Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

दरभंगा में भारी मात्रा में शराब बरामद, दो गिरफ्तार

$
0
0
heavy-alcohel-seized-darbhanga
दरभंगा 04 जून, बिहार के दरभंगा जिले में आज शराब के खिलाफ चलाये गये एक विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया । सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलनवाज अहमद ने यहां बताया कि शराब के खिलाफ चलाये गये अभियान के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों से 910 बोतल विदेशी और देशी शराब बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है । उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय उच्च पथ 57 पर पीछा कर पुलिस ने सिमरी बाजार के निकट एक पिकअप वैन को रुकवाया जिसपर कार्टन में रखी 604 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। इस दौरान नेपाल के राजबिराज निवासी आनंद कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया । श्री अहमद ने बताया कि इसी तरह दरभंगा-समस्तीपुर मार्ग पर विशनपुर थाना क्षेत्र के रामपुरडीह गांव के निकट पिकअप वैन से 250 बोलत विदेशी शराब बरामद की गई । पुलिस को पीछा करते देख तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गये । उन्होंने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के भालपट्टी के रुदा गांव में सूचना के आधार पर छापा मारकर पुलिस ने श्यामा देवी के घर से 56 बोतल विदेशी शराब बरामद की । छापेमारी की भनक मिलते ही श्यामा फरार हो गयी । बरामद शराब विभिन्न ब्रांडों के हैं । वहीं, केवटी थाना क्षेत्र के बेनरा गांव के निकट देशी शराब ले जा रहे किशुन मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । 


बिहार : एनआईए का इनामी फरमुल्लाह गिरफ्तार

$
0
0
nia-arrest-farmullah
रक्सौल 04 जून, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के मोस्ट वांटेड और 50 हजार रुपये का ईनामी कुख्यात फरमुल्लाह अंसारी को आज पुलिस ने नेपाल से लगे बिहार के रक्सौल से गिरफ्तार कर लिया। पूर्वी चम्पारण जिले के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र राणा ने यहां गिरफ्तार कुख्यात अंसारी की मौजूदगी में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सटीक इनपुट मिली थी कि मोस्ट वांटेड अंसारी रक्सौल के इस्लामपुर स्थित एक ठिकाने पर अपने कुछ सहयोगियों से मिलने आने वाला है। इसी आधार पर रक्सौल के पुलिस उपाधीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। श्री राणा ने बताया कि इस विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अंसारी को इस्लामपुर स्थित एक ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि गिरफ्तारी के बाद अंसारी के पास से किसी तरह का आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया जा सका है। उन्होंने कहा कि अंसारी एनआईए का मोस्ट वांटेड है और उस पर 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित था। 


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अंसारी की गिरफ्तारी के लिये एनआईए की ओर से वारंट भी जारी किया गया था। अंसारी जाली नोट के साथ ही मादक पदार्थो का भी धंधा किया करता था और इस सिलसिले में वह सीमा पार से आकर अपने गिरोह के सदस्यों को सामानों की आपूर्ति किया करता था। उन्होंने कहा कि अंसारी से गहन पूछताछ की जा रही है। अंसारी नेपाल के बारा जिले में रहता था। श्री राणा ने बताया कि अंसारी की गिरफ्तारी पुलिस के लिये एक बड़ी कामयाबी है। गिरफ्तार अंसारी एनआईए के वारंटियो की सूची में सबसे ऊपर था। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों पश्चिम चम्पारण जिले के बेतिया के सिकटा से गिरफ्तार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट अबी अहमद अंसारी ने पूछताछ के दौरान अंसारी के नाम का खुलासा किया था और बताया था कि गिरोह का वह एक अहम सदस्य है । गिरफ्तार अबी के बाद से गिरोह को अंसारी ही चलाया करता था। उल्लेखनीय है कि नेपाल से लगे पूर्वी चम्पारण जिले के रक्सौल से ही वर्ष 2013 में आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन के सह संस्थापक रहे यासीन भटकल को भी गिरफ्तार किया गया था। 

विदेशी मुद्रा भंडार 54.7 करोड़ डॉलर घटा

$
0
0
foreign-exchange-reduce
मुम्बई 04 जून, देश का विदेशी मुद्रा भंडार को 26 मई को समाप्त सप्ताह में 54.7 करोड़ डॉलर घटकर 378.76 अरब डॉलर दर्ज किया गया। इससे पहले 19 मई को समाप्त सप्ताह में यह 403.64 करोड़ डॉलर बढ़कर 379.31 अरब डॉलर रहा था। रिजर्व बैंक द्वारा यहां जारी आँकड़ों के अनुसार, विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट की मुख्य वजह इसके सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में 55.5 करोड़ डॉलर घटना रहा है। गत 26 मई को यह 354.54 अरब डॉलर रह गया। हालाँकि, इस दौरान स्वर्ण भंडार 20.44 अरब डॉलर पर स्थिर रहा। आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 49 लाख डॉलर बढ़कर 2.31 अरब डॉलर पर और विशेष आहरण अधिकार 31 लाख डॉलर बढ़कर 1.47 अरब डॉलर पर रहा।

गर्मी के साथ बढ रहा है ओजोन का खतरा

$
0
0
heat-ozone--risk
नयी दिल्ली, 04 जून, जलवायु परिवर्तन के साथ अपरिहार्य बन चुकी तेज गर्मी और बढ़ते तापमान से घातक ओजोन प्रदूषण के खतरे बढ़ रहे है जिससे दमा और श्वसन संबंधी बीमारियां उग्र रूप ले सकती हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने वाली गैर सरकारी संस्था ‘सेंटर फार साइंस एंड एनवारयरमेंट’(सीएसई) ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जारी रिपोर्ट में कहा है कि वाहनों और उद्योगों से उत्सर्जित होने वाली विषैली गैसें गर्म तापमान में सूर्य की किरणों के साथ मिलकर जो ‘कॉकटेल’ बना रही है उससे ओजोन गैस के बनने में मदद मिल रही है। रिपोर्ट में केंद्र सरकार के विज्ञान और पर्यावरण केंद्र (सीईसी) द्वारा किए गए नवीनतम शोध का हवाला देते हुए कहा गया है कि इस बार प्रचंड गर्मी से पूरे देश और खासकर दिल्ली में ओजोन में काफी बढ़ोतरी हुई है। सीईसी का यह शोध 2016 की गर्मियों और 2017 के दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के प्रमुख निगरानी केन्द्र से ‘वास्तविक समय वायु गुणवत्ता’ के आंकड़ों के विश्लेषण पर आधारित है। इसमें कहा गया है कि ग्राउंड-लेवल ओजोन सीधे किसी भी स्रोत से नहीं निकलती, यह तब बनती है जब नाइट्रोजन के आक्साइड (एनओएक्स) और मुख्य रूप से वाहनों और अन्य स्रोतों से निकलने वाली विषैली गैसों की एक किस्म, सूर्य के प्रकाश में एक-दूसरे के संपर्क में आते हैं। गर्म और स्थिर हवा में ओजोन का निर्माण बढ़ जाता है। सीईसी की प्रदूषण निगरानी कार्यक्रम की कार्यकारी निदेशक अनुमिता रायचौधरी के अनुसार दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र कई किस्म के प्रदूषक तत्वों की गिरफ्त में हैं। पर्टिक्युलेट मैटर की समस्या से निबटने का काम अभी पूरा भी नहीं हुआ है कि ओजोन के खतरे ने अपना सिर उठाना शुरू कर दिया है। समय रहते इससे निबटने की प्रभावी नीति नहीं बनाई गई तो यह खतरा भीषण रूप ले सकता है।

विशेष : मथुरा में आचमन लायक भी नही है यमुना का जल

$
0
0
water-of-yamuna-in-mathura-is-too-dirty
मथुरा, 04 जून, करोडो लोगों को जीने का साजोसामान मुहैया कराने वाली देश की प्रमुख नदियों में एक यमुना प्रदूषण के चलते कान्हानगरी मथुरा में अस्तित्व के संकट से गुजर रही है। कचरे और गिरते नालों ने यमुना का जल आचमन लायक भी नही रहा है। यमुना को स्वच्छ रखने के लिए लगभग तीन दशक से प्रयास किये गए। उच्च न्यायालय के आदेश से लेकर जन आंदोलन तक किये गए , जनमानस का दिल्ली कूच भी हुआ किंतु सभी प्रयास ‘ढाक के तीन पात’ ही साबित हुए। यह हाल तब है जब कि यमुना मथुरा की ’’जीवनरेखा’’ है। चतुर्वेद समाज का तो कोई कार्यक्रम बिना यमुना पूजन के अधूरा रहता है। चुनाव में नामांकन दाखिल करने के पहले सभी नेता यमुना पूजन करते हैं , मनोकामना पूरी करने के लिए समय समय पर चुनरी मनोरथ होता है मगर दिल्ली के कचरे और मथुरा के गिरते नालों ने यमुना का जल आज पीना तो छोड़ आचमन करने लायक भी नही रहा है। हिन्दू मान्यताआें अनुसार मोक्ष प्रदायिनी होने के कारण मथुरा में हर साल आनेवाले लगभग 25 करोड़ श्रद्धालुओं में से अधिकांश यमुना स्नान और यमुना जल पान करने का प्रयास करते हैं। यम की फांस से मुक्ति पाने के लिए यमद्वितीया पर तो देश के कोने कोने से लोग आकर अपनी बहनों के साथ विश्रामघाट पर यमुना में स्नान करते हैं। विश्वविख्यात द्वारकाधीश मंदिर के जन संपर्क अधिकारी राकेश चतुर्वेदी एडवोकेट ने बताया कि गुजरात के श्रद्धालु तो यहां यमुना में स्नान करने के बाद लोटी में यमुनाजल भरकर उसे सील कराकर गुजरात ले जाते हैं तथा एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर वे उस जल को खोलते हैं।


लगभग तीन दशक पहले मथुरा बार एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष उमाकांत चतुर्वेदी के नेतृत्व में यमुना को प्रदूषण से मुक्त कराने के लिए आंदोलन चला जिसमें चतुर्वेद समाज की प्रमुख भूमिका थी जिसे तत्कालीन अधिकारियों ने झूठा आश्वासन देकर किसी प्रकार समाप्त करा दिया। इसके बाद प्रदेश सरकार के तत्कालीन मंत्री दयालकृष्ण एडवोकेट के प्रयास से यमुना को प्रदूषणमुक्त रखने के लिए यमुना में नालों के गिरने से रोकने की प्रक्रिया शुरू हुई तथा नालों को टेप किया गया किंतु अधिकारियों ने इसमें भी खेल किया और सभी नाले टेप नही किये गए। नगरपालिका परिषद मथुरा के पूर्व अध्यक्ष श्यामसुन्दर उपाध्याय उर्फ बिट्टू ने बताया कि लगभग तीन दशक पूर्व गोकुल बैराज का निर्माण तत्कालीन मुख्यमंत्री नारायणदत्त तिवारी के कार्यकाल में शुरू हुआ तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासन में तत्कालीन मंत्री लाल जी टंडन ने इस आधे अधूरे बैराज का उद्घाटन भी कर दिया। कहा गया था कि गोकुल बैराज बनने से विश्राम घाट पर निर्मल जल मिलेगा मगर यमुना में नालों का गिरना न रूकने के कारण बैराज सीवर के तालाब में बदल गया। श्री उपाध्याय ने बताया कि इससे व्यथित होकर समाजसेवी गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी ने एक जनहित याचिका इलाहाबाद उच्च न्यायालय में 1997 में दाखिल की थी।

वर्ष 1998 में न्यायमूर्ति गिरधर मालवीय एवं न्यायमूर्ति के डी साही की पीठ ने न केवल उसे स्वीकार किया बल्कि उस समय आदेश देकर यमुना में कारखानों के कचरा, सीवर का पानी, कट्टीखाने के खून आदि के गिरने पर रोक लगा दी थी। पूर्व सोलिसिटर जनरल ए0डी0 गिरि के नेतृत्व में एक निगरानी समिति भी बना दी थी जो यहां पर समय समय पर आकर यह देखती थी कि उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में कहीं कोताही तो नही हो रही है। जब तक यह समिति मथुरा आती रही तब तक उच्च न्यायालय के आदेशों का अनुपालन किया गया मगर लगभग छह साल पहले ए0डी0 गिरि के निधन के बाद स्थिति जस की तस हो गई। हालांकि उच्च न्यायालय के आदेश के तहत यमुना कार्ययोजना के अंतर्गत यमुना को प्रद्दूषण से मुक्त रखने के लिए एक अपर जिलाधिकारी स्तर के अधिकारी को भी नोडल अधिकारी के रूप में लगाया किंतु नगरपालिका से लेकर जल निगम और उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं अन्य विभागों की ढिलाई और असहयोग से यमुना नाले में बदल गई है। उन्होने कहा कि यमुना की दुर्दशा ने ब्रज के महान संत रमेश बाबा को विचलित किया और उनके आशीर्वाद से उनके शिष्य जयकृष्णदास ने नागरिकों के सहयोग से दिल्ली कूच किया मगर दिल्ली पहुंचने के पहले ही तत्कालीन संप्रग सरकार के प्रतिनिधियों से उनकी वार्ता सन 2013 में हुई और मंत्रियों के आश्वासन को लेकर वे वापस चले आए किंतु उसके बाद कुछ भी नही हुआ। श्री उपाध्याय ने कहा कि इससे क्षुब्ध होकर सन 2015 में ब्रज के महान संत रमेश बाबा के नेतृत्व में यमुना मुक्तिकरण अभियान के तहत दिल्ली कूच हुआ तो केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद प्रधानमंत्री का संदेश लेकर आंदोलनकारियों के पास आए और उनकी यमुना के जल प्रवाह को किसी भी प्रांत द्वारा न रोकने एवं समानान्तर नाला बनाकर सीवर का पानी उसमें डालकर और फिर उसे शुद्ध कर खेती में प्रयोग करने की मांग पूरी कर ली और दो माह में काम शुरू करने का भरोसा दिलाया पर दो साल बीत जाने के बावजूद कुछ न हुआ।


उन्होंने कहा कि यमुना को शुद्ध करने के केन्द्रीय मंत्री उमा भारती के बयान भी अभी तक बयान ही बने हुए हैं। उन्होंने अपने मंत्रालय की ओर से वृन्दावन में एक कार्यक्रम कराकर यमुना को शुद्ध कराने का वायदा भी किया था किंतु उस दिशा में भी कोई कार्य नही हुआ। यमुना मुक्तिकरण अभियान के संयोजक राधाकांत ने बताया कि हाल में सत रमेश बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए उ0्रप्र0 सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा आए थे । बाबा द्वारा यमुना की दुर्दशा की चर्चा करने पर उन्होंने बाबा से कहा था कि 9 जून से 14 जून के बीच में लखनऊ में बुलाकर बाबा के प्रतिनिधियों से यमुना प्रद्दूषण दूर करने केे संबंध में प्रदेंश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता कराएंगे। संयोजक राधाकांत ने बताया कि फिलहाल उनकी समिति इसका ही इंतजार कर रही है अन्यथा की स्थिति में आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी।

कौशल विकास के लिए मिलेगा यात्रा भत्ता

$
0
0
skill-development-travel-allowance
नयी दिल्ली 04 जून, केंद्र सरकार गरीबी उन्मूलन के महत्वपूर्ण अभियान ‘दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन’ के तहत कौशल विकास कार्यक्रम में भागीदारी करने वालों को यात्रा भत्ता देने पर विचार कर रही है। सूत्रों यहां बताया कि आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री एम. वैंकैया नायडू की अध्यक्षता में दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की संचालन परिषद की तीसरी बैठक में इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार किया गया। बैठक में इस अभियान को विभिन्न स्तर पर अधिक सशक्त करने के कदमों व्यापक रुप से चर्चा की गयी। बैठक में कहा गया कि अभियान के अंतर्गत कौशल विकास कार्यक्रम में भागीदारी करने के लिए गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले (बीपीएल) लोेगों को यात्रा भत्ता दिया जाना चाहिए। इसके अलावा महानगरों में बेघर लोगों के लिए आश्रय स्थल बनाने हेतु राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को भवन किराये पर लेने की अनुमति दी जानी चाहिए। आश्रय स्थलों की स्थापना में तेजी लाने के लिए रेल सहित अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से भवन निर्माण के लिए भूमि लेने, कार्पोरेट सामाजिक दायित्व प्रोत्साहन को सहयोग देने और आश्रय स्थलों के संचालन के लिए प्रतिष्ठित सामाजिक संगठनों की सहायता लेने को भी कहा गया है। इस निर्णय से राज्यों और संघ शासित प्रदेशों को शहरी बेघर लोगों को आश्रय प्रदान करने के लिए अधिक विकल्प मिलेंगे।

मेरे लिये माता-पिता महत्वपूर्ण, आलीशान नहीं : सलमान

$
0
0
parents-are-important-not-luxurious-item-for-me-salman
मुंबई, 04 जून, बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान का कहना है कि उनके लिये आलीशन बंगला नहीं माता-पिता महत्वपूर्ण हैं। सलमान फिल्म जगत के दिग्गज पटकथा लेखक सलीम खान के बेटे हैं। बच्चों के लोकप्रिय संगीत रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स’ के सीजन-6 में अपने भाई और अभिनेता-निर्माता सोहेल खान के साथ सलमान अपनी आगामी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का प्रचार करने पहुंचे हुए थे। इस शो के दौरान शो के एक प्रतिभागी ने सलमान से कहा कि वह आलीशान बंगला खरीद सकते हैं, इसके बावजूद वह अब भी फ्लैट में क्यों रहते हैं। इसके जवाब में सलमान ने कहा, “मुझे आलीशान बंगले के बजाय अपने बांद्रा के एक फ्लैट में रहना अच्छा लगता है, क्योंकि उस फ्लैट के ऊपर वाले हिस्से में मेरे माता-पिता रहते हैं। ” सलमान ने कहा, “इस पूरी इमारत में रहने वाले लोग एक परिवार की तरह ही हैं। जब हम छोटे थे, तो इसमें रहने वाले बच्चे सभी नीचे वाले बगीचे में एक साथ खेलते थे और कभी-कभी तो वहीं सो जाते थे। उस फ्लैट से कई यादें जुड़ी हैं, इसलिए वह उससे भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 04 जून

$
0
0
किसानों की समस्याओ का पूरी गंभीरता के साथ समाधान करने का प्रयास किया जायेगा--मुख्यमंत्री श्री चैहान
  • प्रदेश में किसानो को इस वर्ष में फसल बीमा के रूप में 2 हजार करोड रूपये वितरित किये जायेगे

jhabua news
झाबुआ । झाबुआ जिले के भ्रमण के दौरान आमजन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान ने कहा है कि प्रदेश सरकार किसान हितैषी सरकार है और किसानों की समस्याआंे प्रति संवेदनशील है। उन्होने कहा कि वे किसानो की समस्याओं का पूरी गंभीरता के साथ समाधान करने का प्रयास करेगे। किसान धैर्यता का परिचय दे तथा अपनी बात को शांति पूर्ण तरीके से रखे। वे रविवार को झाबुआ में हितग्राही सम्मेलन व कृषि विज्ञान मेले के समापन अवसर पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चैहान ने ओडिटोरियम के लिये भवन की आधार शिला भी रखी। अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि पिछले वर्षो में फसल बीमा व फसल क्षति मुआवजा के रूप में एक बड़ी राशि किसानों को वितरित की गई है। इस साल भी प्रदेश में दो हजार करोड रूपये की राशि फसल बीमा के रूप में किसानो को वितरित की जायेगी। उन्होंने कहा कि किसानो की आय को दो गुना करने के लिये झाबुआ में जो रोडमेप तैयार किया गया है, वह प्रशंसनीय है। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानो की आय को दो गुना करने के लिये योजना बद्ध तरीके से प्रयास किये जा रहे है। सिंचाई के लिये बांॅध व तालाब बनाकर खेतो तक पानी पहुंॅचाने के प्रयास किये गये है। वही शून्य प्रतिशत ब्याज से भी आगे बढकर अब यह व्यवस्था की गई है कि किसान 1 लाख रूपये ले जाये और 90 हजार रूपये ही मूल धन के रूप में वापस कर जाये। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि झाबुआ व अलिराजपुर जिले में उनके द्वारा जितनी भी घोषणाऐ की गई है, उन में से 90 प्रतिशत  स्वीकृत हो गई है या उन पर अमल शुरू हो गया है। नर्मदा नदी के पानी को लाने के लिये पूर्व घोषणा अनुरूप अलिराजपुर में प्रथम चरण का कार्य जारी है, वहीं झाबुआ जिले के लिये पानी लाने की रूपरेखा बनाई जा रही है तथा तेजी से काम किया जा रहा है। उन्होने कहा कि पीने के पानी के लिये जहांॅ जैसी जरूरत होगी उस अनुसार ही पानी की व्यवस्था की जायेगी। झाबुआ जिले में जल संरक्षण व लोगो को रोजगार देने के लिये 779 तालाब स्वीकृत किये गये है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गाॅवो/मजरो व टोलो को जोडने के लिये सडको का काम तेजी से किया जा रहा है। जो मजरे टोले अभी भी बचे है उनको आगामी दो साल में पक्की बारह मासी सडको से जोड दिया जायेगा। शहरी क्षेत्रो में भी मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के तहत सडको व नालियों का निर्माण किया जाकर शहरो को सवारने का काम किया जा रहा है। उन्होने कहा कि चालू वर्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी वर्ष होने से गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। राज्य सरकार ने गरीबो के लिये रोटी, कपडा, मकान व रोजगार की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया है। मध्यप्रदेश सरकार ने विधान बनाकर यह व्यवस्था की है कि हर गरीब को रहने के लिये जमीन उपलब्ध कराई जावे। इसके लिये पट्टा दिया जाकर गरीब को जमीन का मालिकाना हक दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर गरीब के लिये आवास की व्यवस्था भी की जा रही है। इस वर्ष झाबुआ जिले को 18 हजार आवास का आवंटन किया गया है। अगले वर्ष भी इतने ही आवास दिये जायेगे और जब तक सभी गरीबो के पास आवास की व्यवस्था नहीं बन जाते तब तक आवास आवंटन जारी रहेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी आम जन की जिन्दगी में बदलाव लाने के लिये पूरी गंभीरता से प्रयास कर रहे है। उन्होने गांव/शहर में रहने वाली बहनों के लिये निःशुल्क गैस कनेक्शन के लिए उज्ज्वला योजना लागू की ताकि लकडी के चूल्हे के धुंए से महिलाओं को होने वाली बीमारी से बचाया जा सके। मुख्यमंत्री जी ने झाबुआ में हाथीपावा की पहाडी पर 200 हेक्टेयर क्षेत्र में पौधा रोपण की योजना की प्रशंसा की तथा 2 जुलाई को प्रदेश भर में होने वाले पौधा रोपण में सभी से बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने उपस्थित जनसमूह को पेड लगाने, पानी बचाने, बेटा-बेटियो को पढाने, विवाह में कार्यक्रमो में शराब व डीजे का उपयोग न करने, बाल विवाह न करने, खुले में शौच न जाने, आदि के लिए संकल्प भी दिलाये। जनसभा को जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग ने भी संबोधित किया। उन्होने कहा कि झाबुआ जिले में मनरेगा के तहत प्रदेश से सबसे ज्यादा रोजगार प्रदान किया जा रहा है। इस योजना के तहत वर्तमान स्थिति में जिले में 44 हजार 757 मजदूर कार्य कर रहे है। उन्होने राज्य शासन की योजनाओं से भी आम जन मानस को अवगत कराया। सांसद श्री कांतिलाल भूरिया ने क्षैत्र की मांगे रखी।  प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन क्षैत्रिय विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल ने दिया। कार्यक्रम के अंत में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ में हितग्राहियो को स्वीकृति पत्र/ चेक/सामग्री वितरित कर लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, विधायक अलिराजपुर श्री नागरसिंह चैहान, जिला सहकारी केन्द्रीय बैक के अध्यक्ष श्री गौरसिंह वसुनिया, झाबुआ नगरपालिका अध्यक्ष श्री धनसिंह बारिया, कमिशनर श्री संजय दुबे, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इन्दौर श्री अजय शर्मा, कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक श्री महेशचन्द्र जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे।


थांदला को जल्द ही गरीबी से मुक्त किया जाएगा--मुख्यमंत्री श्री चैहान
  • थांदला में करोडो के निर्माण कार्यो का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण/भूमिपूजन

jhabua news
झाबुआ । झाबुआ जिले के भ्रमण के दोरान आज जिले के थांदला में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान ने हितग्राही सम्मेलन को संबोधित किया एवं थांदला जनपद के विकास के लिए करोडो के निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। थांदला नगर पंचायत के विकास के लिए मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजनांतर्गत नगर के विभिन्न वार्डो में आर.सी.सी. नाला निर्माण कार्य लागत 107.37 लाख रूपये का भूमिपूजन किया एवं मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजनांतर्गत पदमावती नदी पर 486.00 लाख रूपये से निर्मित बैराज का लोकार्पण किया। पंच परमेश्वर योजनांतर्गत जिले में 179.00 लाख से बनने वाली सी.सी.रोड का भूमिपूजन भी किया। थांदला के हितग्राही सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री चैहान ने थांदला ब्लाक के खुले में शौच से मुक्त हो जाने पर थांदला वासियों एवं प्रशासनिक टीम की सराहना की एवं थांदला ब्लाक को अब जल्द ही गरीबी मुक्त करने की घोषणा मंच से की। उन्होने कहा कि थांदला ब्लाक को गरीबी मुक्त करने के हर परिवार को पक्का मकान बनाकर दिया जाएगा, गैस कनेक्शन दिया जाएगा एवं प्रत्येक परिवार को प्रतिमाह 10 हजार रूपये आय हो ऐसी जीविकोपार्जन गतिविधियों से जोडा जाएगा, ताकि परिवार गरीबी के जंजाल से बाहर आ पाये एवं विकास की मुख्य धारा से जुडकर प्रदेश व देश के विकास में अपना योगदान दे पाये। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने 2 जुलाई को प्रदेश भर में होने वाले पौधा रोपण में सभी से बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील भी आमजन से की। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने उपस्थित जनसमूह को पेड लगाने, पानी बचाने, बेटा-बेटियो को पढाने, विवाह में कार्यक्रमो में शराब व डीजे का उपयोग न करने, बाल विवाह न करने, खुले में शौच न जाने, आदि के लिए संकल्प भी दिलाये। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने हितग्राहीयो को मंच से हितलाभ का वितरण भी किया। मंच पर बुलाकर सामाजिक बदलाव शराब बंदी, दहेज दापा में कमी के लिए प्रहरी के रूप में काम करने वाले तडवी/पटेल का पुष्पहार से स्वागत किया। कार्यक्रम को स्थानीय विधायक श्री कलसिंह भाभर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया सहित जनप्रतिनिधि, कमिश्नर राजस्व इन्दौर श्री संजय दुबे, पुलिस महानिदेक्षक इन्दौर श्री अजय शर्मा डीआईजी इन्दौर, राजेश्वर प्रसाद, कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक श्री महेशचन्द्र जैन, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं बडी संख्या में आमजन उपस्थित थे।


मुख्यमंत्री ने चैनपुरा की बाल्मिकी गौशाला में गाय पूजन किया
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान आज झाबुआ जिले के भ्रमण पर रहे। भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री श्री चैहान मेघनगर ब्लाक के ग्राम चैनपुरा पहॅुचे चैनपुरा में वाल्मिकी गौशाला का निरीक्षण किया। गौशला में गौमाता को तिलक लगाकर एवं पुष्पहार पहनाकर पूजा की।

पहाडी पर किया वृक्षारोपण
जिले के मेघनगर ब्लाक के ग्राम चैनपुरा की पहाडी पर विधायक श्री कलसिंह भाभर द्वारा किये जा रहे वृक्षारोपण कार्य एवं जल संरक्षण कार्य की प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चैहान ने मुक्त कण्ड से प्रशंसा की एवं पहाडी पर कटहल का पौधा लगाकर पहाडी पर वृक्षारोपण कार्य का शुभारंभ किया।

विधायक श्री भाभर के परिवार को सांत्वना दी
झाबुआ जिले के थांदला विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री कलसिंह भाभर के पैतृक गाॅव चैनपुरा पहुॅंचकर विधायक श्री कलसिंह भाभर के होनहार पुत्र की असमय हृदयाघात से मृत्यु हो जाने पर विधायक श्री कलसिंह भाभर एवं उनके परिजनों को मुख्यमंत्री श्री चोहान ने सांत्वना दी एवं ईश्वर से उनके परिवार को इस गहरे दुःख से उभारने के लिए शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर उनके साथ जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग सहित जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक  अधिकारी उपस्थित थे

कु.दक्षिका मोहनिया रही 10 वी अव्वल

झाबुआ । सफलता सुविधाओं की मोहताज नहीं होती है  कु.दक्षिका मोहनिया पिता श्री अर्जुन सिंह मोहनिया ने 10 वी सीबीए में 10 में से  98 अर्जित कर एक इतिहास रचा है । दक्षिका झाबुआ से 8 किलोमीटर दूर अंचल ग्राम भोयरा से जैन पब्लिक स्कूल झाबुआ प्रतिदिन आती है ,लेकिन कु. दक्षिका ने अपनी श्रेष्ठ लगन, निष्ठा एवम अथक प्रयास से यह साबित कर दिया कि संसार में कुछ भी असंभव नही है । कु.दक्षिका मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव श्रीमती श्वेता (गंगा) मोहनिया एवम श्री रतन सिंह मोहनिया एल आई सी आफिसर इंदौर की भतीजी है।

श्री दुबे का जन्म दिन बाल संप्रेक्षण गृह में सादगी से मनाया

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शैलेष दुबे का रविवार 4 जून को 51 वां जन्म दिवस होने से बाल कल्याण समिति द्वारा संचालित बाल सम्प्रेक्षण गृह में बच्चों के बीच मे सादगी पूर्वक मनाया गया  इस अवसर पर बाल संप्रेक्षण गृह के बच्चों ने श्री दुबे का पुष्पहारों से स्वागत करके उन्हे मिठाईया खिलार अपनी शुभकामानायें दी । इस अवसर पर दोहोद गुजरात के भाजपा प्रभारी पन्नालाल जेन, अजय कुशवाह, बाल कल्याण समिति के सदस्य बबलू सकलेचार, अशोक त्रिवेदी, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, विजय चैहान, भारती परमार माही, शांतिलाल पालिवाल अर्जुन चैहान पेटलावद भाजपा मंडल अध्यक्ष शंकरलाल राठौर, संजय कहार, नाना राठौर, संजय डाबी, अजय गणावा, अभिनव राठौर  सहित बडी संख्या में शुभेच्छू उपस्थित थे । श्री दुबे का जन्म दिन  नगर भाजपा मंडल एवं नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया के निवास पर भी मनाया गया जिसमे विधायक शांतिलाल बिलवाल भी उपस्थित रहे तथा उन्होने श्री दुबे को बधाईया देते हुए ज्वाज्वल्यमान जीवन की कामना की।

रंग संस्कार षिविर 2017 का समापन 5 जून सोमवार को, नवकलाकार देंगे रंगारंग प्रस्तुतियाॅ
  • होगा नाटक भूतों ने मेरा ढ़ोल फोड़ा का मंचन

झाबुआ । जिले की सांस्कृतिक, सामाजिक एवं साहित्यिक संस्था साज़ रंग झाबुआ द्वारा दिनांक 20 मई से 5 जून तक आयोजित रंग संस्कार षिविर का समापन 5 जून को स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण में  सांयं 7.30 बजे से आयोजित किया जा रहा है । संस्था के प्रबन्धकारिणी अध्यक्ष धर्मेन्द्र मालवीय ने बताया कि रंग संस्कार षिविर के समापन के अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन उमंग सक्सैना, सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरज सिंह राठौर, संस्था के संरक्षक शैलेष दुबेजी, यषवन्त भण्डारी एवं श्री मनीष व्यास अतिथि रहेंगें । उन्होने बताया कि समापन के अवसर पर झाबुआ के ही नवकलाकारों द्वारा गीत संगीत, नृत्य एवं नाट्य विधा की प्रस्तुतियाॅ दी जावेंगी जो कि विगत 15 दिवस में उन्होने षिविर में प्राप्त किया है, साथ ही चित्रकला एवं क्राफ्ट विधा के नवकलाकारों द्वारा तैयार कलाकृतियों की प्रदर्षनी भी लगाई जावेगी । समापन के अवसर पर नाटक भूतों ने मेरा ढ़ोल फोड़ा का मंचन किया जावेगा जिसका लेखन, निर्देषन राजेष भरत ने किया है, संगीत संयोजन विपुल सारोलकर एवं यग्नेष मालवीय द्वारा किया गया है । संस्था के रघुवीर सिंह चैहान ने बताया कि रंग संस्कार ष्ाििवर में विगत पन्द्रह दिवस में 80 नवकलाकारों ने भाग लेकर कला के समस्त क्षेत्रों से अवगत हुए है जिसमें चित्रकला एवं क्राफ्ट का प्रषिक्षण जिले के वरिष्ठ कलाकार धर्मेन्द्र मालवीय, संगीत का प्रषिक्षण विपुल सारोलकर, नृत्य का प्रषिक्षण मुकेष बुन्देला एवं नाट्य विधा का प्रषिक्षण रंगकर्मी राजेष मिश्रा एवं भरत व्यास ने दिया, षिविर में प्रषिक्षण देने में संस्था के युवा नवकलाकार अनंष जैन, यग्नेष मालवीय और देवेन्द्र कहार ने महती भूमिका का निर्वहन किया, षिविर में प्रतिदिन योगा एरोबिक्स व अन्य एक्सरसाईज़ व खेलों के माध्यम से नवकलाकारों को एकग्रता, अनुषासन और आदेष पालन का प्रषिक्षण देने में सुनिल शर्मा, की महती भूमिका रही इस प्रकार यह रंग संस्कार षिविर अनुभव और युवाओं के जोष से परिपूर्ण था जिसमें प्रषिक्षु नवकलाकारों का जोष व उमंग देखते ही बनता है । संस्था के सचिव दर्षन शुक्ला ने बताया कि, हमारी संस्था झाबुआ में नवोदित कलाकारों को मंच प्रदान करने एवं उन्हें उनकी रूचि अनुसार विधाओं में प्रषिक्षित किये जाने हेतु प्रतिबद्ध है, उन्होने बताया कि, रंग संस्कार षिविर के उपरान्त साज़ रंग में समस्त विधाओं की नियमित कक्षाएॅ संचालित करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें झाबुआ के अतिरिक्त बाहर से भी अतिथि विद्वान कलाकारों को आमंत्रित कर झाबुआ के नव कलाकारों को प्रषिक्षित किया जावेगा । े

छेडछाड के दो अपराध पंजीबद्व
       
झाबुआ ।  फरियादिया ने बताया कि आरोपी सुखराम पिता कोदा गामड नि. बेगनबर्डी ने फरि. के घर के अन्दर आया व बुरी नियत से मेरा हाथ पकडा व चिल्लाने पर भाग गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रं. 253/17 धारा 452,354 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादिया ने बताया कि मेरी लड़की घर के बाहर बैठी थी आरोपी मुकेश पिता शांतिलाल अहेरिया नि. झाबुआ ने फरि. कि लड़की को बुरी नियत से हाथ पकडा व चिल्लाने पर अश्लील गालिया देने लगा और घर के अंदर तक गया व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 469/17 धारा 354,294,452,506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब का अपराध पंजीबद्ध
     
झाबुआ । आरोपी टिमसिंह पिता रामसिंह अयडीया नि. नारंदा ने वैन कं्र. जीजे-5ए-4223 में अवैध परिवहन करते कब्जे से 48 क्वार्टर एमडी कंपनी व 96 बोतल बियर कि व कुल किमती 17,760रू. की शराब व मारूती वैन सहित जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रं. 191/17 धारा 34(2),36 आब. अधि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आलेख : आस्था को आहत करती विद्वेष की राजनीति

$
0
0
स्वतंत्रता मिलने के बाद भारत की राजनीति का वास्तविक स्वरुप क्या होना चाहिए? इस बात का अध्ययन करने से जो स्थिति सामने आती है, उससे वर्तमान स्थिति पूरी तरह से भिन्न दिखाई दे रही है। आज की राजनीति को देखकर ऐसा लगता है कि देश के महापुरुषों ने आजादी के बाद जैसे भारत की कल्पना की थी, वैसा बिलकुल भी दर्शित नहीं हो रहा है। इसके पीछे यकीनन यही कहा जा सकता है कि पाश्चात्य जगत की चकाचौंध के चलते राजनीतिक संरक्षण प्राप्त लोग भारतीयता को पूरी तरह से समाप्त करने का षड्यंत्र कर रहे हैं। इसके अलावा ऐसे षड्यंत्र में अगर राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता सीधे तौर पर शामिल हो जाते हैं, तब स्थिति और खतरनाक हो जाती है, क्योंकि जिन लोगों को देश का स्वाभिमान जाग्रत करना चाहिए, अगर वही लोग संस्कृति का मजाक उड़ाने लगें तो देश के भविष्य का कैसा स्वरुप हमारे सामने उपस्थित होगा, यह सोचने का विषय है।
एक ताजा मामला केरल में कांगे्रस नेताओं द्वारा दी गई बीफ पार्टी का है। ऐसा लगता है कि यह सोच समझ कर किया गया कांगे्रसी राजनीति का एक और कारनामा है। वैसे भी कांगे्रस को हिन्दुओं की भावनाओं के साथ खेलने में हमेशा ही मजा आता है। इसके विपरीत अन्य संप्रदाओं के विरोध में उनका मुंह बंद हो जाता है। हम जानते हैं कि कांगे्रस ने हमेशा ही तुष्टिकरण का खेल खेलकर समाज में विघटन की स्थिति का प्रादुर्भाव किया। यानी फूट डालो और राज करो की अंगे्रजों की नीति का अक्षरश पालन किया। हालांकि बाद में केरल के कांगे्रसी नेताओं का पार्टी ने निलंबन कर दिया, लेकिन सवाल यह है कि जिस समय वह गाय काट रहे थे, तब कांगे्रस के जिम्मेदार कार्यकर्ता थे, उनकी पहुंच भी राहुल गांधी तक थी।



देश में चल रही इस प्रकार की विद्वेष फैलाने वाली राजनीति का नेतृत्व करने वाली कांगे्रस पार्टी का वर्तमान स्वरुप यकीनन भारतीय आस्थाओं पर आघात करने वाला है। हमारे देश के कानून में यह स्पष्ट कहा गया है कि राजनीति में ऐसा कोई काम नहीं किया जाना चाहिए जिससे जनमानस की आस्था पर आघात होता है। लेकिन कांगे्रस ने ऐसा दुष्कर्म किया है। इसके पीछे कौन से कारण माने जा सकते हैं? यह तो वही बता सकते हैं, लेकिन कांगे्रस का यह कदम भारतीय संस्कृति को संरक्षित करने वाला तो कतई नहीं कहा जा सकता। कांगे्रस के पूर्व के कार्यों का अध्ययन किया जाए तो उसमें भी उसकी कई बार भारत विरोधी मानसिकता परिलक्षित हुई है। लक्षित हिंसा अधिनियम के नाम पर मुसलमानों को कुछ भी करने की दी जाने वाली छूट कांगे्रस की हिन्दू विरोधी मानसिकता का उदाहरण कहा जा सकता है, वह तो भला हो देश की जनता का, जिसने विरोध करके इस विधेयक को वापस लेने के लिए कांगे्रस को मजबूर कर दिया। इसी प्रकार का एक प्रकरण उत्तरप्रदेश के सहारनपुर का भी कहा जा सकता है, जिसमें सरकार और प्रशासन के मना करने के बाद भी कांगे्रस नेता राहुल गांधी जाने के लिए अड़ गए थे। केन्द्र में मोदी और उत्तरप्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद विपक्षी राजनीतिक दल ऐसी राजनीति करने लगे हैं कि इन दोनों के आने के बाद देश और प्रदेश के हालात बिगड़ गए हैं, जैसे इससे पहले सब कुछ बहुत अच्छा था। वास्तव में मात्र विरोध करने के लिए की जाने वाली राजनीति किसी भी समस्या का समाधान नहीं कर सकती। समाधान तभी आता है, जब ऐसे मामलों में आरोप लगाने वाली राजनीति न होकर समाधान तलाशे किए जाएं। हमारे देश की यह विसंगति ही कही जाएगी कि यहां की वर्तमान राजनीति समाधानकारक न होकर समस्या कारक होती जा रही है।



कहा जाता है कि जहां विश्व का ज्ञान समाप्त होता है, वहां से भारत का दर्शन प्रारंभ होता है। भारतीय दर्शन ज्ञान की वह पराकाष्ठा है, जहां व्यक्ति की चतुर्दिक आभा का विस्तार स्वत: ही होता चला जाता है। हमारे दर्शन और संस्कारों में प्रकृति से तादात्म्य स्थापित करने की मानसिकता है, तो विश्व कल्याण का भाव भी समाहित है। लेकिन लम्बे समय से भारत में जिस प्रकार का खेल खेला जा रहा है। वह एक षड्यंत्र का हिस्सा लगने लगा है। अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक के नाम पर किया गया समाज का विभाजन इसकी परिणति का परिचायक है। हमारे देश के हिन्दू समाज ने मन से कभी भी अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक प्रथा को कभी स्वीकार नहीं किया, वह केवल सबको भारत माता की संतान मानकर व्यवहार करता है, लेकिन हमारे देश के कुछ राजनीतिक दल भारत के संस्कारों को तहस नहस करने का कुत्सित खेल खेल रहे हैं। इस खेल में वह भारत के सांस्कृतिक मूल्यों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। केरल में कांगे्रस पार्टी द्वारा दी गई बीफ पार्टी एक घिनौनी साजिश तो है ही, साथ भारतीय संस्कारों का खुला मजाक है। हम जानते हैं कि गौहत्या पर कानूनन प्रतिबंध है, लेकिन कांगे्रस पार्टी ने इस कानून का उल्लंघन किया है। अब सवाल उठता है कि देश की सबसे पुरानी पार्टी होने का दावा करने वाली कांगे्रस ने क्या इस बात की कसम खाई है कि वह भारत के संस्कारों से जुड़ी वस्तुओं पर आघात करते रहेंगे। कौन नहीं जानता कि कांगे्रस ने भगवान श्रीराम के अस्तित्व को नकारने का प्रयास किया। देश के हिन्दू जनमानस के दबाव में हालांकि उसने अपनी गलती स्वीकार की। अगर यह दबाव नहीं होता तो कांगे्रस ने तो हिन्दुओं के साथ खिलवाड़ करने का काम कर ही दिया था। वर्तमान में कांगे्रस के चरित्र को देखकर ऐसा लगता है कि हिन्दुओं की भावनाओं के साथ खेलना उसका प्रिय शगल बन गया है। भारत का हिन्दू जिस गौमाता में सभी देवों के दर्शन करता है, उसको सरेआम काटा जा रहा है। भारत के सांस्कृतिक मानबिन्दुओं को नष्ट करने का ऐसा ही कृत्य मुगलों और अंगे्रजों ने भी किया। आज ऐसा लगता है कि कांगे्रस भी मुगलों के पद चिन्हों का अनुकरण कर रही है। कांगे्रस के कार्यों को देखकर ऐसा भी लगने लगा है कि वह भारत को नष्ट करने का सपना अपने मन में पाले हुए है, और उसी के अनुरुप अपने सभी कामों को अंजाम दे रही है। अंगे्रजों ने देश को लूटा, तो कांगे्रस ने भी सरकार में रहकर भ्रष्टाचार करके देश को लूटने का किया। कांगे्रस कार्यकर्ताओं ने गौमाता का मांस परोसकर जो घिनौना काम किया है, उससे भारत माता आहत हुई है। वास्तव में कांगे्रस के नेताओं के साथ ही देश के अन्य नागरिकों को भी गाय की वास्तविकता की जानकारी लेनी होगी कि गाय वास्तव में समस्त विश्व के लिए तो कल्याणकारी है ही, साथ मानव जीवन के उत्थान के लिए सर्वथा उपयोगी है। गाय को माता का दर्जा दिया गया है, उसके पीछे अनेक ऐसे शाश्वत कारण सिद्ध हो चुके हैं, जो गाय के माता होने की पुष्टि करते हैं, लेकिन जो पहले से ही विद्वेष की भावना रखता होगा होगा, उसे गाय मात्र जानवर ही नजर आएगी। समाज के सभी नागरिकों को एक दूसरे की भावना का सम्मान करते हुए अपने कार्य करना चाहिए और हिन्दू समाज की शाश्वत श्रद्धा की पात्र गौमाता को काटने से बाज आना चाहिए, जिससे हिन्दू समाज की भावनाओं का सम्मान तो होगा ही, साथ ही सामाजिक भाईचारा का मार्ग भी प्रशस्त हो सकेगा।






liveaaryaavart dot com
सुरेश हिन्दुस्थानी
झांसी, उत्तरप्रदेश पिन- 284001
मोबाइल-09455099388
(लेखक वरिष्ठ स्तंभकार एवं राजनीतिक विश्लेषक हैं)

आइसा-इनौस सहित वाम छात्र-युवा संगठनों के 8 जून के बिहार बंद को माले का समर्थन.

$
0
0
  • आर्ट्स टाॅपर गणेश सुशील मोदी के नजदीकी भाजपा नेता जवाहर प्रसाद सिंह द्वारा संचालित विद्यालय से रखता है संबंध, पूरे मामले की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच करवाये सरकार.

cpi-ml-8-june-bihar-band
पटना 5 जून, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने आइसा-इनौस सहित अन्य वाम छात्र-युवा संगठनों द्वारा इंटर परीक्षा में हुई व्यापक धांधली के खिलाफ आगामी 8 जून के बिहार बंद को भाकपा-माले द्वारा सक्रिय समर्थन देने का फैसला किया है. कहा कि शिक्षा के साथ जो लगातार खिलवाड़ हो रहा है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. पिछली बार टाॅपर घोटाला के बाद भी सरकार सुधरी नहीं और इस बार फिर हम देख रहे हैं कि इंटर परीक्षाफल में भारी अनियमितता है व आर्ट्स में गलत तरीके से टाॅपर बनाये गये. यह साबित करता है कि बिहार सरकार शिक्षा में सुधार के प्रति तनिक भी गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा कि एक बार फिर से नीतीश सरकार छोटी मछलियों को निशाना बना कर राजनीतिक संरक्षण में पल रहे शिक्षा माफिया व फर्जीवाड़ेे के पूरे तंत्र को बचाने की ही कोशिश कर रही है. पिछली बार भी उसने जनता के जबरदस्त आंदोलनों के बावजूद आज तक टाॅपर घोटाले की सीबीआई जांच की अनुशंसा नहीं की है. उन्होंने जिला कमिटियों का आह्वान किया है कि शिक्षा के सवाल पर सरकार के रूख का पर्दाफाश करें और 8 जून के बिहार बंद को सफल बनाने में पूरी तरह छात्र-नौजवानों का सहयोग करें. सरकार 1. स्क्रूटनी का ढोंग बंद कर निःशुल्क पुनर्मूल्यांकन कर पुनः परीक्षाफल प्रकाशित करे, 2.पूरे मामले की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच कर दोषियों पर करवाई की जाए, 3. शिक्षा मंत्री और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष को बर्खास्त कर स्थायी शिक्षाविद अध्यक्ष की नियुक्ति की जाए, 4. बिहार में समान स्कूल प्रणाली लागू की जाए तथा 5. कक्षा 1 से पास फेल प्रणाली लागू की जाए.

बिहार : भाकपा-माले ने किया विद्यालय का दौरा

$
0
0
cpi-ml-investigate-samastipur-ganesh-college
भाकपा-माले के मिथिलांचल प्रभारी व पोलित ब्यूरो सदस्य काॅ. धीरेन्द्र झा ने कहा है कि आटर््स टाॅपर गणेश का जिस विद्यालय से संबंध है, वह सुशील मोदी के नजदीकी भाजपा नेता जवाहर प्रसाद सिंह का विद्यालय है, जो कल्याणपुर विधानसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं. इसकी जांच के लिए समस्तीपुर जिला कमिटी के सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक जांच टीम ने विद्यालय का दौरा किया. जांच टीम ने जो रिपोर्ट पायी, वह भाजपाइयों के ढोंग का पर्दाफाश करती है. जवाहर प्रसाद सिंह समस्तीपुर मुख्यालय से करीब 12 किमी पश्चिम-दक्षिण में एन एच 28 पर फतेहपुर अकलूचैक के पास चकहबीब में रामनंदन सिंह जगदीप नारायण इंटर काँलेज चलाते हैं. इसका प्रिंसिपल उन्होंने अपने बेटे अभितेंद्र कुमार को बना रखा है. जानकारी मिली कि कुछ दिन पहले नाम मात्र का काॅलेज खडा कर उन्होंने अपने चहेते भाजपा व आरएसएस से जुडे लोगों को कर्मचारी से लेकर प्रोफेसर तक में बहाल करवाया. फर्जी एडमिशन कराकर संपत्ति एकत्रित करना इस संस्थान का एकमात्र लक्ष्य बन गया. इस वर्ष इंटर में 648 छात्रों का फार्म भरवाया गया, जिसमें 165 छात्र पास हुए. इसी विद्यालय से गणेश था, जो इस बार की परीक्षा में बिहार टाॅपर हुआ और अब धोखाधड़ी का मुकदमा झेल रहा है. वह झारखंड के गिरिडिह का था और पटना में रंजीत डाँन आदि के संपर्क में भी था तथा फर्जीवाडा कर दूसरे को नौकरी दिलाता था. इस बार उसने खुद अपना फार्म भरकर 413 नंबर लाकर स्टेट टाॅपर बना. जांच समिति के हवाले से धीरेन्द्र झा ने बिहार सरकार से इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच की मांग की है.

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 05 जून

$
0
0
विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम का आयोजन संपन्न

आई.टी.सी. मिषन सुनहरा के तहत आई.टी.सी. की सहयोगी संस्थायें सीपा (सर्मथन), एन.सी.एच.एस.ई. विभावरी, द्वारा ई-चैपाल सागर जिला-सीहोर मे विष्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम का आयोजन गत दिवस संपन्न हुआ जिसमे जलवायु परिर्वतन विषय कृषको के साथ संगोष्टी का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ डाॅ. केदार सिह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डाॅ. केदार सिह ने अपने अध्यक्षी उदबोदन में कृषकांे को जलवायु परिवर्तन के बारे मे बताया और पर्यावरण के संरक्षण हेतु ग्राम स्तर पर प्रत्येक किसान को 5 पौधे लगाये जाने का संकल्प दिलाया गया। ई चैपाल सागर परिसर मे डाॅ. केदार सिह द्वारा वृक्षारोपण किया गया। आई टी सी के कार्यक्रम प्रं्रबधक श्री गिरिराज शाह द्वारा उपस्थित किसानो पर्यावरण संरक्षण पर आई टी सी द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे मे अवगत कराया गया तथा ग्राम स्तर पर कृषि के साथ पर्यावरण को बचाने के गुर बताये गये । कार्यक्रम मंे उपस्थित उदधानिकी विभाग के एस.एच.डी.ओ श्री डी.एस.परमार ने कृषकों को राज्य शासन की उदधानिकी से संबध्ाित योजनाओ की जानकारी दी। कार्यक्रम मे आई टी सी भोपाल ,आई टी सी चैपाल सागर ,सीपा समर्थन ,एच.सी.एच.एस.ई ,विभावरी ,बंधन संस्थाओ के संदस्यों ने भी सहभागिता निभाई। 


मलेरिया निरोधक जनजागकता रथ रवाना, जिले के समस्त ग्रामांे मंे भ्रमण करेगा रथ

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने आज सीएमएचओ कार्यालय से मलेरिया निरोधक जनजागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ.आनंद शर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी क्षमा बर्वे, जिला एपीडियोमीलाॅजिस्ट श्री आर.एस.चैहान, जिला मीडिया सलाहकार शैलेष कुमार, जिला लेखा प्रबंधक श्री रमाकांत द्विवेदी, जिला मूल्यांकन अधिकारी श्री निलेष गर्ग, समस्त मलेरिया निरीक्षक, मलेरिया फिल्ड वर्कर तथा मलेरिया व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इस संबंध मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि 01 जून से 01 जुलाई, 2017 तक जिले भर मंे मलेरिया निरोधक माह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर जनजागरूकता रथ के माध्यम से गांव-गांव भ्रमण कर आम लोगों को मलेरिया से बचाव एवं उपचार और सावधानियों के संबंध में जागरूक किया जाएगा। जागरूकता रथ रवाना करने के पूर्व उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए सीएमएचओ ने कहा मलेरिया के मच्छर रूके हुए पानी में पनपते है। मच्छर धीरे और बहते हुए पानी मंे भी पैदा होते है इसलिए पानी से भरे हुए गढ्ढों को तत्काल भर देना चाहिए। सोते समय हमेषा मच्छर दानी का उपयोग किया जाना चाहिए। गम्बुषिया मच्छली मच्छरों से बचने का एक सरल उपाय है। यह मच्छली मच्छरों के लार्वा को खा जाती है उक्त मच्छली स्वास्थ्य केन्द्रों से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। पानी के भरे बर्तन, टंकी आदि को पूरी तहर ढंक कर रखें। इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ.आनंद शर्मा तथा जिला मलेरिया अधिकारी क्षमा बर्वे ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मलेरिया निरोधक माह में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। डीएमओ ने कहा कि मलेरिया एवं जीका वायरस से संबंधित समस्त प्रकार की प्रचार-प्रसार सामग्री का इस दौरान वितरण किया जाएगा। इसमें चलित प्रयोगषाला के द्वारा बुखार के  रोगियों की जांच भी की जाएगी। मलेरिया सकारात्कम पाए जाने पर उपचार भी प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर सीएमएचओ ने उपस्थित मलेरिया निरीक्षकांे को संवेदनषील एवं चिन्हित गांवो में विषेष कार्य करने के निर्देष दिए। 

जन अभियान परिषद् द्वारा मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

sehore-news
आज सीहोर के उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र. 01 के सभागार में आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस पर्यावरण दिवस पर छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए महिला बाल विकास की परियोजना अधिकारी मंजूषा मेडम जी ने पर्यावरण दिवस के महत्व को बताते हुए उस पर प्रकाश डाला। उन्होने पर्यावरण दिवस के अवसर पर संकल्प दिलाते हुए उन्होने कहाॅ की हम सभी को दृढ संकल्पित होकर आने वाले भविष्य को सुरक्षित करने के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने पर जोर दिया और साथ ही उन्होने हमें जागरूक होने के साथ-साथ समाज से जुडे हर व्यक्ति को पर्यावरण बचाने पर पे्ररित करने की नैतिक जिम्मेदारी भी हम सबकी हैं। वही महिला बाल विकास की परियोजना अधिकारी शशी बैरागी ने भी इस मौके पर पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उपायों पर जोर देते हुए पेड पौधो को लगाने के साथ-साथ उनका संरक्षण भी करें और कार्यक्रम के अंत में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद सीहोर ब्लाॅक समन्वयक प्रदीप सेंगर ने भी पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रकाश डालते हुए 02 जुलाई को महावृक्षारोपण अभियान पर अधिक से अधिक पेड-पौधे लगाने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में तात्कालिक एवं स्वर्गीय केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे के सपनो को साकार करने की अपील करते हुए 02 मिनिट का मौन धारण कर श्रद्वांजलि अर्पित की गई।  इसके साथ ही अधिक से अधिक वृक्ष सेवक हेतु www.namamidevinarmade.mp.gov.in इस वेबसाइट पर पंजीयन कराकर वृक्षारोपरण अभियान में सहभागी बनें। कार्यक्रम में प्रस्फुटन समिति सदस्य, बी.एस.डब्ल्यू के छात्र-छात्रा एवं सभी मेंटर्स उपस्थित थें। 

पृथ्वी को बेहतर ग्रह बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं: मोदी

$
0
0
will-make-earth-better-planet-modi
नयी दिल्ली, पांच जून, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पृथ्वी को एक बेहतर ग्रह बनाने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम कर रहे लोगों को सलाम भी किया। मोदी ने कहा कि इस साल की थीम ‘लोगों को प्रकृति से जोड़ना’ कुछ और नहीं बल्कि ‘‘अपने आप से जुड़ने’’ का तरीका थी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हमारे पर्यावरण की सुरक्षा और एक बेहतर ग्रह बनाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस एकदम सही समय है।’’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘हम उन सभी लोगों और संगठनों की इच्छाशक्ति एवं प्रतिबद्धता को सलाम करते हैं, जो पर्यावरण के संरक्षण की दिशा में काम कर रहे हैं।’’ पिछले सप्ताह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका को हटा लेने की घोषणा की थी। इसके बाद मोदी ने कहा था कि मौजूदा पीढ़ी को भावी पीढ़ियों से एक स्वच्छ एवं स्वस्थ पृथ्वी पर रहने का अधिकार नहीं छीनना चाहिए।

सीबीआई ने प्रणय रॉय के घर पर तलाशी ली, एनडीटीवी ने बताया ‘प्रतिशोध की कार्रवाई’

$
0
0
cbi-raid-at-pranab-roy-house
नयी दिल्ली, पांच जून, सीबीआई ने आज एक निजी बैंक को नुकसान पहुंचाने के आरोपों के चलते एनडीटीवी के संस्थापक प्रणय रॉय के दिल्ली स्थित आवास और तीन अन्य स्थानों पर स्थित परिसरों में तलाशी ली। एनडीटीवी ने इस कदम को पुराने आरोपों पर परेशान करने वाली कार्रवाई करार दिया। सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने आईसीआईसीआई बैंक को कथित तौर पर 48 करोड़ रूपए का नुकसान पहुंचाने के मामले में रॉय, उनकी पत्नी राधिका और आरआरपीआर होल्डिंग्स के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि एजेंसी दिल्ली और देहरादून में चार स्थानों पर तलाशी ले रही है। एनडीटीवी ने एक बयान में कहा, ‘‘आज सुबह सीबीआई ने पुराने अंतहीन झूठे आरोपों के आधार पर एनडीटीवी एवं उसके प्रमोटरों के संगठित उत्पीड़न को और अधिक बढ़ा दिया।’’ बयान में कहा गया कि एनडीटीवी और उसके प्रमोटर विभिन्न एजेंसियों की ओर से की जा रही इस बदले की कार्रवाई के खिलाफ लगातार लड़ते रहेंगे। इसमें कहा गया, ‘‘हम भारत में लोकतंत्र और बोलने की स्वतंत्रता को बुरी तरह से कमजोर कर देने के इन प्रयासों के आगे घुटने नहीं टेकेंगे। भारत के संस्थानों और भारत जिन चीजों के लिए खड़ा है, उन्हें बर्बाद करने की कोशिश करने वालों के लिए हम एक संदेश देना चाहते हैं- हम अपने देश के लिए लड़ेंगे और इन ताकतों पर जीत हासिल करेंगे।’’

शायर मुनव्वर राना अस्पताल में भर्ती

$
0
0
munawwar-rana-hospitalize
लखनउ, पांच जून, मशहूर शायर मुनव्वर राना को सीने में दर्द की शिकायत पर लखनउ के संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान :एसजीपीजीआई: में भर्ती कराया गया है। एसजीपीजीआई के सूत्रों ने आज बताया कि राना को कल रात आईसीयू में भर्ती कराया गया। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत थी। वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है। उर्दू शायरी की दुनिया का बड़ा नाम माने जाने वाले 65 वर्षीय राना गले के कैंसर से भी पीड़ित हैं। वर्ष 2014 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजे जा चुके राना ने अगले ही साल देश में बढ़ी ‘असहिष्णुता’ के विरोध स्वरूप यह अवार्ड लौटा दिया था।



अलगाववादियों को बैठक करने से रोका गया, मीरवाइज को नजरबंद किया गया

$
0
0
meer-wise-in-custody
श्रीनगर, पांच जून, कश्मीर घाटी में प्रशासन ने अलगाववादियों को हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के नेता सैयद अली शाह गिलानी के आवास पर बैठक करने से रोक दिया और मीरवाइज उमर फारूक सहित कई नेताओं को नजरबंद कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हैदरपोरा इलाके में स्थित गिलानी के आवास के बाहर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया जहां अलगाववादी बैठक और बाद में संवाददाता सम्मेलन करने वाले थे। उन्होंने कहा कि किसी को गिलानी के आवास में दाखिल होने की इजाजत नहीं दी गई।हुर्रियत के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘मीरवाइज को एक बार फिर बीती शाम से नजरबंद रखा गया है। उन्हें गिलानी के आवास पर संयुक्त प्रतिरोध बैठक में शामिल होना था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कश्मीरी विरोधी सरकार ने नेतृत्व पर अंकुश लगाने के लिए पहले वाली तरकीब अपनाई। एक बार फिर दिख गया कि कश्मीर पर सुरक्षा बलों की ताकत का शासन है।’’ जेकेएलएफ प्रमुख मोहम्मद यासीन मलिक को ऐहतियातन हिरासत में ले लिया गया और एक थाने में रखा गया है। अलगाववादियों ने अपने कुछ नेताओं के यहां एनआईए की छापेमारी पर चर्चा के लिए यह बैठक बुलाई थी। कश्मीर में सड़कों पर प्रदर्शन को वित्तपोषण और हवाला कारोबार करने के संदिग्ध कारोबारियों पर कार्रवाई के तहत यह छापेमारी की गई।

जेएनयू में पढ़ रहे ईरानी छात्र ने 10 छात्रों के खिलाफ दर्ज कराई हाथापाई की शिकायत

$
0
0
fight-in-jnu-with-irani-student
नयी दिल्ली, पांच जून, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे ईरान के एक छात्र ने कथित हाथापाई को लेकर 10 छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वहीं एबीवीपी के एक सदस्य का दावा है कि क्रिकेट मैच में पाकिस्तान के विरूद्ध भारत की जीत का जश्न मनाने की वजह से उसके साथ हाथापाई हुई है। छात्र ने छात्रावास के वरिष्ठ वार्डन और चीफ प्रॉक्टर के पास दर्ज कराई शिकायत में दावा किया है, ‘‘दामोदर छात्रावास के डी ब्लॉक में रहनेवाला विनय बालकनी में पटाखे फोड़ रहा था और जब गार्ड ने उसे ऐसा करने से रोका तो वह बहस करने लगा।’’ छात्र अपना नाम जाहिर नहीं करना चाहता है। उसने आरोप लगाया, ‘‘इस दौरान जब मैं वहां इस घटना को देख रहा था तभी उनमें से एक ने मुझे धक्का दिया और विनय ने मेरे नाक पर मुक्का मारा। यह कम से कम 10 लोगों का समूह था, जिसमें विनय और अन्य छात्र सौरभ शर्मा भी शामिल था।’’ छात्र ने कहा, ‘‘समूह के सभी लोगों ने शराब पी रखी थी।’’ छात्र ने आरोप लगाया है कि संबंधित छात्र के खराब व्यवहार की कई शिकायते हैं। उसने प्रशासन से उसके खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ईरानी नागरिक छात्र ने वसंत कुंज :उत्तर: पुलिस थाने में इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई है। वहीं एबीवीपी के सदस्य सौरभ शर्मा का दावा है कि वह कल पाकिस्तान के विरूद्ध क्रिकेट मैच में भारत की जीत का जश्न मना रहा था, तभी कुछ छात्रों ने उसके साथ हाथापाई की। छात्र का कहना है कि ये छात्र भारत की जीत से खुश नहीं थे और हो सकता है कि इन छात्रों में विदेशी नागरिक भी हों।

जलवायु परिवर्तन पर ‘सहभागिता बनाये रखना’ चाहते हैं ट्रम्प : टिलरसन

$
0
0
trump-wants-cooperation-on-environment-tillerson
सिडनी, पांच जून, जलवायु परिवर्तन पर पेरिस समझौता से हटने की अमेरिका के राष्ट्रपति की घोषणा के कुछ दिन बाद अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने आज कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प जलवायु परिवर्तन पर अपनी सहभागिता बरकरार रखना चाहते हैं और उन्होंने इस मुद्दे को त्यागा नहीं है। टिलरसन ने सिडनी में कहा, ‘‘ट्रम्प का फैसला उनके उस विचार पर आधारित था कि यह अमेरिकी लोगों को लाभ नहीं पहुंचाता।’’ गौरतलब है कि ट्रम्प के इस फैसले की अंतरराष्ट्रीय समुदाय में घोर आलोचना हुई थी। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि यह उनके भविष्य के आर्थिक हितों को पूरा नहीं करता।’’ टिलरसन ने कहा, ‘‘लेकिन मैं समझता हूं कि राष्ट्रपति ने इस पर पुन: विचार करने, अन्य के साथ चर्चाओं में हिस्सा लेने -- संभवत: किसी समझौते के नये प्रारूप पर -- की अपनी इच्छा का संकेत दिया है -- जो उनकी स्वीकृति दर्शाता है कि यह मुद्दा अब भी महत्वपूर्ण है और इसलिए वह इस मुद्दे पर अपनी सहभागिता बनाये रखना चाहते हैं।’’ टिलरसन ने पिछले सप्ताह कहा था कि पेरिस समझौता से हटने की योजना के बावजूद अमेरिका ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कमी लाने में अपना एकतरफा प्रयास जारी रखेगा। ऐसी खबर है कि टिलरसन उन तमाम लोगों में शामिल हैं जिन्होंने ट्रम्प को इस समझौता से नहीं हटने का सुझाव दिया था। सिडनी में उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनके बॉस :राष्ट्रपति ट्रम्प: इस मुद्दे से पूरी तरह ‘‘पीछे नहीं’’ हट रहे हैं।

लंदन हमला मामले में 12 लोग गिरफ्तार, इस्लामिक स्टेट ने ली हमले की जिम्मेदारी

$
0
0
isis-take-london-attack-responsibility
लंदन, पांच जून , मध्य लंदन में वैन और छुरों से किए गए हमलों के बाद ब्रिटेन की पुलिस ने आतंकवादी हमले की विस्तृत जांच करते हुए 12 लोगों को हिरासत में लिया है। इस हमले में सात लोगों की मौत हो गई थी। इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह ने आज इस हमले की जिम्मेदारी ली है। हमलावर मारे जा चुके हैं लेकिन प्रशासन यह निश्चित करने की कोशिश कर रहा है कि हमलावरों के साथ अन्य सहयोगी थे या नहीं। वहीं प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने कल चेतावनी दी कि देश नए तरह के हमले का सामना कर रहा है। देश के बड़े राजनीतिक दलों ने आम चुनाव से कुछ दिन पहले चुनाव अभियान को अस्थायी रूप से रोक दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि चुनाव अपने तय समयसीमा पर ही बृहस्पतिवार को होंगे क्योंकि ‘हिंसा को कभी भी लोकतांत्रिक पद्धति में बाधा डालने की इजाजत नहीं दी जा सकती।’’ हमला कल उस समय हुआ जब हमलावरों ने एक किराए वाले वाहन को व्यस्त लंदन ब्रिज पर पैदल चलने वालों पर चढ़ा दिया। इसके बाद तीन हमलावर वाहन से छुरे के साथ निकले और बरो मार्केट में बार तथा रेस्त्रां में लोगों पर तब तक हमले करते रहे जब तक कि पुलिस ने उन्हें मार नहीं गिराया। एसआईटीई इंटेलिजेंस ग्रुप के अनुसार इस्लामिक स्टेट ने अपनी अमाक समाचार एजेंसी के माध्यम से एक बयान जारी किया है। इसमें दावा किया गया है कि इस हमले के पीछे इस्लामिक स्टेट के ‘हमलावर’ जिम्मेदार हैं। इस्लामिक स्टेट ने अपने समर्थकों से वाहनों को हमले में इस्तेमाल करने की अपील की है। इस साल ब्रिटेन में यह तीसरा हमला है, जिसकी जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है। इसी तरह का हमला मार्च में वेस्टमिनिस्टर में हुआ था। दो सप्ताह पहले मैनचेस्टर कॉन्सर्ट में आत्मघाती हमला हुआ था। पिछले साल फ्रांस के नीस में भी बैस्टील डे के मौके पर एक वाहन ने लोगों को कुचला था। शनिवार को हमला करने वाले तीनों हमलावर आत्मघाती बेल्ट पहने हुए थे लेकिन बाद में इस बेल्ट के फर्जी होने का पता चला।

युवराज सिंह ने अपनी पारी ‘कैंसर सरवाइवर्स’ को समर्पित की

$
0
0
yuvraj-tribute-inning-to-cancer-serviror
बर्मिंघम, पांच जून, चैम्पियन बल्लेबाज युवराज सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ कल चैम्पियंस ट्राफी के पहले मैच में 32 गेंद में 52 रन की अपनी पारी कैंसर से जंग जीतने वालों को समर्पित की चूंकि कल ‘कैंसर सरवाइवर डे’ भी था । युवराज को मैच का रूख बदलने वाली उनकी इस पारी के लिये मैन आफ द मैच चुना गया जबकि भारत ने डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर पाकिस्तान को 124 रन से हराया । युवराज ने बाद में ट्विटर पर लिखा ,‘‘कैंसर सरवाइवर डे पर मेरी यह पारी सभी नायकों और कैंसर से जंग जीतने वालों को समर्पित । लंदन हमले से प्रभावितों के लिये भी मेरी प्रार्थना और दुआयें ।’’ आईसीसी टूर्नामेंटों में हमेशा उम्दा प्रदर्शन करने वाले युवराज सिंह ने 2000 में आईसीसी नाकआउट ट्राफी के जरिये ही भारतीय टीम में प्रवेश किया था । टी20 विश्व कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्राड के एक ओवर में उन्होंने छह छक्के लगाने का कमाल दिखाया । वह 2011 विश्व कप में भारत की खिताबी जीत में मैन आफ द टूर्नामेंट रहे । विश्व कप 2011 के बाद ही कैंसर का खुलासा होने पर उन्होंने अमेरिका में उपचार कराया और जिंदगी की इस जंग में जीतकर सितंबर 2012 में भारतीय टीम में वापसी की । उन्होंने कल मैच के बाद अपने प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा ,‘‘ मैं खुश हूं कि अच्छी बल्लेबाजी कर सका । सलामी बल्लेबाजों से उम्दा शुरूआत मिली और विराट ने फिनिशर की भूमिका निभाई । मैने खुद पर भरोसा रखते हुए आक्रामक पारी खेली ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे जीवनदान भी मिला जिसका मैने पूरा फायदा उठाया । भारत और पाकिस्तान का मैच हमेशा बड़ा होता है और हमारी शुरूआत शानदार रही । यह आत्मविश्वास आगे के मैचों में काम आयेगा ।’’

Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images