Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

भारत की वृद्धि दर 2017 में 7.2 प्रतिशत रहेगी : विश्व बैंक

$
0
0
india-growth-rate-7.1-in-2017-world-bank
वाशिंगटन, पांच जून, विश्व बैंक का अनुमान है कि 2017 में भारत की सकल घरेलू उत्पाद :जीडीपी: की वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रहेगी, जो 2016 में 6.8 प्रतिशत रही थी। विश्व बैंक का कहना है कि भारत नोटबंदी के अस्थायी प्रतिकूल प्रभाव से अब उबर रहा है। विश्व बैंक ने अपने जनवरी के अनुमान की तुलना में भारत की वृद्धि दर के आंकड़ांे को 0.4 प्रतिशत संशोधित किया है। वहीं भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना हुआ है। विश्व बैंक के अधिकारियांे के अनुसार चीन की वृद्धि दर के 2017 के अनुमान को 6.5 प्रतिशत पर कायम रखा गया है। वहीं 2018 और 2019 में चीन की वृद्धि दर 6.3 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है। विश्व बैंक ने अपनी ताजा वैश्विक आर्थिक संभावनाओं में 2018 में भारत की वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत और 2019 में 7.7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। जनवरी, 2017 के अनुमान की तुलना में 2018 में भारत की वृद्धि दर के अनुमान में 0.3 प्रतिशत तथा 2019 में 0.1 प्रतिशत की कमी की गई है। विश्व बैंक ने कहा है कि भारत की वृद्धि दर के अनुमान में कमी मुख्य रूप से निजी निवेश में उम्मीद से कुछ नरम सुधार है।


विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 05 जून

$
0
0
अनेक अधिकारियों को शोकाॅज नोटिस

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने आज लंबित आवेदनों की समीक्षा की। बैठक में लगातार अनुपस्थित रहने पर विदिशा कृषि उपज मंडी के सचिव श्री राकेश अग्रवाल की दो वेतन वृद्वि रोकने का शोकाॅज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। नक्शा तरमीन कार्यो में अपेक्षित प्रगति परलिक्षित नही होने पर कलेक्टर श्री सुचारी ने ग्यारसपुर, कुरवाई, सिरोंज, लटेरी, शमशाबाद, त्योंदा और पठारी के तहसीलदारों को कारण बताआंे पत्र जारी करने के भी निर्देश इस दौरान दिए है। ज्ञातव्य हो कि पूर्व उल्लेखित तहसीलों में पचास प्रतिशत से भी कम कार्य किया गया है। इसी प्रकार सभी बीआरसी को भी शोकाॅज नोटिस देने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए है। बीआरसी के द्वारा आरटीई के तहत आॅन लाइन आवेदन दर्ज कराने के लिए जिले की अशासकीय विद्यालयों में 11 हजार बच्चों का दाखिला कराया जाना था किन्तु सभी बीआरसी के द्वार करीब 17 हजार बच्चों का पंजीयन आॅन लाइन किया गया है जो 25 प्रतिशत से भी अधिक है। उक्त कार्य में लापरवाही बरतने पर जिले के सभी बीआरसी को शोकाॅज नोटिस जारी किए जा रहे है। लटेरी जनपद सीईओ के द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के 11 प्रकरणोें में हितग्राहियों को राशि जारी नही करने पर जनपद सीईओ को भी चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर श्री सुचारी ने श्रम विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि कर्मकार मंडल के तहत जिन छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदाय की जानी है के प्रकरण लंबित ना रखें। इस दौरान बताया गया कि नौ हजार 572 छात्रों के बैंक खातों की त्रुटियों को सुधार किया गया है। सिरोंज में बनने वाला वेद विद्यालय के निर्माण कार्य हेतु दो करोड़ रूपए का प्रोजेक्ट तैयार कर शासन को प्रेषित किया गया है। स्पर्श अभियान के तहत छह सौ चार दिव्यांगांे का परीक्षण किया गया है जिसमें से 94 आपरेशन हेतु योग्य पाए गए है। कलेक्टर श्री सुचारी ने शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड बनाए जाने हेतु जिले में क्रियान्वित अभियान की भी इस दौरान समीक्षा की। उन्होंने एकीकृत बाल विकास सेवाएं के प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि आधार कार्ड पंजीयन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में जिन सीडीपीईओ और सुपरवाईजरों के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है उन सबके खिलाफ कार्यवाही का प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करंे। कलेक्टर श्री सुचारी ने बताया कि अब धारा 40 के अधिकार जिला पंचायत सीईओ को सौंपे गए है अतः ऐसे पंचायत प्रतिनिधि एवं सचिव जिनके द्वारा निर्माण कार्यो की राशि का आहरण किया जा चुका है और कार्य पूर्ण नही कराया गया है उन सबके खिलाफ धारा 40 के तहत कार्यवाही के लिए जनपदों के सीईओ प्रस्ताव प्रेषित करें। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मचारी जिनके पेंशन प्रकरण स्वीकृति हेतु उनके विभागाध्यक्ष को प्रेषित किए गए है और अब तक स्वीकृत प्राप्त नही हुई है उन सभी 22 प्रकरणों में अद्र्वशासकीय पत्र विभागाध्यक्षों को प्रेषित करने के निर्देश जिला पेंशन अधिकारी को दिए। बैठक में श्रम, कृषि, खनिज, आधार कार्ड, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य विभाग, ऊर्जा विभाग के लंबित आवेदनों पर गहन समीक्षा की गई। इसके अलावा बैठक में जाति प्रमाण पत्र, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की अद्यतन प्रगति की भी समीक्षा की गई। वही वरिष्ठ कार्यालयों के साथ-साथ मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों और पेपर कंटिग पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री एके मांझी के अलावा समस्त विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।


पेड़ लगाओं यात्रा का शुभांरभ

vidisha news
विश्व पर्यावरण दिवस पर आज जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रमों में विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, कलेक्टर श्री अनिल सुचारी शामिल हुए। उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में जन अभियान परिषद के माध्यम से क्रियान्वित पेड़ लगाआंे यात्रा रथ को विधायक और कलेक्टर ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इसके पश्चात् रैली उत्कृष्ट विद्यालय से होती हुई नीमताल चैराहा तक विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, कलेक्टर श्री अनिल सुचारी, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता निभाई। रैली में शामिल सभी के हाथो में तख्तियां थी जिन पर संदेश पढे़ जा सकते थे जो मुख्यतः पेड़ो की महत्वता को रेखांकित कर रहे थे। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में भी विश्व पर्यावरण दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया था जिसमें कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के अलावा एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी एवं संस्था की प्राचार्य श्रीमती शशि सक्सेना मौजूद थी। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने कहा कि पेड़ जीवन भर मानव को देने का कार्य करते हैै। पेडो की हर चीज अति महत्वपूर्ण है। उनके ऊपर ही पर्यावरण का संतुलन है। हम शुद्व हवा भी पेडो के कारण प्राप्त होती है अतः हम सबका नैतिक दायित्व है कि हम पेड़ो की रक्षा के लिए आगे आए और नए पौधे जीवन में जरूर रोपित करंे। इन्डक्शन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों और एवं डीएलएड के नियमित विद्यार्थियों को मुख्य वक्ता एवं मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव श्री मनोज पांडे ने भी पर्यावरण के प्रति चिन्ता जाहिर करते हुए शिक्षको से आव्हान किया कि वे अपने पदांकित ग्राम में पर्यावरण बचाने के कार्य में आगे आएं।

मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम

vidisha news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल सुचारी के द्वारा जिले की कृषि उपज मंडी समितियों की मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम वर्ष 2017-18 के लिए जारी कर दिया गया है। इसी प्रकार रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण और अपीलीय अधिकारी भी उनके द्वारा नियुक्त किए जा चुके है। मंडियों की मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम अनुसार आज पांच जून को रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया है। इसके उपरांत आज ही से दावे आपत्तियां प्राप्त करने का कार्य शुरू हो गया है। दावे आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तारीख 12 जून नियत की गई है। प्राप्त दावे आपत्तियों का निराकरण 14 जून की प्रातः साढे दस बजे से किया जाएगा। रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा सचिव कृषि उपज मंडी समिति के माध्यम से मतदाता सूचियों का मुद्रण कार्य 24 जून को किया जाएगा। इसी दिन मतदाता सूची की एक प्रति जिला कार्यालय को उपलब्ध कराई जाएगी। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन तीस जून को किया जाएगा।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुचारी के द्वारा जिले की सभी सातो कृषि उपज मंडी समितियों के लिए संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नायब तहसीलदार को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है जबकि संबंधित अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अपीलीय अधिकारी होंगे।

मधुबनी : 'फ्रेंड्स ऑफ आनंद के चेतन आनन्द नैंसी के गाँव 'अन्धरामठ'पहुंचे

$
0
0
freinds-of-anand-reached-nancy-villege
पिछले 25 मई 2017 को मधुबनी जिले के अन्धरामठ निवासी श्री रविन्द्र ना. झा की 12 वर्षीय बेटी नैंसी झा की अपहरण कर बर्बर हत्या कर दी गई । जैसी की चर्चाएआम है, हत्यारों ने हत्या पूर्व उसकी शील भंग बाद गला रेतकर पहचान मिटाने के लिए उसे एसिड से जला डाला । 'फ्रेंड्स ऑफ आनंद के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री चेतन आनन्द मधुबनी और सुपौल में अपने वरिष्ठ नेताओं के साथ मातमपुर्सी में नैंसी के पैतृक गाँव 'अन्धरामठ'पहुँच कर परिजनों से मिल ढाढस बंधाया  ।घटनास्थल से लौटकर यहां जारीविज्ञप्ति में श्री चेतन ने कहा कि नैंसी की नृशंस हत्या अत्यंत शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है । घटना बेटियों के प्रति समाज की संकीर्ण मानसिकता को उजागर करती है । इसकी जितनी भी निंदा की जाय कम है । बेटी सर्व समाज की थाती है ।बेटी है, तो सृष्टि है ।बेटियों के प्रति समाज में अन्याय तब तक नहीं रुकेगा, जब तक हमारा नजरिया नहीं बदलेगा । ये किसी नैंसी की हत्या नहीं है, हमारी नैतिकता की हत्या है । यहाँ कोई नैंसी नहीं मरी है, एक बार फिर हमारा जमीर मरा है ।  ऐसी घटनाओं पर सभ्य समाज की चुप्पी अपराधियों का मनोबल बढ़ाता है।'फ्रेंड्स ऑफ आनन्द'द्वारा जमीनी स्तर पर राज्यभर में इसका विरोध जारी है ।


उन्होंने कहा कि न ब्राह्मण, न दलित, न अगड़ा, न पिछड़ा, न हिन्दू और न मुसलमान, बेटी तो सिर्फ बेटी होती है और अन्याय, सिर्फ अन्याय । सरकार जातीय आधार पर अन्याय का विभाजन न करें और इस दिशा में शीघ्र, समुचित कार्रवाई करे । इस नृशंस घटना में संलिप्त असली गुनहगार को सलाखों के अंदर धकेल कर सख्त से सख्त सजा दिलवाए । उन्होंने आगे कहा कि मैं स्वयं  मातमपुर्सी हेतु नैंसी के गाँव अन्धरामठ,इसलिये आया ताकि वस्तुस्थिति से अवगत हो सकूं  । उन्होंने राज्य सरकार द्वारा घटनाकी जाँच के लिए एस.आई.टी. के गठन और दोषी दरोगा के निलंबन की कार्रवाई का स्वागत करते हुए यह मांग की कि मामले में दोषी बख्शें न जाए और निर्दोष फँसे नहीं । श्री चेतन ने कहा कि आज ऐसी घटना पर राजनीति करने की नहीं बल्कि मिलजुल कर कुछ सोचने और ऐसा करने की ज़रूरत है ताकि आगे से वहशीपन पर रोक लगाई जा सके । उन्होंने नैन्सी के परिजनों सुरक्षा देने और समुचित मुआबजे की भी मांग की ।  श्री चेतन के साथ संगठन के वरिष्ठ नेता श्री इंद्रदेव कुँवर, सुरेश सिंह, राज नारायण गुप्ता, शशिनाथ सिंह, विलक्षण मंडल, राजीव सिंह, मुखिया अशोक सिंह, बाबू साहेब, रामचन्द्र सिंह, वार्ड पार्षद रंजीत नायक, समरेंद्र, मंगेश, नितिन आदि प्रमुख थे ।

बिहार : इंटर परीक्षाफल गड़बड़ी के खिलाफ पूरे राज्य में ए॰आई॰एस॰एफ॰ का चक्का जाम

$
0
0
कई जिलों में यातायात व्यवस्था चरमरायी, लाठीचार्ज व गिरफ्तारियाँ, पटना में इटर काउंसिल के सामने तीन घंटा तक रोड जाम, कई राउंड पुलिसकर्मियों से तीखी नोंकझोंक, मुख्यमंत्री के अधिकृत प्रतिनिधि के रूप में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने की बातचीत, निःशुल्क स्क्रूटनी एवं तीन विषय में कंपार्टमेन्टल पर निर्णय का भरोसा, पुनर्मूल्यांकन पर नहीं बनी सहमति, कल सी॰एम॰ हाउस मार्च करेंगे छात्र, 8 को बिहार बन्द का ऐलान।




aisf-protest-in-patna
पटना:- इंटर परीक्षाफल गड़बड़ी पर छात्रों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। पुनर्मूल्यांकन, निःशुल्क स्क्रूटनी तीन विषयों में कंपार्टमेन्टल एवं स्थायी शिक्षाविद बोर्ड अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर पूरे राज्य मंे ए॰आई॰एस॰एफ॰ के बैनर तले छात्र सड़कों पर उतरे। प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना के अतिरिक्त बेगूसराय, मधुबनी, मधेपुरा, सहरसा, वैशाली, खगड़िया, छपरा, मोतिहारी, बक्सर, लखीसराय, अरवल, भागलपुर, पूर्णिया, आरा, जहानाबाद, नवादा, गया, रोहतास कई जिलों में ए॰आई॰एस॰एफ॰ के बैनरतले छात्र सड़क पर उतरे। बेगूसराय एवं मधुबनी मंे गिरफ्तारियां भी हुई। कई जिलों में लाठीचार्ज भी हुए। पटना में काउंसिल गेट पर लगभग 10ः00 बजे ए॰आई॰एस॰एफ॰ के छात्र सड़क पर उतर गए। साढ़े तीन घंटे तक इंटर काउंसलि गेट पर यातायात व्यवस्था चरमरायी रही। कई बार पुलिस कर्मियों एवं आलाधिकारियों से तीखी नोंक-झांेक हुई। दो बार पुलिसकर्मियों ने जबरन एक तरफ का रास्ता खाली करा दिया लेकिन छात्र-छात्राएं दोबारा फिर से जाम कर देते थे। इस दौरान दो बार लाठीचार्ज हुआ। जिसमें एक छात्र सोनू कुमार चोटिल हुआ जिसका इलाज कोतवाली थानाध्यक्ष ने गार्डिनर रोड अस्पताल मंे कराया। इस दौरान सदर अनुमंडलाधिकारी आलोक कुमार, ए॰एस॰पी॰ विधि व्यवस्था शिब्ली नोमानी, कोतवाली थानाध्यक्ष रामाशंकर सिंह, बुद्धा काॅलोनी थानाध्यक्ष मनोज मोहन के साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी, एस॰ रैफ के जवान तैनात थे। लगभग दो बजे मुख्यमंत्री के अधिकृत प्रतिनिधि के रूप में माध्यमिक शिक्षा के निदेशक राजीव रंजन ने ए॰आई॰एस॰एफ॰ के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से शिक्षा विभाग में मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल अनुमंडलाधिकारी आलोक कुमार एवं जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी शशि प्रकाश कुमार के साथ निदेशक से वार्ता को पहुंचा।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य सचिव सुशील कुमार, जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रणय, आशीष कुमार, अजीत कुमार, प्रियंका कुमारी, छोटी कुमारी एवं अविनाश कुमार ने माध्यमिक शिक्ष निदेशक राजीव रंजन ने कहा कि इंटर परीक्षाफल चैंकानेवाला एवं अप्रत्याशित है। सही ढंग से उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं होने से ऐसी स्थिति बनी है। शीघ्र पुनर्मूल्याकन का आदेश सरकार के स्तर जारी होगा तभी छात्रों का आक्रोश शांत हो सकता है। निःशुल्क स्क्रूटनी कराने, तीन विषयों में कंपार्टमेन्टल एवं वर्तमान बोर्ड अध्यक्ष को हटा किसी शिक्षाविद को स्थायी अध्यक्ष के रूप में बनाने की मांग की। लगभग सवा घंटे तक चले वार्ता में निःशुल्क स्क्रूटनी कराने एवं तीन विषयों में कंपार्टमेंटल पर सरकार द्वारा फैसला लेने का भरोसा दिलाते हुए निदेशक मने आज ही शाम में मुख्य सचिव के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक होने की जानकारी दी। हालांकि प्रतिनिधिमंडल में शामिल छात्रों ने पुनर्मूल्यांकन को लेकर अड़े रहे। निदेशक ने छात्रों की भावनाओं से उच्चाधिकारियों को अवगत कराने का भरोसा दिलाया। प्रतिनिधिमंडल ने वार्ता से लौटकर आने के बाद पुनः आंदोलन जारी रखते हुए कल 6 जून को सी॰एम॰ हाउस मार्च का ऐलान किया। वहीं ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य उपाध्यक्ष सुशील उमाराज ने कहा कि 8 छात्र- युवा संगठन इंटर परीक्षाफल गड़बड़ी को लेकर बिहार बन्द करायेंगे। सरकार को हर हालत में झुकना ही होगा। सड़क जाम के दौरान प्रतियोगी परीक्षार्थी संघ के राज्य संयोजक सुभाष पासवान, जिला सह सचिव राजीव कुमार, विकास यादव, सैफ अली, आरती कुमारी, राजकपूर, प्रशांत, अफरोज, ओशो, पंखुड़ी, प्रतिमा, आदर्श, पूजा, नेहा, ज्योति सहित सैकड़ों छात्र शामिल थे।

राजीव गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के विरोध में कांग्रेस का राज्यव्यापी प्रदर्शन

$
0
0
congress-s-statewide-demonstration-against-the-damage-to-rajiv-gandhi-s-statue
लखनऊ/मिर्जापुर, 05 जून, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा को मिर्जापुर में क्षतिग्रस्त किये जाने के विरोध में उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने आज राज्य भर में प्रदर्शन किया और दोषियों की गिरफ्तारी के लिये राज्य सरकार को अल्टीमेटम दिया, राजधानी लखनऊ, मिर्जापुर, इलाहाबाद,बरेली,फैजाबाद,कानपुर और वाराणसी समेत राज्य के अधिसंख्य क्षेत्रों में कांग्रेसी सुबह एकत्र हुये और केन्द्र एवं राज्य सरकार विरोधी नारे लगाते हुये जुलूस निकाला। मिर्जापुर,लखनऊ और कानपुर समेत कई शहरों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पुतले फूकने का प्रयास किया गया । इस मौके पर कांग्रेसी नेताओं ने सभा आयोजित कर कानून व्यवस्था की खस्ता हालत का आरोप लगाते हुये सरकार को जमकर कोसा और पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वाले दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई के लिये बाकायदा अल्टीमेटम दिया। मिर्जापुर में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और राजबब्बर और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने धरना दिया और 48 घण्टे के अन्दर अपराधियों के न पकड़े जाने पर प्रदेश व्यापी आन्दोलन करने का एलान किया। कांग्रेसियों ने मूर्ति निर्माण एवं घटना की उच्च स्तरीय जॉच की भी मांग की है। कांग्रेस दस लाख रुपयों से अपने स्तर से राजीव गांधी की नई प्रतिमा भी लगायेगी। गौरतलब है कि रविवार को मिर्जापुर के आवास विकास कालोनी स्थित पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की कुछ अराजक तत्वों ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया था। श्री बब्बर ने इसे विचारों की हत्या बताते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया और कहा कि जिस व्यक्ति के प्रधानमंत्रित्वकाल में देश का मान पूरे विश्व में बढाय़ा है उसके प्रतिमा को तोड़कर उसके विचारों को समाप्त नहीं किया जा सकता। उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में एक विचारधारा को जीने वाले लोग दूसरे संस्कृति सभ्यता के खिलाफ खेल रहे हैं। प्रदेश की जनता सब समझ रही है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह घटना संयोगवश नहीं है बल्कि मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यनाथ के आने के बाद घटी है। सहारनपुर से मिर्जापुर तक की घटना सोच की परिणीति है। कानून तोड़ने वालों के हाथ में सत्ता आ गई है। राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि देश राजीव गांधी का ऋणी है। नेहरू परिवार ने देश के लिए बलिदान किये है।
congress-s-statewide-demonstration-against-the-damage-to-rajiv-gandhi-s-statue

प्रणव राॅय पर सीबीआई के छापे, एनडीटीवी का झूठे मामले में फंसाने का आरोप

$
0
0
pranav-rai-cbi-raids-ndtv-false-cases-trapping-allegations
नयी दिल्ली, 05 जून, निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक को कथित तौर पर 48 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने के आरोप में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एनडीटीवी के सह संस्थापक और सह अध्यक्ष प्रणव राॅय उनकी पत्नी राधिका राय, एक निजी कंपनी समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर आज दिल्ली तथा देहरादून में छापे डाले। सीबीआई ने बताया कि श्री राय के दिल्ली स्थित आवास पर छापा डाला गया। ब्यूरो ने सभी पर आईसीआईसीआई बैंक को 48 करोड़ रुपये का कथित नुकसान पहुंचाने का मामला भी दर्ज किया है। इस सिलिसले में ब्यूरो ने दिल्ली और देहरादून में चार जगहों पर छापेमारी की। देहरादून में श्री राॅय के घर तड़के और दिल्ली में सुबह आठ बजे के आसपास सीबीआई ने छापेमारी की। सीबीआई सुबह आठ बजे के करीब श्री राय के ग्रेटर कैलाश पार्ट एक आवास पहुंची और बैंक के साथ कथित धोखाधड़ी के मामले में उनसे और उनकी पत्नी से पूछताछ की। छापों पर एनडीटीवी ने सफाई देते हुए परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि श्री राॅय को झूठे मामले में फंसाया जा रहा है। ब्यूरो पुराने आरोपों के जरिये एनडीटीवी और उसके प्रवर्तकों को केवल परेशान कर रही है। उसने कहा हम देश के लिये लड़ेंगे और ऐसी ताकतों का विरोध करते रहेंगे। यह लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने और अभिव्यक्ति की आजादी छीनने की कोशिश है और हम इससे डरने वाले नहीं हैं। केन्द्रीय सूचना मंत्री वेंकैया नायडू ने सीबीआई के छापों पर कहा कि सरकार किसी मामले में हस्तक्षेप नहीं करती है। ब्यूरो को कुछ जानकारी हाथ लगी होगी इसलिये यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कानून अपना काम कर रहा है। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने श्री राॅय पर सीबीआई के छापों पर कहा “ चाहे कोई भी कानून का डर आवश्यक है। यह सभी पर लागू होना चाहिये, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन है। ” कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आॅस्कर फर्नांडीस ने कहा “ आप जानते है कि देश में क्या चल रहा है, आप (मीडिया) को निर्णय लेना है कि क्या करना है। ” गौरतलब है कि श्री स्वामी ने गत वर्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर हवाला के आरोप लगाये थे और भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत सीबीआई को एनडीटीवी के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिये जाने की गुजारिश भी की थी।

24 राज्यों में एसजीएसटी पारित

$
0
0
sgst-passed-in-24-state
नयी दिल्ली 05 जन, देश में एक जुलाई से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू करने के उद्देश्य से 24 राज्यों ने राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) कानून को पारित कर दिया है जबकि पश्चिम बंगाल और पंजाब सहित सात राज्यों को इसे अभी पारित करना है। एक राष्ट्र एक कर एक बाजार की अवधारणा को साकार करने के उद्देश्य से देश में जीएसटी लागू किया जा रहा है। इसी क्रम में देश के 24 राज्य इससे जुड़े प्रदेश स्तरीय कानून को पारित किया है जबकि सात राज्यों ने इसे अब तक पारित नहीं किया है। जिन राज्यों को इसे अभी पारित करना है उसमें पश्चिम बंगाल, पंजाब, जम्मू कश्मीर, केरल, कर्नाटक, मेघालय और तमिलनाडु शामिल है। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार है और उसके वित्त मंत्री अमित मित्रा ने हाल ही में कहा था कि जीएसटी को वर्तमान स्वरूप में उनका राज्य स्वीकार नहीं कर रहा है इसलिए इसे एक जुलाई से लागू नहीं किया जाना चाहिए। हालांकि शुरूआत से ही तृणमूल कांग्रेस जीएसटी का समर्थक रही है। तमिलनाडु शुरू से ही जीएसटी का विरोध करता रहा है जबकि पंजाब और कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है। जम्मू कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की सरकार है। केरल वामपंथी सरकार है।

किसी भी नापाक हरकत का करारा जवाब देगी सेना: ले़ जनरल भट्ट

$
0
0
army-general-le-general-bhatt-will-reply-to-any-contemptuous-move
नयी दिल्ली 05 जून, सीमा पार से संघर्ष विराम उल्लंघन तथा घुसपैठ की बढती घटनाओं के बीच भारत ने पाकिस्तान से दो टूक शब्दों में कहा है कि वह सीमा पर शांति और स्थिरता बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन किसी भी नापाक हरकत का मुंहतोड जवाब दिया जायेगा, पाकिस्तान के अनुरोध पर भारत तथा पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों के बीच आज सुबह जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर मौजूदा स्थिति के बारे में हॉटलाइन पर बातचीत हुई। भारत के सैन्य संचालन महानिदेशक लेफि्टनेंट जनरल ए के भट्ट ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष को स्पष्ट किया कि भारत सीमा पर शांति और स्थिरता बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन यह प्रतिबद्धता पाकिस्तानी सेना की मंशा और हरकत के अनुरूप होगी। यदि पाकिस्तानी सेना घुसपैठियों को उकसाने और बढावा देने का काम करेगी तथा सीमा पार से फायरिंग होगी तो भारतीय सेना इसका करारा जवाब देगी। पिछले एक महीने के अंदर दोनों देशों के सैन्य महानिदेशकों के बीच दूसरी बार हॉटलाइन पर बातचीत हुई है। ले़ जनरल भट्ट ने पाकिस्तानी सेना द्वारा बेवजह सीमा पर तनाव बढाने के मुद्दे को भी उठाया। पाकिस्तान के सैन्य महानिदेशक द्वारा असैनिकों के मारे जाने का मुद्दा उठाये जाने पर भारतीय जनरल ने कहा कि भारतीय सेना पूरी तरह पेशेवर है और किसी भी तरीके से असैनिकों को नुकसान पहुंचाने का काम नहीं करती। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय में पाकिस्तान द्वारा बार बार संघर्ष विराम उल्लंघन कर भारतीय चौकियों को निशाना बनाया गया है । इस फायरिंग में सीमावर्ती गांवों में असैनिकों की भी मौत हुई है तथा संपत्ति का भी नुकसान हुआ है। भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब दिया है और कई बार जबरदस्त जवाबी कार्रवाई कर कई पाकिस्तानी बंकरों को ध्वस्त भी किया है।


जीएसटी की तैयारियों की समीक्षा की मोदी ने

$
0
0
modi-reviewed-gst-preparation
नयी दिल्ली 05 जून, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जुलाई से लागू होने वाली वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था की तैयारियों की आज समीक्षा की और इसे भारतीय अर्थव्यवस्था में ऐतिहासिक मोड़ करार देते हुए कहा कि इसके लिए साइबर सुरक्षा के कड़े उपाय किए जाने चाहिए। लगभग ढाई घंटे तक चली इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री ने की और इसमें वित्त मंत्री अरुण जेटली, वित्त मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय के शीर्ष अधिकारियों तथा मंत्रिमंडलीय सचिव ने हिस्सा लिया। बैठक में जीएसटी लागू करने के लिए जरूरी प्रौद्योगिकी, प्रशिक्षण, अधिकारियों की जागरुकता, पूछताछ केंद्र और निगरानी व्यवस्था की समीक्षा की गयी। बैठक में सूचना सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तृत रुप से चर्चा हुई । श्री मोदी ने कहा कि जीएसटी व्यवस्था राजनीतिक दलों और व्यापार एवं उद्याेग संगठनों समेत सभी पक्षधारकोें के कड़े परिश्रम का परिणाम है। उन्होंने जीएसटी को भारतीय अर्थव्यवस्था का ऐतिहासिक मोड़ बताया और कहा कि इससे एक राष्ट्र, एक बाजार और एक कर ढांचा बनेगा तथा आम आदमी को लाभ होगा। प्रधानमंत्री ने जीएसटी व्यवस्था की साइबर सुरक्षा पर सर्वाधिक ध्यान देने को भी कहा। प्रधानमंत्री को जीएसटी व्यवस्था के लिए प्रौद्योगिकी के ढांचे, अधिकारियों के प्रशिक्षण, बैंकों के साथ तालमेल और मौजूदा करदाताओं की पूरी जानकारी से अवगत कराया गया। बैठक में बताया गया कि जीएसटी लागू होने की तारीख एक जुलाई से पहले सभी संबंधित तैयारियां पूरी कर ली जाएगी।

बरेली में ट्रक से भिडंत के बाद रोडवेज की बस बनी आग का गोला, 24 मरे, 15 घायल

$
0
0
burning-bus-enroute-from-delhi-to-gonda-four-wheeler-turns-into-ball-of-fire-after-collision-with-truck-24-dead
बरेली/गोंडा/लखनऊ 05 जून, उत्तर प्रदेश के बरेली में सोमवार की अलसुबह परिवहन निगम की एक बस और ट्रक की भिडंत के बाद बस में लगी आग से 24 यात्रियों की जलकर मृत्यु हो गयी जबकि 15 अन्य गंभीर रूप से झुलस गये। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा दुख जताते हुये शोक संतृप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। राज्य सरकार ने मृतक के आश्रितों को दो-दो लाख रूपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। गंभीर रूप से झुलसे यात्रियों को 50 हजार और मामूली रूप से घायलों को 25 हजार रूपये की राशि दी जायेगी। श्री योगी ने प्रदेश के वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल, परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वतंत्र देव सिंह और बरेली के प्रभारी मंत्री ब्रजेश पाठक को घटनास्थल पर भेजा है। दिल्ली से लखनऊ को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-24 पर बरेली के बारा बाईपास पर कल रात एक बजे यह हादसा उस समय हुआ जब गोंडा डिपो की एक बस विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से जा टकरायी। भिडंत के बाद बस के ईधन टैंक में आग लग गयी और देखते ही देखते बस आग के गोले में तब्दील हो गयी। दुर्घटनाग्रस्त बस से 24 लोगों के बुरी तरह जले हुये शव बरामद किये गये हैं जिनकी शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। बस से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल 15 लोगों का इलाज अलग अलग अस्पतालों में चल रहा है जिनमें से छह की हालत बेहद नाजुक बतायी गयी है। बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिन्दर कुमार ने बताया कि दमकल विभाग के कर्मचारियों ने बस से 24 शव बरामद किये गये हैं। सभी शव बुरी तरह जले हुये हैं जिनकी शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। बस में 37 यात्री और दो चालक, एक परिचालक समेत कुल 41 लोग सवार थे।

ओबामा की तरह ही ट्रंप से भी अच्छे संबंध : सुषमा

$
0
0
good-relationship-with-trump-too-like-obama-sushm
नयी दिल्ली 05 जून, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध ट्रंप प्रशासन में भी उतने ही अच्छे हैं जितने ओबामा प्रशासन के समय थे, श्रीमती स्वराज ने विदेश मंत्रालय के तीन साल के काम - काज की जानकारी देने के लिए बुलाये गये संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा “ भारत और अमेरिका के संबंध परस्पर लाभ पर आधारित हैं और दोनों देशों के संबंध पहले की रफ्तार से ही बढ रहे हैं । अमेरिका को भारत का बडा रक्षा सहयोगी बताते हुए उन्होंने कहा ,“ प्रधानमंत्री ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से तीन बार बात की है , अधिकारियों की आपस में बात होती रही हैं । यह बातचीत सकारात्मक और अच्छी रही है। ” श्री ट्रंप के सत्ता में आने के बाद दोनों देशों के संबंधों के बारे में पूछे गये सीधे सवाल पर उन्होंने कहा ,“ उनकी तरफ से ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है जिससे यह लगे कि दोनों देशों के विशेष संबंधों में किसी तरह की कमी आई है। ” श्रीमती स्वराज ने कहा कि उनके मंत्रालय ने पासपोर्ट बनवाने के नियमों को सरल बनाया है और आवेदन करने वालों की संख्या 50 फीसदी बढी है। उन्होंने देश को आश्वस्त किया कि विदेशों में रहने वाले भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है । पिछले तीन वर्षों में विदेशों में फंसे 80 000 लोगों को सुरक्षित स्वदेश लाया गया है। उन्होंने दावा किया कि पिछले तीन वर्षों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में 37.5 फीसदी की बढोतरी हुई है।

कश्मीर में फिदायीन हमला विफल, चार आतंकवादी मारे गये

$
0
0
fidayeen-attack-foiled-4-militants-killed-by-crpf-in-north-kashmir
श्रीनगर, 05 जून, उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा जिले में सतर्क केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने आज तड़के फिदायीन हमला विफल कर दिया और इसके बाद हुयी मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गये। सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने मुठभेड़ का विस्तृत विवरण देते हुए संवाददाताओं को बताया कि यह घटना तड़के तीन बजे उस समय हुयी जब सीआरपीएफ की 45 वीं बटालियन के जवानों की ड्यूटी खत्म होने वाली थी तभी दूसरी ओर से आतंकवादियों के एक समूह ने स्वचालित हथियार से उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों की चौकसी के मद्देनजर आतंकवादियों की गोलीबारी पर जवाबी कार्रवाई की गयी और सीआरपीएफ कैम्प में मौजूद अन्य जवानों को घटनास्थल पर भेजा गया। जवाबी कार्रवाई में चार आतंकवादी मारे गये। उन्होंने कहा इस बीच त्वरित कार्रवाई बल (क्यूअाटी) की टीम को अन्य कैम्प से घटनास्थल की ओर भेजा गया। आतंकवादियों में से एक आतंकवादी आत्मघाती हमलावर था। मारे गये आंतकवादियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार, चार ए के राइफल और ग्रेनेड बरामद हुये। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डॉ. एस पी वैद्य ने कहा कि बांदीपुरा के सुंबल में 45 सीआरपीएफ बटालियन के शिविर में आंतकवादियों के एक समूह ने हमला कर दिया। सुरक्षा बलों की सतर्कता के चलते हमले को विफल कर दिया गया और जबाबी कार्रवाई की गयी। यह मुठभेड़ लगभग एक घंटे चली। डॉ. वैद्य ने बताया कि घटना वाले क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल और सेना भेजी गयी है। तलाशी अभियान के दौरान चार आंतकवादियों के शव मिले। माना जा रहा है कि ये सभी विदेशी आंतकवादी हैं। उन्होंने बताया आंतकवादियों की पहचान की जा रही है। 

कज़ाखस्तान में मोदी-शरीफ मुलाकात की कोई योजना नहीं : सुषमा

$
0
0
there-is-no-plan-to-meeting-modi-sharif-in-kazakhstan-sushma
नयी दिल्ली 05 जून, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान के साथ रिश्तों में ऊहापोह एवं असमंजस के आराेपों को आज सिरे से खारिज कर दिया और साफ किया कि कज़ाखस्तान की राजधानी अस्ताना में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की मुलाकात की कोई योजना नहीं है। श्रीमती स्वराज ने यहां मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर विदेश नीति के मोर्चे पर उपलब्धियों का ब्योरा देने के लिये अायोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत अपनी विदेश नीति में पाकिस्तान को ‘एक देश’ मानता है और उसके लिये उतनी ही ऊर्जा एवं समय लगाता है जितना किसी अन्य प्रमुख देश के लिये लगाता है। उन्होंने कहा कि भारत के पाकिस्तान के साथ रिश्तें तीन स्तंभों पर आधारित हैं। पहला -हम सभी मसलों को वार्ता के माध्यम से हल करना चाहते हैं। दूसरा- इन मसलों में किसी तरह की मध्यस्थता स्वीकार नहीं की जा सकती तथा तीसरा-आतंकवाद और बातचीत एकसाथ नहीं चल सकते। उन्होंने कहा कि पूरे तीन साल के भारत - पाकिस्तान घटनाक्रम को देखें तो पायेंगे कि इन तीनों स्तंभों के परिप्रेक्ष्य में पाकिस्तान से रिश्तों के संबंध में भारत की नीति बिल्कुल साफ एवं पारदर्शी रही है। उन्होंने कहा कि पहले दो साल तो पाकिस्तान से रिश्तें सुधारने की कोशिश होती रही और श्री मोदी ने 25 दिसंबर 2015 को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री श्री शरीफ के बुलावे पर लाहौर तक गये लेकिन उसके एक सप्ताह बाद ही पठानकोट हमला हो गया। बाद में कुलभूषण जाधव का मसला हो गया। पठानकोट हमले की जांच के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जांच अटकी हुई है। कुछ भी नहीं हो रहा है। अस्ताना में इस माह होने वाली एससीओ शिखर बैठक में श्री मोदी और श्री शरीफ के बीच मुलाकात की संभावना के बारे में पूछे जाने पर श्रीमती स्वराज ने कहा, “ऐसी कोई योजना नहीं है, ना उनकी तरफ से और ना ही हमारी तरफ से।” जाधव मामले के अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में जाने के बाद पाकिस्तान द्वारा कश्मीर के मसले को अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में ले जाने की संभावना से जुडे सवाल पर विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान भले ही दावा करे लेकिन सच्चाई यह है कि अगर भारत भी चाहे तो वह कश्मीर को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में नहीं ले जा सकता। यह इसलिए संभव नहीं है क्योंकि शिमला समझौते और लाहौर घोषणापत्र में इस मसले को द्विपक्षीय ढंग से सुलझाने की बात बहुत साफ-साफ कही गयी है। उन्होंने दोहराया कि भारत पाकिस्तान के साथ अपने सभी मामले द्विपक्षीय आधार पर हल करना चाहता है, लेकिन बातचीत और आतंकवाद दोनों साथ-साथ नहीं चल सकते। कश्मीर का मुद्दा द्विपक्षीय है। इस मुद्दे पर भारत पाकिस्तान के बीच बातचीत में कोई तीसरा पक्ष मंजूर नहीं है। श्रीमती स्वराज ने कहा कि भारत ने सभी अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर सीमापार आतंकवाद के मुद्दे को उठाया है और विभिन्न वैश्विक राजनेताओं से साफतौर पर कहा है कि भारत आतंकवाद को लेकर अपने मामलों को खुद निपटा लेगा। पर यह देखा जाना चाहिये कि दुनिया भर में आतंकवाद के तार पाकिस्तान तक क्यों जा रहे हैं। अल कायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन के पाकिस्तान में पनाह लेने का भी उदाहरण दिया जा रहा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वैसे भारत एवं पाकिस्तान के बीच कई मसले अंतर्राष्ट्रीय पंचाट या न्यायालय में लंबित हैं जिनमें हैदराबाद के ख़ज़ाने का मामला और सिंधु जल संधि का मामला शामिल है। जाधव के मामले में भी भारत विएना संधि के उल्लंघन को लेकर न्यायालय गया है। अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने नौ मई को इस मामले में अंतरिम स्थगन और बाद में स्थगन आदेश जारी किया है और कहा है कि विएना संधि में राजनयिक संपर्क आवश्यक नहीं अनिवार्य है। अब मामले के गुणदोषों पर विचार किया जायेगा तथा अंतिम फैसला आने तक श्री जाधव को फांसी नहीं दी जा सकेगी।

जीसैट-19 का सफल प्रक्षेपण. प्रणव,अंसारी, मोदी ने दी बधाई

$
0
0
successful-launch-of-gsat-19-prana-ansari-modi-congratulated
श्रीहरिकोटा, 05 जून, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में आज एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए अपने सबसे भारी और शक्तिशाली रॉकेट जीएसएलवी मार्क-3 के जरिये भारतीय संचार उपग्रह जीसैट-19 का आज आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से सफल प्रक्षेपण किया, राष्ट्रपति प्रणव मुख़र्जी, उपराष्ट्रपति मोहम्मद अंसारी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वदेशी तकनीक से निर्मित प्रक्षेपण यान जीएसएलवी मार्क-3 के जरिए भारतीय संचार उपग्रह जीसैट-19 को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किये जाने पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा है कि इस सफलता से देश का गौरव बढ़ा है। जीसैट-19 उपग्रह को स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (एसएसी) अहमदाबाद में बनाया गया है। जीसैट-19 को पहली बार भारत में बनी लीथियम आयन बैटरियों से संचालित किया गया है। आज अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित 41 भारतीय उपग्रहों में से 13 संचार उपग्रह हैं। संचार उपग्रह जीसैट-19 के सफल प्रक्षेपण के बाद इंटरनेट की गति में बेतहाशा वृद्धि हो जाएगी। यह प्रति सेकेंड चार गीगाबाइट डेटा देने में सक्षम होगा और इसकी कार्यावधि 15 वर्ष होगी। श्री मुखर्जी ने इसरो के अध्यक्ष ए एस किरणकुमार को भेजे सन्देश में कहा है कि वह जीएसएलवी-3 के जरिए जीसैट-19 उपग्रह के ऐतिहासिक एवं सफल प्रक्षेपण के लिए उन्हें और उनकी पूरी टीम को हार्दिक बधाई देते हैं। श्री अंसारी ने यान के सफल प्रक्षेपण के लिए इसराे के वैज्ञानिकों,इंजीनियरों और तकनीशियनों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता मानवता की बेहतरी के लिए अंतरिक्ष में खोजों की संभावनाओं के नए द्वार खोलेगी। त्रुटिहीन प्रक्षेपण ने एक बार फिर से अंतरिक्ष विज्ञान प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत की क्षमताओं का नायाब प्रदर्शन किया है। श्री मोदी ने ट्वीट करके कहा कि इस मिशन की सफलता से भारत अगली पीढी के प्रक्षेपण यान और उप्रग्रह क्षमता के करीब पहुंच गया है। इससे देश आज गौरव बढ़ा है। वह इसरो के समर्पित वैज्ञानिकों को बधाई देते हैं।

निर्जला एकादशी पर 1111 कलशों से श्री काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक

$
0
0
shri-kashi-vishwanath-s-jalabhishek-from-1111-kalash-on-nirjala-ekadashi
वाराणसी, 05 जून, उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी में निर्जला एकादशी के अवसर पर आज हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाई और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भोले बाबा का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। हाथों में डमरू एवं त्रिशूल लिये हजारों श्रद्धालु “हर-हर महादेव” का जयकारा लगाते हुए मंदिर पहुंचे तथा देश के विभिन्न हिस्सों से आये 1111 कलशों से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में गंगा जल से बाबा का जलाभिषेक किया। ऐतिहासिक दशाश्वमेध घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डूबकी लगाने के बाद पूजा-अर्चना की तथा गरीबों को दान पुण्य किया। मान्यता है कि आज निर्जला एकादशी के दिन भोले बाबा का जलाभिषेक करने से कई जन्मों तक शांति के साथ समृद्धि बनी रहती है। यही वजह है कि दूर-दूर से श्रद्धालु यहां जलाभिषेक करने आते हैं।


फिल्मों में कमबैक करेगी स्नेहा उल्लाल

$
0
0
sneha-ullal-will-comeback-in-films
नयी दिल्ली, 05 जून, बॉलीवुड अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल कमबैक करने जा रही है। सलमान खान के साथ फिल्म ‘लकी’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली स्नेहा उल्लाल पिछले चार सालों से फिल्मी दुनिया से नदारद है। वह जब इंडस्ट्री में आयी तो ऐश्वर्या राय से शक्ल मिलने के कारण काफी सुर्खियों में रही हालांकि उन्हें इससे कोई खास फायदा नहीं मिला। वर्ष 2014 में प्रदर्शित एक तमिल फिल्म में काम करने के बाद स्नेहा लाइम-लाइट से गायब हो चुकी थीं। स्नेहा अब लगभग चार साल बाद दोबारा एक टॉलीवुड फिल्म के साथ पारी की शुरुआत कर रही हैं। उन्होंने कहा, मैं एक बात साफ कर देना चाहतीं हूँ कि यह ‘वापसी’ नहीं है, वापसी तब होती है जब आप किसी चीज को जानबूझकर छोड़ देते हैं और दोबारा वापस आने की कोशिश करते हैं। लेकिन मैंने कभी भी इंडस्ट्री को नहीं छोड़ा। मैं अपने स्वास्थ्य समस्या की वजह से फिल्मों से दूर थी। मेरे कई फैंस मुझ पूछ रहे थे कि मैं कहां हूं। मैं चार साल तक कहां गायब रही। मैं फिल्में क्यों नहीं कर रही थी, ठीक है अब मैं यहां हूं। स्नेहा ने बताया कि उन्हें ‘ऑटो-इम्यून डिस्ऑर्डर’ था। उन्होंने कहा, यह एक खून से जुड़ी हुई बीमारी है जिसमें मेरा अपना इम्यून सिस्टम ही मुझे बीमार रखता था। मेरा खून इतना कमजोर हो गया था कि मैं अपने पैर पर 30 से 40 मिनट से अधिक खड़ी नहीं रह सकती थी। इसी की वजह से मुझे फिल्मों से दूर रहना पड़ा और अपने इलाज पर ध्यान देना शुरू किया, क्योंकि ऐसे वक्त मेरे लिए फिल्म करना सही नहीं था।

बॉलीवुड के पहले रियल ऐंटी हीरो थे सुनील दत्त

$
0
0
sunil-dutt-was-bollywood-s-first-real-anti-hero
मुंबई, 05 जून, हिन्दी सिनेमा जगत में सुनील दत्त पहले ऐसे अभिनेता थे, जिन्होंने सही मायने में ‘एंटी हीरो’ की भूमिका निभायी और उसे स्थापित करने का काम किया । 06 जून 1929 को झेलम जिले के खुर्द गांव में जन्में बलराज रघुनाथ दत्त उर्फ सुनील दत्त बचपन से ही वह अभिनेता बनने की ख्वाहिश रखते थे। सुनील दत्त को अपने करियर के शुरूआती दौर में काफ कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। अपने जीवन यापन के लिये उन्हें बस डिपो में चेकिंग क्लर्क के रूप में काम किया जहां उन्हें 120 रुपये महीना मिला करता। इस बीच उन्होने रेडियो सिलोन में भी काम किया जहां वह फिल्मी कलाकारों का साक्षात्कार लिया करते थे। प्रत्येक साक्षात्कार के लिए उन्हें 25 रुपये मिलते थे। सुनील दत्त ने अपने सिने करियर की शुरूआत वर्ष 1955 में प्रदर्शित फिल्म रेलवे प्लेटफार्म से की। वर्ष 1955 से 1957 तक वह फिल्म इंडस्ट्री मे अपनी जगह बनाने के लिये संघर्ष करते रहे। “रेलवे प्लेटफार्म” फिल्म के बाद उन्हें जो भी भूमिका मिली उसे वह स्वीकार करते चले गये। उस दौरान उन्होंने कुंदन, राजधानी, किस्मत का खेल और पायल जैसी कई बी ग्रेड फिल्मों में अभिनय किया लेकिन इनमें से कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हुयी । सुनील दत्त की किस्मत का सितारा 1957 में प्रदर्शित फिल्म ‘मदर इंडिया’ से चमका। इस फिल्म में सुनील दत्त का किरदार ऐंटी हीरो का था। करियर के शुरूआती दौर में ऐंटी हीरो का किरदार निभाना किसी भी नये अभिनेता के लिये जोखिम भरा हो सकता था लेकिन सुनील दत्त ने इसे चुनौती के रूप में लिया और ऐंटी हीरो का किरदार निभाकर आने वाली पीढ़ी को भी इस मार्ग पर चलने को प्रशस्त किया। ऐंटी हीरो वाली उनकी प्रमुख फिल्मों में जीने दो, रेशमा और शेरा, हीरा, प्राण जाए पर वचन न जाए, 36 घंटे, गीता मेरा नाम, जख्मी, आखिरी गोली, पापी आदि प्रमुख हैं । मदर इंडिया ने सुनील दत्त के सिने करियर के साथ ही व्यक्तिगत जीवन मे भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। इस फिल्म में उन्होनें नरगिस के पुत्र का किरदार निभाया था। फिल्म की शूटिंग के दौरान नरगिस आग से घिर गयी थी और उनका जीवन संकट मे पड़ गया था। उस समय वह अपनी जान की परवाह किये बिना आग मे कूद गये और नर्गिस को लपटों से बचा ले आये। 


इस हादसे मे सुनील दत्त काफी जल गये थे तथा नरगिस पर भी आग की लपटों का असर पड़ा। उन्हें इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनके स्वस्थ होने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। वर्ष 1963 में प्रदर्शित फिल्म “ये रास्ते है प्यार के” के जरिये सुनील दत्त ने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रख दिया। वर्ष 1964 में प्रदर्शित “यादे” सुनील दत्त निर्देशित पहली फिल्म थी। वर्ष 1967 सुनील दत्त के सिने करियर का सबसे महत्वपूर्ण साल साबित हुआ। उस वर्ष उनकी मिलन, मेहरबान और हमराज जैसी सुपरहिट फिल्में प्रदर्शित हुयी जिनमें उनके अभिनय के नये रूप देखने को मिले। इन फिल्मों की सफलता के बाद वह अभिनेता के रूप में शोहरत की बुलंदियों पर जा पहुंचे । वर्ष 1972 में सुनील दत्त ने अपनी महात्वाकांक्षी फिल्म “रेशमा और शेरा” का निर्माण और निर्देशन किया लेकिन कमजोर पटकथा के कारण यह फिल्म टिकट खिड़की पर बुरी तरह से नकार दी गयी। वर्ष 1981 में अपने पुत्र संजय दत्त को लांच करने के लिये उन्होने फिल्म “रॉकी” का निर्देशन किया। फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुयी। फिल्मों में कई भूमिकाएं निभाने के बाद सुनील दत्त ने समाज सेवा के लिए राजनीति में प्रवेश किया और कांग्रेस पार्टी से लोकसभा के सदस्य बने।  वर्ष 1968 में सुनील दत्त पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किये गये। सुनील दत्त को 1982 में मुंबई का शेरिफ नियुक्त किया गया। सुनील दत्त ने कई पंजाबी फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा दिखलाया। इनमें मन जीत जग जीत, दुख भंजन तेरा नाम और सत श्री अकाल प्रमुख है। वर्ष 1993 में प्रदर्शित फिल्म “क्षत्रिय” के बाद सुनील दत्त ने विधु विनोद चोपड़ा के जोर देने पर उन्होंने 2007 में प्रदर्शित फिल्म “मुन्ना भाई एमबी.बी.एस” में संजय दत्त के पिता की भूमिका निभाई। पिता-पुत्र की इस जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया। सुनील दत्त को अपने सिने करियर में दो बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इनमें मुझे जीने दो 1963 और खानदान 1965 शामिल है। वर्ष 2005 में उन्हें फाल्के रत्न अवार्ड प्रदान किया गया। सुनील दत्त ने लगभग 100 फिल्मों में अभिनय किया। अपनी निर्मित फिल्मों और अभिनय से दर्शकों के बीच खास पहचान बनाने वाले सुनील दत्त 25 मई 2005 को इस दुनिया को अलविदा कह गये। 

मरे, जोकोविच और निशिकोरी क्वार्टरफाइनल में

$
0
0
murrey-djovich-nishikori-reaches-quarterfinal
पेरिस, 05 जून, विश्व के नंबर एक खिलाडी ब्रिटेन के एंडी मरे और दूसरे नंबर के खिलाड़ी तथा गत चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। टॉप सीड मरे ने रूस के कारेन खाचानोव को लगातार सेटों में 6-3 6-4 6-4 से पीट कर अंतिम आठ में जगह बना ली । मरे ने यह मुक़ाबला दो घंटे चार मिनट में जीता। मरे ने पांच बार विपक्षी की सर्विस तोड़ी और 29 विनर्स लगाए। 30 वर्षीय मरे ने सांतवी बार फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है मरे की एटीपी टूर में यह 650 वीं जीत है। मरे का क्वार्टर फाइनल में आठवीं सीड जापान के कई निशिकोरी के साथ मुक़ाबला होगा जिन्होंने स्पेन के फर्नांडो वेर्दास्को को दो घंटे 34 मिनट में 0-6 6-4 6-4 6-0 से हराया। दूसरी सीड जोकोविच ने स्पेन के अलबर्ट रामोस विनोलास को दो घंटे 27 मिनट में 7-6 6-1 6-3 से पराजित किया। जोकोविच का क्वार्टरफाइनल में छठी सीड आस्ट्रिया के डॉमिनिक थिएम से मुकाबला होगा जिन्होंने अर्जेंटीना के होरासियो जेबालोस को एक घंटे 39 मिनट में 6-1 6-3 6-1 से पीट दिया। महिलाओं में तीसरी सीड रोमानिया की सिमोना हालेप ने स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो को मात्र एक घंटे में 6-1 6-1 से पीटकर अंतिम आठ में स्थान बना लिया। हालेप 2014 में रनर अप रहीं थीं और दूसरी बार फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं। पांचवीं वरीयता प्राप्त एलीना स्वीतोलिना ने तीसरे सेट में 2-5 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए क्रोएशिया की क्वालीफ़ायर पेत्रा मार्तीच को 4-6 6-3 7-5 को हराया। मार्तीच का अगला मुक़ाबला हालेप से होगा।

ट्रंप को भारत का दो टूक जवाब

$
0
0
india-s-rebuff-answer-to-trump
नयी दिल्ली 05 जून,  भारत ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान पर आज सख़्ती से खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि जलवायु परिवर्तन के विरुद्ध लड़ाई के नाम पर भारत अरबों रुपये उगाहेगा, भारत ने साफ किया कि उसने पेरिस समझौते पर किसी भय, दबाव या लोभ में आकर हस्ताक्षर नहीं किये हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने मंत्रालय की तीन साल की उपलब्धियों का विवरण देने के लिये यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान के बारे में पूछे जाने पर कहा कि भारत ने पेरिस समझौते पर किसी भय, दबाव या लोभ में आकर हस्ताक्षर नहीं किये हैं। श्री ट्रंप के पेरिस समझौते से हटने की घोषणा और जलवायु परिवर्तन आर्थिक मदद को लेकर भारत पर टिप्पणी के बाद पहली बार भारत की यह सीधी प्रतिक्रिया आयी है। श्रीमती स्वराज ने कहा कि पेरिस समझौते को लेकर भारत की प्रतिबद्धता अक्षुण्ण रहेगी चाहे अमेरिका उसमें रहे या नहीं रहे। पर्यावरण एवं प्रकृति का संरक्षण भारत की 5000 साल पुरानी संस्कृति में निहित है। उन्होंने कहा, “ यह आज की प्रतिबद्धता नहीं है। हमारी प्रतिबदद्धता 5000 साल की है। नदियों और वृक्षों की पूजा, यह भारतीय सांस्कृतिक धरोहर है। इसलिए कोई कहे कि दबाव या पैसे के लेकर हस्ताक्षर किए तो मैं ये आरोप खारिज करती हूं।” विदेश मंत्री ने कहा, “ओबामा के कार्यकाल के दौरान जिस तेजी से संबंध बढ़ रहे थे उसी तेजी से ट्रंप के कार्यकाल में भी बढ़ रहे हैं। लगातार हमारे और उनके नेता संपर्क में हैं। ट्रंप प्रशासन भारत और अमेरिका के संबंधों को पारस्परिक लाभ का संबंध मान रहा है।” एच-1बी वीजा के बारे में एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि अभी तक स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है। 2004 के बाद से 65 हजार ऐसे वीसा की सीमा निर्धारित है, जो यथावत है। वीसा लॉटरी के आधार पर अब भी दिये जा रहे हैं। पीएचडी करने वालों को 20 हजार वीसा की सीमा भी पूर्ववत है। उन्होंने कहा कि कुछ निर्णय कार्यकारी आदेश से नहीं लिये जा सकते हैं। उनके लिये अमेरिकी कांग्रेस में विधेयक लाना होता है। भारत सरकार ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों के अलावा सांसदों के भी संपर्क में हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी भी अमेरिका जायेंगे तो ट्रंप प्रशासन से इस बारे में बात करेंगे। अमेरिका के साथ द्विपक्षीय रणनीतिक एवं रक्षा साझेदारी के बारे में पूछे जाने पर श्रीमती स्वराज ने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध ट्रंप प्रशासन में भी उतने ही अच्छे हैं जितने ओबामा प्रशासन के समय थे। उन्हाेंने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध परस्पर लाभ पर आधारित हैं और दोनों देशों के संबंध पहले की रफ्तार से ही बढ रहे हैं। एशिया प्रशांत साझेदारी या रक्षा साझेदारी में कमी अाने के कोई संकेत नहीं हैं। अमेरिका को भारत का बडा रक्षा सहयोगी बताते हुए उन्होंने कहा,“ प्रधानमंत्री ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से तीन बार बात की है, अधिकारियों की आपस में बात होती रही हैं। यह बातचीत सकारात्मक और अच्छी रही है। ” श्री ट्रंप के सत्ता में आने के बाद दोनों देशों के संबंधों के बारे में पूछे गये सीधे सवाल पर उन्होंने कहा ,“ उनकी तरफ से ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है जिससे यह लगे कि दोनों देशों के विशेष संबंधों में किसी तरह की कमी आई है।”

इंटर परीक्षा में सख्ती के बावजूद गड़बड़ी सरकार के लिए चुनौती : नीतीश

$
0
0
board-result-challenge-for-government-nitisht
पटना 05 जून, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि इस बार राज्य में 12वीं की परीक्षा कड़ाई से ली गयी और मूल्यांकन भी सख्ती से हुआ बावजूद इसके एक मामले में धांधली करने वाले कामयाब हो गये, यह सरकार के लिए चुनौती है। मुख्यमंत्री श्री कुमार ने यहां लोक संवाद कार्यक्रम के बाद संवाददाता सम्मेलन में इंटर आर्ट्स टॉपर गणेश कुमार की उम्र, गलत जानकारी देकर दोबारा परीक्षा देने और संगीत प्रैक्टिकल में मिले अधिक अंक के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि पिछले वर्ष 12वीं की परीक्षा में हुई गड़बड़ियों को देखते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने इस बार परीक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए कई कदम उठाये । इस बार कड़ाई से परीक्षा ली गयी और सख्ती से मूल्यांकन कराया गया जिसके कारण बड़ी संख्या में छात्र उत्तीर्ण नहीं हो सके । उन्होंने कहा कि इन सब के बावजूद एक मामले में धांधली करने वाले इस बार भी कामयाब हो गये। सरकार ने इस मामले को चुनौती के रूप में लिया है । श्री कुमार ने कहा कि मामला प्रकाश में आने के बाद उन्होंने शिक्षा मंत्री से लेकर परीक्षा समिति के अध्यक्ष तक को बुलाया और उन्हें निर्देश दिया कि इस मामले में अविलंब प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करें । मामले की जांच हो रही है और जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जायेगी । उन्होंने कहा कि अब यहां किसी चीज पर पर्दा नहीं डाला जाता है, बल्कि देखा जाता है कि उसके इर्द-गिर्द और कौन लोग हैं । किसी को भी बख्शा नहीं जाता है । 


मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच में अब तक पता चला है कि परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन में गड़बड़ी नहीं हुई है । परीक्षा व्यवस्था में कुछ खामियां रह गयी जिसका लाभ धांधली करने वालों ने उठा लिया । अब इसे देखते हुए शिक्षा व्यवस्था के पूरे तंत्र को ठीक करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मैट्रिक-इंटर शिक्षा में सुधार के लिए एक कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया गया है ।  श्री कुमार ने कहा कि बिहार की छवि खराब करने में बाहर के लोगों की नहीं बल्कि बिहार के लोगों का हीं हाथ होता है । उन्होंने चुनौती भरे लहजे में कहा कि कहा कि देश का कोई कोना दिखा दीजिए जहां आदर्श व्यवस्था हो । हरियाणा के एक लड़के ने तमिलनाडु में तमिल भाषा में पोस्टमैन के लिए प्रतियोगिता परीक्षा में हिस्सा लिया और वह टॉप कर गया । यह किस प्रकार हुआ, इसकी केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच हो रही है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यवस्थाएं ऐसी होनी चाहिए कि जिसमें कोई भी गड़बड़ी नहीं कर सके । चौकसी बरत कर गड़बड़ी करने वालों को पकड़ना होगा । उन्होंने कहा कि इस वर्ष इंटर परीक्षा की कॉपी जांच के समय ही शिक्षक हड़ताल पर चले गये थे । सरकार सिर्फ सरकारी तंत्र से नहीं चलती है, इसमें सबकी भूमिका होती है।  श्री कुमार ने कहा कि वर्ष 1996 में पटना उच्च न्यायालय की निगरानी में परीक्षा ली गयी थी तब 15 प्रतिशत छात्र हीं उत्तीर्ण हो सके थे। उन्होंने कहा कि इस बार भी जब कड़ाई से परीक्षा ली गयी तब 35 प्रतिशत छात्र हीं उत्तीर्ण हो पाये। जिन विद्यालयों में शून्य प्रतिशत रिजल्ट हुआ है उसकी रिपोर्ट मंगायी जा रही है। इस तरह के परिणाम से यह सवाल खड़ा हो गया है कि वहां के शिक्षक बच्चों को क्या पढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि यह मामला केवल शिक्षक तक सीमित नहीं है बल्कि यह भी देखना होगा कि स्कूली शिक्षा की निगरानी के लिए जिम्मेवार शिक्षा विभाग के अधिकारी ने भी अपनी जिम्मेवारी निभायी है या नहीं । 

Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images