Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

मोदी से मुलाकात पर सफाई देते रहे नीतीश

$
0
0
nitish-meets-modi-on-ganges-problem-delinks-his-meeting-with-pm-missing-sonia-s-lunch
नयी दिल्ली 27 मई, बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल (यू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ भोज को लेकर लगायी जा रही राजनीतिक अटकलों को खारिज करते हुए आज कहा कि यह प्रधानमंत्री और एक मुख्यमंत्री की बैठक थी, श्री कुमार यहां श्री मोदी की ओर से मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ के सम्मान में आयोजित भोज में शामिल हुए और उसके बाद उन्होंने श्री मोदी के साथ अलग से बैठक की। बाद में संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ भोज को लेकर मीडिया में राजनीतिक व्याख्या की जा रही है जबकि श्री मोदी ने मारीशस के प्रधानमंत्री के सम्मान में दिये गए इस भोज के लिए उन्हें दो दिन पहले आमंत्रित किया था जिसे स्वीकार कर वह इसमें शामिल हुए । वैसे भी बिहार का मारीशस के साथ विशेष नाता और भावनात्मक संबंध है । उन्होंने कहा कि बिहार में उनकी पार्टी , राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस का महागठबंधन है और वह काम कर रहा है और आगे भी करेगा । विधानसभा चुनाव में महागबंधन को जनादेश मिला था । राजद के साथ मतभेदों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उसके नेताओं से रोज मुलाकात हो रही है ऐसे में मतभेद कैसे हो सकते हैं ।


कश्मीर में नौ आतंकवादी मारे गये

$
0
0
nine-terrorists-killed-in-kashmir
श्रीनगर,27 मई, कश्मीर घाटी में दो अभियानों में हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) के वरिष्ठ कमांडर सब्जार अहमद भट और छह घुसपैठिये समेत नौ आतंकवादी मारे गये हैं, भारतीय सेना ने यह सफलता उरी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की बार्डर एक्शन टीम (बैट) के दो जवानों को मार गिराने के 24 घंटे के भीतर हासिल की है। अधिकारियों ने बताया कि भारत संचार निगम लिमिटेड(बीएसएनल) समेत अन्य मोबाइल प्रदाता कंपनियों की इंटरनेट सेवा किसी भी तरह की अफवाह को फैलने से रोकने के लिए एहतियातन बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में त्राल,सोइमोह और हुरदिमीर गांव में आतंकवादियों को ढेर करने के लिए संयुक्त अभियान चलाया गया था। अधिकारियों ने बताया कि यहां सेना को कई आतंकवादियों के घरों में छिपे होने की खबर मिलने के बाद कल पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गयी थी। उन्होंने बताया कि रात भर रुक-रुक कर गोलीबारी चलती रही। सुरक्षा बलों ने सुबह की पहली किरण के साथ फिर से अभियान शुरू कर दिया। गांव के एक मकान में छिपे आतंकवादियों ने भी गोलीबारी शुरू कर दी। सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ में हिजबुल के कमांडर सब्जार और दो अन्य आतंकवादी मारा गया। त्राल के रातसुन का निवासी सब्जार गत वर्ष जुलाई में बुरहान वानी के मारे जाने के बाद हिजबुल का कमांडर बना था।

मधुबनी : पिता-पुत्री की चाकू मारकर हत्या

$
0
0
father-daughter-killed-in-madhubani
मधुबनी 27 मई, बिहार में मधुबनी जिले के नगर थाना क्षेत्र के भच्छी गांव में आज पिता-पुत्री की बेरहमी से की गयी हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर उत्पात मचाया।  पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के भच्छी गांव निवासी भोला मुखिया (50) और उनकी बेटी आरती (20) की आज दोपहर मामूली विवाद के कारण चाकू मारकर हत्या कर दी गयी, वहीं उनके एक पुत्र को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया । घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण उग्र हो गये और आरोपी के घर को चारों ओर से घेरकर आग लगाने का प्रयास किया। खुद को घिरा देखकर आरोपी ने अंदर से पहले पथराव किया और फिर कथित तौर पर फायरिंग भी की।  मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही ग्रामीण और उग्र हो गये। पुलिस ने पहले तो भीड़ को समझाने का प्रयास किया लेकिन इसके बावजूद हालात को काबू में नहीं होता देख पुलिसकर्मियों को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आरोपी को उसके घर से बाहर निकाल कर हिरासत में ले लिया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं। वहीं, मारे गये भोला मुखिया के घायल पुत्र को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराय गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। 

हाफ गर्लफ्रेंड की सफलता से उत्साहित है एकता कपूर

$
0
0
ekta-kapoor-exited
मुंबई, 27 मई, बॉलीवुड फिल्मकार एकता कपूर फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ की सफलता से बेहद उत्साहित हैं। एकता कपूर ने इस फिल्म का निर्माण किया है और और इसका निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। यह फिल्म हाल में प्रदर्शित हुयी है। चेतन भगत के उपन्यास पर आधारित इस फिल्म में अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर ने मुख्य भूमिका निभायी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुयी है। एकता कपूर ने बताया कि एक समय ऐसा था, जब फिल्मों की लगातार असफलता के बाद उन्होंने अपना आत्मविश्वास खो दिया था और इसी के चलते वह ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ के निर्माण को लेकर निश्चित नहीं थीं। उन्होंने कहा“मैं अपनी टीम के प्रत्येक सदस्य को कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद देना चाहूंगी। ” एकता कपूर ने कहा, “अपने प्रोडक्शन हाउस के साथ मैंने अपना आत्मविश्वास खो दिया था, जब मुझे शुरुआत में फ्लॉप फिल्में मिलीं। इससे पहले वर्ष 2014 में मेरी मोहित सूरी के साथ फिल्म ‘एक विलेन’ थी। एक समय था जब मैं निश्चित नहीं थी कि मुझे फिल्मों पर काम जारी रखना चाहिए या नहीं, लेकिन भगवान दयालु है, प्रार्थना ने काम किया और फिल्म ने अच्छा कारोबार किया।

एवरेस्ट फतह करने वाली देश की पहली कंपनी बनी ओएनजीसी

$
0
0
ongc-reach-evrest
काठमांडू ,27 मई, तेल एवं गैस क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी ओएनजीसी के चार में से तीन कर्मचारियों ने विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट शिखर को शनिवार को पार कर लिया। इसी के साथ ही ओएजीसी एवरेस्ट फतह करने वाली देश की पहली कंपनी भी बन गयी। ओएनजीसी के तीन कर्मचारियों योगेन्दर गरबियाल ,एन जागोई और राहुल जार्नगल ने इतिहास रचते हुए पद्मश्री अवार्डी लोवराज सिंह धर्मशक्तू के दिशा निर्देशन में एवरेस्ट (8848 मीटर) की ऊंचाई लांघ ली। तेल मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर ओएनजीसी टीम को बधाई दी है। श्री प्रधान ने अपने बधाई संदेश में कहा,“ आप सभी तीनों को आपकी शानदार उपलब्धि के लिये तहेदिल से बधाई। योगेन्दर ,एन जागोई और राहुल आप तीनों पर हमें गर्व है। ” ओएनजीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक दिनेश के सर्राफ ने कहा,“ यह कंपनी के लिये बेहद गौरवशाली क्षण है कि कंपनी के तीन अधिकारियों ने विश्व की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट को पार की है। यह दिखाता है कि दृढ़ निश्चय ,साहस और सुनियोजित टीमवर्क के साथ काम किया जाये तो बड़ा लक्ष्य भी पाया जा सकता है। मुझे पूरी उम्मीद है कि हम आगे भी इसी तरह जीत की राह में अग्रसर रहेंगे। ” योगेन्दर और लोवराज एवरेस्ट के शिखर पर सुबह छह बजकर 10 मिनट पर पहुंचे जबकि राहुल और जाओगी ने पौने आठ बजे लक्ष्य हासिल किया। उल्लेखनीय है कि तेल मंत्री ने 27 मार्च को ओएनजीसी के 12 सदस्यीय दल को एवरेस्ट अभियान के लिये हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

लार्ड्स मैदान के बोर्ड पर अपना नाम देख रहाणे हुए अभिभूत

$
0
0
ajinkya-rahane-feels-special-in-england-this-is-why
लंदन, 27 मई, क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लार्ड्स क्रिकेट मैदान पर खेलना किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है और यदि यहां रिकॉर्ड बोर्ड पर किसी खिलाड़ी का नाम अंकित हो जाये तो उसके लिये यह बड़े फर्क की बात होगी। भारतीय क्रिकेटर अजिंक्या रहाणे के लिये भी यह बात बेहद अभिभूत कर देने वाली है कि उनका नाम यहां लगे एक बोर्ड पर अंकित है। लार्ड्स क्रिकेट मैदान के सम्मान बोर्ड पर उन खिलाड़ियों का नाम लिखा जाता है जिन्होंने इस मैदान पर शतक ठोका हो या एक पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिया हो। दरअसल रहाणे ने लार्ड्स क्रिकेट मैदान पर वर्ष 2014 में हुयी टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ा था। भारत ने इस मैच में जीत हासिल की थी। जिसके बाद से इस सम्मान बोर्ड पर रहाणे का नाम भी लिखा हुआ है। रहाणे अब इस नाम को देखकर काफी सम्मानित और ‘विशेष’ महसूस कर रहे हैं। रहाणे ने शनिवार को बीसीसीआई टीवी से कहा,“ मेरी पहली प्रतिक्रिया बोर्ड पर अपना नाम देखना था। इसके बाद सम्मान बोर्ड पर राहुल भाई , दिलीप वेंगस्कर और कई खिलाड़ियों के साथ अपना नाम देखकर मैं काफी खुश हुआ। इस ऐतिहासिक मैदान से मेरी काफी यादें जुड़ी हुई है, खासकर काफी समय बाद यहां टेस्ट मैच जीतने की यादें। विजेता टीम की तरफ से शतक बनाना मेरे लिए काफी खास था। बोर्ड पर अपना नाम पाकर मैं काफी विशेष महसूस कर रहा हूं। ” गत चैंपियन भारत चैंपियंस ट्राफी शुरु होने से पहले न्यूजीलैंड और बंगलादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगा। इसके बाद वह अपने पहले मुख्य मुकाबले में चार जून को चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा। उन्होंने कहा कि टीम टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार है। रहाणे ने कहा,“ यहां का माहौल काफी अच्छा है। कई खिलाड़ी यहां पहले बार खेल रहे हैं इसलिए वे इसमें शानदार प्रदर्शन करने को लेकर उत्साहित हैं। जब भी आप यहां पर खेलते हैं तो आपके लिए एक खास अनुभव होता है। चैंपियंस ट्राफी में भी हम शानदार प्रदर्शन कर खिताब बचाना चाहते हैं।

गाय को राष्ट्रीय प्राणी घोषित करने की मांग, धरना देंगे सुभाष मुनि

$
0
0
subhash-muni-protest-for-cowहिसार 27 मई, गाय को राष्ट्रीय प्राणी घोषति करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय गौ रक्षा सत्याग्रह समिति के अध्यक्ष सुभाष मुनि उर्फ सुरेशानंद 29 मई को दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर अपना 46वां धरना देंगे। सुभाष मुनि ने आज यहां बताया कि आजादी के बाद मोर को राष्ट्रीय पक्षी और बाघ को राष्ट्रीय पशु घोषित किया तो गाय को राष्ट्रीय प्राणी घोषति न करना केंद्र सरकार की बड़ी भूल है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि आजादी के बाद गौहत्या और शराब बंद करेंगे लेकिन आजादी के तुरंत बाद उनकी हत्या से यह सपना अधूरा रह गया। उल्लेखनीय है कि सुभाष मुनि गौहत्या बंद करने, गौचर भूमि से अवैध कब्जे समाप्त करने और गौ हत्यारों को दंडित करने की मांग को लेकर संसद के बाहर, वोट क्लब, इंडिया गेट और जंतर-मंतर पर अब तक 45 बार सत्याग्रह कर चुके हैं।

भारत में जीका वायरस के तीन मामले: डब्ल्यूएचओ

$
0
0
zika-in-india
नयी दिल्ली 27 मई, दुनिया के कई देशों को अपनी चपेट में लेने के बाद देश मे पहली बार जीका वायरस के तीन मामले सामने आये हैं। ये तीनों मामले गुजरात के अहमदाबाद के है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने आज एक बयान जारी कर बताया “ 15 मई 2017 को भारत सरकार की स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुजरात के अहमदाबाद जिला के बापुनगर इलाके में जीका वायरस तीन मामलों की प्रयोगशाला में पुष्टि होने की रिपोर्ट दी है। ” इसबीच आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि भारत में सर्विलांस सिस्टम अच्छा है और ऐसे मामले का पता लगाने में सक्षम है। जीका वायरस मच्छर से फैलता है। आमतौर पर यह वायरस नवजात बच्चों में होता है। वायरस की वजह से बच्चे सामान्य से छोटे सिर (माइक्रोसेफैली) के साथ पैदा होते हैं। माइक्रोसेफैली, न्यूरोलॉजिकल समस्या है जिसमें दिमाग पूरी तरह विकसित नहीं हो पाता।  ब्राजील में 2015 में जीका वायरस के मामले अचानक बढ़े। ब्राजील के अलाव मध्य और दक्षिणी अमेरिका के बोलिविया, इक्वाडोर, गुयाना, कोलंबिया, एल सल्वाडोर, फ्रेंच गुईआना, ग्वातेमाला, हॉन्डुरस, मेक्सिको, पनामा, पराग्वे, सूरीनेम और वेनेजुएला में इसकी चपेट मे थे।  पिछले साल जनवरी में हालात इतने खराब हो गए कि चार लैटिन अमेरिकन व कैरिबियन देशों ने महिलाओं को प्रेग्नेंट ना होने की सलाह दे दी। 


मोदी ने दिया उच्च स्तरीय दल बिहार भेजने का आश्वासन : नीतीश

$
0
0
modi-assure-bihar-nitish-kumar
नयी दिल्ली 27 मई, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य में गंगा नदी में गाद की समस्या के अध्ययन और समाधान के लिए 10 जून से पहले एक उच्च स्तरीय दल वहां भेजने का आश्वासन दिया है । श्री कुमार ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद यहां संवाददाताओं कहा कि फरक्का बराज के कारण बिहार में गंगा नदी में जमा हो रही गाद को लेकर उन्होंने श्री मोदी से जल संसाधन मंत्रालय और नौवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का दल को राज्य में भेजने का अनुरोध किया ताकि वे इसका अध्ययन और समाधान कर सके । उन्होंने 10 जून के पहले यह दल भेजने का आग्रह किया ताकि मानसून आने के पूर्व समस्या का सही तरीके से अध्ययन हो सके । उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने 10 जून के पहले यह दल भेजने का आश्वासन दिया है । मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले पांच साल के दौरान गंगा नदी में कटाव और बाढ सुरक्षा पर 1000 करोड रूपये खर्च किये जा चुके हैं । उन्होंने कहा कि उनका जन्म गंगा के किनारे हुआ है और इससे उनका भावनात्मक लगाव है जिसके कारण उसकी अविरलता को लेकर वह चिन्तित हैं । श्री कुमार ने कहा कि इस मुद्दे को पहले भी केन्द्र सरकार के साथ उठाया गया था और अब फिर तमाम दस्तावेज सौंपे गये हैं । बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर भी एक पत्र दिया गया हैं ।

व्यंग्य : खबरों के खजाने का सूखाग्रस्त क्षेत्र ...!!

$
0
0
breking news ब्रेकिंग खबर
ब्रेकिंग न्यूज... बड़ी खबर...। चैनलों पर इस तरह की झिलमिलाहट होते ही पता नहीं क्यों मेरे जेहन में कुछ खास परिघटनाएं ही उमड़ने - घुमड़ने लगती है। मुझे लगता है यह ब्रेकिंग न्यूज देश की राजधानी दिल्ली के कुछ राजनेताओं के आपसी विवाद से जुड़ा हो सकता है या फिर किसी मशहूर राजनेता घराने के भाई - भतीजों से भी जुड़ी हो सकती है। यह भी संभव है किसी सेलीब्रेटीज ने कोई उपपटांग बयान दिया हो। या फिर क्रिकेट या बालीवुड में कोई  नई हलचल पैदा हुई होगी। यह आश्वस्ति तो रहती ही है कि बड़ी खबर या ब्रेकिंग न्यूज देश के उस हिस्से से जुड़ी नहीं ही होगी , जो राष्ट्रीय परिदृश्य से सामान्यतः गायब ही रहने को अभिशप्त हैं। मेरे गृहप्रदेश पश्चिम बंगाल से जुड़ी साल में  एकाध खबर में भी राष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियां नहीं बन पाती। उत्तर पूर्व से सुदूर राज्यों की तो बात ही क्या करें। मेरे गृह राज्य के एक तरफ ओड़िशा है तो दूसरी ओर झारखंड और असम। लेकिन भूले - भटके ही यहां की कोई खबर या सूचना राष्ट्रीय मीडिया में कभी नजर आती है। ऐेसे में अक्सर सोच में पड़ जाता हूं कि क्या इन राज्यों में कभी कोई बड़ी घटना नहीं होती या वहां की जनता की कोई समस्या या मुद्दा  नहीं है। जिस पर चर्चा की भी जरूरत महसूस की जाए। क्या दिल्ली के राजनेताओं की तरह इन प्रदेशों के नेताओं के बीच वैसी टांगखिंचाई या मार - कुटाई नहीं होती। फिर क्यों उन पर कभी चर्चा की भी जरूरत महसूस नहीं की जाती। जबकि एक वर्ग का इस पर पूरी तरह से कब्जा है। देश की राजधानी दिल्ली के दो राजनेताओं के आपसी विवाद से जुड़े किस्से लगातार कई दिनों तक देखते - सुनते मैं पक चुका था। देश की नब्ज टटोलने में जब भी चैनलों के सामने होता तभी दोनों में किसी न किसी का बयान प्रमुखता से सुर्खियों में दिखाया जाता ... कि फलां आरोप पर अमुक ने यह प्रतिक्र्िया दी है या फिर उन्होंने पहले के आरोपों को बकवास करार दिया है। आरोपों की सत्यता व बकवास बताए जाने के दावे अभी थमते भी नहीं कि तत्काल नया आरोप सामने आ जाता। जबकि  मेरे गृहप्रदेश पश्चिम बंगाल में इस बीच कुछ ऐसी विचलित करने वाली हृदयविदारक घटनाएं हुई जो मानवता को शर्मसार करने के साथ ही सोचने को मजबूर करती थी। नौकरी की चिंता से परेशान मेधावी छात्र की मुझे सोने दो ... के नोट के साथ खुदकुशी तो प्रेमी के प्यार में पागल नवविवाहिता का मौत से पहले पति की आखिरी चीख सुनने की विचित्र हसरत। यही नहीं एक हंसते - खेलते परिवार के चार सदस्य एक साथ फंदे से इसलिए झूल गए क्योंकि एक घटना ने उनके आत्मसम्मान को गहरी ठेस पहुंचाई थी। परिवार की किशोरी सदस्य अपने ही मौसेरे भाई की वजह से गर्भवती हो गई थी। परिवार के दूसरे सदस्यों को इस बात का पता तब चला जब गर्भ आठ महीने का हो गया और चिकित्सकों ने गर्भपात से इन्कार कर दिया। ऐसे में लोक- लाज से बचने के लिए घर के सभी लोगों ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। मौत को खुद ही गले लगाने वालों में नौजवान लड़का भी था। जो कॉलेज में पढ़ता था। त्रासदी का अहसास करने के बाद उस पर क्या बीती होगी इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि फांसी लगाने से पहले उसने फेसबुक पर दोस्तों को अलविदा कहा। यही नहीं कुछ दोस्तों से उसने आखिरी बार फोन पर भी बातचीत की और सभी के खुश रहने की कामना की। दो एक नजदीकियों को उसने मजाकिया लहजे में कहा भी कि यदि उसकी मौत हो गई तो वे आखिरी विदाई देने आएंगे या नहीं। इन घटनाओं पर सार्थक बहस हो सकती थी। लेकिन कथित राष्ट्रीय मीडिया ने इन घटनाओं का कोई नोटिस ही नहीं लिया। सवाल है कि  क्या देश व समाज के कुछ हिस्से खबरों के खजाने से सदा दूर ही रहेंगे।  





liveaaryaavart dot com

तारकेश कुमार ओझा,
खड़गपुर (पशिचम बंगाल)
संपर्कः 09434453934, 9635221463
लेखक पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में रहते हैं और वरिष्ठ पत्रकार हैं।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 28 मई

$
0
0
त्यौहार भाईचारे के प्रतीक, शांति समिति की बैठक सम्पन्न

vidisha news
विदिशा जिले का इतिहास रहा है कि सभी त्यौहार भाईचारे की भावना को और अधिक बढ़ावा देते है। आगामी त्यौहारो के परिपेक्ष्य में की जाने वाली तैयारियों की बिन्दुवार चर्चा आज शांति समिति की बैठक में की गई। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई इस बैठक मंे उन्होंने समिति के पदाधिकारियों द्वारा दिए गए जन हितैषी सुझावो के साथ-साथ आवश्यक व्यवस्थाओं का क्रियान्वयन करने के निर्देश संबंधित विभागो के अधिकारियो को दिए गए। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में आज शांति समिति की बैठक आगामी पर्व ईद-उल-फितर और भगवान जगदीश स्वामी रथ यात्रा के परिपेक्ष्य मंे आयोजित की गई थी। नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि त्यौहारो के मद्देनजर जो जबावदंेही नगरपालिका को सौंपी जाएगी उसका समयावधि में क्रियान्वयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर में पानी के लिए नई लाइन 280 किलोमीटर डालने का कार्य चल रहा है इसके पश्चात् 360 किलोमीटर लम्बी सीवेज लाइन डालने का कार्य किया जाएगा। इस कार्य अवधि के दौरान आमजनों को आवागमन में कुछ तकलीफ हो सकती है। विसर्जन स्थल जानकी कुंड के मामले में श्री रामलीला मेला समिति और नगर के प्रबुद्व गणमान्य नागरिक जो निर्णय लेंगे उसका क्रियान्वयन नगरपालिका करेगी। विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर ने कहा कि त्यौहारों के दौरान प्रशासन द्वारा बेहतर व्यवस्थाएं की जाती रही है हम सबका भी नैतिक दायित्व है कि हम प्रशासन को सहयोग करें। उन्होंने बताया कि नगर के कुछ क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री की सूचनाएं प्राप्त हो रही है जिस पर शीघ्र कार्यवाही की जाए। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने कहा कि त्यौहारोे के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने, बेहतर आवागमन सुचारू रूप से हो सकें के लिए पुलिस द्वारा विशेष प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को आवश्यकता पड़ने पर ट्राफिक को डायवर्ट भी किया जा सकता है। श्री चैधरी ने इस प्रकार की बैठक प्रत्येक माह आयोजित करने की बात कहते हुए कहा कि यदि समिति के सदस्य इस पर सहमति देते है तो क्रियान्वयन किया जाएगा। बैठक में साफ-सफाई, आवारा मवेशियों की रोकथाम, सड़को की मरम्मत, पेयजल व्यवस्था, खाद्य पदार्थो की जांच, विद्युत आपूर्ति, चिकित्सा, यातायात व्यवस्था, भगवान जगन्नाथ यात्रा के दौरान मानोरा तक आवागमन सुगमता से हो सकें इत्यादि विषयों पर समिति के सदस्यों द्वारा आवश्यक सुझाव दिए गए। बैठक में समिति के सम्माननीय सदस्यगणों के अलावा अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद सिंह चैहान, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार और विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा मीडियाबंधु मौजूद थे।


तैयारियों संबंधी बैठक आज

अतिवर्षा एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने की पूर्व तैयारियों संबंधी बैठक सोमवार 29 मई को कलेक्टेªट के सभाकक्ष मेें टीएल बैठक के उपरांत आयोजित की गई है कि जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे विभागीय समुचित तैयारियों, कार्ययोजनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। 

जिला बदर की कार्यवाही

जिला दण्डाधिकारी श्री अनिल सुचारी ने एक प्रकरण में जिला बदर के आदेश जारी कर दिए है पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी के प्रतिवेदन पर जिला बदर की कार्यवाही की गई है जारी आदेशानुसार अनावेदक अंशु शर्मा पुत्र नर्बदा प्रसाद शर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी राजेन्द्र नगर पठार मोहल्ला बासौदा को आदेश प्राप्ति से जिला विदिशा एवं समीपवर्ती जिले रायसेन, भोपाल, गुना, अशोकनगर, सागर, राजगढ की राजस्व सीमाओं सेे एक वर्ष की कालावधि के लिए निष्काशित किया गया है। 

काल सेन्टर स्थापित 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल सुचारी ने बताया कि जिले के मतदाताओं की शिकायतों की त्वरित प्राप्ति हेतु जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष क्रमंाक 07592-233302 है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एचपी वर्मा ने बताया कि मतदाताओं की शिकायतों के निराकरण हेतु नोड्ल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उक्त दायित्व डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज वर्मा को सौंपा गया है। नोड्ल अधिकारी की सहायता हेतु सहायक प्रोग्रामर की भी जिला निर्वाचन कार्यालय में नियुक्ति की गई है। मतदाता चाहे तो अपनी शिकायते नोड्ल अधिकारी श्री मनोज वर्मा को उनके मोबाइल नम्बर 9893091290 पर भी बता सकते है।

आरओआर कार्य हेतु सेवानिवृत्तों से आवेदन आमंत्रित

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने बताया जिले के तीन मूल राजस्व ग्रामों के तीन मजरा टोलो को नए राजस्व ग्राम घोषित होने के कारण कुल छह राजस्व ग्रामों का नया अधिकारी अभिलेख निर्माण (आरओआर) कार्य हेतु दक्षता रखने वाले सेवानिवृत्तोें से 30 मई तक आवेदन आमंत्रित किए गए है। आरओआर कार्य करने हेतु सेवानिवृत्त सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख, राजस्व निरीक्षकों जिन्हें बंदोबस्त योजना/अधिकार अभिलेख निर्माण कार्य का अनुभव हो ऐसे इच्छुक आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए गए है उक्त कार्य संविदा नियुक्ति एवं निर्धारित मानदेय की शर्तो के अधीन होगा। ततसंबंध मंे अन्य विस्तृत जानकारी के लिए अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 

मधुबनी : अपराधियों के हौंसले बुलंद , बासोपट्टी के कई घरों मॆ डकैती । लाखों की लूट

$
0
0
loot-basopatti-madhubani
मधुबनी/बासोपट्टी (दिनेश सिंह / रौशन ठाकुर) -बासोपट्टी थानान्तर्गत देर रात डकैतों ने कई घर मॆ धावा बोल कर लाखों के नगद एवं जेवरात लूट कर लें गये । लूटपाट मॆ कई राऊंड डकैतों के द्वारा फायरिंग भी की गई एवं बम भी फोरे  गये । पुलिस को घटनास्थल से जिंदा बम भी मिला है । मिली जानकारी के अनुसार , पूर्व सरपंच रामहृदय पांडेय सहित मुकेश पांडेय, सचिव पांडेय एवं आलोक पांडेय के घर सहित तीन घरों में भीषण डकैती हुई ।  डकैतों ने रामलोचन पांडेय की बेटी संगीता देवी को घायल कर दिया है। शादी समारोह में दिल्ली से आयी घर की बेटी बेबी मिश्रा का भी जेवर डकैतों ने लूट लिया।  जेवर व नकद सहित 7 लाख रुपये की लूट की बात कही गई है। परिजनों का कहना है कि बगल में एसएसबी कैम्प खौना व जानकीनगर का रास्ता मात्रा पांच मिनट का है, लेकिन बमबारी व गोलीबारी की आवाज सुनने के बाद भी एसएसबी नही मदद को नहीँ पहुँचे । वहीँ स्थानीय थाना प्रभारी प्रेम कुमार भारती ने बताया की हमलोग डकैती की ख़बर मिलते ही घटनास्थल पर पहुँच गये थे , तबतक सभी डकैत भाग गये थे । बासोपट्टी के सभी सीमा को सील कर डकैतों को पकड़ने के लिये छापेमारी  चल रही है ॥

मधुबनी : भाजपा ने मोदी सरकार के तीन साल के कामकाज

$
0
0
bjp-three-years-governance
मधुबनी/अंधराठाढी।(मोo आलम अंसारी )मंडल भाजपा ने  मोदी सरकार के तीन साल के कामकाज को जनता तक पहुँचाने को लेकर  शनिवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया। ये  कार्यक्रम प्रखंड के सहुरिया गांव में हुई।  कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष हरिशंकर राय ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रामप्रीत पासवान ने कहा कि मोदी सरकार के तीन साल में देश हर मोर्चे पर आगे बढ़ा है।हमने नारा दिया था सबका साथ और सबका विकास। और सरकार इसपे खड़ी उतरी है। पिछले लोकसभा चुनाव के बाद हुए हर चुनाव में भाजपा का जनाधार बढ़ा है। बहुत राज्यो में हम जीते भी हैं। ये तीन साल के मोदी सरकार के कामकाज पर जनता के विश्वास की मोहर है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री पासवान ने कहा मोदी सरकार ने देश राज्य और समाज के हर तबके के लिए इन तीन सालों में 30 सालों से ज्यादा काम किया है। गरीबो के लिए जनधन योजना, पहल, दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना एवं अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना, अटल पेंसन योजना, युवाओं के लिए कौशल विकास, स्टैंडअप इंडिया योजना, उद्यमिता विकास संघ, राष्ट्रीय फ़ेलोशिप, मुस्कान योजना आदि कई योजनाएं देश, समाज, युवा, गरीब, गांव, किसान, सैनिक, महिलाएं आदि की किस्मत बदल रही है। जिला महामंत्री महेंद्र पासवान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की मोदी सरकार ने अपने सिर्फ 3 साल के कार्यकाल में देश और दुनिया में भारत का नाम ऊँचा किया है। पं दीनदयाल जी के आदर्शों पर चलने वाली भाजपा केवल चुनावी पार्टी नही एक विचारधारा है। 


युवा नेता जैनेन्द्र कुमार बबलू ने कहा कि कार्यकर्त्ताओं को  केंद्र सरकार के शानदार तीन साल के केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए जी जान से जुट जाना होगा। उज्ज्वला योजना, स्वच्छ्ता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कौशल विकास योजना आदि योजनाओं ने सुदूर गांव तक के महिलाओं और युवाओं के सपने पूरे किये है। सशक्त भाजपा नेता रामचंद्र पासवान ने कार्यकर्ताओं से जोर शोर से तीन शानदार साल के कामो को जनता तक पहुंचाए जाने की अपील की।  इस कार्यक्रम में मंडल महामंत्री देवचन्द्र चौधरी और रंजन झा, मिडिया प्रभारी संजय सिंह, कृष्ण देव पासवान, समाजसेवी भोगेन्द्र चौधरी, गुणानंद चौधरी, युवा शैलेंद्र मिश्र, पंचानन ठाकुर, अरविन्द चौधरी, कृष्णमोहन चौधरी, संजय झा, मंगल साफी, कृष्णमुरारी झा, अमरनाथ राय, कमलेश झा, विजय राम, हरेराम झा, मनोज कुशवाहा, वकील राय, घुरण साह, राजीव झा, रामचंद्र राम, राजू राम, वीर यादव, मनोज मंडल सहित भाजपा कार्यकर्त्ता शामिल हुए।

बिहार : बद्री नारायण लाल का सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा 31 मई को

$
0
0
badri-narayan-lal-condolance-bihar
पटना, 28 मई। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व राज्य सचिव एवं विधान परिषद सदस्य बद्री नारायण लाल का सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा 31 मई, 2017 को 4 बजे अपराह्न आइ.एम.ए. हाॅल, पटना में आयोजित की गई है। यह जानकारी पार्टी के कार्यालय सचिव इन्दूभूषण वर्मा ने दी। सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा के लिए पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह द्वारा सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, महासचिव को आमंत्रण भेजा गया है। श्रद्धांजलि सभा में भारतीय भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव का॰ नागेन्द्र नाथ ओझा एवं का॰ गया सिंह, पूर्व सांसद भाग लेंगे। कार्यक्रम में पार्टी के सभी जिला के नेता और कार्यकत्र्ता एवं उनके शुभेक्षू को भी भाग लेने के लिए आमंत्रण भेजा गया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व राज्य सचिव बद्री नारायण लाल का निधन 21 मई, 2017 को इलाज के दौरान वेल्लौर (तमिलनाडू) के अस्पताल में हो गया। उनकी अंत्येष्ठी 23 मई को वत्र्तमान निवास स्थल झारखंड के रामगढ़ (हजारीबाग) में की गयी।  दिवंगत नेता का॰ बद्री नारायण  लाल का जन्म 13 जून, 1937 को शेखपुरा जिला के रामपुर गाँव में हुआ था। वे 18 सितम्बर, 2004 से 7 जून, 2012 तक पार्टी के राज्य सचिव के पद पर रहे एवं 1992 से 2004 तक लगातार दो टर्म बिहार विधान परिषद के सदस्य की हैसियत से विधान परिषद में पार्टी की ओर से किसान, मजदूर और अन्य जनहित के सवालों को उठाते रहे। वे अपना राजनीतिक सफर ए.आई.एस.एफ. के बैनर के तले छात्र राजनीति से शुरू कि और 1961 में पार्टी के सदस्यता  ग्रहण की। षिक्षक की नौकरी छोड़ पार्टी के पूरावक्ती कार्यकत्र्ता बन गये। 

लाडली फाउंडेशन के संस्थापक देवेंद्र गुप्ता डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित

$
0
0
devendra-gupta-dr-awarded
नई दिल्ली : बाराबंकी सांसद व लाडली फाउंडेशन की संरक्षक  श्रीमती प्रियंका सिंह रावत के नेतृत्व में अपने सामाजिक कार्यों का परचम लहराने वाले राष्ट्रीय पुरुस्कार विजेता व लाडली फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक श्री देवेंद्र कुमार गुप्ता को उनके उत्कृष्ट सामाजिक योगदान के लिए उन्हें मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया।  भारतीय वास्तविक विश्विद्यालय एवम् शांति प्रतिष्ठान द्वारा बैंगलोर के भारतीय विद्या भवन में आयोजित विश्विद्यालय के वार्षिक दीक्षांत समारोह में राज्य के वरिष्ठतम गणमान्य विभूतियों  की उपस्थिति में वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक अधिकारी एव कर्नाटक सरकार में पूर्व सचिव  श्री सी. सोमशेखर  द्वारा_ द्वारा श्री देवेंद्र को उनके द्वारा लंबे समय से की जा रही अनुसूचित जाति ,जनजाति व अन्य बेहद गरीब परिवार की बेटियों की शिक्षा व उनके सशक्तिकरण व दिव्यांग व नेत्रहीन बेसहारा जनो के लिए के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्यो द्वारा सामाजिक कार्यों में अभूतपूर्व विशेषता के लिए मानद डॉक्टरेट  प्रदान की  गई।*


दिल्ली के बेहद सामान्य परिवार में जन्मे देवेंद्र बचपन से ही सामाजिक कार्यों में सम्मिलित रहे हैं 14 वर्ष की आयु से ही वे सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ते आ रहे हैं जिनमे उनके द्वारा 2006 मे सैकड़ो नाबालिग युवाओं को नशे के लिए बेची जा रही बंधित दवाइयों की बिक्री के खिलाफ दवा विक्रेताओं के खिलाफ संघर्ष व गैस डीलरों द्वारा गरीब परिवारों से घरेलू गैस कनेक्शन के लिए गलत तरीके से अधिक रुपए वसूलने के खिलाफ लड़ाई प्रमुख रही हैं। वर्ष 2010 में  लाडली फाउंडेशन की स्थापना के बाद से ही देवेंद्र अनुसूचित जाति, व कमजोर वर्ग की अशिक्षित बेटियों को पौढ़ शिक्षा के माध्यम से उन्हें रोजगार दिलाकर उनके उत्थान के किये राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रहे हैं । ऐसे ही गरीब परिवारों व अनुसूचित जाति में जन्मी वे बेटियां जो आर्थिक असमर्थता व दिव्यांग होने के कारण अविवाहित रह गई व घर व पड़ोस के असामाजिक मानसिकता के लोगो द्वारा पीड़ित रही है ,ऐसी 600 से अधिक बेटियों के विवाह का सम्पूर्ण खर्च उठाकर उनका घर बसाकर उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर चुके हैं , *उनके द्वारा किये गए किसी भी सामाजिक कार्य के लिये उन्होंने किसी कभी भी कोई सरकारी आर्थिक सहायता नहीं ली । अपने ही प्रयासों से वे राष्ट्रीय स्तर पर ऐसे पुनीत कार्यो को पूरा करते आये हैं*। जिसके लिए वर्ष 2014 में भारत सरकार द्वारा उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार सहित अनेको पुरुस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है । अभी हाल ही में देश के  राष्ट्रीय पुरस्कार धारको के सर्वोच्च संघ द्वारा उन्हें राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त करके देश भर के सम्मानित राष्ट्रीय पुरुस्कार्थियों को एक साथ लेकर राष्ट्रीय एकीकरण व राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गईं । 

देश की अंतराष्ट्रीय नीतियों में उनकी सहभागिता व अनुसंधान  के दौरान हाल ही में दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब में देवेंद्र द्वारा भारत तिब्बत सम्मिट का आयोजन किया गया जिसमें तिब्बत के राष्ट्रपति डॉ लोबसांग सांगे, लोक सभा सांसद श्रीमती प्रियंका सिंह रावत व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल अग्रवाल की उपस्तिथि में भारत तिब्बत संबंधों व संस्कृति पर गहन चर्चा की गई। जिसके लिए देशभर से सामाजिक विश्लेषकों द्वारा उनकी प्रशंसा की गई। बंगलोर से मानद डॉक्टरेट की उपाधि लेकर वापिस दिल्ली लौटने पेर उनके समर्थकों व अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर लाडली फाउंडेशन की संरक्षक व लोकसभा सांसद प्रियंका सिंह रावत द्वारा देवेंद्र को अपनी शुभकामनाएं देते हुए अन्य युवाओं को देवेंद्र से प्रेरणा लेते हुए सामाजिक कार्यों में उनकी भागीदारी को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।


मधुबनी : दो दिनो की झमाझम बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा । किसानों की चेहरे पे खुशी की लहर ॥

$
0
0
  • गर्मी से मिली थोड़ी राहत ॥

rain-madhubani-farmer-happy
मधुबनी  (प्रतिभा सिंह निधि) आखिरकार गर्मी से परेशान होने वालों के लिये बारिश ने दी राहत । पिछले दो दिनो से मौसम ने अपना मिजाज बदल रखा है और झमाझम बारिश से जहाँ किसान भी काफी खुश नज़र आए , तो कई किसान अपने - अपने खेतों मे धान की फसल  लगाते नज़र आये । वहीं बच्चे - बूढे भी इस गर्मी से थोड़ी राहत पाये हैं । जहाँ दिन का तापमान 40 डीग्री तक पहुँच गयी जिसके चलते लू के प्रकोप के कारण कोई भी व्यक्ति काम रहते हुए भी घर मॆ ही रहना सुरक्षित महसूस करते थे । वहीँ दो दिन के झमाझम बारिश से तापमान मे थोड़ी गिरावट आने के बाद सभी अपना - अपना काम निपटाते नज़र आये । कभी धूप कभी छाँव के इस खेल मे न जाने मौसम कब किस करवट ले ये तो प्रकृति के हाथ मे ही है । लेकिन अभी तो थोड़ी गर्मी से राहत मिली। इस बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है । कहीं आम तो कहीं लीचीयो के बागानों मे  बच्चे इन मौसम का आनंद उठाते नज़र आये ।

पशुओं के व्यापार पर प्रतिबंध से लाखों किसानों की आजीविका पर असर : विजयन

$
0
0
animals-trade-ban-farmers-livelihood-impact-vijayan
तिरवनंतपुरम 28 मई, केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने कहा है कि केन्द्र सरकार की पशुओं के व्यापार पर कुछ पाबंदियों के संदर्भ में जारी अधिसूचना से लाखों किसानों की आजीविका पर असर पड़ेगा। श्री विजयन ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि अधिसूचना के मुताबिक पशुओं की खरीद-बिक्री वह व्यक्ति ही कर सकता है जिसके पास वैध दस्तावेज हो कि वह इनका उपयोग सिर्फ खेतीबारी में करेगा। उन्होंने कहा 'हमारे देश में बहुत कम किसानों के पास एेसे दस्तावेज हैं जिससे वे यह साबित कर सकें कि वे कृषि कार्य से जुड़े हुए हैं। इसलिये अधिकतर किसानों को खेती तथा घरेलू कार्य के लिए पशुओं को खरीदने में काफी मुश्किलें होंगी। 'श्री विजयन ने कहा कि अधिसूचना में जिला पशु बाजार निगरानी समितियों तथा पशु बाजार समितियों के गठन की बात कही गयी है जो हमारे देश में किसानों के बीच होने वाली पशुओं की खरीद-बिक्री के व्यवसाय को समाप्त कर देंगी। अगर किसान दस्तावेज ले भी लेंगे तो उनकी वैधता पर सवाल उठेंगे। हाल ही में गौ रक्षा समिति के कार्यकर्ताओं ने वैध दस्तावेजों के साथ पशुओं को ले जा रहे व्यापारियों एवं परिवहनों पर हमला किया था। उन्होंने लिखा 'मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि हमारे देश में मांस लाखों लोगों विशेष कर दलितों के लिये प्रोटिन का प्रमुख जरिया है। रमजान से पहले इस तरह के प्रतिबंध लगाना निश्चित रूप से कुछ समुदायों पर प्रत्यक्ष हमला प्रतीत होगा।हमारे देश में मांस का सेवन केवल अल्पसंख्यक समुदाय के लोग ही नहीं, बल्कि सभी धर्मों के लोग करते हैं। अगर पाबंदियां लागू हो जाती हैं तो ये ना केवल उन्हें पर्याप्त पोषण से वंचित करेगी बल्कि चमड़े के उद्योगों के लिए कच्चे माल की उपलब्धता भी बाधित होगी। पचीस लाख लोग चमड़े के उद्योग से जुड़े हैं तथा उनमें से अधिकतर दलित हैं। अत: यह प्रतिबंध वंचित वर्ग की जीविका को काफी प्रभावित करेगा।

श्रीनगर समेत कई शहरों में कर्फ्यू, रेल सेवा स्थगित

$
0
0
srinagar-several-cities-curfew-rail-service-suspended
श्रीनगर, 28 मई, कश्मीर घाटी में हिजबुल मुजाहिदीन(एचएम) के कमांडर सब्जार भट समेत आठ आतंकवादियों के मारे जाने के विरोध में अलगावादियों ने आज से दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है जिसके कारण श्रीनगर में सात थाना क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले इलाकों और अधिकतर शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। गत वर्ष जुलाई में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद उसके स्थान पर कमांडर बनाये गये सब्जार भट के मारे जाने के बाद पूरी घाटी खासकर दक्षिणी कश्मीर और श्रीनगर में भीषण विरोध-प्रदर्शन शुरु हो गया। पुलवामा के त्राल में कल हिजबुल के दो आतंकवादी मारे गए थे जबकि उरी के रामपुर सेक्टर में नियंत्रण सीमा रेखा पार करने की कोशिश कर रहे छह घुसपैठियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। श्रीनगर के जिलाधिकारी फारूख अहमद लोन ने बताया कि कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए श्रीनगर जिले के सात थानों अंतर्गत क्षेत्रों खानयार, नौहट्टा, सफाकदल, एमआर गंज, रैनावाड़ी , क्रालखुद और मैसुमा में कड़ी पाबंदी लगायी गयी है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और अन्य परीक्षाएं देने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्रों को ही कर्फ्यू पास माना जा रहा है। सुरक्षा कारणों से घाटी में कल से रेल सेवा स्थगित कर दी गयी है। एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि सरकार और पुलिस से निर्देश मिलने के बाद सुरक्षा कारणों से रेल यातायात स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि श्रीनगर-बडगाम-सोपोर और उत्तरी कश्मीर के बारामूला में कल से ही रेल यातायात स्थगित किया गया है। उसी तरह से दक्षिण कश्मीर के बडगाम-श्रीनगर-अनंतनाग-काजीगुंड और जम्मू क्षेत्र के बनिहाल तक रेल सेवा स्थगित कर दी गयी है।

योगी ने दिये असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर जेल भेजने के निर्देश

$
0
0
yogi-directed-to-send-anti-social-elements-in-prison
लखनऊ 28 मई, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर जेल भेजने के निर्देश देते हुए कहा है कि कानून का राज कायम रखने के लिए अपराधियों, भू-माफियाओं, वन, पशु तथा खनन माफियाओं, अवैध बूचड़खाना चलाने वालों तथा संगठित अपराध कराने वाले तत्वाें पर पैनी नजर रखी जाए। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि आपराधिक घटनाओं में लिप्त लोगों की हिस्ट्रीशीट खोलकर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों विशेष तौर पर थाना प्रभारियों को अपने व्यवहार में परिवर्तन कर जनता के साथ मित्रवत व्यवहार करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्य प्रणाली ऐसी होनी चाहिए कि जनमानस अपने काे सुरक्षित महसूस करे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कल शाम वाराणसी मण्डल की कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को किसी भी प्रकार के घटना-दुर्घटना होने पर स्वयं मौके पर पहुंचने का निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्रवाई से लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा और अपराधियों में डर का माहौल भी पैदा होगा। उन्होंने पुलिस को भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था के तहत कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि अवैध वसूली की सूचना मिलने पर सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा।

मोदी की जर्मनी, स्पेन, रूस व फ्रांस की यात्रा कल से

$
0
0
pm-modi-to-embark-on-four-nations-tour-beginning-tomorrow
नयी दिल्ली 28 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जर्मनी, स्पेन, रूस और फ्रांस की एक सप्ताह की महत्वपूर्ण यात्रा पर सोमवार को रवाना होंगे, प्रधानमंत्री 29 मई को जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंचेंगे, अपनी यात्रा से पूर्व श्री मोदी ने आज यहां जारी एक बयान में कहा “ मैं 29 तथा 30 मई को जर्मनी की यात्रा पर रहूंगा। भारत और जर्मनी बड़े लोकतंत्र हैं और दोनों की वैश्विक तथा क्षेत्रीय स्तर पर दोनों की महत्वपूर्ण भूमिका है। दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित है और भारत के लिए जर्मनी विकास मार्ग पर महत्वपूर्ण साझेदार है।” जर्मनी पहुंचने पर वहां की चांसलर एंगेला मर्केल अपने सरकारी आवास मेसेबर्ग कंट्री रिट्रीट में प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगी और दोनों नेता परस्पर हितों के मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे। तीस मई को चांसलर और प्रधानमंत्री चौथे ‘भारत -जर्मनी अंतरसरकारी परामर्श ’की सह अध्यक्षता करेंगे। दोनों नेता एक व्यापारिक सम्मेलन में भाग लेंगे। उसी शाम श्री मोदी जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रेंक वाल्टर स्टींमियर से मिलेंगे। श्री मोदी ने कहा कि जर्मनी में वह चांसलर मार्केल के साथा दोनों देशों के बीच भविष्य की रणनीति पर विचार विमर्श करेंगे और इस दौरान व्यापार, निवेश, सुरक्षा, आतंकवाद की समस्या, विज्ञान और तकनीकी तथा कौशल विकास जैसे मुद्दों पर गहन रूप से चर्चा होगी। उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस यात्रा से जर्मनी के साथ परस्पर सहयोग के नए द्वारा खुलेंगे।

Viewing all 74203 articles
Browse latest View live


Latest Images