Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

मधुबनी : नैंसी हत्याकांड एवं इन्टरमीडिएट परिणाम के विरूद्व एभीबीपी ने मुख्यमंत्री का पुतला फूका ।

$
0
0
abvp-protest-in-madhubani-for-nancy
मधुबनी/बाबूबरही । (मोo आलम अंसारी ) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री अशोक कुशवाहा के नेतृत्व में छात्रों ने गुरूवार को स्थानीय बाजार में पुलिस प्रशासन एवं मुख्यमंत्री का पुतला फूंका।पूरे वाजार में घूम घूम कर नारेबाजी की। उन्होने कहा कि प्रदेश में हत्या , लूट ,डकैती की घटनाओं में तेजी से वृद्वि हो रही है।इस पर लगाम लगाने में सरकार एवं प्रशासन विफल हो रही है। नैनसी हत्याकांड के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। नैनसी घटना दिल दहला देने वाली घटना है। नवालिग छात्रा को अपहरण कर उसे मैत के घाट उतार दिया गया । शासन प्रशासन मूक दर्शक बनी हुयी है। नैनसी की घटना को उच्चस्तरीय जांच कराने की उनके पिता की मागें जायज है। उन्होने  इन्टरमीडिएट रिजल्ट में मूल्यांकन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी करने की आरोप लगाया है। स्तरहीन शिक्षको से कापी के जांच करा कर सही मूल्याकण नहीं किया गया । अच्छे अंक सें उतीर्ण होने वाले छात्र छात्राओ को कम अंक देकर उसे अच्छे महाविद्यालयो में दाखिला से रोका गया है।  विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में शिक्षकों का घोर अभाव है।जवकि सरकार गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की बात कर रही है।वित्त रहित शिक्षा कर्मियो को सवक सिखाना  सरकार की मंशा थी उसमें छात्रो को वली का बकडा बनाया गया । राज्य के वच्चो के साथ धोखा धरी किया गया है।  नुक्कर सभा को अषोक कुषवाहा, गोपाल झा, रमाकांत मिश्रा, सुमन दास, कृष्ण कुमार, रविन्द्र कुमार,संतोष कुमार सिंह, सुरेन्द्र साहु, सुभाष झा, धु्रव कुमार, मुन्ना कुमार,अजय कुमार गोस्वामी आदि ने संबोधित किया।


दुमका : पं0 दीनदयाल उपाध्याय अल्पकालिक विस्तारक कार्यशाला संपन्न

$
0
0
पंडित दीनदयाल उपाध्याय के  विचारों को गाँव-गाँव तक पहुँचाना ही कार्यकर्ताओं का मुख्य लक्ष्य होना चाहिए। 01 जून से 15 जुन तक प्रत्येक कार्यकर्ताओं को (जिलाध्यक्ष से लेकर पंचायत बूथस्तर तक के कार्यकर्ताओं को) बाहर प्रवास कार्यक्रमों में भाग लेने का निर्देश दिया गया। कार्यकर्ताओं को संगठित होकर काम करने की जरुरत है। 




      
bjp-workshop-dumka-finish
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर इंडोर स्टेडियम दुमका में दिन गुरुवार (01 जून 2017) को पं0 दीनदयाल उपाध्याय अल्पकालीक विस्तारक कार्यशाला का आयेाजन किया गया। भाजपा जिला इकाई दुमका के तत्वावधान में व जिलाध्यक्ष निवास मंडल की अध्यक्षता में संपन्न हुए इस कार्यशाला में कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी प्रदीप वर्मा, सह प्रभारी रमेश हांसदा, भाजपा सरकार में मंत्री डा0 लुईस मराण्डी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभयकांत प्रसाद, प्रदेश उपाध्यक्ष हेमलाल मुर्मू, पूर्व विधायक (जामा) सुनील सोरेन, पूर्व विस प्रत्याशी (जामा) सुरेश मुर्मू, शर्मिला सोरेन, गरीब दास, दुमका विस क्षेत्र प्रभारी मुकेश, जामा प्रभारी सतीश, जरमुण्डी प्रभारी गौरवकांत, शिकारीपाड़ा प्रभारी लक्ष्मीनारायण सिंह, गोपीकांदर प्रखण्ड प्रभारी मनोज ंिसह पहाड़िया, संगठन महामंत्री रुपलाल राय, मीडिया प्रभारी अजय जी, जवाहर मिश्रा व अन्य लोग उपस्थित थे। तीन सत्रों में विभाजित एक दिवसीय कार्यशाला के प्रथम सत्र में कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी प्रदीप वर्मा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं का वृत्त लिया। दूसरे सत्र में विस्तारक संकल्पना के विषय में जानकारी दी गई। तीसरे सत्र में 15 दिनों तक बाहर प्रवास के दौरान प्राप्त होने वाले कार्यक्रमों से लोगांे को अवगत कराना व क्षेत्र से प्राप्त हो रहे फीडबैक से पार्टी को अवगत कराते हुए उसकी मजबूती के लिये प्रयास करना शामिल था। इस अवसर पर श्री वर्मा ने प्रत्येक पंचायत में एक संयोजक व एक सह संयोजक, नियुक्त करने पर विशेष बल दिया। पंडीत दीन दयाल उपाध्याय की जीवनी व जनसंध से उनके जुड़ाव से लेकर राष्ट्रहित में लिये गए उनके फैसले से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया गया। उनकी जीवनी पर विस्तार से विचार रखा। विदित हो 01 जून से 15 जुन तक प्रत्येक कार्यकर्ताओं को (जिलाध्यक्ष से लेकर पंचायत बूथस्तर तक के कार्यकर्ताओं को) बाहर प्रवास कार्यक्रमों में भाग लेने का निर्देश दिया गया। सूबे की समाज कल्याण मंत्री डा0 लुईस मराण्डी ने इस अवसर पर सरकार के विकास कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं को संगठित होकर काम करने की जरुरत पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम के सह प्रभारी रमेश हांसदा ने कार्यकर्ताओं को देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के कार्यकर्ता होने का अहसास उन्हें दिलाया। पूर्व अध्यक्ष भाजपा अभयकांत प्रसाद ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के  विचारों को गाँव-गाँव तक पहुँचाना ही कार्यकर्ताओं का मुख्य लक्ष्य होना चाहिए। प्रदेश उपाध्यक्ष हेमलाल मुर्मू ने कहा कि जनजातीय आबादी वाले गाँवों में आम जनता के साथ भाजपा के कार्यकर्ताओं को बैठक कर सरकार की योजनाओं के के कियान्वयन व उपलब्धियों को शेयर करने की जरुरत है। सूबे के लोकप्रिय मुख्यमंत्री रघुवर दास के ,द्वारा किये जा रहे कार्यों को आम आदमी तक पहुँचाने की जरुरत है। इस पूरे वर्कशाॅप में भाजपा के दो विरोधी खेमों के बीच एक-दूसरे के विरुद्ध तनाव की स्थिति देखी गई। 

दुमका : कावरियों की सुविधा हेतु कावरिया रूट लाईनों पर इस वर्ष इन्द्र वर्षा का निर्णय लिया गया।

$
0
0
  • राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2017 की तीसरी साप्ताहिक बैठक सम्पन्न 

meeting-for-kanwariya-dumkaदुमका (अमरेन्द्र सुमन) राजकीय श्रावणी मेला 2017 की तैयारियों की समीक्षा करते हुए दिन गुरुवार (01 जून 2017) को दुमका के डीसी राहुल कु0 सिन्हा ने साफ सफाई, पेयजल उपलब्धता, शौचालय व विद्युत व्यवस्था पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा समय कम है अतः विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारियों को विशेष गति दें। अध्यक्ष नगर पंचायत, बासुकिनाथ मंटू लाहा ने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान सम्पूर्ण नगर पंचायत क्षेत्र में व्यापक साफ-सफाई व्यवस्था बनाये रखने हेतु कुल 60 सफाई कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। डीसी ने सभी सफाई कर्मियों के लिये उनके कार्यक्षेत्र निर्धारित कर देने का निदेश दिया ताकि अव्यवस्था का माहौल क्रियेट न हो तथा सफाई कर्मी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में अपनी जिम्मेवारी को समझते हुए कार्य करंे। डीसी श्री सिन्हा ने मेला के दौरान अतिरिक्त सफाई कर्मियों की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि सफाई व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए। मेला परिसर, कावरिया रूट लाईनों व शिवगंगा के आसपास के स्थलों पर गंदगी नहीं रखने का सख्त निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत को दिया गया। नगर पंचायत क्षेत्र में प्रकाश, पेयजल की समुचित व्यवस्था व मंदिर परिसर के इर्द-गिर्द सड़कों के किनारे स्टोन डस्ट बिछाकर प्लेन करने का भी निदेश डीसी श्री सिन्हा ने दिया। इस वर्ष पार्वती मंदिर में भी स्टील की बेरीकेडिंग हो ऐसा निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी, जरमुण्डी को दिया गया। विदित हो, श्रावणी मेला के दौरान पार्वती मंदिर के बाहर भी श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ जमा होने पर अफरा-तफरी की स्थिति बनी रहती है। डीसी ने कहा कावरियों की सुविधा हेतु कावरिया रूट लाईनों पर इस वर्ष इन्द्र वर्षा का निर्णय लिया गया है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को अविलंब कार्य कराने का निदेश एतद् दिया गया। कावरिया पथों में पेयजल की समुचित व्यवस्था व प्रत्येक विश्राम स्थल पर निर्मित  पण्डालों के इर्द-गिर्द तकरीबन 10 से 15 की संख्या में अस्थायी शौचालय निर्माण का निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए डीसी श्री सिन्हा ने में एएनएम की कमी को तुरंत पूरा करने का निदेश दिया। एएनएम की कमी के कारण मेला कार्य प्रभावित नहीं हो इसके लिए अगले एक माह के अन्दर एएनएम के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु अविलंब आवश्यक तैयारी करने का निदेश डीसी श्री सिन्हा ने सिविल सर्जन, दुमका को दिया। बाबा बासुकिनाथ मंदिर का व्यापक प्रचार-प्रसार हो इसके लिए सुलतानगंज से बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर तक के विभिन्न पथों पर अधिक से अधिक संख्या में पोस्टर-बैनर लगवाने का निर्देश जनसम्पर्क विभाग को दिया। विद्युत कार्यपालक अभियंता को मोतीहारा-बासुकिनाथ पथ पर प्रकाश व्यवस्था हेतु नये पोल लगवाकर तार बिछवाने का निर्देश दिया गया। श्रावणी मेंला के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति पर डीसी ने विशेष बल दिया। जरमुण्डी विधायक बादल पत्रलेख के अनुरोध पर पथसारा से रेलवे क्रोसिंग पथ व दर्शनिया टीकर मार्ग को एक माह के अन्दर दुरूस्त करने का निदेश पथ निर्माण विभाग को दिया गया।  शिवगंगा के समीप बन रहे जलार्पण काउण्टर का निर्माण कार्य का भी निरीक्षण भी डीसी श्री सिन्हा ने किया। विशेष प्रमंडल के अभियंता ने जानकारी देते हुए कहा कि जलार्पण काउण्टर का पानी एक जगह एकत्रित कर पंप के माध्यम से सीधे गर्भगृह में भेजने की व्यवस्था की जा रही है। इसमें चढाये जाने वाले पुष्प, विल्वपत्र आदि पूजन सामग्री को भी एकत्रित करने का अलग स्थान बनाया जा रहा है। निर्माण कार्य को मेला प्रारंभ होने के पूर्व पूर्ण कराने का निदेश पदाधिकारियों व कर्मियों को दिया गया। मालूम हो,  इसके निर्माण से न केवल मंदिर परिसर में भीड़ का दबाव घटेगा अपितु विकलांग, वृद्ध, अक्षम श्रद्धालुगण आसानी से बाबा पर जलाभिषेक कर सकेंगे। बैठक में जरमुण्डी विधायक बादल पत्रलेख, अनुमंडल पदाधिकारी, दुमका जयप्रकाश झा, अध्यक्ष, नगर पंचायत मंटू लाहा, बासुकिनाथ, मंदिर न्यास समिति के सदस्यगणों सहित सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारीगण मौजूद थे।  

दुमका : दो रुपये व एक रुपये के सिक्कों को लेने से इंकार करने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई : डीसी

$
0
0
dc-dumka-coin-action
बाजार में इन दिनों एक रुपये व दो रुपये के सिक्कों का प्रचलन खत्म होता जा रहा है। एक व दो रुपये के सिक्के दूकानों व बाजारों में नहीं लिये जा रहे। आम जनता को ऐसी स्थिति में काफी परेशानियाँ हो रही हैं। दो व एक रुपये के नहीं लिये जाने से अधिक मात्रा में जमा इन सिक्कों के सामने संकट गहराता जा रहा है। लगातार ऐसी शिकायतों के परिणामस्वरुप जिला प्रशासन को हस्तक्षे9 करना पड़ रहा है। दिन गुरुवार को जिले के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने उपरोक्त सिक्कों को न लेने वाले के विरुद्ध चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि यदि 1 रूपये व  2 रूपये के सिक्कांे को  स्वीकार नहीं किया गया तो फिर इन सिक्कों को अस्वीकार करने वालों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। डीसी श्री सिन्हा ने सभी खुदरा विक्रेताओं से अपील करते हुए कहा कि वे ग्राहकों से 1 रूपया या 2 रूपया का सिक्का स्वीकार करें। डीसी ने कहा कि 1 रूपया व 2 रूपया का सिक्का भारत सरकार के द्वारा जारी किया गया है जो पूरी तरह वैध है। कुछ निहित स्वार्थी तत्वों द्वारा उपरोक्त सिक्कों के विरुद्ध अफवाह फैला कर बाजार में दूकानदारों व आम जनता के बीच झूठा भ्रम फैलाया जा रहा है जो असंवैधानिक व विधि विरुद्ध हैं। लोगों से अपील करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि वे ऐसे अफवाहों से दूर रहें।  

मोदी, पुतिन ने कई मुद्दों पर बातचीत की

$
0
0
talk-between-putin-modi
सेंट पीटर्सबर्ग, एक जून, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने आज आपसी हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय विषयों पर तथा उर्जा और व्यापार संबंधों को मजबूत करने पर व्यापक बातचीत की। अपनी मुलाकात की शुरूआत में मोदी ने पुतिन से कहा कि वह प्रधानमंत्री के रूप में पुतिन के गृहनगर आकर खुश हैं। पहली बार रूस में भारत-रूस शिखरवार्ता मॉस्को से बाहर सेंट पीटर्सबर्ग में हो रही है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘सामान्य तौर पर अंतरराष्ट्रीय संबंध उपर नीचे होते रहते हैं लेकिन इतिहास गवाह है कि भारत-रूस संबंधों में कोई उतार चढ़ाव नहीं आया।’’ मोदी ने भारत को श्ांघाई सहयोग संगठन :एससीओ: की सदस्यता दिलाने में अहम भूमिका निभाने के लिए रूस के राष्ट्रपति का आभार व्यक्त किया। पुतिन ने कहा कि भारत एक सप्ताह में एससीओ का पूर्णरूपेण सदस्य बन जाएगा। मोदी ने पुतिन के साथ बातचीत में सुबह द्वितीय विश्व युद्ध के शहीदों के स्मारक के अपने दौरे का जिक्र किया। उन्होंने पुतिन से कहा, ‘‘आप ऐसे नेता हैं जिसके परिवार ने बलिदान दिया। आपके भाई ने शहादत दी थी।’’ पुतिन के भाई 70 साल पहले द्वितीय विश्व युद्ध में लेनिनग्राड हमले में मारे गये थे। उन्होंने युद्ध स्मारक जाने के लिए मोदी का आभार जताया और कहा कि रूस की जनता के दिल में ऐसी जगहों के लिए खास महत्व है। दोनों पक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी, रेलवे, सांस्कृतिक आदान-प्रदान समेत कई क्षेत्रों में और निजी पक्षों के बीच भी अन्य कारोबारी क्षेत्रों में 12 समझौतों पर दस्तखत कर सकते हैं। वे एक ‘विजन डॉक्यूमेंट’ भी जारी करेंगे। वे कुडनकुलम में भारत के सबसे बड़े परमाणु उर्जा संयंत्र की अंतिम दो इकाइयों के निर्माण के लिए करार भी कर सकते हैं।

राम मंदिर था, राम मंदिर है अब केवल उसे भव्यता प्रदान करनी है : श्रीकांत शर्मा

$
0
0
ram-mandir-will-be-made-srikant-sharma
बलिया, एक जून, उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने आज यहां कहा कि अयोध्या में राम मंदिर था और मन्दिर है, अब केवल मन्दिर को भव्यता प्रदान करनी है। उन्होंने मन्दिर निर्माण का विरोध करने वालों से राजनीतिक विरोध छोड़ने को भी कहा। शर्मा ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि राम मंदिर करोड़ों लोगांे की आस्था से जुड़ा हुआ है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय राम मंदिर के पक्ष में निर्णय दे चुका है। उच्चतम न्यायालय ने भी कहा है कि यह आस्था का विषय है। भाजपा नेता विनय कटियार की सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के खिलाफ राम भक्तों पर गोली चलवाने को लेकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग पर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि यह मामला न्यायालय में है, फिर भी सरकार इसका संज्ञान लेगी। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की सपा और बसपा को एक मंच पर लाने की पहल पर उन्होंने कहा कि देश से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो चुका है, कांग्रेस के साथ ही सपा एवं बसपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लड़ाई नहीं लड़ सकते, इसीलिये हताशा में ये दल एकजुट हो रहे हंै। शर्मा ने कहा कि तीनों दल इकट्ठे होकर भी मोदी और योगी का मुकाबला नहीं कर सकते। कांग्रेस पर तीखे हमले करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने स}ाा की भूख में देश का विभाजन कराने के साथ ही दंगे और जातीय संघर्ष कराए। कांग्रेस अब हताश होकर केरल में गाय का सरेआम वध कराकर भोजन के रूप में गाय का मांस परोस रही है। उ}ार प्रदेश में बिगड़ती कानून एवं व्यवस्था को लेकर पूछे गए एक सवाल के जबाब में उन्होंने सपा की पिछली सरकार को इसका गुनाहगार करार दिया। उन्होंने कहा कि विरोधी दल योगी सरकार को बदनाम करने का षड्यंत्र कर रहे हंै। विरोधी दल के नेताओं के चेहरे से बहुत जल्द ही नकाब उतरेगा। प्रदेश में अभियान चलाकर अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है, इसका परिणाम बहुत जल्द दिखाई देगा।

भारत के खिलाफ मैच को आम मुकाबले की तरह ले रहे हैं : अजहर अली

$
0
0
match-against-india-will-be-normal-cricket-azhar-ali
बर्मिंघम, एक जून, पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अजहर अली ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ चैंपियन्स ट्राफी के महत्वपूर्ण मैच को लेकर बने उत्साही माहौल को खास तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि बढ़ी अपेक्षाओं के बावजूद वे इसे एक आम मैच की तरह ले रहे हैं। मौजूदा चैंपियन भारत इस आईसीसी प्रतियोगिता में अपने अभियान की शुरूआत रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। अजहर ने एजबेस्टन में अ5यास सत्र के बाद कहा, ‘‘मेरा मानना है कि जब खेल शुरू होगा तो सभी खिलाड़ी इसे सहजता से लेंगे। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ी परिस्थितियों के हिसाब से खेलते हैं। वह टीम की जरूरतों के हिसाब से खेलते हैं। खिलाड़ी पेशेवर हैं इसलिए वे यह सोचने के बजाय कि वह किसके खिलाफ खेल रहे हैं, खुद को परिस्थितियों के हिसाब से ढाल लेते हैं। यह गेंद और बल्ले का खेल है और आप इन दोनों से अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हो। ’’ अजहर ने कहा, ‘‘एक पेशेवर होने के नाते आपको इसे एक मैच की तरह लेना होता है। कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच आसान नहीं होता है। आपको उसके लिये कड़ी मेहनत करनी होती है और भारत के खिलाफ भी ऐसा ही होगा। प्रत्येक टीम में जब भी खिलाड़ी अपनी राष्ट्रीय टीम की जर्सी पहनता है तो उसका उद्देश्य अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है। यह दोनों टीमों पर लागू होगा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम जिस तरह की क्रिकेट खेलना चाहते हैं हमारा पूरा ध्यान उस पर है। हम इसे आम मैच की तरह ले रहे हैं। हमसे काफी उम्मीदें लगायी गयी हैं। हम इन पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। ’’ अजहर खुद पर अधिक दबाव नहीं बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप खुद से बहुत अधिक उम्मीद लगा लेते हो तो आप खुद पर दबाव बना दोगे। मैं अपनी फिटनेस और फार्म में खुश हूं और क्रीज पर उतरकर अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं। टूर्नामेंट में भाग ले रहा हर खिलाड़ी ऐसा चाहता है। ’’

अपना मुख्यालय इस्लामाबाद स्थानांतरित करने की योजना बना रही है पाकिस्तानी सेना

$
0
0
pakistan-will-shift-army-head-quarter-to-islamabad
इस्लामाबाद, एक जून, पाकिस्तान की शक्तिशाली सेना अपना जनरल हेडक्वार्टर :जीएचक्यू: रावलपिंडी से इस्लामाबाद स्थानांतरित करने की योजना बना रही है। मीडिया में आज जारी रिपोर्ट के अनुसार इस महत्वकांक्षी परियोजना पर पाकिस्तानी सेना निर्माण कार्य शुरू करने को तैयार है। ‘डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान की पब्लिक अकाउंट्स कमिटी :पीएसी: की उपसमिति की एक बैठक के दौरान कैपिटल डेवलपमेंट अथॉरिटी :सीडीए: के एक अधिकारी ने इसका खुलासा किया। अखबार के अनुसार आर्थिक दिक्कतों के चलते सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी के निर्देशरें पर अक्तूबर 2008 से 2009 के आसपास जीएचक्यू स्थानांतरिक करने की योजना स्थगित कर दी गयी थी। एक ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार सीडीए ने 1,159 रपये प्रति वर्ग गज की दर से जीएचक्यू के लिये डी-11 और ई-10 में 870 एकड़ जमीन हासिल की थी, लेकिन उसने 200 रपये प्रति वर्ग गज की सब्सिडी दर पर यह जमीन आबंटित की। रिपोर्ट में कहा गया कि सब्सिडी आबंटन के नतीजतन ‘‘प्राधिकरण को 40,340 लाख रपये का नुकसान हुआ।’’ सीनेटर मुशाहिद हुसैन सैयद की अध्यक्षता वाली पीएसी की एक उपसमिति ने उस स्थान पर कार्य शुरू करने के बारे में पूछा था और इसके उत्तर में सीडीए मेंबर इस्टेट खुशाल खान ने बताया : ‘‘उन्होंने योजना को दोबारा शुरू किया और वे निर्माण गतिविधियां शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं।’’


सरकार जीडीपी की विफलता से ध्यान हटाने की कर रही है कोशिश : राहुल

$
0
0
rahul-gandhi-criticize-modi-government
नयी दिल्ली, एक जून, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज जीडीपी की वृद्धि दर में गिरावट पर सरकार की निंदा करते हुये कहा कि सरकार इसकी विफलता से ध्यान हटाने के लिये दूसरे मुद्दे खड़े कर रही है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘गिरती जीडीपी दर, बढ़ती बेरोजगारी। हर दूसरा मुद्दा इन मूलभूत विफलताओं से हमारा ध्यान भटकाने के लिये खड़ा किया गया है।’’ उन्होंने अपने ट्वीट के साथ एक खबर भी संलग्न की जिसके मुताबिक देश ने दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का तमगा खो दिया है। ऐसा चौथी तिमाही में जीडीपी की वृद्धिदर गिरकर 6.1 तक होने के बाद हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बड़े करंसी नोटों के विमुद्रीकरण को ‘‘वैध लूट और ऐतिहासिक विफलता’’ करार दिया था और भविष्यवाणी की थी कि इससे जीडीपी में 2 फीसदी की गिरावट आयेगी। बाद में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने भी नोटबंदी की आलोचना की थी और कहा था कि इससे जीडीपी वृद्धि में गिरावट होगी।

मैं नीतीश की चाहत स्पष्ट नहीं कर सकता : रूडी

$
0
0
what-nitish-want-cant-explain-rudi
भोपाल, एक जून, भाजपा एवं जनता दल :यूनाइटेड: के बीच दोबारा गठबंधन होने के कयासों के बीच केन्द्रीय उद्यमता एवं कौशल विकास मंत्री :स्वतंत्र प्रभार: राजीव प्रताप रूडी ने आज कहा कि नीतीश जी क्या चाहते हैं, इसे वह स्पष्ट नहीं कर सकते हैं। नीतीश के राजग के नये सहयोगी होने संबंधी सवाल पर रूडी ने कहा, ‘‘बिहार के बारे में कोई सिंपल विश्लेषण निकालना मेरे लिए बड़ा कठिन है। यह बडा कठिन है। नीतिश जी क्या चाहते हैं यह मैं कुछ भी स्पष्ट नहीं कर पाउंगा।’’ भाजपा को साफ-सुथरी राजनीति करने वाली पार्टी बताते हुए उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी जातिवाद, तुष्टीकरण एवं परिवारवाद के खिलाफ है, जबकि बिहार की राजनीति इसके विपरीत है। रूडी ने कहा, ‘‘भाजपा साफ-सुथरी पार्टी है। हमारी एक पॉलिटिकल फिलॉसफी है। हम जातिवाद के खिलाफ हैं, तुष्टिकरण के खिलाफ है और परिवारवाद के खिलाफ हंै। देश में सिर्फ एक ही राज्य है, जो ‘प्रतिवाद’ की राजनीति कर रहा है। वह बिहार है।’’ उन्होंने नीतीश सरकार पर तुष्टीकरण एवं जातिवाद होने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘बिहार में पूरी तरह से तुष्टीकरण की नीति है, वहां पूरी तरह से जातिवाद है और वहां आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव परिवारवाद की राजनीति भी चला रहे हैं। बिहार के बारे में कोई सामान्य विश्लेषण निकालना बड़ा कठिन है। नीतिश जी क्या चाहते हैं यह मैं कुछ भी स्पष्ट नहीं कह पाउंगा।’’ हालांकि, नीतीश कुमार ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के राजनीतिक अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए और भाजपा से दोबारा गठबंधन करने से इनकार किया है। नीतीश ने कहा है कि वह बाढ़ की समस्या एवं गंगा में सिल्ट के अलावा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने समेत राज्य से जुड़े मसलों पर मोदी से चर्चा की थी और केन्द्र से सहयोग मांगा था। गौरतलब है कि जद :यू: ने भाजपा द्वारा नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित करने के बाद वर्ष 2013 में भाजपा से गठबंधन तोड़ दिया था।

भारत को शंघाई सहयोग संगठन की पूर्ण सदस्यता अगले सप्ताह

$
0
0
india-s-full-membership-of-sco-next-week
सेंट पीटर्सबर्ग 01 जून, भारत अगले सप्ताह तक शंघाई सहयोग संगठन का पूर्ण सदस्य बन जायेगा, यह बात रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ यहां शिखर बैठक के दौरान कही, उन्होंने कहा “अगले सप्ताह हम शंघाई सहयोग संगठन में भारत को पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल करने की औपचारिकता पूरी कर लेंगे। यह प्रक्रिया 2015 में रूस के ऊफा में शुरू हुयी थी। रूस ने इस प्रक्रिया का हमेशा समर्थन किया है।” श्री मोदी की इस यात्रा का स्वागत करते हुए श्री पुतिन ने कहा कि यह साल इस मायने में भी महत्वपूर्ण है कि दोनों देशो के राजनयिक संबंधों का 70वां वर्ष है। इस दौरान बहुत सी घटनाएं हुयी हैं और कई चीजें बदली हैं लेकिन दोनों देशों के संबंध में कोई बदलाव नहीं आया है। क्योंकि दोनों देशों की मित्रता विश्वास पर आधारित है। प्रधानमंत्री ने शंघाई सहयोग संगठन में भारत की पूर्ण सदस्यता के लिए सक्रिय समर्थन देने पर श्री पुतिन का आभार व्यक्त किया है। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को सुदृढ करने के साथ-साथ विभिन्न अंतरराष्ट्रीय तथा क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विस्तृत विचार विमर्श किया।

सर्जिकल स्ट्राइक से आई घुसपैठ में कमी : राजनाथ

$
0
0
there-is-fall-in-intrusion-after-the-surgical-strike-rajnath
नयी दिल्ली 01 जून, सीमा पार से लगभग 200 आतंकवादियों के घुसपैठ की फिराक में विभिन्न लांच पैडों पर छिपे होने की खबरों के बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज दावा किया कि सेना की सर्जिकल स्ट्राइक की कार्रवाई के बाद से घुसपैठ में काफी कमी आई है। श्री सिंह ने यहां सीमा सुरक्षा बल के अलंकरण समारोह और रूस्तमजी स्मृति व्याख्यान में अपने संबोधन में कहा कि सेना द्वारा पिछले वर्ष की गयी सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से सीमा पार से घुसपैठ की घटनाओं में कमी आई है। उन्होंने कहा कि सरकार सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी को पुख्ता बनाने के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा प्रणाली को अमल में लाने की योजना बना रही है जिससे कि सीमा पार से होने वाली घुसपैठ पर और अधिक अंकुश लगाया जा सके। इसके तहत सीमा की निगरानी करने वाले बलों , खुफिया तंत्र और पुलिस के बीच तालमेल बढाया जायेगा। उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर में सेना के उरी स्थित शिविर पर आतंकवादी हमले के बाद सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकवादियों के कई लांच पैड ध्वस्त किये थे। इन हमलों में कई आतंकवादी भी मारे गये थे। हालाकि रिपोर्टों के अनुसार इसके बाद से सीमा पर हलचल नहीं रूकी और घुसपैठ के साथ साथ सेना के साथ आतंकवादी मुठभेडों का सिलसिला बदस्तूर जारी रहा है। खुफिया एजेन्सियों की ताजा रिपोर्टों में भी कहा गया है कि लगभग 200 आतंकवादी घुसपैठ की फिराक में सीमा पार लांच पैडों पर छिपे हुए हैं। बीएसएफ को सीमा पर पहली रक्षा पंक्ति करार देते हुए गृह मंत्री ने कहा कि सीमा की रक्षा के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले बल के जवानों पर देश को गर्व है। सीमा पार से तस्करी और जाली मुद्रा पर अंकुश लगाने में बीएसएफ के योगदान की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह साधारण बल नहीं है। इस मौके पर उन्होंने वीरता और बहादुरी के कारनामों के लिए बीएसएफ के 29 जवानों और अधिकारियों को पदकों से सम्मानित किया। उन्होंने छठी एशियाई पैरा साइकिलिंग चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले बल के सिपाही हरिन्दर सिंह को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

मोदी ने रूसी कंपनियों को रक्षा क्षेत्र में निवेश के लिए किया आमंत्रित

$
0
0
modi-invites-russian-businessmen-to-invest-in-defence-sector
सेंट पीटर्सबर्ग 01 जून, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रूसी कंपनियों को भारत में विशेष रूप से रक्षा क्षेत्र में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया, श्री मोदी ने यहां रूसी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा “रक्षा एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है जिसमें भारत और रूस सहयोग बढ़ा सकते हैं।” उन्होंने कहा कि रूसी कंपनियों को भारत में निवेश की संभावनाएं तलाशनी चाहिये और वे भारतीय उद्योगों के साथ मिलकर कर इस दिशा में काम कर सकती हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि व्यापार, वाणिज्य, नवोन्मेष तथा इंजीनियरिंग का इस क्षेत्र में बहुत महत्व है। भारत सरकार ने रक्षा क्षेत्र को निर्माताओं के लिए खोल दिया है और अपनी नीतियों में कई बदलाव किये हैं जिससे व्यापारिक समुदाय को मदद मिलेगी। उन्होंने कहा “रूसी उद्यमियों को भारतीय उद्यमियों के साथ मिलकर भारत में निवेश करने के लिए आगे आना चाहिये। इससे दोनों देशों और दोनों की कंपनियों को फायदा होगा।” श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने रक्षा क्षेत्र में विदेशी निवेश को खोलने के साथ-साथ देश को निवेश के लिये एक आकर्षक स्थल बनाने के लिए कई सुधार किये हैं। रूस के साथ संबंधों काे याद करते हुए उन्होंने कहा कि विश्व कूटनीति में द्विपक्षीय संबंधों में उतार-चढ़ाव आता रहता है। लेकिन भारत-रूस संबंध लगातार आगे बढ़ते रहे हैं और दोनों देशों में एक-दूसरे के प्रति विश्वास बढ़ता रहा है। सहयोग के लिए रूस की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह हमेशा भारत की मदद करता रहा है। दोनों देशों की जनता के बीच हमेशा अच्छे संबंध रहे हैं। उन्होने द्विपक्षीय संबंधों को सुदृढ़ करने में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भूमिका की सराहना की।

सत्येन्द्र जैन से सीबीआई की पूछताछ

$
0
0
satyendra-jain-beingquestioned-by-cbi
नयी दिल्ली, 01 जून, केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीअाई) दिल्ली के लोक निर्माण मंत्री सत्येन्द्र जैन से हवाला मामले में पूछताछ कर रही है, सीबीआई सूत्रों ने आज इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि श्री जैन से हवाला मामले में पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार श्री जैन को सुबह 11 बजे ब्यूरो के कार्यालय में बुलाया गया था और उनसे अभी पूछताछ चल रही है। ब्यूरो ने श्री जैन के खिलाफ हवाला मामले में अप्रैल में एक प्राथमिकी दर्ज की थी। श्री जैन पर हवाला कारोबारियों से सीधे संपर्क और हवाला कारोबार में संलिप्त होने का आरोप है। आयकर विभाग की एक जांच में भी श्री जैन के हवाला कारोबारियों से सीधे जुड़ाव का दावा किया गया था। श्री जैन 17 करोड़ रुपये की कथित हेराफेरी मामले में भी आयकर विभाग की जांच के घेरे में हैं। दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने भी श्री जैन पर हवाला कारोबारियों से संबंध के आरोप लगाये थे। हालांकि श्री जैन ब्यूरो की प्राथमिकी को राजनीति बदले की भावना बताते हैं। उनका कहना था कि दिल्ली नगर निगम के चुनावों से पहले यह राजनीतिक द्वेष के चलते किया जा रहा है। आयकर विभाग के दस्तावेजों में यह कहा गया है कि श्री जैन का तीन निजी कंपनियों पर नियंत्रण है और वह 2010 से हवाला कारोबार के लिये उनका इस्तेमाल कर रहे हैं।

योग को लोकप्रिय बनाने के लिए ‘योगी’ बनें देशवासी : मोदी

$
0
0
to-make-yoga-popular-become-a--yogi--modi
नयी दिल्ली 01 जून, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से तीसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि ‘योगी’ बनकर योग को लोकप्रिय बनाने के आंदोलन को आगे बढ़ाए, श्री मोदी ने 21 जून को आयोजित किए जाने वाले तीसरे योग दिवस के लिए अपने पहले ट्वीट में आज देशवासियों का इसे यादगार बनाने का आह्वान किया। उन्हाेंने कहा ,‘21 जून को तीसरे योग दिवस के दिन पूरी दुनिया एक साथ होगी । हम सबको मिलकर इसे यादगार बनाना चाहिए ।’ प्रधानमंत्री ने आकाशवाणी से प्रसारित अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा था कि वह एक जून से 21 जून तक हर दिन योग के बारे में कुछ न कुछ ट्वीट करेंगे। श्री मोदी ने कहा ,‘ योग दुनिया को जोड रहा है । आइये ,स्वस्थ एवं बेहतर समाज बनाकर योग को लोकप्रिय बनाने के आन्दोलन में योगी बनें ।’ उन्होंने कहा कि इसकी शुरूआत प्रार्थना से होनी चाहिए क्योंकि योग से पहले प्रार्थना करने का सुझाव दिया गया है । तीसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होगा जिसमें श्री मोदी स्वयं हिस्सा लेंगे


वर्तमान हालात में सात से आठ फीसदी विकास दर वाजिब है: जेटली

$
0
0
seven-to-eight-percent-growth-rate-is-reasonable-in-current-situation-jaitley
नयी दिल्ली 01 जून, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि नोटबंदी से आर्थिक विकास प्रभावित नहीं हआ है और वर्तमान वैश्विक हालात के मद्देनजर सात से आठ फीसदी की विकास दर एकदम वाजिब है, श्री जेटली ने यहां अपने मंत्रालय के तीन वर्ष की उपलब्धियों पर संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) निर्धारण के कई कारक होते हैं और किसी एक कारक को इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016-17 के प्रारंभ में आर्थिक गतिविधियाें प्रभावित हुयी थी। उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने कल जीडीपी के आंकड़े जारी किये जिसमें वर्ष 2016-17 में आर्थिक विकास दर 7.1 प्रतिशत रही और नोटबंदी के बाद जनवरी -मार्च तिमाही में यह 6.1 प्रतिशत रही। इस पर श्री जेटली ने कहा कि नोटबंदी के कारण आर्थिक विकास दर प्रभावित नहीं हुयी है क्योंकि नोटबंदी से पहले विकास प्रभावित होने के कई कारक थे। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से अर्थव्यवस्था के लिए एक नये नार्मल का निर्माण हुआ है और यह समानांतर अर्थव्यवस्था को समाप्त के लिए बहुत प्रभावी साबित हुआ है। इससे तीन प्रमुख लाभ हुये हैं जिनमें डिजिटल अर्थव्यवस्था को निर्माण शुरू हुआ ह। करदाता आधार बढ़ा है और राजस्व में बढोतरी हुयी है। इसके साथ लोगों को यह पता चल गया है कि नकद लेनदेन अब सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014-15 में राजस्व संग्रह में जहां 9.8 प्रतिशत की वृद्धि हुयी थी वहीं वर्ष 2015-16 में यह बढ़कर 17 प्रतिशत और इस वर्ष मार्च में समाप्त वित्त वर्ष में यह 18 फीसदी पर पहुंच गया है।

भारत-रूस के बीच कुडानकुलम में दो और इकाइयां स्थापित करने का समझौता

$
0
0
agreement-between-india-and-russia-to-set-up-two-more-units-in-kudankulam
सेंट पीटर्सबर्ग, 01 जून, भारत और रूस ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती देते हुए आज कुडानकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र में दो और इकाइयां स्थापित करने और भारत से कीमती रत्नों तथा आभूषणों का निर्यात बढ़ाने समेत पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किये, इन समझौतों पर प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी तथा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मौजूदगी में हस्ताक्षर किये गये। इनमें कुडानकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र में तीसरे चरण के दौरान पांचवीं और छठी इकाई के निर्माण के लिए समझौता, भारत से रूस को कीमती रत्नों एवं आभूषणों का निर्यात बढ़ाने के अलावा दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आदन-प्रदान बढ़ाने, नागपुर-सिकंदराबाद सेक्शन पर तीव्र गति की रेल सेवा के संबंध में समझौता और पारंपरिक ज्ञान की भारतीय डिजिटल लाइब्रेरी में रूसी विशेषज्ञों पहुंच सुनिश्चित करने का समझौता शामिल है। श्री मोदी और श्री पुतिन ने बैठक के बाद ‘21वीं सदी के लिए दृष्टिकोण’ शीर्षक से जारी संयुक्त घोषणा में कहा गया है कि दोनों पक्षों के ठोस प्रयासों से परमाणु ऊर्जा भागीदारी में उल्लेखनीय उपलब्धियों हासिल हुयी हैं। जिनमें कुडानकुलम में परमाणु ऊर्जा परियोजनाओं में प्रगति तथा उसे भारत के सबसे बड़े ऊर्जा स्थल के रूप में विकसित करना शामिल है। इसमें कहा गया है कि दोनों पक्ष परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण इस्तेमाल के लिए सहयोग बढ़ाने के रणनीति दृष्टिकोण पत्र पर अमल करते रहेंगे जिस पर दिसंबर 2014 में हस्ताक्षर किये गये थे।

पुस्तक समीक्षा : शरद यादव संघर्ष के सेनानी: परत-दर-परत खंगालने का प्रयास

$
0
0
book-review-sharad-yadav
40 साल से अधिक समय से भारतीय राजनीतिक की समाजवादी धारा की अगुआई कर रहे शरद यादव के संघर्ष का अंत नहीं। आज भी अपने सरोकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उनका सरोकार समाज के वंचित, कमजोर और उपेक्षित वर्गों व जाति के सम्‍मान का सरोकार है, उनके हक का सरोकार है और सबसे बड़ा सरोकार लोकतंत्र को लोकतांत्रिक बनाये रखने का सरोकार है। शरद इन्‍हीं सरोकारों के लिए संघर्ष करते रहे हैं। 1974 में वे पहली बार जबलपुर से उपचुनाव में लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। उसके बाद उनकी संसदीय यात्रा अनवरत जारी रही। वे मध्‍यप्रदेश के बाद उत्‍तर प्रदेश और फिर बिहार की राजनीति में सक्रिय रहे है। और 1991 से वे बिहारी राजनीति के अभिन्‍न हिस्‍सा हो गये। शरद यादव से जुड़ी ये सभी जानकारी सार्वजनिक हैं। इन जानकारियों को सहेजने और संग्रहित करने का सार्थक और महत्‍वपूर्ण प्रयास मनोज कृष्‍णन ने किया है। मनोज ने वी. माधवन और राज नारायण समेत अन्‍य सहयोगियों के साथ शरद यादव से जुड़ी जानकारी, तस्‍वीरों और घटनाओं को एक पुस्‍तक का रूप देने का प्रयास किया है। यह प्रयास भारतीय राजनीति के अध्‍ययनरत लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है। पुस्‍तक तथ्‍य और सूचनाओं से ज्‍यादा तस्‍वीरों से उपयोगी बन पड़ी है। शरद यादव की बचपन से लेकर अब तब की बेहतर और घटनाप्रद तस्‍वीरों को सहेजने का प्रयास किया गया है। दरअसल तस्‍वीरें ही इस पुस्‍तक की पहचान हैं। उनके व्‍यक्तिगत, पारिवारिक, आयोजनगत और विदेशी मेहमानों के साथ की तस्‍वीरें पाठक का ध्‍यान अपनी ओर आकर्षित करती हैं। तथ्‍य और सूचनाएं भी महत्‍वपूर्ण हैं। उनकी भी उपयोगिता है, लेकिन तथ्‍यों पर तस्‍वीरें भारी पड़ रही हैं।


पुस्‍तक में विशिष्‍ट व्‍यक्तियों के संदेश भी शरद यादव के राज‍नीतिक जीवन संघर्ष को समझने में काफी मददगार साबित हो रहे हैं। राष्‍ट्रपति प्रणव मुखर्जी, उपराष्‍ट्र‍पति हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, पीए संगमा समेत विभिन्‍न राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री, विभिन्‍न पार्टियों के वरिष्‍ठ नेताओं और पत्रकारों के संदेशों को संग्रहित किया गया है। पुस्‍तक में कुछ तथ्‍यगत गलतियां भी हैं। पुस्‍तक के पेज 29 पर ‘किंगमेकर की भूमिका में’ उपशीर्षक में 1989 में वीपी सिंह के प्रधानमंत्री चुने जाने की प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी दी गयी है। इसमें कर्पूरी ठाकुर का जिक्र भी है, जबकि कर्पूरी ठाकुर का देहांत 1988 में हो गया था। ‘कॉफी टेबुल बुक’ के रूप में प्रकाशित यह पुस्‍तक शरद यादव को समझने का सार्थक प्रयास है। इसका प्रकाशन मानक प्रकाशन प्राइवेट लिमिटेड ने किया है। इसकी कीमत 750 रुपये है। संपादक मंडल, सलाहकार मंडल समेत पूरी टीम ने इस पुस्‍तक के प्रकाशन में अपना सहयोग दिया है। इस पुस्‍तक में शरद यादव ने अपनी ओर से कुछ नहीं लिखा है। लेकिन अपने संस्‍मरणों के सहारे उन्‍होंने बहुत कुछ बताने का प्रयास किया है और वही संस्‍मरण पुस्‍तक के प्राण तत्व बन गये हैं। 




साभार  : बिरेन्द्र यादव 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 01 जून

$
0
0
पेयजल योजना सहित करोडो के विकास कार्यो में नगरपालिका कर रही व्ष्यापक भ्रष्टाचार
  • कांग्रेस ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग जन सहयोग से करेगी प्रखर आन्दोलन 

jhabua news
झाबुआ । नगर की पेयजल व्यवस्था लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से नगरपालिका झाबुआ को हस्तांतरित करने की औपचारिक घोषण अभी होना शेष है किन्तु उसके पूर्व नगर के करीब करीब हर वार्ड- हर मोहल्ले में पेयजल प्रदाय की पाईप लाईन डालने की प्रक्रिया नगरपालिका के हाथों में आते ही भ्रष्टाचार की जडेे नगर के गली मोहल्लों में छा गई है । नगरपालिका द्वारा हाउस टेक्स कबढोत्तरी के साथ ही प्रकाश कर, सफाई कर एवं सेवा करों में भारी इजाफा कर देने से नगरवासियों की कमर टूट गई है, उपर से पेयजल के लिये जो पाईप लाईने डाली जारही है वे पाई सिमंट, लोह बीड तथा गेलेनाईज के नही होकर प्लास्टिक के पाईप का उपयोग किया जारहा है । करीब 45 करोड की लागत की इस परियोजना के नाम पर  व्यापक भ्रष्टाचार किया जारहा है । ऐसे घटिया प्लास्टिक के पाईप  का उपयोग किया जारहा है जिसकी दीर्घकाल अवधि पर ही सवालिया निशान खडे हो रहे है । करोडो की लागत में क्रय किये गये उक्त पाईप घटिया किस्म के होने के साथ ही पाईप बिछाने में भी निर्धारित मापदण्डों एक मीटर की गहरी नाली खोद कर उसे व्यवस्थित करने  के मापदण्ड को दर किनार किया जारहा है औ र पाईप लाइन बिछाने में श्री अनियमितता  बरती जारही है नगर के कुछ हिस्सों  मे इन पाईप लाईन से घरू कनेक्षन जोडने के लिये उपभोक्ता मारे मारे भटक रहे है । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में पांच प्लंबर लायसेंसदार है जबकि अघोषित रूप से प्लंबरों द्वारा नल कनेक्षन के लिये 400 से 500 रुपये का भुगतान उपभेक्ता को ही करना पड रहा है । नगरपालिका के हाथों में  अभी तक पेयजल वितरण का अधिकार नही आया है किन्तु बावजूद इसके  जल उपभोक्ता नगरपालिका एवं पीएचई के अधिकार क्षेत्र को लकर मारे मारे भटक रहे है । वही पाईप लाईन के नाम से खेदी गई सडकों में न केवल मवेशी वरन आम लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे है । नगरपालिका के चुनाव को देखते हुए भाजपा के नगरपालिका में गबन घोटाले की परिषद होने का ठप्पा लग रहा है । सडक मिर्नाण, पेयजल व्यवस्था, नगर के सौंदर्यी करण, तालाबों के सौंदर्यीकरण , कराधान जैसी योजनायें 15 बरसों से काबिज नगरपालिका भ्रष्टाचार का सबब बन चुकी है तथा यदि इसकी निश्पक्ष तरिके से  उच्चस्तरीय जांच कराई जावे तो करोडो का घोटाला उजागर हो सकता हे । उक्त आरोप जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, जिला उपाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि डा. विक्रांत भूरिया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष बण्टू अग्निहौत्री,,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद डामोर, युवा कांग्रेस संसदीय अध्यक्ष आशीष भूरिया ने भाजपा नेतृत्व वाली परिषद पर लगाते हुए कहा है  कि नागरिकों के मूलभूत अधिकारों तथा जन सुविधाओ ं  की अनदे खी की गई तो समुची कांग्रेस पार्टी जन समर्थन में जन सहयोग से प्रखर आन्दोलन कर भ्रष्टाचार को उजागर करने में पीछे नही रहेगी ।उक्त जानकारी प्रवक्ता आचार्य नामदेव ने दी । 



हज 2017 की अंतिम किश्त 19 जून को

झाबुआ । हज 2017 में चयनित हाजीयों को द्वितीय व अंतिम किश्त 19 जून 2017 तक हज कमेटी आॅफ इण्डिया, मुम्बई के खातें में जमा करना अनिवार्य है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए म.प्र. हज कमेटी के जिला काॅ-आर्डिनेटर मोहम्मद हुसैन मंसुरी पाकिज़ा ने बताया कि म.प्र. राज्य हज कमेटी के निर्देशानुसार ग्रीन केटेगरी के हज यात्री को रूपये 2 लाख 38 हजार 300 एवं अजीजीया केटेगरी के हजयात्री को रूपये 2 लाख 4 हजार 900 तय किया गया है। जिन चयनित हाजीयों की प्रथम किश्त की राशि रूपये 81,000/- जमा हो चुकी है, उन हाजीयों को द्वितीय किश्त के ग्रीन केटेगरी में राशि 1 लाख 57 हजार 300 एवं अजीजीया केटेगरी के हाजीयों को राशि 1 लाख 23 हजार 900 जमा करना होगा। साथ ही जिन आवेदकों द्वारा कुर्बानी हेतु आवेदन फार्म में आई.डी.बैंक के विकल्प को चुना है, उन आवेदको को कुर्बानी हेतु रूपये 8 हजार द्वितीय किश्त के साथ ही अतिरिक्त जमा करना होगंे। मोहम्मद हुसैन मंसुरी पाकिज़ा ने चयनित हाजीयो को प्रतिदिन चार-पाॅच किलोमिटर चलने व हज से सम्बन्धित हज कमेटी आॅफ इण्डिया द्वारा भेजी गई हज गाईड का अवलोकन करने की सलाह दी है, ताकि दौराने हज हाजीयों को किसी समस्या का सामना न करना पड़े।

शिक्षको के लिए आॅनलाईन परीक्षा में सम्मिलित होकर विभागीय विशिष्ट विद्यालयों में सेवाऐ देने हेतु विशेष अवसर, आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 5 जून

झाबुआ । अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को उत्तम वातावरण में शैक्षणिक सुविधा उपलब्घ कराये जाने के उद्देश्य से आदिवासी विकास विभाग द्वारा संभाग स्तर पर 4 गुरूकुलम आवासीय विद्यालय, 29 एकलव्य आदर्श आवासीय, 80 कन्या शिक्षा आवासीय परिसर, 9 उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय, 8 आदर्श आवासीय उ.मा.विद्यालय एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा 10 ज्ञानोदय विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। इन विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता बढाने हेतु विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में कार्यरत विभागीय प्राचार्यो/शिक्षको में से सबसे अधिक योग्य शिक्षकों का निष्पक्ष मापदण्डों के आधार पर चयन कर, उन्हें इन संस्थाओं में पदस्थ किया जाये। इसलिए 15 से 20 जून 2017 के मध्य एक आॅनलाइन परीक्षा उचवदसपदम के सहयोग से आयोजित की जा रही है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि इन विशिष्ट संस्थाओं में पदस्थी हेतु इच्छुक विभागीय प्राचार्य प्रथम श्रेणी/उप-प्राचार्य हायर सेकण्डरी/प्राचार्य हाई स्कूल/ व्याख्याता/शिक्षाकर्मी-1/वरिष्ठ अध्यापक/प्रधान पाठक माध्यमिक शाला/ संविदा शिक्षक वर्ग-1/ शिक्षक(उ.श्रे.शि.) शिक्षाकर्मी वर्ग-2/संविदा शिक्षक वर्ग-2 एवं अध्यापक उक्त परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है। ऐसे शिक्षक जिनकी आयु 31 मई 2017 को 60 वर्ष या उससे अधिक होगी तथा संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3, सहायक शिक्षक, शिक्षा कर्मी वर्ग-3, सहायक अध्यापक, संविदा शिक्षक वर्ग-3 इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये अपात्र होगे। जो शिक्षक वर्तमान में इन संस्थाओं में अध्यापन कार्य कर रहे है, उनको भी इस परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य है। परीक्षा हेतु आवेदन करने के लिए इच्छुक शिक्षक अपने घर से कम्प्यूटर से अथवा किसी भी इन्टरनेट कियोस्क पर जाकर न्त्स्ण् ूूूण्उचवदसपदमण्हवअएपद पर अपना आवेदन आॅनलाइन भर सकेते है। केवल आॅनलाइन आवेदन ही स्वीकार किये जायेगे। आवेदन भरने एवं परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए कोई शुल्क देय नहीं होगा। आवेदन पत्र भरने, परीक्षा संबंधी जानकारी एवं विषयवस्तु हेतु कार्यालय से जारी निर्देश (बी.ई.ओ.कार्यालय एवं विकास खण्ड स्तरीय उत्कृष्ट उमावि. में)से प्राप्त कर सकते है। शिक्षक अंतिम तिथि 5 जून 2017 तक अपना आवेदन आॅनलाइन भर सकते है।



2 जून से 4 जून तक आयोजित होगा कृषि विज्ञान मेला, कृषि मंत्री गौरी शंकर बिसेन करेगे सहभागिता

झाबुआ । झाबुआ जिले में 2 से 4 जून तक जिला मुख्यालय पर आयोजित कृषि विज्ञान मेले में मुख्य अतिथि श्री गौरी शंकर बिसेन मंत्री किसान कल्याण तथा कृषि विकास मेले में सहभागिता करेगे मंत्री श्री बिसेन दोपहर 1 बजे झाबुआ पहुॅचकर मेले में सहभागिता करेगे। मेला स्थल पर विभिन्न विभागो द्वारा स्टाल लगाकर शासन की योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।

शासकीय सेवको के लिए अल्प विराम कार्यक्रम का हुआ आयोजन
  • शासकीय सेवको को बताया गया कि छोटी-छोटी पहल कर जीवन में बदलाव लाये

झाबुआ । आज तहसील कार्यालय झाबुआ, कोषालय एवं शहीद चन्द्रशेखर महाविद्यालय झाबुआ के शासकीय सेवको के लिए अल्प विराम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अल्प विराम कार्यक्रम में श्रीमती अनुराधा गहरवाल उप संचालक जनसम्पर्क एवं श्री जगदीश सिसोदिया ने अल्प विराम कार्यक्रम का संचालन किया। अल्प विराम कार्यक्रम में शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों के व्यवहार और विचारो को और अधिक सकारात्मक करने के लिए अपने आपकों पहचानने अपने अंदर छुपी अच्छाईयों को और अधिक बढाने एवं अपने अंदर की बुराईयों को धीरे-धीरे कम करने के लिए अभ्यास करवाया गया। कार्यक्रम में कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चगोड, एटीओ श्री शाह, श्री पारगी, श्री वर्मा, श्री यादव सहित 50 से अधिक शासकीय सेवकों ने भाग लिया।

ग्राम पंचायतो में ग्राम संसद का हुआ आयोजन, 9 जून तक चलेगी ग्राम संसद

झाबुआ । ग्राम उदय से भारत उदय अभियान अन्तर्गत शासन के निर्देशानुसार समस्त ग्राम पंचायतो में चतुर्थ चरण की ग्राम संसद 09 जून 2017 तक आयोजित की जाएगी। आज जिले की ग्राम पंचायतो में ग्राम संसद का आयोजन कर ग्राम संसदों में पूर्व के तीन चरणों में की गई कार्यवाही की समीक्षा, कर पालन प्रतिवेदन और प्रगति का लेखा जोखा ग्राम संसद के समक्ष प्रस्तुत किया गया साथ ही दीनदयाल अन्त्योदय योजना के अन्तर्गत चयनित ग्राम पंचायतों को गरीबी मुक्त करने की कार्ययोजना प्रस्तुत गई ग्राम संसदो में हितग्राही मूलक योजनाओं के मापदण्डों के अनुसार पात्र हितग्राहीयों को स्वीकृति/लाभ पत्र एवं देय लाभ वितरित किये गये। ग्राम संसंदो में बिजली पंचायतो का आयोजन कर उपभोक्ताओं की समस्याओं का भी समाधान किया गया।

नगरीय क्षेत्रो में मतदाताओं को ईव्हीएम का प्रशिक्षण दिया गया

झाबुआ । आगामी नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए मतदाताओं को ईव्ही एम मशीन से वोटिंग करने के लिए प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से नगरीय क्षेत्रो झाबुआ, थादला, पेटलावद एवं राणापुर में आज ईव्ही एम का प्रदर्शन कर मतदाताओं को प्रशिक्षण दिया गया। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार नगरीय क्षेत्रो में सभी गली मोहल्लो में 16 जून तक ईव्हीएम के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिये प्रशिक्षित किया जायेगा।

अंतर्राष्ट्रीय तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय से राजवाडा चैक तक रैली का आयोजन किया गया
  • राजवाडा चैक पर विभिन्न कार्यक्रमांे का हुआ आयोजन

झाबुआ । अन्तर्राष्ट्रीय तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर युवाओं, छात्र-छात्राओं एवं जन-जन में बढती हुई तम्बाकू एवं धूम्रपान के सेवन की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिये तम्बाकू एवं बिडी सिगरेट के दुष्परिणामों से उन्हें अवगत करने के लिये तम्बाकू के सेवन के दुष्परिणामों पर आधारित रैली, पोस्टर, नुक्कड नाटक, का आयोजन किया गया। झाबुआ शहर में जनजागरूकता रैली का आयोजन जिला चिकित्सालय से राजवाडा चैक तक किया गया। राजवाडा चैक पर ध्रमुपान निषेध संबंधी नुक्कड नाटक एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम में पुलिस अधिक्षक श्री महेशचन्द्र जैन, प्रभारी अधिकारी सामाजिक न्याय श्री अली सहित समाज सेवी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

गुमशुदा का प्रकरण दर्ज
     
झाबुआ । फरि. दरू पिता पानसिंह अमलियार उम्र 45 वर्ष नि. वडलिया ने बताया कि मेरी लडकी सुमित्रा उम्र 20 वर्ष घर से अपने मामा के यहां सेमलखेडी गयी थी ,जो बिना बतायें कही चली गयी। प्रकरण में थाना रानापुर में गुम इंसान क्रं.29/17 की कायमी कर विवेचना में लिया गया।

मर्ग का प्रकरण कायम

झाबुआ । मुकेश पिता वेस्ता भूरिया उम्र 32 वर्ष निवासी नौगांवा की मृत्यु पर थाना थांदला में मर्ग क्रं. 56/17 धारा 174 जाफौ की कायमी की गयी।

कड़ी मेहनत व लगन से इतिहास रच सकते हैं बच्चे : उपायुक्त दुमका

$
0
0
  • प्रेरक उद्बोधन सह शैक्षिक उत्कृष्टता सम्मान कार्यक्रम में उपायुक्त राहुल कु0 सिन्हा ने कहा

dc-lession-to-children
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) रिकाॅर्ड जीवन के हर पड़ाव पर बनाते रहें। अपने माता-पिता के साथ-साथ पूरे जिले का मान आपने बढ़ाया है। जीवन में चुनौतियों से घबराएँ नहीं, उसका डटकर मुकाबला करें। मैं विष्वास दिलाता हूँ कि जीत आपकी ही होगी। सूचना भवन दुमका में प्रेरक उद्बोधन सह शैक्षिक उत्कृष्टता सम्मान कार्यक्रम में जिले में दिन शुक्रवार (02 जून 2017) को अव्वल आये छात्रों को सम्बोधित करते हुए दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने उपरोक्त बातें कही। उपायुक्त ने कहा कि जीतने को आसमां सामने है....! कड़ी मेहनत व लगन से आप इतिहास रच सकते हैं। अभी आपके पढ़ने की उम्र है, सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दें। उन्होंने कहा आज का दिन इस जिला के लिए ऐतिहासिक दिन है क्योंकि जिला प्रशासन प्रतिभाओं को खुद सम्मानित कर रहा है। पढ़-लिख कर  जिले के हित के लिए कुछ कर पाएँ तभी आपकी पढ़ाई सही मायने में सफल होगी। छात्रों को आर्शीवाद देते हुए उन्होंने कहा कि जिला के प्रतिभाओं को सम्मान देना कोई आश्चर्य की बात नहीं है, क्योंकि दुमका प्रतिभाओं का गढ़ है। आज की सफलता बस एक पड़ाव मात्र है। यहां से आप अपने भविष्य को चुनने जा रहे हैं। आपके सामने खुला आसमान है। अपनी काबिलियत को पहचाने। अपनी अहमियत को जाने, उसके बाद ही अपने भविष्य के रास्ते तय करें। उपायुक्त ने कहा कि पढ़ाई हमें न सिर्फ सही-गलत की पहचान कराता है बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में अव्वल होने का अवसर प्रदान करता है। अपनी पढ़ाई को हर हालत में पूरी करें। किसी अभाव में पढ़ाई को अधूरा न छोड़ें, क्योंकि शिक्षा से ही एक बेहतर जीवन की कल्पना की जा सकती है। छात्रांे से उन्होंने कहा कि कई लोग मैट्रिक, इन्टर कर अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उनकी पढ़ाई पूरी हो गयी है, जबकि आपकी सही मायने में शिक्षा स्नातक से शुरू होती है। स्नातक के बाद ही आप एक अच्छे पद तक पहुंचने के लिए योग्य होते है। छात्रों को अपने जीवन के कुछ महत्वपूर्ण अवसरों से अवगत कराते हुए उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि दसवीं व बारहवीं के बाद के विषयों के चयन में गंभीरता बरतने की जरुरत है। रास्ते बहुत कठिन हैं किन्तु अपनी मेहनत से निश्चित रुप से इसे प्राप्त कर सकते हैं। पढ़ाई महत्वपूर्ण जरूर है किन्तु इससे भी महत्वपूर्ण आपका स्वास्थ्य है। अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें। अपने चरित्र को अनुकरणीय बनाएँ। मंजिल की ओर लगातार अग्रसर रहें। सफलता अपनी ओर आती दिखाई देगी। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय ने कहा कि दुमका के छात्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। पूरा राज्य आज इसे महसूस कर रहा है। हमारे बच्चे हर क्षेत्र में इस जिले का नाम रौशन करते रहे हैं। आज की सफलता के लिए बच्चे को पढ़ाने वाले उन सभी शिक्षकों को को बधाई जिन्होेंने बच्चों को इस लायक बनाने में महती भूमिका निभाई। उन्होंने कहा अच्छी शिक्षा के लिए अच्छे माहौल की जरूरत होती है। वे सभी अभिभावक भी धन्यवाद के पात्र हैं, जिन्होंने अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अच्छा माहौल दिया। शिक्षा ही समाज, राज्य व राष्ट्र को आगे ले जा सकता है। सभी विद्यालयों ने यह साबित कर दिया कि बच्चों की पढ़ाई में कोताही नहीं होगी। अपने संबोधन में उप निदेशक जन सम्पर्क अजय नाथ झा ने कहा कि इस सफलता के बाद बच्चे अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए उसके प्रति समर्पित हो जायें। इस अवसर पर शैक्षिक उत्कृष्टता सम्मान से $2 जिला स्कूल दुमका के छात्र गुंजन पाल को उपायुक्त ने सम्मानित किया। गंुजन पाल ने जैक द्वारा आयोजित माध्यमिक परीक्षा में पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उपायुक्त ने जिलास्तर पर इन्टरमीडिएट में प्रथम स्थान प्राप्त विवेक कुमार, (एम जी इन्टर काॅलेज दुमका) दीपा चैधरी (सिदो कान्हु विद्यालय रघुनाथपुर दुमका) पीयूष मोदी (सिदो कान्हू विद्यालय रघुनाथपुर) आईसीएससी द्वारा आयोजित दसवीं की  परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र मुस्कान अग्रवाल को भी सम्मानित किया गया। जिलास्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र प्रियम्बद प्रभाकर, सेजल हिम्मतसिंहका, बनमाली साहा, संदीप सेन,, लक्ष्मी मित्तल, एरोम अनीश को सम्मानित किया गया। डाॅन बास्को की दृष्टि मिश्रा, संत जोसेफ स्कूल के ऋत्विक बन्दोपाध्याय, प्रकाश कुमार साह, मिथुन मंडल सहित अनेक विद्यालयों के टाॅपरों को भी सम्मानित किया गया। जिन विद्यालयों ने जिला में टाॅपर छात्र प्रदान किया उन विद्यालयों के प्रधानों को भी सम्मानित किया गया। $2 जिला स्कूल के प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता, सिदो कान्हु उच्च विद्यालय रघुनाथपुर के निदेशक प्रदीप्तो मुखर्जी, $2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय के प्राचार्य बाल्मिकी सिंह, एमजी इन्टर काॅलेज के प्राचार्य बी बी साहा, होली चाईल्ड स्कूल की प्रतिनिधि शिक्षिका स्मिता आनन्द को भी सम्मानित किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी को जिला के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। प्रेरक उद्बोधन के लिए उप निदेशक जनसम्पर्क ने उपायुक्त को स्मृति चिन्ह् प्रदान किया। उप निदेशक जनसम्पर्क ने कहा कि जिले के सभी विद्यालयों के प्रथम स्थान प्राप्त छात्रों का सम्मान पत्र व ट्राॅफी  तैयार है जिसे जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा तिथि निर्धारित कर प्रदान किया जाएगा।  मंच संचालन का दायित्व जीवानन्द यादव के ने बखूबी निभाया। करूण राय, शिशिर कुमार घोष, अनंतलाल खिरहर, शुद्धोजीत चटर्जी, नीतु भारती, अनिल कुमार तिवारी, संजय कुमार सिन्हा, डाॅ सत्येन्द्र सिंह आदि इस अवसर पर उपस्थित थे। 

Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images