Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

जिका मामलों में गिरावट के साथ ही ब्राजील ने जिका आपातकाल को किया खत्म

$
0
0
zika-emergency-ends
साओ पाउलो, 12 मई, जिका मामलों को लेकर दुनिया भर में सुखिर्यों में आने के 18 महीनों बाद ब्राजील ने जिका विषाणु से बचाव के लिए एहतियातन लगाये गये जन स्वास्थ्य आपातकाल को खत्म करने की घोषणा की है । मच्छर से पनपने वाले इस विषाणु को 2015 तक स्वास्थ्य के लिए कोई बड़ा खतरा नहीं माना जाता था जिसके बाद पता चला कि जिका गंभीर जन्म दोष को उत्पन्न कर सकता है। उन दोषों में से एक है माइक्रोसेफली जिसके कारण शिशुओं का मस्तिष्क उचित आकार से काफी छोटा हो जाता है। दर्जनों देशों में जिका विषाणु के मिलने की खबर सामने आने के साथ ही इस बीमारी से ग्रस्त शिशुओं की तस्वीरों ने दुनिया भर में हड़कंप मचा दिया था। कई लोगों ने तो जिका से संक्रमित स्थानों की अपनी यात्रा को रद्द कर दिया था। रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों और अन्य संगठनों ने गर्भवती महिलाओं को जिका से प्रभावित क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह दी थी। यह खौफ तब और फैल गया था जब स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि यह विषाणु संक्रमित व्यक्ति के साथ यौन संबंध बनाने से भी फैल सकता है। इस प्रकोप से बचाव के लिए ब्राजील ने मच्छर-उन्मूलन अभियान चलाया था। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उन प्रयासों से जिका मामले में बहुत ज्यादा कमी आयी। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने नवंबर में अपने अंतरराष्ट्रीय आपातकाल को हटा लिया था जबकि इसके साथ कहा गया था कि जिका अभी भी एक खतरा है।


अस्तित्व बचाने के लिए एक साथ आ रहा है विपक्ष : कैलाश विजयवर्गीय

$
0
0
opposition-unite-for-identity-kailash-vijayvargiya
कोलकाता, 12 मई, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष को एकसाथ लाने के लिए प्रयास को ‘अस्तित्व बचाने की लड़ाई’ करार दिया। बहरहाल नेता ने दावा किया कि कई विपक्षी पार्टियां राष्ट्रपति चुनाव में भाजपा नेतृत्व वाले राजग के उम्मीदवार का समर्थन करेंगी। विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘कांग्रेस, माकपा और अन्य राजनीतिक दल विभिन्न चुनावों में लगातार हार का सामना करने के बाद भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ गुट बनाने की कोशिश कर रहे हैं। वे दांव पर लगे अपने अस्तित्व को बचाने के लिए एकसाथ आए हैं।’’ विजयवर्गीय ने ‘पीटीआई भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘अब वह राष्ट्रपति चुनाव के लिए एक साथ आ रहे हैं। मैं आपको बताना चाहता हूं, इस बार भी उनकी हार होगी। विपक्षी खेमे से कई दल राष्ट्रपति चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले राजग का समर्थन करेंगे।’’ कांग्रेस अध्यक्ष के राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष को एकजुट करने की पहल के बाद उन्होंने यह बयान दिया है। सोनिया ने माकपा महासचिव सीताराम येचुरी से मुलाकात की थी और इस सिलसिले में वह तृणमूल सुप्रीमो एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकत करेंगी।

उपहार अग्निकांड: अदालत ने अंसल बंधुओं के खिलाफ सबूतों से छेड़छाड़ के आरोप रखे बरकरार

$
0
0
charges-continue-on-ansal-brother
नयी दिल्ली, 12 मई, दिल्ली उच्च न्यायालय ने 1997 के उपहार अग्निकांड मामले में रियल एस्टेट कारोबारियों सुशील एवं गोपाल अंसल के खिलाफ सबूतों से छेड़छाड़ करने के आरोप तय करने संबंधी एक निचली अदालत के आदेश को आज बरकरार रखा। न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल की पीठ ने कहा कि मजिस्ट्रेटी अदालत के पास रिकॉर्ड में पर्याप्त सामग्री है जो अंसल बंधुओं और अन्य के खिलाफ आरोप तय किए जाने को न्यायोचित ठहराती है। पीठ ने कहा, ‘‘सामग्री ने इस बात को लेकर गहरा संदेह पैदा किया कि आरोपियों ने अपराध को अंजाम दिया और इसके लिए उचित रूप से आरोप तय किए गए।’’ पीठ ने मजिस्ट्रेट की अदालत को मामले की आगे सुनवाई करने का आदेश दिया। मजिस्ट्रेट की एक अदालत ने 31 मई 2014 को आईपीसी के तहत अपराध के लिए उसकाने, सबूत को गायब करने, लोक सेवक द्वारा आपराधिक विश्वासघात करने और आपराधिक षड़यंत्र के तहत सात आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दिया था। थियेटर मालिक गोपाल अंसल और उसके भाई सुशील अंसल, अनूप सिंह, प्रेम प्रकाश बत्रा, हरस्वरूप पंवार, धर्मवीर मल्होत्रा और दिनेश चंद्र शर्मा वर्ष 2006 से लंबित मामले में सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी हैं। सभी आरोपियों ने उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों से इनकार किया है। उच्च न्यायालय ने आरोपियों की पुनर्विचार याचिकाओं के हस्तांतरण की मांग करने वाली दिल्ली पुलिस की याचिका को पिछले साल मार्च में विचारार्थ स्वीकार कर लिया था।

फिल्मों की तुलना में रंगमंच की गुणवत्ता बेहतर हो रही है : शाहरूख

$
0
0
theater-better-then-cinema-shahrukh-khan
मुंबई, 12 मई, सुपरस्टार शाहरूख खान का कहना है कि आजकल फिल्मों के मुकाबले रंगमंच की गुणवत्ता बेहतर हो रही है। शाहरूख खान ने यहां एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा, ‘‘कुछ वर्ष पहले जब मैं छोटा था, हम फिल्में देखते थे, तब मुझे याद है कि फिल्में बहुत अच्छी होती थीं लेकिन रंगमंच अच्छा नहीं हुआ करता था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने ध्यान दिया कि रंगमंच की गुणवत्ता फिल्मों से अच्छी होती जा रही है।’’ अभिनेता ने कहा सिनेमा हॉल अच्छे होना जरूरी है इससे फिल्म देखने का अनुभव और बढ़िया हो जाता है।  ‘‘मं फिल्में बनाता हूं लेकिन मुझे इस तरह के अच्छे थिएटरों में फिल्में देखने का मौका नहीं मिल पाता।’’ शाहरूख ने कहा, ‘‘पूरी दुनिया में इतनी अद्भुत फिल्में बनायी गयी, जिसमें हमारी ‘बाहुबली’ भी शामिल है। इसलिए सिनेमा हॉल का अनुभव अच्छा हो यह जरूरी है, जिससे फिल्म और भी अच्छी लगती है।’’

राजीव गांधी चैरिटेबल से पूछा सरकारी जमीन पर कैसे चला रहे हैं महिला प्रशिक्षण केन्द्र?

$
0
0
question-to-rajivgandhi-charitable-trust
रायबरेली :उत्तर प्रदेश:, 12 मई, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाले राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट को एक नोटिस जारी करके सरकारी जमीन पर महिला प्रशिक्षण केन्द्र चलाने के आधार के बारे में पूछा गया है। अमेठी की तिलोई तहसील के उपजिलाधिकारी अशोक शुक्ल ने आज यहां बताया कि पहले भी कई नोटिस जारी होने के बाद उन्होंने भी गत 22 अप्रैल को राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट को नोटिस जारी कर पूछा था कि किन अभिलेखों तथा किस आदेश पर वह सरकारी जमीन पर प्रशिक्षण केन्द्र चला रहा है? हालांकि 15 दिन का समय मांगने के बाद भी अब तक जवाब नहीं दिया गया। मालूम हो कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इस ट्रस्ट की अध्यक्ष हैं, जबकि पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी इसके बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज के सदस्य हैं। शुक्ल ने बताया कि वर्ष 1982 के आसपास जायस कस्बे में चकबंदी के दौरान कुछ जमीन गांव के लोगों के सार्वजनिक उपयोग के लिये सुरक्षित की गई थी। इस पर केवल सरकार का ही अधिकार है। यह तय होता था कि इसका सार्वजनिक उपयोग या बालिका विद्यालय खोलने, व्यवसायिक ट्रेनिंग के लिये किया जायेगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में इस जमीन पर 10 हजार 360 वर्ग मीटर क्षेत्र में राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले महिला प्रशिक्षण केन्द्र संचालित किया जा रहा है। प्रशासन जानना चाहता है कि किस आदेश और अभिलेख के आधार पर केन्द्र संचालन में सरकारी जमीन का इस्तेमाल किया जा रहा है।


शुक्ल ने बताया कि इससे पहले जिला विकास अधिकारी अमेठी ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा था कि सरकारी प्रबन्धन की जमीन पर राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट की पहुंच कैसे बनी, इसके अभिलेख उपलब्ध कराये जाएं, लेकिन कोई दस्तावेज मुहैया नहीं कराया गया। शुक्ल ने बताया कि उसके बाद मुख्य विकास अधिकारी ने नोटिस देकर जवाब मांगा तो भी कोई अभिलेख नहीं उपलब्ध कराये गये और एक माह का समय मांग लिया गया। ज्ञातव्य है कि राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट का गठन वर्ष 2002 में हुआ था। इसके उद्देश्यों में देश के वंचित समाज, खासकर ग्रामीण गरीबों के विकास सम्बन्धी जरूरतों की पूर्ति में मदद करना शामिल है। यह ट्रस्ट इस समय राजीव गांधी महिला विकास परियोजना तथा इंदिरा गांधी आई हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर परियोजनाओं के तहत उत्तर प्रदेश तथा हरियाणा के बेहद पिछड़े इलाकों में काम कर रहा है। यह ट्रस्ट उत्तर प्रदेश के 42 जिलों में महिला सशक्तीकरण के लिये सक्रिय है।

तीन तलाक विवाह विच्छेद का सबसे खराब तरीका है : उच्चतम न्यायालय

$
0
0
three-talaq-wors-way-sc
नयी दिल्ली, 12 मई, उच्चतम न्यायालय ने आज कहा कि मुस्लिम समाज में विवाह विच्छेद के लिये तीन तलाक देने की प्रथा ‘सबसे खराब’ है और यह ‘वांछनीय नहीं’ है, हालांकि ऐसी सोच वाले संगठन भी हैं जो इसे ‘वैध’ बताते हैं। प्रधान न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने आज लगातार दूसरे दिन इस मामले की सुनवाई के दौरान कहा, ‘‘ऐसे भी संगठन हैं जो कहते हैं कि तीन तलाक वैध है, परंतु मुस्लिम समुदाय में विवाह विच्छेद के लिये यह सबसे खराब तरीका है और यह वांछनीय नहीं है। संविधान पीठ ने यह टिप्पणी उस वक्त की जब पूर्व केन्द्रीय मंत्री और वरिष्ठ अधिवक्ता सलमान खुर्शीद ने कहा कि यह ऐसा मसला नहीं है जिसकी न्यायिक जांच की जरूरत हो और वैसे भी महिलाओं को निकाहनामा में ही इस बारे में शर्त लिखवाकर तीन तलाक को ‘नहीं’ कहने का अधिकार है। सलमान खुर्शीद व्यक्तिगत हैसियत से इस मामले में न्यायालय की मदद कर रहे हैं। न्यायालय ने खुर्शीद से कहा कि वह उन इस्लामिक ओैर गैर इस्लामिक देशों की सूची तैयार करें जिनमें तीन तलाक पर प्रतिबंध लगाया गया है। पीठ को तब सूचित किया गया कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान, मोरक्को और सउदी अरब जैसे देश विवाह विच्छेह के लिये तीन तलाक की अनुमति नहीं देते हैं। एक पीड़ित की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी ने अपनी बहस में अधिक बेबाकी दिखाई और समता के अधिकार सहित संविधान के विभिन्न आधारों पर तीन तलाक की परंपरा की आलोचना की। जेठमलानी ने कहा, ‘‘तीन तलाक का अधिकार सिर्फ शौहर को ही उपलब्ध है और बीवी को नहीं और यह संविधान के अनुच्छेद 14 :समता का अधिकार: का हनन है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘तलाक देने के इस तरीके में किसी तरह का बचाव नहीं है। एक तरफा विवाह विच्छेद घिनौना है और इसलिए इससे बचा जा सकता है। जेठमलानी ने कहा, ‘‘तीन तलाक लैंगिक आधार पर भेदभाव करता है और यह तरीका पवित्र कुरान के सिद्धांतों के भी खिलाफ है और इसके पक्ष में कितनी भी वकालत इस पापी और असंगत परपंरा को, जो संविधान के प्रावधानों के खिलाफ है, बचा नहीं सकती है।’’ उन्होंने कहा कि कोई भी कानून एक पत्नी को पति की मर्जी पर पूर्व पत्नी बनने की इजाजत नहीं दे सकता और यह घोर असंवैधानिक आचरण है।

राखी सावंत के खिलाफ गैर जमानती वारंट

$
0
0
warrant-against-rakhi-sawant
लुधियाना, 12 मई, लुधियाना की एक अदालत ने कथित तौर पर वाल्मीकि रिषि के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने से जुड़े मामले में अभिनेत्री राखी सावंत के खिलाफ नया गैर जमानती वारंट जारी किया है। वाल्मीकि रिषि ने महाकाव्य रामायण की रचना की थी। न्यायिक मजिस्ट्रेट विश्व गुप्ता की अदालत ने कल इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 2 जून तय की है। एक स्थानीय वकील नरिंदर आदिया ने पिछले साल नौ जुलाई को राखी सावंत के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत में आरोप लगाया था कि रिषि के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर उन्होंने वाल्मीकि समुदाय के लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया। इस मामले की पिछली तारीख 10 अप्रैल को राखी सावंत ने अदालत से अग्रिम जमानत याचिका वापस ले ली थी। राखी ने पिछले साल एक निजी टेलीविजन चैनल पर कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर यह टिप्पणी की थी। इससे पहले न्यायित मजिस्ट्रेट की अदालत ने नौ मार्च को गिरफ्तारी वारंट जारी किया था जिसे तामील कराने लुधियाना पुलिस की दो सदस्यीय टीम मुंबई गई थी। लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा क्योंकि राखी पते पर नहीं मिलीं।

चीन संबंधी चिंताओं के बीच मोदी ने श्रीलंका को भारत के सहयोग का भरोसा दिलाया

$
0
0
modi-assure-srilanka-on-china-issue
कोलंबो, 12 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज श्रीलंका को उसकी राष्ट्र निर्माण पहल में भारत के पूर्ण सहयोग का आश्वान देते हुए कहा कि नयी दिल्ली उसका मित्र और सहयोगी बना रहेगा । प्रधानमंत्री ने श्रीलंकाई नागरिकों की आर्थिक समृद्धि एवं द्विपक्षीय विकास सहयोग को गहरा बनाने पर जोर दिया । अंतरराष्ट्रीय बैसाख दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि वह मानते हैं कि सामाजिक न्याय और सतत विश्व शांति की विचारधारा बुद्ध के उपदेशों से मेल खाती है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हमारे क्षेत्र का सौभाग्य है कि हमने दुनिया को भगवान बुद्ध और उनकी शिक्षा का तोहफा दिया । भगवान बुद्ध का संदेश आज 21वीं सदी में भी उतना ही प्रासंगिक है जितना वह ढाई हजार साल पहले था। प्रधानमंत्री ने कहा, बौद्ध धर्म और उसके विभिन्न पंथ ‘‘हमारे प्रशासन, संस्कृति और सिद्धांतों’’ में गहरी पैठ बनाए हुए हैं। मोदी ने कहा कि दक्षिण, मध्य, दक्षिण पूर्व और पूर्व एशिया को उनके बौद्ध धर्म आधारित संबंधों पर गर्व है जो बुद्ध की धरती से जुड़ी है। प्रधानमंत्री ने श्रीलंका को उसकी राष्ट्र निर्माण पहल में भारत के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया । मोदी ने कहा वह मानते हैं कि भारत और श्रीलंका अपने संबंधों के महान अवसर के मुहाने पर खड़े हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ आप भारत को अपने मित्र, सहयोगी के रूप में पायेंगे जो आपके राष्ट्र निर्माण पहल में आपका सहयोग करेगा । ’’ उन्होंने दोनों देशों को भगवान बुद्ध के शांति, सामंजस्य और करूणा के मूल्यों का नीतियों एवं आचार में समावेश करने पर जोर दिया । प्रधानमंत्री ने कहा कि श्रीलंका के साथ भारत का 2.6 अरब डालर के विकास सहयोग का मकसद लंका का अपने लोगों के शांतिपूर्ण, समृद्ध और सुरक्षित भविष्य के निर्माण के लिए है। उन्होंने कहा कि भारत का तीव्र विकास सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए लाभकारी है विशेष तौर पर श्रीलंका में आधारभूत संरचना, कनेक्टिविटी, परिवहन और उर्जा के क्षेत्र में हम सहयोग को आगे बढ़ा रहे हैं । मोदी ने कहा कि भारत, श्रीलंकाई नागरिकों की आर्थिक समृद्धि एवं द्विपक्षीय विकास सहयोग को गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। 


सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 12 मई

$
0
0
राष्ट्रीय बालश्री पुरस्कार 2016 हेतु  आवेदन 15 मई तक आमंत्रित

sehore map
राष्ट्रीय बाल भवन, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय बालश्री पुरस्कार 2016 हेतु सृजनात्मक गतिविधियों के 16 विषयों में 10 से 16 वर्ष आयु समूह के बच्चों को जिला स्तर से नामित किया जाएगा। इच्छुक बच्चे 15 मई,2017 तक कार्यालय जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी में कार्यालयीन समय में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।नामित बच्चों की राज्य स्तरीय चयन परीक्षा 29 जुलाई एवं 30 जुलाई 2017 को जवाहर बाल भवन भोपाल में आयोजित की जाएगी। राज्य शासन द्वारा राष्ट्रीय बालश्री पुरस्कार में चयनित बच्चों को 10 हजार रूपए एवं 5 हजार राज्य स्तरीय बाल प्रतिभा सम्मान के रूप में प्रदान किया जाएगा। राष्ट्रीय बालश्री पुरस्कार 2016 हेतु शिवपुरी जिले से 16 विधाओं तबला, वाद्ययंत्र, संगीत, नृत्य, कंठ संगीत, थियेटर, कठपुतली, दृश्य कलाये-डिजायनिंग, ग्राफिक्स, मूर्तिकला, चित्रकला, शिल्पकला, विज्ञान के मॉडल बनाना, वैज्ञानिक प्रश्न समाधान, विज्ञान परियोजना, वैज्ञानिक नवप्रवर्तन, कविता, कहानी, गद्य, संवाद एवं नाटक में बच्चों को नामित करने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है।


मधुबनी : शब ए बारात की रात श्रद्धा व सद्भाव के साथ मनाई गयी।

$
0
0
shab-e-barat
मधुबनी/अंधराठाढ़ी।(मोoआलम अंसारी ) प्रखंड परिक्षेत्र में मुस्लिम भाईयों का पवित्र पर्व शब ए बारात की रात श्रद्धा व सद्भाव के साथ मनाई गयी। पुरी रात प्रखंड के सभी मस्जिदों व कब्रिस्तानों में बुजुर्ग, नौजवान एवं बच्चों को सफेद कुर्ता पैजामां व सफेद टोपी में देखा गया। लोग रातभर ईबादत के बाद नमाजे फजर के वक्त जमकर अपने गुनाह को माफ करवाने के लिए रो रो कर हाथ उठा कर दुआ मांगी। अल्लाह तआला हमें इस मुबारक रात में ज्यादा से ज्यादा ईबादत करने की तौफीक अता फरमाए। इस बरकत वाली रात की बरकत से हमारे प्यारे वतन हिन्दुस्तान सहित पूरे दुनिया में अमन व शान्ति और खुशहाली फरमाए। क्षेत्र के सभी प्रमुख मस्जिदों में विशेष नवाज अता की गयी। मस्जिदों को विशेष रूप से सजाया संवारा गया था। प्रखंड के एतिहासिक हरना ईदगाह में विशेष नमाज की ऐमामत हाफीज अब्दुल कैयुम ने की। उन्होंने बताया कि शबे बराअत” इतनी प्यारी और मुबारक रात है कि इस रात में अल्लाह अपनी रहमत के तीन सौ दरवाजों को खोल देता है। अपने गुनाहगार बन्दों के गुनाह को बख्श देता है और उन्हें अजाब से रिहाई अता फरमाता है। अल्लाह तबारक व तआला गुरूबे आफताब (सुर्यास्त) के बाद ही से अपने बन्दों पर अपनी खास रहमतें नाजिल फरमाता है। मदना पंचायत के जमैला बाजार में बागेफिरदौस जामा मस्जिद शब् ए बारात की विशेष नमाज अदा की गई। मौलवी हाजी रहमतुल्लाह शम्सी ने बताया कि शब् ए बरात  की रात मुस्लिम धर्म के लिऐ बहूत बड़ी इबादत की रात है। उन्होंने कहा इसमें पूरी रात कुरानशरीफ की तिलावत की जाती है। साथ ही मरे हुए मुर्दा के लिऐ कब्रों पर जा के उनके लिऐ गुनाहों की बकसीस की दुआ मांगी जाती है। शब् ए बरात अपने पापा से छूटकारा और दुआ मांगने की बहूत बड़ी रात है। इस अवसर पर प्रखंड के ठाढ़ी, डुमरा, जमैला, गिदरगंज आदि गाँवो में भी  शबे ए बारात की दुआ मांगी गयी।

अरूणाचल प्रदेश विधानसभा ने जीएसटी विधेयक पारित किया

$
0
0
arunachal-passed-gst-bill
इटानगर, 12 मई, अरूणाचल प्रदेश वस्तु एवं सेवा कर विधेयक को अनुमोदित करने वाला आज देश का 12वां तथा पूर्वोत्तर क्षेत्र का दूसरा राज्य बन गया। पूर्वोत्तर में अरूणाचल प्रदेश से पहले असम ने यह विधेयक अनुमोदित किया था। मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र के दौरान अरूणाचल प्रदेश वस्तु एवं सेवा कर विधेयक, 2017 पेश किया। यह सत्र विधानसभा के नवनिर्मित भवन में बुलाया गया। विभिन्न सदस्यों ने पार्टी लाइन से उपर उठकर चर्चा में भाग लिया और विधेयक का समर्थन किया। उनका कहना था कि इसका लक्ष्य एक देश एक कर है जिससे राज्य को बहुत लाभ होगा। मुख्यमंत्री ने निवेश अनुकूल कर सुधार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘‘जीएसटी आने से जटिल कर ढांचा दूर होगा और वस्तुओं के दाम घटेंगे।’’ बाद में सदन में मौजूद सदस्यों ने ध्वनिमत से यह विधेयक पारित कर दिया।

तलाक और उत्पीड़न से परेशान महिला ने पुलिस स्टेशन में आत्मदाह का प्रयास किया

$
0
0
talaq-victims-try-to-commit-suicide
फरूखाबाद :उत्तर प्रदेश:, 12 मई, फोन पर तीन तलाक कह कर दूसरा निकाह करने वाले पति के खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं होने से आहत महिला ने थाना परिसर में ही आत्मदाह करने का प्रयास किया। बाद में पुलिस ने मामला दर्ज किया। घटना जिले के थाना नबावगंज की है। महिला ने मुकदमा दर्ज नहीं किए जाने पर थाना परिसर में ही खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क लिया यह देख थानाध्यक्ष ने केरोसिन से भरा डिब्बा उससे छीन लिया। उसके बाद हरकत में आई पुलिस ने पुरानी तहरीर के आधार पर ही पति व ननद समेत तीन लोगों के विरुद्घ मुकदमा दर्ज कर लिया। महिला के विरुद्घ भी शान्तिभंग की आशंका में कार्यवाही की गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जहानगंज की नगीना बेगम की शादी करीब पांच वर्ष पूर्व मुज्जमिल से हुई थी। महिला के मुताबिक शादी के डेढ़ साल बाद ही ससुराल वालों ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और उसे घर से निकाल दिया। उस समय वह गर्भवती थी। महिला ने बताया कि उसने उसी समय मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लगभग छह महीने पहले उसके पति मुज्जमिल ने फोन पर ही उसे तीन तलाक कहकर दूसरा निकाह कर लिया। कल बृहस्पतिवार को नगीना बेगम अपने तीन साल के पुत्र और बड़ी बहन के साथ थाने पहुंची। थानाध्यक्ष ने नगीना से दोबारा तहरीर देने को कहा तो वह भड़क गई। उसने कहा कि वह 24 अप्रैल, दो मई और आठ मई को तीन बार तहरीर दे चुकी है लेकिन कार्यवाही नहीं हुई इतना कहकर वह थानाध्यक्ष के पास से उठी और अपनी पॉलीथिन में रखा केरोसिन का डिब्बा निकाल कर खुद पर छिड़कने का प्रयास करने लगी। यह देखकर थानाध्यक्ष ने तुरंत उसके हाथ से डिब्बा छीन लिया। पुलिस वालों ने समझा वुझाकर पुरानी तहरीर के आधार पर ही नगीना के पति मुज्जमिल सास मुख्तरी वेगम मौसेरे भाई नायाब जहानगंज के विरुद्घ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 12 मई

$
0
0
मुख्यमंत्री जी ने अपने फार्म हाउस का जायजा लिया,  कृषि क्षेत्र में नवीन प्रयोग कर, किसानों को बता रहा हूॅं

vidisha news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान शुक्रवार की सायंकाल विदिशा आए और उन्होंने अपने बैसनगर में स्थित फार्म हाउस में लगी उद्यानिकी फसलों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री जी के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह और पुत्र कुणाल भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मैं स्वंय कृषि क्षेत्र में नवीन प्रयोग कर रहा हूं। जिसकी सलाह प्रदेश के सभी किसान भाईयों को देने का प्रयास भी कर रहा हूं। उन्होंने परम्परागत कृषि के जगह आधुनिक कृषि करने की अपील मीडिया के माध्यम से किसानबंधुओं से की।मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि किसान भाई उद्यानिकी फसलों के साथ-साथ पशुपालन डेयरी व्यवसाय की ओर भी अग्रसर हो। उन्होंने खेत की मेढो पर फलदार पौधे लगाने की सलाह दी। मुख्यमंत्री श्री चैहान के द्वारा अपने फार्म हाउस में कृषि क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि पहले मैं स्वंय प्रयोग करता हूं उसके बाद उन नई विधियों की जानकारी किसानों को देता हूं। उन्होंने फूलों की खेती, मधुमक्खीपालन से होने वाले मुनाफो पर भी प्रकाश डाला। 

बिहार : दिव्यांग छात्रों को प्रदर्शन से जबरन रोका,

$
0
0
  • स्कूल का गेट किया बंद, प्रदर्शनकारी छात्रों ने किया रोषपूर्ण प्रदर्शन, मजिस्ट्रेट और पुलिस की मशककत के बाद पतिनिधिमंडल को सिटी मजिस्ट्रेट से मिलाया।

handicap-protest-patna
पटना:- आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन ;।प्ैथ्द्ध एवं दिव्यांग स्टूडेन्ट्स फेडरेशन ;क्ैथ्द्ध के बैनर तले दिव्यांग छात्रों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन के पूर्व ही बड़ी तादाद में पुलिस और मजिस्ट्रेट ने जबरन रोकने की कोशिश की तो छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। कदमकुआँ स्थित बुद्ध मूर्ति से जुलूस निकलना था। बुद्ध मूर्ति के गेट के अन्दर और बाहर बड़ी तादाद में दिव्यांग छात्रों ने ।प्ैथ् के बैनर तले प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल छात्रों ने समाज कल्याण विभाग द्वारा बन्द छात्रवृति जारी करने व 15,000/- रु॰ करने, दिव्यांग छात्रों को पीजी तक मुक्त शिक्षा नेत्रहीन उच्च विद्यालय, कदमकुआँ को 10$2 का दर्जा गैर सरकारी संस्था ;छळव्द्ध नेशनल एसोसिएशन फोर द ब्लाइंड ;छ।ठद्ध का लाइसेंस रद्द करने व संचालिका लिली गुप्ता की संपत्ति की जांच कराने, छ।ठ द्वारा दिव्यांग छात्रों से नामांकन शुल्क के रूप में वसूले गये पैसे की वापसी सुलभ इंटरनेशनल संस्था द्वारा छ।ठ को दिये गये पैसे की जांच लिली गुप्ता पर आपराधिक मुकदमा दर्ज कराने, सभी नेत्रहीन छात्रावास में कैंटीन पेयजल, शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं की बहाली आदि 12 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। 

प्रदर्शन के दरम्यान जिला नियंत्रण कक्ष के दंडाधिकारी एम॰एस॰ खान और बड़ी तादाद में पुलिस कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद वार्ता के लिए तैयार किया। शबेबारात की छुट्टी की वजह से सचिवालय बन्द होने के कारण नगर दण्डाधिकारी डाॅ॰ कारी प्रसाद महतो ने 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से वार्ता की। लगभग आधे घंटे की वार्ता में गंभीरतापूर्वक बिन्दुवार सुनते हुए नगर दंडाधिकारी ने विव्यांग छात्रों के सवालों पर त्वरित कदम उठाते हुए सोमवार या मंगलवार को मुख्यमंत्री सचिवालय ओर समाज कल्याण विभाग प्रतिनिधिमंडल भेजने का भरोसा दिलाया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल ।प्ैथ् के राज्य सचिव सुशील कुमार, राज्य उपाध्यक्ष सुशील उमाराज, जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रणय, राज्य पार्षद् विद्यानंद पासवान, आदित्य नारायण, र्वजीत भाटिया, राजीव कुमार एवं आरती कुमारी। कागज पर चलाये जा रहे छळव् ;छ।ठद्ध की कारगुजारियों पर विस्तारपूर्वक बात रखी। वहीं प्रतिनिधिमंडल ने लोकतांत्रिक आंदोलनों पर बार-बार दमनकारी रवैया अपनाए जाने पर रोष व्यक्त करते हुए आंदोलन के स्थल की रक्षा के लिए वरीय पदाधिकारियों से भी जाने की बात कही।
प्रदर्शन में राष्ट्रीय छा
त्रा सह संयोजिका आरती कुमारी परिषद् सदस्य राजीव किशोर, रजनीश कुमार, सुभाष पासवान, राजकपूर, सफदर इरशाद, तौसीक आलम, बिट्टू कुमार, कौशल किशोर भारती, सुनील कुमार, श्याम बाबू साव, रामजी, संतोष कुमार यादव, मुकुल कुमार, आफताब आलम, अनुज कुमार, मुन्ना कुमार, धीरज कुमार, अभय कुमार (नेत्रहीन वि॰), प्रेम कुमार, सुजीत कुमार, सतीष कुमार, धीरज कुमार, अमित कुमार, मन्टु कुमार, संजीव कुमार, सुमित कुमार, बिरेन्द्र कुमार, नीतेश कुमार, आदर्शन कुमार, प्रिंस कुमार, आदर्श कुमार।

बिहार : एक महीना के अंदर 20 लाख सदस्य भर्ती करेगा खेग्रामस

$
0
0
  • खेग्रामस की एक दिवसीय बैठक संपन्न. भूमि अधिकार आंदोलन को तेज करने का किया गया आह्वान

kgms-membership-statrts
पटना 12 मई, अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा ने गांव-पंचायतों में भूमि अधिकार आंदोलन तेज करने के लिए राज्यव्यापी सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय किया है. इस सदस्यता अभियान के तहत एक महीना के अंदर 20 लाख सदस्य भर्ती का लक्ष्य रखा गया है. बैठक में खेग्रामस ने दलित-गरीबों के जमीन, मजदूरी, राशन, पेंशन आदि सवालों के प्रति नीतीश सरकार की बेरुखी की तीखी आलोचना की बैठक को संबोधित करते हुए खेग्रामस राष्ट्रीय महासचिव काॅ. धीरेन्द्र झा ने कहा कि भाजपा-आरएसएस द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में उन्माद फैलाया जा रहा है, इसके खिलाफ वर्गीय एकजुटता को मजबूत करने की आवश्यकता है. सरकार बड़ी-बड़ी बातें करती हैं, लेकिन मनरेगा मजदूरों से लेकर मजदूरों के अन्य हिस्सों को न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिल रही है. उन्होंने मनरेगा मजदूरों के लिए मजदूरी 350 रुपये करने और बिना वैकल्पिक व्यवस्था के गरीबों को उजाड़ने पर रोक लगाने आदि की मांग की गयी है. उन्होंने कहा कि भाकपा-माले और खेग्रामस ने एक साथ मिलकर पूरे राज्य में चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के अवसर पर भूमि अधिकार अभियान चला रही है. पूरे राज्य से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक दो चरणों में आयोजित भूमि अधिकार सत्याग्रह में 2 लाख से ज्यादा गरीबों ने भाग लिया है और 1 लाख से ज्यादा भूमिहीनों ने भूमि से सम्बंधित आवेदन अनुमंडल और अंचल कार्यालयों में जमा किया है.


खेग्रामस की राज्यकार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए माले पोलित ब्यूरो सदस्य सह अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव धीरेन्द्र झा ने कहा कि चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष को भूमि अधिकार आंदोलन के वर्ष के बतौर विकसित किया जारहा है।भूमि अधिकार आंदोलन में तेजी आयी है,हजारों परिवारों को बसाया गया गया है और सैकड़ों परिवारों को उजाड़ने के खिलाफ जगह जगह प्रतिरोध खड़ा किया गया है।संगठन ने राज्य सरकार को ज्ञापन सौंप कर अल्टीमेटम दिया है कि अगर सरकार गरीबों को नही बसाती है तो लाखों भूमिहीनों को बसाने की लड़ाई तेज किया जायेगा। बैठक की अध्यक्षता खेग्रामस के राज्य अध्यक्ष बीरेंद्र गुप्ता, राज्य सचिव गोपाल रविदास, शत्रुघ्न सहनी, लक्ष्मी पासवान और पंकज सिंह की टीम ने की.

बेगूसराय : मज़ाक बन कर रह गया यह क़ानून

$
0
0
rti-a-zoke
प्रद्योत कुमार,बेगूसराय।जनता के हक़ और बेहतरी के लिए वर्ष 2005 में सरकार ने 'सूचना का अधिकार क़ानून"पारित किया जिसके अंदर आप सूचना मांग सकते हैं अपने हक़ और अधिकार को जानने के लिए लेकिन जब भी आप कोई सूचना मांगते हैं तो सरकारी अधिकारियों के द्वारा आपको आधे अधूरे सूचना देकर सिर्फ़ खानापूर्ति कर दी जाती है जो सर्वथा ग़लत है।क्षेत्रीय प्रबंधक सह केंद्रीय लोक सूचना पदाधिकारी भारतीय स्टेट बैंक,क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय, बेगूसराय से सूचना मांगा गया।प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण आवेदन को स्वीकार यह कहकर नहीं किया गया कि आप मेरे कार्यक्षेत्र में नहीं हैं,मुख्य शाखा बेगुसराय और पन्हाना शाखा ने भी मना कर दिया गया विगत दिनों उक्त सन्दर्भ में मौखिक रूप से गोपाल दास चीफ मैंनेजर क्षेत्रीय कार्यालय बेगूसराय से पूछे जाने पर उन्होंने कहा था कि दोनों शाखाओं ने ग़लत कहा है,दूसरी सूचना भी उसी ऋण के सन्दर्भ में माँगा गया जिसका दावेदार कोई और थीं,उक्त दोनों के संदर्भ में दिव्यांशु रंजन,क्षेत्रीय प्रबंधक से विधिवत सूचना मांगे जाने पर उनके द्वारा दिए गये जवाब का कोई मतलब नहीं है,उनका जवाब बस एक खानापूर्ती मात्र है।आपको बताते चलें कि हाल ही में ज़िलाधिकरी बेगूसराय मो0 नौशाद युसूफ ने सारे बैंक कर्मियों के साथ एक बैठक में भारतीय स्टेट बैंक पर ही सबसे ज़्यादा सवाल खड़े करते हुए सख़्त निर्देश भी दिये थे फिर भी स्थिति "ढ़ाक के तीन पात"जैसी है।उक्त क़ानून का जिस तरह से मज़ाक उड़ाया जा रहा है सरकारी कर्मियों के द्वरा ये एक गंभीर चिंता का विषय ज़रूर है।अगर इस इस क़ानून को बचाने के लिए उचित कार्रवाई नहीं की गई तो जनता का भरोसा  इस क़ानून से पूर्णतः उठ जाएगा जो फिर से सरकारी व्यवस्था पर एक सवाल खड़ा करेगा।सरकार,सरकारी तंत्र या क़ानून जनता की भलाई के लिए बनाया जाता है जो जनता के हित में कार्य करे ना कि जनता को परेशान करने के लिए लेकिन यहां होता उल्टा है।सभी सरकारी मशीनरी ख़ुद को जनता का सेवक कहती है और सच भी यही है लेकिन ये जनता का सेवक नहीं,शोषक के रूप में कार्य करती है या कर रही है।ऐसे सरकारी कर्मियों पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई करनी चाहिए जो सरकार द्वारा बनाये क़ानून की अवहेलना करते हैं ताकि जनता का भरोसा क़ानून से ना उठ सके।

स्टेट बैंक "बडी"से लेन देन पर शुल्क वसूलेगा

$
0
0
sbi-collect-tax-on-budy-withdrawl
12 मई,2017,आर्यावर्त डेस्क , आगामी जून माह से अब भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने स्टेट बैंक मोबाइल एप्प "स्टेट बैंक बडी" से प्रत्येक नकद निकासी पर अब 25 रुपये शुल्क वसूलने की घोषणा की है. यही नहीं जून महीने से ही 5000 या उससे अधिक के पुराने और गंदे नोटों को बदलवाने के लिए भी अब कीमत चुकानी होगी. हालाँकि बैंक द्वारा ए.टी.एम्.लेन देन पर शुल्क निर्धारित किये जाने की सूचना पर केरल में लोगों ने कड़ा विरोध किया जिसके बाद बैंक ने  स्पष्टीकरण देते हुए मोबाइल एप्प "बडी"से नकद पर 25 रुपये प्रति निकासी चार्ज लिए जाने की सूचना अपने अधिकृत वेबसाइट पर जारी की. केरल के पलक्कड़ से सी.पी.आई.(एम् )सांसद एम्.बी.राजेश ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए इसे जनता का अपमान और लोगों के साथ केंद्र का छल बताया है. श्री राजेश ने इस निर्णय को केंद्र सरकार की बदमाशी कहा और संसद के भीतर एवं बाहर पुरजोर विरोध करने की बात कही. केरल के प्रसिद्ध फिल्म हस्ती सोभी थिलाकन ने इसे केंद्र सरकार के जन विरोधी निर्णय की संज्ञा दी है. केरल के त्रावणकोरे और कोट्टायम में आम जनों ने स्टेट बैंक ऑफ़ त्रावणकोरे के भारतीय स्टेट बैंक में विलय का भी विरोध किया और लोगों में आक्रोश देखा गया.

साक्षी, विनेश और दिव्या की चांदी

$
0
0
sakshi-vinesh-divya-bag-silver-at-asian-wrestling-c-ship
नयी दिल्ली ,12 मई, रियाे अोलंपिक की कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और दिव्या काकरान यहां आईजी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स स्थित केडी जाधव कुश्ती स्टेडियम में सीनियर एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता के महिला वर्ग में शुक्रवार को स्वर्णिम इतिहास बनाने से चूक गयीं और तीनों ही पहलवानों को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। भारत को प्रतियोगिता के तीसरे दिन तीन स्वर्ण पदक की उम्मीद थी लेकिन उसके हाथ कोई स्वर्ण पदक नहीं लगा । भारत के लिये इसके बावजूद यह बड़े गर्व की बात रही कि आज उसकी महिला पहलवानों ने तीन रजत और एक कांस्य पदक जीता। इसके साथ ही प्रतियोगिता में भारत के कुल पदकों की संख्या अब तक तीन रजत सहित छह पहुंच गयी है। साक्षी मलिक ने 60 किग्रा में, विनेश फोगाट ने 55 किग्रा में और दिव्या काकरान ने 69 किग्रा में रजत पदक जीते जबकि रितु ने 48 किग्रा में कांस्य पदक हासिल किया। भारतीय महिलाओं नने प्रतियोगिता में कुल पांच पदक हासिल किये। ज्योति ने कल 75 किग्रा में कांस्य पदक जीता। भारत का स्वर्णिम सपना महिला कुश्ती के पावरहाउस समझे जाने वाले जापान की पहलवानों ने तोड़ा।

नवाचार कार्यशालों से मैंने बहुत कुछ सीखा हैं : जावडेकर

$
0
0
innovation-workshops-learned-javadekar
नयी दिल्ली, 12 मई, मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि स्कूली शिक्षा में नवाचार को प्रोत्साहन देने के लिए देश के विभिन्न शहरों में कई कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं और इन कार्यशालाओं से जो निष्कर्ष निकलेंगे उनका इस्तेमाल नवाचार को बढ़ावा देने पर किया जायेगा। श्री जावडेकर ने आज यहाँ यूनीवार्ता को एक भेंट में बताया कि वह इस योजना के तहत आयोजित दो दिवसीय चौथी कार्यशाला में भाग लेने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु जायेंगे। उन्होंने बेंगलुरु रवाना होने से पहले बताया कि नवाचार को बढ़ावा देने के लिए पांच क्षेत्रीय कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं पूर्वी राज्यों के लिए पहली कार्यशाला छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुई थी। दूसरी पूर्वोत्तर राज्यों के लिए गुवाहाटी में हुई थी पश्चिम क्षेत्र के राज्यों के लिए, तीसरी कार्यशाला पुणे में हो चुकी है और अंतिम कार्यशाला जून के पहले सप्ताह में चंडीगढ़ में होगी। उन्होंने कहा कि वह सभी कार्यशालाओं में भाग ले चुके हैं और वह उनसे काफी कुछ सीख चुके हैं। उन्होंने कहा कि इन कार्यशालों में हजारों सक्रिय लोग भाग ले रहे हैं और वे अपने प्रस्तुतिकरण दे रहे हैं। इनमें शिक्षा विशेषज्ञ, राज्यों के शिक्षा अधिकारी, स्कूलों के प्राचार्य और एनजीओ भाग ले रहे हैं। श्री जावडेकर ने शिक्षा में गुणवत्ता की चर्चा करते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता बढ़ाने पर हमने ध्यान केन्द्रित किया है और तेजी से गुणवत्ता बढ़ी है शिक्षकों का काम है कि वे छात्रों को प्रोत्साहित करें और अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि तेलंगाना, राजस्थान, आंध्र प्रदेश आदि में सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता में वृद्धि हुई है। निजी स्कूलों के छात्र अब सरकारी स्कूलों में दाखिला ले रहे हैं इस तरह निजी और सरकारी स्कूलों में प्रतिस्पर्धा शुरू हुई है। यह कहे जाने पर कि स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति पूरी कब होगी तो उन्होंने कहा कि शिक्षकों की अब कमी नहीं है। यह कहे जाने पर कि शिक्षकों को संविदा पर नियुक्त किया जा रहा है तो गुणवत्ता कैसे बढ़ेगी, श्री जावडेकर ने कहा कि अब तो शिक्षकों की तनख्वाह अच्छी हो गयी है लेकिन शिक्षक ही छात्रों को पढ़ाने के लिए गांवों में नहीं जाना चाहते हैं। केवल कुछ राज्यों में संविदा शिक्षक हैं सब जगह नहीं हैं।

अब वाराणसी से कोलंबो के बीच सीधी उड़ान

$
0
0
pm-modi-announces-direct-flight-between-varanasi-and-colombo
कोलंबो. 12 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोलंबो और वाराणसी के बीच आज सीधी उड़ान की घोषणा करते हुए कहा कि इससे तमिल लोगों को काशी विश्वनाथ के दर्शन करने की सुविधा उपलब्ध हो पायेगी। श्री मोदी ने यहां अंतरराष्ट्रीय वैशाख समारोह में हिस्सा लेते हुए कहा,“मेरा मानना है कि श्रीलंका के साथ हमारे संबंधों को मजबूत करने का यह अच्छा अवसर है। मुझे यह घोषणा करते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि इस वर्ष अगस्त से एयर इंडिया कोलंबो से वाराणसी के बीच सीधी उड़ान का संचालन करेगा। उन्होंने कहा,“ कोलंबो और वाराणसी के बीच सीधी उड़ान से मेरे तमिल भाइयों और बहनों को काशी विश्वनाथ की भूमि वाराणसी की यात्रा करने में सुविधा होगी और वे काशी विश्वनाथ के दर्शन कर पायेंगे।” उन्होंने कहा,“निवेश और कारोबार में श्रीलंका हमारा अहम सहयोगी है। समुद्री इलाकों की सुरक्षा करना काफी जरूरी है।”

Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images