटों तक दर्शकों को बांधकर रखने में सफल रहे। इन कलाकारों ने बखूबी कला का इजहार किया। अंजनि कुमार, नर्मदेश्वर प्रसाद, करण कुमार,अनीश कुमार, भोला जी, धर्मशीला जी, पूजा कुमारी और उत्तम जी। यहां के लोगों  ने स्कूल फीस में बढ़ोतरी पर चिंता जाहिर किये। श्रीमती मल्लिक ने कहा कि मेरे बच्चे संत जेवियर हाई स्कूल और क्राइस्ट चर्च में पढ़ते हैं। काफी फीस देनी पड़ती है। सरकारी विघालयों में क्वालिटीपूर्ण शिक्षा नहीं देने के कारण बच्चों को निजी विघालयों में भेजना पड़ता है।

Viewing all 74180 articles
Browse latest View live




Latest Images