Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

विधायक हत्याकांड में पूर्व सांसद प्रभुनाथ को उम्रकैद

$
0
0
prabhunath-singh-get-life-sentence
हजारीबाग 23 मई, झारखंड में हजारीबाग की एक अदालत ने बिहार के मशरख के विधायक अशोक सिंह की हत्या के 22 साल पुराने मामले में आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह समेत तीन लोगों को आजीवन कारावास और 40-40 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनायी । अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (नवम) सुरेन्द्र शर्मा ने श्री सिंह के अलावा उनके भाई दीनानाथ सिंह और पूर्व मुखिया रितेश सिंह को यह सजा सुनायी । अदालत ने पिछले 18 मई को इन आरोपियों को विधायक हत्याकांड में दोषी करार दिया था। पूर्व सांसद के साथ दोनो दोषी फिलहाल हजारीबाग के जय प्रकाश नारायण केन्द्रीय कारा में बंद हैं । हालांकि विधायक हत्या मामले में चौथे अभियुक्त और श्री प्रभुनाथ सिंह के छोटे भाई केदार सिंह को साक्ष्य के अभाव में अदालत ने बरी कर दिया था । गौरतलब है कि 03 जुलाई 1995 को जनता दल के विधायक अशोक सिंह की पटना में उनके सरकारी आवास 5 स्टैण्ड रोड में बम और गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । इस मामले में श्री सिंह की पत्नी चांदनी देवी ने गर्दनीबाग थाना में इन दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी। प्रभुनाथ सिंह मामले को प्रभावित नहीं कर सकें इस दृष्टि से इस मामले को पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर हजारीबाग न्यायालय में स्थानांतरित किया गया था। 


केंद्र से राशि मिलने के बावजूद बिहार में शिक्षकों को नहीं मिल रहा वेतन : भाजपा

$
0
0
nitish-not-paying-teachers-salary-bjp
पटना 23 मई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार की नीतीश सरकार पर आज आरोप लगाया कि केंद्र से पर्याप्त राशि मिलने के बावजूद राज्य सरकार की लापरवाही के कारण करीब चार लाख शिक्षकों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिल पाया है। बिहार विधानसभा लोक लेखा समिति के सभापति एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने यहां कहा कि बिहार सरकार की लापरवाही के कारण राज्य के लगभग चार लाख शिक्षकों को पिछले तीन माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है जबकि इसके लिये केंद्र सरकार ने सर्वशिक्षा अभियान के तहत 800 करोड़ रुपये बिहार को दिये हैं। श्री यादव ने कहा कि राशि का आवंटन होने के बावजूद कई विश्वविद्यालयों में शिक्षक और शिक्षकेत्तरकर्मियों को वेतन नहीं मिल पाया है। राज्य के कसबाई क्षेत्रों में शिक्षा का अलख जगाने वाले शिक्षकों के लिये केंद्र सरकार ने सर्वशिक्षा अभियान के तहत नियोजित शिक्षकों के वेतन के लिये 10,500 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया है और इस मद में 800 करोड़ रुपये बिहार को दे भी दिया लेकिन सरकार की लचर कार्यपद्धति और विभाग की उदासीनता के कारण चार लाख शिक्षक पांच माह से वेतन से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि कई जिलों में तो शिक्षकों को पिछले वर्ष नवम्बर से ही वेतन नहीं मिला है। भाजपा नेता ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के बारे में बातें तो बड़ी-बड़ी करती है लेकिन शिक्षकों के परिजनों की माली हालत से पूरी तरह विमुख है। वेतन के अभाव में नियोजित शिक्षकों को अब दुकानदारों ने भी उधार में राशन देना बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के बच्चों के नाम स्कूलों से कटने की स्थिति में है तो बुजुर्गों को समुचित इलाज नहीं करा पा रहे हैं।

लालू परिवार की बेनामी संपत्ति का प्रमाण है राजेश अग्रवाल की गिरफ्तारी : सुशील मोदी

$
0
0
proof-against-lalu-corruption-sushil-modi
पटना 23 मई, बिहार भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं उनके परिवार के पास अकूत बेनामी संपत्ति होने के आरोपों की कड़ी को आगे बढ़ाते हुये आज कहा कि श्री यादव की सांसद पुत्री मीसा भारती की कंपनी के चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) राजेश अग्रवाल की गिरफ्तारी से साबित होता है कि राजद अध्यक्ष परिवार ने ‘काम के बदले जमीन’ घोटाले के जरिये अरबों रुपये की बेनामी संपत्ति जमा की है। श्री मोदी ने यहां जनता दरबार के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि काम के बदले जमीन घोटाला मामले में उनकी ओर से श्री यादव और उनके परिवार पर लगातार लगाये जा रहे आरोपों के बाद 16 मई को आयकर विभाग के श्री यादव, उनके करीबी और रिश्तेदारों से जुड़े बेनामी संपत्ति मामले में दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के 22 ठिकानों पर पड़े छापे के बाद सवाल उठने लगे थे कि ‘कहां पड़े हैं छापे।’ लेकिन, श्रीमती भारती की बिना कोई टर्न ओवर और बिना कोई कारोबार करने वाली बंद पड़ी कंपनी मिशेल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड के सीए की गिरफ्तारी ने राजद अध्यक्ष परिवार के पास बेनामी संपत्ति होने का प्रमाण देने के साथ ही किस मामले में और किस ठिकाने पर पड़े छापे को लेकर सवाल उठाने वालों के लिए करारा जवाब है। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने श्रीमती भारती की बंद पड़ी कंपनी मिशेल पैकर्स के सीए राजेश अग्रवाल को 8000 करोड़ रुपये मनी लाउंड्रिंग मामले में जेल में बंद जैन बंधु सुरेंद्र जैन और वीरेंद्र जैन के हवाला मामले में गिरफ्तार किया है। जैन बंधुओं पर श्रीमती भारती की कंपनी के कम मूल्य वाले शेयर को ऊंचे दाम पर खरीदने और बाद में भी फिर उन शेयरों को उन्हें ही कम कीमत पर बेचकर लालू परिवार के एक करोड़ 20 लाख रुपये कालेधन को सफेद बनाने का आरोप है।


श्री मोदी ने कहा कि राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने वर्ष 2002 में केवल एक लाख रुपये का निवेश कर मिशेल पैकर्स नाम से कंपनी बनाई थी। इस कंपनी ने न कोई कारोबार किया, न कोई टर्नओवर और इसमें न ही कोई कर्मचारी ही थे। हालांकि वर्ष 2005-06 में कंपनी को बंद कर दिया गया। इसी वर्ष कंपनी ने 20 लाख रुपये में संयंत्र और मशीनें बेच दी। इसके बाद वर्ष 2008-09 में अज्ञात लोगों ने इस कंपनी को बिना ब्याज के 48 लाख रुपये का कर्ज भी दिया। भाजपा नेता ने कहा कि श्रीमती भारती ने 25 नवंबर 2008 को बंद पड़ी कंपनी के 10 रुपये मूल्य के करीब 12,500 शेयर को 100 रुपये प्रति शेयर की दर से वीरेंद्र जैन को बेच दिया और ठीक 11 महीने बाद ही उन शेयरों को 10 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीद भी लिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार वीरेंद्र जैन ने अपनी कंपनी शालिनी के माध्यम से लालू परिवार के एक करोड़ 20 लाख रुपये कालेधन को सफेद बना दिया। उन्होंने कहा कि मिशेल पैकर्स के कम मूल्य वाले शेयरों को ऊंचे दाम में खरीदकर पुन: उसे कम दाम में श्रीमती भारती को बेचने वाले जैन बंधु आठ हजार करोड़ रुपये मनी लाउंड्रिंग मामले में जेल में बंद है और प्रवर्तन निदेशालय ने उनके इसी हवाला मामले में सांसद मीसा भारती की कंपनी के सीए राजेश अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि लालू परिवार ने इसी एक करोड़ 20 लाख रुपये से वर्ष 2008-09 में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सबसे महंगे इलाके बिजवासन में पालम फार्म खरीदा था, जिसकी वर्तमान में कीमत 50 करोड़ रुपये से अधिक है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से राजद अध्यक्ष और उनके परिवार के खिलाफ अबतक कोई कार्रवाई नहीं किये जाने पर कहा, “श्री कुमार ने इस मामले में 40 दिन बाद चुप्पी तो तोड़ी लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे यह साबित होता है वह लालू परिवार के बचाव में खड़े हैं।” श्री मोदी ने विधायक अशोक सिंह हत्याकांड में राजद नेता और पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को झारखंड के हजारीबाग की अदालत से आजीवन कारावास की सजा सुनाये जाने का स्वागत करते हुये कहा कि भाजपा के प्रयास ही पटना उच्च न्यायालय ने इस मामले की सुनवाई पटना की अदालत से हजारीबाग के न्यायालय में स्थानांतरित कर दिया था ताकि पूर्व सांसद सुनवाई को प्रभावित न कर सकें। 

रघुवर ने 383 नवनियुक्त कक्षपालों को दिया नियुक्ति पत्र

$
0
0
raghuvar-das-given-appointment-letter
रांची 23 मई, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि स्थानीय नीति के परिभाषित होने के बाद राज्य के नवयुवकों ने अपनी क्षमता एवं प्रतिभा से उन लोगों को चुप करने का काम किया है, जो किसी भी नियुक्ति प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करते हैं। श्री दास ने यहां झारखण्ड मंत्रालय स्थित सभागार में 383 नवनियुक्त कक्षपालों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए कहा कि विगत चौदह वर्षों में स्थानीय नीति के परिभाषित नहीं होने से बहाली नहीं हो रही थी और नौजवानों में हताशा और निराशा का भाव था। सरकार इसे दूर करने का प्रयास कर रही है। सभी रिक्तियों को भरने का कार्य किया जा रहा है। इन 383 नवनियुक्त कक्षपालों में से 381 कक्षपाल झारखण्ड के हैं, इनमें से 59 कक्षपाल महिलाएं हैं। मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि इन कक्षपालों की नियुक्ति से कारा विभाग में जो मैनपावर की कमी थी वह पूरी होगी। कारा प्रशासन की दक्षता एवं कार्य संस्कृति में सकारात्मक परिवर्तन होगा। उन्होंने नवनियुक्त कक्षपालों का आह्वान करते हुए कहा कि लोभ-लालच के कारण लोग भटक कर जेल पहुंचते हैं। उग्रवादी संस्थाएं भी लोगों को भटकाने का कार्य करती है। जेल के अंदर भटके हुए लोगों को राह दिखाने का कार्य करें। समाज के प्रति दायित्व निभाने का महत्वपूर्ण अवसर मिला है, कर्मयोगी बन कर इसे पूरा करें। कर्तव्यपरायण एवं अनुशासित लोक सेवक बनें। कार्यक्रम में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, प्रधान सचिव गृह विभाग एस0के0जी0 रहाटे, कार्मिक सचिव निधि खरे, कारा महानिरीक्षक सुमन गुप्ता, ए0डी0जी0 पी0आर0के0 नायडू, झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग के सचिव मेघु बड़ाईक एवं कारा विभाग के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

बच्चे देश के भविष्य और कर्णधार हैं : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू

$
0
0
child-nationl-future-drupdi-murmuरांची 23 मई, झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने बच्चाें को देश का भविष्य बताया और कहा कि बच्चों को उचित शिक्षा के साथ-साथ बेहतर मार्गदर्शन एवं पर्याप्त अवसर प्रदान करने की जरूरत है ताकि उनकी क्षमताओं का पूरी तरह से विकास हो सके। श्रीमती मुर्मू ने आज यहां झारखण्ड विधानसभा द्वारा ‘सुरक्षित बचपन, सुरक्षित भारत’ विषय पर आयोजित व्याख्यान में कहा कि यह सिर्फ माँ-बाप की जिम्मेदारी ही नहीं है, बल्कि पूरे समाज का परम कर्तर्व्य है। मेरी नज़र में, प्रत्येक बच्चा में हुनर है, उनमें प्रतिभा की किसी प्रकार की कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें तराशने की, उसे सही दिशा प्रदान करने की तथा उनका मार्गदर्श न करने की। उन्होंने कहा कि झारखण्ड विधानसभा द्वारा बच्चों के हित में ही नहीं, बल्कि पूरे समाज एवं राष्ट्रहित में ‘सुरक्षित बचपन, सुरक्षित भारत’ जैसे अहम एवं गंभीर विषय पर आयोजित इस व्याख्यान कार्यक्रम में सम्मिलित होकर उन्हें अपार प्रसन्नता हो रही है। राज्यपाल ने कहा कि कार्यक्रम में बचपन बचाओ आन्दोलन के प्रणेता और नोबेल पुरस्कार विजेता श्री कैलाश सत्यार्थी की मौजूदगी अत्यन्त ही सुखद है। निष्चित ही उनका मार्गदर्श न इस दिशा में राज्यहित में ही नहीं, बल्कि राष्ट्रहित में लाभदायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उराँव को इस प्रकार के गंभीर विषयों पर व्याख्यान कार्यक्रम करने के लिए वह बधाई देना चाहती हूं। प्रो. उराँव ने यह दिखाया कि वे न केवल सदन चलाने और विधायी कार्यों तक रूचि रखने मात्र तक सीमित नहीं हैं, बल्कि समिजहित एवं जनसरोकार से संबंधी सभी विषयों पर गंभीर तथा सजग हैं। श्रीमती मुर्मू ने कहा कि यह भी सत्य एवं बेहद दुःखद है कि जिस उम्र में बच्चों को भविष्य निर्माण के लिए विद्यालय जाना चाहिये, उस उम्र में हमारे देश में बहुत-से बच्चे, चाहे वे बालक हो या बालिका, घरेलू कार्य से लेकर कल-कारखानों तक में कार्य कर रहे हैं। बहुत-से किशोर-किशोरियों को रोजगार के नाम पर ठगा जाता हैं एवं अन्यत्र भेजे जाते हैं। जहाँं उनका शोषण होता है। संविधान में बाल श्रम पर रोक का प्रावधान है, इसे शोषण माना गया है, लेकिन यह भी चिन्तन करने का विषय है कि ये बच्चे पढ़ने, खेलने की अवस्था में मजदूरी करने को आखि़र क्यों विवश है और इनकी समस्याओं के निदान के लिए क्या-क्या किया जा सकता है। 


राज्यपाल ने कहा कि सरकार द्वारा बाल-श्रम रोकने के लिए कई योजनाएँ चलायी जा रही हैं। इसके सफल कार्यान्वयन के लिए सरकार के विभिन्न विभागों के साथ-साथ गैर सरकारी संगठनों को भी सक्रियतापूर्वक कार्य करना होगा। राज्य से होने वाले असुरक्षित पलायन और बाल श्रम को रोकने के लिए सरकार की योजनाओं को सभी तक सुगम बनाना और इसके प्रति सभी को जागरूक करना आवश्यक है, इसके लिए सभी बुद्धिजीवियों को भी एकजुट होकर कार्य करना होगा। श्रीमती मुर्मू ने कहा कि बाल श्रम से मुक्त बालिकाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़कर पुनर्वास के लिए उनके कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण प्रदान कराना होगा। सरकार द्वारा बच्चों के विद्यालय के प्रति आकर्षण के लिए मध्याह्न भोजन योजना संचालित है। बच्चों को सही भोजन मिले, यह विद्यालय प्रबंधन के साथ-साथ क्षेत्रीय पदाधिकारी भी देखें तथा सुनिश्चित करें। साथ ही हमें इस ओर भी चिन्तन करना है और ध्यान देना है कि सिर्फ साक्षरता जरूरी नहीं है, अब गुणात्मक शिक्षा जरूरी है, जो सभी को सुलभ हो। राज्यपाल ने कहा कि आशा है कि हमारे देश के बच्चों के बचपन को बचाने के लिए सभी में तेज गति से जागरूकता आयेगी। कानूनी प्रावधान के साथ-साथ लोगों में बच्चों के प्रति संवेदनशीलता बेहतर बचपन की दिशा में सार्थक साबित होगा। 

गांधीजी के विचार आज भी प्रासंगिक : नीतीश कुमार

$
0
0
gandhiyan-thought-always-consider-nitish-kumar
पटना 23 मई, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को प्रासंगिक बताया और कहा कि बापू के विचारों में ही समाधान है। श्री कुमार ने आज यहां चम्पारण सत्याग्रह के सौ साल के मौके पर ‘गांधी की राह, देश की जरूरत‘ विषय राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित करते हुये कहा, “देश में जिस तरह का वातावरण बनता चला जा रहा है, वैसी स्थिति में गांधीजी के विचार को जन-जन तक पहुंचाना जरूरी है। राष्ट्रपिता के विचारों में ही समाधान है, उनकी बातें आज भी प्रासांगिक है। आवश्यकता की पूर्ति होनी चाहिए लालच की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।” मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी के चम्पारण सत्याग्रह के 100 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2017-18 को चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इस कड़ी में 10-11 अप्रैल 2017 को दो दिवसीय राष्ट्रीय विमर्श का आयोजन किया गया, जिसमें देश भर से प्रख्यात गांधीवादी विचारकों ने गांधीवादी ज्ञान और दर्शन के बारे में अपने विचारों को साझा किया।



श्री कुमार ने कहा कि सरकार की पहल से चंपारण सत्याग्रह के सौ साल पूरा होने के मौके पर राज्य भर में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सभी दलों के गांधीवादी विचारकों और उनकी राय से पूरे साल इसकी स्मृति में आयोजन की रूपरेखा तैयार की गयी है और इसके तहत पिछले 10 और 11 अप्रैल को गांधी विमर्श का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देशभर से गांधीवादी विचारक सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा कि उक्त कार्य्रमम में जितनी तन्मयता के साथ युवा पीढ़ी ने शिरकत की, वह प्रशंसनीय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 अप्रैल को ही गांधी जी चम्पारण जाने के लिए पटना पधारे थे। बापू पटना से मुजफ्फरपुर गये, वहां पर कुछ दिन ठहरे और इसके बाद मोतिहारी पहुंचे। उन्होंने कहा कि राजकुमार शुक्ल ने गांधीजी को आमंत्रित किया था। गांधीजी के चम्पारण सत्याग्रह ने जो रूप धारण किया, इससे न सिर्फ इस क्षेत्र में किसानों पर हो रहे अत्याचार समाप्त हुआ बल्कि इससे पूरे देश में संदेश पहुंचा। उन्होंने कहा कि चम्पारण सत्याग्रह का स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में विशिष्ट योगदान है। श्री कुमार ने कहा,“चम्पारण शताब्दी वर्ष के मौके पर राज्य सरकार की ओर से अबतक अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। गांधी जी के विचारों को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। घर-घर दस्तक का कार्यक्रम भी होने वाला है। बापू के जीवन पर आधारित फिल्मों को दिखाया जा रहा है। विशेष रथ के जरिये इन फिल्मों को गांव में दिखाने की योजना है। देश में जिस तरह का वातावरण बनता चला जा रहा है, वैसी स्थिति में गांधीजी के विचार को जन-जन तक पहुंचाना जरूरी है। 

श्री कुमार ने कहा ,“ हमारा लक्ष्य गांधीजी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि हम नई पीढ़ी तक गांधीजी के विचारों को पहुंचायेंगे और उनके विचारों को ग्रहण करने के लिए उन्हें प्रेरित करेंगे। यदि 10 से 15 प्रतिशत नई पीढ़ी भी गांधीजी के विचारों के प्रति आकर्षित हो जाये और उनके विचारों को समझ ले तो आने वाले समय में समाज निश्चय तौर पर बदल जायेगा।” मुख्यमंत्री ने पर्यावरण के साथ लगातार हो रही छेड़छाड़ पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हम लोग पर्यावरण के साथ अन्याय कर रहे हैं। मनुष्य की निर्भरता उपकरणों और प्रौद्योगिकी पर बढ़ती जा रही है। दिन-प्रतिदिन प्रौद्योगिकी के नये-नये आयाम से सभी घिरते जा रहे हैं। पर्यावरण से छेड़छाड़ के कारण गंगा की अविरलता प्रभावित हुई है और गंगा की निर्मलता के बिना अविरलता की कल्पना नहीं की जा सकती। श्री कुमार ने नारी सशक्तिकरण की दिशा में राज्य सरकार के कार्यो की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार पहला राज्य है, जहां पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर निकायों में 50 प्रतिशत स्थान महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है। प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत स्थान आरक्षित किये गये हैं। इसी तरह बिहार पहला राज्य जहां पुलिस भर्ती में भी 35 प्रतिशत स्थान महिलाओं को स्थान आरक्षित किये गये और अब तो राज्य सरकार की सभी नियुक्तियों में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत स्थान आरक्षित कर दिये गये है।

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रपौत्र और लेखक तुषार गांधी ने देश की कई ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज भी चंपारण और मोतिहारी के किसान अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं। आज भी वह अपनी हक की आवाज उठा रहे हैं, लेकिन कोई उनकी सुनने वाला नहीं। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी का सफल प्रयोग कर इन्होंने दिखा दिया है कि सामाजिक बदलाव किसे कहते हैं। उन्होंने ‘गांधी मार्ग’ को कठिन बताया और कहा कि इस कठिन मार्ग पर चलने की बजाए आजकल ज्यादातर लोगों द्वारा गांधी की भक्ति की जाती है, क्योंकि वह आसान है। गांधी मार्ग पर चलना कठिन है, इसलिए उस मार्ग पर चलने की ताकत बहुत कम लोगों में होती है। संगोष्ठी को प्रसिद्ध गांधीवादी विचारक एवं गांधी संग्रहालय के सचिव डा0 रजी अहमद, गांधी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष कुमार प्रशांत, वरिष्ठ पत्रकार मधुकर उपाध्याय ने भी संबोधित किया। इस मौके पर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्याम रजक, पूर्व मंत्री एवं राजद के प्रदेश अध्यक्ष डा. रामचन्द्र पूर्वे, सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

‘सुरक्षित बचपन सुरक्षित भारत’ के तहत कन्याकुमारी से दिल्ली तक विशेष पद यात्रा : सत्यार्थी

$
0
0
save-childhood-by-kailash-satyarthi
रांची, 23 मई, नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने आज कहा कि देश में बच्चों पर हो रहे यौनचार एवं हिंसा की रोकथाम और जन जागरूकता के लिए ‘सुरक्षित बचपन सुरक्षित भारत’ नारे के साथ कन्याकुमारी से दिल्ली तक विशेष पदयात्रा की जायेगी। श्री सत्यार्थी ने यहां सूचना भवन में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कन्याकुमारी स्थित विवेकानंद शिला स्मारक से यह यात्रा प्रारंभ होकर राजधानी दिल्ली में समाप्त होगी। यात्रा 15 अगस्त के बाद शुरू होगी और दिवाली से एक दिन पूर्व समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि करीब दो माह तक चलने वाली इस यात्रा में सामाजिक संगठनों, घर्मगुरूओं, स्कूली बच्चों और युवाओं को शामिल करने की योजना है। यात्रा की समाप्ति पर करीब एक करोड़ लोगों को बच्चों के खिलाफ हिंसा या यौन उत्पीड़न नहीं करने की शपथ दिलाई जायेगी। यह यात्रा बच्चों के प्रति हो रहे हिंसा और यौन उत्पीड़न के खिलाफ दुनिया की सबसे बड़ी पदयात्रा प्रमाणित होगी। श्री सत्यार्थी ने कहा कि बच्चों के कल्याण और उनके अंदर आत्मविश्वाश का संचार करने के उदेश्य से झारखण्ड के 500 गांवों को बाल मित्र गांव के रूप में विकसित किया जायेगा। राज्य में ऐसे गांव की संख्या फिलहाल 131 है। ऐसे गांव में बाल मजदूरी, बाल विवाह, मानव तस्करी पर जन जागरूकता के माध्यम से रोक लगाने का प्रयास किया जायेगा। बच्चों को शामिल कर बाल पंचायत का गठन किया जायेगा जो बड़ी पंचायत से सामंजस्य स्थापित कर अपनी समस्याओं को रखेंगे। गांव के सभी बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जायेगा।


श्री सत्यार्थी ने कहा , “ माओवादी, उग्रवादी या आंतकवादी को यह समझना होगा कि हिंसा से समस्याओं का समाधान नहीं होगा। वे बच्चों के कोमल मानसिकता को प्रभावित करते हुए हिंसा के लिए उनका इस्तेमाल नहीं करें। उनके हाथों में पुस्तक देने के बजाए हथियार नहीं थमायें क्योंकि इससे वे अपनी राजनैतिक, आर्थिक और सामाजिक मांग को पूरा नहीं कर सकते। बच्चों का हिंसा में उपयोग मानवता के विरूद्ध है। कश्मीर में पत्थर चला रहे बच्चों को रोकने की नैतिक जिम्मेवारी उनके परिजनों और सामाजिक संगठनों की है। ”  नोबेल विजेता ने बताया कि मुख्यमंत्री रघुवर दास से उनकी बात हुई है। उनकी पांच मांगों पर विचार करने का भरोसा मुख्यमंत्री ने दिया है। मुख्यमंत्री ने प्लेसमेंट एजेंसी के नाम पर किये जा रहे मानव तस्करी की रोकथाम के लिए जल्द बेहतर एवं प्रभावी कानून बनाने, मानव तस्करी, बाल मजदूरी या यौन हिंसा के शिकार बच्चों को तत्काल राहत प्रदान करने के लिए फंड का निर्माण करने , रांची और गुमला में मानव तस्करी से प्रभावित बच्चों के लिए केंद्र की स्थापना करने, हिंसा या उत्पीड़न से प्रभावित बच्चों के साथ व्यवहार कुशल बनने के लिए राज्य के अधिकारियों को प्रशिक्षित करने और बाल मित्र गांव के निर्माण पर अपनी सहमति प्रदान की है। श्री सत्यार्थी ने कहा कि सोशल मिडिया के जरिये भी देश की बच्चियां हिंसा की शिकार हो रहीं हैं। उनकी तस्वीरों या उनके संबंध में गलत संदेश प्रेषित किया जा रहा है। इससे आहत होकर बच्चियां आत्महत्या कर रहीं हैं। सोशल मीडिया के जरिये सेक्स और हिंसा को बढ़ावा मिल रहा है। देश के सीमावर्ती इलाकों में रह रहे बच्चे नशे की चपेट में आ रहें हैं। इसकी रोकथाम होनी चाहिए। सर्वोच्च न्यायालय ने बच्चों को नशा मुक्त करने और गुमशुदा बच्चों के लिए कार्यपालिका को निदेश भी दिया है। लेकिन सिर्फ कानून बन जाने से इसे नहीं रोका जा सकता इसके लिए जनजागृति बेहद जरूरी है। 

बिहार में 2969 मेगावाट सौर उर्जा लक्ष्य हासिल करने के लिए नई नीति मंजूर

$
0
0
new-policy-for-solar-energy-in-bihar
पटना 23 मई, बिहार में लोगों को बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध नीतीश सरकार ने वर्ष 2022 तक 2969 मेगावाट सौर ऊर्जा का लक्ष्य हासिल करने के उद्देश्य से आज बिहार नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों की संवर्द्धन नीति 2017 को मंजूरी दे दी। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। श्री मेहरोत्रा ने बताया कि बिहार नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों की संवर्द्धन नीति 2017 लागू होने से बिजली की लगातार बढ़ती मांग को पूरा करने के उद्देश्य से राज्य में वर्ष 2022 तक स्वच्छ ऊर्जा के मूल स्रोत 2969 मेगावाट सौर ऊर्जा, 244 मेगावाट जैव ईंधन तथा 220 मेगावाट जलविद्युत उत्पादन के लक्ष्य को हासिल किया जा सकेगा। 


श्री मेहरोत्रा ने बताया कि नई नीति के तहत सौर ऊर्जा के क्षेत्र में विदेशी कंपनी सहित निजी क्षेत्र की कंपनियों से निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से ग्रिड कनेक्शन के साथ ही विकेंद्रीकृत अक्षय ऊर्जा की परियोजनाओं की स्थापना के लिए समुचित माहौल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। साथ ही इस नई नीति का उद्देश्य कृषि, उद्योग, वाणिज्य एवं घरेलू क्षेत्र खासकर ग्रामीण इलाकों में अक्षय ऊर्जा उपलब्ध कराकर बिजली की गुणवत्ता में सुधार लाना भी है। प्रधान सचिव ने बताया कि सौर परियोजनाओं से विद्युत उत्पादन करने के लिए सोलर पर्चेज ऑब्लिगेशन के अंतर्गत 38 मेगावाट तथा प्रतिस्पर्द्धी बिडिंग के माध्यम से 100 मेगावाट के करार पर हस्ताक्षर किया गया है। श्री मेहरोत्रा ने बताया कि राज्य में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के विकास के लिए जबतक बिहार नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों की संवर्द्धन नीति 2017 लागू नहीं हो जाती तब तक इस क्षेत्र के पहले से लागू बिहार नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों की संवर्द्धन नीति 2011 जारी रहेगी। 

बेगूसराय : पेट्रोल पंप प्रबंधक की हत्या कर दो लाख लूटे

$
0
0
petrol-pump-owner-killed-begusarai
बेगूसराय 23 मई, बिहार में बेगूसराय जिले के लाखो थाना क्षेत्र के धबौली गांव के निकट अपराधियों ने आज पेट्रोल पंप के प्रबंधक की गोली मारकर हत्या करने के बाद दो लाख रूपये लूट लिये। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने धबौली गांव के निकट पेट्रोलपंप पर धावा बोला । इसके बाद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर पंप के कर्मचारियों को बंधक बना लिया और लूटपाट की कोशिश की। विरोध करने पर अपराधियों ने पंप के प्रबंधक रमन झा की गोली मारकर हत्या कर दी। सूत्रों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पेट्रोल पंप से दो लाख रूपये लूटकर फरार हो गये। इस सिलसिले में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। 

बिहार : अब स्कूल बैग से शराब बरामद , दो गिरफ्तार

$
0
0
alcohal-in-schoolbag-patna
पटना 23 मई, पिछले साल अप्रैल माह से बिहार में पूर्ण शराबबंदी के लागू होने के बाद से ही शराब माफिया अवैध शराब की तस्करी के लिए लगातार नये-नये तरीके आजमा रहे हैं। शराब की तस्करी के लिए शराब माफिया अब बच्चों के स्कूल बैग का इस्तेमाल करने से भी नहीं चूक रहे। इस बात का खुलासा तब हुआ जब राजधानी पटना के अतिव्यस्तम इलाकों में से एक जीपीओ गोलंबर के समीप आज एक स्कूल बैग के माध्यम से शराब की आपूर्ति करने वाले दो गिरफ्तार किया गया।  वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि अवैध शराब के कारोबार में शामिल तस्कर जीपीओ गोलंबर के समीप स्कूल बैग में शराब की आपूर्ति कर रहे हैं और इसके लिए हॉस्टल एवं लॉज में रहने वाले युवकों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी आधार पर इलाके में कुछ सादे लिवास में पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया। उन्होंने बताया कि टीम को दो संदिग्ध युवक दिखे जिससे जवानों ने ग्राहक बनकर प्रति बोतल दो हजार रुपये में सौदा तय किया। श्री महाराज ने बताया कि संदिग्ध युवक जैसे ही पास से एक स्कूल बैग में शराब की बोतल लेकर आये पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों के पास से 20 बोतल विदेशी शराब , दस हजार रुपये नगद और दो मोबाइल फोन बरामद किये गये है। उन्होंने बताया कि युवकों की पहचान पटना के नीरज कुमार और जहानाबाद के गौतम कुमार के रुप में की गयी है। पूछताछ के क्रम में युवकों ने शराब तस्करी में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि पुलिस की बढ़ती दबिश से बचने के लिये वह शराब की तस्करी के लिए स्कूल बैग का इस्तेमाल करते थे ताकि लोगों को शक न हो। 

दरभंगा : शराब पीने के आरोप में सांसद कीर्ति आजाद के साले गिरफ्तार

$
0
0
kirti-azad-in-law-arrested
दरभंगा 23 मई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निलंबित सांसद कीर्ति झा आजाद के साले अजय चौधरी को शराब पीने और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने के आरोप में आज गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि अजय की पत्नी प्रीता चौधरी के आवेदन पर पुलिस ने उसके नगर थाना क्षेत्र में दोनार चौक स्थित आवास पर छापेमारी की और नशे की हालत में वहां मौजूद अजय को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान घर से भारी मात्रा में शराब की खाली बोतल के अलावा विदेशी शैम्पेन की एक बोतल भी मिली है। गिरफ्तार के बाद अजय की चिकित्सीय जांच कराई गई। इसके बाद अजय को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में मंडल कारा दरभंगा भेज दिया गया। इससे पूर्व अजय की पत्नी प्रीता ने संबंधित थाना में एक आवेदन देकर अपने पति के खिलाफ शिकायत की थी। प्रीता ने अपने आवेदन में कहा था कि शराब के नशे में अजय उनके साथ मारपीट करते हैं और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी दुर्व्यवहार करते हैं। उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली से झगड़े के बाद कीर्ति आजाद को भाजपा ने निलंबित कर दिया है। 

बिहार में ई-भुगतान से सब्सिडी पेंशन की राशि सीधे लाभुकों के खाते में

$
0
0
e-payment-subsidy-in-bihar
पटना 23 मई, बिहार सरकार ने डिजिटल माध्यम से भुगतान में पादर्शिता लाने के लिए देश में चल रहे व्यापक अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुये आज इलेक्ट्रॉनिक (ई) भुगतान व्यवस्था लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, जिससे सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी, पेंशन एवं अन्य अनुदान अब सीधे लाभुकों के बैंक खाते में जमा हो सकेंगे। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में व्यापक कोष प्रबंधन सूचना प्रणाली के तहत ई-भुगतान व्यवस्था लागू करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई है। श्री मेहरोत्रा ने बताया कि मौजूदा व्यवस्था के तहत संवेदकों, वेंडरों, आपूतिकर्ताओं और लाभुकों को भुगतान करने के लिए ट्रेजरी से बैंक में राशि जमा करानी होती थी, इसके बाद रियल टाइम ग्रॉस सैटलमेंट (आरटीजीएस) के जरिये राशि को लाभुकों के खाते में जमा कराया जाता था। इस प्रक्रिया के पूरा होने में काफी समय लग जाता था। इससे निजात दिलाने के लिए ही सरकार ने ई-भुगतान व्यवस्था को लागू करने का निर्णय लिया है। प्रधान सचिव ने बताया कि ई-भुगतान व्यवस्था लागू होने अब रिजर्व बैंक अपने सॉफ्टवेयर ई-कुबेर के माध्यम से राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली सब्सिडी, पेंशन सहित अन्य अनुदान सीधा लाभुकों के बैंक खाते में हस्तांतरित कर देगा। श्री मेहरोत्रा ने बताया कि ई-भुगतान व्यवस्था लागू होने से संवेदकों, वेंडरों, आपूर्तिकर्ताओं एवं लाभुकों को किये जाने वाले भुगतान में पारदर्शिता आयेगी तथा सरकारी राशि की क्षमता में भी बढ़ोतरी होगी। उन्होंने बताया कि साथ ही राज्य में डिजिटल भुगतान को भी बढ़ावा मिलेगा। 

अपनी प्रासंगिकता बनाये रखने के लिए सुशील जपते हैं लालू नाम की माला : तेजस्वी

$
0
0
sushil-always-remember-lalu-tejaswi-yadav
पटना 23 मई, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुशील कुमार मोदी की जनता पर पकड़ पूरी तरह खत्‍म हो चुकी है और उन्हें डर है कि इस बार उनकी पार्टी भी उन्हें विधान परिषद का उम्मीदवार नहीं बनायेगी इसलिए वह अपनी प्रासंगिकता बनाये रखने के लिए “लालू नाम” की माला जप रहे हैं। श्री यादव ने यहां कहा कि श्री मोदी को पता है कि वह अब लोकसभा या विधानसभा का चुनाव नहीं जीत सकते हैं और उन्हें यह भी डर सता रहा है कि पार्टी अगले साल उन्हें विधान परिषद में भेजेगी या नहीं। ऐसी स्थिति में श्री मोदी लालू नाम की माला जपकर भाजपा आलाकमान की नजरों में अपनी प्रासंगिकता बनाये रखना चाहते हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के सांसद भोला सिंह, कीर्ति आज़ाद और शत्रुघ्न सिन्हा ने श्री मोदी को अहंकारी और नकारात्मक बताकर उन्हें नेगेटिव पॉलिटिक्स का जनक बताया है। उन्होंने कहा कि वह तो शुरू से ही कहते रहे हैं कि श्री मोदी बिहार भाजपा में अपनी प्रासंगिकता बनाये रखने के लिए नित-नई तिकड़मबाज़ी करते रहते हैं। उनसे बड़ा नकारात्मक नेता इस देश में नहीं है। 


श्री यादव ने इसी संदर्भ में ट्वीट कर कहा, “बिहार भाजपा के चुने हुए तीन सांसदों ने श्री मोदी को अहंकारी, नकारात्मक और नेगेटिव पॉलिटिक्स का जनक बताकर उन्हें बर्खास्त करने की मांग की।” उन्होंने आगे लिखा, “मीडिया में छपने और चेहरा चमकाने के लिए वह किसी भी हद तक जा सकते है क्योंकि चुनावी राजनीति में तो सुशील मोदी चुनाव लड़कर जीत नहीं सकते।” उप मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “लालू जी बेरोज़गार सुशील मोदी के लिए हरपल वन्दनीय, पूजनीय, स्मरणीय और आराध्य हैं। वह लालू नाम का जाप करके जैसे-तैसे आलाकमान के नोटिस में आना चाहते हैं। सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक श्री मोदी लालू जी का नाम जपते हैं, लालू जी के नाम की माला फेरते हैं ताकि भाजपा में उनका रत्तीभर कल्याण हो सके।” श्री यादव ने श्री मोदी को चुनौती देते हुए कहा, “अगर वे बड़े नेता हैं तो पहले अपनी पार्टी के तीन-तीन सांसदों के आरोपों का तो जवाब देकर दिखाएं। तीनों ने सुशील मोदी को पार्टी से बाहर करने की मांग की है।” 

आईटी उद्योग में रोजगार के अपार अवसर: रविशंकर प्रसाद

$
0
0
oppertunity-in-it-ravishankar-prasad
नयी दिल्ली 23 मई, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आईटी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर छंटनी की खबरों से इंकार करते हुये आज कहा कि भारतीय आईटी और इससे जुड़े क्षेत्रों में रोजगार की अपार संभावना है और यह भविष्य के लिए सकारात्मक है। श्री प्रसाद ने अपने मंत्रालय की तीन वर्ष की उपलब्धियों पर चर्चा के दौरान संवाददाताओं से चर्चा में आईटी उद्योग में बड़े पैमाने पर छंटनी किये जाने की खबरों को पूरी तरह निराधार बताते हुये कहा कि भारतीय आईटी कंपनियां अभी दुनिया की 500 बड़ी कंपनियों में से दो तिहाई को अपनी सेवायें दे रही हैं और इस क्षेत्र में करीब 40 लाख लोगों को रोजगार मिला हुआ है। इसके साथ ही 1.3 करोड़ अप्रत्यक्ष रोजगार मिला हुआ है। भारतीय आईटी कंपनियां दुनिया के 80 देशों के 200 शहरों में मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि देश की डिजिटल अर्थव्यवस्था तेजी सें बढ़ रही है और अगले पांच से सात वर्षाें में इसके बढ़कर एक लाख करोड़ डॉलर अर्था 600 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचने का अनुमान है। आईटी कंपनियों के शीर्ष संगठन नास्कॉम के अनुमानों का उल्लेख करते हुये उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में आईटी उद्योग में 1.70 लाख नये रोजगार के अवसर सृजित होंगें। उन्होंने कहा कि नास्कॉम ने भी बड़े पैमाने पर छंटनी की बात से इंकार किया है और इस उद्योग ने पिछले तीन वर्षाें में छह लाख लोगों को रोजगार दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकी क्षेत्र की स्टार्टअप कंपनियां भी रोजगार के अवसर सृजित कर रही हैं। पिछले वर्ष इस क्षेत्र में करीब एक लाख लोगों को रोजगार मिला था। इसके साथ ही कॉमन सर्विस सेंटरों ने स्थानीय स्तर पर 10 लाख रोजगार के अवसर सृजित किये हैं। इन सेंटरों पर करीब 34 हजार महिलायें काम कर रही है। वर्ष 2014 में देश में 83 हजार ये केन्द्र थे जिनकी संख्या इस वर्ष मार्च में बढ़कर 2.5 लाख पर पहुंच गयी है।

पी.टी. उषा का किरदार निभाना चाहती हैं पूजा बत्रा

$
0
0
pooja-batra-wants-to-play-pt-usha-s-role
मुंबई. 23 मई, बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा बत्रा का कहना है कि वह ‘उड़न परी’ पी.टी.उषा का किरदार निभाना चाहती हैं। पूजा ने कहा, “मैं पी.टी. उषा पर बायोपिक करना पसंद करूंगी, क्योंकि मैं एक एथलीट रह चुकी हूं। मैंने राष्ट्रीय स्तर पर 200 और 400 मीटर दौड़ में अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व किया। मैंने हॉलीवुड फिल्म ‘वन अंडर द सन’ में कल्पना चावला की भूमिका निभाई है, इसमें में एक अंतरिक्ष यात्री की भूमिका में हूं। ” अभिनेत्री ने कहा, “भारत में हम महिला एथलीटों पर फिल्में नहीं बनाते। ऐसी फिल्मों को बनाना जरूरी है, क्योंकि इनके जरिए ही महत्वाकांक्षी एथलीटों को प्रोत्साहन मिलता है। हम भारत में खेल को ज्यादा महत्व नहीं देते। खेल मानसिक और शारीरिक विकास के लिए आवश्यक है।


डियर माया की पटकथा अद्भुत : मनीषा कोइराला

$
0
0
dream-mia-script-wonderful-manish-koirala
मुंबई 23 मई, बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री मनीषा कोइराला का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘डियर माया’ की पटकथा अद्भुत है जिसके कारण उन्होंने इस फिल्म के जरिये इंडस्ट्री में वापसी की है। मनीषा फिल्म ‘डियर माया’ से बॉलीवुड में वापसी कर रहीं है। उन्होंने कहा , “फिल्म की पटकथा अद्भुत है। लंबे अर्से से मैं अच्छी पटकथा का इंतजार कर रही थी। मैंने फैसला किया था कि मैं कुछ नया, अर्थपूर्ण और अलग करूंगी। ” मनीषा ने कहा , “चीजें अब बदल गई हैं और काफी बेहतर हो गई हैं। अब कलाकारों से उम्मीदें, पेशेवराना रवैये और मांगें बढ़ गई हैं। आज के दौर में एक कलाकार को न सिर्फ अच्छा अभिनय करना होता है बल्कि इसी तरह अपने बोलने और सार्वजनिक रूप से नजर आने और अपने व्यवहार को लेकर भी सर्तक रहना पड़ता है। यह जिम्मेदारी बन गई है। ” उन्होंने बताया कि पहले कलाकार एक दिन में दो से तीन पाली में काम करते थे और इससे उनमें आलस और आत्मसंतुष्टि जग जाती थी। अब फिल्मों की गुणवत्ता काफी सुधर गई है। फिल्मों में वास्तविकता का समावेश किया जाने लगा है और उन्हें यह दौर पसंद है क्योंकि इस दौर में बेहतरीन फिल्में बन रही हैं।

अतिरिक्त अंक देने की नीति को जारी रखे सीबीएसई: उच्च न्यायालय

$
0
0
grace-mark-will-continue-delhi-hc
नयी दिल्ली, 23 मई, दिल्ली उच्च न्यायालय ने आज केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) को कक्षा 12 की परीक्षा में पूछे गए कठिन प्रश्नों के लिए छात्रों को अतिरिक्त अंक (ग्रेस मार्क्स) देने की नीति को जारी रखते हुए उसका पालन करने के निर्देश दिए हैं। उच्च न्यायालय ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए सीबीएसई को यह निर्देश दिया। न्यायमूर्ति गीता मित्तल और न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह की पीठ ने इस जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए सीबीएसई को गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कक्षा 12 की परीक्षा में पूछे गए कठिन प्रश्नों के लिए छात्रों को अतिरिक्त अंक (ग्रेस मार्क्स) देने की नीति का पालन करने का निर्देश दिए हैं। इस संबंध में एक वकील ने दिल्ली उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की थी। याचिका में वकील ने सीबीएसई से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कक्षा 12 की परीक्षा में पूछे गए कठिन प्रश्नों के लिए छात्रों को अतिरिक्त अंक (ग्रेस मार्क्स) देने की नीति का पालन करने की मांग की है। याचिकाकर्ता के अनुसार इस नीति से कॉलेजों में प्रवेश के लिए विशेषकर विदेश में आवेदन करने वाले छात्र प्रभावित होंगे।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 23 मई

$
0
0
तकनीकि समूह की बैठक में फसल ऋणमान तय किये

jhabua news
झाबुआ । सोमवार दिनांक 22.05.2017 को कलेक्टर सभागृह मे तकनीकि समूह की बैठक कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई  । बैठक मे मुख्य रूप से बैंक अध्यक्ष श्री गौरसिंह वसुनिया, उपाध्यक्ष श्री भूपेन्द्रसिंह राठौर, संचालक श्री राधेष्याम राठौर, संजय श्रीवास, गणेष प्रजापत, उपायुक्त सहकारिता श्री जी.एल.बडोले, कृषि वैज्ञानिक डाॅ.आई.एस. तोमर,डाॅ.महेन्द्रसिंह, उप संचालक कृषि श्री गौरीषंकर त्रिवेदी, सहायक संचालक कृषि श्री एच.एस.चैहान,लीड बैंक अधिकारी श्री अरविन्द कुमार एवं श्री राजेष कुमार, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री विजयसिंह, एस.एल.आर.डाॅ.श्वेता जमरा, परियोजना(आत्मा) अलीराजपुर श्री डी.एस.मोर्य, बैंक नोडल अधिकारी श्री सुरेषचन्द्र वाघे सहित कृषि एवं बैंक क्षैत्र से जुडे जिले के अधिकारीगणो/कर्मचारिगणो के साथ उन्नीतषील किसान भी उपस्थित हुवे।बैक के अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया एवं वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री पी.एन.यादव द्वारा जिला कलेक्टर का स्वागत किया गया ।   इसके पष्चात् बैंक मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.एन.यादव द्वारा कृषि ऋण हेतु प्रस्तावित वित्तीय मानो से अवगत कराया जाकर फसलो के औसत उत्पादन एवं उत्पादन लागत के संबंध मे चर्चा की गई । किसानो एवं कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग व वैज्ञानिको से विचार विमर्ष पष्चात् फसलो के वित्तीय ऋणमान कलेकटर द्वारा निर्धारित किये गये ।


जनसुनवाई में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने लिए आवेदन

jhabua newsझाबुआ । आज 23 मई को शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी एवं एडीएम श्री दिलीप कपसे ने लिये। आवेदको से आवदेन प्राप्त कर संबंधित कार्यालय प्रमुखो को निराकरण के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये।

सीईओ मेघनगर पर 2 हजार रूपये अर्थदण्ड अधिरोपित
जनसुनवाई में आये प्रकरण का निर्धारित समय सीमा में निराकरण नही करने पर कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने सीईओ मेघनगर पर 2 हजार रूपये का अर्थ दण्ड अधिरोपित कर वसूली की कार्य वाही करने के लिए सीईओ जिला पंचायत को निर्देशित किया । कर्मचारी शोभाराम मुनिया शा, माध्यमिक विद्यालय रताम्बा संकुल रायपुरिया ने फरवरी 2014 से दिसम्बर 2015 तक की मजदुरी का भुगतान करवाने एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा अवैधानिक रूप जारी सेवा समाप्ति आदेश निरस्त कर पुनः सेवा में लेने के लिए आवेदन दिया । लाडु बाई झितरा निवासी ग्राम पंचायत धामन्दा ब्लाक रामा ने इंदिरा आवास की किश्ते त्रुटिवश गलत खाते में जमा हो जाने की शिकायत की एवं राशि लाडुबाई झितरा निवासी धामन्दा के बैंक खाते में स्थानांतरित करवाने के लिए आवेदन दिया । हरचंद पिता गलिया निवासी छोटासलूनिया तहसील पेटलावद ने पुलिस थाना रायपुरिया में मारपीट के संबंध मे की गई रिपार्ट पर कोई कार्यवाही नही होने की शिकायत की एवं कार्यवाही करवाने के लिए कलेक्टर को आवेदन दिया । मांगीलाल पिता रूपा निवासी गोपालपुरा तहसील झाबुआ ने रेलवे लाईन में अधिग्रहित भूमि एवं मकान का मुआवजा दिलवाने के लिए आवेदन दिया । मुकेश पिता तापीशंकर निवासी रजला तहसील झाबुआ ने प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया । श्रीमती गंगाबाई रमेश ने कन्या आश्रम पेटलावद से अंशकालीन मजदुरी का एक वर्ष का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया । पारू पिता मंगलिया निवासी जुलवानिया बडा तहसील थांदला ने मुख्यमंत्री आवास योजना की बकाया राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया । विनेश पिता अनसिंह निवासी सेमलिया बडा तहसील झाबुआ ने पुत्री कु, सरस्वती की बल्ड नही बनने की बीमारी का इलाज करवाने के लिए आवेदन दिया । रामसिंह पिता भेरूसिंह निवासी कमलखेडा तहसील  पेटलावद ने सिंचाई विभाग द्वारा बनाये जा रहे पीठडी  तालाब में गई निजी सिंचाई भूमि हरे -भरे 27 पेड एवं कुए का मुआवजा दिलवाने के लिए आवेदन दिया ।

आईएफएमआईएस के शेष कार्य जल्द पूर्ण करे-कलेक्टर
  • जानकारी पूर्ण नही होने की स्थिति में वेतन आहरण नही हो पाएगा

झाबुआ । जिला कोषालय अधिकारी ममता चंगोड ने बताया कि माह मई 2017 का वेतन नवीन साक्टवेयर आईएफएमआईएस के माध्यम से भुगतान किया जाएगा। इसके लिए साक्टवेयर में समस्त शासकीय कर्मचारियो को लागिन एवं पासवर्ड प्रदान किया जाना है, अतिरिक्त शासकीय सेवको को रिलीव करना है, स्थानांतरित शासकीय सेवको को संबंधित कार्यालय में ज्वाइन करना होगा जीपीएफ/डीपीएफ क्रमांक, एडवांस ऋण एवं वसूली के डाटा मे सुधार की कार्यवाही की जाना है । कर्मचारियो को बजट लाईन अनुसार मिलान करने एवं कर्मचारियो के वेतन एवं भत्ते का मिलान करने की कार्यवाही सभी कार्यालयो में की जाना है। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियो को निर्देश दिये है कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारियो को मई 2017 के वेतन का भुगतान समय पर किया जा सके । इसके लिए समयावधि मे कार्य पूर्ण कर ले समय पर कार्य पूर्ण नही होने पर समस्त जिम्मेदारी आहरण संवितरण अधिकारी की रहेगी सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारी का नवीन साक्टवेयर आईएफएमआईएस में वेतन भत्ते एवं कटोत्रो का मिलान कर प्रमाण-पत्र कोषालय अधिकारी को 25 मई 2017 तक उपलब्ध करवाना सुनिश्चत करे।


ओवरलोड एवं बिना परमिट की बसो एवं सवारी वाहनो पर होगी कार्यवाही
  • कलेक्टर ने दिये परिवहन अधिकारी को निर्देश, समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ । जिले में ओवरलोड वाहनो की वजह से सड़क दुर्घटना ना हो इसके लिए कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले में आवेरलोड एवं बिना परमिट के चल रही बसों एवं सवारी वाहनों पर सख्त कार्यवाही करे। भारी जुर्माना लगाये एवं वसूली करे। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री सक्सेना ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आज समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, एडीएम श्री दिलीप कपसे सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री सक्सेना ने निर्देश दिये कि शासन के निर्देशानुसार ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करना सुनिश्चित करे।   मनरेगा योजनांतंर्गत जिले में सडक किनारे, तालाब किनारे, नहर किनारे, शांतिधाम, खेल मैदान, छात्रावास, विद्यालय, सामुदायिक भवन के पास वृक्षारोपण कार्य किया जाना है। पौधे की रक्षा के लिए एक पौधा रक्षक की नियुक्ति की जाना है। इसके लिए आवश्यक तैयारी करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में सभी कार्यालय प्रमुखो को सी.एम. हेल्प लाइन के प्रकरणो का निराकरण एल-1 स्तर पर ही शिकायतकत्र्ता से बात करके करने के लिए निर्देश दिये गये। बैठक में विभागवार समयावधि पत्र, सी.एम.हेल्पलाइन की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये।बैठक में कलेक्टर श्री सक्सेना ने निर्देश दिये की लंबित समयावधि पत्र के प्रकरण की फाईल उन्हें अवलोकन के लिए प्रस्तुत करे एवं अनुमोदन के बाद ही प्रकरण का निराकरण कर टीएल की लंंिबत सूची से प्रकरण को विलोपित किया जाएगा।

शासकीय सेवको के लिए अल्प विराम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

झाबुआ । आज पीएचई विभाग के शासकीय सेवको के लिए पीएचई कार्यालय झाबुआ में अल्प विराम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अल्प विराम कार्यक्रम में श्रीमती अनुराधा गहरवाल उप संचालक जनसम्पर्क जयेन्द्र बैरागी एवं श्री जगदीश सिसौदिया ने अल्प विराम कार्यक्रम का संचालन किया। अल्प विराम कार्यक्रम में शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों के व्यवहार और विचारो को और अधिक सकारात्मक करने के लिए अपने आपकों पहचानने अपने अंदर छुपी अच्छाईयों को और अधिक बढाने एवं अपने अंदर की बुराईयों को धीरे-धीरे कम करने के लिए अभ्यास करवाया गया। कार्यक्रम में ई.ई.पीएचई विभाग श्री जितेन्द्र मावी सहित 15 से अधिक शासकीय सेवकों ने भाग लिया।

तकनीक समूह की बैठक में फसल ऋणमान तय किये गये

झाबुआ । विगत 22 मई को कलेक्टर सभागृह मे तकनीकी समूह की बैठक कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। बैठक मे मुख्य रूप से बैंक अध्यक्ष श्री गौरसिंह वसुनिया, उपाध्यक्ष श्री भूपेन्द्रसिंह राठौर, संचालक श्री राधेष्याम राठौर, संजय श्रीवास, गणेष प्रजापत, उपायुक्त सहकारिता श्री जी.एल.बडोले, कृषि वैज्ञानिक डाॅ.आई.एस. तोमर,डाॅ.महेन्द्रसिंह, उप संचालक कृषि श्री गौरीषंकर त्रिवेदी, सहायक संचालक कृषि श्री एच.एस.चैहान,लीड बैंक अधिकारी श्री अरविन्द कुमार एवं श्री राजेष कुमार, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री विजयसिंह, सहित कृषि एवं बैंक क्षैत्र से जुडे जिले के अधिकारीगणो/कर्मचारिगणो के साथ उन्नीतषील किसान भी उपस्थित हुवे। बैठक में श्री पी.एन.यादव द्वारा कृषि ऋण हेतु प्रस्तावित वित्तीय मानो से अवगत कराया जाकर फसलो के औसत उत्पादन एवं उत्पादन लागत  के संबंध मे चर्चा की गई । किसानो एवं कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग व वैज्ञानिको से विचार विमर्ष पष्चात्  फसलो के वित्तीय ऋणमान कलेक्टर द्वारा निर्धारित किये गये ।

दाहोद लेजा कर करता रहा बलात्कार 

 झाबुआ । फरियादिया ने बताया कि अपनी मासी के यहां ग्राम सजेली में नोतरे के कार्यक्रम में गई थी जहां आरोपी एप्पल पिता हुकुमसिंह कटारा, निवासी सजेली ने फरि.को मै तुझे अपनी औरत बनाउंगा कहकर मुंह दबाकर जबरदस्ती सजेली से दाहोद ले गया व अज्ञात जगह पर झोपडी बनाकर रखा व ईच्छा के विरूद्ध जबरन बलात्कार करता रहा, बाद फरि. के पिता के जाने पर आरोपी देखकर भाग गया। प्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्र0 155/17 धारा 366,506, 376(2)एन,344 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आत्महत्या का दुष्प्रेरण का प्रकरण पंजीबद्ध
         
झाबुआ । आरोपी बादु पिता मिठु ंिसंगाडिया निवासी बलवन छोटी ने मृतिका वेलाबाई पति नाथु सिंगाडिया उम्र 27 साल नि. बलवन छोटी को रमसु के साथ गलत संबंध होने की बात को लेकर मारपीट की थी जिससे परेशान होकर मृतिका वेलाबाई ने जहरीली दवाई पीकर आत्महत्या कर ली। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्र0 161/17 धारा 306 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

छेडछाड के दो अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ । फरि. ने बताया कि गांधी चैक पेटलावद होते हुये अपने घर जा रही थी कि आरोपी मांगीलाल चावडा, निवासी पेटलावद ने मो.सा.लेकर आया व मो.सा. खडी कर फरि0 आदिवासी समाज की जानते हुए फरि. की छाती पर बुरी नियत से हाथ मारकर धक्का दिया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रं.238/17  धारा 454 भा.द.वि, 7/8 पास्को एक्ट व 3(2)(अ)क ेबध्ेज ंबज का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरि. ने बताया कि रेखा के साथ गांव के जगंल में कण्डे बिनने गयी थी जहाॅ  आरोपी गलिया पिता सन्नु मैडा व संजु पिता मन्नु मैडा निवासीगण मियाटी के आये व दोनों को इधर आओ कहकर बुलाये व नही जाने पर बुरी नियत से पीछा किया। प्रकरण में थाना थादंला में अपराध क्रं.218/17 धारा 454(क),34 भा.द.वि, 7/8 पास्को एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सट्््टा पर्ची सहीत सटोरीया गीरफतार
         
झाबुआ । आरोपी विकास पिता रघुनाथ कहार व अन्य.03 निवासीगण राणापुर को अवैध रुप से हार जीत का दाव लगाकर सट्टा अंक पर्ची लिखते कब्जे से सट्टा पर्ची,पेन व नगदी 6700/-रु. जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना राणापुर में अपराध क्रं. 235/17 धारा 4-क धुत अधि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब के 06 अपराध पंजीबद्ध
        
झाबुआ ।  आरोपी हमिर पिता टिहिया खदेडा  नि. सुतरेटी के अवैध कब्जे से 720/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना थादंला में अपराध क्रं. 219/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी टिटिया पिता पांगला भुरिया उम्र 35 साल नि. रसोडी के अवैध कब्जे से 2520/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रं0 176/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी खुमसिंह पिता भुरा हटिला उम्र 60 साल नि. धामनी कटारा के अवैध कब्जे से 800/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना राणापुर में अपराध क्रं0 234/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी कैलाश पिता जवरिया मुणिया नि. गुवालरूण्डी के अवैध कब्जे से 1300/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रं. 239/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी दिपचंद पिता रूपा कलारा नि. हमीर फलिया के अवैध कब्जे से 880/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रं0 154/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी जामसिंह पिता कसना गुण्डिया नि. पाडलघाटी के अवैध कब्जे से 1000/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रं0 175/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 24 मई

$
0
0
मतदाता सूची में नाम जोड़ने का विशेष अभियान जुलाई से
जिले मेे छूटे हुए युवा मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए विशेष अभियान एक जुलाई से जिले में क्रियान्वित किया जाएगा। अभियान की जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एचपी वर्मा ने बताया कि जुलाई माह तक अभियान का श्रृंखलाबद्व क्रियान्वयन किया जाएगा। जिसका मुख्य उद्वेश्य 18 से 21 वर्ष आयु का कोई भी युवा वोटर छूट ना पाए। एक जनवरी 2017 की स्थिति में प्रकाशित मतदाता सूची के आधार पर बूथवार फार्मेट एक से लेकर आठ में सांख्यिकी विश्लेषण की जानकारी बेण्डर से प्राप्त कर मतदान केन्द्रवार वृहद अंतर जिसमें मुख्यतः ईपी रेशयों, जेण्डर रेशयों, आयु वर्ग जनसंख्या के असंतुलन में सुधार इत्यादि का क्रियान्वयन किया जाएगा। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशो का अभियान क्रियान्वयन के पहले व्यापक प्रचार-प्रसार और स्वीप प्लान के तहत जिले में जून माह के दौरान जो गतिविधियां क्रियान्वित की जाएगी। उनमें मुख्य रूप से विश्लेषण, प्रेस कांफ्रेंस, प्रचार अभियान, प्रशिक्षण, कार्यनीति, बैठके, फार्मो की प्राप्ति और निराकरण, मोबाइल एप, मेगा ईवेंट, डोर-टू-डोर विजिट, स्पेशन केम्प और मल्टीमीडिया केम्पेन की जाएगी। 


लाभांवित हुए दिव्यांग

vidisha-news
विदिशा निकाय एवं जनपद क्षेत्र के दिव्यांगजनों हेतु आज एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। विदिशा जनपद पंचायत के सभाकक्ष में दिव्यांग का चिकित्सकों द्वारा परीक्षण किया गया। एसडीएम श्री आरपी अहिरवार ने बताया कि सभी दिव्यांगो का एसी कक्ष में परीक्षण कराने की व्यवस्था क्रियान्वित की गई थी। शिविर में आने वाले दिव्यांगों और उनके परिजनों को निःशुल्क भोजन भी प्रदाय किया गया।  शिविर में चिकित्सीय टीम के द्वारा 93 दिव्यांगो के स्वास्थ्य के परीक्षण किया गया है। शिविर स्थल पर ही 11 दिव्यांगों को विकलांगता प्रमाण पत्र, तीन को श्रवण यंत्र, ट्रायसाइकिल एवं व्हीलचेयर क्रमशः दो-दो दिव्यांगो को प्रदाय की गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम में अस्थि रोग विशेषज्ञ डाॅ एनडी चैरसिया, ईएनटी विशेषज्ञ डाॅ आरएल सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ एके उपाध्याय, मनोरोग विशेषज्ञ श्रीमती प्रियंका शामिल थी। इलाज हेतु अनेक दिव्यांगो को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराने की भी प्रक्रिया इस दौरान की गई। ग्राम कोटरा की 13 वर्षीय कृतिका भंवरलाल का बायां हाथ आग से झुलस गया था शिविर की जानकारी प्राप्त होने पर कृतिका भी शिविर में शामिल हुईं। चिकित्सकों ने सामान्य परीक्षण के उपरांत जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। इसके लिए प्रशासन द्वारा जिला चिकित्सालय तक आने जाने हेतु वाहन भी उपलब्ध कराया गया था। विदिशा जनपद पंचायत के प्रागंण में सम्पन्न हुए उक्त दिव्यांग परीक्षण शिविर में जनपद सीईओ श्री अशोक कुमार जैन के अलावा सामाजिक न्याय विभाग, नगरपालिका के अधिकारी, कर्मचारी और श्री रंधीर सिंह ठाकुर मौजूद रहें।

कोचिंग हेतु विषय विशेषज्ञों से आवेदन आमंत्रित

आदिम जाति कल्याण विभाग के द्वारा संचालित खण्ड स्तरीय उत्कृष्ट बालक, कन्या छात्रावास में रह रहे विद्यार्थियों के लिए कोचिंग के लिए विषय विशेषज्ञों से आवेदन 15 जून तक आमंत्रित किए गए है। चयनित शिक्षकांे को 100 रूपए प्रति खण्डकाल के मान से अधिकतम बीस पीरियड का मानदेय प्रदान किया जाएगा। जिला संयोजक श्री नरेन्द्र कुमार अवस्थी ने बताया कि कोचिंग के लिए गणित, विज्ञान, अंग्रेजी के विषय विशेषज्ञों से आवेदन आमंत्रित किए गए है इसके लिए शासकीय शिक्षक, प्रायवेट विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक, उत्कृष्ट, प्रायवेट कोचिंग के शिक्षक आवेदन कर सकते है। प्रत्येक शिक्षक को कोचिंग के संदर्भ में अपनी मासिक डायरी संधारित करनी होगी। आवेदन पत्र सादा कागज पर व्यक्तिगत विवरण एवं शैक्षणिक विवरण सहित प्रमाण पत्रों की छाया प्रति संलग्न कर अंतिम तिथि तक संबंधित खण्ड स्तरीय उत्कृष्ट छात्रावास में जमा किए जाएंगें। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय जिला संयोजक, आदिम जाति कल्याण विभाग विदिशा से कार्यालयीन दिवसों, अवधि मेें सम्पर्क कर सकते हैै।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 24 मई

$
0
0
अब वेतन देयक नवीन माड्यूल से होंगे तैयार
        
sehore map
मई पेड इन जून 2017 के वेतन देयक नवीन आई एफ एम आई एस माड्यूल से ही तैयार किए जाकर समस्त शासकीय सेवकों को भुगतान इसी नवीन माड्यूल से होना है। इसके लिए 100 प्रतिशत एम्प्लाय को उनके इ एस एस में पासवर्ड प्रदान किए जाए तथा उनके पासवर्ड रिसेट कराए जाएंगे। शत-प्रतिशत कर्मचारियों की व ऑफिस की पदक्रम सूची पूर्ण की जाएगी। सभी विभागों से कहा गया है कि गत माह के वेतन देयक से आई एफ एम आई एस में वेतन देयक से चेक करें। देयक में पदनाम, वेतन, स्केल, ग्रेड-पे, कटोत्रा में कोई विसंगति हो तो सी-एस एफ एम एस में सुधार करें एवं कोषालय को अवगत कराएं। 


विकलांगजनों के लिए बनेंगे विशिष्ट पहचान पत्र
          
भारत सरकार द्वारा प्रत्येक निःशक्तजन को यूनिक आईडी कार्ड दिए जाने के उद्देश्य से यू डी आई डी पोर्टल लांच किया गया है। यह परियोजना विकलांगजनों के लिए राष्ट्रीय डाटाबेस तैयार करने और प्रत्येक विकलांगजन को एक विशिष्ट विकलांगता पहचान-पत्र जारी करने के उद्देश्य से कार्यान्वित की जा रही है। यह परियोजना केवल पारदर्शिता, कार्यकुशलता तथा विकलांगजनों को सरकारी लाभ प्रदान करना सुगम ही नहीं बनाती हैं बल्कि यह सार्वभौमिकता भी सुनिश्चित करती है। यूनिक आईडी कार्ड परियोजना ग्राम स्तर, ब्लाक स्तर, जिला स्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर तक कार्यान्वन के सभी स्तरों पर लाभार्थी की भौतिक और वित्तीय प्रगति की निगरानी को सुप्रभावी बनाने में भी सहायता करेगी। शासकीय कार्यालयों, महाविद्यालयों, विद्यालयों एवं संस्थाओं में जो भी निःशक्त अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यरत हैं, वे संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के कार्यालय में उपयुक्त अभिलेख जमा कर यूनिक आईडी कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।    
बिजली पंचायत का आयोजन 1 से 3 जून तक

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में 1 से 3 जून, 2017 तक बिजली पंचायत का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाएगा। ग्राम पंचायतों में बिजली पंचायत इन तीन दिनों में से किसी एक दिन आयोजित की जाएगी। बिजली पंचायतों में उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। बिजली पंचायत में बिजली बिल संबंधी, बन्द या खराब मीटर से संबंधित, वोल्टेज कम या ज्यादा होने की समस्या, नया कनेक्शन, ट्रांसफार्मर बदलने संबंधी, विद्युत संयोजन में नाम अथवा भार परिवर्तन संबंधी, संयोजनों को स्थाई रूप से विच्छेदित करवाने तथा विद्युत संबंधी अन्य समस्याओं का मौके पर निराकरण किया जाएगा। इन तीन दिनों में सीहोर क्षेत्र की 348 ग्राम पंचायत क्षेत्रों में ये बिजली पंचायतें होगी। 

Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images