Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live

मधुबनी : शराब को लेकर थानाध्यक्षने की बैठक

0
0
madhubani-thana-meeting-liquor-ban
मधूबनी/अंधराठाढी (मोoआलम अंसारी)स्थानीय थाना परिसर में मद्य-निषेद को लेकर पंचायत प्रतिनिधियो के साथ शनिवार को एक बैठक आहुत की गयी। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष रंजीत कुमार महतो ने की। राज्य सरकार गृह विभाग की पत्र के हवाले देते हुये बैठक कों सेबोधित करते हुये कहा कि पंचायत के किसी भी गांव या टोले में शराव विक्री या शराव पीने पर पूर्ण पावंदी है। इसके वावजूद भी यदा कदा इस तरह की शिकायते मिलती रही हैं । शराव बंदी में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियो के सहयोग के बगैर संभव नही है।  जानकारी होते ही इसकी सूचना थाना को मिलनी चाहिये ताकि शराव पीने वालो या शराव कारोवारी के विरूद्ध समुचित कारवाई हो सके । बैठक में गौड गांव में शराव के अवैध करोवार अब भी चलाने की वात कही गयी ।शराव बनाने के आरोप में अब तक गौड गांव से कई ठिकानो को नष्ट किया जा चुका है। आधे दर्जन से अधिक लोग जेल भी जा चुके है। वहीं पूर्व प्रमुख अनील चौधरी ने बाबूबरही और अंधराठाढी के सीमा पर अवस्थित कई गांवो में अबैध शराव के कारोवार होने की वात कही । पंसस अजमेरी खातून ने थाना के नाक के नीचे शराव के अवैध करोवार फलने फूलने की भी आरोप लगायी । उन्होने थाना के मिली भगत से ही शराव के कारोवार चलाने का आरोप मढ दी । वैठक में अंचल अधिकारी रविन्द्र कुमार मिश्र,जीप सदस्य शुभंकर झा, मदन झा, राजद अध्यक्ष जयवीर यादव, पूर्व मुखिया राधेश्याम राय, उपप्रमुख मो मोतीउर रहमान ,पूर्व प्रमुख मो वसीम अहमद, पंसस दंवचन्द्र कामत, पूर्व जीप सदस्य हरिमोहन मंडल, राजद नेता महेन्द्र यादव, मो तैयव रजा अंसारी ,मो जियाउददीन , पूर्व सरपंच मो जव्वार, राम विलाश वांतर महेन्दर पंडित, मुखिया सज्जन ठाकुर , इंदूनाथ झा, रामाशीष मंडल,राम प्रसाद मंडल, सूरज महतो , समेत दर्जनो पंचायत प्रतिनिधियो ने भाग लिया ।


बिहार में परीक्षा घोटाला का चल पड़ा है सिलसिला, शिक्षा के प्रति सरकार गंभीर नहीं : माले

0
0
cpi ml logo
पटना 13 मई, माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि बिहार में एक के बाद उजागर हो रहे परीक्षा घोटालों ने साबित कर दिया है कि नीतीश सरकार बिहार की शिक्षा को रसातल मंे पहुंचाने का मन बना चुकी है. पहले टाॅपर घोटाला, फिर बीएसएसी घोटाला और अब नीट की परीक्षा में पेपर लीक कांड ने सरकार के मुंह पर करारा तमाचा लगाया है. शिक्षा माफियाओं का बोलबाला है और बिहार के छात्र-युवा दर-ब-दर की ठोकरे खा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि सरकार सचमुच बिहार की शिक्षा में सुधार के लिए प्रतिबद्ध होती, तो इन घोटालों की सीबीआई जांच कराने में एक मिनट की देरी नहीं करती. लेकिन वह जानती है कि इन घोटालों के तार सत्ताधारी पार्टी के नेताओं से गहरे तौर पर जुड़े हैं. यदि टाॅपर घोटाला के मास्टर माइंड बच्चा राय का संबंध जदयू-राजद व भाजपा से था, तो बीएसएससी घोटाले में तो इन पार्टियों से जुड़े उनके नेताओं के नाम भी उजागर हुए जो परीक्षा में घोटाले को संचालित कर रहे थे. सत्ता के संरक्षण में पल रहे शिक्षा माफियाओं पर सरकार कोई नकेल नहीं कसना चाहती है, इसलिए इस तरह की घटनाओं में लगातार वृद्धि ही हो रही है. माले सचिव ने यह भी कहा कि बिहार सरकार आज शराबबंदी और दहेज विरोधी आंदोलनों की बात कह रही है, लेकिन दुर्भाग्य यह है कि वह समाज सुधारों के कार्यों को राज्य के सच्चे विकास के खिलाफ खड़ा कर दे रही है. इससे प्रतीत होता है कि सरकार के पास आज कोई एजेंडा नहीं रह गया है और उसकी सारी योजनायें भ्रष्टाचार के गहरे दलदल में है. उन्होंने टाॅपर व बीएसएससी घोटाले की ही तर्ज पर नीट में हुई धांधली की सीबीआई जांच की मांग की है और छात्रों के आंदोलन का पूरी तरह समर्थन किया है.

विशेष : हौसले की उड़ान के दम पर मिलती है सफलता

0
0
santosh-shivam
प्रद्योत कुमार।एक लंबे संघर्ष के लिए रखे गए धैर्य को हम "तपस्या"का नाम दे सकते हैं और उस संघर्षशील व्यक्ति को तपस्वी हम कह सकते हैं,वैसे ही तपस्वी हैं "संतोष शिवम"।आज से सोलह वर्ष पहले पूर्णियां ज़िला के भूरी,पश्चिम टोला गाँव के निवासी अपनी आँखों में एक सपना लिए मायानगरी मुम्बई की ओर यात्री बनकर अपने गंतव्य की तलाश में बॉलीवुड में अभिनेता बनने निकल पड़े थे लेकिन जनाब मायानगरी की माया के आगे किसी की नहीं चलती है क्यूंकि मुम्बई का सच ये है कि वो शहर अपने हिसाब से किसी व्यक्ति की किस्मत का फैसला करता है या यूँ कह सकते है कि तक़दीर लिखता है फिर मुम्बई की माया ने शिवम को अभिनेता से निदेशक बना दिया, है न कमाल की माया इसीलिए मुम्बई का दूसरा नाम मायानगरी है।वर्षों के लंबे संघर्ष को झेलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा वो इसीलिए कि परिवार का कोई आर्थिक सहयोग नहीं था और होता भी कहाँ से क्योंकि शिवम एक ग़रीब ब्राह्मण परिवार में जन्म लेते हुए ऊँची परवाज़ करने की सोच ली तो संघर्ष की सेज़ पर हौसले को तोड़ देने वाली अग्निवर्षा होती रही और संतोष शिवम की ना थकने वाली यात्रा भी होती रही और उसी यात्रा का नतीजा है कि आज वो "हॉलीवुड"के लिए एक शार्ट फिल्म इसी महीने निदेशित करने जा रहे हैं।फिल्म का नाम है "ड्रीम कैचर"ये कॉन्सेप्ट भी इन्हीं का है और बतौर अभिनेता लिंकन(ऑस्ट्रेलिया के सुपर स्टार),पूजा प्रियंका 2016 मिस वर्ल्ड एवं बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंन्द्र काम कर रहे हैं,बताते चलें कि धर्मेंद्र की ये पहली हॉलीवुड फिल्म है बतौर अभिनेता।इसके अलावे पंकज कपूर,क़ायनात अरोड़ा और संदीप धार अभिनीत एक "एरोटिक थ्रिलर"फ़िल्म जिसका नाम "पेंटर"है जून के अंतिम सप्ताह से शूट करेंगे।अब यहां तक के सफरनामा को जानने के लिए थोड़ा पीछे चलना होगा वो ये कि बतौर मुख्य सहायक निदेशक शिवम ने समीर कार्णिक,विक्रम भट्ट,मो0 तरीक और शेखर कपूर जैसे दिग्गज निदेशक के साथ काम किया है।आज पूर्णियां के साथ साथ पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है कि भूरी से हॉलीवुड तक का सफ़र तय करने वाला ये शख़्स सचमुच जल्द ही बिहार को गौरवान्वित करेगा।

मधुबनी की प्रशासनिक हलचल 13 मई

0
0
निकाय चुनाव में कर्मचारियों को भत्ता 

dm madhubani
जिला निर्वाचन पदाधिकारी मधुबनी के आदेशानुसार नगरपालिका आम निर्वाचन, 2017 के अवसर पर मतदान एवं मतगणना कार्य हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों। कर्मियों को नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार, पटना द्वारा संसूचित दर के अनुसार अग्रिम यात्रा भता निम्नानुसार दिया जाएगा। पीठासीन पदाधिकारियों को प्रषिक्षण एवं मतदान के कुल पाॅच दिन के लिए 350 रूपए प्रतिदिन की दर से 1750 रूपए तथा मतदान स्थल पर प्रतिनियुक्ति के दिन भोजन के लिए 150 रूपए प्रतिदिन की दर से 450 रूपए अर्थात कुल 2200 रूपया दिया जाएगा। प्रथम मतदान पदाधिकारी को प्रतिदिन 250 रूपए की दर तथा प्रतिनियुक्त स्थल पर भोजन के लिए 150 रूपए की दर से कुल 1700 रूपए दिया जाएगा। द्वितीय मतदान पदाधिकारी को 250 रूपए प्रतिदिन की दर तथा भोजन के लिए 150 रूपए की दर से कुल 1700 रूपए दिया जाएगा। मतदान अधिकारी तीन को 150 रूपए प्रतिदिन की दर तथा भोजन के लिए 150 रूपए की दर से कुल 1200 रूपए दिया जाएगा। जोनल अधिकारी  को एकमुश्त 1500 भोजन के लिए रू0 150 कुल 1650 रूपए, सेक्टीर दंडाधिकारी को एकमुश्त 1500 भोजन के लिए 450 कुल 1950 रूपए, गस्ती दर दंडाधिकारी को भी 1950 रूपए तथा सरकारी चालक को भोजन के लिए 150 रूपया सहित तीन दिन के लिए 900 रूपया दिया जाएगा। मतगणना कार्य के लिए मतगणना पर्यवेक्षक को प्रषिक्षण एवं मतगणना के दो दिन के लिए 350 रूपया प्रतिदिन की दर से 700 रूपया, मतगणना सहायक को दो दिन के लिए 250 रूपया प्रतिदिन की दर से 500 रूपया तथा मतगणना अनुसेवक को दो दिन के लिए 150 रूपय प्रतिदिन की दर से 300 रूपया दिया जाएगा।


शिवलिंग को लेकत तनाव 

मधुबनी, 13 मई; दिनांक 05.04.17 को बाबूबरही थानाअंतर्गत खोजपुर कोशी नहर के किनारे मिट्रटी खुदाई के क्रम में निकले एक पौराणिक शिवलिंग को बाबूबरही थाना के ही सोनमती पंचायत के खोजपुर के ग्रामीणों द्वारा उक्त स्थल से उठाकर खोजपुर ग्राम स्थित सोमनाथ मंदिर में स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा कर दिया गया। जिस स्थल से यह शिवलिंग मिट्रटी खुदाई के क्रम में पाया गया वह बाबूबरही थाना के वेला पंचायत के नवकाटोल में अवस्थित बताया जा रहा है। ऐसी स्थिति में नवकाटोल के लोगों का कथन है शिवलिंग जिस जगह पर मिला है वहीं उसे स्थापित करवाया जाय। पुलिस मैनुअल के अनुसार प्राप्त शिवलिंग सरकार की संपति है। यह भी संभव है कि प्राप्त शिवलिंग चोरी की हो, जिसे मिट्रटी के अंदर छुपा दिया गया हो। अनुमंडल दंडाधिकारी मधुबनी का यह भी सूचना मिली है कि खोजपुर ग्राम में जिस स्थल पर शिवलिंग की स्थापना की गई है, वहाॅ नवाह संकीर्तन प्रारंभ है तथा वेला पंचायत के नवकाटोल वासियों द्वारा भी भजन-किर्तन प्रारंभ है।  इस प्रश्न पर दोनों पंचायतों के लोगों द्वारा धार्मिक उन्माद फैला कर स्थिति तनावपूर्ण किया जा रहा है जो किसी भी क्षण विधि- व्यवस्था का गंभीर रूप घारण कर सकता है ।  ऐसी परिस्थिति में अनुमंडल दंडाधिकारी, सदर मधुबनी द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता की  घारा 144 के अंतर्गत प्रदत षक्तिायों का प्रयोग करते हुए बाबूबरही थानान्तर्गत वेला एवं सोनमती पंचायत (भू पट्रटी चैक सहित)निषेघाज्ञा लागू की गई है जो 15 जून, 17 तक प्रभावी रहेगा। निषेघाज्ञा के अंतर्गत पाॅच या पाॅच से अधिक व्यक्तियों का एक साथ जमा होना प्रतिबंधित रहेगा। किसी भी तरह का अस्त्र,-षस्त्र , हथियार, लाठी, भाला, गॅड़सा, चाकु, छूरा, कुल्हाड़ी, बरछी, तीर धनुष, विस्फोटक आग्नेयास्त्र या अन्य घातक हथियार लेकर सार्वजनिक सार्वजनिक स्थान पर चलने या प्रयोग करना प्रतिबंधित रहेगा। इस अवधि में प्रतिबंधित क्षेत्र के अंतर्गत किसी प्रकार कर धरना प्रदर्षन/जूलूस/सभा करने पर रोक रहेगी। प्रतिबंधित क्षेत्र में घ्वनि विप्तारक क्षेत्र के उपयोग पर रोक रहेगा। ष्षवयात्र, षादी/विवाह इस निषेघाज्ञा की परिधि से बाहर रहेगा।

मधुबनी : सांसद ने किया नवनिर्मित सड़क का उदघाटन

0
0
mp-inaugrate-road-madhubani
मधुबनी/अंधराठाढी (मोo आलम अंसारी), सांसद वीरेंदर चौधरी ने प्रखंड मुख्यालय बाजार में शनिवार को नवनिर्मित अंधराठाढ़ी झंझारपुर मुख्य सड़क का उद्घघाटन किया। अंधराठाढ़ी भाया महरैल रामचौक झंझारपुर तक जाने वाली यह 16 किलोमीटर लंबी सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करीब 9 करोड़ 41 लाख रूपये की लागत से बनी है। कार्य निष्पादन एजेंसी थी आर डब्लू डी झंझारपुर। इस अवसर पर उल्लासित ग्रामीणों ने सांसद और अतिथियों को पाग दुप्पटे से सम्मानित किया। मौके पर उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए सांसद श्री चौधरी ने कहा कि ये सड़क इस क्षेत्र के लोगो की बरसो पुराणी मांग थी। इसके बन जाने से कई गांव अनुमंडल से जुड़ गए है। गंधरैन, हररी, महरैल, भदुआर, हरना, कर्णपुर आदि गाँवो के हज़ारो लोग इससे लाभान्वित होंगे। सडके और पुल क्षेत्र के विकास का द्वार खोलती है। गॉवो का विकास बिना अच्छी सडक के संभव नही है। मौके पर सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्व में देश लगातार विकास के मार्ग पर आरूढ़ है। इनके नेतृत्व में भारत एक नये और मजबुत राष्ट्र की शक्ल ले रहा है। इस अवसर पर पंकज कुमार चौधरी, सशक्त भाजपा नेता रामचंद्र यादव, जैनेन्द्र झा बबलू, रंजन झा, राजीव झा, सहित दर्ज़नो ग्रामीण और भाजपा कार्यकर्ता मौजुद थे।



सवालों के घेरे में है गुणवत्ता -- गौरतलब है कि इस सड़क की गुणवत्ता सवालों के घेरे में है। उदघाटन से पहले ही दरकने लगी है। कमला छहर पर जगह जगह रेन कट बन गए है। इसकी गुणवत्ता की जाँच को लेकर हरना के सरफराज सिद्दीकी ने ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारीयों को इस संम्बंध में आवेदन देकर सड़क में मानक से बहुत ही निम्न स्तर के सड़क निर्माण होने की शिकायत की थी। जिसमें सम्वेदक पर कई गंभीर आरोप भी लगाये थे। श्री सिद्दीकी ने बताया सम्बेदक द्वारा घटिया निर्माण पर आवाज उठाने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को डरा धमका कर चुप करवा दिया जाता था। सरकारी कार्य में रुकावट डालने के आरोप में जेल भेजवाने के संगीन आरोप भी आवेदन में लगाये गये हैं। आवेदक का कहना है कि उक्त सड़क के मध्य में हरना और भदुआर के बीच दो किलो मीटर के दायरे में नियम के विपरीत सड़क निर्माण किया गया है।

नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी बलों की गोलाबारी में दो लोगों की मौत, तीन घायल

0
0
firing-on-pak-border-two-killed
जम्मू, 13 मई, पाकिस्तानी सैन्य बलों ने एक बार फिर संघषर्विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास आज मोर्टार दागे और स्वचालित हथियारों से हमला किया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर में पिछले तीन दिनों में तीसरी बार संघषर्विराम का उल्लंघन किया है। इससे पहले पाकिस्तानी बलों की गोलीबारी और गोलेबारी में एक महिला की मौत हो गई थी और तीन अन्य लोग घायल हुए थे। जम्मू में रक्षा मंत्रालय के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने कहा कि भारतीय सेना ‘‘जोरदार और प्रभावी रूप से जवाब दे रही हैं।’’ उन्होंने बताया कि ताजा रिपोर्ट आने तक मुठभेड़ जारी थी।


राजौरी के उपायुक्त :डीसी: शाहिद इकबाल चौधरी ने कहा, ‘‘नौशेरा इलाके में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी एवं गोलेबारी में दो लोगों की मौत हुई है और तीन अन्य लोग घायल हुए हैं।’’ मेहता ने कहा, ‘‘पाकिस्तानी सेना ने नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सुबह सात बजकर 15 मिनट से छोटे और स्वचालित हथियारों से हमला किया और 82 एमएम एवं 120 एमएम के मोर्टार दागे।’’ डीसी ने बताया कि नियंत्रण रेखा के पास जिस जगह को निशाना बनाया गया है, उसके निकट स्थित पांच बस्तियों में रहने वाले और तकरीबन 100 लोगों को वहां से निकाल कर किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी बल जनगढ़, भवानी और लाम इलाकों को निशाना बना रहे हैं।

जाति आधारित हिंसा के पीड़ितों की सहायता करने में उत्तर प्रदेश सरकार विफल : राज बब्बर

0
0
government-fail-to-stop-relegios-riots-raj-babbar
मुजफ्फरनगर :उप्र:, 13 मई, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा है कि सरकार सहारनपुर में जाति आधारित हिंसा के पीड़ितों को सहायता उपलब्ध कराने में विफल रही है । उन्होंने कहा कि पीड़ित लोग सरकार से मदद न मिलने के कारण लगातार खौफ के साए में जी रहे हैं। बब्बर ने कल शाम संवाददाताओं से कहा कि यह चिंता की बात है कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद जाति आधारित हिंसा में बढ़ोतरी हुई है । उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा विभिन्न पंथों के लोगों को एक..दूसरे के खिलाफ उकसा रही है । सहारनपुर में इस सप्ताह पथराव और संघर्ष की कई घटनाएं हुई हैं । पुलिस के अनुसार दलितों के एक संगठन ने पिछले हफ्ते हुए जाति आधारित संघषरें के प्रभावितों के लिए मुआवजे और राहत की मांग के लिए शहर के गांधी पार्क में ‘महापंचायत’ करने की अनुमति मांगी थी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद दुबे ने कहा कि जिला प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी थी । पुलिस ने ‘महापंचायत’ के लिए एकत्र हुए लोगों के खिलाफ कार्रवाई की थी जिससे तनाव और भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई । अनेक राहगीरों से मारपीट की गई और उनके वाहनों को जला दिया गया । कुछ मीडियाकर्मियों की भी पिटाई की गई और उनके वाहन क्षतिग्रस्त कर दिए गए । पुलिस पर पथराव किया गया । एक पुलिस चौकी को जला दिया गया और कई पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया ।

विजय माल्या के प्रत्यर्पण की सुनवाई 13 जून तक के लिए स्थगित

0
0
hearing-on-vijay-malya
लंदन, 13 मई, विवादित भारतीय कारोबारी विजय माल्या के ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के मुद्दे पर सुनवाई 13 जून तक के लिए स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी ब्रिटेन की क्राउन प्रॉसीक्यूशन सर्विस ने दी है। आगामी 13 जून को लंदन के वेस्टमिन्स्टर मजिस्ट्रेट्स कोर्ट में सुनवाई के दौरान भगौड़े कारोबारी के प्रत्यर्पण के मामले में भारतीय अधिकारियों का पक्ष सीपीएस की ओर से रखा जाएगा। इससे पहले सुनवाई 17 मई को होनी थी। सीपीएस के प्रवक्ता ने कल कहा कि अगली सुनवाई 13 जून को होगी। सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय का चार सदस्यीय दल इस माह की शुरूआत में लंदन पहुंच गया है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा था, ‘‘हमारा लक्ष्य एक मजबूत और विश्वसनीय केस तैयार करने का है और ये बैठकें मुद्दों को सुलझा लेने में मदद करेंगी। सीपीएस सीबीआई और ईडी की ओर से मुहैया कराए गए दस्तावेजों के आधार पर दलीलें देगी इसलिए उसके सवालों का जवाब देने के लिए एक संयुक्त दल यहां आया हुआ है।’’ पूर्व किंगफिशर एयरलाइंस के 61 वर्षीय प्रमुख माल्या ने भारत के विभिन्न बैंकों से 9000 करोड़ रूपए से अधिक का कर्ज लिया हुआ है। वह पिछले साल मार्च से ही ब्रिटेन में स्वनिर्वासित होकर रह रहे हैं। पिछले माह स्कॉटलैंड यार्ड ने धोखाधड़ी के आरोपों में माल्या को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद ब्रिटिश अदालतों में आधिकारिक प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद माल्या को सशर्त जमानत पर छोड़ दिया गया था। उन्होंने 6.5 लाख पाउंड का जमानती बॉण्ड भरने के अलावा अदालत को यह आश्वासन दिया था कि वह प्रत्यर्पण से जुड़ी सभी शर्तों का पालन करेंगे। इन शर्तों में पासपोर्ट समर्पित करना और कोई भी यात्रा दस्तावेज रखने के प्रतिबंध का पालन करना शामिल है।


बजरंग पूनिया, सरिता एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक के दौर में पहुंचे

0
0
bajrang-punia-sarita-in-final
नयी दिल्ली, 13 मई , बजरंग पूनिया और सरिता ने आज यहां एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में अपने वजन वर्गों में शानदार जीत दर्ज करते हुए स्वर्ण पदक दौर में प्रवेश किया। बजरंग :पुरूष 65 किग्रा: और सरिता :महिला 58 किग्रा: ने देश के लिये कम से एक रजत पदक तो सुनिश्चित कर ही दिया। भारतीय महिला पहलवानों ने एशियाई चैम्पियनशिप के इस चरण में पांच पदकों से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है जिसमें अभी तक तीन रजत पदक शामिल हैं। वर्ष 2003 के सत्र में भारत ने कुल पांच पदक जीते थे जिसमें दो रजत और तीन कांस्य पदक शामिल थे। महिला 58 किग्रा के फाइनल में पहुंचने से पहले सरिता ने दबदबे भरा प्रदर्शन किया और क्वार्टरफाइनल में उज्बेकिस्तान की आसेम सेदामेतोवा को 10-0 से पराजित करने के बाद वियतनाम की थि हुओंग दाओ को 12-0 से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया। बजरंग ने अपने वजन वर्ग के सेमीफाइनल दौर में कुकगवांग किम पर 3-2 से मिली कड़ी जीत के बाद फाइनल में जगह सुनिश्चित की। बजरंग ने क्वार्टरफाइनल में एशियाई चैम्पियनशिप के पिछले चरण के स्वर्ण पदकाारी ईरान के मेसाम नासिरी को 7-5 से हराया था। इससे पहले क्वालीफिकेशन दौर में उन्होंने उज्बेकिस्तान के पहलवान सिरोजिद्दीन हसानोव पर 4-3 से जीत दर्ज की।

चैम्पियंस ट्राफी फाइनल भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होगा: क्लार्क

0
0
champions-trophy-between-india-and-australia-clark
कोलकाता, 13 मई, आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने आज भविष्यवाणी की कि अगले महीने इंग्लैंड में होने वाली चैम्पियंस ट्राफी का फाइनल भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होगा। विश्व कप विजेता कप्तान को लगता है कि इंग्लैंड की परिस्थितियांे से टीमों के प्रदर्शन पर काफी प्रभाव पड़ेगा। क्लार्क ने एक कार्यक्रम के इतर यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भारत और आस्ट्रेलिया की टीमें फाइनल में पहुंचेगी। ब्रिटेन में हालात अहम भूमिका निभायेंगे। उदाहरण के तौर पर अगर गेंदबाजों को स्विंग और सीम मिलेगी तो आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों का सामना करना मुश्किल होगा। इससे हम अच्छी स्थिति में होंगे। मिशेल स्टार्क, जेम्स पैटिनसन, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस का सामना करना मुश्किल हो सकता है। ’’ उन्होंने कहा कि अगर वहां गर्मी होती है और कुछ टर्न मिलता है तो भारत के दोनों स्पिनरों रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन का सामना करना कठिन होगा। क्लार्क ने कहा, ‘‘अगर वहां गर्मी होती है और विकेट स्पिन करता है तो ऐसी पिचों पर अश्विन और जडेजा से बेहतर कोई नहीं होगा। यह भारत के पक्ष में होगा। जडेजा के रूप में भारत के पास बेहतरीन स्पिनर है जो बल्लेबाजी भी कर सकता है। वह विश्व क्रिकेट के किसी अन्य स्पिनर जितना ही अच्छा है। ’’

आम लोगों की तुलना में पूर्व सैनिकों में खुदकुशी का अधिक खतरा नहीं होता है

0
0
suicide-case-army-and-civil
लंदन, 13 मई, ब्रिटेन में हुए एक नए अध्ययन में सामने आया है कि आम लोगों की तुलना में सशस्त्र बलों में काम कर चुके पूर्व सैनिकों में खुदकुशी करने का ज्यादा जोखिम नहीं होता है। हालांकि बुजुर्ग पूर्व सैनिक और महिला पूर्व सैनिकों जैसे कुछ समूहों में आत्महत्या का जोखिम अधिक होता है। पूर्व सैनिकों में खुदकुशी के जोखिम पर किए गए पहले के अध्ययनों ने एक मिली-जुली तस्वीर पेश की थी लेकिन ब्रिटेन के अध्ययन आम तौर पर यह दर्शाते हैं कि आम जनता की तुलना में पूर्व सैनिकों में आत्महत्या का जोखिम अधिक नहीं होता है। फॉकलैंड और खाड़ी युद्ध के पूर्व सैनिकों ने खुदकुशी का कम खतरा दर्शाया है। स्कॉटलैंड की ग्लासगो विश्वविद्यालय के अध्ययनकर्ताओं ने आम नागरिकों की तुलना में 1960 से 2012 तक सेना में काम कर चुके सभी पूर्व सैनिक में खुदकुशी के दीर्घाकालिक जोखिम का विश्लेषण किया है।

हो सकता है कि पाकिस्तान जाधव मामले में आईसीजे फैसले को स्वीकार नहीं करे

0
0
may-pakistan-refuse-icj-on-jadhav
इस्लामाबाद, 12 मई, मीडिया की एक खबर में आज यह कहा गया कि संभव है कि पाकिस्तान भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की फांसी पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय :आईसीजे: के फैसले को स्वीकार नहीं करे। ‘दुनिया न्यूज’ के मुताबिक 46 वर्षीय भारतीय नागरिक की फांसी पर रोक लगाने के हेग स्थित आईसीजे के फैसले के बाद पाकिस्तान के अटार्नी जनरल को जाधव के मामले से अवगत कराया गया । ‘‘जासूसी’’ के आरोपों पर पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने जाधव को फांसी की सजा सुनायी थी । चैनल ने कहा है कि ब्रीफिंग में यह उल्लेख किया गया कि पाकिस्तान अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय अदालत के फैसले को स्वीकार नहीं करता ।

दुर्गा उरांव ने राजनामा के संपादक पर पुलिस केस की भ्रत्सना की

0
0
  • झारखंड अंगेस्ट क्रप्शन के अध्यक्ष दुर्गा उरांव ने राजनामा के संपादक पर पुलिस केस की भ्रत्सना, राजगीर मामले को लेकर वे करेगें जनहित याचिका दायर 

durga-uranv-condemn-journalist-fir
पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं उनके मंत्रिमंडल-कुनबा के खिलाफ जनहित याचिका दर्ज कर जेल की सलाखों में डलवाने वाले झारखंड अंगेस्ट क्रप्शन के अध्यक्ष दुर्गा उरांव उर्फ दुर्गा मुंडा ने बिहार के नालंदा जिले के राजगीर थाना पुलिस द्वारा राजनामा.कॉम के संपादक-संचालक मुकेश भारतीय पर की गई फर्जी मुकदमा की कड़ी निंदा की है और जिला पुलिस-प्रशासन से इस मामले में सीएम नीतीश कुमार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा कि राजगीर मलमास मेला की सैराती भूमि समेत अन्य स्थानों पर जिस तरह की अतिक्रमण कर अवैध होटलों-मकानों के निर्माण के सबूत मिले हैं, उसके पिछे एक उच्चस्तरीय शाजिस स्पष्ट होता है, जिसे निचले स्तर के अधिकारी शह दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजनामा.कॉम पर प्रसारित खबरों को लेकर नालंदा पुलिस-प्रशासन का रवैया एकतरफी नजर आती है। इस तरह की कुकृत्यों की जितनी भी निंदा की जाये वह कम है। मीडिया पर इस तरह के हमले पर सीएम नीतिश कुमार को सीधे संज्ञान ले कड़ी कार्रवाई करनी चाहिये। सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रदत पुलिस सुरक्षा प्राप्त श्री दुर्गां उरांव ने बताया कि नालंदा जिले के राजगीर में सैराती भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा कर निजी इस्तेमाल करना एक गंभीर अपराध है लेकिन,जिम्मेवार अधिकारी कान में रुई डाले बेफ्रिक हैं। उन्हें सरकार और उच्चस्थ अधिकारियों के आदेश-निर्देश की भी कोई परवाह नहीं रह गई है। उन्होंने कहा कि राजगीर में प्रशासन-नेता-भूमाफिया की गठजोड़ के ठोस दस्तावेज उपलब्ध कराये गये हैं, जिसे लेकर वे हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर करने की तैयारी में हैं और वे शीघ्र ही जिम्मेवार दोषी के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की शुरुआत करेगें।  

चारधाम रेललिंक सर्वेक्षण का प्रभु ने बदरीनाथ में किया शुभारंभ

0
0
railways-to-begin-final-location-survey-for-chardham-rail-project
जोशीमठ, 13 मई, उत्तराखंड में यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ एवं बदरीनाथ को 12 महीने चलने वाले चौड़े राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना पर काम शुरू होने के बाद हिन्दू समुदाय के पवित्र तीर्थस्थलों को रेललिंक से जोड़ने के लिये आज अंतिम रेलवे सर्वेक्षण का शुभारंभ हो गया। रेल मंत्री सुरेश प्रभु और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज दोपहर बदरीनाथ में आयोजित एक समारोेह में अंतिम स्थान के चयन के लिये सर्वेक्षण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर केन्‍द्रीय कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्री राधा मोहन सिंह और उत्तराखंड के कृषि मंत्री सुरेन्द्र उनियाल, बदरीनाथ क्षेत्र के विधायक महेन्द्र भट्ट तथा अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। इस मौके पर श्री प्रभु ने कहा आदि शंकराचार्य और पांडव भी बदरीनाथ धाम यात्रा पर आये थे लेकिन उस समय बहुत विषम परिस्थिति थी। वर्तमान में नयी तकनीक के जरिये देश की जनता की यात्रा को सुगम बनाने के लिए इन चारों धाम को रेल से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा सर्वेक्षण को कार्य एक साल में पूरा हो जायेगा। उन्होंने कहा कि चारधाम को रेल के जोड़ने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे। चार धाम को रेललिंक से जोड़ने की पूरी योजना पर 43 हजार 292 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। इस परियोजना के तहत रेल लाइन बिछाने के अलावा भूस्खलन एवं पर्यावरण बचाव पर भी काम किया जायेगा। बदरीनाथ एवं केदारनाथ में यात्री आरक्षण केन्द्र भी खोले जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री रावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि 12 महीने हर मौसम के अनुकूल सड़क के बाद प्रधानमंत्री ने चार धाम को रेल से जोड़ने की जो पहल की है उससे राज्य के जनता को रोजगार मिलने के साथ साथ नये पर्यटक स्थल भी भारत के मानचित्र में नजर आयेंगे। इस अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री सिंह ने बताया कि चमोली जिले में कोटी जोशीमठ में कृषि विज्ञान केन्द्र खोला जायेगा। इससे पहले केन्द्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्री एवं अन्य सभी गणमान्य लोगों ने बदरीनाथ मंदिर में भगवान के दर्शन किये। इस लाइन का अभियांत्रिकी सर्वेक्षण किया जा चुका है जिसके अनुसार चार धाम रेल लिंक परियोजना के लिये कुल 327 किलोमीटर की लाइन बिछाई जायेगी जिसमें से 279 किलोमीटर की लाइन 61 सुरंगों से होकर गुजरेगी। इस परियोजना में कुल 59 पुल और कुल 21 स्टेशन बनाये जायेंगे। वर्ष 2017-18 के बजट में 120.92 करोड़ रुपये का प्रावधान इस सर्वेक्षण के लिये किया है। रेल मंत्रालय के सार्वजनिक उपक्रम रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) को उत्‍तराखंड में चार धाम -गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ और केदारनाथ की यात्रा के लिए रेल संपर्क सुनिश्चित करने हेतु आखिरी स्‍थान सर्वेक्षण करने की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। यह रेल लाइन विशाल हिमालय के दुर्गम पहाड़ी इलाकों से होकर गुजरेगी इसलिए रेल निर्माण की बड़ी चुनौती का सामना रेलवे को करना पड़ेगा। इन चारों धामों की ऊंचाई औसत समुद्री स्‍तर से भिन्‍न–भिन्‍न है और इनका आध्‍यात्मिक महत्‍व भी अनूठा है। यमुना नदी के उद्गम से जुड़ी यमुनोत्री समुद्र तल (एमएसएल) से 3293 मीटर ऊपर है, जबकि गंगा नदी के उद्गम से जुड़ी गंगोत्री समुद्र तल से 3408 मीटर ऊपर है। भगवान शिव के तीर्थ स्‍थान वाला केदारनाथ समुद्र तल से 3853 मीटर ऊपर है, जबकि भगवान विष्‍णु के तीर्थ स्‍थान वाला बदरीनाथ समुद्र तल से 3133 मीटर ऊपर है। प्रस्‍तावित चार धाम कनेक्टिविटी से निकटतम रेलवे स्‍टेशन दोईवाला, ऋषिकेश और कर्णप्रयाग हैं, जो औसत समुद्री स्‍तर से 400-825 मीटर ऊपर हैं। एमएसएल से 2000 मीटर एवं उससे भी ज्‍यादा ऊंचाई को प्रस्‍तावित चारधाम रेल लाइन के जरिए जोड़ना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। गंगोत्री के लिये दोईवाला से 131 किलोमीटर लाइन वाया उत्तरकाशी, मनेरी तक बिछायी जायेगी। यमुनोत्री के लिये उत्तरकाशी से 22 किलोमीटर पालर तक का लिंक तैयार किया जायेगा। केदारनाथ के लिये कर्णप्रयाग से 99 किलोमीटर का लिंक सोनप्रयाग तक बनाया जायेगा। बदरीनाथ के लिये कर्णप्रयाग-सोनप्रयाग लिंक पर साईकोट से जोशीमठ तक 75 किलोमीटर तक रेलवे लाइन बिछायी जायेगी। उत्तराखंड के ये चार धाम, हिंदुआें की अास्था के प्रमुख आधार है। देश भर से बड़ी संख्‍या में तीर्थ यात्री चार धाम जाते हैं जबकि विदेशी एवं घरेलू पर्यटक दर्शनीय स्‍थलों को देखने के साथ-साथ ट्रेकिंग के लिए उत्‍तराखंड जाते हैं। रेलवे ने इस चार धाम रेल संपर्क परियोजना के जरिए पर्यटकों को सुरक्षित एवं आरामदेह यात्रा सुलभ कराने का निश्चय किया है। रेल विकास निगम लिमिटेड के जरिए भारतीय रेल ऋषिकेश और कर्णप्रयाग के बीच नई रेल लाइन बिछाने की महत्‍वाकांक्षी योजना पर फिलहाल काम कर रही है।

बजरंग ने जीता स्वर्ण, सरिता को रजत

0
0
wrestler-bajrang-punia-wins-gold-at-asian-championships
नयी दिल्ली, 13 मई, बजरंग ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए सीनियर एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता के चौथे दिन शनिवार को भारत को पहला स्वर्ण पदक दिला दिया जबकि सरिता ने महिला वर्ग में रजत पदक जीता। बजरंग 65 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही भारतीय कुश्ती के नये गोल्डन ब्वाय बन गए। बजरंग ने इस प्रतियोगिता में भारत का स्वर्ण पदक का इंतजार चौथे दिन जाकर समाप्त किया। उन्होंने फाइनल में कोरिया के स्युंग चुल ली को जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए 6-2 से पराजित किया। बजरंग के स्वर्ण जीतते ही पूरा केडी जाधव कुश्ती स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहत से गूंज उठा।


छंटनी के प्रस्ताव पर कांग्रेस ने चलाये मोदी सरकार पर ट्वीट बाण

0
0
congress-attack-on-bjp-on-the-matter-retrenchment
नयी दिल्ली 13 मई, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत पार्टी के नेताओं ने आई टी कंपनियों द्वारा 50 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी के प्रस्ताव पर मोदी सरकार पर जमकर ट्वीटर बाण चलाये और कहा कि वह युवकों के साथ किये गये वादों को पूरा करने में नाकाम साबित हुई है । श्री गांधी ने ट्वीट करके कहा , ‘ मुझे यह जानकर दुख हुआ हुआ है कि इस सरकार में दूरदर्शिता की कमी के कारण हमारे युवकों को निराश होना पड रहा है । ’ पार्टी के युवा नेता सचिन पायलट ने इस पर रीट्वीट करते हुए कहा कि इस समय छंटनी और बिना रोजगार का विकास सबसे बडी चिंता की बात है । यदि सरकार समय पर नहीं जागी और बेराेजगारी दूर करने पर ध्यान नहीं दिया तो लाखों लोगों का भविष्य खतरे में है । शशि थरूर का कहना था कि मोदी सरकार भारतीय युवकों के साथ किये गये वादों को पूरा करने में नाकाम साबित हो रही है । वह युवकों की बडी आबादी का फायदा नहीं उठा सकी । छंटनी के कारण सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में काम कर रहे युवक बेहद चिंतित हैं । उनके लिए किसी तरह की सुरक्षा नहीं है । सरकार इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

उत्तर प्रदेश में कुछ महीनों में छिटपुट अपराधों पर भी लग जायेगा अंकुश: योगी

0
0
sporadic-crimes-will-be-restrainted-in-up-after-some-months-yogi
गोरखपुर 13 मई, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सूबे में कानून व्यवस्था में अपेक्षित सुधार दिख रहा है और छिटपुट अापराधिक घटनाओं पर भी अगले कुछ महीनों में अंकुश लग जायेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पत्रकारों से कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में अपराधियों का मनोबल बढा हुआ था और माहौल बदलने में थोडा समय लगता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था में तेजी से सुधार हो रहा है और जो कुछ छिट पुट अपराधिक घटनायें हो रही हैं उन पर भी कुछ महीनों में अंकुश लग जायेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन इसे लेकर सख्त रवैया अपना रहा है। उन्हें यह निर्देशित किया गया है कि आम जनमानस को कोई दिक्कत न होने पाये। उन्होंने कहा कि पुलिस को सख्त हिदायत दी गयी है कि वह सख्त तो हों लेकिन ब्रिटिश पुलिस की तरह नहीं। श्री योगी ने आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को सचेत किया है कि पुलिस की संवेदनशीलता का गलत फायदा नहीं उठाने दिया जायेगा। ऐसे तत्वों के लिए प्रदेश में अब कोई जगह नहीं है इसे वह पूरी तरह से समझ लें। अपराधियों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।

प्रशासनिक अधिकारियों की सेवा शर्तों में किया सुधार : जितेंद्र सिंह

0
0
improvement-in-service-conditions-of-administrative-officials-jitendra
नयी दिल्ली, 13 मई, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि पिछले दो तीन साल के दौरान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की सेवा शर्तों में सरकार ने सुधार किया है। श्री सिंह ने उत्तराखंड के मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी से पहले चरण का प्रशिक्षण पूरा कर चुके भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 2016 बैच के अधिकारियों को सम्मानित करते हुए कहा कि सरकार ने सरकारी कार्यालयों में काम करने के माहौल को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की सेवा और शर्तों को ज्यादा अनुकूल बनाया है। उन्होंने कहा कि इससे कर्मचारियों को अपनी क्षमता का ज्यादा इस्तेमाल करने का अवसर मिला है और सरकारी कार्यालयों में कामकाज के माहौल में सुधार हुआ है। सरकार ने अधिकारियों की स्थानांतरण नीति में सुधार किया है और उनके लिए समय सीमा तय की है। लाल बहादुर शास्त्री अकादमी में पहले चरण में 16 सप्ताह का प्रशिक्षण पूरा कर चुके आईएएस अधिकारियों को अब उन्हें आवंटित राज्यों में 54 सप्ताह के प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा और उसके बाद उन्हें फिर अकादमी में आठ सप्ताह के दूसरे चरण का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

भारत और इटली दूर करेंगे आपसी व्यापार की अड़चनें

0
0
india-italy-trade-constraints
नयी दिल्ली 13 मई, भारत और इटली ने अपने आर्थिक संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए दोनों देशों के बीच निवेश और व्यापारिक अड़चनों को दूर करने के लिए समझौते के प्रारुप पर हस्ताक्षर किए हैं। भारत - इटली संयुक्त आर्थिक सहयोग आयोग की 19 वीं बैठक 11 मई और 12 मई को रोम में आयोजित की गयी । बैठक में भारतीय पक्ष का नेतृत्व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया। इटली की आर्थिक विकास मंत्री कार्लो सेनेंडा ने इटली के पक्ष का नेतृत्व किया। दोनों देशों के मंत्रियों ने इस बैठक की सह अध्यक्षता की। बैठक के दौरान संयुक्त आयोग की महत्ता पर सहमति व्यक्त की गयी और आपसी आर्थिक तथा व्यापार संबंधों में महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार किया गया। दोनों देशों का अापसी व्यापार वर्ष 2016-17 में 9.32 अरब डालर रहा है। वैश्विक मंदी के बावजूद दोनों देशों का आपसी व्यापार लगातार बढ़ रहा है।

साजिश के तहत की जा रही है अनशन ताेड़ने की कोशिश: कपिल मिश्रा

0
0
there-is-a-conspiracy-to-break-my-fast-kapil
नयी दिल्ली, 13 मई, आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं की विदेश यात्राओं का ब्यौरा सार्वजनिक किये जाने की मांग को लेकर अपने आवास पर चार दिन से अनशन पर बैठे दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने आज कहा कि साजिश के तहत चिकित्सकों से झूठा मेडिकल रिपोर्ट बनवा कर उनका अनशन खत्म करवाने की कोशिश की रही है। श्री मिश्रा में आज रात एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा कि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के इशारे पर चिकित्सक गलत मेडिकल रिपोर्ट बना कर मेरा अनशन खत्म कराना चाहते है। उन्होंने कहा, “एक साजिश के तहत कल के खुलासे से पहले ही मेरे सत्याग्रह को खत्म करने की काेशिश हो रही है। चिकित्सक गलत रिपोर्ट दे कर मुझे जबरन अस्पताल में भर्ती करना चाहते है, जबकि कैमरे पर मैं स्वस्थ दिख रहा हूं।” उन्हाेंने मेडिकल रिपोर्ट का हवाला देते हुये कहा, “ पुलिस ने कहा की वह मुझे यहां से जबरन हटाएगी। मैंने मना कर दिया। मुझे किसी और चिकित्सक से सलाह लेनी है। जिन चिकित्सकों ने मेरा मेडिकल रिपोर्ट तैयार किया वे सीधे तौर श्री जैन से जुड़े हैं और उन्हें जानकारियां दे रहे हैं। कैमरे पर मेरे शरीर में शुगर का स्तर 87 नजर आ रहा है जबकि वे 58 बता रहे है।” अपनी शारीरिक स्थिति को पूरी तरह ठीक बताते हुये श्री मिश्रा ने दावा किया कि वह कल जो खुलासा करने वाले है उससे ध्यान भटकाने के लिये यह सब किया जा रहा है। उन्होंने कहा “ कल के खुलासे से बचने के झूठ ही झूठ फैलाने की तैयारी। झूठी खबरों के सहारे ध्यान भटकाने की कोशिश। अनशन खत्म करवाने की साजिश। उन्होंने कहा कि जब वह और उनका परिवार मना कर रहा है तो पुलिस जबरन उन्हें कैसे हटा सकती है। डॉक्टर झूठी रिपोर्ट दे रहे हैं। वे सीधे श्री जैन को रिपोर्ट कर रहे हैं। उन्होंने दिल्ली के पुलिस आयुक्त काे ट्वीट किया, “गलत रिपोर्ट के आधार पर मुझे यहां से ना हटाया जाये। मैं एक बड़े कारण के लिए लड़ रहा हूं। यह एक साजिश है।”

Viewing all 73692 articles
Browse latest View live




Latest Images