Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

श्रीनगर में सुरक्षा बलों से छात्रों की झड़प

$
0
0
student-force-fight-in-srinagar
श्रीनगर, 15 मई, श्रीनगर में आज एक कॉलेज परिसर के पास सुरक्षा बलों और छात्रों के बीच झड़प शुरू हो गयी । पुलिस के मुताबिक 17 अप्रैल को पुलवामा के डिग्री कॉलेज की घटना में सुरक्षा बलों द्वारा की गयी कथित ‘‘ज्यादतियों’’ के विरोध में यहां एसपी कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज से एक विरोध रैली निकाली। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि छात्रों ने एम ए रोड की तरफ प्रदर्शन करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। जिसके बाद दोनों पक्षों में झड़प शुरू हो गयी। अधिकारी ने कहा कि छात्रों ने सुरक्षा बलों पर पथराव किया जिसके बाद छात्रों पर काबू पाने के लिये सुरक्षाकर्मियों ने आंसू गैस के गोले छोड़े। उन्होंने कहा कि खबर भेजे जाने तक वहां संघर्ष जारी था। एस पी कॉलेज दो और शिक्षण संस्थान चलाता है - एस पी हायर सेकेंडरी स्कूल और वीमेंस कॉलेज। अधिकारियों ने एहतियाती कदम के तहत एस पी हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षाओं को निलंबित कर दिया। पिछले हफ्ते विद्यालय के छात्रों ने सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष किया था।


कर्णन मामले की जल्द सुनवाई की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने लगायी कड़ी फटकार

$
0
0
supreme-court-rebuked-hard-court-seeking-early-hearings
नयी दिल्ली,15 मई, उच्चतम न्यायालय ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सी एस कर्णन को अदालत की अवमानना मामले में छह माह की जेल की सजा पर रोक लगाने के लिए बार-बार पेश की जा रही याचिकाओं को लेकर आज उन्हें कड़ी फटकार लगायी। न्यायमूर्ति कर्णन के वकील मैथ्यू जे नेदुमपारा ने मुख्य न्यायाधीश जगदीश सिंह केहर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष उनके मामले की जल्द से जल्द सुनवाई का अनुरोध किया था। इस पर न्यायालय ने कहा,“आप अदालत का समय जाया कर रहे हैं। जब यह मामला हमारे समक्ष आएगा तब हम आपके निवेदन पर विचार करेंगे।” गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने अवमानना के एक मामले में न्यायमूर्ति कर्णन को छह माह जेल की सजा सुनाई है।

नये भारत के निर्माण में जुटे हर देशवासी़ मोदी

$
0
0
modi-of-every-country-engaged-in-the-creation-of-a-new-india
अमरकंटक, 15 मई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से नये भारत के निर्माण में जुड़ने का संकल्प करने का आह्वान करते हुये आज कहा कि सवा सौ करोड़ की आबादी एक कदम भी आगे बढ़ायेगी तो देश सवा सौ करोड़ कदम आगे बढ़ जाएगा। श्री मोदी ने नर्मदा सेवा यात्रा के समापन के मौके पर नर्मदा नदी के उद्गम स्थल पर आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2022 तक आजादी की 75वीं वर्षगांठ तक प्रत्येक देशवासी को उन लोगों की कुर्बानियों को हर पल याद करना चाहिए, जिन्होेंने देश की आजादी के लिए प्राणोत्सर्ग कर दिये। श्री मोदी ने नये भारत के निर्माण में हर देशवासी से जुड़ने का संकल्प लेने को कहा। उन्होंने कहा कि यदि इस काम में हर नागरिक एक कदम बढ़ायेगा तो देश नयी ऊंचाइयों पर पहुंच सकता है।

बिहार : नीट एवं एस॰एस॰सी॰ परीक्षा में व्यापक धांधली के खिलाफ पूरे देश में ए॰आई॰एस॰एफ॰ का प्रदर्शन कल

$
0
0
  • परीक्षा रद्द कर ब्ठप् जाँच की मांग, 17 को ब्ठैम् दफ्तर पर मेडिकल स्टूडेन्ट्स के प्रदर्शन को भी ए॰आई॰एस॰एफ॰ का समर्थन, जनशक्ति प्रेस मंे संवाददाता सम्मेलन से ए॰आई॰एस॰एफ॰ का एलान।

aisf-protest-for-neet-ssc-corruption
पटना:- आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन ;।प्ैथ्द्ध ने कल पूरे देश में एक साथ प्रदर्शन का एलान किया है। नीट एवं एस॰एस॰सी॰ (एम॰टी॰एस॰) परीक्षा में व्यापक धांधली, पेपर लीक के होने के बावजूद पूरे मामले को दबाने को लेकर पूरे देश में ए॰आई॰एस॰एफ॰ के बैनर तले छात्र आक्रोश मार्च निकालेंगे और प्रदर्शन करेंगे। कल 16 मई को आक्रोश मार्च निकाल दोनों परीक्षाओं को रद्द कर ब्ठप् जाँच की मांग करेंगे। पटना मंे कल 16 मई को आक्रोश मार्च पटना वि॰वि॰ गेट से किलेगा और पी॰एम॰सी॰एच॰ मुख्य द्वार पर सी॰बी॰एस॰ई॰ चेयरमैन एवं प्रधानमंत्री का पुतला दहन ए॰आई॰एस॰एफ॰ के छात्र करेंगे। आज जनशक्ति प्रेस में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य सचिव सुशील कुमार ने कहा कि मेधावी छात्रों को जी-तोड़ मेहनत के बाद हर बार निराशा हाथ लगती है। मेधा की लूट के खिलाफ केन्द्र सरकार मौन है। सिलसिलेवार धांधली एवं पेपर लीक के प्रकरण जारी है। बी॰एस॰एस॰सी॰ के बाद पहले नीट एवं फिर एस॰एस॰सी॰ (एम॰टी॰एस॰) में एक ही तरह से पेपर लीक एवं धांधली की घटनाएँ होती हैं बावजूद राज्य सरकार गंभीर नहीं है। सुबह में पटना एस॰एस॰पी॰ का नीट के मामले में जो बयान आता है। शाम होते-होते बदल जाता है। इसमें राजनीतिक दबाव से इंकार नही किया जा सकता। इसी के खिलाफ कल 16 मई को पूरे देश में ए॰आई॰एस॰एफ॰ के बैनर तले छात्र आक्रोश मार्च निकालेंगे। उन्होंने इस मौके पर छात्रों को न्याय दिलाने के लिए सभी छात्र संगठनों को एक मंच पर आने की अपील की। 

मौके पर मौजूद मेडिकल स्टूडेन्ट्स के नेता आलोक तिवारी ने कहा कि हर बार धांधली एवं गड़बड़ी का तरीका भी एक ही होता है और करनेवाले भी लगभग एक। देश के अंदर किसी भी कोने में घटना घटती है उसके तार बिहार और पटना से ही जुड़े होते हैं। अब यह बर्दाश्त के बाहर है। इसी के खिलाफ 17 मई को पटना के सी॰बी॰एस॰ई॰ कार्यालय पर छात्रों का प्रदर्शन होगा। राज्य उपाध्यक्ष सुशील उमाराज ने कहा कि 17 मई के प्रदर्शन में भी ए॰आई॰एस॰एफ॰ के साथी हिस्सा लेंगे और मेडिकल एवं एस॰एस॰सी॰ (एम॰टी॰एस॰) के छात्रों को न्याय दिलाने की लड़ाई तेज करेंगे। इसके बाद सरकार सचेत नहीं होती है तो उग्र प्रदर्शन के लिए तैयार रहे।मौके पर प्रतियोगी परीक्षार्थी संघ के राज्य संयोजक सुभाष पासवान, ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य महेश कुमार, जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रणय मौजूद थे।

​मदर्स रेसिपी ने अनाथ बच्चों के साथ मनाया मदरडे

$
0
0
mothers-day-by-mothers-recipi
मदरडे के मौके पर दिल्ली व एनसीआर में बाल सहयोग, क्नाॅट प्लेस और एसओएस चिल्ड्रन्स विलेज इंडिया, फरीदाबाद में मदर्स रेसिपी ने दिल्ली के अनाथालयों में रह रहे 300 बच्चों के साथ मदर्स डे मनाने के लिए 100 मांओं को एकजुट कर बच्चों को मर्मस्पर्शी अंदाज़ में प्यार किया। संस्था मदर्स रेसिपी ने हर बच्चे को उपहार बांटे और यहां उपस्थित मांओं ने केक खिलाया।  मदर्स डे के अवसर पर हर साल मदर्स रेसिपी का आयोजन करती है ताकि अनाथालयों में गुजर-बसर करने वाले बच्चों तक भी मां के प्यार की तपिश पहुंचे और इस तरह यह दिन सभी के लिए यादगार तथा खुशनुमा बन जाए।  इस पहल की संकल्पना तैयार करने वाली सुश्री संजना देसाई, हैड बिज़नेस डेवलपमेंट, देसाई ब्रदर्स लिमिटेड ने कहा, ’आज हमने जैसा अनुभव किया उसका बयान शब्दों में नहीं किया जा सकता।यहां के बच्चे बेहद प्रतिभाशाली और गर्मजोशी से भरपूर तथा स्वागत की भावना से लबरेज़ हैं। उन्होंने कहा, ’’तीन साल पहले शुरू किए गए इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के जरिए अब तक देशभर के 18 अनाथालयों के 950 बच्चों तक 900 मांओं के स्नेह को पहुंचाया गया है। हमें आशा है कि आने वाले वर्षों में इस पहल से और भी लोग जुड़ेंगे।‘  कार्यक्रम में संगीत, नृत्य के अलावा मौज-मस्ती से भरपूर गतिविधियों, कार्ड मेकिंग वर्कशाॅप, फोटो बूथ विद प्राॅप्स, केक कटिंग आयोजन किया गया ।


चिदंबरम के आवास पर सीबीआई का छापा

$
0
0
cbi-raid-at-chidambarams-residence
नयी दिल्ली/चेन्नई 16 मई, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम तथा उनके पुत्र कार्ति चिदंबरम के चेन्नई स्थित आवास समेत कई अन्य ठिकानों पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज छापेमारी की। सीबीआई ने कल उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। पूर्व वित्त मंत्री के करायी कुड़ी आवास के अलावा अन्य स्थानों पर भी छापे मारे गये। सूत्रों के अनुसार यह छापेमारी आईएनएक्स मीडिया समूह को विदेशी निवेश की मंजूरी दिलाने के मामले में कार्ति चिदंबरम की कथित संलिप्तता के संदर्भ में की गयी है। गत 17 अप्रैल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 40 करोड़ रुपये से अधिक जुड़े विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) कानून के उल्लंघन को लेकर कार्ति चिदंबरम और उनसे कथित तौर पर संबंधित कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। उनके खिलाफ एयरसेल-मैक्सिस केस में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की भी जांच की जा रही है। 

लालू यादव के कई ठिकानों पर आयकर का छापा

$
0
0
income-tax-raid-on-lalu-yadavs-locations
नयी दिल्ली 16 मई, आयकर विभाग ने राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जुड़े कथित बेनामी संपत्ति के सिलसिले में दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 22 ठिकानों पर छापेमारी की है। विभाग ने आज सुबह करीब आठ बजे से ही यह छापेमारी शुरू की। यह छापे एक हजार करोड़ रुपये की कथित बेनामी संपत्ति की खरीद-फरोख्त से जुड़े हैं। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पिछले सप्ताह इस कथित खरीद-फरोख्त की जांच कराने की मांग की थी। उनका आरोप है कि श्री यादव की बेटी मीसा भारती ने राज्यसभा चुनाव में दिये हलफनामे में इस कथित लेन-देन का खुलासा नहीं किया था। यह खरीद-फरोख्त उस दौरान की गयी जब श्री यादव पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार में रेल मंत्री थे।

नेशनल हेराल्ड मामला, सुब्रमण्यम स्वामी ने वापस लिया आवेदन

$
0
0
subhramaniam-swamy-withdraws-application-in-national-herald-case
नयी दिल्ली 15 मई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने नेशनल हेराल्ड मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा तथा कुछ अन्य गवाहों को अदालत में बुलाने संबंधी अपना आवेदन आज वापस ले लिया। श्री स्वामी ने यहां मेट्रोपाॅलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष कहा कि वह पिछले माह दिये गये अपने उस आवेदन को वापस लेना चाहते हैं, जिसमें उन्होंने श्री हुड्डा और हरियाणा के तीन अधिकारियों- संदीप सिंह ढिल्लों, विनीत गर्ग तथा शकुंतला जाखू को गवाह के तौर बुलाने का अनुरोध किया था। उन्होंने मजिस्ट्रेट केसमक्ष लिखित बयान में कहा कि पंचकुला मामला पटियाला हाउस मामले से अलग है। श्री स्वामी ने पटियाला हाउस कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान यह याचिका वापस ले ली। सुनवाई की अगली तारीख एक जुलाई मुकर्रर की गई है। गौरतलब है कि श्री स्वामी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी की 38 फीसदी हिस्सेदारी वाली कंपनी ‘यंग इंडियन’ द्वारा नेशनल हेराल्ड अखबार के मालिकाना हक वाली कंपनी एसोसिएट जर्नल्स के अधिग्रहण में धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए याचिका दायर की थी। उन्होंने यंग इडियन पर धोखाधड़ी करके महज 50 लाख रुपये में एसोसिएट जर्नल्स का अधिग्रहण करने का आरोप लगाया था। 


भारत का जाधव की सजा पर तत्काल रोक का आग्रह

$
0
0
india-requests-for-ban-on-jadhavs-punishment
हेग/ नयी दिल्ली 15 मई, भारत ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में सुनवाई पूरी होने से पहले पाकिस्तान द्वारा भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को फांसी दी जाने की आशंका जताते हुए आज अदालत से जाधव की सजा पर तत्काल रोक लगाने का अनुरोध किया। जाने-माने अधिवक्ता एवं पूर्व सॉलिसीटर जनरल हरीश साल्वे ने यहां स्थित पीस पैलेस के ग्रेट हॉल ऑफ जस्टिस में हो रही इस कार्यवाही में भारत का पक्ष रखते हुए कहा “इस न्यायालय में मामले की सुनवाई पूरी होने तक कुलभूषण को फांसी नहीं दी जा सकती। अन्यथा यह वियना संधि का उल्लंघन होगा।” उन्होंने कहा कि श्री जाधव के मामले में वियना संधि में राजनयिक संपर्क के प्रावधान वाले अनुच्छेद 36 का उल्लंघन किया गया है। श्री साल्वे ने कहा कि पाकिस्तानी सैन्य अदालत द्वारा कुलभूषण जाधव को फांसी की सज़ा सुनाया जाना वियना संधि के अनुच्छेद 36 के तहत अधिकारों का उल्लंघन है। श्री जाधव को बिना राजनयिक संपर्क का मौका दिए गिरफ्तार कर रखा गया है और अब उन पर फांसी की तलवार लटक रही है। उन्होंने आशंका जाहिर की कि यह अदालत सज़ा पर रोक नहीं लगाती है तो पाकिस्तान इसी तरह पर्दे के पीछे श्री जाधव को फांसी भी दे सकता है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय से कहा कि ऐसे सभी आवश्यक कदम उठाए जायें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि पाकिस्तान इस याचिका का निपटारा होने तक श्री जाधव को फांसी नहीं दे। श्री जाधव की फांसी पर रोक के लिये उन्होंने दलील दी कि अंतरराष्ट्रीय न्यायालय की नियमावली में अनुच्छेद 74 के अंतर्गत किसी देश को दिये गये अंतरिम निर्देश बाध्यकारी होते हैं और सभी देशों को उसे मानना होता है। विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव एवं भारत के अधिवक्ता दल का नेतृत्व कर रहे दीपक मित्तल ने कहा “जाधव को उचित कानूनी सहायता हासिल करने और राजनयिक संपर्क का अधिकार भी नहीं दिया गया। आशंका है कि इस संबंध में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का आदेश आने से पहले ही उन्हें फांसी दे दी जाएगी।” पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने 46 वर्षीय श्री जाधव पर जासूसी का आरोप लगाकर उन्हें मौत की सजा सुनाई है। भारत ने स्थिति को गंभीर बताते हुए मामले की तुरंत सुनवाई के लिए अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। 

मेरी आवाज बंद करना चाहती है सरकार : चिदंबरम

$
0
0
नयी दिल्ली/चेन्नई 16 मई,  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम ने अपने और अपने पुत्र कार्ति चिदंबरम के चेन्नई स्थित आवास समेत कई अन्य ठिकानों पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की आज की गई छापेमारी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार उनकी आवाज को दबाना और लेखनी को बंद करना चाहती है। यह छापेमारी आईएनएक्स मीडिया समूह को विदेशी निवेश की मंजूरी दिलाने के मामले में कार्ति चिदंबरम की कथित संलिप्तता के संदर्भ में की गयी है। गत 17 अप्रैल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 40 करोड़ रुपये से अधिक जुड़े विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) कानून के उल्लंघन को लेकर कार्ति चिदंबरम और उनसे कथित तौर पर संबंधित कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। उनके खिलाफ एयरसेल-मैक्सिस केस में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की भी जांच की जा रही है। श्री चिदंबरम ने एक बयान जारी कर कहा,“केंद्र सरकार सीबीआई और अन्य एजेंसियों का इस्तेमाल मेरे पुत्र और उसके दोस्तों के खिलाफ कर रही है।” पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा,“सरकार का इरादा मेरी आवाज को बंद करना और मुझे लिखने से रोकना है जैसा कि विपक्षी दलों के नेताओं, पत्रकारों, कॉलम लिखने वालों, गैर सरकारी संगठनों और सिविल सोसायटी संगठनों के मामलों में करने की कोशिश की है।” उन्होंने कहा,“मैं बोलना और लिखना जारी रखूंगा।” 

पंजाब नेशनल बैंक को 262 करोड़ रुपये का मुनाफा

$
0
0
pnb-declares-262-crore-profit
नयी दिल्ली 16 मई, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने गत 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कुल 261.90 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 5,367.14 करोड़ रुपये का भारी भरकम घाटा हुआ था। बैंक द्वारा आज यहां जारी एकल वित्तीय परिणाम के मुताबिक आलोच्य तिमाही में उस पर सकल और शुद्ध गैर निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) का बोझ घटा है जिससे वह मुनाफे में आया है। ओलाच्य तिमाही में पीएनपी का सकल एनपीए 12.90 प्रतिशत से घटकर 12.53 प्रतिशत और शुद्ध एनपीए 8.61 फीसदी से घटकर 7.81 प्रतिशत हो गया। समीक्षाधीन तिमाही में बैंक ने अपने कुल खर्च में भी भारी भरकम कटौती की जो 10,048.34 करोड़ रुपये से घटकर 8,757.54 करोड़ रुपये पर आ गया। इस दौरान बैंक की कुल आमदनी भी 12,669.21 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,989.33 करोड़ रुपये हो गयी। 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में बैंक की कुल आय भी वित्त वर्ष 2015-16 के आंकड़े 53,424.40 करोड़ रुपये से बढ़कर 56,227.36 करोड़ रुपये हाे गयी। इसी तरह 2015-16 में 3,974.39 करोड़ रुपये का घाटा झेलने वाले पीएनबी ने गत वित्त वर्ष 1,324.80 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। 

गया में नक्सलियों ने चौकीदार और मजदूर का अपहरण किया

$
0
0
naxals-kidnapped-laborer-and-guard-in-gaya
गया 16 मई, बिहार में उग्रवाद प्रभावित गया जिले के परैया थाना क्षेत्र में पुल निर्माण में लगी एक निजी कंपनी का चौकीदार और एक मजदूर का नक्सलियों ने कल देर रात अपहरण कर लिया । पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के करीब 15 हथियारबंद उग्रवादी छह मोटरसाइकिल पर सवार होकर कपसिया गांव स्थित पुल निर्माण में लगी एक निजी कंपनी के बेसकैंप पर पहुंचे । इसके बाद नक्सलियों ने कंपनी के एक चौकीदार और तीन मजदूरों का अपहरण कर लिया । माओवादियों ने इनमें से दो मजदूरों को कुछ दूर ले जाकर छोड़ दिया तथा चौकीदार अनेक सिंह और मजदूर योगेन्द्र महतो को अपने साथ ले गये । चौकीदार इसी थाना क्षेत्र के उभई गांव का है जबकि मजदूर झारखंड निवासी है । सूत्रों ने बताया कि इस दौरान माओवादियों ने बेस कैंप पर मौजूद कर्मचारियों को धमकी देते हुए कहा कि निर्माण कंपनी से लेवी मांगी गयी थी और नहीं देने के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस माओवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु कर दी है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरिमा मल्लिक भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गयीं है । 

झारखंड सरकार की सखी मंडल योजना रोल मॉडल : अनंत

$
0
0
sakhi-mandal-yojana-is-a-role-model-of-jharkhand-says-anant-kumar
रांची 15 मई, केंद्रीय रसायन, उर्वरक एवं संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने झारखंड सरकार के सखी मंडल योजना को रोल मॉडल बताया और कहा कि यह योजना राज्य के विकास में मददगार साबित होगी। श्री कुमार और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज यहां केंद्रीय प्लास्टिक अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सीआईपीईटी) की आधारशिला रखी। कार्यक्रम में श्री कुमार ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई सखी मंडल योजना के साथ ही योजना बनाओ अभियान सभी के लिए रोल मॉडल की तरह है। इसके अलावा डोभा निर्माण एवं पंचायत सचिवालय का गठन, यह सभी राज्य के विकास में मददगार साबित होंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि झारखंड देश का पहला ऐसा राज्य है जहां सीआईपीईटी की आधारशिला और उद्घाटन दोनों साथ-साथ संपन्न हुआ है। दो महीने के भीतर यहां सत्र की शुरुआत हो जाएगी जहां 1500 छात्रों को व्यावसायिक एवं डिप्लोमा प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। उन्हाेंने मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुये कहा कि सीआईपीईटी का रांची में सेंटर स्थापित होना श्री दास के अथक प्रयासों का ही परिणाम है। 

श्री कुमार ने कहा कि राज्य के सिंदरी उर्वरक कारखाना को शुरू करने के लिए केंद्र सरकार ने 6000 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। उन्होंने कहा कि इस कारखाना के शुरू होने से एक लाख टन यूरिया का उत्पादन हो सकेगा। उन्होंने इस अवसर पर राज्य में 100 नये जन औषधि केंद्र स्थापित करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मांग पर देवघर, जमशेदपुर और पलामू में तीन और सीआईपीईटी स्थापित किये जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि राज्य में प्लास्टिक आधारित कुल 89 इकाइयां संचालित की जा रही है। सीआईपीईटी से प्रशिक्षण प्राप्त छात्र इन इकाइयों के लिए परिसंपदा की तरह होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में प्लास्टिक उद्योग की संभावनाओं को देखते हुये देवघर के देवीपुर में 169 एकड़ में प्लास्टिक पार्क बनाया जा रहा है। इसके अलावा राजधानी रांची में फार्मा पार्क स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में प्लास्टिक इंजीनियरिंग और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्लास्टिक क्षेत्र के लिए शीघ्र ही अलग नीति तैयार करेगी। इस अवसर पर रांची से सांसद रामटहल चौधरी और झारखंड के शहरी विकास मंत्री सी. पी. सिंह सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 
sakhi-mandal-yojana-is-a-role-model-of-jharkhand-says-anant-kumar

आरबीआई की रुपये की संदर्भ दर

$
0
0
repo-rate-of-rbi
मुंबई 16 मई. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीअाई) ने आज डाॅलर के मुकाबले रुपये की संदर्भ दर 64.0758 रुपये प्रति डाॅलर निर्धारित की। पिछले कारोबारी दिवस यह 64.1188 रुपये प्रति डाॅलर थी। आरबीआई की आधिकारिक जानकारी के अनुसार, रुपये की संदर्भ दर यूराे की तुलना में 70.5539 रुपये प्रति यूरो तय की गई जो पिछले कारोबारी दिवस पर 70.1332 रुपये प्रति यूरो रही थी। पाउंड के भाव 82.7795 रुपये प्रति पाउंड निर्धारित किये गये जो गत दिवस 82.8351 रुपये प्रति पाउंड थे। येन के भाव 56.52 रुपये प्रति सैकड़ा येन निर्धारित किये गये, जो बीते दिवस 56.48 रुपये प्रति सैकड़ा येन थे। 

सस्ता हुआ आईसीआईसीआई बैंक का आवास ऋण

$
0
0
ICICI-Bank-home-loan-cheaper
नयी दिल्ली 15 मई, देश के सबसे बड़े निजी बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने 30 लाख रुपये तक के नये आवास ऋण पर आज से ब्याज दरों में 30 आधार अंक यानी 0.30 प्रतिशत तक की कटौती की है। बैंक ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि देश में किफायती मकानों को बढ़ावा देने के लिए उसने यह कदम उठाया है। इस कटौती के साथ ही वेतनभोगी ग्राहक सबसे कम दर पर आवास ऋण ले सकेंगे। उसने वेतनभोगियों में महिलाओं के लिए ब्याज की नयी दर 8.35 प्रतिशत और अन्य के लिए 8.40 प्रतिशत रखी है। दोनों के लिए 0.30 प्रतिशत की कटौती की गयी है। स्वरोजगार करने वालों में महिलाओं के लिए ब्याज दर 8.50 प्रतिशत और अन्य के लिए 8.55 प्रतिशत रखा गया है। ग्राहकों को परिवर्तनशील ब्याज दर या पहले 16 महीने तक स्थिर और इसके बाद परिवर्तनशील ब्याज दर में से एक विकल्प चुनने की छूट होगी। ग्राहक अपनी इच्छानुसार ऋण को छह महीने या एक साल की सीमांत लागत उधारी दर (एमसीएलआर) से जोड़ सकते हैं। बैंक की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर ने कहा “आईसीआईसीआई सरकार के 2022 तक सबके लिए किफायती घर के लक्ष्य को सार्थक करने में सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है। इसी प्रतिबद्धता के मद्देनजर हमने किफायती मकानों के लिए आवास ऋण पर ब्याज दर घटाई है।” उन्होंने कहा कि इस वर्ग के ग्राहक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सब्सिडी का लाभ भी उठा सकते हैं। 


किराये बढ़ाने की तैयारी में है रेलवे

$
0
0
railway-ready-to-increase-rail-fare
नयी दिल्ली 16 मई, रेलवे संरक्षा संबंधी योजनाओं के लिये धन जुटाने के वास्ते यात्री किराये बढ़ाने के विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रही है जिनमें हर टिकट पर एक निश्चित संरक्षा उपकर लगाना भी शामिल है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज यहां रेल भवन में एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत में ऐसे संकेत दिये। यह पूछे जाने पर कि क्या रेलवे हर टिकट पर संरक्षा उपकर लगाने का कोई इरादा रखती है, श्री प्रभु ने कहा कि बहुत से विकल्प हैं जिन पर विचार किया जा रहा है। श्री प्रभु ने मुंबई में पश्चिम रेलवे के बोरीवली, अंधेरी, चर्चगेट, भयंदर, वसई, दादर आदि स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का किया शुभारंभ किया। उन्होंने पांच एफओबी के अलावा कांदीवली में बुकिंग कार्यालय और नालासाेपारा में आरक्षण केन्द्र का उद्घाटन किया। गौरतलब है कि इस बार बजट में रेलवे को पांच साल के लिये एक लाख करोड़ रिपीट करोड़ रुपये का संरक्षा कोष बनाने का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ है जिसमें 20 हजार करोड़ रुपये हर साल दिये जाने हैं। इन बीस हजार करोड़ रुपये में से दस हज़ार करोड़ रुपये वित्त विभाग सड़क संरक्षा कोष से बजटीय सहायता के रूप में देता है और शेष इतनी ही राशि रेलवे पर अपने वित्तीय संसाधनों से जुटाने की जिम्मेदारी दी गयी है जो बहुत आसान बात नहीं है। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार रेलवे के किराया दरों में वृद्धि के अनेक फार्मूले सुझाये गये हैं। इनमें सभी श्रेणियों में एक समान दर से किराया बढ़ाना, आरक्षित श्रेणियों में फ्लैक्सी किराया प्रणाली लाना, केवल स्लीपर एवं सामान्य अनारक्षित श्रेणी का किराया बढ़ाना, सभी टिकटों पर एक समान दर से संरक्षा उपकर लगाना आदि शामिल हैं। भारतीय रेल विकास प्राधिकरण पर किराया दरें सुझाने की जिम्मेदारी होने की बात पर सूत्रों ने कहा कि प्राधिकरण काे कार्मिक विभाग द्वारा अधिसूचित किया जाना है जिसके बाद उसके पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू होगी। प्राधिकरण के काम करने में काफी वक्त है इसलिये आगामी किराया दरें रेलवे बोर्ड ही बढ़ायेगा। एक सवाल के जवाब में उन्हाेंने कहा कि मासिक/त्रैमासिक आदि सीज़न टिकटों, पैसेंजर गाड़ियाें और स्थानीय उपनगरीय सेवाओं के किरायों को भी संतुलित करने का विचार है। इस बारे में अनेक विकल्पों पर बातचीत हो रही है। 

दिव्यांगों को अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है मोदी सरकार

$
0
0
modi-government-committed-to-provide-opportunities-to-divyang
नयी दिल्ली 17 मई, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने आज कहा कि मोदी सरकार दिव्यांगों को समाज में विकास के समान अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है जिससे वे सम्मान एवं प्रतिष्ठा के साथ जीवन यापन कर सके। श्री गहलोत ने यहां राज्यों के दिव्यांग कल्याण आयुक्तों की 15 वीं राष्ट्रीय समीक्षा बैठक का उद्घाटन करते हुए कहा कि माेदी सरकार ने सत्ता संभालने के साथ ही दिव्यांगों पर विशेष ध्यान दिया है और उनको केंद्र में रखकर कई योजनाएं बनाई गयी है। दिव्यांग की परिभाषा में कई ऐसी शारीरिक और मानसिक अशक्तताओं को भी शामिल किया गया है जो पहले दिव्यांग की श्रेणी में नहीं थी। राष्ट्रीय समीक्षा बैठक में विशेष रुप से दिव्यांग अधिनियम 1995 के क्रियान्वयन की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए सरकारी भवनों को उनके अनुरूप बनाया जा रहा है और परिवहन प्रणाली में भी बदलाव किया गया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिव्यांगों को उनके अधिकारों के संबंध में जागरूक करने की जरुरत है। सरकार ने ऐसे प्रावधान किए हैं जिनसे दिव्यांग लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो और वे किसी पर निर्भर नहीं रहे।

सरकारी अस्पताल की महिलाकर्मियों का केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन

$
0
0
government-hospital-women-employees-stage-protest-in-front-of-kejriwals-house
नयी दिल्ली 17मई, दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल की कुछ महिला कर्मियों ने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के सामने प्रदर्शन किया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि उन्हें बिना कोई कारण बताए चार महीने पहले नौकरी से निकाल दिया गया। इस बारे में जब भी उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलना चाहा तो उन्हें ऐसा करने से रोक दिया गया। प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने जब घर से निकल रहे श्री केजरीवाल की गाड़ी को रोकने की कोशिश की तो वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने जबरन उन्हें वहां से खदेड़ दिया। प्रदर्शनकारियों ने मीडियाकर्मियों से कहा कि मुख्यमंत्री को उनकी परेशानियों की कोई सुध नहीं है। वह ढ़ंग से बात करने को भी तैयार नहीं है। वह कई बार मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश कर चुकी हैं लेकिन हर बार सुरक्षाकर्मी उन्हें खदेड़ देते हैं। उन्होंने कहा कि खुद श्री केजरीवाल भी उनकी समस्याएं सुनने को तैयार नहीं है। ऐसे में वह बड़ी उलझन में हैं और अपने भविष्य को लेकर बहुत चिंतित हैं। प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं का पहले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वह केजरीवाल से बात करने की कोशिश करती हुई नजर आ रही हैं लेकिन महिला सुरक्षाकर्मियों द्वारा उन्हें जबरन हटा दिया जाता है। अभी तक यह पता नहीं लग सका है कि इन महिलाओं को किस वजह से नौकरी से निकाला गया है। 


पटना में भाजपा और राजद कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, पथराव

$
0
0
clash-between-bjp-rjd-workers-in-patna
पटना 17 मई  राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनसे जुड़े ठिकानों पर कल आयकर छापे के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने आज यहां कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय पर हमला कर दिया, जिसके बाद दोनों ओर से हुई रोड़ेबाजी में कई लोग घायल हो गये । सूत्रों ने यहां बताया कि छात्र राजद के कार्यकर्ता हाथों में लाठी और झंडा लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के विरोध में नारे लगाते हुए वीरचंद पटेल पथ स्थित राजद कार्यालय से आयकर गोलंबर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान राजद के कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय के निकट रूक गये और भाजपा के खिलाफ नारे लगाने लगे। इसके बाद कुछ उत्तेजित कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय में प्रवेश करने की कोशिश में गेट तक पहुंच गये । इसपर कार्यालय में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच झड़प शुरू हो गयी । दोनों ओर से पथराव की घटना में कुछ लोगों को चोटें आयी है । इस दौरान कई गाड़ियों के भी शीशे तोड़ दिये गये। बाद में पुलिस ने राजद कार्यकर्ताओं को भाजपा कार्यालय से दूर खदेड़ दिया । इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर धरना देकर वीरचंद पटेल पथ को जाम कर दिया ।

नगर पुलिस अधीक्षक चंदन कुशवाहा ने  बातचीत में बताया कि राजद कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनके आक्रोश मार्च में बाधा उत्पन्न किया। राजद के कार्यकर्ता जब नारे लगाते हुए आयकर गोलम्बर की ओर जा रहे थे तब भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कार्यालय से निकलकर उनपर पथराव किया । इस घटना में राजद के कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं। श्री कुशवाहा ने कहा कि वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि छात्र राजद के सौ से अधिक कार्यकर्ताओं ने पार्टी दफ्तर के सामने नारेबाजी की और पथराव भी किया,जिसमें पार्टी के कई लोग घायल हुए हैं। नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को पीछे धकेल कर स्थिति को काबू में करने की कोशिश की। इसी दौरान भाजपा के कुछ कार्यकर्ता राजद कार्यालय की ओर बढ़ने लगे तब पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसपर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की। उन्होंने कहा कि इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने वीरचंद पटेल मार्ग को भी धरना देकर जाम कर दिया। 

पुड्डुचेरी विधानसभा में जीएसटी विधेयक पारित

$
0
0
gst-bill-passed-in-puducherry-assembly
पुड्डुचेरी, 17 मई, पुड्डुचेरी विधानसभा ने आज सर्वसम्मति से वस्तु एवं सेवा कर(जीएसटी) विधेयक 2017 को पारित कर दिया। सदन में विधेयक पर थोड़ी देर हुई चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने कहा कि पुड्डुचेरी जीएसटी परिषद का हिस्सा रहा है और केन्द्र शासित प्रदेश होने के बावजूद उसे एक पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया है। श्री नारायणसामी ने कहा कि नए कर नियमाें के तहत कर चोरी की घटनाओं में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि पुड्डुचेरी किसी भी स्थिति में जीएसटी से दूर नहीं हो सकता क्योंकि इससे दूर रहकर हमें कोई लाभ नहीं होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि जीएसटी के लागू होने से पुड्डुचेरी पर इसका कोई बुरा असर नहीं पड़े। श्री नारायणसामी ने कहा कि पुड्डुचेरी में 80 प्रतिशत से ज्यादा व्यापारियों ने जीएसटी के स्वरूप से जुड़ने की इच्छा जताई है। इसके मद्देनजर व्यापारिक कर विभाग में जीएसटी के संबंध में व्यापारियों और अन्य लोगों की चिंताओं को दूर करने के लिए एक सहायता केन्द्र की शुरूआत की गई है। जीएसटी विधेयक पर चर्चा के दौरान सत्तारूढ़ एवं विपक्षी दलों के सदस्यों ने जीएसटी कर व्यवस्था के विभिन्न आयामों पर अपने अपने विचार रखे और मुख्यमंत्री से अपील कर कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करे कि जीएसटी लागू होने से पुड्डुचेरी के राजस्व पर कोई बुरा असर न हो।

Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images