Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

व्यंग्य : हार का दंश झेलने मे अगर दर्द न हो .......

$
0
0
AAPहार का दंश झेलने मे अगर दर्द न हो तो दलीय प्रजातन्त्र में कोई बुराई ही न थी। कमबख्त ये हार क्या न करवा दे। तभी तो कितनी पार्टियां कुकुरमुत्ते की तरह उग आती है। ककहरे के किसी भी एक शब्द के साथ “प” या “पा” लगा दो और पार्टी तैयार, आप, बाप, आपा, भाजपा, सपा, बसपा, और पता नहीं क्या क्या ! ये चुनाव ही है जो मुख्यमंत्री बनने वाला होता है वही दूसरे दिन घर पर पता नहीं कहाँ किस दरबे में छिप कर रह जाता है ।

ये राजनीति क्या न करवा दे। एक नौकरशाह रातोंरात अपने को ईमानदार घोषित कर देता है। जिस नौकरी मे बेशक उसने दसियों साल गुजारें हों, वो ये कहने से जरा भी गुरेज नहीं करता की इस सरकारी नौकरी से करोड़ों कमाया जा सकता था पर वो उसको पैर के जूते के नोक पर रखता है। चुनाव के इस सुहाने मौसम मे हर पार्टियां अपना आधिपत्य जमाने के लिए अलग अलग तरह के सोर्स आजमा रही है, तो फिर, क्या दिक्कत है। कोई हाथ पर हाथ मार रहा तो कोई दलदल मे कमल खिला रहा, कोई इतिहास के साथ खिलवाड़ तो कोई नकली ही सही, पर लालकिले पर सवार हो कर अपने को दिखा रहा।

हाँ तो बात किसी खास व्यक्ति की नहीं है, बात केबड़ीवाल की जरा भी नहीं हैं, बात उनके “आप” की भी नहीं है, बात तो उनके भ्राता श्री जैसी पड़ोसी की है। अरे भैया, हम केवडीवाल के पड़ोसी बनवारीलाल की कर रहे हैं। जो रातोरात केबड़ीवाल से और उनके “आप” से जल भून कर रह गए । आखिर करे तो क्या करे कुछ दिन पहले तक ही तो दोनों न्यूज पेपर पढ़ते पढ़ते घर के चारदीवारी के पास व्युज देते थे और एक दिन आज है हर कोई आप – आप कर रहा और बनवारीलाल आज भी प्याज टमाटर के दामों से ही पस्त हैं ।
अंततः आज आखिर पेपर में शीर्षक था

“आप बनाम तुम”

और बनवारीलाल जी मीडिया के कुछ कैमरे के चकचौध के केंद्र बने चमक चमक कर बता रहे थे। कह रहे थे आदमी का रखवाला आप नहीं तुम हो। तुम में प्यार है, नजाकत है, नफासत है, भोलापन है। तुम से ही पार्टी है, तुम से ही सरकार है, तुम से ही हम भी हैं। तो आऊ बंधुओं तुम से तुम जूडो, तुम को ही आना है, तुम को ही लाना है । बनवारीलाल तुम्हारे साथ है। तुम बानवारी लाल के साथ हो ॥

और फिर जो हुआ, वो होना ही था ...
आप की लुटिया तुम ने डुबो दी
तुम ने सरकार बना दी

तुम बोले तो TUM “तिकड़मी उलफती मोर्चा” !!!



(मुकेश कुमार सिन्हा )
दिल्ली 

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (09 जनवरी )

$
0
0
15 वर्षों बाद मिला अपने पैरों पर खड़े होने का सुख
  • बीएलके सुपर स्पैसिएल्टी हॉस्पिटल के डॉक्टरों का कमाल

himachal newsकरनाल के निवासियों के नए साल में एक बेहतर खबर. नई दिल्ली स्थित बीएलके सुपर स्पैसिएल्टी हॉस्पिटल से जुड़े डॉक्टर (जो कि करनाल के स्थानीय अमृत धारा हॉस्पिटल में भी ओपीडी के लिए जाते हैं) क्षेत्र के असाध्य ऑर्थोपेडिक रोगों (विकलांगता) से जूझ रहे मरीजों के लिए उम्मीद की एक किरण लेकर आए हैं. आधुनिक उपकरणों और उच्च स्तरीय चिकित्सकीय  सुविधाओं के लिए देशभर में अपनी ख्याति हासिल कर चुके बीएलके हॉस्पटिल के डॉक्टरों ने हाल के दिनों में अपने चिकित्सकीय कौशल के कई ऐसे उदाहरण पेश किए हैं जो इस दिशा में बेंचमार्क बन कर उभरे हैं. इसी कड़ी में हाल ही में ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट(ज्वाइंट रिप्लेसमेंट व आर्थो स्पाइन) ने 28 वर्षीय युवा भरत सेन जोकि एंकोलाइजिंग स्पेंडलाइटिस जैसे असाध्य रोग से ग्रसित थे उनकी सफल सर्जरी की और उन्हें इससे निजात दिलाई. सेन पिछले पंद्रह वर्षों से सीधे खड़े नहीं हो पा रहे थे जिसके चलते अपने कूल्हों के बल घिसट कर चलते थे, बीलके हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा किए गए इस अभूतपूर्व ऑपरेशन के बाद वे अपने पैरों के बल सीधे खड़े होकर चलने के योग्य हुए हैं. इस उपलब्धि पर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर डॉ यश गुलाटी ने कहा कि अपने पूरे कार्यकाल में यह सबसे असमान्य विकलांगता मैंने देखी थी. हालांकि एंकोलाइजिंग स्पेंडलाइटिस बड़ी आसमान्य बीमारी नहीं है, लेकिन उसका प्रभाव पीड़ित पर बहुत ज्यादा था और चकित करने वाला था. डॉ गुलाटी ने बताया कि भरत सेन की सर्जरी दो चरणों में की गई और यह बहुत ही मुश्किल भी थी. उन्होंने बताया कि ऐसे मामलों में अधिकांशत: रीढ़ लगभग गल सी जाती है और शरीर के बाकी अंग भी धीरे-धीरे काम करना बंद कर देते हैं. और इस मामले में तो उसकी रीढ़ पूरी तरह से खत्म हो चुकी थी. वह पिछले पंद्रह वर्षों से सीधा खड़ा नहीं हुआ था. और अब सर्जरी के बाद वह पूरी तरह से खड़ा हो रहा है. डॉ गुलाटी ने बताया कि इस ऑपरेशन के माध्यम से हमने दोबारा से पीड़ित के कूल्हों को स्थापित किया, लेकिन यह काफी मुश्किल भरा था. मुड़े होने के कारण उसकी तंत्रिकाए और रक्त कणिकाएं छोटी हो रही थीं जिसके चलते ऑपरेशन के दौरान तंत्रिकाओं की क्षति होने और अधिक रक्त के बहने का खतरा था. इसलि हमने इस ऑपरेशन को दो भागों में बांटने का फैसला किया. पहले भाग में हमने पहले भाग में हमने एक कूल्हे के लिए कैविटी बनाई और दूसरे भाग में दूसरे के लिए. और इस तरह के तीन दिन के भीतर दो सर्जरी की गई और सब कुछ ठीक होता गया. अब वह बैसाखी के सहारे पूरी तरह से अपने पैरों पर चल सकता है. आपरेशन की पूरी प्रक्रिया को साझा करते हुए डॉ गुलाटी ने कहा कि सर्जरी आसान नहीं थी और बहुत ही श्रमसाध्य भी थी. एक बड़ा चैलेंज तो यह था दो नए कूल्हों और बोन सॉकेट बनाना और उन्हें स्थापित करना. लेकिन जो वास्तविक चैलेंज था वह था कि रक्त कणिकाओं और तंत्रिकाओं के सिकुड़े होने के कारण ऑपरेशन के दौरान यह क्षतिग्रस्त हो सकती थीं. तंत्रिकाए पिछले पंद्रह साल से इसी स्थिति के लिए तैयार हो गई थीं. डॉ गुलाटी ने बताया कि इस अवस्था से पार पाने के लिए हमने शरीर के अंगों को निर्बाध रखा. इसी क्रम में बीएलके सुपर स्पैसिएल्टी हॉस्पिटल के सीईओ डॉ परनीत कुमार ने कहा कि महसूस करते हैं कि हम करनाल और उसके आसपास के इलाकों के लोगों को इस संदर्भ में सूचित और शिक्षित करना बेहद जरूरी है कि हमारे संस्थान में आर्थोपेडिक के मरीजों के लिए नई तकनीकि के माध्यम से बेहतर इलाज संभव है.

सरकार का निर्णय आवासहीन तथा भूमिहीन गरीबों के लिये मील का पत्थर सिद्ध होने वाला 

शिमला, 09 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)।  हिमाचल प्रदेश सरकार का वह निर्णय आवासहीन तथा भूमिहीन गरीबों के लिये मील का पत्थर सिद्ध होने वाला है ।   जिसके तहत उन्हें आवास निर्माण के लिए भूमि प्रदान की जाएगी ।  इस निर्णय के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों के भूमिहीनों को तीन बिस्वा तथा शहरी क्षेत्रों के आवासहीन परिवारों को दो बिस्वा जमीन उपलब्ध करवाई जाएगी ।  इन परिवारों को यह भूमि तब भी उपलब्ध करवाई जायेगी जब यह परिवार बीपीएल सूचि में शामिल न भी हो. प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस ऐतिहासिक निर्णय से भूमिहीन व्यक्तियों तथा परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी ।  उन्होंने कहा कि इस निर्णय से प्रदेश के असंख्य भूमिहीन व्यक्तियों की जरूरतें पूरी होगी, जिन्होंने सरकार से आवेदन किया था ।  उन्होंने कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार ऐसा निर्णय लिया गया है. वे सभी परिवार जिनकी वार्षिक आय 50 हजार या इससे कम है और जिनकी सारी भूमि बाढ़ में बह गई है और जिनके पास आवास बनाने के लिए उचित भूमि नहीं है, वे इसके लिए पात्र होंगे ।  उन्होंने कहा कि इस निर्णय से प्रदेश सरकार द्वारा चुनावी घोषणा पत्र जिसे राज्य सरकार ने नीति दस्तावेज के रूप में अपनाया है में राज्य के सभी लोगों को छत उपलब्ध करवाने का वायदा पूरा हुआ है ।  प्रवक्ता ने कहा कि सरकार के इस निर्णय के अनुसार भूमि पति-पत्नी दोनों के नाम आवंटित की जाएगी और इस भूमि पर निर्मित आवास को आवंटित व्यक्ति द्वारा हस्तांतरित नहीं किया जा सकेगा ।  उन्होंने कहा कि यदि अलॉटी या उसके कानूनी हकदार आवंटित भूमि अथवा निर्मित आवास को किसी अन्य को हस्तांतरित करते हैं तो आवंटन रद्द किया जाएगा और भूमि पुन: सरकार के नियत्रंण में आ जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत जिले में उपलब्ध अतिरिक्त भूमि में से ही भूमि आवंटित की जाएगी ।  उन्होंने कहा कि सभी उपायुक्तों को इस बारे कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं ताकि योजना को सरकार की घोषणा के अनुरूप कार्यान्वित किया जा सके और उन्हें इस बारे में मासिक रिपोर्ट भेजने के भी निर्देश दिए गए हैं ।  इसके अतिरिक्त मण्डलायुक्त मासिक आधार पर सारी आवंटन प्रक्रिया का अनुश्रवण करेंगे और सरकार को सूचित करेंगे. इसके अतिरिक्त राज्य आवास योजना के तहत आवासहीन गरीबों को आवास निर्माण के लिए दी जाने वाली वित्तीय सहायता को भी प्रदेश सरकार ने 48,500 रुपये से बढ़ाकर 75,000 रुपये किया है. यह निर्णय गरीब आवासहीन परिवारों को राहत उपलब्ध करवाने में तथा उनके आवास के सपने को पूरा करने में विशेष रूप से सहायक सिद्ध होगा ।

वार्षिक योजना की बैठक में आंशिक बदलाव

शिमला, 09 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)।  प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 14 व 15 जनवरी, 2014 को विधायकों की प्राथमिकताओं के निर्धारण और बजट में उनके समावेश के लिए राज्य सचिवालय में होने वाली बैठक में कुल्लू जिला की बैठक के क्रम में आंशिक संशोधन किया गया है। संशोधन के अनुसार जिला कुल्लू के विधायकों की बैठक अब 14 जनवरी, 2014 के स्थान पर 15 जनवरी, 2014 को पूर्वाह्न निश्चित हुई है। शेष जिलों के विधायकों की बैठकें पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी।

‘दी लॉस्ट रूटस’ का प्रदर्शन भोपाल में 21 जनवरी को 

himachal news
शिमला, 09 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)।  हिमाचल प्रदेश के पौंग बांध में कुठेड़ा टापू पर रहने वाले 175 लोगों के जीवन पर निर्मित डाक्यूमेंटरी फिल्म का दूसरा प्रदर्शन भोपाल में 21 जनवरी को फिल्म समारोह में होगा। ‘दी लॉस्ट रूटस’ का निर्माण साहित्यकार व इरावती पत्रिका के संपादक राजेन्द्र राजन ने किया है। मध्य प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग की ओर से भारत भवन में डाक्यूमेंटरी फिल्मों का एक समारोह हो रहा है, जिसमें ‘दी लॉस्ट रूटस’ के प्रदर्शन का चयन किया गया है। राजेन्द्र राजन ने बताया कि इसको पूर्व गत वर्ष 6 अक्तूबर को ‘दी लॉस्ट रूटस’ का प्रदर्शन मुम्बई में हुआ था। कुठेड़ा गांव में गत चार दशकों से बसे लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। दर्शकों ने गत 40 सालों में हिमाचल प्रदेश की सभी सरकारों द्वारा कुठेड़ावासियों के प्रति मूकदर्शक बने रहने व असंवेदनशील रवईये की तीखी आलोचना की थी। फिल्म समारोह में ‘वृत्तचित्र फिल्म निर्माण’ विषय पर सेमिनार व कार्यशाला में राजेन्द्र राजन प्रेजेन्टेशन भी देंगे।

राजनीति को सही दिशा पर लाने के लिए संकल्प लें युवा

himachal news
आज भाजपा कार्यालय में नेशनल बीजेवाईएम कैंपस एम्बेसडर प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह जी ने कहा – मैं सबसे पहले आप सबको शुभकामनाएं देता हूं। इश्वर से प्रार्थना करता हूं कि देश के सभी युवाओं को योग्यता दें, क्षमता दें जिससे इस भारत को महान भारत बनाने में कामयाबी हासिल हो सके। मित्रों हम उस देश के नागरिक हैं जिस देश में लगभग 65 प्रतिशत जनसंख्या युवाओं की है। यानी हम कह सकते हैं कि इतनी बड़ी यूथ पावर अगर किसी के पास है तो वह भारत के पास है, बाकी किसी देश के पास नहीं है। जिसके पास इतनी बड़ी यूथ फोर्स हो, नेचुरल रिसोर्सेस की कमी न हो, वह देश आज भी पिछड़ा हुआ हो और उसकी गिनती दुनिया के पिछड़े देशों में हो, गरीब देशों में हो, बेरोजगार देशों में हो तो मैं समझता हूं कि इससे बड़ी चुनौती नौजवानों के लिए और दूसरी कोई नहीं हो सकती है। भाजपा ने बहुत सोच-समझकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के माध्यम से हिन्दुस्तान के नौजवानों को पार्टी के साथ जोड़ने का फैसला किया है। क्योंकि बिना इनकी क्षमता का उपयोग किए हम भारत को वह भारत नहीं बना सकते हैं, जिसकी हमलोगों ने कल्पना की है। भारत में इतिहास के पन्नों को अगर देखें तो पहली बार भारत के संस्कृति का ध्वज पताका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फहराने वाला अगर कोई है तो वह स्वामी विवेकानंद हुए। भारत का पहला ग्लोबल यूथ अगर मुझे किसी को कहना पड़े तो मैं स्वामी विवेकानंद जी को ही कहूंगा। संत महात्माओं के बारे में बात करें तो बड़ा काम जिसने कम आयु में किया है वो शंकराचार्य हैं जिन्होंने 16 वर्ष की ही आयु में मिसाल कायम की। दोस्तों नौजवानों में अद्भुत क्षमता है। वह केवल अपना भाग्य ही नहीं, बल्कि भारत के भाग्य को भी बना सकते हैं। जैसा अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत को हम विश्व गुरु बनाना चाहते हैं, तो यहीं से मैं अपनी बात की शुरुआत करना चाहता हूं। भारत को अगर आप ‘विश्व-गुरु’ बनाना चाहते हो तो आपकी सोच एक-अंगीय नहीं होनी चाहिए। भारत आर्थिक रूप से केवल विकसित हो जाए तो इसी से केवल विश्व-गुरु नहीं बन सकते हैं। वैसे तो विपक्षी हम पर यह आरोप लगाते हैं कि- भारतीय जनता पार्टी इज अ हिन्दू फंडामेंटलिस्ट पार्टी। लेकिन मैं आप नौजवानों को बताना चाहता हूं कि- भारतीय जनता पार्टी इज द ओनली पार्टी इन द कंट्री, व्हिच इज नॉट अ हिन्दू फंडामेंटलिस्ट पार्टी, बट डिवेलपमेंट ओरिएंटेड नेशनल पोलिटिकल पार्टी। हम चाहते हैं कि भारत का इकोनॉमिक डिवेलपमेंट के साथ स्पिरिचुअल डिवेलपमेंट भी हो। मैं जानता हूं कि आज के इजुकेशनल सिस्टम के माध्यम से स्पिरिचुअरिज्म के बारे में जितनी जानकारी दी जानी चाहिए, वो नहीं दी जा रही है। दोस्तों, मंदिर में जाकर पूजा करना, मस्जिद में जाकर इबादत करना, गिरिजाघर में जाकर सजदा करना, यह अध्यात्म नहीं है। कोई सचमुच पूरी सृष्टि में मन प्रधान प्राणि है तो वह मनुष्य है। इसलिए मनुष्य को भावना प्रधान प्राणि कहा गया है। मैं बता दूं कि पति-पत्नी का रिश्ता भावनाओं का होता है, खून का नहीं होता है। अपने राष्ट्र के साथ जो रिश्ता होता है, वह भावनाओं का होता है, वह खून का नहीं होता है। मैं याद दिलाना चाहता हूं कि चंद्रशेखर आजाद, जिन्होंने 26 साल की उम्र में अंग्रेजों से लड़ते-लड़ते, गोलियां चलाते-लचाते जब अंतिम गोली बची तो सोचा कि कहीं अंग्रेजों की विदेशी गोली मेरे शरीर में नहीं लग जाए, इसलिए नेशनल प्राइड की सोच पर अपनी बंदूक की एक बची गोली को अपने सीने में उतार ली। वह क्या था, इस धरती के साथ कोई रिश्ता था ? नहीं, इस राष्ट्र के साथ उनका भावनाओं का रिश्ता था। अशफाक उल्लाह खां, 21 साल की जवानी, हंसते-हंसते फांसी पर झूल गए। मां कहती थी, बेटा शादी कर ले। लेकिन जिस दिन फांसी पर झूलने वाले थे, उस दिन कहा कि मैं निकाह करने जा रहा हूं। मजिस्ट्रेट ने पूछा कि कौन है लड़की जिससे तुम्हारी शादी हो रही है, तो उन्होंने कहा कि फांसी का फंदा मेरी महबूबा है जिसे आज गले से लगाने जा रहा हूं। यही भावनाओं का रिश्ता है, मेरे दोस्त। मन का बड़ा करना इसे ही हमारे यहां ‘अध्यात्म’ कहा गया है। आप जीवन में आनंद भी चाहते हो, केवल ज्ञान तो चाहते नहीं। याद रखिए। छोटे मन से कोई बड़ा नहीं हो सकता, टूटे मन से कोई खड़ा नहीं हो सकता। मन बड़ा होने से सुख कैसे प्राप्त होता है, इसे एक मैथमैटिकल फॉर्म से जानते हैं। मान लीजिए, मन हमारा सर्किल है। सर्किल का जो सरकमफेरेंस (परिधि) है, इसको जैसे-जैसे बढ़ाते जाओगे, ये बड़ा होगा। इसको अगर मैथिमेटिकल इक्वेशन में कहना हो तो मैं कह सकता हूं कि सरकमफेरेंस ऑफ मन इज डायरेक्टली प्रपोर्शनल टू मैग्निच्यूड ऑफ सुख। दुनिया में वसुधैव कुटुम्बकम का उद्घोष भारत की धरती से हुआ है। और हमने केवल भारत को ही नहीं, बल्कि विश्व को अपने परिवार का सदस्य माना है। हम भारत को ही नहीं विश्व को भी श्रेष्ठ बनाना चाहते हैं और यह सोच केवल भारत में है। इसलिए मैं कहता हूं कि मन बड़ा करो तभी भारत को विश्व-गुरु बना सकते हैं। मैं आपको बता दूं कि हिन्दुस्तान की अकेली राजनीतिक पार्टी है- भारतीय जनता पार्टी, जो सांस्कृतिक धारा के साथ जुड़ी हुई है। इसलिए हमने अपनी आइडियोलॉजी को जो स्वीकार किया है वो कल्चरल नेश्नलिज्म से किया है। आज किसी राजनीतिक पार्टी के पास कोई आइडियोलॉजी नहीं है, कोई दर्शन नहीं है। दर्शन वह है जो मनुष्य को दिशा के साथ दृष्टि भी देती है। दिशा और दृष्टि अगर कोई राजनीतिक पार्टी दे सकती है तो वह भारतीय जनता पार्टी है। मित्रों, हम केवल सत्ता हासिल करने के साथ नौजवानों को अपने साथ नहीं जोड़ना चाहते। आज राजनीति में बहुत नए-नए एक्सपेरिमेंट्स हो रहे हैं। लेकिन मेरा मानना है कि आज व्यापक सोच, आइडियोलॉजी होनी चाहिए। एक संस्था में कोई कहे कुछ, कोई कहे कुछ तो ऐसे में वह संस्था नहीं चलती है। मेरा मानना है कि मनुष्य के जीवन में सबसे बड़ी पूंजी होती है- विश्वसनीयता। अगर एक बार विश्वसनीयता चली गई तो फिर उस पर यकीन नहीं किया जा सकता। बहुत सोच-समझकर हमने भाजपा की यूथ विंग बनाई है और जिसे (अनुराग ठाकुर) हमने प्रेसिडेंट बनाया है, वो बहुत ही डायनेमिक है और उनका संसद में भी बढ़िया परफॉरमेंस रहा है। उनके पास बेहतर सोच है। कैंपस एम्बेसडर प्रोग्राम जो इन्होंने तय किया है। जिसके पास काल्पनिक क्षमता होगी, वही इस काम को कर सकता है। कैंपस में हम इसलिए जाना चाहते हैं ताकि हमारा नौजवान गुमराह न होने पाए। मैं भी फिजिक्स से एमएससी हूं। मैं भी टीचर रहा हूं। हमने भी रिसर्च किया है। लेकिन डॉक्टरिएट की डिग्री नहीं ली है। भारत में अगर कोई रीच भाषा है तो वह संस्कृत है। लेकिन आजकल इसका लोप होता जा रहा है। इसलिए मैंने उत्तर प्रदेश का शिक्षा मंत्री रहते हुए वैदिक मैथिमेटिक्स लागू की थी और एक साथ 36 पुस्तकों को हमारे विद्वानों ने लिखी थी। दोस्तों, ‘राजनीति’ संस्कृति के दो शब्दों से मिलकर बना है- राज और नीति। ‘नीति’ संस्कृति के ‘नेय’ धातु से बना हुआ है जिसका अर्थ होता है, ‘ले जाना’। यानी सन्मार्ग की ओर ले जाना। ऐसा ‘राज’ जो समाज को सही दिशा की ओर ले जाए, उसे ‘राजनीति’ कहते हैं, लेकिन भारतीय राजनीति इस शब्द को खो चुकी है। 

जीम फसलों से खुलेगा खाद्य सुरक्षा का रास्ता

पर्यावरण और वन मंत्रालय में जेनिटेकली मॉडीफाइड क्रॉप ( जैव संवर्धित फसल) पर नीतियों को लेकर जारी गतिरोध के जल्द ही समाप्त होने के संकेत मिले हैं. जेनेटिक इंजीनियरिंग अप्रेजल कमेटी (जीइएसी) ऐसी फसलों के फील्ड ट्रायल लिए अगले कुछ सप्ताहों में 50 आवेदन पत्रों पर विचार कर सकती है. वास्तव में सरकार की इस फसल का स्वागत करना चाहिए. जो लोग जीएम फसलों का विरोध कर रहे हैं उन्हें इसके फायदे और इसके पीछे के विज्ञान को समझने के लिए और उसके मौजूद विज्ञान को आत्मसात करने के के लिए ग्रीन ऐक्टिविस्ट मार्क लाइनास की पुस्तक 'सिक्स डिग्रीज'पढ़नी चाहिए. मार्क लाइनास ने पहले जीएम फसलों का विरोध करते थे, लेकिन जब उन्होंने इसके फायदे समझ में आए और उन्होंने एक पुस्तक के माध्यम इसे दुनिया के सामने रखा तो इस किताब को रॉयल सोसायटी का साइंस बुक प्राइज भी मिला. इस सम्मान को हासिल कर लेने के बाद पुस्तक के लेखक को यकीन हो गया कि जीएम खाद्य पदार्थों के खिलाफ इतने लंबे समय से बने हुए उनके विश्वास महज एक मिथक हैं. यह कोई कहानी से निकली फंतासी नहीं है. इसके पीछे की हकीकत को हमें समझना होगा. आज गौर करें  तो 2050 तक जब दुनिया की जनसंख्या साढ़े नौ अरब हो जाएगी तब उसका पेट भरने के लिए अभी के दोगुने खाद्य उत्पादन की जरूरत पड़ेगी. यह काम कम उपज वाली ऑर्गैनिक फसलों (हरित क्रांति से पहले वाली) के जरिये करना हो तो बड़ी मात्रा में जंगल और जमीनों को साफ करके उन्हें खेती के काम में लाना पड़ेगा. अगर ऐसा हुआ तो पर्यावरण, जैव विविधता पर बढ़ा संकट खड़ा हो जाएगा.  ऐस में दुनिया के सामने बेहतर उपज के लिए एक ही विकल्प बचेगा जीएम फसल. ऑर्गैनिक फार्मिंग वास्तव में बदलती आर्थिक जरूरतों को पूरा करने में कारगर नहीं है और यह संकट हम सबको माल्थस के सिद्धांत वाली भुखमरी के कगार पर खड़ा कर देगा. ऑर्गैनिक फार्निंग महंगे खाने की मांग पूरी कर सकती है, लेकिन व्यापक जनता की जरूरतें पूरी करने के लिए हमें जीएम फसलों की तरफ जाना ही होगा. इसीलिए मैं जीएम क्रॉप को प्रोत्साहान देना बेहद जरूरी है लेकिन असस्पष्टता के कारण यह  अस्पष्टता के कारण जीइएसी की बैठक बीते एक वर्ष से नहीं हो सकी है. हालांकि यह शुभ संकेत हैं कि सरकार इस दिशा में अब सोच रही है. एक अनुमान के मुताबिक 11 कृषि फसलों के ट्रायल के लिए करीब 35 आवेदन पेडिंग प़डे हुए हैं और करीब 20 जीइएसी के साथ रिवैलिडेशन के लिए आए हुए हैं. बीते जून माह से चालू रिवैलिडेशन प्रोसेस के लिए सेंटर ने फैसला किया है कि अप्रूव किए फील्ड ट्रायल आगामी वर्षों में भी वैध रहेंगे यहां तक कि चाहे वे उस साल में न किया जा सकें जिस साल उन्हें अप्रूवल मिला है. और ये ट्रायल तभी किए जा सकेंगे जब राज्य इसके लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट दे दे. नए आवेदनों में 15 चावल से संबंधित हैं और 7 मक्का से. दो आवेदन कॉटन, बैंगन, आलू और सरसों के लिए सम्मिलित रूप से और एक दूसरा आवेदन रेड़ी, गन्ना, गेंहू, चारा और चना के लिए है. इसमें से सिर्फ जीएम कॉटन ही भारत में व्यवसायिक स्तर पर पैदा किया जाता है. आंध्र प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, पंजाब और महाराष्ट्र जैसे राज्यों ने ऐसे 26 आवेदनों को एनओसी दिया है. इन्हें भी जीइएसी की अगली बैठक में संज्ञान में लिया जाएगा. कुल मिलाकर 81 आवेदनों पर जीइएसी द्वारा विचार किया जाएगा. पर्यावरण मंत्रालय भी जीएम क्रॉप को लेकर रिसर्च किए जाने का पक्षधर है वह बॉयोटेक्नोलॉजी विभाग और कृषि मंत्रालय के साथ मिल कर एक शपथ-पत्र तैयार कर रहा है जिसे उच्चतम न्यायालय में दायर किया जाएगा. जीएम क्रॉप के फील्ड ट्रायल को प्रतिबंधित करने को लेकर अरुणा रोड्रिगेज के द्वारा न्यायालय में एक याचिका दायर की गई है. इस मामले की सुनवाई अप्रैल में शुरू होगी. बिहार, राजस्थान और केरल जैसे राज्यों ने जीएम क्रॉप के फील्ड ट्रायल को लेकर विरोध प्रकट किया है वहीं मध्य प्रदेश ने इसे लेकर केंद्र को एक पत्र भी लिखा है. एसोसिएसन ऑफ बायोटेक लेड इंटरप्राइजेज-एग्रीकल्चर ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर एन सीतारामा का मानना है कि जीएम क्रॉप फसलों से जुड़े सभी फील्ड ट्रायल किए जाने चाहिए जिससे यह निश्चित किया जा सके कि विज्ञान और शोध के रास्ते में कोई रुकावट नहीं पैदा हो रही है. तीन वर्ष पीछे चलें तो वर्ष 2010 में तक्तालीन विभागीय मंत्री जयराम रमेश ने बीटी बैंगन पर रोक लगा दी थी. जीएम क्रॉप पर उनके निर्णय को उनकी उत्तराधिकारी जयंती नटराजन ने भी यथावत रखा. लगभग एक पखवा़डे पहले उनके मंत्रालय से हटाए जाने में भी इसे एक कारण माना जा रहा है. यही वजह है कि अब जीइएसी की बैठक की तत्काल करने की जरूरत है क्योंकि इसकी वजह से वे बीज कंपनियां जो फील्ड ट्रायल करना चाहती हैं, नहीं कर पा रही हैं. देश की युवा पीढ़ी को शायद ही 1965-66 के भयंकर सूखे का अंदाजा हो. वह दौर था जब हमें भुखमरी से बचने के लिए हमें पूरी तरह अमेरिकी खाद्य सहायता पर निर्भर हो जाना पड़ा था. हरित क्रांति की वजह से हम उस दौर से तो निकल आए लेकिन जिस तरह हमारी कृषि योग्य जमीनें कम हो रही हैं और खाद्यान्न की जरूरतें बढ़ रही हैं वह हमें एक बार उसी देश और काल की ओर ले जा रही है. इसलिए इस संकट के बचने के लिए आखिरकार हमें जीएम फसलों की ओर देखना ही होगा. अगर सरकार इस दिशा में जागरूक हो रही है तो इस कदम का स्वागत करना चाहिए.

विधायकों को सूटकेस नहीं, साहित्य दिया जाए : सत्यदेव कटारे

$
0
0

satyadev katare
मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे ने विधानसभाध्यक्ष सीताशरण शर्मा से विधायकों को सूटकेस दिए जाने के बजाय विधानसभा से संबंधित साहित्य (कॉल शकदर) दिए जाने की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष मंत्रिमंडल के हर मंत्री पर निगरानी रखने के लिए छाया मंत्रिमंडल (शैडो मिनिस्ट्री) का गठन करेगा। 

मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनाव के बाद निर्वाचित विधायकों को उपहार स्वरूप सूटकेस (ब्रीफेकेस) दिए जाने की परंपरा है। कटारे ने इसी परंपरा पर सवाल उठाते हुए विधानसभाध्यक्ष से आग्रह किया कि विधायकों को सूटकेस के बजाय विधानसभा से संबंधित ऐसा सहित्य प्रदान करें, जो उनके संसदीय ज्ञान को बढ़ाने में सहायक हो। 

कटारे के इस बयान पर संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह सूटकेस सरकार नहीं, विधानसभा देती है। कटारे ने आगे कहा कि विधानसभा की बैठकों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। अध्यक्ष से उन्होंने आग्रह किया कि वे ऐसी व्यवस्था करें कि हर वर्ष कम से कम 75 बैठकें संपन्न कराई जाएं।

कटारे ने कहा, "सदन में परंपराएं न टूटें, उनका निर्वाहन हो यह सभी की जिम्मेदारी है। लोकतांत्रिक मूल्यों का अवमूल्यन हुआ है, विधायकों का प्रभाव कम हुआ है। विपक्ष अपनी पूरी जिम्मेदारी का निर्वाहन करेगा और छाया मंत्रिमंडल बनाएगा।" 

मोदी को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए : राज ठाकरे

$
0
0
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने बीजेपी की पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की नसीहत दी है। नासिक में राज ठाकर ने बयान देते हुए कहा कि जब बीजेपी ने मोदी को पीएम पद का उमीदवार घोषित किया तो उन्हें अपने सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए था।

नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री पद शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले राज ठाकरे, मोदी की तारीफ में कसीदें पढ़ने वाले राज ठाकरे ने अपने ही करीबी मित्र और बीजेपी के पीएम पद के उमीदवार नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे ने मोदी को निशाना बनाते कहा है कि मोदी जब पीएम पद के उमीदवार घोषित किए गए, तब उन्होंने सीएम पद क्यों नहीं छोड़ा। राज ठाकरे यहीं नहीं रुके। राज ठाकरे ने यहां तक कह दिया कि मोदी सिर्फ गुजरात के विकास की बात करते हैं। गुजरात के समाज की बात करते हैं। वो देश की बात क्यों नहीं करते।

राज ने कहा कि पीएम देश का होना चाहिए, किसी राज्य का नहीं। मोदी को देश की बात करनी चाहिए सिर्फ गुजरात की नहीं। मुंबई में मोदी के भाषण से खफा राज ने कहा कि मुंबई में आकर गुजरात के समाज की बात आप कैसे करते हैं। आज भी महाराष्ट्र नंबर वन है। मोदी मुंबई में आकर वल्लभ भाई पटेल की बात करते हैं। उन्हें शिवाजी महाराज की बात करनी चाहिए थी। राज ठाकरे ने कहा कि नरेंद्र मोदी अच्छे उम्मीदवार हैं। उन्होंने गुजरात का विकास जरूर किया है, लेकिन पीएम उम्मीदवार हैं तो उन्हें देश की बात करनी चाहिए न कि सिर्फ गुजरात की।

अपने मित्र नरेंद्र मोदी पर यूं निशाना साधने के पीछे राज ठाकरे की अपनी वजह है। दरअसल, नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मुंबई में हुई अपनी रैली में गुजरात को विकास के मामले में नंबर 1 बताया था, जबकि राज ठाकरे के मुताबिक महाराष्ट्र नंबर 1 है। मोदी ने मुंबई की महागर्जना रैली में वल्लभ भाई पटेल के नाम का भी जिक्र किया था, लेकिन शिवाजी महाराज का जिक्र नहीं किया था और इसी बात से राज काफी नाराज हैं। राज ठाकरे का ये बयान बेहद सख्त माना जा रहा है। राज और मोदी के बीच अच्छे रिश्ते बताए जाते रहे हैं और कुछ समय पहले राज ने मोदी से अहमदाबाद जाकर मुलाकात भी की थी। उधर, राज ठाकरे के बयान को दरकिनार करते हुये बीजेपी ने साफ कर दिया कि मोदी ही तय करेंगें की कब उन्हें इस्तीफा देना है।

पत्रकार आशुतोष हो सकते हैं ‘आप’ में शामिल

$
0
0
आम आदमी पार्टी में शामिल होने वालों की फहरिस्त लंबी होती जा रही है. मशहूर पत्रकार और न्यूज चैनल आईबीएन 7 के मैनेजिंग एडिटर आशुतोष आप पार्टी ज्वाइन करेंगे. पत्रकारिता से लंबे समय से जुड़े रहे आशुतोष ने आईबीएन से इस्तीफा दे दिया है.  

आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. इससे पहले मंगलवार को मशहूर नृत्यांगना मल्लिका साराभाई आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुकी हैं और अब आशुतोष भी 'आप'में शामिल होने जा रहे हैं. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि मेधा पाटकर भी आम आदमी पार्टी से जुड़ सकती हैं.

आशुतोष ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि वो आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. इससे पहले कॉरपोरेट जगत के कई बड़े नाम भी आप से जुड़े हैं. हाल ही में इंफोसिस से इस्तीफा देकर वी बालकृष्णन आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे. दूसरी तरफ रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड की मीरा सान्याल भी आप में शामिल हो चुकी है और उन्होंने लोकसभा चुनाव में पार्टी से टिकट मांगा है. 

जनतांत्रिक छात्र आंदोलनों पर दमन बदास्र्त नहीं करेगें, देष भर में होगा उग्र आंदोलनः वली उल्ला कादरी

$
0
0
फर्जी मुकदमा वापस ले सरकार व मुख्यमत्री मांगे माफी,राज्य सचिव, प्रदेष अध्यक्ष, प्रदेष कोषाध्यक्ष समेत 36 एआईएसएफ के नेताओं को भेजा गया जेल, धायल छात्रों को इलाज कराये सरकार, राज्य भर में तेज होगा आंदोलन

aisf bihar
पटना। कल दरोगा राय पथ में विधानसभा का धेराव कर रहे छात्रों पर बर्बर लाठीचार्ज और दमन के खिलाफ देष भर में उग्र आंदोलन किया जायेगा। राज्य की नीतीष सरकार जनतांत्रिक छात्र आंदोलनों को दबाने का पूरा प्रयास कर रही है जिसे देष भर के छात्र कभी बर्दास्त नहीं करेगें। छात्र अपनी जायज मांगों को लेकर प्रदर्षन कर रहे थे जिस तरह से पुलिस ने बर्बरता दिखाई है यह ब्रिटिष शासन का याद दिला दी। उक्त बातें आज जनषक्ति प्रेस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद वली उल्ला कादरी ने कही। आगे कहा कि कल के पूरे धटना को लेकर संगठन की राष्ट्रीय परिषद निंदा करते हुए धटना के विरोध में पुलिस के खिलाफ राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में मुकदमा दायर करेगी। 
         
उन्हांेने कहा कि संगठन मांग करती है कि जेल में बंद सभी 36 छात्र नेता जो बूरी तरह धायल है, जिसे इलाज न करा कर पुलिस उन्हें फर्जी मुकदमा कर जेल भेज दिया, उन लोगों का अविलंब इलाज करा रिहा करे। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा लाठीचार्ज के दोषी अधिकारी एवं पुलिसकर्मियों को निलंबित कर जेल भेजे नही ंतो देष भर में छात्र सड़क पर उतरकर नीतीष के खिलाफ प्रदर्षन करेगें। उन्होनें आगे कहा कि इस धटना को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री देष के छात्रों से माफी मांगे तथा हमारी मांगों पर वार्ता करें। जनतांत्रिक छात्र आंदोलनांे को नीतीष सरकार लाठी गोली से दबाना बंद करे। एआईएसएफ ऐसी धटनाओं से डरने वाली नहीं हैं इसके खिलाफ संधर्ष तेज करेगें। इस धटना के खिलाफ कल 10 जनवरी को बिहार के सभी जिलों के काॅलेज व स्कूलों को बंद कराकर छात्र प्रदर्षन करेगें। वहीं 13 जनवरी को राज्य भर में रेल रोको रास्ता राको कार्यक्रम है। आज भी पटना में धटना के विरोध में षिक्षा मंत्री का धेराव पटना काॅलेज में छात्रों किया है। साथ बिहार के सभी जिलों घटना के विरोध प्रदर्षन एवं पुतला दहन कर छात्रों ने अपना विरोध दर्ज किया।

संवाददाता सम्मेलन में राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रिंस कुमार, आकाष गौरव, विकाष झा शामिल थे।

येदियुरप्पा बीजेपी में औपचारिक रूप से शामिल हुए

$
0
0
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा औपचारिक रूप से गुरुवार को फिर से भाजपा में शामिल हो गए। येदियुरप्पा ने एक वर्ष से कुछ पहले भाजपा छोड़कर अपनी स्वयं की पार्टी बना ली थी। येदियुरप्पा जब अपने समर्थकों के साथ भाजपा प्रदेश मुख्यालय में पहुंचे तो भाजपा कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष प्रह्लाद जोशी और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। उन्हें एक कार्यक्रम में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दी गई जिसमें पार्टी का कोई भी राष्ट्रीय नेता उपस्थित नहीं था। 

येदियुरप्पा ने कहा कि हमें अतीत को भुलाकर, आपसी संदेह मिटाकर एक मां की संतान की तरह मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने एक सप्ताह पहले अपनी पार्टी कर्नाटक जनता पक्ष (केजेपी) का भाजपा के साथ विलय करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि हमारे कुछ गलत फैसलों के चलते एक कोने में दुबकी कांग्रेस कर्नाटक में फिर से सत्ता में लौट आयी है। येदियुरप्पा ने कहा कि हमने (उसे यह मौका देकर) अक्षम्य अपराध किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व की ‘कंगाली’ का सामना कर रही है और देश की यह उत्कट इच्छा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें। 

उन्होंने कहा कि पार्टी का कर्नाटक में (28 लोकसभा सीटों में से) 20 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करने का लक्ष्य होना चाहिए। भाजपा ने पिछले लोकसभा चुनाव में 18 सीटों पर जीत दर्ज की थी। उन्होंने कहा कि पार्टी को लोकसभा चुनाव के लिए जनता के पास जाकर यह कहना चाहिए कि ‘हमारी गलतियों को माफ करें। हम फिर नहीं दोहराएंगे।’ जोशी ने पूर्व मुख्यमंत्रियों डीवी सदानंद गौड़ा और जगदीश शेट्टार तथा राष्ट्रीय महासचिव अनंत कुमार की मौजूदगी में येदियुरप्पा का स्वागत करते हुए कहा कि हम खुले मन से साथ आए हैं। इससे पहले येदियुरप्पा के कट्टर विरोधी और पार्टी में उनकी वापसी में बड़ा रोड़ा माने जाने वाले अनंत कुमार ने कहा कि हम कभी भी अलग नहीं होंगे, हम साथ होंगे। हम साथ लड़ेंगे। 

कुमार ने कहा कि हम केजेपी का खुले मन और खुले दिल से स्वागत करते हैं। इस एकीकरण के साथ ही केंद्र और कर्नाटक की कांग्रेस नीत सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। भाजपा को उम्मीद है कि येदियुरप्पा की ‘बिना शर्त’ वापसी से उसकी चुनावी किस्मत पुनर्जीवित होगी जिन्होंने दिसम्बर 2012 में पार्टी से चार दशक से अधिक समय पुराना संबंध तोड़कर स्वयं को मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए केंद्रीय नेतृत्व के खिलाफ कड़वी बातें कहीं थीं। अवैध खनन मुद्दे पर लोकायुक्त द्वारा अभ्‍यारोपित किये जाने के बाद येदियुरप्पा को 2011 में मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने के लिए कहा गया था। उसके बाद सदानंद गौड़ा मुख्यमंत्री बने लेकिन उसके बाद शेट्टार ने उनकी जिम्मेदारी संभाल ली। येदियुरप्पा ने अपनी पार्टी केजेपी गठित करने से पहले दोनों की नींद उड़ा दी थी। 

गत वर्ष मई में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सबसे अपमानजनक हार का सामना किया और पार्टी तीसरे नम्बर पर आ गई। उस चुनाव में केजेपी ने पार्टी का खेल बिगाड़ने वाले की भूमिका निभायी। केजेपी ने छह सीटें हासिल की और उसे 10 प्रतिशत मत मिले। येदियुरप्पा को लिंगायत का नेता माना जाता है जो कि राज्य में संख्या के हिसाब से सबसे बड़ा समुदाय है। लेकिन वह अलग पार्टी के रूप में बड़ा राजनीतिक प्रभाव नहीं जमा पाये। वह अनिश्चित राजनीतिक भविष्य का सामना कर रहे थे। दोनों ही पार्टियां एकीकरण को लेकर प्रयास कर रही थीं। इन प्रयासों का परिणाम गत सप्ताह तब सामने आया जब भाजपा और केजेपी ने केंद्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिलने के बाद विलय की घोषणा कर दी।

केदारनाथ आपदा : जीएसआई ने सौंपी आपदा प्रभावित जनपदों की रिपोर्ट

$
0
0
  • केदारनाथ आपदा मानव जनित नहीं, बल्कि प्रकृति का कहर: जीएसआई निदेशक


kedarnath tragedy
देहरादून, 9 जनवरी। केदारनाथ आपदा मानव जनित नहीं, बल्कि यह प्रकृति का कहर था। यह बात आज यहां सचिवालय स्थित मुख्य सचिव कार्यालय में भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) की राज्य ईकाइ के निदेशक डा. वी.के. शर्मा ने छहः महीने तक राज्य के चार आपदा प्रभावित जनपदों के अध्ययन के बाद मुख्य सचिव को रिपोर्ट सौंपने के बाद कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश के चार जनपदों के 274 स्थानों को लैंडस्लाईड (भू-क्षरण) स्थान के रूप में चयनित किया गया है, जबकि राज्य के 67 गावों को दूसरे स्थानों पर पुर्नवासित किए जाने की बात इस रिपोर्ट में कही गई है। 
    
जीएसआई के निदेशक ने कहा कि प्रदेश सरकार को सौंपी गई इस रिपोर्ट में केदारनाथ कस्बे (केदारपुरी) को दक्षिण की ओर पुर्नवासित करने संबंधी सुझाव भी सरकार को दिए गए हैं, क्योंकि वर्तमान केदारपुरी चौराबारी ग्लेशियर से आए अथाह जल के कारण असुरक्षित हो गई है। उन्होंने कहा कि केदारपुरी क्षेत्र में मंदाकिनी नदी के दोनों ओर तटबंध बनाने के साथ-साथ मंदाकिनी नदी के रूख को मोड़े जाने का भी प्रस्ताव सरकार को दिया गया है। उन्होंने कहा कि मंदिर के पिछली ओर अथाह पानी से बहकर आई शिला के साथ मंदिर को बचाने जाने के लिए रिटेनिंग वॉल बनाए जाने का सुझाव भी सरकार को दिया गया है।

निदेशक ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि 15 से 17 जून 2013 तक हुई अप्रत्याशित अतिवृष्टि से उत्तराखण्ड के अनेक स्थानों पर भूस्खलन, भूकटाव व भूधंसाव हुए हैं। जिससे बड़े पैमाने पर जान-माल की क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि अध्ययन के बाद यह साफ हो गया है कि केदारनाथ आपदा मानव जनित नहीं, बल्कि प्रकृति का प्रकोप था। उन्होंने यह भी बताया कि आपदा के तुरंत बाद भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण ने प्रारंभिक भूगर्भीय आंकलन के लिए एक दल केदारनाथ भेजा, जिसने मंदिर प्रांगण में आए मलबे से कम से कम छेड़छाड़ करते हुए वैज्ञानिक रूप से चरणबद्ध तरीके से हटाने और अन्य सुरक्षात्मक प्रावधानों को इस रिपोर्ट में दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड के अतिआपदा प्रभावित पांच जनपदों चमोली, रूद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर में भूगर्भीय एवं भूस्थायित्व अध्ययनों पर यह विस्तृत रिपोर्ट 21 विशेषज्ञों अधिकारियों द्वारा तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि 274 भूस्खलनों का अध्ययन इस शोध रिपोर्ट में किया गया है और लगभग एक हजार लाईन किलोमीटर का सर्वेक्षण कार्य व 67 प्रभावित गांवों के अवस्थापना एवं पुर्नवास संबंधी आंकड़े भी इस रिपोर्ट में दिए गए हैं। इस रिपोर्ट में मंदाकिनी घाटी सहित केदारनाथ मंदिर और उसके आस-पास के क्षेत्रों के सुरक्षात्मक उपाय व सुझाव दोनों दिए गए हैं, जिसमें घाटी और मंदिर के आस-पास के क्षेत्रों में भूवैज्ञानिकी, भूभौतिकी, हिमनद अध्ययन कर सरकार को संस्तुति की गई है। उन्होंने बताया कि इस रिपोर्ट में आपदा के पश्चात मंदाकिनी नदी का मार्ग परिवर्तित हुआ बताया गया है, इस रिपोर्ट के अनुसार मंदाकिनी नदी की मुख्य धारा पूर्व की ओर सरस्वती नदी में जाकर मिल गई जो कि एक अनोखी प्राकृतिक घटना है, जिस पर भूवैज्ञानिक अध्ययन कर नदी की धारा को एक बार फिर चैनलाईज कर और नदी के मुहानों को सुदृढ़ किए जाने का सुझाव भी दिया गया है। 

उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में ग्राउण्ड पेनिटेªटिंग रडार (जीपीआर) के माध्यम से मंदिर की नीव की सतहों का अध्ययन किया गया और यह पाया गया कि मंदिर परिसर के चबूतरे में कुछ छोटी दरारें आई हैं, जिनके सुधारीकरण की आवश्यकता है, वहीं मंदिर की रेट्रो फिटिंग भी आवश्यक है। 
    
वहीं प्रदेश के मुख्य सचिव सुभाष कुमार ने बताया कि छहः माह के अध्ययन से पहले जीएसआई ने एक अंतरिम रिपोर्ट प्रदेश सरकार को सौंपी थी, जिसके बाद यह अंतिम रिपोर्ट जीएसआई महानिदेशक द्वारा आज सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ क्षेत्र में पुर्नवास और पुर्नगठन का कार्य अभी लगभग तीन साल तक चलना है और राज्य सरकार को जीएसआई इस निर्माण योजना में तीन साल तक सहयोग करता रहेगा, क्योंकि केदारनाथ क्षेत्र में किए जाने वाले नवनिर्माण अब वैज्ञानिक आधार पर किए जाएंगे, ताकि भविष्य में जनहानि से बचा जा सके। 



--राजेन्द्र जोशी--

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (09 जनवरी )

$
0
0
थाने-चौकियों की बोली लगा रहे हैं केवल खुराना: रघुनाथ नेगी
  • भूमाफियाओं और शराब माफियाओं को संरक्षण दे रही पुलिस

raghunath negi
देहरादून, 9 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। उत्तराखण्ड पुलिस पर शराब माफियाओं एवं भूमाफियाओं से मिलकर धन वसूली किए जाने के आरोप तो लगातार लगते रहे हैं, लेकिन एसएसपी देहरादून केवल खुराना के खिलाफ जन संघर्ष मोर्चा ने थानों से हर महीने लाखों रूपये वसूल किए जाने, निलंबित एवं लाईन हाजिर किए गए पुलिसकर्मियों, हरिद्वार में तैनाती के दौरान रैंकर्स परिक्षा में पुलिसकर्मियों को न बैठने देने एवं कांस्टेबलों को एपी से सीपी सहित थाना चौकियों की खुली बोली लगाए जाने के मामले में जांच को लेकर डीजीपी को शिकायती पत्र सौंपा है। जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक बीएस सिद्धू से मुलाकात कर जनपद के एसएसपी केवल खुराना के खिलाफ विभिन्न मामलों को लेकर मोर्चा खोल दिया है, वहीं एसएसपी पर थाने-चौकियों को बेचे जाने के आरोप लगाते हुए शराब एवं भूमाफियाओं को संरक्षण प्रदान कर जनपद में कानून व्यवस्था का माखौल उड़ाने की बात भी कही गई है। डीजीपी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि जनपद के एसएसपी केवल खुराना द्वारा राजपुर थाना क्षेत्र में बरामद किए गए नोटों के मामले में दोबरा जांच की जानी चाहिए साथ ही कोतवाली क्षेत्रों से संबंधित मामलों की जांच वसंत विहार थाने में हस्तांतरित किए जाने की भी जांच होनी चाहिए, क्योंकि पिछले काफी समय से कोतवाली से जांचों को वसंत विहार थाने में भेजा जा रहा है और वर्ष 2013 में सहसपुर थाने में दर्ज बंसीवाला स्थित भूमि संबंधी मामले में एक तथाकथित चिकित्सक को मुकदमे से बाहर किया गया है साथ ही हरिद्वार में बतौर एसएसपी तैनाती के दौरान केवल खुराना द्वारा रैंकर्स परिक्षा में बैठने वे वंचित किए गए पुलिसकर्मियों का भविष्य चौपट किया गया है, जिस मामले की जांच भी की जानी बेहद जरूरी है। मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने ज्ञापन में कहा है कि हरिद्वार में कांस्टेबलों को एपी से सीपी व सीपी से एपी मामलों में उत्पीड़न किया गया है और इसके साथ ही प्रतिमाह दो से तीन करोड़ रूपये की वसूली शराब, खनन व भूमि संबंधी मामलों में खुलकर थाने चौकियों से की जा रही है। जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जनपद देहरादून की पुलिस थाने चौकियों को बेचकर वहां तैनात पुलिसकर्मियों की खुलकर बोली लगा रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जनपद के एसएसपी केवल खुराना अपने कार्यकाल में उत्तराखण्ड का नाम डुबोने के कई कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं और अवैध खनन व अवैध शराब के कारोबार को देहरादून से बड़े पैमाने पर संचालित किया जा रहा है और इस कारोबार में हिमाचल व चंडीगढ़ के कई शराब व खनन माफियाओं को फायदा पहुंचाया जा रहा है, वहीं भूमि पर कब्जा दिलाने एवं भूमाफियाओं से प्रत्येक माह दो से तीन करोड़ रूपये का कारोबार एसएसपी केवल खुराना द्वारा संचालित किया जा रहा है और जनपद की विभिन्न थाना चौकियों में अधिकारियों को मनमानी पोस्टिंग के जरिए बहुत बड़ा करोबार भी संचालित किया जा रहा है। ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया है कि जनपद के एसएसपी केवल खुराना द्वारा अपने कार्यकाल में अब तक किए निलंबित एवं लाईन हाजिर विभिन्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों में से अधिकतर वो लोग थे, जो अवैध खनन एवं अवैध शराब व भूमाफियाओं का खुलकर विरोध करते थे और पूरा हिस्सा पहुंचाने में नाकाम रहते थे। ज्ञापन में राजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरामद किए गए करोड़ों रूपये के मामले की दोबारा से जांच करवाए जाने की मांग की गई है और इसके साथ ही जनपद के भीतर पुलिसकर्मचारियों को का उत्पीड़न समाप्त करने की मांग भी की गई है। साथ ही एसएसपी केवल खुराना पर यह भी आरोप लगाया गया है कि वे विभिन्न थानों और कोतवाली की खुलकर बोली लगा रहे हैं और प्रत्येक माह पांच से दस लाख रूपये की विभिन्न थाने चौकियों से वसूली करने में जुटे हैं। ज्ञापन में जनपद एसएसपी केवल खुराना के विभिन्न क्रियाकलापों एवं अनियमितताओं की जांच किसी वरिष्ठ अधिकारी से कराए जाने की मांग की गई है, जिससे ईमानदार एवं कर्मठ पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ सके और आम जनता को माफियाराज से मुक्ति मिल सके। वहीं इस मामले में जब जनपद के एसएसपी केवल खुराना से फोन पर बात करनी चाही तो उन्होंने एक मीटिंग का हवाला देते हुए कुछ समय बाद बात करने की बात कहकर फोन काट दिया।

मनोनयन पर मण्डी समितियांे के अंदर गुटबाजी की राजनीति भारी

देहरादून, 9 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। लोकसभा चुनाव एवं पंचायत चुनाव से पहले सरकार कार्यकर्ताओं को लुभाने के खेल में जुट गई है। इसी कड़ी में प्रदेश की मण्डी समितियो में अध्यक्ष एवं सदस्यों की तैनाती शुरू कर दी गई है। इसे लेकर जहां कांग्रेस गुटों में बंटे हुए नजर आ रहे हैं, वहीं अपने-अपने खेमें के लोगों को लाभ पहुंचाने में भी राजनेता पीछे हटते नहीं दिख रहे। हरिद्वार जिले की दो कृषि उत्पादन मण्डी समितियो में पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। भगवान में देवेन्द्र कुमार को अध्यक्ष, राव असलाक को उपाध्यक्ष, गदरपुर मण्डी समिति में विकास तनेजा को उपाध्यक्ष एवं ओबीसी कोटे से भूप सिंह को सदस्य नामित किया गया है, जबकि तालीम हसन, रूप सिंह चौधरी, मनोज चौधरी व बलधारी को भगवानपुर में सदस्य के रूप में नामित किया गया है। वहीं कृषि उत्पादन मण्डी समिति ज्वालापुर में संजय चोपड़ा को अध्यक्ष, अरशद ख्वाजा को उपाध्यक्ष, सदस्य के रूप में मीरा गिरी, गिरधारी लाल, राजेन्द्र जाटव, नजाकत अली, संजय चौहान को नामित किया गया है। प्रमुख सचिव कृषि डा. रणवीर सिंह की ओर से इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। इन तैनातियों के बाद प्रदेश में दूसरा गुट नाराज नजर आ रहा है और विरोध के स्वर भी उठते हुए दिख रहे हैं, इससे पूर्व भी मण्डी समिति में मनोनयन को लेकर विरोध के स्वर सामने आ चुके हैं, तब सरकार ने फजीहत से बचने के लिए मण्डी समितियों में मनोनयन पर रोक लगा दी थी, लेकिन अब लोकसभा एवं पंचायत चुनाव को देखते हुए फिर से मनोनयन जारी कर दिए गए हैं। बताया जाता है गदरपुर में जिन कांग्रेसी नेताओं की तैनाती की गई है, उन्हें शिल्पी अरोड़ा गु्रप का करीबी माना जाता है, जबकि हरिद्वार में की गई तैनाती कृषि मंत्री डा. हरक सिंह रावत के करीबीयों की की गई है। 

राज्य कैबिनेट बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले
  • सेवा का अधिकार विधेयक पर लगी मुहर

देहरादून, 9 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। उत्तराखण्ड सरकार ने आम जनता के लिए मिशन 2014 और पंचायत चुनाव के मद्देनजर राहत का पिटारा खोल दिया। खण्डूडी सरकार द्वारा बनाए गए सेवा का अधिकार अधिनियम-2011 में संसोधन करते हुए पुरानी व्यवस्था बहाल की गई है। कैबिनेट ने इस बाबत संशोधित विधेयक के मसौदे को मंजूरी दी। पिछली खंडूड़ी सरकार के लोकायुक्त अधिनियम के साथ जोड़े गए सेवा का अधिकार अधिनियम की व्यवस्था खत्म कर इसे अब अलग से लागू कर दिया गया है। कैबिनेट में लिए गए अन्य महत्वपूर्ण निर्णयों के अनुसार सरकारी अस्पतालों में अब सभी लोगों को (बीपीएल के साथ एपीएल) जेनेरिक दवाएं मुफ्त मिलेंगी। वहीं उत्तराखंड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा नियमावली 2014 को मंजूरी भी दी गई, जबकि चिकित्सकों का अलग-अलग संवर्ग खत्म कर एक ही संवर्ग बनाने पर मुहर लगा दी गई है। वहीं शहरी निकायों में कार्यरत अस्थायी कर्मचारियों को स्थाई करने का भी निर्णय लिया गया है। वहीं राजकीय महकमों के लिए बनाई गई नई नियमावली निकायों पर भी लागू होगी। वहीं सात नगर निकायों को अपग्रेड कर नगरपालिका बनाने पर मुहर लगाई गई है। जांबाज वीरों और उनके परिजनों को सौगात के रूप में वीरता पुरस्कारों की राशि बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया है। टैक्सटाइल उद्योगों को टैक्सटाइल पार्क की स्थापना को खासी रियायतें दी गई हैं तो केबल टीवी और डीटीएचयुक्त होटलों को 18 माह मनोरंजन कर से छूट मिलेगी। सचिवालय में कैबिनेट बैठक में बुधवार देर शाम तक कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। कैबिनेट ने सेवा का अधिकार (संशोधन) विधेयक को मंजूरी दी है। सेवा का अधिकार अधिनियम 2011 की धारा 12 से 18 तक प्रदान की जाने वाली सेवाओं के न मिलने और दूसरी अपील में असंतुष्ट होने पर पुनरीक्षण का प्रावधान किया गया था। पुनरीक्षण का यह अधिकार लोकायुक्त अधिनियम 2011 में लोकायुक्त को देते हुए सेवा का अधिकार अधिनियम की धारा 12 से 18 को निरसित किया गया था। लोकायुक्त अधिनियम को निरसित करने का निर्णय लिया जा चुका है। लिहाजा सेवा का अधिकार अधिनियम की उक्त धाराएं दोबारा बहाल की गई हैं। इसके लिए धारा 10, 12 और 13 में संशोधन प्रस्तावित किए गए हैं। 60 दिन के भीतर सेवा का अधिकार से संतुष्ट नहीं होने पर आयोग में अपील की जा सकेगी। आयोग के गठन को भी मंजूरी दी गई है। वहीं कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (संशोधन) अधिनियम 2014 को मंजूरी दी गई। इसके मुताबिक विश्वविद्यालय कार्मिकों की सेवानिवृत्ति की आयु तय करने का अधिकार राज्य सरकार को दिया गया है। विश्वविद्यालय की परिनियमावली सरकार ही बनाएगी। कृषि एवं वानिकी विश्वविद्यालय भरसार में नए कोर्स पर्वतीय कृषि, पशुपालन, मत्स्य, खाद्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को मंजूरी दी गई। सात नगर निकायों भगवानपुर, शिवालिकनगर (दोनों हरिद्वार), ढालवाला (ऋषिकेश), घनसाली (टिहरी), सतपुली (पौड़ी), बेरीनाग (पिथौरागढ़) और बनबसा (चंपावत) को अपग्रेड कर नगरपालिका का दर्जा दिया गया है। 

कार्य योजना को केन्द्र द्वारा मूर्त रूप दिये जाने लगा

हल्द्वानी/देहरादून, 9 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। आकाशवाणी रामपुर की कार्यक्रम निदेशक श्रीमती मंदीप कैार ने बताया कि नैनीताल व उधमसिह नगर जनपदों के विभिन्न क्षेत्रेां मे कार्यरत लोगो की वार्ताओं, कहानियो एवं कविताओं का प्रसारण किये जाने की कार्य योजना को केन्द्र द्वारा मूर्त रूप दिये जाने लगा है। सूचना विभाग के सहायक निदेशक योगेश मिश्रा द्वारा विभिन्न क्षेत्रो की प्रतिभाअेां का चयन कर उनका विवरण उपलब्ध कराया गया है। इस केन्द्र द्वारा वरिष्ठ फिजिशियन डा0 नीलाम्बर भट् तथा वरिष्ठ चिकित्सक ऊषा भट् के स्वास्थ सम्बन्धी वार्ताओं का प्रसारण किया जा चुका है। इसी श्रखला मंे केन्द्र द्वारा हल्द्वानी के आइटीआई कार्यकर्ता एवं कवि डा0 प्रमोद कुमार गोल्डी की कविताओ की रिकार्डिग बीते दिन केन्द्र के स्टूडियो मे की गयी। उन्होने बताया कि गोल्डी द्वारा रचित कविताओं मे से ‘‘दोनो कुलो की गरिमा है बेटियां’’ मां तुम्हारे बिना जीना क्या, करो चाहे तीरथ हजार बिन मां सब पूजा बेकार’’ के अलावा सूचना का अधिकार अधिनियम विषय की कविताओ का चयन किया गया। उन्होने बताया कि गोल्डी की कविताओ का प्रसारण आकाशवाणी रामपुर को 29 फरवरी को सांय 6ः45 बजे हिन्दी कार्यक्रम के काव्यप्रभा में किया जायेगा। इसी क्रम में मीडिया सैन्टर के सहायक निदेशक योगेश मिश्रा ने बताया कि एमबी डिग्री कालेज की मनोविज्ञान की विभागाध्यक्ष श्रीमती डा0 अजरा परवीन शीर्षक घटता लिंगानुपात पर वार्ता की रिकार्डिग 10 फरवरी को होगी। इसके अलावा डा0 संन्तोष मिश्रा प्रेा0 हिन्दी विभाग एमबी डिग्री कालेज, डा0 मधुसूदन मिश्रा प्रवक्ता हिन्दी राइका बम्भलपुरा प्रवक्ता बिरला विद्यालय की प्रवक्ता बीना जोशी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रिधिम अग्रवाल, जिलाधिकारी अरविन्द सिह हयांकी, जिलाधिकारी उधमसिह नगर डा0 पंकज कुमार पाण्डेय, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा, आरटीओ एसके सिह के अलावा अधीशासी अभियन्ता नवीन चन्द्र मिश्रा तथा कहानी कार व लेखक असलम कोहरा की सामयिक विषयो पर रिकार्डिग फरवरी माह में सम्पन्न होगी। श्री मिश्रा ने बताया कि सूचना विभाग का प्रयास है कि विभिन्न क्षेत्रो मे कार्यरत लोगो के अनुभवों एवं उनकी विशिष्ठतों के साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाअेा की जानकारी रेडियो के माध्यम सुदुर ग्रामीण क्षेत्रो में निवास कर रहे लोगो को दी जाए।

सड़क का अधूरा निर्माण कर छोड़ने से भड़के वार्डवासी
  • सभासद के साथ वार्डवासियों ने पालिका प्रषासन के खिलाफ किया प्रदर्षन

गदरपुर/देहरादून, 9 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। पालिका द्वारा वार्ड में सड़क को अधूरा निर्माण कर छोड़ दिये जाने से वार्डवासी भड़क उठे। उन्होंने पालिका प्रषासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्षन करते हुये शीघ्र निर्माण कराये जाने की मांग की। गुरूवार को वार्ड नंबर पांच सभासद मनोज गुंबर के नेतृत्व में दर्जनों वार्डवासी श्री आनंदपुर आश्रम के पास एकत्र हुये। इस दौरान उन्होंने पालिका प्रषासन पर आरोप लगाते हुये कहा कि पालिका द्वारा वार्ड नंबर पांच के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने आरोप गया कि श्री आनंदपुर आश्रम की रोड का अभी तक पालिका द्वारा निर्माण नहीं कराया गया है। उन्होंने कहा कि इस रोड को पूर्व पालिकाध्यक्ष लीलावती द्वारा आश्रम से सादा सिंह के घर तक पास कराकर षिलान्यास किया था। जिसकी टेंडर 492197.31 रूपये में हुआ था। उसके बाद पालिका द्वारा इस मार्ग पर बेस डालने के बाद अधूरा छोड़ दिया गया। इस मार्ग जगह-जगह गड्ढे हो गये जिससे वार्डवासियों व आश्रम में आने वाली संगत को आने-जाने में परेषानी उठानी पड़ती है। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर में विकास के दावे करने वाली पालिका प्रषासन द्वारा वार्ड में सफाई व प्रकाष व्यवस्था को सही नहंी किया गया है। उन्होंने कहा कि दषहरा पार्क का मिट्टी भराव भी रूका हुआ है। इस दौरान वार्डवासियों ने पालिका प्रषासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्षन करते हुये शीघ्र सड़क निर्माण की मांग की है। प्रदर्षन करने वालो में सभासद अमरजीत सिंह, अरमाना बेगम, भीम ठुकराल, अमित मुरादिया, रोहित मुरादिया, पवन कुमार, नत्थू लाल, गुलषन छाबड़ा, मनोज पांडे, शुभम गगनेजा,  विनय मोहन, सुधा शर्मा, गुलषन गगनेजा, सोनिया मुरादिया, डा. माधुरी चंद्रा, सोमवती चंद्र, सतीष पपनेजा, हिमानी पपनेजा, सतनाम छाबड़ा, षिवम शर्मा आदि वार्डवासी मौजूद थे।

ट्रक ने एक को कुचला मौत

रुद्रपुर/देहरादून, 9 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने राहगीर को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़ कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार आज सबहु टीवीएस कालोनी निवासी मुनमुन पुत्र देवीदास पैदल इंदिरा चौराहे की ओर जा रहा था। इस दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक संख्या एचआर-47-बी 4159 ने उसे बुरी तरह से कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।  इध्र हादसे के दौरान चालक ट्रक छोड़ कर मौके से फरार हो गया। वहीं दुर्घटना के दौरान एक अन्य ट्रक संख्या एचआर 37901 का चालक भी अपना वाहन छोड़ कर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुची पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया और कोतवाल ले आई। इध्र पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपी ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है। 

गदरपुर में 25 महिलाएं बनेगीं ग्राम प्रधान

गदरपुर/देहरादून, 9 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। विकास खंड की 50 ग्राम पंचायतो पर 25 महिलाएं ग्राम प्रधान होंगी व 15 सीटों पर ही सामान्य वर्ग के महिला-पुरूष चुनाव लड़ पायेंगे। नये परिसीमन की बजह से जहां ग्राम प्रधान चुनाव की तैयारियों में जुटे अनेक दावेदारों के सपनो पर पानी फिर गया वहीं अनेक लोगों के चेहरे खिल उठे है। नऐ परिसीमन के बाद ग्राम सभा की 43 सीटों 50 कर दिया गया है। जिसमें तीन अनुसूचित जनजाति महिला, दो अनुसूचित जनजाति सामान्य, तीन अनुसूचित जाति महिला, दो अनुसूचित जाति सामान्य, सात पिछड़ी वर्ग महिला, छह पिछड़ी सामान्य, 12 सामान्य महिला, 15 सामान्य वर्ग के लिये आरक्षित की गयी है। नये समीकरणों से प्रधानी की तैयारी कर रहे अनेक लोगों के सपने सीटे आरिक्षत होने से टूट गये है। वहंी जिन सीटों पर सामान्य होने की उम्मीद नहीं थी उमने परिवर्तन को लेकर हलचल शुरू हो गयी है। एडीओ पंचायत ने बताया कि इस संबंध में आपत्यिा लगाये जाने का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। इन आपत्यिों का निस्तारण कल जिले में कर दिया जायेगा। उसके बाद अंतिम सूची जारी दी जायेगी। सीटों की सूची में अनुसूचित जनजाति की महिलांए रायपुर फतेहगंज, मसीत, जगनपुरी से लडेंगी, तो वहीं अनुसूचित जनजाति के पुरूष  गिरधर नगर, रोषनपुर से। अनुसूचित जाति की महिलाएं रजपुरा, बूरानगर, भैंसिया से प्रत्याशी होंगी तो वहीं अनुसूचित जनजाति के पुरूष रफीनगर, धनपुर विजयपुर से। वहीं पिछड़े वर्ग की महिलाएं रामजीवनपुर, अमरपुर, कनकटा, नंदपुर, बुक्सौरा, गुमचैया, खेमपुर सीट से प्रत्याशी होंगी तो पिछड़े वर्ग के पुरूष मोतियापुर, लखनउ, बराखेड़ा, अलखदेवी, गोविंदपुर, खानपुर पष्चिम से। इधर सामान्य वर्ग महिलाएं चंदननगर, पिपलिया, श्रीरामपुर, धीमरी ब्लाक, खानपुर पूर्व, विजय नगर, खटौला, बरीराई, जाफरपुर, कूल्हा, रायपुर, कोपा से चुनाव लडेंगी तो सामान्य वर्ग पुरूष आनंदखेड़ा, अलखदेवा, जयनगर, मदनापुर, महतोष, धीमरखेड़ा, लंबाखेड़ा, गदरपुरा, सरोवरनगर, नारायणपुर दोहरिया, पत्थर कुई, झगड़पुरी, बकैनिया, डोगपुरी, सकैनिय से। 

बन्दर भगाओं, खेती बचाओं के नारे के साथ मुनस्यारी में जुलूस प्रदर्षन

मुनस्यारी/देहरादून, 9 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज मुनस्यारी में जुलूस निकाल कर जोरदार प्रदर्षन किया। उन्होंने कहा कि राज्य बनने के 13 वर्शों बाद भी बन्दर, सुवर और आवारा पशुओं से खेती को हो रहे नुकसान के बचाव के लिए राज्य में आयी काग्रेस और भाजपा की सरकारों ने कोई नीति नहीं बनायी। इस कारण आज पहाड़ के गांवों की खेती बरबाद हो गयी है। फल उत्पादन और षब्जी की खेती बन्दरों ने चौपट कर दी है। महासभा द्वारा प्रदेष के मुख्यमन्त्री को स्थानीय प्रषासन के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया। उन्होंने कहा कि लोस तथा पंचायत चुनावों में कांग्रेस और भाजपा के नेताओं को गांवों में नही घुसने दिया जायेगा। षिषुमन्दिर के निकट जमा हुऐ किसान महासभा के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने खेती बचाओं, बन्दर भगाओं नारों के साथ नगर मेें जुलूस निकाल कार जोरदार प्रदर्षन किया। प्रदर्षन में अधिकांष महिलाऐ मौजूद थीं। महिलाओं ने कहा कि हमारी खेती तो अब नाम की बची है। बन्दरों का इतना आतंक है कि बच्चे और अकेले व्यक्ति घर से बाहर तक नही लिकल रहे हैं। इस कारण गांवों में अघोशित कर्फ्यू जैसा लगा हुआ है। किसान महासभा के ब्लाक अध्यक्ष सुरेन्द्र बृजवाल ने कहा कि कृशि और पशुपालन के विकास के लिए 13 वर्शों में कोई नीति नहीं बनी इस कारण राज्य सरकारों के ऐजेन्डे में गांवों और ग्रामीणों की समस्याए नजर नही आती है। उन्होने कहा कि खेती को बचाने के लिए और पहाड़ के गांवों से पलायन को रोकने के लिए किसान महासभा इस आन्दोलन को राज्यव्यापी बना रही है। भाकपा माले के जिला सचिव जगत मर्तोलिया ने कहा कि उŸाराखण्ड की विधान सभा में कभी भी इस बात की चर्चा नही हुयी कि गावों की खेती को बन्दर, सुवर और आवारा पषुओं के आतंक से कैसे बचाया जा सके। उन्होने कहा कि राज्य में खड़ंजा, बजरी, पत्थर, षराब की संस्कृति चल रही है। इस कारण राज्य का कोई भी विधायक किसानों के इस प्रमुख सवाल पर बात तक नही करना चाहता। उन्होने कहा कि षिक्षा, यातायात, स्वस्थ्य, बिजली, पानी और राषन का अभाव तो पहले से ही उŸाराखण्ड के गावों में था अब बन्दरों के इस आतंक ने लोगों को गाव छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया है। उन्होने कहा कि राज्य की सरकारें चाहे वह कांग्रेस की हो या भाजपा की दोनों ने राज्य के किसानों के इस सवाल को हल कारने का प्रयास तक नहीं किया आज स्थिति यह है कि राज्य के गांवों में 80 प्रतिषत कृशि भूमि पर खेती बाड़ी करना भी छोड़ दिया गया है। उन्होने कहा कि अब हमें विधान सभा और संसद के साथ ही ग्राम पंचायतों में भी भाकपा माले के प्रतिनिधियों को जिताना होगा तभी राज्य के किसानों के सवाल हल हो सकेंगे। उन्होने कहा कि खण्डूरी सरकार ने जो कृशि नीति जारी की थी वह केवल भू माफिया को जमीन हथियाने में सहायक है इस नीति में किसानों की इस समस्या का जिक्र तक नही है इस मौके पर प्रषासन को मुख्यमन्त्री के नाम का जो ज्ञापन दिया गया है उसमें जंगली जानवरों से खेती को बचाने के लिए सोलर बैरेकेटिंग, बन्दरों पर अंकुष लगाने, गौ रक्षा कानून को समाप्त करने, जंगली जानवरों को मारने का आदेष लागू करने, मनरेगा के तहत गांवों की खेती को बचाने की योजनाऐं लागू करने की मांग की गयी। बस स्टेषन में हुयी सभा को किसान नेता प्रेम सिंह नेगी, पूर्व षिक्षक माधवानन्द लोहनी, पुश्कर रावत, जानकी नितवाल, मंजू पाना, पार्वती जंगपांगी, खुषबू मपवाल, दिनेष कुमार, षांती मर्तोलिया, पार्वती आर्या, हीरा त्रिपाठी, मोहनी आर्या, रोषनी नितवाल, पूरण रावत, देवकी आदि ने सम्बोधित किया। 

बैंक डकैती में पुलिस सफलता की ओर 

काशीपुर/देहरादून, 9 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। दिन दहाडे पडी बैंक डकैती के मामले में पुलिस को जल्द ही सफलता हाथ लग सकती है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आठ बदमाशों में से एक को दबोच लिया गया है। जिससे पूछताछ जारी ही। साक्ष्य हाथ लगते ही डकैती कांड का पर्दाफाश किया जाएगा। याद रहे कि विगत दिनों ग्राम पैगा स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा में हथियार बंद बदमाशों ने धावा बोल दिया था। बैंक प्रबंधक व अन्य स्टाफ के साथ मारपीट कर चार लाख 68 हजार की नगदी ले गए थे। पुलिस ने बैंक कर्मियों से जानकारी लेकर कार्रवाई शुरू कर दी थी। बदमाशों की धरपकड को विभिन्न प्रांतों में दबिशें दी जा रही हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार मुरादाबाद दबिश को गई टीम ने डकैती कांड का एक आरोपी दबोच लिया है। पुलिस उससे जानकारी हासिल कर रही है। आरोपी की निशानदेही पर अन्य आरोपी की धरपकड की जा सकती है। इसके बाद ही पुलिस डकैती कांड से पर्दाफाश करेगी।

काशीपुर में बनेगी 20 महिला ग्राम प्रधान
  • काशीपुर क्षेत्र पंचायत प्रमुख हुआ पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित
  • किसी के अरमानों पर फिरा पानी, किसी के सपने हुए पूरे

काशीपुर/देहरादून, 9 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। विकास खंड की 39 ग्राम पंचायतो पर 20 महिलाएं ग्राम प्रधान होंगी व 8 सीटों पर ही सामान्य वर्ग की महिला चुनाव में उतरेंगी, जबकि 6 सीटों पर अनुसूजित जाति की महिलाएं व 6 सीटों पर पिछले वर्ग की महिलाएं चुनाव मैदान में उतरेंगी। नये परिसीमन की बजह से जहां ग्राम प्रधान चुनाव की तैयारियों में जुटे अनेक दावेदारों के सपनो पर पानी फिर गया वहीं अनेक लोगों के चेहरे खिल उठे है। नऐ परिसीमन के बाद प्रधानी के लिए ग्राम पंचायत पच्चावाला, रामनगर काशीपुर, प्रतापपुर, चांदपुर, रम्पुरा, बरखेड़ी को अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है। जबकि लक्ष्मीपुर लच्छी, दोहरा वकील, गुलजारपुर, धनौरी, सांडखेड़ा को अनुसूचित जाति, रजपुरा रानी, शिवलालपुर अमरझंडा, उज्जैन, नीझड़ा, मानपुर, खरमासी को पिछड़े वर्ग की महिला व पैगा, जसपुर खुर्द, गोपीपुरा, खड़कपुर देवीपुरा, कटैया व कुण्डेश्वरी को पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। गुलड़िया, कचनाल गौंसाई, बघेलेवाला, ढकियाकलां, ढकिया गुलावों व बांसखेड़ा कलां को महिला सीट आरक्षित किया गया है। जबकि खरमासा, महतावन, बांसखेड़ा खुर्द, हेमपुर इस्माईल, दभौरा मुस्तकम, धीमरखेड़ा, बरखेड़ा पाण्डेय व फिरोजपुर को सामान्य के लिए आरक्षित किया गया है। नये समीकरणों से प्रधानी की तैयारी कर रहे अनेक लोगों के सपने सीटे आरिक्षत होने से टूट गये है। वहीं उ.प्र. क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत अधिनियम 1961 की धरा 6(क) के साथ नियमावली 1994 के अंतर्गत काशीपुर की क्षेत्र पंचायत में कुल 40 क्षेत्रा पंचायत सदस्यों के लिए 20 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं। इसके अंतर्गत 6 सीटों को अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए, पांच सीटों को अनुसूचित जाति के लिए, तीन सीटों को पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए, दो सीटों को पिछड़े वर्ग के लिए, 11 सीटों को महिलाओं के लिए व 13 सीटों को सामान्य के लिए अरक्षित किया गया है। जबकि क्षेत्र पंचायत प्रमुख की सीट काशीपुर हेतु पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित, जसपुर क्षेत्र पंचायत की सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित, बाजपुर क्षेत्र पंचायत की सीट अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित, गदरपुर क्षेत्र पंचायत की सीट पिछड़े वर्ग की महिला के आरक्षित, रूद्रपुर व खटीमा क्षेत्र पंचायत की सीट सामान्य व सितारगंज क्षेत्र पंचायत की सीट महिला के लिए आरक्षित की गई है। उधर, जिन सीटों के सामान्य होने की उम्मीद नहीं थी, उनमें परिवर्तन को लेकर हलचल शुरू हो गई है।

कार ने बाईक सवारों को रौंदा, एक युवक की मौत, एक गंभीर घायल

काशीपुर/देहरादून, 9 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। बैलपड़ाव के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को रौंद डाला, जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नगर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों युवक घूमने के लिए अन्य साथियों के साथी सीतावनी घूम कर वापस लौट रहे थे। यहां के कुछ युवक तीन बाइकों से सीतावनी घूमने आए थे। वापस लौटने के दौरान वह बैलपड़ाव की ओर जाने लगे। गूलरसिद्ध मंदिर के समीप मोड़ पर अज्ञात बेकाबू कार ने बाइक यूके 06-के-2405 को जोरदार टक्कर मार दी। चपेट में आए आई कॉलोनी कटोराताल निवासी गौरव शुक्ला (22) पुत्र चंद्र कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि उसका साथी सैनिक कॉलोनी निवासी कैलाश बिष्ट गंभीर रुप से घायल हो गया। मृतक व घायल युवक को निजी वाहन से संयुक्त चिकित्सालय लाया गया। कैलाश को प्राथमिक उपचार के बाद आपातकालीन 108 सेवा से गंभीर हालत में एक निजी चिकित्सालय रेपफर कर दिया गया। पुलिस फरार कार चालक की धरपकड़ में जुट गई है। भीषण हादसे के बाद गौरव व कैलाश के साथी चिकित्सालय तो पहुंचे। मगर पुलिस की डर से घायल दोस्त का मोबाइल लेकर निकल गए। ऐसे में गंभीर रुप से जख्मी युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। काफी देर बाद युवकों ने चिकित्सालय पहुंच जानकारी दी। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त बाइक भी उठा ले गए।

ठंड में ठंडे पडे नगर निगम के अलाव 

काशीपुर/देहरादून, 9 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। तराई में शीत लहरों की दशतक ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। अब अलाव से राहत मिलने की उम्मीद लगाए लोगों को परेशानी में डाल दिया है। या यूं कहे कि नगर निगम की ओर से जलाए जाने वाले अलाव ठंडे पड चुके हैं। जिन्हें शाम के वक्त ही नगर में जलाया जा रहा है। सुबह व दोपहर लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं। पर्वतों पर वर्फबारी होते ही तराई के तापमान में काफी गिरावट आ गई है। साथ ही चल रही शीत लहरों ने लोगों की कमर तोड कर रख दी है और जीना दूभर कर दिया। ऐसे में लोगों को ठंड से राहत पहुंचाने के लिए नगर में निगम ने विभिन्न जगहों पर अलाव जलाने की कवायद शुरू की। महाराणा प्रताप चौक, चीमा चौराहा, व अन्य जगहों पर अलाव जलाए हैं। यह अलाव शाम के वक्त जलाए जाने से सुबह व दोपहर के समय लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं। इतना ही नहीं ठंड से बचने के लिए खुद लोग लकडियां एकत्र कर आग तापते दिखे जा रहे हैं। लोगों ने सुबह व दोपहर को भी अलाव जलाए जाने की मांग उठाई है। वहीं मौसम विज्ञानिक एसएच कुशवाह के अनुसार तराई क्षेत्रों में एक दो दिन में बुंदा-बांदी के आसार बने हुए हैं। जबकि पर्वतीय अंचलों में मौसम साफ रहेगा और धूप भी खीली रहेगा। उन्होंने कहा कि न्यूनतम तापमान 4-9 है, जबकि अधिकतप 13-8 रहा।   

राज्य आंदोलनकारियों ने दी आत्मघाती कदम उठाने की चेतावनी 

देहरादून, 9 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। राज्य आंदोलनकारियों का आमरण अनशन तीन सूत्रीय मांगों को लेकर गुरूवार को भी जारी रहा। मांगे न मानने पर आंदोलनकारियों ने आत्मघाती कदम उठाने की चेतावनी दी है। उत्तराखण्ड चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संगठन के बैनरतले आंदोलनकारियों द्वारा विगत 63 दिनों से शहीद स्मारक पर आमरण अनशन किया जा रहा है। पिछले सात दिनों से उफषा भट्ट, कौशल्या व सुभागा कंसवाल आमरण अनशन कर रही हैं। अनशनकारियों की सरकार द्वारा इस तरह से उपेक्षा किये जाने के कारण उनमें काफी रोष व्याप्त हो रखा है। संगठन के अध्यक्ष जितेन्द्र चौहान का कहना है कि मुख्यमंत्री द्वारा लगातार आंदोलनकारियों का अपमान किया जा रहा है। आंदोलनकारियों को मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं उनके बीच आ कर आश्वासन दिया गया था कि उनकी मांगों को शीघ्र पूरा कर दिया जायेगा लेकिन तब से अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी। उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री अपने मुहं से कही गयी बात को ही पूरा नहीं कर सकते हैं तो उन्हें सीएम पद से इस्तीफा दे कर इलाहाबाद वापस चले जाना चाहिए। अनशनकारियों के समर्थन में धरने पर बैठे आंदोलनकारियों का कहना था कि सरकार के उदासीन रवैये के चलते अब आंदोलनकारियों के सब्र का बांध टूट रहा है। यदि सीएम द्वारा शीघ्र ही उनकी मांगों पर कार्यवाही न की गयी तो वे आत्मघाती कदम उठाने के लिए मजबूर हो जायेंगे।

छात्रा से बलात्कार के तीन आरोपी दबोचे

देहरादून, 9 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। कक्षा-7 की एक छात्रा के साथ हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में सामुहिक बलात्कार प्र्रकरण में हरिद्वार के अन्दर आवाम में एक बडी नाराजगी देखने को मिल रही थी। जिसके बाद इस वारदात के बाद पुलिस व एसओजी ने मौके से जब मोबाइल कॉल डिटेल का डाटा उठाया तो उन्हें कातिलों तक पहुंचने का रास्ता मिल गया जिसके चलते पुलिस ने देर रात कई स्थानों पर छापे मारकर छात्रा के साथ सामुहिक बलात्कार कर उसे मौत के घाट उतारने वाले तीन आरोपियों को दबोचा है, पुलिस अधिारियों का मानना है कि छात्रा के साथ बलात्कार करने में एक ही व्यक्ति का हाथ है जबकि उसका साथ देने में दो अन्य उसके साथी शामिल हो सकते हैं, जिन्हें हिरासत में लिया गया है। इनमें से किसने बलात्कार के बाद उसका गला दबाकर हत्या की थी इसको लेकर वह चुप्पी साधे हुए हैं। गौरतलब है कि पथरी थाना क्षेत्र के जट बहादुर इलाके में दो दिन पूर्व कक्षा-7 की एक छात्रा के साथ सामुहिक बलात्कार कर उसकी नृशंस हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के बाद हरिद्वार में राजनीतिक तापमान काफी गर्मा गया था। विपक्षी दलों के साथ-साथ कांग्रेस के कई नेताओं ने भी हुंकार भरी थी कि अगर हत्याकांड का खुलासा न हुआ तो वह सड़कों पर उतर आयेंगे। इस मामले में डीजीपी बीएस सिद्धू ने हरिद्वार पुलिस को इस सनसनीखेज घटना का खुलासा करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया था। हत्याकांड से गरर्माई राजनीति व मुख्यमंत्री द्वारा वारदात का खुलासा करने के निर्देश देने के बाद हरिद्वार पुलिस के पसीने छूटे हुए थे और इसी के चलते एसओजी, पुलिस दल की कई टीमें दुष्कर्मियों तक पहुंचने के लिए अपनी जांच पड़ताल में लग गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो पता चला कि जिस दिन यह वारदात घटित हुई थी उस दिन गन्ना सेंटर पर मुजफ्फरनगर निवासी अमित गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली लेकर गन्ना उतारने के लिए गया था लेकिन उसने आधी ट्राली गन्ने की उतारी और उसके बाद से वह हरिद्वार से फरार हो गया था। एसओजी ग्रुप ने जब मौके से मोबाइल फोन का डाटा उठाकर उसे परखना शुरू किया तो उसने देखा कि जिस जगह दुष्कर्म व हत्याकांड हुआ था वहां उस समय कितने मोबाइल नम्बर चल रहे थे। मोबाइल डाटा को परखने के बाद उसमें मौके पर मुजफ्फरनगर निवासी अमित का नम्बर भी सामने आने की बात आ रही है जिसको लेकर पुलिस टीमों ने अमित के बारे में छानबीन शुरू की तो खुलासा हुआ कि वह घटना वाले रोज से फरार चल रहा है। जिससे पुलिस को अमित पर और शक गहरा गया। चर्चा है कि हरिद्वार की कई पुलिस टीमों ने देर रात मुजफ्फरनगर में ताबडतोड छापे मारकर अमित को दबोच लिया और उससे जब पूछताछ का सिलसिला शुरू हुआ तो उसने तोते की तरह पुलिस के सामने सारी कहानी बयां करके रख दी। चर्चा यहां तक है कि अमित ने पुलिस को बताया कि उसके साथ इस दुष्कर्म व हत्याकांड में और कौन-कौन लोग शामिल थे। चर्चा है कि अमित से हुई पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने आज तड़के मुजफ्फरनगर शामली निवासी राहुल व पथरी के जटबहादुरपुर निवासी आनंद को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया जिनसे चर्चा है कि पूछताछ की गई तो उन्होंने इस बात से पर्दा उठाया कि उन्होंने ही इस सामुहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था। आज सुबह से ही इस हत्याकांड को लेकर हरिद्वार में काफी बवाल मचा हुआ है वहीं पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि बलात्कार एक व्यक्ति द्वारा किया गया है और उसका साथ देने में उसके दो और साथी हो सकते हैं क्योंकि छात्रा की मौत बलात्कार के कारण नहीं बल्कि उसका गला दबाने से हुई है।

आठ साल बाद पुलिस ने किया हत्या का खुलासा 

देहरादून, 9 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। आठ माह पूर्व कैंट थाना क्षेत्र के अनारवाला में हुई की एक हत्या की घटना का खुलासा कर पुलिस ने सफलता हासिल की है। लंबा समय बीत जाने के बावजूद भी कैंट पुलिस मामले की लगातार जांच कर रही थी और इसका सुखद ही निकला है। पैसों के लेन-देन के लिए की गयी हत्या के इस मामले में ठेकेदार ने अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया गया था। पुलिस का दावा है कि आरोपी ने पूछताछ में हत्या में अपना हाथ होना स्वीकार कर लिया है। घटना को आज से ठीक सात माह पूर्व अंजाम दिया गया था। गत वर्ष की 18 मई को शिवपुरी कॉलोनी जनरल विंग मंे एक शव बरामद किया गया था, जिसकी पहचान उसके साले रामरतन शाह ने 32 वर्षीय बीजू शाह के तौर पर की थी। परिजनों का कहना था कि मृतक के पास रखे एक लाख रूपए भी गायब थे। राजधानी कैंट क्षेत्र अनारवाला मंे 18 मई को हुए ठेकेदार की हत्या का खुलासा करने में कैंट पुलिस को शानदार सफलता हाथ लगी है। मृतक चुक्खमौहल्ला निवासी 32 वर्षीय बीजू शाह पुत्र योगेश शाह को 17 मई को किसी ने फोन कर बुलाया था जिस पर बीजू शाह अपनी बाईक लेकर घर से निकल गया था। बीजू शाह ईट, बजरी एवं मैटैरियल सप्लाई का काम करता था और 17 मई को रात वह 8ः30 बजे घर से निकला था और पूरी रात घर नहीं लौटा। सुबह तक परिजन उसे उसके हर संभावित स्थलों पर तलाश करते रहे लेकिन बीजू शाह का कुछ पता नहीं लगा। मौके पर पहुंचे परिजनों का कहना था कि बीजू के पास एक लाख रूपए भी थे जो कि गायब बताए गए थे। वहीं घटना स्थल पर पहंुची कैंट पुलिस का कहना है था मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए थे और न ही गले में ही कोई निशान मिला है। कुछ स्थानीय लोगों की सूनचा पर पुलिस ने अनारवाला से बैजू का शव बरामद किया था। बैजू शाह को उसके परिजन रात से ही तलाश कर रहे थे, लिहाजा पुलिस ने उन्हें भी सूचना दी और जिसके आधार पर परिजनेां ने शव की शिनाख्त बैजू शाह के तौर पर की। बताया जा रहा था कि शव का निरीक्षण करने पर उसके दांत एवं जीभ जरूर भिंचे हुए पाए गए थे। परिजनों का कहना था कि 17 मई को रात साढे नौ बजे तक बीजू का मोबाईल काम कर रहा था, जिस पर बीजू के ही किसी परिचित ने उसे फोन किया था लेकिन फोन रिसीव नहीं किया गया। उधर पुलिस अनारवाला से मिले बीजू के शव को लेकर दून अस्पताल पहुंची। यहां गुस्साए लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी से पूर्व शव का पोस्टमार्टम करने का विरोध किया लेकिन पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह से शव का पंचनामा कराया। इस मामले में पुलिस लगातार अपनी जांच को आगे बढ़ा रही थी। पुलिस ने बैजू शाह के मोबाईल कॉल्स पर भी व्यापक काम किया और आठ महिने की अथक मेहनत के बाद आखिर इस हत्याकांड का शानदार खुलासा कर कैंट पुलिस ने वाहवाही बटोरी है। इस घटना को बैजू शाह के ही एक ठेकेदार मित्र राजेश मेहतो उर्फ राजू व उसके एक अन्य साथी ने अंजाम दिया था, जिसके साथ बैजू शाह का पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। अक्सर दोनों के बीच इस पैसों को लेकर तकरार बढ़ जाती थी। बताया जा रहा है कि बैजू शाह ने राजेंद्र को पैसे न देने की सूरत में जान से मारने की धमकी दी थी, जिस पर राजू घबरा गया और उसने पहले बैजू शाह को ही ठिकाने लगाने की योजना बना ली। इसी आधार पर राजू ने उसे फोन कर बुलाया और उसे अनारवाला के सुनसान क्षेत्र में ठिकाने लगा दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी राजेश मेहतो उर्फ राजू एवं उसके एक अन्य साथी जगाधरी निवासी सोनू से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस को चमका देने वाला मारवाह दबोचा

देहरादून, 9 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। पुलिस ने गलत सूचनाएं देकर शस्त्र लाईसेंस लेने वाले वेद मारवाह को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार से ही वेदमारवाह पुलिस को लगातार चकमा देता आ रहा था। माना जा रहा था गिरफ्तारी के बचने के लिए अपने राजनैतिक आकाओं की शरण लिए हुए था लेकिन आखिर पुलिस ने उसे दबोच ही लिया। उल्लेखनीय है कि अनारवाला निवासी वेदप्रकाश ने वर्ष 2006 में शस्त्र लाईसेंस के लिए आवेदन किया था जिसमें उसने आवेदन में दिए जाने वाली एक कॉलम में झूठी सूचना देते हुए कहा था कि उसके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं है। पुलिस ने भी इस सूचना को सत्य मानते हुए अपनी रिपोर्ट शासन को भेज दी और वेद मारवाह को शस्त्र लाईसेंस जारी कर दिया गया। उधर किसी ने इस संबंध मंे सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मंागी तो पता लगा कि वेद मारवाह पर एक नहंी बल्कि कई मामले दर्ज थे जिनमें कुछ में उसे जुर्माना तो किसी में एक साल तक की सजा तक सुनाई जा चुकी थी। कुल सात केसों में से तीन का निस्तारण किया जा चुका था। महावर फिलहाल जमानत पर चल रहा था, लेकिन इस तरह से उसे लाईसेंस मिलने की कार्रवाई से पुलिस पर भी प्रश्न चिन्ह खडे़ होने लगे थे। वहीं पुलिस ने वेद मारवाह की तलाश मेें उसके संभावित ठिकानों पर दबिशें दीं लेकिन वेद मारवाह का कुछ पता नहीं चल पाया। गुरूवार को आखिर पुलिस को सफलता मिल ही गयी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वेद मारवाह अपनी हरकतों के कारण हमेशा से ही चर्चाओं मंे रहा है। यहां तक की वीररिगवाली में पेड़ काटने और फर्जी पॉवर ऑफ अटार्नी बनाने का मामला भी उस पर दर्ज है। वेद मारवाह को गिरफ्तार कर आज कोर्ट मंे पेश कर दिया गया है जहां से उसे जेल  भेज दिया गया है।

उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ का दो दिवसीय अष्टम महाधिवेशन शुरू

देहरादून, 9 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। गुरूवार को यहां राजधानी दून में उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ का दो दिवसीय अष्टम महाधिवेशन की शुरूआत हो गई है और आंतरिक सत्र के दौरान अनेक बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई, महाधिवेशन का औपचारिक उदघाटन कल 10 जनवरी को किया जायेगा, इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री डा. हरक सिंह रावत मुख्य अतिथि होंगे और विधायक सुबोध उनियाल विशिष्ट अतिथि होंगे। यहां रेंजर्स कालेज के परिसर में आयोजित अष्टम महाधिवेशन की शुरूआत की गई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि संगठनात्मक गतिविधियां एवं आंदोलन किये गये और सात मार्च 10 को राज्य सरकार के साथ संपन्न हुए समझौते के क्रियान्वयन की मांग को लेकर सरकार को नोटिस भेजा गया और 14 मार्च 11 को प्रदेशव्यापी आम हडताल की चेतावनी दी गई, सरकार द्वारा समस्याओं की अनदेखी किये जाने पर महासंघ की 14 मार्च 11 से 19 मार्च तक हडताल हुई और उसके बाद सरकार से संपन्न समझौते के तहत उसी दिन अपर सहायक अभियंता पद हेतु कार्मिक विभाग उत्तराखंड विभाग द्वारा अल्पकालिक नियमावली जारी की गई जिससे 800 कनिष्ठ अभियंताओं की अपर सहायक अभियंता पद पर प्रोन्न्ति हुई, शेष बिन्दुओं पर शासन द्वारा कोई कार्यवाही न होने के कारण पुनः सरकार को आंदोलन का नोटिस दिया गया। उनका कहना है कि 19 जून 12 को सभी शाखाओं में बैठक आयोजित करते हुए मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड प्रेषित किये गये। दो जुलाई 12 को जिला मुख्यालयों में एक दिवसीय धरना दिया गया और जिलाधिकारियों के जरिये मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किये गये। समझौते के प्रथम बिन्दु कनिष्ठ अभियंता का प्रारंभिक ग्रेउ वेतन रूपये 4600 किये जाने पर लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग, लघु सिंचाई तथा कृषि विभाग में शासनादेश जारी हो चुके है, वाहन भत्ता रूपये 450 से बढाकर 1200 किये जाने का भी शासनादेश जारी किया गया है। उनका कहना है कि राजकीय विभागों में कार्यरत सदस्यों की भांति ही समस्त स्वायतशासी संस्थान, प्राधिकरण, जिला पंचायत, अभिकरण, कुमायूं विश्वविद्यालय में भी सभी शासनादेश यथावत लागू किये जाने का शासनादेश जारी किया गया है। परिवार कल्याण योजना, आजीवन सदस्यता, वार्षिक अभिदान की स्थिति, बैठके व भ्रमण, अवशेष कार्य, अपेक्षायें आदि बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान वी के डंगवाल, विष्णु सिंह, संतोष रौशाली, विनोद पांडे, योगेश जुयाल, सुरेश चन्द्र पांडे, सुधीर वर्मा, ए सी काला, शैलेन्द्र रावत, सुरेश चन्द्र जोशी, दीपक नौटियाल आदि मौजूद थे।

प्रशांत भूषण का पुतला फूंका

देहरादून, 9 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। कश्मीर मुददे पर आम आदमी पार्टी के प्रशांत भूषण द्वारा गलत बयानबाजी करने के विरोध में युवा भारत संघ के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका और कहा कि इस प्रकार की बयानबाजी का पुरजोर तरीके से विरोध किया जायेगा। यहां संघ के कार्यकर्ता चकराता रोड स्थित कार्यालय में इकठठा हुए और वहां से रैली के रूप में पुतले को लेकर घंटाघर पहंुचे और वहां पर प्रशांत भूषण के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतले को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि प्रशांत भूषण द्वारा कश्मीर मुददे पर दी गई आपत्तिजनक एवं राष्ट्र विरोधी टिप्पणी की जितनी निंदा की जाये वह कम है। उनका कहना है कि इस प्रकार की गलत बयानबाजी का पुरजोर तरीके से विरोध किया जायेगा और जरूरत पडने पर आंदोलन को और तेज किया जायेगा। वक्ताओं ने कहा कि ऐसे बयानबाजी को लेकर उन्हें जनता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। आप के मुखिया को ऐसे व्यक्ति के खिलाफ ठोस कार्यवाही करनी चाहिए, जिससे दुबारा इस प्रकार की पुनरावृत्ति न हो सके और लगाम लगाई जा सके।  इस दौरान संघ के अध्यक्ष आयुश थपलियाल, महासचिव कस्तब पंत, मयंक सिंधवाल, गौरव सेठी, मयंक नेगी, आलोक शर्मा, पंकज मेहता, शशांक नेगी, पारस कपूर, अक्षय चौधरी, गौरव सिंह, मोहन, गणेश कुमार, सोहन सिंह आदि मौजूद थे।

चंपारण (बिहार) की खबर 09 जनवरी)

$
0
0
भाजपा अन्तर्कलह सतह पर, भाजपा नेता की शवयात्रा में शामिल नहीं हुए दिग्गज

नरकटियागंज(पच) जनसंघ की स्थापना काल से अपनी राजनीति की शुरूआत करने वाले पं.रमाकान्त तिवारी लम्बी बिमारी के बाद आखिर परलोक सिधार गये। गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के दधीचि स्व. जानकी राम के शिष्यों में एक रमाकान्त तिवारी भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं में एक रहे। आरएसएस के स्थानीय स्तंभ स्व.जानकी राम के शिष्य लक्ष्मी ठाकुर, पासपत सर्राफ, उमाशंकर प्रसाद चैरसिया, रमाकान्त तिवारी स्वर्ग सिधार गये। जो बचे है उनमें विश्वनाथ प्रसाद बीए, शंकर प्रसाद गुप्ता, राम एकबाल प्रसाद, बालदेव प्रसाद पटेल है जो संघ के प्रति समर्पित है। पं. रमाकांत तिवारी ने जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी के लिए काम किया और अन्त तक भाजपा के लिए लड़ते रहे। वर्ष 1969 में शिकारपुर विधान सभा क्षेत्र से जनसंघ ने सीता राम को दीपक छाप से चुनाव लड़ाया जिसमें स्व.तिवारी व अन्य की मदद से वे विजयी हुए। जब सीता राम को पंडित केदार पाण्डेय ने कांग्रेस पार्टी में मिलाया और उन्हे मंत्री बनाया, उस वक्त स्व.तिवारी ने स्व. पाण्डेय से काफी लड़ाई की थी। भारतीय जनता पार्टी की स्थापना काल से वे सक्रिय रहे। चनपटिया विधान सभा क्षेत्र से वे भाजपा के टिकट पर चुनाव लडे और जिसमें पराजय का सामना कारना पड़ा। भारतीय राजनीति में अवसरवाद के हावी होने के बाद स्व.तिवारी को पार्टी ने उपेक्षित कर दिया, लेकिन वे विचलित नही हुए। पार्टी द्वारा हासिये पर धकेलने के बावजूद वे हमेशा पार्टी के लिए काम करते रहे। भाजपा के पुराने कार्यकर्ता की मौत पर पुराने समर्पित लोगो ने कहा कि पार्टी को उन्हे उचित सम्मान नहीं दिया गया। उनकी शवयात्रा में जिला भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ के रामेश्वर प्रसाद सर्राफ, व्यवसाय प्रकोष्ठ के राजेश जायसवाल, शिवकुमार सिंह, बृजकिशोर सिंह, माधुरी कान्त शुक्ल और भाजपा नेता सह नगर सभापति सुनिल कुमार मुख्य रूप से शामिल हुए। स्थानीय विधायक द्वारा स्व.तिवारी के घर नहीं पहुंचने के बाद पार्टी में नवागत राघव शरण पाण्डेंय भी तीन दिन उनके घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दिया।    

अनशनकारी कर्मचारी नेता की पत्नी पर बनाया मनोवैज्ञानिक दवाब: अर्जुन 

narkatiganj news
नरकटियागंज(पच) राष्ट्रीय श्रमिक संघ के महासचिव आर.एन.शर्मा जो न्यू स्वदेशी सुगर मिल नरकटियागंज में फीटर के पद पर कार्यरत है। वे संघ द्वारा 20 सूत्री मांगों के समर्थन में विगत 7 जनवरी 2014 से आमरण अनशन पर है। अनशन पर बैठने के 36 घटे बाद प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी डाॅ.चन्द्रशेखर तिवारी की पहल पर मिल के डाॅ.अवधकिशोर सिंह ने उनका चिकित्सकीय परीक्षण किया। जिसमें उन्होंने कहा की उनकी नब्ज धीमी पड़ रही है। उसके बाद सरकारी अस्पताल के डाॅ. अनशन स्थल पर पहुंचे और आरएन शर्मा की जाँचकर बताया कि उनकी हालत स्थिर है। बुधवार की रात मिल प्रबंघन की ओर से कप्तान रामनारायण ओझा उनके फीटर काॅलोनी स्थित आवास पर पहुंचे और उनकी पत्नी सरला देवी को लेकर प्रबंधन से मिलवाया। गुरूवार की सुबह पत्रकारों का दल जब फीटर काॅलोेनी स्थित आरएन शर्मा के घर पहुंचा तो उनकी पत्नी सरला देवी ने बताया कि प्रबंधन के लोगो ने बताया कि जो लोग आपके पति को अनशनपर बैठवा दिये है। वे उनकी जान के दुशमन है। आपके परिवार के लोगों को मिल नौकरी देने को तैयार है। ंअपने पति से कहिए कि अनशन तोड़ दे तो सरला देवी ने कहा कि हमारे पति जिन लोगो के लिए लड़ रहे है उनकी मांगे मान लीजिए वे आपकी सेवा में रहेंगे। आप उनकी बात मानने को तैयार हो जाइए, अनशन समाप्त कर देगे। उसके बाद सरला देवी को प्रबंधन ने उनके घर पहुंचा दिया। राष्ट्रीय श्रमिक संघ के अध्यक्ष अर्जुन भारतीय ने कहा कि मिल प्रबंधन हमारे नेता की पत्नी पर मनोवैज्ञानिक दवाब बना रहा है, ताकि मजदूर हितो की अनदेखी कराने में वह सफल हो जाए। हमारे श्रमिक अपना आन्दोलन तभी वापस लेंगे जब वो संघ की मांगे मजदूरो के हित में मान ले।

अनशन के तीसरे दिन एसडीओ की पहल पर अनशन समाप्त

narkatiganj news
नरकटियागंज(अवधेश कुमार शर्मा) सात जनवरी 2014 से मजदूरों की मांग को देखते हुए जिला श्रम अधीक्षक अकबर जावेद आजाद और श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नरकटियागंज सत्येन्द्र कुमार ठाकुर बुधवार की शाम अनशन स्थल पर पहुचे। वहाँ उन्होंने मजदूर नेताओं से वार्ता के उपरान्त कार्यपालक अध्यक्ष से मिलने उनके कार्यालय में पहुंचे। श्रम अधीक्षक बेतिया ने प्रबंधन से वार्ता के उपरांत स्थानीय अनुमण्डल पदाधिकारी विजय कुमार पाण्डेय से वार्ता की उन्होनंे मामले को गंभीरता से लिया और अनशन तोड़ने की दिशा में स्चयं पहल करने को 09 जनवरी 2014 की तिथि तय की। अनशनकारियों की ओर से श्रमिक संगठन के अध्यक्ष अर्जुन भारतीय और लक्ष्मी साह, श्रम अधीक्षक बेतिया अबकर जावेद आजाद, श्रम प्रवर्तन पदाघिकारी सत्येन्द्र कुमार ठाकुर के साथ प्रबंधन द्वारा अनुमण्डल पदाधिकारी के कार्यालय में सम्पन्न वार्ता में यह तय किया गया कि 15 जनवरी 2014 को होने वाली सुनवाई उप श्रमायुक्त मुजफ्फरपुर के कार्यालय में 11 जनवरी 2014 को 1 बजे दिन में होगी। जिसमें दोनों पक्ष अपने सभी कागजातों के साथ उपस्थित होगंे अन्यथा एक पक्षीय सुनवाई कर कार्रवाई की जाएगी। इस पर राष्ट्रीय श्रमिक संघ के महामंत्री आरएन शर्मा ने अपनी सहमति दी। उसके बाद प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी सह अंचल निरीक्षक डाॅ.चन्द्रशेखर तिवारी ने अनशनकारी नेता को अनार का रस पिलाकर अनशन तोड़वाया, मौके पर श्रम अधीक्षक अकबर जावेद आजाद समेत अन्य उपस्थित रहे।

आलाव की मांग

नरकटियागंज(पच) जिला भाजयुमो के उपाध्यक्ष आकाश कुमार श्रीमुख ने नरकटियागंज शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर शीतलहर से प्रभावित लोगों के लिए आपदा राहत कोष से आलाव की व्यवस्था कराने की मांग अनुमण्डल प्रशासन से किया हैं।

जनान्दोलन गुरूवार को 14वें दिन शांतिपूर्ण ढंग से जारी


champaran news
नरकटियागंज(पच) स्थानीय न्यु स्वदेशी सुगर मिल अमानवी रवैये और कम्पनी नियमों के विरूद्ध काम करने के कारण शहर के लोगों का जनान्दोलन गुरूवार को 14वें दिन शांतिपूर्ण ढंग से जारी हैं। चीनी मिल प्रबंधन की लापरवाही कम्पनी नियमों का उलंघन को लेकर शहर के नयाटोला प्रकाश नगर के लोगों ने बाध्य होकर 27 दिसम्बर 2013 से नयाटोला प्रकाशनगर स्थित हनुमान मंदिर के पास नहर वाली सड़क पुल के पास  खाली टायरगाड़ी का परिचालन रोक दिया। गौरतलब है कि नगरवासियों ने अपनी समस्या से जनहित में चीनी मिल प्रबंधन से काम करने को कहा था। इसपर प्रबंधन ने कोई ध्यान नहीं दिया। अनुमण्डल पदाधिकारी ने कहा कि मामले की जाँच एसडीपीओ नरकटियागंज को दिया गया। उन्होंने(एसडीपीओ) बताया कि मामले की जाँच शिकारपुर पुलिस अंचल के निरीक्षक उदय प्रताप सिंह को दिया गया हैं। आन्दोलन के करीब एक पखवारा बीतने को है। अभी तक जाँच प्रतिवेदन पुलिस ने सामान्य प्रशासन को उपलब्ध नहीं कराया है। आन्दोलनकारियों का कहना है कि चीनीमिल प्रबंधन व स्थानीय प्रशासन आन्दोलनकारियों को गुमराह कर रहे है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में करीब दो सौ से ज्यादा लोगों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन मिल प्रबंधन को दिया गया था। सुबह से चीन मिल से निकलने वाले खाली टायर गाडि़यों को जब लोगों ने वापस किया तो मिल प्रबंधन ने शिकारपुर पुलिस को सम्पर्क किया उसके बाद करीब 11 बजकर 25 मिनट पर पुलिस जाम स्थल पर पहुँची। नगर वासियों ने 5 विन्दूआंे पर ध्यान आकृष्ट किया, जिसमें नया टोला प्रकाश नगर के लोगों को आने-जाने पर मिल प्रबंधन रोक लगाता है। विशेष कर शमशान से लौटने के समय, तो प्रकाश नगर के पतले सड़क से गन्ना गिराकर टायर गाड़ी किस अधिकार से मुहल्लेवासियों के रास्ते से  वापस लौटते है। रात-दिन लौटने वाले टायर गाडि़यों के कारण मुहल्ले के बच्चे, बूढे व जवान अक्सर जख्मी होते रहते है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार मिल के 6 किलोमीटर के दायरे में बिजली आपूर्ति करना अनिवार्य है, जबकि मील प्रबंधन ने रेलवे के पास नहर केे पश्चिम रास्ते के किनारे प्रकाश की व्यवस्था नहीं कर नयाटोला-प्रकाश नगर के लोेगों को ठोकर खाने के लिए छोड़ दिया है, जो अमानवीय है। शीत व वसंत ऋतु में पछुआ हवा के साथ मिल के राख से पूरा शहर आक्रांत रहता है। इससे स्पष्ट है कि मिल प्रबंधन प्रदूषण नियमों की धज्ज्यिाँ उड़ाता है। प्रबंधन व प्रदूषण नियंत्रण विभाग की मेहरबानी है कि नदी के किनारे का जहरीला पानी पीकर जानवर मरते है। चीनी मिल और शराब मिल के गंदा पानी के दुर्गंध सें आम लोगांे को नाक पर रूमाल रखकर चलना पड़ता है। ओवर लोड गाडि़यो के परिचालन से हमेशा आमजनों के बिजली टेलिफोन के तार टूटते रहते है। विगत वर्षों शिवगंज निवासी कलाम अंसारी के बेटे की जान मिल से लौटते एक ट्रक ने ले ली, लेकिन किसी ने कलाम की नहीं सुनी, आज भी ओवर लोड गाडि़यां बदस्तूर चल रहीं है। हरबोड़ा व बलोर नदी को प्रबंधन इस कदर प्रदूषित कर रहा है कि इससे जमीन की उर्वरता घट रहीं है और वो विषाक्त होती जा रही है। प्रबंधन के विभिन्न काँटा से ओवर लोडेड गाडि़याँ चलती है, जिससे शहर के लोगों को हमेशा परेशानी होती है। डबल टेलर और ओवर लोडिंग के कारण अक्सर लोगों को मौत का भय बना रहता है। धरना के 14 वें दिन आमजन शीतलहर के बावजूद सड़क पर धरना दे रहे हैं। धरना देने वालों में नगर पार्षद प्रतिनिधि मेहीलाल प्रसाद, नगर पार्षद चिन्ता देवी, पूर्व वार्ड आयुक्त संजय वर्मा, बबलू सर्राफ, भारत भूषण,  रामनारायण प्रसाद, रंजीत सोनी, भिखारी वर्णवाल, कृष्णा हाजरा, मिथलेश चैरसिया, भरत शर्मा, धन्नू कुमार, कुन्दन शर्मा, कमलेश प्रसाद, राहुल कुमार, जय प्रकाश साह, जयनारायण प्रसाद, जद यु की बीस सूत्री सदस्य सुनिता गुप्ता, देविता तिवारी, रामनगर विस प्रत्यासी मंजय लाल सत्यम, संगम कुमार भारती, ओमप्रकाश जायसवाल और डाॅ. प्रमोद कुमार दूबे के अलावे अन्य लोग शामिल हुए।

प्रदेश सरकार ग्रामीण खेलों को प्रोत्साहन देने के लिएप्रतिबद्घ:मुख्यमंत्री

himachal news
धर्मशाला, 09 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में बेहतर खेल अधोसंरचना सृजित करने के लिए प्रयासरत है और सभी खेलों विशेषकर ग्रामीण खेलों को समान बढ़ावा देना सुनिश्चित बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैत कांगड़ा जिले की हिमाचल प्रदेश पावर लिफ्टिंग एसोसियेशन द्वारा आयोजित छह दिवसीय जूनियर राष्ट्रीय एवं मास्टर नेशनल पुरूष एवं महिला पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष के दौरान खेल अधोसंरचना विकसित करने पर 785$09 लाख रुपये व्यय किए जा रहे हैं और युवाओं को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से विशेष घटक योजना के तहत 50 खेल मैदान निर्मित करने के लिए 50 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ऐसे खिलाडिय़ों जिन्होंने राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में प्रदेश का नाम रोशन किया है, को भी सम्मानित कर रही है। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार बिना किसी भेदभाव के प्रदेश का समान विकास सुनिश्चित बना रही है। यह भी सुनिश्चित बनाया जा रहा है कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा तथा सडक़ सुविधा उनके घर के नजदीक उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि  गत एक वर्ष के दौरान प्रदेश में विकास की गति में तेजी आई है और समाज के सभी वर्गों को विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों से लाभान्वित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने रैत में तहसील कल्याण कार्यालय खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैत के जीर्णोद्घार के लिए पर्याप्त धनराशि जारी की जाएगी और स्कूल के खेल मैदान को विकसित किया जाएगा। उन्होंने डडम्ब में आयुर्वेदिक औषधालय खोलने तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दरिणी में अगले शैक्षणिक सत्र से विज्ञान कक्षाएं आरम्भ करन की भी घोषणा की। उन्होंने हिमाचल प्रदेश पावर लिफ्टिंग एसोसियेशन को खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 2 लाख रुपये की सहायता प्रदान करने की घोषणा की। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने चम्बी खड्ड पर 141$84 लाख रुपये की लागत से निर्मित थरोट पुल का लोकार्पण किया। हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष तथा हिमाचल पावर लिफ्टिंग एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री केवल सिंह पठानिया ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में 29 पावर लिफ्टिंग एसोसियेशनों ने भाग लिया। उन्होंने मुख्यमंत्री का राज्य में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने को प्राथमिकता देने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि श्री वीरभद्र सिंह के प्रयासों से प्रदेश में खेल निदेशालय स्थापित हुआ। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैत के प्रधानाचार्य श्री सत्य कुमार शर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और भारतीय पावर लिफ्टिंग एसोसियेशन के महासचिव श्री सुब्रोतो दत्ता ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। संयुक्त राष्ट्र अमेरिका पावर लिफ्टिंग एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री पीटर थोरान ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने प्रदेश में पावर लिफ्टिंग अधोसंरचना सुविधाएं विकसित करने के राज्य एसोसियेशन के प्रयासों की सराहना की। ऊर्जा एवं कृषि मंत्री श्री सुजान सिंह पठानिया, विधायक श्री अजय महाजन, पूर्व मंत्री श्री चन्द्र कुमार, पूर्व विधायक श्री रणजीत सिंह बख्शी तथा श्री बोध राज, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के अध्यक्ष श्री बलबीर टेगटा व अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

मुख्य संसदीय सचिव ने सुनी लोगों की समस्याएं

धर्मशाला, 09 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्य संसदीय सचिव (शिक्षा), श्री नीरज भारती ने आज विश्राम गृह ज्वाली में लोगों की समस्याएं सुनीं जिनमें से अधिकांश समस्याओं का निपटारा मौके पर कर दिया तथा शेष शिकायतों को संबंधित विभागों के अधिकारियों शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। मुख्य संसदीय सचिव ने उपमंडल स्तरीय सभी विभागीय अधिकारियों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों को तुरंत पूरा करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को इन विकास कार्यों के पूरा होने से लाभ प्राप्त हो सके। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य श्री प्रदीप वर्मा, अधीक्षण अभियंता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग ज्वाली श्री राजीव महाजन और नूरपुर श्री श्री पी$के$ शर्मा, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग ज्वाली श्री नानक चंद, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग श्री पे्रम कुमार, खंड विकास अधिकारी नगरोटा सूरियां श्री सुरेन्द्र नरयाल और फतेहपुर श्री जगन ठाकुर, उपमंडलाध्यक्ष श्री रण सिंह के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

सरस्वती कला मंच  ने ननावां  और कलवाल में योजनाओं का किया प्रचार

हमीरपुर, 09 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत आज सरस्वती कला मंच बिझड़ी के  कलाकारों ने विधान सभा क्षेत्र बड़सर की ग्राम पंचायत ननावां  और कलवाल में कार्यक्रम प्रस्तुत करके ग्रामीणों को प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों तथा नीतियों के बारे में जागरूक किया। काय्र्रक्रम में  ‘‘राजे दी आई सरकार, खुश कित्ते सारे परिवार’’ नामक लघु नाटक के माध्यम से लोगों का मनोरंजन करते हुए सरकारी योजनाओं , नीतियों और जन कल्याण योजनाओं की जानकारी दी।  इस अवसर पर कला मंच की प्रधान बिमला राठौर ने प्रदेश सरकार की लाभकारी योजनाओं कौशल विकास भत्ता, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, हिमाचल प्रदेश परिवहन की बसों में स्कूली बच्चों को नि:शुल्क यात्रा सुविधा इत्यादि जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों एवं विकास कार्यों पर आधारित प्रचार सामग्री हिमाचल प्रदेश पहल एवं प्राथमिकताएं भी लोगों को वितरित की गई। तथा लोगों से प्रचार सामग्री और कलाकारों द्वारा बताई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया। उपस्थित जनसमूह ने प्रदेश सरकार के विकास कार्यों को सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा आमजन तक पहुंचाने के लिए सराहना की। कार्यक्रम के दौरान ननावां ग्राम पंचायत प्रधान सन्तोष कुमारी, उप-प्रधान नरेश कतना, पंचायत सचिव राकेश कुमार , पूर्व बीडीसी सदस्य आरके शर्मा, ग्राम पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत कलवाल के प्रधान मोहिन्द्र उप-प्रधान विजय कुमार, पंचायत सचिव यशपाल, पंचायत सदस्य बलबंत तथा हंस राज के अतिरिक्त ग्रामीण उपस्थित थे। इस श्रृंखला में 10 जनवरी को ग्राम पंचायत महारल और कलोहण में फोक मीडिया कलाकारों द्वारा गीत-संगीत तथा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रचार की लौ जगाई जाएगी।

युवाओं ने गुवाहटी से कश्मीर घाटी तक सुनी गौरवमयी गाथा  

  • हल्दीघाटी और पांच नदियों के पंजाब की भी हासिल की जानकारी

हमीरपुर, 09 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के दूसरे दिन युवाओं ने अपने अपने प्रांतों के गौरवमयी इतिहास एवं समृद्व परंपराओं के बारे में अवगत करवाया गया। इसमें असम के गुवाहटी में अध्यात्म, कश्मीर घाटी में छिपे पर्यटन के खजाने से लेकर, खानपान वेशभूषा, पंजाब के रस्मो रिवाज, पांच नदियों की गाथा,राजस्थान की हल्दीघाटी की गाथा के बारे में युवाओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए गए। इससे पहले दूसरे दिन शिविर का शुभारंभ करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त अरविंद चौधरी ने कहा कि समाज के विकास में सोच एवं चिंतन का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि जैसी व्यक्ति की सोच होगी उसी के अनुरूप समाज का निर्माण होता है इसलिए युवाओं को अपनी सोच में बदलाव लाकर सकारात्मक दिशा में कदम बढ़ाने चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है तथा युवा ही समाज को जागरूक कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नशों से दूर रहने की नसीहत देते हुए कहा कि नशों के कारण ही युवा पीढ़ी पत्तन की ओर अग्रसर हो रही है, नशों का सेवन करने से शारीरिक दुबर्लता के साथ साथ सामाजिक और आर्थिक तौर भी विघटन होता है इसलिए युवाओं को नशे से दूर रहकर अपने लक्ष्य के लिए एकाग्रचित होकर मेहनत करनी चाहिए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था एवं पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में भी विस्तार से युवाओं को जानकारी दी गई। इससे पहले नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक शांतनु शाह ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए शिविर के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि शिविर में युवाओं को सांस्कृतिक आदान प्रदान के साथ साथ आर्ट आफ लिविंग के सहयोग से योग के गुर भी सिखाए जा रहे हैं इसके साथ ही ज्ञानवर्धन के लिए विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा युवाओं का मार्गदर्शन भी किया जा रहा है।

दूरदर्शन के चैनल दिखाना अनिवार्य : एडीसी

हमीरपुर, 09 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । अतिरिक्त उपायुक्त हिमांशु शेखर चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित केबल आपरेटरों की बैठक में केबल आपरेटरों को दूरदर्शन के चैनल अनिवार्य रूप से दिखाने के निर्देश दिए गए हैं।  अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि केबल नेटवर्क अधिनियम-1995 के तहत केबल आपरेटरों को दूरदर्शन के कम से कम पांच चैनल तथा प्रादेशिक चैनल को प्राइम बैंड पर दिखाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी केबल आपरेटर उपभोक्ताओं को रसीद देना भी सुनिश्चित करें, रसीद बुक में उपभोक्ता का नाम, माह तथा दिनांक का कालम होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि केबल नेटवर्क अधिनियम के तहत किसी भी तरह की उल्लंघना करने पर कार्रवाई भी की जा सकती है तथा इस संबंध में नियमित तौर पर केबल नेटवर्क पर दिखाए जा रहे कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग भी सुनिश्चित की जा रही है ताकि उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि केबल आपरेटर ट्राई के तहत निर्धारित शुल्क ही उपभोक्ताओं से लें तथा उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि केबल आपरेटर्स अपने कार्यालय में एक शिकायत पुस्तिका भी लगाएं जिसमें सभी उपभोक्ताओं की शिकायतें दर्ज हों तथा शिकायत निपटाने की दिनांक भी अंकित हो। उन्होंने कहा कि किसी भी समय शिकायत पुस्तिका का प्राधिकृत अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया जा सकता है। इस अवसर पर एसी टू डीसी सोनिया ठाकुर ने केबल आपरेटरों को केबल नेटवर्क अधिनियम के बारे में जानकारी दी गई तथा सभी आपरेटरों से उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया। बैठक में जिला के नादौन, टौणी देवी, हमीरपुर के केबल नेटवर्क आपरेटरों ने भाग लिया।

जिला स्तरीय युवा दिवस 12 जनवरी को जोल सप्पड़ में : वेद प्रकाश उपाध्य

  • 13 से 19 जनवरी तक युवा सप्ताह 

हमीरपुर, 09 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । स्वामी विवेकानन्द जी के विचारों एवं प्रेरणादायक प्रसंगों तथा युवाओं को दी गई शिक्षाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा 13 से 19 जनवरी तक युवा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। युवा सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी वेद प्रकाश उपाध्य ने दी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय युवा दिवस 12 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोल सप्पड़ में आयोजित किया जाएगा तथा राज्य स्तरीय युवा दिवस जिला सोलन के बाहरा विश्वविद्यालय वाकनाघाट में 19 जनवरी को मनाया जाएगा । उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय उत्सव में भाग लेने के लिये जिला से 10 सदस्यों का चयन युवा सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि युवा दिवस/सप्ताह में जिला की संस्कृति पर आधारित समूहगान, आधुनिक भारत में नारी की सुरक्षा और सम्मान विषय पर वादविवाद, चित्रकला (ड्राईंग सील को छोड़ कर अन्य सामग्री स्वयं लाएं ), तथा भारत में लोकपाल की सार्थकता विषय पर निबन्ध लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, जोल सप्पड़ में नोडल युवा मण्डल, जोल सप्पड़ द्वारा युवा दिवस , 13 जनवरी को जंज घर चौगान, बिझड़ी में सरस्वती कला मंच बिझड़ी द्वारा सांस्कृतिक दिवस, 14 जनवरी को पंचायत घर नरेली में शिवालिक युवा मण्डल नरेली द्वारा सहभागिता दिवस, 15 जनवरी को गांव बाहनवी में युवक मण्डल मनवी द्वारा समाज  सेवा दिवस, 16 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, टौणी देवी में नौडल युवक मण्डल छतरैल द्वारा क्रीड़ा दिवस, 17 जनवरी को नैशनल हाई स्कूल, भडू में तिरंगा युवक मण्डल कंगरी द्वारा युवा शांति दिवस तथा 18 जनवरी को हिम गुरूकुल पब्लिक स्कूल लदरौर में कुसुम कला मंच लदरौर द्वारा युवा प्रदर्शनी दिवस और 19 जनवरी को गांव रंगस में नोडल युवक मण्डल जोल सप्पड़ द्वारा युवा जागरूकता दिवस का आयोजन किया जाएगा ।

11 को विद्युत आपूर्ति वाधित रहेगी

हमीरपुर, 09 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । विद्युत उप-मण्डल नं. 2 हमीरपुर के तहत 11 केवी ट्रांसफार्मर की  बिद्युत लाईनों के रख-रखाव एवं मुरम्मत/रिकंटक्ंिग के कारण विद्युत आपूर्ति 11 जनवरी को प्रात: 9:30 बजे से सायं 5:30 बजे तक  वाधित रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उप-मण्डल नं. 2, हमीरपुर ई. बलदेव चंद ने दी । उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति बंद होने के कारण प्रताप गली, अणु कलां, अणु खुर्द तथा घनाल कलां गांव प्रभावित होंगे। उन्होंने प्रभावित होने वाले सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

12 को विद्युत आपूर्ति वाधित रहेगी

हमीरपुर, 09 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । विद्युत उप-मण्डल नं. 2 हमीरपुर के तहत 250 केवीए डायगनोज सैंटर, 63 केवीए सीटी स्कैन, , 400 केवीए भोटा चौक ट्रांसफार्मर के तहत आने वाली बिद्युत लाईनों के रख-रखाव एवं मुरम्मत/रिकंटक्ंिग के कारण विद्युत आपूर्ति 12 जनवरी को प्रात: 10 बजे से सायं 5:30 बजे तक  वाधित रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उप-मण्डल नं. 2, हमीरपुर ई. बलदेव चंद ने दी । उन्होंने प्रभावित होने वाले सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

हार से भाजपा ने कुछ नहीं सीखा

हमीरपुर, 09 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । कांग्रेस में भरपूर भ्रष्टाचार के बावजूद दिल्ली में भाजपा सरकार बनाने से पिछड़ गई। इस हार से भाजपा ने कुछ नहीं सीखा। यदुरप्पा पर अढ़ाई हजार करोड़ रूपए के भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच सीबीआई कर रही है। इसी वजह से यदुरप्पा को पार्टी ने निकाल दिया था। अभी सीबीआई ने जांच  की क्लीन चिट भी नहीं दी है और पार्टी उसे वापस  लेने लगी है। इससे भाजपा की ईमानदारी की पोल खुलती नजर आ रही है। यह बात हिमाचल लोक हित पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबूराम मंडयाल ने कही। उन्होनें कहा कि भाजपा ने इससे पहले भ्रष्टाचार की आहट में उस समय के पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी को हटा दिया, इसके बावजूद गडकरी को बड़े ओहदे पर बिठा दिया। यही नहीं पहले अध्यक्ष रहे बंगारू लक्ष्मण को एक लाख केनोट लेते  हुए दिखाने पर उसे अहम पदों पर बिठाया गया। उन्होनें कह कि इससे उल्टा ऐलके अडवाणी को तानाशाही तरीके से पीछे धकेल कर भाजपा ने साबित कर दिया है कि पार्टी न  तो मूल मुल्यों और ईमानदारी के चरित्र से ताल्लुक रखती है, न ही पार्टी को लोकतंत्र पर कोई भरोसा है।  उन्होनें कहा कि भाजपा को भ्रष्टाचार केवल दूसरी पार्टीयों में ही नजर आती है। अब राजनाथ सिंह ही कह रहे है कि यदुरप्पा को पार्टी में शामिल करने से पर्टी की छवी पर कोई असर नहीं पड़ेगा, तो उन्हें पार्टी से निकाला ही क्यों था। इससे साबित होता है कि भ्रष्टाचार और भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू है। उन्होनें कहा कि अबलोकसभा चुनावों में दिल्ली जैसा हर्ष भाजपा का हिमाचल में भी होना तय है।

जन सूचना मेले को लेकर एडीसी की अध्यक्षता में हुई बैठक

ऊना, 09 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । 5 से 7 फरवरी को अंब के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले भारत निर्माण जन सूचना अभियान को लेकर आज यहां बचत भवन, ऊना में एडीसी दर्शन कालिया के अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित हुए। एडीसी दर्शन कालिया ने कहा कि यह सूचना मेला पत्र सूचना कार्यालय भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है। सूचना मेले के संचालन अधिकारी एवं सहायक निदेशक पत्र सूचना कार्यालय शिमला के श्री तारा सिंह ने मेले के आयोजन बारे अधिकारियों को जानकारी दी। एडीसी श्री दर्शन कालिया ने कहा कि इस सूचना मेले में केंद्र तथा प्रदेश सरकार की विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि मेले का पहला दिन ग्रामीण विकास, मनरेगा, दूसरा दिन सर्वशिक्षा अभियान तथा तीसरा दिन राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन तथा महिला सशक्तिकरण को समर्पित रहेगा। उन्होंने सूचना मेले के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को अपने-अपने विभागों के सूचना स्टॉल लगाने तथा मेले में आने वाले लोगों को ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाने को कहा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के गीत एवं नाटक प्रभाग, दृश्य एवं विज्ञापन, आकाशवाणी, दूरदर्शन, क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय के अलावा जिला प्रशासन अपना सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि सूचना मेले के दौरान सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी व्याख्यान देंगे। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। इस मौके पर जिला राजस्व अधिकारी विशाल शर्मा, उपनिदेशक एलीमेंट्री शिक्षा निर्मला रानी, बीडीओ ऊना एचसी शर्मा, सहायक निदेशक फिशरी विभाग वीके पुरी, बीडीओ बंगाणा राज कुमार कंवर, बीडीओ अंब सुदर्शन सिंह, बीडीओ गगरेट विक्रम सिंह, सीडीपीओ अंब सतनाम सिंह, जिला रोजगार अधिकारी आरसी कटोच, पत्र सूचना कार्यालय शिमला के वेद प्रकाश शर्मा, सत्यदेव शर्मा, दलीप सिंह, समेत अनेक विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

ढालपुर मैदान में धूमधाम से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस 

कुल्लू 09 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।    जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को ढालपुर मैदान में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन सुबह ग्यारह बजे ध्वजारोहण के बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल, सशस्त्र सीमा बल, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड्स की टुकडिय़ों द्वारा भव्य मार्च पास्ट किया जाएगा। जिला प्रशासन ने इसके लिए सभी तैयारियां आरंभ कर दी हैं। समारोह की तैयारियों को लेकर जिलाधीश राकेश कंवर ने वीरवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधीश ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेवारियां सौंपी। उन्होंने कहा कि समारोह के दौरान देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे तथा इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक विद्यार्थियों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधीश ने सभी कुल्लूवासियों से भी इस समारोह में भाग लेने की अपील की है। बैठक में एडीएम विनय ंिसह ठाकुर, सहायक आयुक्त कुमुंद सिंह, एएसपी निहाल चंद और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को

कुल्लू 09 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  चौथे राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय समारोह 25 जनवरी 2014 को देव सदन कुल्लू में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुल्लू राकेश कंवर ने दिवस के प्रबंधों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। इस अवसर पर बोलते हुए उपायुक्त ने बताया कि लोकतंत्र व्यवस्था में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना इस दिवस का मुख्य उददेश्य है और युवा पीढ़ी को भारतीय चुनाव प्रक्रिया के बारे में जागरूक कराना भी है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र प्रणाली में चुनाव प्रक्रिया एक महत्वपूर्ण भूमिकका अदा करता है, इसलिए नए मतदाताओं को निष्पक्षता, निडरता तथा पारदर्शिता से अपने मताधिकार के बारे में भी प्रेरित करना चाहिए, ताकि अधिक से अधिक लोग मतदान में भाग ले सकें। उन्होंने बताया कि जिला कुल्लू के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के पांच-पांच सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले और नवयुवकों के वोटर कार्ड बनाने वाले बूथ लेवल अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। इस दिवस पर विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा आम जनता को सांस्कृतिक कार्यक्रमों व लघु नाटकों के माध्यम से भी जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा और नए मतदाताओं को पहचान पत्र व चुनाव आयोग के बैज दिए जाएंगे। बैठक में एडीएम विनय सिंह ठाकुर, निर्वाचन विभाग के तहसीलदार चुन्नीलाल और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

हरोली में स्वास्थ्य सेवाओं का नेटवर्क और सुदृढ़ होगा: मुकेश अग्रिहोत्री

ऊना, 09 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा है कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का नेटवर्क और सुदृढ़ करने के लिए गत एक वर्ष में अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाये गये हैं और ग्रामीण क्षेत्रों तक लोगों को गुणात्मक चिकित्सा सुविधाएं मुहैय्या करवाई जा रही हैं।  उद्योग मंत्री आज दुलैहड़ में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से आयोजित चार दिवसीय नि:शुल्क मल्टी स्पेशिएलिटी चिकित्सा एवं सर्जिकल कैंप के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। यह कैम्प हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष आयोजित होने वाले ऐसे चार कैम्पों में से एक है और ऊना जिला के किसी ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार आयोजित हुआ है। इस नि:शुल्क मैडिकल कैम्प पर सवा पांच लाख रूपये की राशि खर्च की जा रही है और इसमें विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ रोगियों की नि:शुल्क जांच, उपचार और आप्रेशन के अलावा नि:शुल्क दवाएं प्रदान कर रहे हैं। उद्योग मंत्री ने कहा कि उनका लक्ष्य स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रामीण क्षेत्रों तक ले जाना है और लोगों को उनके घर-द्वार पर बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैय्या करवाना है। उन्होंने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य का बहुत बड़ा नेटवर्क स्थापित किया जा रहा है। स्वास्थ्य को सर्वोपरि रखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टरों की तैनाती की जा रही है। उन्होंने कहा कि दुलैहड़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को जल्दी ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का दर्जा दिया जाएगा और यहां तीन डॉक्टर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। अस्पताल में ही दवाई की दुकान भी खोली जाएगी। उन्होंने कहा कि संतोषगढ़ के पीएचसी को भी सीएचसी का दर्जा मिलेगा। उद्योग मंत्री ने दुलैहड़ पीएचसी के साथ लगती पांच कनाल जमीन को अपने नियंत्रण में लेने के निर्देश अस्पताल प्रबन्धन को दिए ताकि यहां पर भवन विस्तार किया जा सके।  उन्होंने खण्ड चिकित्सा अधिकारी को यह भी निर्देश दिये कि वह दुलैहड़ की रोगी कल्याण समिति के गैर सरकारी सदस्यों को शीघ्र अधिसूचित करें ताकि इसे क्रियाशील बनाया जा सके। उद्योग मंत्री ने कहा कि हरोली सीएचसी को सिविल अस्पताल का दर्जा प्रदान किया गया है और साढ़े पांच करोड़ रूपये की लागत से अस्पताल का नया भवन बनने जा रहा है। साढ़े पांच करोड़ की लागत से ही देश का पांचवां और हिमाचल का पहला मॉडल रूरल हैल्थ रिसर्च यूनिट अगले एक माह के भीतर खुलने जा रहा है। इस यूनिट के लिए जब तक नया भवन तैयार नहीं हो जाता तब तक इस यूनिट को सीएचसी हरोली के दो कमरों में चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस यूनिट की स्थापना के लिए केन्द्र से आई एक 10 सदस्यीय टीम ने हरोली अस्पताल के साथ लगती दो कनाल जमीन चयनित की है। उन्होंने कहा कि हरोली के ब्लड बैंक को भी क्रियाशील बनाया जाएगा। उद्योग मंत्री ने कहा कि टाहलीवाल में ईएसआई अस्पताल के निर्माण के लिए आईपीएच विभाग के रेस्ट हाउस के सामने पांच कनाल भूमि चयनित की गई है और क्षेत्र की तमाम फैक्ट्रियों में काम कर रहे श्रमिकों को इस अस्पताल का लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि पंजावर में दो करोड़ रूपये की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण किया जा रहा है। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि दुलैहड़ के पीएचसी, ईसपुर के आयुर्वेदिक अस्पताल के अलावा लॉ कॉलेज बढेड़ा और बीटन को एक-एक एम्बुलैंस निजी क्षेत्र से प्रदान की गई है ताकि आपातस्थिति में ग्रामीण क्षेत्र से किसी रोगी को नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में पहुंचाया जा सके।
उद्योग मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने साफ निर्देश जारी कर दिये हैं कि सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में कोई डॉक्टर अब महंगी दवाइयां नहीं लिखेगा बल्कि जैनरिक औषधियां ही मरीजों को दी जाएंगी। इससे रोगियों को सस्ती दवाई मुहैय्या हो सकेगी। उद्योग मंत्री ने ऐलान किया कि दुलैहड़ में जल्दी ही बस अडड़े का नींव पत्थर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल के दौरान हरोली हलके लिए केन्द्र से बड़े-बड़े प्रोजैक्ट मंजूर हुए हैं, जिनमें 200 करोड़ का फूड पार्क, 122 करोड़ की ट्रिप्पल आईटी, सवा पंद्रह करोड़ की अजौली लालूवाल सडक़ प्रमुख हैं। टाहलीवाल में गैस पाइप लाइन मार्च तक पहुंच जाएगी। पंडोगा में 100 करोड़ की लागत से नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित होने जा रहा है। ऊना में 500 करोड़ का इंडियन आयल डीपो जल्दी खुलेगा। इसके अलावा ऊना जिला को प्रदेश के पहले सीएसडी डीपो का तोहफा भी मिलने जा रहा है, जिस पर अरबों रूपये की राशि खर्च होगी और पूर्व सैनिकों को लाभ होगा। इस अवसर पर हरोली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, सीएमओ डॉ.जीआर कौशल, एसडीएम धनवीर ठाकुर, बीएमओ संजय मनकोटिया, डीएसपी सुरेन्द्र शर्मा, बीडीसी हरोली की चेयरपर्सन ज्योति बाला, हिमाचल प्रदेश हस्त शिल्प व हस्तकर्घा निगम के निदेशक राकेश दत्ता, जिला परिषद् सदस्य अमनदीप मोनी व सुमन ठाकुर, प्रवीण सहोता, सुरेखा राणा, सुभद्रा देवी, सुरेन्द्र चड्डा, मनोरमा व पंचायत प्रधान दुलैहड़ सुभाष सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

ज्वालामुखी में 13 जनवरी को लोहड़ी मनाई जायेगी

ज्वालामुखी , 09 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । ज्वालामुखी में हर साल की तरह इस बार भी 13 जनवरी को लोहड़ी मनाई जायेगी।  विकास एवं चेतना मंच के बैनर तले लोहड़ी को धूमधाम से मनाया जायेगा। यह बात विधायक संजय रतन ने आज  रामा कृष्णा गैस्ट हाऊस में मंच की सालाना बैठक को संबोधित करते हुये कही। उन्होंने बताया कि प्रयास किया जा रहा है कि इस उत्सव पर प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह खुद शिरकत करें। इसके लिये उनसे समय भी मांगा गया है। उन्होंने बताया कि आयोजन के लिये तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। इस दिन पूरे शहर को विशेष रोशनियों से सजाया जायेगा। व रात को गीत संगीत के भी कार्यक्रम होंगे। संजय रतन ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के गतिशील नेतृत्व में प्रदेश के विकास में नये कीर्तिमान स्थापित होंगे, क्योंकि श्री वीरभद्र सिंह प्रदेश में छठी बार मुख्यमंत्री पद पर आसीन हुए हैं, जिनके 50 वर्ष से अधिक राजनीतिक अनुभव से प्रदेश के लोगों को लाभ मिलेगा और हिमाचल प्रदेश देश में एक मॉडल राज्य के रूप में विकसित होगा। संजय रतन ने कहा कि प्रदेश के 100 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में व्यवसायिक शिक्षा आरम्भ करने के निर्णय से 9वीं से 12वीं कक्षाओं में व्यवसायिक शिक्षा शुरू होने से विद्यार्थियों में स्वावलम्बन होने की भावना उत्पन्न होगी और स्कूल छोडऩे के उपरान्त युवा अपना स्वरोजग़ार आरम्भ कर सकेंगे।  उन्होंने जानकारी दी कि 45 करोड़ रूपये की राशि व्यय करके राज्य के चयनित 100 स्कूलों में चार व्यवसायिक पाठ्यक्रम ऑटो मोबाइल, रिटेल, सिक्योरिटी तथा सूचना प्रौद्योगिकी शुरू किये जाएंगे, जोकि उद्योगों की आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम होगें।  उन्होंने बताया कि यह योजना छात्रों द्वारा स्कूल छोडऩे की दर में कमी लाने के साथ-साथ बेहतर रोजग़ार के अवसर सृजत करने में भी सहायक होगी।   उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के लम्बे राजनीतिक अनुभव के फलस्वरूप उनके नेतृत्व में प्रदेश में ऐसी जन-कल्याणकारी नीतियों को लाया जा रहा है, जिससे प्रदेश के सभी क्षेत्रों के समान विकास एवं हर वर्ग के लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अपने चुनावी घोषणा-पत्र को सरकारी नीति दस्तावेज़ बनाकर अक्षरश: लागू कर दिया गया है। उन्होंने सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने वाले सभी विद्यार्थियों को परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क परिवहन सेवा प्रदान करने के अतिरिक्त जमा दो व इसके अधिक शिक्षित पात्र बेरोजग़ार युवाओं के लिये कौशल विकास भत्ता नामक नई योजना तैयार की गई है, जिसके तहत पात्र बेरोजग़ार युवा को 1000 रूपये प्रतिमाह भत्ता दिया जा रहा है। संजय रतन ने बताया कि सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत दी जाने वाली राशि को 21 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रूपये तथा अंतर्राजातीय विवाह के लिये दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को 25 हजार से  75 हजार कर दिया गया है।  उन्होंने बताया कि पीटीए, पैट व पैराटीचरों को नियमित करने के लिये सरकार द्वारा नई नीति लाई गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कृषि क्षेत्र को बड़े पैमाने पर विकसित करने के दृष्टिगत मुख्यमंत्री आदर्श कृषि ग्राम योजना चालू वित्त वर्ष से आरम्भ की जा रही है, जिसके तहत प्रदेश की 68 पंचायतों में कृषि अधोसरंचना विकास के लिये 10 लाख रूपये प्रति पंचायत अनुदान दिया जाएगा।  बैठक में प्रदेश स्वतंत्रता सेनानी कल्याण बोड्र के अपाध्यक्ष सुशील रतन, मंच के अध्यक्ष राजेन्दर सिंह राणा, सत्यपाल शर्मा व बड़ी तादाद में आसपास के गांवों के लोग भी थे।

सी एम ज्वालामुखी आयेंगे, ज्वालामुखी के विकास को पच्चीस लाख रूपये स्वीकृत

ज्वालामुखी , 09 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के ज्वालामुखी दौरे की तैयारियों को लेकर विधायक संजय रतन ने आज ज्वालामुखी  में पी डब्लयू डी रेस्ट हाऊस में देहरा सब डिविजन के अधिकारियों की एक बैठक की। जिसमें सी एम के 12 जनवरी के देहरा व 13 जनवरी के ज्वालामुखी दौरे को अतिंम रूप दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक सी 12 जनवरी को देहरा में सी एस डी कैंटीन की आधारशिला रखेंगे। 13 जनवरी को ज्वालामुखी प्रवास के दौरा डाटी स्कूल के भवन का शिलान्यास व खुङ्क्षडया में पुल का शिलान्यास व बाद मेंअस्पताल के आवासीय भवन की आधारशिला रखेंगे। उसके बाद ज्वालामुखी रेस्ट हाऊस के नये ब्लाक का शिलान्यास करने के बाद लोहड़ी उत्सव में भाग लेंगे।  अपने संबोधन में विधायक संजय रतन ने कहा कि वे शहर को मास्टर प्लान के अंतर्गत बसाना चाहते है जिसके लिये शहर का सौंदर्यीकरण करने के लिये वे लाखों रूपये सरकार से लाने जा रहे है। उन्होंने कहा कि पर्यटन विकास निगम से उन्होंने पच्चीस लाख रूपये स्वीकृत करवाये है जिसमें से दस लाख रूपये से हाई मास्क लाईटें शहर की शोभा को चार चांद लगायेंगी वहीं बाकी पन्द्रह लाख रूपये से शहर में जगह जगह शौचालयों का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शहर में मल्टी स्टोरी कार पार्किंग व शानदार शापिंग कांपलैक्स बनाया जायेगा। यहां क्योंकि विश्व भर से यात्री आते है उनके लिये आकर्षण के केन्द्र बनाये जायेंगे ताकि ज्वालामुखी धार्मिक स्थल के साथ पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित हो सके उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा देने के लिये लाखों रूप्ये खर्च करने जा रही है जिसमें ज्वालामुखी को विशेष स्थान मिलेगा। जिससे यहां के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे बेरोजगारों को काम मिलेगा। लोग खुशहाल होंगे।

ज्वालामुखी में शैचालयों के अभाव में यात्रि परेशान

ज्वालामुखी , 09 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । देश दुनिया में अपनी दिव्यता के लिये मशहूर ज्वालामुखी में लाखों की संख्या में यात्रियों का साल भर आना जाना लगा रहता है, इसके अलावा यहां स्थानीय लोगों व समीपवर्ती गांवों के लोगों का भी बाजार में खरीददारी के लिए आना-जाना लगा रहता है, परंतु बावजूद इसके यात्रियों व स्थानीय लोगों के लिए यहां शौचालयों की पर्याप्त व्यवस्था न होने से यात्रियों व स्थानीय लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ज्वालामुखी शहर में आधा दर्जन शौचालयों को गिराया जा चुका है, परंतु उसके स्थान पर नए शौचालय नहीं बनाए जा सके, जिस वजह से यहां लोगों को समस्या पेश आने लगी हैं। मुख्य मंदिर मार्ग ज्वालामुखी में केवल मात्र एक शौचालय बचा है, वहां भी सफाई व्यवस्था का बुरा हाल रहता है, जिससे आसपास का वातावरण दूषित रहता है। दुकानदार नगर पंचायत व मंदिर न्यास को शिकायतें करते हैं, परंतु पानी के अभाव में यहां गंदगी का आलम रहता है।  मंदिर न्यास ने यात्रियों की सुविधा के लिए मंदिर में शौचालय तो बनाए हैं, परंतु वहां यात्रियों से पैसे लिए जाते हैं, जिससे यात्रियों की आस्था व भावना को बड़ी ठेस लगती है। मंदिर न्यास जिसकी आय का सबसे बड़ा हिस्सा यात्रियों का चढ़ावा है और न्याय यात्रियों की सुविधा के लिए शौचालय भी नि:शुल्क नहीं उपलब्ध करवा सकता है। यहां पर भी अकसर यात्रियों से अधिक पैसों की वसूली करने, गंदगी का वातावरण रहने की शिकायतें मंदिर न्यास व नगर परिघद को मिलती रहती हैं। शहर में इसके अलावा बस अड्डे में शौचालय हैं, जो नगर पंचायत ने ठेके पर दे रखे हैं, नगर परिषद भी शहर के लोगों व यात्रियों को शौचालयों की नि:शुल्क सेवा उपलब्ध करवाने की बजाय पैसे कमा रही है, यहां पर भी सुविधाओं के नाम पर यात्रियों व स्थानीय लोगों को कुछ नहीं मिलता, यहां पर भी पानी की कमी रहने के कारण गंदगी का वातावरण रहता है तथा लोग शिकायतें करते हैं। हिमाचल पथ परिवहन निगम के लोग भी शौचालयों के बारे में शिकायत करते हैं, बस अड्डे में सफाई का बुरा हाल है, हालांकि नगर पंचायत ने बस अड्डे की सफाई का ठेका दे रखा है। इसके अलावा शहर में और कोई भी शौचालय यात्रियों की सुविधा के लिए नजर नहीं आता है, जबकि मोटे अनुमान के मुताबिक शहर में दर्जन भर स्थान चिन्हित करके शौचालय बनाने चाहिएं, ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके। बौहण क्षेत्र में तो कोई भी शौचालय न होने से यात्रियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। यात्रियों को लोगों के घरों में जाकर शौच आदि के  लिए जाना पड़ता है, जिस पर कई घरों के लोग एतराज करते हैं। इस संदर्भ में नगर परिषद ज्वालामुखी के कार्यकारी अधिकरी महेश दत्त ने कहा कि शहर में राज होटल के पास शौचालय बनाया गया है। इसके अलावा जिलाधीश कांगड़ा के निर्देश पर भी शहर में कुछ स्थानों का चयन करके शौचालय बनाए जाएंगेे। एसडीएम देहरा विनय कुमार ने कहा कि जिलाधीश कांगड़ा ने शहर के लिए पैसा भेजा है, जिससे शहर में शौचालयों की कमी को पूरा किया जाएगा, ताकि शहर में यात्रियों व स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए शौचालय बनाए जा सकें।

बहुत जल्‍द अच्‍छे दिन आने वाले हैं : नरेंद्र मोदी

$
0
0
प्रवासी भारतीय सम्‍मेलन के आखिरी दिन गुरुवार को भारतवंशियों को संबोधित करते हुए गुजरात के मुख्‍यमंत्री और बीजेपी के पीएम उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के ‘आने वाला समय बेहतर होने’ की टिप्पणी पर गुरुवार को चुटकी लेते हुए कहा कि संप्रग सरकार के घोटालों, फैसले नहीं ले पाना और क्षुद्र एवं विभाजनकारी राजनीति के कारण सरकार एवं उसके नेताओं पर से जनता का विश्वास उठा है। 

प्रवासी भारतीय दिवस के परिचर्चा सत्र को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी ने प्रवासी भारतीयों से चुनावी प्रक्रिया और देश में हो रही ‘क्रांति’ में हिस्सा लेने को कहा। मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने कल एक अच्छी बात कही। उन्होंने कहा कि निराश होने की जरूरत नहीं, अच्छे दिन जल्द ही आने वाले हैं। मैं प्रधानमंत्री से सहमत हूं। मुझे और कुछ कहने की जरूरत नहीं। आपको चार-छह महीने इंतजार करना पड़ सकता है। अच्छे दिन निश्चित तौर पर आएंगे। मोदी संकेत दे रहे थे कि लोकसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी केंद्र में अगली सरकार बनायेगी। 

सिंह की प्रवासी भारतीय सम्मेलन में ही की गई टिप्पणी के दूसरे दिन उन्होंने यह कटाक्ष किया। प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीयों में अर्थव्यवस्था के बारे में आशंकाओं को दूर करने का प्रयास करते हुए कहा था कि देश अच्छे समय की ओर बढ रहा है और वर्तमान या भविष्य के बारे में निराश होने की जरूरत नहीं है। मोदी ने अपने लिखित भाषण में संप्रग सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पिछले दशक में विशेष रूप से क्षुद्र राजनीति, अपना फायदा उठाने एवं दोहन के कारण राष्ट्र निर्माण के समावेशी एवं व्यवहार्य सिद्धांत प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था की खस्ता हालत, लगातार सामने आ रहे घोटाले और भ्रष्टाचार का उजागर होना, बुनियादी सुविधा सेवा की खराब स्थिति, नीतिगत निर्णय नहीं कर पाना और सम्पूर्ण रूप से विभाजनकारी माहौल ने सरकार तथा नेताओं के बारे में लोगों की सोच और विश्वास को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। 

भ्रष्टाचार के सवाल पर मोदी ने कहा कि आज लोग भ्रष्टाचार के बाद की स्थिति पर जोर दे रहे है लेकिन ध्यान भ्रष्टाचार से पहले के मुद्दों पर होना चाहिए ताकि ऐसी व्यवस्था तैयार की जा सके जहां भ्रष्टाचार हो ही नहीं। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था तैयार हो जहां भेदभाव की गुंजाइश नहीं हो और शासन एवं निर्णय लेने की प्रक्रिया पारदर्शी हो। इसके लिए निर्णयों को आनलाइन किये जाने की जरूरत है। गुजरात में हमने परियोजनाओं की पर्यावरण मंजूरी से जुड़ी पूरी व्यवस्था को आनलाइन किया है ताकि लोगों को पता रहता है कि उनकी फाइल किस टेबल पर है। मोदी ने कहा कि अगर अन्याय, भेदभाव नहीं होगा, तब भ्रष्टाचार भी नहीं होगा। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा कि नए बदलते समय में नवोन्मेष, शोध, ब्रांडिंग और विपणन पर जोर दिये जाने की जरूरत है। ‘मेड इन इंडिया’ ब्रांडिंग को पुरजोर ढंग से पूरी दुनिया में फैलाये जाने की जरूरत है। अधिक संख्या में कालेज खोलने के साथ साथ शिक्षा क्षेत्र में ‘सेंटर फार एक्सेलेंस’ स्थापित किये जाने की जरूरत है। 

मोदी ने कहा कि भारतीय नेतृत्व को सभी स्तरों पर उपर उठने और उच्च विचारों एवं सिद्धांतों के आधार पर चुनौतियों से निपटने की जरूरत है। हमारे एजेंडे में सुराज और सुशासन को दृढ़ता के साथ स्थापित किये जाने की जरूरत है। इसे केवल अकादमिक चर्चा तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए। हमें इन सिद्धांतों और लक्ष्यों को सभी लोगों को साथ लेकर अपने कार्यो के जरिये परिणाम में बदलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार का काम महज रोजमर्रा के कार्यो को पूरा करने तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि सुशासन के माध्यम से राष्ट्र के बेहतर भविष्य की दिशा में आगे बढ़ाये जाने की जरूरत है। 

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा कि विकास और वृद्धि का लाभ समाज के सबसे निचले पायदान पर रहने वालों और सुदूर क्षेत्रों तक पहुंचाये जाने की जरूरत है। इसके बिना विकास न तो ठोस आर्थिक आधार पर आगे बढ़ सकता है और न ही समाजिक लाभ आर्जित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद सरकारें लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और इन वर्षों में स्वराज्य से सुराज में परिवर्तन नहीं आया। मोदी ने कहा कि कुछ वषरे में दुनिया का ध्यान केंद्र से हटकर राज्यों की तरफ आया है। राज्यों से सीधा सम्पर्क किया जा रहा है। भारत जैसे देश और इसके संघीय ढांचे को देखते हुए यह शुभ संकेत है। उन्होंने कहा कि आज भारत में राज्यों के बीच विकास नया एजेंडा बन गया है और विकास के मुद्दे पर एक दूसरे से आगे बढ़ने की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा शुरू हुई है। यह अच्छी बात है। मोदी ने कहा कि दो अवसरों 1975 में आपातकाल और 1998 में परमाणु परीक्षण के बाद भारत पर कई देशों द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के दौरान प्रवासी भारतीयों ने अहम भूमिका निभायी थी। अब एक और अवसर 2014 के लोकसभा चुनाव का है और इस क्रांति में वे उसी तरह से जुड़ रहे हैं।

कोयला ब्लॉक आवंटन रद्द करने की न्यायालय की राय पर विचार: वाहनवती

$
0
0
केंद्र सरकार ने गुरुवार को सर्वोच्च न्यायालय को बताया कि यह 2006 में निजी कंपनियों को कोयला ब्लॉक के किए गए आवंटन को रद्द करने के विकल्प की जांच कर रही है। महाधिवक्ता जी.ई.वाहनवती ने न्यायमूर्ति आर.एम.लोढ़ा की अध्यक्षता वाली पीठ को कहा कि आवंटन रद्द करने की न्यायालय की राय पर सरकार विचार कर रही है।

वाहनवती ने कहा, ''मैंने सरकार के सामने अपना विचार पेश किया है। सरकार ने यह मामला उठाया है। इस पर सरकार विचार कर रही है। मैं बुधवार 15 जनवरी तक न्यायालय को इस बारे में सूचित करूंगा।'' 2006 के बाद कोयला ब्लॉक के किए गए आवंटन को रद्द करने की मांग वाली जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने बुधवार को महाधिवक्ता से पूछा कि क्या कोयला ब्लॉक का आवंटन रद्द किया जा सकता है? न्यायालय ने बुधवार को कहा था, ''अगर आप इसे रद्द कर रहे हैं, तब हमें इसे कानून के नजरिए से अलग कर देखना होगा। तब हम 2005 से पहले के आवंटन को देखेंगे।''

वाहनवती ने गुरुवार को पेश किए गए प्रतिवेदन में दोहराया कि कोयला ब्लॉक के थोड़े से आवंटन से व्यक्ति को खनन के पट्टे का अधिकार नहीं मिल जाता। उन्होंने कहा कि खनन शुरू करने से पहले पर्यावरण और वन्य संबंधी जांच सहित कई स्तरों से गुजरना पड़ता है। न्यायालय ने इस पर कहा कि फिर सरकार किसका लिए इंतजार कर रही है। न्यायमूर्ति लोढ़ा ने वाहनवती से पूछा, ''आप खुद कह रहे हैं कि आवंटन के पत्र लागू करने योग्य नहीं हैं, तब आप किसका इंतजार कर रहे हैं।''वाहनवती ने कहा, ''हम इसे रद्दे किए जाने का इंतजार कर रहे हैं।''उन्होंने कहा,  ''मैं सरकार के निर्देश का इंतजार कर रहा हूं।''

चार चांद लगेगें शहीदों के आशियाने में.…………।

$
0
0
vidisha news
विदिशा- ब्रिटिष हूकुमत के अत्याचारों के खिलाफ लडने वाले वीर सपूतों के षहादत की गौरव गाथा कहने वाले बजरिया स्थित जय स्ंतभ के सौंदर्यीकरण की पूर्व बेला पर भूमि पूजन कराते हुये विदिषा नपा अध्यक्ष बहिन ज्योति षाह ने कहा कि जय स्तंभ आजादी के वीर सपूतों के बलिदानो का साक्षी है। अमर सेनानियों का यह पवित्र आषियाना अब नगर का एक सुंदर दर्षनीय स्थल बने इसके लिए में निरन्तर संकल्पित हूँ। वार्ड के स्थानीय पार्षद भाई रहमान राईन ने कहा जय स्तंभ वो जगह है जहाॅ देष के दीवाने अपने जाति धर्म भूलकर अत्यचारों से लडने खडे हो गये पार्षद पति श्री गोपाल खंडेलवाल एंव धमेंद्र ठाकुर ने कहा कि षहीदों की बलिदान भूमि किसी धार्मिक तीर्थस्थान और मठ से कम नही होती। विदिषा का ये विजय स्तंभ भी एक मठ है जिसे हमें चरणतीर्थ की भांति समझना चाहिये पूर्व पार्षद बसंत जैन एंव भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री बृज चोरसिया ने बताया कि 15 अगस्त एंव 26 जनवरी के दिन सूरज की भोर होते ही सर्वप्रथम इस षहीद स्तंभ पर ध्वाजारोहण की परंपरा स्वतंत्रता सेनानियों कि रही है। उन्होने बहिन ज्योति षाह के प्रति अपना धन्यवाद देते हुये कहा कि जय स्तंभ अत्यंत मोहक और सुंदर बने वही अमर सेनानियों के प्रति हमारी सच्ची श्रृद्धांजलि होगी। अर्तिथि जनो के साथ उपस्थित जन समूह ने जय स्तंभ चोक पर पुष्पांजलि आर्पित करते हुये अमर सेनानियो को अपने श्रृद्धा सुमन अर्पित किये। 


vidisha news
जय स्तंभ पर सौदर्यीकरण हेतु पूजा अर्चना नपा अध्यक्ष बहिन ज्योति षाह के द्वारा वार्ड क्र. 8 के गणमान्य जन श्री ज्ञानचंद जी अग्रवाल, पूर्व पार्षद एंव पूर्व नपा अध्यक्ष के बडे भाई श्री बंसत जैन भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री बृज चोरसिया, प. सुरेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा वैदिक मन्त्रोच्चार द्वारा कराई गई। इस अवसर पर श्री रामसिंह ठेकेदार, नजीर खाॅ अखतर खाॅ गणेष चतुर्वेदी, युसुफ भाई सहित महिलाओं और बच्चों की भारी संख्या रही 

राजनैतिक दलों की उपेक्षा से व्यापारी नाराज़ - दिल्ली में होगा महाधिवेशन

$
0
0
  • लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र व्यापारी लेंगे अहम् फैसला


वर्त्तमान परिस्थितियों में देश भर के व्यापारियों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और विभिन्न सरकारी नीतियों के चलते व्यापार करना लगभग दुश्वार हो गया है ! फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स एक्ट, रिटेल व्यापार में ऍफ़ डी आई, रिटेल ऑनलाइन शौपिंग में ऍफ़ डी आई, वैट क़ानून की जटिलताओं के कारण व्यापारियों को हो रही दिक्कतें, यूरोपियन यूनियन के देशों सहित अन्य देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौते करने की सरकारी नीति, बैंकों अथवा अन्य वित्तीय संस्थानों से व्यापारियों को क़र्ज़ का न मिलना, बहुस्तरीय कर प्रशासन, विभिन्न विभागों के इंस्पेक्टरों के हाथों व्यापारियों का उत्पीड़न और शोषण और भयंकर भ्रष्टाचार का शिकार होना, बड़े निर्माताओं द्वारा व्यापारियों को धमकाने की नीति और व्यापार ख़त्म करने की कोशिशें तथा अन्य अनेक कानूनों की कागज़ी कार्यवाही के बढ़ते बोझ ही नहीं उसकी पालना न होने पर भारी पेनल्टी और यहाँ तक की व्यापारियों पर गिरफ्तार होने का खतरा मंडराता रहता है ! ऐसे में व्यापार करना बेहद मुश्किल काम हो गया है !

इन सभी मुद्दों को लेकर व्यापारियों के शीर्ष संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स के बैनर तले आगामी 26 - 27 फरवरी को नई दिल्ली में एक राष्ट्रीय व्यापारी महाअधिवेशन आयोजित किया जा रहा है जिसमें देश के सभी प्रांतों से हजारों व्यापारी भाग लेंगे !

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी.भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया की  यह एक सर्वविदित तथ्य है की न तो किसी केंद्र सरकार अथवा किसी राज्य सरकार अथवा किसी राजनैतिक दल ने व्यापारियों की समस्याओं को गम्भीरता से लिया व न ही कभी अपनी प्राथमिकता में रखा! देश भर के व्यापारी राजनैतिक दलों द्वारा अपनी उपेक्षा किये जाने से बेहद छुब्द हैं और जरूरत पड़ी तो अपने आपको व्यापारी वोट बैंक में बदलने में भी नहीं हिचकेंगे !


इस स्तिथि को देख कर लगता है की अब तक व्यापारियों को छला गया है ! अब वक्त आ गया है जब व्यापारियों को  इस विषय पर गम्भीरता से विचार करना होगा की किस तरह से हम इन समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं और किस प्रकार बिना किसी बाधा के सम्मानपूर्वक अपना व्यापार कर सकते हैं !

इस वर्ष अप्रैल-मई में लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं ! यह व्यापारियों के  लिए एक बड़ा अवसर है जब वह अपनी शक्ति और एकता को प्रदर्शित करते हुए सभी राजनैतिक दलों को चेतावनी दे सकते हैं की बहुत हो गया अब और अधिक व्यापारियों को नहीं छला जा सकता है !

 दो दिवसीय महाधिवेशन बहुत ही गम्भीर वातावरण में विभिन्न सत्रों में संपन्न होगा और प्रत्येक सत्र में मुख्य मुद्दों पर चर्चा की जायेगी और निर्णय लिए जायेंगे ! महाधिवेशन में आगामी चुनावों में व्यापारियों की भूमिका पर भी निर्णय होगा और एक बड़ा सन्देश देश भर में दिया जाएगा !

महाधिवेशन में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के मनोनीत प्रत्याशी श्री नरेंद्र मोदी एवं कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी सहित देश के विभिन्न प्रमुख राजनैतिक दलों के शीर्ष नेताओं को आमंत्रित किया गया हैं और सभी नेताओं को व्यापारियों के मुद्दों का एक चार्टर देकर उनसे उस चार्टर पर उनका दृष्टिकोण स्पष्ट करने की मांग की जायेगी !


live aaryaavart dot com

---विजेंद्र शर्मा---

छात्रों पर हुए बर्बरतापुर्वक लाठीचार्ज के खिलाफ एआईएसएफ ने किया शिक्षा मंत्री का धेराव,

$
0
0
  •  छात्र नेताओं को रिहा करने की माँग,कल 10 जनवरी को सभी स्कूल-काॅलेजों को बंद कराने का ऐलान


aisf logo
पटना। कल दरोगा राय पथ में विधानसभा का धेराव कर रहे छात्रों पर बर्बर लाठीचार्ज और दमन के खिलाफ आज पटना काॅलेज में बिहार सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्री प्रषांत कुमार शाही का एआईएसएफ के छात्रों ने धेराव किया। धेराव का नेतृत्व संगठन के पटना जिला सचिव आकाष गौरव ने किया। पटना काॅलेज में मंत्री स्थापना दिवस के अवसर पर समारोह का उद्धाटन करने जैसे ही प्रषासनिक भवन के सामने पहुँचे भारी संख्या में आक्रोषित छात्रों षिक्षा मंत्री वापस जाओ, छात्रों पर लाठीचार्ज क्यों जबाब दो, लाठी-गोली की सरकार नहीं चलेगी-नहीं चलेगी, गिरफ्तार छात्र नेताओं को बिना शर्त रिहा करो, फर्जी मुकदमा वापस लो, लोकतांत्रिक आंदोलनों पर दमन नहीं सहेगें आदि नारे लगाते हुए वहां पहुंच गये। 

लगभग आधे धंटे तक छात्रों ने षिक्षा मंत्री को धेर रखा। बाद में टाउन डीएसपी मनोज तिवारी, पीरबहोर थानाध्यक्ष दलबल के साथ समारोह स्थल पहुँच पर प्रदर्षन कर रहे छात्रों को शांत कराया। इसके बाद छात्रों ने मांगों से संबंधित ज्ञापन मंत्री को दिया। मंत्री ने ज्ञापन पढ़कर कार्रवाइ का आष्वासन दिया। धेराव के बाद छात्रों को संबोधित करते हुए जिला सचिव आकाष गौरव ने कहा कि कल की धटना ने बिहार सरकार की पोल खोल कर रख दी है। सरकार अपने आप को प्रगतिषिल होने का झुठा दावा करती है। कल के प्रदर्षन में 60 से अधिक छात्रों को पुलिस ने बेरहमी से सड़क पर पीटा जो शांतिपूर्ण प्रदर्षन कर रहे थे। आकाष ने साफ तौर पर सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस चाहे लाठी चटकाये या गोली बरसाये छात्रों की मांगों को लेकर हम आंदोलन से पीछे हटने वाले नहीं है।
          
वहीं कल 10 जनवरी को संगठन के राज्यव्यापी आह्वान पर पटना के अंदर सभी स्कूल-काॅलेजों को एआईएसएफ बंद करा उग्र प्रदर्षन करेगा। पटना काॅलेज में हुए धेराव में जिला सह सचिव सुरज कुमार, महानगर अध्यक्ष उज्जवल कुमार, पटना वि.वि. सचिव मो. हदीष, उपाध्यक्ष प्रभात रंजन, रंजीत पंडित,पटना काॅलेज अध्यक्ष पुष्पेन्द्र शुक्ला, राहुल कुमार, राजीव कुमार, मंटु कुमार, विकास कुमार, रितवीज, पंकज कुमार, उदय कुमार सहित दर्जनों छात्र शामिल थे।

झाड़ू पर नैतिक पार्टी का दावा, आप को नोटिस

$
0
0

aap symbol
आम आदमी पार्टी (आप) के चुनाव चिह्न् 'झाड़ू'पर अपना दावा करने वाली नैतिक पार्टी की याचिका पर गुरुवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने आप सहित केंद्रीय चुनाव आयोग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। नैतिक पार्टी ने अपनी याचिका में कहा कि उत्तर प्रदेश में 2012 के विधानसभा चुनाव में केंद्रीय चुनाव आयोग ने झाड़ू चुनाव चिह्न् नैतिक पार्टी को आवंटित किया था और इसी चुनाव चिह्न् पर उसने विधानसभा चुनाव लड़ा था, तो आयोग ने हालिया विधानसभा चुनाव के दौरान उनके चुनाव चिह्न् झाड़ू को आप को क्यों आवंटित कर दिया।

याचिका में मांग की गई कि चूंकि नैतिक पार्टी ने विधानसभा चुनाव में अपने चुनाव चिह्न् झाड़ू को लोगों के बीच प्रचारित प्रसारित किया, इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव में झाड़ू चुनाव चिह्न् नैतिक पार्टी को मिले। आप को दूसरा चुनाव चिह्न् दिया जाए। याचिकाकर्ता ने वकील सी़ बी़ पांडे ने संवाददाताओं को बताया कि अदालत ने आप, केंद्रीय चुनाव आयोग और केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर तीन सप्ताह में इस संबंध में जवाब मांगा है।

सामूहिक दुष्कर्म की जांच सीबीआई से क्यों नहीं : कोलकाता हाई कोर्ट

$
0
0

kolkata high court
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल सरकार को एक सप्ताह का समय देते हुए यह बताने के लिए कहा है कि राज्य में 16 वर्ष की एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले की जांच सीबीआई को क्यों नहीं सौंपी जाए। अदालत ने ममता बनर्जी सरकार को पीड़िता के परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। परिवार ने इस मामले में भय व्यक्त किया है।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग करने वाली पीड़िता के परिवार की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता ने राज्य के महाधिवक्ता को सात दिनों में यह बताने के लिए कहा है कि मामले की सीबीआई से जांच का आदेश क्यों नहीं दिया जाए। याची के वकील बिकाश रंजन भट्टाचार्य ने कहा, "अदालत ने राज्य सरकार से पूछा है कि वह मामले की सीबीआई जांच का आदेश क्यों नहीं दे। एक बार जब सरकार अपना जवाब सौंप देगी तब अदालत भावी कार्रवाई के बारे में फैसला लेगी।"

यह उल्लेख करते हुए कि मामले में राज्य की पुलिस ने उचित जांच नहीं की है, पीड़िता के परिवार ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए 6 जनवरी को याचिका दायर की। मामले की अगली सुनवाई 15 जनवरी को होगी। मूल रूप से बिहार की रहने वाली पीड़िता के साथ एक गिरोह ने पश्चिम बंगाल के माध्यमनगर में अक्टूबर महीने में दो बार दुष्कर्म किया। गंभीर रूप से जली हुई अवस्था में 23 दिसंबर को उसे सरकारी आर. जी. कार मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसने 31 दिसंबर को अंतिम सांसें ली।

इस मामले ने तब तूल पकड़ लिया जब परिवार ने यह आरोप लगाया कि पुलिस ने पीड़िता के शव का जबरन दाह संस्कार कराने की कोशिश की है। इतना ही नहीं पुलिस ने परिवार को राज्य से चले जाने के लिए धमकाया भी। मंगलवार को पीड़िता के परिवार के सदस्यों ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की।

मोदी को गोवा में दिखाया जा सकता है काला झंडा

$
0
0

host-blackflag
भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को 12 जनवरी को होने वाली रैली में काले झंडे दिखाए जा सकते हैं।  गोवा की सबसे बड़ी खनन कंपनी सेसा गोवा के 1000 विस्थापित मजदूर रैली स्थल की ओर जाने वाली सड़क के किनारे काले झंडे के साथ खड़े होंगे। एक मजदूर नेता क्रिस्टोफर फोंसेका ने कहा, "गोवा सरकार ने हमें बेसहारा छोड़ दिया।"

उन्होंने कहा, "1000 कामगारों के निकाले जाने के बारे में यह सरकार चुप्पी साधे हुई है। वे पूंजीपतियों के साथ खड़े हैं। यह शर्म की बात है। इसलिए हमने काला झंडा दिखाने की ठानी है।"मोदी पणजी के बाहरी इलाके मेर्सेस में सभा को संबोधित करने वाले हैं।

सेसा गोवा ने एक बयान में अपने खनन संभाग में 1,017 कामगारों को छुट्टी किए जाने की बात स्वीकार की है और कहा है कि कामगारों को 60 दिनों का पूरा वेतन दिया जाएगा।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (09 जनवरी )

$
0
0
स्पर्श अभियान अन्तर्गत स्वास्थ्य परीक्षण शिविर राणापुर में संपन्न

झाबुआ--स्पर्श अभियान अन्तर्गत आॅटिज्म (स्वपरायणता) सेरेब्रल पाॅलीसी (प्रमस्तिक धात) मानसिंक मंदता (मेंटल रिटाडेंसन) और बहुविकलांग व्यक्तियों हेतु स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन विगत 8 जनवरी को नगरपंचायत राणापुर में किया गया। शिविर में उन निःशक्त व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद प्रमाण-पत्र जारी किये गये जिन्हें पूर्व में प्रमाण-पत्र जारी नहीं किये गये थे। शिविर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राणापुर सहित डाॅक्टर्स एवं अन्य विभागों के शासकीय सेवक उपस्थित थे।

त्रैमास के लिए केरोसीन आवंटित

झाबुआ--जिला आपूर्ति अधिकारी श्री जे.एल चैहान ने बताया कि आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल द्वारा माह जनवरी 2014 से फरवरी 2014 तक के लिये झाबुआ जिले के लिये एपीएल, बीपीएल एवं अन्त्योदय राशन कार्ड के लिये नीले केरोसीन हेतु 672 कि.लीटर केरोसीन का आवंटन किया गया है। प्राप्त आवंटन का विकासखण्ड वार पुर्नाबंटन किया गया है। विकासखण्ड पेटलावद के लिए 164 कि.लीटर केरोसीन विकासखण्ड थांदला के लिए 116 कि.लीटर, विकासखण्ड रामा के लिये 80 कि.लीटर, विकासखण्ड रानापुर के लिए 95 कि.लीटर, विकासखण्ड मेघनगर के लिए 92 कि.लीटर, विकासखण्ड झाबुआ के लिए 125 कि.लीटर केरोसीन का आवंटन जारी किया गया है।

ग्राम सिलखोदरी में लोक कल्याण षिविर संपन्न

झाबुआ -- रामा ब्लाक के ग्राम सिलखोदरी में जिला स्तरीय लोक कल्याण षिविर संपन्न हुआ। षिविर में ग्रामीणों को षासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई एवं षिविर में कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने ग्रामीणों को बताया कि यह षिविर आपकी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए लगाया गया है। षिविर में जिला अधिकारी उपस्थित है जो कि मौके पर ही आपकी समस्याओं का निराकरण करेगे। षिविर में कलेक्टर श्रीमती कियावत ने ग्रामीणों से बेटी बचावों अभियान मंे सहयोग करने की अपील की एवं गेहू, खरीदी केद्र पर ही अपने गेहूॅ बेचने की अपील की। षिविर में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विमला डामोर सहित विभागों के जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। षिविर में कृशि विभाग द्वारा बीज एवं उर्वरक की जानकारी दी गई षिविर में आपूर्ति विभाग द्वारा ग्रामीणो को एपीएल परिवारो, एवं मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत अंत्योदय परिवार एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से दिये जाने वाले खाद्यान्न एवं केरोसिन की जानकारी दी गई। षिविर में बताया गया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह के लिये 25 हजार रूपये प्रति कन्या षासन द्वारा दिया जाता है। मुख्यमंत्री मजदूर सूरक्षा योजना एवं भवन सह अन्य निर्माण कर्मकार कल्याण मंण्डल योजना के तहत मजदूरों की सुरक्षा संबंधी प्रावधान किये गये है। मजदूरों को बीमारी के इलाज के लिए सहायता दी जाती है। मजदूर बच्चों को पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति दी जाती है । प्रसव होने पर मजदूर महिला को 45 दिन की और उसके पति को 15 दिन की मजदूरी बिना काम किये दी जाती है। उक्त जानकारी संबंधित अधिकारियों ने दी। षिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि लाड़ली लक्ष्मी योजना में 1 जनवरी 2006 के बाद जन्म लेने वाली बालिका का आगनवाड़ी केन्द्र में पंजीयन होने के बाद षासन द्वारा राष्ट्रीय बचत पत्र क्रय कर उसके नाम से राषि जमा की जाती है। इस योजना में उसकी पढ़ाई के लिए समय-समय पर राषि उपलब्ध करवाई जाती है एवं 12 वी पास होने के बाद एवं उसका विवाह 18 वर्ष की उम्र में होने पर जब वह 21 वर्ष की हो जाती है,तो उसे एक लाख रूपये से अधिक राषि दी जाती है। महिला एवं बाल विकास द्वारा आंचल केन्द्र एवं पोशण पुनर्वास केन्द्र के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। षिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि जननी सुरक्षा योजना के तहत अस्पताल में प्रसव करवाने पर ग्रामीण क्षेत्र की महिला को 14 सौ रूपये एवं उसे अस्पताल तक पहूॅचाने वाले को भी प्रोत्साहन राषि दी जाती है एवं षहरी क्षैत्र की महिला को एक हजार रूपये की सहायता राषि दी जाती है। जननी एक्सप्रेस वाहन की सुविधा भी षासन द्वारा उपलब्ध करवा दी गई है जिसका दूरभाश नंबर है 07392-244080 एवं  244081, षासन द्वारा इसी वर्श प्रारंभ की गई केसलैस योजना सामाजिक मार्केटिंग योजना एवं स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की भी जानकारी षिविर के माध्यम से दी गई। षिविर में मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना की भी जानकारी दी गई।

षिविर मे 64 आवेदन प्राप्त
षिविर में जनसमस्या से संबंधित 64 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से अधिकांष  का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया। षेष बचे आवेदनों के निराकरण की कार्यवाही समयसीमा में करने के निर्देष सभी अधिकारियों को दिये गये।

मुख्यमंत्री का आओ मध्यप्रदेश बनाये कार्यक्रम 12 जनवरी को झाबुआ में

झाबुआ --प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान का आओ मध्यप्रदेश बनाये कार्यक्रम 12 जनवरी को झाबुआ में रहेगा। जिला सत्कार अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चोैहान 12 जनवरी को हैलीकाप्टर से दोपहर 2 बजे अलीराजपुर से प्रस्थान कर 2.20 बजे झाबुआ पहुंचगे। झाबुआ में स्थानीय शहीद चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय में आओ मध्यप्रदेश बनाये कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गो से चर्चा करेगे। उसके बाद भोपाल के लिए रवाना होगे।

भाजपा के बृहद सम्मेलन एवं मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर आज भाजपा की बैठक 

झाबुआ --भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा एवं राजू डामोर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शुक्रवार 10 जनवरी  को जिला भाजपा कार्यालय में प्रातः 11 बजे से जिले के सभी पदाधिकारियों, विधायक गणो, सभी मण्डल अध्यक्षो सभी  मोर्चा अध्यक्षों, जिले के सभी भाजपा पदाधिकारियों जिले में निवासरत प्रदेष पदाधिकारियों एवं सदस्यगणों की विषेष बैठक आयोजित की गई है  । बैठक को जिला भाजपा अध्यक्ष एवं विधायक सुश्री निर्मला भूरिया,विधायक शांतिलाल बिलवाल, प्रदेष भाजपा उपाध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया मार्गदर्ष्रन प्रदान करेगें । बैठक में आगामी 16 जनवरी को जिले में भाजपा के बृहद सम्मेलन की रूपरेखा तय करने तथा  12 जनवरी को प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान के झाबुआ में आगमन पर भव्याति भव्य स्वागत करने तथा ’ आओ बनाये मध्यप्रदेष ’ अभियान की षुरूवात एवं मुख्यमंत्री की धन्यवाद यात्रा के दौरान उनका भव्याति भव्य जिले की परम्परानुसार स्वागत करने के बारे मे विस्तार से विचार विमर्ष किया जावेगा। श्री सुराणा एवं  श्री डामोर ने सभी पदाधिकारियों से आज होने वाली इस बैठक मे अनिवार्य रूप से उपस्थित रह कर अपने अमूल्य सुझाव देने की अपील की है ।

13 जनवरी को सामूहिक सूर्य नमस्कार होगा

झाबुआ--षासन के निर्देषानुसार इस वर्श जिले में 13 जनवरी को वृहद स्तर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाएगा। सामूहिक सूर्य नमस्कार के लिए तैयारी करवाने के लिए षिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया गया। सूर्य नमस्कार कार्यक्रम शासकीय एवं अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं में करवाये जाने के निर्देश शिक्षा विभाग द्वारा दिये गये हैे।

मुख्यमंत्री 12 को झाबुआ दौरे पर - भव्य स्वागत की भाजपा ने की अपील 

झाबुआ--प्रदेष मे विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड विजय एवं तीसरी बार फिर से  षिवराजसिंह चैहान की सरकार बनने के बाद पहली बार आगामी 12 जनवरी को मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान  हेलीकाप्टर से झाबुआ के दौरे पर आरहे है ।  स्थानीय डिग्री कालेज मेैदान पर मुख्यमंत्री  भाजपा सरकार के प्रदेष स्तरीय अभियान’ आओ बनाये मध्य प्रदेष ’ अभियान का षुभारंभ करेगें । प्रदेष भाजपा उपाध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया, जिला भाजपा अध्यक्ष एवं विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, विधायक झाबुआ शांतिलाल बिलवाल, जिला भाजपा उपाध्यक्ष शैलेष दुबे, मनोहर सेठिया, पुरूषोत्तम प्रजापति, जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा, राजू डामोर, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी,मार्केटिंग अध्यक्ष सोमसिंह सोलंकी, मडी अध्यक्ष भवरसिंह बिलवाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष भानू भूरिया, उपभोक्ता भंडार अध्यक्ष विजय नायर, प्रदेष कार्य समिति सदस्य दौलत भावसार,नगर मंडल अध्यक्ष गोपालंिसंह पंवार, गा्रमीण मंडल अध्यक्ष मेजिया कटारा, भूरू चैहान एवं सभी भाजपा पदाधिकारियों  ने  जिले व नगर की जनता, सामाजिक संगठनों से मुख्यमंत्री का जिले की परम्परानुसार भव्य स्वागत करने की अपील की है । मुख्यमंत्री का जिले का यह प्रवास जिले के लिये गौरव की बात है और मुख्यमंत्री जी झाबुआ में आओ बनाये मध्यप्रदेष का शुभारंभ करके जिले को कई सौगाते दे सकते है ।

धर्मनगरी कुरूक्षेत्र में श्री बैरागी सम्मानित

jhabua news
झाबुआ--हरियाणा प्रदेश के कुरूक्षेत्र में बैरागी समाज का प्रथम वार्शिक उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 5 जनवरी को संपन्न हुआ। समारोह में नवरत्न सम्मान, समाज गौरव तथा समाज की आवाज जैसी पत्रिकाओं के संपादक के अलावा श्री वैश्णव बैरागी समाज के कई पदाधिकारी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं में प्रतिनिधित्व कर समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय सहयोग प्रदान करने वाले झाबुआ जिला वैश्णव बैरागी समाज के जिलाध्यक्ष जयेंद्र बैरागी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त प्रशस्ति पत्र बैरागी समाज के अध्यक्ष योगेन्द्र स्वामी एवं समाज के वरिश्ठ पदाधिकारियों द्वारा प्रदान किया गया। समारोह में विभिन्न स्थानों से समाज के प्रतिनिधि एवं पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित थे। श्री बैरागी को सम्मानित किए जाने पर स्थानीय बैरागी समाज ने हर्ष व्यक्त किया है। श्री बैरागी को सम्मानित किए जाने पर उन्हें वैष्णव वैरागी समाज, रोटरी क्लब, आजाद साहित्य परिष्द्, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट, शिवंगंगा, पेशनर्स संघ, संयुक्त मोर्चा, गोपाल सेवा समिति तथा अन्य कई समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा बधाई दी गई है।

बैरागी समाज का परिचय सम्मेलन 12 को

झाबुआ--सनातन वैश्णव बैरागी संगठन तहसील बदनावर द्वारा प्रथम युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 12 जनवरी रविवार को रूखमणी गार्डन बदनावर में सुबह 10 बजे से रखा गया है। यह जानकारी देते हुए बैरागी समाज के जिलाध्यक्ष जयेंद्र बैरागी ने समाज के समस्त बंधुओं से अपील की है कि विवाह योग्य युवक-युवती का पंजीयन करवाए एवं परिचय सम्मेलन की सफलता के लिए उक्त कार्यक्रम में अपनी सहभागिता करे।

अमेरिकी अदालत के समक्ष दोषी पाई गईं देवयानी, भारत रवाना

$
0
0

devyani khobragade
भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े भारत वापसी के लिए रवाना हो चुकी हैं। अमेरिकी ग्रांड ज्यूरी ने देवयानी के औपचारिक रूप से दोषी पाए जाने के बाद उन्हें अमेरिका छोड़ने का आदेश दिया था। भारत के विदेश मामलों के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने ट्विटर पर लिखा, "देवयानी खोबरागड़े को पूर्ण राजनयिक उन्मुक्ति सहित जी1 वीजा आठ जनवरी 2014 को जारी किया गया। वह विमान से भारत वापस आ रही हैं।"


अमेरिका में कथित वीजा धोखाघड़ी के आरोप में देवयानी खोबरागड़े की गिरफ्तारी और उनकी निर्वस्त्र तलाशी के मामले के बाद भारत में अमेरिका के प्रति रोष की लहर थी। न्यूयार्क में 12 दिसंबर को गिरफ्तार किए जाने के वक्त देवयानी वहां भारत की उप महावाणिज्य दूत के पद पर कार्यरत थीं। बाद में उन्हें पूर्ण राजनयिक उन्मुक्ति दिलाने के लिए संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में स्थानांतरित कर दिया गया।



अमेरिका की ग्रांड ज्यूरी ने गुरुवार को 39 वर्षीया भारतीय राजनयिक को औपचारिक रूप से मामले में दोषी पाया।  हालांकि अभियोजन पक्ष ने कहा कि देवयानी को उन्मुक्ति की अनुमति दी गई है और अधिकारियों ने उन्हें देश छोड़ने का आदेश दिया है।



भारत के लिए रवाना होने के दौरान देवयानी ने कहा कि वह निर्दोष हैं और उनके ऊपर लगाए गए आरोप गलत हैं। उन्होंने भारत सरकार के प्रति विशेषकर विदेश मंत्री और भारत की जनता, मीडिया का इस कठिन समय में लगातार समर्थन और सहयोग के लिए भी आभार व्यक्त किया।
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live


Latest Images