Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

अनजाने में एलओसी पार कर आये पीओके के किशोरों को भारतीय सेना ने वापस भेजा

$
0
0
minor-sent-to-pakistan-on-loc
श्रीनगर, 31 मई, सीमा पर तनाव के बीच सौहार्दपूर्ण कदम उठाते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर :पीओके: के दो किशोरों को वापस भेज दिया जो पिछले सप्ताह अनजाने में सीमापार कर इस तरफ तंगधार सेक्टर में आ गये थे। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि पीओके के सिमरी गांव के रहने वाले 13 साल के वसालत खान और 12 साल के मोहम्मद इफ्तिखार खान रास्ता भटक गये थे और 23 मई को नियंत्रण रेखा :एलओसी: पार कर भारत की तरफ आ गये थे। अधिकारी ने कहा, ‘‘मौजूदा तनावपूर्ण हालात के बावजूद सेना के गश्तीदल ने उल्लेखनीय संयम और पेशेवर रख का परिचय देते हुए लड़कों को बिना किसी नुकसान के जोखिम वाले क्षेत्र से बचाया।’’ उन्होंने बताया कि वे कल तंगधार सेक्टर में टिटवाल क्रॉसिंग के रास्ते सुरक्षित लौट गये। अधिकारी ने कहा कि सौहार्दपूर्ण कदम उठाते हुए लड़कों का पूरी तरह ध्यान रखा गया और यहां उनके ठहरने के दौरान उन्हें सभी चिकित्सा और अन्य प्रशासनिक सुविधाएं प्रदान की गयीं। पिछले कई महीनों से एलओसी पर हालात संवेदनशील रहे हैं जहां पाकिस्तान के जवान और आतंकवादी सीमापार हमलों के साथ गोलेबारी और गोलाबारी करते आ रहे हैं। भारतीय सेना ने एलओसी के रास्ते घुसपैठ की आतंकवादियों की कई कोशिशों को नाकाम भी कर दिया और कई आतंकियों को मार गिराया।


मोदी ने आतंकवाद से लड़ने के लिए स्पेन के साथ सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया

$
0
0
modi-call-spain-to-fight-wit-terror
मैड्रिड, 31 मई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज स्पेन में अपने समकक्ष मरियानो राजोए से मुलाकात की और उन्हें कहा कि भारत और स्पेन को प्रभावित करने वाले आतंकवाद से लड़ने के लिए दोनों देशों को द्विपक्षीय सहयोग मजबूत करना चाहिए। मोदी ने मोनक्लोआ पैलेस में राजोए से आज सुबह मुलाकात की। स्पेन की यात्रा के दौरान यह उनकी पहली मुलाकात है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने इस बैठक को ‘‘बहुआयामी संबंध के लिए एक ताजा प्रोत्साहन’’ बताया। मोदी ने राजोए के साथ निजी बातचीत में आतंकवाद से लड़ने में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने का आह्वान करते हुए कहा कि ‘‘हम दोनों के ही देशों ने’’ सुरक्षा संबंधी चुनौती का सामना किया है। स्पेन में हाल ही में आई एक सरकारी रिपोर्ट में कहा गया कि इस्लामिक स्टेट समूह ‘‘स्पेनिश में अपनी सामग्री प्रकाशित करता रहा है, जिसका अर्थ यह है कि हमारे देश में रहने वाले चरमपंथियों पर उसका प्रभाव बढ़ने के खतरे में वृद्धि हुई है।’’ मोदी ने कहा, ‘‘आज के परिदृश्य में’’ स्पेन में उनकी चर्चाएं अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों पर केंद्रित होंगी। प्रधानमंत्री ने स्पेन के अपने समकक्ष की सराहना करते हुए कहा कि राजोए के नेतृत्व में देश में ऐसे आर्थिक सुधार हुए हैं, जो ‘‘मेरी सरकार के लिए भी सबसे बड़ी प्राथमिकता हैं।’’ उन्होंने कहा कि रेलवे, स्मार्ट सिटी और अवसंरचना क्षेत्र भारत के लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्र हैं और भारत की इन जरूरतों को पूरा करने के लिए स्पेन के पास ‘‘पर्याप्त कौशल और महारथ’’ है। मोदी ने कहा कि उन्हें इस बात का यकीन है कि उनकी स्पेन यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को एक नई गति देगी। वर्ष 1988 के बाद मोदी स्पेन की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। आज शाम को मोदी स्पेन के राजा फेलिप षष्टम से मुलाकात करेंगे और भारत में निवेश लाने के लिए स्पेन के कारोबारी नेताओं के साथ गोलमेज वार्ता भी करेंगे।

फ्रेंच ओपन : बोपन्ना पुरूष युगल के दूसरे दौर में, सानिया महिला युगल में हारी

$
0
0
rohan-bopanna-2nd-round-in-frnch-open
पेरिस, 31 मई, रोहन बोपन्ना फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष युगल के दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहे लेकिन सानिया मिर्जा को महिला युगल के पहले दौर में ही शिकस्त का सामना करना पड़ा। बोपन्ना और उरूग्वे के उनके जोड़ीदार पाब्लो क्युवास को माथियास बोर्ग और पाल हेनरी मथीयू की फ्रांस की जोड़ी को एकतरफा मुकाबले में हराने में बिलकुल भी पसीना नहीं बहाना पड़ा। भारत और उरूग्वे की नौवीं वरीय जोड़ी ने फ्रांस की जोड़ी पर सिर्फ 53 मिनट में 6-1 6-1 से जीत दर्ज की। बोपन्ना और क्युवास अगले दौर में ट्रीट हुई और डेनिस इस्तोमिन की जोड़ी से भिड़ेंगे। हालांकि सानिया और कजाखस्तान की यारोस्लाव श्वेदोवा की चौथी वरीय जोड़ी को पहले दौर में ही रूस की अनास्तासिया पावलुचेनकोवा और आस्ट्रेलिया की दारिया गावरिलोवा की गैरवरीय जोड़ी के खिलाफ कड़े मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा। सानिया और श्वेदोवा को दो घंटे और 23 मिनट चले मुकाबले में 6-7 6-1 2-6 से हार झेलनी पड़ी।

बीईएल की ईवीएम सुरक्षित, छेड़छाड़ नहीं की जा सकती : सीएमडी

$
0
0
bel-evm-safe-said-cmd
बेंगलुर, 31 मई, इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन :ईवीएम: बनाने वाली कंपनी भारत इलेक्ट्रानिक्स लि. :बीईएल: ने आज कहा कि उसकी मशीनंे पूरी तरह सुरक्षित हैं और इनसे किसी तरह से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। कंपनी ने इस बात पर भी जोर दिया है कि इन मशीनांे को भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विनिर्देश के तहत डिजाइन किया गया है और इसमें गहन सत्यापन की प्रक्रिया को पूरा किया जाता है। बीईएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एम वी गॉवतामा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी ईवीएम स्वतंत्र मशीनंे हैं जो न तो किसी नेटवर्क से जुड़ी हैं और न ही इंटरनेट से, जिससे आप हैक कर सकें। ये एक कैलकुलेटर के समान हैं।’’ उनका यह बयान ऐसे समय आया है जबकि कई राजनीतिक दलों ने आरोप लगाया है कि ईवीएम से छेड़छाड़ हो सकती है। इन मशीनांे की विश्वसनीयता पर सवाल उठने के बाद चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलांे के लिए ईवीएफ हैक करने की चुनौती 3 जून को आयोजन किया है। सिर्फ एनसीपी और माकपा ने इसमें भाग लेने की स्वीकृति दी है। गॉवतामा ने कहा कि बीईएल ईवीएम का निर्यात करना चाहती है। करीब डेढ़ साल पहले कंपनी ने नामीबिया के आम चुनावांे के लिए ईवीएम का निर्यात किया था। वहां सफल चुनाव के बाद कई अफ्रीकी देश बीईएल से ईवीएम लेना चाहते हैं। ईवीएम को लेकर विवाद के बाद चुनाव आयोग ने फैसला किया है कि भविष्य में सभी चुनावांे में वोटर वेरिफिएबल पेपर आडिट ट्रेल :वीवीपीएटी: का इस्तेमाल किया जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वीवीपीएटी के लिए कुल 3,100 करोड़ रपये के बजट का आवंटन किया गया है। बीईएल को सितंबर, 2018 तक 8.5 लाख वीवीपीएटी मशीनांे की आपूर्ति करनी होगी। इतनी ही मशीनांे की आपूर्ति इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन ऑफ इंडिया करेगी।

भारतीय नौसेना ने बचाये 33 बंगलादेशी नागरिक

$
0
0
indian-navy-rescues-33-bangladeshi-nationals
नयी दिल्ली 31 मई, बंगलादेश में राहत और बचाव अभियान में जुटी भारतीय नाैसेना ने भीषण चक्रवाती तूफान ‘मोरा’ की चपेट में आये 33 बंगलादेशी नागरिकों को बचाया है। भारतीय नौसेना और विदेश मंत्रालय के अनुसार राहत बचाव अभियान चला रहे नौसेना के जलपोत आईएनएस सुमित्रा ने 33 बंगलादेशी नागरिकों को बचाया है जिनमें महिला , बुजुर्ग और बच्चे शामिल हैं। बंगलादेश में तूफान से हुई तबाही के बाद से आईएनएस सुमित्रा बचाव अभियान में जुटा हुआ है। मोरा तूफान 30 मई को बंगलादेश के तटीय क्षेत्र से टकराया था जिससे जान माल का भारी नुकसान हुआ है। नौसेना के अनुसार आईएनएस सुमित्रा चटगांव के दक्षिणी क्षेत्रों में अभियान चला रहा है। इस दौरान बचाये गये एक व्यक्ति की नाडी नहीं चल रही थी और बचावकर्मियों ने उसे कृत्रिम श्वांस देकर जलपोत पर वेंटिलेटर मशीन पर रखा है। बचाये गये सभी लोग तटीय क्षेत्रों से लहरों की चपेट में आकर समुद्र में बह गये थे।

सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर 3.88 रुपये महंगा, गैर सब्सिडी सिलेंडर 78.50 सस्ता

$
0
0
subsidy-lpg-cylinders-cost-rs-3-88-non-subsidized-cylinders-78-50-cheape
नयी दिल्ली, 31 मई, देश की तेल वितरण कंपनियों ने सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर में 3.88 रुपये बढ़ाने की घोषणा की है जबकि गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम 78.50 रुपये कम किया गया है। तेल वितरण क्षेत्र की अग्रणीय कंपनी इंडियन ऑयल से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली में सब्सिडी वाला सिलेंडर एक जून से 3.88 रुपये महंगा होकर 446.65 रुपये का मिलेगा। पहले इसकी कीमत 442.77 रुपये थी। कंपनी के अनुसार गैर-सब्सिडी वाला सिलेंडर 78.50 रुपये सस्ता होकर दिल्ली में 552.50 रुपये का मिलेगा। पहले यह 631 रुपये का था। कंपनियों ने राशन के तहत बेचे जाने वाले केरोसिन तेल की कीमतों में कलकत्ता और मुंबई में 26 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी की है।

कपिल मिश्रा के साथ विधानसभा में हाथापाई, मार्शल ने बाहर निकाला

$
0
0
kapil-mishra-marshalled-out-of-delhi-assembly
नयी दिल्ली, 31 मई, दिल्ली विधानसभा में आज कार्यवाही में अवरोध पैदा करने पर आम आदमी पार्टी(आप) के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा के साथ पार्टी विधायकों ने हाथापाई की और उन्हें मार्शल के जरिये बाहर कर दिया गया । वस्तु एवं सेवा कर(जीएसटी) विधेयक को पारित करने के लिये विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था । उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली के अस्पतालों में दवाइयों की उपलब्धता को लेकर बयान दे रहे थे । श्री मिश्रा इस दौरान हाथ में एक बैनर लेकर खड़े हो गये , जिस पर लिखा था कि अरविंद केजरीवाल और सत्येन्द्र जैन के भ्रष्टाचार, हवाला कारोबार, कालेधन, विदेशी यात्राओं और सगे संबंधियों को लाभ पहुंचाने के मामले में विशेष सत्र का आयोजन जनता के बीच रामलीला मैदान में आयोजित किया जाये । आप के विधायकों ने सदन में उनसे हाथापाई की और अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने श्री मिश्रा को सदन से बाहर करने के लिये मार्शल को आदेश दिया । गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने पर श्री मिश्रा को मंत्रिमंडल से हटाने के साथ ही पार्टी से भी निलंबित कर दिया गया था। श्री मिश्रा ने हाल ही में 300 करोड़ रूपये का दवा घोटाले का आरोप लगाया था। श्री मिश्रा ने सदन से निकाले जाने के बाद कहा“मैंने कल ही विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर पाँच मिनट का समय मांगा था । मेरे साथ मदन लाल और अमानतुल्लाह खान समेत कई विधायकों ने मारपीट की है।” उन्होंने आरोप लगाया कि विधायकों ने श्री सिसोदिया के इशारे पर मारपीट की है। उन्होंने कहा कि 03 जून को वह उन सबूतों की प्रदर्शनी काॅन्स्टिट्यूशन क्लब में लगायेंगे , जिसमें हाल ही में सार्वजनिक किये गये विभिन्न घोटाले के कथित दस्तावेजों को प्रदर्शित करेंगे ।

शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए बनेगा एक्शन प्लान : नीतीश

$
0
0
action-plan-to-improve-education-quality-nitish
पटना 31 मई, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता में सुधार के लिए एक्शन प्लान बनाया जाएगा, श्री कुमार ने यहां मंत्रिमंडल की बैठक के बाद इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम के बारे में पूछे गये सवालों पर कहा कि इस विषय पर आज ही शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह एवं शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर. के. महाजन से चर्चा हुयी है। उन्होंने कहा कि जो परिणाम आया है, उसके दो पहलू हैं। एक तो इस बार परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने दी गयी है, यह एक सकारात्मक संकेत है और दूसरी कि इंटर की परीक्षा में करीब दो-तिहाई बच्चे अनुत्तीर्ण हुये हैं तो वैसी स्थिति में यह गौर करना है कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार कैसे हो। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधान के लिए एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंटर की परीक्षा में फेल हुये छात्रों के लिए शीघ्र ही कम्पार्टमेंटल परीक्षा आयोजित की जायेगी। उन्होंने कहा कि किसी छात्र-छात्रा को यह लगे कि उनकी उत्तर पुस्तिका का सही ढंग से मूल्यांकन नहीं हुआ है और यदि किसी छात्र-छात्रा को यह लगता है कि उसने बेहतर लिखा था और उस हिसाब से उन्हें अंक प्राप्त नहीं हुये हैं तो उन्हें अपनी उत्तर पुस्तिका की फिर से जांच कराने का अधिकार है। ऐसे परीक्षार्थी यदि आवेदन करते हैं तो उनकी कॉपी का पुनर्मूल्यांकन कराया जाएगा।



श्री कुमार ने कहा कि माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा की वास्तविक स्थिति की समीक्षा की जाएगी। ठीक ढ़ंग से पढ़ाई हो और इसके लिये और कहां क्या करने की आवश्यकता है, इस पर विचार किया जायेगा । इसके लिये यदि शिक्षकों की भर्ती का सवाल हो या और कोई प्रश्न हो तो इसके बारे में चर्चा की गई है तथा शिक्षा विभाग इस पूरे मामले पर गौर एवं विचार करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग को यह भी देखना चाहिये कि किस तरह के विद्यालयों (वित्तरहित या सरकार द्वार संचालित विद्यालय) का रिजल्ट बेहतर हुआ है ताकि उन स्कूलों का मूल्यांकन किया जा सके। उन्होंने कहा कि कभी-कभी ऐसी परिस्थिति उत्पन्न होती है जो एक चुनौती की तरह होती है। इस बार इंटर परीक्षा परिणाम में एक सकारात्मक पहलू यह है कि परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हुयी है वहीं दूसरी तरफ शिक्षा व्यवस्था में और सुधार लाने के लिये जो कुछ भी किया जाना है, विचार करके एक्शन प्लान बनायेंगे। श्री कुमार ने कहा, “कभी-कभी सामने आने वाली चुनौतियों से घबराना नहीं चाहिये बल्कि मैंने हमेशा चुनौतियों को अवसर में तब्दील किया है। एक बार परीक्षा में बहुत चोरी हुयी। एक फोटो आया और वायरल हो गया। दूसरे देशाें में भी वह काफी छपा, बिहार की बदनामी हुयी तो परीक्षा में काफी सख्ती हुयी लेकिन परीक्षा की उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन में काफी धांधली हुयी तो मुकदमा हुआ और उसके बाद की सारी कार्रवाई आप देख रहे हैं। इस बार इन दोनों में से कोई गड़बड़ी न हो इसका पूरा ख्याल रखा गया, चाहे परीक्षा हो या मूल्यांकन हो।” उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थिति का अध्ययन एवं आकलन कर कार्ययोजना तैयार की जाएगी और यदि जरूरत पड़ी तो सरकार इसके लिये यदि अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध करायेगी।

मोदी सरकार की विदेश नीति राष्ट्रहित की रक्षा करने में विफल : कांग्रेस

$
0
0
modi-government-s-foreign-policy-fails-to-protect-national-interest-congress
पटना 31 मई, कांग्रेस ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर पिछले तीन साल के कार्यकाल के दौरान राष्ट्रहित की रक्षा करने में उसकी विदेश नीति के विफल रहने का आरोप लगाते हुये आज कहा कि इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब पाकिस्तान को अमेरिका, रूस और चीन का सहयोग मिला है, जो देश की सुरक्षा के लिए चिंता का विषय है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव एवं बिहार मामलों के प्रभारी सी.पी.जोशी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के समय भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने देश के आंतरिक और बाह्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के बड़े-बड़े वादे किये थे। लेकिन, प्रधानमंत्री बनने के बाद उनके तीन साल के कार्यकाल के दौरान दोनों स्तर की सुरक्षा व्यवस्था और खराब हुई है। श्री जोशी ने कहा, “श्री मोदी राष्ट्रहित में निर्मित मजबूत विदेश नीति को कायम रखने में पूरी तरह से विफल रहे हैं। पाकिस्तान दौरे पर प्रधानमंत्री भोज में शामिल हुये लेकिन दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार करने की दिशा में उनकी तरफ से कोई प्रयास नहीं दिखा।



एआईसीसी महासचिव ने कहा कि श्री मोदी रूस जैसे आजमाये हुये मित्र देश के साथ भी बेहतर संबंध बनाये रखने में विफल रहे हैं, जिसका परिणाम है कि रूस का झुकाव पाकिस्तान की ओर बढ़ा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से आतंकवाद को बढ़ावा देने को लेकर भारत की ओर से संयुक्त राष्ट्र में रखे गये प्रस्ताव का चीन ने विरोध किया है। इसके अलावा अमेरिका भी कई अन्य मुद्दों पर पाकिस्तान के साथ खड़ा है। इसका नतीजा है कि अमेरिका, रूस और चीन तीनों आज पाकिस्तान के साथ हैं, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इन तीनों देशों का पाकिस्तान के समर्थन में आना इतिहास में पहली बार हुआ है। श्री जोशी ने कहा कि श्री मोदी के तीन साल के कार्यकाल में कुल 172 आतंकी हमले हुये वहीं पिछले 21 महीने में 12 महत्वपूर्ण आतंकवादी हमले हुये, जिसमें 578 जवान शहीद हुये तथा 877 आम लोग मारे गये। इस दौरान पाकिस्तान की ओर से युद्धविराम का उल्लंघन करने के 1343 मामलों में सेना के 203 जवान शहीद हुये हैं। इसके अलावा पिछले छह महीने में पाकिस्तान ने तीन बार सेना के जवानों के सर कलम कर दिये। महासचिव ने कहा कि पिछले तीन वर्ष में अातंकवादियों ने सेना के 14 ठिकानों पर हमले किये, जिसमें पठानकोट स्थित वायुसेना एवं जम्मू कश्मीर में उरी के थल सेना बेस तथा उधमपुर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के काफिले पर हमला शामिल है। उन्होंने कहा कि इस दौरान कुल 203 जवान शहीद हुये, 92 आम नागरिक मारे गये तथा 15 हजार आम नागरिक एवं 4000 सेना के अधिकारी घायल हुये। वहीं आततायियों ने 32 स्कूलों को जला दिया। उन्होंने कहा कि ऐसी वीभत्स हालात में भी नरेंद्र मोदी सरकार दावे कर रही है कि जम्मू कश्मीर में स्थिति नियंत्रण में और वहां के लोग सुरक्षित हैं।

कर्नाटक में सिद्धरमैया के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

$
0
0
congress-will-contest-only-under-leadership-of-siddaramaiah-in-karnataka
नयी दिल्ली, 31 मई, कांग्रेस ने कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के नेतृत्व में ही अगला विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष जी परमेश्वर को मंत्रिमंडल से तत्काल इस्तीफा देकर पूरा समय पार्टी को देने के लिए कहा है। श्री परमेश्वर की मदद के लिए श्री एस आर पाटिल को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। श्री दिनेश गुंडुराव पहले से ही कार्यकारी अध्यक्ष हैं और वह इसी हैसियत से काम करते रहेंगे। पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने आज यहां बताया कि राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री डी के शिवकुमार को चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। लोकसभा में पार्टी के सांसद तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री के एच मुनियप्पा को कांग्रेस कार्य समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ नेता जे सतीश को आखिल भारतीय कांग्रेस का सचिव बनाया गया है।

आपसी सहमति से हो अयोध्या में राम मन्दिर का निर्माण : योगी

$
0
0
ram-temple-will-be-built-with-mutual-consent-yogi
अयोध्या, 31 मई, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि विवादित श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण आपसी बातचीत से ही संभव है, श्री योगी आज यहा श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष एवं मणिरामदास छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास के 79वें जन्मोत्सव के अवसर पर योग एवं प्राकृतिक चिकित्सालय में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने भी मंदिर निर्माण के लिये आपसी बातचीत का सुझाव दिया था। उन्होंने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम पक्ष आपसी बातचीत से श्रीराम जन्मभूमि मुद्दे का हल निकाल सकते हैं, यदि ऐसा हुआ तो उनकी सरकार हर संभव मदद करेगी। उन्होंने कहा कि नया माहौल बन चुका है। अब नया प्रयास भी होना चाहिये। लखनऊ के ऐसे कई मुस्लिम संगठन हैं जो रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिये आगे आ रहे हैं, इसलिये बातचीत से ही मंदिर निर्माण का विवाद सुलझाया जा सकता है। श्री योगी ने कहा कि भारत आस्था का देश है। आस्था देखनी हो तो देश के अंदर देखें। जिस धाम में जायेंगे वहाँ लाखों-लाख श्रद्धालु जयघोष करते हुए दिखायी देंगे। जिस प्रकार काशी में हर-हर महादेव, मथुरा में राधे-राधे की गूँज सुनायी देती है उसी तरह पशुपतिनाथ और गंगोत्री, यमुनोत्री आदि जगहों पर भगवान की गूँज सुनायी देती है। उन्होंने कहा कि जब अयोध्या धाम में प्राचीन परम्परा के साथ कोई आता है तो उसका स्वाभाविक जुड़ाव मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के साथ जुड़ जाता है और उसके मुँह से बरबस ही जय श्री राम निकल पड़ता है। अयोध्या के संतों ने धार्मिक जगत को बहुत कुछ दिया। महंत नृत्यगोपाल दास के नेतृत्व में यह नगरी धार्मिक, आध्यामिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में आगे बढ़ी। इसलिये आपसी संवाद व सौहार्दपूर्ण राम मंदिर के विवाद का पटाक्षेप करना होगा।

गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित कराने का प्रयास किया जाये : न्यायाधीश

$
0
0
efforts-should-be-made-to-declare-cow-a-national-animal-judge
जयपुर 31 मई, राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश महेश चन्द्र शर्मा ने गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने के लिए राज्य सरकार से प्रयास करने के साथ गौ हत्यारों को आजीवन कारावास की सजा के प्रावधान करने की सिफारिश की है। जागो जनता सोसायटी की ओर से इस संबंध में दायर याचिका पर निर्णय देते हुये न्यायाधीश ने कहा है कि गाय को संविधान की धारा 48 एवं 51 ए (जी) के अन्तर्गत विधिक संरक्षण मिला हुआ है जिससे यह अपेक्षा की जाती है कि गाय को यह अधिकार मिलना चाहिये। अदालत ने मुख्य सचिव एवं महाधिवक्ता को गाय का विधिक संरक्षक भी नियुक्त किया है। न्यायाधीश ने कहा है कि ये दोनों अधिकारी गायों की उचित देखभाल ,संरक्षण ,संवर्द्धन एवं विधिक अस्तित्व दिलाने तथा राष्ट्रीय पशु घोषित कराने के लिये उपयुक्त कदम उठायेंगे। अदालत ने गाय को मारने वाले को दस वर्ष की सजा के प्रावधान को भी बदलने की सिफारिश करते हुये कहा कि यह सजा आजीवन करावास की होनी चाहिए।

काबुल विस्फोट में 80 मरे, 350 घायल

$
0
0
kabul-blast-80-killed-350-wounded
काबुल.31 मई, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में राष्ट्रपति निवास और विदेशी दूतावासों के निकट एक इलाके में आज हुए जबरदस्त कार बम विस्फोट में 80 लोग मारे गये और अन्य 350 घायल हो गये। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों की संख्या और भी बढ़ने की आशंका है। काबुल पुलिस के प्रवक्ता बशीर मुजाहिद ने बताया कि विस्फोट जर्मन दूतावास के प्रवेश द्वार के निकट हुआ, जिसके पास कई अन्य महत्वपूर्ण परिसर और कार्यालय भी स्थित है। अभी तत्काल यह नहीं बताया जा सकता कि हमले का असल लक्ष्य क्या था। सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि काबुल में जर्मन दूतावास कोई कर्मचारी घायल हुआ है या नहीं। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि घटनास्थल से कुछ मीटर की दूरी पर स्थित सैंकड़ों घरों की खिड़कियां और दरवाजे टूट गये। विस्फोट की तत्काल किसी भी आतंकवादी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। इस बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि काबुल में हुये जबरदस्त बम विस्फोट में भारतीय दूतावास के किसी भी कर्मचारी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। कार बम विस्फोट के कुछ ही देर बाद श्रीमती स्वराज ने ट्वीट किया,“ भगवान का शुक्र है कि काबुल में हुये जबर्दस्त विस्फोट में भारतीय दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित है।

आतंकवाद से मिलकर मुकाबला करेंगे भारत और स्पेन

$
0
0
india-and-spain-to-will-fight-togather-against-terrorism
मेड्रिड 31 मई, भारत और स्पेन ने मिलकर आतंकवाद का मुकाबला करने की प्रतिबद्धता जताते हुए आज साइबर सुरक्षा, नागर विमानन एवं नवीकरणीय ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के सात समझौतों पर दस्तख़त किये, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति मरिआनो राहोय ने सुबह यहां द्विपक्षीय शिखर बैठक में ये फैसले लिये। अपनी चार देशों की यात्रा के दूसरे पड़ाव पर कल देर रात स्पेन पहुंचे श्री मोदी ने श्री राहोय से मुलाकात की और विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों तथा क्षेत्रीय एवं साझा हितों से जुड़े अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग के सात समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये जिनमें नागर विमानन में तकनीकी सहयोग, अंग प्रत्यारोपण, साइबर सुरक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा, सज़ायाफ्ता कैदियों के हस्तांतरण, राजनयिक अकादमियों के बीच सहयोग तथा राजनयिक पासपोर्ट धारकों को वीसा में छूट संबंधी करार शामिल हैं। श्री मोदी और श्री राहोय ने राजनीतिक एवं सुरक्षा मामलों में सहयोग, आर्थिक सहयोग साझेदारी, संयुक्त राष्ट्र सुधारों, भारत -यूरोपीय संघ संबंध, भूमध्यसागरीय क्षेत्र की गतिविधियों एवं आतंकवाद, दक्षिण चीन सागर में नौवहन की स्वतंत्रता, कोरियाई प्रायद्वीप एवं अफगानिस्तान की सुरक्षा स्थिति, जलवायु परिवर्तन एवं जल प्रबंधन, जनता के बीच संपर्क, संस्कृति, शिक्षा, स्वास्थ्य, विज्ञान प्रौद्योगिकी और नवान्वेषण के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के बारे में विस्तृत विचार विमर्श किया। दोनों देशों के बीच परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग को लेकर समझौते पर दो दौर की बातचीत हो चुकी है। दोनों नेताओं ने इस पर हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। श्री मोदी ने अपने वक्तव्य में कहा, “भारत और स्पेन, दोनों ने आतंकवाद का सामना किया है और आज भी इसका तथा कट्टरवाद का खतरा पूरे विश्व के सामने सबसे बड़ी सुरक्षा चुनौती है। इस विषय पर सहयोग को मजबूत करना हमारे द्विपक्षीय एजेंडे का अहम हिस्सा है।” उन्होंने कहा, “हम दोनों द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। बदलते वैश्विक परिपेक्ष्य में मित्र देशों के बीच क्षेत्रीय और वैश्विक गतिविधियों पर गहन विचार विमर्श बहुत आवश्यक हैं। श्री राहोय यूरोप के बहुत वरिष्ठ राजनेता हैं, और मैं यूरोप के समक्ष अवसर तथा चुनौतियों के बारे में उनके विचार जानने को उत्सुक हूं।” प्रधानमंत्री ने कहा कि स्पेन ने श्री राहोय के नेतृत्व में बहुत आर्थिक सुधार किये हैं। भारत के एजेंडे में आर्थिक वृद्धि एवं विकास सबसे बड़ी प्राथमिकता है। भारत की प्राथमिकताओं और आवश्यकताओं के अनेक क्षेत्र ऐसे हैं जिनमें स्पेन को रेलवे, स्मार्ट सिटी, आधारभूत ढांचा आदि क्षेत्रों में काफी कौशल और महारत हासिल है। इन विषयों पर भी चर्चा हुई है। श्री मोदी ने कहा,“भारत और स्पेन के कूटनीतिक संबंधों के 60 वर्ष पिछले साल पूरे हुए। छह दशकों के घनिष्ठ संबंधों के बावजूद आज 1988 के बाद पहली बार भारत के प्रधानमंत्री की स्पेन यात्रा हो रही है। मैं समझता हूं कि भविष्य में इतना बड़ा अंतर दोबारा नहीं आएगा।” उन्होंने विश्वास जताया कि उनकी इस यात्रा से भारत स्पेन के संबंधों को एक नयी गति मिलेगी। इस बैठक के बाद श्री मोदी ने स्पेन के राजा किंग फिलिप चतुर्थ से भेंट की तथा दोपहर बाद उन्होंने स्पेन के कारोबारियों एवं उद्यमियों के साथ संवाद कार्यक्रम में शिरकत की। शाम को प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के सबसे अहम पड़ाव रूस के सेंट पीटर्सबर्ग पहुंचेंगे जहां वह एक जून को राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के साथ 18वीं भारत रूस वार्षिक शिखर बैठक में भाग लेंगे। यह पहला मौका है जब भारत रूस वार्षिक शिखर बैठक मास्को के बाहर हो रही है। श्री मोदी दो जून को सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनेशनल इकॉनोमिक फोरम की बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होेंगे। प्रधानमंत्री दो जून को देर शाम पेरिस पहुंचेंगे। अगले दिन यानी तीन जून को उनकी नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रोन के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी। फ्रांस भारत का रणनीतिक साझीदार है और फ्रांस में नये राष्ट्रपति के बागडोर संभालने के बाद हो रही श्री मोदी की यात्रा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दोनों नेता परस्पर हितों के द्विपक्षीय मुद्दों के साथ-साथ विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय तथा क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।

दो वर्षों में ईईएसएल का 19 गुणा बढ़ा राजस्व

$
0
0
19-times-increase-income-of-eesl
नयी दिल्ली 31 मई, ऊर्जा दक्षता और देश में एलईडी बल्वों एवं उत्पादों के विक्रय की दिशा में काम कर रही कंपनी एनर्जी ऐफिशियेंसी सर्विसिस लिमिटेड (ईईएसएल) ने वित्त वर्ष 2016-17 में 1227.18 करोड़ का राजस्व अर्जित किया है जो कि 2014-15 के मुकाबले 19 गुणा अधिक है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि वर्ष 2016-17 में उसका कर पूर्व लाभ 81.12 करोड़ रुपये रहा जो वर्ष 2015-16 में 50.19 करोड़ रुपये रहा था। कारोबार में जारी बढोतरी के मद्देनजर कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में 3000 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य तय किया है। ईईएसएल के प्रबंध निदेशक सौरभ कुमार ने कारोबार में बढोतरी के लिए कंपनी के शेयरधारकों, कर्मचारियों, उपभोक्ताओं और सहयोगियों का शुक्रिया अदा करते हुये कहा कि उपभोक्ताओं के सहयोग एवं भारत सरकार के सही मार्गदर्शन तथा नीतियों के बिना यह कामयाबी मुमकिन नहीं हो पाती। ईईएसएल यह सुनिश्चित करेगी कि वह ऊर्जा दक्षता के बाजार में आगे बढ़ती रहे। उन्होंने कहा कि देश भर के नागरिकों को उच्च गुणवत्ता युक्त एलईडी बल्बों, एलईडी ट्यूब लाइटों और ऊर्जा दक्ष पंखों का फायदा हुआ हुआ। कंपनी ने भारत को ऊर्जा दक्ष बनाने की अपनी प्रतिबद्धता का विस्तार करते हुए स्ट्रीट लाइटिंग नेशनल प्रोग्राम, ऐनर्जी ऐफिशियेंट बिल्डिंग्स प्रोग्राम जैसी स्कीमें भी चलाई हैं। ईईएसएल ने अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भी अपने परिचालन का विस्तार करते हुए बंगलादेश तथा श्रीलंका में पायलट प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। यूरोपीय बाजार में पैठ बनाने के लिए कंपनी ने लंदन में अपना दफ्तर भी खोला है। ईईएसएल दक्षिण एशिया में ऐसी पहली कंपनी है जो केवल ऊर्जा दक्षता के अमल पर ध्यान केन्द्रित करती है। यह घरों एवं स्ट्रीट लाइटों के लिए एलईडी बल्बों की बड़े पैमाने पर खरीददारी करती है जिससे उत्पाद की लागत कम हो जाती है और वह उपभोक्ता के लिए वहनीय हो जाता है। ईईएसएल का लक्ष्य 2019 तक घरों में 77 करोड़ एलईडी बल्बों तथा 1.34 करोड़ एलईडी स्ट्रीट लाइटों को बदलना है। ईईएसएल के बारे में एनटीपीसी लिमिटेड, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन, रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन और पावर ग्रिड का संयुक्त उपक्रम ऐनर्जी ऐफिशिऐंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) का गठन ऊर्जा मंत्रालय के अधीन ऊर्जा दक्ष परियोजनाओं को लागू करने के लिए किया गया था।


श्रीदेवी के बाद विद्या बनेंगीं हवा हवाई

$
0
0
after-sridevi-vidya-will-become-hava-havi
मुंबई. 31 मई, बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री विद्या बालन सिल्वर स्क्रीन पर हवा हवाई बनने जा रही हैं। श्री देवी पर वर्ष 1987 में प्रदर्शित फिल्म मिस्टर इंडिया में सुपरहिट गाना हवा हवाई फिल्माया गया था । विद्या बालन ‘तुम्हारी सुलू’ में ‘हवा हवाई’ पर थिरकने के लिए तैयार हैं। टी-सीरीज और एलीपिस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित ‘तुम्हारी सुलू’ तनिष्क बागची द्वारा दोबार निर्मित किया जा रहा है। तनिष्क बागची को वर्ष 1990 का हिट गीत ‘हम्मा हम्मा’ और ‘तम्मा तम्मा’ को दोबारा नए सिरे से बनाने के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य मूल और पूर्ण महिमा को जीवित करने के लिए सम्मान देना है। मैं विद्या और नेहा धूपिया के साथ थिरकने के लिए उत्सुक हूं। ”‘तुम्हारी सुलू’ एक दिसंबर को रिलीज होगी।

हॉलीवुड में फिर काम करेंगीं प्रियंका चोपड़ा

$
0
0
priyanka-chopra-will-work-again-in-hollywoodलॉस एंजेलिस. 31 मई, बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा फिर से हॉलीवुड में काम करने जा रही हैं। प्रियंका की पहली हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ जल्द ही भारत में प्रदर्शित होगी। प्रियंका दो हॉलीवुड फिल्म ए किड लाइक जेक और इजन्ट इट रोमांटिक में काम करने के लिये बातचीत कर रही हैं। प्रियंका जून में फिल्म ‘ए किड लाइक जेक’ की शूटिंग करेंगी और फिर टेलीविजन श्रृंखला ‘क्वांटिको’ की शूटिंग शुरू करने से पहले तुरंत बाद ही 'इजन्ट इट रोमांटिक'की शूटिंग शुरू कर देगी। प्रियंका ने अमेरिकी टीवी श्रृंखला ‘क्वांटिको’ से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रियता हासिल की।

विकास विरोधी शक्तियां झारखंड में कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने में लगी : रघुवर

$
0
0
ragubar-das-blame-to-disturb-jharkhand-development
रांची 31 मई, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि कुछ विकास विरोधी शक्तियां राज्य में कानून-व्यवस्था को भंग करने के प्रयास में लगी हुई हैं और बच्चा चोरी की अफवाह आदि घटनाओं के पीछे राज्य विरोधी शक्तियां ही काम कर रहीं हैं।  श्री दास ने आज यहां झारखंड मंत्रालय में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा, “हमारे निर्दोष नागरिक मारे जा रहे हैं और इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। ऐसे तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करें। कितना भी बड़ा चेहरा हो, कार्रवाई करने से नहीं हिचकें।” उन्होंने कहा कि उनकी सरकार राज्य में अमन-शांति कायम रखने के लिए हर संभव काम करेगी। अमन-शांति भंग होने की स्थिति में गरीब व्यक्ति सबसे ज्यादा प्रभावित होता है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की तर्ज पर राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल का गठन किया गया है। इसमें राज्य के ज्यादा से ज्यादा युवक-युवतियों को भर्ती किया जायेगा। इससे राज्य के औद्योगिक इकाईयों को न केवल सुरक्षा मिलेगी बल्कि बेरोजगार युवक-युवतियों को भी रोजगार मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि स्मार्ट थानों में स्मार्ट पुलिस भी रहे, इसे सुनिश्चित करें। लोगों से बात करने, ऑनलाइन एफ0आइ0आर0 आदि के तौर तरीकों का प्रशिक्षण दिलाया जाये। अनुकंपा के मामलों का निपटारा जल्द करने का भी निदेश मुख्यमंत्री ने दिया। 


श्री दास ने कहा कि किसी भी तरह की आपराधिक वारदात की सूचना मिलने पर निश्चित अवधि में पुलिस वाहन घटनास्थल पर पहुंचे। साथ ही इसके लिए जिम्मेदारी भी तय की जानी चाहिए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को राज्य में हो रहे ऑर्गेनाइज क्राइम पर नियंत्रण के लिए चार्जशीट दायर करने के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि राज्य में 2500 सहायक पुलिस की बहाली की प्रक्रिया अगस्त तक पूरी कर ली जायेगी। इस वर्ष रांची में सी0सी0टी0वी0 लगा दिये जायेंगे। इसी तरह जमशेदपुर और देवघर में भी सी0सी0टी0वी0 सर्विलांस के लिए डी0पी0आर0 तैयार किया जा रहा है। डायल 100 सेवा से जुलाई तक सभी जिलों को जोड़ दिया जायेगा। इसके साथ ही हाइवे पेट्रोलिंग एवं जिला कंट्रोल वाहन को इससे जोड़ा जायेगा। साथ ही राज्य में आपदा प्रबंधन के लिए स्टेट डिजास्टर रिलिफ फोर्स के गठन के लिए प्रक्रिया चल रही है। बैठक में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, गृह विभाग के प्रधान सचिव एस0के0जी0 रहाटे, पुलिस महानिदेशक डी0के0 पांडेय, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार समेत राज्य के आला पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 31 मई

$
0
0
नगर को मिली और सौगात, 5 करोड लाख की लागत के तालाब सौंदर्यीकरण कार्य का कार्यारंभ विधायक ने किया ।
  • प्रदेष सरकार नगरों के विकास के लिये पूरी तरह कृत संकल्पित- विधायक बिलवाल

jhabua news
झाबुआ । प्रदेश के हर जिले  की नगरीय संस्थाओं के तेजी से विकास के लिये प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है । शहरों के सौंदर्यीकरण के लिये  प्रदेश सरकार एवं केन्द्र सरकार ने ढेरों योजनाओं को लागू करके सौगाते दी है । नगर के बहादूर सागर एवं छोटे तालाब के सौदंर्यीकरण के लिये शिवराजसिंह चैहान ने पांच करोड 30 लाख की राशि का आंटन करके झाबुआ नगर कोएक आदर्शग् एवं सुन्दर नगर बनाने की दिशा में सहयोग प्रदान किया है। नगरपालिका परिषद ने नगर मे जनहित को देखते हुए करोडो की लागत के निर्माण एवं विकास कार्यो के साथ ही  बहु आयामी पेयजल योजना को भी मूर्त रूप देना शुरू कर दिया है जिसका लाभ नगरवासियों को अतिशीघ्र मिलने लगेगा । उक्त उदगार विधायक शांतिलाल बिलवाल ने बुधवार सायंकाल स्थानीय छोटा तालाब बांके बिहारी मंदिर के निकट  तालाबों के सौदंर्यीकरण कार्य केआरंभ के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहीं । इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने भी अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने झाबुआ नगर को एक आदर्श नगर बनाने के लिये करोडो की सौगाते दी है । उन्होने  कहा कि झील सरंक्षण एवं सौंदर्यीकरण योजना के तहत नगर के दोनों तालाबों के सौंदर्यी करण के लिये राशि रूप्ये 5 करोड 29 लाख की स्वीकृती दी है । आज इस के कार्य का शुभारंभ हो रहा है । श्री बारिया ने बताया कि  इस योजनान्तर्ग सौंदर्याीकरण में रिटर्निग वाल निर्माण, फैंसींग, रेलिंग, पीचिंग, सीवर एण्टर सेक्टर, लेंण्ड स्केपिंग, लाईटिंग, फुटपाथ निर्माण, सिग्नल, पार्क के फर्निचर, घाट निर्माण, फव्वारों का निर्माण आदि कार्य किया जावेगा । नियमत अवधि में ठेकेदार पवनकुमार मोदी द्वारा कार्य पूरा करने का भरोसा दिलाया गया है । यह नगर को एक बडी सौगात मिल रही है । इस अवसर पर विधायक श्री बिलवाल, नपा अध्यक्ष श्री बारिया, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे ने गेति चलाकर कार्यारंभ का श्रीगणेश किया । इस अवसर पर मुकेश अजनार, पार्षद सईदुल्लाखाखान, राजेन्द्रसोनी, संजय डाबी, रसीद कुर्रेशी, महेश वर्मा, ठेकेदार पवनकुमार मोदी जैन, लोकेन्द्र कहार, मथियास भूरिया, कन्हैयालाल लाखेरी, अनील महोदिया, नपा के इन्जिनियर कमलकांत जोशी एवं अनेश मरावी सहित बडी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित थे । श्री जोशी इन्जिनियर ने मंत्रोच्चार के साथ पूजन विधि संपन्न करवाई ।


लोकरंग शिविर का समापन आज, झाबुआ के नन्हें कलाकार देंगे मनमोहक प्रस्तुति 

jhabua news
झाबुआ । नगर में चल रहे लोकरंग शिविर का समापन 1 जून गुरूवार को होने ट्राफिक गार्डन में होने जा रहा है ।  शाम 7 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में कला के विभिन्न रंगों से दर्शक रूबरू होंगे । 11 मई  को शुरू हुए इस 21 दिवसीय शिविर में झाबुआ की उभरती हुई प्रतिभाओं ने संगीत,नृत्य,चित्रकला और नाटक का प्रशिक्षण प्राप्त किया ।  कार्यक्रम के समापन समारोह में अथिति के रूप में विधायक शांतिलाल बिलवाल, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया और पुलिस अधीक्षक महेशचंद जैन मौजूद रहेंगे । कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा विभिन्न कला विधाओं की शानदार प्रस्तुतियां दी जाएगी । लोकरंग के दीपक दोहरे ने बताया कि 21 दिन में किसी को सम्पूर्ण कलाकार नहीं बनाया जा सकता, लेकिन उसने अंदर के छुपे कलाकार को पहचान कर उसे रहा दिखलाई जा सकती है । शिविर के दौरान चित्रकला विधा के बच्चों सुंदर चित्रकारी भी दर्शकों के लिए प्रदर्शनी के रूप में लगाई जाएगी । शिविर में नृत्य और चित्रकला का प्रशिक्षण आशीष पांडे ने दिया । संगीत प्रशिक्षण की कमान विकास पांडे के हाथ में रही । नाटक की बारिकियों को बच्चों से रूबरू करवाया शहर के युवा रंगकर्मी ताहा अली खान है । कार्यक्रम के दौरान ही नाटक पोस्ट ऑफिस का मंचन किया जाएगा । जिसका प्रदर्शन बड़ौदा और झाबुआ के रंगकर्मी मिलकर कर रहे हैं । संस्था के प्रवेश उपाध्याय, वैभव परमार ने अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर बच्चों का उत्साहवर्धन करने की अपील शहर के कलाप्रेमियों से की है । कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क रहेगा ।

मई माह में सेवानिवृत हुए शासकीय, सेवको को समारोह पूर्वक दी गई विदाई

jhabua news
झाबुआ । जिले में पेंषन प्रकरणो के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर ने षासकीय सेवा से सेवानिवृत होने वाले षासकीय सेवको को समारोह पूर्वक समस्त भुगतानो को करने का निर्णय लिया एवं कलेक्टर के मार्गदर्षन मे मई 2017 में सेवानिवृत्त हुए जिले के  षासकीय सेवको को समस्त स्वत्वों का भुगतान समारोह आयोजित कर किया गया।

सेवानिवृत्त षासकीय सेवको को सम्मानित किया गया
कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में सेवानिवृत्त हुए षासकीय सेवको को सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने साल श्रीफल एवं पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में सभी षासकीय सेवको को स्वत्वों के भुगतान संबंधी आदेष दिये गये। इस अवसर पर एडीएम श्री दिलीप कपसे जिला पेंशन अधिकारी श्री बलराम चैहान, एटीओ श्री शाह, श्री संाकला, श्री पारगी, पेंषनर्स एसोसिएषन के सदस्य एवं सेवानिवृत्त होने वाले षासकीय सेवक उपस्थित थे। समारोह का आयोजन जिला प्रषासन द्वारा किया गया। समारोह में अधिकारियों एवं सेवानिवृत्त हो रहे षासकीय सेवको ने अपने अनुभव बाॅटे।

ये हुवे सेवानिवृत्त
श्री रूपसिंह खपेड भृत्य जिला कोषायलय झाबुआ, श्री जयवंतसिंह परमार सहायक वर्ग-2 आईटीआई झाबुआ,श्री रमेशदास बैरागी लेखा अधिकारी सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग झाबुआ, श्री कल्ला बामनिया भुत्य शा0क0उ0मा0वि0पारा, श्री गेंदसिंह मेडा स0शि0 हाई स्कूल रजला, श्री रामचन्द्र परमार स0शि0 शा0 उमावि0 भगोर, श्री कंवरलाल शाखला व्याख्यता, शा0 कउमावि0 मेघनगर, श्रीमती सुमनलता खेर उ0श्रे0शि0 कउमावि. झाबुआ, श्रीमती कमला बामनिया स0शि0 शा0हाई स्कूल करडावदबडी, श्री मानकुवर जैन स.शि0 शा0कन्या उमावि0 पारा, श्री भीलूसिंह सिंगार स.शि. विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय रानापुर, श्री जौहरसिंह सेमलिया स0शि0 शा0 हाईस्कूल ढोल्यावाड, श्री नाथूलाल भाटी स0शि0 शा0उ0मा0वि0 करवड, श्री ज्ञानसिंह अजनार प्रधान आरक्षक पुलिस विभाग झाबुआ, श्रीमती सेनीबेन ए.एन.एम. स्वास्थ्य विभाग, श्री रामकिशोर शिवहरे डेªसर एवं श्रीमती शांति चैहान ए.एन.एम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीकार्यालय झाबुआ, श्री अनवर खाॅ चैकीदार कार्यपालन यंत्री जल संसाधन झाबुआ, श्री जगदीश प्रसाद वर्मा ए0व्ही0एफ0ओ0 पशु चिकित्सा विभाग एवं श्री देवेन्द्र कुमार भीमावत ए0व्हीएफ ओ पशु चिकित्सा विभाग श्री प्रदीप कुमार जैन सहायक उप क्षेत्र अधिकारी पशु चिकित्सा झाबुआ, श्री वेरसिंह चैहान अंकेक्षण अधिकारी उप पंजीयक सहकारी संस्था झाबुआ।

पुलिस अधिक्षक ने दी सेवा निवृत कर्मचारी को बिदाई 

झाबुआ ।   33 वर्ष के लम्बे सेवाकाल के पश्चात् आज दिनांक 31.05.2017 को सेवानिवृत हो रहे, प्रआर. 274 श्री ज्ञानसिंह को कार्यालय में ससम्मान समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। पुलिस अधीक्षक, श्री महेश चंद जैन द्वारा शाल श्रीफल देकर एवं फुलमाला पहनाकर श्री ज्ञानसिंह का स्वागत एवं सम्मान किया गया तथा अति. पुलिस अधीक्षक, श्रीमति रचना भदौरिया, रक्षित निरीक्षक चेतन सिंह बघेल एवं मुख्य लिपिक, जीतसिंह भूरिया द्वारा भी फुलमाला पहनाकर श्री ज्ञानसिंह का सम्मान किया गया। अपने संस्मरण सुनाते हुये श्री ज्ञानसिंह ने कहा कि, वर्ष 2013 में कार्यालय में ही हार्ट अटैक आया था, परन्तु साथी तत्काल मुझे अस्पताल ले गये जिससे मेरी जान बच सकी, मैं उन सभी का आभारी हूॅ। श्री ज्ञानसिंह का पी.पी.ओ./जी.पी.ओ. तथा अन्य सभी देय स्वत्वो के भुगतान आदेश विदाई समारोह के समय ही दिये गये तथा सभी के द्वारा श्री ज्ञानसिंह के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायू की कामना की गई।


गुम मोबाईल तलाश कर पुलिस ने किया सुपुर्द

झाबुआ । पूर्व में जिन व्यक्तियों के मोबाइल गुम हो जाते थे, वह गुम मोबाइल की रिपोर्ट थाना में लिखवाने तथा गुम मोबाइल की पतारसी हेतु परेशान होते रहते थे। इस समस्या/शिकायत को दूर करने के लिये झाबुआ पुलिस के द्वारा नयी व्यवस्था शुरू की गई है, कोई भी व्यक्ति, जिसका मोबाइल गुम हुआ है, वह मोबाइल के बिल के साथ एक सादा कागज पर आवेदन लिख कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन कर सकता है। आवेदक के आवेदन प्राप्ति के पश्चात् मोबाइल की तलाश की जाती है और मोबाईल मिलने पर बिना किसी औपचारिकता के कार्यालय बुलाकर मोबाइल सुपुर्द कर दिया जाता है, विगत एक सप्ताह में 10 से अधिक आवेदन पत्र मोबाइल गुम होने के प्राप्त हो चुके है, जिनमें से 03 आवेदक के मोबाइल का पता चलने पर अन्हे कार्यालय बुलाकर मोबाइल सुपुर्द किये जा चुके है। दिनांक 30.05.2017 को कु.शानू पिता रफीक हुसेन, निवासी रोहिदास मार्ग झाबुआ का गुम मोबाइल मिलने पर उन्हे सुपुर्द किया गया। दिनांक 31.05.2017 को कलेक्ट्रेट झाबुआ में पदस्थ प्रदीप रामावत का गुम मोबाइल मिलने पर उन्हे सुपुर्द किया गया।

मुख्यमंत्री  श्री चैहान ने लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से किया ग्रामीणो को संबोंधित

झाबुआ । ग्राम उदय से भारत उदय अभियान अंतर्गत अभियान के चैथे चरण के शुभारंभ अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चोैहान ने आज सीधे प्रसारण के माध्यम से प्रदेश वासिंयों को संबोधित किया। जिले की ग्राम पंचायतों में ग्रामीणा नेे लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री जी के भाषण को सुना।

कृषि मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन 2 जून को जिले के भ्रमण पर

झाबुआ । श्री गौरीशंकर बिसेन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंत्री मध्यप्रदेश शासन 2 जून को जिले के भ्रमण पर रहेगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री बिसेन 2 जून को अपरान्ह 3.30 बजे झाबुआ पहुंचकर जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेले में सम्मिलित होगे। तत्पश्चात सर्किट हाउस पर जनप्रतिनिधियों से चर्चा उपरांत धार जिले के लिए प्रस्थान करेगे।

शासकीय सेवको के लिए अल्प विराम कार्यक्रम का हुआ आयोजन
  • शासकीय सेवको को सिखाये गये तनाव प्रबंधन के तरीके

झाबुआ । आज जिला आपूर्ति अधिकारी कार्यालय झाबुआ के शासकीय सेवको के लिए अल्प विराम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अल्प विराम कार्यक्रम में श्रीमती अनुराधा गहरवाल उप संचालक जनसम्पर्क एवं संयुक्त कलेक्टर श्री असफाक अली ने अल्प विराम कार्यक्रम का संचालन किया। अल्प विराम कार्यक्रम में शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों के व्यवहार और विचारो को और अधिक सकारात्मक करने के लिए अपने आपकों पहचानने अपने अंदर छुपी अच्छाईयों को और अधिक बढाने एवं अपने अंदर की बुराईयों को धीरे-धीरे कम करने के लिए अभ्यास करवाया गया। कार्यक्रम में कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी श्री रामबरडे श्री डुडवे, एवं ग्रामड सहित 15 से अधिक शासकीय सेवकों ने भाग लिया।

आई.टी.आई में प्रशिक्षण के लिये आॅनलाईन आवेदन का पंजीयन प्रारंभ

झाबुआ । कलेक्टर आशीष सक्सेना केे निर्देशानुसार 15 से 35 वर्ष के युवक युवतियों को मुख्यमंत्री कौषल संवर्धन योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल्या योजना अंतर्गत जिले के 6142 युवक-युवतियों को आई.टी.आई. झाबुआ, रामा, मेघनगर, थांदला, बामनिया में प्रशिक्षण दिया जावेगा। प्रशिक्षण हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वी है। इच्छुक आवेदक विभागीय पोर्टल ूूूण्ेेकउण्उचण्हवअण्पद  पर पंजीकरण करवा सकते है। पंजीयन पश्चात् मैरिट के आधार पर आॅनलाईन चयन किया जावेगा। पंजीयन के लिए अपने नजदीकी आई0टी0आई0  में अपना आधार कार्ड एवं निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची लेे जाकर  पंजीयन करवा सकते है चयनित छात्रो को - रीटेल, एग्रीकल्चर, सिक्युरिटी , आॅटोमेटिव, कंस्ट्रक्षन, आईटी एवं आईटीईएस, टेलिकाॅम, केपिटल गुडस, बैकिंग एण्ड फायनेंशियल सर्विसेस, डोमेस्टिक वर्कर, फूड प्रोसेसिंग, इलेक्ट्रानिक्स एण्ड हार्डवेयर , टुरिस्म एण्ड हाॅस्पिटालिटी , प्लंबिग आदि में प्रशिक्षित किया जावेगा । सहायक आयुक्त आदिवासी विकास झाबुआ ने जिले के सभी प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि अधिक से अधिक छात्र - छात्राओं को इस योजना से जोडकर पंजीयन करावाकर इस योजना का लाभ दिलाये । अधिक जानकारी के लिए विकास खण्ड पर प्रभारियो से संपर्क किया जा सकता है श्री डी0सी0 रावल, कैम्पन मैनेजर रामा 9425495651, श्री कमलसिंह सौराष्ट्रीय ,कैम्पन मैनेजर मेघनगर 9644766614, श्री सुरेन्द्र बारिया ,कैम्पन मैनेजर बामनिया 8085203331, श्री सुरेष भूरिया, कैम्पन मैनेजर थांदला 8253017333, श्री बिम्बिसार कोडापे ,कैम्पन मैनेजर झाबुआ 9039840135, श्री भूरसिंह जमरा, कैम्पन मैनेजर राणापुर 975588911 को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।

जिले के किसान वातावरण के अनुकूल फसले ले वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन आज डाॅ. यूपी एस भदौरिया संयुक्त संचालक विस्तार सेवाएॅ राजमाता विजयाराजे सिधियां विश्वविद्यालय ग्वालियर के मुख्य आतिथ्य में कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ में किया गया। बैठक में वर्ष 2016-17 रबी मौसम में किये गये कार्यो की समिति द्वारा समीक्षा की गई एवं वर्ष 2017-18 खरीफ मौसम में किये जाने वाले कार्यो की प्रस्तावित कार्ययोजना प्रस्तुत कर समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्णय लिये गये। डाॅ.यू पी एस भदौरिया संयुक्त संचालक विस्तार सेवाएॅ, राजमाता विजयराजे सिंधियां कृषि विश्वविद्यालय गवालियर, ने बैठक  को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के किसान जिले की जलवायु के अनुकूल फसल ले। उद्यानिकी फसलो का उत्पादन बाजार की मांग अनुसार ही करें बैठक की अध्यक्षता कर रहें डाॅ.ए. कृष्णा अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय इन्दौर ने कहा कि किसान फसल उत्पादन के लिए जैविक खेती की ओर बढे जमीन की उर्वर क्षमता बनाये रखने के लिए मिट्टी की जांच करवाये एवं आवश्यकता अनुसार ही रासायनिक उर्वरको का उपयोग करे आवश्यक नहीं हो, तो रासायनिक उर्वरक का उपयोग नहीं करे। बैठक में विशिष्ट अतिथि डाॅ.पी.के पाठक, सेवानिवृत्त प्रोफेसर, पंतनगर, श्री बालाराम पाटीदार पूर्व मण्डल सदस्य एवं प्रगतिशील कृषक, डाॅ. आई एस तोमर वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख केवीके झाबुआ सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में केवीके के वैज्ञानिक डाॅ. यादव, ने खरीफ मौसम के लिये प्रस्तावित कार्ययोजना समिति को बताई। बैठक में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुवे कार्यक्रम की रूपरेखा जिला समन्वयक कृषि विज्ञान केन्द्र डाॅ. आईएस तोमर ने बताईं।

बलात्कार के दो प्रकरण पंजीबद्ध
        
झाबुआ । पिडीता ने बताया कि वह रानापुर बाजार करने गयी थी जहां आरोपी अर्जुन पिता वालसिंह भूरिया निवासी उबेराव का मिला ओर बोला कि में तुझे औरत बनाकर रखूंगा कहकर जान से मारने की धमकी देकर जाम नगर गुजरात ले गया वहा फिर मेरी ईच्छा के विरूद्ध लगातार खोटा काम करता रहा। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रं. 255/17 धारा  366,376(2)(एन) 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पिडीता ने बताया कि वह झाबुआ हाट बाजार करने गयी थी जहां आरोपी विजय पिता हुमा गुण्डिया निवासी पिटोल का मिला ओर बोला कि चल मो.सा. पर बैठ कहकर मो.सा. पर बैठाकर फुलमाल ले गया फिर मेरी मर्जी के बिना खोटा काम किया व चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 461/17 धारा  376,506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण का अपराध पंजीबद्व
       
झाबुआ । फरियादी गुडडीबाई पति खिमजी सिंगाड निवासी जुना खवासा ने बताया कि वह अपनी लडकी कलावती पिता खीमजी सिंगाड उम्र 17 साल के साथ खवासा हाट बाजार करके वापस घर पैदल आ रही थी कि रास्ते में ओरोपी सरवन पिता तेजिया भुरिया व सुरेश पिता तेजिया निवासीगण अंतरवेलिया के मो.सा. लेकर आये ओर कलावती को आरोपी सरवन की औरत बनाने की नियत से पकड कर जबरदस्ती मो.सा. पर बैठाकर अपहरण कर ले गये। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रं. 241/17 धारा 363 ,366,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बुरी नियत से हाथ पकडा
      
झाबुआ ं।  फरियादिया ने बताया कि आरोपी राजु पिता तोलिया कटारा नि. खेडा ने मैं तुझे पसंद करता हूं कहकर बुरी नियत से मेरा हाथ पकडा व चिल्लाने पर भाग गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रं. 170/17 धारा 354 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब के चार अपराध पंजीबद्ध
        
झाबुआ ।  आरोपी हरू पिता दलसिंह मचार साल नि. काकरादरा के अवैध कब्जे से 1350रू0/- की शराब जप्त कर गिर. किया गया, आरोपी प्रकाश पिता कालु डामोर निवासी काकनवानी के अवैध कब्जे से 2800/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया, आरोपिया रतनी पति कल्ला गरवाल नि. नारंदा के अवैध कब्जे से 300/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया एवं आरोपी नाहरसिंह पिता पुनिया बामनिया नि. झीरी के अवैध कब्जे से 880/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना रानापुर, काकनवानी, कल्याणपुरा व कालीदेवी में अपराध क्रं. 256, 173, 169, 97/17 धारा 34-ए आब. अधि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विशेष : कश्मीरी पंडितों का भी अपना वोट-बैंक होता!

$
0
0
kashmiri-pandit-vote-bank
कश्मीर का मामला इन दिनों तूल पकड़ गया है, खास तौर पर जब से कुख्यात आतंकी बुरहान वानी और सब्जार को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। लगभग तीन महीने से भी ज्यादा हो गये हैं और कश्मीर अब भी अशांत है। केंद्र और राज्य सरकारें स्थिति को सामान्य बनाने के लिए भरसक प्रयत्न कर रही हैं। कोशिश यह की जा रही है कि विभिन्न पक्षों के बीच वार्ता से कोई समाधान निकाला जाए। जैसा कि होता है, ऐसे उलझे हुए मामलों में प्राय: सत्तारूढ़ दल अपनी पूर्ववर्ती सरकार पर दोषारोपण करते हुए कहता है कि समस्या हम पर थोपी गई है। समय रहते अगर पूर्व सरकार ने कड़े कदम उठाए होते और जिहादी-अलगाववादी गतिविधियों पर लगाम कसी होती तो आज कश्मीर में हालात इतने बिगड़े हुए न होते। कहने की आवश्यकता नहीं कि कश्मीर में जब-जब सरकार बदलती है, लगभग यही आरोप सरकारें एक-दूसरे पर लगाती आई हैं। सत्ता में रहने या सत्ता हासिल करने के लिए ये आरोप-प्रत्यारोप कश्मीर की राजनीति का हिस्सा बन चुके हैं।


इसी तरह का एक आरोप 1990 में कश्मीर के हुक्मरानों ने गवर्नर जगमोहन पर लगाया था कि कश्मीर से पंडितों के विस्थापन में उनकी विशेष भूमिका रही है। हालांकि इस आक्षेप का न तो कोई प्रमाण था और न कोई दस्तावेज, मगर फिर भी इस आरोप को तब मीडिया ने खूब उछाला था। कहने का तात्पर्य यह है कि राजनीति में रहने के लिए, अपनी राजनीति चमकाने के लिए या फिर जैसे-तैसे खबरों में छाए रहने के लिए आरोप गढ़ना-मढ़ना अब हमारी राजनीति का चलन हो गया है। जिन्होंने जगमोहन की पुस्तक ‘माय फ्रोजेन टरबुलंस इन कश्मीर’ पढ़ी हो, वे बता सकते हैं कि कश्मीरी पंडित वादी से पलायन करने को क्यों मजबूर हुए थे। जगमोहन ने तो सीमित साधनों और विपरीत परिस्थितियों के चलते घाटी में विकराल रूप लेती आतंककारी घटनाओं को खूब रोकना चाहा था, मगर उस समय के स्थानीय प्रशासन और केंद्र की उदासीनता की वजह से स्थिति बिगड़ती चली गई थी। जब आतंकियों द्वारा निर्दोष पंडितों को मौत के घाट उतारने का सिलसिला बढ़ता चला गया तो जान बचाने का एक ही रास्ता रह गया था उनके पास और वह था घरबार छोड़कर भाग जाना।

लगभग सत्ताईस साल हो गए हैं पंडितों को बेघर हुए। इनके बेघर होने पर आज तक न तो कोई जांच-आयोग बैठा, न कोई स्टिंग आपरेशन हुआ और न संसद या संसद के बाहर इनकी त्रासद-स्थिति पर कोई बहसबाजी ही हुई। इसके विपरीत ‘आजादी चाहने’ वाले अलगाववादियों और जिहादियों/जुनूनियों को सत्ता-पक्ष और मानवाधिकार के सरपरस्तों ने हमेशा सहानुभूति की नजर से देखा है। पहले भी यही हो रहा था और आज भी यही हो रहा है। काश, अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की तरह कश्मीरी पंडितों का भी अपना कोई वोट-बैंक होता तो आज स्थिति दूसरी होती!


पहचान का संकट  
कश्मीरी पंडितों को अपने ही देश में बेघर हुए अब लगभग सत्ताईस साल हो गए हैं। विस्थापन की पीड़ा से आक्रांत/ बदहाल यह जाति धीरे-धीरे अपनी पहचान और अस्मिता खो रही है। एक समय वह भी आएगा जब उपनामों को छोड़ इस जाति की कोई पहचान बाकी नहीं रहेगी। दरअसल, किसी भी जाति के अस्तित्व के लिए तीन शर्तों का होना परमावश्यक है। पहली, उसका भौगोलिक आधार अर्थात उसकी अपनी सीमाएं, क्षेत्र या भूमि। दूसरी, उसकी सांस्कृतिक पहचान और तीसरी, अपनी भाषा और साहित्य। ये तीनों किसी भी ‘जाति’ के मूलभूत तत्त्व हैं। अमेरिका या इंग्लैंड में रह कर आप अपनी संस्कृति का गुणगान या संरक्षण तो कर सकते हैं, मगर वहां अपना भौगोलिक आधार तैयार नहीं कर सकते। यह आधार तैयार हो सकता है अपने ही देश में और ‘पनुन कश्मीर’ (अपना कश्मीर) की अवधारणा इस दिशा में उठाया गया सही कदम है। सारे विस्थापित/ गैर-विस्थापित कश्मीरी पंडित जब एक ही जगह रहने लगेंगे तो भाषा की समस्या तो सुलझेगी ही, सदियों से चली आ रही कश्मीर की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा की भी रक्षा होगी। लगता तो यह एक दूर का सपना है, मगर क्या मालूम यह कभी सच भी हो जाए!





liveaaryaavart dot com

--डॉ० शिबन कृष्ण रैणा--
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live




Latest Images