Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को मोदी पर भरोसा नहीं : अभिषेक मनु सिंघवी

$
0
0
abhishek manu singhvi
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ही भरोसा नहीं कर रहे हैं तो देश कैसे विश्वास करेगा। यह बात शुक्रवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कही।सिंघवी ने इसके साथ ही कांग्रेसनीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के दोनों कार्यकालों की तुलना करते हुए कुछ आंकड़ों के आधार पर संप्रग को राजग से बेहतर बताया।

सिंघवी ने लखनऊ में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि भाजपा की नेता उमा भारती का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने मोदी को विकास पुरुष नहीं बल्कि 'विनाश पुरुष'बताते हुए उनके शासन वाले गुजरात में भय का वातावरण होने की बात कही है। खास बात यह है कि उमा ने इस वीडियो को पुराना जरूर बताया है लेकिन उसे अपना होने से इनकार नहीं किया है। 

उन्होंने कहा कि कभी भाजपा के सबसे ताकतवर नेता माने जाने वाले लालकृष्ण आडवाणी तथा मुरली मनोहर जोशी, कलराज मिश्र, लालजी टण्डन और उमा भारती जैसे वरिष्ठ नेता ही जब मोदी पर भरोसा नहीं कर रहे हैं तो देश उन पर कैसे विश्वास करेगा।

सिंघवी ने कहा कि अगर मोदी ही भाजपा की पसंद हैं तो यह उसका असली चेहरा उजागर करने के लिए काफी है। उन्होंने कहा कि मोदी विशेष जांच दल (एसआईटी) की क्लीन चिट पर एक निचली अदालत की टिप्पणी को ढाल बनाकर खुद को गुजरात दंगों से बेदाग बता रहे हैं। दरअसल वह जनता को गुमराह कर रहे हैं क्योंकि उनके खिलाफ उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय में चल रहे मुकदमों में अभी फैसला नहीं आया है और तब तक वह आरोपी ही रहेंगे।

दोषी ठहराए गए डीएमके सांसद का इस्तीफा

$
0
0

T.M._Selvaganapathi
द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के राज्यसभा सदस्य टी.एम. सेल्वागणपति ने शुक्रवार को संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। सेल्वागणपति को धोखाधड़ी के एक मामले में दोषी ठहराया गया है और उन्हें दो वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है। यहां से लगभग 310 किलोमीटर दूर धरमपुरी में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि कानून का सम्मान करने वाले एक व्यक्ति के रूप में उन्होंने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक अदालत द्वारा गुरुवार को दोषी ठहराए जाने और सजा सुनाए जाने के बाद राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। सेल्वागणपति ने कहा कि राजनीति में उनके लिए यह परीक्षा की घड़ी है। 

सीबीआई की अदालत ने उनके साथ ही चार अन्य व्यक्तियों को भी दो वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है, जिसमें दो सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी शामिल हैं। अदालत ने इन सभी पर अलग-अलग 25,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। मामला उस समय का है जब सेल्वागणपति राज्य की एआईएडीएमके सरकार 1991-1996 में ग्रामीण विकास और स्थानीय प्रशासन मंत्री थे। 

सीबीआई के अनुसार, सेल्वागणपति, आईएएस अधिकारी जे.टी. आचार्युलू और एम. सत्यमूर्ति और तीन अन्य -एम. कृष्णमूर्ति, ए. अरोकियाराज और टी. भारती- ने केंद्र और राज्य सरकारों के साथ 1995-1996 के बीच धोखाधड़ी की, जिसके कारण सरकारी खजाने को 23 लाख रुपये का नुकसान हुआ।

भाजपा-तेदेपा के बीच बना रहेगा गठबंधन

$
0
0

jawdekar-naidu
सीमांध्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के बीच गठबंधन बरकरार रहेगा। दोनों पार्टियों ने शुक्रवार को अपने मतभेद दूर कर लिए।  भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर और तेदेपा प्रमुख एन.चंद्रबाबू नायडू के बीच चली लंबी बातचीत के बाद गठबंधन के बरकरार रखने की घोषणा की गई। जावड़ेकर ने कहा कि भाजपा विधानसभा की आवंटित की गई एक सीट छोड़ने के लिए तैयार हो गई है और तेदेपा अब इसे विधान परिषद में तीन सीटें देगी। 

पूर्व सीटों को लेकर हुई साझेदारी के अनुसार तेदेपा ने भाजपा को 15 और लोकसभा की पांच सीटें दी थीं। लेकिन इस मतभेद के बाद भाजपा विधानसभा की 14 और लोकसभा की चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी।  भाजपा उन तीन उम्मीदवारों को भी हटाने के लिए राजी हो गई है, जिसे तेदेपा कमजोर मान रही थी। आंध्र प्रदेश में भाजपा प्रभारी जावड़ेकर ने नायडू के आवास पर उनसे मुलाकात की। उन्होंने तेदेपा नेताओं के.राममोहन राव और सुजान चौधरी से भाजपा नेता वेंकैया नायडू के आवास पर मुलाकात की। नायडू ने गुरुवार को कहा था कि भाजपा के साथ तेदेपा के लिए गठबंधन करना महंगा साबित हो रहा है। नायडू, भाजपा द्वारा डी.पुरंदेस्वरी को राजमपेट से टिकट दिए जाने से भी नाराज हैं। 

पुरंदेस्वरी ने पिछले सप्ताह ही कांग्रेस छोड़ कर भाजपा का दामन थामा था। उन्हें हालांकि, विशाखापट्टनम से टिकट नहीं दिया गया है, जहां से वह 2009 में चुन कर लोकसभा पहुंची थीं। तेदेपा प्रमुख उनके करीबी व्यवसायी रघुराम कृष्णन राजू को नजरअंदाज किए जाने से भी नाराज हैं। नायडू चाहते थे कि भाजपा उन्हें नरसापुर सीट से टिकट दे। राजू ने गुरुवार को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरा है। गठबंधन के तहत तेदेपा ने भाजपा को तेलंगाना में लोकसभा की आठ और विधानसभा की 47 सीटें दी हैं। 

मीडिया ने प्रधानमंत्री के बयानों को नजरंदाज किया

$
0
0

pankaj pachauri
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एक महीने बाद अपना कार्यकाल पूरा करने जा रहे हैं। उनके मीडिया सलाहकार ने उनकी छवि को सुधारने की देर से की गई कोशिश के तहत शुक्रवार को कहा कि मीडिया और खासकर टेलीविजन चैनलों ने देश में हो रहे चौमुखी विकास और इस पर प्रधानमंत्री द्वारा दिए जा रहे ध्यान को तवज्जो नहीं दिया। प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज पचौरी ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार का दूसरा कार्यकाल वैश्विक आर्थिक सुस्ती के कारण प्रथम कार्यकाल जितना सफल नहीं रहा। उन्होंने हालांकि कहा कि पिछले एक दशक में अप्रत्याशित विकास कार्य हुआ, लेकिन मीडिया ने ज्यादा तवज्जो नहीं दिया, क्योंकि उसकी प्राथमिकता अलग है। पचौरी यहां प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने राजनीति पर बोलने के लिए हमेशा संसद पटल को प्राथमिकता दी है, लेकिन पिछले पांच साल में संसद ने उन्हें बोलने का पर्याप्त मौका नहीं दिया। सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज के एक अध्ययन का हवाला देते हुए पचौरी ने कहा कि विकास संबंधी प्रधानमंत्री के संबोधनों को टेलीविजन समाचार चैनलों में 2.1 फीसदी जगह मिली। उन्होंने कहा कि अग्रेजी प्रिंट मीडिया में 4.5 फीसदी और हिंदी प्रिंट मीडिया में पांच फीसदी जगह मिली। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री ने विकास संबंधी मुद्दों पर चर्चा की है, लेकिन उनमें से अधिकांश को जगह नहीं मिली।"उन्होंने हालांकि कहा कि पिछले दो साल में प्रधानमंत्री कार्यालय और मीडिया के बीच संवाद बढ़ा है।

पचौरी ने कहा, "पिछले दो साल में समाचार चैनलों ने 25 फीसदी राजनीतिक विषयक सामग्री प्रसारित की है। इसके अलावा करीब 10 फीसदी मनोरंजन और इतना ही खेल को जगह दिया गया है।"पचौरी ने कहा कि मनमोहन सिंह ने कई अवसरों पर विकास संबंधी विषयों की चर्चा की है, लेकिन उन्हें मीडिया में अधिक जगह नहीं मिली। पचौरी ने बताया कि पिछले एक दशक में प्रधानमंत्री ने 1,158 वक्तव्य दिए और प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर 1,600 प्रेस बयान उपलब्ध कराए गए।

उन्होंने कहा, "पिछले 10 साल में किसी भी लोकतांत्रिक देश में उतना आर्थिक विकास नहीं हुआ, जितना इस देश में हुआ है। गरीबी के साथ जिस प्रकार का संघर्ष किया गया, वैसा मानवता के इतिहास में कभी नहीं हुआ था।"उन्होंने कहा, "सकल घरेलू उत्पाद और प्रति व्यक्ति आय तीन गुना बढ़ी। विश्वविद्यालयों में छात्रों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है। ग्रामीण मजदूरी तीन गुनी बढ़ी है।"उन्होंने कहा, "सरकार काम कर रही है। इसकी उपलब्धि आप तक नहीं पहुंच रही है, क्योंकि मीडिया की प्राथमिकता अलग है। यदि आप शांत मन से सोचेंगे कि प्रधानमंत्री ने क्या किया है, तो अच्छे परिणाम देखेंगे।"

पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू की इस महीने जारी किताब में किए गए दावे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय, प्रधानमंत्री के परिवार और कांग्रेस ने इस पर समुचित बयान दे दिए हैं। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि इस बारे में कुछ और नया कहने को है।"बारू ने अपनी किताब में लिखा है कि प्रधानमंत्री को कांग्रेस ने शक्तिहीन कर दिया है। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंत्रिमंडल की नियुक्ति और नीतिगत मुद्दों में उन्हें महत्व नहीं दिया।

प्रधानमंत्री के कमजोर माने जाने के बाबत पूछे जाने पर पचौरी ने कहा कि यदि प्रधानमंत्री कमजोर होते तो सरकार का प्रदर्शन इतना मजबूत नहीं होता। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने चाहा कि वह काम बोलें, काम ज्यादा बोले। उन्होंने कभी अपने लिए प्रचार नहीं चाहा।

मां-बेटे सरकार चला रहे केंद्र की सरकार : नरेंद्र मोदी

$
0
0

narendra modi baitul rally
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने यहां शुक्रवार को कहा कि पिछले 10 वर्षो में देश में डॉ़ मनमोहन सिंह की नहीं, बल्कि मां-बेटा (सोनिया गांधी और राहुल गांधी) की सरकार चली है, जिसने देश को गहरे गड्ढे में उतार दिया है। भ्रष्टाचार और घोटालों ने विकास की गाड़ी को पटरी से उतार दिया है। मध्य प्रदेश के बैतूल में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में आयोजित जनसभा में मोदी ने कहा कि कांग्रेस की रगों में भ्रष्टाचार है। वह हर स्तर पर भ्रष्टाचार में लिप्त है, सच्चाई तो यह है कि उसके खून में ही भ्रष्टाचार है। मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर दिए गए बयान का हवाला देते हुए कहा कि उस समय तो पूरे देश में पंचायत से लेकर केंद्र तक में कांग्रेस की ही सरकार थी, फिर क्या बात थी कि दिल्ली से भेजा गया एक रुपया घिसकर 12 पैसे रह जाता था। कौन सा पंजा था जो इस रुपये को घिस देता था? 

उन्होंने आगे कहा कि छह दशकों तक कांग्रेस ने देश को वायदे और नारे देकर छला है। देश में गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार का बोलबाला हुआ है और कांग्रेस तटस्थ दर्शक बनकर रह गई है। देश की जनता ने 60 वर्षो तक कांग्रेस के शासकों को बर्दाश्त किया है, नरेंद्र मोदी 60 माह चाहता है। शासकों को जिस तरह छह दशक दिए हैं, अब सेवकों को 60 माह देकर नतीजों का इंतजार कर लें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भाजपा केंद्र की सत्ता में आने पर आम आदमी से सरोकार रखेगी। गांव, गरीब और किसान की हालत सुधरेगी। महंगाई और भ्रष्टाचार से जनता को मुक्ति दिलाई जाएगी, क्योंकि सिर्फ भाजपा ही दूध में धुली पार्टी है। जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं, वहां रत्तीभर भी भ्रष्टाचार नहीं है। 

मोदी ने कहा कि आजादी के बाद जब-जब चुनाव आते हैं, कांग्रेस को गरीबी और आदिवासी की याद आती है। सत्ता संभालते ही उन्हें सिर्फ कुर्सी दिखती है। आदिवासियों की दीन-दशा के लिए सिर्फ कांग्रेस उत्तरदायी है। आदिवासी अंचल की जनता कांग्रेस को इसकी माकूल सजा देगी और इस चुनाव में कांग्रेस का सफाया कर देगी। उन्होंने कहा कि देश में आजादी के बाद पहली बार जब गैर कांग्रेसी सरकार अटलजी के नेतृत्व में दिल्ली में बनी थी, तब प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने आदिवासियों के जीवन की कठिनाइयों को दूर करने के लिए दूरदृष्टि से काम आरंभ किया था। वनभूमि पर अधिकार पत्र देने की योजना का श्रीगणेश किया था। देश में अलग से अनुसूचित जनजाति के लिए मंत्रालय को बनाया गया था। 

मोदी ने कहा कि कांग्रेस को आदिवासियों से वोट मांगने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। आदिवासी अब कांग्रेस पर ऐतबार करने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता भली भांति जानती है कि यदि 2003 में जनता ने भाजपा के पक्ष में जनादेश नहीं दिया होता तो मध्यप्रदेश की भी वही हालत होती जो आज कांग्रेस ने देश की कर दी है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी अपने प्रदेश में विकास और सुशासन जैसी उपलब्धियों का बखान किया और कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश में सरकार का गठन मध्यप्रदेश के चहुंमुखी विकास किसान और मजदूरों की खुशहाली की गारंटी बनेगी। 

भाजपा का भरोसा नफरत की राजनीति में : सोनिया गांधी

$
0
0

sonia gandhi rally
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को नफरत की राजनीति वाली पार्टी बताते हुए कहा कि भाजपा देश में बड़ी-बड़ी बातें कर रही है। वह नफरत की राजनीति में विश्वास करती है। कांग्रेस ने सदैव गंगा-जमनी संस्कृति को मजबूत किया। मंदसौर संसदीय क्षेत्र की कांग्रेस उम्मीदवार मीनाक्षी नटराजन के समर्थन में आयोजित सभा में सोनिया गांधी ने भाजपा पर जमकर हमले बोले। उन्होंने कहा कि भाजपा देश को कमजोर करने में लगी हुई है। कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो आजादी के बाद से ही राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन करने में जुटी है।

उन्होंने कहा कि भाजपा वोट हांसिल करने हर तरह के हथकंडे अपना रही है। कुछ लोग गुजरात मॉडल की बात करते हैं, जबकि वहां 40 फीसदी लोगों को पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं। मूलभूत सुविधाएं नहीं, रोजगार की उपलब्धता नहीं। 27 हजार दलितों के पद नौकरियों में खाली है। जहां 640 पंचायतों में अभी तक नागरिकों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल पाया। 

उन्होंने कहा कि गुजरात में पांच वर्ष तक का प्रत्येक दूसरा बच्चा कुपोषण का शिकार है। जहां कौड़ियों के भाव किसानों की जमीन छीनकर चुनिंदा उद्योगपतियों को दी जा रही है। ये कैसा विकास का मॉडल है जहां गरीबों, किसानों की जमीन छीनकर पूंजीपतियों को सौंप दी गई हो। सोनिया गांधी ने गुजरात के बाद मध्यप्रदेश को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि यहां विकास की बात होती है। यहां कर्जमाफी की बात प्रचारित कर कर्जमाफी नहीं दी गई। 

उन्होंने कहा, "हम अफीम उत्पादक किसानों का दर्द समझते हैं, हम उनके लिए संघर्ष करेंगे, अन्याय नहीं होने देंगे। प्राकृतिक प्रकोप से किसान वर्ग की फसल खराब हो गई। प्रदेश का व्यापम घोटाला सबके सामने है।"

सोनिया ने कहा कि भाजपा-आरएसएस की सिफारिश पर नौकरी पैसे लेकर दी जा रही है, घूस लेकर डाक्टर बनाए जा रहे हैं। या यूं कहें कि मध्यप्रदेश घोटालों का प्रदेश बन गया है। "हमने 10 साल में सामाजिक न्याय, शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, सूचना का अधिकार, खाद्य सुरक्षा बिल, आवास का अधिकार जैसी बुनियादी सुविधाएं जनता को मुहैया कराई है।" 

मोदी प्रधानमंत्री बने तो देश को बर्बाद कर देंगे : मायावती

$
0
0
mayawati in firozabad
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शुक्रवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद पूरे देश को साम्प्रदायिकता की चपेट में लाकर बर्बाद कर देंगे। उन्होंने फिरोजाबाद के मतदाताओं से खासतौर से मुस्लिमों से अपील की कि भाजपा को रोकने के लिये अपना वोट बसपा को दें। फिरोजाबाद में शुक्रवार को मायावती ने चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस, भाजपा एवं सपा पर तीखे प्रहार किए और अपनी सरकार की उपलब्धियां बताईं। 

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमारी चार बार सरकार बनी जिसमें सभी समाज व वर्ग के हितों का ध्यान रखा और कानून का राज स्थापित किया और कोई साम्प्रदायिक दंगा नहीं हुआ जबकि समाजवादी पार्टी सरकार में इसका उल्टा हो रहा है। गुण्डागर्दी, माफिया व भ्रष्ट लोगों का राज चल रहा है। 

माया ने कहा कि सपा सरकार में मुजफ्फरनगर एवं शामली में दंगे हुए जिसके लिए उच्चतम न्यायालय ने भी प्रदेश सरकार की हर स्तर पर लापरवाही बरतने का जिम्मेदार ठहराया है। मायावती ने यहां के पीडी जैन कालेज मैदान में सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि बसपा सरकार ने सन्तों, महापुरूषों व गुरुओं का आदर सम्मान किया जिसे विरोधी पार्टिया पचा नहीं पायीं। केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केन्द्र में जितनी भी सरकार रहीं उन्होंने उत्तर प्रदेश की उपेक्षा की है। आर्थिक विकास पैकेज मांगे जाने पर भी नहीं दिया। 

मायावती ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग राज्य बनाने का जिक्र भी किया। उन्होंने विपक्षी दलों के चुनावी घोषणा पत्र से सावधान रहने की सलाह देते हुए कहा कि हमारी पार्टी चुनावी घोषणा पत्र जारी नहीं करती बल्कि काम करने में विश्वास करती है। 

बिहार की 'राजनीति के डीएनए'में जातीयता : गडकरी

$
0
0

nitin gadkar
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने शनिवार को पटना में जातीयता और सांप्रदायिकता के मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार के 'डीएनए'में जातीयता है। हालांकि बाद में उन्होंने इसमें सुधार करते हुए कहा कि बिहार की राजनीति के 'डीएनए'में जातीयता है। पटना में भाजपा के कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति के'डीएनए'में जातीयता है। उन्होंने कहा कि नीतीश, लालू और कांग्रेस के नेता शत-प्रतिशत सांप्रदायिक हैं, जिन्हें हम 'मल्टी कम्युनल'कहेंगे। उन्होंने कहा कि 'मल्टी कम्युनल पार्टियां'जाति के आधार पर राजनीति करती हैं और धर्मनिरपेक्ष कहलाती हैं। 

गडकरी ने कहा कि जाति और सांप्रदायिकता के कारण ऐसी पार्टियां गरीबी, बेरोजगारी जैसी बुनियादी मुद्दे नहीं उठा रहे हैं। किशनगंज से जनता दल (युनाइटेड) के उम्मीदवार अख्तरूल ईमान के चुनाव मैदान से हट जाने की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ईमान ने मैदान से यह कहकर अपने को अलग किया कि मुस्लिम वोट का बंटवारा नहीं होने देंगे। यह नीतीश की सांप्रदायिकता की पराकाष्ठा है।  गडकरी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस ने आसमान, जमीन और पाताल तीनों स्थानों पर घोटाला किया और यह पार्टी आंतकवाद पर तुष्टीकरण की नीति अपना रही है। 

नरेंद्र मोदी ने राहुल गाँधी को बहस की चुनौती दी

$
0
0

narendra modi
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधामंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को बहस की चुनौती दी। राहुल और मोदी दोनों शनिवार को असम में रैलियां कर रहे हैं। मोदी ने यहां एक चुनावी रैली में कहा, "राहुल गांधी आप भी आज (शनिवार) असम में हैं। मैं भी यहां हूं। इसलिए आज आमना-सामना हो जाना चाहिए।" राहुल गांधी नागांव में एक रैली को संबोधित करने असम पहुंचे हैं।

कांग्रेस और मुख्यमंत्री तरुण गोगोई पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा, "आज गुजरात को छोड़ दो, मुझे बताओ कि यहां असम में एक मिल क्यों बंद हुई। आपके मुख्यमंत्री क्या कर रहे हैं। वह तीन बार निर्वाचित हुए हैं और वह एक मिल भी शुरू नहीं करा पाए जो युवाओं को रोजगार देगी।"मोदी ने लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी लोगों के लिए कुछ नहीं करेगी।

अजय राय पर आरोप गंभीर : अमित शाह

$
0
0

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उत्तर प्रदेश प्रभारी अमित शाह ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस के वाराणसी से प्रत्याशी अजय राय पर जो आरोप लगाए गए हैं, वे काफी गंभीर हैं। अब ऐसा लगता है कि कांग्रेस के पास स्वच्छ छवि के उम्मीदवारों का अकाल पड़ा हुआ है। शाह ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "कुछ दिन पहले ही एक निजी समाचार चैनल ने खुफिया रिपोर्ट के हवाले से एक खबर दिखाई थी जिसमें बताया गया था कि वाराणसी से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी अजय एके47 राइफलों के कारोबार से जुड़े हुए हैं। अब सवाल यह उठता है कि क्या कांग्रेस को कोई स्वच्छ छवि का उम्मीदवार नहीं मिला।" शाह ने राय पर लगे आरोपों की जांच कराए जाने की मांग की। 

उन्होंने कहा कि पिछले 10 वषरें तक देश में कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार रही है लेकिन राहुल गांधी आज भी लोगों से यही कह रहे हैं कि भ्रष्टाचार और महंगाई कम होनी चाहिए। आखिर 10 वर्षो तक शासन में रहने के बाद वह क्या करते रहे। उप्र में गलत टिकट बंटवारे को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में शाह ने कहा, "पार्टी के संसदीय बोर्ड ने टिकट तय किया था, इसमें किसी एक इकाई की जिम्मेदारी तय करना ठीक नहीं है।"चुनाव आयोग द्वारा प्रतिबंध हटाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, "आयोग ने जो सवाल पूछे थे उसका जवाब दे दिया गया है। मैंने अपने जवाब में यही कहा है कि मैं कभी नियम और कानून का उल्लंघन नहीं करूंगा।"

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (19 अप्रैल)

$
0
0
कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड तोड़ दिये - श्री सखलेचा
  • भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में गांव-गांव में जारेी है जनसम्पर्वâ

neemuch map
नीमच । देश में बदहाली और गरीबी तथा भ्रष्टाचार ने आम आदमी का जीना दुभर कर दिया है । पिछले दस सालों में मंहगाई जितनी तेजी से बढ़ी है जिससे आम आदमी का जीना दुभर हो गया है । उक्त विचार जावद विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने जावद विधानसभा क्षेत्र के दौरा करते हुए व्यक्त किये । श्री सखलेचा ने सैकड़ों ग्रामों का भ्रमण किया तथा युवा कार्यकर्ताओं की बैठको को सम्बोधित किया तथा आम जनता से सीधा संवाद किया । आपने कहा कि इस देश को एक नई सोच और युवा नेतृत्व की जरूरत है, जो विकास के साथ साथ हम सबकी भलाई के बारे में भी सोचे इसके लिये हम सबको एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को जीतना है और केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक कुशल व मजबूत सरकार बनाना होगी । कांग्रेस की नीतियां सदैव व्यापारियों, किसानों व गरीबो की विरोधी रही है । कांग्रेस ने भाजपा शासित प्रदेश के साथ सदैव सौतेला व्यवहार किया है, आज म. प्र. को मिलने वाली कई केन्द्रीय योजनाओं की मदद समय पर नहीं मिल पाती इसके बावजूद म. प्र. सरकार ने व्यापारियों, किसानों व महिलाओं के हितों के लिये कई सारी योजनाएं बनाई है जिनका लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है । श्री सखलेचा ने कहा कि जावद विधानसभा क्षेत्र निरन्तर आत्म निर्भर होता जा रहा है यहां पर स्थापित होने वाले उद्योगों से युवाओं को रोजगार मिल रहा है। किसानों को खेती के लिये पर्याप्त बिजली मिल रही है जिससे फसल उत्पादन भी तेजी से बढ़ रहा है । आपने कहा कि पूरे देश में मोदी की लहर है और आज आम जनता नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है ।

आपने कहा कि विगत पांच सालों में कांग्रेस सांसद नटराजन ने इस क्षेत्र को कुछ नहीं दिया है, सिवाय घोषणाओं व झूंठे वादों के अलावा इस क्षेत्र की जनता को कुछ नहीं मिला है । जिस रेल लाईन व जल योजनाओं की बात सांसद करती है वो पहले से ही तय योजनानुसार निरन्तर चल रही प्रक्रिया का हिस्सा थी । किसानों व व्यापारियों के हितों के लिये सांसद ने कुछ प्रयास नहीं किये, अफीम नीति पर हमारी सांसद सदैव मौन रही तथा यहां के किसानों को निराशा ही हाथ लगी । आपने कहा कि अब समय आ गया है कि सांसद को ज्यादा से ज्यादा वोटों से हराकर भाजपा को जिताना है और कांग्रेस मुक्त भारत का सपना सच करना है । श्री सखलेचा ने जनसम्पर्वâ के दौरान भाजपा के लोकप्रिय उम्मीदवार श्री सुधीर गुप्ता को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाने की अपील की । इस अवसर पर आपके साथ भाजपा के पदाधिकारी व सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मंदसौर (मध्यप्रदेश) की खबर (19 अप्रैल)

$
0
0
mandsaur news
मंदसौर निप्र - प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने मंदसौर नगर में लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार सुधीर गुप्ता के समर्थन में एक महन्ती सभा को सम्बोन्धीत करते हुऐ कहा कि मालवा के मतदाता कृतज्ञता के काबील है उन्होने 29 मे से 28 सीटो पर भाजपा को समर्थन देकर प्रदेश में भाजपा सरकार बनाई प्रदेश सरकार 2022 तक हर व्यक्ति को घर उपलब्ध कराएगी कोई प्रदेशवासी अपने खुद के मकान के बीना नही रह सकेगा। प्रदेश सरकार ने कृषि उन्नती के लिये जो काम किये है वह उल्लेखनीय है इसी लिये राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश सरकार को पुरस्कार भी दिया गया। 

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने कहा कि मे वचन देता हूॅ आपने जो भारोसा व विश्वास पिछले विधानसभा में चुनाव में जताया है, उस विश्वास को में टुटने नही दुगा। मध्यप्रदेश की विकास दर प्रथम पायदान पर है ओला प्रभावीत किसानो को प्रदेश सरकार राहत देना चाहती है परन्तु केन्द्र सरकार ने गेहु की खरीदी समर्थन मुल्य पर नही लेने का निर्णय लेकर किसानो के साथ अन्याय किया है। प्रदेश सरकार ने किसानो को जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया है ताकि किसानो को राहत मिल सके।

आपने कहा कि विकास के दो पहिए होते हे एक तो प्रदेश की जनता ने लगा दिया है केन्द्र में भी भाजपा की सरकार हो इस हेतु समर्थन दे और युवा उम्मीदवार सुधीर गुप्ता को जिताए। प्रदेश की काॅग्रेस सरकार झुट बोलकर सत्ता में आना चाहती है, काॅग्रेस ने हमेशा झुटे वादे कर सत्ता प्राप्त की सो दिन में महंगाई कम कर देगे पांच वर्षो मे नही कर पाए महगांई चरमसीमा पर है भ्रष्टाचार बडता जा रहा है। अफिम की खेती हमारे हाथ में होती तो प्रदेश सरकार इस फसल को विकसीत करती परन्तु केन्द्र की काॅग्रेस सरकार ने अफिम नीती को कानुन के जटीलता में उलझाा दिया और किसान परेशान है। 

लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार सुधीर गुप्ता ने कहा कि अन्तीम व्यक्ति के कल्याण का सपना संजोवने वाले प्रदेश के मुखिया शिवराज मेरे आदर्श में शामील है। हम आपके नेत्रत्व में स्वर्णीम मध्यप्रदेश की और अग्रसर है हमे विश्व में भारत को सीरमोर बनाना है केन्द्र में भाजपा की सरकार बनाकर नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है मैं आप सब जनता जनार्धन से आर्शिवाद चाहता हूॅ आप इस क्षेत्र से भाजपा को आशिर्वाद प्रदान कर एक नई विकास की गाथा लिखने में सहयोग प्रदान करे।

मंचासीन भाजपा विभागीय संगठन मंत्री ब्रजेश चैरसिया, भाजपा लोकसभा चुनाव प्रभारी मदनलाल राठौर, विधायक मल्हारगढ जगदीश देवडा, विधायक मंदसौर यशपालसिंह सिसोदिया, प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा बंशीलाल गुर्जर, महामंत्री अनिल कियावत, प्रहलाद बंधवार, हिरालाल धाकड, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निहालचन्द्र मालवीय, पूर्व जिलाध्यक्ष मानसिंह माच्छोपूरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कुशाल बाई मालवीय, श्रीमती कुसुम गुप्ता, पूर्व विधायक राजेन्द्रसिंह सिसोदिया, श्रीमती सुषमा आर्य, राजेन्द्र सुराना, महेन्द्र चोरडिया, पारस मावर, राजेश दिक्षीत, भोपालसिंह सिसोदिया, किरण मावर, सुनीता भावसार, भगवानसिंह शक्तावत, राजु चावला, विनोद शर्मा, श्रीमती सारदा रजवानिया, तेजपालसिंह शक्तावत, श्रीमती कुसुम गुप्ता, इन्द्रमोहन सेनी, श्रीमती विमला दिनेश शर्मा, मीनु मन्सुरी, राजेन्द्र सूर्यवंशी, हिम्मत डांगी, मण्डल अध्यक्ष नरेश चन्दवानी, शिवराजसिंह राणा, ईश्वरलाल पाटीदार, बालाशंकर धाकड, हरीसिंह चावडा, सुरेश रूपरा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेणुका रामावत, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष बंशीलाल पाटीदार, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष गुलाबनबी सेख, अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष अशोक नीनामा, मजदुर मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनील जैन, अरविन्द सारस्वत, संजय अग्रवाल आदि संचालन विधानसभा प्रभारी गोपाल पटवा ने किया व आभार मण्डल अध्यक्ष नरेश चन्दवानी ने माना। 

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (19 अप्रैल)

$
0
0
जिले में हुआ कुल 54.20 प्रतिशत मतदान, जिले में 3 लाख 60 हजार 678 मतदाताओं ने किया मतदान 

पन्ना 18 अप्रैल 14/लोक सभा निर्वाचन के लिए खजुराहो ससंदीय क्षेत्र में शामिल जिले के तीनों विधान सभा क्षेत्रों पन्ना, पवई और गुनौर में शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कुल 54.20 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले के कुल 6 लाख 65 हजार 393 मतदाताओं में से 3 लाख 60 हजार 678 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिले के 3 लाख 54 हजार 310 पुरूष मतदाताओं में से 2 लाख 12 हजार 197 ने मताधिकार का उपयोग किया। इनका प्रतिशत 59.89 रहा। महिलाएं भी मतदान में पीछे नही रही। जिले की कुल 3 लाख 11 हजार 111 महिला मतदाताओं में से 1 लाख 50 हजार 142 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इनका प्रतिशत 48.26 रहा। विधान सभा क्षेत्र पवई में दर्ज 2 लाख 46 हजार 117 मतदाताओं में से एक लाख 33 हजार 361 मतदाताओं ने मतदान किया। इनका कुल प्रतिशत 54.19 रहा। विधान सभा क्षेत्र गुनौर में दर्ज एक लाख 99 हजार 554 मतदाताओं में से एक लाख 9 हजार 64 मतदाताओं ने मतदान किया। इनका कुल प्रतिशत 54.65 रहा। विधान सभा क्षेत्र पन्ना में दर्ज 2 लाख 19 हजार 752 मतदाताओं में से एक लाख 18 हजार 253 मतदाताओं ने मतदान किया। इनका कुल प्रतिशत 53.81 रहा। गत लोक सभा चुनाव 2009 में खजुराहो लोक सभा क्षेत्र में शामिल पन्ना जिले के तीन विधान सभा क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत 46.63 था। लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जाने के कारण 2014 के लोक सभा चुनाव में 54.20 प्रतिशत मतदान जिले के तीन विधान सभा क्षेत्रों में हुआ। यह गत लोक सभा चुनाव से 7.57 प्रतिशत अधिक है। गत लोक सभा क्षेत्र में सर्वाधिक 51 प्रतिशत मतदान गुनौर विधान सभा क्षेत्र में हुआ था। वर्तमान में भी सर्वाधिक 54.65 प्रतिशत मतदान गुनौर विधान सभा क्षेत्र में हुआ। गत लोक सभा चुनाव की तुलना में 50370 मतदाताओं ने अधिक मतदान किया। जिलेभर में सभी मतदान केन्द्रों मंे शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ।                           

कलेक्टर तथा एसपी ने किया आभार व्यक्त

पन्ना 18 अप्रैल 14/लोक सभा चुनाव में खजुराहो संसदीय क्षेत्र के लिए जिले की तीनों विधान सभा क्षेत्रों में शांतिपूर्वक निर्वाचन सम्पन्न होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने कडी मेहनत तथा लगातार प्रयास करके चुनाव जैसे संवेदनशील कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया है। सबके प्रयासों से जिले में शांतिपूर्वक तथा बिना किसी बाधा के मतदान सम्पन्न हुआ। उन्होंने निर्वाचन कार्य में सहयोग देने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने मतदान के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक सहित सभी पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को बधाई दी है। उन्होंने सभी राजनैतिक दल के सदस्यों, उम्मीदवारों तथा निर्वाचन कार्य में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए मीडिया के प्रति आभार व्यक्त किया है। पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन ने भी जिले के सभी मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न कराने में सहयोग के लिए आमजनता, राजनैतिक दल के सदस्यों, पत्रकारों तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने मतदान तथा निर्वाचन कार्य के दौरान सुरक्षा में तैनात जिला पुलिस बल, होमगार्ड उत्तर प्रदेश तथा उडीसा राज्यों के पुलिस बलों, एसएएफ एवं अन्य जिलों के सुरक्षा बलों के प्रति आभार व्यक्त किया।                   

खजुराहो लोक सभा क्षेत्र में हुआ 51.28 प्रतिशत मतदान

पन्ना 18 अप्रैल 14/खजुराहो लोक सभा क्षेत्र में 17 अप्रैल को सम्पन्न मतदान में कुल 51.28 प्रतिशत मतदान हुआ। लोक सभा क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों में पीठासीन अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत मतदान लेखा के आधार पर लोक सभा क्षेत्र के कुल 17 लाख 11 हजार 189 मतदाताओं में से 8 लाख 77 हजार 530 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। गत लोक सभा चुनाव 2009 में खजुराहो लोक सभा क्षेत्र में 43.18 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसकी तुलना में इस चुनाव में 8.10 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है। लोक सभा चुनाव 2009 में कुल 5 लाख 82 हजार 468 मतदाताओं ने मतदान किया था। इसकी तुलना में इस चुनाव में 8 लाख 77 हजार 530 मतदाताओं ने मतदान किया। इस दृष्टि से 2 लाख 95 हजार 62 मतदाताओं ने अधिक मतदान किया। लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जाने के कारण तथा युवा मतदाताओं में मतदान के प्रति अधिक रूचि के कारण यह वृद्धि हुई। गत लोक सभा चुनाव 2009 में सभी 8 विधान सभा क्षेत्रों में सर्वाधिक 51.09 प्रतिशत मतदान गुनौर में हुआ था। इस वर्ष भी सर्वाधिक 54.65 प्रतिशत मतदान गुनौर में ही हुआ।खजुराहो लोक सभा क्षेत्र में शामिल विधान सभा क्षेत्रों में छतरपुर जिले की चन्दला विधान सभा क्षेत्र में 40.96 प्रतिशत तथा राजनगर में 50.02 प्रतिशत मतदान हुआ। लोक सभा क्षेत्र में शामिल पन्ना जिले की तीन विधान सभा क्षेत्रों में पवई में 54.19 प्रतिशत, गुनौर मे 54.65 प्रतिशत तथा पन्ना में 53.81 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें शामिल कटनी जिले के तीन विधान सभा क्षेत्रों में विजयराघवगढ में 53.11 प्रतिशत, मुडवारा में 53.43 प्रतिशत तथा बहोरीबन्द में 50.65 प्रतिशत मतदान हुआ। खजुराहो लोक सभा क्षेत्र में सबसे कम मतदान चन्दला विधान सभा क्षेत्र में हुआ। खजुराहो लोक सभा क्षेत्र में विधान सभा क्षेत्र चन्दला मंें सर्वाधिक 58.52 प्रतिशत मतदान बछराखेडा तथा सबसे कम 18.46 प्रतिशत मतदान हनुखेडा मतदान केन्द्र में हुआ। विधान सभा क्षेत्र राजनगर में सर्वाधिक मतदान 80 प्रतिशत ढोंगी में तथा सबसे कम 17 प्रतिशत नईबस्ती कर्री मतदान केन्द्र में हुआ। पन्ना विधान सभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान 74 प्रतिशत जमुनहाई में तथा सबसे कम 37 प्रतिशत बनहरी में हुआ। गुनौर में सर्वाधिक 74.45 प्रतिशत मतदान मरहा में हुआ। विधान सभा क्षेत्र पवई में सर्वाधिक 79.14 प्रतिशम मतदान कढना में तथा सबसे कम 29 प्रतिशत मतदान पटीखुर्द में हुआ। विजयराघवगढ विधान सभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान 78 प्रतिशत पुरेना में तथा सबसे कम 27 प्रतिशत मतदान तरइहा में हुआ। बहोरीबन्द में सर्वाधिक 75 प्रतिशत मतदान जमुनिया तथा सबसे कम 27 प्रतिशत मतदान निटर्रा में हुआ। विधान सभा क्षेत्र मुडवारा में सर्वाधिक मतदान 76 प्रतिशत खमतरा में तथा सबसे कम मतदान 29 प्रतिशत मतदान जरवाही में रहा। 

देर रात तक सभी मतदान दल लौटे-मतदान सामग्री जमा, सभी मतदान केन्द्रों की वोटिंग मशीनें स्ट्रांग रूम में सील 

panna news
पन्ना 18 अप्रैल 14/लोक सभा निर्वाचन के लिए जिले के तीनों विधान सभा क्षेत्रों में मतदान समाप्त होने के बाद मतदान दल देर रात तक वापस लौटे। इस संबध्ंा में जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने बताया कि जिले के लगभग 29 मतदान केन्द्रों में निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद भी मतदान जारी रहा। मतदाताओं को पीठासीन अधिकारियों ने पर्ची देकर मतदान कराया। मतदान समाप्त होने के बाद देर रात तक सभी मतदान दल जिला मुख्यालय वापस लौट आए। उन्होंने बताया कि देर रात तक सभी दलों से सुव्यवस्थित तरीके से मतदान सामग्री, वोटिंग मशीन, मत पत्र लेखा तथा पीठासीन अधिकारी डायरी संकलित की गई। सभी वोटिंग मशीनंे निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षकों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम में सील बन्द की गई। मत पत्र लेखा एवं अन्य चुनाव सामग्री संकलित की गई। इसके आधार पर पूरे जिले के सभी 730 मतदान केन्द्रों के कुल मतदान की संख्या प्राप्त कर उसे संकलित किया गया। कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीन अलग-अलग स्ट्रांग रूम में तीनों विधान सभा क्षेत्रों की वोटिंग मशीनें सील बन्द की गई हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव कार्य के लिए अधिग्रहित किए गए सभी वाहन प्रातः काल तक मुक्त कर दिए गए हैं। जैसे-जैसे मतदान दल पहुंचते गए उनके उपयोग के लिए अधिग्रहित वाहन मुक्त किए जाते रहे। अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, एसडीएम पन्ना, पवई, अजयगढ तथा गुनौर ने पूरी व्यवस्था की निगरानी की। 

चुनाव प्रेक्षकों ने की मतदान की समीक्षा

पन्ना 18 अप्रैल 14/लोक सभा निर्वाचन के लिए जिले के तीनों विधान सभा क्षेत्रों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षकों ने पालीटेक्निक काॅलेज सभागार में आयोजित बैठक में मतदान की समीक्षा की। उम्मीदवारों की उपस्थिति में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित बिन्दुओं पर मतदान की समीक्षा की गई। बैठक में सामान्य प्रेक्षक श्री गिरीराज सिंह तथा श्रीमती पी. भारती ने मतदान की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे उपस्थित रहे। बैठक में सहायक निटर्निंग आफीसर विधान सभा क्षेत्र अशोक ओहरी, एम.एस. मरावी पवई, एन.के. बीरवाल गुनौर, एस.के. दुबे चंदला, हरवंश शर्मा राजनगर, श्री गोविन्द मरकाम विजयराघवगढ, रानीपासी बहोरीबन्द तथा शेफुद्दीन सेयद ने मुडवारा विधान सभा क्षेत्र में  मतदान की जानकारी दी। बैठक में बताया गया कि खजुराहो लोक सभा क्षेत्र में अधिकतर मतदाताओं ने मतदाता पर्ची एवं फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र के आधार पर मतदान किया। किसी भी मतदान केन्द्र में टेण्डर वोट नही पडे। सभी मतदान केन्द्रों मंे शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ। कुल 16 मतदान केन्द्रों मंे वोटिंग मशीनों में तकनीकी खराबी तथा बेटरी डिस्चार्ज होने के कारण मतदान में व्यवधान हुआ। इस खराबी को ठीक करके मतदान कराया गया। पूरे लोक सभा क्षेत्र खजुराहो में शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ। 

जिले में समर्थन मूल्य पर 62157 क्विंटल गेंहू की खरीद 

पन्ना 18 अप्रैल 14/जिलेभर में 41 केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीद की जा रही है। गेंहू की आॅनलाईन खरीद सहकारी समितियों के माध्यम से की जा रही है। अब तक 928 किसानों से 62157 क्विंटल गेंहू की खरीद की गई है। इस संबंध में अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि खरीदी केन्द्र पहाडीखेडा में 495 क्विं., बृजपुर में 1951 क्विं., लक्ष्मीपुर में 4281.50 क्विंटल, देवेन्द्रनगर में 4885.50 क्विं., राजापुर में 3633.50 क्विं., बिरवाही में 2886 क्विं, रैगढ में 1579 क्विं, अमानगंज में 5044 क्विंटल, गुनौर में 1957.50 क्विंटल तथा सलेहा में 316 क्विं. गेंहू की खरीद हुई है। खरीदी केन्द्र पवई में 165 क्विं, सिमरिया में 1716.50 क्विंटल, रैपुरा में 546.50 क्विंटल, विपणन समिति देवेन्द्रनगर में 7632.50 क्विंटल, विपणन समिति गुनौर में 11376 क्विंटल, बराछ में 1340 क्विंटल, ककरहटी 1912 क्विंटल खरीद हो चुकी है। कमताना में 1587 क्विंटल, द्वारी में 1492.50 क्विं, कृष्णगढ में 427.50 क्विं, मोहन्द्रा में 291 क्विंटल, पगरा में 1903 क्विंटल, झरकुआ में 1231 क्विंटल, सहकारी समिति महेबा में 2416.50 क्विंटल गेंहू की खरीद की जा चुकी है। सुनवानीकला में 775 क्विं, पवई में 106.50 क्विंटल की खरीद हुई है। खरीदे गए गेंहू का लगातार परिवहन तथा भण्डारण किया जा रहा है। 

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (19 अप्रैल)

$
0
0
जिले में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न 

tikamgarh map
टीकमगढ़, 18 अप्रैल 2014।लोकसभा निर्वाचन 2014 के तहत जिले की सभी पांचों विधान सभा क्षेत्रों में 17 अप्रैल 2014 को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ । जिला निर्वाचन कार्यालय के कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 6 बजे तक के अनंतिम आंकडों के अनुसार जिले में औसत 48.68 प्रतिशत मतदान होने की खबरे हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया कि 17 अप्रैल को सुबह निर्धारित समय 7 बजे मतदान शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक जारी रहा। मतदान संपन्न करा कर मतदान दल मतदान सामग्री के साथ शाम को मतदान सामग्री संकलन स्थल शासकीय कृषि महाविद्यालय पर पहुंचना शुरू हो गये थे। यह कार्य आज 18 अप्रैल 2014 को प्रातः 4 बजे पूर्ण हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 खाडे ने जिले में शांति पूर्वक मतदान संपन्न होने पर मतदान दलों सहित निर्वाचन व्यवस्था से जुडे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार भी व्यक्त किया।

मतदान के बाद कृषि महाविद्यालय में जमा हुईं ई.वी.एम. मतगणना 16 मई को
डाॅ0 खाडे ने बताया कि 17 अप्रैल 2014 को मतदान के पश्चात पांचों विधानसभा क्षेत्रों की ई.वी.एम. कृषि महाविद्यालय टीकमगढ़ में जमा हो चुकी है। उन्होंने बताया कि यहीं से 16 मई 2014 को मतगणना होगी।

प्रेक्षक की उपस्थिति में मतदान संबंधी स्क्रूटनी संपन्न 

टीकमगढ़, 18 अप्रैल 2014। आज प्रातः प्रेक्षक श्री अहमद हुसैन की उपस्थिति में जिले में हुए मतदान की स्क्रूटनी की गई । इस अवसर पर अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि श्री केके भट्ट, श्री महेंन्द्र जैन, श्री मुन्नीलाल यादव, श्री शीलचंद्र अहिरवार विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे, निर्वाचन प्रेक्षक टीकमगढ़ श्री अहमद हुसैन, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह तथा संबंधित सभी आठ ए.आर.ओ., श्री अनय द्विवेदी, श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, श्री एस.एल. सोनी, श्री पी.डी. भनिया, श्रीमती सपना लोवंशी, श्रीमती दिव्या अवस्थी तथा श्री डी.पी. द्विवेदी उपस्थित रहे। बैठक में विधानसभावार मतदान की समीक्षा की गई। आयोग के निर्देशानुसार औसत से अधिक एवं कम मतदान वाले केंद्रों की तथा ऐसे मतदान केंद्रों जहाँ किसी कारण से मतदान में कोई रूकावट या बाधा उत्पन्न हुई हो या मतदान के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई हो या ऐसे मतदान केंद्र जहाँ एक ही पार्टी के एजेंट उपस्थित रहे हों, के संबंध में संबंधित ए.आर.ओ. द्वारा जानकारी दी गई तथा विस्तार से चर्चा की गई।

आज का तापमान

टीकमगढ़, 18 अप्रैल 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

जिले में पेड न्यूज का कोई प्रकरण दर्ज नहीं हुआ 

टीकमगढ़, 18 अप्रैल 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया कि जिले में पेड न्यूज का एक भी प्रकरण दर्ज नहीं हुआ, न ही प्रमाणीकरण हेतु कोई इलेक्ट्राॅनिक विज्ञापन प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2014 के दौरान जिला मुख्यालय पर जिला मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति का गठन किया गया था। इस समिति द्वारा चयनित दल द्वारा 24 ग 7 आधार पर जिले में स्थित इलेक्ट्रानिक चैनलों का अनुवीक्षण किया गया। साथ ही समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों की प्रतिदिन समीक्षा की गई।

जिले में एक लाख 23 हजार रूपये मूल्य की शराब जप्त 

टीकमगढ़, 18 अप्रैल 2014। जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2014 के दौरान जिले में एक लाख 23 हजार 450 रूपये मूल्य की 12 सौ दो लीटर अवैध शराब जप्त की गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान अवैध शराब को जप्त करने हेतु 232 छापेमार कार्रवाई की गई तथा इस दौरान 65 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

झारखंड की राजधानी रांची में 3 किशोरों की हत्या

$
0
0

jharkhand map
झारखंड की राजधानी रांची के बाहरी इलाके में संदिग्ध नक्सलियों ने तीन किशोरों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को बताया कि नक्सलियों ने रांची के पास मासु गांव में शुक्रवार रात तीन किशोरों की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतकों की उम्र 15 से 17 साल के बीच बताई गई है। पुलिस को वारदात की सूचना शनिवार सुबह मिली। जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो उन्हें गांववालों के गुस्से का शिकार होना पड़ा।

गांववालों ने पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए शव नहीं ले जाने दिया और हत्या के विरोध में रांची-लोहरदगा राजमार्ग को जाम कर दिया। गांववालों का कहना है कि नक्सली खुलेआम गांव में घुस आते हैं और पुलिस उनके खिलाफ कोई कदम नहीं उठाती है। गांववाले लंबे समय से पुलिस चौकी बनवाए जाने की मांग कर रहे हैं। झारखंड के कुल 24 जिलों में से 18 में नक्सलवादी सक्रिय हैं।

मोदी के दूतों की पहचान करें गिलानी : उमर अब्दुल्ला

$
0
0

omar abdullah
जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को कट्टरपंथी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी से कहा कि वह उस दूत की पहचान करें, जिसने उनके अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नरेंद्र मोदी की तरफ से उनसे संपर्क किया था। गिलानी ने मीडियाकर्मियों को शुक्रवार को ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में बताया कि दो कश्मीरी पंडितों ने उन्हें मोदी से बातचीत करने के लिए दिल्ली बुलाया था।

गिलानी ने कहा कि दो लोगों ने कहा कि उन्होंने मोदी के दूत के रूप में उनसे संपर्क किया है। भाजपा ने कहा कि पार्टी के किसी नेता ने कश्मीरी अलगाववादी नेता से संपर्क नहीं किया है। दावे-प्रतिदावे के बीच उमर ने ट्विटर पर लिखा, "तो फिर कौन झूठ बोल रहा है, गिलानी या मोदी के लोग? बहुत आसान है पता लगाना- गिलानी मोदी की तरफ से आए दूत की पहचान करें।"

गिलानी ने यह भी कहा कि कश्मीर के कुछ अलगाववादी नेता मोदी के दूतों के साथ पहले से संपर्क में हैं। हुर्रियत के उदारवादी धड़े के प्रमुख मीरवाइज उमर फारूक, गिलानी के बयान पर अपना पक्ष स्पष्ट करने के लिए शनिवार को एक बयान जारी कर सकते हैं।

नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को वाराणसी से पर्चा भरेंगे

$
0
0

narendra modi
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी वाराणसी संसदीय सीट से 24 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। मोदी वाराणसी के अलावा वड़ोदरा से भी चुनाव लड़ रहे हैं। यह जानकारी शनिवार को प्रदेश भाजपा प्रभारी अमित शाह ने दी। 

शाह ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी 24 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे और उनके पर्चा भरने के बाद पूर्वांचल में मोदी की लहर 'सूनामी'में बदल जाएगी।

शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रथम दो चरणों में हुए मतदान के बाद जो रिपोर्ट प्राप्त हुई है उससे ऐसा लगता है कि जनता कांग्रेस को हटाकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को सत्ता में लाने का मन बना चुकी है। 

उन्होंने कहा, "प्रथम दो चरणों में 21 सीटों पर मतदान हो चुका है। हमारे आंकड़ों के मुताबिक भाजपा 21 में से 18 सीटें जीतेगी। मतदान के दौरान यह साफ हो गया है कि उप्र में समाजवादी पार्टी (सपा) के खिलाफ लहर चल रही है।" 

दिल्ली में राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर लगी आग

$
0
0

rajiv chaowk metro fire
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में व्यस्ततम राजीव चौक मेट्रो स्टेशन की छत पर आग लग गई। अग्निशमन सेवा अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि खतरे की घंटी बजने के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया। 

अधिकारियों के मुताबिक, मेट्रो स्टेशन की छत पर आग लगी। सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। जिन्होंने कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया। 

एक यात्री ने आईएएनएस से कहा, "राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर परिचालन बाधित नहीं हुआ लेकिन करीब 20 मिनट तक यात्रियों को ट्रेन में सवार होने और उतरने की सुविधा नहीं मिल पाई। यात्रियों को यह सुविधा बाराखंबा मेट्रो स्टेशन पर मिल पाई।" दिल्ली मेट्रो के मुताबिक अपराह्न् 1.28 बजे मेट्रो सेवा दोबारा शुरू की गई।

बिहार में जदयू नेता रेणु के अगवा बेटे की हत्या

$
0
0

dr renu kumari kushwaha
बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल (युनाइटेड ) की नेता तथा बिहार राज्य महिला आयोग की सदस्य रेणु कुशवाहा के 32 वर्षीय अगवा बेटे विपिन की हत्या कर दी गई। पुलिस हालांकि अब तक उसका शव बरामद नहीं कर सकी है। पुलिस के अनुसार, एक साजिश के तहत विपिन को उसके ही दोस्त पंकज सिंह उर्फ पप्पू ने उसे 13 अप्रैल को रजौली बुलाया था। इसके बाद विपिन घर नहीं लौटा। परिजनों ने पुलिस को बताया कि अपहर्ताओं ने विपिन की पत्नी को फोन कर फिरौती के रूप में 50 लाख रुपये मांगे थे। इसके बाद इस मामले की प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज कराया गया था। 


नवादा के पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों ने शनिवार को बताया कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद उन लोगों ने अपहरण की घटना को स्वीकार करते हुए उसकी हत्या कर देने की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस विपिन के शव को बरामद करने के लिए रजौली जंगल में छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक शव को बरामद नहीं किया जा सका है। 



पुलिस ने बताया कि पप्पू से तीन महीने पूर्व ही विपिन की दोस्ती हुई थी। विपिन एमबीए कर अपने पिता के कार्यो में हाथ बंटाता था। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। उल्लेखनीय है कि रेणु कुशवाहा पूर्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्य थी और लोकसभा चुनाव के पूर्व जद (यू) का दामन थामा था। 

नरेंद्र मोदी लोगों को बांटते हैं : राहुल गांधी

$
0
0

rahul in assam rally
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को एक चुनावी रैली के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी जनता को उसी तरह बांटते हैं, जैसा ब्रिटिश सरकार किया करती थी। 

राहुल ने कहा, "अंग्रेजों ने भारत आने के बाद पहला क्या काम किया? उन्होंने हिंदू और मुसलमानों को लड़ाया। वे फूट डाल कर शासन करते थे। इसी तरह विपक्ष जनता के बीच की एकता को तोड़ रही है। मोदी ब्रिटिश शासन की तरह लोगों को बांट कर शासन करने का काम करते हैं।"

गांधी ने कहा, "कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री तरुण गोगोई विभिन्न जाति व धर्मो के लोगों को जोड़ते हैं। यह हमारी राजनीति है।"
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images