Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

AN काॅलेज में पी॰जी॰ छात्रों से लिया जा रहा फाइन, AISF ने प्राचार्य से मिल जताया रोष

$
0
0
  • प्राचार्य ने शनिवार को निर्णय लेने की बात कही। छात्र हित में निर्णय नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी।

aisf-protest-in-an-college-patna
पटना. 15 फरवरी। आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन ने ए॰एन॰ काॅलेज मंे स्नातकोत्तर फार्म भरने में 2000 रु॰ फाइन लिये जाने पर कड़ा रोष जाहिर किया है। मगध विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 100/- लेट फाइन के साथ फार्म जमा करने की तिथि 30 मई तक निर्धारित किया है। वि॰वि॰ के आदेश के बावजूद 100/- की जगह 2000/- लेट फाइन लिया जा रहा है। इस संबंध में ए॰आई॰एस॰एफ॰ का एक प्रतिनिधिमंडल आज ए॰एन॰ काॅलेज प्राचार्य शशि प्रताप शाही से मुलाकात किया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य सचिव सुशील कुमार, राज्य सह सचिव अकाश गौरव एवं जिला उपाध्यक्ष जन्मेजय कुमार ने प्राचार्य से कहा कि एल॰एस॰डब्ल्यू॰, इलेक्ट्रानिक्स एवं लोक प्रशासन के स्नातकोत्तर के फार्म भरने में 2000/- रु॰ फाइन की वसूली गलत है। प्राचार्य ने कम अटेंडेंस का हवाला दिया। प्रतिनिधिमंडल ने प्राचार्य से कहा कि अभी कम अटंेडेंस के सवाल पर छात्रों को फार्म भरने से रोकना अनुचित है। नए सत्र से इसे लागू किया जाए तथा सत्र की शुरुआत में छात्रों के साथ प्राचार्य इंडक्शन मीट आयोजित कर छात्र-छात्राओं को सूचित करें। इसमें छात्रों का व्यापक साथ प्राचार्य को मिलेगा। प्राचार्य ने कल काॅलेज में सेमिनार की व्यस्तता बताते हुए 27 मई, शनिवार को निर्णय लिए जाने की बात कही। ए॰आई॰एस॰एफ॰ ने काॅलेज के मनमाने फैसले के विरोध अपील छात्रों से करते हुए, छात्र हित मंे निर्णय नहीं होने पर सोमवार से आंदोलनकारी चेतावनी दी है।


जूनियर डाॅक्टरों की हड़ताल अविलंब समाप्त कराये सरकार: माले

$
0
0
cpi ml kunal
पटना 25 मई, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने जूनियर डाॅक्टरों के हड़ताल पर जाने की वजह से पीएमसीएच में मची अराजकता की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि हड़ताल की वजह से न्यूनतम 17 मरीजों की मौत हो चुकी है, और अगर सरकार तत्काल कोई कदम नहीं उठाती तो मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है. इमरजेंसी से ओपीडी तक अफरा-तफरी का माहौल मचा हुआ है और भीषण गर्मी में लोगों का धैर्य जबाव देने लगा है. उन्होंने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं कि जूनियर डाॅक्टरों की हड़ताल की वजह से स्वास्थ्य सेवायें चरमरा गयी हैं, बल्कि अक्सर किसी न किसी बात पर जूनियर डाॅक्टर हड़ताल पर जाते रहते हैं और उसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है. कभी डाॅक्टरों की संख्या की भारी कमी की वजह से जो थोड़े-बहुत डाॅक्टर हैं, लोगों के गुस्से का शिकार होकर हड़ताल पर चले जाते हैं तो इस बार पीजी मैट की काउंसेलिंग के दौरान हुए लाठीचार्ज व चार छात्रों की गिरफ्तारी के खिलाफ हड़ताल पर चले गये हैं. उन्होंने मेडिकल छात्रों पर लाठीचार्ज व गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की और सभी छात्रों को रिहा करने की मांग की. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में बिहार सरकार का रवैया संवेदनहीन है. उसे इन मामलों में तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए, लेकिन स्वास्थ्य विभाग से लेकर सरकार का आपदा प्रबंधन नकारा साबित हो रहा है. आज से एनएमसीएच के जूनियर डाॅक्टर भी हड़ताल पर चले गये हैं. इससे स्थिति और संकटग्रस्त होगी.

बेगूसराय : थानाध्यक्षों को त्वरित गति से निष्पादन का निर्देश

$
0
0
order-for-sho-begusarai
प्रद्योत कुमार,बेगूसराय।मुस्लिमों का सबसे अधिक पाक़ और तक़द्दुस जगह है मक्का मदीना जहां जाने के लिए हर वर्ष हज़ारो हज यात्री अपनी यात्रा का आग़ाज़ करते हैं उसी को ध्यान में रखते ज़िला प्रशासन बेगूसराय ने ये निर्देश ज़ारी किया है। "हज"यात्रियों की सुविधा के लिये आरक्षी अधिक्षक ने ज़िला के तमाम थानाध्यक्षों को ये सख़्त निर्देश देते हुए कहा है कि 24 घटें के अंदर अविलम्ब हज यात्रियों के पासपोर्ट का निष्पादन कर दें साथ ही साथ हज यात्रियों से अनुरोध करते हुए आरक्षी अधीक्षक बेगूसराय ने कहा है कि सिर्फ हज यात्रा संबंधित पासपोर्ट के निष्पादन में थाना एवं पुलिस कार्यालय स्तर से पासपोर्ट निष्पादन में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर यथाशीघ्र 9431800011 पर संपर्क करें।उक्त मोबाइल संख्या आरक्षी अधीक्षक बेगूसराय का है।

मधुबनी : पोशाक राशि का वितरण

$
0
0
angan-wadi-dress-distribution
मधुबनी /अंधराठाढ़ी (मोoआलम अंसारी)प्रखंड स्थित आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 14 पर बच्चो के बीच पोशाक राशि का वितरण किया गया। इस दौरान 40 बच्चो को पोशाक राशि दी गयी। उपमुखिया देवसुन्दरी देवी और सेविका माधवी देवी ने संयुक्त रूप से राशि का वितरण कर कार्यक्रम का आगाज किया। मौके पर उपमुखिया देव सुंदरी देवी ने अभिभावकों से बच्चो को प्रतिदिन निर्धारित पोशाक में आंगनवाड़ी केंद्र पर भेजने की अपील की। वहीँ पोशाक के लिए राशि मिलते ही बच्चो का चेहरा ख़ुशी से खिल उठा। बताते चलें कि प्रखंड में सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर प्रति बच्चे 250 रूपये के हिसाब से पोशाक राशि का वितरण किया जा रहा है। मौके पर राम परिक्षण ठाकुर, संजीत झा, लीला देवी, सुनीता देवी, बबिता देवी, शोभिता देवी सहित दर्ज़नो लोग और अभिभावक मौजूद थे।

नक्सलबाड़ी की 50 वीं वर्षगांठ पर माले ने फासीवादी ताकतों को शिकस्त देने की अपील की.

$
0
0
cpi-ml-apeel
नक्सलबाड़ी की 50 वीं वर्षगांठ पर भाकपा-माले ने आज पूरे बिहार में संकल्प सभा का आयोजन करते हुए देश में फासीवाद के बढ़ते खतरे को शिकस्त देने और लोकतंत्र, जनता के अधिकारों व धर्मनिरपेक्षता के झंडे को बुलंद करने का आह्वान देश की जनता से किया है. इस मौके पर आज बिहार में कई जगहों पर मार्च, संकल्प सभा आदि का आयोजन किया गया. अपने संदेश में भाकपा-माले ने कहा है कि मजदूर-किसानों व समाज के तमाम शोषितों-उत्पीड़ितों की मुक्ति और एक सच्चे लोकतंत्र व समाजवाद की स्थापना के सपने के साथ आज से 50 वर्ष पहले 25 मई 1967 को नक्सलबाड़ी का किसान विद्रोह उठ खड़ा हुआ और क्रांतिकारी वामपंथ का झंडा थामे 1969 में भाकपा (माले) का गठन हुआ. तबसे आज तक हमारी पार्टी तमाम शासक वर्गीय दमन का मुकाबला करते हुए जनता के तमाम तरह के अधिकारों का आंदोलन चलाती आई है. हमारी पार्टी के नेतृत्व में जनता ने संघर्षों की बदौलत अनके अधिकार हासिल किए, सम्मान के साथ सर उठाकर चलने का हक भी लिया और अपनी एक राजनीतिक ताकत बनाई.


लेकिन आज देश एक बेहद चुनौती भरे मोड़ पर खड़ा है. आज जब कारपोरेट-फासीवादी भाजपा व संघ परिवार जनता के तमाम अधिकारों को खत्म करने, बचे-खुचे लोकतंत्र का गला घोंटकर तानाशाही थोपने, असहिष्णुता को बढ़ावा देने, मेहनतकश वर्ग के अधिकारों में कटौती करने और अल्पसंख्यकों व अपने राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने में लगी है, तब नक्सलबाड़ी की शिक्षाएं और प्रासंगिक हो जाती हैं. मजदूर-किसानों, दलितों-महिलाओं और जनता के उत्पीड़ित हिस्सों पर थोपे गये जुल्म व अन्याय से मुक्ति की लड़ाई का नाम है - नक्सलबाड़ी! यही विचारधारा भाजपा को मुकम्मल तौर पर शिकस्त दे सकती है. राजद-जदयू जैसी पार्टियां भाजपा विरोध का ढोंग रच सकती हैं, लेकिन फासीवाद से कभी लड़ नहीं सकतीं. भाजपा के विकास-विस्तार के लिए मार्ग प्रशस्त करने वाली कांग्रेस तो कभी भी इसका विकल्प नहीं हो सकती.

संताल परगना की खुशहाली के लिए अंतिम दम तक प्रयास करूंगा : रघुवर दास

$
0
0
संताल परगना के पिछड़ेपन का दर्द मेरे हृदय में शूल की तरह चूभता है।1975 में विकास के जिन उद्देश्यों को लेकर 20 सूत्री कार्यक्रम की शुरूआत हुई थी वह राजनीति की उपेक्षा के अंधेरों में कहीं भटक गया। पद का अर्थ यह नहीं कि हम स्वयं को सशक्त करें बल्कि प्रयास यह होना चाहिए कि जनता को सशक्त या एम्पावर्ड कैसे किया जाए।





will-fight-for-santhal-raghuvar-das
दुमका (अमरेन्द्र सुमन), उप राजधानी दुमका के सिदो कान्हु मुर्मू इन्डोर स्टेडियम में दिन बुधवार (24 मई 2017) को प्रमंडल स्तरीय 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति के लिये आयोजित कार्यशाला में जिला 20 सूत्री के उपाध्यक्षों, प्रखंड अध्यक्षों व सदस्यों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि संताल परगना के पिछड़ेपन का दर्द मेरे हृदय में शूल की तरह चूभता है। इसकी खुशहाली के लिए राजनीति से परे अंतिम दम तक प्रयास करूंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1975 में विकास के जिन उद्देश्यों को लेकर 20 सूत्री कार्यक्रम की शुरूआत हुई थी वह राजनीति की उपेक्षा के अंधेरों में कहीं भटक गया। इसे वास्तविक रूप देने की कोशिश में यह कार्यशाला आयोजित है। उन्होंने कहा कि गरीबी दूर करना एक नारा हो सकता है पर इसे महसूस करते हुए शिद्दत से प्रयास करना जरूरी है। आरोप या प्रत्यारोप से हम अपने पद की गरिमा को ही धूमिल कर बैठते है। सरकार जनता व 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति आपस में सामंजस्य बनाकर काम करें। पद का अर्थ यह नहीं कि हम स्वयं को सशक्त करें बल्कि प्रयास यह होना चाहिए कि जनता को सशक्त या एम्पावर्ड कैसे किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि समिति की बैठक राज्य स्तर पर हर छह माह में, जिला व प्रखंड स्तर पर प्रत्येक तीन माह में बैठक होनी चाहिये। एक उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि गर्मी में प्रकृतिक आपदा से बिजली बाधित हो तो और बात है पर हमारी आधारभूत संरचना वर्ष 2018 तक ऐसी हो कि 24 ग 7 निर्वाध विद्युत मिलती रहे। विकास के प्रत्येक बुनियादी क्षेत्र में हमारे कार्य के परिणाम से राज्य में खुशहाली आयेगी। यह समिति गरीबी और बेरोजगारी के विरूद्ध एक सशक्त प्रयास है। ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुण्डा ने प्रखंडस्तर पर समिति को मजबूत बनाने व स्थानीय प्रशासन के साथ बेहतर तालमेल बनाए रखने पर जोर दिया। समाज कल्याण मंत्री डा लुईस मरांडी ने कहा कि समिति के सदस्य जिम्मेदारियों को समझें। सरकार के सहयोगी के रूप में कार्य करें। हर खेत को पानी और हर हाथ को काम मिले। श्रम नियोजन एवं कौशल विकास मंत्री राज पलिवार ने कहा कि विकास की किरण समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे तथा समिति के सदस्य सरकार की योजनओं को जमीन पर उतारने का काम करें। हर गरीब के चेहरे पर मुस्कुराहट ही हमारा लक्ष्य होना चाहिये। राज्य 20 सूत्री के उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति को प्रभावी बनाने के लिए हर संभव मदद व सहयोग किया है। शासन व प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय व तालमेल की जरूरत है। क्षेत्र के पदाधिकारियों से भी करते हुए कहा कि वे बैठक के निर्णयों को अमलीजामा पहनायें। राज्य के अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त सह सचिव राज्य 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति अमित खरे ने कहा कि 1975 से चल रहे इस कार्यक्रम को जन भागीदारी से ही सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि समिति को प्रभावी बनाने के लिए समय पर बैठक आवष्यक है। उन्होंने बैठक के प्रति उदासीन रवैया अपनाने वाले पदाधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई का आष्वासन दिया। उन्होंने बैठक को केवल कोरम तक सिमित न कर प्रभावी समीक्षा और व्यापक उद्देष्य तक ले जाने की बात कही। अमित खरे ने कहा कि जुलाई से राज्य के पोर्टल पर प्रखंड स्तर की सभी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।  कार्यषाल में स्वागत संबोधन संताल परगना के आयुक्त दिनेष चन्द्र मिश्र ने एवं धन्यवाद ज्ञापन दुमका के उपायुक्त राहुल सिन्हा ने किया। कला दलांे के द्वारा जनजातीय पारम्परिक स्वागत, पुष्पगुच्छ समर्पण तथा जीवानंद यादव के मंच संचालन में आयोजित इस बैठक में संताल परगना प्रमंडल के सभी छह जिलों के उपायुक्त, जिला 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष एवं सदस्य, राज्य 20 सूत्री के सदस्य, प्रखंड अध्यक्ष एवं सदस्य विभिन्न विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित थे। करोड़ों रुपये की योजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास: इससे पूर्व बिरसा मुण्डा आउटडोर स्टेडियम, दुमका में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 15 करोड़ 90 लाख की लागत वाली योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया, जिनमें ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की 15 योजनाएँ, एनआरईपी की 10 योजनाएँ, जिला परिषद की 9 योजनाएँ व भवन प्रमंडल की 1 योजना का शिलान्यास व उद्घाटन किया गया। जिले के रानेश्वर प्रखंड के गोविन्दपुर पंचायत की श्रावंती मुखर्जी, जरमुण्डी के पेटसार पंचायत की सुसमा देवी, गोपीकान्दर प्रखंड के टायजोर पंचायत की पे्रमलीना किस्कू, जामा के भटनियां पंचायत के दिलीप कुमार राउत व रानेश्वर के गोविन्दपुर के राकेश कुमार मिश्र को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रखण्ड शिकारीपाड़ा के कुतुबुद्दीन अंसारी व आलमउद्दीन अंसारी को कृषि विभाग की ओर से पम्पसेट प्रदान किया गया। दिव्यांग उर्फान अंसारी, मिस्टर अंसारी, रामजीवन केवट व रत्नेष कुमार झा को ट्राय साईकिल दिया गया। मालूम हो सरकार आपके द्वार अभियान 2017 के कार्यक्रम में शिरकत करने दुमका पहुँचे मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जनसहयोग से विकास को बढ़ाने की अपील की थी। 

मोदी ने चिकित्सीय उपकरणों को स्वदेश में बनाने का किया आह्वान

$
0
0
modi-call-make-in-india-in-health
मुंबई, 25 मई , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को सस्ता इलाज मुहैया कराने की जररत पर जोर देते हुए आयात पर निर्भरता कम करने के लिए चिकित्सा उपकरणों को देश में बनाने के लिए स्टार्ट अप शुरू करने का आज आह्वान किया। टाटा मेमोरियल सेंटर के सामाजिक सेवा के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर एक पुस्तक का विमोचन करने के बाद मोदी ने कहा, ‘‘हर साल 10 लाख से ज्यादा लोगों को कैंसर होता है और बीमारी से हर साल करीब 6.5 लाख लोग मर जाते हैं। कैंसर पर शोध के लिए अंतरराष्ट्रीय एजेंसी ने आशंका जताई है कि ये आंकड़ें केवल 30 वषरें में दोगुने हो जाएंगे।’’ वह मुंबई में आयोजित कार्यक्रम को नयी दिल्ली से वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 70 फीसदी चिकित्सा उपकरण विदेशों से आयात किए जाते हैं जिससे इलाज काफी महंगा पड़ता है। उन्होंने कहा, ‘‘इस स्थिति को बदला जाना चाहिए क्योंकि इससे इलाज महंगा पड़ता है।’’ मोदी ने कहा, ‘‘मैं स्टार्ट अप उद्योग को आगे आने और इस पर शोध करने की अपील करता हूं कि चिकित्सीय उपकरणों को कैसे स्वदेश में बनाया जा सकता है। हम चाहते हैं कि यंत्रों को यहां बनाया जाए ताकि मरीजों को फायदा हो।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य गरीबों और जररतमंदों को सबसे सस्ती और अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है तथा इसलिए वह 15 वर्ष की अवधि के बाद समग्र नजरिए के साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति लेकर आई है।’’

टैंकर घोटाला : एसीबी ने सरकारी लेखा परीक्षक की राय मांगी

$
0
0
water-tanker-scam-delhi
नयी दिल्ली, 25 मई, दिल्ली की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा :एसीबी: ने कथित 400 करोड़ रपये के पानी टैंकर घोटाले में अपनी जांच के संबंध में सरकार के शीर्ष लेखा परीक्षक की राय मांगी है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय राजस्व, महालेखाकार से पूछा गया है कि पानी के करीब 400 टैंकर खरीदने के लिए क्या नियमों की अवहेलना की गई। एसीबी प्रमुख मुकेश कुमार मीणा ने इसकी पुष्टि की लेकिन विस्तृत जानकारी देने से इंकार कर दिया। एसीबी पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के कार्यकाल में हुई इस घोटाले की जांच कर रही है। एजेंसी ने दिल्ली के बख्रास्त मंत्री कपिल मिश्रा से पूछताछ की। कपिल ने ‘‘घोटाले’’ से संबंधित कुछ दस्तावेजों के साथ एसीबी का रूख किया था। कपिल ने आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टैंकर घोटाले की जांच को ‘‘प्रभावित’’ करने की कोशिश की थी। एसीबी ने इस मामले में गत सप्ताह केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार से भी पूछताछ की थी। एसीबी अधिकारियों ने गत वर्ष अगस्त में टैंकर घोटाले में कथित संलिप्तता के चलते दीक्षित से भी ‘‘पूूछताछ’’ की थी।


पाकिस्तानी व्यक्ति के साथ शादी के लिए मजबूर की गई महिला स्वदेश लौटी

$
0
0
ujma-return-india
इस्लामाबाद..वाघा बॉर्डर, 25 मई, पाकिस्तान में एक व्यक्ति द्वारा अपने साथ कथित तौर पर शादी करने के लिए मजबूर की गई भारतीय महिला आज वाघा बॉर्डर के रास्ते आज भारत लौट गई। उसने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग में शरण ले रखी थी। दिल्ली की रहने वाली उज्मा अहमद ने पाकिस्तान की अदालत में याचिका दाखिल की थी जिसके बाद इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने कल उसे स्वदेश लौटने की मंजूरी दे दी थी। पाकिस्तानी पुलिस ने वाघा बॉर्डर तक उज्मा को सुरक्षा प्रदान की और भारतीय सीमा पार करने के बाद उसने भारत की धरती को नमन किया। इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने कल उज्मा को स्वदेश लौटने की इजाजत देते हुए उसके मूल आव्रजन दस्तावेज भी उसे लौटा दिए थे। ये दस्तावेज उसके शौहर ताहिर अली ने अदालत को सौंपे थे। उज्मा ने 12 मई को दाखिल अपनी याचिका में तत्काल स्वदेश जाने की अनुमति मांगी थी और कहा था कि भारत में पहली शादी से उसकी बेटी है जो थलेसीमिया से पीड़ित है। वहीं, अली ने अदालत में याचिका दाखिल कर पत्नी से मुलाकात करने की इजाजत मांगी थी। न्यायाधीश मोहसिन अख्तर कयानी ने दोनों याचिकाओं पर सुनवाई की और जिरह सुनने के बाद उज्मा को भारत लौटने की इजाजत दे दी। उज्मा एक मई को पाकिस्तान गई थी और वह खबर पख्तूनख्वा प्रांत के सुदूर बुनेर जिले में पहुंच गई थी, जहां तीन मई को उसका निकाह अली से कर दिया गया था। उज्मा का आरोप है कि बंदूक के दम पर उसका निकाह अली से कराया गया था। बाद में उसने इस्लामाबाद आकर भारतीय उच्चायोग में शरण ले ली थी।

बीसीसीआई ने मुख्य कोच के पद के लिये आवेदन मंगवाये

$
0
0
bcci-call-aplication-for-chief-coach
नयी दिल्ली, 25 मई, बीसीसीआई ने आज मुख्य कोच के पद के लिये आवेदन मंगवाये हैं जिससे मुख्य कोच अनिल कुंबले को संकेत मिल गया कि चैम्पियंस ट्राफी के बाद खत्म हो रहे उनके मौजूदा कार्यकाल का स्वत: विस्तार नहीं होगा । इच्छुक उम्मीदवार 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं जिसके बाद सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की क्रिकेट सलाहकार समिति उनका इंटरव्यू लेगी । बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार ,‘‘ निष्पक्ष और पूरी तरह से पारदर्शी प्रक्रिया के लिये यह जरूरी था कि प्रशासकों की समिति का एक प्रतिनिधि क्रिकेट सलाहकार समिति के साथ पूरी प्रक्रिया की निगरानी करे ।’’ मौजूदा कोच कुंबले को इंटरव्यू प्रक्रिया में सीधे प्रवेश मिलेगा । बीसीसीआई की आज की घोषणा से स्पष्ट हो गया कि आला अधिकारी बतौर कोच कुंबले के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं । इसके पीछे कारण यह है कि खिलाड़ियों के केंद्रीय अनुबंध और अपने वेतन में इजाफे के लिये उन्होंने काफी आक्रामक रवैया अपनाया । भारत ने कुंबले के कोच रहते घरेलू सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 13 में से 10 टेस्ट जीते , दो ड्रा खेले और सिर्फ एक गंवाया । इसके अलावा वेस्टइंडीज में टेस्ट श्रृंखला भी जीती । इसके बाद हालांकि खिलाड़ियों के भुगतान में बढोतरी को लेकर उनका रवैया बीसीसीआई को रास नहीं आया ।

जेटली से हाइब्रिड वाहनों पर जीएसटी दर घटाने का आग्रह करेंगे गडकरी

$
0
0
gadkari-will-request-jaitley-reduce-gst
नयी दिल्ली, 25 मई, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि वह वित्त मंत्री अरण जेटली से हाइब्रिड वाहनांे तथा वैकल्पिक ईंधन पर चलने वाले अन्य वाहनांे पर वस्तु एवं सेवा कर :जीएसटी: दर घटाने का आग्रह करेंगे। पिछले सप्ताह जिन जीएसटी दरांे की घोषणा की गई है उनके हिसाब से हाइब्रिड कारों पर सबसे उच्चतम 28 प्रतिशत की दर के साथ 15 प्रतिशत का उपकर भी लगेगा। इस हिसाब से इन वाहनों पर कुल कर की दर 43 प्रतिशत बैठेगी, जो बड़ी लग्जरी कारांे और एसयूवी के बराबर होगी। हाइब्रिड वाहनांे को पर्यावरण अनुकूल माना जाता है। वाहन उद्योग इतनी उंची दर पर चिंता जता चुका है। उद्योग का कहना है कि इससे सरकार की हरित वाहनांे को प्रोत्साहन की योजना में अड़चन आएगी। फिलहाल हाइब्रिड वाहनांे पर 12.5 प्रतिशत का उत्पाद शुल्क लगता है। इन वाहनांे पर कुल प्रभावी कर दर 30.3 प्रतिशत है। गडकरी ने  कहा, ‘‘मैं जल्द अरण जेटली से मिलूंगा और एथेनॉल, जैव डीजल, जैव सीएनजी से चलने वाले वाहनों पर कर की दर घटाने को कहूंगा। इसके अलावा मैं उनसे हाइब्रिड वाहनों पर भी कर की दर कम करने को कहूंगा।’’ मंत्री ने कहा कि सरकार की नीति देश में इलेक्ट्रिक वाहनांे को प्रोत्साहन देने की है। इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी दर 12 प्रतिशत रखी गई है। उन्होंने कहा, ‘‘इलेक्ट्रिक कारांे और बसों को प्रोत्साहन हमारी नीति है। जल्द हम इस बारे में नीति लाएंगे। ईंधन बचत के लिए हाइब्रिड कारांे को प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए।’

हुर्रियत नेताओं से अय्यर की मुलाकात से कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला

$
0
0
congress-distanced-itself-from-hurriyat-iter-meet
नयी दिल्ली, 25 मई, कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेताओं के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर की मुलाकात को उनका निजी मामला बताते हुए आज कहा कि इससे पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा कि कौन किससे मिलता है, यह उसका निजी मामला और व्यक्तिगत दृष्टिकोण है। पार्टी को इससे कोई मतलब नहीं है। गौरतलब है कि श्री अय्यर ने हुर्रियत नेता मीरवाईज उमर फारूक तथा सैयद अली शाह गिलानी से श्रीनगर में गुरुवार को मुलाकात की है। श्री अय्यर एक गैरसरकारी संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए श्रीनगर गए हैं। क्या हुर्रियत नेताओं से बातचीत होनी चाहिए,इस प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हुर्रियत का पक्ष नहीं लिया है। सरकार के पास यदि सबूत हैं कि हुर्रियत नेताओं ने पाकिस्तान से पैसे लिए हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। कांग्रेस नेता ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह कश्मीर में शांति बहाली के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। सरकार की कश्मीर को लेकर कोई ठोस नीति नहीं है। उन्होंने सरकार की पाकिस्तान नीति की भी आलोचना की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान को लेकर कोई सोच नहीं है।

उज्मा मामले में सुषमा ने जताया पाकिस्तान का आभार

$
0
0
sushma-thanks-islamabad-to-help-ujma-return
नयी दिल्ली 25 मई, भारत - पाकिस्तान के रिश्तों में लंबे समय से चल रही कडवाहट के बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारतीय नागरिक उज्मा अहमद की सुरक्षित स्वदेश वापसी की प्रक्रिया में सहयोग के लिए आज पाकिस्तान के अधिकारियों तथा न्यायपालिका का आभार जताया। पाकिस्तान में विवाह के लिए मजबूर की गयी सुश्री उज्मा अहमद की मौजूदगी में श्रीमती स्वराज ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राजनीतिक रिश्ते अपनी जगह हैं लेकिन पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय ने इस मामले में जिस तरह से मानवीय आधार पर सहयोग किया है इसके लिए वह उनके प्रति आभार प्रकट करती हैं। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय से स्वदेश लौटने की अनुमति मिलने के बाद सुश्री उज्मा पाकिस्तान में भारत के उप उच्चायुक्त जे पी सिंह के साथ वाघा सीमा के रास्ते आज ही यहां पहुंची हैं। विदेश मंत्री ने कहा कि उज्मा का मुकदमा लडने वाले वकील शाहनवाज नून भी धन्यवाद के पात्र हैं क्योंकि उन्होंने यह मुकदमा एक पिता की तरह लडा। उन्होंने कहा कि इस मामले में फैसला सुनाने वाले न्यायाधीश कियानी ने भी मानवीय आधार पर फैसला सुनाया है। उज्मा के साथ जबरन विवाह करने वाले पाकिस्तानी नागरिक ताहिर अली ने न्यायाधीश के समक्ष दलील दी थी कि यह पाकिस्तान की प्रतिष्ठा का मामला है जिस पर न्यायाधीश ने कहा कि इसमें पाकिस्तान की प्रतिष्ठा कहां से बीच में आ गयी और उन्होंने फैसला उज्मा के पक्ष में सुनाते हुए उसे स्वदेश लौटने की अनुमति दे दी। श्रीमती स्वराज ने कहा कि न्यायाधीश कियानी ने फैसला सुनाते समय ही इस्लामाबाद में भारत के उप उच्चायुक्त जे पी सिंह से कहा कि आप उज्मा के दस्तावेज लेकर इसे वाघा सीमा से भारत ले जायें।

शेयर बाजार नये शिखर पर, सेंसेक्स 448 अंक ऊपर, निफ्टी 9500 के पार

$
0
0
sensex-up-448-points-nifty-crosses-9500
मुंबई 25 मई (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर रिजर्व बैंक और सरकार के बैंकिंग क्षेत्र के जोखिम में फंसे ऋण की दिशा में सख्त कदम उठाने की उम्मीद में हुयी चौतरफा लिवाली के बल पर घरेलू शेयर बाजार दो दिनों की गिरावट से उबरकर सरपट दौड़ लगाते हुये नये शिखर पर पहुंच गये और इस दौरान सेंसेक्स 448 अंक बढ़कर 30750 अंक पर और निफ्टी 149 अंक की बढ़त लेकर 9509 अंक पर पहुंच गया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पिछली बैठक के मिनट्स कल जारी किये गये जिसमें तत्काल ब्याज दरें नहीं बढ़ाने पर चर्चा का जिक्र है। इससे वैश्विक स्तर पर शेयर बाजार की तेजी के रूख से कदमताल करते हुये भारतीय शेयर बाजारों ने भी लंबी छलांग लगायी। वैश्विक स्तर पर अधिकांश शेयर बाजार हरे निशान में रहे। घरेलू स्तर पर भी अधिकांश कंपनियों में लिवाली का जोर देखा गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 73 अंकों की बढ़त लेकर 30374.81 अंक पर खुला और इसके बाद शुरूआत में हुयी बिकवाली के कारण यह 30352.26 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया। हालांकि इसके बाद शुरू लिवाली का जोर आखिर तक बना रहा। इस बीच सेंसेक्स 30800 अंक की ओर बढ़ते हुये 30793.43 अंक के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया। अंत में यह पिछले दिवस के 30301.64 अंक की तुलना में 1.48 प्रतिशत अर्थात 448.39 अंक उछलकर 30750.03 अंक पर रहा। इसी तरह से नेशनल स्टाॅक एक्सचेेंज (एनएसई) का निफ्टी 24 अंक की तेजी के साथ 9384.05 अंक पर खुला और इसके बाद मामूली गिरावट लेकर9379.20 अंक के निचले स्तर तक उतरा। इसके बाद शुरू हुयी लिवाली के बल पर यह 9523.30 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। अाखिर में यह पिछले दिवस के 9360.55 अंक की तुलना में 1.59 प्रतिशत अर्थात 149.20 अंक की बढ़त लेकर 9500 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करते हुये 9509.75 अंक पर रहा।

जीएसटी से चीनी, चाय , कॉफी होंगे सस्ते

$
0
0
sugar-tea-and-coffee-will-be-cheap-from-gst
नयी दिल्ली 25 मई, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने पर चीनी, चाय एवं कॉफी (इंस्टेंट कॉफी को छोड़कर) और दूध पाउडर पर कर का बोझ कम होगा क्योंकि चीनी पर वर्तमान कर की दर 8 फीसदी है जबकि जीएसटी कर की दर 5 फीसदी होगी। इसी प्रकार से दूध पाउडर, चाय एवं कॉफी (इंस्टेंट कॉफी को छोड़कर) पर वर्तमान कर की दर 7 फीसदी है, जबकि प्रस्तावित जीएसटी में इसके लिए 5 फीसदी कर की दर तय की गई है चीनी पर 71 रुपये प्रति क्विंटल की दर से विशेष केन्द्रीय उत्पाद शुल्क के साथ-साथ 124 रुपये प्रति क्विंटल चीनी उपकर भी लगता है, जोकि कुल मिलाकर 6 फीसदी से भी अधिक हो जाता है। वर्तमान में चीनी पर सीएसटी, ऑक्ट्रोइ एवं प्रवेश कर आदि को मिलाकर कुल कर की दर करीब 8 फीसदी है जबकि इस पर जीएसटी 5 फीसदी तय की गई है जो वर्तमान दर से 3 फीसदी कम है। इसी तरह से चाय एवं कॉफी (इंस्टेंट कॉफी को छोड़कर) पर केन्द्रीय उत्पाद शुल्क की दर शून्य रहती है, जबकि वैट 05 फीसदी लगता है। सीएसटी, ऑक्ट्रोइ एवं प्रवेश कर के साथ ही चाय एवं कॉफी के निर्माण पर लगने वाले विभिन्न करों को मिलाकर वर्तमान में इन वस्तुओं पर करीब 7 फीसदी कर है जबकि इन पर 5 फीसदी जीएसटी दर निर्धारित की गई है। दूध पाउडर पर भी केन्द्रीय उत्पाद शुल्क नहीं लगता है। मगर वैट के तौर पर 5 फीसदी की दर से इस उत्पाद पर कर वसूला जाता है। सीएसटी, ऑक्ट्रोइ एवं प्रवेश कर के साथ ही निर्माण पर लगने वाले विभिन्न करों को मिलाकर वर्तमान में इस पर करीब 7 फीसदी कर लगता है जबकि जीएसटी में यह कर दर पांच फीसदी हो जायेगी।


मधुबनी : इप्टा की 74वीं वर्षगांठ मनाई गई

$
0
0
ipta-anual-day-madhubani
मधुबनी के सूड़ी स्कूल के प्रांगण में वृहस्पतिवार 25 मई 2017 को इप्टा की 74वीं वर्षगांठ मनाई गई। विश्व की सबसे बड़ी सांस्कृतिक संस्था इप्टा(इंडियन पीपुल थिएटर एसोसिएशन) की मधुबनी इकाई के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने कहा कि अगले एक साल तक जनसंवाद, गीत और नुक्कड़ नाटक का लगातार प्रदर्शन किया जाएगा। आज़ादी से पहले से ही इप्टा ने आज़ादी में लागों को एकजुट करने का काम किया और अभी भी कर रही है। गरीबी, समाजवाद, और प्रगति की सोच को लेके इप्टा चला है और आगे भी करता रहेगा।  इप्टा के प्रदेश सचिव इन्द्र भूषण रमण बमबम ने किया। उन्होंने कहा कि हम 25 मई 1943 से जनता की आवाज़ हैं,  जो जनता की बात जनता तक जनता पहुचाती रही है। उन्होंने कहा कि इप्टा का नामांकन डॉ०होमी जहांगीर भाभा ने किया था। "सारे जहां से अच्छा"गीत  की धुन जो आज भारतीय सेना भी गाती है उसे  इप्टा के सेंटल सांस्कृतिक जत्था के लिए पंडित रविशंकर ने तैयार किया था। सुभाष चंद्र बोस, सरोजनी नायडू, प्रोफेसर हिरेन मुखर्जी, अहमद अब्बास, बलराज साहनी, पृथ्वीराज कपूर, संजीव कुमार, नर्गिस, नंदिता दास, सबाना आज़मी, हसरत जयपुरी आदि इप्टा से जुड़ी हुई प्रमुख हस्ती में से हैं। इस अवसर पर एक नुक्कड़ नाटक "मन में है विश्वास"का मंचन रमेश, श्रीप्रसाद, धीरज, अभिषेक, रंजीत, रौशन, दीपक ठाकुर, हरिनारायण, मिन्नी कुमारी, जूही कुमारी, रजनी, अंजलि, सपना, सरिता, जमुना, संतोष कुमार, कौशल और अन्य लोगों ने मिल कर किया। मंच का संचालन श्री प्रसाद दास ने किया।

नालंदा में बस में लगी आग से 10 की मौत, 18 झुलसे

$
0
0
10-dead-18-injured-in-bus-fire-in-nalanda
बिहारशरीफ 25 मई, बिहार में नालंदा जिले के हरनौत थाना के हरनौत मोड़ के समीप आज एक बस में आग लग जाने से 10 लोगों की झुलसकर मौत हो गई तथा 18 अन्य घायल हो गये। नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने घटना की पुष्टि करते हुये यहां बताया कि इस भीषण दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि 18 अन्य झुलस गये हैं, जिसमें कई की हालत गंभीर है। घायलों को हरनौत, कल्याण बिगहा और बिहारशरीफ के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायलाें में अधिकांश हरनौत के आस-पास के इलाके के रहने वाले हैं। श्री आशीष ने बताया कि पटना से शेखपुरा जा रही निजी बस में 48 लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि बस के केबिन में ज्वलनशील केमिकल रखा हुआ था और संभवत: इसी कारण से आग लगी है। उन्होंने बताया कि बस का मुख्य दरवाजा बंद होने के कारण भी इस दुर्घटना में इतनी संख्या में लोग हताहत हुये हैं। हालांकि आग लगने के कारण मची अफरा-तफरी में कई लोगों ने खिड़की और आपातकालीन दरवाजे से कूदकर अपनी जान बचाई। इस बीच स्थानीय लोगों ने अपने सीमित संसाधनों से आग बुझाने का हरसंभव प्रयास किया लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद बस में लगी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका।

जीएसटी: जम्मू-कश्मीर के विशेष संवेैधानिक दर्जे से नहीं होगा समझौता : सरकार

$
0
0
no-compromise-an-ststes-special-status-over-gst-j-k-government
श्रीनगर 25 मई, जम्मू-कश्मीर सरकार ने स्पष्ट किया है कि राज्य में वस्तु एवं सेवा कर(जीएसटी)व्यवस्था लागू करते समय राज्य को मिले विशेष संवैधानिक दर्जे से समझौता नहीं किया जायेगा। सरकार ने कहा है कि जीएसटी व्यवस्था लागू करने से पहले इस पर विधानसभा में व्यापक रूप से चर्चा की जायेगी। लोक कल्याण मंत्री एवं राज्य सरकार के प्रवक्ता नईम अख्तर ने कहा कि सरकार राज्य को मिले विशेष संवैधानिक दर्जे को बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध है और जीएसटी व्यवस्था लागू करते समय इसका ध्यान रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विधानसभा में एक विशेष विधेयक लायेगी तथा जीएसटी लागू करने के बारे में सदन में व्यापक चर्चा करायी जायेगी। श्री अख्तर ने कहा,“ राज्य को मिले संवैधानिक दर्जे से समझौता करने की इजाजत नहीं दी जायेगी।” उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खाद्य सुरक्षा अधिनियम और पंचायतीराज अधिनियम के मामले में अपना अधिनियम लायी थी। सरकार यहीं दृष्टिकोण जीएसटी के मामले में भी अपनायेगी। सरकार राज्य में जीएसटी लागू करने के मुद्दे पर निर्णय लेने समय लोकतंत्र के सभी सिद्धांतों का ध्यान रखेगी।

हेलीकाप्टर दुर्घटना में बाल बाल बचे फडणवीस

$
0
0
helicopter-crash-fadnavis-escapes-unhurt
लातूर,25मई, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस आज एक हेलीकाप्टर दुर्घटना में बाल बाल बच गए, नागर विमानन महानिदेशालय के अनुसार महाराष्ट्र सरकार के सिर्कोस्की हेलीकाप्टर ने श्री फडणवीस सहित छह लोगों के साथ लातूर से उड़ान भरी थी, हवाओं की धारा में अचानक बदलाव को देखते हुए पायलट ने हेलीकाप्टर को वापस उतारने की कोशिश की लेकिन इसी दौरान हेलीकाप्टर बिजली के तारों से टकरा गया और जमीन पर आ गिरा। इस हादसे में श्री फडणवीस तथा उनके साथ यात्रा कर रहे सभी पांच व्यक्ति सुरक्षित बच गए हैं। हेलीकाप्टर लातूर के दक्षिण पूर्वी हिस्से निलांदा से दोपहर 12 बजे के करीब मुंबई के लिए रवाना हुआ था। वापस उतरते समय यह बिजली के तारों में बुरी तरह उलझ गया और तेजी से नीचे आ गिरा। इस हादसे में हेलीकाप्टर को काफी नुकसान पहुंचा लेकिन उसमें सवार किसी को भी चोट नहीं आई। ऐसा माना जा रहा है कि हेलीकॉप्टर ज्यादा ऊंचाई से नीचे नहीं गिरा, इसलिए किसी को चोट नहीं आई। हादसे की सूचना मिलते ही बचाव दल फौरन दुर्घटना स्थल पर पहुंच गया और श्री फडणवीस सहित सभी लोगों को सुरक्षित वहां से हटा लिया गया। श्री फडणवीस ने ट्वीट कर इस हादसे की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट में कहा 'लातूर में हमारा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया लेकिन मैं और मेरी टीम पूरी तरह ठीक तथा सुरक्षित हैं। चिंता की कोई बात नहीं है।'श्री फडणवीस लातूर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद मुंबई लौट रहे थे।

विपक्षी नेताओं को भोज देंगी सोनिया

$
0
0
sonia-will-host-opposition-leaders
नयी दिल्ली, 25 मई, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विपक्षी दलों के नेताओं को शुक्रवार को दोपहर के भोज पर बुलाया है जिसमें राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के साझा उम्मीदवार के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि श्रीमती गांधी ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, समाजवादी पार्टी, द्रविड मुनेत्र कषगम तथा कुछ अन्य दलों के नेताओं को निजी तौर पर फोन करके आमंत्रित किया है। बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी, राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी के शामिल होने की उम्मीद है। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को दोबारा राष्ट्रपति बनाने की सलाह देने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसमें हिस्सा नहीं लेंगे। श्री कुमार के स्थान पर जनता यू के वरिष्ठ नेता शरद यादव हिस्सा लेंगे। श्री मुखर्जी का कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो रहा है। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए श्रीमती गांधी विपक्षी दलों के नेताओं से फोन पर और व्यक्तिगत तौर पर बातचीत कर रही हैं। श्री नीतीश कुमार और सुश्री ममता बनर्जी इस संबंध में श्रीमती गांधी से मुलाकात कर चुके हैं। विपक्षी दलों की कोशिश है कि राष्ट्रपति पद के लिए साझा उम्मीदवार उतारकर भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को कड़ी टक्कर दी जाए। राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने पत्ते नहीं खोेले हैं।

Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images