Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

मैं नरेंद्र मोदी को एनकाउंटर चीफ मिनिस्टर कह सकता हूं : पी चिदंबरम

0
0
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी द्वारा 'रीकाउन्टिंग मिनिस्टर'कहे जाने पर भड़कते हुए वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कहा, "मैं भी उन्हें 'एनकाउंटर चीफ मिनिस्टर'कह सकता हूं..."पी चिदंबरम ने कहा, "(नरेंद्र) मोदी जी आदतन झूठे हैं... शिवगंगा में कोई रीकाउन्टिंग नहीं हुई थी... वह यह बात जानते हैं... फिर भी झूठ बोलते हैं... अगर वह मुझे 'रीकाउन्टिंग मिनिस्टर'कहना बंद नहीं करेंगे, तो मैं भी उन्हें 'एनकाउंटर चीफ मिनिस्टर'कह सकता हूं..."

पी चिदंबरम का यह कटाक्ष नरेंद्र मोदी के राज्य गुजरात में हुए कथित फर्जी एनकाउंटरों तथा उन आरोपों की तरफ इशारा करता है कि इन एनकाउंटरों में से कुछ में उनके करीबी सहयोगी तथा राज्य के तत्कालीन गृहमंत्री अमित शाह का हाथ था, जो इस वक्त उत्तर प्रदेश में भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान के प्रभारी हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु में की गई रैलियों में कई बार इस बात का ज़िक्र किया कि पी चिदंबरम वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान शिवगंगा सीट से बहुत कम अंतर से जीते थे, जिससे जुड़ा मुकदमा कोर्ट में चल रहा है।

सात बार शिवगंगा संसदीय क्षेत्र से सांसद रह चुके पी चिदंबरम वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में सिर्फ 3,500 वोटों से जीते थे, और उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी अन्नाद्रमुक के आरएस कन्नप्पम ने मद्रास हाईकोर्ट में आरोप लगाया था कि सरकारी अधिकारियों ने पक्षपातपूर्ण ढंग से उन्हें मिले वोट कांग्रेस नेता (चिदंबरम) के खाते में जोड़ दिए। लोकसभा चुनाव, 2014 में चिदंबरम ने चुनाव न लड़ने का निर्णय किया है, जिसके बाद कांग्रेस ने उनके 42-वर्षीय व्यवसायी पुत्र कार्ती को टिकट दिया है।

नक्सलियों ने झारखंड में रेल की पटरी उड़ाई

0
0

झारखंड के बोकारो जिले में गुरुवार सुबह नक्सलवादियों ने रेलवे की पटरी को विस्फोट कर उड़ा दिया। अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों के हमले में दानिया और जोगेश्वर बिहार स्टेशन के बीच रेल की 1.5 मीटर पटरी क्षतिग्रस्त हो गई। इससे छह रेलगाडियां को परिचालन प्रभावित हुआ है।


अधिकारियों के मुताबिक, इस मार्ग पर यातायात दोपहर तक बहाल हो पाएगी। गौरतलब है कि झारखंड की छह लोकसभा सीटों के लिए गुरुवार को मतदान कराया जा रहा है।

एडमिरल रॉबिन धोवन नौसेना के 22वें प्रमुख बने

0
0
एक के बाद एक हुई दुर्घटनाओं के मद्देनजर नौसेना प्रमुख के पद से डीके जोशी के इस्तीफा देने के करीब दो माह बाद, रॉबिन के धोवन ने आज इस पद का भार संभाल लिया. जोशी के इस्तीफे के बाद कार्यकारी नौसेना प्रमुख बने 59 वर्षीय एडमिरल धोवन को चीफ ऑफ नेवी स्टाफ के पद पर नियुक्त किया गया है जबकि वेस्टर्न नेवल कमांडर शेखर सिन्हा उनसे वरिष्ठ हैं. नौसेना प्रमुख के पद पर एडमिरल धोवन का कार्यकाल 25 माह का होगा और वह मई 2016 में अवकाश ग्रहण करेंगे. सिन्हा वरिष्ठतम वाइस एडमिरल हैं लेकिन वह इस पद के लिए दौड़ से बाहर रहे. प्रत्यक्ष तौर पर इसका कारण नौसेना में हुई 14 दुर्घटनाएं हैं. इनमें दो बड़े पनडुब्बी हादसे भी शामिल हैं.

पिछले 10 माह में ये सभी दुर्घटनाएं वाइस एडमिरल सिन्हा की कमांड में हुईं. जोशी का कार्यकाल पूरा होने में 15 माह बाकी थे लेकिन आईएनएस सिंधुरत्‍न पनडुब्बी हादसे के बाद 26 फरवरी को उन्होंने नौसेना प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था. आईएनएस सिंधुरत्‍न पनडुब्बी हादसे में दो नौसेना अधिकारी मारे गए और कई अन्य घायल हो गए थे.

पिछले साल अगस्त में आईएनएस सिंधुरक्षक पनडुब्बी मुंबई में नौसेना की गोदी में डूब गई थी, जिससे उस पर सवार 18 कर्मी मारे गए थे. जोशी के अचानक इस्तीफे के बाद नौसेना में उत्तराधिकार की पंक्ति प्रभावित हो गई. अगर जोशी अपने कार्यकाल के मुताबिक अगले साल अगस्त में सेवानिवृत्त होते तो सदर्न नेवल कमांडर वाइस एडमिरल सतीश सोनी अगले नौसेना प्रमुख बनते.

समझा जाता है कि राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय के कमांडेंट वाइस एडमिरल सुनील लांबा मई 2016 में धोवन की जगह लेंगे. धोवन 22 वें नौसेना प्रमुख हैं. उन्होंने यह पद ऐसे समय पर संभाला है, जब नौसेना के युद्धपोत और अन्य संपत्तियां लगातार हादसों की शिकार होती रही हैं. अगस्त 2011 से नौसेना के उप प्रमुख रहे धोवन को इस साल 31 मई को सेवानिवृत्त होना था. रक्षा मंत्री एके एंटनी ने नौसेना प्रमुख के पद के लिए धोवन के नाम की सिफारिश की थी. उनके अलावा वेस्टर्न नेवल कमांडर सिन्हा और ईस्टर्न कमांडर अनिल चोपड़ा के नामों पर भी विचार किया गया.

चुनाव लड़ रहे सितारों की फिल्मों पर चुनाव खत्म होने तक पाबंदी

0
0
लोकसभा चुनाव होने तक दर्शक अब दूरदर्शन पर हेमा मालिनी, जयाप्रदा, राज बब्बर, विनोद खन्ना और परेश रावल जैसे सितारों की फिल्में नहीं देख पाएंगे। आप सोच रहे होंगे कि इन्होंने ऐसा क्या कर दिया, जो इनकी फिल्मों पर चुनाव खत्म होने तक की पाबंदी लगा लग गई।

दरअसल, चुनाव आयोग ने चुनाव लड़ रहीं फिल्मी हस्तियों की शो और फिल्मों के दूरदर्शन पर प्रसारण पर रोक लगाने का फैसला किया है। ये सभी सितारे विभिन्न दलों की ओर से चुनाव मैदान में हैं। कुछ की सीटों पर मतदान हो चुका है, जबकि शेष के यहां वोट पड़ना शेष है। भाजपा के टिकट पर अमेठी का चुनाव लड़ रहीं स्मृति ईरानी के कार्यक्रम भी दूरदर्शन पर नहीं दिखाए जाएंगे। अधिकारियों के मुताबिक, इन हस्तियों के शो या फिल्में दिखाना चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा। इनके शो देखकर मतदाता प्रभावित हो सकते हैं।

हालांकि राज बब्बर (कांग्रेस), नगमा (कांग्रेस), गुल पनाग (आम आदमी पार्टी) और जया प्रदा (अपना लोकदल) के लोकसभा क्षेत्रों में मतदान हो चुका है, लेकिन फिर भी इनकी फिल्मों पर रोक जारी रहेगी। वहीं हेमा मालिनी (भाजपा), जावेद जाफरी (आम आदमी पार्टी) और स्मृति ईरानी (भाजपा) की सीटों पर वोट पड़ना बाकी हैं। चुनाव आयोग के अधिकारियों के मुताबिक, उन्हें शिकायतें मिली हैं कि छोटे पर्दे पर अपने शो और फिल्मों के चलते उन हस्तियों को लाभ हो रहा है।

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (16 अप्रैल)

0
0
निरस्त गणित विषय की परीक्षा 21 अप्रैल को

sidhi news
सीधी 17 अप्रैल 2014     जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.के.पाण्डेय ने जानकारी दी है कि सचिव माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल के पत्रानुसार हायर सेकेण्ड्री बोर्ड परीक्षा के उच्च गणित विषय की परीक्षा निरस्त होने के कारण पुनः 21 अप्रैल 2014 को पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 8.30 बजे से 11.30 बजे तक सम्पन्न होगी। सभी परीक्षार्थियों को अवगत कराया जाता है कि निर्धारित तिथि को अपने परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होकर परीक्षा में सम्मिलित हो सकें। जिले के समस्त केन्द्राध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि 19 अप्रैल 2014 को प्राचार्य समन्वय संस्था शा0उ0मा0वि0क्र-2 सीधी में उपस्थित होकर प्रश्नपत्रों के गोपनीय सामग्री प्राप्त कर संबंधित नजदीकी थाने में सुरक्षित रखें तथा 21 अप्रैल 2014 को परीक्षा सम्पन्न कराकर उत्तरपुस्तिकाओं को सील्ड कर निर्धारित स्थल में जमा करें। परीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने, परीक्षाओं की विश्वसनीयता बनाए रखने हेतु सुरक्षाबलों/ होमगार्डों की परीक्षा केन्द्रों पर पूर्ववत व्यवस्था के निर्देश सचिव माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा दिए गए हैं। 

खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (17 अप्रैल)

0
0
साईं इन्स्टीट्यूट आॅफ पैरामेडिकल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम शपथ एवं हस्ताक्षर कर मतदान का लिया संकल्प

khandwa news
खण्डवा (17 अप्रैल, 2014) - लोकसभा निर्वाचन, 2014 के अंतर्गत मतदाओं को नैतिक मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जनमंच संस्था द्वारा प्रतिदिन अनेकों प्रभावी प्रयास किये जा रहे हैं। इसी तारतम्य में गुरूवार को साईं इन्स्टीट्यूट आॅफ पैरामेडीकल काॅलेज खंडवा के छात्र-छात्राओं को मतदान के लिये शपथ एवं हस्ताक्षर कर मतदान का संकल्प दिलाया गया। जनमंच की पहल पर आयोजित कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता संबंधी काव्यपाठ भी हुआ। इसके साथ ही उपस्थित छात्र-छात्राओं को ‘‘जागो मतदाता जागो’’ पुस्तिका का वितरण भी किया गया। जनमंच साथी गणेश कानड़े ने मतदान के महत्व पर जानकारी देते हुए बताया कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने के लिये मताधिकार का उपयोग प्रत्येक नागरिक को अवश्य करना चाहिये। लोकतंत्र में एकमात्र मताधिकार ही एक ऐसा अधिकार है, जिसका उपयोग कर आसानी से हम अपनी पसंद के सही प्रत्याशी का चुनाव कर सकते हैं और एक अच्छी सरकार का निर्माण किया जा सकता है। साईं इन्स्टीट्यूट आॅफ पैरामेडीकल काॅलेज के डायरेक्टर जगदीश कोगे ने कहा कि लोकतंत्र में एक मत का महत्वपूर्ण भूमिका होती है। हमारे एक-एक मत से ही कोई प्रत्याशी जीत सकता है या हार सकता है। कवी अनुराग बंसल ने ‘‘जागो मतदाता जागो’’ कविता का गायन कर मतदान के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम सभी छात्र-छात्राओं ने मतदान की शपथ ली और हस्ताक्षर कर मतदान का संकल्प लिया। जनमंच साथी मनोज सोनी, चंद्रकांत सांड एवं संजय सोनी सहित इन्स्टीट्यूट के प्राध्यापक डाॅ.प्रवेश भारद्वाज, कुमारी मनाली महाजन, श्रीराम मेहता, श्रीमती वंदना साहू तथा तुषार जैन उपस्थित थे।

जिला दण्डाधिकारी ने दो पर की जिला बदर की कार्यवाही

  • एक को भविष्य में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त नहीं रहने का बाण्ड निष्पादित कर प्रस्तुत करने के दिये निर्देश

khandwa news
खण्डवा (17 अप्रैल, 2014) - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता द्वारा गुरूवार को दो अनावेदकों पर जिला बदर की कार्यवाही की गई। वहीं एक अन्य अनावेदक से भविष्य में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त नहीं रहने का बाण्ड निष्पादित कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता द्वारा अनावेदक जक्का उर्फ जाकिर पिता रफीक टाउ निवासी बांगलादेश, घासपुरा, खंडवा तथा अनावेदक राजा उर्फ राजेश पिता दुर्गासिंह ठाकुर निवासी जसवाड़ी रोड़ एस.एन.काॅलेज के पीछे खंडवा दोनों थाना कोतवाली खंडवा पर जिला बदर की कार्यवाही की गई। जिला दण्डाधिकारी श्रीमती गुप्ता ने जिला बदर की कार्यवाही के तहत् आदेशित किया है कि दोनों अनावेदक 24 घण्टे के भीतर एक वर्ष की अवधि के लिये जिला खंडवा एवं उसके आसपास के समीपवर्ती जिले बुरहानपुर, खरगोन, इंदौर, देवास, हरदा एवं बैतूल की सीमा से बाहर चला जाये तथा इस न्यायालय की लिखित अनुमति के बिना प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश नहीं करें। यह आदेश शुक्रवार 18 अप्रैल की शाम 5 बजे से प्रभावशील होगा।
इसके साथ ही कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती गुप्ता ने एक अन्य अनावेदक दीपक उर्फ गोटू उर्फ सल्टाना पिता रामसिंह तोमर से भविष्य में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में लिप्त नहीं रहने का बाण्ड तीन दिन की अवधि में निष्पादित कर न्यायालय में प्रस्तुत करने के आदेश दिये। साथ ही आदेशित किया गया कि अनोवदक आदेश जारी होने की तिथि से 6 माह की अवधि तक नजदीकी थाने थाना खालवा में प्रत्येक सोमवार को प्रातः 11 बजे अपनी उपस्थिति दर्ज करायेगा।

मंदसौर (मध्यप्रदेश) की खबर (17 अप्रैल)

0
0
भाजपा महिला मोर्चा मंदसौर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया गया

mandsaur map
मंदसौर निप्र - भाजपा महिला मोर्चा द्वारा मंदसौर के दिनांक 15 अपे्रल 2014 को वार्ड नं. 22, 23, 24, 25 ंमें जनसंपर्क किया गया। जनसंपर्क के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष कुसम गुप्ता, शारदा रजवानीया, निर्मला कहार, साधना गुप्ता, नगर अध्यक्ष पे्रमलता मिण्डा, नगर महामंत्री माधवी बैरागी, सुनीता गुजरिया, नगर उपाध्यक्ष सीमा नागर, शशी झलौया, बीना जैन, मंजु परमार, प्रमीला कारपेटंर, प्रेम कुमावत, वदंना भावसार, अन्तीमबाला जैन, कलाकरण पुरिया, रीना चैहान, शिला जैन, वीनी जैन, साधना जैन, सोनाली जैन, किरण मण्डोवरा, अनीता गांधी, मनोहर चैहार, अनील जैन आदि महिला मोर्चा कार्यकर्ता और भाजपा नेताओ ने घर-घर जाकर जनसंपर्क किया भाजपा की रीनी-नीती से अवगत कराया, आम जनता से 24 अप्रैल को कमल के निशान पर बटन दबाकर भाजपा के प्रत्याशी सुधीर जी गुप्ता को विजय बनाने की अपील की हैं । यह जानकारी भाजपा महिला मोर्चा वार्ड अध्यक्ष व नगर उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा नागर दी। भाजपा महिला मोर्चा द्वारा मंदसौर के दिनांक 16 अपे्रल 2014 को वार्ड नं. 26, 27, 28, 29 ंमें जनसंपर्क किया गया। जनसंपर्क के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष कुसम गुप्ता, नगर अध्यक्ष पे्रमलता मिण्डा, नगर महामंत्री माधवी बैरागी, सुनीता गुजरिया, नगर उपाध्यक्ष सीमा नागर, शशी झलौया, उमा सेनी, मधु रावल, रश्मी राठौर, अमरेश चोधरी, शशी गुप्ता, जेहरा पानवाला, कमल बैरागी वार्ड अध्यक्ष 26, वार्ड 26 पार्षद इन्द्रमोहन सेनी, सतपाल गुप्ता वार्ड संयोजक, आदि महिला मोर्चा कार्यकर्ता और भाजपा नेताओ ने घर-घर जाकर जनसंपर्क किया भाजपा की रीनी-नीती से अवगत कराया, आम जनता से 24 अप्रैल को कमल के निशान पर बटन दबाकर भाजपा के प्रत्याशी सुधीर जी गुप्ता को विजय बनाने की अपील की हैं । यह जानकारी भाजपा महिला मोर्चा वार्ड अध्यक्ष व नगर उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा नागर दी। कल दिनांक 18 अपे्रल 2014 बुधवार को महिला मोर्चा का जनसंपर्क वार्ड नं 34, 35, 36 का जनसंपर्क होगा। अतः सभी महिला मोचा व महिला नेत्री अधिक से अधिक संख्या मंे पधारे। यह जानकारी नगर महामंत्री सुनीता गुजरिया ने दी है।

मैं एवं मेरा परिवार कांग्रेस का निष्ठावान सिपाही। मेरे खिलाफ भ्रामक असत्य प्रचार किया गया-रफत पयामी

मंदसौर। मेरे स्व. पूज्य पिताजी श्री पयाम वासिफ जीवनपर्यन्त कांग्रेस पार्टी के माध्यम से जनसेवा करते रहे आज मै उनकी विरासत को आगे बढाते हुए हमारे क्षेत्र की लोकप्रिय प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन के नेतृत्व कांग्रेस के मध्यम से जनसेवा कर रही हूंॅ। हमे हमारे नेताओ एवं परिवार से धर्म निरपेक्षता के संस्कार मिले है। इसी धर्म का पालन करते हुए मेरे धर आये भाजपा के कार्यकर्ताओ से मैने बात की। लेकिन बडे दुर्भाग्य की बात है कि मेरी इस सौजन्यता को मेरे द्वारा भाजपा में शामिल होने की बात फेसबुक पर डाली गई। मै इसका पुरजोर खंडन करती हूॅं। यह मेरे खिलाफ भ्रामक तथा असत्य प्रचार किया गया है। उक्त बात कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री रफत पयामी ने कही। उन्होने कहा कि मै और मेरा परिवार कांग्रेस का निष्ठावान सिपाही थे और सदैव रहेंगे। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस के प्रवक्ता शिवभानुसिंह बघेल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी। 

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (17 अप्रैल)

0
0
कन्या शिक्षा परिसर बालाघाट में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित
  • 30 अप्रैल तक जमा किये जा सकते है आवेदन

balaghat map
अनुसूचित जनजाति वर्ग की बालिकाओं को शिक्षा की बेहतर सुविधायें सुलभ कराने के लिए आदिवासी विकास विभाग द्वारा जिला मुख्यालय बालाघाट में कन्या शिक्षा परिसर प्रारंभ किया गया है। शिक्षा सत्र 2014-15 से इस परिसर में कक्षा 6 में बालिकाओं को प्रवेश दिलाया जायेगा। इस परिसर में प्रवेश की इच्छुक छात्रायें आगामी 30 अप्रैल 2014 तक अपने आवेदन जमा कर सकती है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री सत्येन्द्र मरकाम ने बताया कि जिला मुख्यालय बालाघाट में प्रारंभ किये गये कन्या शिक्षा परिसर में शिक्षा सत्र 2014-15 से कक्षा 6 में प्रवेश दिया जाना है। इस परिसर में अनुसूचित जनजाति वर्ग की 80 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग की 20 छात्राओं को प्रवेश दिया जायेगा। इस परिसर की कक्षा 6 में प्रवेश के लिए छात्रा को कक्षा 5 वीं में कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किया होना चाहिए। कन्या शिक्षा परिसर छात्राओं के लिए आवासीय होने के साथ सर्व सुविधायुक्त है। इसमें प्रवेश लेने वाली छात्राओं को आवास, गणवेश, भोजन, छात्रवृत्ति जैसी समस्त सुविधायें सुलभ रहेंगी। इस परिसर में प्रवेश लेने की इच्छुक छात्रायें कार्यालयीन समय प्रात: 11 बजे से शाम 5 बजे तक आवदेन पत्र आदिवासी विकास कार्यालय बालाघाट से प्राप्त कर सकती है। भरे हुए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि आगामी 30 अप्रैल 2014 तक रखी गई है। आवेदन पत्र के साथ आवश्यक प्रमाण पत्रों की छाया प्रतियां लगाना होगा। समय सीमा के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कन्या शिक्षा परिसर की अधिक्षिक से मो. नं. 9406721156 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। 

जे.एस. गुर्जर ने उप संचालक कृषि का कार्यभार संभाला
छिंदवाड़ा से स्थानांतरित होकर आये श्री जुज्झार सिंह गुर्जर ने उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास बालाघाट का पदभार ग्रहण कर लिया है। कृषि संबंधी जानकारी के लिए श्री गुर्जर से कार्यालय के दूरभाष नं. 07632-241355 पर या मोबाईल नं. 9826112689 पर सम्पर्क किया जा सकता है। 

पाटलिपुत्र में EVM तोड़ी गई, मीसा भारती पर FIR

0
0
पटना के पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के बूथ नंबर 34 पर कुछ लोगों ने ईवीएम तोड़ दी। असामाजिक तत्वों पर ईवीएम तोड़ने का आरोप लगा है। घटना के वक्त मौके पर मीसा भारती के मौजूद होने के दावे किए जा रहे हैं। इस पूरे विवाद पर मीसा का दावा है कि बूथ नंबर 34 को कुछ असामाजिक तत्वों ने घेर लिया था।

मीसा के मुताबिक कुछ लोग बूथ नंबर 34 के अंदर बैठकर बटन दबा रहे थे और महिलाएं वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रही थीं। इसका विरोध करने पर उन लोगों ने उनके साथ हाथापाई की। बाद में इन्हीं असामाजिक तत्वों ने वोटिंग मशीन को तोड़ दिया। इस विवाद के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। गौरतलब है कि आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में आरजेडी उम्मीदवार हैं, उन्हें बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव से कड़ी चुनौती मिल रही है। चुनाव आयोग के मुताबिक मीसा भारती और उनके बाद आए तकरीबन 20 लोगों के खिलाफ ईवीएम तोड़ने का मामला दर्ज कराया जा रहा है।

पटना के चुनाव अधिकारी आर लक्ष्मणन ने कहा कि हम इस मामले को देख रहे हैं। मीसा भारती के खिलाफ पटना बीहटा थाने में एफआईआर दर्ज किया जा रहा है और साथ ही 20 लोग वहां उनके हटने के बाद पहुंचे थे, जिन्होंने चुनाव में बाधा पहुंचाने की कोशिश की है। उनके खिलाफ भी मामला दर्ज करेंगे। पटना डीएम और एसपी इस मामले को देख रहे हैं।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (17 अप्रैल)

0
0
जनसम्पर्क कर दोनो दलो ने किया जमकर प्रचार
  • एक दूसरे पर लगाए आरोप प्रत्यारोप--जमकर खूब कोसा

पारा--जेसे जेसे आम चूनाव के मतदान कि तारीख नजदिक आति जा रही हे भाजपा व कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशीयो ने अपने अपने कार्यकर्ता ओ के द्वारा पूरे अंचल मे खम ठोकना शूरू कर दीया हे वही प्रत्याशी भी दलबल सहीत जनसम्पर्क मे जूट कर जनता को रिझाने मे कोई कसर नही छोड रहे।आज गूरूवार को पारा नगर का हाट बाजार का दिन होने से दोनो ही दल भाजपा के दिलीपसिह भूरीया व कांग्रेस के कांतिलाल भूरीया प्रत्याशी ने हाटबाजार मे ग्रामिणो  के साथ नगर मे घर घर जा कर जनसम्पर्क किया।ज्ञात हे कि रतलाम झाबूआ लोकसभा का निर्वचान 24 अप्रेल गूरूवार को पारा के हाट बाजर के दिन ही हे  जिस के कारण आज एक हप्ता पुर्व ही दोनो दलो ने अपनी अपनी प्रचार शेली मे ढोल ढमाको के साथ जनसम्पर्क कर मतदाओ को लूभाने के साथ विजय दिलवाने की अपिल की।

कांग्रेस कि आम सभा--कांग्रेस के दिए का कर्ज उतारने का समय आ गया हे --कांतिलाल भूरीया
jhabua news
जनसम्पर्क के बाद कांग्रेस के प्रत्याशी कातिलाल भूरीया ने पार्टी कार्यालय के सामने  एक महती आम सभा को संबोधित करते हूए केन्द्र की कांग्रेस सरकार द्वारा व अपने द्वारा क्षेत्र मे किए गए विकास कार्यो के बारे उपस्थित जनता को विस्तार से बताया कहा की मध्यान भेाजन,आंगनवाडी,पोरीयावडी,जननी एक्सप्रेस 108एम्बूलेंस प्रधानमंत्री सडक राजिवगांधी विधूत योजना सभी कागे्रस सरकार की देन हे ओर अब कांगे्रस का कर्ज चूकाने का समय आगया हे  आप सभी लोगो कांग्रेस के हाथ के निसान वाला बटन दबाना हे। भाजपा को कटघरे मे खडे करते हूए श्री भूरीया ने कहा की भाजपा भ्रष्टाचार का पर्याय बन चूकी हे आज बिना पेसा दिए कोई काम नही होता हे शिवराज सिह अपने आप को प्रदेश का पूजारी बताता हे पर ये केसा पूजारी हे जो भगवान को भोग लगाने के पहले ही सारा पेसा खा जता हे। आज गांव गांव अंधरे मे डूबे हूए हे लोगो बिजली नही मिल रही हे भाजपा के प्रत्याशी दिलीप सिह भूरीया पर कटाक्ष करते हूए कहा कि दिलीप सिह तो कांग्रेस पार्टी का बिना मोहरा बंधा छोडा हूआ आदमी हे जिसे भाजपा वालो ने पकड कर खण्ड लिया हे।इससे पूर्व प्रकाश रांका रूपसिह डामोर कोमल सिह डामोर सलेल पठान ने भी आम सभा को संबोधित किया।इस अवसर पर क्षेत्र के कांग्रेस के नेता केमता भाई डामोर,कालूसिह वसूनिया रणसिह खराडी,भूरसिह गाडरीया,राकेश कटारा,सूरेस पचाया,अतहर कूरेशी,अंकित मेहता सहीत कई पंच सरपंच तडवी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

भाजपा कि आम सभा--देश के मान सम्मान की रक्षा नरेन्द्र मोदी ही कर सकता हे--दीलीपसिह भूरीया
jhabua news
जनसम्पर्क के बाद पंचायत भवन के पिछे आम सभा को संबोधित करते हूए भाजपा के प्रत्याशी दिलीपसिह भूरीया ने प्रदेश की भाजपा सरकार कि जनता कि भलाई के लिए कई योजनाए चलाई हे जिसका लाभ गांव गांव घर घर पहूच रहा हे अब दिल्ली की सरकार की चूनने कि बारी हे आप सभी भाजपा के कमल के फूल वाला बटन दबाए सिसे केन्द्र मे गूजरात के नरेन्द्र भाई मोदी कि सरकार बने मादी का बखान करते हूए कहा कि आज जिले के सभी आदीआसी भाई बहन गूजरात ता कर कमाई कर रहे हे नरेन्द्र मोदी कि सरकार हमारे लोगो को काम धंधा देरही हे वही कांतिलाल भूरीया को आडे हाथो लेते हूए कहा कि उनके झार मे केवल कांतिलाल ही आदीवासी हे बाकी सारेलोग तो दिगर समाज के जो कि आदीवासी  भाईयो भला नही कर सकते हे। वही कलावती भूरीया को शामील करते हूए कहा की ये दानो मांेरडूडीया मे शराब बेच कर आदीवासी भाईयो को बरगला रहे हे। श्री दीलीप सिह ने कहा की देश के मान सम्मान कि रक्षा कोई कर सकता हे तो केवल नरेन्द्र मादी ही कर सकता हे।आप सभी लेाग भाजपा को वोट देकर कांतिलाल की जमानत जब्त कर मोरडूडीया पहूचाए देश व अपने जिले का विकास कराए।इससे पूर्व शान्तिलाल बिलवाल,कल्याण डामोर,छितूसिह मेडा,ठाकूर विजेन्द्रसिह राठोर,स्वरूपबाई भाभेार,प्रकाश छाजेड ने संबोधित किया इस अवसर पर भाजपा के ओंकार सिह डामोर,वेस्ता बामनिया शेलेन्द्र राठोर,फारूख खा,अमृत राठोर,किशोर खराडी,आदी सहीत कई भाजपा के पंच सरपंच तडवी व कार्यकर्ता उपस्थित थै।

मिडिया इस चूनाव मे अहम भूमिका निभाए --जय कृष्ण गौड
झाबूआ--स्वदेश के पूर्व संपादक एंव चरैवेति के संपादक एवं वरिष्ठ लेखक जयकृष्ण गौड एक दिवसीय झाबुआ प्रवास पर आये और यहां पर पत्रकारो से मुलाकत कर वर्तमान मे चल रही स्थिती का पता किया इस अवसर पर उन्होने कहा की इन दिनो  दो विचार धार का दौर चल रहा है इस लिए मिडिया का भी यह फर्ज बनता है कि वह किसी विचार धारा की और मुड कर उसे उठाना चाहता है। उन्होने कहा की जिस प्रकार से अमेरीका मे राष्ट्रपति का चुनाव होता है वर्तमान मे भारत मे मोदी लहर कुछ इसी प्रकार से चल रही है। यहां पर भी दोनो दलो के उम्मीदवार है हमे दोनो के ही विकास के मुद्दे को जनान चाहिए जो वर्तमान मे संसाद है उन्होने विकास के जो दावे किये वे पूरे किये या नही ओर किये तो कितने और वर्तमान मे जो जीत का दावा कर रहे है वे आने वाले दिनो मे यदि सांसद बनना चाहते है तो उनके विकास के दावे क्या है कैसे होगा जिले का विकास मिडिया इन दिनो देश के लिए अहम भूमिका निभा सकता है इसलिए मिडिया को भी जागरूक होकर इस चुनाव मे भूमिका निभाना चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित थे। 

ग्राम पिटोल में हुआ भाजपा के चुनावी कार्यालय का उदघाटन

झाबुआ--- गुरूवार को ग्राम पिटोल में भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे एवं झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल ने चुनाव कार्यालय का उदघाटन फीता काटकर किया। कार्यालय उदघाटन के पश्चात भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव अब अंतिम चरण में है मतदान तक अब हमें दिन रात भाजपा के पक्ष में तेज गति से मेहनत करना है। सारे मतभेद भुलाकर अब केवल हमारी भूमिका भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को जिताने में होना चाहिये। आगामी 24 अप्रैल को होने वाले मतदान में क्षैत्र के भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में भाजपा के पक्ष में मतदान करवाकर भाजपा प्रत्याषी दिलीपसिंह भूरिया को भारी मतों से विजयी बनावें व रतलाम -झाबुआ संसदीय क्षैत्र को कांग्रेस मुक्त बनायें। विधायक शांतिलाल बिलवाल ने कहा कि दिल्ली में बैठी कांग्रेस सरकार प्रदेष के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है जिस तरह आपने मुझे विधानसभा चुनाव में विजयी दिलाई उसी तरह भाजपा के सांसद प्रत्याषी दिलीपसिंह भूरिया को को विजयश्री दिलायें। दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर क्षैत्र का सर्वांगीण विकास होगा। इस अवसर पर मंडी संचालक जगदीष बडदवाल, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मेंजिया कटारा, दिनेष मेवाड, जोगडा बबेरिया, मदनसिंह नायक, विनोद गाबा, विक्रम नायक, बलवंत मेडा, डाॅ. चंद्रषेखर, नरेन्द्र पंवार सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित थे। उक्त जानकारी नगर मंडल मीडिया प्रभारी अमित शर्मा ने दी।

झाबुआ जिले में कांग्रेस का अस्तित्व समाप्त हो रहा
  • आदिवासी जनता भाजपा के पक्ष में मतदान करें-दिलीपसिंह भूरिया

झाबुआ--- कल्याणपुरा मंडल के सेक्टर प्रभारियो की एवं कार्यकर्ताओ एक वृहद् बैठक ग्राम झायडि़या, पिपलीपाड़ा में भाजपा प्रत्याषी दिलीपसिंह भूरिया के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। इस अवसर पर उपस्थित आदिवासी जनता को दिलीपसिंह भूरिया क्षैत्रीय विधायक षांतिलाल बिलवाल, प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य एवं वरिश्ठ भाजपा नेता दौलत भावसार, अजजा मोर्चे के प्रदेष महामंत्री कल्याण डामोर एवं जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा ने संबोधित किया। श्री भूरिया ने संबोधित करते हुए कहा आज संपूर्ण देष में भाजपा एवं नरेन्द्र मोदी के पक्ष में लहर चल रही हैं। कोई ताकत भी दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाने से रोक नही सकती। आज जिले में कांग्रेस का अस्तित्व समाप्त होता जा रहा हैं। इसलिए आदिवासी भाईयो एवं बहनो आप अपना वोट न बिगाड़ते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करें। प्रदेष में भाजपा की सरकार ने आदिवासी उत्थान के लिए कई योजनाए लागू कर रखी हैं जिसका सीधा-सीधा लाभ आदिवासी जनता को मिल रहा है। भूरिया ने कांग्रेस प्रत्याषी कांतिलाल भूरिया पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिले में असली औंर नकली आदिवासी की लड़ाई है। असली आदिवासी दिलीपसिंह भूरिया आपके साथ हैं। दिल्ली में सरकार बनने पर एवं रतलाम-झाबुआ संसदीय सींट पर भाजपा के जीतने पर आदिवासी जनता के विकास के लिए मैं कोई कसर बाकी नही छोडूंगा।
विधायक बिलवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार विधानसभा मंे आपने षिवराजसिंह चैहान और भाजपा में विष्वास व्यक्त करते हुए मुझे विधायक बनाकर भोपाल पहुचाया हैं वैसें ही अब दिल्ली की बड़ी पंचायत के चुनाव में आप भाजपा में विष्वास व्यक्त करते हुए दिलीपसिंह भूरिया को सांसद बनाकर दिल्ली पहुचायें। मैंे आदिवासी जनता को विष्वास दिलाता हुं कि दिलीपसिंह भूरिया सांसद के रूप में औंर मेंै विधायक के रूप में झाबुआ जिले के विकास में कोई कमी नही आने देंगें। उन्होेने आदिवासी जनता को भाजपा के साथ चलने का आह्वान किया। भाजपा के प्रदेष कार्यकारिणीय सदस्य दौलत भावसार ने इस अवसर पर भीली भाशा में संबोधित करते हुए आदिवासी जनता को कहा कि अपना मुख्य व्यवसाय खेती किसानी औंर मजदूरी हैं। अच्छी फसल पैदा करने के लिए हम खेतो में अच्छा बीज डालते हुए औंर एक फसल हमारी बिगड़ जाती हैं तो हम एक ही वर्श में दुसरी फसल पैदा कर उस नुकसान की भरपाई कर लेते हैं। भावसार ने आदिवासी जनता को कहा कि यह राजनीति की खेती हैं इसमें 5 साल मंे एक ही बार फसल पैदा करने का मौका मिलता हैं। यदि आपने अच्छा बीज डालकर अच्छे लेागो की सरकार बनाई तो आपका विकास होगा औंर गलत लोगो की सरकार बना दी तो 5 साल तक माथे हाथ देकर रोना पड़ता हैं। इसलिए इस बार राजनीति में कमल का बीज बोकर संसदीय क्षैत्र एवं दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाकर अपनी खुषहाली एवं विकास के लिए नये इतिहास रचे। कार्यक्रम के अवसर पर कई कांग्रेसी जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारियो ने दिलीपसिंह भूरिया के नेतृत्व में कांग्रेस छोड़कर सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम का सफल संचालन कल्याणपुरा मंडल के अध्यक्ष सूरेन्द्रसिंह चैहान भूरू ने किया। इस अवसर पर आभार प्रदर्षन केगू भाई निनामा कृशि मंडी के संचालक ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में सेक्टर के बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एवं जनता उपस्थित थे। 

भाजपा प्रत्याषी दिलीपसिंह ने किया कल्याणपुरा में रोड शो

झाबुआ--- भाजपा के रतलाम - झाबुआ संसदीय क्षैत्र के प्रत्याषी दिलीपसिंह भूरिया ने बुधवार को कल्याणपुरा में रोड शो किया। रोड शो में भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल, जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा, प्रदेष कार्यसमिति सदस्य दौलत भावसार, कल्याणसिंह डामोर, मंडल अध्यक्ष भुरू चैहान, संदीप पिपादा आदि भाजपा नेतागण उपस्थित थे। रोड शो दोपहर 3 बजे स्थानीय ग्राउंड से प्रारंभ होकर कल्याणपुरा के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुराने बस स्टेण्ड पहुंचा। इस बीच सांसद प्रत्याषी दिलीपसिंह भूरिया वाहन पर सवार होकर जनता से आर्षीवाद ले रहे थे। रोड शो के दौरान क्षैत्रवासियों ने श्री भूरिया का जगह - जगह स्वागत किया। इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए दिलीपसिंह भूरिया ने प्रदेष में काबिज भाजपा सरकार की जनहितैषी योजनाओं एवं उपलब्धियों से जनता को अवगत कराते हुए कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गो का उत्थान कर सकती है। देष में परिवर्तन की लहर है हर कोई चाहता है नरेन्द्र मोदी देष का प्रधानमंत्री बनें इसलिये आगामी 24 अप्रैल को भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करें।

शिष्यों के पैर धोकर दिया प्रेम का संदेश

झाबुआ--- स्थानीय कैथोलिक महागिरजा घर में पवि़त्र गुरूवार का पर्व मनाया गया, शाम साढे 7 बजे से पवि़त्र प्रार्थना का प्रारंभ हुआ प्रार्थना के याजकगण फादर स्टीफन, फादर रिबेलो, फादर जोर्ज, फादर पीटर खराडी, फादर रोयल फादर पीटर कटारा रहे। प्रार्थना के दौरान पांव धोने की रित को दोहराया गया जिसमें ईश्वर के 12 चेलों के रूप् मे ंचुने गए समाजजनों के पैरों को धोया गया व प्रार्थनाकी गई।

इसलिए मनाया जाता है पवित्र गुरूवार
jhabua news
फादर विरेन्द्र भूरिया ने पवित्र बाईबिल के अनुसार बतलाया कि ईश्वर सब कुछ जानते थे फिर भी उन्होने मनुष्यों को जीवन की सच्चाई बताने हेतु मृत्यु को अपनाया, संत मत्ती के अध्याय 26 के अनुसार ईसा को मार डालने के षडयंत्र से शुरू होते हुए युदस के विश्वासघात का वर्णन है, येसु ने अपने शिष्यों के पांवों को धोया, इस पर एक शिष्य ने येसु से पुछा कि आप ऐसा क्यों कर रहे है अथा आप हमारे पैरों को धोकर हमें पाप में क्यों डाल रहे है इस पर ईसा ने कहा में प्रेम, दया व समर्पण के लिए आया हुं जैसा मैं कर रहा हुं वैसा तुम भी किया करों। इस प्रकार ईश्वर ने अपने शिष्यों के पांवों को धोते हुए एक बहुत गहरा संदेश देते हुए मानव जाति को प्रेम व सहनशीलता का पाठ पढाया। पवित्र गुरूवार के इस दिनों को परम प्रसाद के स्थापना दिवस व पुरोहिताई दिवस के रूप् में जाना जाता है। पास्का की तैयारी करते हुए शिष्य ईश्वर के पास आए व कहा आप पास्का भोज कहां करना चाहते है इस पर ईसा ने उत्तर दिया शहर में अमुक के यहां जाओं और उसे कहों गुरूवर कहते है मेरा समय निकट आ गया है मै अपने शिष्यो के साथ तुम्हारे यहां पास्का भोज करूंगा। इस प्रकार परम प्रसाद  की स्थापना करते हुए प्रभु येसु ईसा मसीह ने रोटी ली और धन्यवाद की प्रार्थना पढने के बाद उसे तोडा और यह कहते हुए शिष्यों को दिया ले लों और खाओं  यह मेंरा शरीर है और प्याला लेकर कहा तुम सब इसे पियों क्योंकि यह मेरा रक्त है जो तुम्हारें पापों की क्षमा के लिए बहाया जायेगा। तत्पश्चात ईश्वर अपने शिष्यों के साथ गेथसेमनी नामक बारी पहुंचे तो वे उन से बोले तुम यहां बैठों में प्रार्थना करने जाता हुं उन्होने आगे बढते हुए मुंह के बल गिर पडे एवं यह कहते हुए प्रार्थना की मेरे पिता यदि हो सके तो यह प्याला मुझसे टल जाए। फिर भी मेरी नही बल्कि आप की इच्छा पुरी हो। इस प्रार्थना के उपरांत ईश्वर को युदस नामक उनका शिष्य सैनिकों के हाथों पकडवा देता है और ईश्वर को प्राण दंड की आज्ञा दी जाती है। उक्त बाईबिल आधारित वचनों पर गुरूवार को प्रभु येसु के दुख भोग की रिती की गई और फादरों द्वारा शिष्यों के पैर धोकर प्रभु येसु की आज्ञा पुरी की। वहीं आज शुक्रवार को गुड फ्राईडे पर्व येसु के दुख भोग मरण का संदेश दिया जाएगा। 

कांतिलाल भूरिया ने झाबुआ जिले में किया जनसंपर्क एवं नुक्कड़ सभा

झाबुआ- -कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने पेटलावद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ब्लाक सारंगी में मंगलवार की शाम गांव-गांव जाकर मतदाताओं से सघन जनसंपर्क किया तथा चैपाल बैठके आयोजित कर मतदाताओं के समक्ष अपनी बात रखी। श्रीभूरिया ने वाणीयाखेड़ा, नवापाड़ा, मांडन, करवड़, मोर, गुगरी, बाबरापाड़ा, गुलारपाड़ा, गुणावद, बलीयापाड़ा, पीपलीपाड़ा, तिखी, मटमट, हड़मतीया, देवगढ, कागलखोर आदि जगह  गहन जनसंपर्क किया तथा चैपाल बैठके ली। ग्रामीण जनों ने श्रीभूरिया जी का देर रात तक इंतजार किया तथा ढोल-मांदल के साथ स्वागत किया। श्रीभूरिया जी ने उपस्थित सभी ग्रामीण जनों से कांग्रेस पार्टी द्वारा इन क्षेत्रों में किये गए कार्यों के आधार पर वोट देने की अपील की। क्षेत्र के मतदाताओं ने श्रीभूरिया जी को आश्वस्त किया कि हमारे क्षेत्र से आपको अधिक से अधिक बहुमत प्राप्त होंगे तथा आप भारी बहुमतों से विजय होकर दिल्ली जाकर इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। मतदाताओं ने श्रीभूरिया जी के समक्ष कुछ क्षेत्रीय मांगे भी रखी जिन्हें भूरियाजी ने प्राथमिकता से निर्वाचन पश्चात हल करने आश्वासन दिया। श्रीभूरिया जी के साथ पूर्व विधायक वालसिंह मेडा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अग्निनारायण सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह राठौर, प्रकाश राका, जनपद अध्यक्ष हीरालाल डाबी जी, पेटलावद प्रभारी अरविन्द्र जोशी जी, राजु भाटी, सहित अनेक जिला एवं ब्लाक कांग्रेस के पदाधिकारिगण, सरपंच , पंच , तडवी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे। श्रीभूरियाजी ने बुधवार को झाबुआ ब्लाक के कल्याणपुरा में एक सभा में भाग लिया तथा वहां पर भी मतदाताओं से रूबरू हुए। श्रीभूरिया ने कहाकि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो वादे करके उसे पूरा करने की हिम्मत रखती है, किंतु भाजपा ने चुनाव के समय जो वादे किए थे उसके 5 प्रतिशत वादे भी पूर्ण नहीं किए। भाजपा केवल कागजों पर ही विकास करती है। श्रीभूरियाजी ने कहाकि यहां न तो कोई मोदी की लहर है और न ही भाजपा की। यहां पर केवल कांग्रेस द्वारा किए गए कार्यो द्वारा मतदाता कांग्रेस पार्टी को ही समर्थन देंगे।  तथा पुनः देश में कांग्रेसनीत यूपीए की सरकार बनेगी। श्रीभूरिया जी ने भाजपा को आडे हाथों लेते हुए कहाकि भाजपा का विकास से लेना-देना नहीं है। विकास के नाम पर केवल भ्रष्टाचार को ही बडावा दिया जा रहा है। मतदाता भाजपा की असली चेहरे को समझ सकें है तथा भाजपा के झुठे वादों से मतदाता गुमराह नहीं होंगे। इस अवसर पर शांतिलाल पडियार , धुमा भाई डामोर, कालु भाई धामन्दा, गुलाब सरपंच , रविन्द्र सिंह राठौर ,मानसिंह मेडा आदि ने सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया ने तथा समापन शिवाजी सरपंच द्वारा किया गया। इस अवसर पर जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, अकमलसिंह डामोर, गोपालपुरा सरपंच, मानपुरा सरपंच ,नवापाडा सरपंच , विजलपुर सरपंच सहित आसपास के क्षेत्रों के सरपंच, पंच ,तडवी तथा बडी संख्या मंे ग्रामीण उपस्थित थे।

स्वीप गतिविधियों के संबंध में 18 अप्रैल को केण्डल मार्च किया जाएगा
  • रैली दिलीप क्लब से प्रारंभ होकर राजवाडा चैक पर समाप्त होगी

झाबुआ---निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता के उददेश्य से स्वीप गतिविधियों के आयोजन के क्रम में 18 अप्रैल को सायं 7ः00 बजे झाबुआ जिला मुख्यालय पर दिलीप क्लब से राजवाडा चैक तक कंेडिल मार्च आयोजित कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जाएगा। मतदाता जागरूकता रैली दिलीप क्लब से प्रारंभ होगी एवं राजवाडा चैंक पर समाप्त होगी। थांदला एवं पेटलावद मुख्यालय पर भी 18 मार्च को सायं 7 बजे ही केण्डल मार्च का आयोजन किया जाएगा।

इलेक्ट्रानिक वांेटिंग मशीनों का सीलिंग कार्य सम्पन्न

झाबुआ---लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों का सिंलिग कार्य स्थानीय पोलोटेक्नीक काॅलेज में 15, 16 एवं 17 अप्रैल को प्रातः 09 बजे से किया गया। विधानसभा क्षैत्र 193 झाबुआ की मशीनों का सीलिंग कार्य 15 अप्रैल 2014 मंगलवार को, 194 थांदला की मशीनों का 16 अप्रैल 2014 बुधवार को एवं 195 पेटलावद की मशीनों का आज 17 अप्रैल 2014 गुरूवार को किया गया। सीलिंग कार्य नोडल अधिकारी ई.व्ही0एम0 श्री बलराम चैहान सहित संबंधित विधानसभा क्षैत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों के प्राधिकृत प्रतिनिधि की उपस्थिति में किया गया

बकरी चराने गई लडकी का अपहरण 

झाबूआ--फरियादिया हुमलीबाई पति टिटिया निनामा भील उम्र 55 वर्ष निवासी सुतरेटी ने बताया कि उसकी लडकी अपहृता संगीता पिता टिटिया निनामा उम्र 13-14 वर्ष निवासी सुतरेटी बकरिया चराने शिवगढ खेत पर गई थी जिसे आरोपी कडवा पिता वसना डामोर निवासी हत्यादेली ने बहला फुसलाकर मो0सा0 पर बैठाकर अपनी पत्नी बनाने के लिए अपहरण कर ले गया। प्र्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्र0 202/14, धारा 363,366 भादवि व 3/4 लै.अ.बा.सं.अधि. 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

तिन दुर्घटनाओ मे एक की मौत दो घायल 

झाबूआ--फरियादी मांजु पिता कालू वसुनिया, उम्र 30 वर्ष निवासी डाबतलाई ने बताया कि मो0सा0 चालक मांगु पिता झेन्दु निवासी वगलावाट ने मो0सा0 को तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाकर लाया व अपने वाहन को गिरा दिया। प्र्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्र0 110/14, धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी कन्ना पिता मोती निनामा, उम्र 54 वर्ष निवासी माकनकुई ने बताया कि टेªक्टर चालक अनिल पिता खुमसिंह निवासी माकनकुई ने तेज व लापरवाही पूर्वक अपने वाहन को चलाकर उसको टक्कर मार दी। प्र्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 261/14, धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। बोलेरो क्र. एमपी-09-सीएफ‘-1753 के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक अपने वाहन को चलाकर रूपला पिता पांगला भाभर को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। प्र्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 262/14, धारा 279,337,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

छेडछाड का अपराध पंजीबद्ध 

झाबूआ--फरियादिया ने बताया कि वह अपने घर पर सोई थी आरोपी कमल पिता बदिया भील निवासी बडी हिडी ने बुरी नियत से उसका हाथ पकडकर उठाया व घिसकर ले जाने लगा, चिल्लाने पर उसके सास, ससुर व ननंद, तीनो उठे तो आरोपी भाग गया। प्र्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्र0 70/14, धारा 354 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बहला फूसला कर लाज मे किया बलात्कार 

झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि वह ऋतुराज बस में बैठकर बगासिया से थांदला आई थी। बस कंडक्टर विक्की पिता कोदरसिंह खराडी निवासी राजपुरा थांदला उसे बहला फुसलाकर लाज में ले गया व किराये से कमरा लेकर जबरदस्ती खोटा काम किया व चिल्लाने पर हाथ से मुंह दबा दिया व बोला कि चिल्लाई तो जान से मार दंूगा। उसके जेठ-जेठानी को शंका होने पर लाज में गये तो आरोपी आरोपी विक्की पिता कोदरसिंह खराडी भाग गया। घटना की बात जेठ जेठानी को बताने के बाद रिपोर्ट के लिये साथ आई। प्र्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्र0 203/14, धारा 376,506,342 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रताड़ना से तंग आकर कि आत्महत्या

झाबूआ-आरोपी ताराचंद पिता रामा निनामा भील निवासी वडलीपाडा, मीराबाई को चरित्र शंका की बात को लेकर आये दिन शराब पीकर गाली गलोज कर मारपीट करता था इसी से तंग आकर मीराबाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, मर्ग क्र. 16/14 की जांच पर से प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्र0 145/14, धारा 306,498 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (17 अप्रैल)

0
0
जिले में 46 प्रतिशत हुआ मतदान

chhatarpur map
छतरपुर/17 अप्रैल/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2014 के तहत छतरपुर जिले में 17 अप्रैल को सभी छः विधानसभा क्षेत्रों क्रमशः 48-महाराजपुर, 49-चंदला, 50-राजनगर, 51-छतरपुर, 52-बिजावर एवं 53-मलहरा के लिए मतदान प्रातः 7 बजे से प्रारंभ हुआ। सायं 6 बजे तक जिले में 46 प्रतिशत मतदान होने की खबर है। जिले में पुरूषों द्वारा किये गये मतदान का प्रतिशत् 52.33 एवं महिलाओं का प्रतिशत 38.70 रहा।            

टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 48-महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदान का प्रतिशत 56 व महिला मतदान का प्रतिशत 45.38 रहा। यहां मतदान का कुल औसत प्रतिशत 51.11 रहा। 51-छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में पुरूष मतदान का प्रतिशत 56 एवं महिला मतदान का प्रतिशत 41 रहा। यहां का कुल औसत प्रतिशत् 49.07 रहा। 52-बिजावर विधानसभा में पुरूष मतदान का प्रतिशत् 51.61 एवं महिला मतदान का प्रतिशत् 38.72 रहा। यहां का कुल औसत प्रतिशत 45.78 रहा। 
                
chhatarpur news
इसी तरह खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 49-चंदला विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदान का प्रतिशत 43.43 तथा महिला मतदान का प्रतिशत 32.06 रहा। यहां मतदान का कुल औसत 38.38 प्रतिशत रहा। 50-राजनगर विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदान का प्रतिशत 53.66 तथा महिला मतदान का प्रतिशत 40.68 रहा। यहां मतदान का औसत प्रतिशत 47.78 रहा। 
               
दमोह लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 53-मलहरा विधानसभा में पुरूष मतदान का प्रतिशत 53.33 एवं महिला मतदान का प्रतिशत् 34.40 सहित कुल औसत प्रतिशत् 44.73 रहा। 
                
सम्पूर्ण जिले में लोकसभा निर्वाचन 2014 के तहत शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। जिले में कहीं से भी कोई अप्रिय घटना घटित होने की सूचना नहीं मिली। 

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (17 अप्रैल)

0
0
जिला में शांति पूर्ण मतदान सम्पन्न ,जिले की तीनों विधान सभा क्षेत्रों में लगभग 45.77 प्रतिशत हुआ मतदान 

panna news
पन्ना 17 अप्रैल 14/लोक सभा निर्वाचन के लिए खजुराहो लोक सभा क्षेत्र में शामिल जिले के तीनों विधान सभा क्षेत्रों में मतदान के लिए निर्धारित समय प्रातः 7 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। सभी मतदान केन्द्रों में मतदान एजेन्टों की उपस्थिति में माकपोल करने के बाद वास्तविक मतदान प्रारंभ किया गया। गर्मी के बावजूद मतदाताओं में सुबह से ही मतदान को लेकर जबरजस्त उत्साह रहा। सुबह 7 से 9 बजे के बीच जिले में 8.44 प्रतिशत मतदान हो चुका था। पुरूष मतदाताओं के साथ-साथ महिला मतदाताओं ने भी उत्साह के साथ मतदान किया। मतदाता सूची में पहली बार शामिल युवा मतदाताओं ने मतदान में सर्वाधिक भागीदारी निभाई। कई बुजुर्गो ने उमर के अंतिम पडाव में भी मताधिकार का उपयोग किया। बुुजुर्गो तथा विकलांग मतदाताओं ने भी सहायक के साथ मतदान किया। जिले के पांच मतदान केन्द्रों में ईव्हीएम में खराबी होने पर तुरंत मशीनों को सुधार कर मतदान प्रारंभ कराया गया। दो मतदान केन्द्रों धरमपुर तथा मोहन्द्रा माकपोल के दौरान तथा तीन मतदान केन्द्रों धरमपुर, बगरोड एवं नादन में मतदान के दौरान खराबी आने पर मशीनें बदली गई। जिले भर में शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ।

panna news कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे, पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन, सभी एसडीएम तथा पुलिस अधिकारियों ने जिलेभर में लगातार भ्रमण करके कानून और व्यवस्था की निगरानी की गई।  जिले के अधिकांश मतदान केन्द्र मे मतदान के लिए निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद भी मतदाताओं की कतार लगी रही। कुछ मतदान केन्द्रों मे देर शाम तक मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। जिले में समाचार लिखे जाने तक लगभग कुल 45.77 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 51.14 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 39.89 है।  जिले की तीनों विधान सभा क्षेत्रों में मतदान के पहले दो घण्टे में लगभग 8.44 प्रतिशत मतदान हुआ। दिन चढने के साथ मतदान में तेजी आई। लेकिन तेज धूप होने के कारण दोपहर में मतदान थोडा धीमा हो गया। प्रातः 11 बजे तक कुल 11.41 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर एक बजे तक तीनों विधान सभाओं में 21.84 प्रतिशत मतदान हो चुका था। दोपहर 3 बजे तक कुल 29.39 प्रतिशत मतदान हो चुका था। दोपहर तेज धूप के कारण मतदान थोडा धीमा रहा। शाम 4 बजे के बाद से शाम 6 बजे तक अधिकतर महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। तीनों विधान सभा क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक 38.50 प्रतिशत मतदान हो चुका था। समाचार लिखे जाने तक शाम 6.30 बजे तक जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार 45.77 प्रतिशत मतदान हो चुका था। अभी जिले के लगभग 600 मतदान केन्द्रों की अंतिम जानकारी शेष है। इनकी जानकारी प्राप्त होने के बाद मतदान का वास्तविक प्रतिशत बढने की संभावना है। 

खजुराहो लोक सभा क्षेत्र में कुल 46.94 प्रतिशत हुआ मतदान

पन्ना 17 अप्रैल 14/लोक सभा निर्वाचन के लिए खजुराहो क्षेत्र में समाचार लिखे जाने तक  46.94 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 51.24 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 42.33 था। इसमें शामिल पन्ना जिले की तीनों विधान सभा क्षेत्रों का मतदान प्रतिशत 45.77 रहा। जिसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 51.41 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 39.89 था। खजुराहो लोक सभा क्षेत्र में शामिल छतरपुर जिले की दो विधान सभा क्षेत्रों का प्रतिशत 44.63 रहा। जिसमें जिसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 49.34 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 39.27 रहा। इसमें शामिल कटनी जिले की तीनों विधान सभा क्षेत्रों का कुल प्रतिशत 52.53 मतदान हुआ। जिसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 57.23 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 47.04 रहा। खजुराहो लोक सभा में शामिल विधान सभा क्षेत्रों में अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार विधान सभा क्षेत्र पन्ना में 46.66, पवई में 42.94 तथा गुनौर में 47.72 प्रतिशत मतदान हुआ। विधान सभा क्षेत्र बहोरीबन्द में 50.32, मुडवारा में 52.55, विजयराघवगढ में 54.84, राजनगर में 46.12 तथा चन्दला में 38.38 प्रतिशत मतदान हुआ। अभी सभी मतदान केन्द्रों से मतदान के अंतिम प्रतिशत की जानकारी प्राप्त नही हुई है। 

दो उम्मीदवारों को नोटिस 

पन्ना 17 अप्रैल 14/निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार प्रत्येक उम्मीदवार को निर्धारित दिवसों में चुनाव खर्च का विवरण प्रस्तुत करना आवश्यक है। लोक सभा क्षेत्र खजुराहो के 17 उम्मीदवारों के दो उम्मीदवारों ने चुनाव खर्च का विवरण निर्धारित दिवसों 4 अप्रैल एवं 10 अप्रैल को प्रस्तुत नही किया है। कलेक्टर एवं रिटर्निंग आफीसर आर.के. मिश्रा ने इन उम्मीदवार श्री संजीव कुमार मिश्रा आॅल इंडिया फारवार्ड ब्लाॅक तथा श्री आयेन्द्र कुमार शर्मा निर्दलीय को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन्हें 15 अप्रैल को प्रातः 10.30 बजे शासकीय पालीटेक्निक काॅलेज पन्ना में निर्धारित प्रपत्रों में चुनाव खर्च का विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। रिटर्निंग आफीसर ने चुनाव खर्च का विवरण प्रस्तुत न करने तथा इस संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा है कि स्पष्टीकरण 7 दिवस के भीतर अधोहस्ताक्षरकर्ता कार्यालय में प्रस्तुत करें। 

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (17 अप्रैल)

0
0
जनता माॅंग रही भाजपा से 40 साल का हिसाब, कांग्रेस ने किया सघन जनसम्पर्क

neemuch news
नीमच। कांग्रेस प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन को जीताने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता जी जान से जुट गए है, तथा शहर की हर गली मौहल्ले में जाकर मीनाक्षी नटराजन को विजय बनाने की अपील कर रहे है। जनसम्पर्क के दौरान कांग्रेस के नेताओं से आम जनता यह भी सवाल पूछ रही है। 40 साल तक भाजपा के सांसद रहे, डाॅ. पाण्डेय ने इस संसदीय क्षेत्र में क्या उल्लेखनीय कार्य किये। दूसरी ओर कांग्रेस के कार्यकर्ता मीनाक्षी नटराजन के 5 वर्षीय कार्यकाल का ब्यूरा आम जनता को दे रहे है। कांग्रेस के कार्यकर्ता मीनाक्षी नटराजन के द्वारा इस संसदीय क्षेत्र में करोड़ों रूपये के कार्य करवाए गए है। उस कार्य को पारदर्शिता के माध्यम से आम मतदाताओं को बता रहे है। दूसरी ओर कांग्रेस के कार्यकर्ता यह भी बता रहे है कि इस संसदीय क्षेत्र में भाजपा के डाॅ. पाण्डेय लगातार 40 साल तक सांसद रहे तथा चुनाव जीतने के बाद कभी भी इस संसदीय क्षेत्र का दौरा तक नहीं किया। कार्य की तुलना को लेकर के कांग्रेस के कार्यकर्ता कांग्रेस प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन को पुनः विजय बनाने की अपील मतदाताओं से कर रहे है। इसी संदर्भ में कार्यकर्ताओं ने नीमच शहर की सबसे बड़ी आवासीय काॅलोनी हुड़को काॅलोनी में सघन जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान अनील चैरसिया, ओम शर्मा, डाॅ. पृथ्वीसिंह वर्मा, हिदायतउल्ला खाॅं, मुकेश कालरा, संजय पंवार, रमेश तलरेजा, योगेश प्रजापत, मिक्की कालरा, मनीष पाराशर, सुनील शर्मा, इमरान खान, अंकित जैन, श्री राम शिव हरे, जगदीश पुनर, मनोज सापडि़या सहित कई कार्यकर्ता जनसम्पर्क के समय उपस्थित थे। 

सांसद नटरजान के प्रयासों से क्षेत्र में हुए कई विकास कार्य

neemuch news
नीमच। सांसद मीनाक्षी नटराजन के संसदीय कार्यकाल में अनेक विकास कार्य हुए है। इस उपलब्धि को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गुरूवार 17 अप्रेल को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शिक्षक काॅलोनी झुग्गी झौपड़ी क्षेत्र बंगला नं. 35, बंगला नं. 24, 25 तथा जैन काॅलोनी में मीनाक्षी नटराजन को विजय बनाने के लिए घर-घर जाकर मतदाताओं से सम्पर्क किया तथा जनसम्पर्क के दौरान झुग्गी झौपड़ी वासियों को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा यह बताया गया कि इस क्षेत्र में 244 झुग्गी झौपड़ी वालों को अब पक्के मकान मिलेंगे। जिसकी स्वीकृति दे दी गई है। साथ ही मीनाक्षी नटराजन को इस संसदीय क्षेत्र का सबसे सक्रिय सांसद भी बताया गया। जिनके माध्यम से इस क्षेत्र को रेल सुविधा की सबसे बड़ी सौगात मिली है। कांग्रेस के कार्यकर्ता मतदाताओं को यह भी आश्वस्त कर रहे है, कि यदि पुनः वर्तमान सांसद मीनाक्षी नटराजन को विजय बनावे ताकि इस संसदी क्षेत्र का और अधिक विकास हो सके। जनसम्पर्क के दौरान ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हाजी बाबू सलीम, अनील चैरसिया, दुश्यंत राणा, मुकेश कालरा, राजेन्द्र हरित, संजय पंवार, पाली छाबड़ा, रमेश तलरेजा, गगन प्रीत सलुजा, विनोद बोरीवाल सहित अनेक कार्यकर्ता जनसम्पर्क में उपस्थित थे। 

आज नीमच में सोनियाजी की विशाल आम सभा

नीमच। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी दोपहर 2 बजे विशेष विमान से नीमच आएगी तथा कांग्रेस द्वारा आयोजित दशहरा मैदान में एक विशाल आमसभा को सम्बोधित करेंगी। इस संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस की उम्मीदवार मीनाक्षी नटराजन के समर्थन में यह आम सभा आयोजित की गई है। दशहरा मैदान सभा स्थल पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने सभा स्थल का भी निरीक्षण किया। इस आम सभा को सफल बनाने के लिए जिला कांग्रेस अध्यक्ष नंदकिशोर पटेल शहर ब्लाॅक कांग्रेस के अध्यक्ष हाजी बाबू सलीम, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रघुराजसिंह चैरडि़या एवं अरविंद चैपड़ा, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नीता दुआ एवं उमरावसिंह गुर्जर, अनिल चैरसिया, हरगोविंद दीवान, ओम शर्मा, तरूण बाहेती, मुकेश बासखेडि़या, विमल नागौरी, डाॅ. पृथ्वीसिंह वर्मा, मुकेश कालरा, बृजेश मित्तल, हिदायउल्ला खाॅं, तनोज सापडि़या, योगेश प्रजापत, रमेश जयसवाल, राधेश्याम गोयल, प्रभु चंदेल, महेश वीरवाल, संजय पंवार, विनोद बोरीवाल, राकेश सोनकर, इकबाल कुरैशी, हरीश दुआ, मोइनुद्दीन आदि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इस आमसभा को सफल बनाने की अपील की है।  

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (17 अप्रैल)

0
0
जिले में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न, 59.94 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया

vidisha news
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-05 सागर के लिए मतदान आज 17 अपै्रल की प्रातः सात बजे से प्रारंभ हुआ जो सायं छह बजे तक जारी रहा। सागर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विदिशा जिले की तीनों विधानसभाओ कुरवाई, सिरोंज, शमशाबाद में आज शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 59.94 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान प्रक्रिया में भाग लिया था तीनो विधानसभाओं में कुल 68.19  पुरूष मतदाताओं ने तथा 49.25 महिला मतदाताओं ने मतदान किया है। कुरवाई विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 60.94 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है जबकि सिरोंज में 58.56 प्रतिशत तथा शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र में 58.84 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है। 

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (17 अप्रैल)

0
0
वीरभद्र सिंह शिमला जिला में

शिमला,17 अप्रैल ( विजयेन्दर  शर्मा)। मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस पार्टी के स्टार चुनाव प्रचारक वीरभद्र सिंह लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान 18 अप्रैल को शिमला जिला में प्रात: 10.30 बजे ठियोग, दोपहर 12.30 गुम्मा, 1.15 कोटखाई, 2.15 खनेटी, 3.30 क्यारी व सांय 5.00 कलबोग में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे तथा रात्रि ठहराव शिमला में होगा। 20 अप्रैल को श्री वीरभद्र सिंह सिरमौर जिला में प्रात: 11.30 बजे पांवटा साहिब, दोपहर 3.00 कफोटा व सांय 5.00 शिलाई में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे और रात्रि ठहराव शिलाई में करेंगे। 21 अप्रैल को को प्रात: 11.00 बजे हरीपुरधार, दोपहर 1.00 संगाड़ाह 3.00 ददाहू व 4.30 बजे नाहन में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेगें और रात्री ठहराव नाहन में करेगें।   वीरभद्र सिंह 22 अप्रैल को प्रात: 10.00 बजे जंगलाबूध, दोपहर 1.15 बजे बनेठी, 2.45 बजे सरांह और सांय 6.00 बजे विधानसभा क्षेत्र कसौली में गरूनघाटी, गांधीग्रां व कुमारहटटी में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें तथा इस दिन रात्री ठहराव शिमला में होगा।

मोहन लाल ब्रक्टा के पक्ष मे मतदान की अपील की 

शिमला,17 अप्रैल ( विजयेन्दर  शर्मा)। जिला काँग्रेस कमेटी शिमला शहरी के प्रवक्ता दीपक सुंदरियाल ने कहा की जिला काँग्रेस कमेटी शहरी के चुनाव प्रचार अभियान के तहत आज शहरी काँग्रेस शिमला के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष प्रदीप भुजा सहित कृष्ण नगर वार्ड न 11 मे लोगो से काँग्रेस प्रत्याशी श्री मोहन लाल ब्रक्टा के पक्ष मे मतदान की अपील की ! प्रवक्ता दीपक सुंदरियाल ने कहा की कृष्ण नगर मे श्री बाल्मीकी मंदिर मे माथा टेकने के पश्चात वार्ड न 11 के प्रधान श्री विकास भाटिया के अगुवाई  मे घर घर जाकर मोहन लाल ब्रक्टा के पक्ष मे मतदान की अपील की ।वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक आर्दश सूद ने कहा की कॉंग्रेस पार्टी ने सभी समुदायो का समान विकास किया है, पीछ्डे वर्ग के उथान हेतु कई योजनाए कांग्रेस सरकार ने चलाई है जिसका लाभ हर व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए, केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओ से लाखो दलित लाभान्वित हुए है, भाजपा व सीपीआईएम ने दलित समुदाय को केवल वोट बेंक के तौर पर ईस्तेमाल किया है !  प्रचार में प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के महासचिव हरभजन सिंह भज्जी, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान, सहित उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों में पूर्व मेयर जेनी प्रेम, जोगिन्द्र कंवर, देवेन्द्र चौहान, पूर्व पार्षद कौशल्या चन्ना पूर्व पार्षद संगीता , वार्ड न 11 से दवेन्द्र रत्न, विनोद, विजय कुमार, सुशील कुमार, मस्त राम, रोहित, महेंद्र, नसीर अहमद, ऊषा, स्वदेश भाटिया, सुमन, नंदनी, सीमा, भाग सिंह, सहित राम गोपाल,सुमित गौतम जितेन्द्र राणा (जुग्ना),किशोर शर्मा, जितेन्द्र,अतुल महाजन, अमरजीत आहूजा,  सुरेन्द्र सिंह मण्डोत्रा, सौरव श्रीधर,वरुण चंदेल ,किशोर शर्मा, महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव प्रभा वर्मा,गीतांजली,मीना शर्मा बिननी, तनू चोहान, कांता देवी,जयवंती, मंजू राणा, पूनम भारद्वाज, चिंता देवी व लोकेश्वरी देवी  व अनय सदस्य उपस्थित रहें।

रिहर्सल में न आने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

ऊना, 17 अप्रैल ( विजयेन्दर  शर्मा)।  जिला निर्वाचन कार्यालय ने इलैक्शन रिहर्सल में न आने वाले 58 कर्मचारियों व अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं और शुक्रवार 18 अप्रैल तक नोटिस का जवाब मांगा है। तहसीलदार निर्वाचन ने आज यहां बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2014 के संचालन हेतु जिला में विभिन्न विभागों से मतदान कार्मिकों की प्रतिनियुक्ति की गई है क्योंकि अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग बिना निर्वाचनों से संबंधित कार्यों का समय पर निष्पादन किया जाना संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि निर्वाचनों में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े, इसलिए प्रतिनियुक्त किए गए मतदान कार्मिकों को अलग-अलग तिथियों को विभिन्न स्थलों पर व्यापक रूप से पूर्वाभ्यास दिया जा रहा है, लेकिन 58 अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रशिक्षण में उपस्थित न होने पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं, जिनका 18 अप्रैल तक जवाब मांगा गया है।

मतदाता जागरूकता के लिये मैराथान 27 को 

धर्मशाला, 17 अप्रैल ( विजयेन्दर  शर्मा)।  लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाता भाग लें इसके लिये रैडक्रॉस सोसाईटी धर्मशाला द्वारा धर्मशाला में 27 अप्रैल को ‘‘रन फार डेमाक्रेसी’’ के थीम पर मैराथान का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुये अतिरिक्त उपायुक्त सुदेश मोख्टा ने बताया कि मैराथान का आयोजन 27 अप्रैल को प्रात: 6:30 बजे शहीद स्मारक से सिंथेटिक ट्रैक, चेलियां तक किया जायेगा।  उन्होंने बताया कि 16 वर्ष या इससे अधिक आयु के प्रतिभागी इस मैराथान में भाग ले सकते हैं। मैराथान में भाग लेने के इच्छुक अपना पंजीकरण सचिव रैडक्रॉस सोसाईटी के कार्यालय में 25 अप्रैल को दोपहर 12 बजे तक करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सोसाईटी द्वारा टी-शर्ट प्रदान की जायेंगी तथा विजेताओं को क्रमश: 5 हजार, 3 हजार व 2 हजार रूपये पुरस्कार अन्तर्राष्ट्रीय रैडक्रॉस दिवस पर 8 अप्रैल को आयोजित होने वाले समारोह में प्रदान किये जायेंगे।  

कांगड़ा लोकसभा सीट के लिये चार प्रत्याशियों ने दाखिल किये नामांकन-पत्र

धर्मशाला, 17 अप्रैल ( विजयेन्दर  शर्मा)।  कांगड़ा लोकसभा सीट के लिये आज चार प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। सर्वप्रथम आजाद उम्मीदवार के तौर पर पालमपुर क्षेत्र से सम्बन्ध रखने वाले धनी राम ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके उपरांत हिमाचल स्वाभिमान पार्टी के प्रत्याशी बलदेव राज सूद ने नामांकन पत्र भरा जबकि पूर्व सांसद राजन सुशांत ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। आज नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों में सबसे अंत में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चंद्र कुमार ने भी अपना नामांकन पत्र भरा। सभी उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्रों की तीन-तीन प्रतियां जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, कांगड़ा सी.पॉलरासु के कार्यालय में दाखिल कीं।

जनरल की कथनी व करनी में फर्क आ गया 

हमीरपुर, 17 अप्रैल ( विजयेन्दर  शर्मा)।  जनरल वीके सिंह का पूर्व सेनाध्यक्ष होने के नाते सम्मान किया जाता है, लेकिन उनके द्वारा दिए जा रहे बयानों की पूर्व सैनिक कड़ी निंदा करते हैं। यह बात कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग के प्रदेश संयोजक कर्नल धर्मेंद्र पटियाल ने कही। उन्होंने कहा कि वास्तव में जनरल की कथनी व करनी में फर्क आ गया है। जब वे सेनाध्यक्ष थे तब अपनी एक साल अतिरिक्त नौकरी बढ़ाने के चक्कर में लगे रहे। उन्होंने वो समय केवल अपनी समस्याएं उठाने में लगा दिया। उस समय वे सैनिकों व पूर्व सैनिकों की समस्याओं को उठाते तो इस समय कुछ और ही होता। उन्होंने कहा कि जनरल भलीभांति जानते हैं कि वन रैंक वन पेंशन यूपीए सरकार की देन है। इसके लिए आंतरिक बजट भी पास हो गया है। इसका मेन बजट आएगा तो उसे अगली सरकार पेश करेगी। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने पूर्व सैनिकों के हितों के लिए हाल ही में कई निर्णय लिए हैं। प्रदेश सरकार ने तो सैनिकों व पूर्व सैनिकों के लिए सीएसडी में 12.3 प्रतिशत वैट तक की छूट दी है। इसी सरकार की कोशिशों के चलते वर्तमान में सीएसडी में मात्र दो प्रतिशत वैट देना पड़ रहा है। गांधी चौक पर भाजपा रैली में पूर्व जनरल वीके सिंह द्वारा दिए गए संबोधन को गुमराह करने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि वे अपने चुनावी क्षेत्र गाजियावाद में भी सैनिकों व पूर्व सैनिकों के हितों पर गुमराह करते रहे।

अरुण धूमल ने हमीरपुर विधानसभा के क्षेत्रो का दौरा किया 

himachal news
हमीरपुर, 17 अप्रैल ( विजयेन्दर  शर्मा)।  अरुण धूमल ने हमीरपुर विधानसभा के क्षेत्रो का दौरा किया. इस दौरे में उन्होंने अम्रोह, नेरी, नाल्ती, ब्राह्ल्र्री, धनेद,सेर बलौनी,बार्री फर्नोल,घरठेर्री तथा बज्जुरी गाँवों का दौरा किया. अरुण जी ने ग्राम केन्द्रों तथा बूथ कमेटियों की बैठकें लीं. उन्होंने स्थानीय पदाधिकारीयों से डोर टू डोर अभियान का जायज़ा भी लिया.उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगे की चुनाव प्रचार की रणनीति से संभंधित दिशा निर्देश भी दिए. इन बैठकों में उनके साथ हमीरपुर के मंडलाध्यक्ष श्री बलदेव धीमान, प्रदेश कार्य कारिणी सदस्य अनिल ठाकुर, महामंत्री राजेश गौतम तथा हरीश शर्मा, युवा मोर्चा के महामंत्री पंकज मन्हास,सचिव अभिषेक दत्त, शहरी इकाई के महामंत्री जितु राठौर, शेब्बी,शिवांक, तथा ग्राम केन्द्रों के अध्यक्ष तथा बूथ कमेटियों के अध्यक्ष भी मोजूद रहे

6 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये

हमीरपुर, 17 अप्रैल ( विजयेन्दर  शर्मा)।  लोक सभा आम चुनाव-2014 के लिये संसदीय क्षेत्र 3-हमीरपुर से आज 6 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दर्ज किये। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी रोहन चंद ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि विरेन्द्र सिंह सपुत्र जगजीत सिंह ने भाजपा से कवरिंग उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । उन्होंने बताया कि आशीष कुमार सपुत्र  तेजनाथ ने बतौर आज़ाद उम्मीदवार, अमीं चंद सपुत्र मुंशी राम ने बतौर आज़ाद उम्मीदवार, शिवदत्त सपुत्र मदन मोहन ने शिव सेना पार्टी की ओर से तथा राकेश कुमार सपुत्र श्री रोशन लाल ने बहुजन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में और कमल कांता बत्रा पत्नी गिरधारी लाल ने आप पार्टी की ओर से अपना नामांकन पत्र भरा । 

जब से देश और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रही है तब भ्रष्टाचार को चरम सीमा तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी 

हमीरपुर, 17 अप्रैल ( विजयेन्दर  शर्मा)।  जब से देश और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रही है तब भ्रष्टाचार को चरम सीमा तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। साथ में अगर प्रदेश की बात करें तो वहां भी कांग्रेस सरकार ने दिल खोलकर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया है।  यह बात भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी विशाल पठानिया ने जारी प्रेस बयान में कही। उन्होंने कहा कि इस समय देश की जो हालत है उसका श्रेय कांग्रेस सरकार को जाता है। जिस मजबूती के साथ कांग्रेस सरकार ने देश को लूटा है,उसी वजह से ही आज यह हालात पैदा हुए हैं। जब-जब कांग्रेस केंद्र में आई तो उन्होंने जनता के विकास की आढ में सिर्फ अपना व्यक्तिगत विकास  को ही तब्ज्जो दी है। यही कारण है कि कुछ समय बाद विभागों में बदल-बदल कर भ्रष्टाचार करने के लिए बांट दिया जाता था। यही कारण है कि दूरसंचार विभाग, खेल विभाग और कोयला खानों में जैसे महत्वपूर्ण विभागों में ऐसे मंत्री नियुक्त किए जिन्होंने जमकर भ्रष्टाचार कर लाखों करोड़ रुपयों लूटे हैं। यही कारण है कि इस समय कांग्रेस सरकार के आधे से ज्यादा मंत्री जेलों में बंद हैं। केंद्र सरकार 10 सालों से लगातार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में नाकाम रही है। जिसकी वजह से देश में महंगाई,भ्रष्टाचार आतंकवाद चरम सीमा पर है। वहीं प्रदेश की बात करें तो जब से कांग्रेस सरकार आई है तब से प्रदेश में विकास को ग्रहण लग गया है। यही कारण है कि कांग्रेस के नेता विकास की बात न कर इधर-उधर की बाते कर लोगों का ध्यान बांटने की कोशिश कर रहे हैं। मात्र 15 महीनों में ही आम जनता का मोह इस सरकार से भंग हो गया है। उन्होंने कहा कि जिन वायदों के साथ कांग्रेस सरकार सत्ता में आई थी उन वायदों को अभी तक पूरा नहीं किया गया है।  प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ कांग्रेस सरकार ने बहुत बड़ा धोखा किया  है।  जिस बेरोजगार ने बेरोजगारी भत्ते की आस में कांग्रेस को वोट दिया था वो अब अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। क्योंकि जिस बेरोजगारी भत्ते की बात कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र में  की थी उससे वह मुकर गई है और उसके नाम पर बेरोजगारों को छलने के लिए कौशल विकास भत्ते के नाम पर योजना शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि इस बार युवाओं ने मन बना लिया है कि देश और प्रदेश के हालात बदलने के लिए नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए अनुराग ठाकुर के पक्ष में मतदान करने के लिए आह्वान किया है।

रायसन में मुफ्त नेत्र जांच शिविर 2 से 8 मई तक

कुल्लू, 17 अप्रैल ( विजयेन्दर  शर्मा)।  राष्ट्रीय दृष्टिविहीनता निवारण समिति और डा. राजेंद्र प्रसाद नेत्र विज्ञान केंद्र एम्स दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में रायसन आई अस्पताल में दो से आठ मई तक मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के दौरान दिल्ली के अनुभवी डाक्टरों की टीम नेत्र रोगियों की जांच व मुफ्त इलाज करेगी।  रायसन आई अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार छह मई तक रोगियों की जांच व भर्ती की जाएगी और उसके बाद ऑपरेशन किए जाएंगे। मई के बाद भी नवंबर माह तक प्रत्येक माह की दो से आठ तारीख तक रायसन आई अस्पताल में ही इसी तरह के शिविर लगाए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए अस्पताल के टेलीफोन नंबर 01902-245107 पर संपर्क किया जा सकता है।

सुब्रत राय ने पेश किया नया प्रस्ताव

0
0

subrat roy sahara
न्यायिक हिरासत से रिहाई के लिए सर्वोच्च न्यायालय के 10 करोड़ रुपये जमा करने के निर्देश का पालन करने के लिए सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय ने गुरुवार को एक नया प्रस्ताव पेश किया है। यह 24 हजार करोड़ रुपये की उस राशि का एक हिस्सा है, जो राय को निवेशकों को लौटाना है। नए प्रस्ताव में सहारा ने कहा है कि तीन कार्य दिवस के अंदर 2,500 करोड़ रुपये जमा कर दिए जाएंगे और शेष 2,500 करोड़ रुपये और 5,000 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी अगले 60 दिनों के अंदर जमा कर दी जाएगी।

प्रस्ताव के मुताबिक, पहले राय को रिहा किया जाना चाहिए और सहारा समूह की कंपनियों एसआईआरईसीएल और एसएचआईसीएल तथा अन्य के खातों तथा अन्य संपत्तियों पर से लगाई गई रोक हटाई जानी चाहिए। अदालत ने कहा कि वह प्रस्ताव पर सोमवार को विचार करेगी। नया प्रस्ताव सोमवार की सुनवाई के आखिर में वकील राजीव धवन ने पेश किया। अदालत राय की याचिका की सुनवाई कर रही थी, जिसमें राय और एसआईआरईसीएल तथा एसएचआईसीएल के दो अन्य निदेशकों को हिरासत में भेजने के अदालत के चार मार्च के आदेश को चुनौती दी गई है।

अदालत ने 31 अगस्त 2012 और पांच दिसंबर 2012 के आदेश के जरिए सहारा समूह की दोनों कंपनियों को सेबी के जरिए निवेशकों को 24 हजार करोड़ रुपये लौटाने का आदेश दिया था। सहारा ने 5,120 करोड़ रुपये जमा कर दिए थे, लेकिन बाकी राशि का अब तक भुगतान नहीं किया गया है। सर्वोच्च न्यायालय ने 26 मार्च 2014 को राय से कहा था कि न्यायिक हिरासत से अंतरिम जमानत पर रिहाई के लिए उन्हें अदालत की रजिस्ट्री में 10 करोड़ रुपये जमा करना होगा।

अदालत ने कहा था कि 10 हजार करोड़ रुपये में से पांच हजार करोड़ रुपये नकद और शेष पांच हजार करोड़ रुपये की किसी राष्ट्रीयकृत बैंक गारंटी जमा करनी होगी, जो बाजार नियामक सेबी के पक्ष में देय होगी। अदालत ने कहा था कि अदालत की रजिस्ट्री से यह राशि सेबी को दे दी जाएगी। इस मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी।

राजनीतिक बदलाव की चाबी बनारस के हाथ : केजरीवाल

0
0

arvind-kejriwal-varanasi-rally
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस बार के आम चुनाव में राजनीतिक बदलाव की चाबी बनारस वालों के हाथ है। वाराणसी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को चुनौती देने आए केजरीवाल ने गुरुवार को ग्रामीण इलाकों में चैपाल लगाई। केजरीवाल ने गुरुवार को जलालपुर, रसूलहन, बारता सहित दर्जनभर गांवों में ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। केजरीवाल ने गांव वालों की कठनाइयों को सुना और कांग्रेस व भाजपा पर निशाना साधा।

बारता गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, "देश में राजनीतिक बदलाव की चाबी बनारस के हाथ में है। मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू हुई राष्ट्रीय क्रांति का आगाज करने बनारस आया हूं।" केजरीवाल ने कहा कि हजारों सालों से दुनिया को दिशा दिखाने वाले बनारस ने बदलाव और व्यवस्था परिवर्तन का मन बना लिया है। बनारस वाले भाजपा व कांग्रेस दोनों को मजा चखाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "भाजपा व कांग्रेस भ्रष्टाचार कर रही हैं और उनके निशाने पर आम आदमी पार्टी है। दिल्ली में हमने सरकार बनाई और फिर दोनो दलों को सबक सिखाने के लिए कांग्रेस से गठबंधन तोड़ दिया।" 

केजरीवाल ने कहा कि आज कांग्रेस व भाजपा एक जैसा बरताव कर रही है, जिसमें मोदी व राहुल का नेतृत्व है। हम इसीलिए बनारस व अमेठी में इनके विरूद्ध खुली लड़ाई लड़ने आए हैं।  गांवों की चैपालों में बैठकर जनता से संवाद स्थापित करने की अरविंद केजरीवाल की पहल का हालांकि लोगों ने स्वागत भी किया। बारता के बाद अरविंद केजरीवाल बरियारपुर, भीष्मपुर और बेनीपुर जाकर ग्रामीणों से मिले और उनसे संवाद स्थापित किया।

राजग की सरकार बनी तो सिर्फ मोदी प्रधानमंत्री : राजनाथ

0
0

rajnath singh
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)की सरकार आने पर नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री होंगे। राजनाथ सिंह ने समाचार चैनल को बताया कि मोदी भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं।  उन्होंने कहा, "अगर कोई प्रधानमंत्री होगा, तो वह नरेंद्र मोदी होंगे। मैंने यह लगातार स्पष्ट किया है। यह हमारे राजनीतिक विरोधियों द्वारा जानबूझ कर भ्रम पैदा करने की कोशिश है।"

अगर चुनाव के बाद ममता बनर्जी और जयललिता जैसे नेताओं के समर्थन की जरूरत हुई और उनकी पसंद राजनाथ हुए तो क्या होगा, इस पर उन्होंने कहा कि मोदी ही प्रधानमंत्री होंगे। उन्होंने कांग्रेस पर लोकसभा चुनाव को सांप्रदायिक रंग देने का आरोप लगाया। 

राजनाथ ने कहा, "यह ऐसा पहली बार नहीं कर रहे। वह चुनाव को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं। ब्रिटिश की फूट डालो और शासन करो की नीति थी। कांग्रेस ने इसे अपना लिया है।"राजनाथ ने यह भी कहा कि राजनीति में छुआछूत खत्म हुई है और भाजपा के पास कांग्रेस से ज्यादा सहयोगी हैं।

मुसलमानों को सभी पार्टियों ने वोट बैंक समझा : मायावती

0
0

mayawati rally
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने गुरुवार को कहा कि मुसलमानों को चुनाव के समय विभिन्न दलों द्वारा दिए जा रहे प्रलोभनों से सावधान रहने की जरूरत है। मायावती ने यह भी कहा कि बसपा के अलावा सभी पार्टियों ने मुसलमानों को केवल वोट बैंक से ज्यादा कुछ भी नहीं समझा है। मायावती ने कानपुर के रामलीला मैदान में सम्पन्न रैली को सम्बोधित करते हुए यह बातें कही। मायावती ने कहा, "कांग्रेस व सपा ने मुसलमानों से वादे बहुत से किए हैं, लेकिन उनको निभाया नहीं है। भाजपा ने कभी मुसलमानों के हित में नहीं सोचा, उनके शासनकाल में दंगे होने की सम्भावना और बढ़ जाती है।"

उन्होंने कहा कि सभी मुसलमानों को एकजुट होकर बसपा को जिताना चाहिए। हमारी पार्टी के अलावा किसी भी अन्य पार्टी ने सभी लोगों के हित में काम नहीं किया है। मायावती ने कहा कि बसपा प्रदेश की सभी 80 सीटों पर लोकसभा का चुनाव बिना किसी पार्टी से समझौता किए लड़ रही है। हमने आबादी को ध्यान में रखते हुए मुसलमानों को 19 व ब्राह्मणों को 21 टिकट दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंदर किसी भी अन्य दल ने ऐसा नहीं किया है। प्रदेश में 4 बार बसपा सरकार रही है और उसने समाज के हर तबके के लिए कुछ न कुछ अवश्य किया है। विशेष रूप से समाज के दलित व पिछड़े वर्गो के लिए। 

मायावती ने कहा, "विरोधी आपको झूठे सपने दिखाकर भ्रमित करने की कोशिश करेंगे। आप सबको एकजुट होकर बसपा को वोट देना है और बसपा प्रत्याशियों को विजयी बनाना है। सपा की प्रदेश सरकार के समय में मुजफ्फरनगर जैसे दंगे हुए, जबकि हमारी सरकार के समय में एक भी साम्प्रदायिक दंगा नहीं हुआ था।" उन्होंने कहा कि केन्द्र की कमजोर आर्थिक नीतियों के कारण देश में मंहगाई, भ्रष्टाचार जैसी समस्याए उत्पन्न हुई हैं और उत्तर प्रदेश भी इनसे अछूता नहीं है। 

मायावती ने कहा, "मैं आप सबको सावधान कर देना चाहती हूं कि यदि केंद्र में मोदी की सरकार आई, तो पूरे देश में दंगे होंगे। जनहित में आप सभी बसपा को वोट देकर हमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में संसद पहुचाएं, जिससे वहां आपकी आवाज, आपकी समस्याएं प्रभावी रूप से उठाई जा सके।" 

झारखंड में नक्सली हिंसा के बीच 62 फीसदी मतदान

0
0

jharkhand voting
झारखंड में गुरुवार को नक्सली हिंसा के बीच छह लोकसभा सीटों के लिए हुए मतदान में 62 फीसदी लोगों ने मताधिकार का उपयोग किया। राज्य में नक्सलियों ने जहां लोगों से चुनाव बहिष्कार का आह्वान किया था, वहीं गुरुवार को उन्होंने रेल पटरी उड़ा दी और सुरक्षा बलों पर हमला किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी.के. जारोरिया ने संवाददाताओं से कहा, "झारखंड में कुल मिलाकर 62 फीसदी मतदान हुआ।" राज्य में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और अपराह्न चार बजे संपन्न हुआ। लोगों ने नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार के आह्वान को नकार दिया और मतदान के लिए उत्साह के साथ घरों से निकले। इस तरह इस चरण के 106 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद हो गया। राजधानी रांची में जहां 59 फीसदी मतदान हुआ वहीं जमशेदपुर में 65 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। 

जारोरिया ने कहा कि 122 मतदान केंद्रों से ईवीएम के काम न करने की शिकायत मिली थी जिसे बाद में बदल दिया गया। नक्सलियों ने बोकारो जिले में दो स्थानों पर सुरक्षा बलों पर हमले किए जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के चार जवान घायल हो गए। इसी जिले में रेल पटरी और स्कूल भवन को भी उड़ा दिया गया। इसके अलावा गिरीडीह, हजारीबाग एवं बोकारो जिले में बारूदी सुरंग विस्फोट को अंजाम दिया गया। 

राज्य में गुरुवार को रांची, जमशेदपुर, चाईबासा, खूंटी, गिरीडीह और हजारीबाग लोकसभा सीटों पर मतदान हुए। ये सभी नक्सल प्रभावित इलाके हैं। राज्य के कुल 85,25,179 मतदाता मतदान करने के योग्य थे। इस चरण में 18-19 साल के आयुवर्ग के नए मतदाताओं की संख्या 3,88,301 थी। राज्य में 10,177 मतदान केंद्रों पर मतदान हुए, जिनमें से 2,779 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील और 3,070 संवदेनशील थे। 

मतदान की निगरानी के लिए आयोग ने 1,946 माइक्रो पर्यवेक्षक नियुक्त किए थे। राज्य के 763 मतदान केंद्रों पर वीडियो कैमरे भी लगाए गए थे। शांतिपूर्ण मतदान के लिए अर्धसैनिक बलों, राज्य पुलिस और होमगार्ड के 45,000 जवान तैनात किए गए थे। मतदान के दौरान छह हेलीकॉप्टरों की भी सेवा ली गई।  इस चरण में सात विधायकों सहित मुख्य रूप से पूर्व मंत्री और रांची से कांग्रेस सांसद सुबोध कांत सहाय, लोकसभा के उपाध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद करिया मुंडा और भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा के बेटे जयंत सिन्हा की किस्मत ईवीएम में बंद हो गया। राज्य में तीसरा एवं अंतिम चरण 24 अप्रैल को होगा जिसमें चार सीटों के लिए मतदान होगा। झारखंड में लोकसभा की 14 सीटें हैं। 
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live


Latest Images