Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

के पी एस गिल का निधन

$
0
0
former-punjab-dgp-kps-gill-dies
नयी दिल्ली, 26 मई, पंजाब में आतंकवाद को नेस्तनाबूद करने में अहम भूमिका निभाने वाले राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक कंवर पाल सिंह गिल का आज यहां निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे। श्री गिल इलाज के लिये सरगंगाराम अस्पताल में भर्ती कराये गये थे। डाक्टरों के अनुसार श्री गिल के दोनों गुर्दे खराब थे और उन्हें हृदय रोग भी था। आतंकवादी हरकतों को कुचलने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले श्री गिल दो बार राज्य के पुलिस महानिदेशक रहे। वह कड़क मिजाज के लिये भी जाने जाते थे। वह 1995 में भारतीय पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए। पुलिस सेवा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिये 1989 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया। वह भारतीय हॉकी फेडरेशन और इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट मैनेजमेंट के अध्यक्ष भी रहे। श्री गिल 1988 से 1990 तक पंजाब पुलिस महानिदेशक रहे। इसके बाद 1991 में फिर इस पद को संभाला और उन्होंने राज्य में आतंकवादी करतूतों को नियंत्रित करने में सफलता पायी। 


कालेधन का पाई पाई वसूला जायेगा: मोदी

$
0
0
black-money-pie-will-be-recovered-modi
गुवाहाटी. 26 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केन्द्र की भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियों को गिनाते हुए आज कहा कि आने वाले दिनों में उनकी सरकार कालाधन रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। श्री मोदी ने असम की अपनी एक दिन की यात्रा के दौरान यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश की 121 करोड़ जनता उनकी सरकार को आगे लेकर जा रही है। उन्हाेंने कहा कि कालेधन का पाई पाई वसूला जायेगा। उन्होंने कहा,“90 लाख लोगों ने स्वेच्छा से अपनी अज्ञात आय का खुलासा किया है। यह स्वागत योग कदम है। मैं आपसे वादा करता हूं कि जिन लोगों ने अपनी अवैध आय का खुलासा नहीं किया है,उन लोगों से अवैध धन की पाई पाई बरामद की जायेगी।” प्रधानमंत्री ने राज्य में करीब 3500 करोड़ रुपये की लागत की कई परियोजनाओं की आधारशिला और उद्घाटन करने के बाद कहा कि सभी परिस्थितियों में लोग उनके निर्णय के साथ खड़े रहे। नोटबंदी जैसे कड़े फैसले लेने के समय भी उन्हें देश की जनता का साथ मिला और उनके समर्थन से देश के कल्याण के काम करने में उन्हें मजबूती मिली।

राष्ट्रपति ने प्रदान किए डा. अम्बेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार

$
0
0
president-dr-ambedkar-national-award
नयी दिल्ली 26 मई, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आज कहा कि विकासशील देशों के विकास में सामाजिक न्याय एक महत्वपूर्ण पहलु हैं आैर इसके बिना राजनीतिक स्वतंत्रता का कोई महत्व नहीं है। श्री मुखर्जी ने यहां वर्ष 2011-12 और वर्ष 2014 के लिए डा. अम्बेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय के बिना राजनीतिक स्वतंत्रता, राजनीतिक न्याय और राजनीतिक उदारवाद का कोई महत्व नहीं है। उन्होेंने कहा कि भारतीय संविधान ने नागरिकों को न्याय, समानता और स्वतंत्रता का अधिकार प्रदान किया है। लेकिन इनको हासिल करने के लिए सरकार अकेले कुछ नहीं कर सकती है। इसके लिए समाज और नागरिकों तथा सामाजिक संस्थाओं को सहयोग करना होगा। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने वर्ष 2011 के लिए डा. अम्बेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार डा. एस के थोराट को निचले वर्ग के उत्थान में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए प्रदान किया। वर्ष 2012 के लिए इस पुरस्कार से समता सैनिक दल काे नवाजा गया है। इसे यह सम्मान असाधारण सेवाओं के लिए दिया गया है। वर्ष 2014 के डा. अम्बेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार राजस्थान के श्री बाबू लाल निर्मल अौर तमिलनाडु की गैर सरकारी संस्था अमर सेवा संगम को संयुक्त रुप से प्रदान किया गया है। पुरस्कार स्वरुप प्रत्येक विजेता को 10 लाख रुपए नकद और एक प्रशस्ति दिया जाता है।

ईवीएम हैक करने की चुनौती में केवल राकांपा और माकपा डटी

$
0
0
only-ncp-cpi-m-to-participate-in-ec-s-evm-challenge
नयी दिल्ली 26 मई, ईवीएम मे छेड़छाड़ के आरोप लगाने वाले अधिकांश विपक्षी दल इसे सिद्ध कर दिखाने की चुनाव आयोग की चुनौती का सामना करने से आज पीछे हट गये और केवल दो दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने इसे स्वीकार किया है । आयाेग ने सभी राजनीतिक दलों को इस चुनौती में हिस्सा लेने के लिए आज तक आवेदन करने का समय दिया था लेकिन ज्यादातर दलों ने इसे स्वीकार करने के बजाय इसकी प्रक्रिया पर ही सवाल उठाकर उसमें बदलाव की मांग की । आयोग के सूत्रों के अनुसार केवल राकांपा और माकपा ने ही उसकी चुनौती को स्वीकार किया है जबकि आठ राजनीतिक दलों ने अलग -अलग मांग करते हुए आयोग को पत्र लिखे हैं । राकांपा ने इस चुनौती में हिस्सा लेने के लिए अपने तीन प्रतिनिधियों के नाम आयोग को भेजे हैं । आयोग ने बताया कि सभी आवेदनों की दोबारा जांच के बाद पाया गया कि माकपा ने भी चुनौती में हिस्सा लेने की ईच्छा जाहिर की है। आयोग ने कहा है कि राकांपा के आवेदन को देखते हुए तीन जून को सुबह दस बजे से दो बजे तक मशीनों में छेडछाड से सम्बन्धित कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । इसके लिए मशीनें पंजाब ,उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से मंगायी जाएंगी । मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने आयोग को पत्र लिखकर मशीनों को हैक करने की प्रक्रिया की शर्ताें में ढील देने की मांग की है । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी , भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल ने इस प्रदर्शन को देखने की इच्छा जतायी है जबकि आल इंडिया एन आर कांग्रेस ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया है । आयोग ने यह भी बताया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का आवेदन ई मेल के जरिये शाम पांच बजकर 39 मिनट पर प्राप्त हुआ जबकि आवेदन स्वीकार करने की समय सीमा शाम पांच बजे समाप्त हो गयी थी। इसलिए राजद का आवेदन खारिज कर दिया गया।

बारहवीं के नतीजे 28 मई को घोषित होंगे

$
0
0
results-of-the-12th-standerd-will-be-announced-on-may-28
नयी दिल्ली 26 मई, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की बारहवीं कक्षा की परीक्षा के नतीजे 28 मई को घोषित किये जाएंगे, ग्रेस मार्क को जारी रखने के बारे में दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले को देखते हुए सीबीएसई की बारहवीं कक्षा के नतीजों की घोषणा को लेकर पिछले कुछ दिनों से जो अनिश्चितता का माहौल था, जो आज बोर्ड की इस एलान के साथ समाप्त हो गया। सीबीएसई ने आज देर शाम जारी विज्ञप्ति में आधिकारिक तौर पर यह घोषित कर दिया कि सीबीएसई के सभी क्षेत्रीय मंडल के बारहवीं के नतीजे रविवार को दोपहर से पहले आ जायेंगे। छात्र सीबीएसई की वेबसाइट पर अपने परीक्षा फल देख सकते हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि परीक्षा के नतीजे बोर्ड के कार्यालय में उपलब्ध नहीं होंगे, इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने नतीजे प्राप्त करने के लिए बोर्ड के कार्यालय नहीं आयें

राष्ट्रपति चुनाव पर एकजुट हुआ विपक्ष, भाजपा करेगी बात

$
0
0
opposition-united-on-president-election-bjp-will-talk-to-opposition
नयी दिल्ली, 26 मई, राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एकजुट हुये विपक्ष ने आज साफ कर दिया कि सरकार द्वारा आम सहमति नहीं बनाये जाने पर वह साझा उम्मीदवार उतारेेगी वहीं भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि उचित समय पर उससे इस बारे में बातचीत की जायेगी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बुलावे पर आज यहां एकत्र हुये 17 विपक्षी दलों के नेताओं ने राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति चुनाव में संयुक्त उम्मीदवार के बारे में गहन चर्चा की। उनमें राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव मिलकर लड़ने पर सहमति बनी लेकिन फिलहाल उन्होंने इस बारे में कोई स्पष्ट घोषणा करने की बजाय इस मामले काे सरकार पर छोड़ दिया है। विपक्षी नेताओं की राय थी कि इन चुनावाें के लिये सरकार को आम सहमति बनाने की पहल करनी चाहिये जो उसने अब तक नहीं की है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि यदि सरकार ऐसा नहीं करती है ताे विपक्ष साझा उम्मीदवार उतारेगा। बैठक के बाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद तथा जनता दल यू के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने कहा कि इस मुद्दे पर विपक्ष पूरी तरह एकजुट है। विपक्ष की आेर से जारी संयुक्त वक्तव्य में उन्होंने कहा कि यह एक सामान्य परंपरा है कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवारो के नामों पर आम सहमति बनाने के लिए सत्तारूढ पार्टी पहल करती है । इन दोनों पदों के लिए चुनाव होने वाले हैं लेकिन सत्तारूढ दल ने अभी तक ऐसी कोई पहल नहीं की है। यदि सरकार आम सहमति बनाने में विफल रहती है तो विपक्षी दल इन पदों के लिए अपने उम्मीदवार तय करेंगे ।श्री यादव ने कहा कि आम सहमति नहीं बनती है तो विपक्ष ‘राजनीतिक संग्राम’ के लिए तैयार है। विपक्ष का कहना है कि इन पदों के लिये उम्मीदवार ऐसा होना चाहिये जो संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करने में सक्षम हो। सत्तारुढ़ भाजपा ने राष्ट्रपति चुनाव काे लेकर अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं हालांकि उसने इस पर विपक्ष से बातचीत करने से इंकार नहीं किया है। मोदी सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सिर्फ इतना कहा कि विपक्ष से उचित समय पर बात की जायेगी। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल आगामी 25 जुलाई को समाप्त हो रहा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें दोबारा राष्ट्रपति बनाने की बात उठायी लेकिन श्री मुखर्जी दोबारा यह पद संभालने के इच्छुक नहीं है।

नागपुर में शुरू हुआ पहला मल्टी मॉडल इलेक्ट्रिक वाहन परियोजना

$
0
0
first-multi-model-electric-vehicle-nagpur
नागपुर 26 मई, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और केन्द्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने आज नागपुर एयरपोर्ट परिसर में देश की पहले मल्टी-मॉडल इलेक्ट्रिक वाहन परियोजना का उद्घाटन किया। यह अनूठी परियोजना विभिन्न सेगमेन्ट्स के वाहनों जैसे ई-बस, ई-कैब्स, ई-रिक्शॉ और ई-ऑटो को एक ही प्लेटफॉर्म पर लायेगी जिसके माध्यम से नागपुर के नागरिक अपनी परिवहन की ज़रूरतों के अनुसार इन वाहनों की बुकिंग कर सकेंगे। पायलट परियोजना की शुरूआत 200 वाहनों के फ्लीट से होगी, जिसमें महिन्द्रा के 100 नए ईटूओ प्लस वाहन शामिल हैं। शेष वाहनों में अन्य ओईएम स्रोतों जैसे टाटा मोटर्स, काईनेटिक, बीवायडी और टीवीएस आदि के वाहन शामिल होंगे। श्री फड़णवीस और श्री गडकरी ने डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इलेक्ट्रिक वाहनों की इस फ्लीट को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद एयरपोर्ट परिसर में स्थित ओला के इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया गया । यह इन्सटॉलेशन अपनी तरह का पहला चार्जिंग स्टेशन है जो वाहनों की चार्जिंग में मदद करेगा। इस मौके पर श्री गडकरी ने कहा कि भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में मौजूदा परिवहन प्रणाली और ईंधन-निर्भरता पर जल्द से जल्द विचार करना बेहद ज़रूरी है। बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल विशाल बदलाव ला सकता है और वर्ष 2030 तक भारत को 100 फीसदी इलेक्ट्रिक वाहन वाला देश बनाने का मिशन निर्धारित किया गया है। यह देखकर अच्छा लगता है कि ओला और महिन्द्रा जैसी भारतीय कम्पनियां भारत सरकार के इस दृष्टिकोण पर काम करने के लिए आगे आई हैं और देश में स्थायी परिवहन की मजबूत प्रणाली के निर्माण में अपना योगदान दे रही हैं। श्री फड़णवीस ने कहा कि महाराष्ट्र सामुहिक सुधार के लिए सकारात्मक बदलाव लाने के लिए तैयार है और राज्य सरकार इस पहल का स्वागत करती हैं। इस पहल को समर्थन देते हुए राज्य में सभी इलेक्ट्रिक वाहनों के पंजीकरण, वैट और सड़क कर में छूट दी गयी है जिससे आने वाले समय में महाराष्ट्र अपनी इस अनुकरणीय पहल के साथ अन्य राज्यों के लिए एक मॉडल राज्य की भूमिका निभाएगा। महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा के प्रबन्ध निदेशक डॉ. पवन गोयंका ने कहा कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के अग्रदूत होने के नाते उनकी कंपनी इससे खुश है कि वह भारत सरकार और ओला के साथ मिलकर नागपुर में पहली स्थायी शेयर्ड मोबिलिटी सर्विस शुरू करने जा रही हैं। बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने की सरकार की इस पहल का स्वागत करते हुये उन्होंने कहा कि मेक इन इण्डिया के दृष्टिकोण के साथ सरकार के साथ मिलकर देश में एक विशाल बदलाव लाने के लिए महिंद्रा तैयार हैं। यह पायलट परियोजना बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए मार्ग प्रशस्त करेगी। ओला पहले से इलेक्ट्रिक वाहनों और चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 50 करोड़ रु का निवेश कर चुकी है, शुरूआत में नागपुर शहर के 4 महत्वपूर्ण स्थानों पर 50 से ज़्यादा चार्जिंग पॉइन्ट्स स्थापित किए गए हैं। स्थायी परिवहन प्रणाली के विकास के स्पष्ट दृष्टिकोण के साथ ओला अपने ओईएम साझेदारों जैसे महिन्द्रा के साथ इन-कार टेकनोलोजी के इस्तेमाल एवं रखरखाव के बारे में ड्राइवर साझेदारों के प्रशिक्षण पर भी निवेश करेगी।

विलुप्त होने की कगार पर पहुंचे स्कीमर से आबाद है चंबल

$
0
0
chambal-has-all-beauty-with-the-skimmer-birds-who-are-on-the-verge-of-extinction
इटावा 26 मई, विलुप्त होने की कगार पर पहुंचे खूबसूरत और आकर्षक पक्षी ‘इंडियन स्कीमर’ से चंबल क्षेत्र गुलजार है। चंबल नदी के शुद्ध जल और नेस्टिंग के लिए टापू की उपलब्धता की वजह से इस पक्षी का यहां आना जाना आम बात है। यही नहीं, इनकी बढती संख्या से चंबल का सेंचुरी भी गुलजार है। देश में अपनी कुल संख्या का लगभग 80 फीसदी राष्ट्रीय चंबल सेंचुरी में प्रवास करता है। तीन राज्यो में फैली राष्ट्रीय चंबल सेंचुरी में दुर्लभ घडियाल, मगरमच्छ और कछुओ समेत अन्य जलीय जीवों के लिए संरक्षित है लेकिन यहां मनमाफिक वातावरण मिलने से ‘इंडियन स्कीमर’ अपना बसेरा बनाये हुए है। विश्व में इनकी संख्या 10 हजार से कम है जिसमें अधिकाधिक यहां के रमणीय वातावरण में अपनी उपस्थिति बनाये हुए है और इनकी संख्या में बढोत्तरी एक शुभ संकेत है। चंबल अभ्यारण्य के शोध अधिकारी डा. ऋषिकेश शर्मा के मुताबिक भारत ही नहीं अब दुनिया में इंडियन स्कीमर की सर्वाधिक संख्या चंबल नदी में बची है । उन्होंने इंडियन स्किमर के कुनबे में इस साल और बढ़ोतरी होने की उम्मीद जताई । वर्ष 1994 में की गई पक्षी गणना के दौरान चंबल में इन पक्षियों की संख्या 3555 थी लेकिन इसके बाद एकाएक इनकी संख्या घटती चली गई । साल 2003 में इनकी संख्या घटकर 2332 रह गई और 2011 में घटकर मात्र 1524 रह गई, लेकिन चालू वर्ष में 1839 पक्षी दिखाई देने से वन विभाग को उम्मीद है कि इंडियन स्कीमर का यह आंकड़ा जल्दी ही फिर से 1994 की संख्या के आसपास तक पहुंच जाएगा। चंबल सेंचुरी के वन्य जीव प्रतिपालक सुरेश चंद्र राजपूत ने आज यहाँ बताया कि आइसलैंड पर घोसला बनाने वाले इस पक्षी को स्थानीय भाषा मे ‘पंजीरा’ कहते हैं क्योंकि उडते समय यह पानी को चीरता हुआ कुछ बूंदे चोंच मे लेकर उड जाता है। उन्होंने बताया कि इंडियन स्कीमर पक्षी हिमालय रिवर सिस्टम में पाया जाता है। इन्हें ठंडा और साफ पानी पसंद होता है। 


कुछ साल पहले जब हिमालय रिवर सिस्टम में तापमान काफी कम हो गया था, उस समय कुछ दिन बिताने के लिए इंडियन स्कीमर का एक झुंड चंबल आया था। उसके बाद से हर साल सर्दियों में इन पक्षियों ने यहां आना शुरू कर दिया और कुछ तो यहां रहना भी शुरू कर दिया। श्री राजपूत ने बताया कि वर्तमान समय में चंबल के पर्थरा मे 35 घोंसले, पिपरौली गढिया मे 17 ,खेडा अजब सिंह मे पांच ,कमौनी मे 32,सांगरी मे नौ और पाली मे 11 घोसले पाये गये हैं। कसौआ के सामने मध्यप्रदेश की तरफ इनके कुछ घोसले खराब हो गये है। यह पक्षी एक बार में दो से चार अण्डे देती है। उन्होंने बताया कि पानी की कमी के कारण चंबल मे मोटर वोट आदि का संचालन नहीं हो पा रहा है जिस कारण इन पक्षियों का पता लगाने में कठिनाई हो रही है । चंबल एक ऐसी नदी है जिसे सेंचुरी के तौर पर संरक्षित किया गया है। चंबल मे लगातार घटते पानी को लेकर इस साल जनवरी और मार्च मे मध्यप्रदेश के देवरी मे उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और राजस्थान के अधिकारियों के बीच संगोष्ठी हो चुकी है जिसमे एकमत होकर कोटा से चंबल नदी मे अधिक से अधिक पानी की उपलब्धता कराने पर जोर दिया गया था। चंबल में अन्य प्रजातियों के पक्षी भी बड़ी संख्या में पाए जाते हैं। चंबल में 198 प्रकार के प्रजातियों के पक्षियों की पहचान हुई है, जिसमें इंडियन स्कीमर विलुप्त प्राय पक्षी है। यह पक्षी धीरे धीरे विलुप्त होता जा रहा है, लेकिन चंबल नदी इसके लिए सुखद प्रवास बना हुआ है। पक्षी प्रेमियों का कहना है कि दुनिया में इस पक्षी की तीन प्रजातियां पाई जाती हैं, जिसमें इंडियन स्कीमर, अफ्रीकन स्कीमर और ब्लैक स्कीमर है। 

पर्यावरणविद डा. राजीव चौहन का कहना है कि विश्व स्तर पर संकटग्रस्त पक्षी की श्रेणी में शामिल पंजीरा चंबल में वैसे तो राजस्थान और मध्यप्रदेश की सीमा में यह बहुतायत में पाए जाते हैं, लेकिन इटावा के पर्थरा, खेडा अजब सिंह, कसौआ, पिपरौली गढिया मे इनकी संख्या 200 से 300 के बीच देखी जाती रही है । इंडियन स्कीमर उत्तरी भारत की बड़ी नदियों सिंधू , गंगा, ब्रह्मपुत्र नदियों से दक्षिण में कृष्णा नदी तक, नेपाल की तराई, बांग्लादेश और पाकिस्तान में पाये जाते हैं। राजस्थान में चंबल नदी खासकर धौलपुर करौली जिले में भी इसको देखा जाता है। चंबल नदी के शुद्ध जल के साथ ही उथले टापू और नेस्टिंग की जगहों की उपलब्धता के कारण चंबल पक्षियों का पसंदीदा स्थल बना है। हर साल यहां बडी संख्या में प्रवासी पक्षी आते हैं। डा0 राजीव का कहना है कि चंबल में यह पक्षी नवम्बर और दिसंबर में आते हैं । फरवरी तक इनकी प्रणय लीला देखने को मिलती हैं । फरवरी से लेकर अप्रैल तक इनका प्रजननकाल रहता है। चौदह से 21 दिन में अंडों से बच्चे निकलना शुरू हो जाते और मई-जून तक ये बच्चों को उड़ने लायक तैयार कर जुलाई के प्रथम सप्ताह में बच्चों को लेकर उड जाते हैं। इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर(आईयूसीएन) द्वारा (विलुप्त प्रजाति में रखी गई स्किमर परिवार के पक्षी इंडियन स्किमर का सबसे बड़ा कुनबा अब चंबल नदी में है । हाल ही में हुई पक्षियों की गणना के बाद जो आंकड़े आये हैं, उसके मुताबिक देश में गंगा, यमुना, घाघरा और सोन नदियों में जहां इस पक्षी की संख्या घटी है, वहीं चंबल में संख्या बढ़ी है । विशेषज्ञों के मुताबिक यह पक्षी उत्तर भारत से माइग्रेट हुआ है और इसने अब चंबल नदी को अपना सबसे बड़ा घरौंदा बनाया है।


ट्यूबलाइट के साथ भावनात्मक लगाव है: सलमान

$
0
0
salman-is-an-emotional-attachment-with-tube-light
नयी दिल्ली, 26 मई, बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है। सलमान इसके प्रचार के लिए देशभर में भ्रमण कर रहे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली पहुंचे सलमान ने कहा कि फिल्म ट्यूबलाइट से उनका भावनात्मक लगाव है। विशेषकर उनके भाई सोहेल खान के साथ उनकी जोड़ी बनने के कारण इससे और अधिक लगाव है। सलमान ने कल शाम फिल्म के ट्रेलर की लॉन्चिंग के मौके पर कहा कि इस फिल्म से उनका भावनात्मक लगाव है। विशेषकर उस सीन से जिसमें दिखाया गया है कि ‘मेरा भाई अब जिंदा नहीं है। ’ इस फिल्म में सलमान खान के भाई सोहेल खान ने उनके भाई की भूमिका निभायी है। इस फिल्म का ट्रेलर जगतपुर में शूट किया गया है,जिसमें भरत(सोहेल खान)एवं लक्ष्मण (सलमान खान) के बीच दिल को छू लेने वाले भाईचारे को दर्शाया गया है। रुपहले पर्दे पर दो भाइयों का भावनात्मक दृश्य सलमान तथा सोहेल के वास्तविक जीवन की याद दिलाता है। कबीर खान द्वारा निर्देशित सलमान खान एवं अमर भुटाला की फिल्म ट्यूबलाइट 23 जून को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

बेवॉच की टीम को शानदार मानती हैं प्रियंका

$
0
0
team-beachbody-great-priyanka
मुंबई. 26 मई, बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा फिल्म ‘बेवॉच’ की टीम को सबसे शानदार टीम मानती हैं। प्रियंका ने अमेरिका में रिलीज हुई इस फिल्म के कलाकारों के साथ अपनी तस्वीर ट्विटर पर साझा की। उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “अब तक सबसे बेहतरीन टीम! ‘बेवॉच आज..ड्वेन जॉनसन, अलेक्जांद्रा डडारियो। ” गौरतलब है कि सेथ गॉर्डन निर्देशित यह फिल्म 1990 के लोकप्रिय शो ‘बेवॉच’ का रूपातंरण है। इसमें पामेला एंडरसन महत्वपूर्ण भूमिका में थीं। ‘बेवॉच’ में प्रियंका नकारात्मक किरदार में हैं। फिल्म में ड्वेन जॉनसन, जैक एफ्रन और अन्य कलाकार हैं।

आईसीसी ने खिलाड़ियों और फैन्स को दिया सुरक्षा का भरोसा

$
0
0
icc-security-head-flanagan-assures-players-fans-safety
लंदन ,26 मई, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) की भ्रष्टाचार रोधी एवं सुरक्षा इकाई (एसीएसयू) के अध्यक्ष रोनी फ्लैनेगन ने एक जून से इंग्लैंड में होने वाली चैंपियंस ट्राफी के लिये सभी टीमों के खिलाड़ियों और यहां आने वाले प्रशंसकों को उनकी सुरक्षा का आश्वासन दिया है। इंग्लैंड एंड वेल्स में आईसीसी चैंपियंस ट्राफी का आयोजन एक जून से होना है। लेकिन इस सप्ताह मैनचेस्टर में हुये आतंकवादी हमले के बाद यहां टूर्नामेंट की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गये हैं। फ्लैनेगन ने कहा कि क्रिकेट कभी भी आतंकवादियों के सामने झुकेगा नहीं और वह यह भरोसा दिलाना चाहते हैं कि यह एक सुरक्षित टूर्नामेंट होगा। पुलिस अधिकारी के तौर पर काम कर चुके फ्लैनेगन ने लंदन में संवाददाता सम्मेलन में कहा“आतंकवादियों को हम पर हावी मत होने दीजिये। मेरे हिसाब से खेल का हमेशा विपरित परिस्थितियों में सकारात्मक प्रभाव होता है और हमने यह दक्षिण अफ्रीका में देखा है। मैंने खुद इसका अनुभव आयरलैंड में किया था। ” मैनचेस्टर में एक पॉप कांसर्ट में हुये आतंकी हमले के बाद ब्रिटेन की पुलिस ने यहां सुरक्षा खतरे को बेहद गंभीर मानते हुये देशभर में भारी सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया है। इंंग्लैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड में पुलिस दल के प्रमुख निरीक्षक रह चुके फ्लैनेगन ने बताया कि आईसीसी और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड मिलकर पुलिस बल के साथ काम कर रहे हैं और टीमों की सुरक्षा और उनकी गतिविधियों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

जेवर दुष्कर्म: सामूहिक बलात्कार से अधिकारियों ने किया इन्कार

$
0
0
bulandshahr-jewar-rape-case-four-persons-detained
ग्रेटर नोएडा, 26 मई, उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में 24 मई की रात ग्रेटर नोएडा में की सामूहिक दुष्कर्म, लूट और हत्या की घटना की पुलिस ने सात टीम बनाकर जांच शुरू कर दी है और इस बीच अधिकारियों ने सामूहिक दुष्कर्म इन्कार किया है। जिला अधिकारी बी.एन. सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार ने इस घटना में आज शाम संवाददाता सम्मेलन में मेडिकल रिपोर्ट का हवाला देते हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना से इन्कार किया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को इस मामले में सक्रिय तीन से चार आपराधिक गिरोह पर शक है। पुलिस आसपास के बुलंदशहर, अलीगढ़, गाजियाबाद,और हरियाणा के फरीदाबाद और पलवल के अलावा कई अन्य जिलों में जांच करके घटना की कड़ियों को जोड़ने का प्रयास कर रही है। इस मामले की जांच एसटीएफ की नोएडा इकाई को सौंपी गयी है। पुलिस इस मामले में पीड़ित पक्ष से मिली जानकारी के आधार पर हरियाणा में सक्रिय एक खास गिरोह के बारे में भी पुलिस सुराग लगाने का प्रयास कर रही है। पीड़ितों ने पुलिस को दिए बयान में जसवीर नामक व्यक्ति का भी जिक्र किया है। एसटीएफ का मानना है कि घटना का मास्टर माइंड हरियाणा का हो सकता है। इस घटना को आठ माह पहले बुलंदशहर में हुए सामूहिक दुष्कर्म कांड की तर्ज पर अंजाम दिया गया है। जेवर कांड के आरोपियों को पकड़ने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस हरियाणा पुलिस के संपर्क में है। हरियाणा में सड़क पर वाहनों की जांच की जा रही है। यमुना एक्सप्रेस-वे पर बीते वर्षों में लूटपाट को घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाश भी पुलिस के रडार पर हैं। यमुना एक्सप्रेस-वे मथुरा और आगरा क्षेत्र में सक्रिय गिरोह लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस महानिरीक्षक (एसटीएफ ,मथुरा)अमिताभ यश और आगरा पुलिस नोएडा पुलिस के संपर्क में है। राजमार्ग पर लूट करने वाले बदमाशों का रिकाॅर्ड निकाला जा रहा है। साथ ही यमुना एक्सप्रेस वे पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गयी है। जेवर कांड को लेकर राजनीति शुरू हो गयी है। पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र नागर से घटना की पूरी जानकारी मांगी है। श्री यादव के निर्देश पर राज्य सभा सांसद ने जिला अस्पताल का दौरा किया और पीड़ित परिवार से मुलाकात की । श्री नागर ने कहा,“ पीड़ित परिवार का एक सदस्य पूर्व में जेवर का सपा अध्यक्ष रह चुका है। इस कारण हमें पुलिस कार्रवाई पर आशंका है। पीड़ित परिवार ने भी आशंका जताई है कि पुलिस मेडिकल रिपोर्ट बदलवा सकती है। इसी कारण सीएमएस से सही रिपोर्ट बनाने की अपील की गयी है। ” घटना के बाद आसपास के जिलाें में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। राजमार्ग पर गश्त बढ़ा दी गयी है।

सीरिया में हवाई हमलों में 100 से अधिक लोगों की मौत

$
0
0
air-strikes-in-east-syria-kill-more-than-100-observatory
बेरूत. 26 मई, सीरिया के उत्तरी प्रांत दीर अल जोर में अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन बलों के हमले में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गयी। ब्रिटेन के मानवाधिकार संगठन ‘सीरियन आॅब्जर्वेटरी फॉर ह्युमन राइट्स’ ने बताया कि प्रांत के मायादीन शहर में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कब्जे वाले क्षेत्रों में कल शाम से किए गये हवाई हमलों में 100 से अधिक लोग मारे गये। रक्का और दीर अल जोर अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन बलों के निशाने पर रहे हैं। अमेरिका रक्का के ग्रामीण इलाकों आैर दीर अल जोर के पास के क्षेत्रों में आईएस से लड़ाई में कुर्द लड़ाकों के नेतृत्व वाले सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्स को समर्थन दे रहा है। इन दिनों अमेरिका नीत हमले तेज किए जाने के कारण आतंकवादियों के साथ बड़ी संख्या में आम लोग भी मारे जा रहे हैं। ऑब्जर्वेटरी ने बताया कि हमलों में मारे गये लोगों में लगभग 40 बच्चे भी शामिल है।

आईआईएमसी में पाठ्यक्रमों के लिए आये रिकॉर्ड आवेदन

$
0
0
iimc-have-record-application
नयी दिल्ली 26 मई, देश के प्रमुख मीडिया प्रशिक्षण संस्थान -भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) में विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए इस बार देश भर से रिकॉर्ड आवेदन प्राप्त हुए हैं। संस्थान के महानिदेशक के जी सुरेश ने यहां बताया कि संस्थान को इस बार कुल 6624 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से सबसे अधिक 2214 अभ्यर्थियों ने विज्ञापन एवं जनसम्पर्क पाठ्यक्रम के लिए आवेदन किया है। इसके बाद रेडियो एवं टेलीविजन पाठ्यक्रम के लिए 1848 आवेदन आये हैं। पिछले वर्ष संस्थान में कुल 4733 आवेदन आये थे। उन्होंने बताया कि आवेदनों की संख्या में वृद्धि संस्थान में पिछले एक वर्ष के दौरान नये पाठ्यक्रम शुरू किये जाने, पुराने पाठ्यक्रमों का दर्जा बढ़ाये जाने और शैक्षिक गुणवत्ता बेहतर बनाये जाने के परिणामस्वरूप हुई है। श्री सुरेश ने बताया कि संस्थान ने अपने उर्दू पत्रकारिता पाठ्यक्रम का दर्जा बढ़ाकर स्नातकोत्तर डिप्लोमा कर दिया है। इसके अलावा केरल के कोट्टायम स्थित परिसर से मलयालम तथा महाराष्ट्र के अमरावती परिसर से मराठी पत्रकारिता में नये पाठ्यक्रम शुरू किये हैं। संस्थान उर्दू, मलयालम, मराठी और ओड़िया पत्रकारिता पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा 27 मई को आयोजित कर रहा है तथा बाकी अन्य पाठ्यक्रमों के लिए यह परीक्षा 28 मई को होगी। नया शिक्षा सत्र 01 अगस्त से शुरू होगा।

मोदी सरकार अपनी विफलताओं से ध्यान हटाने के लिए कर रही है कोशिशें : राहुल गांधी

$
0
0
modi-government-confusing-people-rahul-gandhi
नयी दिल्ली 26 मई, कांग्रेस ने मोदी सरकार पर आज अारोप लगाया कि उसने अपने शासन के तीन वर्ष में अपनी विफलताओं से लोगों का ध्यान हटाने के लिए भारतीय समाज में विभाजन पैदा करने की कोशिश करने के सिवाय कोई काम नहीं किया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा,“ जब वे काम करने में विफल रहते हैं तो लोगों को बांटने और उनका ध्यान भटकाते हैं लेकिन गुस्सा और नफरत रोजगार या समाधान में नहीं बदलेगा। ” उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल अपनी विफलताओं से लोगों का ध्यान हटाने के लिए नारों का सहारा ले रहा है और चीजों को बढ़ा चढ़ाकर पेश करने में लगा हुआ है। उन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर आरोप लगाया कि वह लोकसभा चुनाव के दौरान किये गये वायदे के अनुरूप रोजगार सृजन करने में विफल रही है।


जेटली ने एयर इंडिया के वित्तीय संकट को स्वीकार किया

$
0
0
jetley-accepts-air-india-financial-crisis
नयी दिल्ली 27 मई, केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सार्वजनिक क्षेत्र की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया के वित्तीय संकट को स्वीकार करते हुए कहा कि भारत में निजी क्षेत्र पूरे नागर विमानन यातायात को नियंत्रित कर सकता है। मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने के अवसर पर दूरदर्शन के एक कार्यक्रम में श्री जेटली ने कहा कि निजी क्षेत्र की इकाई अगर 86 अथवा 87 फीसदी एविएशन मार्केट का संचालन कर सकती है तो वे 100 फीसद मार्केट का भी संचालन आसानी से कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि एयर इंडिया के पास इस समय महज 14 फीसद मार्केट है। एयर इंडिया के विमानों का वैल्यूएशन करीब 20000-25000 करोड़ रुपये होगा और उस पर करीब 50 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है। गौरतलब है कि नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने हाल में कहा था कि एयर इंडिया का वित्तीय लेखा-जोखा काफी खराब स्थिति में है और यदि एयरलाइन इसी तरीके से चलती रही तो कोई फायदा नहीं होने वाला। इसके साथ ही श्री राजू ने कहा कि सरकार चाहती है कि एयर इंडिया लगातार चलती रहे। उन्होंने कहा था कि एयरलाइन विरासत में मिली समस्याओं से जूझ रही है।

जदयू के राष्ट्रीय सचिव बने राज सिंह मान , नरसिंह साह होंगे दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष

$
0
0
raj-singh-man-becmes-the-national-secretary
पटना 27 मई, जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज सिंह मान को पार्टी का नया राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है। जदयू के प्रधान महासचिव एवं प्रवक्ता के.सी. त्यागी ने आज यहां बताया कि श्री मान को राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किये जाने के साथ ही जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने नरसिंह साह को पार्टी के दिल्ली प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया है। श्री साह से पूर्व राष्ट्रीय सचिव बनाये गये राज सिंह मान दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पद पर आसीन थे। श्री त्यागी ने बताया कि आलाकमान ने श्री मान को राष्ट्रीय सचिव के अलावा हरियाणा का प्रभारी भी नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि पार्टी को उम्मीद है कि श्री मान और श्री साह पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।

आंध्र में कांग्रेस का अस्तित्व समाप्त होगा : नायडू

$
0
0
congress-will-end-its-existence-in-andhra-says-naidu
विशाखापटनम 26 मई, तेलगू देशम पार्टी (तेदेपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने भविष्य में कांग्रेस को समर्थन देने से इंकार करते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस का अस्तित्व बचना मुश्किल होगा। श्री नायडू ने आज यहां पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक में कहा कि वर्तमान समय में राजनीति का मिजाज बदल गया है और राजनीति बदलती हुई नीतियों पर आधारित है। एक चीनी नेता के वक्तव्य का उल्लेख करते हुए श्री नायडू ने कहा कि पार्टी राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है और अब उसे समाप्त करके रहेगी। उन्होंने तेलंगाना के देवाडुला, कलवाकुर्ती, नेत्तमपडु और बीमा क्षेत्र में कई विकास संबंधी योजनाओं को शुरू करने का दावा किया।

विशेष आलेख : कब तक लूटती रहेगी नारी अस्मिता?

$
0
0
women-safty-crime
यमुना एक्सप्रेस-वे के पास चलती कार को रोककर हत्या और चार महिलाओं के साथ दुष्कर्म की खौफनाक वारदात ने न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि समूचे राष्ट्र को शर्मसार किया है। चार औरतों की अस्मत का सरेआम लूटा जाना- एक घिनौना और त्रासद कालापृष्ठ है और उसने आम भारतीय को भीतर तक झकझोर दिया। उत्तर प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था पर सवाल तो उठे ही है और इन सवालों को इसलिए कहीं अधिक गंभीर बना दिया है, क्योंकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश पहले से ही अप्रिय कारणों से चर्चा में है। योगी सरकार इसकी अनदेखी नहीं कर सकती। एक ओर सहारनपुर की जातीय हिंसा उसके लिए सिरदर्द बनी हुई है तो दूसरी ओर कानून एवं व्यवस्था को चुनौती देने वाली घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सुशासन के दावे को मुंह चिढ़ाने वाली घटनाएं तब हो रही हैं जब राज्य सरकार लगातार इस पर जोर दे रही है कि कानून के खिलाफ काम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। योगीजी के सम्मुख नारी अस्मिता की सुरक्षा की बड़ी चुनौती है।


 एक्सप्रेस वे के निकट हत्या और सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने करीब एक साल पहले बुलंदशहर में घटी इसी तरह की हैवानियत की वारदात को ताजा करने के साथ ही आम लोगों में सिहरन पैदा करने का काम किया है। हम सभी कल्पना रामराज्य की करते हैं पर रच रहे हैं महाभारत। महाभारत भी ऐसा जहां न कृष्ण है, न युधिष्ठिर और न अर्जुन। न भीष्म पितामह हैं, न कर्ण। सब धृतराष्ट्र, दुर्योधन और शकुनि बने हुए हैं। न गीता सुनाने वाला है, न सुनने वाला। बस हर कोई द्रोपदी का चीरहरण कर रहा है। सारा देश चारित्रिक संकट में है और हमारे कर्णधार देश की अस्मिता और अस्तित्व के तार-तार होने की घटनाओं को भी राजनीतिक ऐनक से देख रहे हैं आपस में लड़ रहे हैं, कहीं टांगंे खींची जा रही हंै तो कहीं परस्पर आरोप-प्रत्यारोप लगाये जा रहे हैं, कहीं किसी पर दूसरी विचारधारा का होने का दोष लगाकर चरित्रहनन किया जा रहा है। जब मानसिकता दुराग्रहित है तो दुष्प्रचार ही होता है। कोई आदर्श संदेश राष्ट्र को नहीं दिया जा सकता। सत्ता-लोलुपता की नकारात्मक राजनीति हमें सदैव ही उल्ट धारणा विपथगामी की ओर ले जाती है। ऐसी राजनीति राष्ट्र के मुद्दों को विकृत कर उन्हें अतिवादी दुराग्रहों में परिवर्तित कर देती है। 

एक्सप्रेस वे पर नारी अस्मिता को नौंचने की इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन और  राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा किया जाना स्वाभाविक है। इस नतीजे पर पहुंचने के पर्याप्त कारण हैं कि पुलिस ने बुलंदशहर की घटना से जरूरी सबक सीखने में कहीं-न-कहीं चूक की है या उसे गंभीरता से नहीं लिया। जब कभी ऐसी ही किसी खौफनाक, त्रासद एवं डरावनी घटना की अनेक दावों के बावजूद पुनरावृत्ति होती है तो यह हमारी जबावदारी पर अनेक सवाल खड़े कर देती है। आखिर वह कथित घुमंतू गिरोहों की कमर तोड़ने के साथ अपराध बहुल इलाकों की निगरानी का बुनियादी काम क्यों नहीं कर सकी? कहीं ऐसा तो नहीं कि बुलंदशहर की घटना के बाद जो दावे किए गए थे वे आधे-अधूरे थे? इन सवालों का जवाब जो भी हो, यह ठीक नहीं कि उत्तर प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था की साख एक ऐसे समय संकट में है जब मोदी सरकार अपने कार्यकाल के तीन साल पूरे होने को लेकर जश्न मना रही है।

 प्रश्न है कि आखिर हम कब औरत की अस्मत को लुटने की घटना और मानसिकता पर नियंत्रण कर पायेंगे? मान्य सिद्धांत है कि आदर्श ऊपर से आते हैं, क्रांति नीचे से होती है। पर अब दोनों के अभाव में तीसरा विकल्प ‘औरत’ को ही ‘औरत’ के लिए जागना होगा। सरकार की उदासीनता एवं जनआवाज की अनदेखी भीतर-ही-भीतर एक लावा बन रही है, महाक्रांति का शंखनाद कब हो जाये, कहां नहीं जा सकता? दामिनी की घटना ने ऐसी क्रांति के दृश्य दिखायें, लगता है हम उसे भूल गये हैं। एक सृसंस्कृत एवं सभ्य देश के लिये ऐसी क्रांति का बार-बार होना भी शर्मनाक ही कहा जायेगा। आज जब सड़कों पर, चैराहों पर किसी न किसी की अस्मत लुट रही हो, औरतों से सामूहिक बलात्कार की अमानुषिक और दिल दहला देने वाली घटनाएं हो रही हों, इंसाफ के लिए पूरा देश उबल रहा हो और सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोग जनाक्रोश को भांपने में विफल रहे हों। इसे देश का दुर्भाग्य ही कहा जायेगा। देश का इस तरह बार-बार घायल होना और आम आदमी की आत्मा को झकझोर कर रख देना- सरकार एवं प्रशासन की विफलता को ही उजागर करता है। जनता का क्रोध बलात्कारियों और सरकार दोनों के प्रति समान है। ऐसी विडम्बनापूर्ण घटनाओं पर जनता के आक्रोश पर सरकार और पुलिस का यह सोचना कि यह भीड़ तंत्र का तमाशा है कुछ समय बाद शांत हो जाएगा, यह भी शर्मसार करने वाली स्थिति है। हौसला रहे कि आने वाले वक्त की डोर हमारे हाथ में रहे और ऐसी ‘दुर्घटनाएं’ दुबारा ना हो। 


इतनी क्रूर घटना पर आंसू बहाने की बजाय जिस तरह की टिप्पणियां की जाती है वे समस्या के समाधान की ओर न होकर राजनीति या स्वार्थ की रोटियां सेंकने का ही माध्यम होती है। अक्सर बलात्कार की घटना के बाद महिलाओं की ड्रेस पर सवाल खड़े किये जाते हैं। एक्सप्रेस-वे पर रात के गहन सन्नाटे में हुई घटना में नैतिकता के तथाकथित ठेकेदारों के पास उठाने को ऐसे क्या सवाल होंगे? लेकिन उनके पास इस बात का भी कोई जवाब नहीं कि महिलाओं के विरुद्ध बढ़ रहे अपराध रोकने के लिए वह क्या कर रहे हैं। इनका नजरिया इतना तंग है कि ये समस्या की गहराई में जाना ही नहीं चाहते और केवल उस पर लफ्फाजी करना चाहते हैं, जिस पर केवल गुस्सा ही आ सकता है। मैं पूछना चाहता हूं इन ठेकेदारों से कि जब फूलन देवी से सामूहिक बलात्कार किया गया था क्या उसने उत्तेजक कपड़े पहन रखे थे? फिर भी उसे घिनौने अपराध का शिकार होना पड़ा। तंदूर, स्टोव, चूल्हे कितनी ही नयनाओं को लीलते एवं दामिनियों को नौंचते रहे हैं, बुलंदशहर एवं एक्सप्रेस वे पर सामूहिक बलात्कार होते रहे-हमें इनकी जड़ को पकड़ना होगा।  इस जड़ को पकडने का दायित्व पुलिस प्रशासन का है, लेकिन हमारे यहां की पुलिस तो हमेशा ही विवादों में रही है, अक्षम नहीं है। यह सही है कि कानून एवं व्यवस्था राज्यों का विषय है, लेकिन केंद्र सरकार को यह तो देखना ही होगा कि राज्य सरकारें इस मोर्चे पर जरूरी कदम उठा रही हैं या नहीं? कम से कम भाजपा शासित राज्य सरकारों के मामले में तो मोदी सरकार को यह सुनिश्चित करना ही चाहिए कि वे कानून एवं व्यवस्था को लेकर पर्याप्त सजगता का परिचय दें। यह महज दुर्योग नहीं हो सकता कि उत्तर प्रदेश के साथ झारखंड सरकार भी इन दिनों कानून एवं व्यवस्था को लेकर गंभीर सवालों से दो-चार है। इसमें दो राय नहीं कि मोदी सरकार अपने तीन साल के कार्यकाल की अनेक उपलब्धियां गिनाने की स्थिति में हैं, लेकिन क्या पुलिस सुधार के लिये उसने कोई ठोस कार्यक्रम प्रस्तुत किया है? जबकि पुलिस सुधार के संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने भी दिशा निर्देश दिये हंै, लेकिन उन दिशा निर्देशों पर अमल के मामले में सभी राज्य सरकारें गंभीरता का परिचय क्यों नहीं दे रही हैं? निःसंदेह यह भी एक सवाल है कि पुलिस सुधार केंद्र सरकार के एजेंडे से बाहर क्यों है? यदि राज्य सरकारें कानून एवं व्यवस्था में सुधार को पहली प्राथमिकता नहीं देतीं तो फिर सुशासन के उनके दावों को चुनौती मिलती ही रहेगी। भले ही योगी सरकार को अभी सत्ता संभाले दो माह ही हुए हों, लेकिन इसकी तह तक जाना उसका ही काम है कि तमाम कोशिशों के बाद भी हालात सुधर क्यों नहीं रहे हैं? यदि अराजक तत्वों को अभी भी किसी तरह का बिखरावजनक राजनीतिक प्रोत्साहन मिल रहा तो उन्हें बेनकाब करना उसकी ही जिम्मेदारी है।  

जिस देश की संसद में अनेक सांसद आपराधिक पृष्ठभूमि के हों वहां राजनीतिक, सामाजिक और नैतिक मूल्य बचने की कोई उम्मीद तो नहीं की जानी चाहिए, फिर भी उम्मीदों पर दुनिया जिंदा है। नैतिक मूल्य बच जाएं, हमें भी अपने दायित्व बोध का अहसास है। आज के दिन लोग कामना करें कि नारी शक्ति का सम्मान बढ़े, उसे नौंचा न जाये। समाज ‘दामिनी’ के बलिदान को नहीं भूले और अपनी मानसिकता बदले। हर व्यक्ति एक न्यूनतम आचार संहिता से आबद्ध हो, अनुशासनबद्ध हो। दो राहगीर एक बार एक दिशा की ओर जा रहे थे। एक ने पगडंडी को अपना माध्यम बनाया, दूसरे ने बीहड़, उबड़-खाबड़ रास्ता चुना। जब दोनों लक्ष्य तक पहुंचे तो पहला मुस्कुरा रहा था और दूसरा दर्द से कराह रहा था, लहूलुहान था। मर्यादा और अनुशासन का यही प्रभाव है। 
आज हम अगर दायित्व स्वीकारने वाले समूह के लिए या सामूहिक तौर पर एक संहिता का निर्माण कर सकें, तो निश्चय ही प्रजातांत्रिक ढांचे को कायम रखते हुए एक मजबूत, नैतिक एवं शुद्ध व्यवस्था संचालन की प्रक्रिया बना सकते हैं। हां, तब प्रतिक्रिया व्यक्त करने वालों को मुखर करना पड़ेगा और चापलूसों को हताश, ताकि सबसे ऊपर अनुशासन और आचार संहिता स्थापित हो सके अन्यथा अगर आदर्श ऊपर से नहीं आया तो क्रांति नीचे से होगी। जो व्यवस्था अनुशासन आधारित संहिता से नहीं बंधती, वह विघटन की सीढ़ियों से नीचे उतर जाती है।




liveaaryaavart dot com

(ललित गर्ग)
60, मौसम विहार, तीसरा माला, डीएवी स्कूल के पास, दिल्ली-110051
फोनः 22727486, 9811051133

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 26 मई

$
0
0
भाजपा की सरकार आने के बाद आम जनों का विष्वास बढा है- कृष्ण मूरारी मोघे
  • गा्रमीण अंचल का तेजी से विकास ही सरकार का ध्येय- विधायक बलवाल, गा्रमीण क्षेत्रों में किया महा जनसंपर्क

jhabua news
झाबुआ । प्रदेश में शिवराजसिंह चैहान की सरकार एवं केन्द्र में नरेन्द्रभाई मोदी की सरकार आने के बाद से पूरे देश एवं प्रदेश में विकास के नये आयाम विकसित हुए है और प्रगति के मार्ग तेजी के साथ प्रशस्त हुए है । जहां केन्द्र सरकार की बहु आयामी जन कल्याणकारी योजनाओं के कारण पूरे देश में गरीबों एवं आम लोगों का विश्वास  सरकार के प्रति बढा है  वही प्रदेश में शिवराजसिंह चैहान की सरकार के आने के बाद से बीमारू कहा जाने वाला प्रदेश तेजी से कुंचाले भरता हुआ विकास पथ पर अग्रसर हुआ है । गा्रम गा्रम तक सरकार की ढेरों कल्याणकारी योजनाओं से हर किसी को लाभ मिल रहा है । भारतीय जनता पार्टी की सरकारे निश्चित ही जन आकांक्षाओं का केन्द्र बिन्दु है जिन पर सभी को विश्वास है कि प्रदेश का हर वर्ग और किसान आगे ही बढता रहेगा । उक्त बात शुक्रवार को पण्डित दीनदयाल शताब्दी वर्ष में समयदानी कार्यक्रम के अन्तर्गत महाजनसंपर्क अभियान के दौरान प्रदेश हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष  कृष्ण मूरारी मोघे ने गा्रम पंचायत भोयरा एवं मलवान में उपस्थित गा्रमीणों को संबोधित करते हुए कहीं तथा घर घर जन संपर्क करके केन्द्र एवं प्रदेश की सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी । इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल ने भी गा्रमीणजनों को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं जिसमें विशेष तौर पर उज्जवला योजना का लाभ इस आदिवासी अंचल की महिलाओं को प्राप्त हुआ है और ऐसी कई योजनायें स्वास्थ्य एवं रोजगारोन्मुखी लागू की गई है जिसका हम सभी को लाभ उठाना चाहिये । श्री बिलवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक मात्र ऐसा दल है जो सतत जनता के संपर्क में बना रहता है तथा उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण कराने में देरी नही करता है ।गा्रमीण अंचलों का तजी से विकास ही सरकार का मुख्य लक्ष्य है । विधायक ने प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार की 150 से अधिक कल्याणकारी योजनाओं का भी लाभ उठाने का गा्रमीणों से आव्हान किया । श्री मोघ्ेा एव विधायक शांतिलाल बिलवाल ने उपस्थित गा्रमीणों के बीच जाकर  उनकी समस्याओं को भी सुना तथा उनके निराकरण का भरोसा दिलाया । इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी पूर्णकालिक श्री नवीन, मेगजी अमलियार, बहादूरसिंह हटिला, हरू भूरिया मंडल अध्यक्ष, मेजिया कटारा, बरमा कटारा सरपंच गा्रम पंचायत भोयरा, नाना मेडा पूर्व सरपंच आदि उपस्थित थे । गा्रमीणों ने जन सपंर्क के दौरान प्राप्त हुई जानकारी के लिये विधायक का धन्यवाद भी ज्ञापित किया ।


 केन्द्रीय मंत्री ने विधायक ट्राफी मैच का किया अवलोकन विधायक के प्रयासों की भूरी भूरी प्रसंषा की ।

jhabua news
झाबुआ । स्थानीय उत्कृष्ठ उमावि  मेदान पर आयोजित चतुर्थ विधायक ट्राफी स्पर्धा के तीसरे दिन केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने आयोजन स्थल पर पहूंच कर स्पर्धा का अवलोकन किया । केन्द्रीयमंत्री के साथ  थांदला विधायक कलसिंह भाबर, सीसीबी अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया,पूर्व प्रदेश अजजा मोर्चा महामंत्री कल्याणसिंह डामोर, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया, जिला महामंत्री भंवरसिंह बिलवाल, दिलीप नलवाया, युवा मोर्चा अध्यक्ष भानू भूरिया, मंडी डायरेक्टर मथियास भूरिया, बहादूर हटिला, मंडल भाजपा अध्यक्ष गा्रमीण हरू भूरिया सहित बडी संख्या मे ंपार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे  । विधायक शांतिलाल बिलवाल द्वारा मंत्रीजी एवं आगन्तुकों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया । इस अवसर पर संबोधित करते करते हुए केन्द्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने उत्कृष्ठ मैदान पर आयोजित विधायक ट्राफी स्पर्धा की सराहना करते हुए क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल की भूरी भूरी प्रसंशा करते हुए कहा कि खेलों के माध्यम से जहां अंचल की प्रतिभाओं का प्रस्फुटन करने के अवसर प्राप्त होते है और खेल प्रतिभाओं के निखार के लिये एक मंच मिलता है वही खेल भावना के साथ ही आपसी सदभाव एवं भाई चारे की भावना भी बलवती होती है । मंत्रीजी ने कहा कि  आदिवासी अंचल मे इस प्रकार की खेल स्पर्धाओं का सतत आयोजन होते रहना चाहिये जिससे अंचल की खेल प्रतिभाओं मे और अधिक निखार आयेगा । उन्होने कहा कि विधायक शांतिलाल बिलवाल ने युवा वर्ग को प्रोत्साहित करने के लिये  इस प्रकार की क्रिडा स्पर्धायें आयोजित करके एक नये इतिहास का सूत्रपात किया है । उन्होने खिलाडियो से भी आव्च्हान किया कि खेल मे हार जीत होती रहती है किन्तु इससे अपने प्रयासों में कमी नही आने देना चाहिये । इस अवसर पर विधायक शांतिलाल बिलवाल ने आयोजित विधायक क्रिकेट ट्राफी स्पर्धा के आयोजन के बासरे मे रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस अंचल मे खेल प्रतिभाओं की कमी नही है यदि इन्हे मौका मिलता है तो निश्चित ही वे प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन कर सकती है इसमे कोई सन्देह नही है । इस प्रकार की स्पर्धाओं के आयोजन से  गा्रमीण क्षेत्रों के खिलाडियों को भी प्रोत्साहन प्राप्त हो रहा है ।

यातायात पुलिस झाबुआ द्वारा नषामुक्ति हेतु दी समझाईष, पोस्टर्स बांटे गए

 झाबुआ ।  पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेष पर, पुलिस अधीक्षक  महेष चंद जैन के निर्देषन में यातायात थाना झाबुआ द्वारा शहर के मुख्य आॅटो स्टेण्ड राजबाडा व बस स्टेण्ड पर आॅटो व बस चालको व अन्य लोगो को नषा न करने की समझाईष दी व नषामुक्ति का संदेष देने वाले पोस्टर्स आॅटो के पीछे चस्पा किए गए। इस दोरान थाना यातायात के सूबेदार सुदर्षन खरे,सउनि संतोष गुप्ता व यातायात का बल मोजुद रहे।

खाटला चोपाल मे पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणो को दी सलाह

झाबुआ ।  पुलिस अधीक्षक, झाबुआ श्री महेश चंद जैन द्वारा सप्ताह में एक दिन सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में लगने वाली खाटला चैपाला की कड़ी में दिनांक 24.5.17 को सांयकाल 06 बजे थाना कल्याणपुरा के ग्राम ढेबर बड़ी में खाटला चैपाल का आयोजन किया गया ।  चैपाल के दौरान ग्राम ढेबर बड़ी के तड़वी फलिया तथा आस-पास के फलिये के सैकड़ों बच्चंे, महिलाएं एवं पुरूष उपस्थित थे । उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए, जिले में बालिका शिक्षा के निम्न स्तर एवं नाबालिग आयु में बालिकाओं की शादी को जिले के पिछड़ेपन का प्रमुख कारण बताते हुए जोर दिया, कि यदि हमें झाबुआ जिले की बालिकाओं की तस्वीर एवं तकदीर बदलनी है तथा जिले की तस्वीर बदलनी है तो हमें अपने बेटे/बेटियों की शिक्षा और उच्च शिक्षा पर ध्यान देना होगा ।  हमें प्रण करना होगा कि हम अपनी बेटियों की शादी 18 वर्ष से कम आयु में नहीं करेंगे, क्योंकि कम आयु में शादी करने से न केवल उसकी पढ़ाई छूट जाती है बल्कि नाबालिग अवस्था में ही मां बन जाने के कारण माता एवं शिशु दोनों का स्वास्थ्य विपरीत रूप से प्रभावित होता है । ‘‘कम से कम 18 वर्ष की उम्र तक, पढ़ना और पढ़ाना है । जीवन सुखद बनाना है, जीवन सुखद बनाना ।’’  वर्षो से हम दहेज दापा लेते रहे हैं, परन्तु कोई भी एक व्यक्ति यह बताए कि दहेज दापा के पैसों से किसी ने मकान बनवाया हो, कोई व्यवसाय शुरू किया हो, तूफान गाड़ी खरीदी हो अथवा जमीन खरीद हो या बैंक में एफ.डी. करवाई हो ।  यदि नही ंतो फिर दहेज दापा के पैसों का क्या किया, सिवाय शराब पीकर बर्बादी करने के । परन्तु जिससे हम दहेज दापा लेते हैं वह परिवार कर्जदार हो जाता है और फिर उस कर्ज को उतारती है, आपकी बेटी मजदूरी करके ।  अतः निवेदन है कि यदि आप चाहते हैं कि एक गरीब आदिवासी के घर जन्म लेने वाली बेटी के जीवन की नियति मजदूरी करते करते मर जाना नहीं रहे, तो कृप्या दहेज दापा नहीं लें ।  बेटे/बेटियों को शिक्षा और उच्च शिक्षा दिलवाएं ताकि वह आगे बढ़ सके, आत्मनिर्भर बन सके और उनका जीवन एवं भविष्य सुखद एवं उज्ज्वल हो सके । ‘‘18 वर्ष की उम्र के पहले नहीं करोगे अपनी बेटी की शादी, तो पढ़ेगी, आगे बढ़ेगी और सुखी रहेगी बेटी तुम्हारी ।’’मौके पर एक बच्चे की टूटी हुई चप्पलों को देखकर पुलिस अधीक्षक ने महा कि मुझे नहीं मालूम कि यह टूटी चप्पल किसके बेटे की हैं घ् परन्तु यदि हम एक माह के लिए भी शराब पीना छोड़ दे ंतो हम उन पैसों से अपने बच्चों के लिए चप्पल, कपड़े तथा अपनी पत्नी के लिए साड़ी आदि जा सकते हैं और अपनी पत्नी एवं बच्चों का जीवन सुखद बना सकते हैं । उपस्थित बेटियों को निर्भया मोबाइल का मोबाइल नंबर 70491-60237 नोट करवाया गया तथा उन्हें बताया किया कि यदि कोई आपको परेशान करता है, पढ़ाई छुड़वाता है, आपकी जबरदस्ती शादी करवाता है, तो निर्भया मोबाइल को फोन करें, तत्काल निर्भया मोबाइल या आस पास की पुलिस आपकी सहायता के लिए मौजूद होगी । सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु का सबसे बड़ा कारण शराब पीकर वाहन चलाना है।  यदि हम नहीं चाहते हैं कि हमारे बच्चे अनाथ हों, पत्नी परेशान हां, तो कृप्या शराब पीकर वाहन न चलाएं, यह जानलेवा है । अंत में उपस्थित जन समुदाय द्वारा शपथ ली गई कि ‘‘हम तीज त्यौहार को छोड़कर शराब नहीं पीयेंगे, दहेज दापा नहीं लेंगे, अपने बेटे/बेटियों को कम से कम 18 वर्ष की उम्र तक पढ़ायेंगे एवं 18 वर्ष की आयु से पहले अपनी बेटियों की शादी नहीं करेंगे तथा उन्हें उच्च शिक्षा दिलवाकर उनका जीवन एवं भविष्य उज्जवल बनाएंगे । बाद में सभी ग्रामीणजनों द्वारा दाल-भात का भोजन किया गया । 


पुलिस ने किया समर्थ संगिनी योजना का आरंभ

झाबुअआ । जिला पुलिस झाबुआ द्वारा आज दिनांक 25 मई 2017 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री महेष चंद जैन के निर्देषानुसार रामा विकासखण्ड के थाना कालीदेवी अंतर्गत स्थित आंगनवाड़ी तथा आषा कार्यकर्ताओं के साथ महिला सषक्तिकरण की दिषा में एक ओर अभिनव पहल करते हुए समर्थ संगिनी योजना का शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती रचना भदौरिया, महिला सेल प्रभारी श्रीमति तारा मंडलोई, जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी श्री आर.एस. बघेल, थाना प्रभारी कालीदेवी निरीक्षक एम.एल. गौड़ तथा उपस्थित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में दिया गया। कार्यक्रम मंे कुल 112 आषा / आंगनवाड़ी सदस्याएं उपस्थित हुई। कार्यक्रम का मूल उद्देष्य आषा तथा आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को पुलिस के साथ जोड़कर सतही स्तर तक जाकर महिलाओं के हितो की रक्षा करना तथा बढ़ते महिला अपराधों में कमी लाना है। इस योजनांतर्गत प्रत्येक बीट में आषा तथा आंगनवाडी कार्यकर्ताओं तथा पुलिस कर्मचारी (बीट प्रभारी) के दल का गठन किया जाकर समर्थ संगिनी सदस्याओ का उपयोग ग्राम रक्षा समिती की भांति किया जा सकेगा। सर्वोच्च कार्य करने वाली सदस्याओ को 15 अगस्त / 26 जनवरी पर सम्मानित भी किया जाएगा।

सामान्य प्रशासन विभाग ने वर्ष 2017-18 के लिये अधिकारी, एवं कर्मचारियों के स्थानांतरण के लिये जारी की स्थानांतरण नीति
  • स्थानांतरण के लिये देना होगा ऑनलाइन आवेदन


झाबुआ । राज्य शासन ने राज्य एवं जिला-स्तर पर वर्ष 2017-18 में अधिकारी-कर्मचारियों के स्थानांतरण के लिये स्थानांतरण नीति निर्धारित कर जारी की है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने गत 19 मई को आदेश जारी किये हैं। स्थानांतरण नीति के अनुसार एक से 30 जून, 2017 तक स्थानांतरण किये जा सकेंगे। वित्त विभाग ने एकीकृत वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (आईएफएमआईएस) का विकास किया है, जिसमें स्थानांतरण के लिये ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा शासकीय सेवकों को उपलब्ध करवायी गयी है। राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि स्वैच्छिक स्थानांतरण के लिये शासकीय सेवकों से आवेदन ऑनलाइन प्राप्त किये जायें। शासकीय सेवकों की लॉग-इन आई.डी. उनका इम्पलाई कोड होगा। संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारी द्वारा शासकीय सेवकों को पासवर्ड प्रदान करने के लिये अधिकृत किया गया है। समस्त विभाग यह सुनिश्चित करेंगे कि 31 मई तक उनके अधीनस्थ कार्यालयों के सभी कर्मचारियों को लॉग-इन एवं पासवर्ड प्रदान कर दिये जायें। स्थानांतरण के लिये आवेदन करने की समय-सीमा 15 जून, 2017 तय की गयी है। सभी विभाग को अपनी विभागीय वेबसाइट में लिंक देने के निर्देश दिये गये हैं। सॉफ्टवेयर-आईएफएमआईएस पर की जाने वाली प्रक्रिया के लिये संचालनालय कोष एवं लेखा ने आवश्यक प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की है। राज्य-स्तर पर अधिकारियों और कर्मचारियों के स्थानांतरण विभागीय प्रक्रिया के अंतर्गत ही किये जायेंगे। प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों के स्थानांतरण विभागीय प्रमुख सचिव द्वारा विभागाध्यक्ष के प्रस्ताव प्रशासकीय आधार पर विभागीय मंत्री के अनुमोदन पर किये जायेंगे। तृतीय श्रेणी के अधिकारी-कर्मचारियों के अंतर जिला स्थानांतरण विभागाध्यक्ष के प्रस्ताव पर विभागीय मंत्री के अनुमोदन के बाद विभागाध्यक्ष के स्तर पर हो सकेंगे। स्थानांतरण नीति से हटकर किये जाने वाले स्थानांतरण के प्रकरणों में मुख्यमंत्री के समन्वय में आदेश प्राप्त किया जाना आवश्यक होगा।

आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन एवं अपडेशन के लिए दरे तय
  
झाबुआ । शासन द्वारा भारत में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को डिजीटल पहचान देने हेतु आधार कार्ड उपलब्घ कराया जा रहा है। प्राधिकरण द्वारा आधार कार्ड उपलब्ध करवाने का कार्य विभिन्न शासकीय एवं गैर शासकीय रजिस्ट्रारों के माध्यम से करवाया जाता है। रजिस्ट्रार अपने से संबंधित इनरोलमेन्ट एजेन्सियो एवं एनरोलमेंट से यह कार्य कराते है। आधार कार्ड पंजीकरण एवं संबंधित अन्य प्रक्रियाओं हेतु प्राधिकरण द्वारा दरे निर्धारित की गई। जिसके अनुसार आधार पंजीकरण, बायोमेट्रिक अद्यतन 5 से 15 वर्ष आयु तक एवं स्थिति की जानकारी पंजीयन केन्द्र संचालक द्वारा निःशुल्क प्रदान की जाएगी। आधार कार्ड के संबंध में 15 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति का पंजीयन शुल्क 25 रूपये, डेमोग्राफिक अपडेशन के 25 रूपये, आधार नम्बर पता करना एवं इ्र्र-आधार प्रिंट (कलर) के लिए 20 रूपये एवं ई-आधार प्रिंन्ट ब्लेक एण्ड व्हाइट के लिए 10 रूपये शुल्क निर्धारित किया गया है। जिले में आधार संबंधित शिकायतों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु अधिकारियों द्वारा समय-समय पर औचक निरीक्षण किये जायेगे। एनरोलमेन्ट आॅपरेट को कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना द्वारा निर्देश दिये गये है कि प्राधिकरण द्वारा तय दर संबंधी बेनर आधार पंजीयन केन्द्रो पर अनिवार्य रूप से लगाये एवं आम जन से तय दर अनुसार ही शुल्क ले। अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान पंजीयन केन्द्र पर दर संबंधी बेनर लगा हुआ नहीं पाये जाने एवं तय दर से अधिक राशि वसूल करते पाये जाने पर एनरोलमेन्ट आॅपरेटरो के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना अंतर्गत दिव्यांगजनों के द्वारा जन औषधि केन्द्र खोले जायेगे

झाबुआ । नेशनल हेण्डीकैप्ड फाइनेंस एण्ड डिवलपमेण्ट काॅर्पोरेशन द्वारा प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना संचालित की जा रही है। जिसके अंतर्गत जन औषधि केन्द्र खोले जावेगे। उक्त केन्द्र का संचालन दिव्यांगों के माध्यम से ही किया जावेगा। योजना के तहत जो दिव्यांगजन योजना का लाभ लेना चाहते है उनका चयन कर आवश्यक दस्तावेजो सहित उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण कार्यालय को उपलब्ध कराने हेतु सभी सीईओ जनपद सभी सीएमओ नगरीय निकाय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये गये है। ताकि प्रकरण नेशनल हेण्डीकैप्ड फाइनेंस एण्ड डिवलपमेन्ट काॅपोरेशन को प्रेषित किए जा सके।

सही आधार नम्बर की छाया प्रति 31 मई तक राशन की दुकान पर जमा करवाये
  • हितग्राहियों को एस.एम.एस. से दी गई जानकारी

झाबुआ । खाद्य विभाग द्वारा आधार नम्बर इनवेलिड पाये जाने और मिलान सही नहीं पाये जाने वाले हितग्राहियों को एन.आई.सी. के माध्यम से एस.एम.एस भेजे गये है। राशन दुकानो पर यह जानकारी पी.ओ.एस मशीन में भी प्रदर्शित की गई है। खाद्य विभाग द्वारा भेजे गये एस.एम.एस में हितग्राही से अपने परिवार के सभी सदस्यों के सही आधार नम्बर की छायाप्रति 31 मई तक राशन के दुकानदार को उपलब्ध करवाने को कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर हितग्राही को जुलाई का राशन प्राप्त नहीं होगा।

31 मई से 9 जून तक बिजली पंचायते आयोजित होगी

झाबुआ । राज्य शासन के निर्देशानुसार विद्युत वितरण कंपनी के झाबुआ वृत के कार्यक्षेत्र जिसमें कि झाबुआ जिले की 375 ग्राम पंचायतों में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण हेतु ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के अंतग्रत चतुर्थ चरण में आयोजित होने वाली ग्राम संसद के दौरान ‘‘बिजली पंचायत‘‘ का आयोजन प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर किया जा रहा है। अधीक्षण यंत्री आर.एस.तोमर ने अवगत कराया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 31 मई से 9 जून की अवधि में आयोजित की जा रही बिजली पंचायतों में क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण की दिशा में सकारात्मक पहल की जायेगी। बिजली उपभोक्ता उनके बिजली बिल संबंधी बंद-खराब मीटर से संबंधित, वोल्टेज कम-ज्यादा होने की समस्या, नया कनेक्शन प्राप्त करने संबंधी ट्रांसफार्मर बदलने संबंधी, विद्युत संयोजन का नाम/भार परिवर्तन संबंधी, संयोजनो को स्थाई रूप से विच्छेदित कराने और विद्युत संबंधी अन्य समसरूाओं के संबंध में बिजली पंचायतों में आवेदन प्रस्तुत कर सकेगे तथा इन समसयाओं का बिजली पंचायतों में उपस्थित कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी यथासंभव मौके पर ही निराकरण करने का प्रयास करेगे एवं जिन समस्याओं का निराकरण मौके पर नहीं हो सकेगा, उन्हें पंजीबद्ध किया जाकर उनके निराकरण की दिशा में उचित कार्यवाही की जायेगी। जनप्रतिनिधियों एवं उपभोक्ताओं से यह अपील भी की गई है कि वे शासन के निर्देशानुसार विद्युत वितरण कंपनी की ओर से आयोजित की जा रही इन बिजली पंचायतों में समस्या निराकरण हेतु उपस्थित रहे ताकि क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सेवाये दिए जाने की दिश में आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

‘‘अन्तर्राष्ट्रीय तम्बाकू एवं धुम्रपान निषेध दिवस‘‘ के लिए बैठक संपन्न

झाबुआ । जिले में मादक द्रव्यों की रोकथाम के संबंध में गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक आज संयुक्त कलेक्टर श्री अली की अध्यक्षता में संपन्न हुई। अन्तर्राष्टीªय तम्बाकू एवं धु्रमपान निषेध दिवस 31 मई के अवसर पर जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किए जाने हेतु जिला स्तरीय समिति के सदस्यो ने आवश्यक निर्णय लिये।

नगरीय क्षेत्रो में ईव्हीएम का हुआ प्रदर्शन

झाबुआ। आगामी नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए मतदाताओं को ईव्ही एम मशीन से वोटिंग करने के लिए प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से नगरीय क्षेत्रो में आज ईव्ही एम का प्रदर्शन कर मतदाताओं को प्रशिक्षण दिया गया।

गुजरात लेजा कर कीया बलात्कार 

 झाबुआ ।  पीडिता अपने घर के बहार सोई थी की आरोपी इतेश पिता नागु डामोर निवासी बालवासा का मो.सा. लेकर आया ओर पीडिता को जबरन अपहरण कर सुरत (गुजरात) ले गया व जबरन बलात्कर किया। गुम इंसान क्रूमांक 42/17 की जांच पर से प्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्र0 162/17 धारा 366, 376(2)एन भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बाजार करने गई किशोरी का हुआ अपहरण
      
झाबुआ । फरियादीया कसाबाई पति कदरू मेंडा उम्र 34 वर्ष निवासी लालु डंुगरा ने बताया कि मेरी लडकी लीला उम्र 17 वर्ष घर से झाबुआ बाजार करने जाने का कहकर कर गयी थी, जिसे संदेही आरोपी थोमस पिता वेस्ता डामोर निवासी डंुगरा धन्ना का अपहरण कर ले गया होगा। प्रकरण में थाना कोतवाली मे अपराध क्रं 446/17, धारा 363 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

फसल बीमा के नाम पर कर रहे थे धोखाधड़ी 

झाबुआ । फरियादी जामसिंह पिता हजरात मंडोड उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत चारोलीपाडा ने बताया कि आरेापी कुलदीप पिता कालुसिंह चैहान नि. डेलजी धार व अन्य- 03 द्वारा गा्रम पंचायत चारोलीपाडा के किसानों से फसल बीमा के नाम पर फर्जी तरीके से धोखाधडी कर प्रत्येक से 100-100/-रूपये के रसीद काट रहे थे, जिन्हे गांव वालों की मदद से पकड कर थानें लेकर आये। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं0 445/17 धारा 420,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस  ने पकडी लाखो की अवैध शराब
        
झाबुआ ।  आरोपी दिलीप पिता पुनमचंद कटारा,उम्र 25 वर्ष निवासी नवापाडा को अवैध शराब का परिवहन करते हुए सुतरेटी चैराह थादंला से गिरफ्तार किया मौके पर हेवर्डस बीयर, कुल 05 पेटी, प्रेसीडेंट बीयर कुल 39 पेटी ,गोवा व्हीस्की कुल 04 पेटी , मेकडोवल शराब 04 पेटी एवं हेवर्डस डिब्बे वाली बीयर 02 पेटी इस प्रकार कुल किमती 1,03,680/-रूपये की अवैध शराब एवं वाहन महेन्द्रा मैक्स क्रमांक एम.पी-45-सी-0241 को जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना थादंला में अपराध क्रमांक 224/2017, धारा 34(2) 36,46 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images