Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

17 वीं झारखण्ड स्टेट अंडर-7 एवं 11 बाॅयज एवं गल्र्स का चेस चैम्पियनशिप 2017

$
0
0
jharkhand-chess
दुमका (अमरेन्द्र सुमन), ट्रेनीज हाॅस्टल फुटबाॅल अकादमी, बोकारो में 7 मई 2017 (दिन रविवार) को 17 वीं झारखण्ड स्टेट अंडर-7 एवं 11 बाॅयज एवं गल्र्स का चेस चैम्पियनशिप 2017 का तृतीय, चतुर्थ एवं फाइनल राउण्ड का समापन हुआ। इस टुर्नामेन्ट में कुल 65 खिलाड़ियों ने भाग लिया। अंडर-7 एवं अंडर-11 बालक एवं बालिका वर्ग में प्रतिस्पर्धा के आधार पर निम्न खिलाड़ियों ने रैंक प्राप्त किया- 

UNDER – 7 BOYS 
Rank  Name  District  Points BH. BH.  SB 
1  Abhiraj De  Ranchi  5  14  8  14.00 
2  Amarjyoti Mishra  Jamshedpur 4  14  8  9.00 
3  Nishant Kumar  Giridih  3  16  10  7.00 

 UNDER – 7 GIRLS 
Rank  Name  District  Points BH.  BH.  SB 
1  Saara Jain  Jamshedpur 4½  12½ 8½  10.75 
2  Yashica Prerna Dadle  Ranchi  4  13½ 8  9.00 
3  Anjali Singh  Jamshedpur 3½  13  8½  6.75 

 UNDER – 11 BOYS 
Rank  Name  District  Points BH.  BH. SB 
1  Ishant Kumar  Dhanbad  5  15½ 9½  15.50 
2  Ansh Kumar  Ranchi  4  15½ 9  12.25 
3  Krishna Kumar Saw  Dhanbad  4  13½ 8½  8.50 


 UNDER – 11 GIRLS 
Rank  Name  District  Points BH.  BH. SB 
1  Yamijala Koulini  Jamshedpur 4  15  9  11.75 
2  Dyuti Chakraborty  Jamshedpur 4  14  8½  11.50 
3  Shiraz Arisha  Jamshedpur 4  13½ 8  9.75 

उपरोक्त सभी बालक/बालिकाओं को 8 मइ्र्र 2017 के प्रातः 10 बजे झारख.ड राज्य शतरंज संघ के कार्यकारी अध्यक्ष रीचा संचिता के द्वारा पुरस्कृत किया गया। सभी वर्ग के प्रथम् ,एवं द्वितीय रैंक प्राप्त खिलाड़ी राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में झारखण्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे। पुरस्कार वितरण के उपरांत वर्ग अंडर-9 ,वं अंडर-13 बालक एवं बालिकाओं के लिये  प्रतियोगिता का उद्धाटन किया गया। यह प्रतियोगिता दिनांक 8 व 9 मई 2017 तक चलेगी। इसमें टुर्नामेन्ट डायरेक्टर एवं हेड स्पोर्ट्स सेल सुभाष रजक, बोकारो जिला शतरंज संघ के सचिव ,एस. के. सिन्हा ,वं झारखण्ड राज्य शतरंज संघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती रीचा संचिता, सी.ई.ओ, प्रीतम सिंह ,एवं संयुक्त सचिव सुजीत कुमार सिंह, नेशनल आर्बिटर दीपक कुमार, नेशनल आर्बिटर प्रभात रंजन कुमार ,एवं जिला शतरंज संघ के सदस्य अजित कुमार सिन्हा उपस्थित रहे।

दिल्ली स्टेट तांग सू डो चैम्पियनशिप का आयोजन

$
0
0
delhi-state-tang-su-chaimpionship
दिल्ली स्टेट  तांग सू डो चैम्पियनशिप का आयोजन 7  मई को रोहिणी के तितिक्षा पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया, इस बार हुयी चैम्पियनशिप में दिल्ली के 50  स्कूलों के 730 बच्चों ने भाग लिया, भारत की उभरती  हुयी तांग सू डो की खिलाडी हर्षिता ने हर बार अपने हुनर का इस्तेमाल करते हुए तीन इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में से दो बार गोल्ड और एक बार सिल्वर मेडल प्राप्त किया. हर्षिता की तरह कई बच्चे है जिन्हे लगातार मास्टर देवेंद्र गौर और मास्टर हरमिंदर कौर की देखरेख में प्रशिक्षण दिया जा रहा है तांग सू डो स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की लगातार कोशिश है कि इसको पूरे देश में लोकप्रिय बनाया जाये और प्रतिभावान खिलाडियों को एक मंच प्रदान किया जाये और उनका परिशिक्षण किया जाये तेंग सू डो कोरियन कराटे के नाम से विख्यात है । यह खेल आत्म रक्षा, फिसिकल फिटनेस व् स्पोर्ट्स के माध्यम से खेला जाता है । तेंग सू डो स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया समाज के विभिन्न आयु वर्ग के लोगो में आत्मविश्वास व आत्मनिर्भरता जगाने के लिए निरंतर कार्यरत है । श्रीमती हरमिन्दर कोर ने कार्यक्रम में बताया की पूरे भारत वर्ष के लगभग 25 राज्यों में आत्म रक्षा के कैंप फेडरेशन द्वारा लगाये जा रहे है तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं  भी कराई जा रही हैं ।इन प्रतियोगिताओ  में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों कों राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मोका दिया जाता है । आज तेंग सू डो स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की टीम मिलकर नारी शक्तिकरण के लिए आवाज उठा रही है हम सभी में शक्ति होती है नारी में भी वाही शक्ति होती है , परन्तु वह डर जाती है । घबरा जाती है और अपने अंदर की छुपी परतिभाओ को पहचान नहीं पाती । अब जरुरत है की नारी जागे, अपने अन्दर की शक्ति को पहचाने । यही सोच व् पुरे जज्बे के साथ हमारी फेडरेशन आत्मरक्षा के गुर सिखाकर महिलाओ को सक्षम बना रही हैं ।

बिहार : कटघरे में डोनर ,एनजीओ और निर्वाचन विभाग

$
0
0
  • पटना के डीएम संजय कुमार अग्रवाल हस्तक्षेप करें

municiple-election-patna
पटना। पटना नगर निगम के चुनाव में कटघरे में है डोनर,एनजीओ और निर्वाचन विभाग। तीनों खुद का कर्तव्य बेहतर ढंग से निर्वाह नहीं किये हैं। डोनर ने एनजीओ को मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के लिए धनराशि नहीं निर्गत किये। तो मतदाता जागरूकता अभियान चलाने में एनजीओ मन ही नहीं लगाया। किसी तरह का लगाम नहीं लगाने से बेलगाम होकर निर्वाचन विभाग में कार्यशील रहा। इसका समाज के किनारे रहने वाले महादलित मुसहर समुदाय के दीपक कुमार मांझी शिकार हो गये। अपर्याप्त जानकारी के कारण वार्ड नम्बर-22 ए से नामांकन नहीं कर सके। इनके प्रस्तावक का नाम मतदाता सूची से गायब कर दिया गया। हालांकि मतदाता परिचय हाथ में है। इसमें पटना जिला के डीएम संजय कुमार अग्रवाल हस्तक्षेप करें। आजादी के बाद से डोनर और एनजीओ का बोलबालाः आजाद भारत में विदेशी डोनर धन के बल पर विदेश-देश-प्रदेश में कार्यशील है। अपने उद्ेश्य की प्राप्ति को लेकर डोनर एनजीओ को मोहरा की तरह उपयोग किये। केन्द्र में मोदी सरकार आने के बाद देश में अस्थिरता और अपने उद्ेश्य की प्राप्ति करने वाले डोनर और एनजीओ पर नकेल कंसना शुरू कर दिया। इस समय एनजीओ बापबाप चिल्ला रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता के कुर्ता और पैजामा पहने वालों की कलई खुलीःदेश और प्रदेश में चुनाव होने के समय मतदाता जागरूकता अभियान चलाने वाले डोनर और एनजीओ निकाय चुनाव में खामोश रहे। इसका भुक्तभोगी महादलित मुसहर समुदाय के दीपक कुमार मांझी हो गये। पटना नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल वार्ड नम्बर-22 ए से चुनाव लड़ने वाले थे। कई माह से तैयारी कर रहे थे। वार्ड प्रत्याशी बनने की अभिलाषा पालने वाले दीपक कुमार मांझी की इच्छा पर वज्रपात हो गयी। प्रत्याशी प्रस्तावक और समर्थक का नाम मतदाता सूची में नाम रहना अनिवार्य है। जो प्रस्तावक हैं उनका नाम मतदाता सूची से गायब है। वोटर परिचय पत्र कार्ड हाथ में है। नाम गायब होने की स्थिति प्र्रस्तावक हाथ मलते रह गया। सोमवार को नामांकन दीपक कुमार मांझी का नहीं हुआ। घर आकर 22 हजार से ऊपर मतदातों की मतदाता सूची को खंगालना प्रारंभ किया गया। कई लीटर जलाने के बाद भी मतदाता सूची में नाम मिला ही नहीं। इसकी सूचना वाट्सअप पर निराश दीपक कुमार मांझी ने दी है। मतदाता सूची में एक से अनेक खामियाः वार्ड नम्बर-26 के मतदाताओं को वार्ड नम्बर-27 में शामिल कर दिया गया था। समय पर जानकारी मिलने पर अधिकारियों के समक्ष आपत्ति दर्ज करने के बाद सुधार हो सका। वार्ड नम्बर-27 में आने वाले वोटर को बैक टू पवेलियन कर दियागया। उन्हें वार्ड नम्बर-26 के वोटर के रूप में प्रत्याशी को चयन करना है। अब अधिकारियों को विशेष कर्तव्य बनता है कि वोटर परिचय पत्र रखने वाले प्रस्तावक को मान्य करके वार्ड नम्बर-22 ए के प्रत्याशी के प्रस्तावक बनने का अधिकार प्रदान करें। जिसे अभी अमान्य किया जा रहा है उसे वोट देते वक्त वैकल्पिक व्यवस्था कर वोट डालने का अधिकार दे दिया जाएगा। अच्छा होगा कि अधिकारीगण कदम उठाये। और हजारों रूपये व्यय कर चुके दीपक कुमार मांझी को प्रत्याशी बनने का मौका प्रदान करें। आखिर यह विभागीय चूक का ही परिणाम है। साहब आपने वोटर पहचान पत्र निर्गत किये और मतदाता सूची में नाम शामिल नहीं किये। यह जरूरी है कि तयशुदा समय के समय आपत्ति दर्ज नहीं किया गया। नामांकन समय जानकारी होने पर ही आंख खुली है। 

बिहार : और चिकित्सक नहीं जाते हैं महादलितों के द्वार

$
0
0
mahadalit-treatment-patna
पटना। दलित को महादलित बनाने में सीएम नीतीश कुमार की भूमिका अग्रहणी है। राज्य महादलित आयोग निर्माण किया। आयोग का प्रथम चेयरमैन विश्वनाथ ऋषि बनें। इनके कार्यकाल 5 वर्ष के बाद खत्म हुआ।निवर्तमान विश्वनाथ ऋषि के कार्यकाल को सरकार ने विस्तार नहीं दिया। इनके जाने के बाद आयोग के द्वितीय चेयरमैन उदय मांझी बने। भाजपा में उदय मांझी को चले जाने के बाद तृतीय चेयरमैन डा. हुल्लास मांझी बने। इनका भी कार्यकाल समाप्त होने के पूर्व ही तमाम आयोग,कमिटी,निगम आदि को सरकार ने भंग कर रखा है। इसके कारण आयोग के प्रथम चेयरमैन विश्वनाथ ऋषि द्वारा सरकार को प्रेषित अनुशंसाओं को क्रियान्वित करने वाले कोई बचा ही नहीं। जिसके कारण सीएम मनमौजी बन बैठे हैं। महादलितों को समाज के मुख्यधारा में पहुंचाने का सपना तार-तार हो गया। जहां पर महादलित थे अब तो रसातल में चले गये हैं। यह जरूर था कि राज्य महादलित आयोग गठित करते वक्त सीएम ने लम्बे चैड़े वादा किये थे। सीएम का वादा अन्य नेताओं की तरह रह गया। धरती पर उतरा ही नहीं। चिकित्सक नहीं जाते हैं महादलितों के द्वार। इसके कारण महादलित स्वास्थ्य सुविधाओं से महरूम हो जा रहे हैं। 


 दीघा थानान्तर्गत रामजीचक, बाटा (नाच बगीचा) में रहती हैं विधवा सुगिया देवीः सुगिया देवी की मां का घर है नाच बगीचा। बाईपास के आसपास कनौजी, कच्छुआरा और खेमनी चक मुसहरी है। खेमनी चक में बिन्देश्वरी मांझी उर्फ छोटे मांझी का घर है। खेतिहर मजदूर थे। छोटे मांझी और सुगिया देवी के सहयोग से 4 बच्चे हुए। सीमा कुमारी, सन्नी कुमार,सोनू कुमार और जूली कुमारी। सबसे बड़ी बेटी सीमा कुमारी बीमार हैं। किसी तरह से पांचवी क्लास तक पढ़ सकी हैं 17 साल की सीमा कुमारी। उसे क्लास में ही बेहोश का दौड़ा पड़ता था। इसके कारण परिजन स्कूल जाने पर प्रतिबंध लगा दिये। इस बीच छोटे मांझी की मौत हो गयी। सुगिया देवी 3 साल से विधवा है। उसे सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलता है। अब खेतिहर मजदूरी करती हैं विधवा सुगिया देवी। सीमा को लेकर सुगिया परेशानः बेसमय चक्कर, उल्टी,बेहोशी आदि के बाहरी लक्षण से चिकित्सकों ने मिर्गी करार दिया। किसी के बताने पर सुगिया देवी बेटी सीमा कुमारी को लेकर चिकित्सक को दिखलाने चल पड़ती। काफी रकम बर्बाद कर दी हैं। अब किसी ने कोईलवर,भोजपुर में स्थित बिहार राज्य मानसिक स्वास्थ्य एवं सहबद्ध विज्ञान संस्थान,बिगहारा जाने को कह दिया। यहां 12 जनवरी 2017 को दिखाने ले गये। दो बार दवा लाकर खायी हैं सीमा कुमारी। सीमा कहती हैं कि दवा खाने से असर बेहतर दिख रहा है। बेहोशी दौड़ा आने का समय निर्धारित नहीं है। दो माह, डेढ़ माह के बाद भी तो कभी 1 सप्ताह में ही बीमार पड़ जाते हैं। चक्कर, उल्टी,बेहोशी का अनुमान होने पर सो जाती हूं। कुछ समय के बाद सामान्य हो जाती हूं। हलकान मां सुगिया देवी कहती हैं कि बीमारी के कारण ही सीमा कुमारी की शादी नहीं कर पा रही हूं। विधवा सुगिया देवी कहती हैं कि मानसिक रोग के लक्षण के आलोक में बिहार राज्य मानसिक स्वास्थ्य एवं सहबद्ध विज्ञान संस्थान,बिगहारा ने दवा देना शुरू किया है। यह मानसिक रोग के लक्षण है।

उदासी अनिद्रा,दुविधा,घबराहट,बेचैनी
काम करने में मन नहीं लगना
बेवजह भय या शंका से ग्रसित होना
जीवन बेकार एवं दुनिया खराब लगना
बिना वजह बहुत खुश होना, अधिक खर्च करना
अधिक बोलना, भ्रामक एवं बड़ी-बड़ी बातें करना
अत्यधिक गुस्सा,आक्रोश या आक्रामकता
एक ही काम को बार-बार करना जैसे हाथ धोना
याद्दास्त की कमी, कार्यक्षमता का हृास
बेहोश होना, बेहोशी का  दौड़ा पड़ना
एकान्तवासी एवं आत्महत्या की प्रवृति 
अपने आप बुदबुदाना, हंसना या रोना
काल्पनिक आवाजों या दृश्यों का अनुभव होना
नशाखोरी एवं उससे जनित लक्षण

मीडिया संगठन के गुजरात प्रदेश कार्यकारणी का गठन

$
0
0

  • परेश दर्जी अध्यक्ष, प्रकाश शाह उपाध्यक्ष, नरेश चौहान महासचिव नियुक्त

media-organisation
अहमदाबाद  : वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी श्री स्वर्गीय अशोक जी लुनिया द्वारा संस्थापित "आल मीडिया जर्नलिस्ट सोशल वेलफेयर एसोसिएशन"के गुजरात शाखा को मजबूत बनाने के तरफ कदम बढ़ा रही है जिस हेतु संगठन ने गुजरात के विभिन्न क्षेत्रों के सदस्यों को संगठन के प्रदेश कार्यकारणी में शामिल करते हुए संगठन के प्रदेश कार्यकारणी का गठन दिनांक 9 मई 2017 को संगठन के राष्ट्रीय सचिव प्रवीण दक के द्वारा किया जा चूका है. संगठन के संस्थापक सदस्य विनायक अशोक लुनिया जैन की अनुसंशा पर श्री दक ने प्रदेश कार्यकारणी अध्यक्ष के तौर पर अहमदाबाद के वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी परेश भाई दर्जी को कार्यभार सौपा है तो वही राजकोट से जिला अध्यक्ष प्रकाश भाई शाह को प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है. संगठन महासचिव पद की जिम्मेदारी अहमदाबाद के नरेश चौहान को प्रदान किया गया है. प्रदेश के अन्य जिलों में सेवारत जिलाध्यक्षों को प्रदेश कार्यकारणी शामिल करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष श्री दर्जी द्वारा जल्द ही राष्ट्रीय कार्यकारणी को रिपोर्ट भेजा जायेगा. 


मधुबनी : ठनका गिरने से युवक की मौत

$
0
0
rain-paower-cause-one-dead-madhubaniमधुबनी/अंधराठाढ़ी। (मोo आलम) मंगलवार की अहले सुबह ठनका गिरने से एक किशोर की मौत हो गयी। घटना प्रखंड के ठाढ़ी गांव वार्ड न 14 की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक नीरज पिता देबू राय अपने घर में अपने दो भाइयों अभिषेक और सूरज के साथ जमीन पर सोया हुआ था।  अहले सुबह करीब 5 बजे के आसपास उनके आँगन में तेज आवाज के ठनका गिरा और घर में सोये तीनो भाई उसकी चपेट में आ गए। ठनके की चपेट में आने से 14 वर्षीय नीरज की तुरंत ही मौके पर मौत हो गयी और उसके दोनों छोटे भाई भी घायल हो गए। प्राथमिक इलाज़ के बाद दोनों घायल बच्चो की हालत अब स्थिर है। बताते चले की मृतक नीरज काफी गरीब परिवार से है। उसके इस तरह चले जाने से पूरा परिवार सदमे में है। सुबह सुबह हुई इस कारुणिक घटना से पुरे गांव में गम का माहौल है। मृतक की माँ का रो रो के बुरा हाल हो गया है।स्थानीय मुखिया महेंद्र राय, सरपंच रामलोचन साहू, सामाजिक कार्यकर्ता सुबोध झा, छोटू राय, धर्मेंद्र राय, जनप्रतिनिधि राम परिक्षण ठाकुर आदि सभी ने प्रशासन से पीड़ित परिबार की हर संभव मदद करने गुजारिश की है। हालाँकि खबर लिखे जाने तक कोई भी सरकारी मुलाजिम मौके वारदात पर नहीं पहुंचा था।

उत्तर प्रदेश : डाॅ गुलाम ख्वाजा ने ली सपा की सदस्यता

$
0
0
  • कहा, जनहित के कामों को तलाक देकर तलाक-तलाक की रट लगाए है योगी सरकार 

gulam-khwaja-join-sp
भदोही (सुरेश गांधी )।विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद समाजवादी पार्टी यूपी में एक बार फिर लोगों को तेजी से अपनी विचारधारा और पार्टी से जोड़ने के अभियान में जुट गई है। चल रहे सदस्‍यता अभियान को सफल बनाने के लिए सपा के नेता व कार्यकर्ता उत्‍तर प्रदेश में युद्धस्‍तर पर जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में मंगलवार शहर के रामरायपुर बाईपास रोड स्थित स्टार हास्पिटल में सदस्यता अभ्यिान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ गुलाम ख्वाजा व उनके पुत्र उस्मान ख्वाजा पुत्री रोमा मशकूर सहित सैकड़ों लोगों ने सपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर डाॅ ख्वाजा ने कहा, वार्ड स्तर पर शिविर लगाकर जनता को पार्टी से जोड़ेंगे। लोकतंत्र में हार-जीत का सिलसिला चलता रहता है, लेकिन एक बात तय है समाजवादियों के हौसले की हार कभी नहीं होगी। उन्‍होंने कहा कि आने वाले समय में हम लोग इस बात को साबित कर देंगे। आम जनता को सपा की विचारधारा और पूर्व सपा सरकार के जनहित के कार्यों को बताकर हम लोगों का भ्रम दूर करेंगे। शहर और गांव- गांव जाकर लोगों को सपा का सदस्य बनाकर पार्टी से जोड़ा जाएगा। लोग उत्साह पूर्वक सपा की सदस्यता ले रहे हैं। उस्मान ख्वाजा ने कहा कि सपा में ही हम सबका विकास निहित है। सपा की नीतियों से ही प्रभावित होकर हमनें पार्टी ज्वाइन किया है। चुनाव के दौरान पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपेगी, उसे वह पूरा करेंगे। हाजी गुलाम सर्फुद्दीन अंसारी ने कहा कि निकाय चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने के लिए कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं। इस मौके पर कामिल अंसारी, शोभनाथ यादव, सोहन पाल, प्रमीला देवी, एखलाक अंसारी, नीबू देवी, भुल्लर यादव, राधेश्याम यादव, नीलेश गुप्ता आदि उपस्थित थें। 

मधुबनी : हर्षौल्लास से मना महाराणा प्रताप जयंती ।

$
0
0
  • भारत माता की जय , बन्दे मातरम , एवं महाराणा प्रताप अमर रहे के नारों से गुंजा शहर ॥

mhana-pratap-jayanti-madhubani
मधुबनी (दिनेश कुमार सिंह) जिले में वीर महाराणा प्रताप की जयंती हर्षौल्लास के साथ मनाया गया । इसके तहत सरकारी एवं निजी स्कूलों में महाराणा प्रताप के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया , और उनके जीवन पर आधारित आदर्शों को नुक्कड़ नाटक के द्वारा प्रस्तुत किया गया । वहीं मधुबनी-बाबूबरही मुख्य पथ राजनगर स्थित महाराणा प्रताप चौक पर महाराणा प्रताप चौक निर्माण समिति, राजनगर के तत्वाधान में , आर्मी के ऑडिटर पद से सेवानिवृत्त व समाजसेवी राम लखन राय के द्वारा महाराणा प्रताप जी के तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। उसके बाद उपस्थित लोगों ने बारी-बारी से महाराणा प्रताप जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर मिठाई बांटे एवं भारत माता की जाय , बन्दे मातरम और महाराणा प्रताप अमर रहे के नारों के साथ शहर में भ्रमण किया ।  महाराणा प्रताप जयन्ती समारोह में संयोजक यशवंत राय 'डिप्टी', विजय राय, छोटे लाल साह, भाजपा अध्यक्ष सह पंचयात समिति सदस्य मृत्युंजय कुमार 'कुन्दन', बैद्यनाथ राय, धनञ्जय राय 'लाल भाई', राम रतन राय, पंकज सिंह, राम सेवक राम, तिरपित यादव, सूर्यनारायण राय, उपसरपंच अमोल कुमार, बैधनाथ राम, रामस्वरूप राम, मनोज कुमार, दिनेश राय, विनोद राय, ललन कुमार, दिलीप कुमार, लालबाबू 'शास्त्री', बब्लू कुमार सहित समाज के अनेक गण्यमान व्यक्ति उपस्थित थे।


पत्ते और कूड़ा जलाते सफाई कर्मचारी

$
0
0
leaf-burn
वृक्षांे से गिरे पत्तों को यदि किसी गढ़े में एकत्रित करके थोड़ा थोड़ा पानी डालते रहें तो बहुत उच्च श्रेणी की खाद बन जाती है परन्तु हरियाणा हो या दिल्ली सभी स्थानों पर सफाई कर्मचारी अधिकांशतः इन्हें एकत्रित करके जला देते हैं। इतना ही नहीं  साथ में कूड़ा भी  जलाते हैं जिससे हानिकारक गैस व धुआं वायु मंडल में फैलता है और यह स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है जब पार्कों के अन्दर इस प्रकार आग लगाई जाती है। सरकार द्वारा बार बार आदेश जारी करने के बावजूद सफाई कर्मचारी मान नहीं रहे हैं और न ही सम्बन्धित अधिकारी इस ओर ध्यान देते हैं बल्कि उनके संज्ञान में लाने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं करते हैं। इस स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए ‘पर्यावरण-प्रेरणा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश गोयल ने मुख्यमन्त्री हरियाणा व मुख्यमन्त्री दिल्ली को पत्र लिखकर इस स्थिति को रोकने तथा लापरवाह अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्व कार्यवाही की मांग की है जिसकी प्रति नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल को भी प्रेषित की है। उल्लेखनीय है कि उन्होंने गत वर्ष भी इसी प्रकार से कार्यवाही की थी। पर्यावरण व जल संरक्षण  सम्बधी समस्याओं पर निरन्तर जन जागरुकता अभियान चला रहे श्री गोयल के नेतृत्व में पर्यावरण-प्रेरणा संस्था के तत्वावधान में गत दस वर्षों से अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए है। इस विषय में रूचि रखने वाले लोग संस्था से जुड़ते जा रहे हैं जिसके फलस्वरूप संस्था की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बन चुकी है। श्री गोयल द्वारा रचित ‘जल चालीसा‘  अब तक लाखों लोग पढ़ चुके हैं। पर्यावरण व जल संरक्षण को समर्पित प्रतिष्ठित आयकर व्यवसायी तथा वरिष्ठ नागरिक ‘‘जल स्टार अवार्ड‘‘, ‘‘डायमंड आफ इंडिया अवार्ड’‘,‘‘सोशल जस्टिस बैस्ट मैन अवार्ड’‘ तथा ‘‘जेम आफ इंडिया अवार्ड‘‘ के अतिरिक्त अनेक संस्थाओं से सम्मानित हो चुके हैं।   

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 11 मई

$
0
0
प्रकृति प्रेमी पुलिस अधीक्षक का किया सम्मान

jhabua news
झाबुआ। प्रकृति और मनुष्य का संबंध पुराना है। पर्यावरण और जीवन की अभिन्नता से सभी परिचित हैं। पर्यावरण की स्वच्छता, निर्मलता और संतुलन से ही संसार को बचाया जा सकता है। कोई भी कविता प्रकृति के बिना संभव नहीं है। प्राचीन साहित्य में कवियों की कविताओं में प्रकृति भरी पड़ी है। जैसे-जैसे विकास की रफ्तार बढ़ रही है, प्रदूषण की मात्रा इतनी अधिक बढ़ती जा रही है कि इंसान चंद सांसें भी सुकून से लेने को तरसने लगा है। लेकिन बदलते परिवेश में पर्यावरण पदुषण की और किसी का ध्यान नही जा रहा हैं, इस बदलते परिवेश में प्रकृति प्रेमी  जिलंे के पुलिस कप्तान महेशचंद जैन ने बिना किसी स्वार्थ के पर्यावरण सुरक्षा का जिम्मां उठाया हैं। उनके द्वारा कई स्थानों पर वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा हैं। इसी तारतम्यता में इन दिनों हाथिपावा की पहाडियों को हरा भरा करने के लिए पिछले काफी समय से जनसहयोग के माध्यम से वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है। जिसकी सराहना करते हुए जन जाग्रति मंच द्वारा आज उनके निवास पर उनका शाल व श्रीफल से सम्मान किया गया और उन्हे एक निवेदन पत्र भी दिया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक महेशचंद जैन द्वारा प्रकृति से संबंधित किए जा रहे विकास कार्यो की सराहना करते हुए , बताया कि जनजाग्रति मंच पुलिस विभाग का, विशेष तौर से माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय का विशेष तौर से आभारी हैं, कि आपकी अगुवाई में हाथीपावा की पहाडी पर पर्यावरण सुधार हेतु अति महत्वपूर्ण कदम व निर्णय लिया गया है। आदिवासी यहां के मुलनिवासी है और विकास की पहल से भलीभांति अवगत हैं। आदिवासी आदिकाल से पर्यावरण प्रेमी रहे है और आज भी हैं। महोदय को यह विदित है कि वर्षो पूर्व हाथीपावा की पहाडी अति हरीभरी थी। यहां इमारती, जलाउ एवं फलदार पेड पौधे हुआ करते थे। जनजाग्रति मंच आपसे निवेदन करती है कि हाथीपावा की पहाडी पर सम्भावित व आवश्यक पौधा रोपण करें जिसकी सूची निम्न प्रकार है- 


1) इमारती लकडी देने वाले पौधे-
सागोन, हेवन, बबूल, धावडा, खेरिया, नीम, सेमल, हादेड, बांस, मणहिंदी, तहणियो, गोराडिया. पिपल, आदि
2) गोंद मिलने वाले पौधे-
धावडा, बबूल, हालेडा, गोराडिया, खेरिया आदि
3) फलदेने वाले पेड-
जामून, महुआ, आम, उबरी (गूलर),दातिया, फिफर, पीपल, करमदी, टेमरू, खजूर, सिताफल, बिल्ली, ईमली, आवंला, बरगत, हेतरी, फिफर, आदि
4) रेषम के कीडे को भोजन प्राप्त होने वाले पेड
काकडिया, हादेड, कवडो, बोर, धावडा, आदि
5) बेलदार एवं फलदार तथा पत्तेदार सब्जियों वाले पौधे
ककोडी, कडवा डोडी, फांग, गोंदी, झीतामोदी, करम्दा, भाभडी, आदि
6) अन्य आवष्यक पेड-
बरगद, खाखरा, मोजाल, रायण, पलाश, करम्दी, मोणो, माखी, हेतरी आदि, अतः महोदय, उपरोक्त हमारे इस निवेदन पर गंभीरता से विचार कर पर्यावरण के स्थायित्व हेतू उचित व आवष्यक पौधों रोपण हेतू चयन करें। उपरोक्त कार्य हेतु जनजाग्रति मंच माननीय महोदय को हाथीपावा पर लगाने हेतू पौधों की उपलबधि में सहयोग हेतू तैयार है। जनजाग्रति मंच द्वारा निवेदन पत्र एवं सम्मान करने के पश्चात पुलिस अधीक्षक का आभार माना। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा जनजाग्रति मंच के सदस्यों को विभिन्न फलदार पौधे एवं सब्जीयों के बीज सदस्यों को दिए ताकि मंच के सदस्य ग्रामीणों को इन बीजों को दे एवं बारिश के मौसम में इन बीजों को बो सके।  निवेदन पत्र सौंपते समय दुरबान भूरिया, बहादुर कटारा, कुशाल डामोर, सुमा भूरिया, कालिया भूरिया, हरिया डामोर आदि उपस्थित थे।

भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा रानापुर ग्रामीण मंडल की कार्यकारिणी घोशित

झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी जिला झाबुआ के अध्यक्ष द्वारा रानापुर ग्रामीण मंडल की प्रस्तावित कार्यकारिणी एवं पदाधिकारी की घोशणा आज विधिवत् कर दी है। रानापुर ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष के रुप में श्री भंवर बिलवाल उपाध्यक्ष,श्री नाथुसिंह कामलिया,श्री दषरथ बारिया,श्री कालुसिंह बिलवाल,श्री अर्जुन बारिया,श्रीमती बसंती - मांगू,श्री मुकेष सिंगाड, महामंत्री,श्री कालुसिंह टोकरिया,श्री सरदारसिंह वसुनिया मंडल मंत्री,धमेन्द्र सिंगाड सरंपच,श्रीमती बिन्दु सोहन,श्री नब्बुसिह बारिया, श्री सकरिया डामोर,श्री वेरसिंह भयडिया,श्रीमती देमा रमेष, कार्यालय मंत्री श्री लिमचंद सिंगाड, कोशाध्यक्ष,श्री रणसिंह सरंपच,मिडिया प्रभारी श्री दिनेष अखाडिया सदस्यश्री मनोहर,श्री मालु भाई,श्री नवलसिंह मौरी,श्री मुकेष मिठिया पाल,श्री नानसु परमार,श्री दोलु कोदरिया,श्री किलाण भिलजी,श्री लालु सामा,श्री कमलेष सेतान, श्री अर्जुन पारसिंह, श्री अजमेर गम्मीर, श्री मुकेष मानसिंह,श्री खुमसिह मोती, श्री राकेष लाला खराडी, श्री हाबू दुलेसिंह, श्री डुंगरसिह झांगु खराडी, श्री कमलेष नजरु, श्री जवला कसना नलवाया, श्री कुंवरसिंह अपसिंह, श्रीमती भंगडी सोमला, श्री मुन्ना बुचा, श्री सागरिया किलाण, श्री रामसिंह गावड, श्री रमेष लालसिह, दुकालसिंह दलसिंह, श्री सुरबानसिह केषरसिंह, श्री थानसिंह जुवानसिंह, श्री कान्जू पारसिंह सिंगाड, श्री नगरसिंह बुच्चा श्री मेथू कालिया, श्री भीमा छितु, श्री अमरसिंह पिदिया, श्री मुनसिंह हिमला खराडी, श्री अनसिंह फलचंद कानासिया, श्री कलसिंह तडवी, श्री राधुसिंह अनसिंह, श्री रामा दलसिंह, श्री नंदा चिलिया, श्री अकराम केनसिंह, श्री नेताब झेतरा श्री केरमसिंह नरसिंह, श्री राधुसिंह झांगु भाबोर,श्री दुलेसिंह उकेडिया,श्री सेरु मांगू निंगवाल ,श्री रुपा धन्ना विषेश आमंत्रित सदस्य,श्रीमती माना- पांगला अजनार को बनाया गया हें। उक्त जानकारी हमारे प्रतिनिधि को जिला भाजपा मिडिया प्रभारी श्री अंबरीश भावसार द्वारा एक जानकारी में दी गई।

माननीय प्रभारी मंत्री जी श्री विश्वास सारंग जिले के भ्रमण पर

झाबुआ । झाबुआ जिले में माननीय प्रभारी मत्री जी श्री विश्वास सारंग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुनर्वास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन 10 एवं 11 मई को जिले के भ्रमण पर रहेगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार माननीय प्रभारी मंत्री जी श्री विश्वास सारंग 10 मई को सायं 6.30 बजे झाबुआ सर्किट हाउस पर आगमन होगा। सायं 7.00 बजे कलेक्टर सभागृह में ग्रामोदय अभियान की समीक्षा बैठक में भाग लेगे समस्त जिला अधिकारी एवं सबंधित अधिकारी बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगे। 8.00 बजे टाकीज का उद्घाटन करेगे एवं 11 मई को प्रातः 9.00 बजे मेघनगर में श्री प्रफुल्ल गादिया की फैक्ट्री में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ की बैठक लेगे। 10.00 बजे मेघनगर से राणापुर के लिये प्रस्थान करेगे, 10.30 बजे उत्कृष्ट शा.उ.मा.वि. रानापुर में अन्त्योदय मेला एवं हितग्राही सम्मेलन में भाग लेगे, दोपहर 12 बजे उत्कृष्ट शा.उ.मा.वि. झाबुआ अन्त्योदय मेला एवं हितग्राही सम्मेलन तथा आई.टी.आई चले अभियान का शुभारंभ करेगे। दोपहर 2 बजे थांदला के लिये प्रस्थान करेगे, थांदला में उत्कृष्ट शा.उ.मा.वि.थांदला में अन्त्योदय मेला एवं हितग्राही सम्मेलन में भाग लेगे, 3.30 बजे थांदला में प्रधानमंत्री जन औषधी केन्द्र का उद्घाटन करेगे। सायं 4 बजे थांदला से पेटलावद के लिये प्रस्थान करेगे एवं 4.30 बजे पेटलावद में अन्त्योदय मेला एवं हितग्राही सम्मेलन में भाग लेगे तत्पश्चात 6.00 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।


शादी का झांसा देकर करता रहा बलात्कार 

झाबुआ । आरोपी राजा पिता सबु कटारा नि. पंचकुई ने फरि. को बहला फुसलाकर शादी करने का झासा देकर लगातार शारिरिक संबंध बनाए, फरि. के गर्भवती होने पर आरोपी ने बहला फुसलाकर गर्भपात करवाया बाद शादी करने से मना कर दिया। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रं. 158/17 धारा 376(2)(एन) भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घर मे घुसकर चांदी के पुरानं आभुषण लेगए चोर

झाबुआ । अज्ञात आरोपी ने फरि. के घर में घुस कर चांदी के पुराने इस्तेमाली आभुषण को चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना मेघनगर मे अपराध क्रं. 159/17 धारा 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सट्टे का अपराध पंजीबद्धः

झाबुआ । आरोपी शैलेष नि. मेघनगर को अवैध रूप से हार जीत का सट्टा अंक पर्ची लिखते कब्जे से सट्टा पर्ची नगदी 210/-रू. जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रं. 145/17 धारा 4-ए सट्टा एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 11 मई

$
0
0
ग्राम सांकलखेड़ा के तालाब का गहरीकरण शुरू हुआ

vidisha news
जलाभिषेक अभियान के तहत जिले में जल संचय की नवीन संरचनाओं का निर्माण कराया जा रहा है वही पुरानी संरचनाओं का जीर्णोद्वार एवं गहरीकरण कार्य जनसहयोग से जारी है। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी आज प्रातः ग्राम सांकलखेडा में पहुुंचकर ग्राम के तालाब के गहरीकरण कार्य की शुरूआत की। कलेक्टर श्री सुचारी ने ग्राम पंचायत के भवन में ग्रामीणजनों से कहा कि वे तालाब गहरीकरण, सौंदर्यकरण में बढ़-चढ़कर भाग लें। जो ग्रामीणजन इस कार्य में योगदान देंगे उन्हें मनरेगा के तहत मजदूरी भुगतान कराने की भी प्रक्रिया क्रियान्वित की जाएगी। उन्होंने गांव, खेत में अधिक से अधिक जल संचय की संरचनाओं का निर्माण कराने का आव्हान किया। कलेक्टर श्री सुचारी ने ग्राम पंचायत के भवन के सामने की भूमि में गार्डन तैयार करने के सलाह देते हुए कहा कि गांव में अधिक से अधिक पौधरोपण कार्य बारिश के दौरान किया जा सकंे। इसके लिए उन्होंने भूमि का चिन्हाकन कर गडढे खनने कराने की सलाह देते हुए कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से पौधे निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे बस गांव वाले एक दो वर्ष तक उनकी देखभाल कर लेें तो पौधे अपने आप बढ़ जाएंगे। कलेक्टर श्री सुचारी ने तालाब की भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश तहसीलदार को दिए। उन्होंने पंचायत के प्रतिनिधियों से कहा कि वे हर रोज तालाब गहरीकरण में अपना सहयोग दें और ग्रामवासियों से सहयोग प्राप्त करें। उन्होंने खासकर महिलाओं के सहयोग पर बल दिया। उन्होंने तालाब की पार पर भी छायादार पौधे लगाए जाने की बात कही। कलेक्टर श्री सुचारी ने इस दौरान ग्रामीणजनों की मूलभूत समस्याआंे को भी सुना और उनके निराकरण हेतु एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ को निर्देश दिए।तालाब के गहरीकरण कार्य में आज अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, तहसीलदार श्री संतोष बिटौलिया, जनपद सीईओ श्री एके जैन, नायब तहसीलदार श्री बीएल पुरविया, करारिया थाना प्रभारी के अलावा अन्य अधिकारी, कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणजनों ने श्रम की आहूति दी।


रोजगार की पढाई चलें आईटीआई अभियान, शुभांरभ कार्यक्रम आज

vidisha news
मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना एवं कौशल्या योजना के तहत रोजगार की पढाई चलें आईटीआई अभियान की शुरूआत 11 मई से जिले में होगी। जिला मुख्यालय पर शुभांरभ कार्यक्रम 11 मई की प्रातः 11 बजे से आईटीआई संस्था प्रागंण में आयोजित किया गया है। स्कूलांे में पढ़ रहे, ड्राप आउट छात्र-छात्राओं के लिए रोजगार की पढ़ाई चलें आईटीआई अभियान पूरे प्रदेश में एक साथ प्रारंभ हो रहा है। शुभांरभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री तोरण सिंह दांगी और विशिष्ट अतिथि विधायक सर्वश्री कल्याण सिंह ठाकुर, श्री निशंक जैन, श्री वीर सिंह पवार, श्री गोवर्धन उपाध्याय के अलावा नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, विदिशा जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती रामदेवी रंधीर सिंह ठाकुर, मंडी अध्यक्ष श्रीमती मिथलेश संभरवाल और आईटीआई के आईएमसी समिति के अध्यक्ष श्री शशांक भार्गव विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अंतर्गत स्कूलों के छात्र-छात्राओं के हुनर एवं कलाओं, क्राफ्ट्समेन ट्रेनिंग स्कीम के तहत औपचारिक शिक्षा प्रणाली को छोडे हुए युवा एवं महिलाएं ऐसे व्यक्ति जो अपना कौशल विकसित कर रोजगार, स्वरोजगार चाहते है अथवा अपने कौशल को बढाना चाहते है के अलावा ऐसे कामगार जो अपने अनौपचारिक कौशल का प्रमाणीकरण चाहते है, महिलाएं और वंचित समूह, नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को आवासीय प्रशिक्षण और विमुक्त, घुमक्कड़ और अद्र्वघुमक्कड वर्ग के युवा लक्ष्य समूहों होंगे। 

उद्वेश्य
मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना का मुख्य उद्वेश्य विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही है। कौशल संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रमोें में राष्ट्रीय मानकों के अनुसार (नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फे्रमवर्क अन्तर्गत) प्रमाणीकरण, एकरूपता लाते हुए प्रशिक्षण में गुणवत्ता एवं रोजगार अवसरों में वृद्वि लाना है।

ईवीएम गड़बड़ी के मुद्दे पर 12 मई को सर्वदलीय बैठक

$
0
0
all-party-meeting-on-the-issue-of-evm-pertaining-to-may-12
नयी दिल्ली,10 मई, चुनाव आयोग ने 12 मई को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन(ईवीएम)में गड़बड़ी की शिकायतों के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है। आम आदमी पार्टी(आप) ने कल दिल्ली विधानसभा में ईवीएम की नमूना मशीन को हैक कर उसमें गड़बड़ी होने का दावा किया था। इस घटना को देखते हुए सर्वदलीय बैठक महत्वपूर्ण हो गयी है क्योंकि इस बैठक में आप के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। बैठक में सात राष्ट्रीय एवं आठ राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया गया है। आयोग ने राजनीतिक दलों को बैठक का जो एजेंडा भेजा है उसमें ईवीएम से छेड़छाड़ के अलावा वीवीपैट मशीन और चुनाव में रिश्वत को संज्ञेय अपराध बनाना आदि शामिल है। चुनाव आयोग ने कल आप के इस दावे को पूरी तरह ख़ारिज कर दिया कि ईवीएम में गड़बड़ी की जा सकती है। आयोग ने कहा कि आप ने र्इवीएम का जो नमूना पेश किया, वह आयोग द्वारा निर्मित करायी गयी ईवीएम नहीं है और आयोग की ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित हैं। आयोग ने 12 तारीख की बैठक के लिए पार्टियों को अपने तीन प्रतिनिधियों को भेजने को कहा है और पार्टियां चाहें तो वे उनमें एक तकनीकी विशेषज्ञ भी भेज सकती हैं। उत्तर प्रदेश के चुनाव के बाद बहुजन समाज पार्टी और आप ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया था और कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने इसका समर्थन किया। चुनाव आयोग ने हर बार कहा कि ईवीएम से मतदान पूरी तरह सुरक्षित है। चार राज्यों के उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय ने भी ईवीएम से मतदान को सुरक्षित बताया है लेकिन राजनीतिक दलों ने अब इसे मुद्दा बना दिया है। इससे देश में ईवीएम मशीन को लेकर राष्ट्रीय बहस खड़ी हो गयी है। ऐसे में चुनाव आयोग द्वारा बुलाई गयी बैठक मत्वपूर्ण हो गयी है। विपक्षी दल ईवीएम की जगह बैलेट पेपर के इस्तेमाल पर जोर दे सकते हैं। कई राजनीतिक दल यह कह चुके हैं कि कई विकसित देश भी बैलेट पेपर का इस्तेमाल करते हैं। वीवीपैट मशीनों को सभी चुनाव क्षेत्रों में इस्तेमाल के लिए अनिवार्य किये जाने के मद्देनजर आयोग ने 16 लाख मशीनें खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले दिनों करीब 31 हज़ार करोड़ रुपए इन मशीनों की खरीद के लिए जारी किये हैं।

अय्यर शतक से चूके लेकिन दिल्ली को दिलायी जीत

$
0
0
shreyas-iyer-96-stuns-lions-in-196-chase
कानपुर, 10 मई, श्रेयस अय्यर (57 गेंदों पर 15 चौकों और दो छक्कों से सजी 96 रन की लाजबाव पारी की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने गुजरात लायंस को ग्रीन पार्क मैदान पर बुधवार को दो विकेट से हराकर आईपीएल 10 में अपनी पांचवीं जीत दर्ज कर ली। प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी इन दो टीमों के मुकाबले में गुजरात ने पांच विकेट पर 195 रन बनायी जबकि दिल्ली ने 19.4 ओवर में आठ विकेट पर 197 रन बनाकर मैच जीत लिया। अय्यर को 96 रन की मैच विजयी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। दिल्ली की 12 मैचों में यह पांचवीं जीत है और अब वह 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर आ गयी है। जबकि गुजरात 12 मैचों में नौवीं हार के बाद सातवें स्थान पर खिसक गया है। अय्यर ने एक छोड़ संभालकर खेलते हुए दिल्ली को दो विकेट पर 15 रन की स्थिति से उबारा और जब वह 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए तब दिल्ली का स्कोर 189 रन पहुंच चुका था। अय्यर का दुर्भाग्य रहा कि जब वह अपने शतक से चार रन दूर थे तो बासिल थम्पी की गेंद पर बोल्ड हो गये लेकिन उनकी इस पारी ने दिल्ली को सम्मान बचाने वाली जीत दिला दी। अय्यर का ट्वेंटी-20 में यह सर्वाधिक स्कोर रहा। करुण नायर ने 20 और पैट कमिन्स ने 24 रन का योगदान दिया। अय्यर के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने लगातार दो चौके मारकर दिल्ली को जीत दिला दी।

जून 2018 तक आईसीसी चेयरमैन बने रहेंगे मनोहर

$
0
0
manohar-to-continue-as-icc-chairman-till-june-2018
नयी दिल्ली, 10 मई, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) को राजस्व अौर प्रशासनिक मॉडल पर झुकाने वाले शशांक मनोहर जून 2018 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) के चेयरमैन बने रहेंगे। आईसीसी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि मनोहर जून 2018 तक विश्व क्रिकेट संस्था के चेयरमैन बने रहेंगे। इसके साथ ही आगामी जून में आईसीसी के नये चेयरमैन को लेकर चल रही उहापोह की स्थिति का अंत हो गया। मनोहर ने खुद ही फैसला किया कि वह आईसीसी चेयरमैन के रूप में अपने निर्धारित कार्यकाल को पूरा करेंगे। मनोहर ने गत मार्च में निजी कारणों का हवाला देते हुये आईसीसी चेयरमैन का पद छोड़ने का फैसला किया है लेकिन आईसीसी के पूर्ण सदस्यों और एसोसिएट सदस्यों ने उन्हें तुरंत ही पद पर रहने के लिये मना लिया था। सदस्यों ने मनोहर को जून तक अपने पद पर बने रहने के लिये कहा था ताकि तब होने वाले आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन में नये संविधान , राजस्व मॉडल और प्रशासनिक सुधारों को मंजूरी मिल सके। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष मनोहर ने दूसरी बार अपने कार्यकाल को लेकर फैसला कर लिया और पद पर बने रहने को तैयार हो गये।

विकास दर 10 फीसदी तक ले जाने के साथ ही राज्य में लागू होगा ‘सिंगिल विंडो सिस्टम’

$
0
0
growth-rate-10-percent-single-window-system
लखनऊ, 10 मई, उत्तर प्रदेश सरकार ने नीति आयोग के सहयोग से राज्य के विकास दर को 10 फीसदी तक ले जाने का संकल्प लेते हुए आज कहा कि उद्योगों को बढावा देने के लिए ‘सिंगिल विंडो सिस्टम’ लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ और नीति आयोग केे उपाध्यक्ष डा0 अरविन्द पानगडिया की मौजूदगी में यहां हुई उच्च स्तरीय बैठक में राज्य के चौमुखी विकास पर व्यापक चर्चा की गयी। बैठक में श्री पानगडिया समेत नीति आयोग के यहां आए 17 सदस्यों का स्पष्ट मत था कि उत्तर प्रदेश को विकसित किये बगैर देश का सम्पूर्ण विकास संभव नहीं है,इसलिए इस राज्य के विकास को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाना है। करीब सात घंटे चली मैराथन बैठक के बाद नीति आयोग की ओर से डा0 रमेश चन्द्र, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कान्त और राज्य सरकार की तरफ से स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, मुख्य सचिव और नियोजन विभाग के प्रमुख सचिव का एक कार्यकारी ग्रुप बनाने का निर्णय लिया गया। यह ग्रुप सभी विभागों के लिए कार्रवाई के बिन्दु चिन्हित करेगा। विकास के रोड मैप बनायेगा। किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि क्षेत्र में व्यापक कार्यक्रम तैयार किये जाएंगे।


जल्द घोषित होगी राष्ट्रीय शहरी किराया मकान नीति

$
0
0
national-urban-rental-housing-policy-to-be-announced-soon
नयी दिल्ली 10 मई, केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्वकांक्षी अभियान ‘वर्ष 2022 तक सबसे के लिए आवास’ का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए ‘राष्ट्रीय शहरी किराया मकान नीति’ बना रही है जिसकी घोषणा जल्दी की जाएगी। केंद्रीय आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय के सूत्रों ने यहां इसकी जानकारी देते हुए बताया कि शहरों में बड़ी संख्या में लोग किराए के मकान में रहते हैं। यह क्षेत्र असंगठित क्षेत्र है जिसमें कोई निर्धारित कायदा कानून नहीं है। इसके कारण मकान मालिक अौर किराएदार में अक्सर विवाद होता है। सरकार का मानना है कि किराए के मकानों की उपलब्धता से ‘सबको अावास’ के लक्ष्य में मदद मिल सकती है। सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय शहरी किराया मकान नीति पर कई स्तरों पर विचार विमर्श किया जा रहा है। राज्यों और नगर प्रशासन निकायों से भी सलाह ली जा रही है। सरकार संबंधित नीति को जल्दी से जल्दी से घोषित करना चाहती है जिससे मकानों की उपलब्धता बढ़ाई जा सके। इससे पहने केंद्रीय आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा था कि शहरीकरण की निरंतर प्रक्रिया होने और प्रवासन के मामले में आवास आवश्‍यकताओं को पूरा करने के लिए किराये के मकानों को भी प्रोत्‍साहित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा था शीघ्र ही राष्‍ट्रीय शहरी किराया मकान नीति की घोषणा की जाएगी ताकि प्रवासी श्रमिकों, विद्यार्थियों और अकेली कामकाजी महिला की आवश्‍यकताएं पूरी हो सके।

उच्चतम न्यायालय उलेमाओं से राय लेने के बाद तीन तलाक पर ले निर्णय : मदनी

$
0
0
supreme-court-take-decision-on-triple-talaq-divorce-after-taking-opinion-from-ulema-madan
नयी दिल्ली 10 मई, जमीअत उलमा-ए-हिंद ने केन्द्र सरकार पर तीन तलाक को बेवजह मुद्दा बनाने का अारोप लगाते हुए आज कहा कि इसे उलेमाओं को सौंप दिया जाना चाहिए और उच्चतम न्यायालय को उलेमाओं की राय लेने के बाद ही इस मामले में कोई निर्णय लेना चाहिए। संगठन के अध्यक्ष मौलाना सैयद अरशद मदनी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मजहब के मामलों का समाधान मजहब को ही करने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि तीन तलाक के मुद्दे को केन्द्र सरकार बार बार हवा दे रही है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस मामले में राय लेने की बात कहकर राज्य के मुस्लिम समाज में बेचैनी पैदा करने की कोशिश की है। मौलाना मदनी ने कहा कि तीन तलाक के मुद्दे को उलेमाओं को सौंप दिया जाना चाहिए। अगर उलेमा इस मसले का कोई हल नहीं निकाल पाते हैं तब न्यायालय को इसमें दखल देना चाहिए लेकिन ऐसा लगता है कि न्यायालय इसमें दखल देने के लिए पहले से तैयार बैठा है। उन्होंने कहा कि मुसलमान इस मुल्क में हजारों साल से रह रहे हैं लेकिन इतने वर्षों में कभी मुस्लिम महिलाओं पर जुल्म की बात नहीं उठी । अगर उन पर जुल्म होता रहा है तो यह बात अब दबी हुई क्यों थी। ऐसी धारणा बना दी गयी है जैसे हर मुसलमान चार बीवियां रखे हुए है। मौलाना मदनी ने तीन तलाक को एकतरफा बताने की धारणा को गलत बताते हुए कहा कि तलाक के मामले में मुसलमान महिलाओं को भी अधिकार हासिल हैं। अगर वह अपने शौहर से तलाक चाहती है तो काजी के जरिये शौहर से तलाक ले सकती है।

नसीमुद्दीन सिद्दीकी बसपा से निष्कासित

$
0
0
nasimuddin-siddique-expelled-from-bs
लखनऊ,10 मई, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष ने पार्टी महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी को आज बसपा से निष्कासित कर दिया। श्री सिद्दीकी पर राज्य विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों से पैसे लेने का आरोप था। बसपा के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि श्री सिद्दीकी को पार्टी अध्यक्ष सुश्री मायावती के कई बार बुलाने पर भी वह नहीं आये। इसलिए, पार्टी नेतृत्व ने उन्हें निष्कासित करने का निर्णय लिया। श्री सिद्दीकी को हाल ही में पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी के पद से भी हटा दिया गया था

जाधव के लिए भारत का प्रयास भटकाव की रणनीति : पाक

$
0
0
pak-describes-india-s-approach-to-icj-on-jadhav-as-diversionary-tactic
इस्लामाबाद.10 मई, भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा अंतरराष्ट्रीय न्यायालय द्वारा रोके जाने के एक दिन बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा एम आसिफ ने कहा है कि भारत का यह कदम भटकाव वाली रणनीति है। श्री आसिफ ने आज ट्विट किया,“भारत ने पाकिस्तान में अपनी ओर से प्रायोजित आतंकवाद से ध्यान हटाने के लिए अंतरराष्ट्रीय न्यायालय को पत्र लिखा है। कुलभूषण को देश की सुरक्षा के विरूद्ध सजा सुनाई गई थी।” पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने श्री जाधव को फांसी की सजा सुनाई थी जिस पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने कल रोक लगा दी थी। अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने इस संबंध में भारत के आवेदन पर अंतिम निर्णय होने तक पाकिस्तान को उसकी सैन्य अदालत का आदेश लागू नहीं करने का आदेश दिया था। इस बारे में न्यायालय ने पाकिस्तान को सूचित कर दिया है। श्री जाधव को गत वर्ष पाकिस्तानी एजेंसियों ने गिरफ्तार किया था और उन्हें जासूसी के अारोपों में फांसी की सजा सुनाई गई थी। भारत ने सभी आरोपों का खंडन करते हुए अंतरराष्ट्रीय न्यायालय को बताया कि जाधव के विरूद्ध पाकिस्तानी सैन्य अदालत की कार्रवाई वियना समझौते और मानवाधिकार का खुला उल्लंघन है।

कश्मीर में सेना के एक अधिकारी की हत्या

$
0
0
army-officer-killed-in-kashmir
श्रीनगर 10 मई, जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने सेना के एक अधिकारी का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर दी है, रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने आज यूनीवार्ता को बताया कि कुछ अज्ञात आतंकवादियों ने इस युवा निहत्थे सैन्य अधिकारी की हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि लेफ्टिनेंट उमर एक शादी समारोह में शामिल होने छुट्टी पर अपने गांव कुलगाम में अाये थे। लेफ्टिनेंट उमर जम्मू क्षेत्र के अखनूर में तैनात थे। उन्होंने कहा, “ सेना इस बहादुर अधिकारी को सलाम करती है और त्रासदी की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है। सेना आतंकवाद के इस घिनौना कृत्य के जिम्मेदार अपराधियों को सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।” स्थानीय सूत्रों ने बताया कि आज सुबह कुलगाम के तामीरा सिधा गांव में कुछ स्थानीय लोगों ने एक शव को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस दल ने वहां पहुंचकर कर शव काे अपने कब्जे में लिया। मृतक की पहचान सेना के लेफ्टिनेंट उमर फैयाज पार्रे के रूप में हुई जो हाल ही में सेना में शामिल हुये थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है। फिलहाल किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Viewing all 74203 articles
Browse latest View live




Latest Images