Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live

विशेष आलेख : भारत में जाति-सीमा को लांघना दो राष्ट्रों की सीमाओं का लांघना है!

0
0
  • सजा-दलित पत्नी से विवाह से आहत पति की आत्महत्या!

cast-in-india
पंजाब के संगरूर में एक 22 वर्षीय यवुक ने अपनी शादी के महज एक हफ्ते बाद केवल इस कारण आत्महत्या कर ली। क्योंकि उसे शादी के बाद पता चला कि उसकी पत्नी दलित जाति की है। पंजाब के संगरूर निवासी किसान मनप्रीत सिंह की शादी गत 21 मई, 2017 को धूमधाम से हुई थी। सुसाइड नोट से ज्ञात हुआ है कि मनप्रीत सिंह की शादी एक बिचौलिए के माध्यम से हुई थी। जिसने उसका रिश्ता एक दलित की बेटी से करवा दिया, इस बात का खुलासा 28 मई को तब हुआ, जब मनप्रीत अपनी ससुराल गया। दलित पत्नी पाकर वह आत्मग्लानि और अपराधबोध से इस कदर व्यथित हो गया कि ससुराल से लौटकर उसने आत्महत्या कर ली।


भारत में जाति कितना महत्व रखती है। इस बात को बहुत से बुद्धिजीवी बहुत हल्के में लेते हैं। जहां एक ओर शहरी च​काचौंध में रहने वाले उच्च जातीय लोगों को जाति का कोई महत्व इस कारण नजर नहीं आता, क्योंकि घरेलू कार्यों के लिये निम्न तबके की सेवाओं के बिना उनका दैनिक ऐशोआराम का जीवन असम्भव है। वहीं दलित बुद्धिजीवी अपनी जातीय पीड़ा को हर कदम पर सहते रहने को विवश हैं। इस कारण अन्तर्जातीय विवाहों की वकालत करते समय यह भूल जाते हैं कि भारत के कट्टरपंथी जाति—समूहों में जाति की सीमा को लांघना दो राष्ट्रों की सीमाओं को लांघने के समान है। जहां जाति—सीमा लांघने के अपराध में सजा—ए—मौत दी जाती हैं। अनेक गांवों में जाति तोड़कर विवाह करने वाले युगलों को आये दिन सरेआम फांसी पर चढा दिया जाता है।

वर्तमान भारत में जाति व्यवस्था को तोड़ने और अन्तर्जातीय विवाहों की बात करने वालों के लिये मनप्रीत सिंह एक नयी चुनौती है। सांकेतिक अन्तर्जातीय विवाहों से जाति को तोड़ना असम्भव है। मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ इस बात को फिर से दौहराना चाहता हूं कि भारत में जाति की सीमा को लांघना दो राष्ट्रों की सीमाओं का लांघने के समान है। यह सामाजिक ही नहीं, धार्मिक अपराध भी माना जाता है। यहां तक की उच्च जातीय लोगों को यह भय सताता है कि निम्न जाति की लड़की से विवाह करने के कारण उनका सामाजिक बहिष्कार तो होगा ही, उनकी सन्तानों को भी समाज स्वीकार नहीं करेगा और इसके अलावा उन्हें मृत्यु के बाद इसी कारण नर्क की पीड़ाएं झेलनी पड़ सकती हैं।

इन हालातों में भारत में जाति व्यवस्था की जड़ें सामाजिक, धार्मिक और मानसिक धरातल पर इतनी गहरी और मजबूत हैं, कि उनको महज दिखावा करने के लिये या जबरन या भावनाओं में बहकर नहीं तोड़ा जा सकता है। मेरा तो ऐसा अनुभव है कि जाति तोड़ो अभियान चलाना भी जाति व्यवस्था को मजबूत करते हैं। बेहतर हो कि कथित निम्न जाति के लोग अपनी—अपनी जाति को हीनतर या कमजोर समझने के बजाय अपनी—अपनी जाति को हर एक क्षेत्र में ताकतवर बनाने के प्रयास करें। जाति की सीमाओं को तोड़ने के बजाय दिमांग में बनी दूरियों को पाटने के लिये सभी जातियों में विभिन्न प्रकार के साझा आयोजन करें। व्यवसायों में साझेदारी की जायें। जिससे भावनात्म्क और आर्थिक स्तर पर, व्यावसायिक, सामाजिक और आत्मीय सम्पर्क कायम हो सकें। अभी तक तो दलित जातियों में ही आपसी तौर पर भयंकर छुआछूत है, ऐसे में यह उम्मीद करना केवल मूर्खता ही है—उच्च जातीय लोग अपनी बेटियों के विवाह उन्हीें के द्वारा अछूत घोषित जातियों में करने लगेंगे!


कानून द्वारा भी इस प्रकार की दु:खद घटनाओं को तब तक नहीं रोका या कम नहीं किया जा सकता है, जब तक कि सभी जाति—समूहों को विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिता सहित प्रत्येक क्षेत्र में उनकी जनसंख्या के अनुपात में सहभागिता, हिस्सेदारी और प्रतिनिधित्व नहीं मिल जाता है। अत: जाति की बेड़ियों को तोड़कर बराबरी की काल्पनिक उम्मीद लगाये बैठे वंचित समुदायों के अगणी लोगों को निजी स्वार्थ, अहंकार, आपसी मनमुटाव और पूर्वाग्रहों को त्योगकर एकजुट होना ही होगा। जिससे वंचित जाति—समूहों को संविधान के अनुसार विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिता सहित प्रत्येक क्षेत्र में उनकी जनसंख्या के अनुपात में सहभागिता, हिस्सेदारी और प्रतिनिधित्व हासिल हो सके। क्योंकि समान भागीदारी के बिना कैसी आजादी और कैसा लोकतंत्र?



डॉ. पुरुषोत्तम मीणा 'निरंकुश', 
राष्ट्रीय प्रमुख—हक रक्षक दल (HRD) 
सामाजिक संगठन, 
संपर्क : 9875066111,

'बच्चे कच्चे सच्चे 'में नजर आएंगे अन्ना हज़ारे

0
0
anna-hazare-in-cinema
अन्ना हजारे को जल्द ही आप बड़े स्क्रीन पर देखने वाले है। अन्ना हज़ारे ने एक हिंदी फिल्म में काम किया है। फिल्म 'बच्चे कच्चे सच्चे 'में उन्होंने एक अहम भूमिका निभायी है। इस फिल्म में दर्शाया गया है कि बच्चे कैसे सीखने और सिखाने के बीच के अंतर को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं। ऐसे ही बहुत सारे प्रश्न उन्हें कैसे परेशान करने लग जाते हैं। पढ़ाई बच्चों के लिए एक बेफिज़ूल बात है, ऐसा इन बच्चों को लगने लगता है और ये बात सबके बीच में आग की तरह फैल जाती है , हर क्लास , हर स्कूल, हर शहर में ये बात फैल जाती है, और फिर उनकी लाइफ कैसे यूटर्न लेती है, ये मज़ेदार अंदाज़ में दिखाया गया है इस फ़िल्म में। इस क्रांति से डर कर सरकार अन्ना हजारे की मदद मांगते हैं, और किस तरह अन्ना हज़ारे इन बच्चों का कन्फ्यूज़न दूर करते हैं, ये देखना काफी दिलचस्प है। इन बच्चों की मस्ती और अन्ना हज़ारे का नया अंदाज़ दिखेगा बड़े स्क्रीन पर 2 जून को। रवि सदाशिव द्वारा निर्देशित फ़िल्म 'बच्चे कच्चे सच्चे' 2 जून 2017 को रिलीज़ हो गयी है ।

रौशनी दर्शन वार्षिकोत्सव एवं श्री चित्रगुप्त सम्मान समारोह

0
0
ramesh-goyal-awarded
3 जून 2017 को कांस्टीटयूशन क्लब, रफी मार्ग दिल्ली में आयोजित 17 वें रौशनी दर्शन वार्षिकोत्सव एवं श्री चित्रगुप्त सम्मान समारोह में पर्यावरण एवं जल संरक्षण कार्य के लिए पर्यावरणविद् व जल स्टार रमेश गोयल को सम्मानित किया गया। सांसद राज्यसभा श्री आर के सिन्हा मुख्य अतिथि तथा डा0 प्रीति अग्रवाल, महापौर उत्तरी दिल्ली नगर निगम विशिष्ट अतिथि थे। विभिन्न विधाओं में सामाजिक कार्य करने वाले लगभग 30 लोगों को सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि श्री गोयल गत 9 वर्षों से पर्यावरण एवं जल संरक्षण के लिए समर्पित भाव से देश भर में जागरूकता अभियान चला रहे हैं। 2015-16 में भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय मन्त्री पर्यावरण रहे श्री गोयल द्वारा 2007 में स्थापित ’पर्यावरण प्रेरणा’ की हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उ0 प्र0 सहित अनेक प्रान्तों में शाखाएं कार्यरत हैं और वे स्वयं इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उनकी ‘‘बिन पानी सब सून पुस्तक’’ के अलावा जल चालीसा, जिसकी 40 हजार प्रतियां प्रकाशित हो चुकी हैं, जल संरक्षण का पूर्ण सन्देश है। तीन लाख से अधिक बंट चुकी विज्ञप्तियां तथा 1000 से अधिक प्रेरक बैनर ने उन्हें राष्ट्रव्यापी मान्यता प्रदान की है। इससे पूर्व वे हरियाणा जल स्टार अवार्ड, डायमंड आफ इंडिया अवार्ड, सोशल जस्टिस बैस्ट मैन अवार्ड, जेम आफ इंडिया अवार्ड सहित अनेक बार सम्मानित किए जा चुके हैं। 19-21 मई को गुरुग्राम में मीट रमेश गोयल कार्यक्रम के शुभारम्भ से वहां इस वर्ष लाखों लीटर वर्षाजल हारवैस्टिंग होगा। पूरे हरियाणा के लिए वे ऐसा प्रयास कर रहे हैं। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 03 जून

0
0
राज्यमंत्री की जनसुनवाई से लाभांवित हो रहे है ग्रामीणजन

vidisha news
उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) वन, राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने आज शनिवार को नटेरन और शमशाबाद तहसील में जनसुनवाई के माध्यम से आमजनों की समस्याओं को सुना और उनका मौके पर निराकरण कराया गया है। नटेरन जनपद पंचायत में प्रातः 11 बजे से राज्यमंत्री श्री मीणा के द्वारा आमजनों की समस्याओं को सुना गया और उनके निराकरण की कारगर पहल उनके द्वारा की गई है। राज्यमंत्री श्री मीणा को यहां कुल 22 आवेदन प्राप्त हुए जो अधिकांश सीमांकन और आर्थिक सहायता दिलाने के थे। इसी प्रकार शमशाबाद के फाॅरेस्ट रेस्ट हाउस में दोपहर दो बजे से सांय चार बजे तक राज्यमंत्री श्री मीणा के द्वारा आमजनों की समस्याओं को सुना गया। ज्ञातव्य हो कि राज्यमंत्री के द्वारा प्रत्येक शनिवार को शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र की दोनो तहसीलों में जन सुनवाई के माध्यम से आमजनों के साथ रू-ब-रू हो रहे है ओर उनकी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं का निदान कर रहे है। राज्यमंत्री श्री मीणा के द्वारा शमशाबाद में आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 42 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत किए थे। जिसमें से अधिकांश आवेदनों का निराकरण वहां मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों के द्वारा किया गया है। इससे पहले गत शनिवार को प्राप्त आवेदनों में से लंबित आवेदनों पर संबंधित विभागों के अधिकारियों के द्वारा की गई कार्यवाही का अवलोकन राज्यमंत्री द्वारा आवेदनवार किया गया है। आज शनिवार को प्राप्त अधिकांश आवेदन सीमांकन के प्राप्त हुए है इसके अलावा रमपुराजागीर की महिलाओ के द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिलाने, वर्धा के श्री धीरज सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी सुधाबाई की मृत्यु सडक दुर्घटना में हो गई थी परन्तु प्रधानमंत्री जनधन की राशि अभी तक नही मिली है। ग्राम रूसल्लीसाहू की महिला आवेदकों ने बताया कि उन्हें जो पट्टे दिए गए थे उन पर से ग्राम के सरपंच द्वारा हटाने की कार्यवाही की जा रही है। राज्यमंत्री श्री मीणा ने तहसीलदार श्री इसरार खां को निर्देश दिए कि शासकीय भूमि को आबादी भूमि में घोषित कराने की कार्यवाही शीघ्र की जाए। इसी प्रकार सीमांकन के प्रकरणों का निराकरण सात दिवस के भीतर कराया जाए। पिपरोदा के अनेक आवेदकों ने सामुदायिक वन भू-अधिकार पत्र दिलाए जाने हेतु राज्यमंत्री को सौंपा। परीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए। वर्धा के नेत्रहीन श्री सेबू पिता मालम सिंह को मौके पर कुटीर स्वीकृत कराने की कार्यवाही की गई है। 


लोकार्पण/ शिलान्यास
राज्यमंत्री श्री मीणा ने ग्राम पंचायत बिछिया में लगभग 65 लाख की लागत के कार्यो का लोकार्पण, शिलान्यास किया। यहां उन्होंने कहा कि शमशाबाद समुचित विधानसभा क्षेत्र नहरों से जुड जाए इसके लिए विशेष कार्ययोजना उन ग्रामों के लिए बनाई गई है जहां अब तक नहरों का पानी नही पहुंचा है। ग्राम के भीतर पुलिया से पीडब्ल्यूडी सडक तक सीसी रोड निर्माण कार्य पर स्वीकृति प्रदाय की। राज्यमंत्री श्री मीणा ने जिन निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया उनमें 12 लाख 48 हजार की लागत से पूर्ण कराई गई ग्रेवल सड़क, पांच लाख की लागत से पुलिया निर्माण तथा भुजरिया घाट पर आठ लाख 82 हजार की लागत से स्टाप डेम/पुलिया का निर्माण तथा 12 लाख की लागत से पंचायत भवन का लोकार्पण किया गया। इसके अलावा जिन निर्माण कार्यो का भूमिपूजन उनके द्वारा किया गया है उनमें दस लाख की लागत से कुशवाह समाज का मांगलिक भवन, सात लाख 80 हजार की लागत से आंगनबाडी भवन शामिल है। 

सम्मान
राज्यमंत्री श्री मीणा ने ग्राम बिछिया की छात्र-छात्राएं जिनके द्वारा दसवीं और बारहवीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है उन्हें शील्ड/कप प्रदाय कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम स्थलों पर जनप्रतिनिधि, एसडीएम, तहसीलदार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौैजूद थे। 

निर्माणाधीन मेडीकल काॅलेज एवं पुल का जायजा

vidisha news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने आज प्रातः ईदगाह चैराहे के समीप निर्माणाधीन मेडीकल काॅलेज, जिला चिकित्सालय के कार्योे का जायजा लिया। उनके साथ अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, तहसीलदार श्री संतोष बिटौलिया और निर्माण एजेन्सी के इंजीनियर साथ मौजूद थे। कलेक्टर श्री सुचारी ने बताया कि वर्ष 2018 तक मेडीकल काॅलेज का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा। इस बीच एमसीआई टीम के द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। इसके उपरांत मेडीकल कालेज प्रारंभ हो जाएगा। यहां साढे सात सौ बिस्तरीय अस्पताल और मेडीकल काॅलेज में डेढ सौ विद्यार्थी के पढने, रहने की व्यवस्था के साथ-साथ अन्य आवश्यकता के अनुसार भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। परिसर में एक रैनबसेरा भी बनाया जाएगा। बेतवा नदी चरण तीर्थ पर बन रहे पुल का निर्माण कार्य 15 जून तक पूर्ण हो जाने की बात कलेक्टर द्वारा कही गई है। ताकि बारिश में आवागमन किसी भी प्रकार से अवरूद्व ना हो सकें।

मां अन्न्ापूर्णा जन्मोत्सव एवं सातवी वर्षगांठ आज

विदिशा। मुखर्जीनगर स्थित मां अन्नपूर्णा धाम मंदिर में आज रविवार गंगा दशहरा के अवसर पर मां अन्नपूर्णा का जन्मोत्सव एवं सातवी वर्षगांठ मनाई जाएगी। आयोजक मां अन्नपूर्णा धाम सेवा समिति ने बताया कि 4 जून सुबह 4 बजे मां अन्नपूर्णा का अभिषेक होगा, इसके शाम तक आरती और प्रसादी वितरण चलेगा। रात 8 बजे महाआरती और भव्य भजन संध्या एवं जागरण हाेगा। समिति ने धर्मे प्रेिमयों से मां के जन्मोत्सव में शामिल होने की अपील की है। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 03 जून

0
0
शिवराजसिंह चैहान झाबुआ जिले के एक दिवसीय प्रवास पर 

झाबुआ । मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान 4 जून को झाबुआ जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे।इस दौरान जिला मुख्यालय स्थित उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान व थांदला के दशहरा मैदान पर आयोजित हितग्राही सम्मेलनों के माध्यम से मुख्यमंत्री करोड़ों रुपए की सौगात भी जिले के विकास हेतु जनता को देंगे।दोनो ही स्थानों पर आयोजित विशाल जनसभाओ के माध्यम से वे भाजपा सरकार द्वारा लगातार किए जा रहे विकास कार्यों से जनता को अवगत कराएंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार ने उक्त दोनों ही विशाल आयोजनों को लेकर सभी भाजपा मण्डलों को भाजपा सरकार की योजनाओं से बड़ी संख्या में लाभान्वित हितग्राहियों , भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता की उपस्थिति आयोजन में सुनिश्चित करने को कहा है।उत्कृष्ट विद्यालय मैदान झाबुआ पर प्रातः 11 बजे आयोजित होने वाले कार्यक्रम में झाबुआ नगर एवं ग्रामीण मंडल , राणापुर नगर एवं ग्रामीण मण्डल , सहित पारा , रामा , कल्याणपुरा व कुंदनपुर तथा दशहरा मैदान थांदला पर दोपहर 1 बजे आयोजित जनसभा में थांदला नगर व ग्रामीण , पेटलावद नगर व ग्रामीण , मेघनगर मंडल सहित मदरानी , नौगांवा , खवासा और रायपुरिया मण्डल क्षैत्रो के जिला व मण्डल स्तरीय सभी पदाधिकारीयों सहित समस्त भाजपा जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में अपने - अपने क्षेत्रों से रैली के रूप में आयोजन स्थल पहुँचेंगे।उक्त जानकारी जिला भाजपा मीडिया प्रभारी अंबरीष भावसार ने दी।


मोदी के तीन साल मे गरीब वर्ग का हुआ बंटाढाल
  • प्रेसवार्ता कर सांसद प्रतिनिधि डा. भूरिया ने केन्द्र, प्रदेष सरकार एवं नगरपालिका को लिया आडे हाथ

jhabua news
झाबुआ । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार केन्द्र में मोदी सरकार के तीन साल के राज में देश भर में आमजनो एवं गरीब वर्ग को हुई परेशानी को लेकर प्रदेश व्यापी पत्रकार वार्ता के तहत जिला मुख्यालय पर एक नीजि होटल में  जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि डा. विक्रांत भूरिया ने सिलसिलेवार केन्द्र सरकार, प्रदेश सरकार एवं नगर पालिका झाबुआ के मुद्दो को लेकर प्रेसवार्ता को संबोधित किया । इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, प्रकाश रांका, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, राजेश भट्ट, आचार्य नामदेव, साबिर फीटवेल , हर्ष भट्ट सहित कांग्रेस के पदाधिकारी एवं बडी संख्या में कार्यकर्ता भी उपस्थित हुए। प्रेस वार्ता के बाद स्वयं सांसद कांतिलाल भूरिया भी प्रेसवार्ता स्थल पर पहूंुचे और नगर के पिं्रट एण्वं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों से सौजन्य भेट की । प्रेसवार्ता के पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने आगन्तु मीडिया का स्वागत करते हुए मोदी सरकार के पिछली 26 मई को तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर भाजपाईयों द्वारा जश्न मनाने पर तंज कसते हुए देश की जनता के हश्र का उल्लेख किया और इन तीन सालों में जनता को सिवाय परेशानियों को क्या दिया ? प्रदेश कांग्रेस द्वारा अधिकृत मुख्य वक्ता डा. विक्रांत भूरिया  ने मोदी सरकार के तीन साल के कार्यकाल मे पूरे देश में व्याप्त उहापोह एवं आम जनता को उठानेवाली परेशानियों का जिक्र करते हुए कहा कि मोदीजी के प्रधानमंत्री बनने के बाद इन तीन सालों में हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार का बोलबाला हुआ है और देश मे एण्टी रीलिजियन जेसा माहौल पैदा हो गया है । आतंकवाद, नक्सलवाद ने पांव फैलाना शुरू कर दिये है । देश भर में किसान एवं सरकारी मकहमे के लोग दुखी हो गये है । किसानों को अपनी फसलों का वाजिब दाम नही मिलने ने उन्हे 1 जून से दस दिनों के लिये देशव्यापी आन्दोलन करना पड रहा है ।किसान वर्ग सबसे अधिक बुरी हालत में है और उन्हे अपनी उपज का वाजिब दाम तक नही मिल पारहा है- किसान आत्महत्या तक करने को आतुर हो रहे है । डा. भूरिया ने कहा कि मोदी जी ने 8 नवम्बर को देश की जनता के नाम अपने सन्देश में नोटबंदी की घोषणा करते हुए कहा था कि इससे आतंकवाद एवं नक्सलवाद की समाप्ति एवं कालाधन बाहर निकालने में मदद मिलेगी ।यदि 50 दिनों में कोई समाधान नही निकला तो मुझे सुली पर चढा देना किन्तु देश की जनता के सामने आईना साफ है कि जरा भी परेशानिया खत्म नही हुई है । नौ महीनों का समय बीत गया है ना विकास हुआ और ना ही रिजर्व बैंक यह बता पाया कि कितना कालाधान वापवस आगया है व कितना कालाधन पकडा गया है। देश में आतंकवाद एवं नक्सलवाद  चरम पर पहूंच गया है  । डा भूरिया ने कहा कि कांग्रेस के डा. मनमोहनसिह जी के प्रधानमंत्रीत्व काल में भारत4 की अर्थव्यवस्था 8 प्रतिशत थी वह तेजी से घट कर 6.01 प्रतिशत ही रह गई है । डा. भूरिया ने कहा कि मोदीजी के तुगलगी फैसलों का देश की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल असर पडा है । पिछले तीन सालों में युवाओं एवं बेराजगारों को रोजगार देना तो दूर उल्टा नोटबंदी करके रोजगार छिन लिया है । कारपोरेट सेक्टर हो या सेवा उद्योग सभी जगह राजगार कम हो रहे है । अब मोदी सरकार रोजगार देने की बाद से मुकर कर रोजगार के अवसर पैदा करने की बात कर रही है । डा. भूरिया ने कहा कि देश मे एक तरफ तेजी से नौकरिया घटी है वही मजदूर भी पलायन करने को मजबुर हो गया है उसे मनरेगा में काम नही मिल रहा हे यदि कहीं काम मिला भी तो उसे मजदूरी का भुगतान नही हो रहा है । कश्मीर समस्या एवं आतंकवाद एवं पाकिस्तान पर बोलते हुए डा. भूरिया ने कहा किजब यूपीए सरकार मे डा. मनमोहनसिंह प्रधानमंत्री थे तब मोदी जी कहते थे कि पाकिस्तान को लेटर लिखना बंद करों और उसको उसी की भाषा मे जवाब दो ताकि उसे समझ मे आवे । आज नरेन्द्रमोदी प्रधानमंत्री बने 3 साल हो गये और हमारे दर्जनों जवान शहीद हो चुके है  पाकिस्तान बाज नही आरहा है । मोदीजी यह बतावे कि आप लाहौर क्यो गये थे और इससे देश को क्या फायदा हुआ ।56 इंच के सीने वाले प्रधानमंत्री के राज में आये दिन सेना पर आतंकी हमला हो रहा है और इनकी नीतियों के कारण हमानरे सैनिक मारे जारहे हे । डा. विक्रांत ने कश्मीर समस्या को लेकर भी मोदी सरकार पर कई आरोप लगाये ।तथा वहां की जनता में विश्वास की दिन ब दिन हो रही कमी का जिक्र किया । उन्होने गाय रक्षा में केन्द्र सरकार की असफलता का जिक्र करते हुए कहा कि 500 गाये हिंगोनिया जयपुर गौशाला में मर जाती है फिर भी एक मंत्री पर भी कार्रवाही नही होती है। 2014 के चुनाव में प्रचार के दौरान मोदीजी ने गुलाबी क्रांति की बाते जोर शोर से कही थी अब मोदी से सवाल है कि आपके राज मे गौ हत्या क्यो नही रूक रही है । तीन सालों के भाजपा राज में ही बीफ का निर्यात 14 प्रतिशत क्यो बढ गया  थी्र एवं पाईव स्टार होटलों के लायसेंस देने में मोदी राज में  बीफ करोसने की अनिवार्यता क्यो की गई । बीफ काटने एवं निर्यात करने में लगने वाले उपकरणों पर भाजपा सरकार 30 प्रतिशत अनुदान क्यो दे रही है। जाहिर है भाजपा का चाल एवं चरित्र अलग अलग है । किसानों की समस्या  एवं उनकी बदहाली का जिक्र करते हुए डा. विक्रंात भूरिया ने कहा कि आज किसान सडकों पर अपनी फसले और दुध फैंक रहे है इनकी किसान विरोधी नीतियों के चलते ही किसानों की हालत एवं दुर्दशा हुई और किसानों को अपनी उपज को सही मूल्य सरकार नही दे पारही है भाजपा सरकार को तो केवल उद्योग पतियों की ही चिंता है गहू आयात शुल्क समाप्त कर किसानों को फायदा देने की बजलाया बडे आयतकों ही इसका लाभ मिला है । डा. विक्रांत ने मध्यप्रदेश में रेतन खनन मे भारी भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए  इससे नर्मदा तवा और नदियों में नुकसान पहूंचा कर नदियों को भयावह स्थिति मे पहूंचाने का आरोप लगाया । शिवराजसिंह चैहान ने नर्मदा सेवा यात्रा के नाम पर 1500 करोड की जनता की गाडी कमाई को खर्च कर दिया है । उन्होने व्यापम3 घोटाले को देश का सबसे बडा घोटाला बताते हुए इसे विश्व का सबसे बडा मामला बताया इसे लाखों छात्रों का भविष्य अंधकार मय हो गया है। प्रेस वार्ता में डा. भूरिया ने देशव्यापी भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए लोकपाल की नियुक्ति नही करने का आरोप लगाया और अपने कार्पोटर दोस्तो को जमीन अधिग्रहण से लेकर सारी योजनायें लागू कर रहे है विदेशी दौरो में भी अपने कार्पोरेटर दोस्त दूसी बीबी की भूमिका निभा रहे है । मध्यप्रदेश में कानून एवं व्यवस्था की बदहाली का जिक्र करते हुए मंदसौर के पत्रकार की शराब माफीया द्वारा हत्या करने, आलीराजपुर मे केश वेन के लूटे जाने, भोपाल मे तोड फोड आगजनी आदि के उदाहरण देते हुएकहा कि शिवराज के राज में गुडा तत्व बैखौफ हो चुके है ।महिलाओं से बलात्कार के मामले में प्रदेश देश मे पहले स्थान पर पहूंच चुका है ।खुद को मामा एवं बहिनों का भाई बताने वाले शिवराज के राज मे बहिनों की इज्जत ही सुरक्ष्ज्ञित नही है । नगरपालिका झाबुआ के भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए डा. भूरिया ने कहा कि झाबुआ नगरपालिका ने पिछले पांच सालों में भ्रश्टाचार के झंण्डे गाड दिये है और करोडो की गडबड फिनाईल खरीद एवं बिजली उपकरणों को लेकर हुआ हे । ट्रेक्टर ट्राली से लेकर पानी खिंचने वाली मोटरों की रिपेरिंग के बिल मे भारी अनियमितता हुई है । उत्कृष्ट सडक अनियमितता का जीता जागता उदाहरण है जिसके निर्माण के दौरान हए दर्जनो हादसों मे 9 लोगों की जान तक चली गई जिसकी जिम्मवार नगरपालिका है । डा भूरिया ने व्यंग करते हुए कहा कि बीते पाचं सालों तक नगरपालिका अध्यक्ष और उनके रिमोट गुरूजी सोए रहे । आम लोग परेशान होते रहे । आलम यह था कि नगरपालिका अध्यक्ष नगरपालिका में मिल ही नही पाते थे ।अब चुनाव सिर पर होने से  विकास कार्यो की नोटकी हो रही है । मौजूदा नगरपालिका अध्यक्ष की एक मात्र उपलब्धि यही रही कि जब वे नगरपालिका अध्यक्ष  बने थे तब वे गरीबी रेखा से नीचे थे और अब वे बीपीएल नही है बल्कि धनसिंह अपने नाम को चरितार्थ कर रहे हे । डा. भूरिया ने नपा अध्यक्ष की संपत्ति की जांच कराने की मांग की । डा. भूरिया ने नगरपालिका पर गार्डनों के विकास में किये भ्रष्टाचार  के बारे मे भी विस्तार से बताते हुए कहा कि 21 लाख से अधिक खर्च करने के बाद भी गार्डन किस हालत में यह जांच का विषय है । डा. भूरिया ने कहा कि आगामी नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस के प्रति जनता का विश्वास बढा है और जिले की सभी नगरीय निकायों में कांग्रेस पार्टी पूरे बहुमत के साथ कब्जा करेगी । 


आचार्य देवेष ऋषभचन्द्र सूरीजी के जन्म दिवस पर लाखों श्रावकजन करेगें नमन
  • मोहनखेडा तीर्थ पर आज होगा दुर्लभ महासमागम

jhabua news
झाबुआ । धर्म धरा को संबल देने गुरूदेव अवतरित हुए, जीवदया के वाहक बन कर घर घर तक सन्देश दिया । अवतरण दिवस पर प्रफुल्लित है समग्र धरा, गायों ने रंभा कर मधुर घ्वनि की । मंदिरों में घडी घंटो की घ्वनि से आध्यात्मिकता आज धन्य हुई । जन्म दिवस पर गुरूदेव तुम्हे लाखों लाख करते हम प्रणाम । आशीष सब पर बना रहे जब तक सूरज चंदा रहे कायम । आज 4 जून को  गच्छाधिपति आचार्य श्री ऋषभचन्द्रसूरिजी मसा का की षष्ठीपूति अर्थात सांइवा दिन मनाते हुए समग्र जैन समाज ही नही वरन देश का हर वर्ग, हर जाति एवं गा्रम का वाशिन्दा अविभूत है । श्वेतांबर जैन श्री संध की सदस्या श्रीमती रजनी रिंकू रूनवाल ने  जानकारी देते हुए बताया कि  श्री सौधर्म वृहदपाद गच्छिय गुर्वावली शासन  पति श्री महावीर स्वामी जी की पाट परंपरा के अनुसार प्रथम आचार्य देवेश सुधर्मस्वामीजी से प्रारंभ हुई पाट परम्परा के तहत पूज्य गुरूवर श्री ऋषभचन्द्रविजय जी महाराज  को आचार्य पद की पदवी से नवाजे जाने के बाद तथा आज 38 वी दीक्षा तिथी पर्व होने से लाखों लाख श्रावक श्राविकाओं एवं मुनिवृंद की दीव्य उपस्थिति में आज रविवार कोे  प्रतिस्थापित किया जाना इस अंचल के लिये न केवल गौरव की बात है वरन सभी के सौभाग्य का भी उदयपर्व कहे तो अतिशयोक्ति नही होगा । श्रीमती रजनी रूनवाल ने बताया कि आज का दिन सुखद संयोग कहा जावेगा कि  आचार्य श्री का सानिध्य एवं आशीर्वाद की निर्झरिणी आज प्रवाहित होगी । श्रीमती रजनी रूनवाल का कहना है कि पूज्य श्री ऋषभचन्द्रसूरीजी ऋषभचन्द्र की तपस्या एवं प्रभूकृपा का ही प्रभाव है कि दुर्लभ अवसर पर श्री मोहनखेडा तीर्थ लघु भारत के रूप  में दिखाई देगा । 4 जून 1957 को सियाणा राजस्थान में मगराजजी एवं माता रत्नावती के यहां जन्मे बालक मोहनकुमार के बारे में वर्णन करना सूरज को दीपक बताने के समान होगा । जन्म से ही माता पिता से प्राप्त संस्कारो के चलते बालक माहेन कुमार ने धर्म पथ पर अग्रसर होते हुए 23 जून 1980 को श्री मोहनखेडा तीर्थ पर श्री मदविजय विद्याचन्द्रसूरिश्वरजी मसा से दीक्षा प्राप्त की ।  गुरूदेव के सानिध्य में  व्याकरण, न्याय, आगम प्रवचन, वास्तु, ज्योतिष, मंत्रशास्त्र,उपासना, आयुर्वेद, शिल्प,ध्यान, योग साधना, आध्यात्म चिंतन आदि की निपूणता हांसील की । 40 से अधिक पुस्तकों के रचयिता श्री ऋषभचन्द्रविजयजी मसा ने  मानव सेवा, जीवदया, शिक्षा के प्रचार प्रसार, ज्योतिष व मंत्र विज्ञान का गहन अध्ययन किया । मोहनखेडा तीर्थ क्षेत्र में नेत्र विकलांगता,नशामुक्ति, कटे हुए होटों, कुष्ठ, मंदबुद्धि निवारण आदि चिकित्सा शिविरों का आयोजन करके  मानव सेवा माधव सेवा के महामंत्र. का साकार किया । मोहनखेडा तीर्थ विकास के पूज्य गुरूवर ने आचार्य प्रवर विद्याचन्द्रसूरीश्वरजी मसा के सपनें हास्पीटल, गौशाला, गुरूकुल को साकार करने में अपनी भूमिका निभाई। पूज्य ऋषभचन्द्र सूरीजी मसा ने ही  मोहनखेडा के समग्र विकास के लिये एक सूत्रधार की भूमिका निभाई वही धर्म के क्षेत्र में शत्रुंजय तीर्थ पालीताना को पवित्र शहर का 1990 में दर्जा दिलवाया, पालीताणा में सम्मेदशीखर तीर्थ रक्षा के लिये 15 आचार्यो का सम्मेलन आयोजित करवाया, वही सरोड एवं मोहनखेडा में 3 हजार पशुओं  का विशाल केंप आयोजित करवाया, जय तलेटी पर कार सेवा कर तीर्थशुद्धि अभियान चलाया । पावा, नवसारी, सरोड, इन्दौर, राउ,खारवाकला,राजगढ में शांतिनाथ मंदिर में गुरू मंदिर स्थापित करवाये, 72 जिनालय भीनमाल, पालीताणा,जावरा, रतलाम,बडावदा,नीमच,बागरा,झाब ,सुमेरपूर आदि के भव्य प्रतिष्ठा आयोजन आपकी प्रेरणा एवं निश्रा में संपन्न हुए। इन्दौर, पूणे,झाबुआ, मोहनखेडा, जावरा,खाचरौद आदि जगहों पर महा मांगलिक के आयोजन करवाये वही गौशालाा, पाठशाला,गुरूकुल,जिन मंदिर,गुरू मंदिर आदि के कार्य भी पूज्यगुरूवर की प्रेरणा एवं निश्रा में सतत चल रहे है । श्रीमती रजनी रूनवाल के अनुसार आज रविवार 4 जून को  महा तीर्थ मोहनखेडा में लाखों धर्मप्रेमियों की साक्षी में पूज्य ऋषभचन्द्रसूरीजी आचार्य पद की पदवी ग्रहण करने के साथ ही आचार्य देवेश ऋषभचन्द्रसूरीजी मसा के नाम से सम्पूर्ण विश्व में जाने जावेगें । आज गुरूवर के 60 वें जन्मोत्सव के अवसर पर तीर्थस्थल मोहनखेडा में प्रातःकाल से ही मानव सेवा माधव सेवा के कार्य करके गुरू देव के चरणों में भावांजलि अर्पित की जावेगी तथा झाबुआ श्री संघ से बडी संख्या मे श्रावक एवं श्राविकायें भी पूज्य गुरूदेव के सानिध्य को प्राप्त कर अपने आप को आशीर्वाद प्राप्त कर धन्य महसूस करेगें ।गुरूवर के जन्म दिवस के ऐतिहासिक आयोजन को लेकर यह कहना गुरू वंदना होगी कि ’’ गुरूवर आपकी कृपा दृष्टि एक बार किसी पर पड जावे, उसके सभी संकटों का नाश क्षण भर मे हो जावे, गुरूवर जीवदया के साक्षत अवतार है, धर्म एवं प्रेम के वे महासागर से विशाल है । वंदना करे हम आपके श्रीचरणों की , आपका सानिध्य एवं कृपा दृष्टि सब पर बनी रहे सदा ।

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान 4 जून को जिले के भ्रमण पर

झाबुआ । प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 4 जून को झाबुआ जिले के भ्रमण पर रहेगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चैहान 4 जून को दोपहर 12.10 बजे झाबुआ पहुंचकर स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ में आयोजित हितग्राही सम्मेलन एवं कृषि विज्ञान मेला समापन कार्यक्रम में भाग लेगे। तत्पश्चात अपरान्ह 2.15 बजे थांदला पहुॅचकर दशहरा मैदान थांदला में आयोजित हितग्राही सम्मेलन में भाग लेगे। उसके बाद थांदला से उज्जैन के लिए प्रस्थान करेगे।

माननीय प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग जिले के भ्रमण पर

झाबुआ । झाबुआ जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुनर्वास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन 4 जून को जिले के भ्रमण पर रहेगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री विश्वास 4 जून को दोपहर 12.10 बजे झाबुआ पहुंचकर स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान झाबुआ में आयोजित हितग्राही सम्मेलन एवं कृषि विज्ञान मेला समापन कार्यक्रम में भाग लेगे। तत्पश्चात अपरान्ह 2.15 बजे थांदला पहुॅचकर दशहरा मैदान थांदला में आयोजित हितग्राही सम्मेलन में भाग लेगे। उसके बाद थांदला से भोपाल के लिए प्रस्थान करेगे।

विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर पेड लगाओं यात्रा निकाली जाएगी

झाबुआ । विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण एवं जलसंवर्धन हेतु ‘‘पेड लगाओं यात्रा‘‘ 05 जून से 15 जून 2017 तक जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में आयोजित की जाएगी। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण करना है।

आज 3 जून को कृषि विज्ञान मेले में तकनीकि जानकारी दी गई

झाबुआ । झाबुआ जिले में कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर में आयोजित तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेले में आज दुसरे दिन 3 जून को किसानो को खेती संबंधी तकनीकि जानकारी दी गई। जिला मुख्यालय पर आयोजित कृषि विज्ञान मेले में विभिन्न विभागो द्वारा स्टाल लगाकर शासन की योजनाओं की जानकारी भी दी गई। तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का समापन 4 जून को होगा।

बलात्कार का अपराध पंजीबद्ध
   
झाबुआ । फरियादिया ने बताया वह दुकान पर विमल लेेने गयी थी की ओरोपी तारासिंह पिता रूसमाल अन्य 02 निवासीगण नागनवाट बडी के मो.सा. लेकर आये ओर मो.सा. पर बिठाकर मदरानी सरकारी स्कुल के पीछे ले गये व ओरोपी तारासिंह ने मेरे साथ जबरन बलात्कार किया व बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना काकनवानी झाबुआ में अपराध क्रं. 176/17 धारा 366,376,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण का अपराध पंजीबद्ध
   
झाबुआ । फरियादिया नुरीबाई पति खुमान मावी 50 वर्ष,निवासी आमलीपाडा ने बताया कि मेरी लडकी कु. सपना , उम्र 16 वर्ष घर से उमरकोट कक्षा 10वी की पूरक परीक्षा का फार्म भरने जाने का कहकर सहेली पुजा व अनिल के साथ गयी थी, जिसे संदेही आरोपी कमल पिता रमेश डामोर निवासी आमलीपाडा का बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्रं. 103/17 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब के दो अपराध पंजीबद्ध
         
झाबुआ ।आरोपी फतिया पिता वेस्ता बामनिया निवासी समोई, निवासी के अवैध कब्जे से 1200/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रं0 260/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी बालु पिता जितरा मैडा उम्र 30 वर्ष निवासी डोकरवानी, के अवैध कब्जे से 540/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रं0 173/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गुम इंसान के दो प्रकरण दर्ज
   
झाबुआ ।  फरि. जगदीश चंद पिता मुलचंद पोरवाल उम्र 61 वर्ष नि. रानापुर ने बताया कि मेरी लडकी कु. अंजली पोरवाल उम्र 25 वर्ष घर से बिना बताये कही चली गयी। प्रकरण में थाना रानापुर में गुम इंसान क्रं.30/17 की कायमी कर विवेचना में लिया गया। फरि. दीपक पिता कैलाश चंद दवे उम्र 44 वर्ष नि. रानापुर ने बताया कि मेरा लडका शुभम उम्र 20 वर्ष घर से इंदौर खरीदी करने जाने का कहकर गया था जो घर वापस नही आया।प्रकरण में थाना रानापुर में गुम इंसान क्रं.31/17 की कायमी कर विवेचना में लिया गया।

वेल्डींग करते निचे गीरने से मोत

झाबुआ । अमित कुमार पिता विजय चैधरी उम्र 22 वर्ष निवासी भानपुर बिहार हा.मु. मेघनगर की वेल्डींग करते समय सेफ्टी बेल्ट टुटने के कारण नीचे गिरने से ईलाज दौरान मृत्यु हो गयी। थाना मेघनगर में मर्ग क्रं. 28/17 धारा 174 जाफौ की कायमी की गयी।

गड्डे मे गीरने से दो की मोत
     
झाबुआ ।  महेश पिता विजय भुरजी भुरीया उम्र 17 वर्ष निवासी बडा घासलिया की मो.सा. से गड्डे में गिरन पर आयी चोंटो के कारण मृत्यु हो गयी। थाना मेघनगर में मर्ग क्रं. 29/17 धारा 174 जाफौ की कायमी की गयी। रफेल पिता हीरा भुरीया उम्र 25 वर्ष निवासी बडा घासलिया की मो.सा. से गड्डे में गिरन पर आयी चोंटो के कारण मृत्यु हो गयी। थाना मेघनगर में मर्ग क्रं. 30/17 धारा 174 जाफौ की कायमी की गयी।

बिहार : 5 जून को पूरे बिहार में छात्रों से सड़क पर उतरने का आहवान,

0
0
  • मुख्यमंत्री के आष्वासन को ठेंगा रहे हैं बी0एस0ई0बी0 अध्यक्ष,स्थाई षिक्षाविद की नियुक्ति करें सरकार, वार्ता में कई मांगों पर बनी सहमति, प्रेस काॅन्फ्रेस कर किया ऐलान।

aisf-protest-on-road-bihar
पटना:- आॅल इंडिया स्टूटेन्ट्स फेडरेषन  ने 5 जून को पूरे बिहार में छात्रों से सड़क पर उतर चक्का जाम को सफल बनाने का ऐलान किया है। इसकी घोषणा आज जनषक्ति प्रेस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में की गयी। संवाददाता सम्मेलन में ए.आई.एस.एफ. के नेताओं ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री एक तरफ पुनर्मूल्यांकन का आष्वासन देते है तो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष मुख्यमंत्री के आष्वासन को ठेंगा दिखाते हुए केवल स्क्रूटनी की बात कर रहे हैं। यह मुख्यमंत्री का मजाक नही तो और क्या है। वही टाॅपर गणेष कुमार के मसले पर अध्यक्ष पहले गणेष के पक्ष में जमकर बोलते हैं फिर उसे जेल भिजवाते हैं। षिक्षा विभाग को भी इस मामले में अंधेरे में रखा गया ऐसा षिक्षा मंत्री खुद स्वीकार करते हैं। ए.आई.एस.एफ. ने किसी षिक्षाविद को स्थायी अध्यक्ष के रुप में नियुक्त करने की मांग करते हुए परीक्षाफल गड़बड़ी मामले में आनंद किषोर पर कार्रवाई की मांग की। आगामी 5 जून को पुनर्मूल्यांकन, निषुल्क स्क्रूटनी, तीन विषय में कम्पार्टमेन्टल एवं स्थाई षिक्षाविद अध्यक्ष की मांग को लेकर छात्र समुदाय से राज्य की सड़को पर उतरने का आहवान किया। ए.आई.एस.एफ. नेताओं ने कल चेयरमैन के साथ वार्ता के बिन्दुओं की जानकारी देते हुए कहा कि 30 जून तक स्क्रूटनी की प्रक्रिया पूरी करने, स्क्रूटनी में ओएमआर सीट मे आई गड़बड़ियों को दूर करने का भरोसा चेयरमैन ने दिलाया है। अध्यक्ष आनंद किषोर ने जुलाई के प्रथम सप्ताह में उन छात्रों की परीक्षा कराने का भरोसा दिलाया है जिनका पंजीयन हो चुका है लेकिन समय पर एडमिड कार्ड नही मिलने की वजह से वे परीक्षा नही दे पाये हैं। वही काफी दिनों से लंबित 2014-16 सत्र का डीएलएड एक्जाम की तिथि 10 जून को घोषणा करने की बात कही है। पटना के अंदर गर्दनीबाग हाईस्कूल में सभी छात्रों का आवेदन स्वीकार करने एवं षीघ्र ही इंटर काउंसिल में काउंटर खोलने एवं नेट से उपलब्ध माक्र्स सीट पर डिविजन अंकित कराने की बात कही है।  प्रेस कांफ्रेस में ए.आई.एस.एफ. के राज्य सचिव सुषील कुमार, राज्य उपाध्यक्ष सुषील उमाराज, राज्य सह सचिव रंजीत पंडित, राज्य कार्यकारणी सदस्य आदित्य राज, प्रिया कुमारी, गुंजन कुमारी, अजीत कुमार मौजूद थे।


कुलपति बनकर नहीं, एक कुलसेवक बनकर विश्विद्यालय की सेवा करना चाहता हूँ-डा0 मनोरंजन प्र0 सिन्हा

0
0
शैक्षणिक सत्रों का अनियमित होना ही विश्वविद्यालय के लिये सबसे बड़ा अभिशाप है। विश्वविद्यालय का शैक्षणिक वातावरण अनुकरणीय हों। शिक्षकों व बिद्यार्थियों के बीच का संबंध बेहतर हो। इस वर्ष ही विश्वविद्यालय में सीबीसीएस (च्वाईस बेस्टस क्रेडिट सिस्टम) प्रारंभ कर दिया जाएगा। सेंट्रल तसर रिसर्च एण्ड इन्स्टीट्यूट के साथ विश्वविद्यालय में तसर इन्स्टीट्यूट के लिये शीघ्र ही होगा एमओयू।  टिटोरियल क्लासेज के लिये आईआईटी मुम्बई के साथ एमओयू होगा। नैक (एनएएसी) के लिये हमारी तैयारी प्रारंभ हो चुकी है। सूबे की कल्याण मंत्री व दुमका की विधायक डा0 लुईस मराण्डी के विधायक निधि से विश्वविद्यालय को शीघ्र ही प्राप्त होगा बस, इससे छात्रों को विश्वविद्यालय तक पहुँचनें में होगी सहुलियत।  




vc-dumka-manoranjan-prasad-singh
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय राज्य के श्रेष्ठ विश्वविद्यालयों के समकक्ष खड़ा हो। इस विश्वविद्यालय का शैक्षणिक वातावरण अनुकरणीय हों। शिक्षकों व बिद्यार्थियों के बीच का संबंध बेहतर हो। डिग्री व पीजी की सभी परीक्षाएँ तय समय पर संपन्न हों। सत्र नियमित हो तथा विश्वविद्यालय की आधारभूत संरचना में कोई कमी नहीं रह जाएं। इस विश्वविद्यालय के लिये मेरी सर्वोच्च प्राथमिकताएँ हैं। स्थानीय पत्रकारों के साथ पहली दफा प्रेस वार्ता करते हुए उपरोक्त बातें सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका में वर्तमान कुलपति डा0 मनोरंजन प्र0 सिन्हा ने कही। कुलपति डा0 सिन्हा ने कहा कि वे कुलपति बनकर नहीं बल्कि एक कुलसेवक बनकर इस विश्वविद्यालय की सेवा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा एक कुलसेवक के रुप में इस विश्वविद्यालय के लिये तीन वर्षों का अवसर उन्हें प्रदान किया गया है। अपने तीन वर्षों के कार्यकाल में इस विश्वविद्यालय के लिये उनसे जो भी बन पड़ेगा वे करने से हिचकेंगे नहीं। कुलपति डा0 सिन्हा ने कहा कि सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय राज्य का दूसरा विश्वविद्यालय बने इसकी सारी संभावनाओं पर हमें विचार करना होगा। राँची विश्वविद्यालय, राँची व विनोवा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग इस विश्वविद्यालय से काफी आगे हैं। उन्होनें कहा शैक्षणिक सत्रों का अनियमित होना ही विश्वविद्यालय के लिये सबसे बड़ा अभिशाप है। इससे बिद्यार्थियों व उनके अभिभावकों का अहित होता है। 5-5 वर्ष लग जाते हैं छात्रों को। एक वर्ष के अन्दर सत्र नियमित करना हमारी प्राथमिकता है। कुलपति डा0 सिन्हा ने कहा कि थ्री ईयर डिग्री (सत्र 2017-20) कोर्स के लिये आवेदन जमा करने की तिथि 02 जून से 20 जून तक रखी गई है। प्रवेश के लिये 21 जून से 30 जून तक तथा 01 जूलाई से कमेंट आॅफ क्लासेज पर अंतिम निर्णय लिया गया है। कुलपति ने कहा 01 जुलाई से 31 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन की तिथि निर्धारित की गई है। 15 सितम्बर से 20 सितम्बर 2017 तक प्रथम इंटरनल परीक्षा, 15 नवम्बर से 20 नवम्बर 2017 तक द्वितीय इंटरनल परीक्षा पर मोहर लगा दिया गया है। 25 नवम्बर से 30 नवम्बर 2017 तक परीक्षा फाॅम भरा जा सकेगा। 07 जनवरी 2018 को परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाऐगा। कुलपति डा0 सिन्हा ने कहा एकेडमिक बिल्डिंग की कमी को पूरा करना मेरी प्राथमिकता है। इस बिल्डिंग में तकरीबन 50 क्लासरुम होगें। दुमका से दिग्घी स्थित विश्वविद्यालय परिसर तक पहुँचने में बच्चों को काफी परेशानी होती है। दुमका से विवि व विवि से वापस दुमका लौटने तक एक-एक बिद्यार्थी को तकरीबन 40 से 50 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। इस समस्या का समाधान ढूँढा जा रहा है। इस कमी को दूर करने के लिये स्थानीय विधायक व सूबे की कल्याण मंत्री डा0 लुईस मराण्डी से विमर्श हो चुका है। विश्वविद्यालय प्रशासन को आश्वस्त करते हुए उन्होनें कहा कि विधायक निधि से विश्वविद्यालय को एक बस उपलब्ध कराया जाऐगा। और भी बसें विश्विद्यालय को प्राप्त होंगी। कला, संस्कृति एवं खेलकुद मंत्री अमर बाउरी से भी बात हो चुकी है। कला संस्कृति विभाग से विश्वविद्यालय परिसर में एक स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 मनोरंजन प्र0 सिन्हा ने कहा कि पत्रकारों से अनुरोध होगा कि वे भी विश्वविद्यालय की कमियों पर घ्यानाकर्षण करावें ताकि एक-एक कमियों पर विश्वविद्यालय प्रशासन सूक्ष्म दृष्टि से सोंचते हुए काम कर सके। इस विश्वविद्यालय के लिये एक अच्छा प्रशासनिक माहौल हो, यह विश्वविद्यालय अन्य विश्वविद्यालयों की तुलना में श्रेष्ठ साबित हो, इसकी कल्पना हमारी सांेच है। उन्होंने कहा एक केलेण्डर वर्ष में स्पोर्टस इवंेट, कल्चरल इवेंट, परीक्षा व अन्य को पूरी तरह फिक्स्ड कर दिया गया है। कुलपति डा0 सिन्हा ने कहा इस वर्ष से विश्वविद्यालय में सीबीसीएस (च्वाईस बेस्टस क्रेडिट सिस्टम) प्रारंभ कर दिया जाएगा। राँची विवि, विनोवा भावे विवि व कोल्हान विवि में यह चालू हो चुका है। नीलाम्बर-पिताम्बर विवि में अभी यह चालू नहीं हुआ है जबकि एसकेएमयू में इस वर्ष से चालू किया जा रहा है। उन्होंने कहा नैक (एनएएसी) के मामले में विनोवा भावे विवि विश्वभारती के रैंक बी $ $ (बी प्लस-प्लस) तक पहुँच चुका है। कोल्हान व राँची भी बी $ $ (बी प्लस-प्लस) तक पहुँच चुका है। हमारी तैयारी अभी प्रारंभ होगी। उन्होंने कहा नैक (एनएएसी) के लिये सेल्फ स्टडी रिपोर्ट, कम्पयूटर सेंटर, जीम, फंगसनिंग कैंटिंग, हेल्थ संेटर की आवश्यकता होती है। एस पी काॅलेज, देवघर काॅलेज, देवघर, आर डी बाजला काॅलेज, देवघर व साहेबगंज काॅलेज, साहेबगंज नैक हो चुके हैं। राष्ट्रीय उच्च शिक्षा अभियान से 260 करोड़ इस राज्य को प्राप्त हुए थे।  पिछले मार्च तक उपरोक्त के तहत फंड प्राप्त हुआ था। इस वर्ष न्यू एलाॅटमेंट प्राप्त नहंी हुआ है। कुलपति डा0 सिन्हा ने कहा सेंट्रल तसर रिसर्च एण्ड इन्स्टीट्यूट के साथ तसर इन्स्टीट्यूट के लिये विवि एमओयू करने जा रहा है। टिटोरियल क्लासेज के लिये आईआईटी मुम्बई के साथ एमओयू होगा। इससे बच्चे आॅनलाईन क्लास व सर्टिफिकेट प्राप्त कर पाऐगें। इसके लिये विश्वविद्यालय में छः सेंटर बनाए जाऐगें। एसकेएमयू का अपना एक मोबाईल ऐप होगा। स्टूडेन्ट फ्रेण्डली, व गार्जियन फ्रेण्डली विश्वविद्यालय होगा। पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिये विश्वविद्यालय ई-रिक्सा को प्रश्रय देना चाहती है। विश्विद्यालय स्तर पर ई-रिक्सा हो इसके लिये तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा विश्विद्यालय के प्रशासनिक पदाधिकारियों यथा रजिस्ट्रार, वित्त पदाधिकारी, परीक्षा नियंत्रक का पद शीघ्र ही भरा जाएगा। लेक्चरर के कुछ काॅन्ट्रेक्चुअल पदों को भी भरा जाना है। 

मधुबनी : ठाढ़ी गांव के संकल्प शांडिल्य ने गांव का मान बढ़ाया

0
0
sankalp-from-thadi-got-10-cgpa
मधुबनी/अंधराठाढी  (मोO आलम अंसारी )प्रखंड के ठाढ़ी गांव के संकल्प शांडिल्य ने अपने परिवार और गांव का मान बढ़ाया है। संकल्प ने केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड के 10 वीं के परीक्षा में टेन सीजीपीए लाकर इलाके का नाम रौशन किया है। संकल्प एम ए झा डीएवी स्कूल झंझारपुर का छात्र है।  

माँ को था भरोषा - संकल्प की माँ श्वेता मिश्रा बताती ने कहा कि शुरू से उन्हें बेटे की क्षमता पर भरोसा था। उसकी सफलता ने साबित कर दिया कि ग्रामीण परिवेश में बिना पर्याप्त संसाधन के भी शिक्षा के क्षेत्र में ऊंचे मुकाम को हासिल किया जा सकता है। 

पारिवारिक पृष्ठभूमि - संकल्प के पिता सुदेश कुमार एक प्रतिष्टित दैनिक अखबार में रिपोर्टर  हैं। माता श्वेता मिश्रा गांव के ही सरकारी स्कूल में शिक्षका हैं। संकल्प की पूरी पढ़ाई लिखाई अपनी माँ के संरक्षण में घर पर रहकर ही हुई। संकल्प बचपन से ही पढ़ाई में काफी मेधावी रहा है। उसने देश के कई नामी ओलंपियाड में बहुत सारे पदक जीते हैं।

आईआईटी करने का सपना-  संकल्प का सपना आईआईटी करने का है। पूछने पर उसने बताया कि आईआईटी इंजीनियर बनकर ग्रामीण परिवेश के बच्चों को विज्ञान व इंजीनियरिंग की सही तालीम देने का सपना है। उसे यकीन था कि मेहनत रंग लाएगी। अपनी सफलता का श्रेय वो अपने बड़े चाचा इंजीनियर रंजन कुमार मिश्रा, अपनी दादी शान्ति देवी, परिवार और मातापिता के आशीर्वाद को देता है।

इलाके में खुशी की लहर -संकल्प की इस सफलता से गांव में खुशी की लहर है।  संकल्प एवं उसके परिजनों की खुशियों का  ठिकाना नहीं रहा। आसपास के लोग घर जाकर देर रात बधाई देते रहे।


मधुबनी : ये चीचरी (राजनगर) का स्कूल

0
0
school-in-madhubani
मधुबनी , दिनेश सिंह - राजनगर प्रखंड अन्तर्गत चिचरी पंचयात के सहसपुर गाँव की प्राथमिक स्कूल का यह दृश्य देख कर आप स्वयं आकलन कर सकते है कि, बिहार में शिक्षा की क्या स्थिति है । आज बिहार के टॉपर की फजीहत देख रहे है, बिहार की शिक्षा की पोल खोल रही है ये टॉपर । सरकार गुणवत्ता युक्त शिक्षा की बात करती है, जहाँ विद्यार्थी को बैठने की व्यवस्था न हो, एक ही कमरा में एमडीएम का चावल, उसी जगह जलावन और जैसे तैसे विद्यार्थी बैठे है, यहाँ तक कि बच्चे पेड़ के नीचे बैठने के लिए मजबूर है , और तो और खुले आसमान में पन्नी लगा कर बच्चो के लिये भोजन बनता है। शिक्षक ने बताया गया कि विद्यालय में नामांकित बच्चे 160 है, स्कुल के पास अपना भवन नही होने के कारण एक सामुदायिक भवन में वर्ग चलाया जाता है । इस विद्यालय में गरीब तथा महादलित के बच्चे है। इससे आप स्वयं देखे की महादलित बच्चे गरीब के लिए सरकार कितनी संजीदा है। बिहार सरकार की शिक्षा नीति पर सवाल खड़ा कर रही है ये चीचरी की स्कूल ॥

महाराष्ट्र में किसानों के एक गुट का आंदोलन समाप्त

0
0
farmers-strike-in-maharashtra-called-off
मुंबई, 03 जून, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की ओर से 20 जून तक दूध की कीमतों की समीक्षा करने, लघु किसानों की ऋण माफी और बिजली बिलों में कमी करने के आश्वासन के बाद किसानों ने अपनी हड़ताल को आंशिक रूप से समाप्त कर दिया है, किसानों का एक गुट हालांकि मुख्यमंत्री के आश्वासन से संतुष्ट नहीं हुआ और आज लगातार तीसरे दिन उनका आंदोलन जारी रहा। श्री फडणवीस और आंदोलनकारी किसानों के बीच कल रात चार घंटे लंबी बातचीत के बाद आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की गयी। नासिक के कुछ किसान अब भी आंदोलन कर रहे हैं तथा उन्होंने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री आंदोलनरत किसानों को विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं। किसानों का एक तबका पूरी तरह कर्ज माफी की मांग कर रहा है लेकिन इस मांग को श्री फडणवीस ने फिलहाल अस्वीकार कर दिया है। श्री फडनवीस ने कहा,“ हम किसानों के ऋण पर छूट देने पर विचार कर रहे हैं। हम इस उद्देश्य के लिए एक समिति का गठन करेंगे जिसमें किसानों के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा, यह समिति 31 अक्टूबर तक निर्णय लेगी। सरकार ने किसानों से यह भी वादा किया है कि उनकी लागत का प्रबंधन करने के लिए राज्य स्तर पर एक आयोग गठित किया जाएगा और वह तय करेगा कि किसान किस कीमतों पर अपने उत्पाद बेचेंगे। बीस जून तक दूध की कीमत को पुनर्निधारित करने पर भी सहमति बनी है।

मेनका गांधी एम्स में भर्ती : होगी सर्जरी

0
0
maneka-gandhi-admitted-in-aiims-to-undergo-surgery
नयी दिल्ली,03जून, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान‘ एम्स’ में भर्ती महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी का जल्दी ही पथरी का आपेरशन किया जाएगा, श्रीमती गांधी के पुत्र वरुण गांधी ने आज ट्वीटर पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनकी मां को कल रात एम्स में भर्ती किया गया जहां जल्दी ही उनकी सर्जरी होगी। श्री गांधी ने कहा कि उनकी मां के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करने वालों के प्रति वह अाभार व्यक्त करते हैं। श्रीमती गांधी कल अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत के दौरे पर थीं। इसी दौरान उन्हें पेट में तेज दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद उन्हें फौरन विमान से दिल्ली लाया गया और एम्स में भर्ती कर दिया गया। एम्स में उनका उनका गॉल ब्लैडर का आपरेशन किया जाएगा। एम्स के सूत्रों के अनुसार श्रीमती गांधी का इलाज जाने -माने सर्जन डाक्टर अनुराग श्रीवास्तव की देखरेख में किया जा रहा है।

सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा का परिणाम 90.95%

0
0
cbse-s-10th-examination-results-90-95
नयी दिल्ली, 03जून, केन्द्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा में इस बार कुल 90.95 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जबकि पिछले साल कुल 96.21 % विद्यार्थी सफल हुए थे इस लिहाज से इस बार दसवीं के नतीजों में पांच प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखी गई। आज इलाहाबाद, चेन्नै, दिल्ली, देहरादून और तिरुवनंतपुरम के नतीजे घोषित किए गए जिसमें तिरुवनंतपुरम का स्थान अव्वल रहा जहां सबसे अधिक 99.85 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे। चेन्नै में यह प्रतिशत 99.62 रहा। इलाहाबाद 98.23 प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर रहा, जबकि दिल्ली काफी पीछे छूट गया। दिल्ली में मात्र 78.09 % छात्र सफल हुए हैं, जो पिछले साल के मुकाबले 13 प्रतिशत कम है। इस साल दसवीं बोर्ड की परीक्षा में करीब 16,000 स्कूलों के 16 लाख 67 हजार 573 विद्यार्थी बैठे थे। कुछ राज्यों में विधान सभा चुनाव होने और कृपांक नीति को लेकर विवाद के कारण इस बार परिणाम कुछ देर से घोषित किए गए। 10वीं बोर्ड की परीक्षा 9 मार्च से शुरू होकर 10 अप्रैल तक चली थी। 12वीं का रिजल्ट 28 मई को घोषित कर दिया गया था। विद्यार्थी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा नतीजे देख सकते हैं वैसे सीबीएसई ने कहा है कि स्कूलों को स्वत ही पूरे स्कूल का रिजल्ट उनकी ईमेल आईडी में मिल जाएगा।

मोदी सरकार पाक और चीन को नहीं दे पा रही सटीक जवाब

0
0
modi-government-is-not-giveing-accurate-reply-to-pakistan-and-china
लखनऊ 03 जून, कांग्रेस ने मोदी सरकार पर पाकिस्तान सम्बन्धी नीति पर बुरी तरह असफल रहने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि ‘एग्रेसिव’ होने के बजाये केन्द्र केवल ‘एक्शन का रिएक्शन’ की नीति पर काम कर रही है। पार्टी महासचिव और राज्यसभा में नेता विरोधी दल गुलाम नबी आजाद ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि कश्मीर के मुद्दे पर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार की आलोचना करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पाकिस्तान और चीन से कूटनीतिक मामलों में काफी पीछे छूट गये हैं। उन्होंने कहा कि मनमोहन सरकार के कार्यकाल में सेना के दो जवानोें के सिर काटे गये थे, बदले में पाकिस्तान के कई जवानों के सिर काट दिये गये थे लेकिन उनकी सरकार ने उस समय ढिंढोरा नहीं पीटा था। मोदी सरकार के तीन साल के कार्यकाल में तीन बार अपने सैनिकों के सिर काटे गये लेकिन केन्द्र सरकार केवल दावे ही कर रही है। उसके पास न कोई ठोस नीति है और न ही कार्रवाई। श्री आजाद ने कहा कि चीन के राष्ट्रपति को भारत में झूला झुलाया जा रहा था लेकिन वह पाकिस्तान का खुलकर समर्थन कर रहा है। मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र संघ से अन्तर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किये जाने में लगातार अडंगे डाल रहा है। सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता का लगातार विरोध कर रहा है।

कश्मीर में सेना के काफिले पर हमला, दो जवान शहीद,चार घायल

0
0
2-soldiers-killed-4-others-injured-in-militant-attack-on-army-convoy-in-kashmir
श्रीनगर, 03 जून, जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेना के एक काफिले पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया जिससे दो जवान शहीद हाे गये और चार अन्य घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर काजीकुंड के पास आतंकवादियों ने सेना के काफिले पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी जिससे छह जवान घायल हो गए। घायल जवानों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां एक जवान का निधन हो गया। बाद में गंभीर रूप से घायल एक और जवान का निधन हो गया। घटना के बाद क्षेत्र में मौजूद सुरक्षा बलों और रोड ओपनिंग पार्टी (रोप) ने भी जवाबी गोलीबारी की। इलाके के आसपास आतंकवादियों की धर-पकड़ के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। एहतियात के तौर पर राजमार्ग पर यातायात बंद कर दिया गया है। रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने हालांकि कहा कि घटना की विस्तृत जानकारी एकत्र की जा रही है।

मधुबनी : दहेज के लोभियो ने गला दबाकर गर्भवती रिंकी की ले ली जान

0
0
dowry-murder-madhubani
मधुबनी /लदनियॉ -आखिर कब तक दहेज के दानवो द्वारा बहु की हत्या की की जाती रहेगी! ताज़ा घटना लदनियॉ थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमरखत पूर्वी पंचायत के पथलगाढा गांव में शनिवार को सुबह एक बंद कमरे से परिजनो ने 23 वर्षीय गर्भवती महिला रिंकी देवी की लाश बरामद किया. कमरे में लाश होने की खबर सुनते ही घटना स्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंचे थाना प्रभारी मनोज कुमार ने उक्त महिला के शव को अपने कवजे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया वही घटना की जांच पड़ताल प्रारंभ किया. उधर महिला की मौत की खबर सुनते ही मृतका के मायके पथराही गांव से सैकड़ों की संख्या में लोगो के साथ पहुचे परिजनो ने हत्यारा की गिरफ्तारी किये जाने की मांग को लेकर पथलगाढा गांव के मुख्य सड़क को जाम किया. वही ढाई वर्षीय नंदनी की मां रिंकी देवी की मौत को लेकर मृतक की मां राधा देवी ने अपने दामाद सीयारामसरण चौधरी समेत परिवार के पांच लोगों के विरुद्ध अपनी पुत्री रिंकी देवी की गला दबाकर हत्या कर दिए जाने की बात को लेकर नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर स्थानीय थाने में आवेदन दिया है. उधर दिये गए आवेदन के आलोक में थाना प्रभारी मनोज कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर हत्यारा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दिया है !मिली जानकारी के अनुसार मृतका के ससुराल के सभी लोग फरार है !


मोदी का भारत फ्रांस संबंधों को सशक्त बनाने का आह्वान

0
0
modi-call-on-to-urges-strengthen-france-relations
पेरिस, 03 जून, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत - फ्रांस संबंधों को कारोबार एवं प्रौद्योगिकी से लेकर शिक्षा तथा ऊर्जा तक विविध क्षेत्रों में सशक्त बनाने का आज आह्वान किया, श्री मोदी ने यहां एल्सी राजमहल में फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रोन के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद अपने वक्तव्य में कहा, “चाहे कारोबार और प्रौद्योगिकी, नवान्वेषण एवं निवेश हो या ऊर्जा, शिक्षा और उद्यमिता हो, हम भारत और फ्रांस के संबंधों को बढ़ाना चाहते हैं।” प्रधानमंत्री ने पेरिस जलवायु समझौते को लेकर भारत की प्रतिबद्धता व्यक्त की और कहा कि भावी पीढ़ी के लिये धरती मां और हमारे प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा को लेकर हमारी प्रतिबद्धता है। पेरिस समझौता विश्व की एक साझी विरासत है। इससे भावी पीढ़ी को लाभ होगा।” उन्होंने कहा, “हमारे लिये यह आस्था का मामला है। हमारे पास प्राकृतिक संसाधन हैं क्योंकि हमारे पूर्वजों ने इसे सहेज कर रखा। हमें भी अपनी भावी पीढ़ी के लिये यही करना है।” आतंकवाद पर श्री मोदी ने कहा कि यह विश्व के समक्ष सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है जिससे मिलजुल कर ही मुकाबला करना होगा। बैठक के बाद जारी एक संयुक्त वक्तव्य में कहा गया कि भारत एवं फ्रांस के द्विपक्षीय संबंध और बहुपक्षीय मंचों पर रिश्ते बहुत प्रगाढ़ हैं।

ईवीएम चुनौती में किसी दल ने नहीं आजमाया हाथ

0
0
no-team-tried-in-the-evm-challenge
नयी दिल्ली 03 मई, चुनाव आयोग ने बहुप्रतीक्षित ‘ईवीएम चुनौती’ का आज यहां आयोजन किया, जिसमें मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रतिनिधि आये लेकिन उन्होंने मशीनों में छेड़छाड़ या हैकिंग की कोई प्रयास नहीं किया। माकपा के प्रतिनिधियों ने कहा कि वे यह साबित करने के लिए नहीं आये थे कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों(ईवीएम) में छेड़छाड़ की जा सकती है बल्कि वे इन मशीनों की प्रक्रिया विस्तार से समझना चाहते थे। राकांपा के प्रतिनिधियों ने भी ईवीएम की प्रक्रिया समझनी चाही और कहा कि उन्हें महाराष्ट्र में हुए नगर निगम चुनावों में इस्तेमाल की गयी ईवीएम मशीनों को लेकर संदेह है। मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि माकपा और राकांपा ईवीएम चुनौती में शामिल होने के लिए आयी थीं लेकिन उन्होंने कहा कि वे ईवीएम की प्रक्रिया को विस्तार से समझना चाहते हैं। माकपा ने आयोग के तकनीकी समिति के सदस्यों के साथ बातचीत की और ईवीएम की प्रक्रिया को समझने के बाद इस पर संतोष जताया और सुझाव दिया कि आयोग को तकनीकी समिति के सदस्यों के साथ समय समय पर इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए। आयोग ने उन्हें इस पर गौर करने का आश्वासन दिया। श्री जैदी ने बताया कि राकांपा के प्रतिनिधियों ने भी ईवीएम की प्रक्रिया को समझने की इच्छा जताने के साथ साथ ईवीएम का मेमोरी नम्बर और बैटरी नम्बर देने को कहा, जिस पर उन्हें बताया गया कि ईवीएम सीलबंद हैं और आयोग के अधिकारियों की उपस्थिति में ही उसे खोलकर ये दिये जा सकते हैं, जिस पर वे अपनी जांच कर सकते हैं। इसके बाद राकांपा प्रतिनिधियों ने भी ईवीएम में छेड़छाड़ साबित करने की प्रक्रिया में भाग नहीं लिया। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि राकांपा आयोग को आठ मुद्दे दिये हैं, जिस पर वह पार्टी को अलग से जवाब भेजेगा। पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के बाद बहुजन समाज पार्टी तथा आम आदमी पार्टी समेत कुछ राजनीतिक दलों ने ईवीएम में गड़बड़ी किये जाने के आरोप लगाये थे और मांग की थी कि भविष्य में सभी चुनाव मतपत्रों के जरिये कराये जायें। इस पर आयोग ने स्पष्ट किया था कि उसकी मशीनों में किसी तरह की छेड़छाड़ संभव नहीं है और सभी दलों को इनमें छेड़छाड़ या हैंकिंग करके दिखाने की चुनौती दी थी और इसके लिए आज की तिथि तय की थी। इस पर माकपा और राकांपा ने इस चुनौती में शामिल होने का आवेदन दिया था लेकिन कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने आयोग की इसमें भाग लेने की शर्तों को कड़ा बताते हुए इसमें शामिल होने से इन्कार कर दिया था जबकि भारतीय जनता पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी तथा राष्ट्रीय लोकदल ने इस आयोजन को सिर्फ देखने की अनुमति मांगी थी।

सोना चांदी पर तीन प्रतिशत, बीड़ी पर 28 प्रतिशत जीएसटी

0
0
three-percent-on-gold-silver-28-percent-gst-on-bidi
नयी दिल्ली 03 जून, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली के तहत सोना, चांदी और हीरा पर तीन फीसदी और बिस्कुट पर 18 फीसदी जीएसटी कर लगेगा, वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में आज यहां हुयी जीएसटी परिषद की 15वीं बैठक हुयी जिसमें यह सहमति बनी है, श्री जेटली ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि बीड़ी पर 28 फीसदी और तेंदु पत्ते पर यह 18 फीसदी लगेगा। बीड़ी पर लगने वाले जीएसटी पर उपकर नहीं लगाया जायेगा। उन्होंने कहा कि सोना , चांदी और हीरा पर तीन प्रतिशत जीएसटी लगेगा जबकि कच्चा हीरा पर यह 0.25 प्रतिशत होगा। सभी प्रकार के बिस्कुट पर अब कर की एक ही दर होगी और यह 18 फीसदी तय की गयी है। उन्होंने कहा कि सौर पैनल , डिब्बाबंद खाद्य पदार्थ , कॉटन और प्राकृतिक फाइबर पर तथा एक हजार रुपये से कम वस्त्रों और पांच सौ रुपये मूल्य से नीचे के फुटवियर पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगेगा। हालांकि कृत्रिम फाइबर पर यह दर 18 फीसदी होगी। 500 रुपये से अधिक मूल्य फुटवियर पर 18 फीसदी कर लगेगा। उन्होंने कहा कि एंटी प्रोफिटीरिंग को लेकर मिलने वाली शिकायतों के लिए जीएसटी परिषद एक समिति बनायेगी। जीएसटी परिषद की अगली बैठक अब 11 जून को होगी। पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा के जीएसटी को लागू करने की तिथि बढ़ाने तथा इसके वर्तमान स्वरूप में बदलाव करने की मांग के बारे में पूछे जाने पर श्री जेटली ने कहा कि बैठक में इस मुद्दा उठा था लेकिन किसी सदस्य ने इसका समर्थन नहीं किया।

अलगाववादियों पर एनआईए छापे: करोडों की संपत्ति और नगदी मिली

0
0
nia-raid-on-separatists-property-and-cash-of-millions
नयी दिल्ली 03 जून, जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों के लिए सीमा पार से मिलने वाले धन को लेकर जांच में जुटी राष्ट्रीय जांच एजेन्सी (एनआईए) ने आज कश्मीर में अलगाववादियों के ठिकानों तथा दिल्ली और हरियाणा में हवाला कारोबारियों के यहां छापेमारी की जिसमें एक करोड़ रुपये से अधिक की नगदी और संपत्ति के दस्तावेज जब्त किये गये। एनआईए के प्रवक्ता के अनुसार कश्मीर में 14 तथा दिल्ली और हरियाणा में आठ ठिकानों पर छापेमारी की गयी। इन छापों में एक करोड़ 15 लाख रुपये नगद, संपत्ति से जुड़े दस्तावेज, प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के लेटरहेड, पेन ड्राइव, लैपटॉप और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किये गये। उन्होंने बताया कि छापों के दौरान की गयी पूछताछ में कई अन्य संदिग्ध स्थानों का भी पता चला है और उनकी भी जांच की जायेगी। इन सभी स्थानों पर एनआईए ने सुबह ही छापेमारी की और वहां मौजूद लोगों से विस्तार से पूछताछ की। छापेमारी की कार्रवाई कश्मीर के तीन अलगाववादी नेताओं से इस सप्ताह यहां एनआईए मुख्यालय में की गयी पूछताछ के बाद की गयी है। रिपोर्टों के अनुसार एक टेलीविजन चैनल के स्टिंग आॅपरेशन में हुर्रियत नेताओं को यह स्वीकार करते हुए दिखाया गया था कि घाटी में सुरक्षा बलों पर पथराव, तोड़-फोड़ की घटनाओं और आतंकवादी गतिविधियों के लिए उन्हें सीमा पार बैठे आतंकवादियों से धन मिलता है। इसके बाद एनआईए ने अलगावादी नेताओं से घाटी में पूछताछ की और अलगाववादी नेता नईम खान, फारूक अहमद डार और गाजी जावेद बाबा को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया था।

पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को जड़ से उखाड फेंकेगी सरकार : राजनाथ

0
0
government-will-throw-back-pakistan-backed-terrorism-rajnath
नयी दिल्ली 03 जून, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि मोदी सरकार जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को जड़ से उखाड कर समस्या का स्थायी समाधान निकालेगी और इसके लिए वहां विभिन्न पक्षों से बातचीत का रास्ता भी अपनाया जायेगा। श्री सिंह ने कहा कि सरकार कश्मीर में आतंकवाद को ‘राजनीतिक’ या ‘सैन्य ’ समस्या नहीं बल्कि एक ‘समस्या’ के रूप में देखती है और इसका स्थायी समाधान निकालने की रणनीति पर काम कर रही है। उन्होंने कहा ,“ लोगों को इसे टुकडों में देखने की आदत लगी हुई है। ” मोदी सरकार इसके समाधान के लिए एकीकृत रूख अपनायेगी जिसमें सैन्य और राजनीतिक दोनों का सामंजस्य होगा। गृह मंत्रालय के तीन साल के कामकाज का लेखा -जोखा पेश करने के लिए बुलाये गये संवाददाता सम्मेलन में श्री सिंह ने कहा कि कश्मीर समस्या का समाधान चुटकी बजाकर या महीनों में नहीं निकाला जा सकता। सरकार के पास इसकी रणनीति है जिसका अभी खुलासा नहीं किया जा सकता लेकिन इस पर काम हो रहा है और इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जायेगा। उन्होंने कहा ,“ हम जम्मू-कश्मीर के मुस्तकबिल की राह का हर पत्थर हटायेंगे। प्रकृति ने कश्मीर को वरदान दिया है और वहां के नौजवानों के हाथों में जो सलाहियत है, उसका देश के विकास में उपयोग किया जायेगा। ये हाथ पत्थर फेंकने के लिए नहीं हैं।” उन्होंने कहा कि कुछ ताकतें पाकिस्तान की शह पर नौजवानों को गुमराह कर रही हैं और इन ताकतों के अपने स्वार्थ हैं लेकिन इन ताकतों को सफल नहीं होने दिया जायेगा और इन्हें नौजवानों के साथ खिलवाड की इजाजत नहीं दी जा सकती। जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के लिए पाकिस्तान को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा कि वह अपने यहां सिन्ध, बलूचिस्तान और पूर्वी पाकिस्तान को नहीं संभाल सका लेकिन भारत के खिलाफ इन ताकतों का इस्तेमाल कर रहा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार कश्मीर समस्या के समाधान के लिए विभिन्न पक्षों से बातचीत का रास्ता अख्तियार करेगी लेकिन उन्होंने स्पष्ट कहा कि अभी यह तय नहीं है कि किससे बात की जायेगी और किससे नहीं। उन्होंने कहा ,“ लोकतंत्र में बातचीत से बड़ी से बड़ी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। सरकार बातचीत करने को तैयार है ।

Viewing all 73692 articles
Browse latest View live




Latest Images