Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

देश और समाज के प्रति कर्तव्य से पीछे नहीं हटें : मोदी

$
0
0
do-not-step-back-from-duty-towards-nation-and-society-modi
नयी दिल्ली 14 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देशवासियों का आह्वान किया कि उन्हें राष्ट्र और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों से पीछे नहीं हटना चाहिए। श्री मोदी ने एस्सल ग्रुप की स्थापना की 90 वीं वर्षगांठ पर इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि देश में अधिकारों के लिए जागरूकता पैदा करने के लिए बडे बडे संघर्ष किये गये , सरकारों तक को उपर नीचे कर दिया गया लेकिन कर्तव्य की दिशा में इतना काम नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कर्तव्य भाव की कमी देखने में आई। एस्सल समूह द्वारा देश और समाज के निर्माण में योगदान के लिए आज शुरू किये गये डीएससी फाउंडेशन और सारथी अभियान का उदाहरण देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह समाज के प्रति अपना कर्तव्य पूरा करने की बहुत बडी मिसाल है। एस्सल समूह द्वारा एकल विद्यालय व्यवस्था में दिये जा रहे योगदान का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि वर्ष 2022 तक इस तरह के विद्यालयों की संख्या एक लाख तक पहुंच जायेगी । उन्होंने देशवासियों का आह्वान किया कि अगले पांच वर्ष का लक्ष्य निर्धारित कर सभी को एकल विद्यालयों की संख्या 42 हजार से बढाकर एक लाख तक पहुंचानी है।


जीएसटी से निवेश को मिलेगा प्रोत्साहन : आरबीआई

$
0
0
gst-attract-investors-rbi
नयी दिल्ली 14 मई, रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 01 जुलाई से लागू होने वाले वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से निवेश को प्रोत्साहन मिलने और वित्तीय सुदृढ़ीकरण जैसे फायदे गिनाते हुए अगले एक से डेढ़ साल के लिए खुदरा महंगाई बढ़ने की आशंका भी व्यक्त की है। केंद्रीय बैंक द्वारा जारी रिपोर्ट “स्टेट फाइनेंसेज : अ स्टडी ऑफ बजट्स ऑफ 2016-17” में कहा गया है, “भारत के मौजूदा कर ढाँचे में पूँजीगत वस्तुओं पर उत्पाद शुल्क और वैट (मूल्य वर्द्धित कर) लागू होने से निवेश हतोत्साहित होता है क्योंकि इनके लिए कोई लागत कर छूट नहीं मिलती। ” रिपोर्ट में कहा गया है कि गैर-विनिर्माण क्षेत्र को पूँजीगत उपकरण की खरीद पर उत्पाद शुल्क के लिए लागत छूट नहीं मिलती। इसी प्रकार सेवा क्षेत्र के लिए खरीदी गयी पूँजीगत वस्तु पर राज्यों के वैट में कोई लागत कर छूट नहीं मिलती। आरबीआई ने सुब्रमणियम् समिति की वर्ष 2015 की एक रिपोर्ट के हवाले से बताया कि जीएसटी से निवेश में दो प्रतिशत तक की बढोतरी हो सकती है जिससे देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 0.5 प्रतिशत का इजाफा होगा। हालाँकि, अन्य अध्ययनों में जीएसटी लागू होने के बाद जीडीपी में 1.7 प्रतिशत तथा 3.1 से 4.2 प्रतिशत तक की अतिरिक्त बढ़ोतरी की बात भी कही गयी है। केंद्रीय बैंक के अध्ययन के अनुसार, जीएसटी लागू होने से अनुपालना (कंप्लायंस) लागत में कमी आयेगी, कर पर कर लगाने से बचा जा सकेगा और कर प्रशासन में पारदर्शिता बढ़ेगी। यह देखते हुये कि भारत में सेवा क्षेत्र काफी सशक्त है, इससे आने वाले समय में बड़ा परिवर्तन होगा। जीएसटी से कर राजस्व बढ़ेगा तथा प्रशासनिक अनुपालना लागत में कमी आयेगी इसलिए जीएसटी लागू होने के बाद पूँजीगत निवेश में कटौती किये बिना वित्तीय सुदृढ़ीकरण होगा। महँगाई पर जीएसटी के प्रभाव के बारे में रिपोर्ट में कहा गया है कि जीएसटी लागू होने के बाद एक से डेढ़ साल तक महँगाई बढ़ सकती है। हालाँकि, आपूर्ति श्रृंखला सहज होने तथा परिवहन एवं उत्पादन लागत घटने से धीरे-धीरे महँगाई में कमी आयेगी। आरबीआई ने कहा है कि जीएसटी से छोटे तथा मध्यम उद्योगों को भी लाभ होगा। इससे उनके लिए कारोबार करना आसान हो जायेगा, लॉजिस्टिक लागत कम होगी, राज्यों की सीमाओं के बाहर भी उनकी पहुँच बनेगी और बिक्री एवं सेवाओं में कारोबार करने में उन्हें सहूलियत होगी।

हड्डी रोग विशेषज्ञ और रेडियोलॉजिस्ट के बीच समन्वय जरूरी : बीओए

$
0
0
bone-and-nerve-coordination-boa
पटना 14 मई, बदलती जीवनशैली में जंकफूड के तरफ बढ़ते आकर्षण और समय के अभाव में व्यायाम को तरजीह नहीं देने जैसी प्रवृत्ति से लोगों में बढ़ रहे घुटने के दर्द की समस्या ने हड्डी रोग विशेषज्ञों के सामने चुनौती खड़ी कर दी है। ऐसे में घुटनों के बेहतर इलाज के लिए ऑर्थोपैडिक और रेडियोलॉजिस्ट के बेहतर संवाद और समन्वय का होना बेहद जरूरी है। बिहार ऑर्थोपैडिक एसोसिएशन (बीओए) की ओर से आज यहां ‘घुटने की रेडियोलॉजी’ विषय पर आयोजित कार्यशाला में एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में हड्डी रोग के विभागाध्यक्ष डॉ. वी़ के़ सिन्हा ने बताया कि कार्यशाला में रेडियोलॉजिस्ट और हड्डी रोग विशेषज्ञों ने नई तकनीक की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि हड्डी रोग के शल्य चिकित्सकों और रेडियोलॉजिस्टों के बीच संवाद और समन्वय बेहद जरूरी है ताकि दोनों मरीज की तकलीफ के संबंध में सटीक जानकारी लेकर एक दूसरे की अपेक्षाओं को पूरा कर सकें। वहीं, बीओए के सचिव एवं पीएमसीएच के ऑर्थोपैडिक विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ. राजीव आनंद ने कहा कि कई मामलों में चिकित्सक मरीज के एक्स रे, मैगनेटिक रेजोनेंस इमेजिंग (एमआरआई), कम्प्यूटेड टैमोग्राफी (सीटी) स्कैन और अल्ट्रा साउंड के प्लेट को नहीं बल्कि रिपोर्ट को देखकर मरीज का इलाज करते हैं। रिपोर्ट और वास्तविक स्थिति में कई बार थोड़ा-बहुत अंतर रहता है जिससे कठिनाई उत्पन्न होती है।



श्री आनंद ने कहा कि रेडियोलॉजिस्ट अपने क्षेत्र में माहिर होते हैं और शल्य चिकित्सक अपने क्षेत्र में। ऐसे में एक दूसरे के चिकित्सकीय ज्ञान को समझने के लिए दोनों के बीच संवाद एवं समन्वय का होना जरूरी है। इससे अंतिम लाभ मरीज का ही होगा और यही हड्डी रोग विशेषज्ञ और रेडियोलॉजिस्ट का उद्देश्य भी होता है। बीओए सचिव ने कहा कि भाग-दौड़ के जीवन में जंकफूड पर बढ़ती निर्भरता, व्यायाम नहीं करने के साथ ही खान-पान में बदलाव से 30 वर्ष की आयु के बाद लोगों में हड्डियों के लिए आवश्यक पोषक तत्व कैल्सियम और विटामिन डी3 की मात्रा में कमी आने लग जाती है। इसके अलावा उम्र के साथ मांसपेशियों के कमजोर पड़ने और वजन बढ़ने से घुटने की हड्डियों के बीच घिसाव शुरू हो जाता है, जो पीड़ादायक दर्द का कारण तो बनता ही है साथ ही इसकी वजह से लोग चल-फिर भी नहीं पाते हैं। श्री आनंद ने बताया कि शरीर के सभी जोड़ों में घुटना अकेला ऐसा जोड़ है, जिसमें कुल का 30 प्रतिशत चोट और विकृति उत्पन्न होती है। सबसे अधिक चोट घुटने में ही लगती है। साथ ही चलने में भी घुटने का ही सर्वाधिक इस्तेमाल होता है। ऐसे में घुटने की देखभाल जरूरी हो जाती है। इसके लिए लोगों को नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए। साथ ही उन्हें जंकफूड के इस्तेमाल से भी बचना चाहिए।

स्वास्थ्य : घर बैठे जानिए कैंसर के बारे में

$
0
0
learn-about-sitting-cancer-at-home
नयी दिल्ली,14 मई, अगर आप घर बैठे यह जानना चाहते हैं कि कैंसर से पीड़ित हैं या नहीं और अगर कैंसर है तो किस अवस्था में हैं तो उसका पता आप 24 घंटे के भीतर लगा सकते हैं। मुम्बई के मशहूर टाटा कैंसर हॉस्पिटल ने नव्या विशेषज्ञ सलाह नाम से यह सेवा शुरू की है जिससे आप ऑनलाइन जानकारी हासिल कर सकते हैं। आपको अपनी सारी रिपोर्ट ऑनलाइन हॉस्पिटल को भेजनी पड़ेगी और रिपोर्ट मिलते ही अस्पताल आपको एक दिन के भीतर सारी जानकारी दे देगा। अस्पताल का दावा है कि पूरी दुनिया में पहली बार कैंसर मरीजों के लिए इस तरह की सेवा शुरू की गयी है। गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले लोगों के लिए यह सेवा मुफ्त उपलब्ध है जबकि बाकी मरीजों के लिए यह सेवा प्राप्त करने के लिए उन्हें इसकी फीस जमा करनी होगी। इस सेवा की संस्थापिका गीतिका श्रीवास्तव ने बताया कि पहले मरीज़ को डब्लूडब्लूडब्लू.नव्या.केयर पर खुद को पंजीकृत करना होगा। उसके बाद अस्पताल के प्रतिनिधि मरीज़ से बात करके उन्हें अपनी रिपोर्ट अपलोड कर या मेल से भेजने के लिए कहेंगे। मरीज़ चाहे तो वह अपनी रिपोर्ट व्हाट्सएप से भी भेज सकता हैं। रिपोर्ट प्राप्त होने के 24 घंटे के भीतर मरीज़ को अस्पताल की ओर से रिपोर्ट और सुझाव भेज दिए जायेंगे। उन्हें यह भी बताया जायेगा कि वे किस तरह का इलाज़ कराएं और यह इलाज किस अस्पताल में संभव है या किस जगह इसकी सुविधा है। सुश्री श्रीवास्तव ने बताया कि अस्पताल के डाॅक्टर अपने सहयोगियों या देश के अन्य डाॅक्टरों से सलाह मशविरा करके मरीजों को सलाह देंगे और जरुरत पड़ने पर विदेशों के डाॅक्टर से भी संपर्क कर वे सलाह देंगे। उन्होंने बताया कि मरीजों को जो रिपोर्ट अस्पताल से भेजी जायेगी वह इस तरह की भाषा में होगी कि आम आदमी भी उसे समझ ले और अगर वह नहीं समझ पा रहा है तो स्थानीय डाक्टर से इसे दिखा कर समझा जा सकता है।

        
सुश्री श्रीवास्तव ने बताया कि इस सेवा को शुरू करने का मकसद उन मरीजों को सुविधा देना है जो देश के दूर-दराज़ इलाके में रहते हैं और वे किसी अच्छे डाॅक्टर या अस्पताल से संपर्क नहीं कर पाते और उनका दूसरे शहर में जाकर रिपोर्ट दिखाने में काफी पैसा खर्च हो जाता है क्योंकि उन्हें आने-जाने और ठहरने में काफी पैसे लग जाते हैं .गरीब मरीजों को तो और भी मुश्किल होती हैं। उन्होंने बताया कि हर माह करीब 500 मरीज़ ऑनलाइन रिपोर्ट भेज रहे हैं। अस्पताल में करीब 67 हज़ार मरीज़ हर साल आने लगे हैं .इस तरह पिछले पांच साल में मरीजों की संख्या में करीब 17 हज़ार का इजाफा हुआ है। अस्पताल अब एक हेल्पलाइन शुरू करने की योजना भी बना रहा है। भारत में करीब 25 लाख मरीज़ हैं और इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन अच्छे सरकारी अस्पतालों के अभाव में देश में कैंसर मरीजों का इलाज समय पर नहीं हो पा रहा है। ऐसे में मरीज़ निजी अस्पताल की तरफ भागते हैं जहाँ इलाज़ काफी महंगा है। इस तरह कैंसर के मरीजों के लिए इलाज की समस्या देश में अधिक हैं। टाटा कैंसर अस्पताल की स्थापना 28 फरवरी 1941 को हुई थी। इस समय इसके 800 बिस्तर हैं लेकिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और अस्पताल पर काफी बोझ पड़ रहा है । नव्या सेवा को भविष्य में यह भीड़ कम होने की उम्मीद है क्योंकि जो मरीज़ अपनी रिपोर्ट के कार्ड यहाँ लेकर आये थे वे अब ऑनलाइन सारी जानकारी ले सकते हैं।

अब जीनत भी बनी गायिका

$
0
0
zeenat-aman-singh-song
मुंबई 14 मई, बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री जीनत अमान भी अब गायिका बन गयी है। बॉलीवुड में इन दिनों अभिनेत्रियां अपनी गायिकी की प्रतिभा भी बख़ूबी दिखा रही हैं। ज़ीनत भी अपनी गायिकी प्रतिभा दिखाने जा रही हैं। जीनत अपनी वेब सीरीज लव लाइफ एंड स्क्रू अप्स में सिंगिंग करती नज़र आएंगी। जीनत जो गाना गाने जा रही हैं, उसमें उनके कैरियर की उन फिल्मों के ही गानों के बोल होंगे, जो उनके लिए आइकॉनिक गाने बन चुके हैं। ज़ीनत को जब यह पेशकश दी गयी थी, तो वह खुद थोड़ी उदास थीं, क्योंकि उन्होंने इससे पहले गाना नहीं गाया। फिल्म के निर्देशक कौस्तुभ शर्मा ने बताया यह गाना उनके करेक्टर जोआना का इंट्रोडक्शन सांग है। जीनत का किरदार उनकी फिल्में यादों की बारात, हीरा पन्ना और मनोरंजन से मिलता-जुलता है। इसलिए पहले उन्होंने यह गाना किसी प्रोफेशनल सिंगर से गवाया था, लेकिन उन्हें संतुष्टि नहीं मिली। तब उन्होंने निर्णय लिया कि वह ज़ीनत को इस बात के लिए मनाएंगे। कौस्तुभ ने कहा ,“ हमने ज़ीनत को रिकॉर्डिंग स्टूडियो बुलाया। सिर्फ कोशिश करने के लिए। वह तैयार हो गयीं,लेकिन पहले ही टेक में हमें बिल्कुल सही आवाज़ मिल गयी। ” ज़ीनत का गाया यह गीत वेब सीरीज में हर एपिसोड में बैकग्राउंड में सुनाया जाएगा। वेब सीरीज की शूटिंग पूरी हो चुकी है और मई के अंत में यह रिलीज़ की जाएगी।

दिलकश अदाओं से दीवाना बनाया माधुरी दीक्षित ने

$
0
0
madhuri-dixit-made-a-lively-look
 मुंबई 14 मई, बॉलीवुड में माधुरी दीक्षित का नाम एक ऐसी अभिनेत्री के रूप में लिया जाता है जिन्होंने अपनी दिलकश अदाओं से लगभग तीन दशक से दर्शकों के दिलो में अपनी खास पहचान बनायी है। माधुरी दीक्षित का जन्म 15 मई 1967 को मुंबई में एक मध्यमवर्गीय मराठी ब्राह्मण परिवार में हुआ। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई से हासिल की। इसके बाद उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी में ‘माइक्राबॉयलोजिस्ट’ बनने के लिये दाखिला ले लिया। इस बीच उन्होंने लगभग आठ वर्ष तक कथक नृत्य की शिक्षा भी हासिल की। माधुरी दीक्षित ने अपने सिने कैरियर की शुरूआत 1984 में राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘अबोध’ से की लेकिन कमजोर पटकथा और निर्देशन के कारण फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से नकार दी गयी। वर्ष 1984 से 1988 तक वह फिल्म इंडस्ट्री मे अपनी जगह बनाने के लिये संघर्ष करती रही। ‘अबोध’ के बाद उन्हें जो भी भूमिका मिली वह उसे स्वीकार करती चली गयी। इस बीच उन्होंने ‘स्वाति’,‘आवारा’,‘बाप’,‘जमीन’,‘मोहरे’,‘हिफाजत’ और ‘उत्तर-दक्षिण’ जैसी कई दोयम दर्जे की फिल्मों में अभिनय किया लेकिन इनमें से कोई भी फिल्म बॉक्स आफिस पर सफल नहीं हुयी। वर्ष 1988 में उन्हें विनोद खन्ना के साथ फिल्म ‘दयावान’ में काम करने का मौका मिला लेकिन इससे उन्हें कुछ खास फायदा नहीं मिला। माधुरी दीक्षित की किस्मत का सितारा वर्ष 1988 में प्रदर्शित फिल्म ‘तेजाब’ से चमका। फिल्म में माधुरी दीक्षित ने अनिल कपूर की प्रेयसी की भूमिका निभायी थी । फिल्म में उनपर फिल्माया यह गीत ‘एक दो तीन’ उन दिनों श्रोताओं के बीच छा गया था। फिल्म की सफलता के बाद माधुरी दीक्षित फिल्म इंडस्ट्री में अपनी सही पहचान पाने में कुछ हद तक कामयाब हो गयी ।


वर्ष 1990 में माधुरी दीक्षित के सिने करियर की एक और महत्वपूर्ण फिल्म ‘दिल’ प्रदर्शित हुयी। फिल्म में माधुरी दीक्षित और आमिर खान की जोड़ी को सिने दर्शको ने काफी पसंद किया । फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुयी साथ ही फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिये माधुरी दीक्षित को अपने सिने करियर का पहला फिल्म फेयर पुरस्कार प्राप्त हुआ। वर्ष 1991 माधुरी दीक्षित के सिने करियर का अहम वर्ष साबित हुआ। इस वर्ष उनके अभिनय के नये रंग दर्शकों को देखने को मिले। इस वर्ष उनकी ‘100 डेज’,‘साजन’,‘प्रहार’ जैसी फिल्में प्रदर्शित हुयी। इन फिल्मों की सफलता के बाद माधुरी दीक्षित शोहरत की बुंलदियों पर जा पहुंची । वर्ष 1992 में माधुरी दीक्षित की एक और अहम फिल्म फिल्म ‘बेटा’ प्रदर्शित हुयी। वर्ष 1994 में राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘हम आपके है कौन’ माधुरी दीक्षित की सर्वाधिक सुपरहिट फिल्म में शुमार की जाती है। पारिवारिक पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में उनकी जोड़ी सलमान खान के साथ काफी पसंद की गयी। इस फिल्म में उन पर फिल्माया गीत ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ उन दिनों श्रोताओं के बीच काफी लोकप्रिय हो गया था। फिल्म ने सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित किये और आल टाइम ग्रेटेस्ट हिट्स में शुमार हो गयी। नब्बे के दशक में माधुरी दीक्षित पर यह आरोप लगने लगे कि वह केवल ग्लैमरस किरदार ही निभाने में सक्षम है। इस छवि से बाहर निकालने में निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा ने उनकी मदद की और उन्हें लेकर फिल्म ‘मृत्युदंड’ का निर्माण किया। इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया जो अपने पति की मौत का बदला लेती है । 

वर्ष 2002 में माधुरी दीक्षित को शरत चंद्र के मशहूर उपन्यास ‘देवदास’ पर बनी फिल्म में काम करने का अवसर मिला। संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में ‘चन्द्रमुखी’ के अपने किरदार से उन्होंने दर्शको का दिल जीत लिया और अपने दमदार अभिनय के लिये वह सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित की गयी। माधुरी दीक्षित के सिने कैरियर में उनकी जोड़ी अभिनेता अनिल कपूर साथ काफी पसंद की गयी। माधुरी दीक्षित को पांच बार फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को देखते हुए 2008 में उन्हें पदभूषण से अलंकृत किया गया । वर्ष 2002 में प्रदर्शित फिल्म ‘हम तुम्हारे है सनम’ के बाद माधुरी दीक्षित ने फिल्म इंडस्ट्री से किनारा कर लिया और वैवाहिक जीवन बिताने लगी। वर्ष 2007 में फिल्म ‘आजा नच ले’ के जरिये उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने सिने कैरियर की दूसरी पारी शुरू की लेकिन इस फिल्म की में उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिली जिसके बाद उन्होंने फिर फिल्म इंडस्ट्री से कुछ दिनों के लिए किनारा कर लिया। माधुरी दीक्षित ने वर्ष 2013 में प्रदर्शित ‘फिल्म ये जवानी है दीवानी’ से इंडस्ट्री में कमबैक किया है। इसके बाद माधुरी ने ‘डेढ़ इश्किया’ और ‘गुलाब गैंग’ जैसी फिल्मों में काम किया ।

राजद की रैली फ्लॉप कराने के लिए भाजपा कर रही साजिश : लालू

$
0
0
bjp-conspiracy-against-rjd-said-lalu-yadav
पटना 14 मई, बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के अगस्त में राजद की रैली के समय श्री यादव जेल में होंगे या बाहर के बयान पर पलटवार करते हुये आज कहा कि पार्टी की रैली फ्लॉप कराने के लिए भाजपा नेता उन्हें जेल भेजन की साजिश कर रहे हैं। श्री यादव ने यहां कहा, “भाजपा नेता श्री मोदी साजिश करके राजद की 27 अगस्त की बड़ी रैली को फ्लॉप करवाने के लिए मुझे जेल भेजने की साजिश रच रहे हैं। लेकिन, मैं किसी भी हालत में निर्धारित तिथि को ही रैली करूंगा। यह एक ऐतिहासिक रैली होगी। इसमें देश में सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए धर्मनिरपेक्ष पार्टियों के कद्दावर नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा।” उन्होंने कहा कि उन्हें देश की न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है और उन्हें न्याय जरूर मिलेगा। राजद अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा विपक्ष के बड़े नेताओं को टारगेट करके उन्हें दबाने की साजिश रच रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता उनसे और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से घबरा गये हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुये कहा कि जो भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलने की हिम्मत करता है उसे जानबूझकर परेशान करने की काशिश की जाती है। श्री यादव ने कहा कि पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री मोदी अपने बयानों से लगातार बिहार की छवि खराब कर रहे हैं, जिससे राज्य में कोई निवेशक नहीं आना चाह रहा है। उन्होंने कहा कि देश की जनता सब देख रही है और वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का धराशायी होना तय है। 

सीएनटी एसपीटी पर पुनर्विचार नहीं : रघुवर

$
0
0
cnt-spt-will-continue-rahubar-das
गिरिडीह 14 मई, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के छोटानागपुर काश्तकारी (सीएनटी) और संथालपरगना काश्तकारी (एसपीटी) संशोधन अधिनियम पर पुनर्विचार करने की सलाह को सिरे से खारिज करते आज कहा कि यह संभव नहीं है।  श्री दास ने यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रशिक्षण शिविर के समापन के बाद पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए श्री मुंडा के सीएनटी और एसपीटी अधिनियम पर पुनर्विचार के सुझाव को खारिज कर दिया और रामायण की चौपाई का हवाला देते हुये कहा कि इन अधिनियमों पर सरकार रुख ‘प्राण जाये पर वचन न जाये’ की तरह है।  मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा के सरकार पर विधायकों और कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करने के आरोपों पर नरमी बरतते हुये कहा कि सभी मंत्री एक निश्चित समय पर कार्यकर्ताओं की बात सुनेंगे और इसकी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि साथ ही उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को भी इस सन्दर्भ में निर्देश दे दिये गये हैं।  श्री दास ने इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के भाजपा में शामिल करने के श्री गिलुवा के बयान पर कहा कि अस्तित्वहीन लोगों से बात नहीं की जाती है। उन्होंने 12वें मंत्री बनाये जाने के सवाल पर कहा कि पत्रकारों को इसमें क्या परेशानी है। पत्रकार संविधान पढ़ें। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकत्रांत्रित पार्टी है और अन्य पार्टियों की तरह यहां परिवारवाद नही चलता है।  कार्यक्रम में सांसद रवींद्र पांडेय, सांसद रवींद्र राय, विधायक निर्भय शाहाबादी, केदार हाज़रा और प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्रा उपस्थित थे। 


समस्तीपुर : 180 कार्टन विदेशी शराब के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

$
0
0
180-cartoon-alcohal-in-samastipur
समस्तीपुर 14 मई, बिहार में समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के लदौरा गांव से पुलिस ने आज 180 कार्टन विदेशी शराब के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया।  पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि तस्कर शराब की खेप लदौरा गांव में लेकर आये हुये हैं। इसी आधार पर उक्त गांव के निकट घेराबंदी की गयी। इस दौरान एक ट्रक से उतारा जा रही 180 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई।  श्री किशोर ने बताया कि मौके से पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। शराब तस्करी मे उपयोग किये गए 11 वाहनों को भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है। 

मधुबनी में पुलिस जीप के पलटने से एएसआई समेत नौ घायल

$
0
0
9-policeman-injured-in-madhubani
मधुबनी 14 मई, बिहार में मधुबनी जिले के फुलपरास थाने की जीप आज सुबह पलट गयी जिसमें एक सहायक पुलिस निरीक्षक (एएसआई) समेत नौ पुलिसकर्मी घायल हो गये ।  पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना के आधार पर एक अपराधी को गिरफ्तार करने पुलिस की टीम हरियरी गांव गयी थी । गांव में पहुंचने से पूर्व पुलिस का वाहन अचानक सड़क किनारे पलट गया । इस दुर्घटना में एएसआई रामाधीन पांडेय समेत नौ पुलिसकर्मी घायल हो गये ।  सूत्रों ने बताया कि घायलों में से पांच को दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है जबकि चार जवानों को फुलपरास अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है । 

पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षा बल का एक जवान शहीद

$
0
0
बीजापुर 15 मई, छत्तीसगढ के बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र इलाके में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया तथा दो जवान घायल हो गये जिन्हें हेलिकाॅप्टर से बेहतर इलाज के लिए रायपुर रवाना किया गया, उनकी स्थिति अभी खतरे से बाहर बतायी जा रही है। पुलिस अधीक्षक के एल ध्रुव ने बताया कि कल बासागुड़ा थाने से स्पेशल टास्क फोर्स और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली हुई थी। आगे बासागुड़ा पहाड़ी पर घात लगाये नक्सलियों ने पुलिस बल पर अचानक हमला किया। दोनो ओर से गोलीबारी हुई , गोलीबारी में दो जवान घायल हो गये। घायल जवानों को बेहतर उपचार के लिए हेलिकाॅप्टर से रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि वहीं जब पार्टी वापस आ रही थी तो बासागुड़ा से कुछ दूर फिर नक्सलियों ने पुलिस बल पर कल रात फिर हमला किया जिससे स्पेशल टस्क फोर्स का एक जवान सलद उपाध्याय घायल हो गया। रात होने की वजह से हेलिकाॅप्टर उपलब्ध नहीं हो पाया और आज सुबह घायल जवान को हेलिकाॅप्टर से रायपुर रवाना किया जा रहा था कि रास्ते में उसकी मौत हो गयी। श्री ध्रुव ने बताया कि शहीद जवान सलद उपाध्याय उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। शव परिक्षण के बाद उसे गृहग्राम रवाना किया जायेगा। उन्होने बताया कि इलाके में अभी सर्चिंग तेज कर दी गयी है। 

हर साल होती है गर्भपात कराने वाली 20 लाख् महिलाओं की मौत : रिपोर्ट

$
0
0
20-percent-women-die-every-year-who-go-for-abortion-
नयी दिल्ली / अजमेर 15 मई, एक ताजा सर्वेक्षण के अनुसार अनचाहे गर्भ से छुटकारा पाने के लिए प्रति वर्ष गर्भपात कराने वाली डेढ़ करोड़ महिलाओं में से करीब 13 प्रतिशत यानी 20 लाख महिलाओं की मौत हो जाती है। महिलाओं के हित और परिवार नियोजन के क्षेत्र में काम करने वाले प्रमुख गैर सरकारी संगठन ‘पाॅपुलेशन फांउडेशन ऑफ इंडिया’की कार्यकारी निदेशक पूनम मटरेजा ने यूनीवार्ता के साथ विशेष बातचीत में आज कहा कि यह जानकारी इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ‘दि गुटमाकर’ और ‘इंडियन इंस्टीट्यूट अॉफ पापुलेशन साइंसेज’ ने सरकार को सौंपी एक रिपोर्ट में दी है। गर्भ नियोजन के साधनों की कमी और अज्ञानता इन मौतों की मुख्य वजह है। इस तरह की मौतों को रोकने के लिए देश भर में बड़े पैमाने पर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पहले सरकारी आकड़ों में हर वर्ष मात्र छह लाख महिलाओं का गर्भपात दर्ज होता था जबकि गैर सरकारी संगठनाें का आंकड़ा एक करोड़ था। लेकिन अब सरकार और अन्य संगठनों के आंकड़े समान हैं। नये आंकड़े शीघ्र आने वाले हैं। इनके अनुसार हर साल डेढ़ करोड़ महिलाएं गर्भपात करवाती हैं, जिनमें से 13 प्रतिशत, यानी लगभग 20 लाख महिलाओं की मौत हो जाती है। इस आंकड़े में चोरी छिपे कराये जाने वाले अवैध गर्भपात के मामले भी शामिल हैं। परिवार नियोजन के प्रति जागरुकता और साधनों की कमी अमेरिका जैसे विकसित देश से लेकर आफ्रीकी देशों तक चिंतनीय स्थिति में है। सजगता - साधनों से प्रतिवर्ष 50 प्रतिशत से अधिक ऐसी मौतों को कम किया जा सकता है। प्रसव के दौरान विश्व भर में प्रतिवर्ष तीन लाख 30 हजार महिलाओं की माैत होती है जिनमें 15 प्रतिशत भारतीय महिलाएं शामिल हैं। 

पीएफआई की कार्यकारी निदेशक का कहना कि स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन के लिए बजट अनुपातिक रूप से बहुत कम है। यह दक्षिण अफ्रीका में 4़ 5, थाइलैंड में 3़ 7, ब्राजील में 4़ 7, चीन में 3़ 1, रूस में 3़1 प्रतिशत है जबकि भारत में मात्र 1़ 3 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य बजट को धीरे-धीरे बढ़ाकर कुछ सालों में इसे पांच प्रतिशत तक लाने की आवश्यकता है। साथ ही, रेडियो-टेलीविजन एवं अन्य सोशल मीडिया पर जागरुकता बढ़ाने वाले विज्ञापनों एवं अन्य कार्यक्रमों से गर्भनिरोध के उपायों को बढ़ावा दिया जा सकता है। दूरदर्शन पर प्रसारित हो रहे पीएफआई का धारावाहिक “मैं कुछ भी कर सकती हूं ” इसका एक अच्छा उदाहरण है। 
स्वच्छता अभियान की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, इस अभियान की शुरुआत अगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों से हाे तो आधी बीमारियां कम हो सकती हैं। इसके अलावा हमें सामाजिक जागरुकता पर भी काम करना होगा। महिलाओं के प्रति सम्मान एवं आदर की भावना में कमी आयी है और इसके कारण उनके प्रति हिंसा एवं अन्य प्रकार की वारदातें बढ़ रही हैं। केवल पुरूष ही नहीं बल्कि महिलाओं को भी महिलाओं के प्रति नजरिया बदलने की आवश्यकता है। परिवार नियोजन के क्षेत्र में काम करने वाले अन्य प्रमुख गैर सरकारी संगठन मैरी स्टॉप्स इंडिया (एमएसआई) के राजस्थान के काम को देख रहे अरुण नायर के अनुसार साक्षरता दर में कमी, गरीबी, बाल विवाह, जगारूकता का अभाव, आधारभूत स्वास्थ्य संरचना एवं स्वास्थ्यकर्मियों की कमी परिवार नियोजन के क्षेत्र में आशातीत सफलता में बाधक हैं। परिवार नियोजन कार्यक्रम की अजमेर में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा“चाइल्ड बाई च्वाइस नॉट बाइ चांस के नारे को साकार रूप देने और परिवार के आकार के बारे में महिलाओं की भूमिका अहम होने के रास्ते में चुनौतियां सुरसा की तरह मुंह खोले कदम-कदम पर है। 

श्री अरुण नायर ने कहा कि एमएसआई वर्ष 2008 से राजस्थान में नौ जिलों में परिवार नियोजन के क्षेत्र में काम कर रहा है। इस क्षेत्र में प्रगति के लिए सरकार के स्तर पर गंभीर कदम उठाया जाये तो बेहतर होगा। इसमें निजी अस्पतालों और गैर सरकारी संगठनों को जोड़ा जा सकता है। नसबंदी के एवज में मिलने वाली रकम के बैंक में पहुंचने के कारण पहले की अपेक्षा इसके लिए आने वाली महिलाओं की संख्या में कमी आयी है। नसंबदी कराने पर पौरुषता में कमी और शरीरिक कमजोरी की मिथ्या के कारण पुरुष इसके लिए आगे नहीं अाते हैं। इसी भ्रम के कारण महिलाएं भी यही चाहती हैं कि उनके पति किसी तरह की परेशानी में नहीं पड़ें। उन्होंने कहा कि पुरूष नसबंदी के प्रति जागरुकता फैलाकर कम बजट में अच्छा नतीजा पाया जा सकता है। नसबंदी की यह प्रक्रिया आसान है जिससे कम समय, सर्जन-स्टाफ एवं उपकरणों से तुलनात्मक रूप से अधिक काम हो सकेगा लेकिन बड़े पैमाने पर जागरुकता अभियान चलाये जाने के बिना पुरुष प्रधान समाज इसके लिए आगे नहीं आयेगा और महिलाएं ही पीसती रहेगीं। वे ऐसी वजहों के कारण दम तोड़ती रहेंगी जिनसे बचने के लिए धन-संपति खर्च करने से कहीं अधिक जरुरत सोच बदलने की है। पीएफआई की कार्यकारी निदेशक ने शायद इसीलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इसे ‘मन की बात’ कार्यक्रम में शामिल करने का आग्रह किया है। सुश्री मटरेजा ने कहा “हमारे प्रधानमंत्री का देश पर अच्छा प्रभाव है। श्री मोदी की इस एक पहल से ही बड़ा बदलाव दिखाई देगा।” 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 14 मई

$
0
0
नगर पालिका चुनाव को लेकर शहर कांग्रेस की बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ । आगामी नगर पालिका चुनाव को लेकर कल दिनांक 12 मई शुक्रवार की शाम 7 बजे स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में आगामी नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने हेतु चुनावी रूप रेखा तैयार करने के साथ योग्य उम्मीदवार के चयन को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस से नियुक्त राजेन्द्र रघुवंशी थे। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने की। सर्वप्रथम जिला कांग्रेस पदाधिकारी द्वारा मुख्य अतिथ का फुलमाला से स्वागत किया गया ततपश्चात शहर कांग्रेस अध्यक्ष बंटु अग्निहोत्री ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए बैठक की रूपरेखा प्रस्तुत की। श्री अग्निहोत्री ने कहा कि विगत कई वर्षों से हम झाबुआ नगर पालिका में हम जीत नहीं पाए है। इस बार पूरा माहोल कांग्रेस के पक्ष में है। ऐसे में पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ हमें इस चुनाव में पूरी ताकत से चुनाव लड कर कांग्रेस समर्थित परिषद को बनाना है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं नगर पालिका चुनाव पर्यवेक्षक श्री राजेन्द्र रघुवंशी अपने उदबोधन में कहा कि कांग्रेस हमारी मॉं है और मॉ की इज्जत करना और सम्मान दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता है। भाजपा ने कभी भी हमें हराया है वरन हम आपसी फुट एवं गलत निर्णय की वजह से चुनाव हारते है। हमें नए सिरे से और नई सोंच के साथ एक-जुट होकर इस चुनाव को लड़ना है एवं कांग्रेस के पक्ष में पूरा माहोल भी तैयार करना है। चुनाव जीताने हेतु आप और हम सब मिलजुल कर एक ऐसी रणनीति बनाए जिसके बल पर नगर पालिका चुनाव में फतह हासिल कर सकें। श्री रघुवंशी ने कहा कि कांग्रेस का 130 साल का इतिहास रहा है। हमारे पूर्वजों ने देश की आजादी के लिए बलिदान दिए है तथा कांग्रेस की सरकारों ने पूरी ईमानदारी एवं लगन के साथ जनता के बीच जाकर जनता के हितों की रक्षा के लिए तथा देश की अखंडता के लिए ही कार्य किए है। कांग्रेस ने हमेशा धर्म निरपेक्षता के सिद्धांतों का पालन करते हुए सर्वरहारा वर्ग के लिए कार्य किया है। मैरी आप लोगों से यह कहना है कि अहंकार और आपसी छोटी-मोटी मनमुटाव को त्याग कर एवं आपसी लड़ाई को भुल कर सब मिलजुल कर इस चुनाव से गंभीरता से लें तभी हमें सफलता प्राप्त होगी। कार्यक्रम का संचालन शहर कांग्रेस अध्यक्ष बंटु अग्निहोत्री ने किया एवं आभार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर ने माना। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि डॉ.विक्रांत भूरिया, समन्वयक समिति के चैयरमेन प्रकाश रांका, सदस्य वीरेन्द्र मोदी, राजेश भट्ट, पूर्व विधायक जेवियर मेडा, गंगाबाई बारिया, प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव शायरा बानो, लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाबोर, महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मालु डोडियार, शीला मकवाना, शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष गौरव सक्सेना, प्रवक्ता आचार्य नामदेव, साबीर फिटवेल, हर्ष भट्ट, पार्षद अविनाश डोडियार, धुमा भाई डामोर, वरूण मकवाना, कांग्रेस नेता जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, नाथु भाई ठेकेदार, गोपाल शर्मा, रिंकु रूनवाल, राकेश सोनावा, विशाल राठौर, विजय भबोर, ऋषी डोडियार, विवेक येवले सहित जिला कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस, शहर कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित थे।


जिला  पेंशनर एसोसिएशन की कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों के घोषणा की गई
  • पेंशनरों के हित में संगठन मुश्तैदी से करेगा काम - रतनसिंह राठौर

jhabua news
झाबुआ  । जिला पेंशनर एसोसिएशन के नव नियुक्त अध्यक्ष रतनसिंह राठौर द्वारा वर्ष 2017-18 के लिये नवीन  कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों के नामों की घोषणा रविवार को कर दी गई है । संगठन के जिला प्रचार -प्रसार सचिव राजेन्द्रकुमार सोनी ने जानकारी ने देते हुए बताया कि 8 मई को पेंशनर कार्यालय में आहूत जिला कार्यकारिणी की बैठक में रतनसिंह राठौर को आगामी एक वर्ष के लिये पुनः संगठन के जिलाध्यक्ष के पद पर सर्वानुमति से चयन किये जाने के बाद श्री राठौर ने अपनी नवीन कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों की घोषणा की जिसमें संरक्षक विजयसिंह भयजी, डा. केके त्रिवेदी, विद्यारामजी शर्मा, बशीरूद्दीन सैयद एवं गौरीशंकर दुबें को को बनाया गया है, वही परामर्शदाता  डा. लोकेन्द्रसिंह राठौर, अरविंद व्यास, केएन गुप्ता, मांगीलाल सोलंकी एवं राजेश नागर रहेगें । कार्यकारणी में संयोजक कार्यकारीणी अध्यक्ष एमसी गुप्ता रहेगें , 5 उपाध्यक्ष बनाये गये है जिसमें बालमुकुंदसिंह चैहान, भगवतीलाल शाह, एनएल रावल पेटलावद, पीएल मोड थांदला, गोपाल शर्मा मेघनगर को लिया गया है । जिला समन्वयक का दायित्व एमएल दुर्गेश्वर को सौपा गया है । सचिव पीडी रायपुरिया तथा सह सचिव केएल गेहलोत रहेगें, कोषाध्यक्ष श्रीनाथसिंह चैहान एवं सह कोषाध्यक्ष सुभाषदुबे, प्रचार सचिव राजेन्द्र सोनी, अल्प संख्यक प्रकोष्ठ में हाजी समीउद्दीन सैयद एवं अब्दूल अजीज तथा महिला प्रकोष्ठ में मुन्नीदेवी बाजपेयी, हसुमति परिहार, सुशीला भट्ट एवं रूकमणी वर्मा को लिया गया है । वही 21 सदस्यीय कार्यकारिणी सदस्यों के नामों की भी घोषण की गई है जिसमें पुष्पेन्द्रव्यास, हुकमीचंद जैन, छगनलाल व्यास, एसएस यादव, जयंतीलाल राठौर, केके शुक्ला, सज्जनसिंह चैहान, प्रकाशचन्द्र चैहान, श्याम सुंदर कसेरा, गोपालसिंह चैहान, मणीलाल पडियार, केएल आसदेवा, विट्ठल उपाध्याय, रणछोडलाल राठौर, मांगीलाल राठौर, मणीलाल पांचाल, रमणलाल पांचाल, निरंजनसिंह चैहान, जनार्दनशुक्ल, एकके भानपुरिया एवं मांगीलाल टेलर को शामील किया गया है । नवनियुक्त अध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने बताया कि जिले भर के पेंशनरों की समस्या के निवारण एवं त्वरित निदान में जिला पेंशनर एसोसिएशन पूरी तरह कृत संकल्पित है तथा प्रत्येक पेंशनर की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निराकरण करना ही मुख्य ध्येय रहेगा ।

मला सांईदीप फ्यूल्स कल्याणपुरा पेट्रोल पंप का फर्जी दस्तावेजो के आधार पर प्राप्त डीलरषीप कंपनी ने की निरस्त

झाबुआ। कल्याणपुरा ग्राम में स्थित सांईदीप फ्यूल्स पेट्रोल पंप मालिक भरत षर्मा को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एचपी (हिन्दुस्तान पेट्रोलियम ) कंपनी की डीलरषीप प्राप्त करने के मामले में कंपनी ने निर्णय लेते हुए दिनांक 09.05.2017 को उनकी डीलरषीप निरस्त कर दी। ज्ञात रहे कि ग्राम कल्याणुपरा में एचपी कंपनी का पेट्रोल पंप पिछले 6 वर्शो से चल रहा था लेकिन कंपनी को यह नही मालूम था कि डीलर भरत षर्मा ने डीलरषीप प्राप्त करने के लिए फर्जी दस्तावेजों का उपयोग किया है। जब फर्जी दस्तावेजों की जानकारी पेट्रोल पंप की जमीन मालिक राजकुमारी पति मोहनसिंह सोलंकी को पता चली तो उन्होंने कंपनी के उच्चस्तरीय अधिकारियो ंको षिकायत करी कि हमारी जमीन पर जो पंप स्थापित किया गया है वह डीलर ने फर्जी दस्तावेजों जिसमें झूठे षपथ पत्र का उपयोग करके डीलरषीप प्राप्त करी है। पंप मालिक ने मेरे साथ धोखाधडी की है अतः इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होना चाहिये। कंपनी को षिकायत के अलावा जमीन मालिक ने उक्त धोखाधडी को लेकर उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर में भी एक याचिका दायर की थी जिस पर कंपनी को हाईकोर्ट ने निर्देष दिया था कि उक्त मामले की जांच कर पंप डीलर के खिलाफ कार्यवाही करें। झूठा अनुभव प्रमाण पत्र व भागीदारी लेख की कंपनी ने करी जांच पंप की जमीन मालिक राजकुमारी सोलंकी की षिकायत को कंपनी ने गंभीरता से लेते हुए विजिलेंस षाखा से इसकी जांच कराई। जांच के दौरान डीलरषीप प्राप्त करने के लिए लगाया अनुभव प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया। वही पंप मालिक ने जमीन मालिक व कंपनी को बिना बताये व ना ही उनकी सहमति से एक व्यक्ति विषेश के साथ दिनांक 23.03.2011 को भागीदारी लेख ( पार्टनरषीप डीड ) बाले बाले कर ली। जिसे जांच के दौरान कंपनी ने नियम व षर्तो का उल्लंघन बताया। कंपनी के नियमो के अनुसार लीज डीड में स्पश्ट लिखा है कि यदि षर्तो का उल्लंघन किया जाता है तो लीज डीड स्वतः निरस्त मानी जावेगी। कंपनी की जांच में अनुभव प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया। इसके अलावा जो भागीदारी लेख किया गया वो कंपनी के नियम व षर्तो का खुला उल्लंघन मानकर पंप डीलर भरत षर्मा की डीलरषीप दिनांक 09.05.2017 को निरस्त कर दी गई।

डीलरषीप निरस्त होने से पता चला कौन सही था और कौन झूठा
कहावत है कि सत्य परेषान हो सकता है लेकिन पराजित नही ........... डीलरषीप निरस्त होने के बाद इतना स्पश्ट है कि पंप डीलर भरत षर्मा ने अपने एक झूठ को छुपाने के लिए सौ झूठों का सहरा लिया। उन्होंने अपनी डीलरषीप बचाने के लिए जमीन मालिक पर फिरौती का झूठ केस लगाकर उन्हें बदनाम करने का असफल प्रयास किया। लेकिन कंपनी की जांच में कौन झूठा था और कौन सच्चा सब सामने आ गया।

शादी देखने गया लडका घर नही आया
        
झाबुआ । फरियादी राकेश पिता रूमाल डामोर उम्र 23 वर्ष नि. चिकलिया ने बताया कि मेरा भतीजा राहुल पिता मन्नु उम्र 18 साल घर से उदयपुरिया में शादी देखने जाने का कहकर गया था जो वापस घर नही आया संदेह है कि अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रं. 146/17 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

हाट बाजार करने गई लडकी घर नही लोटी
       
झाबुआ ।  फरियादी भीमा पिता भुरजी मावी उम्र 40 वर्ष नि. आम्बा ने बताया कि मेरी लड़की कमला उम्र 17 साल घर से पारा बाजार करने गई थी जो वापस घर नही आयी संदेह है कि आरोपी हरिश पिता किलान मखोडिया नि. मोहनपुरा ने बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 406/17 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गो वंश का का अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ । फरियादी धन्ना पिता तेजिया गमार उम्र 33 साल निवासी झरणिया ने बताया कि आरोपी पांगला पिता मन्जी,टेटिया पिता पांगला व अन्य 05 नि.गण झरणिया ने पांगला के खेत में गाय को कुल्हाडी से काट रहे थे व काटे हुए मांस को खाने के लिये बटवारा कर रहे थे फरि. व अन्य लोगो को देख कर आरोपीगण भाग गये। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रं. 151/17 धारा 4/9, 5/9 म.प्र.गो वंश वध प्रतिषेध अधि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब का अपराध पंजीबद्ध
       
झाबुआ ।  आरोपी दिपक पिता पुनमसिंह मचार निवासी भुरीमाटी के अवैध कब्जे से 700 रूपयें की  शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना राणापुर में अपराध क्रं. 214/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

रिजल्ट देखने गई का हुआ अपहरण
       
झाबुआ ।  फरियादी बादु पिता पिदीया मोरी उम्र 48 वर्ष नि. हडमतिया ने बताया कि मेरी लडकी विश्मा मोरी उम्र 17 साल घर से 10 वीेें का रिजल्ट देखने का कहकर झाबुआ गई थी जिसे अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 401/17 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घर के सामाने खडी मोछर सायकल लेगए चोर 

झाबुआ । फरियादी विजय पिता मांगीलाल गवली उम्र 32 साल निवासी थांदला ने बताया कि मेरी मो.सा. क्र. एमपी-45 एमएच-5572 को घर के सामने खडी की थी जिसे अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रं. 203/17 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अग्नि दग्धा की ईलाज के दोरान मोत
        
झाबुआ । समुबाई पति जोगा उम्र 19 साल निवासी गवसर की जलने से दौरान ईलाज मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना राणापुर में मर्ग क्रं. 22/17 धारा 174 जा.फौ. की कायमी कर विवेचना में लिया गया।

कैशलोच करने वाले जैन मुनियों को लुच्चा कहा लेखक ने : डाॅ. पुष्पेन्द्र मुनि

$
0
0
  • अहा जिन्दगी पत्रिका में प्रकाशित आलेख 

worng-word-for-jain-muni
उदयपुर 14 मई 2017। श्रमण संघीय जैन मुनि पुष्पेन्द्र ने दैनिक भास्कर की मासिक पत्रिका ‘अहा! जिंदगी’ के अप्रैल 2017 के अंक में पृष्ठांक 78 पर शब्द सामर्थ्य  के अंतर्गत शरदकुमार दास ने कैशलोच करने वाले जैन मुिनयों को ‘लुच्चा’ कह कर समस्त जैन समाज एंव जैन मुनियेां का आनमान किया है।  उन्होनें कहा कि शब्द के अर्थ में जैन साधु के लिए आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया गया है। इस शब्दार्थ के उपयोग से प्रतीत होता है कि लेखक कभी जैन संत मुनियों के सानिध्य में कभी नहीं रहा, उसने सिर्फ अपनी कल्पनाषक्ति का उपयोग किया है। इसमें लेखक की सोच साथ संपादक की मानसिकता की भी वहीं मनोस्थिति को दर्षाता है क्योंकि लेखक के शब्दार्थ को अपनी मूक सहमति देते हुए संपादक ने जैन मुनि का फोटो भी प्रकाषित किया है। ऐसे में मेरा यह मानना है कि इस शब्दार्थ के साथ-साथ जैन मुनि का फोटो प्रकाषित करना भी घोर आपत्तिजनक है। 



मुनि पुष्पेन्द्र ने कहा कि लेखक ने लिखा कि कैशलोच से जैन मुनियों का चेहरा सिर लहूलुहान हो जाता है। लगता है लेखक ने कभी जैन मुनियों को कैषलोच करते हुए नहीं देखा है। यदि देखा होता तो अपनी इस मानसिकता को शब्दार्थ में प्रयोग नहीं करता। जैन मुनियों की लोच-विधि इस प्रकार की होती है कि उससे चेहरा सिर लहू लुहान नहीं होता है वरन जैन मुनि हजारों भक्तों के सामनें हंसते हुए कैषलोच कर अपनी त्याग तपस्या का उदाहरण प्रस्तुत करते है। ऐसा लिखकर लेखक ने जैन मुनि आचार की अवमानना की है। पिछले 17 वर्षो से जैन मुनि एवं जैन विद्या पर पीएचडी करने वाले डाॅ. पुष्पेन्द्र मुनि ने कहा कि लेखक ने आगे लिखा कि ‘‘लुंचन कराने वाले साधु को लुच्चा कहा जाता है।’’ यह कह कर लेखक ने सर्वस्व जैन समाज एवं जैन मुनियों का अपमान किया है। मुनि मार्ग अपना कर उस पर चलना कितना कठिन है यह लेखक की सोच से बहुत दूर है। किस शास्त्र या शब्दकोष से लेखक ने ऐसा आपत्तिजनक अर्थ लिया गया है। इस मनमाने अर्थ और ऐसे अर्थ के साथ जैन मुनि के फोटो प्रकाशन से जैन मुनि परम्परा और संस्कृति का न केवल लेखक वरन् दैनिक भास्कर जैसे समाचार पत्र की पत्रिका ने भी अपमान किया है। 

लेखक को इस आधारहीन व आपत्तिजनक अर्थ के लिए तथा ‘अहा! जिंदगी’ को बिना सोचे-विचार ऐसे आक्षेपजनक प्रकाषन के लिए अगले अंक में क्षमायाचना के साथ भूलसुधार कर समसत जैन मुनि एवं जैन समाज से माफी मांगनी चाहिये। 

डब्ल्यूएचओ ने कांगो में इबोला के दूसरे मामले की पुष्टि की

$
0
0
who-confirms-second-ebola-case-in-congo-outbreak
किंशासा, 15 मई, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने लोकतांत्रिक गणराज्य कांगो में इबोला वायरस के दूसरे मामले की पुष्टि की है। डब्ल्यूएचओ ने कांगो में इस सप्ताह 17 अन्य संदिग्ध मामलों के फैलने के बाद इबोला के दूसरे मामले की पुष्टि की है। कांगो में डब्ल्यूएचओ के प्रवक्ता यूजीन कबम्बी ने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारी इस मामले से जुड़े उन 125 लोगों का पता लगाने में जुटे हुए हैं जो इबोला से ग्रसित हो सकते हैं।


मिसाइल परीक्षण का उद्देश्य परमाणु हथियार ले जाने की क्षमता की पुष्टि करना : उ.कोरिया

$
0
0
nkorea-says-missile-test-aimed-at-testing-carrying-large-nuclear-warhead
सोल, 15 मई, उत्तर कोरिया ने आज कहा कि उसने कल मध्यम से लंबी दूरी तक मार करने वाली एक नवनिर्मित मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। उत्तर कोरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी केसीएनए ने इस बात की जानकारी दी। केसीएनए के अनुसार यह मिसाइल परीक्षण उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के नेतृत्व में किया गया। इस मिसाइल परीक्षण का उद्देश्य बड़े पैमाने पर भारी परमाणु हथियार ले जाने की क्षमता की पुष्टि करना था। किम ने अमेरिका पर गैर परमाणु क्षमता वाले देशों पर धौंस जमाने का आरोप लगाया और चेतावनी देते हुए कहा कि अमेरिका वास्तविकता को न भूले क्योंकि उसका ज्यादातर भाग उत्तर कोरिया की मिसाइल की मारक क्षमता के भीतर आता है। उत्तर कोरिया ने कल राजधानी प्योंगयांग से उत्तर पश्चिम में स्थित कुसोंग क्षेत्र से एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था जो 787 किलोमीटर तक आकाश में गई थी। विशेषज्ञों के अनुसार इस मिसाइल की मारक क्षमता कम से कम 4000 किलोमीटर तक हो सकती है।

उ.कोरिया के उन्नत मिसाइल तकनीक हासिल करने के दावे का हो विश्लेषण: द.कोरिया

$
0
0
skorea-says-north-s-claim-of-missile-progress-needs-analysis
सोल, 15 मई, दक्षिण कोरिया की सेना ने आज कहा कि उत्तर कोरिया के मध्यम से लंबी दूरी तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किए जाने और उन्नत मिसाइल तकनीक हासिल करने के दावे का विश्लेषण करने की आवश्यकता है। इससे पहले उत्तर कोरिया ने कहा कि इस मिसाइल परीक्षण का उद्देश्य बड़े पैमाने पर भारी परमाणु हथियार ले जाने की क्षमता की पुष्टि करना था। उत्तर कोरिया ने कल राजधानी प्योंगयांग से उत्तर पश्चिम में स्थित कुसोंग क्षेत्र से एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था जो 787 किलोमीटर तक आकाश में गई थी। विशेषज्ञों के अनुसार इस मिसाइल की मारक क्षमता कम से कम 4000 किलोमीटर तक हो सकती है।

इराक में हवाई हमलों में 13 आईएस आतंकवादी मरे

$
0
0
13-is-terrorists-killed-in-air-strike-in-iraq
दुबई, 15 मई, अमेरिका के नेतृत्व में गठबंधन सेना ने इराक के पश्चिमी प्रांत अंबर में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों को निशाना बनाकर हवाई हमले किये जिसमें कम से कम 27 आतंकवादी मारे गये हैं। इराकी सेना के कमांडर नोमान अल जौबई ने बताया कि अमेरिकी गठबंधन सेना ने कल सीरिया की सीमा के पास अल कैम शहर में एक इंटरनेट कैफे पर हवाई हमला किया जिसमें 20 आईएस के आतंकवादी मारे गये हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवादी कैफे को अपने मुख्यालय के तौर पर इस्तेमाल करते थे। श्री जौबई ने कहा कि एक अन्य हवाई हमला आना शहर में किया गया जिसमें छह आतंकवादी मारे गये और आईएस के एक ठिकाने को ध्वस्त किया गया। उन्होंने कहा आतंकवादियों के एक अन्य वाहन को निशाना बनाया गया जिसमें वाहन चालक मारा गया।

किम जोंग उन पर सवार है 'पागलपन' : हेली

$
0
0
north-korea-s-latest-missile-test-due-to-kim-jong-un-s-state-of-paranoia--un-ambassador-nikki-haley
वाशिंगटन, 15 मई, संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निकी हेली ने कहा है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन पर 'पागलपन'सवार है। उत्तर कोरिया की ओर से कल एक और मिसाइल परीक्षण के बाद सुश्री हेली की यह टिप्पणी आई है। सुश्री हेली ने कहा कि मिसाइल परीक्षण दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति मून जे-इन को संदेश देने के लिए किया गया है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने कहा कि उत्तर कोरिया की यह कार्रवाई उकसावे वाली है। श्री उन ने हाल ही में कहा था कि वह अमेरिका के साथ बातचीत करना चाहता है बशर्ते की हालात ठीक हों। इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि सही परिस्थितियों में श्री उन के साथ बातचीत करने में उन्हें खुशी होगी। सुश्री हेली ने कहा कि श्री ट्रंप के साथ मुलाकात करने के लिए मिसाइल परीक्षण सही तरीका नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक वह हमारी शर्तें पूरी नहीं करते, हम उनके साथ बातचीत नहीं करेंगे। गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रतिबंधों के बावजूद उत्तर कोरिया ने इस साल एक के बाद एक कई मिसाइल परीक्षण किए हैं।

पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षा बल का एक जवान शहीद

$
0
0
one-soldier-s-martyr-in-police-and-naxal-encounter
बीजापुर, 15 मई, छत्तीसगढ के बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र इलाके में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया तथा दो जवान घायल हो गये जिन्हें हेलिकाॅप्टर से बेहतर इलाज के लिए रायपुर रवाना किया गया, उनकी स्थिति अभी खतरे से बाहर बतायी जा रही है। पुलिस अधीक्षक के एल ध्रुव ने बताया कि कल बासागुड़ा थाने से स्पेशल टास्क फोर्स और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली हुई थी। आगे बासागुड़ा पहाड़ी पर घात लगाये नक्सलियों ने पुलिस बल पर अचानक हमला किया। दोनो ओर से गोलीबारी हुई , गोलीबारी में दो जवान घायल हो गये। घायल जवानों को बेहतर उपचार के लिए हेलिकाॅप्टर से रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि वहीं जब पार्टी वापस आ रही थी तो बासागुड़ा से कुछ दूर फिर नक्सलियों ने पुलिस बल पर कल रात फिर हमला किया जिससे स्पेशल टस्क फोर्स का एक जवान सलद उपाध्याय घायल हो गया। रात होने की वजह से हेलिकाॅप्टर उपलब्ध नहीं हो पाया और आज सुबह घायल जवान को हेलिकाॅप्टर से रायपुर रवाना किया जा रहा था कि रास्ते में उसकी मौत हो गयी। श्री ध्रुव ने बताया कि शहीद जवान सलद उपाध्याय उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। शव परिक्षण के बाद उसे गृहग्राम रवाना किया जायेगा। उन्होने बताया कि इलाके में अभी सर्चिंग तेज कर दी गयी है।

Viewing all 74180 articles
Browse latest View live




Latest Images