Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

बिहार : नवादा में सड़क दुर्घटना में पांच की मौत, 45 यात्री घायल

$
0
0
five-killed-45-injured-in-road-accidents-in-nawada
नवादा 15 मई, बिहार में नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र में आज सुबह हुयी भीषण सड़क दुर्घटना में पांच यात्रियों की मौत हो गयी तथा 45 लोग घायल हो गये । पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर अंधरबाड़ी मोड़ के निकट एक निजी बस के पलट जाने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक यात्री ने अस्पताल में दम तोड़ दिया । इस दुर्घटना में 45 यात्री घायल हो गये है । घायलों में 12 से अधिक लोगों की स्थिति गंभीर बतायी जाती है जिनमें से कुछ को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है जबकि अन्य को नवादा सदर अस्पताल और रजौली के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । सूत्रों ने बताया कि बस कोलकाता से पटना जा रही थी तभी एक निजी वाहन को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी । मृतकों में दो महिलाएं शामिल हैं । मृतकों की पहचान नही हो पाई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी है ।


केजरीवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायेंगे कपिल मिश्रा

$
0
0
kapil-mishra-files-fir-against-arvind-kejriwal
नयी दिल्ली, 15 मई, दिल्ली के पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा है कि उन्हें जब भी अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी वह लिखित शिकायत बनाकर हवाला, कालेधन और मनी लॉउंडरिंग मामलों में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) में प्राथमिकी दर्ज करवायेंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार के सबूतों को संवाददाता सम्मेलन में सार्वजनिक करने के बाद श्री मिश्रा कल बेहोश हो गये थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। श्री मिश्रा, श्री केजरीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार और आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं की विदेश यात्राओं का ब्योरा सार्वजनिक किये जाने की मांग को लेकर पिछले पांच दिन से अपने आवास पर अनशन पर बैठे थे। करावल नगर से विधायक और पूर्व मंत्री श्री मिश्रा ने आज ट्वीट कर कहा 'उन्हें जब भी अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी वह लिखित शिकायत बनाकर हवाला, कालेधन और मनी लॉउंडरिंग मामलों में सीबीआई और सीबीडीटी में प्राथमिकी दर्ज करवायेंगे।'एक अन्य ट्वीट में श्री केजरीवाल पर अपना हमला जारी रखते हुए पूर्व मंत्री ने कहा 'पहले वह चुप्पी साधेंगे, फिर ध्यान भटकाने के लिए तमाशे करेंगे, फिर झूठी वीडियो वायरल करेंगे, सच से बचकर दुबकेंगे, फिर वो जेल जाएंगे।'कल संवाददाता सम्मेलन के दौरान नील नामक व्यक्ति जो श्री मिश्रा के साथ था उसे आप द्वारा भाजपा का एजेंट बताये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए श्री मिश्रा ने ट्विटर पर एक फोटो भी चस्पा की है। इस फोटो में नील को केजरीवाल के साथ दिखाया गया है।

न्यायालय तीन तलाक खत्म करता है तो सरकार कानून बनाने के लिये तैयार : रोहतगी

$
0
0
court-ends-three-talaaq-then-government-if-is-ready-to-make-law-rohatgi
नयी दिल्ली, 15 मई, केंद्र सरकार ने आज उच्चतम न्यायालय में कहा कि तीन तलाक पूरी तरह असंवैधानिक है और न्यायालय यदि इसे अवैध करार देता है तो सरकार विवाह और तलाक के नियमन के लिये कानून बनाने को तैयार है। मुख्य न्यायाधीश जे एस केहर की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ के समक्ष केंद्र की तरफ से पक्ष रखते हुये अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने तीन तलाक को पूरी तरह असंवैधानिक बताते हुये इसे मुस्लिम महिलाओं की बराबरी का हनन करने वाला बताया। सुनवाई के दौरान पीठ के अटार्नी जनरल से यह पूछने पर कि तीन तलाक को खत्म करने पर क्या विकल्प है, श्री रोहतगी ने कहा कि उच्चतम न्यायालय इसे अवैध और असंवैधानिक करार देता है तो केंद्र विवाह और तलाक के नियमन के लिये कानून बनाने को तैयार है। पीठ ने कहा कि हम इस देश में मौलिक अधिकार और अल्पसंख्यकों के अधिकारों के संरक्षक हैं। श्री रोहतगी ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को सामान अधिकार नहीं मिल रहे हैं, जबकि हमारे देश के तुलना में अन्य देशों में मुस्लिम महिलाओं के पास काफी अधिकार हैं। तीन तलाक के कारण समाज, देश और दुनिया मेें मिल रहे अधिकारों से मुस्लिम महिलाओं को वंचित रखता है।

योगी सरकार में नहीं चलेगी तुष्टिकरण की राजनीति : नाईक

$
0
0
yogi-governence-ram-naik
लखनऊ 15 मई, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने आज साफ कह दिया कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में तुष्टिकरण की राजनीति किसी भी कीमत पर नहीं चलेगी। 17वीं विधानसभा के पहले दिन विधानमंडल के दोनो सदनों को संयुक्त रुप से सम्बोधित करते हुए श्री नाईक ने कहा कि राज्य सरकार तुष्टिकरण की नीति से अलग हटकर काम करेगी। सभी वर्गों के हितों की रक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। सरकार की पहली प्राथमिकता प्रदेश में अमन-चैन और कानून का राज स्थापित करना है। विपक्ष के जोरदार हंगामें के बीच श्री नाईक ने 101 पृष्ठ के अभिभाषण काे पूरा पढा। आमतौर पर विपक्ष के हंगामे की वजह से राज्यपाल अभिभाषण की पहली और अंतिम लाइन पढ देते थे, लेकिन हंगामे को नजरअंदाज करते हुए 35 मिनट में अपना पूरा अभिभाषण पढा। राज्यपाल ने कहा कि पहले आलम यह था कि माताएं-बहिने रात में घर से अकेले निकलने में डरती थीं, लेकिन एंटी रोमियो स्क्वायड के गठन तथा मनचलों और आपराधिक प्रवृत्ति के शोहदों पर कार्रवाई के बाद अब वे रात में भी निर्भीक होकर निकलने लगी हैं।



श्री नाईक ने कहा कि हर हाल में कानून का राज स्थापित किया जायेगा। अपराधियों पर नकेल कसने के लिये एंटी भू माफिया टास्क फोर्स जैसे संगठनो का गठन किया गया है। बलात भूमि कब्जा करने वालों से पीडित को राहत दिलाने का अभियान चलाया गया। थानों में शत-प्रतिशत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिये गये। अपराधियों को कानून के दायरे में सजा दिलाना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि पुलिस में भर्ती का अभियान चलाया जायेगा। यूपी 100 सेवा की पहुंच बढाई जायेगी। सुनिश्चित किया जायेगा कि 15 मिनट में पुलिस पीडित की मदद के लिये पहुंच जाये। जवानों के बेहतर स्वास्थ्य के लिये स्वास्थ्य संकुल स्थापित किया जायेगा। राज्यपाल ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से राज्य के विकास के लिये परिपथों का निर्माण किया जायेगा। इसमें महाभारत परिपथ, रामायण परिपथ, बृज परिपथ, बुंदेलखण्ड परिपथ, बौद्ध परिपथ, विंध्य परिपथ, अवध परिपथ, वन इको एवं साहसिक पर्यटन परिपथ, जल बिहार परिपथ, और सूफी तथा स्वतंत्रता संग्राम परिपथ मुख्य रुप से शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही अयोध्या, इलाहाबाद, बिठूर, ताजमहल, फतेहपुर सीकरी जैसे महत्वपूर्ण स्थलों और स्मारकों का विकास किया जायेगा। सरकार प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 से जुडे स्थलों के विकास के लिये काफी गंभीर है। बौद्ध परिपथ के दस महत्वपूर्ण स्थानो में से छह उत्तर प्रदेश में हैं। पिछले वर्ष इस परिपथ में करीब सात लाख विदेशी पर्यटक आये। वाराणसी में तो देशी-विदेशी पर्यटकों का रेला लगा रहता है।

द. चीन सागर विवाद खत्म करने पर चीन, वियतनाम सहमत

$
0
0
china-vietnam-agree-to-resolve-dispute
बीजिंग, 15 मई, चीन तथा वियतनाम ने दक्षिण चीन सागर विवादों को समाप्त कर शांति स्थापित करने पर सहमत हो गये हैं। चीन के विदेश मंत्रालय की ओर से दोनों देशों के संयुक्त बयान का आज दस्तावेज जारी किया है। इस दस्तावेज के अनुसार जिसमें पिछले सप्ताह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग तथा वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग के बीच बातचीत में आपसी विवादों को खत्म करने पर जोर दिया गया था। उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने समुद्री विवादों को उचित तरीके से हल करने पर सहमति व्यक्त की। दक्षिण चीन सागर में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए कोई कार्रवाई नहीं करने पर भी सहमति व्यक्त की गयी है। गौरतलब है कि चीन दक्षिण चीन सागर के 90 फीसदी हिस्सों पर अपना दावा करता है। दूसरी तरफ वियतनाम, ब्रुनेई, मलेशिया, फिलीपीन्स तथा ताईवान इसके कुछ हिस्सों पर अपना दावा करता है। चीन ने इस इलाके में कृत्रिम द्वीप भी बना लिए हैं जिनमें से कुछ पर सैन्य उपकरण भी तैनात कर दिए हैं।

अक्षय-कटरीना की जोड़ी फिर मचायेगी धूम!

$
0
0
akshay-katrina-again
मुंबई. 15 मई, बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार और बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ की जोड़ी एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचा सकती है। अक्षय और कैटरीना को पिछली बार सात साल पहले एक साथ किसी फिल्म में देखा गया था। चर्चा है कि दोनों एक बार फिर फिल्म में साथ दिख सकते हैं। अक्षय और कैटरीना को पिछली बार फराह खान की फिल्म “तीस मार खां” में एक साथ देखा गया था। सलमान खान फिल्म्स और धर्मा प्रॉडक्शन एक फिल्म एक साथ बनाने जा रहे हैं जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल निभाएंगे। ऐसा माना जा रहा है कि इस फिल्म में हीरोइन के तौर पर कैटरीना कैफ का नाम फाइनल किया गया है। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे जो अक्षय-कैटरीना की फिल्म “हमको दीवाना कर गए” के असिस्टेंट डायरेक्टर थे। चर्चा है कि कैटरीना भी अक्षय के साथ फिल्में करना चाहती हैं क्योंकि हाल में बॉलिवुड के नए ऐक्टर्स के साथ की गई उनकी कुछ फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हो चुकी हैं। इससे पहले अक्षय और कैटरीना ने “नमस्ते लंदन”, “वेलकम” और “सिंग इज़ किंग” जैसी कई फिल्मों में एकसाथ काम किया है।

रॉबर्ट डाउनी जूनियर को प्रेरणा मानती हैं तापसी पन्नू

$
0
0
robert-downey-considers-jr-to-be-inspired-by-tapasi-pannu
मुंबई. 15 मई, बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ,हॉलीवुड सुपरस्टार राबर्ट डाउनी जूनियर को प्रेरणा मानती हैं। तापसी ने कहा कि वह हॉलीवुड अभिनेता रॉबर्ट डाउनी जूनियर से हाजिर जवाबी और हास्य की प्रेरणा लेना चाहती हैं। तापसी ने कहा, जब बात अच्छी, हाजिर जवाबी और हास्य की बात आती है, तो इस मामले में रॉबर्ट डाउनी मेरे प्रेरणा स्रोत हैं। ‘आयरन मैन’ जैसे अपने भड़कीलेपन और कौशल के मिश्रण के जरिए वह मेरा दिल जीत लेते हैं। गौरतलब है कि डायनी जूनियर अपने सुपर हीरो अवतार ‘आयरन मैन’ के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्हें ‘कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर’ में सुपरहीरो के रूप में देखा जा चुका है। वह आगामी हॉलीवुड फिल्म ‘स्पाइडर-मैन: होमकमिंग’ में सुपरहीरो की भूमिका में दिखेंगे। यह भारत में सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट पर सात जुलाई को रिलीज होगी।

जाधव मामले में पाकिस्तान ने किया विएना संधि का उल्लंघन

$
0
0
pakistan-oppose-viana-on-jadhav
हेग/नयी दिल्ली 15 मई, भारत ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय से भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगाने का अनुरोध करते हुए आज कहा कि पाकिस्तान ने विएना संधि के अनुच्छेद 36 का उल्लंघन किया है और मार्च 2016 से लेकर अब तक श्री जाधव से राजनयिक संपर्क के अनुरोधों को नहीं माना है। अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में श्री जाधव को पाकिस्तान सैन्य अदालत द्वारा मौत की सज़ा सुनाये जाने के खिलाफ भारत की याचिका पर आज से सुनवाई शुरू हो गयी। यहां स्थित पीस पैलेस के ग्रेट हॉल ऑफ जस्टिस में हो रही इस कार्यवाही में भारत के अधिवक्ता दल का नेतृत्व डॉ दीपक मित्तल कर रहे हैं। जाने-माने अधिवक्ता हरीश साल्वे ने विस्तार से भारत का पक्ष रखते हुए कहा श्री जाधव के मामले में विएना संधि में राजनयिक संपर्क के प्रावधान वाले अनुच्छेद 36 का उल्लंघन किया गया है। श्री साल्वे ने कहा कि श्री जाधव को कथित रूप से तीन मार्च 2016 को पकड़ा गया था लेकिन भारत को इसकी कोई सूचना नहीं दी गयी। भारत को 25 मार्च 2016 को यह समाचार सार्वजनिक रूप से मिला। भारत ने अनेक बार राजनयिक संपर्क का अनुरोध किया लेकिन उसे बार-बार ठुकरा दिया गया। भारत को दस अप्रैल 2017 को पता चला कि श्री जाधव को जासूसी के आरोप में सैन्य अदालत ने मौत की सज़ा सुनायी है। भारत ने इस फैसले की प्रति और कार्यवाही का ब्यौरा मांगा लेकिन वह भी उपलब्ध नहीं कराया गया। श्री जाधव की मां ने 26 अप्रैल को तीन माध्यमों से पाकिस्तान को अपील भेजी है लेकिन उसका भी कुछ नहीं पता चला। उन्होंने कहा कि स्थिति बहुत गंभीर है। इसलिये भारत ने अंतरराष्ट्रीय अदालत का दरवाज़ा खटखटाया है। श्री साल्वे ने कहा कि पाकिस्तानी सैन्य अदालत द्वारा कुलभूषण जाधव को फांसी की सज़ा सुनाया जाना विएना संधि के अनुच्छेद 36 के तहत अधिकारों के उल्लंघन है। श्री जाधव को बिना राजनयिक संपर्क का मौका दिए गिरफ्तार कर रखा गया है और अब उन पर फांसी की तलवार लटक रही है। उन्होंने आशंका जाहिर की कि यह अदालत सज़ा पर रोक नहीं लगाती है तो पाकिस्तान इसी तरह पर्दे के पीछे श्री जाधव को फांसी भी दे सकता है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय से कहा कि ऐसे सभी आवश्यक कदम उठाए जायें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि पाकिस्तान इस याचिका का निपटारा होने तक श्री जाधव को फांसी नहीं दे। श्री जाधव की फांसी पर रोक के लिये उन्होंने दलील दी कि अंतरराष्ट्रीय न्यायालय की नियमावली में अनुच्छेद 74 के अंतर्गत किसी देश को दिये गये अंतरिम निर्देश बाध्यकारी होते हैं और सभी देशों को उसे मानना होता है। श्री साल्वे ने कहा कि इस याचिका पर सुनवाई करने का अंतरराष्ट्रीय न्यायालय को पूरा अधिकार है। न्यायालय पहले भी विएना संधि के उल्लंघन संबंधी तीन मामलों की सुनवाई कर चुका है।


हर साल होती है गर्भपात कराने वाली 20 लाख् महिलाओं की मौत : रिपोर्ट

$
0
0
20-lakhs-women-died-after-abortion
नयी दिल्ली / अजमेर 15 मई, एक ताजा सर्वेक्षण के अनुसार अनचाहे गर्भ से छुटकारा पाने के लिए प्रति वर्ष गर्भपात कराने वाली डेढ़ करोड़ महिलाओं में से करीब 13 प्रतिशत यानी 20 लाख महिलाओं की मौत हो जाती है। महिलाओं के हित और परिवार नियोजन के क्षेत्र में काम करने वाले प्रमुख गैर सरकारी संगठन ‘पाॅपुलेशन फांउडेशन ऑफ इंडिया’की कार्यकारी निदेशक पूनम मुत्रेजा रिपीट मुत्रेजा ने यूनीवार्ता के साथ विशेष बातचीत में आज कहा कि यह जानकारी इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ‘दि गुटमाकर’ और ‘इंडियन इंस्टीट्यूट अॉफ पापुलेशन साइंसेज’ ने सरकार को सौंपी एक रिपोर्ट में दी है। गर्भ नियोजन के साधनों की कमी और अज्ञानता इन मौतों की मुख्य वजह है। इस तरह की मौतों को रोकने के लिए देश भर में बड़े पैमाने पर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पहले सरकारी आकड़ों में हर वर्ष मात्र छह लाख महिलाओं का गर्भपात दर्ज होता था जबकि गैर सरकारी संगठनाें का आंकड़ा एक करोड़ था। लेकिन अब सरकार और अन्य संगठनों के आंकड़े समान हैं। नये आंकड़े शीघ्र आने वाले हैं। इनके अनुसार हर साल डेढ़ करोड़ महिलाएं गर्भपात करवाती हैं, जिनमें से 13 प्रतिशत, यानी लगभग 20 लाख महिलाओं की मौत हो जाती है। इस आंकड़े में चोरी छिपे कराये जाने वाले अवैध गर्भपात के मामले भी शामिल हैं। परिवार नियोजन के प्रति जागरुकता और साधनों की कमी अमेरिका जैसे विकसित देश से लेकर आफ्रीकी देशों तक चिंतनीय स्थिति में है। सजगता - साधनों से प्रतिवर्ष 50 प्रतिशत से अधिक ऐसी मौतों को कम किया जा सकता है। प्रसव के दौरान विश्व भर में प्रतिवर्ष तीन लाख 30 हजार महिलाओं की माैत होती है जिनमें 15 प्रतिशत भारतीय महिलाएं शामिल हैं।

कपिल और सुनीता केजरीवाल के बीच ट्विटर पर वाकयुद्ध

$
0
0
kapil-sharma-sunita-kejriwal-tweet-war
नयी दिल्ली, 15 मई, अरविंद केजरीवाल सरकार से हटाये गये श्री कपिल मिश्रा और आम आदमी पार्टी(आप) के बीच तीखे शब्दों का आदान-प्रदान लगातार जारी है। इस बार मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल और श्री मिश्रा ने ट्विटर पर व्यंग्य बाणों से एक-दूसरे पर प्रहार किये हैं। भारतीय राजस्व सेवा की पूर्व अधिकारी सुनीता ने श्री मिश्रा द्वारा उनके पति श्री केजरीवाल पर लगाये गये आरोपों को विश्वासघाती और झूठा करार दिया है। उन्होंने लिखा है,“ प्रकृति का न्याय कभी गलत नहीं होता है,विश्वासघात और झूठे आरोपों के बीज बोये जायेंगे तो हालात इसी तरह ही होंगे।” श्री मिश्रा ने भी श्रीमती केजरीवाल के ट्वीट के बदले में कई ट्वीट किये हैं। उन्होंने लिखा है,“ सुनीता केजरीवाल साधना में रत पत्नी हैं, उन्हें अंदाजा भी नहीं है कि उन्हीं के घर में कैसे-कैसे कुचक्र रचे जाते हैं। वह अपना धर्म निभा रही हैं। सुनीता केजरीवाल जी सच से अनजान हैं। वह अपने पति के पतन से परेशान हैं। उनकी हर गाली सिरमाथे। उनके खिलाफ कभी कुछ नहीं कहूंगा।” पूर्व मंत्री के ट्वीट पर श्रीमती केजरीवाल ने लिखा है,“ मैं कोई गवांर घूंघट में रहने वाली महिला नहीं हूं। अपने दम पर आई आर एस बनी हूं। आई आर एस होने के नाते मुझे सब समझ में आता है। आपकी राजनीति भी समझ में आती है।” श्री मिश्रा ने एक ट्वीट में लिखा है,“सर सुनीता जी का फोन उन्हें वापस दे दो।” दोनों के बीच ट्वीटर पर यह हमला यही नहीं रुका। पूर्व आई आर एस अधिकारी ने लिखा,“अब आप सीमा से बाहर जा रहे हैं। इस समय हमारे निजी जीवन को मत घसीटे।” एक अन्य ट्वीट में श्रीमती सुनीता ने लिखा,“पांच मई को आप कब घर आये, मुझे पता नहीं चला अन्यथा मैं हमेंशा की तरह आपको चाय पिलाती।” गौरतलब है कि श्री मिश्रा ने मुख्यमंत्री पर ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया है। श्री मिश्रा को मंत्रिमंडल से हटाये जाने के अलावा पार्टी ने निलंबित भी कर दिया है। श्री मिश्रा ने कल कुछ दस्तावेज मीडिया के समक्ष पेश कर श्री केजरीवाल और आप पार्टी को मिले चंदे की गलत जानकारी देने जैसे गंभीर आरोप लगाये हैं। पूर्व मंत्री पिछले पांच दिन से आप नेताओं के विदेशी दौरों को सार्वजनिक किये जाने की मांग को लेकर अपने निवास पर अनशन पर बैठे थे। वह संवाददाता सम्मेलन में कथित सबूतों की जानकारी देते हुये अचेत हो गये थे उन्हें बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में भर्ती श्री मिश्रा ने आज कहा है कि उन्हें जैसे ही छुट्टी दी जायेगी वह सबूतों के साथ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड(सीबीडीटी)में शिकायत दर्ज करायेंगे। वह दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) में भी अपना बयान दर्ज करा चुके हैं।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 15 मई

$
0
0
वेद विद्यालय के लिए भूमि का चिन्हांकन करने के निर्देश

vidisha news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने आज विभिन्न विभागों में लंबित आवेदनों की समीक्षा की। खासकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के तहत दर्ज शिकायतों की गहन समीक्षा उनके द्वारा की गई। उन्होंने जिलाधिकारियों से कहा कि वे शिकायतकर्ता को एल-1 स्तर पर ही संतुष्ट करने का प्रयास करें ताकि शिकायत अगले चरणों में ना जा सकें। उन्होंने शिकायतकर्ता के मोबाइल नम्बर पर मधुर भाषा में संवाद स्थापित करने की सीख दी। कलेक्टर श्री सुचारी ने बताया कि जिले में वेद विद्यालय खोला जाएगा। इसके लिए आवश्यक भूमि का चिन्हांकन करने के निर्देश उन्होंने राजस्व अधिकारी को दिए। ततसंबंध मंे जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सिरोंज में पांच एकड़ भूमि का चिन्हांकन प्रारंभिक रूप से किया जा चुका है। काॅ-आपरेटिव बैंक के द्वारा कृषकों को जोड़ने के लिए चलाया गया अभियान की जानकारी देते हुए सीसीबी के सीईओ श्री विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि अभियान अवधि के दौरान जिले के 26 हजार 104 नए किसानों के खाते सीसीबी में खुलवाने की कार्यवाही की गई है इस दौरान उन्होंने खरीफ फसलों के लिए आवश्यक खाद, बीज की उपलब्धता पूर्व में ही सुनिश्चित कराए जाने हेतु किए जा रहे प्रबंधनों से अवगत कराया। कलेक्टर श्री सुचारी ने एकीकृत बाल विकास सेवाएं के जिला कार्यक्रम अधिकारी से कहा कि जिन शासकीय स्कूलों में भवन रिक्त है। उनमें ही आंगनबाडी केन्द्रों का संचालन शीघ्र कराया जाए इसी प्रकार नवीन आंगनबाडी भवनों की अद्यतन प्रगति के संबंध में भी उनके द्वारा जानकारियां प्रस्तुत की गई। बैठक में बताया गया कि स्वरोजगारमूलक योजनाओं के तहत इस वित्तीय वर्ष में वाहनों के प्रकरणों में वित्त फायनेंस नही किया जाएगा ततसंबंध में शासन द्वारा दिशा निर्देश जारी किए जा चुके है। अतः इस प्रकार के प्रकरण तैयार ना किए जाए। ग्र्रामोदय से भारत उदय अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों पर अब हर सप्ताह समीक्षा की जाएगी इसके लिए जनपदवार दिवस निर्धारित करने की बात कही गई। बैठक में श्रम, कृषि, खनिज, आधार कार्ड, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य विभाग, ऊर्जा विभाग के लंबित आवेदनों पर गहन समीक्षा की गई। इसके अलावा बैठक में जाति प्रमाण पत्र, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की अद्यतन प्रगति की भी समीक्षा की गई। वही वरिष्ठ कार्यालयों के साथ-साथ मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों और पेपर कंटिग पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, डिप्टी कलेक्टर श्री एके मांझी के अलावा समस्त विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे। 


आरटीई के तहत आॅन लाइन आवेदन आज से दर्ज होंगे

शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत जिले की अशासकीय शालाओं में बीपीएल एवं वंचित समूह के परिवार के बच्चों को विद्यालयीन क्षमता का 25 प्रतिशत प्रवेश पूर्व उल्लेखित वर्गो के बच्चों को प्रवेश देना अनिवार्य किया गया है। जिला शिक्षा केन्द्र के परियोजना अधिकारी श्री सुरेश खांडेकर ने बताया कि अशासकीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु प्रक्रिया 16 मई से प्रारंभ हो जाएगी जो 31 मई तक जारी रहेगी। पहले आएं पहले पाएं की तर्ज पर आॅन लाइन आवेदन दाखिल कराने हेतु सर्व शिक्षा अभियान के द्वारा सहायता केन्द्र भी बनाए गए है। जिला मुख्यालय एवं विकासखण्ड मुख्यालयो पर बनाए गए सहायता केन्द्रों के नम्बरों पर सम्पर्क कर आवेदन प्रक्रिया में होने वाली किसी दिक्कत का समाधान त्वरित प्राप्त कर सकते है। आवेदन करते समय जिन बातो का विशेष ध्यान आवेदनकर्ता रखेंगे उनमें स्कूल परिधि के उसी ग्राम, वार्ड की शाला का विकल्प भरना होगा। इसके पश्चात् विस्तारित नजदीक की शाला में आवेदन लिए जाएंगे। बच्चे का नाम, जन्म प्रमाण पत्र, आधार नम्बर, निवासी प्रमाण पत्र की सही जानकारियां आॅन लाइन दर्ज करना होगा। एक आवेदन अधिकतम तीन शालाओं के लिए आॅन लाइन प्रेषित किया जा सकता है। यदि किसी अशासकीय शैक्षणिक संस्था को 25 प्रतिशत से अधिक आवेदन प्राप्त होते है तो बच्चों का चयन प्रवेश कम्प्यूटर रेण्डमाईजेशन प्रणाली से दिया जाएगा। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए डीपीसी कार्यालय से कार्यालीयन दिवस, अवधि में सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है इसके अलावा कंट्रोल रूम प्रभारी श्री राजकुमार साहू के मोबाइल नम्बर 9993372803 पर भी किया जा सकता है। इसी प्रकार विकासखण्ड मुख्यालयो पर बनाए गए कंट्रोल रूम के सम्पर्क नम्बर तदानुसार बासौदा 9713096711, ग्यारसपुर 8878902693, कुरवाई 9893358472, लटेरी 9754232472, नटेरन 9981329191, सिरोंज 9093116340 एवं विदिशा खण्ड मुख्यालय पर 9770964914 पर सम्पर्क कर जानाकरियां प्राप्त की जा सकती है। 

प्रवेश हेतु आवेदन 29 मई तक आमंत्रित

जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद मेें कक्षा नवमीं में रिक्त स्थानों के लिए प्रवेश हेतु परीक्षा 24 जून को आयोजित की गई है इसके लिए छात्र-छात्राओं से आवेदन 29 मई तक विद्यालय अथवा पंजीकृत डाक से जमा किए जा सकते है। संस्था के प्राचार्य ने बताया कि नवमीं कक्षा में कुल छह बच्चों को प्रवेश दिया जाना है। इसके लिए जिले की मान्यता प्राप्त विद्यालय से आठवीं उत्तीर्ण होना चाहिए और अभ्यर्थी का जन्म 1.5.2001 से 30.4.2005 के बीच होना चाहिए। आवेदन जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद अथवा बेवसाइट ूूूण्दअेीुण्वतह अथवा रदअअपकपेींण्वतहण्पद डाउनलोड किया जा सकता है।

सदन में भी दिखी अखिलेश और शिवपाल के बीच तल्खी

$
0
0
tussle-between-shivpal-akhilesh-in-assembly
लखनउ, 15 मई, उत्तर प्रदेश के ‘समाजवादी’ कुनबे में जारी तल्खी आज विधानसभा सत्र के पहले दिन सदन में भी नजर आयी। समाजवादी पार्टी, अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सदन में अपने प्रतिद्वंद्वी चाचा शिवपाल सिंह यादव से नजरें मिलाने से भी परहेज किया। इटावा की जसवन्तनगर सीट से सपा विधायक शिवपाल आज विधानसभा पहुंचे और सपा सदस्यों में सबसे पीछे की पंक्ति में बैठ गये। वहीं, पार्टी अध्यक्ष अखिलेश सबसे आगे की सीट पर बैठे थे। कुछ साथी सदस्यों ने जब शिवपाल को सबसे पीछे बैठे देखा तो उन्हें आगे बुलाया। इस पर शिवपाल अखिलेश के ठीक पीछे वाली सीट पर बैठ गये, मगर सपा अध्यक्ष ने उन्हें देखने के बजाय ना तो किसी तरह का अभिवादन किया और ना ही कोई बात की। इस बीच, एक सपा सदस्य ने शिवपाल को लाल टोपी दी, जिसे उन्होंने पहन लिया और सदन में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा कर रहे साथी सदस्यों के साथ खड़े रहे। उल्लेखनीय है कि शिवपाल और अखिलेश के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता जगजाहिर है। पिछले साल सितम्बर में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश द्वारा भ्रष्टाचार के आरोपी मंत्री गायत्री प्रजापति तथा राजकिशोर सिंह को बख्रास्त किये जाने के बाद शिवपाल और उनके बीच पैदा हुई तल्खी इस घटनाक्रम के कुछ ही दिनों बाद अखिलेश को सपा प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाये जाने को लेकर चरम पर पहुंच गयी थी। इसी साल एक जनवरी को सपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में अखिलेश को सपा का अध्यक्ष बना दिया गया था, बाद में पार्टी पर अधिकार के लिये चुनाव आयोग पहुंची लड़ाई में भी अखिलेश की ही जीत हुई थी। सियासी उठापटक में अपने भतीजे से मात खाये शिवपाल ने हाल में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा गठित करने का एलान करते हुए कहा था कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव इस मोर्चे के अध्यक्ष होंगे। इस कदम को अपनी राजनीतिक पकड़ बनाये रखने की शिवपाल की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि मुलायम ने मोर्चे के गठन की योजना से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा था कि उनकी इस बारे में शिवपाल से कोई बात ही नहीं हुई है।

संविधान से धर्मनिरपेक्ष शब्द हटाकर ‘भारत हिन्दू रिपब्लिक’ कर देना चाहिए : तोगड़िया

$
0
0
remove-secular-add-hindu-in-constitution-togadiya
भदोही, 15 मई, विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि देश के संविधान से धर्मनिरपेक्ष शब्द हटाकर इसे ‘भारत हिन्दू रिपब्लिक’ कर देना चाहिए, तभी भारत हिन्दू राष्ट्र बनेगा। उन्होंने कहा तब हिंदू को छोड़कर कोई भी राष्ट्र में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मंत्री, न्यायाधीश, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक नहीं बन पाएगा। तोगड़िया भदोही के सुरयावा में रविवार की रात काशी प्रांत के बजरंग दल कार्यकर्ता शौर्य सम्मलेन और सात दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन करने के बाद बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हिन्दू राष्ट्र के लक्ष्य के लिए शारीरिक और बौद्धिक क्षमता और स्वास्थ्य के साथ अच्छी शिक्षा जरूरी है। जिस तरह मुसलमान हर शुक्रवार को मस्जिद और ईसाई रविवार को चर्च जाता है, उसी तरह हिंदू के लिए भी संगम है जहां सबको एक दिन इका होना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्रीनगर में सेना पर पत्थर फेंकने वाले भारत में रहने वाले पाकिस्तानी हंै। सेना पर पत्थर फेंकना युद्ध है। पत्रकारों द्वारा केंद्र में तथा प्रदेश में भाजपा की सरकार बन जाने के बाद राम मंदिर बनाये जाने के सवाल को टालते हुये विहिप अध्यक्ष ने कहा कि युवाओं को अच्छी शिक्षा के साथ शारीरिक परीक्षण दिया जाए। उन्होंने राम मंदिर पर कोई भी टिप्पणी नहीं की।

आधुनिक दवाओं के कारण एचआईवी प्रभावित लोगों की जीवन प्रत्याशा लगभग सामान्य

$
0
0
new-medicine-support-in-hiv-aids
लंदन, 15 मई,  एक नए अध्ययन में कहा गया है कि उपचार में सुधार आने के कारण अब एचआईवी से प्रभावित युवा लोग सामान्य जीवन प्रत्याशा के साथ जी सकते हैं। यह अध्ययन द लांसेट जनरल में प्रकाशित हुआ है। शोधकर्ताओं ने कहा कि वर्ष 2008 में एंटीरेट्रोवायरल थेरेपी शुरू करने वाला कोई 20 साल का व्यक्ति , जिसमें उपचार के एक साल बार वायरल का प्रकोप कम रहा हो, उसकी जीवन प्रत्याशा सामान्य जनसंख्या के स्तर तक यानी 78 साल तक जा सकती है। उन्होंने कहा कि यह वृद्धि उन लोगों में है, जिन्होंने उपचार कराया है। यह वृद्धि 1990 के दशक के मध्य में लाई गई एंटीरेट्रोवायरल थेरेपी के बाद जीवन प्रत्याशा में आए सुधार से इतर है। ये निष्कर्ष एचआईवी से ग्रस्त लोगों से जुड़े कलंक को कम कर सकते हैं और उन्हें रोजगार, चिकित्सा बीमा दिलाने में मददगार साबित हो सकते हैं। इसके साथ-साथ यह उन लोगों को जल्द उपचार शुरू करने और उसे जारी रखने के लिए प्रेरित कर सकते हैं, जिनमें एचआईवी पाया गया है।

शेखावत के सुझाव पर केन्द्रीय मदद फार्मूला बदला : राष्ट्रपति

$
0
0
central-help-formula-changed-on-shekhawat-s-suggestion--pranab
जयपुर 15 मई, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आज यहां कहा कि स्वर्गीय भैंरोसिंह शेखावत के सुझाव पर ही केन्द्रीय सहायता फार्मूले में राज्य के आकार की समस्या को भी शामिल किया गया, भैंरोसिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर आयोजित व्याख्यान में श्री मुखर्जी ने कहा कि जब वह योजना आयोग के उपाध्यक्ष थे तब स्वर्गीय शेखावत ने यह मुद्दा उठाया था कि पहाड़ एवं अन्य समस्याओं को केन्द्रीय मदद का आधार माना जाता है लेकिन दूरियां और रेगिस्तान की समस्या पर ध्यान नहीं दिया जाता। उन्होंने कहा कि शेखावत के इस सुझाव पर ही केन्द्रीय मदद फार्मूले में राज्य के आकार को भी आधार माना गया। उन्होंने कहा कि दूर-दूराज सेवाएं उपलब्ध कराने में केरल और राजस्थान में खर्च एक जैसा नहीं हो सकता क्योंकि दोनों प्रदेशों की भौगोलिक परिस्थितियां एक समान नहीं है। उन्होंने कहा कि पहली बार यह माना गया कि राज्यों की भौगोलिक परिस्थितियां अलग-अलग होने के कारण लागत भी एक नहीं हो सकती तथा पहाड़ की तरह रेगिस्तान भी एक समस्या है जहां दूर-दराज क्षेत्रों तक पहुंचने में ज्यादा लागत आती है।


मैं प्रधानमंत्री पद का दावेदार नहीं : नीतीश

$
0
0
i-am-not-claimant-of-primeminister-s-post--nitish
पटना 15 मई, बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में खुद को प्रधानमंत्री पद की दौड़ से बाहर बताया और कहा कि वह बेवकूफ नहीं हैं कि राजनीतिक याथार्थ को नहीं समझें। श्री कुमार ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी पार्टी जदयू एक छोटा दल है और वह इस जमीनी सच्चाई को समझते हैं। उन्होंने कहा कि जिस किसी में पार्टी या गठबंधन का नेतृत्व करने की क्षमता होगी और जो देश की जनता की उम्मीदों को पूरा कर सकता है वह प्रधानमंत्री बन सकता है। मुख्यमंत्री का ध्यान जब उनके ही पूर्व में दिये गये उस बयान की ओर दिलाया गया जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण उनमें मौजूद हैं, इसपर उन्होंने कहा कि ऐसा दावा उन्होंने कभी नहीं किया। पत्रकारों ने जब इस संबंध में कई और सवाल किये तब श्री कुमार ने कहा कि वह अपने वक्तव्य को लेकर गंभीर है और अभी मजाक के मूड में नहीं हैं। श्री कुमार ने कहा कि पांच वर्ष पूर्व श्री नरेन्द्र मोदी को कौन जानता था लेकिन जनता को उनमें दिखा कि वह उनकी उम्मीदों को पूरा कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में श्री मोदी प्रधानमंत्री बनने में सफल हो गये ।

शिवराज अन्य राज्यों को भी भेजें नर्मदा संरक्षण कार्ययोजना : मोदी

$
0
0
modi-to-send-other-states-to-narmada-protection-action-plan-modi
अमरकंटक (मध्यप्रदेश), 15 मई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्यप्रदेश में 'नमामि देवी नर्मदे' - नर्मदा सेवा यात्रा के समापन समारोह में कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा नदी के संरक्षण के लिए जो कार्ययोजना बनाई है, उसे वे सभी राज्यों को भेजें। यात्रा के समापन समारोह में शिरकत करने के लिए नर्मदा नदी के उद्गम स्थल अनूपुपर जिले के अमरकंटक आए श्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा - मैंने कार्ययोजना पढ़ी है, इसमें हर किसी के लिए काम है, हर जगह के लिए काम है, ये किताब प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण का तरीका बताती है, मुख्यमंत्री इसे सभी राज्यों को भेजें। - उन्होंने इस कार्ययोजना को 'परफेक्ट डॉक्यूमेंट ऑफ फ्यूचर विजन'बताया। नर्मदा के प्रवाह को पौधों का प्रसाद बताते हुए श्री मोदी ने कहा कि नर्मदा संरक्षण के लिए मध्यप्रदेश ने करोड़ों पौधे लगाने का जो कार्य हाथ में लिया है, उसे आने वाली पीढियां याद करेंगी। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति एक साल के बारे में सोचता है, वह अनाज बाेता है, और जो कई सालों के बारे में विचार करता है, वह फलदार पौधे लगाता है।

खाद्य पदार्थों की कीमतें नियंत्रण में : राम विलास पासवान

$
0
0
rate-in-control-paswan
नयी दिल्ली 15 मई, खाद्य एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राम विलास पासवान ने आज कहा कि खाद्य पदार्थों की कीमतें बिल्कुल नियंत्रण में हैं और पिछले साल की तुलना में अधिकतर जरूरी खाद्य पदार्थ सस्ते हुये हैं। श्री पासवान ने आज यहाँ मोदी सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल के दौरान अपने मंत्रालय की उपलब्धियों के बारे में संवाददाताओं को जानकारी देते हुये एक सवाल के जवाब में कहा कि पिछले साल के मुकाबले दालों की विभिन्न किस्मों के दाम घटे हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा गेहूँ, चावल और तेलों के दाम भी नियंत्रण में हैं। चीनी की कीमत जरूर कुछ बढ़ी है, लेकिन चीनी मिलों का अस्तित्व बचाये रखने के लिए यह आवश्यक था और इसिलए सरकार द्वारा किये गये उपायो से भी इसकी कीमतों को थोड़ी बढोतरी हुयी है। श्री पासवान ने सरकार के तीन साल के कार्यकाल के दौरान कीमतों में बढ़ोतरी के बारे में कुछ नहीं कहा। हालाँकि, सरकारी आँकड़ों के अनुसार, 01 मई 2014 की तुलना में 22 जरूरी खाद्य पदार्थों में से दालों समेत 14 के खुदरा दाम बढ़े हैं, दो के कम हुये हैं और पाँच के स्थिर हैं जबकि पाम ऑयल के 01 मई 2014 के आँकड़े उपलब्ध नहीं हैं। इसमें चावल की कीमत 29 रुपये से बढ़कर इस साल 13 मई को 32 रुपये प्रति किलोग्राम, आटे की 21 से बढ़कर 24 रुपये, चना दाल की 50 से बढ़कर 75 रुपये, अरहर दाल की 75 से बढ़कर 86 रुपये, उड़द दाल की 71 से बढ़कर 97 रुपये, मसूर दाल की 68 रुपये से बढ़कर 79 रुपये, चीनी की 37 से बढ़कर 42 रुपये, गुड़ की 38 से बढ़कर 49 रुपये और खुली चाय की 215 से बढ़कर 223 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। इस दौरान दूध के दाम 36 से बढ़कर 42 रुपये, मूँगफली तेल के 159 से बढ़कर 165 रुपये और सरसों तेल के 102 से बढ़कर 121 रुपये प्रति लीटर हो गये। मूँग दाल के दाम 101 से घटकर 81 रुपये और आलू के 23 से घटकर 15 रुपये प्रति किलोग्राम हुये। वहीं, वनस्पति, सोया तेल, सन फ्लावर तेल, प्याज और टमाटर के दाम तीन साल पहले के स्तर पर ही हैं। श्री पासवान ने कहा कि मौजूदा समय में सरकारी आँकड़ों के लिए कीमतें चुनिंदा सरकारी दुकानों/एजेंसियों के माध्यम से संकलित की जाती हैं।
अक्सर लोगों की शिकायतें होती हैं कि बाजार में वास्तविक कीमत सरकारी आँकड़ों की तुलना में अधिक होती है। इसलिए सरकार आँकड़े एकत्र करने के काम किसी थर्ड पार्टी एजेंसी को देने पर भी विचार कर रही है।

गुजरात में प्रशांत किशोर की भूमिका को लेकर कांग्रेस नेताओं में मतभेद

$
0
0
diffrences-in-congress-for-prashant-kishor
अहमदाबाद, 15 मई, राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृहराज्य गुजरात में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के सलाहकार के तौर पर रखने को लेकर पार्टी के दो दिग्गज नेताओं में ही कथित तौर पर ठन गयी है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, पूर्व केंद्रीय कपडा मंत्री तथा पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला ने आज पत्रकारों से बातचीत में श्री किशोर को पार्टी का चुनावी सलाहकार बनाने का एक बार फिर समर्थन किया जबकि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भारतसिंह सोलंकी ने पार्टी के सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के कार्यक्रम के दौरान श्री किशोर को गैरजरूरी बताया था। श्री वाघेला ने आज कहा कि प्रशांत किशोर एक सलाहकार के तौर पर निष्पक्ष जमीनी रिपोर्ट दे सकते है जबकि पार्टी नेताओं से पूरी तरह निष्पक्ष रिपोर्ट की उम्मीद नहीं की जा सकती। उन्होंने हालांकि कहा कि श्री किशोर की सेवा लेने अथवा नहीं लेने का निर्णय आलाकमान को ही करना है। उधर श्री सोलंकी ने कहा था कि श्री किशोर की पार्टी को जरूरत नहीं है। इसके कार्यकर्ता उनसे अधिक समझ रखते हैं। ज्ञातव्य है कि पिछले लोकसभा चुनाव में श्री मोदी तथा भाजपा के रणनीतिकारों में शुमार रहे श्री किशाेर ने बाद में भाजपा से नाता तोड लिया था। बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा विरोधी गठबंधन की जीत में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका मानी जाती है जबकि पंजाब में भी कांग्रेस के वह सलाहकार थे। हालांकि उत्तर प्रदेश में उनकी सलाह के बावजूद कांग्रेस सपा गठबंधन की करारी हार को लेकर उन पर सवाल भी उठे थे।

फुटपाथ दुनाकदारों को बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये उजाड़ना बंद करे सरकार: माले

$
0
0
cpi-ml-demand-for-footpath-selor
पटना 15 मई, वीरचंद पटेल पथ व पुराने एमएलए फ्लैट के इलाके में बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए फुटपाथ दुकानदारों को उजाड़ने की माले ने कड़ी आलोचना की है और इस पर अविलंब रोक लगाने की मांग की है. माले विधायक सुदामा प्रसाद ने आज उन तमाम इलाकों का दौरा किया और फुटपाथ दुकानदारों से मुलाकात की. पिछले चार दिनों से दुकानदार उजाड़े जाने के खिलाफ आंदोलन पर हैं. माले विधायक ने उनके आंदोलन का पूरी तरह समर्थन किया और कहा कि केंद्र हो अथवा बिहार सरकार, दोनों गरीबों को उजाड़ने पर लगी हुई है. उन्होंने कहा कि हाइकोर्ट का सख्त निर्देश है कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए गरीबों-फुटपाथ दुकानदारों को उजाड़ा नहीं जा सकता, लेकिन हाइकोर्ट के इस फैसले का ठीक उसकी नाक के नीचे मजाक बनाया जा रहा है. उस इलाके में बरसो बरस से फुटपाथ दुकानदार अपनी रोजी-रोटी किसी तरह चला रहे हैं. उन्हें अचानक उजाड़ना कहीं से जायज नहीं है.

Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images