Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74142 articles
Browse latest View live

अभिनेत्री नहीं बनना चाहती है रिया कपूर

$
0
0
rhea-kapoor-does-not-want-to-be-an-actress
मुंबई, 21 मई, बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर अभिनेत्री नहीं बनना चाहती है। फिल्म निर्माता और फैशन स्टाइलिस्ट के रूप में अपनी पहचान बना चुकी रिया कपूर का कहना है कि उनके करियर के शुरुआती दौर में लोगों को लगता था कि उन्हें एक अभिनेत्री ही बनना चाहिए और वे उन्हें गंभीरता से नहीं लेते थे। रिया कपूर ने कहा मुझे लगता है कि मैं अनिल कपूर की बेटी हूं, इसलिए शुरुआत में लोगों को लगता था कि सोनम की तरह ही मैं भी अभिनेत्री ही बनूंगी, लेकिन मैने अभिनय को करियर नहीं बनाया क्योंकि यह कभी मेरा सपना नहीं था। उस समय आलोचकों ने मुझे गंभीरता से भी नहीं लिया। उन्होंने कहा कि जब आप छोटी उम्र में शुरुआत करते हैं तो लोगों को आपकी योग्यता पर भरोसा नहीं होता। लेकिन ऐसी चीजों का मुझ पर कोई फर्क नहीं पड़ा। मुझे लगता है कि मैं एक अच्छी अभिनेत्री नहीं हो सकती थी। रिया ने कहा कि मेरे कलेक्शन में मेरी शख्सियत की झलक नजर आती है। रिया इन दिनों ‘वीरे दी वेडिंग’ और ‘बैटल फॉर बित्तोरा’ के निर्माण में व्यस्त हैं, जिनमें उनकी बहन सोनम नजर आएंगी।


भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता खिताब

$
0
0
indian-women-won-tournament-in-south-africa
पोचेफ़स्ट्रूम, 21 मई, पूनम राउत (नाबाद 70) और कप्तान मिताली राज (नाबाद 62) के शानदार अर्धशतकों से भारत ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को रविवार को आठ विकेट से पीट कर चार देशों का महिला एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 40.2 ओवर में 156 रन पर ढेर करने बाद 33 ओवर में दो विकेट पर 160 रन बनाकर आसानी से खिताब अपने नाम कर लिया। पूनम को प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मिला जबकि दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज घोषित किया गया। भारत ने इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका से चार दिन पहले लीग मैच में मिली हार का बदला भी चुका लिया। छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने दीप्ति शर्मा (8) और मोना मेशराम (2) को 33 तक के स्कोर तक गंवा दिया लेकिन इसके बाद पूनम और मिताली ने तीसरे विकेट के लिए 21.5 ओवर में 127 रन की मैच विजयी अविजित साझेदारी की। पूनम ने 92 गेंदों पर नाबाद 70 रन में 12 चौके और एक छक्का लगाया जबकि मिताली ने 79 गेंदों पर नाबाद 62 रन में 10 चौके लगाए। मिताली का यह 46 वां अर्धशतक था। पूनम ने अपना आठवां अर्धशतक बनाया। मिताली का यह लगातार छठा अर्धशतक था और इसके साथ ही उन्होंने लगातार सर्वाधिक अर्धशतक बनाने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली। इससे पहले तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने 33 रन पर तीन विकेट और लेग स्पिनर पूनम यादव ने 32 रन पर तीन विकेट निकालकर दक्षिण अफ्रीका को 156 रन पर ध्वस्त कर दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए ओपनर सुन लुस ने सर्वाधिक 55 रन बनाये।

हरियाणा की बेटी अनीता कुंडू ने फतह किया एवरेस्ट

$
0
0
hriyana-girl-anita-kundu-on-evrest
हिसार, 21 मई, हरियाणा के हिसार जिले के फरीदपुर गांव की बेटी अनीता कुंडू ने चीन के रास्ते से चढ़ाई करते हुए रविवार सुबह विश्व की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट फतह करके नया इतिहास रच दिया। अनीता कुंडू ने सुबह 7.15 मिनट पर जैसे ही एवरेस्ट की 29029 फुट ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराया तो वह ऐसा करने वाली देश की पहली महिला पर्वतारोही बन गई जिसने चीन के रास्ते से एवरेस्ट पर फतह पाई है। इतना ही नहीं नेपाल और चीन दोनों ओर से एवरेस्ट फतह करने वाली वह देश की पहली पर्वतारोही बन गई हैं। अनीता ने नेपाल के रास्ते से 28 अप्रैल 2013 को एवरेस्ट की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराया था। अनीता ने माइनस 60 डिग्री सेल्सियस तापमान, ऑक्सीजन की भारी कमी और तूफानों की भी परवाह किये बगैर 42 दिन की संघर्ष भरी चढ़ाई के बाद आखिरकार एवरेस्ट पर फतह हासिल कर ली। उन्होंने नौ अप्रैल से चढ़ाई शुरू की थी। वह 26 अप्रैल को 22000 फुट ऊंचाई पर स्थित एडवांस बेस कैंप पर पहुंच गई थी। वहां पहुंचने के बाद उन्हें बड़े तूफान का सामना करना पड़ा और अगले सात दिनों तक उसका संपर्क उसकी प्रायोजक कंपनी से टूटा रहा था। संपर्क टूटने की खबर पाकर परिजन तथा क्षेत्र के लोगों में चिंता की लहर फैल गई थी और उसकी सलामती के लिए दुआ, प्रार्थना और हवन के कार्यक्रम हुए। आठ दिन बाद उसका संपर्क अपनी प्रायोजक कंपनी से हुआ। इसके बाद भी दो दिनों तक वे आगे नहीं बढ़ पाई थी क्योंकि मौसम खराब बना हुआ था। कठिन चढ़ाई को पार करने के बाद उसके कदमों ने और ज्यादा रफ्तार पकड़ ली तथा अपने लक्ष्य की ओर बढ़ती गई। गांववासियों के साथ-साथ क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग भी बधाई देने के लिए उसके घर पर पहुंचे। इस मौके पर अनीता की मां राजपति देवी ने ग्रामीणों के साथ अपनी खुशियां साझा की।

कश्मीर समस्या कांग्रेस शासन के पापों का फल: जितेंद्र सिंह

$
0
0
kashmir-issue-made-by-congress-jitendra-singh
नयी दिल्ली, 21 मई , प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने आज कहा कि कश्मीर की समस्या कांग्रेस शासन के दौरान किये गये पापों का फल है। डॉ सिंह ने राउंडटेबल मीडिया कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए कहा “ मोदी सरकार को कश्मीर में कांग्रेस और उसके सहयोगी दल का छह दशक पुराना पापों की गठरी विरासत में मिली है। ”उन्होंने कहा, “आज जब हम उनके पापों को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं, तो वे कॉन्क्लेव का आयोजन कर रहे हैं ताकि कश्मीर उबलता रहे। ” केंद्रीय मंत्री ने जोर देकर कहा कि कश्मीर के युवा अलगाववादियों की निंदा करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली विकास यात्रा का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं। अलगाववादी नेताओं पर अपने ही लोगों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए डॉ सिंह ने कहा कि ये नेता कश्मीर या जेहाद अथवा स्वतंत्रता की मांग को लेकर विश्वासयोग्य नहीं हैं। यदि वे स्वतंत्रता के प्रति इतने ही ईमानदार हैं तो उन्हें सर्वप्रथम अपने बच्चों को शहीद होने और गुरु गोविंद सिंह की तरह इतिहास में नाम दर्ज कराने जैसे उदाहरण प्रस्तुत करने चाहिये।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 21 मई

$
0
0
साथी हाथ बढाना........... प्रार्थना से पहले प्रकृति के लिए बढे हाथ...

jhabua news
झाबुआ । साथी हाथ बढ़ाना एक अकेला थक जायेगा मिल कर बोझ उठाना..... जी हां पुलिस अधीक्षक महेशचंद जैन की अनुठी पहल... रंग लाने लगी है। पर्यावरण प्रेमी पुलिस अधीक्षक ने हाथिपावा की पहाडियों को हराभरा करने के लिए अब ठान ली है। जिसकी सराहना जिले ही नही वरण प्रदेश में भी हो रही हैं। इसी तारतम्यता में शुक्रवार शाम पैलेस गार्डन में पुलिस अधीक्षक द्वारा बैठक का आयोजन कर सभी समाज, वर्ग एवं धर्म के लोगों से आव्हान किया गया कि हाथिपावा की पहाडियों को हराभरा करने के लिए सहयोग प्रदान करें। जिसके चलते सभी समाज वर्ग एवं धर्म के लोगों ने अपना कदम आगे बढाया और पुलिस कप्तान की इस अनुठी पहल में सहभागी होने की बात कही। पर्यावरण प्रेमी पुलिस अधीक्षक ने बिना स्वार्थ के इतने बढे कार्य को अपने हाथों में लिया है। कई सामाजिक संगठन एवं लोगों द्वारा इन पहाडियों का हराभरा करने के लिए कार्य किए गए लेकिन वे सफल नही हो पाए। लेकिन पुलिस अधीक्षक ने हाथीपावा की पहाडियों का निरीक्षण कर, तय किया कि  किस तरह के पेड़ पौधे वहां उगाने चाहिए। न केवल मनुष्यों का बल्कि पशु पक्षियों के भोजन का ध्यान रखते हुए आगामी योजनाएं बनाई जा रही है और लगभग बन ही चुकी है। हाथिपावा की पहाडियों पर 8 हजार 5 सौं खडढें पौधे लगाने के लिए खोदे गए है। जिनमें से 5 हजार 500 खडढों में काली मिटटी का भराव कर उसे वृक्षारोपण के लिए तैयार कर लिया गया है। इसी श्रैणी में जनमानस की भागीदारी को अहमियत देते हुए। उन्होने सभी से आव्हान किया था। इसी तातम्यता में बिशप बसील भूरिया एसवीडी ने उस आमंत्रण को स्वीकार करते हुए रविवार को अपने कुछ पुरोहितों एवं भाई बहनों के साथ बडी संख्या में पहुंच कर वहां पर श्रमदान किया। ज्ञातव्य है कि  प्रत्येक रविवार की सुबह को सभी कैथोलिक भाई बहनों को पवित्र मिस्सा पूजा में भाग लेना अनिवार्य है। कैथोलिक ईसाइ समाज के सर्वोच्च धर्म गुरू संत पिता फ्रांसीस  ने अपने उदबोधन में सभी ईसाइ भाई बहनों से आव्हान किया है कि ईश्वर द्वारा रचि गई इस प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करें। इन्ही विचारों को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक के आमंत्रण को स्वीकार किया गया। तब पहले श्रमदान फिर प्रार्थना का निश्चय करते हुए बिशप बसील ने अपने तय कार्याक्रमों को स्थगित कर फादर अंतोन कटारा, फादर पीटर कटारा, फादर सोनु वसुनिया, डायोसिस पीआरओ फादर राॅकी शाह के साथ कई समाजजनों को साथ लेकर जिनमें विशेष रूप से युवक युवतियां सम्मिलित थे, पहाडी पर पहुंच कर श्रमदान किया। उक्त जानकारी निकलेश डामोर ने दी।


दीनदयाल उपाध्याय शताब्दी वर्ष के अवसर पर समयदानी कार्यकर्त्ता अपने. अपने कार्यक्षेत्र में घर.घर जाकर जुट जावे दृ भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार

jhabua news
झाबुआ ! भारतीय जनता पार्टी जिला झाबुआ द्वारा पंण् दीनदयाल उपाध्याय शताब्दी वर्ष के अवसर पर उनके विचारो को जन.जन तक पहुचने के लिए जिले के 17 संघठात्मक मंडलों से जुड़े 170 समयदानी कार्यकर्ताओ का एक दिवसीय प्राशिक्षण वर्ग मेघनगर के बाफना स्कूल के परिसर में आयोजित किया गया स इस अवसर पर उपस्थित समयदानी कार्यकर्ताओ का मार्गदर्शन करने के लिये चार सत्रों का आयोजन किया गया स उद्घाटन सत्र में भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पेटलावद विधायक सुश्री निर्मला भूरिया द्वितीय सत्र में समयदानी विजयव्रती कार्यकर्ता श्री नवीनचंद जीकवड़े कवादे तृतीय सत्र में श्री दिनेश गोलकर एवं चोथा एवं समापन सत्र में भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार प्रमुख वक्ता के रूप में कार्यकर्ताओ का मार्गदर्शन किया स प्रथम सत्र में अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वश्री दौलत भावसार द्वतीय सत्र में थान्दला विधायक श्री  कलसिंह भाबोर त्रतीय सत्र में जिला महामंत्री प्रफुल्ल गाड़िया एवं चोथे सत्र में अध्यक्षता विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल ने की समापन सत्र में भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वश्री दौलत भावसार ने संबोधित करते हुए कहा की हम सब भाजपा कार्यकर्त्ता सौभाग्यशाली हे की हमे पंण् दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के अवसर पर कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ हे स इस अवसर पर हम सब समयदानी कार्यकर्त्ता अपने. अपने कार्यक्षेत्र में घर.घर जाकर पंण् दीनदयाल उपाध्याय के आचार विचार के साथ उनके द्वारा प्रतपादित एकात्म मानववाद के दर्शन के विचारो को जन.जन तक पहुचाने के लिए जुट जावे स आज पंण् दीनदयाल उपाध्याय के बताये हुवे रास्तो पर केंद्र से लगाकर कई प्रदेशो में भाजपा की सरकारे हे स अन्त्योदय के कार्यक्रमों के माध्यम से जनता जनार्दनो का सर्वांगींन विकास करने में सलग्न हे स हम सब कार्यकर्त्ता पंडितजी के भांति अपना समयदान करते हुए भाजपा को सशक्त और सुद्रद बनने के लिए जुट जावे क्योकि पंण् दीनदयाल उपाध्याय जैसी देश सेवा एवं समाज सेवा के साथ समाज की आखरी पंक्ति में खड़े दीन्.हिन् व्यक्ति जो विकास बाँट जो रहा है के लिए समर्पित कर दिया था  इस अवसर पर पेटलावद विधयक सुश्री निर्मला भूरिया ने संबोधित करते हुए कहा की आज हमारे सामने देश. प्रदेश एवं जिले में कई प्रकार की चुनोतिया विद्यमान है स उन चुनोतियो से निपटने के लिए हम समस्त भाजपा कार्यकर्ताओ को एकजुट होकर  निपटने के लिए तैयार रहना होगा स आगे बोलते हुए कहा की प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सपनो को साकार करने के लिए देश.प्रदेश एवं झाबुआ जिले को कांगेस मुक्त बनाने हेतु हम अपने अपने क्षेत्र में आज से ही जुट जाव इस अवसर पर नविन कवादे ने संबोधित करते हुए कहा की समयदानी कार्यकर्त्ता अपने.अपने कार्य क्षेत्र में सात दिवस जो दे रहे है वे उस क्षेत्र में संगोष्ठिया परिवार संपर्क खटला बैठको का आयोजन एवं चोपाल बैत्क्को का आयोजन करते हुए घर.घर तक पंण् दीनदयाल उपाध्याय के विचारो को एवं देश.प्रदेश की योजनाओ को जन.जन तक पहुचाते हुए उन्हें भाजपा से जोड़ने हेतु सक्रीय हो जावे स इस अवसर पर दिनेश गोलकर ने परचय सत्र के माध्यम से सभी उपस्थित कार्यकर्ताओ लेकर उनका मार्गदर्शन किया  कार्यक्रम का शुभारम्भ पंण् दीनदयाल उपाध्यायए डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वल्लित कर किया तत्पश्चात कन्या पूजन एवं वन्दे मातरम गान का आयोजन किया गया स इसके पश्चात् केन्द्रीय मंत्रि एवं राज्यसभा संसद दिवंगत अनिल माधव दावे जी को दो मिनट का मौन रखकर श्रन्धांजलि दी गई स कार्यकर्म का संचालान दिलीप कुशवाह द्वारा किया एवम आभार थावरसिंह भूरिया द्वारा मन गया स वर्ग का समापन राष्ट्र गान गा कर किया गया स इस अवसर पर जिला पदाधिकारी सर्वश्री फकीरचंद राठोर ए सुनीता वसावाए ओण्पीण् रेए सुनीता अजनारए अजय पोरवालए माया सोलंकीए हेमंत भट्टए सावित्री मैडाण् सुनीता भूरिया ए गोपाल पंवार ए महेंद्र तिवारी नरेन्द्र टवलीए रजा ठाकुरए बबलू सकलेचा ए हरु भूरिया भंवरसिंह बिलवालए  सुरसिंह हटीलाए उंकार डामोरए सुरेश चोहानए नटवर पंवार ए मुकेश मेहता कमलेश माचरए रुसिंह बरिया ए रमेश बरिया ए शंकर राठौर कृष्ण पालसिंह ए अजमेर भूरिया ए काँटी प्रजापत कीर्ति भावसार सही कई कार्यकर्त्ता उपस्थति रहे 

केन्द्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते एक दिवसीय झाबुआ जिले के भ्रमण पर रहेगे

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने एक जानकारी में बताया कि केन्द्रीय मंत्री फग्गनसिंहजी कुलस्ते झाबुआ जिले के एक दिवसीय भ्रमण 25 मई 2017 को झाबुआ जिले के भ्रमण पर रहेगे । इस अवसर पर आपके साथ हाउंिसग बोर्ड म0प्र0 के अध्यक्ष कृष्णमुरारी मोघे भी झाबुआ भ्रमण पर आ रहे है।
भावसार ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री फग्गनसिह कुलस्ते प्रातः 10ः30 पर रानापुर पहुचगे ओर वहां नगर मंडल के मतदान केन्द्र पर पहुचकर परिवार से रुबरु होगे इस अवसर पर वे भ्रमण के पश्चात् रानापुर नगर मंडल के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओ तथा मतदान केन्द्र के समितियो के संयोजक/अध्यक्षो की बैठक लेकर मार्गदर्शन करेगे। तत्पश्चात वे रानापुर भ्रमण के पश्चात थांदला पहुचेगे नगर मंडल के मतदान केन्द्रो पर पहुचकर वहां के रहवासी परिवारो से घर घर जाकर भेंट करेगे तत्पश्चात् नगर मंडल के पदाधिकारियो एवं स्थानीय समितियो के अध्यक्ष तथा वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओ की बैठक लेकर मार्गदर्शन करेगे। ठीक शाम 4 बजे थांदला से झाबुआ पहुचेगे जहां हाउसिंग बोर्ड अध्यक्ष के साथ हाउसिंग बोर्ड द्वारा बनाये गये मकानो का लोकापर्ण कार्यक्रम में शामिल होगे उसके पश्चात भाजपा जिला कार्यालय पर मंडल पदाधिकारियो एवं स्थानीय समितियो के अध्यक्ष तथा वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओ से भेट करेगे। भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि इन सभी कार्यक्रमो को सफल बनाने केे लिये सभी मंडलअध्यक्ष एवं मंडल प्रभारियो को बता दिया गया है कि वे केन्द्रीय मंत्री का प्रभावी ढंग से कार्यक्रम को सफल बनावे।

24 मई को भाजपा के संभागीय संगठन मंत्री श्री चावडा झाबुआ जिले के एकदिवसीय भ्रमण पर रहेगे

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने बताया कि आगामी नगरीय निकाय चुनाव की दृष्टि से झाबुआ जिले की तीन नगर पंचायत एवं एक नगर पालिका के चुनाव संपन्न होना है इन चार स्थानो पर संभागीय संगठन मंत्री श्री चावडा का एक दिवसीय भ्रमण के दौरान प्रातः 10ः30 पर रानापुर पहुचकर भाजपा मंडल पदाधिकारी एवं मतदान केन्द्रो के पालक संयोजक एवं प्रभारीयो से रुबरु होकर उनकी बैठक लेगे। तत्पश्चात दोपहर 12ः00 बजे झाबुआ पहुचकर स्थानीय राज पेलेस गार्डन पर नगर मंडल के पदाधिकारी वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ नगर मंडल के 43 मतदान केन्द्रो के पालक संयोजक एवं प्रभारियो से रुबरु होेकर उनका मार्गदर्शन करेगे। झाबुआ के पश्चात श्री चावडा थांदला पहुचेगे ओर दोपहर 2ः00 बजे थांदला नगर मंडल के पदाधिकारीयो वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं एवं मतदान केद्रो के पालक संयोजक एवं प्रभारीयो की बैठक लेगे। उसके पश्चात वे पेटलावद के लिये प्रस्थान करेगे। पेटलावद शाम 4‘ः00 बजे पहुचकर नगर मंडल के पदाधिकारीयो वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ मतदान केंद्रो के पालक संयोाजक एवं प्रभारीयो की बैठक लेगे एवं उनका मार्गदर्शन करेगे।


लुट का अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ। फरि. रिस्मल पिता नवरसिह डामोर उम्र 23 साल निवासी गुजरपाडा ने बताया कि फरि. की पत्नि ललीताबाई के साथ मो.सा. से अपने घर जा रहा था की आरोपी राजा पिता नाहरसिंह बारिया व अनसिह बारिया नि.गण पिपलीपाडा ने फरि. को लकडी मारी जिससे फरि. मो.सा. से गिर गया बाद आरोपीगणों ने मारपीट की व पत्नि ललीताबाई से चांदी के गहने लुट कर ले गये। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रं. 171/17 धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दहेज प्रताड़ना का प्रकरण पंजीबद्ध
   
झाबुआ । फरि. प्रिंयका पति सुनिल भुरिया उम्र 27 साल निवासी झाबुआ को आरोपी पति सुनिल पिता प्रकाश भुरिया व अन्य-03 निवासीगण झाबुआ द्वारा फरि. को दहेज कम लाने की बात को लेकर और पैसे व रकम की मांग कर आये दिन मारपीट कर शारीरिक व मानसिक रूप प्रताडित करता है। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 435/17 धारा  498 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब के अपराध पंजीबद्ध
        
झाबुआ। आरोपी हिम्मतसिंह पिता गजरावतसिंह उम्र 32 साल निवासी झाबुआ के अवैध कब्जे से 1100/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 433/17 धारा 34-ए आब. अधि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी नितीन पिता लक्ष्मण नायक उम्र 24 साल निवासी भगौर के अवैध कब्जे से 1045/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रं. 157/17 धारा 34-ए आब. अधि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सट्््टा खेलते हुए गीरफतार
        
झाबुआ । आरोपी सचिन पिता नंदु दवे व अन्य-02 निवासीगण भोडली को अवैध रुप से हार जीत का दाव लगाकर सट्टा अंक पर्ची लिखते कब्जे से सट्टा पर्ची, पेन व 02मोबाईल नगदी 13,255/-रु. जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना राणापुर में अपराध क्रं. 226/17 धारा 4-क धुत अधि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मर्ग के चार प्रकरण कायम

झाबुआ ।  मानाबाई पति संगा भुरिया उम्र 55 वर्ष नि. रामपुरा की अज्ञात कारण से मृत्यु होने पर थाना मेघनगर में मर्ग क्रं. 22/17 धारा 174 जाफौ की कायमी की गयी। पुुनिया पिता पारसिंह खडिया उम्र 35 वर्ष नि. कालीगमा की एक्सीडेंट में आयी चांेटे के कारण मृत्यु होने पर थाना मेघनगर में मर्ग क्रं. 23/17 धारा 174 जाफौ की कायमी की गयी। गोलु उर्फ राहुल पिता अनिल गरवाल उम्र 16 वर्ष नि. कालीगमा की एक्सीडेंट में आयी चांेटे के कारण मृत्यु होने पर थाना मेघनगर में मर्ग क्रं. 24/17 धारा 174 जाफौ की कायमी की गयी। टेटिया पिता नजरू उम्र 35 वर्ष व राहुल पिता टेटिया उम्र 07 साल नि. वागलावाट भुरिया की एक्सीडेंट में आयी चांेटे के कारण मृत्यु होने पर थाना रानापुर में मर्ग क्रं. 24,25/17 धारा 174 जाफौ की कायमी की गयी।

विशेष आलेख : बाहुबली का “दक्षिण दोष”

$
0
0
indian-cinema-and-bahubali
बाहुबली भारतीय सिने इतिहास में मील का पत्थर साबित हुई है. यह देसी फैंटेसी से भरपूर एक भव्य फिल्म है जो अपने प्रस्तुतिकरण,बेहतरीन टेक्नोलॉजी, विजुअल इफेक्ट्स और सिनेमाई कल्पनाशीलता से दर्शकों को विस्मित करती है. एस.एस. राजामौली के निर्देशन में बनी यह  फिल्म भारत की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन चुकी है. बाहुबली के दूसरे हिस्से के कमाई का आंकड़ा 1,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच चूका है. बाहुबली एक ऐसी अखिल भारतीय फिल्म बन गयी है जिसको लेकर पूरे भारत में एकसमान दीवानगी देखी गयी लेकिन इसी के साथ ही बाहुबली को हिंदुत्व को पर्दे पर जिंदा करने करने वाली एक ऐसी फिल्म के तौर पर भी पेश किया जा रहा है जिसने प्राचीन भारत के गौरव को दुनिया के सामने रखा है.  एक ऐसे समय में जब भारत में दक्षिणपंथी विचारधारा का वर्चस्व अपने उरूज पर है, बाहुबली को इस खास समय का बाइप्रोडक्ट बताया जा रहा है. एक वरिष्ठ पत्रकार ने अपने फेसबुक पर लिखा ‘“मनमोहन की जगह मोदी, अखिलेश की जगह योगी और अब दबंग की जगह बाहुबली... देश बदल रहा है”.’ बाहुबली को लेकर सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात इसके रचियताओं का आत्मविश्वास है, रामायण और महाभारत की फ़्यूज़न नुमा कहानी जिसे पहले भी अलग- अलग रूपों में असंख्य बार दोहराया जा चूका है. भारी-भरकम बजट और रीजनल सिनेमा के कलाकार.उसपर भी फिल्म को दो हिस्सों में बनाने का निर्णय.



इसकी कहानी रामायण और महाभारत से प्रेरित है जिसे तकनीक, एनिमेशन और भव्यता के साथ परदे पर पेश किया गया है. इस कहानी में वो सब कुछ है जिसे हम भारतीय सुनने को आदि रहे हैं, यहाँ राज सिंहासन की लड़ाई, साजिशें, छल–कपट, वफादारी, युद्ध ,हत्याएँ, बहादुरी, कायरता, वायदे, जातीय श्रेष्ठता सब कुछ है. राजामौली अपनी इस फिल्म से हमारी पीढ़ियों की कल्पनाओं को अपने सिनेमाई ताकत से मानो जमीन पर उतार देते हैं.  तेलुगू सिनेमा जिसे टॉलीवुड भी कहा जाता है की एक फिल्म ने बॉलीवुड को झकझोर दिया है. एक रीजनल भाषा की फिल्म के लिए पूरे देश भर में एक समान दीवानगी का देखा जाना सचमुच अद्भुत है. बाहुबली की सफलता बॉलीवुड के सूरमाओं के लिए यक़ीनन आंखें खोल देने वाली होगी. रामगोपाल वर्मा ने तो कहा भी है कि ‘भारतीय सिनेमा की चर्चा होगी तो बाहुबली के पहले और बाहुबली के बाद का जिक्र होगा.’ ऐसे में सवाल उठता है कि इस फिल्म में ऐसा क्या है जो भारतीय जनमानस की चेतना को छूती है और एक साथ पूरे भारत की पसंद बन जाती है? बारीकी से देखा जाये तो इस फिल्म में पुराने सामंतवादी विचारों और मूल्यों को महिमामंडित किया गया है और राजतंत्र, जातिवाद, पुरुष-प्रधान सोच व राजसी हिंसा का भव्य प्रदर्शन किया गया है. यह फिल्म क्षत्रिय गौरव का रोब दिखाती है और कटप्पा के सामंती वफ़ादारी को एक आदर्श के तौर पर पेश करती है जो अपने जातिगत गुलामी के लिए अभिशप्त है . 2015 में जब ‘बाहुबली भाग एक’ आई थी तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखपत्र ‘पांचजन्य’ द्वारा “’बाहुबली से खलबली”’ नाम से एक कवर स्टोरी प्रकाशित की गयी थी. 'भारतीय सिनेमा का नया अध्याय'नाम से लिखे गए इसी अंक के संपादकीय में कहा गया था कि ‘बाहुबली वास्तव में 'हिन्दू'फिल्म है...इसे सिर्फ फिल्म की तरह नहीं देखा जाना चाहिए यह तो भारतीय प्रतीकों, मिथकों, किंवदंतियों के रहस्य लोक की यात्रा है.’ इस साल ‘बाहुबली भाग दो’ आने के बाद  ‘पांचजन्य’ में एक बार फिर ‘मिथक बना इतिहास’” नाम से कवर स्टोरी प्रकाशित की गयी है जिसमें बाहुबली-2 को भारतीय सनातन परंपराओं और धार्मिक-आध्यात्मिक शिक्षाओं से ओतप्रोत एक ऐसा महाकाव्य बताया गया है जो की सिनेमा की सीमा से बाहर की कोई चीज है और जो संपूर्ण विश्व को संबोधित करती है.

जाहिर है बहुत ही खुले तौर पर बाहुबली सीरीज की फिल्मों को हिंदू फिल्म के तौर पर पेश किया जा रहा है और इसके खिलाफ जरा सा भी बोलने वालों को निशाना बनाया जा रहा है. फिल्म समीक्षक एना वेट्टीकाड ने जब अपने रिव्यू में बाहुबली 2 की आलोचना की तो सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया गया, उनके खिलाफ सांप्रदायिक जहर उगले गए. उन्हें बहुत ही भद्दी और अश्लील गालियाँ दी गयीं. इसको लेकर एना वेट्टीकाड ने जो चिंता जताई है उस पर ध्यान दिये जाने की जरूरत है, उन्होंने लिखा है कि ‘सोशल मीडिया पर मेरे खिलाफ जो कहा गया वो समाज में आ रहे बदलाव का संकेत है.’ फिल्मों और फिल्मी सितारों को लेकर फैन्स में एकतरह का जुनून रहता है और समीक्षक जब उनकी पसंदीदा सितारों की फिल्मों पर सवाल खड़े करते हैं तो वो नाराज होते और गाली-गलौज भी करते हैं लेकिन बाहुबली के समर्थक ट्रॉल्स का बर्ताव इससे भी आगे का है. इस तरह के व्यवहार का जुड़ाव 2014 के भगवा उभार और बॉलीवुड में खान सितारों के वर्चस्व व फिल्मी दुनिया की धर्मनिरपेक्षता से है जो हिंदू कट्टरपंथियों को कभी भी रास नहीं आयी. 2015 में “पांचजन्य के ‘बाहुबली से खलबली”’ वाले अंक में खान अभिनेताओं पर निशाना साधते हुए कहा गया था कि इस फिल्म ने साबित किया है कि खान अभिनेता ही फिल्म हिट होने की गारंटी नहीं हो सकते हैं. इसी साल फरवरी में शाहरुख खान की फिल्म रईस और ऋतिक रोशन की काबिल रिलीज हुई, तो रईस के खिलाफ सोशल मीडिया पर मुहिम चलायी गयी थी और  शाहरुख के मुकाबले हिन्दू सुपरस्टार ऋतिक रोशन के फिल्म को तरजीह देने की बात की गयी थी. इस मुहीम में बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था. उन्होंने ट्विटर पर लिखा था ''जो 'रईस'देश का नहीं, वो रईस किसी काम का नहीं''. 2015 में भी ‘दिलवाले’ के समय भी शाहरुख खान को इसी तरह के अभियानों का सामना करना पड़ा था जिसके पीछे अहिष्णुता के मुद्दे पर दिया गया उनका बयान था कि ‘देश में बढ़ रही असहिष्णुता से उन्हें तकलीफ महसूस होती है’. इसी तरह के अभियान आमिर खान के खिलाफ भी चलाये जा चुके है.



निर्देशक एस. एस राजमौलि कि इस अभूतपूर्व सफलता के पीछे का राज यही है कि उन्होंने इस खास समय और भारतीय जनमानस की ग्रंथि को समझा. देश में बहुसंख्यकवाद का उभार, दक्षिणपंथी खेमे का दिल्ली की सत्ता पर पूर्ण कब्ज़ा और नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना ऐसे समय में बाहुबली को तो आना ही था. राजमौलि ने इस बदलाव को बहुत अच्छे से समझा जहाँ हिंदुत्व की भावना अपने ज्वार पर हैं और भारतीय संस्कृति के  वैभवशाली अतीत के पुनरास्थापन की बात हो रही हैं. ना केवल हिंदुत्ववादियों ने बाहुबली सीरीज का जोरदार स्वागत किया है बल्कि इसने भारतीय जनमानस को भी उद्वेलित किया है,यह सही मायने में जनता से कनेक्ट करती है. आज हमारे  समाज में  गौरक्षा के नाम पर इंसानी क़त्ल और संदिग्धों की बिना किसी सुनवाई के एनकाउंटर या फांसी पर चढ़ा देने की सोच हावी है. बाहुबली इसी मानस को खाद-पानी देने का काम करती है. निश्चित रूप से बाहुबली मौजूदा दौर के उस राजनीतिक पृष्ठभूमि से जुड़ी हुई फिल्म  है जहाँ खाने-पीने, लिखने-पढ़ने और शादी के निर्णय को अपने हिसाब से नियंत्रित करने की कोशिशें हो रहीं है और अब इसका दायरा फिल्मों तक पहुंच चूका है. हमारी राजनीति और समाज का सांप्रदायिकरण तो पहले ही हो चूका है अब सिनेमा को लेकर भी ऐसी कोशिशें हो रही हैं. बाहुबली ने हिन्दुतत्व और भारत के तथाकथित वैभवशाली अतीत पर फिल्म बनाने की राह खोल दिया है यही इसका दक्षिण दोष है . 





liveaaryaavart dot com

जावेद अनीस 
Contact-9424401459
javed4media@gmail.com

सिटीबाॅक की स्टोरी मजेदार है: राज कुमार खुराना

$
0
0
raj-kumar-khurana-city-job
टीवी और फिल्मों में अपनी एक अलग पहचान बना चुके अभिनेता राजकुमार खुराना इन दिनों चर्चाओं में है, अपनी अगामी फिल्म सिटी जाॅब और सौ करोड़ को लेकर। राज बताते है कि ‘सिटीजाॅब‘ जकीर सिसोदिया द्वारा निर्देशित फिल्म है,जिसमें अलग अलग कहानीयों का समावेश है। उन्हीं एक कहानी का मैं हिस्सा हॅू। फिल्म में मेरा किरदार काफी दमदार है। फिल्म सौ करोड़ की चर्चा करते हुए राज खुराना ने बताया कि कुमार बबलू के निर्देशन बनने वाली यह संस्पेश थ्रिलर मूवी है और फिल्म मे मेरा किरदार है,क्राइम ब्रांच अफसर का। फिल्म में विशाल मोहन मुख्य भूमिका में है और मेरा किरदार उनके समानातंर लगातार चलता है। फिल्म में मुकेश ऋषि,राहुल राय,पंकज बैरी,मेनका और सोनिया भी है। 


विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 22 मई

$
0
0
पंडित दीनदयाल जन्म शताब्दी वर्ष के ‘‘लोगो’’ का उपयोग

वर्ष 2017 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में मनाए जाने के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए है। तदानुसार समस्त शासकीय आयोजनों के बैनरों, पत्राचार में उपयोग आने वाली स्टेशनरी एवं विज्ञापन आदि में पंडित दीनदयाल जन्म शताब्दी वर्ष के ‘‘लोगो’’ का उपयोग किया जाए।

जिले की बेवसाइट को अपडेट करें-कलेक्टर

vidisha news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने आज लंबित आवेदनों की समीक्षा के दौरान कहा कि जिले की बेवसाइट को अपडेट बनाए रखें। अनेक विभागों के द्वारा नवीन जानकारियां दाखिल नही कराई गई है। उन्होंने हितग्राहीमूलक योजनाओं की अद्यतन प्रगति के डाटा को भी बेवसाइट में शामिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों की डायरेक्ट्री भी तैयार की जाए। कलेक्टर श्री सुचारी ने मत्स्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि कुरवाई के बडोह तालाब की लीज राशि संबंधित के द्वारा अब तक जमा नही कराई गई है। लीज निरस्त करने की कार्यवाही क्रियान्वित की जाए। इसी प्रकार अब तक सायलो उपार्जन केन्द्र पर परीक्षण हेतु लिए गए गेहूं की मात्रा का हिसाब सायलो प्रभारी से लिया जाए और उस गेहूं का उपयोग किसानों के हितार्थ में किया जाए। इसके अलावा सीआरएस मद में सायलो के द्वारा क्या-क्या जनहितैषी कार्य कराए गए है का ब्यौरा भी प्राप्त करने के निर्देश जिला आपूर्ति अधिकारी को दिए गए। कलेक्टर श्री सुचारी ने जिले में हस्तचलित रिक्शा चालको को ई-रिक्शा मुहैया कराने की कार्यवाही में तेजी लाने की बात करते हुए सीसीबी के सीईओ श्री विनय प्रकाश सिंह को निर्देश दिए कि जिले में अधिक से अधिक ई-रिक्शा हितग्राहियों को फायनेंस कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। कलेक्टर श्री सुचारी ने जिलाधिकारियों से कहा कि ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के तहत जिले में प्राप्त कुल आवेदनों को संबंधित विभागों के जिलाधिकारियों को आवंटित किए जा चुके है। अब जिलाधिकारियों की जबावदेंही है कि वे एक-एक आवेदन पर नियमानुसार कार्यवाही कर उनका निराकरण कराएं। ऐसे आवेदन जो विषम परिस्थितियों में लंबित रहेगे उन आवेदनों पर स्पष्ट कारण अंकित कराया जाए और कि गई समुचित कार्यवाही बेवसाइट पर अपलोड कराने के साथ-साथ जिला मुख्यालय एवं जनपदों को उसकी प्रति उपलब्ध कराई जाए। ताकि आगामी ग्रामसभा में आवेदनकर्ताओं को की गई कार्यवाही का वाचन कर अवगत कराया जा सकें। जिला कोषालय अधिकारी श्री एके परिहार ने वेतन आहरण हेतु इजात किए गए नए साफ्टवेयर की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मई पेड जून का वेतन नवीन साफ्टवेयर के आधार पर ही आहरण किया जाएगा। इसी प्रकार कर्मचारियों के स्थानांतरण हेतु अब आॅन लाइन आवेदन की अनिवार्यतः की गई है। ऐसे कर्मचारी जो स्वंय के व्यय से अपना स्थानांतरण कराना चाहते है वे जिला कोषालय के संज्ञान में लाते हुए विभाग प्रमुख को आवेदन प्रेषित कर सकते है। इस प्रकार की कार्यवाही जिले के अन्दर और जिले के बाहर स्थानांतरण के दोनो मामलों में क्रियान्वित की जाएगी।  बैठक में श्रम, कृषि, खनिज, आधार कार्ड, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य विभाग, ऊर्जा विभाग के लंबित आवेदनों पर गहन समीक्षा की गई। इसके अलावा बैठक में जाति प्रमाण पत्र, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की अद्यतन प्रगति की भी समीक्षा की गई। वही वरिष्ठ कार्यालयों के साथ-साथ मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों और पेपर कंटिग पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री एके मांझी के अलावा समस्त विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे। 


मलेरिया निरोधक गतिविधियों का क्रियान्वयन

आगामी जून माह को मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनाया जाएगा। इसके लिए सम्पूर्ण जून माह में जगह-जगह मलेरिया, डेंगू, चिकिनगुनिया की रोकथाम के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आमजनों को प्रदर्शनी, प्रचार-प्रसार एवं रथ के माध्यम से मलेरिया, डेंगू और चिकिनगुनिया के कारण, बचाव, रोकथाम और पीड़ितों की रक्तपट्टिका लेने और रोगोपचार की दवाईयां निःशुल्क मुहैया कराई जाएगी। अंर्तविभागीय समन्वय पर आज एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कलेक्टेªट के सभाकक्ष मंे किया गया था जिसमें संबंधित विभागों के जिलाधिकारियोें को दायित्वों से अवगत कराया गया। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने कार्यशाला में कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं अनुविभाग स्तर पर भी आयोजित की जाए ताकि ग्रामीण अमले को भी भलीभांति जानकारियां प्राप्त हो सकें। कार्यशाला के माध्यम से जो अपेक्षाएं और जिम्मेदारियां जिन विभागो को सौंपी गई है वे इसका अक्षरशः क्रियान्वयन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम गतवर्ष मलेरिया, चिकिनगुनिया और डेेंगू के नियंत्रण हेतु कृतसंकल्पित रहे ठीक वैसे ही इस वर्ष कार्यवाही की जाए। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि आमजनों तक मलेरिया होने के कारणों और उपायों की जानकारी सुगमता से पहुंचे इसके लिए हाट बाजारों में जनजागरूकता कार्यक्रम अनिवार्य रूप से आयोजित किए जाएं। उन्होंने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र का अमला संयुक्त समन्वय स्थापित कर अभियान का क्रियान्वयन करें। जिला मलेरिया अधिकारी श्री एचआर अहिरवार ने बताया कि मलेरिया कार्यालय में काॅम्बेट टीम का गठन किया जा चुका है जिला मुख्यालय के साथ-साथ समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों पर कंट्रोल रूम एक जून से प्रभावशील हो जाएंगे। आमजनों तक मलेरिया रोधक मासांत के दौरान होने वाली गतिविधियों की जानकारी देने और प्रचार-प्रसार के उद्वेश्य से मलेरिया रथ भ्रमण करेंगा। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ताओं एवं आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा मलेरिया रक्त पट्टी संग्रह का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार जिले के समस्त सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के क्षेत्रों मे लार्वा सर्वे दल का गठन किया गया है। कार्यशाला में मलेरिया क्या है, कैसे फैलता है, मलेरिया बीमारी के लक्षण, बुरे असर, मलेरिया फैलाने वाले मच्छर का जीवन चक्र, मच्छर कहां पैदा होते है और उनके रोकने के उपाय, मच्छरों से स्वंय का बचाव कैसे करें। यदि किसी व्यक्ति को मलेरिया होने की संभावना है तो उपचार हेतु चिकित्सक से सम्पर्क करने की सलाह दी गई। इसी प्रकार जल संचय क्षेत्रों में लार्वाभक्षी गम्बूशिया मछली छोड़ने की कार्यवाही करने के साथ-साथ डेंगू एवं चिकिनगुनिया कैसे होता है एवं बचाव के उपाय इत्यादि पर विस्तारपूर्वक जानकारियां एलसीडी प्रोजेक्टर के माध्यम से बतलाई गई। कार्यशाला में अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, डिप्टी कलेक्टर द्वय श्री मनोज कुमार वर्मा, श्री एके मांझी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बीएल आर्य समेत समस्त बीएमओ और विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।


सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 22 मई

$
0
0
नरवाई जलाने वाले किसान से प्रतिबंधित पर्यावरण क्षतिपूर्ति वसूली होगी

sehore map
पर्यावरण सुरक्षा, जन-स्वास्थ्य एवं जीव-जन्तुओं के जीवन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा पर्यावरण प्रदूषण एवं नियंत्रण अधिनियम-1981 के तहत प्रदेश में धान एवं गेहूँ की फसल की कटाई के बाद फसल अवशेषों (नरवाई) को जलाना प्रतिबंधित किया गया है। ट्रिब्यूनल के निर्णय के अनुसार राज्य के पर्यावरण विभाग ने इस संबंध में सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना जारी होने के बाद किसान-कल्याण एवं कृषि विकास विभाग ने सभी कलेक्टर्स को अधिसूचना के निर्देशों को तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश जारी कर दिया है। विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार अधिसूचना के निर्देश के अनुरूप कार्यवाही का दायित्व जिला दण्डाधिकारी का निर्धारित किया गया है। अधिसूचना के प्रावधानों का उल्लंघन किये जाने पर व्यक्ति या निकाय को पर्यावरण क्षतिपूर्ति  राशि देय होगी। इसके अनुसार दो एकड से कम कृषि भूमि वाले किसान से नरवाई जलाने पर 2500 रुपये, दो से अधिक एवं पाँच एकड से कम कृषि भूमि वाले किसान से नरवाई जलाने पर 5 हजार रूपये एवं  पाँच एकड से अधिक कृषि भूमि वाले किसान से 15 हजार रुपये पर्यावरण क्षतिपूर्ति वसूली जायेगी। गौरतलब है कि नरवाई जलाने से पर्यावरण प्रदूषण के साथ-साथ पशु-पक्षियों की जान का खतरा होता है। कभी-कभी मानव हानि भी होती है। मिट्टी की उर्वरा शक्ति, सूक्ष्म जीवाणु एवं आर्दता खत्म होने से फसल की उत्पादकता भी कम होती है।


करिश्मा कपूर ने लाॅन्च किया नया ब्लू माउंट एल्केलाईन आरओ और यूवी फिल्टर

$
0
0
karishma-ads-water-purifier
नई दिल्ली।  एशियाज़ ग्रेटेस्ट ब्राण्ड के रूप में सम्मानित वाॅटर प्यूरीफिकेशन सिस्टम्स के अग्रणी निर्माता ब्लू माउंट ने अपने उत्पाद एल्केलाईन आरओ और यूवी फिल्टर को अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने  लाॅन्च किया। जिसकी कीमत रु 17,490 है। ब्लू माउंट अप्लायन्सेज़ के प्रबन्ध निदेशक विशाल गुप्ता ने बताया कि आम आदमी को स्वस्थ जीवनशैली के साथ शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना उनकी कम्पनी का मुख्य उद्देश्य है।  ब्लू माउंट ने वाॅटर प्यूरीफिकेशन के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाई है। आरओ में प्रयोग अनूठी तकनीक पानी को शुद्ध कर पानी का सही टीडीएस बरक़रार रखती है। त्वचा के स्वास्थ्य और क्षमता के अलावा यह प्रोडक्ट स्वास्थ्य सम्बंधी कई समस्याआंें का समाधान भी करता है जैसे मानसिक विकास, प्रतिरक्षी क्षमता, वज़न प्रबन्धन और हड्डियों की ताकत।  नया ब्लू माउंट एल्केलाईन आरओ और यूवी फिल्टर स्मार्ट प्रोटेक्टर टेकनोलॅाजी से युक्त है जो अल्ट्रावाॅयलेट फिल्ट्रेशन के साथ पानी के पीएच स्तर को सामान्य बनाता है। शानदार डिज़ाइन के अलावा यह हाईजीनिक टैप आउटलेट से युक्त है। आसानी से इन्सटाॅल और रखरखाव किया जा सकने वाला यह उत्पाद एक्सटर्नल एवं बिल्ट-इन स्टोरेज विकल्प के साथ आता है।  उत्पाद का अनावरण करते हुए कपूर ने कहा, ‘‘ब्लू माउंट हर व्यक्ति के लिए शुद्ध पानी की ज़रूरत को समझता है। ब्लू माउंट के फिल्टर्स में वाॅटर प्यूरीफिकेशन से जुड़ी ऐसी कोई बाधाएं नहीं हैं जो अक्सर ज़्यादातर दूसरे प्यूरीफायर्स में होती हैं।’’  उत्पाद की सुरक्षा और गुणवत्ता की पुष्टि करते हुए गुप्ता ने बताया, ‘‘हमारे पास विशेषज्ञों की प्रशिक्षित टीम है जो पावरफुल, सुरक्षित एवं उत्कृष्ट गण्ुावत्ता की टेकनोलॅाजी उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।’’ उन्होंने बताया कि उनकी कम्पनी के पास उत्पादों की बड़ी रेंज है भारतीय उपभोक्ताओं की विभिन्न ज़रूरतों को पूरा करती है। ब्लू माउंट आरओ ने देश भर में अपने विस्तार की योजनाएं बनाई है। हर महीने 20-25 फीसदी ओद्यौगिक विकास के साथ कम्पनी का नेटवर्क तेज़ी से नए क्षेत्रों में विकसित हो रहा है। छोटे शहरों के अलावा महानगरों में भी जहां लोग ब्राण्ड्स को लेकर अधिक सजग है, ब्लू माउंट की लोकप्रियता तेज़ी से बढ़ रही है। पिछले महीने में कम्पनी ने ई-काॅमर्स कारोबार में ज़बरदस्त वृद्धि दर्ज की है। ब्लू माउंट उत्तरी भारत में जम्मू, हरियाणा, पंजाब, बिहार, यूपी और राजस्थान तथा दक्षिणी भारत में केरल और कर्नाटक में अपनी खास जगह बना चुका है, तमिलनाडू में भी इसे उपभोक्ताओं से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। कम्पनी ने पश्चिमी बंगाल के अलावा कई बड़े शहरों जैसे नागालैण्ड, मणिपुर और गुवाहाटी में अपनी सशक्त मौजूदगी बना ली है, इस तरह उत्तर-पूर्व में भी इसका सशक्त वितरण नेटवर्क है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी कम्पनी ने अपना मजबूत वितरण नेटवर्क स्थापित किया है।  ब्लू माउंट ने अन्य ब्राण्ड्स को पीछे छोड़ते हुए झारखण्ड सरकार के महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय से 4.82 करोड़ रु का टेंडर हासिल किया है और राज्य में 36,000 ग्रैविटी प्यूरीफायर वितरित कर चुकी है। उम्मीद की जा रही है कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में कम्पनी का टर्नओवर 100 करोड़ रुपये होगा। बाज़ार में अपनी महत्वाकांक्षी भूमिकाओं के साथ कम्पनी ने अगले तीन सालों में 250-300 करोड़ रु के राजस्व का लक्ष्य तय किया है। डायरेक्टर विशाल गुप्ता ने जल्द ही 40 देषों में विस्तार की उम्मीद जताई है। इसे अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, इजिप्ट, नाइजीरिया और नेपाल जैसे देशों से भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। 

बिहार : लाठीचार्ज की ए.आई.एस.एफ ने की निन्दा दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग

$
0
0
aisf-demand-action-to-policeman
पटना:- आॅल इंडिया स्टूटेन्ट्स फेडरेषन ने आज पटना में मेडिकल छात्रों पर लाठीचार्य की निन्दा की है तथा लाठीचार्ज के दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पटना में काउंसिलिंग कराने आज आए छात्रों पर बर्बर लाठीचार्ज की निन्दा करते हुए ए.आई.एस.एफ. के राज्य सचिव सुषील कुमार ने कहा है कि मुख्यमंत्री बेलगाम पुलिस पर लगाम करें। मेडिकल छात्रों की कोई वैसी मांग नहीं थी कि वात्र्ता से समाधान नहीं हो सकता। मेडिकल छात्रों के मसले पर ही नीट मामले में मुख्यमंत्री केन्द्र सरकार पर बरसते है और राज्य के अन्दर मेडिकल छात्रों पर पुलिस का बर्बर दमन होता है। दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर ए.आई.एस.एफ. मेडिकल छात्रों के समर्थन में सड़को पर उतरेगा। साथ ही ए.आई.एस.एफ. ने मेडिकल छात्रों के आंदोलन का समर्थन का ऐलान किया है।

बेगूसराय : उफ़ ये गर्मी और थाना का क़हर

$
0
0
begusarai-police
संतोष कुमार,बलिया,बेगूसराय। इन दिनों शहर में इतनी गर्मी है जिसका कोई जवाब नहीं सच जानिये तो दिन भर तेज़ धूप की तपिश को झेलते झेलते लोग शाम होते ही ठंढी हवा की तलाश में कहीं न कहीं खुली हवा में बैठने की जगह ढूढ़ने लगते हैं ताकि गर्मी की जलन को थोड़ी कम कर सकें लेकिन बलिया थाना प्रभारी रत्नेश कुमार बेवजह बलिया ब्लॉक मैदान में बैठे लोगों को अक्सर परेशान करने शाम को पहुंच जाते है और गाली गलौज करते हैं।बलिया थाना प्रभारी के इस अमानविय और क्रूरतापूर्ण व्यवहार को किस नाम से नवाजा जाय ये सहज ही सोचने का विषय है।सूत्रों की मानें तो रत्नेश कुमार यहां पिछले लगभग 4-5 वर्षों से जमे हुए हैं और अपना नाजायज़ रुतबा भी आम जनता को दिखाते रहते हैं।आरक्षी अधीक्षक बेगुसराय को चाहिए की वर्षों से जमे इस थाना प्रभारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई अवश्य करें ताकि प्रशासन में आम लोगों का विश्वास बना रहे।बताते चलें कि कुछ लोगों ने बलिया थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार के इस अमानविय रवैये के ख़िलाफ़ मुझे बताया था तो बतौर निरीक्षक सत्यता की जांच हेतु मैं उक्त स्थान लगभग 07:30से8:30 बजे शाम लगातार दो तीन दिन बैठा तो क़ानून भक्त श्रीमान ने मेरे ही साथ वो हरकत कर दिया जिसकी चर्चा मैं ऊपर कर चुका हूँ।प्रत्येक शाम को आम लोग बलिया ब्लॉक मैदान में गर्मी से राहत के लिए रात्रि 09-09:30 तक बैठते हैं।क्या वहां बैठना ग़ैर क़ानूनी है?अगर है तो वहां प्रशासनिक सूचना लगा देनी चाहिए और अगर ग़ैर कानूनी नहीं है तो ऐसे अभद्र व्यवहार के लिए ऐसे ऑफिसर के ख़िलाफ़ उचित कार्रवाई अवश्य करना चाहिए।

दरभंगा : उर्दू को रोज़गार से जोड़ना समय की मांग : अली अशरफ फातिमी

$
0
0
  • अलमंसूर ट्रस्ट की ओर से पुस्तक विमोचन और मुशायरा

demand-for-urdu-by-fatmi
दरभंगा-साहित्यिक दृष्टिकोण से दरभंगा की धरती पटना से किसी भी प्रकार से पीछे नहीं है उर्दू ज़बान को रोज़गार से जोड़ना समय की मांग है  इस सम्बन्ध में यूण्पीण्एण् के कार्यकाल में उर्दू को रोज़गार से जोड़ने के लिए मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी की दरभंगा में शाखा खोली गई थी  यह बातें पूर्व केन्द्रीय मंत्री अली अशरफ फातिमी ने दरभंगा शहर के डॉन बास्को स्कुल परिसर में अलमंसूर एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित महफिले मुशायरा और पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कहीं  श्री फातमी ने कहा कि अलमंसूर ट्रस्ट काफी सक्रीय हैण् विगत कुछ वर्षों में ट्रस्ट की ओर से कई बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चूका हैण् इस अवसर पर दैनिक कौमी तंजीम के मुख्य सम्पादक एसण् एम्ण् अशरफ फरीद ने लोगों से अपील की कि उर्दू के फ़रोग के लिए आगे आयेंण् उन्होंने लोगों से उर्दू अख़बार खरीद कर पढने और अपने बच्चों में उर्दू की बुनयादी शिक्षा दिलाने की अपील कीण् मुशायरा से पहले क़तर से तशरीफ़ लाये अमजद अली सरवर की किताब ष्नदा.ए.हरमैनष् का विमोचन बुज़ुर्ग शायर प्रोण् अब्दुल मन्नान तरज़ी और कौमी तंजीम के मुख्य संपादक एसण् एम्ण् अशरफ फरीद हाथों हुआण् प्रोण् अब्दुल मन्नान तरज़ी ने अमजद अली सरवर को मुबारकबाद पेश करते हुए कहा कि सरवर एक कामयाब शायर हैंण् ट्रस्ट के सेक्रेटरी डाण् मंसूर खुश्तर ने भी अमजद अली सरवर को मुबारकबाद पेश कीण् उन्होंने कहा को देश से बाहर जो शायर, कवी और साहित्यकार ज़बानो अदब की सेवा कर रहे हैं उनमे अधिकतर का सम्बन्ध बिहार से हैण् इस अवसर पर फोन द्वारा मुश्ताक अहमद नूरी, प्रो मनाज़िर आशिक हरगानवी, मो शहाबुद्दीन, डाण् शहाब ज़फर आज़मी, प्रो इसराइल राजा और कामरान गनी सबा ने भी अपने विचार रखेण् डाण् मंसूर खुश्तर के धन्यवाद ज्ञापन के बाद पुस्तक विमोचन कार्यक्रम समाप्त हुआण् कार्यक्रम में डॉन बास्को स्कुल के प्रिन्सिपल रफ़ी आब्दी, डाण् एहसान आलम, डाण् मुजीर अहमद आज़ाद, डाण् इंतखाब हाश्मी, मंज़रुल हक मंज़र, नेयाज अहमद, मुम्ताज अहमद, इस्माई बाटलीवाला मुम्बई, रिजवान खान हैदराबाद, जुनैद आलम आरवी, खुर्षीद आलम, मानव्वर आलम राही, एकबाल मुष्ताक, फिरदौस अली एडवोकेट, मुस्ताफिज़ अहद आरफी, इनामूल हक़ बेदार, मो0 शमषाद, मो0 जावेद, मो0 वसीम सहित अधिक संख्या में कला प्रेमी मौजुद थे

पुस्तक विमोचन के बाद एक शानदार मुशायरा का भी आयोजन किया गयाण् मुशायरा की अध्यक्षता प्रो अब्दुल मन्नान तरज़ी ने की जबकि संचालन मोजीर अहमद आज़ाद ने कियाण् मुशायरा में सुनील कुमार तंग सीवान, अ0 मन्नान तर्जी, अमजद अली सरवर कतर, मनसुर खुशतर अशरफ याकूबी, अहमद मेराज कोलकाता आदि कवि  ने अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कीं।

सीबीआई अदालत में विवादित ढांचा मामले की अगली सुनवाई अब 24 मई को

$
0
0
hearing-in-cbi-court-for-babri-masjid
लखनउ, 22 मई, विशेष सीबीआई अदालत ने अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाए जाने के मामले में अगली सुनवाई के लिए 24 मई की तारीख निर्धारित की है। अदालत ने आज मामले की सुनवाई इसलिये स्थगित कर दी क्योंकि छह आरोपियों में से एक सतीश प्रधान आज अदालत में हाजिर नहीं हुये। सीबीआई की विशेष अदालत ने राजनीतिक रूप से काफी संवेदनशील माने जाने वाले इस मामले की 20 मई से रोजाना सुनवाई शुरू की है और इस मामले में आरोपी पांच विश्व हिन्दू परिषद नेताओं को जमानत दे दी थी। उच्चतम न्यायालय ने 19 अप्रैल को सीबीआई की विशेष अदालत को निर्देश दिया था कि वह इस मामले की सुनवाई एक महीने के अंदर शुरू करे तथा दो साल के अंदर अपना फैसला दे। सीबीआई अदालत ने पहले इस मामले में छह आरोपियों को सम्मन जारी कर तलब किया था जिनमें से राम बिलास वेदांती :59: समेत पांच अदालत में हाजिर हुये और जमानत हासिल कर ली थी। वेदांती के अलावा शनिवार को जो विहिप नेता अदालत में हाजिर हुए, उनमें चंपत राय :71:, बैकुंठ लाल शर्मा :88:, मंहत नृत्य गोपाल दास :79: और धर्मदास महाराज :68: शामिल थे जिन्हें सीबीई की विशेष अदालत के न्यायाधीश एसके यादव ने जमानत दे दी थी।

अफगानिस्तान में पांच सुरक्षा कर्मियों की मौत

$
0
0
5-army-killed-in-kabul
काबुल, 22 मई, उत्तरी फरयाब प्रांत में विद्रोहियों द्वारा स्थानीय सुरक्षा बलों के काफिले पर घात लगा कर किये गये हमले में कम से कम पांच जवानों की मौत हो गयी। फरयाब में प्रांतीय पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता करीम युरेश ने बताया कि पीड़ितों में एक समूह कमांडर और उनके चार सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। युरेश ने बताया कि यह हमला उस समय हुआ जब वे लोग कोहिस्तनात जिले में एक अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे। समूह कमांडर की पहचान सादत और उनके आदमियों के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि संघर्ष में विद्रोही भी मारे गये हैं और घायल हुये हैं। हालांकि इनकी संख्या का पता नहीं चल सका है। फरयाब में हुये हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि तालिबान उग्रवादी और इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े उग्रवादी दोनों प्रांत में सक्रिय हैं और अफगान सुरक्षा बलों पर उनके हमलों में वृद्धि हुयी है।


व्यक्तिगत प्रदर्शन से मैच जीते जा सकते हैं लेकिन टीम की एकजुटता खिताब दिला सकती है: रोहित

$
0
0
team-work-makes-you-champion-rohit-sharma
हैदराबाद, 22 मई, मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी टीम के तीसरी बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीतने के बाद कहा कि व्यक्तिगत शानदार प्रदर्शन से टीम कुछ मैच जीत सकती है लेकिन टूर्नामेंट जीतने के लिए ‘टीम वर्क’ की जरूरत पड़ती है। मुंबई इंडियन्स ने अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत कल रात कम स्कोर वाले फाइनल में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को एक रन से हराकर खिताब अपने नाम किया। रोहित ने मैच के बाद प्रेस कांफं्रेस में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि व्यक्तिगत शानदार प्रदर्शन से आप कुछ मैच जीत सकते हैं लेकिन चैम्पियनशिप जीतने के लिए टीम की एकजुटता और टीम वर्क की जरूरत पड़ती है। मेरा मानना है कि यह चीजें चैम्पियनशिप जीतने के लिए काफी महत्वपूर्ण है।’’ रोहित ने तीनों खिताबी जीत को विशेष करार दिया और कहा कि सही संयोजन तैयार करना टीम की जीत के लिए महत्वपूर्ण था। उन्होंने कहा, ‘‘तीनों खिताब विशेष हैं। मुझे निजी तौर पर लगता है कि टूर्नामेंट की शुरूआत में आप तैयारी अपना सही संयोजन तैयार करके कर सकते हैं। मुझे लगता है कि टूर्नामेंट जीतने के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है।’’ रोहित ने आस्ट्रेलिया के बायें हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल जानसन की तारीफ की जिन्होंने पारी का अंतिम ओवर फेंका जिसमें पुणे को जीत के लिए 11 रन की दरकार थी।

रेमंड की खादी के लिये साझेदारी, अगस्त से बेचेगा उसके उत्पाद

$
0
0
raymond-khadi
नयी दिल्ली, 22 मई, कपड़े और परिधान क्षेत्र की बड़ी कंपनी रेमंड ने आज कहा कि उसने केवीआईसी के साथ साझेदारी के तहत अपना ब्रांडेड खादी लेबल ‘रेमंड द्वारा खादी’ शुरू किया है और इस कपड़े को वैश्विक स्तर पर प्रोत्साहन देगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग :केवीआईसी: ने रेमंड को ग्रामीण उद्योगों या हस्तशिल्पों के खादी या खादी उत्पादों के संवर्धन एवं विपणन की अनुमति दी है और पीपीपी मॉडल के जरिए स्थापित विपणन एजेंसियों के साथ साझेदार की है। इस साझेदारी के तहत रेमंड पांच सालों के लिए खादी एवं खादी उत्पादों की निश्चित रूप से एक न्यूतनम खरीद करेगी तथा प्राथमिक खरीददारी मसलन सूती, उनी कपड़े और रेशमी कपड़ों की होगी। कंपनी ने कहा कि नया लेबल देशभर में रेमंड के 350 से अधिक दुकानों के अलावा केवीआईसी दुकानों पर और जाने माने ई-वाणिज्य पोर्टलों पर अगस्त, 2017 से उपलब्ध होगा। इस पर रेमंड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक गौतम हरि सिंघानिया ने कहा कि कुछ नवीनतम डिजायन प्रवृतियों को मिलाकर और उसकी गुणवत्ता बढ़ाकर रेमंड खादी को पसंदीदा कपड़े के रूप में नये तरीके से पेश करने केा तैयार है।

प्रो कबड्डी लीग की नीलामी में पाकिस्तानी खिलाड़ी

$
0
0
pakistani-players-in-pro-kabaddi-league-auction
नयी दिल्ली ,22 मई, भारत और पाकिस्तान में बेहद तनाव पूर्ण संबंधो के बीच वीवो प्रो कबड्डी लीग के आयोजकों ने एक चौंकाने वाला फैसला करते हुए 10 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इसकी नीलामी में डाल दिया, भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय खेल संबंध टूटे हुए हैं। इसके बावजूद प्रो कबड्डी लीग के आयोजकों ने सोमवार को होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी से पहले संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा कर सबको हैरत में डाल दिया कि 10 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नीलामी पूल में रखा गया है लेकिन आयोजकों ने साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लीग में खेलने का कोई भी फैसला सरकार की अनुमति पर निर्भर करेगा। प्रो कबड्डी लीग के प्रमोटर मशाल स्पोर्ट्स के चारू शर्मा ने लीग की चार नयी टीमों के मालिकों की मौजूदगी में कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा देना सरकार पर निर्भर करता है लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के भारत में खेलने के लिये यह सही समय नहीं है।

आईएएस अधिकारी की मृत्यु की जांच सीबीआई के हवाले

$
0
0
up-govt-recommends-cbi-probe-into-death-of-ias-officer
लखनऊ, 22 मई, उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस) अधिकारी अनुराग तिवारी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) से कराने का निर्णय लिया है। राज्य के गृह विभाग के प्रमुख सचिव अरविन्द कुमार और पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह ने आज यहां यह जानकारी पत्रकारों को दी। श्री कुमार ने बताया कि अनुराग तिवारी के परिजनों ने सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मामले की जांच सीबीआई से कराने का आग्रह किया था। उन्होंने बताया कि जल्द ही मामला सीबीआई के सुपुर्द कर दिया जाएगा। इससे पहले दिवंगत आईएएस के भाई मयंक की तहरीर पर हजरतगंज कोतवाली में आज सुबह आईएएस की हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। कर्नाटक काडर के आईएएस अधिकारी के परिजनों ने सुबह ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके कार्यालय में मुलाकात कर घटना की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की थी। दिवगंत अधिकारी उत्तर प्रदेश के बहराइच के मूल निवासी थे। श्री योगी ने परिजनों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया था। बाद में परिजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार से मिलने गये। गौरतलब है कि 17 मई को सुबह करीब साढे छह बजे आइएएस अधिकारी अनुराग तिवारी का शव राजधानी के पांच मीराबाई मार्ग पर मिला था। श्री तिवारी मीराबाई अतिथि गृह में लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पी एस सिंह के साथ 19 नम्बर कमरे में ठहरे थे। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जेब से मिले परिचय पत्र के आधार पर उनकी शिनाख्त की थी। प्रथम दृष्टया पुलिस ने आशंका जाहिर की थी कि श्री तिवारी सुबह की सैर करने निकले होंगे और सडक पर गिरने से उनकी मृत्यु हुई होगी। पोस्टमार्टम के बाद अधिकारी का बिसरा सुरक्षित कर लिया गया था। मुख्यमंत्री के निर्देश पर घटना की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) को सौंपी गयी थी मगर तीन दिन बीतने पर भी मामला जस का तस है।

कोलकाता में संघर्ष में कई लोग घायल

$
0
0
anti-ganguly-among-many-injured-in-police-janta-clashes-in-kolkata-howrah-on-nabanna-cholo
कोलकाता.22 मई, पश्चिम बंगाल के कोलकाता में नबन्ना की ओर जा रही वामदलों के कार्यकर्ताओं को काबू में करने के लिए पुलिस ने आज आंसू गैस के गोले छोड़े,लाठीचार्ज किया और पानी की बौछारे की जिसमे मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता और पूर्व मंत्री कांति गांगुली समेत कई लोग और पुलिसकर्मी घायल हो गये। श्री गांगुली को गर्मी के मौसम में सड़क पर लेटे हुए देखा गया। मेदान क्षेत्र के निकट सड़क पर एक पुलिसकर्मी भी सड़क पर पड़ा हुआ देखा गया। नबन्ना (राज्य सचिवालय) में घुसने का प्रयास कर रहे वामदलों के पांच विधायकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। विधानसभा में वामदलों के नेता सुजान चक्रवर्ती,तन्मय भट्टाचार्य,मानस मुखर्जी,अनिसुल रहमान और अशोक भट्टाचार्य को गिरफ्तार किया गया है।

Viewing all 74142 articles
Browse latest View live




Latest Images