Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

फर्जी प्रमाण पत्र से बालिग को नाबालिग बनाने का गोरखधंधा करनेवाला गिरफ्तार

$
0
0
fake-certificate-creator-racket-arrest-bihar
पटना 24 मई, बिहार में प्रतियोगिता परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक कराने से लेकर पैसे के बल पर परीक्षा में सेटिंग कर नौकरी दिलाने का गोरखधंधा करने वाले गिरोहों का भंडाफोड़ करने वाली पटना पुलिस ने अब एक ऐसे मामले का खुलासा किया है जिसमें मान्यता रद्द हो चुके स्कूल के प्रधानाध्यापक ने फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर वैसे बालिगों को नाबालिग बनाने में मदद की जिन पर हत्या जैसे गंभीर आरोप हैं। वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने आज यहां बताया कि राज्य सरकार से मान्यता समाप्त हो चुके ओम शिव पार्वती शांति निकेतन विद्यालय का प्रधानाध्यापक बताने वाले भवानी शंकर के बारे में सूचना मिली थी कि वह मोटी रकम लेकर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, विद्यालय प्रमाण पत्र, आय, जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र बनाने का गोरखधंधा चला रहा है। फर्जीवाड़े का खुलासा करने एवं इस गोरखधंधे में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। श्री महाराज ने बताया कि अनुसंधन के क्रम में टीम को पता चला कि वर्ष 2015 में इंजीनियरिंग कॉलेज बीआईटी मेसरा के एक छात्र की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड के अभियुक्त रवि कुमार को भवानी शंकर ने ही नाबालिग का प्रमाण पत्र बनाकर दिया था। इसके बाद भवानी के बारे में और सूचनाएं जुटाई जाने लगी। इस क्रम में पता चला कि वह अपने विद्यालय में किसी व्यक्ति का फर्जी प्रमाण पत्र बना रहा है। 


वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुये पुलिस टीम ने विद्यालय परिसर का घेराव कर भवानी को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी किये जाने पर उसके पास से भारी संख्या में फर्जी जन्म, आवासीय, जाति प्रमाण पत्र, विभिन्न स्कूल कॉलेजों की मुहर के साथ ही तीन डायरी बरामद की गई। डायरी में उन लोगों विस्तृत विवरण उपलब्ध हैं, जिन्हें भवानी ने फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर दिये हैं। श्री महाराज ने कहा कि पूछताछ के दौरान भवानी ने स्वीकार किया कि उसने ही मेसरा छात्र हत्याकांड के अभियुक्त रवि कुमार को फर्जी प्रमाण देकर नाबालिग बनाया था। इसके अलावा उसने पिछले दिनों राजधानी पटना के बेऊर थाना क्षेत्र अंतर्गत मार्बल व्यवसायी की हत्या के अभियुक्त रंजीत कुमार को भी उसने नाबालिग होने का फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर दिया था। वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान एवं गहन पूछताछ में यह बात भी उजागर हुई है कि भवानी पिछले कई वर्षों से मोटी रकम लेकर हत्या, लूट और अपहरण जैसे जघन्य अपराध में शामिल अभियुक्तों को नाबालिग करार देने के लिए फर्जी स्कूल प्रमाण पत्र बनाता रहा है। 


बेनामी सम्पत्ति मामले में लालू की बेटी और दामाद को आयकर ने भेजा सम्मन

$
0
0
it-notice-to-lalu-misa-bharti
नई दिल्ली/पटना 24 मई, राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती तथा उनके पति शैलेश कुमार को बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग ने पूछताछ के लिए सम्मन भेजा है।  आयकर सूत्रों ने आज बताया कि श्रीमती भारती और उनके पति श्री कुमार को आयकर विभाग ने पूछताछ के लिए 06 एवं 07 जून रिपीट 06 एवं 07 जून को पेश होने को कहा है। कल ही श्रीमती भारती की बंद पड़ी कंपनी मिशेल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड के चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) राजेश अग्रवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था। इस मामले में कारोबारी वीरेंद्र जैन और सुरेंद्र कुमार जैन की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है और वे फिलहाल जेल में हैं। उन पर श्रीमती भारती को मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए दिल्ली के बिजवासन में करीब डेढ़ करोड़ रुपये में हजार करोड़ रुपये का फार्म हाउस दिलाने का आरोप है। गौरतलब है कि 16 मई को आयकर विभाग ने श्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के कथित कारोबार से जुड़े लोगों के दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा और रेवाड़ी के 20 ठिकानों पर छापे मारे थे। आयकर छापे से पूर्व ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने श्री यादव, उनकी बेटी मीसा भारती, बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव पर बेनामी सम्पत्ति रखने के आरोप लगाए थे और जांच की मांग की थी।



जैन बंधुओं पर श्रीमती भारती की कंपनी के कम मूल्य वाले शेयर को ऊंचे दाम पर खरीदने और बाद में फिर उन शेयरों को उन्हें ही कम कीमत पर बेचकर लालू परिवार के कालेधन को सफेद बनाने का आरोप है। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के आरोपों के अनुसार, राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने वर्ष 2002 में केवल एक लाख रुपये का निवेश कर मिशेल पैकर्स नाम से कंपनी बनाई थी। इस कंपनी ने न कोई कारोबार किया, न कोई टर्नओवर और इसमें न ही कोई कर्मचारी ही थे। हालांकि वर्ष 2005-06 में कंपनी को बंद कर दिया गया। इसी वर्ष कंपनी ने 20 लाख रुपये में संयंत्र और मशीनें बेच दी। इसके बाद वर्ष 2008-09 में अज्ञात लोगों ने इस कंपनी को बिना ब्याज के 48 लाख रुपये का कर्ज भी दिया। श्रीमती भारती ने 25 नवंबर 2008 को बंद पड़ी कंपनी के 10 रुपये मूल्य के करीब 12,500 शेयर को 100 रुपये प्रति शेयर की दर से वीरेंद्र जैन को बेच दिया और ठीक 11 महीने बाद ही उन शेयरों को 10 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीद भी लिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार वीरेंद्र जैन ने अपनी कंपनी शालिनी के माध्यम से सांसद श्रीमती भारती के करीब डेढ़ करोड़ रुपये कालेधन को सफेद बना दिया, जिससे दिल्ली के बिजवासन में 100 करोड़ रुपये से अधिक का फार्म हाउस खरीदा गया। गौरतलब है कि 16 मई को आयकर विभाग ने श्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के कथित कारोबार से जुड़े लोगों के दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा और रेवाड़ी के 20 ठिकानों पर छापे मारे थे। आयकर छापे से पूर्व ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने श्री यादव, उनकी बेटी मीसा भारती, बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव पर बेनामी सम्पत्ति रखने के आरोप लगाए थे और जांच की मांग की थी।

राष्ट्रीय जलमार्ग बनने से गंगा की अविरलता को खतरा : नीतीश

$
0
0
national-water-way-danger-for-ganga-nitish-kumar
बेगूसराय 24 मई, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार की ओर से गंगा नदी में राष्ट्रीय जलमार्ग-एक बनाने के प्रस्ताव का विरोध करते हुये आज कहा कि इस जलमार्ग के बनने से नदी की अविरलता समाप्त हो जाएगी। श्री कुमार ने यहां डॉ. पीयूषेंदु गुप्ता की मूर्ति अनावरण के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि यदि राष्ट्रीय जलमार्ग-1 बनाया गया तो गंगा नदी पर कई बांध बनेंगे, जिससे गंगा नदी की अविलरता समाप्त हो जायेगी। साथ ही जलमार्ग बनने से गंगा नदी के किनारों पर और कटाव होगा। उन्होंने कहा कि गंगा नदी के तल में तेजी से जमा हो रहे गाद के प्रबंधन का उपाय किया जाना जरूरी है। इसके लिये कमेटी तो बनी लेकिन किसी ने गंगा का स्थल का निरीक्षण नहीं किया बल्कि कमरे में बैठकर रिपोर्ट तैयार कर दी गयी, इससे काम नहीं चलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वाटरवेज के अधिकारियों ने निरीक्षण करने के बाद यह स्वीकार किया है कि गंगा नदी की समस्या गंभीर है। उन्होंने कहा कि वह यह नहीं चाहते हैं कि फरक्का बराज को तोड़ दिया जाये। वह चाहते हैं कि गंगा नदी का अध्ययन हो तथा गाद की समस्या दूर करने के लिये कोई उपाय किये जायें। उन्होंने कहा कि स्थिति गंभीर है, यह हर किसी को समझना पड़ेगा। 


श्री कुमार ने कहा, “बिहार में सामाजिक आन्दोलन कम हुये हैं। हम शासन का प्रयोग समाज सुधार के लिये कर रहे हैं। इसी क्रम में राज्य में शराबबंदी लागू की गई। चंद लोग इसकी अवहेलना करने की कोशिश करते हैं। उन पर नजर रखी जा रही है। पकड़े गये लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। अब हम शराबबंदी से नशामुक्ति की ओर बढ़ रहे हैं।” उन्होंने कहा कि इसके अलावा दहेज प्रथा एवं बाल विवाह के विरुद्ध भी सशक्त अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि यदि कोई दहेज लेकर शादी करता है तो उसकी शादी में नहीं जायें। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में शिक्षा एवं नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में काफी काम हुये हैं। पहले शिक्षा का बजट 4200 करोड़ रुपये का था, जिसे वित्त वर्ष 2017-18 में बढ़ाकर 25 हजार करोड़ रुपये किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सकल नामांकन अनुपात (जीईआर) को 13.9 प्रतिशत से बढ़ाकर कम से कम 30 प्रतिशत तक करने के लिए प्रयासरत है। इसके लिये विभिन्न संस्थायें खोली जा रही है। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बेगूसराय में इंजीनियरिंग काॅलेज के साथ ही अब मेडिकल काॅलेज भी खोला जायेगा और इसके लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। श्री कुमार ने डाॅ. पी. गुप्ता के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन गरीबों की सेवा में लगा दिया। उन्होंने किसी प्रकार का लालच नहीं किया। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का उदाहरण देते हुये कहा, “गांधी जी कहते थे कि इस पृथ्वी में इतनी ताकत है कि वह हमारी जरूरतों को पूरा कर सकता है लेकिन हमारे लालच को पूरा नहीं कर सकता।” उन्होंने कहा कि वह प्रौद्योगिकी के पक्षधर हैं लेकिन वैसी टेक्नोलाॅजी का जो पर्यावरण को दूषित नहीं करे। उन्होंने कहा कि हमें डाॅ. पी. गुप्ता से त्याग तथा गरीबों की सेवा की सीख एवं प्रेरणा लेनी चाहिये। इस अवसर पर डाॅ. पी. गुप्ता ट्रस्ट की तरफ से मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिह्न भेंट किया गया। इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री कुमारी मंजू वर्मा, सांसद भोला सिंह, विधायक उपेन्द्र पासवान, पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिंह, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की नेता अमरजीत कौर, पूर्व विधायक सत्यनारायण, पूर्व विधान पार्षद डाॅ. तनवीर हसन और डाॅ. पी. गुप्ता के पुत्र शैवाल गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

इसके बाद मुख्यमंत्री ने संत गाडगे जी महाराज की 141वीं जयंती समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि समाज के वंचित तबकों के उत्थान में संत गाडगे जी महाराज की अहम भूमिका रही है। उन्होंने शिक्षा पर जोर दिया था तथा लोगों को इसके लिये प्रेरित किया था। वे गांव-गांव जाकर गीत सुनाते थे, लोगों को सीखाते थे, उन्हें प्रेरित करते थे। उन्होंने कहा कि संत गाडगे जी महाराज गांव की पूरी सफाई करने के बाद गांववालों को बधाई देते हुये कहते थे कि उनका गांव काफी साफ है। श्री कुमार ने कहा कि यह वर्ष चम्पारण सत्याग्रह का शताब्दी वर्ष है। साथ ही वर्ष 2019 गांधी जयंती का डेढ़ सौवां साल होगा। गांधी जी ने स्वच्छता पर जोर दिया था। दक्षिण अफ्रीका प्रवास के दिनों से ही वह स्वच्छता पर जोर देते रहे थे। उन्होंने कहा कि राम मनोहर लोहिया के मन में भी स्वच्छता के प्रति जबरदस्त भाव था। महिलाओं को शौच के लिए घर से बाहर जाना पड़ता था, जिससे उन्हें काफी दुख होता था। लोहिया जी, पंडित नेहरू के घोर विरोधी थे। लोहिया जी ने कहा था कि यदि गांव की महिलाओं को शौच के लिए घर से बाहर जाने के अभिशाप से यदि नेहरू जी मुक्त कर देंगे, शौचालय बनवा देंगे तो वह उनका विरोध करना छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि बिहार के स्वच्छता मिशन का नाम लोहिया स्वच्छता अभियान रखा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कि बिहार सामाजिक अभियान से शुरू से ही कटा रहा है जबकि राजनीतिक आन्दोलनों के प्रति सजग रहा है। उन्होंने गांधी जी के चम्पारण सत्याग्रह का उदाहरण देते हुये कहा कि सत्याग्रह से देश में आजादी की लड़ाई तेज हुयी। आमलोगों का आजादी की लड़ाई से जुड़ाव हुआ और इस संघर्ष ने जन आन्दोलन का स्वरूप ग्रहण किया। सत्याग्रह के तीस वर्ष के अंदर भारत आजाद हो गया। उन्होंने कहा कि बिहार से अनेक राजनीतिक लड़ाइयां शुरू हुयीं और वह हमेशा सत्ता का केन्द्र भी रहा है। मगध साम्राज्य का भू-भाग आज के भारत से बड़ा था। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों के मन में राजनीति का भाव है। शिक्षा, स्वच्छता, जन जागृति के क्षेत्र में अन्य जगहों पर ज्यादा आंदोलन हुये लेकिन अब राज्य में समाज सुधार अभियानों को तेज करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गांधी जी के जन्मदिन 02 अक्टूबर से राज्य में बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के विरुद्ध सशक्त अभियान चलाया जायेगा। 


श्री कुमार ने कहा, “हम समाज सुधार की दिशा में काम करेंगे। शिक्षा पर हमने शुरू से ध्यान दिया है। पहले 12.5 प्रतिशत बच्चे स्कूल से बाहर थे। चार लाख शिक्षकों का नियोजन किया गया। 26 से 27 हजार नये प्राथमिक विद्यालय बनवाये गये। कई विद्यालयाें को उत्क्रमित किया गया, जिससे प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा को बढ़ावा मिला।” उन्होंने लड़कियों की शिक्षा का उदाहरण देेते हुये कहा कि पोषाक योजना से मध्य विद्यालयों में लड़कियों की संख्या बढ़ गयी। बालिक साइकिल योजना से उच्च विद्यालय में पढ़ रही लड़कियों की संख्या में वृद्धि हुयी। उन्होंने कहा कि पहले बेगूसराय, पटना में लड़कियां साइकिल चलाते हुये नहीं देखी जाती थी लेकिन आज गांव-गांव में लड़कियां समूह में साइकिल चलाकर स्कूल जाती है। इससे लोगों की सोच एवं मानसिकता बदल गयी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने वाला बिहार पहला राज्य है। पुलिस की भर्ती में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब सरकार की सभी सेवाओं में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने की व्यवस्था की गई है।महिलाओं की शिक्षा तथा महिला सशक्तिकरण के लिये सभी काम किया जा रहा है। उन्होंने कक्षा नौ में पढ़ रही छात्राओं का उदाहरण देते हुये कहा कि वर्ष 2007-08 में जहां वर्ग नौ में पढ़ रही लड़कियों की संख्या एक लाख 70 हजार थी वह अब बढ़कर नौ लाख हो गयी है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा दे रहे छात्रों में 49 प्रतिशत लड़कियां थी। यदि लिंगानुपात के अनुसार देखा जाय तो लड़कियों की संख्या और बढ़ जायेगी। उन्होंने कहा कि इतना बड़ा परिवर्तन आया है, और इसे आगे भी जारी रखना है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिह्न भेंट किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्याम रजक, विधायक नरेन्द्र सिंह उर्फ बोगो सिंह, पूर्व विधान पार्षद रूदल राय, अर्थशास्त्री शैवाल गुप्ता, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं वरीय अधिकारी उपस्थित थे। 

विधायक हाउसिंग को-ऑपरेटिव पर राजद का कब्जा, आवंटन में हुई धांधली : सुशील मोदी

$
0
0
lalu-captured-mla-co-opretive-sushil-modi
पटना 24 मई, बिहार में ‘मॉल- मिट्टी-जमीन’ घोटाले को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं उनके परिवार पर पिछले करीब 55 दिनों से आरोपों की बमबारी कर रहे बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आज श्री यादव के खिलाफ एक और मोर्चा खोलते हुये कहा कि विधायक हाउसिंग को-आॅपरेटिव पर राजद के वर्षों से बरकरार कब्जे के कारण ही इसके तहत प्लॉटों के हुये आवंटन में जबरदस्त धांधली हुई है। श्री मोदी ने यहां कहा कि विधायक हाउसिंग को-आपरेटिव पर राजद के सदस्यों ने वर्षों से कब्जा बना रखा हैं ताकि आवंटन में जो बड़े पैमाने पर धांधली हुई है उस पर पर्दा डाला जा सके। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से को-आपरेटिव की समिति को तत्काल भंग कर प्रशासक नियुक्त करने और आवंटन से संबंधित तमाम दस्तावेजों को सार्वजनिक करने की मांग की। भाजपा नेता ने कहा कि को-आपरेटिव के वर्तमान अध्यक्ष को अब तक के तमाम आवंटियों की सूची जारी करनी चाहिए और बताना चाहिए कि पटना में मकान रहते कितने लोगों को प्लाॅट आवंटित किया गया, कितने को एक से अधिक प्लाॅट दिये गये तथा किन-किन लोगों ने नियमों का उल्लंघन कर आवंटित प्लाॅट का आवासीय के बजाय व्यावसायिक इस्तेमाल किया है। 


मधुबनी : ग्रामीण से एक लाख 20 हजार के आभूषण की लूट

$
0
0
loot-in-madhubani
मधुबनी 24 मई, बिहार में मधुबनी जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरगामा गांव के निकट अपराधियों ने आज ग्रामीण से एक लाख 20 हजार रुपये के आभूषण लूट लिये। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि फुलपरास थाना क्षेत्र निवासी शिवनंदन झा उर्फ बउआ झा बैंक लॉकर से आभूषण निकालकर घर लौट रहा था तभी गोरगामा गांव के निकट मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी उसके पास से आभूषण से भरा थैला छीनकर फरार हो गये। सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में संबधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है। 

समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास से ही सर्वांगीण विकास संभव : राज्यपाल

$
0
0
social-development-draupdi-murmu
रांची 24 मई, झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने आज कहा कि समाज के आखिरी पंक्ति के व्यक्ति के विकास से ही सर्वांगीण विकास संभव है। श्रीमती मुर्मू ने यहां राजभवन में सामाजिक-आर्थिक एवं संसदीय अध्ययन केंद्र, रांची द्वारा प्रकाशित स्मारिका ‘अंतत्योदय से सर्वोदयः समाज परिवर्तन की दिशा’ का लोकार्पण करते हुए कहा कि इसके लिए शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे बुनियादी विषयों पर गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि यही समाज को आगे ले जाएगा। उन्होंने कहा, “यदि समाज के आखिरी आदमी के बारे में सोचा जाए, तभी पूरे समाज का विकास होगा।” राज्यपाल ने आशा प्रकट की कि यह स्मारिका समाज एवं लोकहित में सार्थक साबित होगा। विभिन्न चिन्तकों की अच्छी बातों पर अमल कर समाज एवं राज्य के विकास के विकास को तीव्र गति प्रदान कर सकता है। साथ ही लोगों की मूलभूत समस्याओं का निदान हो सकता है। इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य महेश पोद्दार ने कहा कि जिनके पास विभिन्न विधाओं का अनुभव हैं, वे समाज में बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं। उन्होने कहा कि इस स्मारिका में विभिन्न चिन्तकों के लेखों संग्रहित हैं। यह सरकार और नीति-निर्माताओं के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। 

बिहार : जूनियर डॉक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार, मरीज रहे परेशान

$
0
0
junior-doctor-bycot-pmch-work
पटना 24 मई, मेडिकल की पढ़ाई में पीजी, एमडी और एमएस में दाखिले के लिए काउंसिलिंग के दौरान सोमवार को छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में आज पटना मेडिकल कॉलेज (पीएमसीएच), नालंदा मेडिकल कॉलेज (एनएमसीएच) और दरभंगा मेडिकल कॉलेज (डीएमसीएच) के जूनियर डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार किया । जूनियर डॉक्टरों के कार्य बहिष्कार के कारण पीएमसीएच, एनएमसीएच और डीएमसीएच में आपातकालीन सेवा पर असर पड़ा है। वहीं, पीएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ. दीपक टंडन ने कहा कि कार्य बहिष्कार के बावजूद इमरजेंसी और ओपीडी में मरीजों का सामान्य दिनों की तरह ही इलाज हुआ। उधर जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. विनय कुमार यादव ने सरकार से फर्जी प्राथमिकी को वापस लेने, लाठीचार्ज के लिए जिम्मेवार अधिकारियों-पुलिसकर्मियों को निलंबित करने और मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि जब तक गिरफ्तार छात्रों की रिहाई नहीं होती हैं, तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो जूनियर डॉक्टर अनिश्चतकालीन हड़ताल पर जायेंगे । 

शत्रुघ्न तय करें वह भाजपा के दोस्त हैं या शत्रु : सुशील मोदी

$
0
0
shatrughan-decide-freind-or-enemy-of-bjp-sushil-modi
पटना 24 मई, बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा के ट्वीट पर पलटवार करते हुये कहा कि श्री सिन्हा को तय करना चाहिए कि वह भाजपा के दोस्त हैं या शत्रु। श्री मोदी और श्री सिन्हा के बीच जारी ‘ट्विटर वॉर’ में दोनों ने एक दूसरे का नाम नहीं लिया लेकिन दोनों ने आज भी एकदूसरे पर इशारो-इशारो में हमला किया । श्री सिन्हा ने खुद को गद्दार कहे जाने और पार्टी से निष्कासित करने की श्री मोदी की मांग के बाद आज जब भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से उन्हें (सुशील मोदी) सबक सिखाने की बात कही तब कुछ घंटे बाद ही पलटवार करते हुये श्री मोदी ने ट्वीट किया, “मैने किसी नेता का नाम नहीं लिया, फिर क्यों तिलमिला गये। चोर की दाढ़ी में तिनका। तय करें भाजपा के दोस्त हैं या शत्रु।” श्री सिन्हा ने अपने ट्वीट में श्री मोदी का नाम लिये बगैर कहा था, “कोई भी यह विश्वास नहीं कर सकता कि पार्टी से मेरे निष्कासन की बात कही गयी है, भाजपा के आदरणीय नेता भोला बाबू ने सही पूछा है कि उन्होंने किस हैसियत से पार्टी से मेरे निष्कासन की मांग की है। आरोप लगाने के पूर्व उन्हें खुद अपने अंदर झांक कर देख लेना चाहिए कि उनका व्यक्तित्व और उनकी कार्यशैली कहां पर है। यह उचित समय है कि वह स्वयं सीख लें या पार्टी आलाकमान उन्हें सबक सिखाये।” उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व श्री सिन्हा ने राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के समर्थन में ट्वीट करते हुए श्री सुशील मोदी पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाया था । इसके जवाब में श्री मोदी ने बिना नाम लिये कहा कि गद्दार भाजपा के शत्रु को पार्टी से बाहर किया जाना चाहिए । श्री मोदी के ट्वीट के बाद बेगूसराय से भाजपा के सांसद भोला प्रसाद सिंह ने उसी दिन श्री सिन्हा के समर्थन में बयान दिया था ।


औद्यागिक प्लाटोें के लिये आवेदन आनलाइन

$
0
0
online-application-for-industrial-plot
चंड़ीगढ़ . 24 मई , हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) ने प्रदेश की विभिन्न औद्योगिक सम्पदाओं तथा औद्योगिक मॉडल टाउनशिप में 1718 औद्योगिक प्लाटों के आबंटन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। निगम के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि यूवी गुरुग्राम फेज-4 में एक प्लाट तथा गुरुग्राम फेज-6 में 10.आईएमटी मानेसर में 12. आईई कुंडली फेज 1 से 5 में 12. फूड र्पा राई फेज 1 व 2 में 43. आईई राई फेज 1.2 तथा आईआईडीसी फेज 1 में 61. प्रौद्योगिकी पार्क राई में दो और आईई बहादुरगढ़ में 18 प्लाट उपलब्ध हैं। प्रवक्ता के अनुसार आईजीसी साहा फेज-1 में 68. फू ड पार्क साहा फेज-1 में 22. आईई फरीदाबाद सेक्टर 59 में एक.आईई फरीदाबाद फ्लेटिड फैक्टरी सैक्टर 59 में 20. आईएमटी फरीदाबाद में 217. आईईए टोहाना में 13. आईई जीद में दो. आईई नरवाना में 165. अनौपचारिक सेक्टर नारनौल में चार . आईई बरवाला फेज-1 में एक. आईई पानीपत में 310 और पानीपत टैक्सटाइल हब में पांच प्लाट उपलब्ध हैं। प्रवक्ता ने बताया कि आईएमटी बावल में 157. आईएमटी रोहतक 38. आईई सिरसा 10, आईई बडी में 197. आईई मानपुर फेज-1 व 2 में 292. आईई करनाल 13. आईई करनाल एक्सटेंशन में 22 तथा सोनीपत और समालखां में एक-एक औद्योगिक प्लाॅट उपलब्ध हैं।

वट सावित्री व्रत : पर्यावरण संरक्षण में मददगार हैं वटवृक्ष

$
0
0
vat-trees-are-helpful-in-environmental-protection
बस्ती 24 मई, भारतीय जन मानस में व्रत और त्योहार की विशेष महत्ता है। देशभर में धार्मिक और वैज्ञानिक कारणों से व्रत और त्योहार मनाये जाते है। प्राचीनकाल से भारत वर्ष में प्रत्येक माह कोई न कोई व्रत त्योहार मनाया जाता है। उसी में से एक वट सावित्री व्रत अखण्ड सौभाग्य तथा पर्यावरण संरक्षण और सुरक्षा के लिए मनाया जाता है। वट सावित्री व्रत धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि से अमावस्या तक उत्तर भारत में और ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष में इन्हीं तिथियों में वट सावित्री व्रत दक्षिण भारत में मनाया जाता है। सौभाग्यवती महिलाएं अपने अखण्ड सौभाग्य के लिए आस्था और विश्वास के साथ व्रत रहकर पूजा अर्चना करती है। वट वृक्ष प्राणवायु आक्सीजन प्रदान करने के प्रमुख और महत्वपूर्ण स्रोत है। वट वृक्ष को पृथ्वी का संरक्षक भी कहा जाता है। वट वृक्ष प्रकृति से ताल-मेल बिठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। धार्मिक ग्रंथों और मान्यताओं के अनुसार त्रेता युग में भगवान श्रीराम एवं द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण द्वारा पेड़ों की पूजा करने के उदाहरण मिलते है। वनस्पति विज्ञान की रिपोर्ट के अनुसार यदि बरगद के वृक्ष न हों तो ग्रीष्म ऋतु में जीवन में काफी कठिनाई होगी। श्रीमद् भागवत के दशम स्कन्ध के 18वें अध्याय के अनुसार कंस का दूत प्रबला सुर गोकुल को भष्म करने के लिए इसी ज्येष्ठ मास में भेष बदल कर आया था। श्रीकृष्ण ग्वालबालों के संग खेल रहे थे। श्री कृष्ण उसे पहचान लेते है और वे अपने साथियों के साथ जिस पेड़ की मदद लेते है वह बरगद का पेड़ था जिसका नाम भानडीह था। श्रीकृष्ण की रक्षा इसी बरगद की पेड़ ने किया था। वनस्पति विज्ञान की एक रिसर्च के अनुसार सूर्य की उष्मा का 27 प्रतिशत हिस्सा बरगद का वृक्ष अवशेषित कर उसमें अपनी नमी मिलाकर उसे पुनः आकाश में लौटा देता है। जिससे बादल बनता है और वर्षा होती है। त्रेता युग में भगवान श्रीराम ने बनवास के दौरान भारद्वाज ऋषि के आश्रम में गये थे, उनकी विश्राम की व्यवस्था वट वृक्ष के नीचे किया गया था। दूसरे दिन प्रातः भारद्वाज ऋषि ने भगवान श्रीराम को यमुना की पूजा के साथ ही साथ बरगद की पूजा करके आशीर्वाद लेने का उपदेश दिया था। बाल्मीकि रामायण के अयोध्या काण्ड के 5वें सर्ग में सीता जी ने भी श्याम वट की प्रार्थना करके जंगल के प्रतिकूल आधातों से रक्षा की याचना किया था।


आयुर्वेद के अनुसार वट वृक्ष का औषधीय महत्व है। इस समबंध में आचार्य पंडित शरद चन्द्र मिश्र ने बताया कि ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या तदनुसार आगामी 25 मई को वट साबित्री व्रत महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए करती है। इस व्रत में ज्येष्ठ कृष्ण त्रयोदशी से अमावस्या तक तीन दिन का उपवास रखा जाता है कुछ स्थानों पर मात्र एक दिन अमावस्या को ही उपवास होता है। इस दिन सूर्योदय प्रातः 5.19 बजे और अमावस्या रात्रि 1.30 बजे तक है। यह व्रत साबित्री द्वारा अपने पति को पुनः जीवित करने की स्मृति के रूप रखा जाता है। मान्यताओं के अनुसार अक्षय वट वृक्ष के पत्ते पर ही भगवान श्रीकृष्ण ने प्रलयकाल में मारकण्डेय ऋषि को दर्शन दिया था। यह अक्षय वट वृक्ष प्रयाग में गंगा तट पर वेणीमाधव के निकट स्थित है। वट वृक्ष की पूजा दीर्घायु अखंड सौभाग्य, अक्षय उन्नति आदि के लिए किया जाता है। धर्मशास्त्र के अनुसार त्रयोदशी के दिन त्रिदिवसीय व्रत का संकल्प लेकर सौभाग्यवती महिलाओं को यह व्रत आरंभ करना चाहिए। यदि तीन दिन व्रत करने का सामथ्र्य ना हो तो त्रयोदशी के दिन एक भुक्त व्रत, चर्तुदशी को अयाचित व्रत और अमावस्या को उपवास करना चाहिए। ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या के दिन उपवास के साथ ही वट सावित्री की व्रत कथा सुनने से सौभाग्यवती स्त्रियों का सौभाग्य अखंड होता है तथा उनकी मनोकामना पूर्ण होती है।

अभी तक फिल्में मिलने को लेकर खुश हैं अमिताभ

$
0
0
amitabh-is-happy-to-get-the-movies-so-far
मुंबई. 24 मई, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अभी तक फिल्में मिलने को लेकर बेहद खुश हैं,अमिताभ बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुये करीब पांच दशक हो गया है। अमिताभ 74 साल के होने के बावजूद रुपहले पर्दे पर सक्रिय हैं। अमिताभ का कहना है कि वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें अभी तक काम मिल रहे हैं। अमिताभ फिलहाल '102 नॉट आउट'की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें वह ऋषि कपूर के 102 वर्षीय पिता का किरदार निभा रहे हैं। अमिताभ ने ट्विटर पर हालिया फिल्मों में निभाए अपने किरदारों का एक कोलाज पोस्ट किया। उन्होंने लिखा,“अब तक खुद को पर्दे पर काम करता देख पाना मेरे लिए सौभाग्य की बात। ‘शमिताभ’, ‘पीकू’, ‘वजीर’, ‘टीई3एन’, ‘पिंक’, ‘सरकार 3’ और ‘102 नॉट आउट’।

मैसी की 21 महीने की सजा बरकरार

$
0
0
spain-supreme-court-confirms-lionel-messi-fraud-sentence
बार्सिलोना, 24 मई, स्पेन की सुप्रीम कोर्ट ने अर्जेंटीना और बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मैसी को कर धोखाधड़ी के मामले में तगड़ा झटका देते हुए 21 महीने की उनकी सजा को बरकरार रखा है। पांच बार के फीफा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे चुके मैसी पर एक स्थानीय अदालत ने गत वर्ष टैक्स धोखाधड़ी के मामले में 20 लाख 90 हजार यूरो और उनके पिता पर 16 लाख यूरो का जुर्माना लगाया गया था। मैसी ने स्थानीय अदालत के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। लेकिन अब शीर्ष कोर्ट ने भी निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखते हुऐ 21 महीने की उनकी सजा को जायज ठहराया है। हालांकि मैसी और उनके पिता की यह सजा निलंबित हो सकती है क्योंकि स्पेन में पहले गैर हिंसक अपराधों में दो साल से कम की सजा होने पर माफ हो जाती है। गौरतलब है कि मैसी और उनके पिता जार्ज होरेसियो मैसी को 41 लाख 60 हजार यूरो के टैक्स से बचने के लिए बेलिज और यूरुग्वे में कंपनियों का उपयोग करने का दोषी पाया गया था। मैसी ने यह कमाई 2007 से 2009 के बीच अपनी छवि का उपयोग करने के अधिकारों से की थी। मैसी ने अदालत को बताया कि उन्होंने वित्तीय मामलों में अपने पिता पर पूरा भरोसा दिखाया और उन्हें कुछ भी पता नहीं कि उनकी कमाई का प्रबंधन कैसे किया जाता था।

बंगाल में भाजपा लगायेगी पूरा ज़ोर, कश्मीर घाटी को सूना छोड़ा

$
0
0
bjp-focus-on-bangal
नयी दिल्ली 24 मई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मोदी सरकार के तीन साल पूरा होने के मौके पर सर्वाधिक कार्यक्रम पश्चिम बंगाल में करेगी जहां दो मुख्यमंत्रियों एवं पांच केन्द्रीय मंत्रियों सहित 26 बड़े नेता 60 से अधिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे लेकिन कश्मीर घाटी में कोई केन्द्रीय नेता भेजने की फिलहाल कोई योजना नहीं बनायी गयी है। भाजपा ने 27 मई से 15 जून के बीच पश्चिम बंगाल में दो मुख्यमंत्रियों, पांच केन्द्रीय मंत्रियों, उत्तर प्रदेश के पांच मंत्रियों, झारखंड के चार मंत्रियों और छत्तीसगढ़ के एक मंत्री, पांच सांसदों, और पार्टी के चार राष्ट्रीय पदाधिकारियों को भेजने का फैसला किया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास, केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार, स्मृति ईरानी, नरेन्द्र सिंह तोमर, सुरेश प्रभु एवं संतोष गंगवार, उत्तर प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, रीता बहुगुणा जोशी, महेन्द्र सिंह, एस पी सिंह बघेल एवं सुरेश राणा, झारखंड के मंत्री नीलकंठ मुंडा, सी पी सिंह, सरयू राय एवं रणधीर कुमार, छत्तीसगढ़ के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद रामेश्वर तेली, कामाख्या प्रसाद, अजय निषाद, सुनील सिंह एवं मनोज तिवारी तथा राष्ट्रीय पदाधिकारियों में महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सचिव राहुल सिन्हा, सुरेश पुजारी और पूर्व केन्द्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन पश्चिम बंगाल में कार्यक्रमों में भाग लेंगे। जम्मू कश्मीर के बारे में पूछे जाने पर सूत्रों ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना और केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा जम्मू कश्मीर जायेंगे। उनके कार्यक्रम स्थलों के बारे में प्रदेश इकाई फैसला करेगी। कश्मीर घाटी के बारे में पूछे जाने पर सूत्रों ने स्वीकार किया कि घाटी के जिलों के बारे में अभी तक कोई कार्यक्रम नहीं है। हालांकि प्रदेश इकाई से परामर्श करके वहां भी कार्यक्रम तय किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि पार्टी ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर देशभर में सभी जिलों में पहुंचने और 900 से अधिक कार्यक्रम करने की घोषणा की थी।

नीट-स्नातकोत्तर 2017 में होगी 7.5 प्रतिशतक तक की कमी

$
0
0
neet-pg-courses
नयी दिल्ली, 24 मई, देश में सभी स्नातकोत्तर मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए न्यूनतम अंक अर्जित करने में असफल उम्मीदवारों की संख्या को ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार भारतीय चिकित्सा परिषद(एमसीआई) के परामर्श से न्यूनतम अंकों में 7.5 प्रतिशतक तक की कमी कर सकती है। केन्द्र सरकार का यह निर्णय केवल शैक्षणिक वर्ष 2017 से लागू होगा। इसलिए, एमसीआई के स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा नियम (पीजीएमईआर), 2000 के अनुसार एमसीआई से सलाह कर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा(नीट)-स्नातकोत्तर 2017 में न्यूनतम अंकों में 7.5 प्रतिशतक तक की कमी की जाएगी। इसके लागू होने के बाद सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 42.5 प्रतिशतक, आरक्षित श्रेणी उम्मीदवारों के लिए 32.5 प्रतिशतक और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के लिए 37.5 प्रतिशतक होगी। राज्य सरकारों की ओर से कई श्रेणियों में सीट खाली हाेने के संबंध में दी गई जानकारी के बाद केन्द्र सरकार ने एमसीआई से सलाह के बाद यह कदम उठाने का फैसला किया है। गौरतलब है कि देश में सभी स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा(नीट)-स्नातकोत्तर 2017 का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) की ओर से किया गया था। केन्द्र सरकार के इस फैसले से लगभग 9,000 अतिरिक्त उम्मीदवारों काे लाभ होने की संभावना है। 

विशेष आलेख : कब थमेगा यह खूनी मंजर

$
0
0
terror-attack-london
ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान हुए आतंकी हमले ने एक बार फिर दुनिया को हिला कर रख दिया है। इस अमानवीय, क्रूर एवं आतंकवादी कार्रवाई की जितनी भी निंदा की जाए, कम है। समझ में नहीं आता कि मासूम बच्चों का खून बहाकर और नौजवानों की जिंदगी छीनकर कोई कौन-सा मकसद हासिल करना चाहता है। एक आत्मघाती हमलावर ने यह विस्फोट उस वक्त किया, जब शहर के एक इनडोर स्टेडियम मैनचेस्टर एरिना में अमेरिकी युवा गायिका एरियाना ग्रैंड का पॉप कॉन्सर्ट समाप्त ही हुआ था। विस्फोट में 22 लोगों की मौत हो गई और 59 लोग घायल हो गए। हमले में हमलावर की भी मौके पर ही मौत हो गई। बम के धमाके से भी ज्यादा आवाज दुनियाभर के मीडियातंत्र में हुई है, सर्वत्र इस घटना की घोर निन्दा की जा रही है, कभी मन्दिर, कभी मस्जिद, कभी स्कूल, कभी भीड़भरे बाजार और कभी संगीत सभाओं में आतंक एवं हिंसा का कहर बरपाना अमानवीयता की चरम पराकाष्ठा है। संगीत की मस्ती में सराबोर लोगों को इस तरह की डरावनी एवं खौफनाक मौत का गीत सुनाकर हमेशा के लिये गहरी नींद में झौंक देना-बर्बरता एवं क्रूरता की शर्मनाक निष्पत्ति है। इस तबाही से समूची दुनिया सहम गयी है। धमाके के बाद आग का बड़ा गोला हवा में उठा, शोलों की आंच न केवल ब्रिटेन के लोगों ने ही महसूस की है बल्कि इस आंच की तपिश भारत सहित दुनियाभर ने भी महसूस की। 


मैनचेस्टर में एक पॉप कंसर्ट के बाद किशोर और युवा दर्शकों के बीच खुद को बम से उड़ाने वाले आत्मघाती हमलावर के बारे में माना जा रहा है कि वह अकेला ही था और वह पुलिस की निगाह में तो था, लेकिन उसे गंभीर खतरे के तौर पर नहीं देखा जा रहा था। पेरिस, बर्लिन, नाइस, बु्रसेल्स आदि में भी हमले करने वाले आतंकी ऐसे थे जो आइएस से सीधे जुड़े थे और उसके लिए कुछ कर गुजरने पर आमादा थे। यदि मैनचेस्टर में 22 निर्दोष लोगों को निशाना बनाने और 60 लोगों को जख्मी करने वाला आतंकी भी इसी श्रेणी का था तो इसका मतलब है कि सुरक्षा में किसी न किसी स्तर पर बड़ी चूक हुई। चूंकि ऐसे संदिग्ध तत्व बार-बार आतंकी हमलों को अंजाम देने में सफल हैं जो पुलिस के रडार पर होते हैं इसलिए यूरोपीय देशों के लिए यह आवश्यक है कि वे पश्चिम एशिया जाकर आतंक के खिलाफ लड़ाई लड़ने के पहले अपनी सुरक्षा एवं खुफिया व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करें।

हर आतंकवादी वारदात के बाद समय के साथ जख्म तो भर जाते हैं लेकिन इनका असर लम्बे समय तक बना रहता है। मानवता स्वयं को जख्मी महसूस करती है, घोर अंधेरा व्याप्त हो जाता है। यह जितना सघन होता है, आतंकियों का विजय घोष उतना ही मुखर होता है। आतंकवाद की सफलता इसी में आंकी जाती है कि जमीन पर जितने अधिक बेकसूर लोगों का खून बहता है, चीखें सुनाई देती है, डरावना मंजर पैदा होता है उतना ही आतंकवादियों का मनोबल दृढ़ होता है, हौसला बढ़ता है। इन घटनाओं के बाद उन मौत के शिकार हुए परिवारों के हिस्से समूची जिन्दगी का दर्द और अन्य लोगों के जीवन में इस तरह की घटनाओं का डर - ये घटनाएं और यह दर्द जितना ज्यादा होगा, आतंकवादियों को सुकून शायद उतना ही ज्यादा मिलेगा। इससे उपजती है अलगाव की आग, यह जितनी सुलगे कट्टरपंथियों की उतनी ही बड़ी कामयाबी। इन घटनाओं को अंजाम देने वाले जितने भी आतंकवादियों की मौत हो जाए, उनकी मौत संगठन की शहादत की सूची में शामिल हो जाती है। आत्मघातियों का महिमामंडन किया जाता है। ब्रिटेन हो, अमेरिका हो, फ्रांस हो या जर्मनी, जितने आतंकी सुरक्षा बलों के हाथों मरेंगे, बदले की भावना उतनी ही ज्यादा परवान चढ़ेगी। 

ब्रिटेन के साथ अमेरिका को भी यह समझना होगा कि आतंकवाद के खिलाफ जिस तरह आधी-अधूरी लड़ाई लड़ी जा रही है वह नए-नए आतंकियों को पैदा कर रही है। यदि यह समझा जा रहा है कि आतंकी संगठनों के इलाकों में बमबारी करने मात्र से आतंकियों का खात्मा हो जाएगा तो ऐसा नहीं होने वाला। यह देखना दयनीय है कि अमेरिका और उसके सहयोगी देश आतंक के खिलाफ लड़ाई में अपने आर्थिक हितों को इस हद तक प्राथमिकता दे रहे कि कई बार आतंकी संगठनों के मददगार शासकों की ही तरफदारी करते हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल ट्रंप ने एक रोषभरी टिप्पणी की कि ”इस शैतानी विचारधारा को पूरी तरह नष्ट करना होगा और निर्दोष लोगों की सुरक्षा करनी होगी। सभी सभ्य राष्ट्रों को एक होना होगा।“ लेकिन यह एक राजनीति बयानभर है, वे अगर चाहे तो आतंकवाद को खत्म करना कोई महाभारत नहीं है। लेकिन उनकी कथनी और करनी में अंतर है, वे कहते कुछ है और करते कुछ और है।


अभी कल तक ट्रंप सऊदी अरब के शासकों के खिलाफ गर्जन-तर्जन करते दिखाई दे रहे थे, लेकिन अब सबसे पहले उन्हीं के पास जाना और हथियारों का सौदा करना जरूरी समझा। यह भी विचित्र है कि अमेरिका की तरह ज्यादातर यूरोपीय देश यह नहीं तय कर पा रहे कि सीरिया के राष्ट्रपति असद ज्यादा बड़ा खतरा हैं या उन्हें सत्ता से बाहर करने पर आमादा आतंकी गुट? बन्दूक किसी व्यक्ति को कीमती नहीं बना सकती। विडम्बना यह है कि हथियारों के ऊँचे भण्डार पर बैठे देश  आतंकवाद के सामने कितना बौने है।

सवाल उठता है कि इस प्रकार के आतंकवाद से कैसे निपटा जाए। कारबम, ट्रकबम, मानवबम- ये ईजाद किसने किए? कौन मदद दे रहा है इन आतंकवादियों को। किसका दिमाग है जिसने अपने हितों के लिए कुछ लोगों को गुमराह कर उनके हाथों में हथियार दे दिए और छापामारों ने उन राष्ट्रों की अनुशासित व राष्ट्रभक्त सेना को सकते में डाल दिया। फिर शुरू कर देते हैं उन देशों को आधुनिक हथियारों की ऊँचे दामों पर बिक्री, वहाँ की सेना को अधिक ताकतवर बनाने के लिए। यह परिलक्षित है अफगानिस्तान, इजराइल, पाकिस्तान, खाड़ी के देश आदि में विश्व के करीब तीन दर्जन छोटे-बड़े देशों में, जो वर्षों से आतंकवाद से जूझ रहे हैं। जहां आतंकवाद प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को लील रहा है। हजारों असहाय हो रहे हैं।

आतंकवाद निर्यात भी किया जाता है और आयात भी किया जाता है जिसको अंग्रेजी में ‘स्मगलिंग’ कहते हैं। नशीले पदार्थों, हथियारों और खतरनाक कैमिकल्स को इधर से उधर करने के लिए एक समानान्तर अपराध जगत का नेटवर्क है। जिसने कितने ही सशक्त सरकारी तंत्रों के सिर पर पिस्तौल तानी हुई है। ऐसी स्थिति में रोषभरी टिप्पणियों व प्रस्तावों से आतंकवाद से लड़ा नहीं जा सकता। आतंकवाद से लड़ना है तो दृढ़ इच्छा-शक्ति चाहिए। विश्व की आर्थिक और सैनिक रणनीति को संचालित करने वाले देश अगर ईमानदारी से ठान लें तो आतंकवाद पर काबू पाया जा सकता है। जैसे शांति, प्रेम खुद नहीं चलते, चलाना पड़ता है, ठीक उसी प्रकार आतंकवाद भी दूसरों के पैरों से चलता है। जिस दिन उससे पैर ले लिए जाएँगे, वह पंगु हो पाएगा।

आतंकवाद पश्चिमी देशों की देन है। उनकी गलतियों के कारण ही अलकायदा और आईएस का जन्म हुआ। पश्चिमी देशों के स्वार्थ का इतिहास इस बात को प्रमाणित करता है कि आईएस जैसा संगठन सिर्फ धर्म के जज्बे से पैदा नहीं हुआ है। तेल की अर्थव्यवस्था का ‘जेहाद’ तो पश्चिमी देशों ने शुरू किया था, उन्हें तो इसकी जद में आना ही था। इन गलतियों से सबक सीखकर आतंकवाद के खिलाफ ईमानदार लड़ाई लड़नी ही होगी, लेकिन इसमें पश्चिमी देशों के अपने-अपने स्वार्थ आडे आ रहे हैं, इन्हें हटाए बिना आतंकवाद मुक्त विश्व का सपना देखना अर्थहीन ही है। विडंबना यह है कि दुनिया के सभी बड़े मुल्क आतंकवाद से लड़ने की बात तो करते हैं, पर इस मामले में भी फैसले अपना स्वार्थ देखकर ही करते हैं। तमाम राष्ट्राध्यक्षों को समझना चाहिए कि आतंकी घटनाएं लोगों का हौसला पस्त कर रही हैं। अगर वे इसे रोकने की गंभीर कोशिश नहीं करेंगे तो उन्हें जबर्दस्त आक्रोश एवं महाविस्फोट का सामना करना पड़ सकता है। अगर शक्ति सम्पन्न लोग सक्रिय नहीं होते तो छोटे-छोटे लोगों द्वारा एक क्रांति की संभावना से भी नकारा नहीं जा सकता जो दुनिया की तस्वीर बदल दे। 




liveaaryaavart dot com

(ललित गर्ग)
60, मौसम विहार, तीसरा माला, डीएवी स्कूल के पास, दिल्ली-110051
फोनः 22727486, 9811051133

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 24 मई

$
0
0
आचार्य ऋषभचंद्र सुरीश्‍वरजी महाराज सा का झाबुआ में होगा चार्तुमास

झाबुआ । आचार्य ऋषभचंद्र सुरीश्‍वरजी महाराज सा झाबुआ के जैन समाजजनों एवं अन्‍य वरीष्‍ठ नागरिक गणों एवं जिले के जनप्रतिनिधियों के आग्रह का सम्‍मान करते हुए झाबुआ नगर चार्तुमास के लिए विनती स्‍वीकार कर ली है। गुरूदेव की आचार्य पदवी के बाद यह पहला चातुर्मास झाबुआ शहर में होगा। बड़े गौरव की बात है आचार्य द्वारा चतुर्मास की स्‍वीकृति पर शहर के जैन समाजजनों के साथ.साथ विभिन्‍न समाजिक संगठनोंए क्षेत्र के समाज से‍वीयोंए गणमान्‍यों एवं क्षेत्र कें सांसद सहित जनप्रतिनिधियों में खुशी की लहर छा गई है। गुरूदेव के नगर आगमन पर सांसद कांतिलाल भूरियाए जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष निर्मल मेहताए जिला पंचायत अध्‍यक्ष सुश्री कलावती भूरियाए जिला कांग्रेस उपाध्‍यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि डॉण्विक्रांत भूरियाए पूर्व जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष सुरेशचंद्र जैन ;पप्‍पू सेठद्धए जिला कांग्रेस कोषाध्‍यक्ष प्रकाश रांकाए समाजसेवी मनोहर भंडारीए प्रकाश जैनए कांग्रेस नेता हेमचंद्र डामोरए हर्ष भट्टए बंटु अग्निहोत्रीए राजेश भट्टए जितेन्‍द्र प्रसाद अग्निहोत्रीए आशीष भूरियाए रिंकु रूनवाल आदि ने हर्ष व्‍यक्‍त किया। 



काॅमन ट्रीटमेन्ट प्लांट के लिए कलेक्टर ने मेघनगर में की सुनवाई

jhabua news
झाबुआ । इण्डस्ट्रीयल एरिया मेघनगर में लंबे समय से आ रही जल प्रदूषण की समस्या को लेकर मेघनगर वासियों द्वारा निरंतर शिकायत की जा रही थी। पर्यावरण एवं जल प्रदूषण को दृष्टिगत रखते हुए मेघनगर इण्डस्ट्रीयल एरिये में अब काॅमन ट्रिटमेन्ट प्लांट लगाया जाएगा। ट्रीटमेन्ट प्लांट लग जाने के बाद मेघनगर में स्थापित इण्डस्ट्रीज से निकलने वाले अपशिष्ट पानी का ट्रिटमेन्ट कर अन्य उपयोग में लिया जा सकेगा। काॅमन ट्रीटमेन्ट प्लांट की स्थापना के लिए आज कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने मेघनगर इण्डस्ट्रीयल एरिये में आमजन की सुनवाई की। सुनवाई के समय एकेवीएन एवं अन्य इण्डस्ट्रीज के प्रतिनिधि, एसडीएम, मेघनगर महाप्रबंधक उद्योग सहित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोपाल के अधिकारी उपस्थित थे।

जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर 26 मई को

झाबुआ । जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर ग्राम पंचायत वट्टा जनपद पंचायत थांदला में 26 मई शुक्रवार को आयोजित किया जायेगा। शिविर में अधिकारी उपस्थित होकर शासकीय योजनाओं की जानकारी देगें एवं प्राप्त आवेदनों का निराकरण करेगेे।

डी.बी.टी योजना का प्रशिक्षण संपन्न, किसान 31 मई  तक सहकारी समितियों से रासायनिक उर्वरक का अग्रिम उठाव करें

झाबुआ। रासायनिक उर्वरक वितरण में डी.बी.टी. योजना हेतु उर्वरक विके्रताओ का प्रषिक्षण 23 मई 2017 को सम्पंन हुआ। किसानों द्वारा अपने  फसल उगाने के साथ-साथ बेहत्तर पैदावार के लिए रासायनिक उर्वरकों का उपयोग किया जाता है। रासायनिक उर्वरक वितरण में भी डी.बी.टी. योजना लागु होने जा रही है। जिले में 01 जून से उर्वरकों के विक्रय पर डी.बी.टी. योजना प्रभावषील हो रही है। अब उर्वरकों का विक्रय पी.ओ.एस मषीनों के माध्यम से किया जाना है। डी.बी.टी. योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला मुख्यालय पर प्रषिक्षण आयोजित किया गया। प्रषिक्षण तीन चरणों में सम्पन्न हुआ। पहले चरण में जिले की सभी  सहकारी समितियों के प्रबंधकों तथा थोक उर्वरक विक्रेता सम्मलित हुए, दूसरे चरण में जिले के फुटकर उर्वरक विक्रेता तथा तीसरे चरण में कृषि तथा अन्य विभागों के मैदानी अमले द्वारा सहभागिता की गई। पी.ओ.एस. मषीनें चम्बल फर्टिलाइजर एण्ड केमिकल्स लिमिटेड कम्पनी के माध्यम से ही उर्वरक विक्रेताओं को उपलब्ध करवाई जावेगी। किसानो को उर्वरक खरीदने के लिए उनका आधार कार्ड होना आवष्यक है। डी.बी.टी. योजना के तहत जिले के थोक उर्वरक विक्रेयताओं से ही फुटकर उर्वरक विक्रेता उर्वरक क्रय कर सकेगें। कृषि विभाग द्वारा किसानों से यह अपील की गई है कि रासायनिक उर्वरक खरीदने हेतु आधार कार्ड  अवष्य बनवायें। सहकारी समितियों से 31 मई तक रासायनिक उर्वरक का अग्रिम उठाव करें। आवष्यकता के अनुरूप ही उर्वरक का क्रय करें।

165 संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन का अध्यापक संवर्ग में संविलियन

झाबुआ । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ द्वारा कुल 165 संविदा शाला शिक्षक वर्ग-तीन का शासन के नियमानुसार तीन वर्ष की नियमित सेवा पूर्ण करने एवं डी.एड उपाधि उत्तीर्ण करने पर सहायक अध्यापक सवंर्ग में संविलियन हेतु अनुमोदन किया गया है। अनुमोदन उपरांत जनपद पंचायत झाबुआ के 32, जनपद पंचायत रामा के 13, जनपद पंचायत रानापुर के 38, जनपद पंचायत थांदला के 25, जनपद पंचायत मेघनगर के 18, जनद पंचायत पेटलावद के 39 संविदा शिक्षकों का अध्यापक संवर्ग में संविलियन आदेश जारी किये जाने हेतु समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया गया है।

शासकीय सेवको के लिए अल्प विराम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

झाबुआ । आज उद्याानिकी विभाग एवं भु-अभिलेख विभाग के शासकीय सेवको के लिए अल्प विराम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रीमती अनुराधा गहरवाल उप संचालक जनसम्पर्क एवं जयेन्द्र बैरागी ने अल्प विराम कार्यक्रम का संचालन किया। अल्प विराम कार्यक्रम में शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों के व्यवहार और विचारो को और अधिक सकारात्मक करने के लिए अपने आपकों पहचानने अपने अंदर छुपी अच्छाईयों को और अधिक बढाने एवं अपने अंदर की बुराईयों को धीरे-धीरे कम करने के लिए अभ्यास करवाया गया। कार्यक्रम में सहायक संचालक उद्याानिकी विभाग श्री विजय सिंह अधीक्षक भू-अभिलेख डाॅ. श्वेता जमरा सहित 15 से अधिक शासकीय सेवकों ने भाग लिया।



ग्राम उदय से भारत उदय की समीक्षा बैठक 25 मई को

झाबुआ । ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की समीक्षा बैठक 25 मई को सायं 4.30 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को बैठक में पावर पाईट प्रेजेन्टेशन के साथ आवेदनो के निराकरण की प्रगति की पूर्ण जानकारी तथा प्रपत्र-4 में प्रविष्टियों की प्रगति की जानकारी लेकर उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये है।

केन्द्रीय मंत्री श्री फग्नसिंह कुलस्ते एवं अध्यक्ष गृह निर्माण मध्यप्रदेश शासन श्री मोघे 25 मई को जिले के भ्रमण पर

झाबुआ ।केन्द्रीय मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री फग्गनसिंह कुलस्ते एवं अध्यक्ष गृह निर्माण विभाग मध्यप्रदेश शासन श्री कृष्ण मुरारी मोघे 25 मई को झाबुआ जिले के भ्रमण पर रहेगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय मंत्री श्री कुलस्ते 25 मई को दोपहर 12 बजे झाबुआ पंहुचकर शासकीय गेस्ट हाउस पर विश्राम करेगे। दोपहर 1.00 बजे से 3.30 बजे तक स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेगे एवं जनप्रतिनिधियों से चर्चा करेगे। अपरान्ह 4.00 बजे मध्यप्रदेश हाउसिंह बोर्ड द्वारा शहीद भगत सिंह नगर रतनपुरा झाबुआ में बनाये गये भवनो के लोकार्पण कार्यक्रम में भागलेगे। तत्पश्चात झाबुआ से इन्दौर के लिए प्रस्थान करेगे। मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष श्री मोघे 25 मई को 11.30 बजे झाबुआ पहंुचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेगे। उसके बाद अपरान्ह 4 बजे मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड द्वारा शहीद भगतसिंह नगर रतनपुरा झाबुआ में बनाये गये भवनो के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेगे। रात्रि विश्राम झाबुआ में करेगे। अगले दिन 26 मई को झाबुआ से अलीराजपुर के लिए प्रस्थान करेगे।

पत्रकारो की त्रैमासिंक बैठक संपन्न

झाबुआ । आज 24 मई को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में मीडिया प्रतिनिधियों की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने की। बैठक में एडीएम श्री दिलीप कपसे, एसडीओपी श्री परिहार, जनसम्पर्क अधिकारी श्रीमती अनुराधा गहरवाल सहित मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में मीडिया प्रतिनिधियों को समाचार संकलन में आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई एवं आगामी नगरीय निकाय निर्वाचन की जानकारी दी गई।

ओवर लोडींग वाहनो का केरियर गेस कटर से काटकर निकाला

jhabua news
झाबुआ । जिले मेें ओवरलोडिंग का मुख्य कारण जीपों व अन्य सवारी वाहनों में अनाधिकृत रूप से कैरियर तथा फुटरेस्ट लगे होना है। ओवरलोडिंग की समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए पुलिस अधीक्षक, श्री महेश चंद जैन द्वारा प्रभावी आंदोलन प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के लिए विशेष टीम गठित कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्रीमति रचना भदौरिया के नेतृत्व में थाना प्रभारी यातायात झाबुआ व यातायात थाने का बल, संबंधित थाना क्षैत्र के एसडीओपी, थाना प्रभारी व थाने के बल को साथ लेकर वाहनों पर अनाधिकृत रूप से लगे कैरियर व फुटरेस्ट का हटाने का अभियान शुरू किया गया है। अभियान प्रारंभ करते हुए पहले दिन दिनांक 19/05/2017 शुक्रवार को पुलिस टीम द्वारा झाबुआ से पारा, पारा से राणापुर व राणापुर से पुनः झाबुआ रूट पर चलते हुए जो भी ओवरलोड सवारी वाहन मिले, जिन पर अनाधिकृत रूप से कैरियर व फुटरेस्ट लगे हुए पाए गए, उनका मौके पर ही चालान बनाया गया व साथ में चल रही गैस कटर मशीन व टीम के द्वारा कैरियर व फुटरेस्ट को निकाला गया। कार्यवाही के दौरान कुल 10 चालान बनाए जाकर 6,000/- रूपये समन शुल्क वसूल किया गया और 08 कैरियर व फुटरेस्ट हटाए गए। दिनांक 20/05/2017 शनिवार को अभियान के तहत पुलिस टीम द्वारा कल्याणपुरा से रायपुरिया, रायपुरिया से पेटलावद मार्ग पर कार्यवाही करते हुए कुल 09 चालान बनाए गए व 4,500/- रूपये समन शुल्क वसूल किया जाकर 05 वाहनों के कैरियर व फुटरेस्ट हटाए गए। दिनांक 22/05/2017 सोमवार को टीम द्वारा झाबुआ से पिटोल मार्ग पर कार्यवाही करते हुए कुल 14 चालान बनाए और 10,500/- रूपये समन शुल्क वसूल किया जाकर 04 कैरियर व फुटरेस्ट हटाए गए। दिनांक 23/05/2017 मंगलवार को पुलिस टीम द्वारा मेघनगर से काकनवानी, काकनवानी से थांदला मार्ग पर कार्यवाही करते हुए कुल 14 चालान बनाए व 9,000/-रूपये समन शुल्क वसूल किया जाकर 04 वाहनों पर से कैरियर व फुटरेस्ट हटाए गए। अभियान के दौरान यह भी देखने में आया कि टाटा मैजिक जैसे छोटे वाहन पर भी ओवरलोडिंग के लिए कैरियर लगाए गए हैं, जिन्हे गैस कटर से काटकर हटाया गया है। अभियान के तहत यह कार्यवाही तब तक जारी रहेगी, जब तक कि अंतिम वाहन से अनाधिकृत कैरियर व फुटरेस्ट नहीं निकाल दिए जाते। जिस सवारी वाहन पर पूर्व में कैरियर व फुटरेस्ट लगाने के कारण चालानी कार्यवाही कर कैरियर व फुटरेस्ट हटाए गए है, यदि उस वाहन स्वामी द्वारा दोबारा अपने वाहन पर अनाधिकृत रूप से कैरियर व फुटरेस्ट लगाया जाता है तो संबंधित के परमिट व लायसेंस निरस्तीकरण करवाकर वाहन जब्ती की कार्यवाही की जावेगी।

बदमाशो ने लूट की वारदात

झाबुआ। फरि. तानसिंह पिता टिटु भुरिया उम्र 30 साल नि. रसौडी ने बताया की मै अपनी मो.सा. क्र.एमपी-45एमजी-6197 से मेघनगर से घर जा रहा था कि कत्था फेक्ट्री तिराहा पर अज्ञात 03-04 बदमाश आये व फरि. के साथ पत्थर व बेल्ट से मारपीट कर एक चांदी का कडा,मो.सा. व इंटेक्स कंपनी का मोबाईल जिसमें एयरटेल 7224908998,आईडिया 7247420414 सीम लगी छिनकर ले गये। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रं. 179/17 धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गो वंश का परिवहन करते गीरफतार 
  
झाबुआ । फरियादिया कमलेश पिता सुखराम मेडा उम्र 28 साल नि. लालपुरा ने बताया कि आरोपी महिंद्रा पिकप क्र. एमपी-45 जी- 0565 का चालक रामा पारगी नि. रामनगर ने तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर लाया व फरि. की मो.सा. को टक्कर मारकर चोेंट पहुचायी व आरोपी महिन्द्रा पिकप वाहन में क्षमता से अधिक 04 बैल क्रुरता पूर्वक ठूस ठूस कर भरकर ले जा रहा था मय वाहन व 04 चार बैल जप्त कर गिर. किया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्र0 240/17 धारा 279,337 भादवि व 11-घ म.प्र. गो वंश वध प्रति.अधि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब के तीन अपराध पंजीबद्ध
         
झाबुआ । आरोपी कैलाश पिता पारसिंह डामोर उम्र 23 साल नि. काजलीडूंगरी के अवैध कब्जे से 1800/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रं. 181/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपीया तुलाबाई पति खेलु उम्र 40 साल नि. बडी ढेबर के अवैध कब्जे से 720/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रं0 163/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी प्रितेश पिता मशुल डामोर नि. मदरानी के अवैध कब्जे से 840/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रं0 157/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कल भारत पहुंचेंगे मॉरीशस के प्रधानमंत्री

$
0
0
mauritius-pm-to-visit-india
नयी दिल्ली 25 मई, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ कल से शुरू हो रही अपनी भारत यात्रा में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। जगन्नाथ इस दौरान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा एवं वित्त मंत्री अरण जेटली से मुलाकात करेंगे। मॉरीशस के प्रधानमंत्री 26 से 28 मई तक भारत दौरे पर रहेंगे और एक व्यापारिक समारोह को संबोधित करेंगे। इंडिया फाउंडेशन द्वारा उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इस साल प्रधानमंत्री पद पर काबिज होने के बाद जगन्नाथ की यह पहली विदेश यात्रा होगी। द मिलिटेंट सोशलिस्ट मूवमेंट :एमएसएम: के नेता के साथ उप प्रधानमंत्री इवन कॉलेंडावेलू और मॉरीशस के कैबिनेट सचिव एवं वित्त सचिव समेत वरिष्ठ अधिकारी होंगे। मोदी ने मार्च, 2015 में मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोहों में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया था। मोदी ने तब अपनी मॉरीशस यात्रा में एक भारतीय शिपयार्ड द्वारा निर्मित और भारत द्वारा वित्तपोषित जलपोत ओपीवी बारकुडा को मॉरीशस के तटरक्षक को प्रदान किया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा, ‘‘मॉरीशस के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा उस देश की सरकार के साथ सर्वोच्च स्तर पर हमारी सतत साझेदारी के तहत हो रही है और दोनों देशों के बीच विशेष संबंधों को झलकाती है।’’

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 25 मई

$
0
0
कलेक्टर द्वारा आवेदनों के निराकरण की क्रास माॅनिटरिंग

vidisha news
ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के तहत जिले में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की क्रास माॅनिटरिंग आज कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा जनपदों में भ्रमण कर दी गई। कलेक्टर श्री सुचारी ने गुरूवार को जनपद पंचायत ग्यारसपुर, कुरवाई, बासौदा और नटेरन के कार्यालयों में पहुंचकर ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के तहत प्राप्त हुए आवेदनो पर की गई कार्यवाही की क्रास माॅनिटरिंग विभागवार की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पोर्टल पर दर्ज संख्या के अनुसार आवेदनों का रिकार्ड पंजी संधारित की जाए। जिसकी एक प्रति जिला पंचायत, जनपद पंचायत और संबंधित ग्राम पंचायत में संधारित की जाए। कलेक्टर श्री सुचारी ने समीक्षा बैठक के दौरान स्थानीय एसडीएम एवं जनपद के सीईओ को स्पष्ट निर्देश दिए कि एक भी आवेदन बिना कार्यवाही का लंबित ना रखें। आवेदनों के निराकरण की जानकारी आगामी ग्रामसभा में वाचन की जानी है ताकि ग्राम के आवेदक स्पष्ट रूप से अवगत हो सकें कि उनके आवेदन पर क्या कार्यवाही की गई है। उन्होंने प्रपत्र-चार में समुचित जानकारी 30 मई के पूर्व बेवसाइट पर दर्ज कराने के निर्देश सभी जनपदों के सीईओ को दिए। कलेक्टर श्री सुचारी ने ग्यारसपुर जनपद पंचायत के प्रागंण में दिव्यांगो के लिए आयोजित स्वास्थ्य उपचार केम्प का भी जायजा लिया गया। यहां उन्होंने दिव्यांगों से संवाद भी स्थापित किया। कलेक्टर श्री सुचारी को नटेरन के जनपद सीईओ ने बताया कि अभियान के दौरान प्रधानमंत्री जनश्री बीमा के 32 आवेदन मात्र नटेरन में ही प्राप्त हुए है जिनका निराकरण किया जा चुका है। यहां जनसहयोग से तालाब के गहरीकरण कार्य की कलेक्टर द्वारा प्रशंसा की गई और मौके पर मुआयना किया गया। स्थानीय एसडीएम श्री मकसूद अहमद ने बताया कि तालाब का कैचमेंट एरिया 32 बीघा है। तालाब के किनारे पौधरोपण के लिए बनाई गई कार्ययोजना से भी अवगत कराया।


उचित मूल्य दुकानो से शेष राशनकार्डधारियों को पंजी के माध्यम से वितरण

नगरीय क्षेत्र की उचित मूल्य दुकानों के ऐेसे राशनकार्डधारी जिन्हें अब तक मई माह का राशन नही मिला है उन सभी को पीओएस मशीन के स्थान पर वितरण पंजी के माध्यम से प्रदाय करने के दिशा निर्देश खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के संयुक्त संचालक द्वारा जारी किए गए है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मोहन मारू ने बताया कि अपै्रल 2017 से नगरीय क्षेत्रों में पात्र परिवारों को बायोमैट्रिक सत्यापन के आधार पर राशन वितरण की व्यवस्था लागू की गई है। एनआईसी सर्वर में तकनीकी खराबी के कारण नगरीय क्षेत्र की उचित मूल्य दुकानों से पीओएस मशीन के माध्यम से बायोमैट्रिक सत्यापन के आधार पर पात्र परिवारों को मई माह का राशन वितरण नही हो पा रहा है। उक्त समस्या को दृष्टिगत रखते हुए पात्र परिवारों को वितरण पंजी के माध्यम से राशन वितरण की अनुमति शर्तो के अनुसार दी गई है। तदानुसार केवल उन्ही पात्र परिवारों को राशन वितरण किया जाएगा जिनका आवंटन मई माह के लिए जारी किया गया है। पात्र परिवार से पहचान स्वरूप आधार नम्बर की छाया प्रति उचित मूल्य दुकान द्वारा प्राप्त की जाएगी। मई माह के लिए अतिरिक्त आवंटन जारी नही किया जाएगा। वास्तविक पात्र परिवार को राशन की प्राप्ति हो की जबावदेंही संबंधित क्षेत्र के सहायक कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी की होगी। वितरण पंजी एक जून तक जिला खाद्य कार्यालय/अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के कार्यालय में वितरण पश्चात सुरक्षित रखी जाएगी। वितरण पंजी के माध्यम से यह व्यवस्था केवल मई माह के लिए लागू होगी। 

चार देशों की यात्रा पर जायेंगे प्रधानमंत्री

$
0
0
pm-to-go-on-four-countries-tour
नयी दिल्ली 25 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 मई से चार देश जर्मनी, स्पेन, फ्रांस और रूस की यात्रा पर जा रहे हैं जिसका मकसद इन देशों के साथ संबंधों को मजबूती प्रदान करने के साथ ही भारत में निवेश आमंत्रित करना है। जर्मनी और स्पेन की यात्रा द्विपक्षीय प्रकृति की होगी जबकि रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में प्रधानमंत्री मोदी सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनेशनल इकोनामिक फोरम में हिस्सा लेने के सिलसिले में जायेंगे । विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव जी वी राघवन ने बताया कि प्रधानमंत्री 31 मई को रूस पहुंचेंगे जहां उनका सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनेशनल इकोनामिक फोरम में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है। एक जून को मोदी और पुतिन के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी ।उन्होंने बताया कि यह पहला मौका है जब द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन मास्को से बाहर हो रहा है। दोनों देशों के बीच सामरिक संबंध है और यह साल 2000 से हैं। रूस एकमात्र ऐसा देश है जिसके साथ भारत की सालाना बैठक होती है। इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कुछ सहमति पत्र पर भी हस्ताक्षर हो सकते हैं । राघवन ने बताया कि इस दौरान द्विपक्षीय मुद्दों के साथ रक्षा, परमाणु, अंतरिक्ष के साथ कारोबार एवं आर्थिक सहयोग के विभिन्न आयामों पर चर्चा हो सकती है। सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनेशनल इकोनामिक फोरम में दुनिया भर से हजारों की संख्या में कारोबारी नेता हिस्सा लेंगे और इस दौरान मोदी को भारत में निवेश आमंत्रित करने का अवसर मिलेगा । सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनेशनल इकोनामिक फोरम की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री मोदी की रूस के राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन से बातचीत होने और द्विपक्षीय संबंधों के विविध आयामों पर चर्चा होने की एवं उसे बढ़ावा देने के रास्ते तलाशने की उम्मीद है। बातचीत के दौरान कारोबार, निवेश, रक्षा और परमाणु सहयोग के क्षेत्र में भी चर्चा होने की उम्मीद है।


दरभंगा : MSU छात्रों की दरभंगा विश्वविद्यालय में भूख हड़ताल

$
0
0
msu-strike-in-lnmu
LNMU में व्याप्त भ्रष्टाचार व रिजल्ट धांधली अनियमिता के संसोधन व पुर्नमूल्यांकन परीक्षा नियंत्रक के बर्खास्तगी के माँगो को लेकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन पिछले दिन से भूख हड़ताल पर है ।  मिथिला मिथिला स्टूडेंट यूनियन लगातार छात्र व क्षेत्र हितों की मांगों को लेकर आंदोलन करती आ रही है । आज भ्रष्टाचार के चोले पहने विवि प्रशासन को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए MSU के पांच  छात्र विगत दिनों से भूख हड़ताल पर है उनकी मांग इस प्रकार है -

1.स्नातक परथन खण्ड के रिजल्ट धांधली अनिमयिता व पुर्नमूल्यांकन
2. विवि प्रशाषन को रिजल्ट अनियमिता की जिम्मेदार परीक्षा नियंत्रक को बर्खास्त किया जाए ।

भूख हड़ताल पर बैठे छात्र धीरज कुमार - दाथ घनश्यामपुर, अमित ठाकुर - पोहद्दी बेनीपुर,  सुनील महतो - छोटइपट्टी,  राहुल झा - कमलपुर घनश्यामपुर, जय प्रकाश झा - शिवराम बेनीपुर हैं !  शांतिपूर्ण तरीके से छात्र हितों के लिए संघर्षरत छात्र संगठन ने इस दौरान विश्विद्यालय के सैकड़ो छात्रों अनशनकारियों के समर्थन में  विवि में व्याप्त भ्रष्टाचार को सामने रखा है! अनशनकारियों का कहना है कि जबतक हमारी माँगो को पूरा नही किया जाता हम अपना अनशन जारी रखेंगे । इसी बीच अनशनकारियों के समर्थन में बिहार प्रभारी नीरज शेखर उपाध्यक्ष सुभाष पासवान व मधुबनी अध्यक्ष राघवेन्द्र रमन पहुंचे । धरनास्थल पर राजा रॉय नीतीश कश्यप दिवाकर मिश्र आशीष कश्यप व अन्य मौजूद थे । कुलपति जी वार्ता करने पूरी ताम- झाम के साथ वार्ता नही बल्कि आंदोलन को दबिश करने के लिए आये थे जहां हड़ताली और विवि प्रशाशन कि सहमति नही बनी।

Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images