Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74226 articles
Browse latest View live

राजनाथ ने बुलाई नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक

$
0
0
rajnath-to-review-of-left-wing-extremism-situation-in-10-states
नयी दिल्ली, 07 मई, छत्तीसगढ के सुकमा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के 25 जवानों के शहीद होने के बाद नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए सरकार ने नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की सोमवार को यहां एक अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। राजधानी के विज्ञान भवन आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता गृहमंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। इस बैठक में छत्तीसगढ, आंध प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, बिहार, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में श्री सिंह के अलावा रेल मंत्री सुरेश प्रभु और नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा, ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और बिजली मंत्री पीयूष गोयल तथा दूरसंचार मनोज सिन्हा के अलावा गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, राज्यों के मुख्य सचिव और नक्सल प्रभावित पुलिस महानिदेशक आदि शामिल होंगे। दो सत्रों में चलने वाली इस बैठक में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई और गुप्तचर तंत्र को मजबूत बनाने और भारतीय रिजर्व बटालियन और विशेष भारतीय रिजर्व बटालन के गठन आदि एवं विकास कार्यों को तेज करने पर लम्बित योजनाओं को पूरा करने आदि के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा। बैठक में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करने की नयी रणनीति बनाने पर भी विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा ताकि 2016 की तरह इस वर्ष और भविष्य में भी नक्सलियों पर नकेल कसने में सफलता मिल सके। सरकार नक्सलवाद से निपटने के लिए हर तरह के कदम उठा रही है जिसमें सुरक्षा के अलावा विकास कार्य तथा स्थानीय आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा करना तथा उन्हें न्याय प्रदान करना भी शामिल है। सुकमा की घटना के बाद से केंद्र सरकार और राज्य सरकार की एक बार फिर इस तरह की आलोचना की जाने लगी थी कि नक्सली हिंसा को काबू पाने में सरकार की मशीनरी विफल रही है इसीलिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने जरूरी है और इस समस्या को रोकने के लिए नए तरह की रणनीति बनाया जाना आवश्यक है।


एडीबी में विकासशील देशों की राय को मिले तरजीह : जेटली

$
0
0
developing-nation-must-get-seat-in-abd-jetely
योकोहामा, जापान 07 मई, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के अध्यक्ष ताकेहिको नकाओ से मुलाकात करके एडीबी के कामकाज में विकासशील देशों की राय को तरजीह देने की आज माँग की। एडीबी के संचालन मंडल की 50वीं वार्षिक बैठक में हिस्सा लेने के लिए तीन दिन की यात्रा पर यहाँ आये श्री जेटली ने भारत-एडीबी संबंधों पर द्विपक्षीय चर्चा के दौरान श्री नकाओ के सामाने यह माँग रखी। उन्होंने एडीबी से भारत को सबसे ज्यादा ऋण दिये जाने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एडीबी विकासशील सदस्य देशों को सेवाएँ देता है और इसलिए उसे यह सुनिश्चित करना चाहिये कि उसके परिचालन और संसाधन नियोजन में उनकी राय को तरजीह दी जानी चाहिये। इससे पहले श्री जेटली ने जापान के वित्त मंत्री तारो आसो से भी द्विपक्षीय बातचीत की। उन्होंने श्री आसो को मेक इन इंडिया के तहत भारत द्वारा की गयी पहलों को रेखांकित किया और जापानी कंपनियों से वहाँ मेट्रो रेल परियोजनाओं के लिए चल परिसंपत्तियों की विनिर्माण इकाइयाँ स्थापित करने का आह्वान किया। दोनों नेताओं ने भारत और जापान के बीच बढ़ते सामंजस्य की चर्चा करते हुये द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग और बढ़ने की दिशा में मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जतायी।

दो सप्ताह में सोना 1,275 रुपये, चाँदी 2,125 रुपये कमजोर

$
0
0
gold-silver-week
नयी दिल्ली 07 मई, वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों और स्थानीय स्तर पर माँग उतरने से दिल्ली सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह सोना 3.13 प्रतिशत यानी 925 रुपये टूटकर डेढ़ महीने के निचले स्तर 28,725 रुपये प्रति दस ग्राम पर और चाँदी 4.10 प्रतिशत यानी 1,650 रुपये लुढ़ककर 38,575 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। सोने-चाँदी में लगातार दूसरे सप्ताह भारी गिरावट दर्ज की गयी है। दो सप्ताह में सोना 1,275 रुपये और चाँदी 2,125 रुपये कमजोर पड़ चुकी है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की गत सप्ताह हुई बैठक में जून में ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत से अंतरराष्ट्रीय सर्राफा बाजार में भारी गिरावट रही। इसका दबाव घरेलू बाजारों पर भी दिखा। लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, बीते सप्ताह वहाँ सोना हाजिर 2.86 प्रतिशत अर्थात् 36.20 डॉलर उतरकर सप्ताहांत पर 1,229.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 38.60 डॉलर की गिरावट में 1,228.40 डॉलर प्रति औंस पर रहा। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका के कमजोर आर्थिक आँकड़ों के कारण फेड की बैठक से पहले पीली धातु में तेजी देखी जा रही थी। लेकिन, फेड ने इन आँकड़ों की कमजोरी को अस्थायी बताकर खारिज कर दिया जिससे निवेशकों ने सुरक्षित निवेश की बजाय शेयर बाजार में जोखिम उठाना ज्यादा उचित समझा। इससे दोनों कीमती धातुओं में गिरावट रही। आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय बाजार में चाँदी भी 6.05 प्रतिशत यानी 1.05 डॉलर फिसलकर 16.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।

अमिताभ के साथ काम करना सम्मान की बात : ऋषि कपूर

$
0
0
working-with-amitabh-is-an-honour-rishi
मुंबई 07 मई, बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता ऋषि कपूर का कहना है कि महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करना उनके लिये सम्मान की बात है। अमिताभ और ऋषि लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर से साथ काम करने वाले हैं। ऋषि ने ट्वीट कर अमिताभ बच्चन की एक फोटो साझा करते हुए लिखा कि हमेशा कि तरह उनके साथ काम करना खुशी और सम्मान की बात। टीम के साथ पटकथा पढ़नी शुरू कर दी है. अन्य जानकारियों के लिए इंतजार कीजिए। गौरतलब है कि अमिताभ और ऋषि ने फिल्म अमर अकबर एंथनी ,कभी कभी ,कुली ,नसीब और अजूबा जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।

परिवार के हर सदस्य का फैशन अलग : अनिल कपूर

$
0
0
fashion-sense-of-every-family-member-is-different-anil-kapoor
मुंबई 07 मई, बॉलीवुड के मिस्टर इंडिया और जाने माने अभिनेता अनिल कपूर का कहना है कि उनके परिवार के हर सदस्य की फैशन के मामले में पसंद अलग-अलग है। अनिल ने कहा, “फैशन के मामले में हर व्यक्ति की पसंद अलग होती है। हर्षवर्धन की फैशन के मामले में अलग स्टाइल है। वहीं, मेरी सोनम और मेरी पत्नी सुनीता की भी अलग स्टाइल है। हम सभी की अपनी-अपनी पसंद है, और हम सभी इस मामले में एक दूसरे की सलाह नहीं लेते और अपनी पसंद के अनुसार चलते हैं। ” अनिल के बेटे हर्षवर्धन से यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपने पिता की तरह ही स्टाइल पर काफी ध्यान देते हैं, उन्होंने कहा, “हमारी बातचीत ज्यादातर इस बात पर होती है कि हम अपने अभिनय में कैसे सुधार कर सकते हैं।

चुनौतीपूर्ण किरदार निभाना चाहती है यामी गौतम

$
0
0
yami-gautam-wants-to-play-challenging-role
मुंबई 07 मई, बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री यामी गौतम फिल्मों में चुनौतीपूर्ण किरदार निभाना चाहती हैं। वर्ष 2012 में प्रदर्शित फिल्म विक्की डोनर से अपने करियर की शुरूआत करने वाली यामी गौतम को फिल्म ‘काबिल’ में एक ब्लाइंड लड़की के किरदार के लिए काफी तारीफ मिली। अब जल्द ही वह रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘सरकार 3’ में पहली बार एक रफ ऐंड टफ रोल में दिखेंगी। यामी गौतम ने कहा “मेरे हिसाब से आपको अपने को यह आइडिया होना चाहिए कि आपको कहां पहुंचना है? कैसा रोल करके पहुंचना है? कैसी फिल्में करनी है? आपका अंतिम लक्ष्य क्या है? लेकिन आपको ये भी मानना होगा कि यह जरूरी नहीं कि आप जो करना चाहती हैं, वह आपको तुरंत मिल ही जाए। उसमें वक्त भी लग सकता है, लेकिन अगर आप डटे हुए हैं, तो वह जरूर होगा। यदि आप मेहनत कर रहे हैं, तो भले ही मूवी न चले, आपकी मेहनत नोटिस होगी। वह चाहे आपकी ऐक्टिंग हो या डांस हो या कुछ भी हो। ऐसा नहीं हो सकता कि आपका काम नोटिस ही ना हो। मेरे साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ। मैं चाहती थी कि मैं कुछ अलग करूं।  'काबिल'में मेरा रोल अलग था। ” यामी ने कहा “ 'सरकार 3'में मैं ग्रे शेड रोल कर रही हूं। मैं बिल्कुल ऐसे रोल करना चाहती हूं, जो मुझे एक ऐक्टर के तौर पर चैलेंज करे। मेरे हिसाब से आज के वक्त में वर्सेटाइल होना बहुत जरूरी है, क्योंकि यदि मैं कोई चीज बार-बार देखकर बोर हो जाती हूं, तो आप भी हो जाएंगे। इसलिए मैं वैसा करना चाहूंगी, जैसा मैंने पहले कभी नहीं किया  है। फिल्म 'सरकार 3'में मैं कुछ ऐसा ही कर रही हूं। इस फिल्म में आप मुझे देखकर जरूर चौंकेंगे।” 

हीना सिद्धू ने जीता कांस्य

$
0
0
heena-sidhu-won-bronze
नयी दिल्ली ,07 मई, भारत की हीना सिद्धू ने चेक गणराज्य में 48 वीं ग्रां प्री लिबरेशन प्लेजन निशानेबाजी प्रतियोगिता में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीत लिया। भारत ने इस टूर्नामेंट में एक स्वर्ण ,दो रजत और चार कांस्य पदक जीते। हीना ने आठ महिला निशानेबाजों के फाइनल में 218.8 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता। रियो ओलंपिक की स्वर्ण और कांस्य पदक विजेता यूनान की अन्ना कोराकाकी ने स्वर्ण और जर्मनी की 21 वर्षीय मिशेल स्कैरीज ने रजत पदक जीता। भारत की श्रीनिवेता परमानंथम भी फाइनल में पहुंचीं लेकिन 198.7 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता की अन्य ओलंपिक स्पर्धाओं में पूजा घाटकर 10 मीटर एयर राइफल में चौथे ,गुरप्रीत सिंह 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में छठे, चैन सिंह 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में सातवें अौर गगन नारंग 50 मीटर राइफल प्रोन में चौथे स्थान पर रहे। भारतीय पुरुष 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल टीम में नीरज कुमार ने स्वर्ण, हरप्रीत सिंह ने रजत और दीपक शर्मा ने कांस्य पदक जीता। तेजस्विनी सावंत ने 50 मीटर राइफल प्रोन में रजत और पेंबा तमांग ने 25 मीटर सेंट्रल फायर पिस्टल में कांस्य पदक जीता।

कश्मीर मुद्दे का समाधान हो चुका है : जितेन्द्र सिंह

$
0
0
kashmir-issue-solved-jitendra-singh
जम्मू, 07 मई, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने आज कहा कि कश्मीर मुद्दे का समाधान बिना किसी बहस के हो चुका है। डॉ सिंह रियासी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग इसे एक मुद्दे के रूप में उठाना चाहते हैं वे दरअसल अपना राजनीतिक हित साधने के लिए ऐसा कर रहे हैं क्योंकि वे सत्ता से हटा दिये गये हैं। कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अलगाववादी शिविरों से संबंध बनाये हुए हैं और अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए कश्मीर का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा,“अब,यह सिर्फ धारणाओं की लड़ाई है और हम इसे निर्णायक रूप से लड़ने के लिए तैयार हैं। हम कश्मीर के युवाओं के भविष्य के साथ खेलने को तैयार बैठे लोगों को इसकी इजाजत नहीं देंगे। ” डॉ सिंह ने ‘एकल विद्यालय’ जैसे गैर-लाभकारी शैक्षिक संस्थानों की सहायता करने का आह्वान किया। यह संस्थान गरीबों के लिए दूरदराज और दुर्गम पहाड़ी इलाकों में शिक्षा प्रदान करता है। इससे पहले उन्होंने रियासी जिले में अपने पिछले तीन वर्षों के कार्यकाल के दौरान सांसद निधि और अन्य स्रोतों से कराये गये अपने कार्यों का उल्लेख किया।


सोशल मीडिया पर आईएस में शामिल हाेने वाले संदेश की एनआईए ने शुरू की जांच

$
0
0
investigation-on-social-media-for-is-invitation
कासरगोड (केरल),07 मई, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जेहाद के रास्ते पर चलने के लिए इस्लामिक स्टेट की विचारधारा अपनाने के लोगों से अनुरोध करने वाले संदेश सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद इस मामले की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों ने आज बताया कि यह जांच कासरगोड निवासी हारिस मस्तान की शिकायत पर शुरू की गयी है। उसने सूचना दी कि उसे व्हाट्सऐप पर एक संदेश मिला जिसमें कहा गया था कि उसे ‘मैसेज टू केरल’ नामक ग्रुप से जाेड़ा गया है। विस्तृत जांच-पड़ताल के बाद पाया गया कि यह संदेश कासरगोड निवासी राशिद अब्दुल्ला द्वारा भेजा गया था जो राज्य के लापता 21 लोगों में से एक है। ऐसा माना जाता है कि वह आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट में शामिल हो गया है। जांच एजेंसी अधिकारी का मानना है कि सोशल मीडिया का यह ग्रुप अफगानिस्तान में बनाया गया था और यह पलक्कड़ निवासी अबू इसा द्वारा संचालित किया गया जो लापता है। जांच अधिकारी ने ग्रुप के कुछ सदस्यों से पूछताछ भी की है।

हिंदुजा बंधु ब्रिटेन के सबसे अमीर व्यक्ति

$
0
0
hinduja-england-richest-person
लंदन, 07 मई, हिंदुजा बंधुओं ने ब्रिटेन के सबसे अमीर व्यक्ति होने का गौरव हासिल किया है। वे 134 अरबपति व्यक्तियों में पहले पायदान पर काबिज होने में कामयाब रहे हैं। द संडे टाइम्स की ओर से जारी की गयी सबसे अमीर व्यक्तियों की इस नयी सूची के अनुसार भारत में जन्मे डेविड और साइमन बंधु पिछले वर्ष अरबपतियों की सूची में पहले स्थान पर रहे थे लेकिन इस वर्ष वे तीसरे पायदान पर आ गये। अग्रणी स्टील कारोबारी लक्ष्मी मित्तल इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। लंदन में अपना कारोबार करने वाले श्रीचंद और गोपीचंद हिंदुजा तेल एवं गैस, ऑटोमोटिव, आईटी, ऊर्जा और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में निवेश करके इस मुकाम पर पहुंचे हैं। सूची के मुताबिक हिंदुजा बंधु के पास 16.2 अरब पाउंड की सम्पत्ति है। उनके धन में पिछले एक वर्ष में 3.2 अरब पाउंड का इजाफा हुआ।

भाजपा ने बैजल से मिलकर केजरीवाल को हटाने की मांग की

$
0
0
bjp-demand-fire-kejriwal
नई दिल्ली, 07 मई, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अपने मंत्रिमंडल के सहयोगी से बतौर रिश्वत दाे करोड़ रुपये लेने के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा के लगाये गये आरोप के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज यहां उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात कर उन्हें पद से हटाने की मांग की। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपराज्यपाल से श्री केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर पद से हटाने और इन पूरे मामलों की जांच की मांग की। मुलाकात के बाद श्री तिवारी ने बताया कि उपराज्यपाल ने उन्हें इस मामले में हरसंभव उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों के समर्थन में उपराज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा। कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा का आरोप है कि श्री जैन ने उनके सामने श्री केजरीवाल को दो करोड़ दिए थे और यह खुलासा नहीं किया कि यह पैसा कहां से आया और किस वजह से श्री केजरीवाल को दिया गया है। श्री बैजल से मिलने से पूर्व तिवारी ने संवाददाताओं से कहा कि श्री केजरीवाल को मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है और उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।

फ्रांस में इमैनुएल मैक्रोन ने भारी मतों से राष्ट्रपति चुनाव जीता

$
0
0
mcron-won-france-presidential-election
पेरिस, 07 मई, फ्रांस में राष्ट्रपति चुनावों के दूसरे चरण का मतदान समाप्त हो गया है और इमैनुएल मैक्रोन ने अपने प्रतिद्वंद्वी मैरीन ले पेन काे भारी मतों से हरा दिया है। स्थानीय मीडिया में जारी खबरों के मुताबिक चुनाव समाप्त होने के बाद जारी पांच रूझानों में श्री मैक्रोन ने अपनी धुर दक्षिणपंथी प्रतिद्वंद्वी मरी ले पेन को 34 के मुकाबले 65 प्रतिशत वोटों से हरा दिया है और अब ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इमैनुएल मैक्रोन फ़्रांस के अगले राष्ट्रपति होंगे। मैक्रोन अगर राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो वह फ्रांस के सबसे युवा राष्ट्रपति होंगे। 39 साल के इमैनुएल मैक्रोन उदारवादी विचारधारा के नेता माने जाते हैं जो व्यवसायियों और यूरोपीय संघ के समर्थक हैं तो वहीं मरी ले पेन फ़्रांस पहले और अप्रवासन विरोधी कार्यक्रम की समर्थक हैं। चुनाव में श्री मैक्रोन का अर्थव्यवस्था को नियंत्रण मुक्त करना तथा यूरोपीय संघ के एकीकरण को तेज करने पर जोर था जबकि इसके विपरीत नेशनल फ्रंट की उम्मीदवार सुश्री पेन यूरोपीय संघ विरोधी और आव्रजन विरोधी थीं। श्री मैक्रोन अगर जीतते हैं तो उनके सामने कई चुनौतियां भी मौजूद हैं। मैक्रोन की पार्टी एन मार्शे के पास संसद में एक भी सीट नहीं है। राष्ट्रपति चुनाव के बाद अगले महीने ही संसदीय चुनाव होने हैं। एन मार्शे को चुनाव लड़ना होगा, लेकिन मैक्रोन को अपनी स्थिति मज़बूत करने के लिए गठबंधन का सहारा भी लेना पड़ सकता है। चुनाव परिणामों के पहले रूझान के बाद ही 48 साल की ली पेन ने मैक्रोन काे बधाई दे दी थी।

2017 ‘एमटीवी मूवी एंड टीवी अवार्ड्स’ में ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म

$
0
0
beauty-and-the-beast-gets-best-movie-award-in-mtv-movie-and-tv-award
लॉस एंजिलिस, डिजनी की फिल्म ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ को 2017 ‘एमटीवी मूवी एंड टीवी अवार्ड्स’ में साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया। ‘एस शोबिज’ की रिपोर्ट के अनुसार निर्देशक बिल कॉन्डन की फिल्म ने ‘लोगन’, ‘राउज वन: ए स्टार वार्स स्टोरी’, ‘गेट आउट’ और ‘द एज ऑफ सेवनटीन’ को मात देते हुए सर्वश्रेष्ठ फिल्म का सम्मान हासिल किया। कॉन्डन ने कहा, ‘‘ यह बहुत रोमांचक है..बहुत-बहुत शुक्रिया..।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दर्शकों का शुक्रिया जिन्होंने फिल्मों को बहुत सराहा लेकिन विशेषकर महिलाओं का शुक्रिया क्योंकि महिलाओं ने साबित किया कि वे एक विशाल एवं शक्तिशाली दर्शक वर्ग है और इससे फिल्म उद्योग में काफी बदलाव आ सकता है।’’ अभिनेत्री एमा वाट्सन को अनोखा अवार्ड ‘कंबाइंड-जेंडर सर्वश्रेष्ठ कलाकार’ का पुरस्कार दिया गया। ह्यूग जैकमेन को ‘लोगन’ की उनकी नन्हीं सह-कलाकार डाफने कीन के साथ सर्वश्रेष्ठ जोड़ी के पुरस्कार से नवाजा गया। ‘हिडन फिगर्स’ और ‘द फेट ऑफ द फ्यूरियस’ ने क्रमश: बेस्ट फाइट अगेंस्ट द सिस्टम ट्रॉफी और जनरेशन अवार्ड अपने नाम किया। टीवी जगत से ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ सबसे बड़ा विजेता बनकर उभरा। बड़े और छोटे पर्दे को सम्मानित करने वाले ‘एमटीवी मूवी एंड टीवी अवार्ड्स’ 2017 की मेजबानी एडम डिवाइन ने की थी।


चारा घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट से लालू को झटका

$
0
0
lalu-gets-a-jolt-in-fodder-scam-case-by-court
नयी दिल्ली 08 मई, उच्चतम न्यायालय ने करोड़ों रुपये के चारा घोटाला मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव को आज करारा झटका देते हुए उनके खिलाफ आपराधिक साजिश का मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी। शीर्ष अदालत ने झारखंड उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अपील स्वीकार करते हुए यह फैसला सुनाया। सीबीआई ने श्री यादव एवं अन्य आरोपियों के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने और अन्य धाराएं हटाये जाने के उच्च न्यायालय के फैसले को शीर्ष अदालत में चुनौती दी थी। न्यायालय अभी यह तय करेगा कि चारा घोटाले से संबंधित अलग-अलग मामले चलते रहेंगे या नहीं। उच्च न्यायालय ने नवम्बर 2014 में श्री यादव को राहत देते हुए उन पर लगे घोटाले की साजिश रचने और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत लगाये गये आरोप हटा दिये थे। इस मामले में शीर्ष अदालत ने अपील दायर करने में देरी को लेकर सीबीआई को कड़ी फटकार भी लगायी। न्यायालय ने निचली अदालत काे इस मामले में नौ महीने के भीतर सुनवाई पूरी करने का आदेश भी दिया। 

सेंसेक्स 78 अंक चढ़ा, निफ्टी 9300 अंक पर पहुंचा

$
0
0
nifty-and-sensex-goes-up
 मुंबई 8 मई, एशियाई बाजारों में स्थिर संकेतों के चलते शुरूआती कारोबार में आज सेंसेक्स 78 अंक से ज्यादा चढ़ा और निफ्टी भी फिर 9,300 अंक तक पहुंच गया। तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 78.22 अंक यानी 0.26 प्रतिशत चढ़कर 29,937.02 अंक पर खुला है। इसके पीछे अहम कारण टिकाउ उपभोक्ता सामान, वाहन, पूंजीगत सामान और स्वास्थ्य देखभाल इत्यादि कंपनियों के शेयर में तेजी दिखना है। पिछले सत्र के कारोबार में शुक्रवार को यह 267.41 अंक टूटा था। इसी बीच नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 24.05 अंक यानी 0.26 प्रतिशत चढ़कर 9,309.35 अंक पर खुला है। ब्रोकरों के अनुसार फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में इमैन्युएल मैकरॉन की विजय से निवेशकों का रूख अच्छा रहा, जबकि पिछले हफ्ते वाल स्ट्रीट में सुधार के चलते एशियाई बाजारों में भी स्थिर रूख देखा गया जिससे घरेलू बाजार में लिवाली गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी गई।





बर्दवान में विस्फोट में टीएमसी कार्यालय नष्ट

$
0
0
bardavan-office-of-trinamool-congress-blasts
बर्दवान 7 मई, पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले में तृणमूल कांग्रेस का एक कार्यालय आज विस्फोट में नष्ट हो गया। संदेह है कि इमारत के भीतर रखी विस्फोटक सामग्री से यह विस्फोट हुआ । पुलिस अधीक्षक कुणाल अग्रवाल ने बताया कि विस्फोट शाम करीब छह बजे तृणमूल के ऑसग्राम के पिचकुडी धाल कार्यालय में हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘ इमारत के अंदर विस्फोट हुआ और हमने सीआईडी बम निष्क्रय दस्ते से अनुरोध किया है कि विस्फोट के सटीक कारण का पता लगाएं। हम जांच कर रहे हैं।’’ अग्रवाल ने कहा कि एक मंजिला इमारत कम आबादी वाले इलाके में हैं। इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है कि विस्फोट में कोई जख्मी हुआ है या नहीं। उन्होंने कहा, ‘‘ हमें कोई शव या विफोस्ट में जख्मी हुआ कोई व्यक्ति नहीं मिला है लेकिन हम अब भी पूरे स्थान की जांच कर रहे हैं। यह अफवाह है कि कुछ लोग इसमें जख्मी हुए हैं.. हमने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।’’ शुरूआती रिपोटरें में दावा किया गया था कि विस्फोट में तीन व्यक्ति जख्मी हुए थे। इस बीच, तृणमूल कांग्रेस सूत्रों ने आरोप लगाया कि ऑसग्राम के पिचकुडी धाल में स्थित पार्टी दफ्तर पर कुछ बदमाशों ने बम फेंके हैं। दो अक्तूबर 2014 को भी बर्दवान कस्बे के खगरागढ़ में एक मकान में विस्फोट हुआ था जिसमें दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी थी । राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बाद में पता लगाया कि मारे गये दोनों व्यक्ति जमीयत उल मुजाहिदीन के थे, जो बांग्लादेश में सक्रिय है ।

अमेरिका में सिख व्यक्ति की हत्या को लेकर सुषमा ने भारतीय राजदूत से बात की

$
0
0
नयी दिल्ली 7 मई, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अमेरिका में घृणा अपराध के संदिग्ध मामले में सिख व्यक्ति की हत्या पर वहां के भारतीय राजदूत नवतेज एस. सरना से बातचीत की है। उन्होंने आज रात ट्वीट किया, ‘‘मैंने अमेरिका में हमारे राजदूत नवतेज एस. सरना से बात की है। हम विदेशों में रह रहे सभी भारतीय नागरिकों की मदद और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’ पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह द्वारा सिख व्यक्ति की हत्या का मामला संज्ञान में लाये जाने के बाद सुषमा ने यह प्रतिक्रिया दी है। सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘सुषमा स्वराज, अमेरिका में घृणा अपराध के संदिग्ध मामले में अन्य सिख युवक की हत्या, विदेशों में रह रहे सिखों की सुरक्षा में आपकी मदद चाहिए।’’ खबरों के अनुसार, शुक्रवार को कैलिफोर्निया में किराने की दुकान के बाहर 32 वर्षीय जगजीत सिंह की चाकू मार कर हत्या कर दी गयी थी।

नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की राजनाथ के साथ बैठक

$
0
0
naxal-affected-areas-chiefe-ministers-meeting-with-rajnath-singh
 नयी दिल्ली, 08 मई, छत्तीसगढ के सुकमा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 25 जवानों के शहीद होने के बाद नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आज यहां बैठक करेंगे। राजधानी के विज्ञान भवन में आयोजित इस बैठक में छत्तीसगढ, आंध प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, बिहार, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में श्री सिंह के अलावा रेल मंत्री सुरेश प्रभु और नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा, ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और बिजली मंत्री पीयूष गोयल तथा दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा के अलावा गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, राज्यों के मुख्य सचिव और नक्सल प्रभावित राज्याें के पुलिस महानिदेशक भी शामिल होंगे। दो सत्रों में चलने वाली इस बैठक में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई और गुप्तचर तंत्र को मजबूत बनाने और भारतीय रिजर्व बटालियन और विशेष भारतीय रिजर्व बटालन के गठन आदि एवं विकास कार्यों को तेज करने पर लम्बित योजनाओं को पूरा करने आदि के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा। बैठक में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करने की नयी रणनीति बनाने पर भी विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा ताकि 2016 की तरह इस वर्ष और भविष्य में भी नक्सलियों पर नकेल कसने में सफलता मिल सके। सरकार नक्सलवाद से निपटने के लिए हर तरह के कदम उठा रही है जिसमें सुरक्षा के अलावा विकास कार्य तथा स्थानीय आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा करना तथा उन्हें न्याय प्रदान करना भी शामिल है। सुकमा की घटना के बाद से केंद्र सरकार और राज्य सरकार की एक बार फिर इस तरह की आलोचना की जाने लगी थी कि नक्सली हिंसा को काबू पाने में सरकार की मशीनरी विफल रही है इसीलिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने जरूरी है और इस समस्या को रोकने के लिए नए तरह की रणनीति बनायी जानी आवश्यक है।

पटनायक ने उग्रवाद से निपटने के लिए सीएपीएफ की दो और बटालियन की मांग की

$
0
0
naveen-patnaik-demands-2-more-batalions-of-capf-to-figh-against-terrorists
नयी दिल्ली 08 मई, आेड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ से उग्रवादियों की राज्य में घुसपैठ पर तत्काल प्रभावी कदम उठाने के लिए केंद्र सरकार से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ)की दो और बटालियन दिये जाने की मांग की है। श्री पटनायक आज यहां गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 10 नक्सल प्रभावित राज्यों की बैठक में शामिल हुए और कहा कि नक्सली खतरों का सामना करने और अन्य राज्यों के साथ समन्वय बनाने के लिए यहां अतिरिक्त तैनाती अनिवार्य है। मुख्यमंत्री ने कुछ विशेष प्रस्ताव सौंपे जिसमें जमीनी स्थिति को बदलने के लिए कुछ जिलों को चिह्नित कर उसके लिए विशेष सुरक्षा संबंधी खर्च योजना चलाने की मांग की। छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों पर हालिया हमले की घटना को बेहद निराशाजनक बताते हुए श्री पटनायक ने कहा कि वर्तमान स्थिति गंभीर विश्लेषण, सामरिक समीक्षा और सामूहिक कार्रवाई की मांग करती है। उन्होंने कहा कि 2016 और 2017 के दौरान अब तक बड़ी संख्या में उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन राज्य सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के कारण कई उत्साही कैडर भी आत्मसमर्पण कर चुके हैं। उग्रवाद प्रभावित इलाकों में पर्याप्त ढांचागत विकास के महत्व पर जोर देते हुए श्री पटनायक ने कहा कि वामपंथ उग्रवाद योजना के पहले चरण में स्वीकृत मौजूदा मोबाइल टॉवर को उच्चतर बैंडविड्थ के साथ इसे नियमित ट्रांस-रिसीवर इकाइयों में बदला जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने रेल मंत्रालय को पर्याप्त धन उपलब्ध कराने और मलकानगिरी-जेयपोरे और जेयपुर-नवारंगपुर रेलवे लाइनों को समयबद्ध तरीके से पूरा कराने का अनुरोध किया क्योंकि इससे इन क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था पर सीधा प्रभाव पड़ेगा। 

दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता:पटनायक

$
0
0
womens-security-is-first-priority-in-delhi
नयी दिल्ली 08 मई, दिल्ली के पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने कहा है कि राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से है। श्री पटनायक निर्भया कांड की जांच से जुड़ी पुलिस टीम को दिल्ली पुलिस मुख्यालय में अयोजित एक समारोह में सम्मानित किए जाने के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यह दिल्ली पुलिस के लिए गौरव की बात है कि उसने उच्चतम न्यायालय द्वारा विरल से विरलतम बताए गए निर्भया कांड जैसे मामले की जांच में अहम भूमिका अदा की। पुलिस आयुक्त ने निर्भया जांच को रिकार्ड अवधि में पूरा करने, वैज्ञानिक रूप से साक्ष्य जुटाने और बड़ी ही सटीक तरीके से जांच को आगे बढ़ाने के लिए पुलिस टीम की सराहना की और कहा कि उनकी इस जांच की वजह से ही निर्भया के दोषियों को सजा मिल सकी। 

Viewing all 74226 articles
Browse latest View live




Latest Images