Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

कपिल मिश्रा आप की प्राथमिक सदस्यता से निलम्बित

$
0
0
kapil-mihra-suspended-from-aaps-primary-membership
नयी दिल्ली 08 मई, आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने पर मंत्री पद से हटाये गये कपिल मिश्रा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी निलम्बित कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि श्री मिश्रा को निलम्बित करने का फैसला आज रात आप की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक में लिया गया। उन्होंने कल आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री को उनके ही एक अन्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने दो करोड़ रुपए की रिश्वत दी थी। इसके बाद श्री मिश्रा ने आज दिन में आरोप लगाया कि श्री जैन ने श्री केजरीवाल के साढ़ू के लिए दिल्ली के छतरपुर इलाके में सात एकड़ की जमीन की 50 करोड़ रुपए में ‘डील’ करायी। उन्होंने कहा कि इस ‘डील’ की जानकारी श्री जैन ने खुद उन्हें दी थी। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि श्री जैन ने लोक निर्माण विभाग के 50 करोड़ रुपए के जाली बिल भी पास करवाये। श्री मिश्रा का यह भी आरोप है कि पीएसी के चार-पांच सदस्य भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। उन्होंने कहा था कि वह न तो आम आदमी पार्टी छोड़ेंगे और न भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे। उन्हें कोई भी आप से नहीं निकाल सकता। श्री मिश्रा ने कहा कि वह कल केन्द्रीय जांच ब्यूरो के पास जाकर श्री केजरीवाल के भ्रष्टाचार के बारे में जानकारी देंगे और प्राथमिकी दर्ज कराएंगे। उन्होंने आज भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में जाकर टैंकर घोटाले के सम्बन्ध में कुछ दस्तावेज सौंपे थे।


प्रणव और मोदी ने दी गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि

$
0
0
pranab-mukherjee-pays-tribute-to-rabindranath-tagore
नयी दिल्ली 09 मई, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर राष्ट्रपति भवन के कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री ने भी गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्री मोदी ने कहा,“ गुरुदेव टैगोर को उनके सशक्त विचारों और आजादी के आंदोलन में योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा। गुरुदेव की जयंती पर मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”  


न्यायमूर्ति कर्णन को छह महीने जेल की सजा

$
0
0
chief-justice-karnan-gets-six-months-imprisonment
नयी दिल्ली 09 मई, उच्चतम न्यायालय ने अदालत की अवमानना मामले में कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सी एस कर्णन को दोषी ठहराते हुए आज छह महीने की जेल की सजा सुनाई, न्यायालय ने न्यायमूर्ति कर्णन को तत्काल जेल भेजने का आदेश दिया। मुख्य न्यायाधीश जे एस केहर की अध्यक्षता वाली सात-सदस्यीय संविधान पीठ ने अपने फैसले में कहा कि सभी सदस्य इस बात को लेकर सहमत हैं कि न्यायमूर्ति कर्णन न्यायालय की अवमानना के दोषी हैं। उन्होंने न्यायपालिका और न्यायायिक प्रक्रिया की खिल्ली भी उड़ाई है इसलिए संविधान पीठ न्यायमूर्ति कर्णन को छह महीने की जेल की सजा सुनाती है। शीर्ष अदालत ने कहा कि उसका यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया जाये और दोषी न्यायाधीश को तत्काल हिरासत में लिया जाये। संविधान पीठ ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक को न्यायमूर्ति कर्णन को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजने का आदेश दिया है। यह पहला मौका है कि उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश को अदालत की अवमानना के आरोपों में जेल की सजा सुनाई गयी हो। न्यायमूर्ति कर्णन अगले माह सेवानिवृत्त होने वाले हैं। पीठ ने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक दोनों मीडिया के लिए भी आदेश जारी करते हुए कहा कि वह न्यायमूर्ति कर्णन के किसी भी आदेश से संबधित खबर प्रकाशित या प्रसारित न करें।

अत्याधुनिक संचार साधनों से लैस होगा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग निदेशालय : तिवारी

$
0
0
public-relations-department-will-be-equipped-with-ultra-modern-communication-tools
लखनऊ 09 मई, उत्तर प्रदेश के सूचना राज्यमंत्री डाॅ0 नीलकंठ तिवारी ने आज दावा किया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग निदेशालय का नया भवन अत्याधुनिक संचार साधन से लैस होगा। डा तिवारी ने यहां पार्क रोड पर निर्माणाधीन सूचना भवन का निरीक्षण करने के बाद कहा कि भवन का निर्माण समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ न्यूनतम बजट में सम्पन्न किया जाये तथा इसमें एक राष्ट्रीय स्तर के पुस्तकालय की भी व्यवस्था की जाये। श्री तिवारी ने कहा कि इसमें विशेष रूप से जनसंचार तथा पत्रकारिता की पुस्तकों को रखा जाये ताकि शोधकर्ताओं को अपेक्षित पुस्तकें उपलब्ध हो सकें। इस भवन की दीवार पर एक वृहद एलईडी डिस्प्ले भी लगाया जाये जिसमें सरकार की उपलब्धियों से सम्बन्धित समस्त योजनायें, कार्यक्रम प्रसारित किये जायें। डाॅ0 तिवारी ने निर्माणाधीन सूचना भवन का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रमुख सचिव सूचना, अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रस्तावित भवन का क्षेत्रफल 3823 वर्ग मीटर है और इसका निर्माण 90 करोड़ रुपए की लागत से किया जाना प्रस्तावित था, मगर प्रदेश सरकार की नीतियों के मद्देनजर न्यूनतम सरकारी खर्च में उच्च गुणवत्तायुक्त निर्माण कार्य कराने के दृष्टिगत अब लगभग 60 करोड़ रूपये के अनुमानित व्यय से इस भवन का निर्माण किया जायेगा। श्री अवस्थी ने बताया कि निर्माणाधीन सूचना भवन का निर्माण ई-टेण्डरिंग के पश्चात् निर्धारित 18 माह की अवधि में पूर्ण किया जायेगा। भवन के भू-तल पर आडिटोरियम तथा इसके ऊपर पांच तल बनाये जायेंगे। बेसमेंट में पार्किंग रहेगी। 


बिहार में नक्सलियों को नीतीश सरकार का खुला संरक्षण : भाजपा

$
0
0
naxalites-of-bihar-getting-open-protect-by-government-says-bjp
 पटना 09 मई, बिहार भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नक्सलवाद के खिलाफ संघर्ष में केंद्र पर संसाधनों में कटौती करने के आरोप पर पलटवार करते हुये आज कहा कि सत्तारूढ़ महागठबंधन के घटक दलों का नक्सली संगठनों से सीधा संबंध होने के कारण राज्य में उग्रवादियों को सरकार से खुला संरक्षण मिल रहा है। बिहार विधानसभा की लोक लेखा समिति के सभापति एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने यहां कहा कि नक्सलियों के प्रति नरम नीति अपनाना मुख्यमंत्री श्री कुमार की राजनीतिक विवशता है क्योंकि महागठबंधन में शामिल दलों और नेताओं का नक्सली संगठनों और उसके नेताओं से सीधा कनेक्शन है। बिहार में नक्सलियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी नक्सलियों के खिलाफ चलाये गये ‘आॅपरेशन ग्रीन हंट’ का भी श्री कुमार ने विरोध किया था। श्री यादव ने कहा कि नक्सलियों की समस्या के समाधान के लिये केंद्र सरकार द्वारा नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के कल हुये सम्मेलन में श्री कुमार का दिया गया भाषण उनकी नाकामियों पर परदा डालने वाला है। केन्द्र की कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के कार्यकाल में चार वर्ष पूर्व केन्द्रीय खुफिया एजेंसियों की संयुक्त सर्तकता समिति ने प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को सौंपी अपनी छह पेज की रिपोर्ट में कहा था कि बिहार सरकार माओवादियों के प्रति नरम रुख अपना हुआ है। भाजपा नेता ने कहा कि इससे पूर्व नब्बे के दशक में भी बिहार सरकार नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की समिति में शामिल होने से यह कहकर इनकार करती रही कि बिहार में ऐसी कोई समस्या नहीं है जबकि उस वक्त नक्सली हिंसा से मध्य बिहार का इलाका काफी प्रभावित था। उन्होंने कहा कि उस समय सरकार किसकी थी सब जानते हैं। 

श्री यादव ने कहा कि बिहार के नक्सल प्रभावित इलाकों में न सड़क बन रही है और न ही केंद्र सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से हो रहा है। सुरक्षात्मक प्रबंधों के लिये मिल रही राशि का सदुपयोग तक नहीं हो रहा है जबकि केंद्र वामपंथ उग्रवाद के खिलाफ कार्रवाई के लिये प्रति वर्ष 40 करोड़ रुपये देती रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016-17 में उग्रवाद प्रभावित 44 जिलों में बारहमासी सड़क बनाने के लिये 11,725 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई थी इसके लिये सड़क ‘‘सम्पर्कता घटक’’ बनाकर वर्ष 2020 तक काम पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस मद में बड़ी राशि बिहार को भी मिली है। भाजपा नेता ने कहा कि इतिहास गवाह है कि महागठबंधन में शामिल दल के नेताओं के माओवादियों से मधुर संबंधों की चर्चा सुर्खियों में रही है। नक्सलियों की मदद से मध्य बिहार के अधिसंख्य जिलों में चुनावी वैतरणी पार करने वाले नेता माओवादियों के पैरोकार रहे हैं। इसलिए, नक्सलियों के प्रति अपने साफ नजरिये पर परदा डालने के लिये श्री कुमार का भाषण पूरी तरह जनता को भ्रमित करने और राज्य सरकार के निक्कमेपन को छिपाने वाला है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री कुमार ने सोमवार को गृह मंत्रालय की ओर से वामपंथी उग्रवाद के समाधान पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में केंद्र सरकार पर चौदहवें वित्त आयोग की अनुशंसाओं को ढाल बनाकर नक्सलवाद के खिलाफ संघर्ष के लिए बनाई गई योजनाओं को बंद करने या राज्यों को इस मद में दी मिलने वाली राशि में कटौती करने का आरोप लगाते हुये कहा था कि संसाधनों के अभाव में वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ प्रभावकारी कार्रवाई सुनिश्चित कर पाना संभव नहीं हो सकेगा। 

भ्रष्टाचार में लिप्त नेताओं को मौत की सजा हो : पप्पू

$
0
0
leaders-involved-in-corruption-should-be-sentenced-to-death
पटना 09 मई,  जन अधिकारी पार्टी (जाप) के राष्ट्रीय संरक्षक और बिहार के मधेपुरा से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने भ्रष्टाचार में लिप्त नेताओं को नक्सलियों से भी ज्यादा खतरनाक बताते हुए उनपर मुकदमा दर्ज होने के तीन माह के अंदर स्पीडी ट्रायल करा कर मौत की सजा दिये जाने की मांग की। श्री यादव ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त नेता नक्सलियों से भी ज्यादा खतरनाक हैं क्योंकि नक्सलियों का प्रभाव एक सीमित इलाके में होता है जबकि भ्रष्टाचारी नेताओं के कार्यकलाप से करोड़ों लोगों का जीवन बर्बाद होता है। उन्होंने कहा कि नक्सली भी कम से कम एक विचारधारा और सिद्धांत का पालन करते हैं लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त नेताओं का तो कोई सिद्धांत हीं नहीं होता। जाप के राष्ट्रीय संरक्षक ने कहा कि जब तक नेता अपनी सम्पत्ति बढ़ाने में लगे रहेंगे तब तक देश का विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि देश के विकास की बात तो नेता खूब करते हैं लेकिन पूरी जिन्दगी खुद के विकास में ही लगा देते हैं और लोगों के कल्याण का उन्हें कोई ख्याल नहीं रहता। 

श्री यादव ने कहा कि भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन माह के अंदर स्पीडी ट्रायल करा कर उन्हें मौत की सजा दी जानी चाहिए। भ्रष्टाचारी नेता हत्या के अपराधी से भी ज्यादा खतरनाक हैं क्योंकि कोई अपराधी एक व्यक्ति की हत्या या कुछ लोगों की हत्या करता है लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त नेता करोड़ों लोगों के विश्वास की हत्या करते हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में काफी संख्या में करोड़पति चुनाव जीतने में सफल रहे हैं । सांसद ने एडीआर की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के 34, जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के 28, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 19 और कांग्रेस के 11 विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज है। सभी राजनीतिक दलों को यह तय करना होगा कि किसी भी परिस्थिति में अपराधियों को टिकट नहीं मिले। उन्होंने कहा कि आपराधिक छवि वाले उम्मीदवार अपने प्रभाव का दुरुपयोग कर चुनाव जीतने में सफल हो जाते हैं। श्री यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और कई आपराधिक मामलों में जेल में बंद आरोपी तथा पार्टी के पूर्व सांसद मो.शाहाबुद्दीन के बीच हुई बातचीत का टेप लीक होने से कोई आर्श्चय नहीं हुआ है। प्रदेश के लोगों को यह पहले से ही मालूम है कि चारा घोटाले के मामले में बेऊर जेल भेजे जाने के बाद श्री यादव जेल से ही सरकार चला रहे थे जब उनकी पत्नी श्रीमती राबड़ी देवी बिहार की मुख्यमंत्री थीं। उन्होंने कहा कि श्री यादव देश के बड़े नेता हैं और जेल में बंद अपराधी से उन्हें फोन पर बात करना शोभा नहीं देता। 

लालू ने चारा घोटाला मामले में मदद के बदले रंजीत सिन्हा को बनाया सीबीआई निदेशक : सुशील

$
0
0
lalu-made-ranjit-sinha-cbi-director-sinha-helped-lalu-in-fodder-scam
पटना 09 मई, बिहार भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर चारा घोटाला मामले में जांच प्रक्रिया को प्रभावित करने और जांच में मदद देने वालों को अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर ऊंचे पद दिलवाने का आरोप लगाते हुये आज कहा कि इस मामले में सहयोग करने के एवज में श्री रंजीत सिन्हा को सीबीआई का निदेशक बनवाया था। श्री मोदी ने यहां ‘जनता दरबार’ के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में चारा घोटाला मामले में उच्चतम न्यायालय के कल आये फैसले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की भूमिका पर की गई टिप्पणी का हवाला देते हुये कहा कि इस घोटाले की जांच में मदद देने के एवज में श्री यादव ने अपने रेलमंत्री के कार्यकाल के दौरान श्री सिन्हा को पहले रेलवे सुरक्षा बल का महानिदेशक और फिर बिहार भवन में विशेष कार्य पदाधिकारी (ओएसडी) बनाया। इसके बाद केंद्र में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में राजद के महत्वपूर्ण घटक होने के कारण श्री यादव ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुये उन्हें सीबीआई का निदेशक बनवाया। भाजपा नेता ने कहा कि जब झारखंड उच्च न्यायालय में चारा घोटाला मामला चल रहा था तब श्री सिन्हा सीबीआई के निदेशक थे। उन्होंने कहा कि श्री सिन्हा के प्रभाव के दबाव में ही सीबीआई ने उच्च न्यायालय में तथ्यों को ठीक से नहीं रखकर श्री यादव को मदद पहुंचाने की कोशिश की। इसका परिणाम है कि उच्चतम न्यायालय ने इस घोटाले के अभियुक्तों से सांठगांठ रखने के आरोप में श्री सिन्हा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि हालांकि उनके प्रयासों के कारण ही जब श्री सिन्हा सीबीआई के उप महानिरीक्षक थे तब श्री यादव का पक्ष लेने के कारण उन्हें घोटाले की जांच से अलग कर दिया गया था।

पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री सिन्हा का राजद सुप्रीमों के साथ मिलीभगत का पता उच्चतम न्यायालय के कल आये फैसले से चलता है जिसमें चारा घोटाला मामले में सीबीआई की भूमिका और झारखंड उच्च न्यायालय का निर्णय आने के बाद सीबीआई द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती देने में विलंब करने पर टिप्पणी करते हुये कहा गया , “इस मामले में सीबीआई अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप आचरण करने में विफल रहा है। न्यायालय ने वर्तमान सीबीआई निदेशक को इस मामले की जांच करने और व्यक्ति की जवाबदेही तय करने का आदेश दिया है।”  श्री मोदी ने कहा कि इसके अलावा उच्चतम न्यायालय ने अपने फैसले में झारखंड उच्च न्यायालय के तत्कालीन न्यायाधीश राकेश रंजन प्रसाद द्वारा चारा घोटाला मामले में श्री यादव पर षड्यंत्र (कॉन्सपिरेसी) की धाराओं को हटाये जाने के निर्णय पर अत्यंत कठोर टिप्पणी की है। न्यायालय ने कहा, “यह निर्णय स्पष्ट रूप से गैर कानूनी, दोषपूर्ण और कानून के मौलिक सिद्धांतों के विपरीत है। अभियुक्त को अनुचित फायदा पहुंचाने के लिए मामले को कई वर्षों तक लंबित रखा गया।” भाजपा नेता ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के झारखंड उच्च न्यायालय के तत्कालीन न्यायाधीश श्री प्रसाद के बारे में की गई टिप्पणी पर कॉलेजियम को संज्ञान लेना चाहिए क्योंकि न्यायिक नियुक्ति को लेकर पहले से ही काफी चर्चा हो रही है। 

भाजपा का महागठबंधन में फूट डालने का प्रयास नहीं होगा सफल-रघुवंश

$
0
0
bjp-will-not-succeed-in-spliing-mahagathbandhan-says-raghuvansh
पटना 09 मई,राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने आज कहा कि पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के संबंध में उच्चतम न्यायालय के दिये गये फैसले के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन में फूट डालने के प्रयास में लगी है जो कभी भी पूरा होने वाला नहीं है । श्री सिंह ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पार्टी अध्यक्ष श्री यादव के संबंध में उच्चतम न्यायालय के दिये गये फैसले से झटका जरूर लगा है लेकिन इससे पार्टी के कार्यकर्ता विचलीत और हताश नहीं हैं । झारखंड उच्च न्यायालय से श्री यादव को थोड़ी राहत मिली थी लेकिन अब उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद यह समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि यह एक कानूनी प्रक्रिया है और इसका महागठबंधन की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा। राजद नेता ने कहा कि हर कठिन परिस्थिति में राजद के एक-एक सिपाही एकजुट होकर कठिन से कठिन परिस्थितियों का मुकाबला करते रहे हैं । असमानता और सामाजिक विषमता के खिलाफ उनकी पार्टी ने जो अभियान चला रखा है उसकी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी । उन्होंने कहा कि राजद का जन्म ही इन कुरीतियों को समाप्त करने के लिए हुआ है । श्री सिंह ने कहा कि राजद की ओर से अगले लोकसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय विकल्प तैयार करने के लिए चलाये जा रहे अभियान से भाजपा घबरा गयी है । भाजपा किसी तरह से महागठबंधन में फूट हो जाये इसके लिए हर तरीका अपना रही है लेकिन यह कभी पूरा होने वाला नहीं है । उन्होने कहा कि महागठबंधन चट्टान की तरह एकजुट है । भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी फिर से उप मुख्यमंत्री बनने के लिए हर तिकड़म में लगे हुए हैं । 


जाधव के लिए भारत का प्रयास भटकाव की रणनीति : पाक

$
0
0
Indias-struggle-for-jadhav-is-strategy-of-deviation
इस्लामाबाद 10 मई,  भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा अंतरराष्ट्रीय न्यायालय द्वारा रोके जाने के एक दिन बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा एम आसिफ ने कहा है कि भारत का यह कदम भटकाव वाली रणनीति है। श्री आसिफ ने आज ट्विट किया,“भारत ने पाकिस्तान में अपनी ओर से प्रायोजित आतंकवाद से ध्यान हटाने के लिए अंतरराष्ट्रीय न्यायालय को पत्र लिखा है। कुलभूषण को देश की सुरक्षा के विरूद्ध सजा सुनाई गई थी।” पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने श्री जाधव को फांसी की सजा सुनाई थी जिस पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने कल रोक लगा दी थी। अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने इस संबंध में भारत के आवेदन पर अंतिम निर्णय होने तक पाकिस्तान को उसकी सैन्य अदालत का आदेश लागू नहीं करने का आदेश दिया था। इस बारे में न्यायालय ने पाकिस्तान को सूचित कर दिया है। श्री जाधव को गत वर्ष पाकिस्तानी एजेंसियों ने गिरफ्तार किया था और उन्हें जासूसी के अारोपों में फांसी की सजा सुनाई गई थी। भारत ने सभी आरोपों का खंडन करते हुए अंतरराष्ट्रीय न्यायालय को बताया कि जाधव के विरूद्ध पाकिस्तानी सैन्य अदालत की कार्रवाई वियना समझौते और मानवाधिकार का खुला उल्लंघन है।  



जाधव के मामले पर अंतर्राष्ट्रीय अदालत में जाने का निर्णय सोचा समझा -भारत

$
0
0
it-was-decided-to-go-to-te-court-regading-jadhav-case
नयी दिल्ली 10 मई, भारत ने आज कहा कि जासूसी के आरोपों में पाकिस्तान की सैन्य अदालत द्वारा मौत की सजा पाये भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की जान बचाने के लिये अंतर्राष्ट्रीय अदालत का दरवाज़ा खटखटाने का फैसला बहुत सोचविचार कर सावधानी पूर्वक लिया गया है। विएना की राजधानी हेग स्थित अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक अदालत में भारत ने आठ मई को एक याचिका दायर करके श्री जाधव के मामले में पाकिस्तान पर कैदियों को राजनयिक संपर्क संबंधी विएना संधि के उल्लंघन करने की शिकायत करके मृत्युदंड पर रोक लगाने की अपील की थी जिस पर नौ मई को अदालत ने स्थगनादेश जारी किया। अंतर्राष्ट्रीय अदालत ने भारत की याचिका स्वीकार करते हुए पाकिस्तान सरकार ने मामले का फैसला आने तक सज़ा पर रोक लगाने को कहा है। भारत सरकार की ओर से जाने माने वकील हरीश साल्वे ने अदालत में पैरवी की। अगली सुनवाई 15 मई से शुरु होगी। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने यहां नियमित ब्रीफिंग में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय अदालत के माध्यम से आगे बढ़ने का निर्णय एक भारतीय नागरिक की जान बचाने के लिये बहुत सोच विचार करके सावधानी पूर्वक लिया गया है जो पाकिस्तान की अवैध हिरासत में है और उनका जीवन खतरे में है। श्री बागले से पूछा गया था कि भारत ने एक द्विपक्षीय मसले काे अंतर्राष्ट्रीय अदालत में ले जाने का फैसला किस प्रकार से किया। गौरतलब है कि भारत ने इससे पहले 1971 में अंतर्राष्ट्रीय अदालत में पाकिस्तानी इंटरनेशनल एयरलाइन्स के भारतीय वायु क्षेत्र में उड़ान भरने को लेकर पाकिस्तान की शिकायत पर अंतर्राष्ट्रीय नागर विमानन संगठन की शक्तियों पर सवाल उठाया था। श्री बागले ने यहां कहा कि भारत ने अपनी याचिका में कहा है कि श्री जाधव की मौत की सजा के अमल पर तुरंत रोक लगायी जाये। उन्हें जिस प्रकार से सजा सुनाई गयी है और उनकी गिरफ्तारी से लेकर मुकदमे की पूरी प्रक्रिया में विएना संधि का उल्लंघन किया गया है और यह मूलभूत मानवाधिकारों के विपरीत है। याचिका में यह भी मांग की गयी है कि अगर पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय अदालत में श्री जाधव को दोषी सिद्ध नहीं कर पाता है तो पाकिस्तानी सैन्य अदालत के फैसले को गैर कानूनी घोषित किया जाये। श्री बागले ने अंतर्राष्ट्रीय अदालत में जाने की परिस्थितियों पर चर्चा करते कहा कि भारत ने 16 बार पाकिस्तान से श्री जाधव से राजनयिक संपर्क की इजाज़त मांगी लेकिन पाकिस्तान ने कोई तवज्जो नहीं दी। पाकिस्तान से उनके विरुद्ध चलाये गये मुकदमे के कागज़ात तक नहीं दिये। श्री जाधव की मां ने भी एक याचिका पाकिस्तान सरकार को सौंपी है, उसका भी कुछ पता नहीं है। श्री जाधव की मां ने पाकिस्तान जाकर उनके खिलाफ फैसले को चुनौती देने के लिये वीसा का आवेदन किया है, उस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है। श्री जाधव की मां को पाकिस्तानी वीसा के मामले को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी 27 अप्रैल को पाकिस्तानी विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज को एक पत्र भी लिखा है जिसका कोई उत्तर नहीं मिला है। इसलिये इन सब बातों से उनकी जान की चिंता बढ़ गयी थी। 

पाकिस्तान में भारतीय युवती उज़्मा के बारे में एक सवाल पर प्रवक्ता ने कहा कि भारत एवं पाकिस्तान की सरकार मिल कर उसे भारत वापस लाने का प्रयास कर रहे हैं। उम्मीद है कि वह जल्द ही स्वदेश लौटेगी। पाकिस्तान से भारत में उपचार के लिये आने वाले मरीज़ों को भारत द्वारा मेडिकल वीसा देने पर रोक लगाये के बारे में पूछे जाने पर प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी मरीज़ों की वास्तविकता को निर्धारित करने के लिये विदेश मंत्रालय या पाकिस्तानी सरकार का आैपचारिक अनुमोदन अनिवार्य किया गया है। पाकिस्तानी सरकार के औपचारिक अनुमोदन मिलने पर तुरंत ही वीसा ही दिया जायेगा।   

आयोग के सामने ईवीएम में छेड़छाड़ का मामला मजबूती से रखेंगे - राय

$
0
0
rai-to-put-the-issue-of-tampering-of-evm-in-frot-of-commission
नयी दिल्ली 10 मई, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन(ईवीएम) में छेड़छाड़ का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा है कि चुनाव आयोग की 12 मई को बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक में पार्टी अपना पक्ष पूरी मजबूती के साथ रखेगी । आप के दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने आज संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विधानसभा के विशेष सत्र में विधायक सौरभ भारद्वाज ने डैमो कर यह दिखाया था कि किस तरह ईवीएम से छेड़छाड़ हो सकती है। चुनाव आयोग ने ईवीएम से किसी प्रकार की छेड़छाड़ को खारिज करते हुए सभी राजनीतिक दलों को 12 मई को आमंत्रित किया है। श्री राय ने कहा कि पार्टी 11 मई से लोकतंत्र बचाओ अभियान शुरू करेगी । कल चुनाव आयोग के समक्ष पार्टी के विधायक और कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे । श्री राय ने कहा कि पार्टी चाहती है कि वीवीपैट के जरिये मतदान कराया जाये और चुनाव के बाद वीवीपैट और ईवीएम के 25 प्रतिशत वोट की अचानक गिनती हो । उच्चतम न्यायालय भी मतदान में वीवीपैट पर इस्तेमाल करने के लिये कह चुका है। श्री राय ने कहा कि चुनाव आयोग ने विधानसभा में जिस मशीन के जरिये डैमो किया गया था उसे नकली बताया गया है, हमारा अनुरोध है कि आयोग अपनी ईवीएम मशीन दे दे हम उसे भी हैक करके दिखा देंगे। पंजाब विधानसभा और दिल्ली नगर निगमों के चुनाव हारने के बाद ईवीएम में छेड़छाड़ के सवाल पर श्री राय ने कहा कि इन चुनावों में पार्टी के हारने का प्रश्न नहीं है बल्कि मुद्दा यह है कि अन्य राज्यों में सत्ताधारी दल मशीन को हैक कर सकते है। इस तरह तो कोई विदेशी ताकत भी अपने मन मुताबिक सरकार बना सकती है। पार्टी ने देश के सामने पूरी हकीकत रखी है। पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने कहा कि विश्व में केवल हमारे देश और दक्षिणी अफ्रीका में ईवीएम का इस्तेमाल हो रहा है। कई अन्य देशों ने तो ईवीएम पर प्रतिबंध लगा दिया है। लोकतंत्र में सबको मतदान का अधिकार है और हम चाहते है कि संविधान का दुरूपयोग रोका जाये । पार्टी के नेताओं की विदेश यात्रा पर खड़े किये जा रहे सवाल का जवाब देते हुए आप नेता संजय सिंह ने कहा कि सभी लोग विदेश यात्रा पर जाते है लेकिन जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के शब्द है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा का यह बयान कि आप नेताओं ने विदेश में जाकर देशद्रोह किया है । यह आरोप लगाना कतई उचित नहीं है। उन्होंने केन्द्र सरकार से किसी भी तरह की जांच कराने का अनुरोध करते हुए कहा कि आप देश भक्तों की पार्टी है। ऊर्जा मंत्री सत्येन्द्र जैन पर पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा के कथित रूप से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दो करोड़ रूपये देने के सवाल पर श्री सिंह ने कहा कि श्री जैन जांच में पूरा सहयोग करेंगे । पार्टी को दो करोड़ रूपये के चंदे के सवाल पर श्री सिंह ने कहा कि आयकर विभाग और अन्य एजेन्सियों ने भी समय-समय पर जांच करायी है और गृह मंत्रालय ने स्वयं हलफनामा देकर कहा कि चंदे में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है।

मोदी कल श्रीलंका की यात्रा पर जायेंगे

$
0
0
modi-will-go-to-srilanka-tomorrow
नयी दिल्ली 10 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14वें अंतर्राष्ट्रीय वैशाख दिवस सम्मेलन में भाग लेने के लिये कल श्रीलंका की दो दिन की यात्रा पर श्रीलंका जायेंगे। विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (हिन्द महासागरीय क्षेत्र) संजय पांडा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरीसेना के निमंत्रण पर श्री मोदी कल श्रीलंका जायेंगे। वह इस यात्रा के दौरान डिकोया में भारत की 50 करोड़ रुपये की सहायता से निर्मित डेढ़ सौ बिस्तर वाले एक मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। श्री मोदी वहां तमिल मूल के चायबगान कर्मियों से मुलाकात करेंगे। श्री मोदी कैण्डी भी जायेंगे और वहां दलदा मालीगाव या 'पवित्र दंत अवशेष का मंदिर'के दर्शन करेंगे। ओडिशा में पुरी के सुप्रसिद्ध बालू शिल्पकार सुदर्शन पटनायक श्रीलंका पहुंच चुके हैं और वह श्रीलंका के संसद भवन परिसर में बुद्ध प्रतिमा उकेरेंगे। श्री पांडा के अनुसार प्रधानमंत्री कल शाम काेलंबो पहुंचेंगे और करीब सात बजे गंगा रमैया मंदिर में दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम के बाद 14वें अंतर्राष्ट्रीय वैशाख दिवस सम्मेलन में भाग लेंगे। श्रीलंका पहली बार इस सम्मेलन की मेज़बानी कर रहा है। इस सम्मेलन में अनेक बौद्ध धर्मावलंबी देश भाग लेंगे। श्री मोदी अगले दिन सुबह डिकोया में अस्पताल का उद्घाटन करेंगे और दोपहर बाद कैण्डी जायेंगे। परसों रात ही वह स्वदेश लौट आयेंगे। श्री मोदी पिछली बार मार्च 2015 में श्रीलंका की द्विपक्षीय यात्रा पर गये थे और उस दौरान उन्होंने जाफना, तलाईमन्नार और अनुराधापुर का भ्रमण किया था। एक सवाल के जवाब में उन्हाेंने बताया कि इस यात्रा में कोई औपचारिक द्विपक्षीय बैठक की योजना नहीं है। फिर भी शीर्ष नेताओं के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा होने की संभावना है। मछुआरा मसले पर पूछे जाने पर श्री पांडा ने कहा कि भारत इस मुद्दे का स्थायी समाधान निकालने का प्रयास कर रहा है। इसी मकसद से एक संयुक्त कार्य समूह गठित किया गया है। भारतीय मछुआरों को गहरे समुद्र से मछली पकड़ने के बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस समस्या का रातोंरात समाधान नहीं किया जा सकता है। श्रीलंका के त्रिंकोमाली बंदरगाह के विकास को लेकर भारत एवं श्रीलंका के बीच बातचीत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में अध्ययन पूरा नहीं हुआ है। उसके बाद ही बातचीत आरंभ होगी। दोनों देशों के बीच आर्थिक एवं तकनीकी सहयोग समझौते के बारे में उन्हाेंने बताया कि समझौते पर चार दौर की बातचीत हो चुकी है और बहुत अच्छे माहौल में बातचीत हो रही है।

कनाट प्लेस के अंतरिक्ष भवन में फिर लगी आग

$
0
0
antariksh-bhavan-building-of-canaught-place-caught-fire-again
नयी दिल्ली 10मई, राजधानी के कनाट प्लेस इलाके में स्थित अंतरिक्ष भवन में आज सुबह फिर आग लग गई जिससे ग्यारहंवी मंजिल पर स्थित दो कमरे जलकर खाक हो गए । इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अतुल गर्ग ने बताया कि बताया कि दिल्ली अग्निशमन सेवा को सुबह पौने आठ बजे आग लगने की सूचना मिली। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 16 गाड़ियों को करीब ढाई घंटे लग गए। आग लगने की घटना सुबह के वक्त हुई जिस समय भवन में स्थित सभी कार्यालय बंद थे इस वजह से इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। आग लगने से पूरी इमारत में धुआं भर गया था। आग लगने के कारणों का पता नही लग पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अंतरिक्ष भवन में एक सप्ताह पहले परिक्रमा रेस्त्रां वाले हिस्से में आग लगी थी, जिसमें समय रहते काबू पा लिया गया था। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इमारत में बार बार अाग लगने की घटना किसी लापरवाही की वजह से तो नहीं हाे रही है। 

फय्याज के हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा: नायडू

$
0
0
fiyaz-killers-will-not-be-spared-says-naidu
नयी दिल्ली 10 मई, केंद्रीय शहरी मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने जम्मू कश्मीर में लेफ्टिनेंट उमर फय्याज की हत्या पर रोष प्रकट करते हुए कहा है कि इसके दोषियों को बख्शा नही जाएगा।  श्री नायडू ने आज ट्विटर पर जारी एक संदेश में लेफ्टिनेंट फय्याज की हत्या से दुख पहुंचा है। उन्होंने कहा, “ मेरी प्रार्थनाएं उनके परिजनों के साथ है। दोषियों को सजा दी जाएगी। ” जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों ने लेफ्टिनेंट फय्याज की हत्या कर दी और गोलियों से छलनी उनका पार्थिव शरीर जंगल में मिला है। 

गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करे सरकार- मदनी

$
0
0
government-should-announce-cow-as-a-national-animal-says-madani
नयी दिल्ली 10 मई, जमीअत उलमा-ए-हिंद ने सरकार से गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने और कानून बनाकर देश में गोहत्या पर पाबंदी लगाने की मांग की है, संगठन के अध्यक्ष मौलाना सैयद अरशद मदनी ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में गोरक्षक दलों पर गोरक्षा के नाम पर गाय और बैल का वैध व्यापार करने वाले व्यापारियों को जानबूझकर निशाना बनाने का अारोप लगाते हुए कहा कि ये गोरक्षक दल देश में भय का माहौल बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश , राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड में पशु व्यापारियों की हत्या किये जाने की घटनाएं हुई हैं लेकिन केन्द्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी शासित राज्य सरकारें मूक दर्शक बनी हुई हैं। मौलाना मदनी ने कहा कि जमीअत उलमा-ए- हिंद चाहती है कि भय के इस माहौल को खत्म करके देश में शांति का वातावरण बनाने के लिए सरकार गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करे और कानून बनाकर देश में गाय की हत्या पर पाबंदी लगाये। उन्होंने कहा कि नवीकरण या नये लाइसेंस बनवाने के लिए कोई चेतावनी या समय दिये बिना ही मांस की दुकानों और बूचड़खानों को बंद कर दिया गया, जिसकी वजह से मांस के व्यापार को बड़ा नुकसान हुआ है। 


विशेष : ‘खबरों का चारा’ के लिए पत्रकार बने ‘बे-चारा’

$
0
0
news-and-fodder-with-lalu
दस सर्कुलर रोड यानी लालू यादव का आवास। पिछले तीन दिनों से खबरों का सबसे बड़ा अड्डा बन गया है। बडे-बड़े ‘अड्डेबाज’ सुबह से देर रात तक खबरों का चारा के लिए टकटकी लगाए रहते हैं। गेट की आवाजाही पर सबकी नजर रहती है और लालू यादव की नजर रहती है गेट के बाहर लगे सीसीटीवी के कैमरे के स्‍क्रीन पर। सीसीटीवी के कमरे के माध्‍यम से वह गेट के बाहर खड़े पत्रकारों की गतिविधियों पर निगाह रखते हैं। हालांकि उन्‍होंने सभी सुरक्षा गार्डों और अन्‍य कर्मचारियों को निर्देश दे रखा है कि गेट के बाहर पत्रकारों के साथ ‘गलथेथरी’ नहीं करें।


आज सर्वोच्‍च न्‍यायालय में लालू यादव से जुड़े मामले की सुनवाई होने वाली थी। इस कारण किरण फूटने के साथ ओबी वैन के साथ पत्रकार पहुंच गये। 9 बजते-बजते आधा दर्जन से ज्‍यादा ओबी वैन लग चुके थे। अंदर किसी को जाने की अनुमति नहीं थी। इस बीच अंदर से कुछ पत्रकारों को बुलाया गया। करीब तीन पत्रकार अंदर पहुंचे। इससे बाहर माहौल गरमाया कि लालू यादव कुछ बोलने वाले हैं। लेकिन लालू यादव ने बोला कम और सुनाया ज्‍यादा। उन्‍होंने पत्रकारों से कहा कि सुबह से तुम लोग दरवाजे पर जमे हो। थक गये होगे। चाय पीओ। इस बीच लालू यादव ने पत्रकारों को अपनी वेदना सुनायी। पत्रकारों ने भी मरहम लगाने की कोशिश की।

दस नंबर छोड़ने को कोई तैयार नहीं
थोड़ी देर बाद पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी का दरबार में इंट्री हुआ। इसके बाद पत्रकारों की विदाई हुई। चाय का स्‍वाद लेने के बाद बाहर आये पत्रकारों ने अंदर का ‘संवाद’ सुनाया। लेकिन इसमें कोई खबर नहीं थी। चाय जरूर दूध वाली मिली थी, लेकिन माहौल ‘कसैला’ ही था। जैसे-जैसे फैसले का समय नजदीक आ रहा था, पत्रकारों की संख्‍या बढ़ती जा रही थी। फैसला आने के बाद भीड़ और बढ़ गयी। लेकिन दस नंबर से खबरों का कोई ‘चारा’ नहीं मिला। उधर पत्रकार भूखे-प्‍यासे ‘बे-चारा’ बने रहे। इस डर से दस नंबर से हटने को तैयार नहीं थे कि लालू यादव ‘चारा’ छोड़ गये तो कोई दूसरा सहयोगी न चर जाए। आशंका भी जायज थी। लालू यादव कब पत्रकारों को अंदर बुलवा लें, कोई नहीं जानता।




साभार : वीरेंद्र यादव

मधुबनी : करमौली डाइभर्सन पुल के नीचे पलटी कार

$
0
0

  • दो गम्भीर रुप से घायल, यहाँ कई बार हो चुकी है इसतरह की घटना ।

road-accident-madhubani
दिनेश सिंह , मधुबनी - खजौली थानान्तर्गत करमौली पुल के नीचे कार पलटने से दो व्यक्ति गम्भीर रुप से घायल हो गये । प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार बराती की कार फूल स्पीड में कलूआही तरफ़ से आया । फ़िर अचानक कार चालक को पुल दिखाई दिया , जबतक कार को कंट्रोल करते कार लहराती हुई पुल के नीचे पलट गई । स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत से घायल को कार से बाहर निकाला । जब इस बाबत खजौली थाना से पूछा तो उन्होने इस घटना की पुस्टी की है । उन्होने बताया की घटना की जानकारी मिलते ही हमलोग घटनास्थल पर पहुँचे । परंतु वहाँ पहुँचने के बाद कार और घायल सवारी घटनास्थल पर नहीँ थे । स्थानीय निवासियों से पता चला कि घटना वाली कार बराती की थी । जो पुलिस के पहुँचने से पहले ही घायल को किसी निजी अस्पताल में ले गया ।   मालूम हो कि करमौली चौक से सौ मीटर पश्चिम नहर के ऊपर पुल बनी है । जो कलूआही से आते समय सड़क , नहर से बिल्कुल नज़दीक बायीं तरफ़ तीव्र मोड़ के साथ पुल पर चढ़ना होता है । जो की बहुत खतरनाक है । कोई भी अनजान ड्राइवर यहाँ अपने वाहन को बचा नहीँ पाता है । बता दे कि कई साल पहले भी बराती गाड़ी यहाँ पलटने से दो की मौत हो गई थी ।

जल के महत्व, अनिवार्यता, बर्बादी के कारणों पर प्रकाश

$
0
0
seminar-on-water
पर्यावरणविद व जल स्टार रमेश गोयल ने गत दिवस सरस्वती सीनीयर सैकेन्डरी स्कूल जैतो (पंजाब) के विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए जल के महत्व, अनिवार्यता, बर्बादी के कारणों पर प्रकाश डाला और जल बचत की आवश्यकता व उपाय बताये।  उन्हांेने जल बचाने से बिजली व धन बचने की भी जानकारी दी तथा स्वच्छता के लिए खुल्ले में कूड़ा-कर्कट न डालने  के साथ साथ पेड़ बचाने के लिए कागज बेकार न करने व पिछले साल की कापियों में से खाली कागज निकाल कर कापी तैयार करने का उपाय भी बताया। श्री गोयल जैतों अपने निजी कार्य से कुछ देर के लिए गए थे परन्तु पास ही स्कूल देखकर प्रधार्नाचार्या मधु कालड़ा से मिलकर अपने मिशन के बारे में बताया। प्रधानाचार्या ने तुरन्त सैंकड़ों बच्चों को एक हाल में एकत्रित कर कार्यक्रम करा दिया। उल्लेखनीय है कि वे जहां भी जाते हैं इसी प्रकार पर्यावरण एवमृ जल बचत का सन्देश देने स्कूलों में पहुंच जाते हैं। गत दिनों एक विवाह समारोह में रायसिंहनगर गए थे और वहां कन्या व. मा. विद्यालय मे सम्बोधित कर आए थे।   हरियाणा व दिल्ली के अतिरिक्त रामेश्वरम्, उज्जैन, वाराणसी, नाथद्वारा, उदयपुर, श्री गंगानगर आदि अनेक स्थानों पर वे इस प्रकार सैंकड़ंांे स्कूलों में सम्बोधित कर चुके हैं। श्री गोयल के नेतृत्व में पर्यावरण-प्रेरणा संस्था के तत्वावधान में गत दस वर्षों से इसी प्रकार अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए है। इस विषय में रूचि रखने वाले लोग संस्था से जुड़ते जा रहे हैं जिसके फलस्वरूप संस्था की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बन चुकी है।  इनके द्वारा रचित ‘जल चालीसा‘  अब तक लाखों लोग पढ़ चुके हैं।  


 श्री गोयल के नेतृत्व में 27 अप्रैल 2017 वीरवार पर्यावरण एवम् जल संरक्षण रैली का आयोजन किया गया जिसमें आर के सीनीयर सैकेन्डरी स्कूल, विवेकानन्द वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तथा एस एस जैन व मा. विद्यालय के सैंकड़ों छात्र छात्राओं व नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।  टाउन पार्क सिरसा से चलकर  नेहरु पार्क पर विसर्जित इस रैली को सीडीएलयू के कुलपति श्री विजय कायत ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। जल बचेगा-जीवन बचेगा, पर्यावरण बचायेंगे-पेड़ हम लगायेंगे।पानी भी बचायेंगे- बिजली भी बचायेंगे, पाइप लगाकर फर्श न धोएं-गाड़ी पर हम जल न खोएं,, खुल्ले में कूड़ा-नहीं डालेंगे नहीं डालेंगे, कागज बचेगा-पेड़ बचेगा, आओ हम संकल्प करें- पेड़ जरूर लगाएंगे, टूंटी कभी न -खुल्ली छोड़ें , बूँद बूँद से - घट भरता है. जैसे नारो से शहर गूंज उठा।

मधुबनी : मुखिया की बैठक

$
0
0
mukhiya-meeting-madhubani
मधुबनी/अंधराठाढ़ी।(मोoआलम),  विकास कार्य और जनकल्याणकारी योजनाओं में हो रही देरी और प्रशासनिक हस्तक्षेप मुखियाओं को अखरने लगी है। प्रखंड में चल रही सभी लाभकारी जनकल्याण की योजनाओं में शिथिलता व्याप्त है। प्रभावित जनता निराश और हताश है। इसी बात को लेकर स्थानीय कोशी निरिक्षण परिसर में शुक्रवार को मुखिया महासंघ की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अरविन्द चौधरी और सञ्चालन सचिव राजेश कुमार मिश्रा ने किया। बैठक में पंचायत के विकास और उसमें लगातार आ रही रुकावटों के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में कई प्रस्ताव पर चर्चा हुई और उसे सर्वसमति से पास किया गया। बैठक में उठाये गए मुद्दों के बारे में जानकारी देते हुए अध्यक्ष अरविन्द चौधरी ने कहा सरकार पंचायती व्यवस्था और मुखिया के साथ दोहरा मापदंड अपना रही है। सभी पुराने पंचायत सेवक ने नए पंचयात सेवक को पूर्णरूपेण चार्ज नहीं दिया है, जिसके कारण पंचायतो का विकास अवरुद्ध पड़ा है। सभी पंचायतो में वृद्धा पेंसन और सामाजिक सुरक्षा राशि का न्यूनतम भुगतान हुआ है। इसबार में प्रखंड विकास पदाधिकारी को इसकी शिकायत भी की गयी थी। उनके आश्वाशन के वावजूद अबतक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। कई लाभुकों की मृत्यु भी हो चुकी है। विकलांग पैसे के आभाव में दावा दारू से बंचित है। महरैल गौड़ अंधरा आदि पंचयात में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना और पंचम वित्त आयोग की पहली किश्त भी अबतक नहीं उपलब्ध हो पाई है। 


मुखिया महेंद्र राय ने कहा प्रखंड प्रशासन के मनमाने रबैया के कारण पंचायत का विकास अटका पड़ा है। बैठक में लिए गए प्रस्ताव के अनुसार सरकार पंचायती व्यवस्था और मुखिया के साथ दोहरा मापदंड अपना रही है। 14वें वित्त आयोग की राशि में मुखिया को पंचायत के विकास मद में केवल 20 प्रतिशत की भागीदारी दी गयी है। संघ सरकार के इस निर्णय की आलोचना करता है और  दरवाजा खटखटाने की सोच रहा है। संघ के संयोजक गीतानाथ झा ने कहा मनरेगा योजना के अंतर्गत भी राशि का भुगतान लंबित है। बार बार अधिकारियों को आवेदन और सुचना देने के बाद भी मामला अटका हुआ है। संघ ने प्रस्ताव पास कर इसकी शिकायत करने का निर्णय लिया है।  बैठक में प्रस्ताव पास कर निर्णय लिया गया कि हर महीने की पहले शुक्रवार को संघ की बैठक की जायेगी। संघ के द्वारा निर्धारित सदस्यता शुल्क का भुगतान सदस्यों को करना होगा। संघ के कोषाध्यक्ष द्वारा इस राशि का उचित प्रबंधन सुनिश्चित किया जायेगा। बैठक में मौजूद सभी मुखियाओं ने एकस्वर में कहा शपथ लेने के बाद प्रखंड प्रशासन की मनमानी के कारण कोई भी जनहित का काम नहीं हुआ है। अगर जल्दी ही सरकार और प्रशासन ने उचित कदम नहीं उठाया तो मुखिया.करेगा और अपने हकोहुकुक के लिए सड़क पर उतरने के लिए मजबूर हो जायेगा। बैठक में रामसागर सज्जन ठाकुर, सत्यनारायण पासवान, राजाराम यादव सहित सभी पंचायत के मुखिया और मुखिया प्रतिनिधि उपस्थित थे। 

मधुबनी : राजेंद्र मंडल को प्रदेश संगठन मंत्री सह दरभंगा प्रमंडल प्रभारी बनाया गया

$
0
0
rajendra-mandal-darbhanga-incharge-bjp
मधुबनी/अंधरा ठाढ़ी (मोo आलम), भारतीय जनता पार्टी  नेतृत्व द्वारा बिहार के बरिष्ठ भाजपा नेता एवं आरएसएस के पूर्व प्रचारक राजेंद्र मंडल को प्रदेश संगठन मंत्री सह दरभंगा प्रमंडल प्रभारी बनाया गया है। श्री मंडल पार्टी के कर्तव्यनिष्ट और जुझारू नेता है। इससे पहले भी श्री मंडल पार्टी के कई अहम् पदों पर रहते हुए संगठन कार्य में समर्पित रहें है। उनके चयन से पार्टी और संगठन को मजवुती मिलेगा। ये बाते प्रखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय कुमार चौधरी ने कही। श्री चौधरी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय और नव निर्वाचित संगठन मंत्री राजेंद्र मंडल को बधाई दी है। रामगुलाम भंडारी, चंद्र कुमार चौधरी, राजेंद्र मिश्र,  शिशिर कुमार चन्दन, रामचंद्र यादव, राजेश कुमार मिश्र, रंजन झा, जैनेन्द्र बबलू, शैलेन्द्र मिश्र.संजय  पैक्स अध्यक्ष संजय झा आदि ने इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष नित्यानन्द राय, नेता विरोधी दल डॉ प्रेम कुमार और वरिष्ठ नेता सुशील मोदी आदि का आभार व्यक्त किया है। भाजपाइयों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि श्री मंडल के प्रदेश कार्यसमिति में आने से मिथिलांचल के लोगो का भाजपा में भरोषा और मजबूत होगा।

Viewing all 74180 articles
Browse latest View live




Latest Images