Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

मोम के कपिल का अनावरण कर रोमांचित हुये कपिल

$
0
0

kapil-dev-unveils-his-madame-tussauds-wax-figur
नयी दिल्ली, 11 मई, विश्वकप विजेता कप्तान और महान ऑलराउंडर कपिल देव मोम के बने अपने पुतले का अनावरण कर बेहद रोमांचित हो गये और उन्होंने कहा कि मैंने कभी ऐसा सोचा भी नहीं था कि मेरा भी ऐसा पुतला बनेगा। कपिल का मोम का पुतला दिल्ली स्थित मैडम तुसाद संग्रहालय में रखा जाएगा जिसका इस वर्ष बाद में अनावरण होगा। यह विश्व प्रसिद्ध मैडम तुसाद संग्रहालय का 23वां संग्रहालय होगा। यह पहली बार है जब विश्व प्रसिद्ध क्रिकेटर कपिल का माेम का पुतला बनाया गया है जिन्होंने भारत को 1983 में अपनी कप्तानी में पहली बार विश्व चैंपियन बनाया था। 58 वर्षीय कपिल के लिये यह उनके जीवन का एक और यादगार क्षण था जब वह खुद अपने मोम के पुतले का अनावरण कर रहे थे। कपिल इस समय खासे रोमांचित नज़र अाये। उन्होंने पुतले पर पहनाये गये स्वेटर को थोड़ा खींचकर देखा और फिर बालों पर हाथ फेरते हुये बोले यह तो मेरे भाई जैसा लगता है। कपिल के इस मोम के पुतले के लिये उनका गेंदबाजी पोज़ रखा गया है जिसमें वह बस अपने एक्शन के आखिरी पोज़ में हैं जब वह गेंद को रिलीज़ करते हैं। उनका एक हाथ घूमकर उनके चेहरे के पास है और उनकी आंखें बल्लेबाज को देख रही हैं। पोज के समय उनके दोनों पैर हवा में हैं और वह बस गेंद फेंकने ही जा रहे हैं।


राहत के लिए जस्टिस कर्णन पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

$
0
0
justice-karan-reaches-sc-for-relief
नयी दिल्ली 11 मई, उच्चतम न्यायालय की अवमानना मामले में छह महीने जेल की सजा पाये कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सी एस कर्णन ने संबंधित आदेश वापस लेने का शीर्ष अदालत से अनुरोध किया है। मुख्य न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ के समक्ष इस याचिका का विशेष उल्लेख किया गया। मैथ्यू जे नेथुमपारा, न्यायमूर्ति कर्णन की ओर से पेश हुए। उनसे न्यायमूर्ति केहर ने पूछा, “इस बात के क्या प्रमाण हैं कि आप न्यायमूर्ति कर्णन के वकील हैं।” श्री नेथुमपारा ने जवाब दिया, “मेरे पास वकालतनामा मौजूद है और न्यायमूर्ति कर्णन द्वारा दिया गया अधिकार पत्र भी।” इसके बाद न्यायालय ने कहा कि वह याचिका पर गौर करेगा। न्यायमूर्ति कर्णन ने अवमानना मामले में राहत की मांग की है। इससे पहले मीडिया में यह खबर तेजी से चल रही है कि न्यायमूर्ति कर्णन देश छोड़कर भाग चुके हैं।

विशेषज्ञ रिपोर्ट पर सवाल उठाने पर डीडीए को एनजीटी की फटकार

$
0
0
nst-slams-dda-for-questioning-expert-report
नयी दिल्ली 11 मई, राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) ने यमुना किनारे गत वर्ष आयोजित विश्व सांस्कृतिक समाराेह से नदी के पर्यावरण को हुए नुकसान के बारे में उसकी विशेषज्ञ टीम की रिपोर्ट पर सवाल उठाने पर दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) को आज जमकर फटकार लगाई। एनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली पीठ ने सात सदस्यीय विशेष टीम की रिपोर्ट पर डीडीए की ओर से दायर जवाब पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि डीडीए को इस पर सवाल उठाने का कोई हक नहीं है। पीठ ने कहा,“ यह गलत है। आप को ऐसे लोगों के बारे में गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है जिन्होंने अपना पूरा जीवन पर्यावरण संरक्षण को समर्पित किया है। हम आपको सख्त चेतावनी देते हैं कि अगर किसी ने इस तरह कि हिमाकत दोबारा की तो हम उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने से नहीं हिचकिचाएंगे।” डीडीए की ओर से पेश अधिवक्ता ने इस पर कहा कि उनका इरादा रिपोर्ट पर सवाल उठाने का नहीं था बल्कि वह बस इतना जानना चाहते थे कि यह रिपोर्ट किस आधार पर तैयार की गई है और इसके लिए किस तरह की वैज्ञानिक प्रक्रिया का इस्तेमाल किया गया है। एनजीटी की विशेषज्ञ टीम ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि समारोह के आयेाजन की वजह से युमना के पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचा है। इसे ठीक करने में करीब 42.2 करोड़ रुपए का खर्च आ सकता है। श्री श्री रविशंकर के संगठन आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा नदी किनारे गत वर्ष 11 से 13 मार्च के बीच विश्व सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया था।

तेज अंधड़ में मैरिज होम की दीवार गिरने से 24 की मौत 40 गंभीर घायल

$
0
0
24-killed-40-seriously-injured-in-wall-collapse
भरतपुर 11 मई, राजस्थान के भरतपुर जिले में कल देर रात आये तेज अंधड़ तथा बारिश के बीच शहर के सेबर मार्ग स्थित अन्नपूर्णा मैरिज होम की दीवार गिर जाने से 24 लोगो की मौत हो गईं जबकि 40 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतको में सभी वधु पक्ष की तरफ से आमन्त्रित मेहमान थे जो हादसे के समय भोजन करते हुए अंधड़ व बारिश से बचने के लिए इस दीवार के पास खड़े हो गये तथा थोडी देर बाद ही यह दीवार गिर गई1 जिसमें 24 लोंगों की मौत हो गयी तथा 40 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिसमें से दो लोगों को जयपुर रैफर किया गया1 बारात जयपुर के केजीबी का रास्ता, जौहरी बाजार निवासी दीपचंद सैनी के पुत्र धमेंद्र की थी जो भरतपुर के सेबर थानांतर्गत मालीपुरा निवासी किरोड़ी के यहां आई थी। अंधड़ के बाद पूरे इलाके की बिजली चली जाने से मुश्किलें बढ़ गईं। लोगों ने मोबाइल टॉर्च का सहारा लिया। बाद में सर्च लाइट्स से रेस्क्यू ऑपरेशन चला जहां घायलो तथा मृतको के शवों को आरएमवी अस्पताल पहुचाया गया। मृतको तथा घायलो को मलबे से निकालने के लिए जेसीबी और कटर मंगवाने पड़े। बड़ी संख्या में घायलों के अस्पताल पहुंचने से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। थाना सेबर पुलिस ने मृतको के नाम कुबर(13) निवासी इन्द्रोली, रवि(23) जघीना गेट भरतपुर,श्यामवीर गुर्जर मालीपुरा, प्रिंस मालीपुरा, अंजू(28) मालीपुरा, गीतादेवी (35) मालीपुरा, विनोद(36) नगला हेमाराम मथुरा (उत्तर-प्रदेश), राघवेंद्र(18) पेंघोर कुम्हेर,अशोक मथुरा, विक्रम गुर्जर मालीपुरा,अजय सिंह(19) मालीपुरा,मदन सिंह (66) राल गोवर्धन, राजकुमारी सेबर,योगराज, विनोद (24) मालीपुरा, इंद्रा(32)भरतपुर, शकुंतला कोली (60),बेबी (38) कटरानमक भरतपुर, गुलराज(40) सेवर,राजकुमारी कोली (42) गांधीनगर सेवर, पूजा(13) गुदाबली कुम्हेर तथा प्रदीप जाटव (16) विजय नगर भरतपुर निवासी बताये है जबकि 2 मृतको की शिनाख्त अभी बाकी है।

मोदी दो दिवसीय दौरे पर श्रीलंका पहुंचे

$
0
0
modi-arrives-to-red-carpet-welcome-in-sri-lanka
काेलंबाे 11 मई,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अंतरराष्ट्रीय वैशाख समारोह में शामिल होने के लिए दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर आज यहां पहुंचे, श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की। श्री मोदी ने यहां पहुंचने के तुरंत बाद टिवट् कर कहा“ मुझे श्रीलंका आकर खुशी है और मैं यहां अंतरराष्ट्रीय वैशाख समारोह में शिरकत करूंगा।” श्रीलंका प्रवास के दौरान वह भारतीय मूल के तमिल समुदाय के लोगों से बातचीत करेंगे और बौद्ध धर्मगुरुओं से भी मिलेंगे। श्रीलंका रवाना होने से पहले श्री मोदी ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि दो साल में यह उनकी दूसरी द्विपक्षीय यात्रा है। जो दोनों देशों के बीच मजबूत रिश्तों का प्रतीक है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि उनकी इस यात्रा से बौद्ध धर्म की साझा विरासत वाले भारत और श्रीलंका के बीच संबंध और प्रगाढ़ होंगे। श्री सिरीसेना के निमंत्रण पर श्रीलंका आए श्री मोदी श्रीलंकाई राष्ट्रपति के अलावा श्री विक्रमसिंघे और अन्य गणमान्य लोगों से भी मुलाकात करेंगें। वह इस यात्रा के दौरान डिकोया में भारत की 50 करोड़ रुपये की सहायता से निर्मित डेढ़ सौ बिस्तर वाले एक मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। श्री मोदी तमिल मूल के चायबगान कर्मियों से मुलाकात करेंगे। वह कैण्डी भी जायेंगे और वहां दलदा मालीगाव या 'पवित्र दंत अवशेष का मंदिर'के दर्शन करेंगे।

महर्षि कश्मीर की सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने श्रीनगर पहुंचे

$
0
0
mehrishi-arrives-discusses-overall-situation-with-mehbooba
श्रीनगर 11 मई, केन्द्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि कश्मीर घाटी की सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए आज यहां पहुंचे, घाटी में पिछले कुछ महीनों के दौरान आतंकवादी गतिविधियों और छात्रों के प्रदर्शनों के कारण तनावपूर्ण स्थिति बनी हुयी है, गत मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने सेना के कश्मीरी युवा अधिकारी लेफ्टिनेंट उमर फय़ाज की अपहरण के बाद हत्या कर दी थी, एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि केन्द्रीय गृह सचिव यहां पहुंचने के तुरन्त बाद मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मिले। बैठक के दौरान श्री महर्षि और सुश्री मुफ्ती ने राज्य की स्थिति पर चर्चा की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्री महर्षि घाटी की स्थिति पर चिंता जता चुके राज्यपाल एन.एन वोहरा से भी मुलाकात कर सकते है। उनके सेना और पुलिस तथा नागरिक संगठनों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी बैठक करने की संभावना है। कश्मीर की स्थिति पर नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कई उच्च स्तरीय बैठकाें की अध्यक्षता की जिसके बाद श्री महर्षि की यह पहली बैठक है।

तीन तलाक मामला : बहुविवाह प्रथा पर नहीं होगी सुनवाई

$
0
0
triple-talaq-issue-no-hearing-on-polygamy-practice
नयी दिल्ली, 11 मई, उच्चतम न्यायालय ने आज स्पष्ट कर दिया कि वह मुस्लिमों में तलाक-ए-बिद्दत (तीन बार तलाक कहने) और निकाह हलाला प्रथा की संवैधानिक वैधता पर ही सुनवाई करेगा, बहुविवाह प्रथा पर नहीं। मुख्य न्यायाधीश जगदीश सिंह केहर की अध्यक्षता वाली पांच-सदस्यीय संविधान पीठ में मामले की सुनवाई शुरू हुई। संविधान पीठ के चार अन्य न्यायाधीश हैं- न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ, न्यायमूर्ति रोहिंगटन एफ नरीमन, न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित और न्यायमूर्ति अब्दुल नजीर। क्रमश: सिख, ईसाई, पारसी, हिन्दू और मुस्लिम समुदायों के एक-एक न्यायाधीश को संविधान पीठ में शामिल करके न्यायालय ने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि इस मामले में किसी भी अंतिम फैसले पर धर्म के आधार पर सवाल न खड़े किये जायें। शायरा बानो, आफरीन रहमान, गुलशन परवीन, इशरत जहां और आतिया साबरी ने तीन-तलाक, निकाह हलाला और बहुविवाह प्रथा की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी है। सुनवाई की शुरुआत में मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि न्यायालय इस मुद्दे पर सुनवाई करेगा कि तलाक-ए-बिद्दत इस्लाम का मूल हिस्सा है या नहीं? सुनवाई के दौरान शायरा के वकील ने कहा कि तीन तलाक धर्म का अनिवार्य हिस्सा नहीं है। उन्होंने दलील दी कि किसी धर्म का अनिवार्य हिस्सा वह होता है, जिसके हटने से उस धर्म का स्वरूप ही बदल जाये। केंद्र सरकार की ओर से अतिरिक्त सॉलिसटर जनरल पिंकी आनंद ने दलील दी कि सरकार याचिकाकर्ता की इस दलील का समर्थन करती है कि तीन तलाक असंवैधानिक है। दुनिया के कई देश इसे खत्म कर चुके हैं और इसे भारत में भी समाप्त किया जाना चाहिए। न्यायमूर्ति नरीमन ने कहा कि तीन तलाक के मामले की संवैधानिक वैधता को ध्यान में रखकर फैसला दिया जायेगा। उन्होंने कहा, “एक बार में तीन तलाक बोलने के मामले में सुनवाई होगी, लेकिन तीन महीने के अंतराल पर बोले गये तलाक पर विचार नहीं किया जायेगा।” शीर्ष अदालत ने वादियों और प्रतिवादियों के वकीलों को आगाह कर दिया कि वे किसी एक ही बिंदु को बार-बार न दोहरायें। यदि वे ऐसा करते हैं तो उन्हें रोक दिया जायेगा। न्यायालय ने सुनवाई के दौरान यह भी जानना चाहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ क्या है? यह शरीयत है या कुछ और? उल्लेखनीय है कि मार्च 2016 में उतराखंड की शायरा बानो नामक महिला ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर करके तीन तलाक, निकाह हलाला और बहु-विवाह की व्यवस्था को असंवैधानिक घोषित किये जाने की मांग की थी। शायरा बानो ने मुस्लिम पर्सनल लॉ (शरीयत) एप्लीकेशन कानून 1937 की धारा दो की संवैधानिकता को चुनौती दी है। अपनी याचिका में शायरा ने कहा है कि मुस्लिम महिलाओं के हाथ बंधे होते हैं और उन पर तलाक की तलवार लटकती रहती है। वहीं पति के पास निर्विवाद रूप से अधिकार होते हैं। यह भेदभाव और असमानता एकतरफा तीन तलाक के तौर पर सामने आती है। जयपुर की आफरीन रहमान ने भी याचिका दाखिल की है। वेबसाइट के जरिये शादी करने वाली आफरीन को उसके पति ने स्पीड पोस्ट से तलाक का पत्र भेजा था। उन्होंने भी 'तीन तलाक'को खत्म करने की मांग की है। पश्चिम बंगाल के हावड़ा की इशरत जहां ने भी तीन तलाक को असंवैधानिक और मुस्लिम महिलाओं के गौरवपूर्ण जीवन जीने के अधिकार का उल्लंघन करार दिया है और इसे समाप्त करने की मांग की है। इशरत ने अपनी याचिका में कहा है कि उसके पति ने दुबई से ही फोन पर तलाक दे दिया और उसके चारों बच्चों को जबरन छीन लिया। इतना ही नहीं उसके पति ने दूसरी शादी भी कर ली है।

50 करोड रूपये नहीं देने पर मायावती ने मुझे पार्टी से निकाला : नसीमुद्दीन

$
0
0
not-payment-of-50cr-resulting-my-expulsion-nasimuddin
लखनऊ 11 मई, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से निष्कासित नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पार्टी सुप्रीमो मायावती पर 50 करोड रूपये मांगने का आरोप लगाते हुये कहा कि रकम जुटाने में असर्मथता जताने पर उन्हें और उनके पुत्र को बेइज्जत कर निकाल दिया गया। श्री सिद्दकी ने आज अपने आवास पर खचाखच भरे संवाददाता सम्मेलन में अपनी दलील को पुख्ता करने के लिये मायावती से टेलीफोन पर हुयी बातचीत की रिकार्डिंग के कुछ अंश सुनाये और दावा किया कि बसपा अध्यक्ष की करतूतों को बयां करने के लिये उनके पास ऐसी बातचीत की 150 से ज्यादा रिकार्डेड सीडी हैं। उन्होंने कहा कि बातचीत की रिकार्डिंग का खुलासा करने पर भूचाल आ जायेगा। उनकी हत्या भी हो सकती है। उनके रिश्तेदारों पर भी भविष्य में हमला हो सकता है। उनके घर में आग लगायी जा सकती है। बसपा के पूर्व महासचिव ने कहा कि मायावती ने बाहरी लोगों के कहने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की। पार्टी फंड के नाम पर मायावती ने उन्हें 50 करोड रूपये अधिकारियों और रिश्तेदारों से जुटाने के निर्देश दिये थे। इतनी बडी रकम न/न जुटने की दशा में उन्होंने बच्चों की प्रापर्टी को भी बेचकर रकम देने को कहा था। इस रकम के लिये बसपा अध्यक्ष ने उन्हें कई बार फोेन किया। प्रत्याशियों से भी पैसा उगाहने को कहा। असमर्थता जताने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी।


पीआईएल में आरोप : रहमानी, फारूकी ने लिये आईएसआई से पैसे

$
0
0
sc-advocate-alleges-rahmani-farooqi-accepted-hawala-money-from-isi
नयी दिल्ली, 11 मई, देश में लैंगिक समानता के सरकार के प्रयासों को नाकाम करने और तीन तलाक जैसे विवादित मामलों में शरीयत कानून को वाजिब ठहराने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ने के वास्ते अॉल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) के पदाधिकारियों द्वारा पाकिस्तान से हवाला के जरिये धन हासिल करने का एक मामला दिल्ली उच्च न्यायालय के संज्ञान में लाया गया है और इसकी जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) अथवा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा कराये जाने की मांग की गयी है। उच्चतम न्यायालय के वकील अब्दुल रहमान ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उन्होंने दिल्ली उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि देश के 20 करोड़ मुसलमानों की नुमाइंदगी करने वाले एमआईएमपीएलबी के कुछ पदाधिकारी राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने की पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ‘इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस’ (आईएसआई) की साजिश में शागिर्द हैं, जिसके पुख्ता प्रमाण उनके पास मौजूद हैं। श्री रहमान ने जनहित याचिका में दावा किया है कि बोर्ड के महासचिव वली रहमानी, सचिव मोहम्मद फजलुर रहीम मजद्देदी, जफरयाब जिलानी तथा सदस्य कमल फारूकी ने पाकिस्तान सरकार से सम्पर्क करके मुसलमानों से संबंधित शरीयत कानून का बचाव करने, बाबरी मस्जिद के पुनर्निर्माण तथा लैंगिक समानता को लेकर मोदी सरकार के प्रयासों पर पानी फेरने के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से धन उपलब्ध कराने की गुहार लगायी थी। उन्होंने अपनी याचिका में यह भी दावा किया है कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में आईएसआई ने इसके लिए दुबई के हवाला ऑपरेटर के जरिये धन मुहैया कराया था और श्री रहमानी ने इसे दिल्ली में हासिल किया था। वर्ष 2011 से इंडियन इंटेलीजेंस के लिए काम करने का दावा करने वाले इस वकील ने कहा है कि उसे यह जानकारी आईएसआई के विश्वस्त सूत्रों से मिली थी। यह जानकारी भारत सरकार को भी उपलब्ध करायी जा चुकी है। याचिकाकर्ता ने उच्च न्यायालय से राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर एआईएमपीएलबी के खातों की जांच कराने की मांग की है। इतना ही नहीं उन्होंने हवाला कारोबार के जरिये धन हासिल करने के मामले में बोर्ड के पदाधिकारियों की भूमिका की सीबीआई या एनआईए से जांच कराने की मांग भी की है। उन्होंने दावा किया है कि कुछ महत्वपूर्ण ऑडियो प्रमाण उनके पास मौजूद हैं, जिन्हें वह उच्च न्यायालय को आवश्यकता पड़ने पर उपलब्ध करा सकते हैं। न्यायालय जल्द ही इस मामले की सुनवाई करेगा। श्री रहमान का दावा है कि इंडियन इंटेलीजेंस के लिए काम करने के दौरान उन्हें पाकिस्तान उच्चायोग का कानूनी सलाहकार नियुक्त किया गया था और इसी के माध्यम से उन्होंने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के अधिकारियों और राजनयिकों के साथ अपनी पैठ बढ़ायी थी। आईएसआई के लोगों ने ही उन्हें हवाला कारोबार से पैसा लिये जाने और भारत में सामाजिक सौहार्द बिगाड़कर मोदी सरकार को अस्थिर करने की साजिश की जानकारी दी है।

रुपये में एक महीने की सबसे बड़ी तेजी

$
0
0
rupees-strong-since-one-month
मुंबई 11 मई, बैंकों की डॉलर बिकवाली तथा विदेशी निवेशकों के पूँजी बाजार में पैसा लगाने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया गत दिवस की तुलना में 24 पैसे चढ़कर 64.38 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। भारतीय मुद्रा में यह 13 अप्रैल के बाद की सबसे बड़ी तेजी है। गत दिवस यह 31 पैसे लुढ़ककर 64.62 रुपये प्रति डॉलर पर रही थी। शेयर बाजार की आरंभिक तेजी से बल पाकर रुपया 13 पैसे की तेजी में 64.49 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। हालाँकि, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती के दबाव में यह 64.57 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर तक फिसल गया, लेकिन विदेशी निवेशकों के पूँजी बाजार में लिवाल रहने से इसका ग्राफ एक बार फिर ऊपर की ओर बढ़ा। कारोबार की समाप्ति से पहले 64.33 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर से होता हुआ रुपया गत दिवस के मुकाबले 24 पैसे चढ़कर 64.38 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने आज भारतीय पूँजी बाजार में 22.96 करोड़ डॉलर यानी 1,481.13 करोड़ रुपये लगाये। कारोबारियों ने बताया कि एफपीआई के निवेश तथा बैंकों की डॉलर बिकवाली से रुपये को बल मिला है। हालाँकि, दुनिया की छह अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की तेजी से रुपये की बढ़त कुछ कम रही।

विशेष : बहुत दिलचस्प है मैक्रोन की प्रेम कहानी

$
0
0
mcron-love-story
पेरिस, 08 मई, फ्रांस की पहली महिला बनने जा रहीं ब्रिजिट ट्रोग्न्यूक्स और उनके पति नवनिर्वाचित राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रोन की प्रेम कहानी बहुत दिलचस्प है। श्री मैक्रोन ने महज 15 वर्ष की उम्र में खुद से 24 वर्ष बड़ी ड्रामा टीचर ब्रिजिट को प्रपोज किया था लेकिन उनके प्रेम को परवान चढ़ने में 15 साल लग गये। फ्रांस के सबसे युवा राष्ट्रपति श्री मैक्रोन ने 15 वर्ष की उम्र में ही फैसला कर लिया था कि वो अपनी टीचर से ही शादी करेंगे। दोनों की मुलाकात एक नाटक के दौरान हुई जिसे श्रीमती ब्रिजिट निर्देशित कर रही थीं। श्री मैक्रोन ने जब अपनी टीचर को प्रपोज किया था तब ब्रिजिट ने नकार दिया था लेकिन दोनों के बीच बातचीत होती रही। श्री मैक्रोन के परिवार को जब दोनों के संबंधों की भनक लगी तब उन्हें एक-दूसरे से दूर करने के लिए उनका स्कूल भी बदलवा दिया लेकिन दोनों के बीच बातचीत का क्रम जारी रहा। हैरानी की बात ये है कि श्री मैक्रोन के साथ स्कूल में ब्रिजिट के बच्चे भी पढ़ते थे। श्री मैक्रोन के साथ ब्रिजिट की बेटी लारेंस भी स्कूल में पढ़ती थी। मैक्रोन के परिवार और उनके दोस्त मानते थे कि मैक्रोन, लारेंस से प्यार करते हैं लेकिन ऐसा नहीं था। सुश्री ब्रिजिट की शादी एक बैंकर से हुई थी और उनके तीन बच्चे हैं और सात नाती-पोते हैं। उनके बड़ा बेटा श्री मैक्रोन से भी दो साल बड़ा है। दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ता गया और अंतत: ब्रिजिट ने 2006 में अपने पति को तलाक दे दिया और 2007 में मैक्रोन से शादी कर ली। शादी के समय श्री मैक्रोन की उम्र 30 साल थी जबकि सुश्री ब्रेजिट की उम्र 54 वर्ष थी। श्री मैक्रोन को 2015 में जब फ्रांस के वित्त मंत्री की जिम्मेदारी मिली तब उनकी पत्नी ने अपना सफल कैरियर छोड़ उनकी मदद करना शुरू कर दिया। राजनीतिक भाषण की तैयारी से लेकर वह हर काम में मैक्रोन का साथ देतीर रहीं। राष्ट्रपति चुनाव के दौरान भी सुश्री ब्रिजिट ने अपने पति के लिए जमकर प्रचार किया। सुश्री मैक्रोन पत्नी को अपना बेहतरीन सलाहकार मानते हैं। गौरतलब है कि फ्रांस में पहली महिला को सार्वजनिक तौर पर अमेरिका जितना महत्व नहीं दिया जाता है लेकिन श्री मैक्रोन पहले ही ये कह चुके हैं कि अगर वह चुनाव जीतते हैं तो अपनी पत्नी को प्रशासन में अहम जिम्मेदारी देंगे।

बाल्की की हर फिल्म में काम करना चाहती है सोनम

$
0
0
sonam-wants-to-work-in-every-film-of-balki
नयी दिल्ली, 11 मई, बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर फिल्मकार आर. बाल्की की हर फिल्म में काम करना चाहती है। सोनम इन दिनों आर बाल्की की फिल्म ‘पैडमैन’ में काम कर रही है। सोनम आशा करती हैं कि वह उनकी हर फिल्म का चेहरा जरूर बनेंगी। सोनम ‘पैडमैन’ में काम कर बेहद खुश हैं। यह अरुणाचलम मुरुगनंथा नाम के शख्स के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने महिलाओं की भलाई के लिए सस्ते दाम पर सैनिटरी नैपकिन पेश किया था। उन्हाेंने कहा , ” पैडमैन को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं..आर. बाल्की एक ऐसे फिल्मकार हैं जिनके साथ मुझे लगता है कि मेरा मजबूत जुड़ाव है। मैं आशा करती हूं कि वह मुझे अब अपनी सारी फिल्मों में लेंगे। उनके साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा। बाल्की एक बेहतरीन फिल्मकार और सकारात्मक सोच वाले शख्स हैं। वह अपनी फिल्मों के जरिए हमेशा कुछ कहना चाहते हैं और मेरा मानना है कि जिसके ऐसे इरादे हो वह फिल्म निश्चित रूप से अच्छा प्रदर्शन करेगी। ” सोनम का कहना है कि बाल्की, माधवानी, राकेश ओम प्रकाश मेहरा और आनंद एल. राय के साथ काम करना सम्मान की बात है।

चार भाषाओं में प्रदर्शित होगी श्रीदेवी की मॉम : बोनी कपूर

$
0
0
sridevi-s-mom-will-be-released-in-four-languages-kapoor
मुंबई 11 मई, बॉलीवुड फिल्मकार बोनी कपूर का कहना है कि उनकी पत्नी तथा अभिनेत्री श्रीदेवी की फिल्म ‘मॉम’चार भाषाओं में प्रदर्शित की जायेगी। श्रीदेवी की आने वाली फिल्म ‘मॉम’ हिंदी के अलावा, तमिल, तेलुगु और मलयालम चार भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्म के निर्माता बोनी कपूर ने कहा, “भारत के सबसे बड़े सुपरस्टारों में से एक श्रीदेवी ने फिल्म उद्योग में 50 वर्ष से अधिक समय पूरा कर लिया है और उनके काफी प्रशंसक हैं। उनके प्रशंसक उत्सुकता से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, विशेष रूप से दक्षिण के वितरक भी उनकी फिल्मों का समर्थन कर रहे हैं। ” बोनी ने कहा , “जब से फिल्म का टीजर जारी हुआ है, तब से ऑनलाइन वितरक इसकी मांग कर रहे हैं और दक्षिण की भाषाओं में डब होने वाली फिल्म की मांग करने वाले निर्माताओं ने कई अनुरोध भेजे हैं। ” बताया जा रहा है कि मॉम श्रीदेवी की 300वीं फिल्म है और इस साल श्रीदेवी फिल्म कैरियर के 50 वर्ष भी पूरे कर रही हैं। बोनी ने सात जुलाई को फिल्म जारी करने का फैसला किया है। इस दिन 1967 में उनकी कंदन करुनई रिलीज हुई थी। रवि उदयवार के निर्देशन में बनी ‘मॉम’ में अक्षय खन्ना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

असम राइफल्स के जवानों ने बारुदी सुरंग विशेषज्ञ को गिरफ्तार किया

$
0
0
jwan-arrest-anti-bomb-squad-specialist-kohima
कोहिमा, 11 मई, असम राइफल्स के जवानों ने आज दीमापुर में बारुदी सुरंग विस्फोट उपकरण बनाने वाले विशेषज्ञ को गिरफ्तार कर उसके पास भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया। असम राइफल्स जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार बारुदी सुरंग विस्फोटक उपकरण बनाने वाले की मौजूदगी होने की खुफिया सूचना के आधार पर 41 असम राइफल्स के जवानों ने पुलिसकर्मियाें के साथ दीमापुर शहर के पुलिस कॉलोनी के निकट एक अभियान चलाया। तलाशी के दौरान असम राइफल्स के जवानों ने 65 ग्राम वजन का विस्फोटक बरामद किया। इसके साथ ही जवानों ने वॉकी-टॉकी और हेरोइन आदि बरामद किये। उससे पूछताछ से यह पता चला कि वह विभिन्न उग्रवादी संगठनों को बारुदी सुरंग विस्फोटक और नशीले पदार्थों की आपूर्ति करता था।

केवल बंगाल ही असहिष्णुता को रोक सकता है : ममता बनर्जी

$
0
0
only-bangal-can-stop-intolerance-mamta-banerjee
कोलकाता,11 मई, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि सिर्फ बंगाल ही देश में धर्म के नाम पर जारी असहिष्णुता पर विराम लगा सकता है। सुश्री बनर्जी ने राणी रश्मानी एवेन्यू पर बुद्ध जयंती समारोह का शुभारंभ करते हुए कहा,“ बंगाल अपने धर्मनिरपेक्ष समाज के लिए जाना जाता है, जहां हर धर्म के लोग समान उत्साह के साथ अपने त्योहार मनाते हैं। ” उन्होंने कहा कि बुद्ध ने सही दृष्टि, सही काम, सही याददाश्त और निर्वाण के सही तरीके के बारे में बताया था। यह बुद्ध के अष्टांग मार्ग से स्पष्ट है कि वह न केवल एक धार्मिक उपदेशक थे बल्कि एक दार्शनिक भी थे। ” मुख्यमंत्री ने कहा, “शांति स्थापित करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को योगदान देना होगा। आज हम बुद्ध के मार्ग के बताये रास्ते को समझते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्म का अर्थ है प्यार, विश्वास और मानवता। इसका अर्थ ईर्ष्या और हिंसा से दूर रखना भी होता है। महत्वपूर्ण यह है कि लोग क्या चाहते हैं। धर्म यह निर्धारित नहीं करता है कि कौन क्या खाता है, क्या पहनता है, किन आयोजनों में भाग लेता है, या उसकी त्वचा का रंग क्या है।


श्रम सुधारों का मकसद सभी कामगारों को सामाजिक सुरक्षा देना: दत्तात्रेय

$
0
0
labour-reform-for-worker-dattatrey
नयी दिल्ली 11 मई, केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री बंडारु दत्तात्रेय ने आज कहा कि केंद्र सरकार के श्रम सुधारों का उद्देश्य पूरे कामगार समुदाय को सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराना और श्रम एवं उद्योग के संबंधों को सौहार्द्र पूर्ण बनाना है। श्री दत्तात्रेय ने यहां श्रम स्थायी समिति की 48 वीं बैठक में कहा कि संगठित और असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाना सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की गयी हैं और उनको प्रभावी तरीके से लागू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। बैठक में भारतीय श्रम परिषद की वार्षिक सभा के एजेंडे पर भी चर्चा की गयी। एजेंडा तय करने के लिए सरकार ने सभी संबद्ध पक्षों के साथ विचार-विमर्श किया है। इनमें उद्योग, श्रम संगठनों के प्रतिनिधि एवं राज्य सरकारें भी शामिल हैं।

पैन से आधार को जोड़ना हुआ आसान

$
0
0
easy-to-joint-pan-adhar
नयी दिल्ली 11 मई, आयकर विभाग ने पैन को आधार से जोड़ने को सरल बना दिया है और अब आयकर विभाग की वेबसाइट पर लाॅग इन या पंजीयन किये बगैर भी पैन को आधार से जोड़ा जा सकेगा।  आयकर विभाग ने आज यहां बताया कि करदाताओं की पैन को आधार से जोड़ने को लेकर मिल रही शिकायतों के आधार पर इस प्रक्रिया को सरल बनाया गया है। उसने कहा कि आयकर विभाग की वेबसाइट पर एक लिंक दिया गया है जहां आधार नंबर और पैन नंबर दर्ज करने के साथ ही आधार कार्ड पर दर्ज नाम भरकर समिट करना होगा। इसके बाद भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की पुष्टि के बाद पैन को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी। उसने कहा कि आधार कार्ड पर दर्ज नाम में यदि कोई मामूली गलती है तो आधार के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जायेगा। आधार और पैन पर जन्म तिथि एक ही होनी चाहिए। यदि आधार और पैन कार्ड पर नाम अलग अलग है तो इन दोनों को नहीं जोड़ा जा सकेगा और इसके लिए पैन या आधार दोनों पर एक ही नाम सही कराना होगा। 

एक जून से दोबारा शुरू होगा जीएसटी पंजीयन

$
0
0
gst-restart-from-1st-june
नयी दिल्ली 11 मई, देश में एक जुलाई से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू करने के लिए जोरशोर से जारी तैयारियों को और गति देते हुये एक जून से जीएसटी पंयीजन की प्रक्रिया फिर से शुरू की जायेगी जो सिर्फ 15 दिनों के लिए होगी। राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने जीएसटी काे एक जुलाई से लागू करने की तैयारियों की समीक्षा की है। देश में अभी 84 लाख करदाता हैं जिनमें से 60.5 लाख करदाता एक अप्रैल तक अपना पंजीयन करा चुके हैं। शेष बचे करदाताओं को अपना पंजीयन कराने के लिए एक जून से 15 दिनों का समय दिया जायेगा और इस दौरान वे अपना पंजीयन करा सकेंगें। इस समीक्षा बैठक में बताया गया कि अभी 62937 कर अधिकारी हैं जिनमें से 24668 प्रशिक्षित किये जा चुके हैं और शेष को 15 जून तक प्रशिक्षित कर दिया जायेगा। केन्द्र, राज्य और संघ शासित प्रदेशों के 3200 करदाताओं को दो से 16 मई तक जीएसटी सिस्टम सॉफ्टवेयर के काम करने का अनुभव कराया जा रहा है। श्री अधिया ने इसकी तैयारियों पर संतोष जताया। जीएसटी के लिए आईटी से जुड़ी तैयारियों के लिए आयोजित इस समीक्षा बैठक में केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड की अध्यक्ष वनाजा एन सरना, जीएसटी नेटवर्क के अध्यक्ष नवीन कुमार, अतिरिक्त सचिव राजस्व बी एन शर्मा, सीबीईसी सदस्य एस रमेश, जीएसटीएन के सीईओ प्रकाश कुमार, इंफाेसिस के कार्यकारी अध्यक्ष बिनोद एच आर और इंफोसिस इंडिया बिजनेस इकाई के प्रमुख सी एन रघुपति शामिल थे। जीएसटी के लिए डेवलप किये गये सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी दिये जाने के साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर कर अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए शुरू किये गये आउटरीच कार्यक्रम के बारे में भी बताया गया। 

जियोफाई पर रिलायंस रिटेल के दो कैशबैक ऑफर

$
0
0
reliance-jiofi-offer
नयी दिल्ली 11 मई, रिलायंस रिटेल ने अपने ग्राहकों के लिए जियो फाई (पोर्टेबल 4जी व्याइस एंड डाटा हॉटस्पॅाट) डिवाइस’ पर दो आकर्षक कैशबैक ऑफर पेश किये हैं। कंपनी द्वारा आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार जियोफाई डिवाइसेज पर ‘100 प्रतिशत कैशबैक ऑफर अंडर एक्सचेंज’ और ‘50 प्रतिशत कैशबैक ऑफर विदाउट एक्सचेंज’, ऑफर पेश किये गये हैं। इस ऑफर का लाभ उठाकर 2जी और 3जी सेवा का उपयोग करने वाले फाेन यूजर्स या लैपटॉप तथा टेबलेट यूजर्स जियो डिजिटल लाइफ का हिस्सा बन सकते हैं। इस ऑफर को प्राप्त करने के लिए ग्राहकों को एक नया जियोफाई डिवाइस और एक नया जियो सिम कनेक्शन लेना होगा। विशेष 100 प्रतिशत कैशबैक ऑफर अंडर एक्सचेंज योजना के तहत ग्राहकों को अपने नये जियाे सिम कनेक्शन से एक नया जियो फाई डिवाइस खरीदना होगा और उन्हें अपने पुराने डोंगल, डाटा कार्ड, वाईफाई हॉटस्पॉट राउटर के बदले 100 प्रतिशत कैश बैक ऑफर मिलेगा। इसमें ग्राहकों को 2,010 रुपए का 4जी डेटा वाउचर्स मिलेगा। इसी तरह जिन ग्राहकों के पास एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाने के लिए डोंगल या वाईफाई हॉटस्पॉट राउटर नहीं है लेकिन वे जियोफाई डिवाइस खरीदना चाहते हैं तो वे 50 प्रतिशत कैशबैक विदआउट एक्सचेंज योजना के तहत मौजूदा खुदरा मूल्य पर नयी डिवाइस खरीदने पर 1,005 रुपए मूल्य के 4जी डाटा वाउचर के रूप में कैशबैक मिलेगा। ये दोनों ऑफर सीमित अवधि के लिए हैं। इन दो ऑफर्स के साथ ग्राहक जियो धन धना धन योजना का लाभ भी उठा सकते हैं। उन्हें इसके लिए 408 रुपये का पहला रिचार्ज कराना होगा , जिससे उन्हें 84 दिन तक अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग सुविधा मिलेगी। इस अवधि के दौरान सबस्क्राइबर 1जीबी का 4जी डाटा हर दिन उपयोग कर सकते हैं और 1जीबी का डाटा खत्म होने पर वे संशोधित स्पीड पर अनलिमिटेड डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

मुंबई पर रोमांचक जीत से पंजाब की उम्मीदें कायम

$
0
0
punjb-beat-mumbai-indian
मुंबई, 11 मई, किंग्स इलेवन पंजाब ने तेज गेंदबाज मोहित शर्मा के आखिरी शानदार ओवर की बदौलत मुंबई इंडियंस को सांसों को रोक देने वाले मुकाबले में गुरुवार को सात रन से हराकर आईपीएल-10 के प्ले आॅफ में पहुंचनेे की अपनी उम्मीदों को कायम रखा। पंजाब ने रिद्धिमान साहा के मात्र 55 गेंदोंं में 11 चौकों और तीन छक्कों की मदद से बने नाबाद 93 रन से तीन विकेट पर 230 रन का विशाल स्कोर बनाया। मुंबई ने लक्ष्य का बड़ी बहादुरी के साथ पीछा किया लेकिन मोहित के आखिरी ओवर ने मुंबई को छह विकेट पर 223 रन के स्कोर पर रोक दिया। पंजाब ने इस तरह 13 मैचोंं में अपनी सातवीं जीत हासिल की और अब उसके 14 अंक हो गए हैं। पंजाब तालिका में पांचवे स्थान पर है और प्ले ऑफ के लिए उसे अपना अंतिम लीग मैच जीतना होगा और साथ ही दूसरी टीमों के परिणाम तथा नेट रन रेट को भी देखना होगा। मुंबई को 13 मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा, इसके बावजूद 18 अंकों के साथ उसका चोटी का स्थान बना हुआ है। पंजाब की पारी में नाबाद 93 रन बनाने वाले रिद्धिमान साहा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। मुंबई के लिए लैंडल सिमंस ने 32 गेंदों में पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 59 रन और पार्थिव पटेल ने 23 गेंदों में सात चौकों के सहारे 38 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने 13 गेंदों में चार छक्के उड़ाते हुए 30 रन ठोके। कर्ण शर्मा ने छह गेंदों में 19 रन बनाए। कीरोन पोलार्ड 24 गेंदों में एक चौका और पांच छक्के उड़ाते हुए नाबाद 50 रन ठोक कर मुंबई को जीत की दहलीज पर ले आए लेकिन मोहित के आखिरी ओवर में वह बड़े शॉट खेलने से चूक गए और मुंबई को हार का सामना करना पड़ा। 



इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (नाबाद 93) के शानदार अर्धशतक और मैक्सवेल (47) की तेज तर्रार पारी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने तीन विकेट पर 230 रन का विशाल स्कोर बनाया। पंजाब ने इसी के साथ इस सत्र का किसी भी टीम द्वारा एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया। इससे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स ने गुजरात लायंस के विरुद्ध 214 रन बनाये थे। साहा ने मात्र 55 गेंदों में 11 चौकों तीन छक्कों की मदद से नाबाद 93 रन बनाये। वह अंत तक नाबाद रहे। अंतिम ओवर में साहा को अपना शतक पूरा करने के लिये 15 रनों की जरूरत थी और लेकिन वह आठ रन ही बना सके और 93 रनों पर नाबाद रहे। अंतिम गेंद पर अक्षर पटेल ने छक्का जड़ दिया और टीम का स्कोर तीन विकेट पर 230 पहुंचा दिया। कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले में मिली जीत से उत्साहित पंजाब की टीम ने इस मैच में गजब की आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। पंजाब के बल्लेबाजों ने पहले ओवर में ही 13 रन ठोककर अपने तेवर जता दिये थे। ओपनर मार्टिन गुप्तिल (36) और साहा ने जोरदार शुरुआत करते हुए तेजी से रन बटोरने शुरू कर दिये। गुप्तिल साहा से तेज थे और छठे ओवर में आउट होने के पहले उन्होंने मात्र 18 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 36 रन बना दिये। उन्हें कर्ण शर्मा ने आउट किया। गुप्तिल और साहा ने पहले विकेटट के लिये मात्र 5.3 ओवर में 68 रन जोड़ डाले। गुप्तिल के बाद बल्लेबाजी करने उतरे पंजाब के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने रनगति धीमी नहीं होने दी और रनगति को बरकरार रखा। पंजाब ने दूसरे ओवर में 16 रन, चौथे ओवर में 19 रन और छठे ओवर में 11 रन जोड़े। पंजाब के पावरप्ले की समाप्ति तक 71 रन पर एक विकेट थे। पावरप्ले के बाद मैक्सवेल और आक्रामक हो गये और उन्होंने हरभजन के पारी के नौवें ओवर में तीन छक्के जड़ डाले। पंजाब की टीम ने सातवें ओवर में 14 और आठवें ओवर में 15 रन जोड़े। पंजाब के 100 रन भी इसी ओवर में पूरे हुए। मैक्सवेल पारी के 11 वें ओवर में जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। उन्होंने 131 के स्कोर पर आउट होने से पहले मात्र 21 गेंदों पर दो चौके और पांच छक्के उड़ाते हुए 47 रन बनाये। पंजाब ने पूरे मैच में रनगति बरकरार रखी। उसने 14 वें ओवर में 14 रन, 15 वें ओवर में 12 रन , 16 वें ओवर में 17 रन , 18 वें ओवर में नौ रन जोड़े। साहा ने इसके बाद शान मार्श (25) और अक्षर पटेल (नाबाद 19) के साथ अहम भागीदारियां निभाते हुए टीम को 200 के पार पहुंचाया। मार्श ने 16 गेंद की अपनी संक्षिप्त पारी में 25 रन बनाने में दो छक्के लगाये। उन्होंने साहा के साथ तीसरे विकेट के लिये मात्र 4.2 ओवर में 52 रन जोड़े। पटेल ने 13 गेंदों में एक छक्के की मदद से 19 रन बनाये। पंजाब ने 18 वें ओवर में अपने 200 रन पूरे किये और 20 ओवर की समाप्ति पर उसका स्कोर तीन विकेट पर 230 रन था। मुंबई की तरफ से मिशेल मैकक्लेनेगन , जसप्रीत बुमराह और कर्ण शर्मा ने एक-एक विकेट लिये। 


Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images