Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

साक्षी करेंगी भारतीय चुनौती की अगुवाई

$
0
0
sakshi-malik-to-lead-india-in-asian
नयी दिल्ली,06 मई, रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता महिला पहलवान साक्षी मलिक राजधानी के आईजी स्पोर्ट्स काम्पलैक्स स्थित केडी जाधव कुश्ती स्टेडियम में 10 से 14 मई तक होने वाली सीनियर एशियाई फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन और महिला कुश्ती प्रतियोगिता में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगी। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने शनिवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि भारत फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन और महिला तीनों वर्गों में कुल 24 पहलवान उतार रहा है और उम्मीद है कि भारतीय पहलवान इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हर वर्ग में आठ-आठ पहलवान मेजबान देश की चुनौती रखेंगे। उन्होंने बताया कि कुल 23 टीमें प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। बृजभूषण ने बताया कि साक्षी मलिक ने इस प्रतियोगिता के लिये हुये ट्रायल में मंजू को 10-0 से मात देकर क्वालीफाई किया है और उम्मीद है कि रियो में इतिहास बनाने वाली यह महिला पहलवान एशियाई प्रतियोगिता में भी नया इतिहास बनायेगी। साक्षी ने गत वर्ष अगस्त में रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास बनाया था। साक्षी का ओलंपिक के बाद यह पहला टूर्नामेंट होगा। इस दौरान उनकी शादी पहलवान सत्यव्रत कादियान से हो गयी थी। सत्यव्रत भी एशियाई कुश्ती में अपनी चुनौती पेश करेंगे क्योंकि उनके वजन वर्ग के पहलवान मौसम खत्री अपनी शादी के कारण ट्रायल से हट गये और सत्यव्रत को एशियाई कुश्ती में उतरने का मौका मिल गया।


अजलान शाह हॉकी : ब्रिटेन बना चैंपियन भारत काे कांस्य पदक

$
0
0
india-drubs-new-zealnd-4-0-grabs-bronze
इपोह, 06 मई, भारत ने मेजबान मलेशिया से मिली हार के सदमे से उबरते हुये शानदार प्रदर्शन कर न्यूजीलैंड को शनिवार को 4-0 से हराकर सुल्तान अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट में कांस्य पदक हासिल कर लिया जबकि ब्रिटेन ने गत विजेता और विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया को 4-3 से शिकस्त देकर 23 साल बाद खिताब जीत लिया। भारत पिछले संस्करण में उपविजेता रहा था और उसे रजत मिला था लेकिन इस बार मलेशिया से अंतिम लीग मैच में 0-1 से हारने के कारण भारत को तीसरे स्थान के लिये खेलने पर मजबूर होना पड़ा। तीसरे स्थान के मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतर खेल दिखाया और अपना कुछ सम्मान बचा लिया। भारत की जीत में ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह ने 17वें और 27वें मिनट में दो गोल किये जबकि एसवी सुनील ने 48वें तथा तलविंदर सिंह ने 60वें मिनट में गोल किये। भारत ने लीग मैच में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया था और अब उसे 4-0 से शिकस्त दे दी। खिताबी मुकाबले में ब्रिटेन ने विश्व चैंपियन और गत विजेता आस्ट्रेलिया को 4-3 से चौंका कर अजलान शाह का खिताब जीत लिया। ब्रिटेन ने 23 साल के लंबे अंतराल के बाद यह खिताब जीता है। आस्ट्रेलिया को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। आस्ट्रेलिया को अंतिम लीग मैच में जापान के हाथों 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था और फाइनल में ब्रिटेन ने उसका शिकार कर लिया। इससे पहले मेजबान मलेशिया ने जापान को 3-1 से पराजित कर पांचवां स्थान हासिल किया। जापान की टीम छठे और आखिरी स्थान पर रही।

झारखंड में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

$
0
0
explosive-in-jharkhand
खूंटी/लोहरदगा(झारखंड),  छह मई, सुरक्षाबलों ने झारखंड के खूंटी और लोहरदगा जिलों में आज भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए। पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने कहा कि जिला सशस्त्र पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने खूंटी जिला के गिटिलता जंगल में एक तलाशी अभियान के दौरान विस्फोटक और अन्य उपकरण बरामद किए। ये विस्फोटक एक बंकर में छिपा कर रखे गए थे। उस बंकर को ध्वस्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि एक शक्तिशाली आईईडी भी बरामद किया गया जिसे निष्क्रिय कर दिया गया है। लोहरदगा के पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने बताया कि जिला सशस्त्र पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने हुसरू जंगल में तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद की।

लालू के खिलाफ कार्रवाई करें नीतीश : भाजपा

$
0
0
nitish-take-action-against-lalu-bjp
नयी दिल्ली, 6 मई, भाजपा ने आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा कि वह अपनी चुप्पी तोड़कर अपने सहयोगी लालू प्रसाद की जेल में बंद गैंगस्टर मोहम्मद शाहबुद्दीन से कथित टेलीफोन पर बातचीत को लेकर लालू के खिलाफ कार्रवाई करें। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर हत्या के दोषी और 30 से ज्यादा गंभीर मामलों के आरोपी एक शख्स के साथ बेशर्मी से मेलजोल रखकर कानून तोड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह घटनाक्रम संवैधानिक अनौचित्य का मामला है। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘नीतीश कुमार जी, अपराध हुआ है । क्या आप अपने सहयोगी लालू प्रसाद के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू करने जा रहे हैं?’’ बिहार भाजपा के अध्यक्ष नित्यानंद राय ने नीतीश के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि लालू-शाहबुद्दीन की बातचीत वाली खबर ने बिहार में अपराधियों और सरकार की सांठगांठ को उजागर कर दिया है। रविशंकर प्रसाद ने इस मौके पर सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ एकता प्रदर्शित करने की कोशिशों पर विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सेकुलर ब्रिगेड से पूछना चाहता हूं जो एक विकल्प तैयार करने के लिए बहुत काम कर रहा है। मैं सोनिया और राहुल गांधी, शरद यादव और सीताराम येचुरी से पूछूंगा कि क्या वे अपने धर्मनिरपेक्ष छाते का विस्तार करने के लिए इस तरह के जघन्य अपराधों से समझौता करेंगे।’’ आज एक समाचार चैनल ने लालू प्रसाद और चार बार सांसद रहे तथा राजद के वरिष्ठ नेता शाहबुद्दीन के बीच कथित तौर पर टेलीफोन पर हुई बातचीत दिखाई जिसमें शाहबुद्दीन को लालू से स्थानीय पुलिए अधीक्षक की शिकायत करते हुए और यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उस पर कार्रवाई की जाए। उसके बाद राजद अध्यक्ष एक सहयोगी से एसपी से बात कराने के लिए कहते सुने गये। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि लालू प्रसाद का बिहार सरकार में बहुत प्रभाव है और शाहबुद्दीन अब भी सीवान और आसपास के इलाकों में प्रशासन चलाते हैं। प्रसाद ने कहा कि शाहबुद्दीन पर वामपंथी नेता की हत्या का आरोप है। राय ने कहा कि बिहार में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को बख्रास्त किया जाना चाहिए और कुमार को इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘अब यह स्पष्ट हो गया है कि नीतीश का ऐसे लोगों से गठजोड़ है जो कानून तोड़ते थे। लालू प्रसाद के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।’’

विशेष : खबर से ज्‍यादा बिकता है ‘खबरों का लालू ब्रांड’

$
0
0
बिहार का मीडिया बेचैन है। चिंता सरकार गिरने,‍ गिराने और बचाने की है। पत्रकार कुछ नया देने को हलकान हैं। इस पार्टी से उस पार्टी, इस नेता से उस नेता। कहीं कुछ टेप से आगे मिल जाए। लेकिन राजनीतिक माहौल एकदम शांत है। वरिष्‍ठ नेताओं के दरबार में कहीं हड़बड़ी नहीं।






‘भूचाल’ तो सिर्फ मीडिया में है
lalu-brand-for-media
शनिवार को ‘टेप बम’ फटने के बाद पूरा मीडिया फॉलोआप के पीछे दौड़ता रहा। कुछ लोग इस इंतजार में थे कि सरकार अब गयी कि तब गयी। लेकिन मीडिया के सामने तो बयान के लाले पड़ गये। कोई बयान देने को तैयार नहीं, जो बयान दिया वह भी ‘बे-बयान’। आज सुबह हमने कई दरबारों का चक्‍कर लगाया। लेकिन हर जगह निश्चिंतता। कोई अफरातफरी नहीं। राजद प्रमुख लालू यादव के आवास के बाहर मीडियाकर्मियों का मजमा लगा था। कई लोग दरवाजे के बाहर से लाइव करने कोशिश कर रहे थे और माहौल की चर्चा कर रहे थे। लेकिन खबर के नाम पर ‘माहौल मर्म’ के अलावा कुछ नहीं। इस बीच पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी लालू दरबार में पहुंचते हैं। खबर के नाम पर बस इतना ही था कि पूर्व सांसद शिवांनद तिवारी लालू यादव से मिलने पहुंचे। जबकि वास्‍तविकता यह है कि शिवानंद तिवारी लगभग हर दिन चिड़याघर में मार्निंगवाक के बाद चाय पीने दस नंबर ही जाते हैं। बाद में शिवानंद तिवारी ने दस नंबर के बाहर निकलने पर मीडियावालों से कहा कि जेल में बंद कैदियों से सभी नेता बात करते हैं। उधर एक अण्‍णेमार्ग यानी मुख्‍यमंत्री आवास के मुख्‍यगेट के बाहर एक चैनल के पत्रकार खबर का इंतजार कर रहे थे।

सत्‍ता का गलियारा शांत है
उसके बाद हम वित्‍त मंत्री अब्‍दुलबारी सिद्दीकी, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता नंद किशोर यादव के दरबार में पहुंचे। माहौल में कोई तपिश नहीं। सब कुछ सामान्‍य। तीनों ही आवास पर मिली चाय में ‘नीबू’ ही था, लेकिन इससे ‘सत्‍ता का दूध’ फटने की कहीं कोई गुंजाईश नजर नहीं आ रही थी। लेकिन मीडिया की अपनी बेचैनी है। बाजार की अपनी मजबूरी है। मीडिया के बाजार में ‘लालू ब्रांड’ ही चलता है। बाजार में उतरा नया चैनल यदि ‘लालू ब्रांड’ को अपने ‘सेल काउंटर’ पर रखकर अपनी विश्‍सनीयता की ब्रांडिंग करता है, तो इससे टीआरपी बढ़ने की उम्‍मीद की जा सकती है, सरकार के अस्थिर होने की नहीं।





साभार : वीरेंद्र यादव

पटना : चुनाव मायने नहीं रखता : रंजीत पासवान

$
0
0
rnjeet-paswan-patna-ward-election
पटना। दीघा थाना क्षेत्र में है बांसकोठी। सुरक्षा तटबंध संख्या-96 के अंदर है मस्जिद। इस मस्जिद गली से गुजरकर वार्ड नम्बर-22 ए के भावी प्रत्याशी रंजीत पासवान के घर गये। भावी प्रत्याशी सोमवार को नामांकन करेंगे। ए.एन.काॅलेज से स्नातक उत्र्तीण हैं। सामाजिक कार्य करने में जग जाहिर हैं। सामाजिक कार्य घर से ही शुरू कर दिये हैं। किसान हैं देवनन्दन पासवान। देवनन्दन पासवान और कौशल्या देवी के सहयोग से 4 संतान हुए। 3 लड़का और 1 लड़की। देवनन्दन पासवान के पुत्र रंजीत पासवान वार्ड नम्बर-22 ए के भावी प्रत्याशी हैं। इनका विवाह सत्य देवी के साथ हुआ है। विवाह के चार साल के बाद भी पुत्ररत्न प्राप्त नहीं है। रंजीत की माता का निधन हो गया है। बातों का सिलसिला शुरू करने के दरम्यान भावी प्रत्याशी रंजीत कुमार कहते हैं कि मेरे पिताश्री 96 वसंतकाल देख चुके हैं। उनका मोतियाबिन्द का आॅपरेशन करवाकर बाजाप्ता सामाजिक कार्य करना शुरू कर दिये हैं। कहते हैं कि चुनाव मायने नहीं रखता है। सामाजिक कार्य करते रहे हैं। अगर मतदाताओं ने मतदान करके चुनावी मैदान फतह करवाने में योगदान देते हैं तो निश्चित तौर पर वार्ड को आदर्श वार्ड बनाने की दिशा में कार्य शुरू कर दूंगा। नशामुक्त वार्ड बनाने का प्रयास होगा। उसका आदर्श स्वयं को प्रकट करते हैं। किसी तरह का नशापान नहीं करते हैं। यह मानते हैं कि वार्ड क्षेत्र में अवैध ढंग से गेंसिग संचालित है। इसको बंद करवाने का प्रयास करेंगे। इस नापाक धंधे में लगे नौजवानों को जागरूक कर किसी तरह के प्रशिक्षण दिलवाने का प्रयास करेंगे। ताकि उससे आमदनी प्राप्त कर सकें। 


अपनेे कार्य योजना के बारे में कहते हैं कि कैम्प लगवाकर जरूरतमंद बुजुर्गों का मोतियाबिन्द का आॅपरेशन करवाएंगे। अव्यवस्थित ढंग से वार्ड में नाला निर्माण है, उसे व्यवस्थित करेंगे। जितने अशेष लोग हैं जो सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पात्रता रखते हैं उन्हें चिन्हित करके सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिलवाने का प्रयास करूंगा। अनेकों को राशन कार्ड बनवाने में सहायता प्रदान किये हैं। अब चुनाव के बाद भी जारी रखेंगे। हां,हां जो कह रहे हैं उसको धरती पर उतारने को कृतसंकल्प हैं। यह वादा रहा। चुनाव जीते अथवा हारे कार्य करते रहेंगे। वार्ड नम्बर-22 ए में 22589 वोटर हैं। सर्वाधिक 8000 यादव की है। 6750 पासवानों की संख्या है। इसके नीचे रविदास और चैधरी हैं। मुस्लिम समुदाय का भी निर्णायक वोट हैं। कुल 16 मतदान केन्द्र है। औ़द्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,दीघा में 8 बूथ है। मध्य में 1009 और 1013, पूर्वी में 1016 और 967, उत्तरी में 1016, पश्चिमी में 1008 और दक्षिणी में 1024 वोटर हैं। इन्द्र प्रसाद सिंह गंग स्थली बालिका उच्च विद्यालय, मखदुमपुर,दीघा में 3 मतदान केन्द्र है।  पूर्वी ब्लाॅक में 1158,पश्चिमी में 1155 और उत्तरी में 1158 वोटर हैं। 

मधुबनी : महारूद्र यज्ञ को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाना गया, सोमवार से यज्ञ प्ररंभ ।

$
0
0
kalash-yatra-madhubani
मधुबनी/अंधराठाढी (मोo आलम ), प्रखंड के सड़रा गांव के दुर्गा मंदिर परिसर में विश्वकल्यानार्थ आयोजित महारूद्र यज्ञ को लेकर रविवार को कलश शोभा यात्रा निकाना गया । इसमें 205 कन्याओ ने भाग लिया । सोमवार से पूर्ण बैदिक पद्धति से शुभारंभ होगी और अठारह मई को यज्ञ की पूर्णहुति होंगी । यज्ञ के आर्चाय सह मुख्य पंडित अमरनाथ ठाकुर के मुताविक अन्नाद्भवन्ति भूतानि पर्जन्यादन्न सम्भवः। यज्ञाद्भवति पर्जन्यो यज्ञः कर्म समुद्भवः ।। अर्थात सारे प्राणी अन्न पर आश्रीत हैं जो वर्षा से उत्पन्न होती है। वर्षा यज्ञ सम्पन्न करने से होती है और यज्ञ नियत कर्मा से उत्पन्न होती है। यज्ञ से मानव मात्र नहीं सम्पूर्ण जीव की कल्याण होती है। कुल 32 पंडित रहेगे-मुख्यपंडित अमरनाथ ठाकुर ,यजमान लालझा एवं पूजक उग्रनानारायण झा पंडित योगेन्द्र ठाकुर, पं दुर्गानन्द झा , पं सतिश चन्द्र झा, पं बाबूनारायण झा, पं भोगेन्द्र झा, पं प्रसन्न ठाकुर , पं विरेन्द्र झा कृष्णा कुमार ठाकुर समेत कुल 32  विद्वान पंडित इसमे शामिल होगे। 21 सदस्यी कमिटी गठित -यज्ञ शांतिपूर्ण समापन वास्ते 21 सदस्यी यज्ञ समिति बनाया गया गया है जिसमे मात्र दो हीं अधिकारी अध्यक्ष सरोज झा और कोषाध्यक्ष संजाव झा को वनाया गया है।इसके अलावे कई प्रभाग गठित किया गया है। सवसे महत्वपूर्ण पूजा प्रभाग के संयोजक संतोषी कुमार झा को बनाया गया है।  यज्ञ के उपलक्ष में मनोरंजन के भी खासे प्रवंध किया गया है दस दिनो तक बृन्दावन के राश , आदि की प्रवंध की गयी हैं । इस अवसर पर मेला का में दूर दराज के मिठाई दूकान झाला मीनावाजार आदि खेल तमासा बाले पहुचने लगे है।

बिहार मुजफ्फरपुर में दलितों के मंदिर प्रवेश पर रोक और मार-पीट की घटना निंदनीय: माले

$
0
0
  • माले जांच टीम ने किया घटनास्थल का दौरा,  माले की पहल पर आज 7 मई को दलित समाज ने एकताबद्ध होकर मंदिर में किया प्रवेश.

cpi-ml-condemn-muzafartpur-incident
पटना 7 मई, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड के विशनपुर बघनगरी में भूमिहार जाति के सामंती मनबढ़ुओं द्वारा कौशल मांझी की शादी में बिलौकी की रस्म अदायगी व पूजा के लिए भोलेनाथ मंदिर में दलित समुदाय के पुरुष व महिलाओं के प्रवेश के दौरान उनपर बर्बर हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा है कि यह बेहद शर्म का विषय है कि आजादी के इतने वर्षों बाद और बिहार में तथाकथित सामाजिक न्याय की सरकार के बावजूद मंदिरों में दलितों का प्रवेश बाधित किया जा रहा है. जब वे मंदिर प्रवेश करने की कोशिश करते हैं तो महिलाओं तक को बुरी तरह पीटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि सामंती मनबढ़ुए भाजपा के सामाजिक आधार के लोग हैं, जिन्हें तथाकथित सामाजिक न्याय की सरकार का भी संरक्षण हासिल है. इस जिले में पिछले 1 साल में दलित उत्पीड़न की कई लोमहर्षक घटनायें घटी हैं. पारू में सामंती मनबढ़ुओं ने दलित युवकों के मुंह में मोटरसाइकिल चोरी के झूूठे आरोप में मुंह में पेशाब कर दिया था, तो मुजफ्फरपुर के सेंट्रल स्कूल में अधिक नंबर लाने के कारण दलित छात्र को सामंती-अपराधी घराने के एक दूसरे छात्र ने बर्बर तरीके से पिटाई की थी और वैशाली जिले में बलात्कार के बाद हत्या की शिकार हुई डीका कुमारी भी मुजफ्फरपुर की ही थी. 


इस गांव में भूमिहार जाति के सामंतों द्वारा दलितों के उत्पीड़न का लंबा इतिहास रहा है. 1990 में जब दलितों ने सामंतों के इशारे पर वोट देने से इंकार किया था, तब उनके साथ मारपीट की गयी व उनके घर जला दिए गए थे. भाजपा-जदयू के शासन में 2011-12 में सामंतों के खेत में बकरी चरने के आरोप में लोगों की पिटाई की गयी थी, पासवान जाति के दो बच्चों की हत्या भी कर दी गयी थी. लेकिन प्रशासनिक संरक्षण की वजह से मामले को रफा-दफा कर दिया गया. एक तरफ जहां भाजपा समर्थित सामंती-अपराधी दलितों पर लगातार हमले कर रहे हैं, तो दूसरी ओर दलित-गरीबों के वोट से सत्ता प्राप्त करने वाली नीतीश सरकार भी इन मसलों पर लगातार चुप्पी ही बरत रही है. यही वजह है कि सामंती-अपराधियों के मनोबल में कोई कमी नहीं आ रही है. घटना की माले की जिलास्तरीय टीम ने जांच की, जिसमें राज्य कमिटी सदस्य शत्रुघ्न सहनी, सकरा प्रखंड के सचिव सुरेश यादव व काॅ. मुन्ना शामिल थे. जांच टीम ने कौशल मांझी और उनके परिजनों से मुलाकात की, जिनके उपर बर्बर तरीके से हमले किए गए थे. जांच टीम ने मांग की है कि सभी अपराधियों कामेश्वर मिश्र, श्री नाथ मिश्र, अमन कुमार, छेमनारायण मिश्र, शिवकुमार मिश्र आदि को अविलंब गिरफ्तार किया जाए. जांच टीम ने पीड़ित मुसहर टोली में बैठक कर कहा कि मंदिर में प्रवेश से दलितों को रोकना घोर अन्याय व सामाजिक न्याय की धज्जियां उड़ाना है, इसलिए लोग संगठित होकर मंदिर प्रवेश करें और सामंती मनबढ़ुओं को पीछे धकेलने का काम करें. इस आह्वान पर आज 7 मई को बड़ी संख्या में दलित समाज के लोगों ने एकताबद्ध होकर मंदिर प्रवेश किया. आने वाले दिनों में इस अमानवीय घटना के खिलाफ संकल्प सभा आयोजित करने का भी फैसला किया गया है.

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 07 मई

$
0
0
संत हमारे ग्रंथ है : मुख्यमंत्री श्री चैहान 
  • गमाखर में जारी भागवत कथा में शामिल हुए मुख्यमंत्री जी

vidisha news
बासौदा तहसील के ग्राम गमाखर में जारी 1111 कंुडीय अतिरूद्र महायज्ञ और श्रीमद् भागवत कथा मेें मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान आज शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने मानव जीवन के कल्याण हेतु कर्म को प्रधान बताते हुए कहा की हर व्यक्ति अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी से करें तो यही पूजा है। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने प्रदेष में लिंगानुपात में बालिकाओं की संख्या कम होने पर चिन्ता जाहिर करते हुए उन्होेंने कहा कि बालिकाओं के संरक्षण हेतु सभी समाज एकजुटता का परिचय दें। उन्होंने गांव को नषामुक्त करने के क्षेत्र में आगे आने की भी बात कही। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने जलाभिषेक अभियान पर प्रकाष डालते हुए कहा कि जल संचय की अधिक से अधिक संरचनाओं का निर्माण कराया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेष में एक भी नया बूचडखाना नही खोला जाएगा। गौवंष वृद्वि के लिए भी हर संभव प्रयास किए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि संत हमारे ग्रंथ है। उन्होंने कहा कि संत समाज में एकजुटता, मानव कल्याण के पथ प्रदर्षक है। गमाखर में जारी 1111 कुंडीय अतिरूद्र महायज्ञ को उन्होंने मिनी कुंभ जैसा बताया। मुख्यमंत्री श्री चैहान आरती में भी शामिल हुए। इस अवसर पर श्री लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री रूस्तम सिंह, राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाष मीणा, सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव, विदिषा विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, कुरवाई विधायक श्री वीर सिंह पवार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी समेत अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक मौजूद थे। 


आषीर्वाद प्राप्त किया
मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान ने कार्यक्रम के दौरान जगत गुरू रामस्वरूपाचार्य जी महाराज और महामण्डलेष्वर श्री कनकबिहारी दास जी महाराज जी से आषीर्वाद प्राप्त किया। 

विमोचन
मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान ने श्री देवेन्द्र रघुवंषी के द्वारा लिखी गई पुस्तिका रघुवंष कृति का विमोचन किया। 

दुमका : मनोरंजन प्रसाद सिन्हा बने सिकामु के नए कुलपति

$
0
0
manoj-sinha-vc-vinoba-bhave-university
विनोबा भावे विवि, हजारीबाग के प्रति कुलपति  मनोरंजन प्रसाद  सिन्हा  को बनाया गया है  सिदो-कान्हु  मुर्मू  विश्वविद्यालय का  नया कुलपति । प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा दुमका पहुंचकर शीघ्र ही लेंगे अपना प्रभार । डा सिन्हा ने बताया कि वह मूल रूप से प्राणी विज्ञान के विश्वविद्यालय प्रोफेसर रहे और जूलोजी विभाग में अध्यापन का काम किया है। उन्होंने हजारीबाग के संत काॅलम्बस काॅलेज से प्राणी विज्ञान में 1976 में गोल्ड मेडल हासिल किया है। उन्होंने 1980 में रांची विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी से प्राणी विज्ञान में एमएससी किया जिसमें स्पेलाइजेशन इनवाइमेंटल बायोलाॅजी रहा है। रांची विश्वविद्यालय से एक्वाटिक आर्गेनिक पाॅल्यूसन विषय विद्यावाचस्पति की उपाधि हासिल किया है। उनके अंदर 25 शोद्यार्थी ने शोध किया है और पीएडी किया है। 5 एम.फिल और 200 से अधिक शोध प्रपत्र राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्टीय जर्नल में प्रकाशित हुआ है। 20 से अधिक आॅर्टिकल और 9 किताबें भी उन्होंने लिखा है।

मधुबनी : वार्ड महासंघ की बैठक

$
0
0
ward-member-meeting-andhrathadi
मधुबनी/अंधराठाढी।(मोo आलम )प्रखंड मुख्यालय स्थित कोशी निरीक्षण भवन में रविवार को वार्ड सदस्य संघ की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मोo आलम ने की। बैठक को संबोधित करते हुये मोo आलम ने कहा कि प्रखंड के वार्ड सदस्यों को मुखिया और बीडीओ के द्वारा अनदेखा किया जा रहा है। जन प्रतिनिधि होने के बाबजूद वार्ड सदस्यों को उचित सम्मान नहीं दिया जा रहा है। विचोलिया के द्वारा पंचायत में घुम घुम कर जनता को परेसान किया जा रहा है। उन्होंने ये भी कहा अगर वार्ड सदस्यों को सम्मान नहीं मिला तो संघ के द्वारा वार्ड सदस्यों के सम्मान के लिये आंदोलन किया जायगा। संघ के कोषाध्यक्ष दिनेश ठाकूर ने कहा महात्मा गाँधी के ग्राम स्वराज का सपना साकार नहीं हो रहा है। वार्ड सदस्यों के संबैधानिक अधिकारो को हम लोगो तक पहुचने नहीं दिया जा रहा है। प्रखंड में चल रहे जनकल्याणकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार व्याप्त है। गरीबो को समर्पित प्रधानमंत्री आवास योजना में काफी धांधली हो रही हैं। सम्बंधित पदाधिकारी को सुचना देने पर भी वो गौण बैठे हुये हैं। संतोष, संजीत सहित सभी वक्ताओं ने कहा एकस्वर में कहा कि हमलोगो को एक जुट होना होगा तभी हमलोग अपना अधिकार और सम्मान हासिल कर सकते है। बैठक में प्रखंड कार्यकरणी सदस्य रामधनी देवी, ओम प्रकाश, लजीना खातून, इंदु देवी, विशेश्वर यादव, अशोक कामत, रमेश कुमार, राजेंद्र राम, जगदेव यादव, सहाती देवी, शुकदेव राम, तिलाय कामत, ललित कुमार आदि मौजूद थे।

भारत चैंपियंस ट्राॅफी में लेगा हिस्सा, टीम चयन सोमवार को

$
0
0
india-will-take-part-in-champions-trophy-team-selection-on-monday
नयी दिल्ली, 07 मई, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पिछले कुछ दिनों से चल रही अनिश्चितताओं का अंत करते हुए रविवार को सर्वसम्मति से फैसला किया कि टीम इंडिया एक जून से इंग्लैंड में होने वाली आईसीसीसी चैंपियंस ट्राॅफी में अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी और भारतीय टीम का चयन सोमवार को किया जायेगा। बीसीसीआई ने यहां अपनी विशेष आम सभा बैठक (एसजीएम) में यह महत्वपूर्ण फैसला किया। भारत को पिछले महीने दुबई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बोर्ड बैठक में राजस्व और प्रशासनिक सुधार मामले पर मिली करारी हार के बाद यह सवाल उठ रहा था कि भारत चैंपियंस ट्राॅफी से हट सकता है ताकि आईसीसी पर दबाव बनाया जा सके लेकिन प्रशासकों की समिति ने 48 घंटे पहले बीसीसीआई को अल्टीमेटम दिया था कि वह चैंपिंयस ट्राफी के लिए अपनी टीम चुने। बीसीसीआई ने अपनी एसजीएम में यह फैसला कर लिया कि भारत चैंपियंस ट्राॅफी में हिस्सा लेगा और अपने खिताब का बचाव करेगा। इसके साथ ही बीसीसीअाई की सीनियर चयन समिति की बैठक सोमवार को दिल्ली में होगी जहां टीम का चयन किया जाएगा। बोर्ड ने इसके अलावा बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी को आईसीसी से बातचीत जारी रखने के लिये सर्वसम्मति से अधिकृत कर दिया। बोर्ड ने इसके साथ ही अपने कानूनी विकल्प भी खुले रखे हैं।

राजद ने लालू का फोन टेप करने का लगाया आरोप , जद यू ने किया इंकार

$
0
0
lalu-shahabuddin-audio-tape-rjd-jdu-cry-conspiracy
पटना 07 मई, कई आपराधिक मामलों मे जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बाहुबली पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से टेलीफोन पर बातचीत का टेप लीक होने के बाद राजद ने श्री यादव का फोन टेप किये जाने का आरोप लगाया वहीं महागठबंधन के घटक जनता दल यूनाइटेड(जदयू) इससे इंकार किया है । राजद के विधायक रामानुज प्रसाद ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पार्टी अध्यक्ष श्री यादव का फोन टेप किया जा रहा है जो बेहद ही गंभीर मामला है । उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि जब राजद अध्यक्ष का ही फोन टेप हो रहा हो तो ऐसे में दूसरों का क्या होगा यह समझा जा सकता है । राजद विधायक ने कहा कि फोन पर बात करना भी अब सुरक्षित नहीं रह गया है । पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करायी जानी चाहिए । उन्होंने कहा कि राजद के कुछ और बड़े नेताओं का फोन टेप किया जा रहा है जो प्राइवेसी पर हमला है । 

अखिलेश को सत्ता की चाभी सौंपना मेरी सबसे बडी भूल : मुलायम

$
0
0
making-akhilesh-as-cm-was-my-biggest-mistake-mulayam
मैनपुरी, 07 मई, उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) की हार की ठीकरा कांग्रेस के साथ गठबंधन पर फोडते हुये सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने आज कहा कि अगर वह सूबे की सत्ता अखिलेश के हाथ में न देते तो ये हालात नही होते। मैनपुरी की करहल बिधान सभा क्षेत्र के गुनेहया गाँव में राम सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने आये श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन समाजवादी पार्टी के लिए नुकसानदायक साबित हुआ। जिसकी वजह से पार्टी की करारी हार हुई। कांग्रेस ने उनकी जिंदगी बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होने कहा “ सपा की बुरी दशा की जिम्मेदार कांग्रेस है। कांग्रेस ने मुझे बर्बाद करने के लिए क्या नहीं किया। झूठे केस लगाये, मेरे मना करने के बाद भी अखिलेश ने कॉंग्रेस से गठबंधन किया। अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव ने उनकी कोई बात नहीं मानी, रामगोपाल यादव ने शकुनि का काम किया है। ” सपा की हार का जिम्मेदार खुद को बताते हुए उन्होंने कहा कि अगर वह सत्ता अखिलेश के हाथ में न देते तो ये हालात नही होते। उन्होने कहा “ सपा के शकुनि (रामगोपाल) ने शिवपाल को हराने के लिए 52 लाख खर्च किये, फिर भी शिवपाल 52 हजार मतों से चुनाव जीते। शिवपाल यादव को तो मैं बहुत समझाता हूं मगर शिवपाल का भी तो सम्मान है।” श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झूठ बोलकर देश को ठगने का काम किया है। झूठ बोलने वाला भी भ्रष्टाचारी होता है। प्रधानमंत्री के झूठ से देश को नुकसान हुआ है। महिलाओं को नसीहत देते हुए सपा नेता ने कहा कि महिलाएं पर्दा न करें। पर्दा करने से उनकी तरक्की रुक जाती है। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के क्षेत्रीय विधायक सोबरन सिंह यादव मौजूद रहे।

केजरीवाल को किया जाए गिरफ्तार: गोयल

$
0
0
kejriwal-to-be-arrested-goyal
नयी दिल्ली, 07 मई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल ने आज कहा कि दिल्ली के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा के आरोपों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। श्री गोयल ने मुख्यमंत्री के खिलाफ श्री मिश्रा के आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बहुत ही गंभीर मामला है। एक ऐसा व्यक्ति मुख्यमंत्री पर आरोप लगा रहा है जो अभी भी मंत्री पद पर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पर एक अन्य मंत्री से दो करोड़ रुपए नकद रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है। साथ ही यह आरोप भी है कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने श्री केजरीवाल के रिश्तेदार के लिए एक डील भी करवाई। श्री गोयल ने कहा कि इन आरोपों को देखते हुए श्री केजरीवाल को तुरंत पद से हट जाना चाहिए और यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो केन्द्र सरकार को उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए। श्री गोयल ने कहा कि इस गंभीर मामले को देखते हुए श्री केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।


मिश्रा के सनसनीखेज खुलासे के बाद केजरीवाल घिरे, इस्तीफे की मांग तेज

$
0
0
after-kapil-s-reselation-political-parties-demand-kejriwal-resignation
नयी दिल्ली, 07 म, दिल्ली के जल संसाधन और पर्यटन मंत्री पद से हटाए गए कपिल मिश्रा के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दो करोड़ रुपए नकद लेने के आरोप लगाने के बाद आम आदमी पार्टी(आप) में भूचाल आ गया है और पार्टी गहरे संकट में फंस गयी है। ‘आप’के वरिष्ठ नेता के इस सनसनीखेज खुलासे के बाद कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने श्री केजरीवाल पर तीखे हमले शुरू करते हुए उनके इस्तीफे की मांग शुरू कर दी है जबकि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास खुलकर श्री केजरीवाल के समर्थन में सामने आ गए हैं। इस बीच ‘अाप’के संस्थापक रहे और बाद में इससे अलग हुए धड़े के नेता प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव ने भी इस पूरे प्रसंग की जांच कराने की मांग की है। श्री मिश्रा ने अाज सुबह यहां भीड़भरे प्रेस कांफ्रेंस में श्री केजरीवाल पर जब यह आरोप लगाया कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने उनके सामने दो करोड़ रुपए दिए थे तो उन्होंने सवाल किया था कि यह पैसा कहां से आया है तो इस सवाल पर श्री केजरीवाल ने चुप्पी साध ली। इस खुलासे के तत्काल बाद दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी तथा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने फौरन प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर श्री केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की और इस घटना की जांच करने को कहा। श्री माकन ने मुख्यमंत्री के खिलाफ इन आरापों के मद्देनजर मुकदमा दायर करने की मांग की है। केंद्रीय खेल राज्य मंत्री तथा भाजपा के वरिष्ठ ने विजय गोयल ने भी कहा कि केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

समाजवादी पार्टी के पांच पदाधिकारी निष्कासित

$
0
0
sp-expelled-five-office-bearers
लखनऊ 07 मई, समाजवादी पार्टी (सपा) ने आज अपने पांच पदाधिकारियों को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाकर निष्कासित कर दिया। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने राजेश यादव हरदोई, मोहम्मद शाहिद लखनऊ तथा दीपक मिश्रा, लखनऊ, के अतिरिक्त राकेश यादव पूर्व महानगर अध्यक्ष, नोएड़ा एवं कल्लू यादव महानगर अध्यक्ष युवजनसभा, नोएडा को तत्काल प्रभाव से समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया है। उन्होने बताया कि उक्त पदाधिकारियों/पूर्व पदाधिकारियों को पार्टी विरोधी कार्यों में लिप्त होने/अनुशासनहीन आचरण तथा पार्टी के निर्देशों की अवहेलना के आरोप में पार्टी से निष्कासित किया गया है।

बैंकों को आमजन की देहरी तक पहुचाने का श्रेय मोदी को : मनोज सिन्हा

$
0
0
modi-s-credit-for-reaching-the-people-of-dehari-of-the-people-sinha
गाजीपुर 07 मई, रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने आज कहा कि बैंकों को आमजन की देहरी तक पहुंचाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है। श्री सिन्हा ने आज यहां भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार जनाकांक्षाओ को पूरा करते हुए देश के गरीबों, किसानो, महिलाओ तथा नौजवानो के लिए जिन नीतियों पर काम कर रही है निश्चित ही देश से गरीबी समाप्त हो जायेगी। बैंको के राष्ट्रीयकरण का काम भले ही इन्दिरा जी ने किया था पर बैंकों को लोगो के दरवाजे पर ले जाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है। रेल राज्यमंत्री ने कहा कि यह शोध का विषय ही नही बल्कि राजनीतिज्ञों के लिए चुनौती है खासकर उन राजनीतिक दलों के लिए जो तुष्टीकरण और घटिया राजनीति के तहत भाजपा के सैद्धान्तिक स्वरुप का गलत आकलन कराते थे। जनता अब इनको जान चुकी है मिथक टूट गये। एक दिवसीय जिला कार्यसमिति बैठक और पं दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष प्रशिक्षण सत्र के समापन को सम्बोधित करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि उत्तर प्रदेश मे पार्टी को जो सफलता मिली है वह ऐतिहासिक है और यह पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओ के परिश्रम का फल है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओ को हिदायत देते हुए कहा कि पार्टी की नीतियों, सिद्धान्तो से अलग प्रतिष्ठा से खिलवाड़ करने वालो को पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। पार्टी के लोगो को सरकार के सभी योजनाओ का लाभ जनता तथा जरुरतमन्द लोगों तक पहुचाना हमारा कर्तव्य है तभी हम पार्टी को मिले मत के महत्व को समझा सकेंगे।

केजरीवाल को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए : अजय माकन

$
0
0
kejriwal-should-resign-immediately-congress
नयी दिल्ली, 07 मई, कांग्रेस ने आज कहा कि दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आम आदमी पार्टी (आप)के वरिष्ठ नेता कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं इसलिए मुख्यमंत्री को तत्काल पद से इस्तीफा देना चाहिए। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने मुख्यमंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार का खुलासा होने के तत्काल बाद यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री मिश्रा के आरोप अत्यंत गंभीर हैं और इसके आधार पर श्री केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘आप’ के एक बड़े नेता ने श्री केजरीवाल पर राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैने से अवैध रूप से दो करोड़ रुपए नकद लेने का आरोप लगाया है। यह गंभीर ममाला है और इसकी जांच होनी चाहिए तथा जांच का काम पूरा होने तक नैतिक रूप से श्री केजरीवाल को पद पर नहीं रहना चाहिए। श्री माकन ने कहा कि भ्रष्टाचार का मामला ‘आप’ के लिए नया नहीं है। खुद को ईमानदार कहने वाली इस पार्टी के नेता भ्रष्टाचार में डूबे हैं। शंगुलू कमेटी की रिपोर्ट में भी केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं लेकिन इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के इस खुलासे के बाद उनकी पार्टी दिल्ली सरकार के खिलाफ मंगलवार से हस्ताक्षर अभियान चलाएगी।

त्रिपुरा में विकास के लिए बदली जाये सत्ता: अमित शाह

$
0
0
amit-shah-calls-for-change-of-power-in-tripura-for-development
कुमारघाट (त्रिपुरा) 07 मई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मतदाताओं से त्रिपुरा के विकास के लिए अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने का आज आग्रह किया। श्री शाह ने यहां पार्टी की एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में विकास के लिए सत्ता को बदला जाये। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री माणिक सरकार राज्य के विकास के लिए केन्द्र को आवंटित धनराशि का दुरूपयोग कर रहे हैं। केन्द्र की मोदी नीत सरकार ने त्रिपुरा में विभिन्न योजनाओं के लिए अब तक 35 हजार करोड़ रुपये दिये हैं लेकिन इस धनराशि का समुचित ढ़ंग से उपयोग नहीं हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि श्री सरकार और उनकी पार्टी के कई नेता रोज वैली घोटाले में शामिल हैं लेकिन राज्य सरकार विपक्ष की कई मांगों के बावजूद इस मामले की सीबीअाई जांच नहीं करा रही है। कानून के मुताबिक राज्य सरकार या अदालत को छोड़कर कोई भी सीबीआई जांच शुरू करने के लिए नहीं कह सकता है। उन्होंने कहा कि यदि श्री सरकार इस घोटाले में शामिल नहीं है तो वह इसकी सीबीआई जांच कराने का अनुरोध क्यों नहीं करती।

Viewing all 74203 articles
Browse latest View live


Latest Images