Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

इंडोनेशिया और आस्ट्रेलियन ओपन में सिंधू-सायना संभालेंगी चुनौती

$
0
0
sindhu-sina-lead-india
नयी दिल्ली,11 मई, विश्व की चौथे नंबर की खिलाड़ी पीवी सिंधू और नौवें नंबर की सायना नेहवाल जून में होने वाले इंडोनेशिया और आस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज टूर्नामेंटों में भारत की चुनौती संभालेंगी। भारतीय बैडमिंटन संघ(बाई) ने 30 मई से चार जून तक होने वाले थाईलैंड ओपन ग्रां प्री गोल्ड, 12 से 18 जून तक होने वाले इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज और 20 से 25 जून तक होने वाले आस्ट्रेलिया ओपन सुपर सीरीज टूर्नामेंट के लिये भारतीय टीमों की गुरूवार को घोषणा कर दी। राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद ने हाल में बाई के एक सम्मेलन में सुझाव दिया था कि टीमों की घोषणा समय से पहले की जाए जिससे खिलाड़ियों को अपने प्रबंध करने और तैयारी करने में आसानी रहे। बैडमिंटन संघ के नये अध्यक्ष हिमांता बिस्वा सरमा ने गोपीचंद के इस सुझाव पर कहा था कि इस पर अमल किया जाएगा। बाई ने कोलकाता में मंगलवार और बुधवार को अपनी चयन समिति की बैठक की थी और तीनों टूर्नामेंटों के लिये टीमों की घोषणा कर दी। इंडोनेशिया और आस्ट्रेलिया ओपन में भारतीय चुनौती का दारोमदार सिंधू और सायना पर निर्भर करेगा। सिंधू शानदार फार्म में हैं और उन्होंने पिछले महीने दो अप्रैल को इंडिया ओपन सुपर सीरीज का खिताब जीता था। सायना के लिये भी इन टूर्नामेंटों में फार्म में वापसी करने का अच्छा मौका रहेगा। सायना ने गत वर्ष रियो ओलंपिक से पहले आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था। सायना थाईलैंड ओपन में भी उतरेंगी।


पुरूष वर्ग में 13वें नंबर के अजय जयराम के साथ सिंगापुर ओपन के फाइनलिस्ट किदाम्बी श्रीकांत , एच एस प्रणय, बी साई प्रणीत, समीर वर्मा और परूपल्ली कश्यप रहेंगे। महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी रहेगी जबकि मिश्रित युगल में प्रणव चोपड़ा और सिक्की रेड्डी तथा सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा पर दारोमदार रहेगा। थाईलैंड ओपन उभरते खिलाड़ियों के लिये अपनी प्रतिभा दिखाने का एक अच्छा मंच है। सिंगापुर ओपन में खिताब जीतने वाले 22वें नंबर के खिलाड़ी बी साई प्रणीत थाईलैंड में अपनी चुनौती पेश करेंगे। उनके साथ परूपल्ली कश्यप और सायना नेहवाल उम्मीदों का केंद्र हैं। सायना 2012 में यहां विजेता रह चुकी हैं। हर्षील दानी, सिरील वर्मा, राहुल यादव, शुभंकर डे, ईरा शर्मा, रूत्विका शिवानी, आकर्षिक कश्यप और रितुपर्णा दास के पास भी थाईलैंड में खुद को साबित करने का मौका रहेगा। बाई के महासचिव और आधिकारिक प्रवक्ता अनूप नारंग ने कहा“ हमने समय से काफी पहले ही टीमों की घोषणा कर दी है ताकि खिलाड़ी अपने यात्रा प्रबंध कर सकें और खुद को शारीरिक तथा मानसिक रूप से इन टूर्नामेंटों के लिये तैयार कर सकें।” 


अक्टूबर तक पूरा होगा ‘मिशन क्लीन’: विनोद राय

$
0
0
mission-cleen-till-october-vinod-rai
नयी दिल्ली, 11 मई, सर्वाेच्च अदालत द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) के अध्यक्ष विनोद राय ने भरोसा जताया है कि अक्टूबर तक राज्य क्रिकेट संघों में लोढा समिति की सिफारिशों को लागू करने के साथ ही उनका बीसीसीआई में ‘मिशन क्लीन’ संपन्न हो जाएगा। चार सदस्यीय सीओए का नेतृत्व कर रहे पूर्व सीएजी राय ने दोहराया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में उनकी भूमिका दीर्घकालिक नहीं है और समिति को भरोसा है कि अक्टूबर तक सभी राज्य क्रिकेट संघों में लोढा समिति की सिफारिशें लागू होने के साथ उनका काम भी पूरा हो जाएगा। सीओए के कामकाज संभालने के 100 दिन पूरे होने के बाद राय ने क्रिकइंफो से कहा“ यह अभी भी लंबा समय है लेकिन उम्मीद है कि अक्टूबर तक इसका अंत हो जाएगा। हमें इस बात का पूरा भरोसा है क्योंकि हमें पता है कि बीसीसीआई में सीओए का कार्यकाल बहुत लंबा नहीं है। हम बोर्ड को एक नया ढांचा मुहैया कराना चाहते हैं। यह अभी तक व्यक्तिगत ढर्रे पर चल रहा है लेकिन हम इसमें एक सही ढांचागत व्यवस्था चाहते हैं।” सर्वाेच्च अदालत ने राय के नेतृत्व में मशहूर इतिहासकार रामचंद्र गुहा, पूर्व भारतीय महिला कप्तान डाएना इडुलजी और आईडीएफसी के महाप्रबंधक विक्रम लिमये को प्रशासकों की समिति(सीओए) का सदस्य बनाया था जिसे बीसीसीआई की नयी ढांचागत व्यवस्था और नयेे पदाधिकारी चुने जाने तक संचालन का काम सौंपा गया था। इस समिति को 30 जनवरी को नियुक्त किया गया था जिसने एक फरवरी से कामकाज शुरू कर दिया था।


सर्वाेच्च अदालत ने वर्ष के शुरूआत में ही बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को लोढा समिति की सिफारिशों को लागू नहीं करने के कारण उनके पदों से हटा दिया था। इसके बाद शीर्ष अदालत ने सीओए की नियुक्ति कर नये पदाधिकारी चुने जाने तक उन्हें बोर्ड का कामकाज संभालने तथा सिफारिशों को लागू करवाने तक बीसीसीआई के संचालन की जिम्मेदारी दी थी। राय ने कहा कि सीओए ने शुरूआती कुछ महीने तो समिति के अधिकार, आईपीएल के संगठन, आईसीसी की बोर्ड बैठकों से जुड़े मुद्दे समझने में ही लगाये जबकि हाल में ही उन्होंने लोढा समिति की सिफारिशों के संबंध में राज्य संघों से मुलाकात की है। राज्य संघों को अभी भी सिफारिशों को लेकर कुछ दिक्कतें हैं जिनमें एक राज्य एक मत और प्रशासकों के लिये 70 वर्ष की आयु निर्धारित करना प्रमुख हैं। उन्होंने कहा“ सभी संघों के अपने अपने अलग विचार हैं और उन्होंने सिफारिशों के खिलाफ केस दायर किये हुये हैं। हमने उन्हें कहा है कि एक दिन अदालत इन सभी विरोधों को बाहर फेंक देगी। आप एजीएम नहीं चाहते, ठीक है तो नये संविधान को लागू करें, लेकिन ये यहां भी अड़ गये हैं। हम अदालत को बता देगें कि 20 में से 18 सिफारिशों को लागू किया गया है और यह अदालत पर है कि वह क्या निर्णय करे।” उन्होंने कहा“ मैंने पहली बार छह मई को राज्य संघों के साथ बैठक की थी और तब हमने उन्हें कहा था कि इस मामले पर बात करने की जरूरत है। वे इसे लेकर सकारात्मक हैं लेकिन उनकी सोच एक दायरे तक सिमटी हुई है। वे यह नहीं जानते कि आईसीसी का प्रशासनिक और वित्तीय मॉडल है और वित्तीय मॉडल में जहां तक हमारा संबंध है हम पुरानी स्थिति में अब नहीं हैं।” राय ने कहा“ हमने बीसीसीआई सदस्यों को कहा था कि यदि वे आईसीसी के संचालन मॉडल के आधार पर उसका बहिष्कार करना चाहते हैं तो हम उसका साथ देंगे लेकिन यदि वित्तीय मॉडल को लेकर वह ऐसा करेंगे तो हम भारतीय क्रिकेट को नुकसान नहीं होने देंगे।” 

आईपीएल का यह सत्र भूलने वाला है : विराट

$
0
0
bad-ipl-session-virat-kohli
बेंगलुरु ,11 मई, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल 10 में टीम के बेहद खराब प्रदर्शन पर निराशा जाहिर करते हुए इसे भूलने वाला सत्र बताया। गत उपविजेता बेंगलुरु की टीम के लिये इस सत्र में कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा। दुनिया के किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर देने वाली विराट ,क्रिस गेल और एबी डीविलियर्स जैसे बल्लेबाजों की तिकड़ी के विफल रहने के अलावा गेंदबाजी में भी कोई धार नहीं दिखी। बल्लेबाज टीम को बड़ा स्कोर दे नहीं पा रहे और गेंदबाज स्कोर का बचाव नहीं कर पा रहे हैं। विराट ने कहा,“ आपको तब बेहद निराशा होती है जब आपकी टीम के ऐसे खिलाड़ी असफल होते हैं जिनके बारे में आपको पूरी उम्मीद रहती है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे। ऐसे खिलाड़ी जब अच्छा खेलते हैं तो वे दूसरे खिलाड़ियों को भी अच्छा करने के लिये प्रेरित करते हैं।” उन्होंने कहा,“ गत वर्ष हमने शानदार प्रदर्शन किया था और दर्शकों के साथ साथ हमारी खुद की उम्मीदें भी इस सत्र के लिये बढ़ गयी थी लेकिन टीम निराशाजनक तरीके से एक के बाद एक मैच गंवाते हुए प्लेआफ से बाहर हो गयी। हम टूर्नामेंट के इस सत्र को जल्द ही भूलना चाहेंगे।” 


विराट ने कहा,“ यह बेहद हैरानी भरा है कि हम खुद को घरेलू दर्शकों के सामने भी नहीं प्रेरित कर सके। प्रशंसकों ने हमें अंत तक समर्थन दिया और उन्हें टीम की वापसी की उम्मीद थी लेकिन हमें यह स्वीकार करना होगा कि हम लचर प्रदर्शन के लिये कोई बहाना नहीं बना सकते।” बेंगलुरु को अपने छह घरेलू मैचों में पांच में हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा,“ हमारी वापसी की हर कोशिश नाकाम होती गयी और ड्रेसिंग रूम में समय के आगे बढ़ने के साथ सन्नाटा बढ़ता गया। इसे हताशा की स्थिति ही कहा जा सकता है कि टीम के एक या दो नहीं बल्कि सभी खिलाड़ी एक ही समय में खुद को इतना असहाय पायें। हमें इससे उबरना होगा।” स्टार बल्लेबाज ने कहा,“ इस सत्र से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला। हमें सीखने को मिला कि हमें खुद पर विश्वास करना चाहिये लेकिन इसके लिये प्रदर्शन करना भी जरूरी है। हम यहां के बुरे अनुभव को पीछे छोड़ते हुए नयी शुरुआत के लिये आगे बढ़ेंगे।” उल्लेखनीय है कि बेंगलुरु ने अब तक 13 मैचों में सिर्फ दो में जीत हासिल की है और वह अंक तालिका में अंतिम स्थान पर है। उसे अपना अंतिम लीग मैच रविवार को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेलना है। 

2024 ओलंपिक में एथलेटिक्स पदक जीतेंगे : पीटी ऊषा

$
0
0
athlete-will-win-medal-in-2024-olympic-pt-usha
नयी दिल्ली ,11 मई, उड़न परी पीटी ऊषा और दिग्गज एथलीट श्रीराम सिंह ने कहा है कि भारत 2024 के ओलंपिक में जरूर एथलेटिक्स में पदक हासिल करेगा।  वर्ष 1984 के लॉस एंजेलिस ओलंपिक में 400 मीटर बाधा दौड़ में सेकंड के 100 वें हिस्से से कांस्य पदक चूकने वाली पीटी ऊषा ने बुधवार रात यहां त्यागराज स्टेडियम में गेल इंडियन स्पीड स्टार सीजन दो के ग्रैंड फिनाले के अवसर पर कहा,“ हम हमेशा 400 मीटर और 400 मीटर बाधा दौड़ में अच्छा प्रदर्शन करते आये हैं। इन स्पर्धाओं में हमारे पास पदक जीतने के अच्छे मौके हैं।” उड़न परी ने कहा,“ गेल इंडियन स्पीड स्टार के पहले सत्र में विजेता रही जिस्ना मैथ्यू ने पिछले अगस्त में रियो ओलंपिक में हिस्सा लिया था। मैं उम्मीद करती हूं कि 2020 के ओलंपिक में हमारा कोई एथलीट फाइनल में पहुंचेगा जबकि 2024 के ओलंपिक में हमारा एथलीट पदक जीत सकेगा।” वर्ष 1976 के मांट्रियल ओलंपिक में 800 मीटर दौड़ में भारत की तरफ से ऐतिहासिक प्रदर्शन करने वाले श्रीराम सिंह ने भी इस अवसर पर कहा ,“ हम ओलंपिक में पदक के सबसे नजदीक 400 मीटर और 400 मीटर बाधा दौड़ में पहुंचे हैं। 100 और 200 मीटर फर्राटा में हमारे पास शुरुआती गति की कमी है जिससे हमे अमेरिकी और जमैका के फर्राटा एथलीटों का मुकाबला नहीं कर सकते।”

लालू ने ईवीएम टेंपरिंग को बताया खतरनाक स्कैंडल

$
0
0
evm-tempring-scandel-lalu-yadav
पटना 11 मई, पांच राज्यों के विधानसभा और दिल्ली नगर निगम चुनाव परिणाम के बाद से इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) मशीन की विश्वनीयता को लेकर विपक्षी दलों की ओर से लगातार उठ रहे सवालों के बीच राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी ईवीएम टेंपरिंग को खतरनाक स्कैंडल बताते हुए इसके लिए हर मोर्चे पर आवाज उठाने की बात कही है। राजद सुप्रीमों ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर इस मुद्दे पर अपनी चिंता जताई है। उन्होंने लिखा , ईवीएम टेंपरिंग बहुत खतरनाक स्कैंडल है, हम हर मोर्चे पर आवाज उठाने को तैयार हैं।” राजद सुप्रीमों ने इस ट्वीट के जरिये आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईवीएम के मुद्दे पर एक तरह समर्थन दिया है । उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम और हालिया संपन्न दिल्ली नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिली अप्रत्याशित जीत के बाद से बहुजन समाज पार्टी , समाजवादी पाटी , कांग्रेस और आप ईवीएम की विश्वनीयता को लेकर लगातार सवाल खड़े कर रही है। कुछ दिन पूर्व ही दिल्ली विधानसभा में आप नेता सौरभ भारद्वाज ने ईवीएम की तरह दिखने वाले मशीन से टेंपरिंग का लाइव डेमो दिखाया था। हालांकि चुनाव आयोग ने इस डेमो को सिरे से खारिज कर दिया था।

समानता से जुड़े विषय पर भी चुप हैं लालू,नीतीश,सोनिया और मायावती : रविशंकर

$
0
0
why-lalu-nitish-silent-on-teen-talaq-ask-ravishankar-prasad
पटना 11 मई, केन्द्रीय कानून एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज कहा कि तीन तलाक का विषय नारी न्याय, नारी गरिमा और नारी समानता से जुड़ा है बावजूद इसके इस मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने चुप्पी साध रखी है । श्री प्रसाद से यहां जब पत्रकारों ने तीन तलाक की प्रथा को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज से सर्वोच्च न्यायालय में शुरू हुई सुनवाई को लेकर सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि मामला न्यायालय में है इसलिए वह उसपर टिप्पणी नहीं करेंगे । हालांकि उन्होंने कहा कि तीन तलाक का विषय न तो किसी धर्म, पूजा पद्धति और न ही किसी समुदाय का है, यह विषय है नारी न्याय, नारी गरिमा और नारी समानता का । उन्होंने कहा “ हम पूजा और इबादत का सम्मान करते हैं लेकिन कुप्रथा वाली पूजा को बिल्कुल नहीं मानते। यदि कोई हिंदू यह कहे कि मेरी पूजा के लिए छूआछूत जरूरी है तो क्या हम इसकी अनुमति देंगे।” केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आज मोरक्को, मिस्र, मलेशिया, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बंगलादेश समेत दुनिया के करीब 20 इस्लामिक देशों में तीन तलाक को नियंत्रित किया गया है तो भारत जैसे देश में इस मुद्दे पर विचार क्यों नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कि देश में तीन तलाक से सबसे अधिक पीड़ित बिहार और उत्तर प्रदेश की महिलाएं हैं। इसके बावजूद इन प्रदेशों के नेता इस मामले पर चुप्पी साधे हुये हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार तीन तलाक से पीड़ित देश की हर महिला के साथ मजबूती से खड़ी है। 

राज्य के 2.22 लाख परिवारों को दिया जाएगा अपना घर : रघुवर दास

$
0
0
2.22lakhs-faimily-will-get-home-raguvar-das
राँची,11 मई, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस वर्ष 2.22 लाख आवास बनाये जा रहे हैं, जो अगले छह माह में पूरे हो जायेंगे। श्री दास ने आज यहां नामकुम प्रखंड में आयोजित पंचायत स्वयंसेवक सशक्तिकरण कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य स्थापना दिवस के दौरान गृह प्रवेश सप्ताह मनाया जायेगा। इसमें सभी 2.22 लाख परिवारों को अपना घर मिलेगा। उन्होंने कहा कि आवास बनाने के क्रम में गांव को युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। इसके लिए युवाओं को मेशन, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पंद्रह दिन के कोर्स से युवा रोजगार के लिए तैयार हो जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत स्वयं सेवकों के ऊपर गांव के विकास का बड़ा दायित्व है। इनके सेवकों द्वारा किये गये सर्वे से गांव की असल तस्वीर सामने आ रही है। गांवों में बेघर, अनाथ एवं विधवा की गिनती कर ली गयी है। अब उनके कल्याण के लिए योजनाएं तैयार की जायेंगी। मसलन राज्य में 18 हजार अनाथ बच्चे हैं। राज्य सरकार उनकी अभिभावक बनेगी। 15 साल के छोटे बच्चों को आवासीय विद्यालय में पढ़ाया जायेगा। वहीं 15 साल से बड़े बच्चों के लिए रांची एवं गुमला में दो आवासीय स्कूल बनाये जा रहे हैं। यहां इन बच्चों का कौशल विकास कर उन्हें रोजगार से जोड़ा जायेगा।


श्री दास ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि गांव के लोगों को ब्लॉक कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े। इसके लिए पंचायत सचिवालय की मदद ली जा रही है। गांव के लोगों को आय, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र पंचायत स्वयंसेवक ही बनवाकर लायेंगे। इसके लिए उन्हें फार्म उपलब्ध कराया जा रहा है जिसकी शुरुआत 15 मई से होगी। राज्य में विधवा महिलाओं को अब 600 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी। बेघर विधवा महिलाओं को डॉ. भीमराव अंबेडकर योजना के तहत आवास उपलब्ध कराये जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीणों को एल0इ0डी0 बल्ब, ट्यूबलाइट और पंखे के लिए प्रेरित किया जायेगा। इससे उनका बिजली का बिल करीब आधा हो जायेगा। बिजली विभाग गांवों में किस्त में इन चीजों को उपलब्ध करायेगा। विभिन्न योजनाओं के लिए हर वर्ष सरकार को 20 लाख कंबल की जरूरत होती है। इस दीपावली के पहले राज्य में कंबल फैक्टरी शुरू हो जायेगी। यहां सखी मंडल की महिलाओं को प्रशिक्षित कर काम से जोड़ा जायेगा। एक-एक महिला एक माह में 9-10 हजार रुपये कमा सकेगी। श्री दास ने ने कहा कि पंचायत सचिवालय के स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया जायेगा। इसके लिए राज्यस्तरीय स्वशासन परिषद का गठन किया जायेगा। इसमें 263 ब्लॉक के युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें मास्टर ट्रेनर बनाया जायेगा जो ग्रामीण स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण देंगे। ब्लॉक स्तर पर अब भी भ्रष्टाचार की सूचना आती रहती है, पंचायत स्वयं सेवकों के आने के बाद इसपर भी रोक लगेगी। इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि पंचायत सचिवालय के माध्यम से झारखंड के गांवों में समृद्धि आ सकती है। यह एक ऐसा मॉडल है, जिसका अनुसरण आनेवाले दिनों में पूरे देश में किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त अमित खरे समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

जरूरत के हिसाब से बिजली खर्च करें उपभोक्ता : नीतीश

$
0
0
पटना 11 मई, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यवासियों से जरूरत के हिसाब से विद्युत उपभोग का आह्वान करते हुए आज कहा कि लोगों को बिजली के सही उपयोग के लिए जागृत करने की जरुरत है। श्री कुमार ने आज यहां आयोजित एक कार्यक्रम में रिमोट द्वारा ऊर्जा विभाग की 2650.51 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं लोकार्पण किया। उन्होंने इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुये कहा, “बिना वजह बिजली की खपत नहीं कीजिये, जितनी जरूरी हो उतनी ही बिजली का उपयोग करें। आज जीवन में सुविधा के लिये बिजली की खपत बढ़ रही है, इसलिये हमें बिजली बचाने की आवश्यकता है। लोगों को बिजली के सही उपयोग के लिये जागृत करना होगा।” मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक शिक्षण के लिये हर घर बिजली कैसे बचायें, इससे संबंधित पम्फ्लेट लगाया जा सकता है। इसका काफी प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि नई पीढ़ी को बिजली बचाने की जानकारी दी जाय तो निश्चित तौर पर वे दूसरों को जरूर समझायेंगे। बच्चों को भी इसके बारे में बताया जाये। बच्चा जानता है तो घर पर उसको प्रचारित करता है। आपदा से संबंधित प्रशिक्षण स्कूलों में बच्चों को दिया जाता है ताकि वे घर जाकर बतायें। श्री कुमार ने कहा कि पहले बिजली कम थी आज लोगों को बिजली मिलने लगी है, तो उनकी अपेक्षाएं और भी बढ़ गयी हैं। पिछले कुछ सालों में विद्युत उपलब्धता के मामले में हमने बड़ी उपलब्धियां अर्जित की हैं। इस मामले में बिहार अभी तो यात्रा पर हैं। यात्रा पूरी होने के बाद स्थिति काफी सुदृढ़ होगी। मुख्यमंत्री ने कहा, “बिजली की गुणवत्ता भी बहुत बड़ी चीज है। हमारा लक्ष्य है कि हम लोगों को गुणवत्तापूर्ण बिजली दें। हमें पूरा भरोसा है कि बिजली की गुणवत्ता में सुधार होगा। बिजली वितरण कम्पनियों की इफिसियेंसी और बढ़ेगी जिससे बिजली का नुकसान कम होगा।” श्री कुमार ने विद्युत क्षेत्र में किये गये जा रहे कार्यो के लिए ऊर्जा विभाग को बधाई देते हुए कहा कि विभाग ने घर-घर बिजली पहुंचाने के लिये बनायी गयी सात निश्चय योजनाओं का क्रियान्वयन प्रारंभ कर दिया है। वर्ष 2018 के अंत तक ‘हर घर तक बिजली’ का कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जायेगा। 2017 के अंत तक हर गांव, हर बसावट तक बिजली पहुंचा दी जायेगी। 


मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक शिकायत निवारण केन्द्रों पर बिजली विभाग के बिल से संबंधित शिकायतें मिलती हैं। आज सबसे बड़ी चुनौती यही है। बिजली विभाग के आधारभूत संरचना में काफी सुधार हुआ है। इसमें सबसे ताजा सुधार बिजली की दरों को लेकर हुआ है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता बिजली बिल का भुगतान करना चाहता है। यदि प्रक्रिया को सही कर लिया जाये तो लोग ससमय बिल का भुगतान करेंगे। श्री कुमार ने कहा कि अभी करीब 633 गांवों का विद्युतीकरण कार्य पूरा नहीं हुआ हैं। पटना, सारण, खगडि़या आदि के 157 गांव जो दियारा क्षेत्र में पड़ते हैं वहां पारेषण टावर के माध्यम से बिजली पहुंचाई जा रही है। पश्चिम चम्पारण सहित अन्य जिलों के 218 गांव जो दुर्गम क्षेत्र में हैं वहां भी सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली पहुंचाने के लिये एजेंसी का चयन कर लिया गया है। सर्वेक्षण का काम चल रहा है और नवम्बर 2017 तक कार्य पूरा कर लिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने सौर ऊर्जा की चर्चा करते हुए कहा कि सौर ऊर्जा के प्रति लोगों के बीच जागरुकता अभियान चलाने की जरुरत है। पर्यावरण के दृष्टिकोण से ऐसी बहुत जगह हैं, जहां बिजली का पोल नहीं लगाया जा सकता है। इन जगहों पर बिजली पहुंचाना मुश्किल है। ऐसे में सौर ऊर्जा ही एक विकल्प है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कटिहार में कई गांव हैं जहां विद्युतीकरण (दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना) का कार्य शेष है। वर्ष 2016 में इसकी स्वीकृति केन्द्र सरकार से प्राप्त हो चुकी है। इस कार्य को भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही मुजफ्फरपुर के 24 गांव तथा भागलपुर के छह गांव जो फ्रेंचायजी के क्षेत्र में पड़ते हैं वहां विद्युतीकरण काम रुका हुआ है, उसे भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक सभी गांव तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। समारोह को संबोधित करते हुये उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि आज का दिन बिहार और बिहारवासियों के लिये महत्वपूर्ण है। आज 2650 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं लोकार्पण हो रहा है। सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि बिहार में 24 घंटे बिजली रहे। बिहार का हर घर रौशन होगा। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चन्द्रा, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के ऊर्जा सलाहकार पी. के. राय, दक्षिण बिहार पावर कम्पनी के प्रबंध निदेशक आर. लक्ष्मणन, उत्तर बिहार पावर कम्पनी के प्रबंध निदेशक संदीप के. आर. पी. सहित ऊर्जा विभाग के वरीय अधिकारी एवं अभियंतागण मौजूद थे। 


अधिकारियों एवं कर्मियों के बच्चे भी पढ़े सरकारी विद्यालयों में : नीरा

$
0
0
government-officers-and-employee-put-their-child-in-government-school-neera-yadav
धनबाद 11मई, झारखंड की शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने राज्य के सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की सरकार की प्रतिबद्धता दुहराते हुए आज कहा कि इन विद्यालयों में सरकारी पदाधिकारियों और कर्मियों के बच्चों के अध्ययन करने से यहां भी शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार आयेगा। श्रीमती यादव ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा , “ सरकारी अफसरों और कर्मियों के बच्चे यदि सरकारी विद्यालयों में पढ़े तो शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार आयेगा। इसके लिए फिलहाल सरकार ने कोई नीति नहीं अपनायी है लेकिन वो जल्द इसका प्रस्ताव सरकार को देंगी और भविष्य में इसे जमीनी हकीकत पर उतारा जायेगा । ” शिक्षा मंत्री ने प्रदेश में निजी विद्यालयों की मनमानी पर बिफरते हुए कहा कि सरकार राज्य में किसी भी सूरत में शिक्षा का व्यवसायीकरण नहीं होने देगी और जो भी निजी विद्यालय इसका उल्लंघन करेंगे, उसकी एनओसी रद्द कर दी जाएगी। श्रीमती यादव ने एक सवाल के जवाब में स्वीकार किया कि राज्य भर के हाई स्कूलों में शिक्षकों की घोर कमी है। वर्तमान में राज्यभर में 23 हजार शिक्षकों की आवश्यकता है जबकि सौ शिक्षक ही कार्यरत है। उन्होंने कहा कि इस कमी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। 

राज्यहित के मामलों पर राजनीति अच्छी बात नहीं : रविशंकर

$
0
0
no-politics-on-public-interest-bjp
पटना 11 मई, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और कानून एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज यहां देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी एवं सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी (टीसीएस) के बीपीओ सेंटर की स्थापना कार्यक्रम में निमंत्रण के बाद भी बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी के शामिल नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुये कहा कि वैचारिक मतभेद के बावजूद राज्य के विकास के मुद्दों पर राजनीति करना अच्छी बात नहीं है। श्री प्रसाद ने श्री चौधरी का नाम लिये बगैर कहा कि कुल 56 देशों में सेवा देने वाली दुनिया की बड़ी आईटी कंपनियों में से एक टीसीएस का पटना में आज बीपीओ केंद्र स्थापित करना बिहार के लिए ऐतिहासिक दिन है। लेकिन राज्य सरकार की ओर से प्रतिनिधि का भाग नहीं लेना निराशाजनक है। उन्होंने कहा,“हमारे बीच पार्टी के स्तर पर वैचारिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन उसका असर राज्य के विकास के मुद्दों पर नहीं पड़ना चाहिए। विशेषकर ऐसे मामलों पर तो राजनीति होनी ही नहीं चाहिए।” केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश में काराेबार को आसान बनाने के लिए किये गये उपायों से पिछले ढाई वर्ष में मोबाइल फोन बनाने वाली कुल 72 कंपनियां भारत आई हैं। इनमें से 40 कंपनियां केवल मोबाइल फोन बनाती हैं जबकि शेष 32 बैटरी, चार्जर और अन्य एसेसीरीज तैयार करती है। उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ कंपनियां बिहार में भी अपना उद्योग लगा सकती थीं लेकिन इसके लिए राज्य सरकार से पर्याप्त सहयोग मिलना भी जरूरी होता है। श्री प्रसाद ने बोधगया की वैजयंती देवी और उनकी तरह अपने-अपने क्षेत्रों में कॉमन सर्विस सेंटर के जरिये डिजिटल डिलिवरी सेवा उपलब्ध कराने वाली दलित गरीब महिलाओं को मंच पर बुलाकर मीडिया से रूबरू कराते हुये कहा कि मोदी सरकार की नीतियां समाज के अंतिम पायदान पर खड़ी ऐसी महिलाओं को डिजिटली सशक्त बनाने के लिए है। ये ही डिजिटल इंडिया के सच्चे सैनिक हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि मोदी सरकार ने विकास के मुद्दे पर कहां राजनीति की, उनका तो नारा है ‘सबका साथ सबका विकास।’ केंद्रीय मंत्री ने कहा, “राजनीति अपनी जगह है, यदि हम बिहार सहित देश के सभी युवाओं के चेहरे पर मुस्कान ला सकें तो यह हमारे लिए गर्व की बात होगी।” इस मौके पर बिहार विधानसभा लोक लेखा समिति के सभापति और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने भी कार्यक्रम में श्री चौधरी के अनुपस्थित रहने पर निराशा जताई।

माेदी ने सिरिसेना और राजपक्षे से की मुलाकात

$
0
0
modi-meet-sirisena-rajpakshe
कोलंबो, 11 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना से मुलाकात की। अपनी दो दिवसीय यात्रा पर यहां कोलंबो पहुंचने के बाद तुरंत बाद श्री मोदी ने श्री सिरिसेना से मुलाकात की। श्री मोदी ने श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे से भी मुलाकात की। श्री मोदी से मुलाकात करने के बाद श्री सिरिसेना ने ट्वीट कर कहा, “कोलंबो में इस महान इंसान से दोबारा मिलना बहुत अच्छा रहा। अंतरराष्ट्रीय वैशाख दिवस की शोभा बढ़ाने के लिए धन्यवाद” इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे के तहत आज यहां श्रीलंका की राजधानी कोलंबो पहुंचे। हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे और अन्य वरिष्ठ मंत्रियों ने उनकी अगवानी की। श्री मोदी ने यहां पहुंचने के तुरंत बाद ट्वीट कर कहा, “मुझे श्रीलंका आकर खुशी है और मैं यहां अंतरराष्ट्रीय वैशाख समारोह में शिरकत करूंगा। ” श्री मोदी और श्री विक्रमसिंघे इसके बाद वहां से सीमा मलाका मंदिर गये जहां मुख्य पुजारी और अन्य पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। श्री मोदी ने मंदिर की वेदिका पर पुष्प अर्पित किये। प्रधानमंत्री और श्री विक्रमसिंघे ने वेसक दिवस की पूर्व संध्या पर दीप-प्रकाश समारोह का बटन दबाकर शुभारंभ किया। इससे वहां विभिन्न प्रकार के प्रकाश प्रज्वलित हुए और पटाखे फूटे। राष्ट्रपति सिरीसेना के निमंत्रण पर श्रीलंका आए श्री मोदी अन्य गणमान्य लोगों से भी मुलाकात करेंगे। वह इस यात्रा के दौरान डिकोया में भारत की 50 करोड़ रुपये की सहायता से निर्मित डेढ़ सौ बिस्तर वाले एक मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। श्रीलंका प्रवास के दौरान श्री मोदी भारतीय मूल के तमिल समुदाय के लोगों से बातचीत करेंगे और बौद्ध धर्मगुरुओं से भी मिलेंगे।

मधुबनी : दो दर्जन से ज्यादा दुकानों में लगी भीषण आग

$
0
0

  • मुख्यालय में आग , फायर बिग्रेड का पता नहीँ,किसी के हताहत होने की सूचना नहीँ ॥

fire-in-kali-mandir-madhubani
मधुबनी(दिनेश सिंह) : गंगासागर काली मंदिर के पास भीषण आग लगने से दो दर्जन दुकान जलकर राख हो गई । आग की लपटों की वजह से लाखों के सामान के नुकसान होने का अनुमान है खबर लिखे जाने तक मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंच पाई है । चश्मदीदों की माने तो आग इस कदर बढ़ती जा रही है कि दमकल की गाड़ी से इस आग पर काबू पाना असम्भव है। आग लगने की वजहों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है । प्रत्यक्षदर्शी ने आग कारण शॉर्ट शर्किट बताते हैं ।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 11 मई

$
0
0
प्रभारी मंत्री श्री सारंग और प्रदेश अध्यक्ष श्री चैहान ने दिया कार्यकर्ताओं कों मार्गदर्शन 
  • ग्राम खेड़ी केँ 35 कॉग्रेसी भाजपा में हुएँ शामिल

jhabua news
मेघनगर । आज नगर केँ विनम्र प्रोटीन्स पर आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की विशेष बैठक में जिलें केँ प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग और प्रदेश भाजपा केँ अध्यक्ष श्री नंद कुमार सिंह चैहान नेँ कार्यकर्ताओं कों विशेष मार्गर्दर्शन दिया  उन्होंने विशेष रूप सें आगामी नगर पालिका , नगर परिषदों केँ चुनावों में रणनिति केँ लिएँ विशेष रूप सें आमंत्रित कार्यकर्ताओं से गोपनीय संवाद कर जीत केँ साथ सही मैनेजमेंट पर भी बातचीत की । कार्यक्रम का संचालन भाजपा केँ ऊर्जावान जिला महामंत्री प्रफुल्ल जैन नेँ किया । श्री जैन नेँ सभी मंचासीन अतिथियों के साथ प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष कों भी प्रतिक चिन्ह भी भेंट किये । इसके पूर्व कार्यक्रम कों जिला भाजपा अध्यक्ष श्री भावसार ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम में पूर्व मंत्री प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष जिला संगठन प्रभारी रंजना बघेल , विधायक कलसिंह भाबर , मेला एवं तीर्थ प्राधिकरण अध्यक्ष श्री विजय दुबे, पेटलावद विधायक सुश्री निर्मला भूरिया , झाबुआ विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल , जिला भाजपा उपाध्यक्ष लक्षमण सिंह धोती , भाजपा केँ पूर्व जिला अध्यक्ष और प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे , झाबुआ मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा , जिला महामंत्री दिलीप कुशवाह , जिला भाजपा उपाध्यक्ष अजय पोरवाल ,थांदला विपणन केँ अध्यक्ष फकीर चंद्र राठौड़ , थांदला नगर परिषद् की अध्यक्ष श्रीमती पूनम मिस्त्री , विजय दुबे , वरिष्ठ भाजपा नेता बृजेन्द्र चुन्नू शर्मा , जिला उपाध्यक्ष ओ पी राय , बाबू भाई मचार , नगर भाजपा अध्यक्ष प्रीतेश भानपुरिया , जिला पंचायत सदस्य कमलेश मचार, श्री गोविंद मालू , मेघनगर मंडल अध्यक्ष मुकेश मेहता , वरिष्ठ नेता गौरव खंडेलवाल , सचिन प्रजापत , संतोष परमार ,पार्षद शांति सोलंकी, विधायक प्रतिनिधि प्रेम बसोड़ , फारूक शैरानी , पूर्व सरपंच नटवर बामनिया , प्रदेश महामंत्री राजू डामोर , युवा नेता सचिन पाँचाल , प्रवीण ठाकुर आदि केँ साथ बड़ी संख्या में जिलें के कार्यकर्ता उपस्थित थे । इस कार्यक्रम में विधायक कलसिंह भाबर और जिला महामंत्री प्रफुल्ल जैन केँ साथ वहां पहुँचे ग्राम खेड़ी के 35 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं भाजपा में शामिल हुए । इसकी अधिकृत घौषणा पार्टी केँ प्रदेश अध्यक्ष श्री चैहान नेँ की ।


नगर पालिका चुनाव को लेकर शहर कांग्रेस की बैठक आज शाम 7 बजे

झाबुआ । आगामी नगर पालिका चुनाव को लेकर 12 मई शुक्रवार की शाम 7 बजे स्‍थानीय जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक में आगामी नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने हेतु चुनावी रूप रेखा तैयार करने के साथ योग्‍य उम्‍मीदवार के चयन को लेकर भी विचार विमर्श किया जाएगा। शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्‍यक्ष गौरव सक्‍सेना एवं जिला कांग्रेस प्रवक्‍ता हर्ष भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी से पर्यवेक्षक के रूप में प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी राजेन्‍द्र रघुवंशी बैठक में विशेष रूप से उपस्थित होकर आगामी नगर पालिका चुनाव हेतु निर्देशित करेंगे। इस बैठक में जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष निर्मल मेहताए जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्‍यक्ष सुश्री कलावती भूरियाए सांसद प्रतिनिधि डॉण्विक्रांत भूरियाए समन्‍वयक समिति के चैयरमेन प्रकाश रांकाए सदस्‍य रमेश डोषीए वीरेन्‍द्र मोदीए अलीमुद्दीन सैयदए राजेश भट्टए मनीष व्‍यासए ब्‍लॉक कांग्रेस अध्‍यक्ष हेमचंद्र डामोरए शहर कांग्रेस अध्‍यक्ष बंटु अग्निहोत्रीए पूर्व विधायक जेवियर मेडा सहित जिला कांग्रेसए ब्‍लॉक कांग्रेसए शहर कांग्रेस के पदाधिकारी एवं पार्षदगण उपस्थित होंगे। शहर कांग्रेस ने समस्‍त कांगेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से बैठक में उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाने की अपील की है।

साज़ रंग झाबुआ की नई कार्यकारिणी समिति का गठन (रंग षिविर 2017 की कार्ययोजना तैयार)

झाबुआ । जिले की सांस्कृतिक, सामाजिक एवं साहित्यिक संस्था साज़ रंग झाबुआ की बहुप्रतिक्षित कार्यकारिणी समिति का गठन संस्था के वरिष्ठ एवं प्रबन्धकारिणी समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं कलाकारों की उपस्थिति में सर्वानुमति से किया गया कार्यकारिणी समिति के नये अध्यक्ष कमलेष पटेल, सचिव दर्षन शुक्ला, सह सचिव राजेष मिश्रा, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह राठौर सह कोषाध्यक्ष रघुवीर सिंह चैहान कार्यकारिणी सदस्य श्री भरत व्यास, शाकिर कुरैषी एवं विरेन्द्र सिंह चैहान सर्व सहमति से चुने गयें । साथ ही संरक्षक सदस्य के रूप में श्री यषवन्त भण्डारी, श्री मनीष व्यास एवं श्री शैलेष दुबे पर संस्था के सदस्यों ने अपना पूर्ण विष्वास जताया ।  इस अवसर पर संस्था में श्री रविराज सिंह राठौर एवं विपुल सारोलकर ने नवीन सदस्य के रूप में सदस्यता ग्रहण की  जिसका उपस्थित समस्त सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया । नवगठित कार्यकारिण के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का बैठक में उपस्थित समस्त सदस्यों द्वारा स्वागत कर उन्हें बधाईयाॅ एवं शुभकामनायें दी । नवगठित कार्यकारिणी ने सर्वप्रथम संस्था द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किये जाने वाले रंग षिविर के लिए कार्ययोजना बनाकर दिनांक 20 मई से 5 जून तक रंग षिविर 2017 का आयोजन सुनिष्चित किया रंग षिविर 2017 में संगीत चित्रकला/क्राफ्ट एवं नाट्य विधा का प्रषिक्षण आयु वर्ग 6 से अधिक वर्ष उम्र के बालक -बालिकाओं के लिए उक्त अवधि में प्रतिदिन प्रातः 8 से 10 बजे तक संस्था के धर्मेन्द्र मालवीय, राजेष मिश्र, रघुवीरसिंह चैहान, भरत व्यास, शाकिर कुरैषी, भूषण व्यास, दर्षन शुक्ला, विरेन्द्र सिंह राठौर, राहुल बैरागी, शैलेन्द्र सिंह राठौर, विपुल सारोलकर, आषीष पाण्डे द्वारा प्रतिदिन प्रदान किये जाने की सहमति प्रदान की गई है साथ ही रंगषिविर के आयोजन को लेकर संस्था के इरषाद कुरैषी, कैलाष सतोगिया, दिलीप बैरागी, अनिल मकवाना, रितेष त्रिवेदी एवं सन्नी डामोर को महती जिम्मेदारियाॅ सौपी गई है । संस्था के सचिव दर्षन शुक्ला एवं प्रबन्धकारिणी समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र मालवीय ने बताया कि रंग षिविर एवं संस्था की समस्त गतिविधियों का आयोजन संस्था द्वारा प्रतिवर्षानुसार ही इस वर्ष भी थान्दला गेट स्थित एकलव्य संस्कृति भवन में ही आयोजित किया जावेगा उन्होंने संस्था से मिलते जुलते अन्य नामों एवं भ्रामक प्रचार से भ्रमित न होने हेतु नगर एवं जिले वासियों निवेदन किया है, साथ ही बताया कि संस्था अपने पूर्व अनुभवों एवं अनुषासनात्मक तरीकों से अनवरत संचालित होकर नगर एवं जिले की नई कला प्रतिभाओं के सफल मार्गदर्षन हेतु सदैव ही तत्पर  है । इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष कमलेष पटेल ने बताया कि, साथ ही आगामी जुन माह के द्वितीय सप्ताह में संस्था द्वारा मध्यप्रदेष के ख्याति प्राप्त शास्त्रीय व लोकनुतक संजय महाजनजी की नृत्य कार्यषाला आयोजित की जावेगी जो केवल बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए आयोजित की जावेगी ।

जिले में ग्राम चैनपुरी एवं हाथीपावा पहाडी पर हो रहे पर्यावरण सरंक्षण कार्य की सराहना की
  • प्रभारी मंत्री ने ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की समीक्षा की

jhabua news
झाबुआ । जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में 10 मई को अप्रैल माह में चले ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की पूरी जानकारी दी। जिले में हुए उत्कृष्ट कार्यो की जानकारी दी एवं बताया कि जिले में वन विभाग के 10 तालाब स्वीकृत किये गये है। ग्राम चैनपुरी थांदला को आदर्श ग्राम बनाने के लिए बनाये गये तालाबो की जानकारी दी चैनपुरी की पहाडी पर विधायक थांदला द्वारा किये जा रहे वृक्षारापेण कार्य के प्रयासों एवं झाबुआ में हाथीपावा की पहाडी पर किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी। तालाब निर्माण कार्य एवं वृक्षारोपण कार्य की प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने सराहना की।  बैठक में गांवो को गरीबी मुक्त करने की जानकारी भी दी गई। अगले दो साल में जिले की चिन्हित 167 ग्राम पंचायतों को आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में विकसित किया जाएगा एवं बीपीएल परिवारो को विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित कर जिले की 167 ग्राम पंचायतों को गरीबी मुक्त बनाया जाएगा। बैंक सखी के रूप में कार्य कर रही बैंक सखी के कार्य एवं जिले की सभी आंगनवाडी के जियोटेग होने की जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने बताया कि जिले के सभी बच्चों के वजन की ट्रेकिंग करने के लिए साफ्टवेयर बनाया गया है। साफ्वेयर के माध्यम से प्रतिमाह बच्चों के वजन की ट्रेकिंग होगी, कुपोषण की ओर अग्रसर होने वाले बच्चे की जानकारी संबंधित आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सुपरवायजर को एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी। योजना की प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने मुक्त कण्ठ से सराहना की। बैठक में जिले के छात्रावासो के कायाकल्प एवं जी मेन्स में बच्चों की सफलता की जानकारी भी दी गई। जिले की जी मेन्स की सफलता के लिए प्रभारी मंत्री ने प्रशासनिक टीम को बधाई दी। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि ग्राम उदय अभियान के दौरान प्राप्त सभी आवेदनो को आॅनलाइन अपलोड कर दिया गया है अैार 30 मई को आवेदनो के निराकरण की स्थिति से अवगत करवाया जाएगा। बैठक में विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल, विधायक थांदला श्री कलसिंह भाभर, पुलिस अधीक्षक श्री महेशचन्द्र जैन, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, डीएफओ श्री खरे, एडीएम श्री दिलीप कपसे सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने जिले को वृद्धजन,दिव्यागंजन, पंचायत सशक्तिकरण एवं निर्वाचन के लिए किये गये उत्कृष्ट कार्यो के लिए शासन द्वारा प्रदान किये गये अवार्ड एवं शील्ड का अवलोकन कर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सराहना की। बैठक में जिले में आयोजित स्वास्थ्य शिविर, किशोरी संसद, बाल विवाह रोकथाम एवं दहेज दापा प्रतिबंधित करने में सामाजिक प्रयासों की जानकारी भी दी गई, स्वास्थ्य शिविरों की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने बीमारी से पीडित महिलाओं का इलाज करवाने के निर्देश दिये एवं किशोरी बालिकाओं को पढाई तथा स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए जानकारी देने की बात कही।


प्रभारी मंत्री श्री सारंग के मुख्य आतिथ्य में आई टी आई अभियान का हुआ शुभारंभ

jhabua news
झाबुआ । जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार मध्यप्रदेश शासन सहकारिता भोपाल राहत तथा पुनर्वास पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग झाबुआ जिले के दो दिवसीय भ्रमण पर रहे। भ्रमण के दौरान उन्होंने आज राणापुर, झाबुआ, थांदला एवं पेटलावद ब्लाक में अन्त्योदय मेले में शासन की योजनाओ में पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। भ्रमण के दौरान प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने झाबुआ में आईटीआई चले अभियान का शुभारंभ भी किया। झाबुआ में आईटीआई चले अभियान के शुभारंभ अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल में पढ रहे एवं 10 वी कक्षा के बाद पढाई छोड चुके विद्यार्थियो के लिए रोजगार की पढाई चले आई टी आई अभियान जिले में आज 11 मई से चलाया जाएगा। विद्यार्थियों एवं पढाई छोड चुके स्वरोजगार स्थापित करने के इच्छुक युवाओं का क्राफ्टसमेन ट्रेनिंग स्कीम, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना एवं कौशल्या योजना से लाभान्वित करने के लिए यह अभियान चलाया जाएगा। अल्पावधि प्रशिक्षण प्रदान कर युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण भी उपलब्ध करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री कौशल्या योजना अंतर्गत महिलाओं पर फोकस कर हुनर विशेष में कौशल उन्नयन कर आर्थिक रूप से स्वावलंबी और आत्म निर्भर बनाने की कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना का मूल उद्देश्य युवाओं का रोजगार, स्वरोजगार एवं उद्यमिता विकास के लिये कौशल उन्नयन करना तथा उद्योगो को उन्नतजन शक्ति उपलब्ध कराना है। इस योजना में महिला पुरूष दोनो हितग्राही लाभ ले सकते है।  मुख्यमंत्री जी का विजन बहुत बडा है मुख्यमंत्री जी ने पिछडे राज्यों में गिने जाने वाले मध्यप्रदेश को तेज गति से विकास करने वाले राज्य की गिनती में ला दिया है। प्रदेश को लगातार पांचवी बार कृषि कर्मण अवार्ड मिला है। अनाज अधिक उत्पन्न हो इसके लिए सरकार द्वारा सिंचाई के लिए तालाबों का जाल मध्यप्रदेश में बिछा दिया गया है। नदियो को जोडने का काम किया जा रहा है। रोजगार के नये-नये अवसर उपलब्ध करवाये जा रहे। स्वयं का रोजगार स्थापित करवाने के लिए बैंक ऋण उपलब्ध करवाने के लिए बैंक गारंटी भी सरकार द्वारा दी जा रही। डिजीटल इण्डिया योजना के तहत केशलेश ट्रांजिक्सन को बढावा दे। आईटीआई में जाये एवं रोजगार पाये कार्यक्रम की रूपरेखा को कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने बताया। कार्यक्रम को विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने दिया। झाबुआ शहर को पोलीथीन मुक्त करने के लिए पोलीथीन थैली के विकल्प के रूप में कैदियो द्वारा बनाई गई कागज की थैलिया व्यापारियों को प्रभारी मंत्री श्री सारंग द्वारा सौपी गई। कार्यक्रम में जिले की खेल प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री धनसिंह बारिया, जनप्रतिनिधि, पुलिस अधीक्षक श्री महेशचन्द्र जैन, सीईओ जिला पंचायत श्री  अनुराग चैधरी, एडीएम श्री दिलीप कपसे सहित अधिकारी, विद्यार्थी एवं नागरिकगण उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने लाईव प्रसारण के माध्यम से संबोधित किया
आई टी आई चले अभियान के शुभारंभ अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने लाइव प्रसारण के माध्यम से आमजन को संबोधित किया। मुख्यमंत्री श्री चैहान के संबोधन को सुनने के लिए झाबुआ जिले में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर एलईडी स्क्रीन लगाकर प्रसारण देखने की व्यवस्था की गई।

स्वास्थ्य के लिए 108 एम्बुलेस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

झाबुआ । एकीकृत रेफरल ट्रांसपोर्ट प्रणाली अंतर्गत संजीवनी 108-एम्बुलेस, जननी एक्सपे्रस, दीनदयाल चलित अस्पताल एवं 104-हैल्थ हेल्पलाईन सेवाओं को समन्वित रूप से केन्द्रीय काॅल सेन्टर 108 से संचालन किया जाना है। इसके लिए प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग ने एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री अरूण कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में नवीन संस्था- जिगत्सा हेल्थ केयर लिमिटेड द्वारा 11 मई 2017 से जननी एक्सप्रेस सेवा का केन्द्रीय एकीकृत 108 -काॅल सेन्टर से प्रारंभ किया जा रहा है।

एम्बुलेन्स बुलाने हेतु 108 पर ही काल करे
आमजन अन्य विभागो में कार्यरत क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं जनप्रतिनिधियों एवं स्वास्थ्य विभाग के शासकीय सेवक से अनुरोध है कि वे अब से प्रसव सेवाओं हेतु जननी एक्सप्रेस वाहन बुलाने हेतु 108 नम्बर का ही उपयोग करे। जननी वाहन की व्यवस्था नवीन संस्था के द्वारा 108-काॅल सेन्टर के माध्यम से संचालित किए जाने के दिनांक से 1 माह तक जिले में संचालित जननी काॅल सेन्टर यथावत कार्य करता रहेगा तथा प्रसव हेतु वाहन की मांग आने पर काॅल 108 काॅल सेन्टर पर डायवर्ट कर दिया जायेगा अथवा काॅलर को नवीन व्यवस्था से अवगत कराया जायेगा। एक माह तक यह व्यवस्था संचालित करने के उपरांत जिले का काॅल सेन्टर बंद कर दिया जायेगा।

दीनदयाल रसोई का अवलोकन किया

झाबुआ । भ्रमण के दौरान प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने झाबुआ की दीनदयाल रसोई का अवलोकन किया एवं भोजन को चखकर दीन दयाल रसोई की सराहना की। रसोई में खाना खा रहे लोगो से चर्चा की एवं भोजन  करने के बाद उनके चेहरे की मुस्कान देख प्रसन्नता व्यक्त की।

जिले के प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने अन्त्योदय मेले में हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया

jhabua news
झाबुआ । जिले में झाबुआ, थांदला, राणापुर एवं पेटलावद में आयोजित अंत्योदय मेले सह हितग्राही सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने कहा कि शासन में बैठे मुख्यमंत्री गरीब की चिंता करते है। गरीब को हर काम के लिए मदद की जा रही है, बच्चे के जन्म के समय आर्थिक मदद की जाती है बच्चों की पढाई निःशुल्क पूरी करवाई जाती है, बेटी के विवाह के लिए कन्यादान योजना में विवाह करवाये जाते है। अब कोई भी गरीब बिना आवास एवं रसोई गैस के नहीं रहेगा। सभी आवासहीन एवं गरीब परिवारों के आवास प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास बनाये जायेगे। सभी परिवारो को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिये जा रहे है।

दहेज दापा की रोकथाम के लिए कलेक्टर विधायक की सराहना की
जिले में शराब, डीजे, दहेज दापा की रोकथाम के लिए कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना द्वारा की गई सामाजिक बदलाव की पहल की प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की। जिले में दहेज दापा की रोकथाम डीजे एवं शराब पर होने वाले व्यय पर रोक लगाने में सहयोग के लिए तडवीयों को मंच पर पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया गया। बाल विवाह की रोकथाम, दहेज दापा, डीजे, शराब की रोकथाम खुले में शौच से मुक्त ग्राम बनाने के लिए प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने तडवी/पटेल को शपथ दिलवाई। स्वयं का बाल विवाह नहीं होने देने के लिए किशोरी बालिकाओं द्वारा जिले में आगे आकर संकल्प लेने के लिए बालिकाओं को बधाई दी एवं बालिकाओं को 18 वर्ष की उम्र तक विवाह नहीं करने तथा अपनी पढाई पूर्ण करने के लिए प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने शपथ दिलाई। राणापुर जनपद अध्यक्ष ने राणापुर में पेयजल की समस्या से अवगत करवाया। प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने मंच से कहा कि ग्रीष्म काल में पेयजल की समस्या के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किये जायेगे। हर परिवार को पेयजल उपलब्ध हो इसके लिए पानी का परिवहन भी करना पडे तो किया जाएगा। किन्तु आप भी जमीन में जल संचय में सहयोग करे। जमीन में जल संचय करने के लिए तालाबो का गहरीकरण करे, नदी-नालो पर छोटे-छोटे स्टाप डेम बनाये। अन्त्योदय मेले के कार्यक्रम को विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक श्री महेशचन्द्र जैन, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी सहित जनप्रतिनिधि अधिकारी एवं बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

थांदला में निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया
भ्रमण के दौरान प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने थांदला शहर को करोडो की सौगात देते हुए पूर्ण हो गये निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया एवं स्वीकृत निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया। ऋतु राज काॅलोनी में सोसायटी की बाउण्ड्रीवाल से संजय बघेल के मकान तक सीमेंट कांक्रीट रोड, नवापाडा मेन रोड से मोहन सिंगाड के मकान तक सीमेंट कांक्रीट रोड, आॅफीसर काॅलोनी में एसडीएम आवास से आर आई आवास तक सीमेंट कांक्रीट रोड, हरिजन बस्ती में रमेश के मकान से रामजी मंदिर तक सीमेंट कांक्रीट रोड, ऋतुराज काॅलोनी में आर सी सी नाला निर्माण कार्य एवं इंटर लाॅकिग टाईल्स स्थापना कार्य, वार्ड क्र. 15 में राकेश श्रीमाल के मकान से इन्द्रवर्धन मेहता के मकान तक एवं महेन्द्र मेहता के मकान से सरेकुवर मेहता के मकान तक, वार्ड क्र. 1 में इन्द्रपुरी काॅलोनी में संयम के मकान से पाटीदार के मकान तक सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण का भूमिपूजन किया। प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने पेटलावद में वार्ड क्र. 3 में 1.54 लाख की लागत से बनने वाली पेयजल टंकी एवं 49 लाख की लागत के सीसी नाला निर्माण, वार्ड क्र. 8 में सीमेंट कांक्रिट रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में लगभग 300 हितग्राहियो को विभिन्न योजनाओं में हित लाभ का वितरण किया। दिव्याग जनो को ट्रायसिकल वितरित की। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन कर किया गया। कार्यक्रम में लाडली लक्ष्मी योजना के पात्र बालिकाओ को लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम को पेटलावद विधायक सुश्री निर्मला भूरिया ने भी संबोधित किया।

जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर 12 मई को

झाबुआ । जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर ग्राम पंचायत अंधारवाड जनपद पंचायत रानापुर में 12 मई शुक्रवार को आयोजित किया जायेगा। शिविर में अधिकारी उपस्थित होकर शासकीय योजनाओं की जानकारी देगें एवं प्राप्त आवेदनों का निराकरण करेगेे।

बहला फुसला कर किया बलात्कार 
  
झाबुआ । आरोपी दिलीप पिता मडिया मकवाना नि. जप्तिपाड़ा ने फरि. की लडकी को चल तुझे औरत बनाउंगा कहकर बहला फुसलाकर उसके घर ले गया व जबरन ईच्छा के विरूद्ध खोटा काम किया व चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्र0 206/17 धारा 363,366,376,342,506 भादवि व 3/4 पास्को एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब के दो अपराध पंजीबद्ध
        
झाबुआ ।  आरोपी रामा के अवैध कब्जे से 2400/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रं. 206/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी राज के अवैध कब्जे से 1320/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रं. 205/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सट्््टा लिखते सटोरीया गाीरफतार
         
झाबुआ । आरोपी राहुल को अवैध रुप से हार जीत का सट्टा अंक पर्ची लिखते कब्जे से सट्टा पर्ची लीड पेन व नगदी 310/-रु. जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रं. 149/17 धारा 4-क धुत अधि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ट्रेकटर ट्राली पलटने से आठ लोग घायल
        
झाबुआ । आरोपी सोनालिक बिना नंबर का ट्रैक्टर के चालक ने तेज गति व लापरवाही पूर्वक टै्र्क्टर को चलाकर अचानक ब्रेक लगाने से ट्राली पलट गयी, जिससे फरि. सुनिल पिता प्रेमसिंह सिंगाड़ नि. बडी दुधी व अन्य 07 लोगो को चोंट आयी। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रं. 159/17 धारा 279,337 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विशेष सन्दर्भ : बेकार जलती लाइटें।

$
0
0
road-street-light-in-day-time
बिजली की कमी, दिन भर लगते कट या फिर दिन रात कई कई घंटे बिजली सप्लाई बाधित रहना सामान्य बात है और इसी से परेशान लोग धरना प्रदर्शन को मजबूर  होते हैं तथा जनरेटर चलाने को बाध्य होते हैं जिससे ध्वनि व वायु प्रदूषण फैलता है।  बिजली मांग के अनुसार सप्लाई न हो तो अलग बात है परन्तु सुबह के समय स्ट्रीट लाईट को बन्द करने में कर्मचारियों की लापरवाही से न केवल अकारण बिजली जलने से हजारों यूनिट प्रतिदिन बेकार किए जाते हैं बल्कि जनता के पैसे से उसका बिल भुगतान भी किया जाता है। पर्यावरण-प्रेरणा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश गोयल ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि नगर परिषदों के कार्यकारी अधिकारी व हुड़ा प्रशासक इसके लिए पूर्ण रूप से उत्तरदायी है। उन्हांेने खेद व्यक्त किया कि अनेक बार गर्मी में सुबह सात-आठ बजे अधिकारियों को प्रत्यक्ष बिजली जलते दिखाने के बावजूद अगले दिन फिर वही स्थिति होती है। उन्हांेने बताया कि हरियाणा के अनेक शहरों के अधिकारियों को इस विषय में पत्र लिखा है। दिल्ली की तत्कालिन मुख्यमन्त्री शीला दीक्षीत को न केवल पत्र लिखा बल्कि फोन पर बात भी की थी वहीं दिल्ली के वर्तमान मुख्यमन्त्री अरविन्द केजरीवाल को भी पत्र लिखे हैं परन्तु स्थिति में कोई सुधार नहीं होता। श्री गोयल ने रोष पूर्ण शब्दों में कहा कि किसी क्षेत्र की लाईट दिन में जलती होने पर यदि फोन करें तो उत्तर मिलता है कि लाईटें चैक कर रहे हैं जबकि स्वयं मौका पर जांच करने पर मीलों तक कोई टीम नहीं मिलती। उन्हांेने कहा कि दिसम्बर 2015 में फ्रांस में हुए अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में चिंता का यही विषय था और एक मत से विश्व के सभी देशों ने उर्जा बचत का संकल्प लिया था। सरकार सौर उर्जा के अधिकतम प्रयोग के लिए प्रयासरत है वहीं ये अधिकारी न केवल सरकारी नीति को पलीता लगा रहे हैं बल्कि पर्यावरण के शत्रु बने हुए हैं ंतथा जनता के स्वास्थय व धन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्हांेने मांग की है कि सरकार ऐसे लापरवाह अधिकारियों को अविलम्ब निलम्बित कर उनके विरूद्व कार्यवाही करें और अकारण तथा बेकार जलने वाली लाईटों पर लगाम लगाये। 

व्यंग्य : दूर के रसगुल्ले , पास के गुलगुले ...!!

$
0
0
poverty-and-storm
इसे जनसाधारण की बदनसीबी कहें या निराशावाद कि खबरों की आंधी में उड़ने वाले सूचनाओं के जो तिनके दूर से उन्हें रसगुल्ले जैसे प्रतीत होते हैं, वहीं नजदीक आने पर गुलगुले सा बेस्वाद हो जाते हैं। मैगों मैन के पास खुश होने के हजार बहाने हो सकते हैं, लेकिन मुश्किल यह कि कुछ देर बाद ही यह बदगुमानी साबित होती है।पहली बार बैंक का एटीएम हाथ में लिया तो बताया गया कि इससे आप जब चाहे पैसे निकाल सकते हैं। लेकिन अब इस पर हर रोज नया - नया फरमान सुनने को मिल रहा है... कि इतनी बार निकाला तो भरो सर्विस चार्ज। कितनी ही सरकारों के कार्यकाल में मैने सुना कि सरकार ने आयकर का दायरा बढ़ा दिया है। इससे मैं खुश हो गया कि अब शायद मुझे टैक्स के तौर उस राशि का भुगतान नहीं करना पड़ेगा, जिसे वापस पाने के लिए मुझे ढेरों पुड़ियां तलनी पड़ती है या यूं भी कह सकते हैं कि कम से कम एक जोड़ी चप्पलों की कुर्बानी तो देनी ही पड़ती है।  लेकिन अब तक बेवजह देने और फिर भारी जिल्लतें झेलने के बाद लेने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। अनेक बार सूचना मिली कि सरकार ने रोमिंग खत्म कर दी है। लेकिन प्रदेश क्या जिले से बाहर कदम रखते ही मोबाइल सक्रीन पर संदेश आ जाता है ... स्वागतम ... अब आप रोमिंग पर है। कुछ दिन पहले प्रदेश से बाहर जाना हुआ तो सूबे की सीमा लांघते ही संदेश मिला .. अब आप रोमिंग पर हैं.. अब आपका नेट पैक रोमिंग के हिसाब से काटा जाएगा। सरकारी कार्य के लिए आधार कार्ड जरूरी है या नहीं, इसे लेकर इतनी तरह की सूचनाएं मिलती है  व तर्क - वितर्क होते रहते हैं कि  दूसरों की तरह मैं भी बुरी तरह से कंफ्यूज्ड हो चूका हूं कि हर सरकारी कार्य के लिए आधार जरूरी है या नहीं।  अबलत्ता उस रोज पहले पन्ने पर छपी उस खबर से हिम्मत बंधी कि अब आपका अंगूठा ही आपका बैंक होगा। इस सुसंवाद से मैं रसगुल्ले जैसे स्वाद की अनुभूति कर ही रहा था कि फिर उस मुनादी ने जायका बिगाड़ दिया कि... फलां बैंक की ओर से खाताधारकों को सूचित किया जाता है कि अमुक तारीख तक अपना - अपना आधार कार्ड अवश्य ही बैंक में जमा करा दें, अन्यथा आपका एकाउंट लॉक हो सकता है। आधार कार्ड की असल व जेरोक्स कॉपी लेकर भागा - भागा बैंक पहुंचा तो वहां  मेरे जैसे दर्जनों पहले से जमा थे। अनुभव ऐसा हुआ कि मानो हम अपराधी  और सामने चेयर पर बैठे बाबू  पुलिस या सीबीआई अधिकारी।इससे मुझे वह अनुभव याद गया जब मैं गुड फील करता हुआ खाता अप टू डेट कराने बैंक गया था। लेकिन खाता हाथ में लेते ही संबंधित अधिकारी मुझे खा जाने वाली नजरों से घुरने लगा। मैने कारण जानना चाहा तो खिड़की के भीतर से घूरते हुए उसने मुझसे पूछा... आप कितने दिन बाद खाता अप टू डेट कराने आए हैं। इस पर मैने आत्मविश्वास भरे लहजे में कहा ... भैया सरकार तो कहती है ... अब हमारा अंगूठा ही हमारा बैंक खाता होगा... फिर क्या फर्क पड़ता है ...। इस पर बुरा सा मुंह बनाते हुए वह बैंक कर्मचारी चुनाव में खड़े उम्मीदवार की तरह देर तक बड़बड़ाता रहा। रसगुल्लों सा अहसास कराने वाली सूचनाओं के गुलगुले में तब्दील होने का सिलसिला यही नहीं रुकता। कुछ दिन पहले वह संवाद मुझे खुशखबरी की तरह लगी थी, जिसमें कहा गया था कि अब प्रमाण पत्रों को आवेदक स्व - सत्यापित करेंगे। इसके लिए किसी गजटेड अधिकारी के सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी। लेकिन व्यवहार में कुछ अलग ही दिखाई पड़ता है। छोटी - छोटी सी बात पर सरकारी अधिकारी इस तरह पेश आते हैं मानो उनका सामना दाऊद इब्राहिम से हो रहा हो। किसी भी तरह के किंतु - परंतु सुनने को वे तैयार ही नहीं होते। इन बुरे अनुभवों को झेलते हुए मैं निराशा के समुद्र में हिचकोलें खाने लगता हूं। याद आते हैं बचपन के वे दिन , जब किसी न किसी बात लेकर सप्ताह के चार से पांच दिन हमें कतार में ही खड़े होना पड़ता था। कभी राशन तो कभी केरोसिन के लिए। कभी पता चलता कि अमुक चीज की राशनिंग हो गई है। कतार में खड़े होकर ही पाव - छटांक भर पाया जा सकता है। अभिभावकों का वीटो लग जाता कि सारे कार्य छोड़ पहले इस चीज के लिए कतार में लगो। क्योंकि पता नहीं कब यह बाजार से गायब हो जाए। तब हम सोचते थे कि बड़े होने पर हमें कतार में खड़े होने की मजबूरी से छुटकारा मिल जाएगा। लेकिन यह सिलसिला तो अब भी जस का तस कायम है। किसी न किसी बात को लेकर सरकारी दफ्तरों व अधिकारियों की गणेश परिक्रमा तो अब भी जारी है।सोचता हूं फिर इन चार दशकों में क्या बदला। सरकारी महकमों के लोहे या टीन के साइन बोर्ड डिजीटल होकर ग्लोसाइन में तब्दील हो गए। लेकिन दफ्तरों का रवैया तो  अब भी वहीं पुराना है। 







तारकेश कुमार ओझा,
खड़गपुर (पशिचम बंगाल)
मेदिनीपुर संपर्कः 09434453934, 9635221463
लेखक पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में रहते हैं और वरिष्ठ पत्रकार हैं।

राजगीर पुलिस और नालंदा प्रशासन से मुकेश भारतीय के इन सबालों का जबाव दिलवाईये सुशासन बाबू

$
0
0
mukesh-bhartiy
विधि व्यवस्था और सुशासन कायम रखने के लिये पुलिस प्रशासन के IPC और CRPC  के तहत आपात अधिकार दिये गये हैं। इसका अर्थ यह नहीं हैं कि उसके नुमाईंदे जो चाहें और जब चाहें वे कर लें। आज एक शुभचिंतक ने राजनामा.कॉम के संचालक-संपादक मुकेश भारतीय पर राजगीर थाना में में एक कथित पत्रकार, जो राजगीर मलमास मेले की सैराती जमीन पर अतिक्रमण करने वाले एक भू-माफिया के रुप में चिन्हित हो चुका है, के बेतुका बयान के आधार पर की गई एफआईआ की कॉपी भेजी है। हालांकि, इस मामले में फेसबुक पर उस कथित(फर्जी) पत्रकार की एक पोस्ट पर मुकेश भारतीय ने आपत्ति नालंदा के डीएम और एसपी समेत राज्य के मुखिया नीतिश कुमार को भेज चुकें हैं। राजनामा.कॉम पर शिवनंदन नामक कथित फर्जी पत्रकार के बारे में तत्थात्मक खबरें प्रसारित की गई थी। उस खबर से जुड़े हर तत्थ के प्रमाण हमारी टीम के पास उपलब्ध हैं। शिवनंदन नामक कथित फर्जी पत्रकार ने मुकेश भारतीय को खबर प्रसारित होने के बाद फोन किया था। जिसका ऑडियो रिकार्ड से स्पष्ट है कि शिवनंदन ने थाना में बैठ कर तरह-तरह की धमकियां दी। उसमें यह बात भी शामिल है कि वह झूठा मुकदमा करने जा रहा है। लेकिन ऐसी धमकियां एक साइट संचालक और संपादक के लिये रोजमर्रा की बात है। यह मान श्री भारतीय ने सारी बातों को अनदेखा कर दिया। लेकिन उसके एक दिन बाद नालंदा से एक शुभचिंतक ने कथित फर्जी पत्रकार शिवनंदन द्वारा अपने फेसबुक वाल पर की गई एक पोस्ट का स्नैपशॉट भेजा। उस पोस्ट से यह स्पष्ट होता है

उस समय मुकेश भारतीय ने राजगीर थाना प्रभारी से भी बात की थी। उन्होंने कंप्लेन मिलने की बात तो की लेकिन, उसमें क्या लिखा गया है, उसकी जानकारी नहीं दी। लेकिन आज जो एफआईआर की कॉपी राजनामा.कॉम के शुभचिंतक ने भेजी है, वह हैरान कर देने वाली है। एफआईआर में राजनामा.कॉम के संपादक को उन लोगों के साथ नामजद किया गया है, जिन्हें वे जानते-पहचानते तक नहीं हैं और न ही इस साइट से कोई जुड़ाव है। हां, एक बात है। उसमें राजगीर के एक सम्मानित पत्रकार राम बिलास जी का भी नाम शामिल है। इस बात मुकेश भारतीय का स्पष्ट कहना है कि राम बिलास नालंदा के एक वरिष्ठ और सम्मानित पत्रकार हैं। वे साईट के संवाददाता क्या, उनके एक हामी पर उन जैसे सरल सादगी के प्रतीक नालंदा की पत्रकारिता के दूत के लिये संपादक तक पद भी छोटा पड़ जायेगा। बहरहाल, मुकेश भारतीय ने नालंदा पुलिस-प्रशासन पर कई सबाल उठाये हैं...

1. क्या एफआईआर दर्ज करने वाली राजगीर थाना पुलिस को प्रेस विधि का ज्ञान है। अगर है तो फिर किस आधार पर केस दर्ज किया गया।
2. समाचार प्रसारण की अपनी प्रतिक्रियाएं होती है। उस पर आपत्ति या खंडन का विशेष महत्व होता है। समाचार प्रकाशन के बाद कथित फर्जी पत्रकार शिवनंदन ने साइट संचालक से लंबी बहस की थी और एफआईआर के पहले तरह-तरह की धमकियां दी थी।
फिर भी राजनामा के संपादक ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि अपनी आपत्ति सप्रमाण दर्ज करें, साइट पर उसे प्रमुखता से स्थान दिया जायेगा।
3. जिला प्रशासन या राजगीर पुलिस यह बताये कि कथित फर्जी पत्रकार का राजगीर गेस्ट हाउस होटल मलमास मेला की सैरात जमीन पर नहीं हैं।
4. जिला प्रशासन या राजगीर पुलिस यह भी बताये कि कथित फर्जी पत्रकार ने गौ रक्षणी भूमि को अतिक्रमित नहीं कर रखा है।
5. जिला प्रशासन या राजगीर पुलिस यह भी बताये कि कथित फर्जी पत्रकार जिस आवंटित दुकान को आवासीय बना रखा है, उसकी प्रकृति क्या है।
6. जिला प्रशासन या राजगीर पुलिस यह भी बताये कि नालंदा की पावन व ऐतिहासिक धरती की मनोरम गोद में बसे राजगीर की रौनकहर्ता का साथ देगी या उसे स्वच्छ-पवित्र रखने की मुहिम छेड़ने वालों की। क्योंकि राजनामा.कॉम के पास जिस तरह के साक्ष्य मिले हैं, वे साफ स्पष्ट करते हैं कि सफेदपोशों के खिलाफ पुलिस-प्रशासन की सदैव उलटी कार्रवाई होती रही है।

राजनामा.कॉम के संपादक मुकेश भारतीय का कहना है कि वे फिलहाल भले हीं नालंदा में नहीं प्रवास कर रहे हों लेकिन, उनका जन्म, लालन-पोषन, बचपन, शिक्षा-दीक्षा उसी पावन मिट्टी में गुजरा है और वे जल्द ही साइट संचालन कमिटि की आपात बैठक कर अहम फैसला ले सकते हैं। वे सब कुछ सह सकते हैं लेकिन नालंदा के सम्मान से समझौता कदापि नहीं। अंजाम चाहे जो भी हो।

प्रधानमंत्री ने विश्व समुदाय को हिंसा एवं घृणा आधारित मानसिकता के प्रति चेताया

$
0
0
pm-modi-warn-world
कोलंबो, 12 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सतत विश्व शांति की राह में घृणा और हिंसा पर आधारित मानसिकता को सबसे बड़ी चुनौती करार देते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को चेताया कि हमारे क्षेत्र में घृणा आधारित मानसिकता और इसके समर्थक बातचीत की धारणा के खिलाफ है और मौत एवं विध्वंस के प्रति इनका खुला रूख है । अंतरराष्ट्रीय बैसाख दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘ सतत विश्व शांति की राह में सबसे बड़ी चुनौती ऐसी मानसिकता है जिसकी जड़ों में घृणा और हिंसा बसी है, और यह अनिवार्य रूप से राष्ट्रों के बीच संघर्ष के कारण नहीं उपजी है। ’’ मोदी ने कहा, ‘‘ हमारे क्षेत्र में आतंकवाद विध्वंसात्मक भावना की ठोस अभिव्यक्ति है ।’’ उनका संकेत परोक्ष रूप से पाकिस्तान की ओर था जिस पर भारत में आतंकी हमले और इन्हें प्रशिक्षण देने का आरोप है। उन्होंने कहा कि सतत विश्व शांति के लिए सबसे बड़ी चुनौती वर्तमान में अनिवार्य रूप से राष्ट्रों के बीच का संघर्ष नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह मानते हैं कि सामाजिक न्याय और सतत विश्व शांति की थीम बुद्ध के उपदेशों से गहन मेल खाती है। इस अवसर पर श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना, प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे, राजनयिक, नेता और दुनिया भर से आये बौद्ध नेता मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी श्रीलंका यात्रा के दौरान दिकोया में भारत के सहयोग से निर्मित अत्याधुनिक अस्पताल का उद्घाटन भी किया । 

कार्यकाल खत्म होने के बाद कर-रिटर्न जारी कर सकता हूं : ट्रंप

$
0
0
after-presidential-time-will-show-tax-return-trump
वाशिंगटन, 12 मई, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना कि कार्यकाल खत्म होने के बाद वह अपने कर-रिटर्न का ब्यौरा जारी कर सकते हैं। ‘इकनॉमिस्ट’ को दिए साक्षात्कार में ट्रंप ने यह कहा। उनसे पूछा गया था कि कर सुधारों पर डेमोकेट्रिक सदस्यों के समर्थन के बदले क्या वह अपने कर-रिटर्न का ब्यौरा दाखिल करेंगे। उनसे पूछा गया, ‘‘राष्ट्रपति महोदय, क्या मैं आपसे सौदेबाजी से संबंधित एक सवाल पूछ सकता हूं? यदि आपकी कर योजना, आपकी आदर्श कर योजना के लिए डेमोक्रेटिक सदस्यों के समर्थन की जरूरत हुई और इसके बदले में उन्होंने आपसे आपके कर-रिटर्न जारी करने को कहा, तो क्या आप यह करेंगे?’’ इसके जवाब में ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं नहीं जानता, यह एक दिलचस्प सवाल है। लेकिन मुझे संदेह है, मुझे इस पर संदेह है, क्योंकि वे ऐसा नहीं करने जा रहे हैं। सिवाय पत्रकारों के किसी को मेरे कर-रिटर्न की चिंता नहीं है। किसी एक बिंदु पर पहुंचकर मैं उन्हें जारी कर सकता हूं। मैं शायद अपना काम खत्म (कार्यकाल खत्म) होने के बाद यह कर सकता हूं क्योंकि मुझे उन पर (कर-रिटर्न) बहुत गर्व है। मैंने अच्छा काम किया।’’ उल्लेखनीय है कि कर-रिटर्न के ब्यौरे जारी नहीं करने को लेकर डेमोक्रेट ट्रंप की लगातार आलोचना कर रहे हैं। ट्रंप इस संबंध में कहते रहे हैं कि अभी उनका ऑडिट हो रहा है और वह इसके आंकड़े जारी नहीं कर सकते।

साक्षी मलिक एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के फाइनल में

$
0
0
sakshi-malik-in-final
नयी दिल्ली, 12 मई,  रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता महिला पहलवान साक्षी मलिक : 60 किलो : एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गई जिससे उन्होंने कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया । हरियाणा की 24 वर्षीय साक्षी ने कजाखस्तान की ए कासीमोवा को हराया । इससे पहले क्वार्टर फाइनल में उसने उजबेकिस्तान की नाबीरा इसेंबाएवा को 6 . 2 से हराया था । साक्षी का सामना अब ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता जापान की रिसाको कवाइ से होगा । ओलंपिक पदक जीतने वाली साक्षी पहली भारतीय महिला पहलवान है जिसने रियो में 58 किलो वर्ग में कांस्य जीता था । इससे पहले ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेल 2014 में उसने रजत पदक जीता था । वहीं दोहा में 2015 एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया था ।

अमेरिका में पांच वर्ष में तकरीबन तीन गुना हुए हेपेटाइटिस सी के मामले

$
0
0
hepatitis-c-5 times-increase-in-usa
मियामी, 12 मई, अमेरिका में बीते पांच वषरें में हेपेटाइटिस सी के मामले विशेषकर 20 वर्ष आयुवर्ग के युवाओं में तकरीबन तीन गुना बढ़ गये हैं। शोधकर्ताओं ने यह जानकारी दी। इस रक्तजनित विषाणु से व्यक्ति इंजेक्शन के जरिये ली जाने दवाओं, गंदी सूई, दूषित खून चढ़ाने या यौन संबंधों के जरिए संक्रमित होता है। इसके गंभीर संक्रमण से लीवर सिरोसिस या लीवर कैंसर हो सकता है। अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रीवेंशन :सीडीसी: ने बताया कि देश में संक्रमित बीमारियों से होने वाली सर्वाधिक मौतों की वजह हेपेटाइटिस सी है। वर्ष 2015 में हेपेटाइटिस सी के कारण लगभग 20,000 लोगों की मौत हुई थी। विशेषज्ञों ने बताया कि हेरोइन और दर्दनिवारक दवाएं लेने के लिये अधिकतर लोगों द्वारा पहले से इस्तेमाल इजेक्शन को इस्तेमाल करने से ओपिओड रोग तेजी से बढ़ रहा है और इसी के चलते ऐसे मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। सीडीसी की एक नयी रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘नये हेपेटाइटिस सी विषाणु का संक्रमण युवाओं में बेहद तेजी से बढ़ रहा है जिससे नये संक्रमित लोगों में अधिकतर 20 से 29 आयुवर्ग के हैं।’’ हेपेटाइटिस सी से संक्रमित लोगों में आम तौर पर कोई लक्षण नहीं दिखते इसलिये वे इसके संक्रमण से अनजान होते हैं। सीडीसी ने बताया कि संघीय एजेंसी को प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2010 में इन मामलों की संख्या 850 थी जो वर्ष 2015 में बढ़कर 2,436 हो गयी।

Viewing all 74180 articles
Browse latest View live


Latest Images